Thursday 17 September 2020

प्रधानमंत्री जी के निस्वार्थ सेवा भाव को आत्मसात करें कार्यकर्ता: विधायक नंदकिशोर गुर्जर


धनसिंह—समीक्षा न्यूज
लोनी। गुरुवार को बलराम नगर लोनी में स्थित विधायक नंदकिशोर गुर्जर के कार्यालय पर सेवा सप्ताह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिन पर 51 दिव्यांगों को कृत्रिम अंग, व्हील चैयर, बैसाखी, श्रवण यंत्र और जरुतमंदों को फल वितरण कर मनाया गया। इस दौरान विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कार्यकर्ताओं से प्रधानमंत्री के निस्वार्थ सेवा भाव रूपी जीवन को आत्मसात करने के लिए कहा।
क्षेत्रीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर के बलराम नगर कार्यालय पर आयोजित दिव्यांगों को कृत्रिम अंग उपकरण वितरण एवं फल वितरण कार्यक्रम के दौरान विधायक नंदकिशोर गुर्जर और भारतीय जनता पार्टी के सहयोग से 15 लोगों को श्रवण यंत्र, 22 को बैसाकी, 12 वृद्धों को छड़ी और 2 व्हेल चेयर प्रदान की गई। मुख्य अथिति के रूप में क्षेत्रीय महामंत्री मुंशीलाल गौतम, कार्यक्रम प्रभारी राम कुमार त्यागी, विधायक प्रतिनिधि पं ललित शर्मा, महामंत्री अनूप बैंसला, जिला मंत्री सुदेश भारद्वाज, आकाश गौतम, अजय गर्ग और मंच संचालन मीडिया प्रभारी धजय खारी ने किया।



पवन जाटव का खिल उठा चेहरा जब विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने भेंट की व्हील चेयर, कहा पहली बार किसी ने सोचा:
कार्यक्रम में दोनों पैर से दिव्यांग पंचलोक के युवा पवन जाटव को जब विधायक नंदकिशोर गुर्जर और क्षेत्रीय महामंत्री ने व्हील चेयर प्रदान की तो पवन जाटव ने भावुक होते हुए विधायक नंदकिशोर गुर्जर को धन्यवाद देते हुए कहा इतने सालों में पहली बार किसी ने मेरे बारे में सोचा और मुझे व्हील चेयर प्रदान की। मैं देश के प्रधानमंत्री और जन-जन के प्रिय हम जैसे असहाय लोगों के जीवन को गति प्रदान करने वाले लोनी के माननीय विधायक जी का हृदय से धन्यवाद करता हूँ क्योंकि अब मैं भी दैनिक जीवन के कार्य आसानी से कर पाऊंगा। वहीं श्रवण यंत्र और बैसाखी के लाभार्थियों ने विधायक को धन्यवाद देते हुए कहा कि जिसकी लोनी में कोई नहीं सोचता हमारे विधायक जी उसके लिए भी सोचते है। अन्य लाभार्थियों में शंकुतला देवी, इंद्रपाल, नत्थू राम, सपना झा, परमाल, महिमानन्द भट्ट, संभे सिंह, विक्रम सिंह, भगवती देवी, प्यारे लाल, धर्मवीर गुर्जर, पूजा रोहित धामा, कैलाश चौधरी, बबिता, विजयपाल, रवी बाल्मीकि, अरुण वर्मा आदि शामिल रहें।


"प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जीवन का लक्ष्य सेवा भाव रहा है, कार्यकर्ता भी सेवा भाव को करें आत्मसात":
क्षेत्रीय महामंत्री मुंशीलाल गौतम ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि कुछ लोगों को जहां एकतरफ पैसों की माला पहनकर जन्मदिन मनाना होता है तो वहीं देश के सच्चे प्रधानमंत्री जी का जन्मदिन निराश्रय, असहाय लोगों की सेवा करके मनाया जाता है। इस बात से साफ है कि जनहितैषी और अंत्योदय का भाव लेकर सिर्फ भाजपा का नेतृत्व और उनके कार्यकर्ता लेकर  चलते है



वहीं विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कार्यक्रम संबोधन में कहा  कि आज विश्व के ताकतवर नेता और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जन्मदिन है। प्रधानमंत्री जी के जीवन में सेवा भाव प्रमुख रुप से शामिल रहा है। उन्होंने अपना जीवन हमेशा दूसरों के लिए जिया है इसलिए प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन को पार्टी ने 14-20 सितंबर तक 'सेवा सप्ताह' चलाने का निर्णय लिया है। इसके तहत लोनी में भी रक्तदान, प्लाज़मा दान, सफाई अभियान, वृक्षारोपण और आज दिव्यांगों को कृत्रिम अंग वितरण का कार्यक्रम बड़े स्तर पर चलाया गया है। कॉरोना काल के बाद यह सेवा सप्ताह देश के नागरिकों को संबल प्रदान करेगा। आज प्रधानमंत्री जी के कठिन परिश्रम और कुशल नेतृत्व की वजह से अन्य देशों के मुकाबले कोविड 19 के कहर से देश खुद को काफी हद तक बचा पाया है। देश की सरहदें और आधारभूत ढांचे में भी हमने आश्चर्यजनक रूप से तरक्की की है। महादेव मोदी जी को दिर्घायु वरदान करें जिससे भारत माता अखण्ड भारत का रूप लें और हम पुनः विश्वगुरु बन सकें।
इस दौरान मंडल अध्यक्ष कृष्ण बंसल अशोक त्यागी, राहुल बैंसला, हरिओम गुप्ता, जितेंद्र काशयप, कमल प्रकाश, राजवीर प्रजापति,सुशील श्रीवास्तव, आकाश भारद्वाज, शिवकुमार, देवेंद्र भंडारी, विक्की शर्मा, संतोष मिश्रा, सन्नी मित्रा,नत्थू राम, सजंय उपाध्याय, राजीव शर्मा, सूरज शर्मा, सुमित भारद्वाज, जितेंद्र बंसल, आशु ठाकुर आदि सैकड़ों की संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता भी उपस्थित रहें।
साभार—पं.ललित शर्मा


प्रवासी विकास मंच ने मनाया प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का जन्मदिन


समीक्षा न्यूज नेटवर्क
गाजियाबाद। प्रवासी विकास मंच के मुख्य कार्यालय पर विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता, भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी का जन्मदिवस संगठन के पदाधिकारियों ने केक काटकर मनाया, इस मौके पर प्रवासी विकास मंच के अध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव जी ने भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के बारे में कुछ शब्द रखते हुए कहा, भारत के लिए बहुत गर्व की बात है जो प्रधान सेवक के रूप में श्री नरेंद्र मोदी जी जैसा प्रधानमंत्री भारत वासियों को मिला, मोदी जी ने देश के प्रति इतिहासिक फैसले लेते हुए भारत माता का गौरव पूरे विश्व में बढ़ाया, मोदी जी ने देश की जनता के लिए कई योजनाएं निकाली जैसे जन धन योजना, स्किल इंडिया मिशन, मेक इन इंडिया, स्वच्छ भारत मिशन, श्रमेव जयते योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, उजाला योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, स्मार्ट सिटी योजना, डिजिटल इंडिया मिशन, प्रधानमंत्री उज्जवल योजना, नमामि गंगे योजना, जैसी कई योजनाएं निकाली, और देश के लिए कई ऐतिहासिक फैसले भी लिए जैसे हम कश्मीर की बात करें या सर्जिकल स्ट्राइक की मोदी जी ने भारत का मान सम्मान पूरे विश्व में बढ़ाया है, बाल काल से ही माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी ने राष्ट्र सेवा में समर्पित होकर जो कार्य किए हैं वहां सराहनीय है, मोदी जी वडनगर के एक गुजराती परिवार में पैदा हुए, मोदी जी ने अपने बचपन में चाय बेचने में अपने पिता की मदद की, और बाद में अपना खुद का स्टाल चलाया। आठ साल की उम्र में वे आरएसएस से जुड़े, जिसके साथ एक लंबे समय तक सम्बंधित रहे। स्नातक होने के बाद उन्होंने अपना घर छोड़ दिया। मोदी जी ने दो साल तक भारत भर में यात्रा की, और कई धार्मिक केन्द्रों का दौरा किया। 1969 या 1970 में गुजरात लौटे और अहमदाबाद चले गए। 1971 में वह आरएसएस के लिए पूर्णकालिक कार्यकर्ता बन गए, हमें आशा है आप के नेतृत्व मैं भारत एक बार पुनः अखंड भारत के रूप में स्थापित होगा, इस मौके पर उपस्थित प्रवासी विकास मंच के अध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव, लोनी नगर मीडिया प्रभारी विक्की पंडित, आकाश राजपूत, वार्ड अध्यक्ष अमित गुप्ता, वार्ड मीडिया प्रभारी नितेश ठाकुर, आशु ठाकुर, कमल प्रकाश शर्मा, कपिल कुमार, राजीव शर्मा आदि उपस्थित रहे।



साभार: सुशील श्रीवास्तव अध्यक्ष प्रवासी विकास मंच


शिवानी गौरव सोलंकी ने सैकड़ों लोगों के साथ मनाया प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का 70वाँ जन्मदिन


धनसिंह—समीक्षा न्यूज
शिवानी गौरव सोलंकी ने अपने वार्ड—76 के सैकड़ों लोगों के साथ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का 70वाँ जन्मदिन मनाते हुए।



 


विश्वकर्मा युवा संगठन विश्वकर्मा पूजा धूमधाम से सम्पन्न 


कपिल पांचाल—समीक्षा न्यूज
लोनी। भगवान श्री विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर विश्वकर्मा युवा संगठन की टीम के द्वारा आयोजित श्री विश्वकर्मा पूजा महोत्सव 17 सितम्बर 2020 को मंगल बजार गली नंबर 3 राधेश्याम पार्क पूजा कॉलोनी में फौजी रामपाल जांगिड़ कपिल पांचाल के निवास स्थान पर बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। एवं भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष नेता प्रमेन्द्र जांगड़ा विश्वकर्मा जी उपस्थित रहे। युवा संगठन की टीम ने क्षेत्रीय उपाध्यक्ष डॉ प्रमेन्द्र जांगड़ा का जोरदार स्वागत किया। भगवान श्री विश्वकर्मा के फोटो पर पुष्प अर्पित किए एवं विश्वकर्मा जी का आशिर्वाद प्राप्त किया। और लोनी में काफी जगहा पर विश्वकर्मा पूजा बलराम नगर राजनगर नेहर पूजा कॉलोनी में प्रोग्राम रहे। प्रमेन्द्र जांगड़ा ने विश्वकर्मा समाज के लोगों को विश्वकर्मा पूजा की बधाई दी। सगठित होने का आवाहन किया। उन्होंने कहा कि ये वो समाज है जो सूई से लेकर हवाई जहाज तक का निर्माण करता है। विश्वकर्मा समाज के लोगों में डी एन ए में ही कला और कौशल है। फौजी रामपाल जांगिड़ सोहनलाल विश्वकर्मा अंकुश पांचाल कपिल पांचाल योगेन्द्र पांचाल सुशील विश्वकर्मा सचिन पांचाल टीटू विश्वकर्मा सचिन जांगिड़ सूरज पांचाल राहुल श्याम सुंदर मनोज पांचाल समस्त विश्वकर्मावंशी मौजूद रहे।



लोनी चैयरमैन ने धूमधाम से मनाया प्रधानमंत्री जी का जन्मदिन


धनसिंह—समीक्षा न्यूज
लोनी।  विश्व के सबसे बडे लोकतंत्र के शीर्ष नेता भारत देश के यशस्वी प्रधान मंत्री आदरणीय नरेन्द्र मोदी जी का जन्मदिन भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता "सेवा सप्ताह " के रूप मे मनायेंगे ।
उसी कडी मे आज भारतीय जनता पार्टी की लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा के कैंप कार्यालय बेहटा हाजीपुर पर देश के यशस्वी प्रधान मंत्री जी का जन्मदिन "सेवा सप्ताह " के रूप मे मनाते हुये एक "दिव्यांग यंत्र वितरण कार्यक्रम" आयोजित किया गया जिसमे 70 दिव्यांग जनों को सुनने की मशीन, बैसाखी, ट्राइसाइकिल आदि बांटी गयी ।
कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रों के समक्ष पुष्प अर्पित कर व दीप जलाकर किया गया कार्यक्रम का संचालन भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री राजेन्द्र वाल्मीकि ने किया । 
इस अवसर पर केक काटकर नरेन्द्र मोदी जी के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की तथा देश के सवा सौ करोड भारतीयों की तरफ से प्रधान मंत्री जी को शुभकामनाएं प्रेषित की ।

कार्यक्रम मे सभी को संबोधित करते हुये लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने कहा कि आज हमारे देश के प्रधान मंत्री आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी का 70वां जन्मदिवस देशभर मे बहुत ही सादगी के साथ जनसेवा करते हुये मनाया जा रहा है जिसको लेकर भाजपा परिवार ने "सेवा सप्ताह" के रूप मे थीम तैयार की है जिसमे दिन प्रतिदिन अलग-अलग स्थानों पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। 


श्रीमती रंजीता धामा चैयरमैन लोनी का प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर संदेश


https://www.youtube.com/watch?v=i52SPvlmO0I


 इस देशव्यापी "सेवा सप्ताह"अभियान के लिये पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सभी संगठनात्मक इकाइयों और कार्यकर्ताओं को अलग -अलग सेवा गतिविधियों का आयोजन कर रही है भारतीय जनता पार्टी देश के हर मंडल में 70 दिव्यांग लोगों को उनकी जरूरत का सामान उपलब्ध करा रही है इसी कडी मे आज का ये "दिव्यांग यंत्र वितरण "कार्यक्रम आयोजित किया गया है । जिसमे मनोहर ,प्रकाशी, कमलेश, राकेश, संगीता, सूरजपाल, सीताराम, रामकिशन, कबीर, अंगूरी देवी, पूनम देवी सहित 70 दिव्यांग जनों को सुनने की मशीन, बैसाखी, ट्राइसाइकिल का वितरण रंजीता धामा व मनोज धामा ने अपने हाथों से किया । 


इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा ने भी अपने विचार रखते हुये कहा कि आज हमारे देश के वास्तविक युगपुरूष माननीय नरेन्द्र मोदी जी का जन्मदिन है ऐसे लोग सदियों मे एक बार पैदा होते हैं मुझे बेहद प्रसन्नता होती है जिस प्रकार से हमारे देश का यश एवं कीर्ति चहुंओर फैल रही है देश चहुंमुखी प्रगति कर रहा है कोरोना काल मे हमारे देश मे सही समय पर संपूर्ण लाकडाउन की घोषणा कर जिस प्रकार से कोरोना महामारी की भयावहता का अंदाजा लगाया ये मोदी जी की दूरदर्शी सोच का ही परिणाम है कि जंहा कई देशों मे लाखों लोगों असमय काल के गाल मे समा चुके हैं लेकिन हमारे यंहा स्थिति काफी हद तक काबू मे हैं । आज की स्थिति मे जिस प्रकार से चीन एवं पाकिस्तान हमारी सीमाओं पर आँख गडाये बैठै हैं लेकिन हमारी सरकार हर मोर्चे पर सफल है तथा सैनिको मे भी एक उत्साह है ये सब देश का नेतृत्व एक सफल हाथों मे है उसी का परिणाम है । हम सभी पार्टी एवं सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुये जनसेवा कर रहे हैं ताकि इस कोरोना काल मे प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति तक हरसंभव सहायता पहुंचती रहे । हमारी सरकार देश के अतिंम छोर पर खडे हर नागरिक की जरूरत के लिये कार्य कर रही है तथा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन को मिल रहा है।


मनोज धामा पूर्व चैयरमैन लोनी का प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर संदेश


https://www.youtube.com/watch?v=5kPrFN4lsas&t=133s
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल जी ने सभी को संबोधित करते हुये कहा कि भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता आज के दिन को सन् 2014 से अब तक प्रत्येक वर्ष नरेन्द मोदीजी जा जन्मदिवस "सेवा सप्ताह" के रूप मे मनाया जाता है आज बेहद हर्ष का विषय है कि लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा के कार्यालय पर इस "दिव्यांग यंत्र वितरण" का कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसके माध्यम से 70 शारीरिक रूप से अक्षम महिला एवं पुरूषों को कान की मशीन, बैसाखी, व्हील चेयर आदि मिले हैं वो उनके जीवन मे उपयोगी रहेगी । 



इस अवसर पर क्षेत्रीय महामंत्री आदरणीय मुंशीलाल गौतम ने भी अपने विचार रखते हुये कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक आदर्श पार्टी है जिसका एक ही उद्देश्य है "सबका साथ सबका विकास" इसी उद्देश्य के साथ हम लोग आगे बढ रहे हैं कभी भी हम लोगों ने किसी जाति या धर्म का भेदभाव नही किया ना सरकार के दूारा जो भी कल्याणकारी योजनाएं चलायी गयी उन सभी का लाभ देश की करोडों जनता तक बिना किसी जाति धर्म के भेदभाव के पँहुचा ।


प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करतीं हुईं श्रीमती रंजीता धामा चैयरमैन लोनी


https://www.youtube.com/watch?v=Ngklgl9GglU


हमारा लक्ष्य मानस सेवा है जिसको लेकर हम लोग वचनबद्ध है जब तक हम हैं हम हर स्तर पर मानव सेवा करेंगे आज हमारे देश के गौरव नरेन्द्र मोदीजी का जन्मदिवस है उसी को लेकर हम लोग 14-20 सात दिनों तक "सेवा सप्ताह " के तौर पर मनायेंगे दिन प्रतिदिन वृक्षारोपण, रक्तदान, दिव्यांग यंत्र बांटेंगे, स्वच्छता अभियान, फल वितरण आदि तरीके से मानव सेवा करेंगे । ये सेवा ही हम सभी का आधार है ।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल, मुंशीलाल गौतम, राजेन्द्र वाल्मिकी,जितेन्द्र चितौडा, रामकुमार मलिक, मंडल अध्यक्ष रूपैन्द्र चौधरी, सभासद सतपाल शर्मा, रोहित भारद्वाज,बबलू शर्मा,सतीश जैन, अनिल सभासद, मुकेश पाल, देवेन्द्र पाल, अमित तोमर, राजीव शर्मा, राजेश सोम, बिट्टू चौधरी,अंकित वालिया, बबलू खलीफा,सतेन्द्र शर्मा, दुर्गेश चौधरी, रजनी शर्मा, रूद्रामिनि गिरि, सहित सैकड़ों की संख्या मे भारतीय जनता पार्टी के देव तुल्य कार्यकर्ता व पदाधिकारीगण उपस्थित रहे ।
साभार: शोभित मलिक, मीडिया प्रभारी


इंसानियत आदमी को इंसान बना देती है : वकील अहमद

इंसानियत आदमी को इंसान बना देती है लगन हर मुश्किल को आसान बना देती है लोग यूँ ही नहीं जाते मंदिरों में पूजा करने आस्था ही तो पत्थर को भगवान बना देती है शुभ कर्म और अशुभ कर्म दोनों कर्मों के पीछे जो कारण है वह विचार ही है हमारे विचारों का स्तर जितना श्रेष्ठ और पवित्र होगा हमारे कर्म भी उतने ही श्रेष्ठ और पवित्र होंगे हमारा कोई भी कर्म कार्य करने से पहले विचारों में घटित हो जाता है विचारों का स्तर हमारे संग पर निर्भर करता है हमारी संगति जितनी अच्छी होगी हम उतने ही अच्छे विचारों के धनी होंगे जब तक हमारे विचार शुद्ध नहीं होंगे तबतक हमारे कर्मभी शुद्ध नहीं हो सकते हमें समझना होगा कि विचारों को शुद्ध किये बिना कर्म की शुद्धि का प्रयास करना व्यर्थ है हमें सदैव ध्यान रखना चाहिए कि हमारे विचार पवित्र हों उससे हम बुरे कर्मो से दुर रहें                                                                                                                                                                     



निवेदक:-वकील अहमद(बाबा खान)
अध्यक्ष 
सैफी समाज मकनपुर इंदिरापुरम। 
अध्यक्ष 
MTF साहिबाबाद विधान सभा।
नेता आजाद समाज पार्टी 
भीम आर्मी भारत एकता मिशन


यशोदा अस्पताल के साथ मिल कर कोरोना से जीतें जंग


देवेन्द्र तोमर—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। जैसा कि आजकल देखा जा रहा है कि कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। अस्पतालों में भी बेड की दिक्कत सामने आ रही है। यूपी सरकार ने होम आइसोलेशन की इजाजत दी है उसके बाद कोरोना पीड़ितों और प्राइवेट अस्पतालों की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। सबसे पहले तो हमें अपना और परिवार के लोगों का ध्यान रखना होगा ताकि इस बीमारी का चक्र टूट जाए।
सवाल यह उठता है कि अगर आपको कोरोना हो गया है तो उसका इलाज आप अपने घर पर कैसे कराएं। वैसे तो सरकार की तरफ से तमाम तरह की सुविधाएं दी गई हैं लेकिन फिर भी लोग बहुत ज्यादा भ्रम में हैं कि बुखार खांसी या जुकाम में टेस्ट कराएं या नहीं यही धोखा एक विकराल रूप ले सकता है। 
इसी क्रम में यशोदा अस्पताल नेहरू नगर  होम आइसोलेशन के दौरान अपने अस्पताल के एमडी डॉक्टर्स द्वारा परामर्श की सुविधा प्रदान करने जा रहा है जिसमे एम डी डॉक्टर्स के साथ वीडियो परामर्श, डायटीशियन द्वारा खान पान की विडियो सलाह, होम आइसोलेशन की ट्रेनिंग, घर से सैंपल कलेक्शन, आवश्यकता अनुसार 24/7 घंटे मेडिकल सलाह, घर तक दवाइयों की फ्री डिलीवरी, covid संयोजक से टेली संवाद मात्र 500 रुपये प्रतिदिन के न्यूनतम शुल्क पर दी जाएगी साथ ही 1500 रुपये एक बार दे कर आप कोरोना की बीमारी से लड़ने के लिए एक किट भी सस्ते दामों पर प्राप्त कर सकते हैं जिसमे ऑक्सिजन लेवल चेक करने के लिए पल्स ऑक्सिमिटर और फेफड़ों की ताकत जांचने के लिए पल्मोनरी स्पायरोमीटर, डिजिटल थर्मामीटर, 3 प्लाई मास्क, अल्कोहल बेस्ड सैनिटाइजर, परीक्षण ग्लव्स का डिब्बा, वेस्ट डिस्पोजल बॉक्स (10) आदि मिलेंगे जो कि होम आइसोलेशन में अत्यंत आवश्यक यंत्र हैं जिनके उपयोग से मरीज अपनी जांच खुद कर सकता है। 
यशोदा अस्पताल नेहरू नगर द्वारा सस्ती दरों पर जांच किट और परामर्श से अब लोग अपने घर पर ही रह कर कोरोना से जंग जीत सकते हैं। अस्पताल द्वारा शुरू किए जा रहे इस प्रयास से लोगों की जेब पर भी जोर नहीं पड़ेगा और मरीज के घरवालों को भी अस्पताल के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। यशोदा हॉस्पिटल द्वारा दिये गए ये दर पूरे दिल्ली/एन सी अर में सबसे सस्ते हैं। इसके पीछे उद्देश्य सिर्फ ये है कि ज्यादा से ज्यादा लोग इसकी लाभ प्राप्त कर सकें।
उत्तर प्रदेश सरकार ने होम आइसोलेशन की सुविधा इसलिए दी है ताकि एसिंप्टोमेटिक लोग घर पर रह सकें एवम किसी भी तरह की परेशानी होने पर डॉक्टर से घर बैठे सलाह ले सकें।
अगर आपको कोरोना हो गया है या किसी तरह की कोई दिक्कत है तो कन्फ्यूजन में ना रहे हैं सीधे यशोदा अस्पताल फोन करें । यशोदा हॉस्पिटल की covid केअर टीम आपको सारी जानकारी घर बैठे उपलब्ध कराएगी।
यशोदा कोविड केअर हेल्पलाइन नंबर - 8527691932, 8527708892


पसौंडा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का धूमधाम से मनाया जन्मदिन


धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। साहिबाबाद क्षेत्र पसौंडा गांव में माननीय यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जन्मदिन केक काटकर व बच्चों को केले वितरित कर भव्य रूप से मनाया गया। जिसमें उपस्थित महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान, महानगर कार्यकारिणी सदस्य अनिल डागर, समाजसेवी दीपक शर्मा, भोपुरा भाजपा मंडल अध्यक्ष अल्पसंख्यक अनवार चौधरी, महानगर उपाध्यक्ष नादिर अली, क्षेत्रीय अध्यक्ष रिजवान खान, महानगर अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा  तोफिक सिद्दीकी, महानगर महामंत्री राकेश जैन, कन्हैया लाल, बबीता सहित गांव के हजारों लोगों व समस्त जिम्मेदार साथियों ने सभी के साथ मिलकर केक काटकर बच्चों को केले वितरित कर माननीय प्रधानमंत्री जी का भव्य जन्मदिन मनाया।


प्रधानमंत्री की लम्बी उम्र के लिए प्राचीन श्री राम मंदिर में किया यज्ञ-हवन


धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। देश के यशस्वी प्रधानसेवक आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी के के जन्मदिन को भाजपा सेवा दिवस के रूप मे मना रही है, इसी क्रम मे आज ग़ाज़ियाबाद, साहिबाबाद वार्ड 37 के शालीमार गार्डन एक्सटेंशन मे भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा प्राचीन श्री राम मंदिर मे यज्ञ-हवन एवं पूजन किया गया, हवन मे मुख्य मार्गदर्शक डॉ.रमेश चन्द्र तोमर (पूर्व सांसद, ग़ाज़ियाबाद) ने कहा की 'दृढ़ इच्छाशक्ति, निर्णायक नेतृत्व और अथक परिश्रम के प्रतीक देश के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें. आपके नेतृत्व मे उभरते नए भारत ने विश्व में एक मजबूत, सुरक्षित और विश्वसनीय राष्ट्र के रूप में अपनी पहचान बनाई है.' श्री तोमर ने कहा की 'विकास के साथ-साथ भारतीय संस्कृति को और अधिक समृद्ध करने में मोदी जी का अभूतपूर्व योगदान है. मोदी जी ने एक रिफॉर्मिस्ट के रूप में न सिर्फ राजनीति को नई दिशा प्रदान की बल्कि आर्थिक सुधारों के साथ-साथ दशकों से चली आ रही  समस्याओं का स्थाई समाधान निकालकर सभी को गौरवान्वित किया है, मैं प्रभु से उनके दीर्घायु एवं अच्छे स्वास्थ्य की प्रार्थना करता हूं। पूर्व महानगर अध्यक्ष विजय मोहन जी ने कहा की हमारे लिए यह महज उत्सव का विषय ही नहीं है, बल्कि सामान्य जनजीवन व आम जनता के लिए कुछ ज्यादा कार्य करने का अवसर होगा, मोदी जी अनथक काम करते हैं, हम हर दिन के मुकाबले ज्यादा काम करके, लोगों तक पहुंच बनाकर इसे मनाएंगे। पार्षद सरदार सिंह भाटी ने कहा की हमारे प्रिय प्रधानमंत्री जी जन जन के लोकप्रिय नेता हैं, इस सेवा सप्ताह में मुख्य फोकस स्वछता व सेवा कार्यक्रमों पर होगा। रवि भाटी (टीएसी सदस्य संचार मंत्रालय भारत सरकार) ने बताया पूरे देश मे माननीय प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रूप मे भाजपा कार्यकर्त्ता मना रहे है इस दौरान रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य परीक्षण व दिव्यांग उपकरण वितरण शिविर, जरूरतमंदों को राहत व मदद कार्यक्रम आदि का आयोजन किए जा रहे  है। हम सभी उपस्तिथ कार्यकर्ता प्रभु से प्रार्थना करते हैं की हमारे प्रिय प्रधानमंत्री श्री मोदी जी इसी प्रकार हमारा मार्गदर्शन कर माँ भारती को पुनः विश्व पटल पर विश्व गुरु बनाये। इस अवसर पर पूर्व महानगर अध्यक्ष विजय मोहन, पार्षद सरदार सिंह भाटी, कालीचरण पहलवान, रवि भाटी,  कैलाश यादव, दीपक ठाकुर, सुदीप शर्मा, शिवम् चौधरी राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा प्रयास संघठन,वीरपाल कटारिया महासचिव, आर डब्लू अध्यक्ष बिंदेश्वरी ठाकुर, अध्यक्ष मुकेश यादव, अजयचन्द्र प्रधान, मावी जी, सोमनाथ चौहान, साहिल ठाकुर, छुट्टन तोमर, नन्दलाल शर्मा, रामपाल, समाचार, जयवीर चौधरी, निस्चल जी, राहुल शाह, मोनू ठाकुर सेंगर,हरीश, विश्वास शर्मा, नारायण,विष्णु,  स्वस्तिक, कृष्णा, रोहित, दिलबाग वशिष्ठ, धान सिंह, गुलशन, शिवम, नवीन, पिंटू, राजेश, हिमांशु, गोविंदा, कृष्णा, कृष्ण कुमार, विनय, दीपक, छोटे, प्रकाश, अतुल, रवि प्रकाश पांडे,आदि लोगो ने प्रधानमंत्री जी की दीर्घायु के लिए हवन मे आहुति दी। हवन पंडित राम किशोर शास्त्री व्यास जी महाराज ने विधिविधान से सम्पन कराया।



विश्वकर्मा जयंती पर गुलमोहर में मशीनों की हुई पूजा


समीक्षा न्यूज नेटवर्क
गाजियाबाद। गुरुवार को महानगर के राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव में  कर्मचारियों के  आपसी सहयोग से विश्वकर्मा जयंती मनाई गई। इस अवसर पर सोसायटी में कार्यरत स्टाफ ने भगवान विश्वकर्मा के चित्र के  समक्ष पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। 



गुरूवार को भगवान विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर सोसायटी के कर्मचारियों ने सोसायटी में मौजूद जेनरेटर सहित अन्य मशीनों व औजारों की पूजा की। इस अवसर पर सोसायटी परिसर में भंडारे का आयोजन भी किया गया। जिसमें सभी लोगों को हलवा पूरी का प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर आरडब्ल्यू के पूर्व अध्यक्ष मनवीर चौधरी ने कहा कि आज जिन मशीनों की सहायता से हमारे दैनिक जीवन के मुश्किल काम भी आसानी से पूरे हो जाते हैं वो सब भगवान विश्वकर्मा के आशीर्वाद से ही सम्भव हो सका है। वहीं मीडिया प्रभारी गौरव बंसल ने भी सभी कर्मचारियों को विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज जिन भौतिक संसाधनों की सहायता से हमारे जीवन मे सुगमता का आगमन हुआ है वो सब भगवान विश्वकर्मा के कारण ही सम्भव हो सका है।  इस मौके पर सोसायटी के पिंटू लिफ्टमैन प्रकाश इलेक्ट्रीशियन राजपाल सोनपाल सुनील धर्मेंद्र बिरजू प्लंबर अजय अर्जुन चंद्रपाल कारपेंटर अविनाश इंटरकॉम अनुज ऑफिस स्टाफ राहुल त्यागी सतपाल शर्मा विजय शर्मा राजेश कुमार नितिन कुमार नवरत्न पटेल हाउसकीपिंग सुनील टाक अमित विक्कू बाबू मोनू सहित आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष सुरेंद्र राजपूत मनवीर चौधरी सुनीता भाटिया गौरव बंसल अमित सिंघल एमएन भार्गव बी दयाल  अग्रवाल मौजूद काफी संख्या में गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
साभार: गौरव


राष्ट्रीय एकता पर आर्य गोष्टी संम्पन्न


समीक्षा न्यूज नेटवर्क


आर्य समाज की ओजस्विता को वापिस लाने की आवश्यकता-सत्यभूषण आर्य(जिला व सत्र न्यायाधीश,समस्तीपुर)
राष्ट्रीय अखंडता को मजबूत करने का दिन-राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य


गाज़ियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का जन्मोत्सव "राष्ट्रीय एकता दिवस" के रूप में ऑनलाइन गूगल मीट पर मनाया गया और उनकी दीर्घ आयु व स्वस्थ जीवन की प्रार्थना की गई। आज के ही दिन 17 सितम्बर 1948 को सरदार पटेल ने भारतीय सेना भेज कर हैदराबाद के निजाम को हराकर भारत मे विलय करवाया था।कोरोना काल में परिषद का यह 90वां वेबिनार था।
मुख्य अतिथि सत्यभूषण आर्य (जिला व सत्र न्यायाधीश, समस्तीपुर) ने कहा कि आर्य समाज का समाज उत्थान में उल्लेखनीय योगदान रहा आज फिर पुरानी ओजस्विता को वापिस लाने की आवश्यकता है। आर्य समाज सामाजिक आंदोलन बने और समाज सुधार के कार्य हाथ में ले ये समय की मांग है। आर्य समाज ने नैतिकता,युवा निर्माण व देश की एकता अखंडता में बहुत कार्य किया है जिसकी छाप हर और दिखाई देती है।
केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि भारत के ओजस्वी  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी भारत ही नहीं अपितु पूरे विश्व की शान है सदियों बाद ऐसा महापुरुष पैदा होता है।हमें उन पर गर्व है। लौहपुरुष सरदार पटेल को भी स्मरण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई कि उनके साहस के कारण ही हैदराबाद भारत का हिस्सा बना। भारतीय सेना के आक्रमण के पांच दिन में ही हैदराबाद के निजाम ने घुटने टेक दिए थे और 17 सितम्बर 1948 को शाम 5 बजे भारत में विलय स्वीकार कर लिया।इसलिये यह एकता अखण्डता की रक्षा के संकल्प का दिन है।
कार्यक्रम की अध्यक्ष समाजसेवी कमल मोंगा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वस्थ जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं।
प्रान्तीय महामंत्री प्रवीण आर्य ने कहा कि देश मोदी जी के कुशल नेतृत्व में सुरक्षित है हम चीन को भी मुहतोड़ जवाब देंगे।
संचालन करते हुए सौरभ गुप्ता ने कहा कि मोदी जी युवा पीढ़ी के आदर्श है उनकी दिनचर्या, पुरुषार्थ युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत्र है।
गायिका संगीता आर्या,गीतकार नरेंद्र आर्य सुमन,दीप्ति सपरा, गीता शर्मा,रवीन्द्र गुप्ता,उर्मिला आर्य (गुरुग्राम),वीना वोहरा, सुषमा बुद्धिराजा,ईश्वर आर्या (अलवर), सविता आर्या,शशि चोपड़ा,नरेश खन्ना,शशि सिंघल, नरेश चन्द्र, प्रतिभा सपरा,बिंदु मदान आदि ने गीत सुनाये।
आचार्य महेन्द्र भाई,राजेश मेहंदीरत्ता,धर्मपाल आर्य,गीता गर्ग,आनन्द प्रकाश आर्य,अर्चना पुष्करणा,विजया रानी शर्मा,ओम सपरा,डॉ कर्नल विपिन खेड़ा, करुणा चांदना,डॉ रचना चावला, नित्यानंद आर्य (असम) आदि उपस्थित थे।


किसानों के धरने को समर्थन देने पहुंचे नरेंद्र भारद्वाज व उनके साथी


धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद महानगर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष श्री नरेंद्र भारद्वाज जी के नेतृत्व में वेव सिटी शाहपुर बम्हेता में जीडीए एवं प्रशासन  के द्वारा किसानों की जमीन पर बीना मुआवजा दिए  कब्जा करलिए एवम उनकी खड़ी फसलों को उजाड़ दिया गया। उसके  विरोध में पिछले 8 दिन लगातार चल रहे धरने को समर्थन दिया और संबोधित करते हुए नरेंद्र भारद्वाज ने कहा कि किसानों के धरने को कांग्रेस पार्टी अपना पूर्ण समर्थन करते हैं और इस लड़ाई में किसानों के साथ कांग्रेस पार्टी कंधे से कंधा मिलाकर रहेगी आज हमारे किसान भाई व महिलाये अपने घर का काम काज छोड़ कर अपनी रोजी रोटी  दे रही  ज़मीन को बचाने के लिए धरना पर बैठे है लेकिन जिला प्रसाशन एवम उत्तर प्रदेश सरकार ने अभी तक किसानो की सुध नहीं ली। 
किसानो के संघर्ष के समर्थन पर नरेंद्र भारद्वाज के साथ विजय चौधरी, अनीस अहमद खान, अनिल भड़ाना, मुनेंद्र सिंह बिल्ला, जितेंद्र गौड़, सिराजुद्दीन, अमित यादव, कपिल यादव, जयकिशन, बलराज चावड़ा, अनुज चौधरी, इमरान खान, जफर आलम आदि थे। 



“सत्य के ग्रहण तथा अन्धविश्वासों के त्याग में ही जीवन की सार्थकता है”


समीक्षा न्यूज नेटवर्क
मनुष्य को मनुष्य का जन्म ज्ञान की प्राप्ति तथा उसके अनुसार आचरण करने के लिये मिला है। यदि मनुष्य सत्यज्ञान की प्राप्ति के लिये प्रयत्न नहीं करता तो उसका अज्ञान व अन्धविश्वासों में फंस जाना सम्भव होता है। अज्ञानी मनुष्य अपने जीवन में लौकिक एवं पारलौकिक उन्नति नहीं कर सकते। सत्यज्ञान को अप्राप्त मनुष्य अज्ञानता के कारण अन्धविश्वासों में फंस जाते हैं जिससे उनकी अवनति होती है। मनुष्य जीवन हमें सत्यासत्य को जानने व मनन करने के लिये परमात्मा से मिला है। हम मनुष्य इसीलिये कहलाते हैं कि हम मननशील अर्थात् सत्यासत्य का विचार करने वालें होते हैं। परमात्मा ने हमें मन व बुद्धि दी है जिससे हम मनन व सत्यासत्य का निर्णय कर सकते हैं। इसके लिये हमें विद्वानों, जो सत्यज्ञान के वाहक व पोषक हों, उनकी संगति करनी चाहिये और उनकी शिक्षाओं व उपदेशों को जानकर इसके अनुसार ही जीवनयापन करना चाहिये। असत्य व अज्ञान से मुक्त होने का एक उपाय यह भी होता है कि हम वेद व वैदिक साहित्य जिसमें उपनिषद, दर्शन, विशुद्ध-मनुस्मृति तथा सत्यार्थप्रकाश आदि ग्रन्थ सम्मिलित हैं, उनका नित्यप्रति स्वाध्याय वा अध्ययन करें। हम जिस बात को भी स्वीकार करें वह सृष्टिक्रम के अनुकूल तथा तर्क एवं युक्ति से सिद्ध होनी चाहिये। उपनिषद एवं दर्शन आदि ग्रन्थों की सभी बातें प्रायः वेदानुकूल व बुद्धिसंगत होने के कारण जानने व आचरण करने योग्य हैं। 
हमें ध्यान देना चाहिये कि हम जिस शास्त्रीय ग्रन्थ का जिस किसी विद्वान का अनुवाद व टीका पढ़ते हैं वह निष्पक्ष हो, पूर्ण ज्ञानी हो एवं किसी मत विशेष का आग्रही न हो। इसके विपरीत जो विद्वान अकाट्य तर्कों से सिद्ध सत्य सिद्धान्तों को मानते हों, उन विद्वानों के अनुवाद व टीकायें ही पढ़ने योग्य होती हैं। संसार में ऐसे भी ग्रन्थ व उनकी टीकायें हैं जिसमें किसी विशेष विचारधारा का पोषण किया गया है परन्तु वह पूर्ण सत्य पर आधारित नहीं हैं। ऋषि दयानन्द ने ऐसे सभी मतों व उनके ग्रन्थों की मान्यताओं की सत्यार्थप्रकाश ग्रन्थ में समीक्षा कर उसके वेदानुकूल न होने वा ज्ञान व सत्य सिद्धान्तों के विपरीत होने की पुष्टि व संकेत किये हैं। उन्होंने सत्यार्थप्रकाश में सत्य मान्यताओं के पक्ष में तर्क व युक्तियां भी दी हैं और असत्य का खण्डन करते हुए भी तर्क एवं युक्तियों का सहारा लिया है। सत्यासत्य का निर्णय करने के लिये उनका बनाया ग्रन्थ सत्यार्थप्रकाश संसार का विशेष ग्रन्थ है जिसका अध्ययन करने से मनुष्य अविद्या व अज्ञान से दूर हो सकता है और उसका जीवन व परजन्म सत्य पर आधारित होने से सुधरते व संवरते हैं। अतः ज्ञान प्राप्ति व उन्नति के अभिलाषी मनुष्यों को सत्यार्थप्रकाश ग्रन्थ का अध्ययन निष्पक्ष होकर अवश्य ही करना चाहिये। किसी मान्यता को मानना व न मानना मनुष्य के अपने अधिकार में होता है। यदि सत्यार्थप्रकाश की किसी बात पर किसी को संदेह भी होता है तो उसका समाधान उस मनुष्य को अन्य विद्वानों से करा लेना चाहिये। ऐसा करने से मनुष्य सत्य ज्ञान को प्राप्त होकर अज्ञान, अन्धविश्वासों तथा कुरीतियों वा मिथ्या परम्पराओं आदि के आचरण से बच जाता है और ऐसा करने से उसके जीवन में पुण्य व शुभ कर्मों की वृद्धि होकर जीवन में सुख व यश की वृद्धि होती है। ऐसा करने से एक साधारण पठित मनुष्य भी ज्ञानी, पुरोहित, लेखक, विद्वान, उपदेशक व आचार्य बन जाता है। यही सत्य ज्ञान की प्राप्ति व सत्यार्थप्रकाश आदि ग्रन्थों के अध्ययन से लाभ होता है। संसार में देखने को मिलता है कि जिन मनुष्यों ने सत्यार्थप्रकाश ग्रन्थ को पढ़ा व समझा है, वह अज्ञान व अन्धविश्वासों में नहीं फंसते और दूसरों को भी अन्धविश्वास छोड़ने के लिये प्रेरित करते रहते हैं। सत्यार्थप्रकाश पढ़कर मनुष्य विधर्मियों के षडयन्त्रों से भी परिचित हो जाता है। उसे ज्ञात हो जाता है कि अतीत में विधर्मियों ने आर्य हिन्दुओं वा वैदिक धर्मावलम्बी बन्धुओं पर कैसे कैसे अत्याचार व अन्याय किये हैं। सत्यार्थप्रकाश का पाठक वैदिक धर्म की श्रेष्ठता के प्रति आश्वस्त होता है और इतर किसी भी विचारधारा में निहित सत्य व असत्य से यथार्थरूप में परिचित होता है जिसको छल व बल से स्वधर्म पालन से विमुख नहीं किया जा सकता। 
संसार में अज्ञान व अन्धविश्वास दूर करने का सबसे बड़ा साधन यदि कोई है तो वह हमें सत्यार्थप्रकाश ग्रन्थ ही प्रतीत होता है। सत्यार्थप्रकाश में मनुष्य जीवन संबंधी सभी कर्तव्यों का भी वेदों के आधार पर पोषण किया गया है। माता, पिता, आचार्यों, राजा व राज्याधिकारियों सहित नागरिकों के कर्तव्यों आदि सहित वैदिक जीवन शैली पर भी सत्यार्थप्रकाश में प्रकाश पड़ता है। सभी वैदिक मान्यताओं का पोषण सत्यार्थप्रकाश में तर्क एवं युक्तियों से हुआ है। सत्यार्थप्रकाश पढ़ लेने पर पाठकों को वैदिक धर्म की सभी मान्यतायें सत्य अनुभव होती हैं और इनके विपरीत सभी मान्यताओं व परम्रायें असत्य व अज्ञान पर आधारित सिद्ध होती है। हमने भी सत्यार्थप्रकाश को पढ़कर उसकी मान्यताओं के सत्य व वेदानुकूल होने के कारण ही अपनी वेद विपरीत मान्यताओं व परम्पराओं को छोड़ा है तथा वैदिक परम्पराओं को ग्रहण किया है। हमने सत्यार्थप्रकाश पढ़कर तथा वैदिक विद्वानों के उपदेशों को सुनकर जड़ मूर्तिपूजा, ईश्वर के अवतार की मान्यता, मृतक श्राद्ध तथा फलित ज्योतिष को मानना छोड़ दिया। इसका कारण यह था कि इन मान्यताओं व परम्पराओं की नींव सत्य पर नहीं है। जन्मना जातिवाद, ऊंच-नीच तथा छुआछूत आदि का व्यवहार भी वेदविरुद्ध तथा मानवजाति के लिये अभिशाप हैं। इसे भी हम सत्यार्थप्रकाश की शिक्षाओं को जानकर ही छोड़ सके हैं। सत्यार्थप्रकाश से ही हम निर्णय कर सके कि वैदिक धर्म ही ईश्वर से आविर्भूत है और इसकी सभी शिक्षायें पूर्ण सत्य पर आधारित हैं। इनके मानने से ही मनुष्य जीवन की लौकिक व पारलौकिक उन्नति होती है। अतः इसे जानकर व उसका आचरण कर ही हम जीवन में सन्तुष्ट हैं। हमें सत्यार्थप्रकाश से ईश्वर, जीवात्मा तथा प्रकृति का सत्यस्वरूप जानने का अवसर मिला। हमारी सभी शंकाओं का समाधान हुआ तथा ईश्वर की उपासना की विधि भी ज्ञात हुई। मनुष्य के लिये शुद्ध गो घृत एवं ओषधियों आदि से देवयज्ञ अग्निहोत्र करना आवश्यक कर्तव्य व धर्म है। इसे करके मनुष्य पापों से मुक्त होता व रहता है। ईश्वरोपासना तथा देवयज्ञ करने का परिणाम सुख की प्राप्ति होता है जिससे परजन्म में भी कल्याण होता है। अतः कल्याण के इच्छुक मनुष्यों को सत्यार्थप्रकाश का अध्ययन अवश्य कर लाभ उठाना चाहिये और अपने जीवन को ईश्वर आज्ञा सहित आत्मा में होने वाली उसकी प्रेरणाओं के अनुरूप बनाना चाहिये। ऐसा करने से ही मनुष्य जीवन का कल्याण होता है। 
हम देख रहे हैं कि आज का समाज अन्धविश्वासों और नास्तिकता के विचारों से युक्त है। ईश्वर को उसके सत्यस्वरूप में न मानकर उससे भिन्न स्वरूप में मानना भी एक प्रकार की नास्तिकता ही है। समाज के लोग व उनके आचार्य अपने अपने अनुयायियों को सत्य का ग्रहण तथा असत्य का त्याग नहीं करा रहे हैं। वह न तो स्वयं सत्यार्थप्रकाश पढ़ते हैं और न ही अपने अनुयायियों को ही इसकी प्रेरणा करते हैं। इस कारण समाज में अन्धविश्वास समाप्त नहीं हो पा रहे हैं। समाज कमजोर हो रहा है और यह अनेकानेक मत-मतान्तरों के अनुयायियायें में विभक्त होकर समाज व मनुष्य जाति को दुर्बल बना रहा है। अनेक मत-मतान्तरों के लोग एक दूसरे के विरोधी देखे जाते हैं। अतः ऐसी स्थिति में वेदों का प्रचार, वेदों का अध्ययन, वैदिक साहित्य व सत्यार्थप्रकाश आदि ग्रन्थों के प्रचार-प्रसार की महती आवश्यकता अनुभव होती है। यदि ऐसा नहीं हुआ तो इसके कारण आने वाले समय में अनेक भयंकर परिणाम हो सकते हैं। हमें अतीत के इतिहास की घटनाओं से भी शिक्षा लेनी चाहिये। विद्वान मनुष्य असत्य के कारण होने वाले दुष्परिणामों को भली प्रकार से अनुभव करते हैं। एक अज्ञानी मनुष्य जो कभी किसी विद्यालय में न पढ़ा हो तथा जिसने कभी ज्ञानी पुरुषों की संगति न की हो, उस जैसा ही अविद्यायुक्त लोगों का जीवन होता है। इसके विपरीत जिस मनुष्य के माता-पिता सद्धर्म के जानने और मानने वाले तथा विद्वान होते हैं, जिनको अच्छे ज्ञानी आचार्य प्राप्त होते हैं तथा जिन्हें धर्म व अधर्म को जानने वाले सद्गुरु प्राप्त होते हैं, वह मनुष्य जीवन में उन्नति व सुखों को प्राप्त होते हैं। विचार करने पर यह भी ज्ञात होता है कि धन से अधिक महत्व ज्ञान का होता है। बताया जाता है कि एक धर्म तत्व को जानने व आचरण करने वाला ज्ञानी मनुष्य जिस सुख का लाभ करता है वह सुख अज्ञानी धनवान मनुष्य नहीं कर सकते। आज भी हम देखते हैं कि धनवान रोगी, भोगी, अल्पायु तथा अन्धविश्वासों से ग्रस्त होते हैं। इसके विपरीत हमारे वैदिक गुरुकुलों में पढ़ने वाले बच्चे, उनके आचार्य तथा वैदिक परिवार सीमित साधनों में जीवन व्यतीत करते हुए भी प्रसन्न, सुखी व चारित्रिक तथा आत्मिक बल से युक्त निरोग व बलवान होते हैं। यह सत्य व ज्ञान की शक्ति सहित ईश्वर की कृपा के कारण होता है। अतः हमें भी असत्य का मार्ग छोड़कर सत्य विचारों, मान्यताओं, कर्तव्यो व परम्पराओं को ही मानना चाहिये। हमें मर्यादापुरुषोत्तम राम, योगेश्वर कृष्ण तथा वेदाद्धारक ऋषि दयानन्द के जीवन का अध्ययन कर उनसे प्रेरणायें लेनी चाहिये और उन्हीं के अनुरूप अपना जीवन बनाना चाहिये। हमारे जीवन में असत्य विचारों के लिये कोई स्थान नहीं होना चाहिये। हमारा जीवन वेद एवं वेदानुकूल ग्रन्थ सत्यार्थप्रकाश, उपनिषद, दर्शन तथा विशुद्ध मनुस्मृति की मान्यताओं के अनुरूप होना चाहिये। ऐसे विचारों वाले मनुष्यों से युक्त ही हमारा समाज व देश होना चाहिये। ऐसा होने पर ही समाज सहित मानव जाति का हित व कल्याण होगा। 
-मनमोहन कुमार आर्य
पताः 196 चुक्खूवाला-2
देहरादून-248001
फोनः09412985121


परिवार में मचा कोहराम, दो बहनों का अपहरण


अतुल त्यागी
हापुड। एक गांव निवासी दो युवकों पर दो बहनों के अपहरण का आरोप लगाकर परिजनों ने मुकदमा दर्ज करवाया है। बहनों के अपहरण से हड़कंप मचा हुआ हैं।
जानकारी के अनुसार जनपद के थाना हाफिजपुर के गांव निवासी दो बहनों लोनी के दो युवकों शेखर और सुमित पर अपहरण का आरोप लगाते हुए परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज करवाई हैं।
परिजनों के मुताबिक दोनों बहनें दो दिन पूर्व ही गांव.से अगवा हो गई थी। परिजनों ने पुलिस से बहनों को बरामद करनें की मांग की हैं।


दुल्हा बना बेरोजगार कांग्रेस ने निकाली अनोखी बारात


अतुल त्यागी—समीक्षा न्यूज
हापुड़। जनपद के हापुड़ में कांग्रेसियों ने राष्ट्रीय रोजगार दिवस पर अनोखी बारात निकालते हुए बेरोजगार युवक को दुल्हा बनाकर प्रदर्शन किया।
राष्ट्रीय रोजगार दिवस पर कांग्रेसियों ने केन्द्र सरकार व यूपी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी कर हंगामा किया।
कांग्रेसियों ने एक बेरोजगार युवक को दूल्हा बना रिक्शा पर बैठाकर नगर के अतरपुरा चौपले से लेकर नेहरू चौक तक बारात निकालकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बेरोजगारी को लेकर प्रदर्शन किया।


एआरटीओ को धमकाने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार


अतुल त्यागी—समीक्षा न्यूज
हापुड़। जनपद के एआरटीओ (प्रवर्तन)का पीछा कर धमकाने वाला व ट्रांसपोर्टरों के एक मुखबिर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
हापुड़ के आरटीओ कार्यालय में महेश शर्मा एआरटीओ(प्रवर्तन ) के पद पर तैनात है। एक दिन पूर्व हाफिजपुर थानें के सादिकपुर गांव में वाहन चैकिंग के दौरान एक बाईक सवार एआरटीओ का पीछा कर लोकेशन पता लगा रहा था ,जिसको लेकर शक होनें पर एआरटीओ व कर्मचारियों ने उसे पकड़ लिया और जिस पर वह ट्रांसपोर्टरों की धमकी देनें लगा। मामलें में मुखबिर को पकड़ एआरटीओ ने पुलिस को सौंप दिया।
एआरटीओ महेश शर्मा ने बताया कि वह मुखबिर उनकी लोकेशन लेकर वाट्सअप ग्रुपों में सीधे वायरल कर ट्रांसपोर्टरों को देता था ,जिस कारण वाहन चालक वाहन खड़ा कर भाग जाते थे और राजस्व की भारी हानि हो रही थी।
थाना प्रभारी धर्मेंद्र स़िह ने बताया कि पकड़ा गया शातिर किठौर निवासी अब्दुल कादिर हैं। जिसके मोबाइल से महत्वपूर्ण जानकारी मिली हैं।


Wednesday 16 September 2020

हापुड़-पिलखुआ विकास प्राधिकरण ने की अवैध निर्माण पर ध्वस्तीकरण और सीलिंग की कार्यवाही


अतुल त्यागी—समीक्षा न्यूज
हापुड़। हापुड़-पिलखुआ विकास प्राधिकरण ने पिलखुआ में अवैध निर्माण और अवैध फ्लोटिंग पर वशीकरण और सीलिंग की कार्रवाई की जिससे अवैध प्लाटिंग और अवैध निर्माण करने वालों पर मैं हड़कंप मच गया आपको बता दें हापुड़ पिलखवा विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माण और अवैध प्लाटिंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है इसी क्रम में प्राधिकरण के अधिकारी नायब तहसीलदार धौलाना और पिलखवा पुलिस बल ने साथ में मिलकर अवैध निर्माण करने वालों पर कार्रवाई की इस कार्रवाई में नया गांव, गांव सिखेड़ा रोड, सिखेड़ा रोड फार्म हाउस के पीछे,मारगपूर रोड, जिंदल एन्क्लेब फेज द्वितीय, आर्यन इंस्टीट्यूट के निकट अवैध प्लाटिंग का ध्वस्तीकरण किया गया।इसके साथ ही पिलखुआ-धौलाना रोड पर ग्राम खेड़ा पर अवैध रूप से निर्माणधीन 6 दुकानों के विरूद्ध सीलिंग की कार्यवाही की गई।प्राधिकरण के अधिकारियों ने अवैध निर्माणकर्ताओं को चेतावनी दी की अवैध निर्माण करने वाले प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराएं।अन्यथा प्राधिकरण द्वारा ध्वस्तीकरण और सीलिंग की कार्यवाही की जाएगी।


तीन शातिर वाहन चोरों को किया गिरफ्तार


अतुल त्यागी—समीक्षा न्यूज
हापुड़। थाना हापुड़ नगर पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से तथा निशानदेही पर पांच संदिग्ध मोटरसाइकिल, एक स्कूटी बिना नंबर,तीन मोटरसाइकिल के कटे हुए चेचिस, अन्य पार्ट्स एवं अवैध चाकू बरामद किया गया।
थाना हापुड़ निरीक्षक सुबोध कुमार सक्सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशानुसार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हापुड़ नगर के नेतृत्व में संदिग्ध व्यक्ति/वाहन व तलाश वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे हैं चैकिंग अभियान के दौरान उप निरीक्षक सरवन गौतम चौकी सिकन्दरगेट व उप निरीक्षक संदीप कुमार चौकी प्रभारी जदीद के द्वारा दौराने
चैकिंग द्वार तीन जवान उम्र के लड़के चोरी की अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार होकर किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए जा रहे थे। शक होने पर लड़कों को रोकने का प्रयास किया गया तो तीनों सवार अपनी बाइक को पीछे मोड़कर भागने का प्रयास करने लगे तभी पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल का प्रयोग करके घेर घोंटकर  तीनों मोटरसाइकिल सवार लड़कों को पकड़ लिया गया। सख्ती से पुलिसया पूछताछ में उक्त आरोपियों ने अपना नाम व पता नाजिम उर्फ लड्डू पुत्र आजाद मेवाती निवासी मोहल्ला मजीद पुरा थाना हापुड़ नगर जिला हापुड़,साहिल उर्फ गुड्डू पुत्र शाहिद 
निवासी मोहल्ला ईदगाह कॉलोनी थाना हापुड़ नगर जिला हापुड़,अमजद पुत्र जान मोहम्मद निवासी मोहल्ला मजीद पुरा थाना हापुड़ नगर जिला हापुड़ बताया।
आरोपी अमजद नाजिम उर्फ लड्डू ने बताया कि कुछ मोटरसाइकिल को हमने मिलकर भीड़भाड़ वाले स्थानों से चोरी करके अपने-अपने घरों में काटने के लिए खड़ी कर रखी है।


भाकियू लोक शक्ति ने किया हल्ला बोल टोल कार्यालय का किया घेराव


अतुल त्यागी—समीक्षा न्यूज
हापुड़। छोटे जिले में तीन टोल होना और उसके बाद भी उत्पीडन और हठधर्मी पर भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के पदाधिकारियों ने गढ़मुक्तेश्वर स्थित अल्लाहबख्सपुर टोल प्लाजा पर पहुंच टोल मैनेजर के दफ्तर का घेराव किया। भाकियू नेताओं के तेवर देख टोल मैनेजर देश पांडेय दफ्तर के बाहर निकले और भाकियू नेताओं से ओन रोड वार्ता की।
भाकियू लोक शक्ति के हापुड जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता टोल प्लाजा पर पहुंचे और टोल मैनेजर के कार्यालय का घेराव किया।राकेश त्यागी ने कहा कि टोल पर लोकल और शव वाहनों से भी अवैध वसूली की जाती है और
यहां तक की अनेक बार टोल कर्मियों द्वारा वाहन चालकों से बदसलूखी करते हैं ऐसा क्यों।वहीं मेरठ मंडल प्रभारी अतुल त्यागी ने टोल मैनेजर देश पाण्डेय से पूछा कि लोकल का क्या मापदंड है और निकटवर्ती गांव के किसान जब अपने खेतों पर कार्य हेतू जायेंगे तो कितना बार दिन में टोल भरेंगे।
जिसके जबाब मे टोल मैनेजर देश पांडेय ने भाकियू नेताओं से वार्ता करते हुए बताया कि अब लोकल केवल टोल से एक किलोमीटर एक तरफ एक किलोमीटर दूसरी तरफ यानि दो किलोमीटर है। लेकिन 265 रुपये का प्रतिमाह लोकल पास है। शव यात्रा वाले वाहनों से भी टोल।
टैक्स नहीं वसूला जाएगा अगर ऐसा है तो सभी कर्मचारियों को इस बात से अवगत कराया जायेगा ताकि ऐसा न हो। इस अवसर पर मंडल सचिव जयवीर गुर्जर, तहसील अध्यक्ष यूसुफ खान, तहसील संयोजक मा. हरिओम वर्मा, माहिर खान, नीटू खेड़ा, शीशराम प्रधान जी, सुखपाल  तोमर, सलाउद्दीन सैफी, अमित यादव, राजेन्द्र शर्मा, पप्पू, सिराजुद्दीन, बिजेंद्र, मुसाजिद,आदि मौजूद रहे।


सरदार सिंह भाटी के नेतृत्व में चलाया सांकेतिक सफाई अभियान


धनसिंह—समीक्षा न्यूज
साहिबाबाद। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी ने सेवा सप्ताह बनाने के रूप मे निश्चय किया है, इसी क्रम मे ग़ाज़ियाबाद, साहिबाबाद के वार्ड 37 मे पार्षद श्री सरदार सिंह भाटी जी के नेतृत्व मे भाजपा कार्यकर्ताओं ने भारत माता चौक शालीमार गार्डन मे भारत माता की प्रतिमा की सफाई करके स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाकर महाराणा प्रताप द्वार शालीमार गार्डन मैन तक सांकेतिक सफाई अभियान चलाया। इस अवसर पर श्री सरदार सिंह भाटी जी ने कहा की गरीबों और विकासमुखी नीतियों के कारण प्रधानमंत्रीजी  ना केवल भारत के बल्कि पुरे विश्व के नेता के रूप मे उभरे हैं,प्रधानमंत्रीजी मोदी जी एक तरह से सेवा के पर्यायवाची बन गए हैं, युवा नेता श्री रवि भाटी ने कहा की इस अवसर पर भाजपा पुरे देश मे रक्तदान, स्वास्थ्य परीक्षण और आँख की जांच, निशुल्क ऑपरेशन , विकलांगो की सहायता, स्वच्छता अभियान आदि कार्यकर्मो को करके सेवा सप्ताह के रूप मे जन्मदिन मना रहे है  वरिष्ठ भाजपा नेता श्री कालीचरण पहलवान जी ने कहा की भारत के हर नागरिक को अपने प्रधानमंत्री श्री मोदी जी पर गर्व है और हम उनके जन्मदिन पर उनके दीर्घायु एवं अच्छे स्वास्थ्य की की कामना करते हैं, मण्डल अध्यक्ष श्री राजन वाल्मीकि ने पार्षद श्री सरदार सिंह भाटी जी को साभार प्रकट करते हुए कहा की भाटी जी जैसे समर्पित, जुझारू नेता जो समाज के मध्य रहकर समाजहित मे कार्य करते हैं वहीं संघटन की नीव हैं, हम सभी अपने प्रिय प्रधानमंत्री जी के जन्मदिवस पर संपूर्ण मण्डल की तरफ से उनके अच्छे स्वास्थ्य की प्रभु से कामना करता हूं|इस मोके पर पार्षद सरदार सिंह भाटी, रवि भाटी (टीएसी सदस्य संचार मंत्रालय भारत सरकार, ) कालीचरण पहलवान, मण्डल अध्यक्ष राजन आर्या, सेक्टर सयोजक सुदीप शर्मा, कैलाश यादव, सोमनाथ चौहान, दीपक, शिवम् चौधरी, साहिल ठाकुर, गजेंद्र कश्यप, नरेश पार्चा सफाई नायक सुनील पवार आदि कार्यकर्त्ताओ ने सफाई अभियान मे भाग लिया।



चरस व चोरी के माल के साथ एक युवक जाकिर गिरफ्तार


समीक्षा न्यूज नेटवर्क
गाजियाबाद। अपराधियो के विरुद्ध चलाये गये अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नीरज कुमार जादौन के निर्देशन में एंव क्षेत्राधिकारी मोदीनगर सुनील कुमार सिह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक के कुशल नेतृत्व में चैकिग सदिग्ध के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभि0 सिकन्दर पुत्र जाकिर नि0 अहमद नगर गली न0 13 थाना लिसाडी गेट जिला मेरठ मय 1 किलो 100 ग्राम चरस व पाँच अदद मोबाईल फोन चोरी व लूट के विभिन्न कम्पनी मय एक संदिग्ध मो0सा0 अपाची फर्जी न0 यूपी 15 बीसी 6750 उ0नि0 अनिल कुमार की टीम द्वारा चौकी गोविन्दपुरी के सामने एन0एच0 58 मोदीनगर थाना मोदीनगर को चैकिग के दौरान गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्र0नि0 जयकरण सिहं, उ0नि0 अनिल कुमार, उ0नि0 रमेश चन्द व हरिवन सिह थे।


अवैध देशी शराब के साथ युवक जुबैर अहमद गिरफ्तार


समीक्षा न्यूज नेटवर्क
गौतमबुद्ध नगर। गौतमबुद्धनगर में अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा के नेतृत्व में तथा अपर पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा के नेतृत्व तथा सहायक पुलिस आयुक्त ग्रेटर नोएडा प्रथम के कुशल पर्यवेक्षण में थाना नालेज पार्क कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा एक अभियुक्त जुबैर अहमद पुत्र फारुख अहमद निवासी बैट थाना सिंभावली जनपद हापुड जो सै0 12 थाना सै0 24 नोएडा गौतमबुद्धनगर रहता था, को ग्राम कामबख्सपुर गेट के पास से 42 पव्वे अवैध देशी शराब सन्तरा हरियाणा मार्का के साथ गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त को जेल भेजा गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0नि0 तरूण वर्मा, का0 मोहित कुमार, का.सचिनवीर थाना नालेज पार्क गौतमबुद्ध नगर थे।


“मनुष्य जीवन के कुछ मौलिक प्रश्नों पर विचार व समाधान”


इस अनन्त संसार में हम अनन्त प्राणियों में से एक प्राणी है जिसका मुख्य उद्देश्य ज्ञान प्राप्ति करना है। ज्ञान यह प्राप्त करना है कि हम कौन हैं, कहां से आये हैं, कहां जाना हैं? हमारा अस्तित्व कब से है, यह अस्तित्व कब व कैसे अस्तित्व में आया, इसका भविष्य में क्या होगा? हम अमर हैं या हमारा नाश हो सकता है। संसार में हमारे अतिरिक्त अन्य कौन-कौन सी सत्तायें हैं और हमारा व उनका परस्पर किस प्रकार का सम्बन्ध है? यह भी प्रश्न जानने योग्य होता है कि क्या हमें संसार में सांसारिक पदार्थों का अमर्यादित भोग करना चाहिये अथवा इसकी कोई सीमा रेखा है जिससे हमारा वर्तमान व भविष्य सुख एवं कल्याण से युक्त हो। एक प्रमुख प्रश्न यह भी है कि इस संसार को कब, किसने व क्यों बनाया है? संसार को बनाने वाला वह सृष्टिकर्ता कहां है, दिखाई क्यों नहीं देता? क्या उसे जाना जा सकता है? उसके साथ हमारे क्या सम्बन्ध हैं? सृष्टि में ज्ञान वा भाषा कि उत्पत्ति कब व कैसे हुई? क्या मनुष्य भाषा व ज्ञान की उत्पत्ति कर सकते हैं अथवा यह उन्हें किसी अपौरूषेय सत्ता से प्राप्त हुई है? यह सभी प्रश्न सभी मनुष्यों वा सभी मत-मतान्तर के लोगों के लिये जानने योग्य हैं परन्तु सर्वत्र इनका सत्य उत्तर उपलब्ध नहीं होता। इन सभी प्रश्नों का समाधान वेद एवं वैदिक साहित्य सहित ऋषि दयानन्द के सत्यार्थप्रकाश आदि ग्रन्थों के अध्ययन से होता है। 
मनुष्य का आत्मा इतर सभी प्राणियों में विद्यमान आत्मा के ही समान है। इनका अलग अलग योनियों व परिस्थितियों में जन्म होने का कारण इनके पूर्वजन्म के कर्म हैं जिनके अनुसार परमात्मा ने सभी आत्माओं को उनके कर्मानुसार जाति व योनि, आयु व भोग (सुख व दुःख) प्रदान किये हैं। यदि पूर्वजन्म में हमारे कर्म भी मनुष्य योनि की पात्रता के अनुरूप न होते तो हम भी किसी पशु, पक्षी, कीट व पतंग आदि योनियों में से किसी एक योनि में होते। जिस मनुष्य के शुभ कर्म अधिक तथा अशुभ वा पाप कर्म कम होते हैं उन्हीं को मनुष्य शरीर प्राप्त होता है। इसकी साक्षी हमें ईश्वरदर्शी हमारे ऋषि, मुनि, योगी विद्वान पुरुषों से होती है। मनुस्मृति में महाराज मनु ने बताया है कि जब मनुष्य के सद्कर्म वा पुण्य अशुभ कर्मों व पाप कर्मों से अधिक होते हैं तब आत्मा को मनुष्य का जन्म मिलता है अन्यथा आत्मा को मनुष्येतर योनि में विचरण करना होता है जहां पाप कर्मों का फल भोग कर लेने पर पुनः मुनष्य योनि में जन्म मिलता है। यह वैदिक सिद्धान्त सर्वथा तर्क एवं युक्तिसंगत है। संसार के सभी मनुष्यों को इस पर विश्वास करना चाहिये। इसके अतिरिक्त अन्य कोई मान्यता व सिद्धान्त सत्य नहीं है। इसका कारण यह है कि सत्य एक ही होता है। सभी वैदिक सिद्धान्त सत्य हैं अतः इससे भिन्न व विपरीत कोई भी मान्यता सत्य नहीं हो सकती। हमें यह भी ज्ञात है कि यह ज्ञान परमात्मा ने वेदों में दिया है अतः यही सत्य है। 
वैदिक धर्म से हम कौन हैं? इस प्रश्न का उत्तर भी मिलता है। हम अनादि, नित्य, सनातन, एक स्वल्प परिमाण वाली चेतन सत्ता हैं जो कि अल्पज्ञ है। अल्पज्ञ का अर्थ अल्प ज्ञानवाली सत्ता होना है। आत्मा एकदेशी, ससीम तथा सूक्ष्म होने के कारण अल्प ज्ञान वाली होती है। इसे ज्ञान प्राप्ति के लिये सर्वज्ञ सत्ता की आवश्यकता होती है जो कि संसार में केवल परमात्मा है। परमात्मा भी अनादि, नित्य, सच्चिदानन्दस्वरूप, सर्वव्यापक, सर्वान्तर्यामी, सर्वज्ञ, अविनाशी, अजर, अमर तथा सृष्टिकर्ता है। ईश्वर के सर्वज्ञ एवं सर्वव्यापक होने के कारण ही सभी आत्मायें परमात्मा से व्याप्य हैं और उसी से आत्माओं को ज्ञान व शक्ति तथा सुखों की प्राप्ति होती है। अतः इस विशाल अनन्त ब्रह्माण्ड में हम मनुष्य एक जीवात्मा हैं जिसका आकार सिर के बाल के अग्रभाग के लगभग दस हजारवें भाग के बराबर अनुमान किया जाता है। हमारी आत्मा अनादि, नित्य, अविनाशी, अल्प ज्ञान की सामर्थ्य से युक्त है। ईश्वर प्रदत्त वेदज्ञान को धारण व उसे आचरण में लाकर इसका कल्याण होता है। मनुष्य जीवन का उद्देश्य एवं लक्ष्य धर्म, अर्थ, काम व मोक्ष की प्राप्ति करना है। यह विस्तृत ज्ञान व विधान हमें वैदिक ग्रन्थों में जानने व समझने को मिलते हैं। अतः आत्मा को ज्ञान की प्राप्ति और आत्मा की उन्नति व कल्याण के लिये वेद व वैदिक साहित्य सहित ऋषि दयानन्द के सत्यार्थप्रकाश आदि ग्रन्थों का अध्ययन करना चाहिये। इससे मनुष्य निभ्र्रान्त ज्ञान को प्राप्त होकर जन्म-मरण के बन्धनों से मुक्ति दिलाने वाले मोक्ष मार्ग पर चलकर उसे प्राप्त करने में सफल होता है। यही सभी आत्माओं का लक्ष्य है जिसे प्राप्त करने के बाद आत्मा के सभी दुःख दूर हो जाते हैं। इससे आत्मा सर्वव्यापक आनन्दस्वरूप परमात्मा को प्राप्त होकर उसी में विचरण करते हुए हर पल व हर क्षण आनन्द का अनुभव करता है। मुक्ति में आत्मा अन्य मुक्त जीवों से मिलकर उनका सत्संग आदि भी करता है। यह आत्मा का यथार्थ स्वरूप है व मुक्ति की अवस्था आदि की स्थितियां हैं। हमें यह भी पता होना चाहिये कि हम इस जन्म से पूर्व मनुष्य या किसी अन्य योनि में थे। वहां मृत्यु होने के बाद कर्म विधान के अनुसार परमात्मा ने हमें इस मनुष्य योनि में जन्म दिया है। यहां से भी मरकर हम अपने कर्म संचय के अनुसार पुनः पुनर्जन्म को प्राप्त करेंगे जिसमें हमारी जाति-जन्म वा योनि, आयु एवं सुख-दुःखादि भोगों  का निश्चय कर परमात्मा हमको पुनर्जन्म प्रदान करेगा। अनादि काल से यह जन्म-मृत्यु व पुनर्जन्म का चक्र निरन्तर चल रहा है और हम भी संसार में इसको निरन्तर होता हुआ देख रहे हैं। 
हमारी आत्मा का अस्तित्व अनादि है। हम आत्मा ही हैं। हमारी कभी उत्पत्ति नहीं हुई है और न कभी हमारा नाश अर्थात् हमारी सत्ता का अभाव होगा। आत्मा जन्ममरण धर्मा सत्ता है। मुक्ति पर्यन्त इसका इसके कर्मों के अनुसार मनुष्य एवं अन्य किसी भी योनि में जन्म होता रहेगा। जन्म व मरण तथा बीच के काल में सभी प्राणियों को अनेक प्रकार के सुख व दुःख होते हैं। इनसे मुक्त होने का एक ही उपाय है कि वेद की शरण में जाकर वेदानुसार जीवन बीताना, मुक्ति के साधनों सद्कर्मों आदि को करना तथा ईश्वर का साक्षात्कार करने पर मुक्ति को प्राप्त होना। जब तक ईश्वर का साक्षात्कार होकर मुक्ति नहीं होगी तब तक हमारा जन्म निरन्तर होता रहेगा। इसी कारण हमारे पूर्वज ऋषि मुनि आदि मुक्ति के साधन हेतु यौगिक जीवन व्यतीत करते थे। हमें भी उनसे प्रेरणा लेकर तथा ऋषि दयानन्द प्रदत्त ग्रन्थों की सहायता से मुक्ति की प्राप्ति के लिये प्रयत्न करने चाहिये। यदि हमने तत्काल इस पर ध्यान नहीं दिया तो समय व्यतीत हो जाने पर हो सकता है कि हमें सद्कर्मों को करने का अवसर ही प्राप्त न हो। अतः सन्मार्ग को प्राप्त होकर उस पर चलना सभी मनुष्य का कर्तव्य है। इसमें विलम्ब करना हानिप्रद हो सकता है। 
संसार में आत्मा के अतिरिक्त अन्य दो सत्तायें और हैं। ये हैं ईश्वर एवं प्रकृति। ईश्वर सच्चिदानन्दस्वरूप सत्ता है। यह सत्ता अनादि व नित्य है तथा इस सृष्टि का निमित्त कारण है। हमारी यह सृष्टि परमात्मा ने ही बनाई है। उपादान कारण प्रकृति से इस सृष्टि का निर्माण हुआ है। इस सम्पूर्ण रहस्य को जानने के लिये सत्यार्थप्रकाश का आठवां समुल्लास पढ़ना चाहिये। इससे समस्त भ्रान्तियां दूर हो जाती हैं। हम आत्मा हैं और परमात्मा से हमारा व्याप्य-व्यापक, उपास्य-उपासक, स्वामी-सेवक, पिता-पुत्र आदि का सम्बन्ध है। ईश्वर सभी जीवात्माओ का पिता, माता, बन्धु, सखा, मित्र, आचार्य, गुरु, राजा, न्यायाधीक्ष, रक्षक, जन्म व मृत्यु का आधार, वेदज्ञान प्रदाता, संस्कृत भाषा प्रदाता, मुक्ति प्रदाता, शुभ कर्मों का प्रेरक आदि है और यही हमारे उससे सम्बन्ध हैं। अतः हमें उसको जानने के लिये वेदादि ग्रन्थों का स्वाध्याय, उसका चिन्तन-मनन-ध्यान-उपासना आदि करते हुए जीवन व्यतीत करना चाहिये। 
मनुष्य के जीवन का उद्देश्य केवल सुखों की प्राप्ति व उसका भोग करना नहीं है अपितु मनुष्य को अपनी शरीर की आवश्यकताओं यथा भोजन व वस्त्रादि का न्यूनतम उपभोग करते हुए परमार्थ के कार्यों में अपना जीवन व्यतीत करना चाहिये। एक वेदमन्त्र में कहा गया है कि ईश्वर इस संसार में सर्वत्र व्यापक है तथा सभी जीवों के सब कामों को देखता है। यह संसार ईश्वर का है और वह इसका स्वामी है। हमें ईश्वर को जानकर उसका अनुभव करते हुए त्यागपूर्वक पदार्थों आदि का भोग करना है। इसमें लिप्त नहीं होना है। हमें लोभ के वशीभूत न होकर अपनी इच्छाओं को नियंत्रित करना है। इसका कारण यह है कि आवश्यकता से अधिक धन अर्जित करने से कोई लाभ नहीं है। यह सब धन यही छूट जायेगा, साथ नहीं जायेगा। अधिक सुख भोग करने से शरीर भी रोगी होकर दुःखदायी होता है। अतः हमें सुख की सभी सामग्री का त्यागपूर्वक एवं आवश्यकता के अनुरूप व अल्प मात्रा में ही भोग व संग्रह करना है, अधिक नहीं। यही लोक व परलोक में सुख प्राप्त करने का आधार बनता है। 
हमें यह भी जानना चाहिये कि इस संसार को परमात्मा ने प्रकृति नामक अनादि जड़ व सूक्ष्म पदार्थ से बनाया है। इस सृष्टि को बने हुए 1.96 अरब वर्ष व्यतीत हो चुके हैं। परमात्मा ने यह संसार अपनी अनादि प्रजा जीवों के सुख व उनको उनके पूर्वजन्म व कल्पों के बचे हुए अभुक्त कर्मों के फलों का भोग करने के लिये बनाया है। अनादि काल से सृष्टि की रचना, पालन व प्रलय का क्रम चल रहा है और अनन्त काल तक चलता रहेगा। अनन्त काल तक हमारे जन्म-मरण व मुक्ति का सिलसिला भी चलता रहेगा। बुद्धिमत्ता इसी में है कि सभी मनुष्य जन्म-मरण से छूट कर मुक्ति को प्राप्त करने के लिये प्रयत्न करें। इससे अन्य कोई श्रेष्ठ व महान लक्ष्य जीवात्मा का नहीं है। परमात्मा हमें आंखों से दिखाई नहीं देता है जिसके अनेक कारण हंै। एक कारण यह है कि वह भौतिक पदार्थ नहीं है। वह अत्यन्त सूक्ष्म सत्ता है। जैसे हम संसार में अनेक सूक्ष्म पदार्थों को नहीं देख पाते, उसी प्रकार से ईश्वर भी सूक्ष्मातिसूक्ष्म होने से दिखाई नहीं देता। ईश्वर हमारी आत्मा के बाहर व भीतर व्याप्त हो रहा है। वह हमें प्रेरणा करता रहता है। जब हम कोई बुरा काम करते हैं तो वह हमें उसे करने से रोकता है और जब हम परोपकार व श्रेष्ठ कर्मों को करते व कर रहे होते हैं तो वह हमें उन्हें करने में उत्साहित करता है। इस अवसर पर उसके द्वारा की जाने वाली प्रेरणाओं का हम प्रत्यक्ष अनुभव कर सकते हैं। इन प्रेरणाओं से ईश्वर का प्रत्यक्ष होता है। संसार में इस सृष्टि में रचना विशेष को देखकर भी हमें ईश्वर के होने का ज्ञान होता है। संसार एक आदर्श व्यवस्था में चल रहा है, यह भी हमें ईश्वर के अस्तित्व का अनुमान वा प्रत्यक्ष कराते हैं। यह भी बता दें कि सृष्टि की आदि में परमात्मा ने संस्कृत भाषा एवं वेदों का ज्ञान दिया था। ऋषियों ने सृष्टि में उसी वेदज्ञान का विस्तार किया है। परम्परा से हमें वही वेद व संस्कृत भाषा आज भी प्राप्त है। यदि परमात्मा भाषा व वेदज्ञान न देता तो मनुष्य उसकी रचना व उत्पत्ति नहीं कर सकते। इसके लिये हम परमात्मा के आभारी हैं। वेद व वैदिक साहित्य से सभी प्रश्नों का समाधान मिलता है। हमने कुछ प्रश्नों की चर्चा की है। हम आशा करते हैं कि हमारे पाठक इससे लाभान्वित होंगे।
ईश्वर को हम वेद, वैदिक साहित्य, ऋषि दयानन्द के सत्यार्थप्रकाश तथा वेदभाष्य आदि अनेक ग्रन्थों के द्वारा जान सकते हैं। ईश्वर की उपासना की विधि भी वेदों के आधार पर ऋषि दयानन्द ने हमें प्रदान की है। इस विधि से ईश्वर की उपासना कर मनुष्य उसका साक्षात्कार कर मोक्ष के अधिकारी बनते हैं। अतः सभी मनुष्यों को ईश्वर को जानने व उसकी उपासना कर अपनी आत्मा व शरीर की उन्नति सहित पारलौकिक उन्नति के लिये भी प्रयत्न करने चाहिये। इसी के साथ इस लेख को विराम देते हैं। 
-मनमोहन कुमार आर्य


सेवा सप्ताह के रूप में मनाया प्रधानमंत्री का जन्मदिन


समीक्षा न्यूज नेटवर्क
गाजियाबाद। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा सेवा सप्ताह का आयोजन किया गया सेवा सप्ताह के अंतर्गत बालाजी मंदिर नेहरू नगर के पास मंडल अध्यक्ष दया नंद बंसल के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया गया मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व महामंत्री राजीव अग्रवाल ने पहुंचकर कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन किया वह मार्गदर्शन करते हुए बताया की नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश में कोरोना जैसी संकट काल में किस प्रकार सरकार जनता के लिए इलाज वह सहायता उपलब्ध करा रही है सभी कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर जनता से उनकी परेशानियों के बारे में पूछना है उनकी परेशानियों को हल करना है। इस अवसर पर अजीत गौतम विपुल गौरव मंडल अध्यक्ष दया नंद बंसल व अनेकों कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।


आयुक्त स्टेट जीएसटी के आदेश के खिलाफ संदीप बंसल के नेतृत्व में व्यापारियों ने मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन


धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल गाजियाबाद के जिलाध्यक्ष संदीप बंसल के नेतृत्व में बुधवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर आयुक्त (स्टेट जीएसटी) द्वारा दिए गए फरमान के विरोध में मुख्यमंत्री जी के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय में दिया गया। 
श्री बंसल ने कहा कि एसआईबी को व्यापारियों की जांच करने व सर्वे करने का अधिकार दिया गया है। इससे व्यापारियों का शोषण होगा, जिसे संस्था द्वारा स्वीकार नहीं किया जाएगा। इस सम्बंध में मुख्यमंत्री तक अपनी बात पहुंचाने के लिए हमने बुधवार को जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन दिया है।
संदीप बंसल ने कहा कि व्यापार मंडल का उत्तर प्रदेश और पूरे भारत में जन्म ही सर्वे और छापे जैसे दंडात्मक कृत्य के कारण हुआ है जीएसटी लगाते समय ही यह स्पष्ट कर दिया गया था कि किसी भी प्रकार का अधिकारियों द्वारा जांच सर्वे छापे व्यापारियों के साथ नहीं किया जाएगा। अब वाणिज्य कर आयुक्त उत्तर प्रदेश द्वारा आदेश जारी किया गया है जिसमें एसआईबी को विशेषाधिकार देते हुए व्यापारियों का प्रत्येक माह क्षेत्रवार जांच सर्वे छापे करने का अधिकार दिया गया है, इससे व्यापारियों का शोषण होगा और इसे स्वीकार नहीं किया जाएगा। साथ ही मुख्यमंत्री से अपील है कि इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करते हुए इस आदेश को वापस करवाया जाए। 



ज्ञापन में जिलाध्यक्ष संदीप बंसल ने समस्त व्यापारियों से अपील की है कि सरकार द्वारा पहले ही स्पष्ट किया गया था जीएसटी लागू करते समय किसी भी प्रकार का अधिकारियों द्वारा जांच सवें नहीं किये जायेगे। व्यापार मण्डल का उत्तर प्रदेश और पूरे भारत में जन्म ही सर्व और छापे जैसे दण्डात्मक कृत्य के कारण हुआ है जीएसटी लगाते समय ही यह स्पष्ट कर दिया गया था कि किसी अधिकारियों दवारा जांच सर्वे छापे व्यापारियों के साथ नहीं किया जाएगा वाणिज्य उत्तर प्रदेश दवारा जारी किया गया आदेश जिसमें एस.आई.वी. को विशेषाधिकार देते हुए व्यापारियों की प्रत्येक माह क्षेत्रवाद जांच सर्वे छापे करने का अधिकार दिया गया जो व्यापारियों के स्वीकार किए जाने योग्य नहीं है। जिसके विरोध में जिलाधिकारी कार्यालय गाजियाबाद के माध्यम से ज्ञापन भेज रहे है। मुख्यमत्री जी से अपील है कि इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करते हए इस आदेश को वापिस करवाए। 



ज्ञापन देने वालों में अनिल गर्ग, दीपक गर्ग, प्रेम प्रकाश चीनी, अमन शिशोदिया, नानक गोस्वामी, महेन्द्र कुमार, सोनू सैनी, संजय गुप्ता, विनोद अग्रवाल, राहुल गर्ग, महानगर अध्यक्ष संजय बिन्दल, महेश अग्रवाल, अरूण मित्तल युवा जिला अध्यक्ष, हेमन्त सिंघल युवा महानगर अध्यक्ष, सुशान्त गुप्ता, विकास शर्मा, पदम सिह कपिल त्यागी, नरेश पम्मी एवं सब्जी मण्डी व्यापार मण्डल अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार राजू सुनील कुमार एडवोकेट सहित सैकड़ो व्यापारी मौजूद रहे। 


 


कंगना रनौत के साथ मजबूती से खड़ा है क्षत्रिय समाज: डॉ. हरपाल सिंह चौहान

धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। अभिनेत्री कंगना रनौत के मामले में मधी क्षेत्र राजपूत सभा ने शिव सेना की कार्रवाई को बदले की कार्रवाई बताते हुए इसे राजनैतिक गुंडागर्दी बताया है और पूरे क्षत्रिय समाज ने यह संदेश देने का कोशिश की है कि वह कंगना रनौत के साथ मजबूती के साथ खड़ा है।
इस मामले में मधी क्षेत्र राजपूत सभा की महानगर गाजियाबाद की इकाई ने अंबेडकर रोड गाजियाबाद स्थित एक बैंकट हॉल में प्रेस वार्ता में अपनी भावनाओं को व्यक्त किया। समाज के अनेक प्रतिष्ठित लोगों ने इस वार्ता में भाग लिया जिसमें प्रमुख रुप से पूर्व आईएएस और संस्था के संरक्षक डॉ. हरपाल सिंह चौहान ने साफ शब्दों में कहा कि उनके समाज की वीरांगना बेटी कंगना रनौत को सत्य बोलने पर मुंबई में शिवसेना पार्टी गुंडों की तरह बर्ताव कर रही है। उन्होंने बताया कि क्षत्रिय समाज आदरणीय छत्रपति शिवाजी भोसले महाराज जो कि मेवाड़ के शिशौदिया वंश के थे,के समर्थक और संरक्षक शूरवीर मराठों का हृदय से सम्मान करती है। मराठों का इतिहास और बलिदान गौरव से भरा है, और यह सारा जमाना जानता है। लेकिन आज की शिवसेना पार्टी अपने व्यवहार से पूरे मराठा समाज को कलंकित करने पर उतारू है। भारत का क्षत्रिय समाज शिवसेना की गुंडागर्दी का कड़ा विरोध करते हुए निंदा करता है।



सभा के अध्यक्ष डॉक्टर महिपाल सिंह एवं महासचिव  प्रदीप सिसोदिया ने भी शिवसेना के कंगना रनौत के मामले में की गई कार्रवाई की भर्त्सना की। सभा में उपस्थित राष्ट्रवादी समाजसेवी हरविलास गुप्ता,ठा. विक्रम सिंह,ठाकुर सुभाष सिंह सिसोदिया, एडवोकेट ठा. वीरेंद्र सिंह, ठा. हरिओम सिंह चौहान, ठा. हरि सिंह नागलक्ष्य, ठा. राम अवतार सिंह,ठा.प्रवीण सिंह शेखावत, ठा.घनश्याम सिंह सेंगर ,एडवोकेट ठा. नरेश सिंह चौहान, ठा. शैलेंद्र चौहान एवं श्रीमती चौहान श्रीमती नीता सिंह, श्रीमती वंदना सिंह, आदि समाज के अनेक प्रतिनिधियों ने जहां मराठा समाज के  आदर्श ,चरित्र  और वीरता की वर्तमान नेतृत्व की भूरि भूरि प्रशंषा की वहीं वर्तमान शिवसेना की कड़े शब्दों में निंदा की। राजपूत समाज ने चेतावनी दी कि शिवसेना वीरांगना कंगना रनौत को अनैतिक एवं अन्यायपूर्ण तरीके से परेशान करना बंद कर दे अन्यथा देश का राष्ट्रवादी सभ्य समाज  शिवसेना को सत्ता से बाहर कर उसे सड़कों पर लादेगा चाहे उसके लिये उसे सड़कों पर उतर कर विरोध करना पड़े। 
साभार: सत्यपाल सिंह चौहान


सरकार बनाना चाह रही शिक्षकों बंधुआ मजदूर:वकील अहमद(बाबा खान)


उत्तर प्रदेश सरकार अब बहुसंख्यक ओर अल्पसंख्यक सभी स्तर शैक्षणिक संस्थानों के नियमो में बदलाव कर उन में छेड़छाड़ कर उन्हें खत्म करने का प्रयास कर रही है जिसे किसी भी कीमत पर आजाद समाज पार्टी बर्दाश्त नही करगी।
बाबा खान नेता आजाद समाज पार्टी ने प्रेस को जारी वक्तव्य में उन्हों ने कहा कि अब राज्य सरकार की मंशा स्पष्ट हो गई है अब वह ठेके पे शिक्षा दिलाने तथा शिक्षकों को बंधुआ मजदूर बनाने की फिराक में है जैसे कि समाचारों में बताया जा रहा है की अब सरकारी सेवा पांच वर्ष की संविदा पर प्राप्त होगी उस के प्रश्चात नियमित करने पर सरकार विचार करेगी ? सात ही वित मंत्रालय ने अधिसूचना जारी की है कि सरकार ने 01 जुलाई 2020 के बाद आये हुए सभी विभागों की सेवाओ के लिए आवेदन निरस्त कर दिए है अर्थात भविष्य में न केवल उत्तर प्रदेश बल्की देश भर के बेरोजगारों को सरकारी सेवा की आशा छोड़ देनी चाहिए।


Tuesday 15 September 2020

साहिबाबाद पत्रकारों की बैठक में संगठन के पुनर्गठन का प्रस्ताव पास


धनसिंह— समीक्षा न्यूज
साहिबाबाद। हिंडनपार क्षेत्र के पत्रकारों की एक बैठक लाजपत नगर जीडीए मार्केट मैं हुई। जिसका विषय था पत्रकारों के कार्यों में गतिशीलता लाने, पत्रकारों से संबंधित सभी मुद्दों के सुगमता व सफलतापूर्वक क्रियान्वयन कराना प्रमुख रहा।
बैठक में सर्वसम्मति से प्रेस क्लब साहिबाबाद के पुनर्गठन की मांग स्वीकार की गई और अगली बैठक में इस संबंध में नीतिगत निर्णय लेने का फैसला लिया गया। पत्रकारों ने महसूस किया कि उनका एक संगठन होना चाहिए जो रजिस्टर्ड हो। जिससे रजिष्टर्ड संगठन के माध्यम से सरकारी योजनाओं के हित लाभ पत्रकारों को मिल सके।पत्रकारों के चर्चा का मुख्य विषय पत्रकारों के बीच आपसी समन्वय रखना तथा आवश्यकता पड़ने पर अन्य पत्रकार संगठनों के साथ खड़ा होना, तालमेल बनाना तथा पुलिस प्रशासन को नैतिक और सैद्धांतिक रूप से सहयोग प्रदान करना। बैठक में प्रमुख रूप से एसपी चौहान वरिष्ठ पत्रकार राष्ट्रीय सहारा, ठाकुर पंकज सिंह प्रधान संपादक जनसागर टुडे, जितेंद्र भाटी इंडिया वॉइस चैनल, मनोज कुमार पत्रकार पायनियर, ताहिर अली पत्रकार धारा न्यूज़, पंकज राय पत्रकार , नदीम चौधरी पत्रकार स्पेस प्रहरी, प्रमोद कुमार सुदर्शन विजय भाटी संपादक ग्रेट नेशनल अचीवमेंट जयप्रकाश भारद्वाज पत्रकार चेतना मंच फारुख सिद्दीकी साधना न्यूज़ चैनल चंदन सिंह जन सागर टुडे ,सचिन त्यागी ब्यूरो चीफ धारा न्यूज़, गौतम कुमार एवं कई पत्रकार मौजूद रहे।


 


बेखौफ हुए चोर, कैंटीन व्यापारी के घर से जेवरात और नगदी चुरा कर हुए फरार


अतुल त्यागी—समीक्षा न्यूज
हापुड़। मामला जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा क्षेत्र के मोहल्ला होली चौक खेड़ा गांव का है जहां कैंटीन व्यापारी का परिवार घर में सोया हुआ था तभी बैखोफ चोर घर में घुस गए और नशीला पदार्थ सुंघा कर सेफ की तिजोरी में रखे सोने चांदी के करीब 5 लाख की कीमत के जेवरात ₹10 हजार के करीब नगदी चुरा कर चोर हुए फरार घर में सो रही बुजुर्ग महिला सुशीला 55 वर्षीय के कानों के कुंडल भी निकाल कर ले उड़े चोर परिवार के लोग जब सो कर उठे तो घर का सारा सामान कमरे के अंदर फैला हुआ मिला देखकर परिवार के होश उड़ गए जब परिवार के लोगों ने इधर उधर देखा तो छत के ऊपर कुछ सामान पड़ा हुआ मिला इसकी सूचना पीड़ित परिवार ने 112 नंबर पुलिस को दी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी वहीं दूसरी तरफ जगमोहन के घर में भी चोरों ने पॉकेट पर्स और मोबाइल फोन चुरा कर फरार हो गए बाइक का भी चुराने का प्रयास किया लेकिन चोर कामयाब नहीं हुए फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है पीड़ित परिवार ने पिलखुवा कोतवाली में तहरीर दी है।


चोरी कर अवैध कटान करनें वालें तीन कबाड़ी गिरफ्तार, वाहन बरामद


अतुल त्यागी—समीक्षा न्यूज
हापुड़। जनपद में वाहन चोरी कर अवैध रुप से कटानें करनें वाले दो कबाड़ियों सहित तीन चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से एक छोटे हाथी में 5 बाईक,स्कूटी एवं अन्य सामान बरामद किया।
जानकारी के अनुसार हापुड़ जनपद में चोरी हो रहे वाहनों के मद्देनजर पुलिस ने एक अभियान चलाकर वाहन चोरी कर अवैध कटान करनें वालें गैंग के तीन सदस्य मजीदपुरा निवासी अमजद,नाजिम उर्फ लड्डू व ईंदगाह कालोनी निवासी शाहिल उर्फ गुड्डू को गिरफ्तार कर लिया।
शहर कोतवाल सुबोध सक्सेना ने बताया कि पुलिस ने उनके पास से एक छोटे हाथी में पांच बाईक,स्कूटी,व अन्य सामान बरामद किया।
पकड़े गए चोरों ने बताया कि वे जनपद में अलग अलग स्थानों से वाहनों को चोरी कर कटान कर अलग अलग पार्ट्स में बेचते हैं।


टैक्टर से कुचलकर बच्चें की मौत चौकी का किया घेराव


अतुल त्यागी—समीक्षा न्यूज
हापुड़। अपने घर जा रहे एक 12 वर्षीय बच्चें को तेज गति से आते एक ट्रैक्टर ने टक्कर मारकर कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गुस्साए मौहल्लेंवासियों ने पुलिस चौकी का घेराव कर जमकर हंगामा व नारेबाजी की।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के मजीदपुरा निवासी शान की बुआ का 12 वर्षीय पुत्र राजू को सोमवार देर शाम मदरसें के पास एक तेज गति से आते एक ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई।
गुस्साए मौहल्लेंवासियों व परिजनों ने शव को जदीद पुलिस चौकी का घेराव व रख जमकर हंगामा व नारेबाजी की।
मौके पर पहुंचे शहर कोतवाल सुबोध सक्सेना ने कार्यवाही का आश्वासन देकर मामला शांत किया।पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया।


5 बाईकें बरामद दो बाईक चोर गिरफ्तार


अतुल त्यागी—समीक्षा न्यूज
हापुड़। जनपद में वाहनों की चोरी करने वालें वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर पुलिस ने 5 चोरी की बाईकें बरामद की है।
जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात सिम्भावली पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान हाजीपुर रोड़ पर बाईक सवार दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताक्ष की।
पकड़े गए सिम्भावली निवासी मोहित और धीरज ने पुलिस को बताया कि वे वाहन चोर हैं और जनपद से वाहन चोरी कर सस्तें दामों में बेच देते थे। दो अन्य वाहन चोर नदीम और नाजिम फरार हो गए।पुलिस ने उनकी निशानदेही पर पांच बाईकें बरामद की हैं।


पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट


समीक्षा न्यूज नेटवर्क
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पति ने प्रेम प्रसंग के चलते अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद पति ने पत्नी के शव को नहर में फेंक दिया। हालांकि मामले में पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया है उससे पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।
गाजियाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र के नाहली गांव में पत्नी की हत्या कर पति ने शव को नहर में फेंक दिया था। बताया जा रहा है कि पति का दूसरी महिला के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। पत्नी इसमें रोड़ा बन रही थी। इसके अलावा पति और पत्नी के बीच अक्सर दूसरी लड़की को लेकर लड़ाई भी होती थी। जिसके चलते पति ने पत्नी की हत्या कर दी।
नाहली गांव में रहने वाले युवक सद्दाम हुसैन ने पुलिस को बताया कि मृतका रेशमा खातून से उसकी शादी करीब 8 साल पहले हुई थी। दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते थे। जिसके बाद बीती 31 अगस्त को वो पत्नी रेशमा को अपनी बाइक पर बैठाकर मायके छोड़ने के बहाने से निकला और रास्ते में नहर किनारे एक सुनसान जगह पर पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को झाड़ियों के बीच छुपा दिया था।
वहीं मृतक महिला के भाई का कहना है कि उसका जीजा एक लड़की को भगा लाया था। जिसके बाद पत्नी ने अपने परिवार से उस लड़की को छुड़वा दिया था। हालांकि इसके कुछ दिन बाद पति सद्दाम ने पत्नी रेशमा को मायके ले जाने के नाम पर बाइक पर बैठाया और रास्ते के एक गांव में नहर के पास पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को नहर किनारे झाड़ियों में फेंक दिया।
जब लड़की के घर वाले उससे मिलने आये तो आरोपी ने उन्हें रेशमा के घूमने जाने की बात कहकर बात को टाल दिया। लेकिन जब रेशमा नहीं मिली तो परिवार वालों को शक हुआ। परिवार वालों ने पुलिस को सूचित किया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर पूछताछ किया तो आरोपी घटना का खुलासा किया। फ़िलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई करने में जुटी हुई है।


पूजा चौधरी को यूपीपीसीएस में 38 वी रैंक आने पर कांग्रसियों ने दी बधाई


विजय भाटी—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। जिले का नाम रोशन करने वाली पूजा चौधरी जी जिन्होंने यूपीपीसीएस में 38 वी रैंक आने पर पीसीएस बनाया गया है बधाई देने पहुंचे पार्षद मनोज चौधरी के वार्ड में पूजा चौधरी निवास करती हैं उनके साथ पहुंचे जिला अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी बिजेंदर यादव डॉक्टर संजीव शर्मा प्रदेश सचिव अनुज चौधरी तेवतिया महानगर कांग्रेस कमेटी महासचिव मोहम्मद जाकिर अली सैफी एआइ. 'सीसी सदस्य एवं नेता प्रतिपक्ष माया देवी पार्षद जय किशन पूर्व महासचिव महानगर कांग्रेस कमेटी और अनुज चौधरी ने कहा की आपने रईस पुर गांव का ही नहीं आपने पूरे गाजियाबाद जिले का नाम पूरे प्रदेश में रोशन किया है आपके परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी न होने के बावजूद आपने जो रैंक प्रदेश में प्राप्त की है उससे अन्य छात्र-छात्राओं का मार्ग प्रशस्त होगा कांग्रेस पार्टी आपके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं और आपके परिवार को बहुत-बहुत बधाई दी।


गाजियाबाद पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा


विजय भाटी—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। तीनों गाजियाबाद के पटेल नगर के रहने वाले हैं। पुलिस आलमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) नीरज कुमार जौन ने कहा कि तीनों दिल्ली पुलिस की आगामी कांस्टेबल भर्ती (कांस्टेबल भर्ती) परीक्षा की तैयारी कर रहे थे और शारीरिक परीक्षण के लिए रोजाना एक्सप्रेस-वे पर दौड़ लगाने जाते थे।
गाजियाबाद के मुरादनगर के पास (पेरिफेरल एक्सप्रेसवे) पर तेज रफ्तार कार ने तीन युवकों को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि मृतकों की पहचान दीपक (20), करमवीर (19) और प्रियांशु (17) के रूप में हुई। तीनों गाजियाबाद के रहने वाले थे। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) नीरज कुमार जौन ने कहा कि तीनों दिल्ली पुलिस की आगामी कांस्टेबल भर्ती (कांस्टेबल भर्ती) परीक्षा की तैयारी कर रहे थे और शारीरिक परीक्षण के लिए रोजाना एक्सप्रेस-वे पर दौड़ लगाने जाते थे।
उन्होंने कहा कि रविवार शाम को अभ्यास के बाद दीपक और करमवीर प्रियांशु को एक्सप्रेस-वे से कुछ ही दूर स्थित उसके गांव बसंतपुर सैंथली मोटरसाइकिल से छोड़ने जा रहे थे। इसी दौरान फोन कॉल आने पर तीनों सड़क के बायीं तरफ रुक गई और इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी। दुर्घटना में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस तीनों को पास के अस्पताल ले गई, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने बाद में कार चलाने वाले शौर्य और उसके दोस्तों लक्ष्य और मधुर को पकड़ लिया। तीनों गाजियाबाद के पटेल नगर के रहने वाले हैं। पुलिस आलमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।


प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर सेवा सप्ताह के रूप में भोजन किया वितरित


समीक्षा न्यूज नेटवर्क
गाजियाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के जन्मदिन के अवसर पर सेवा सप्ताह के रूप से मनाया जा रहा है। आज सेवा सप्ताह के दूसरे दिन अपनापन फाउंडेशन ने घण्टा घर हनुमान मंदिर पर अन्नपूर्णा रसोई का आयोजन किया। जिस में जरूरतमंद लोगों को प्रसाद के रूप में भोजन वितरित किया गया। 
रसोई में महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष अशोक गोयल, कृष्ण बीर चौधरी, हातम सिंह नागर,पप्पू पहलवान व राकेश स्वामी ने प्रसाद वितरण कर रसोई का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर अशोक गोयल ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी विश्व के सर्वमान्य नेता है। भारत को उन्होंने विश्व मे विशिष्ट सम्मान दिलाया है देश को हर व्यक्ति से मजबूत करने आत्मनिर्भर बनाने व समाज के सभी वर्गों को कल्याणकारी योजनाएं देने का महत्वपूर्ण कार्य किया है हम सबको मोदी पर गर्व है।
इस अवसर पर विशेष रुप से अध्यक्ष राजेश बंसल, रसोई संयोजक राकेश स्वामी, विनोद गोयल, राकेश गुप्ता, सुनील वार्ष्णेय, विपुल अग्रवाल, विपिन अग्रवाल, रमेश खजांची, लाल चंद, सुदेश, अमिता गोयल, सीमा गोयल, रजनी गुप्ता, पुष्पा झा, सूर्यांश गोयल, प्रदीप गर्ग, अमरजीत झा व नीरज गोयल आदि का सहयोग रहा।


एडीजी राजीव सब्बरवाल ने किया एसएसपी ऑफिस का निरीक्षण


समीक्षा न्यूज नेटवर्क
गाजियाबाद। मेरठ जोन के एडीजी राजीव सब्बरवाल द्वारा गाजियाबाद पुलिस की कार्यशैली, थानों व अधिकारियों के कार्यालयों के निरीक्षण का सिलसिला अभी भी जारी है। इसी कड़ी में उन्होंने आज सुबह पुलिस लाइन और एसएसपी कार्यालय के अलावा कई और इकाईयों का निरीक्षण किया।
एडीजी सब्बरवाल ने एसएसपी कार्यालय के निरीक्षण के बाद कहा कि अभी कुछ थानों की पुलिस ने एवं दस्तावेजों के रख-रखाव और अभिलेखिकरण की प्रक्रिया में कुछ खामियां हैं जिन्हें दूर करने के निर्देश उनके द्वारा एसएसपी कलानिधि को दे दिए गए हैं। 
एडीजी सब्बरवाल ने बताया कि आज उन्होंने पुलिस लाइन और एसएसपी कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्हें कोई विशेष कमी नज़र नहीं आई और जो थोड़ी बहुत कमी दिखाई भी दीं, उन्हें दुरूस्त करने के निर्देश दे दिए गए हैं। एडीजी ने कप्तान कलानिधि नैथानी की तारीफ करते हुए कहा कि कप्तान द्वारा अपराध नियंत्रण, कानून व्यवस्था को मजबूत और पुलिसिंग व्यवस्था को पारदर्शी और एक्टिव बनाने के लिए जो प्रयास किए जा रहे हैं, वह सराहना के काबिल हैं।
वार्षिक निरीक्षण के दौरान जहां एडीजी को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया वहीं निरीक्षण के दौरान एसएसपी कलानिधि नैथानी, एसपी सिटी अभिषेक वर्मा, एसपी देहात नीरज कुमार जादौन, एसपी क्राइम ज्ञानेंद्र सिंह, एसपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा, एएसपी केशव कुमार, पीआरओ सोमवीर सिंह व वरूण चाहर के अलावा कई और अधिकारी मौजूद रहे।


एसआईबी को दिये अधिकारों से होगा व्यापारियों का शोषण: संदीप बंसल


समीक्षा न्यूज नेटवर्क
गाजियाबाद। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल गाजियाबाद के जिलाध्यक्ष संदीप बंसल ने कहा कि एसआईबी को व्यापारियों की जांच करने व सर्वे करने का अधिकार दिया गया है। इससे व्यापारियों का शोषण होगा, जिसे संस्था द्वारा स्वीकार नहीं किया जाएगा। इस सम्बंध में मुख्यमंत्री तक अपनी बात पहुंचाने के लिए बुधवार 16 सितंबर को जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन भेजे जाएंगे।
संदीप बंसल ने कहा कि व्यापार मंडल का उत्तर प्रदेश और पूरे भारत में जन्म ही सर्वे और छापे जैसे दंडात्मक कृत्य के कारण हुआ है जीएसटी लगाते समय ही यह स्पष्ट कर दिया गया था कि किसी भी प्रकार का अधिकारियों द्वारा जांच सर्वे छापे व्यापारियों के साथ नहीं किया जाएगा। अब वाणिज्य कर आयुक्त उत्तर प्रदेश द्वारा आदेश जारी किया गया है जिसमें एसआईबी को विशेषाधिकार देते हुए व्यापारियों का प्रत्येक माह क्षेत्रवार जांच सर्वे छापे करने का अधिकार दिया गया है, इससे व्यापारियों का शोषण होगा और इसे स्वीकार नहीं किया जाएगा। मुख्यमंत्री तक अपनी बात पहुंचाने के लिए 16 सितंबर दिन बुधवार को जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन दिया जाएगा। मुख्यमंत्री से अपील है कि इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करते हुए इस आदेश को वापस करवाया जाए।