धनसिंह—समीक्षा न्यूज
लोनी। गुरुवार को बलराम नगर लोनी में स्थित विधायक नंदकिशोर गुर्जर के कार्यालय पर सेवा सप्ताह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिन पर 51 दिव्यांगों को कृत्रिम अंग, व्हील चैयर, बैसाखी, श्रवण यंत्र और जरुतमंदों को फल वितरण कर मनाया गया। इस दौरान विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कार्यकर्ताओं से प्रधानमंत्री के निस्वार्थ सेवा भाव रूपी जीवन को आत्मसात करने के लिए कहा।
क्षेत्रीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर के बलराम नगर कार्यालय पर आयोजित दिव्यांगों को कृत्रिम अंग उपकरण वितरण एवं फल वितरण कार्यक्रम के दौरान विधायक नंदकिशोर गुर्जर और भारतीय जनता पार्टी के सहयोग से 15 लोगों को श्रवण यंत्र, 22 को बैसाकी, 12 वृद्धों को छड़ी और 2 व्हेल चेयर प्रदान की गई। मुख्य अथिति के रूप में क्षेत्रीय महामंत्री मुंशीलाल गौतम, कार्यक्रम प्रभारी राम कुमार त्यागी, विधायक प्रतिनिधि पं ललित शर्मा, महामंत्री अनूप बैंसला, जिला मंत्री सुदेश भारद्वाज, आकाश गौतम, अजय गर्ग और मंच संचालन मीडिया प्रभारी धजय खारी ने किया।
पवन जाटव का खिल उठा चेहरा जब विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने भेंट की व्हील चेयर, कहा पहली बार किसी ने सोचा:
कार्यक्रम में दोनों पैर से दिव्यांग पंचलोक के युवा पवन जाटव को जब विधायक नंदकिशोर गुर्जर और क्षेत्रीय महामंत्री ने व्हील चेयर प्रदान की तो पवन जाटव ने भावुक होते हुए विधायक नंदकिशोर गुर्जर को धन्यवाद देते हुए कहा इतने सालों में पहली बार किसी ने मेरे बारे में सोचा और मुझे व्हील चेयर प्रदान की। मैं देश के प्रधानमंत्री और जन-जन के प्रिय हम जैसे असहाय लोगों के जीवन को गति प्रदान करने वाले लोनी के माननीय विधायक जी का हृदय से धन्यवाद करता हूँ क्योंकि अब मैं भी दैनिक जीवन के कार्य आसानी से कर पाऊंगा। वहीं श्रवण यंत्र और बैसाखी के लाभार्थियों ने विधायक को धन्यवाद देते हुए कहा कि जिसकी लोनी में कोई नहीं सोचता हमारे विधायक जी उसके लिए भी सोचते है। अन्य लाभार्थियों में शंकुतला देवी, इंद्रपाल, नत्थू राम, सपना झा, परमाल, महिमानन्द भट्ट, संभे सिंह, विक्रम सिंह, भगवती देवी, प्यारे लाल, धर्मवीर गुर्जर, पूजा रोहित धामा, कैलाश चौधरी, बबिता, विजयपाल, रवी बाल्मीकि, अरुण वर्मा आदि शामिल रहें।
"प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जीवन का लक्ष्य सेवा भाव रहा है, कार्यकर्ता भी सेवा भाव को करें आत्मसात":
क्षेत्रीय महामंत्री मुंशीलाल गौतम ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि कुछ लोगों को जहां एकतरफ पैसों की माला पहनकर जन्मदिन मनाना होता है तो वहीं देश के सच्चे प्रधानमंत्री जी का जन्मदिन निराश्रय, असहाय लोगों की सेवा करके मनाया जाता है। इस बात से साफ है कि जनहितैषी और अंत्योदय का भाव लेकर सिर्फ भाजपा का नेतृत्व और उनके कार्यकर्ता लेकर चलते है
वहीं विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कार्यक्रम संबोधन में कहा कि आज विश्व के ताकतवर नेता और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जन्मदिन है। प्रधानमंत्री जी के जीवन में सेवा भाव प्रमुख रुप से शामिल रहा है। उन्होंने अपना जीवन हमेशा दूसरों के लिए जिया है इसलिए प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन को पार्टी ने 14-20 सितंबर तक 'सेवा सप्ताह' चलाने का निर्णय लिया है। इसके तहत लोनी में भी रक्तदान, प्लाज़मा दान, सफाई अभियान, वृक्षारोपण और आज दिव्यांगों को कृत्रिम अंग वितरण का कार्यक्रम बड़े स्तर पर चलाया गया है। कॉरोना काल के बाद यह सेवा सप्ताह देश के नागरिकों को संबल प्रदान करेगा। आज प्रधानमंत्री जी के कठिन परिश्रम और कुशल नेतृत्व की वजह से अन्य देशों के मुकाबले कोविड 19 के कहर से देश खुद को काफी हद तक बचा पाया है। देश की सरहदें और आधारभूत ढांचे में भी हमने आश्चर्यजनक रूप से तरक्की की है। महादेव मोदी जी को दिर्घायु वरदान करें जिससे भारत माता अखण्ड भारत का रूप लें और हम पुनः विश्वगुरु बन सकें।
इस दौरान मंडल अध्यक्ष कृष्ण बंसल अशोक त्यागी, राहुल बैंसला, हरिओम गुप्ता, जितेंद्र काशयप, कमल प्रकाश, राजवीर प्रजापति,सुशील श्रीवास्तव, आकाश भारद्वाज, शिवकुमार, देवेंद्र भंडारी, विक्की शर्मा, संतोष मिश्रा, सन्नी मित्रा,नत्थू राम, सजंय उपाध्याय, राजीव शर्मा, सूरज शर्मा, सुमित भारद्वाज, जितेंद्र बंसल, आशु ठाकुर आदि सैकड़ों की संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता भी उपस्थित रहें।
साभार—पं.ललित शर्मा