Wednesday 21 October 2020

भाकिमो राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर व प्रदेश अध्यक्ष राजा वर्मा का किया जोरदार स्वागत


धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर एवं प्रदेश अध्यक्ष किसान मोर्चा राजा वर्मा का स्वागत राजनगर एक्सटेंशन में मेरठ जाते वक्त किया गया महानगर के पदाधिकारी गण एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा किया गया स्वागत कार्यक्रम भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी किसान मोर्चा सौरभ जायसवाल किसान मोर्चा महानगर अध्यक्ष चौधरी त्रिलोक सिंह महानगर महामंत्री पंकज भारद्वाज उपाध्यक्ष प्रीति भारद्वाज कर्मवीर शर्मा कीर्तन बाल्मीकि मंत्री आदेश चौधरी कार्यालय प्रभारी कपिल मित्तल  मंडल अध्यक्ष किसान मोर्चा अरविंद चंद ललित सिंहहोते सचिन डागर जीतू ठाकुर आशीष शर्मा संजीव त्यागी संदीप त्यागी सतीश यादव प्रवीण त्यागी कुलवंत सिंह टीकम पाल विमल कुमार महानगर मीडिया प्रभारी गौरव शर्मा व सैकड़ों पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे



महानगर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के युवा व्यापार मंडल के महामंत्री बने राहुल जाटव


धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। महानगर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के युवा व्यापार मंडल में महत्वपूर्ण पद युवा महामंत्री पर राहुल जाटव उर्फ मुलायम को मनोनीत कराया गया है जिसकी घोषणा महानगर अध्यक्ष सुभाष छाबड़ा महानगर महामंत्री श्री मनवीर  नागर जी युवा प्रदेश संगठन मंत्री नवनीत गुप्ता युवा प्रदेश उपाध्यक्ष राजू छाबड़ा युवा महानगर अध्यक्ष उदय वीर लाडी युवा चेयरमैन रंगा यादव ने करी मुख्य रूप से सौरभ जयसवाल गोलू यादव सुनील चाचा दुष्यंत गुप्ता नीरज सिंह मुकेश इंदौरा दीपक कक्कड़ मुकेश प्रजापति ऋषभ शर्मा यश्वनी वोहरा सागर शर्मा कमल कक्कड़ अजय अरोड़ा दिनेश अग्रवाल रमनदीप जोली राजेंद्र कुमार मनीष ठाकुर सुंदर सिंह नितिन पांगै हार्दिक सिंह उपस्थित रहे।



महिला उन्नति संस्था (भारत) ने किया लक्ष्मी सम्मान कार्यक्रम का आयोजन


धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गौतमबुद्घ नगर। नारी सम्मान को लेकर प्रदेश में जारी मिशन शक्ति अभियान के तहत सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था (भारत) ने ग्रेटर नोयडा के तुस्याना गांव में गृह लक्ष्मी सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें मुख्य अतिथि जिला प्रोबेशन अधिकारी अतुल सोनी ने गांव की बुजुर्ग महिलाओं को गृह लक्ष्मी सम्मान के तौर पर शाल ओढाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए श्री सोनी कहा कि मिशन शक्ति अभियान महिलाओं के सम्मान को समर्पित अभियान है और जिस घर में नारी का सम्मान होता है वह घर हमेशा खुशहाल रहता है लेकिन जहां महिलाओं का सम्मान नहीं होता वहां हमेशा अशांति का माहौल रहता है। नारी सम्मान की शुरुआत सबसे पहले हमें अपने घर से ही करनी होगी तभी हम दूसरी महिलाओं को सम्मान की दृष्टि से देख पायेंगे। संस्था के संस्थापक डा राहुल वर्मा ने कहा कि   संस्था के द्वारा गृहणियों को गृह लक्ष्मी सम्मान से सम्मानित करने का उददेश्य लोगों को यह संदेश देना है कि हमारे घरों मे रहने वाली माता -पत्नि,बहन और बेटी सम्मान की सर्वप्रथम हकदार है जिस दिन हम अपने घर में रहने वाली महिलाओं का सम्मान करना शुरु कर देंगे दूसरी महिलाओं के सम्मान की भावना स्वतः जागृत हो जायेगी और देश में महिलाओं की सुरक्षा की चिन्ता ही खत्म हो जायेगी। कार्यक्रम के अन्त में कार्यक्रम के आयोजक सुनील शर्मा ने गृह लक्ष्मी सम्मान से सम्मानित महिलाओं को तुलसी के पौधे भेंट किये। कार्यक्रम में महासचिव अनिल भाटी, रणवीर चौधरी, विजय तंवर, डा शिल्पी, नविता, रविकांत और पण्डित लेखराम शर्मा ने अपने विचार रखे।



एनटीपीसी दादरी का भारत का सबसे स्वच्छ कोयला आधारित संयंत्र बनने का प्रयास


मनोज तोमर—समीक्षा न्यूज                              
गौतम बुद्ध नगर। दादरी एनटीपीसी दादरी देश का सबसे स्वच्छ कोयला संयंत्र बनने की दिशा में प्रयास कर रहा है और उत्सर्जन के मामले में सीपीसीबी के सभी दिशानिर्देशों की अनुपालना कर रहा है।
सभी उत्सर्जन मापदंडों की निगरानी ऑनलाइन की जाती है और वास्तविक समय के आधार पर केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) को प्रेषित की जाती है। फ्ल्यू गैस उत्सर्जन और पार्टिकुलेट के मामले 210 मेगावाॅट की सभी 4 इकाइयों में और 490 मेगावाट की 2 इकाइयों में उच्च दक्षता वाले ईएसपी के साथ सीपीसीबी मानदंडों के अनुकूल ही हैं।
सल्फर आॅक्साइड में कमी के लिए, ड्राई सोरबेंट इंजेक्शन (डीएसआई) प्रणाली देश में पहली बार यूसीसी, यूएसए की टैक्नोलाॅजी के साथ 210 मेगावाट की इकाइयों में स्थापित की गई है और अब सभी चार इकाइयां उत्सर्जन मानदंडों को पूरा कर रही हैं। तथा बी एच ई एल द्वारा एफ जी डी सिस्टम  लगाया जा रहा है, जो जापान के मित्सुबिशी पावर वक्र्स की टैक्नोलाॅजी के साथ 490 मेगावाट इकाइयों में कार्यान्वयन के उन्नत चरण में है।
सभी 210 मेगावाट इकाइयां पहले से ही नाइट्रोजन आॅक्साइड उत्सर्जन मानदंडों के अनुरूप थीं। 490 मेगावाॅट की इकाइयों में एसओएफए (सेपरेट ओवरफायर एयर) सिस्टम स्थापित किया गया है और सभी इकाइयां अब नाइट्रोजन आॅक्साइड के मानदंडों का अनुपालन करती हैं।
एनटीपीसी दादरी बॉयलरों में कोयले के साथ-साथ बायोमास पैलेट्स की को-फायरिंग की दिशा में भी अग्रणी रहा है। पैलेट्स भूसी या कृषि-अवशेषों से बने होते हैं, जिन्हें अन्यथा एनसीआर क्षेत्र में जलाया जाता और इस तरह वे इस क्षेत्र में वायु प्रदूषण को बढ़ावा देने का काम करते। एनटीपीसी दादरी के बॉयलरों में 8000 से अधिक टन पैलेट्स का इस्तेमाल किया गया है, और इस तरह लगभग 4000 एकड़ खेत के अवशेषों को जलाने से बचाया गया है। 
एनटीपीसी दादरी ने जीरो लिक्विड डिस्चार्ज सिस्टम और रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लागू करके, अनुपालन से परे जाकर, पानी की खपत में भी नए मानदंड स्थापित किए हैं।
सस्टेनेबल एनवायर्नमेंट के लिए एनटीपीसी के प्रयासः
एनटीपीसी ने ऊर्जा के क्षेत्र में परिवर्तन को विकेन्द्रीकृत, विघटित और डिजिटलाइज्ड ऊर्जा में बदलने का प्रयास किया है। यह कंपनी की प्राथमिकताओं के लिए एक व्यापक फ्रेमवर्क उपलब्ध कराता है, ताकि डीकाॅर्बनाइजेशन और वायु उत्सर्जन नियंत्रण, जल और जैव विविधता संरक्षण, सर्कुलर इकोनाॅमी, स्वास्थ्य और सुरक्षा, सामुदायिक विकास, मजबूत वित्त और नैतिकता और सतत आपूर्ति श्रृंखला में चुनौतियों का सामना किया जा सके।
पर्यावरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के हिस्से के रूप में एनटीपीसी ने इस क्षेत्र में अपनी ओर से अनेक ऐसे कदम उठाए हैं, जो इस दिशा में पहले प्रयास माने जाते हैं। 
उत्पादन के लिए कृषि अवशेषों के उपयोग की दिशा में काम कर रहा है और खेती के अवशेषों को जलाने की परंपरा की रोकथाम का प्रयास कर रहा है। एनटीपीसी देश भर में 
अपने सभी संयंत्रों में सल्फर डाइऑक्साइड को कम करने वाली टेक्नोलॉजी ‘फ्ल्यू गैस डीसल्फ्यूराइजेशन‘ (एफजीडी) स्थापित करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है। एनटीपीसी टिकाऊ पर्यावरण के लिए विभिन्न किस्म के अपशिष्ट से ऊर्जा परियोजनाओं का संचालन करने की दिशा में भी काम कर रहा है।
एनटीपीसी अक्षय ऊर्जा (आरई) स्रोतों की महत्वपूर्ण क्षमताओं को जोड़कर अपने ऊर्जा पोर्टफोलियो को हरित बनाने के लिए हर संभव कदम उठा रहा है। 2032 तक, कंपनी की योजना अक्षय ऊर्जा स्रोतों के माध्यम से न्यूनतम 32000 मेगावाट क्षमता हासिल करनेे की है, जो एनटीपीसी की कुल बिजली उत्पादन क्षमता का लगभग 25 प्रतिशत हिस्सा होगा।



प्रशासन ने की एनटीपीसी दादरी प्रबंधन की सराहना


धनसिंह—समीक्षा न्यूज
दादरी। कोविड-19 महामारी के दौरान लॉकडाउन में एनटीपीसी दादरी प्रबंधन द्वारा सीएसआर के अंतर्गत जिला प्रशासन एवं अन्य प्रभावित जरुरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री, मास्क, सेनेटाइजर आदि उपलब्ध कराया गया जिसकी सराहना जिला गौतम बुद्ध नगर प्रशासन द्वारा की गयी है।  एनटीपीसी दादरी प्रमुख को प्रेषित पत्र के माध्यम से तहसीलदार(दादरी) ने  कोविड-19 के दौरान दिए गए सहयोग के लिए एनटीपीसी प्रबंधन का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया है।
ज्ञातव्य हो कि एनटीपीसी दादरी  प्रबंधन द्वारा सीएसआर के अंतर्गत जिला गौतम बुद्ध नगर  प्रशासन/दादरी तहसील को   कोविड-19 प्रभावित लोगों तथा अन्य ज़रुरतमंदों  और जन सामान्य को  वितरण हेतु 270 कुन्तल खाद्य सामग्री (आटा, चावल, दाल, नमक, तेल, हल्दी), 27000 खादी मास्क, 800 फेस शील्ड, 1100 हैंड ग्लव्स, 2600 साबुन, 100 पीपीई किट, 850 सेनेटाइजर (छोटी बोतल) तथा 4.5 टन ब्लीचिंग पाउडर आदि प्रदान किया गया। 
साथ ही एनटीपीसी दादरी द्वारा   कोविड-19 से संबंधित गतिविधियों तथा आस-पास के क्षेत्र में  सीएसआर के अंतर्गत करवाये गये विभिन्न विकास कार्यो की सराहना माननीय विधायक (दादरी) द्वारा की गयी है। एनटीपीसी दादरी स्टेशन के समूह महाप्रबंधक को प्रेषित पत्र के माध्यम से श्री तेजपाल नागर,माननीय विधायक(दादरी) ने समीपवर्ती क्षेत्र/गांवों में विभिन्न विकास कार्यों जैसे सीसी रोड का निर्माण कार्य,आरओ प्लांट की स्थापना, भवन और स्टेडियम निर्माण कार्य तथा शिक्षा और स्वास्थ्य संबंधी गतिविधियों के लिए एनटीपीसी दादरी प्रबंधन का आभार व्यक्त करते हुए प्रशंसा की है। 
ज्ञातव्य हो कि एनटीपीसी दादरी प्रबंधन सीएसआर के अंतर्गत अपने समीपवर्ती क्षेत्रों में विकास कार्यों,सुरक्षा एवं पर्यावरण प्रबंधन के लिए कृतसंकल्प है और कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए निरंतर  गांवों में दवा छिड़काव और  ग्रामवासियों और समीपवर्ती क्षेत्रों के लोगों को कोरोना से बचाव करने के लिए वृहद  जागरूकता अभियान चलाया गया और बचाव उपायों को प्रदर्शित कर व्यापक प्रचार प्रसार किया गया।


सैंट हुड कॉन्वेंट स्कूल के विद्यार्थियों ने ऑनलाइन किया रामलीला मंचन एवं दांडिया डांस 


हेमलता सिसोदिया—समीक्षा न्यूज
गौतमबुद्ध नगर। विद्या नगर स्थित सैंट हुड कॉन्वेंट स्कूल में प्राइमरी विंग कोर्डिनेटर दिव्या गोले के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने कोरोना वायरस कोविड-19 वैश्विक महामारी से बचाव का ध्यान रखते हुए अपने घरों में रहते हुए ऑनलाइन रामलीला का मंचन किया। यह विद्यार्थियों और अध्यापकों के लिए आशातीत अनुभव था। जिसमें सभी पात्र अलग-अलग होते हुए भी एक कथा के माध्यम से जोड़कर इस कोरोना काल में शांति का संदेश दे रहे थे और सभी के लिए मंगल कामना कर रहे थे विद्यार्थियों ने नवरात्रि के उपलक्ष में डांडिया डांस का भी आयोजन किया जिसने विद्यालय की अध्यापिकाओं ने नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों को डांडिया डांस के माध्यम से नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं दी और विद्यार्थियों ने भी घर में रहते हुए डांडिया डांस प्रस्तुत किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ आशा शर्मा जी ने सभी बच्चों को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उन्हें कोरोना से मुक्ति का आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम में पल्लवी शर्मा किरण महतो, शिल्पी चौधरी, काजल गोयल, नंदिता तोमर  मौजूद रहे। प्रधानाचार्या डॉ.आशा, उपप्रधानाचार्या नीलम शर्मा, कोऑर्डिनेटर अभिषेक तंवर, प्रिया वर्मा, नूपुर मिश्रा, दिव्या गोले ने सभी विद्यार्थियों को नवरात्रों की हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर एक्टिविटी इंचार्ज हेमलता शिशौदिया ने घर पर रहते हुए ऑनलाइन मां दुर्गा की वंदना प्रस्तुत की।



प्रेमचन्द गुप्ता को श्री आदर्श धार्मिक रामलीला कमेटी ने किया सम्मानित


धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। श्री आदर्श धार्मिक रामलीला कमेटी संजय नगर के द्वारा रामलीला मैदान मे कोरोना संक्रमण के कारण रामलीला मंचन के स्थान पर प्रत्येक दिन हवन व आरती का कार्यक्रम कराया जाता है। जिसमे सोमवार को अतिथि के तौर पर दुर्गा वाशिंग पाऊडर के चेयरमैन प्रेमचन्द गुप्ता सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। उपस्थित अतिथियों ने इस प्रकार के कार्यक्रम की सराहना करते हुए प्रथम बार महिला अध्यक्ष कौशल शर्मा को बनाये जाने पर इसे महिला शक्ति का सम्मान बताया। इस अवसर पर भाजपा के पप्पू नागर, धीरज शर्मा, प्रदीप चौधरी, विनीत शर्मा, संरक्षक मोहन सिंह रावत, रविन्द्र सिंह राणा, संजीव चौधरी, अमर दत्त शर्मा, आर एस शर्मा, तेजवीर मान, हरियाली सिंह, खचेडू शर्मा, सुभाष चंद्र, हरीश शर्मा, संत राम, निखिल कुमार, ठाकुर विक्रांत राणा, विवेक चौधरी,विनीता, कर्ण सिंह, सुमित चौहान, सुदर्शन शर्मा, ब्रजेश शर्मा महामंत्री व मीडिया प्रभारी मनोज वर्मा उपस्थित रहे।


Tuesday 20 October 2020

कोरोना काल में 106 वां वेबिनार संम्पन्न


धनसिंह—समीक्षा न्यूज—
सन्तुलित आहार अच्छे स्वास्थ्य के लिए आवश्यक-डॉ सुनीता आत्रेय(फोर्टीस अस्पताल नई दिल्ली)
हम अपने संकल्प व आदतों से स्वस्थ रहें--राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य
गाज़ियाबाद। मंगलवार को केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में कोरोना काल में 106 वां वेबिनार आयोजित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता रोहिणी जोन के एम सी डी चैयरमैन आलोक शर्मा ने की।विषय था "उचित आहार से कैसे स्वस्थ रहे?"
डायटिशियन डॉ सुनीता आत्रेय (फोर्टिस अस्पताल नई दिल्ली) ने उचित आहार सुख का आधार पर उदबोधन दिया।उन्होंने कहा कि सुबह उठ कर दो गिलास गर्म पानी पीना चाहिये,इससे दिन की शुरुआत ठीक रहेगी,यदि आपका पेट ठीक है तो सब ठीक है।कब्ज सब बीमारियों की जड़ है।चाय का सेवन बहुत कम करना चाहिए।भूख के अनुसार ही खाना चाहिए कि शरीर उसे पचा सके।पानी का सेवन नियमित आवश्यकता अनुसार करना चाहिए,साथ ही रात्रि का भोजन सोने से दो घंटे पहले कर लेना चाहिए क्योंकि शरीर रात्रि को मरम्मत का कार्य करता है भोजन देर से करने पर उसकी शक्ति भोजन पचाने में लगी रहती है और मरम्मत का कार्य नहीं हो पाता जिससे मोटापा व अन्य रोग जन्म लेने लगते है।योग,उचित व समय पर पौष्टिक आहार लेने से स्वस्थ रहा जा सकता है।
केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि स्वस्थ रहने का स्वयं का संकल्प ही सुख का आधार है यदि हमारा संकल्प ही कमजोर होगा तो सभी उपदेश बेकार है। हमें स्वस्थ रहने के लिए छोटी छोटी आदतों में सुधार करना होगा साथ ही उचित व संतुलित आहार ही लेने का निश्चय ही स्वस्थ रहने में सहायक बनेगा।
प्रान्तीय महामंत्री प्रवीण आर्य ने कहा कि जितना हम प्रकृति के निकट रहेगे उतना हमारा जीवन सुखमय रहेगा।
योगाचार्य सौरभ गुप्ता ने दैनिक योग व व्यायाम को दिनचर्या का हिस्सा बनाने का संदेश दिया।
युवा गायिका दीप्ति सपरा,वीना वोहरा,प्रगति आर्या,नरेंद्र आर्य सुमन,कमलेश चांदना,पुष्पा शास्त्री,उर्मिला आर्या,सुशांता अरोड़ा आदि ने मधुर गीत सुनाये 
परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री महेंद्र भाई ने आभार व्यक्त किया।
प्रमुख रूप से आनन्द प्रकाश आर्य(हापुड़),देवेन्द्र गुप्ता (इंदिरापुरम),यजवीर चौहान, राजेश मेंहदीरत्ता,ओम सपरा, राजश्री यादव,डॉ रचना चावला, डॉ सुषमा आर्या,डॉ सुनील रहेजा आदि उपस्थित थे।
भवदीय,
प्रवीण आर्य,


जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजियाबाद के सहयोग से जाग रही है न्याय की उम्मीद


धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के प्लान  एक्शन 20- 21 के अनुपालन में माननीय जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में माननीय सचिव  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेश पर तहसील विधिक सेवा समिति मोदीनगर के क्षेत्राधिकार में नगर पंचायत निवाड़ी सामुदायिक भवन मैं सिटीजन ड्यूटीज अवेयरनेस प्रोग्राम (सीडीएपी) प्रोजेक्ट के तहत 15 से 26 नवम्बर तक हर माह निर्धारित विषय पर डिजिटल ग्रामों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजन किए जाने की कार्य योजना भारत सरकार विधि एवं न्याय मंत्रालय नई दिल्ली के द्वारा प्रस्तावित की गई है।   के अंतर्गत नगर पंचायत निवाड़ी सामुदायिक भवन  में सिटीजन ड्यूटीज अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता राज बहादुर यादव श्रम प्रवर्तन अधिकारी श्रम विभाग गाजियाबाद ने की संचालन शहजाद अली  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजियाबाद ने किया   इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूम में महेश यादव नामित अधिवक्ता उपस्थित लोगों को संविधान में प्रदत्त मौलिक कर्तव्यों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान में नागरिकों के 11कर्तव्य बताए गए हैं। भारत के प्रत्येक नागरिक का यह कर्तव्य है कि संविधान का पालन करें और उसके आदर्शों संस्थाओं और राष्ट्र ध्वज राष्ट्रगान का आदर करें। स्वतंत्रता के लिए हमारे राष्ट्रीय आंदोलन को प्रेरित करने वाले कुछ आदर्शों को हृदय में संजोए रखें भारत की प्रभुता एकता और अखंडता की रक्षा करें। प्रत्येक माता-पिता का यह कर्तव्य है कि 6 से 14 वर्ष तक के बच्चों को प्राथमिक शिक्षा प्रदान करें । इस कार्यक्रम में  वीडियो के माध्यम से शिविर में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों को विधिक साक्षरता शिविर की जानकारी उपलब्ध कराई शिविर में  उपस्थित   बैरिस्टर गिरी परामर्शदाता अमूल्य वित्तीय साक्षरता केंद्र ने बैंक की विभिन्न जमा एवं स्वरोजगार हेतु ऋण योजनाओं तथा भारत सरकार के सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के विषय में जानकारी उपलब्ध कराई शिविर उपस्थित अभिषेक कुमार समन्वयक अधिकारी कॉमन सर्विस सेंटर गाजियाबाद के द्वारा प्रधानमंत्री डिजिटल साक्षरता अभियान तथा ला मिनिस्ट्री एवं आईटी मिनिस्ट्री के संयुक्त रूप से संचालित  टेली ला प्रोजेक्टआदि योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई गई शिविर मैं उपस्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजियाबाद  से  शहजाद अली  के द्वारा निशुल्क वकील मध्यस्था केंद्र लोक अदालत आदि के संबंध में जागरूक किया शिविर की अध्यक्षता कर रहे श्रम प्रवर्तन अधिकारी राज बहादुर यादव ने उत्तर प्रदेश भवन एवं संनिर्माण कर्मकार योजना के अंतर्गत संचालित योजनाओं के बारे में जागरूक किया शिविर में उपस्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा निवाड़ी से उपस्थित शिवानी लेखा अधिकारी ने महिला सशक्तिकरण एवं महिला स्वयं सहायता समूह योजना की जानकारी उपलब्ध कराई एवं बैंक से संबंधित शिकायतों का मौके पर निपटारा कियाशिविर में उपस्थित दानिश खान जिला प्रबंधक कौशल विकास मिशन के द्वारा कौशल विकास मिशन के द्वारा संचालित योजनाओं आदि के बारे में जानकारी उपलब्ध कराएं शिविर का समापन नीति गुप्ता अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत निवाड़ी ने धन्यवाद देकर किया शिविर में उपस्थित क्षेत्रीय लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षक वह आशा कार्यकर्ती, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित रहे।


मिशन शक्ति के तहत गाजियाबाद के लोनी में एक हेल्प डेस्क का उद्घाटन


धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। मिशन शक्ति के तहत गाजियाबाद के लोनी में भी एक हेल्प डेस्क का उद्घाटन गाजियाबाद जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे और लोनी एसडीएम खालिद अंजुम द्वारा इसका मुहूर्त किया गया। हेल्प डेस्क का मुख्य उद्देश्य है कि जिस किसी भी महिला को अगर कोई शिकायत है तो वह हेल्प डेस्क पर आकर उसको दर्ज करा सकती है और उसकी मदद के लिए पुलिस प्रशासन से लेकर अधिकारी सब उसका निवारण करने के लिए मौजूद रहेंगे गाजियाबाद जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने सभी अधिकारियों को हिदायत दी है कि वह जल्द से जल्द महिलाओं की शिकायत का निस्तारण करें और  जिलाधिकारी कार्यालय को अवगत कराएं. जिलाधिकारी मैं सभी महिलाओं से अपील की है कि अगर किसी प्रकार की भी कोई शिकायत अगर है तो वह उसके लिए आकर हेल्प डेस्क पर शिकायत दर्ज करा सकती हैं बेझिझक होकर कोई भी छेड़खानी या महिलाओं के उत्पीड़न का मामला सामने आएगा तो पुलिस भी उनकी हर संभव मदद के लिए खड़ी रहेगी प्रदेशभर के अंदर चल रहे महिला शक्ति के प्रयास को बढ़ावा देने के लिए जिलाधिकारी की इस पहल से सभी महिलाएं भी खुश हैं और उनको इस बात का भी गर्व है कि माननीय मुख्यमंत्री द्वारा महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के लिए सही कदम उठाया जा रहा है और जो भी अपराध महिलाओं पर हो रहे हैं उनको जल्द से जल्द खत्म किया जाएगा।


मिशन शक्ति के अन्तर्गत महिला थाने व सिहानी गेट थाने का निरीक्षण


धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। अस्मिता लाल , मुख्य विकास अधिकारी/ नोडल अधिकारी मिशन शक्ति गाजियाबाद द्वारा जनपद के महिला थाने का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के समय क्षेत्राधिकारी आलोक दूबे , प्रभारी महिला थानाध्यक्ष उपस्थित रहीं । निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी द्वारा महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया तथा महिला सम्बन्धी प्राप्त हो रही शिकायतों की पंजीका का अवलोकन किया । थाना प्रभारी द्वारा बताया गया कि उनके थाने में 80 प्रतिशत शिकायतों का निस्तारण समयान्तर्गत कर दिया जाता है 20 प्रतिशत शिकायतें जिनमें अभियुक्त विदेश में रहते है या वादी को अभियुक्त का पूर्ण पता ज्ञात न होने के कारण निस्तरण में समय लग जाता है । नोडल अधिकरी द्वारा महिला थाने में बने परामर्श केन्द्र का भी निरीक्षण किया गया तथा परामर्श के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिये गये । प्रभारी को निर्देशित किया गया कि वह महिलाओं से सम्बन्धित प्रकरणों को गुणवत्ता के साथ शीघ्र निस्तारित कराये । इसी के कम में अस्मिता लाल , मुख्य विकास अधिकारी/ नोडल अधिकारी मिशन शक्ति गाजियाबाद द्वारा जनपद के थाना सिहानी गेट की महिला हेल्प डेस्क का का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के समय थाना प्रभारी श्री कृष्ण गोपाल शर्मा उपस्थित रहें । निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी द्वारा महिला हेल्प डेस्क पर प्राप्त हो रही शिकायतों की पंजीका का अवलोकन किया । थाना प्रभारी द्वारा बताया गया कि उनके थाने में महिला सम्बन्धित अपराधों में त्वरित कार्यवाही की जाती है । थाना प्रभारी द्वारा बताया गया कि जनपद में एन्टी रोमियों सकिय है तथा प्रत्येक दिवस महिला व बच्चियों की सुरक्षा हेतु अपने क्षेत्र में गस्त कर अपराधों पर अंकुश लगाया जा रहा है । नोडल अधिकारी द्वारा थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया कि वह महिलाओं से सम्बन्धित प्रकरणों को गुणवत्ता के साथ शीघ्र निस्तारित कराये । 
मिशन शक्ति के अन्तर्गत महिला शक्ति केन्द्र का निरीक्षण:—
मिशन शक्ति कार्यक्रम की नोडल अस्मिता लाल , मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विकास भवन स्थिति जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय में स्थापित महिला शक्ति केन्द्र का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के समय श्री विकास चन्द्र , जिला प्रोबेशन अधिकारी , श्रीमती नेहा वालिया , महिला कल्याण अधिकारी आदि उपस्थित थे । नोडल अधिकारी द्वारा महिला कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया गया कि वह और अधिक एवं सजग तरीके से जनपद गाजियाबाद में मिशन शक्ति अभियान का व्यापक प्रचार - प्रसार कराना एवं प्रत्येक दिवस की गतिविधियों में उपस्थित प्रतिभागियों की संख्या एवं फोटो ग्राफ्स आदि का सुसंगत तरीके से रख रखाव करें । 


“ईश्वरीय ज्ञान वेद श्रेष्ठ आचरण को ही मनुष्य का धर्म बताते है”


-मनमोहन कुमार आर्य, देहरादून।
धर्म और आचरण पर विचार करने पर ज्ञात होता है कि धर्म शुभ व श्रेष्ठ आचरण को कहा जाता है। जो जो श्रेष्ठ आचरण होते हैं उनका करना धर्म तथा जो जो निन्दित तथा मनुष्य की आत्मा को गिराने वाले कम व आचरण होते हैं, वह अधर्म व निन्दित होते हैं। वेदों में मनुष्य को श्रेष्ठ आचरणों की शिक्षा दी गई है जिससे मनुष्य की सर्वांगीण उन्नति होती है। अतः सदाचार ही धर्म तथा असद्व्यवहार व आचरण ही अधर्म होते हैं। वैदिक धर्म विद्या व श्रेष्ठ आचरण से युक्त एकमात्र धर्म है। अन्य मत पन्थों में जो अच्छे आचरण व बातें हैं वह सर्वप्राचीन वेदों से ही उनमें पहुंची हैं तथा अविद्यायुक्त कथन मत-मतान्तरों में अपने अपने हैं। यदि किसी भी मनुष्य को अपनी सर्वांगीण उन्नति कर मोक्ष सुख को प्राप्त करना है तो वह मत-मतान्तरों की शिक्षा से प्राप्त होना सम्भव नहीं है। इसके लिये तो मनुष्य को अपने प्रत्येक कर्म को सत्य व विद्या पर आधारित करना होगा तथा त्यागपूर्ण जीवन व्यतीत करते हुए परोपकार व समाज हित के कार्यों को करना होगा। सभी मनुष्य समान हैं और परमात्मा के उत्पन्न किये हुए हैं। सब मनुष्यों व प्राणियों में हमारे ही समान एक जैसा आत्मा है। अतः किसी विद्यायुक्त व धार्मिक मनुष्य को किसी भी मनुष्य व प्राणी को कष्ट नहीं पहुंचाना चाहिये। जो ऐसा करते हैं वह धार्मिक कहलाकर भी वास्तव में धार्मिक नहीं होते। सबको इस संबंध में अपने पूर्वाग्रहों को छोड़कर सत्यार्थप्रकाश में दिये ऋषि दयानन्द के विचारों के परिप्रेक्ष्य में विचार करना चाहिये। सत्यार्थप्रकाश का दशम समुल्लास आचार, अनाचार, भक्ष्य तथा अभक्ष्य विषय पर है। इसे सब मनुष्यों को पढ़ना चाहिये और इसकी भावना को जान व समझ कर सत्य का ग्रहण और असत्य का त्याग करना चाहिये। इसी समुल्लास में ऋषि दयानन्द ने मनुस्मृति के आधार पर आचरण विषयक जो विचार प्रस्तुत किये हैं, उनको हम यहां प्रस्तुत कर रहे हैं। 
ऋषि दयानन्द कहते हैं कि मनुष्यों को सदा इस बात का ध्यान रखना चाहिये कि जिस का सेवन रागद्वेषरहित विद्वान लोग नित्य करते हैं, जिस को मनुष्य का हृदय अर्थात् आत्मा सत्य कर्तव्य जानें, वही धर्म माननीय और करणीय होता है। ऋषि ने यहां सत्पुरुष विद्वानों के अनुसार आचरण करने सहित अपनी आत्मा जिसे कर्तव्य मानें, उसी का करना धर्म बताते हैं। इसमें किसी को शायद कोई आपत्ति नहीं हो सकती। ऋषि यह भी कहते हैं कि इस संसार में अत्यन्त कामात्मता और निष्कामता श्रेष्ठ नहीं है। वह कहते हैं कि वेदार्थ ज्ञान और वेदोक्त कर्म करने से ही मनुष्यों की सब कामनायें सिद्ध होती हैं। ऋषि दयानन्द कहते हैं कि यदि कोई मनुष्य यह कहे कि वह निष्काम अर्थात् कामना रहित है व हो सकता है, तो वह ऐसा कभी नहीं हो सकता। पूर्ण निष्काम अर्थात् सभी कामनाओं से मुक्त इसलिये नहीं हो सकता क्योंकि सब काम अर्थात् यज्ञ, सत्यभाषणादि व्रत, यम नियमरूपी धर्म आदि संकल्प ही से बनते हैं। यह संकल्प भी एक प्रकार से कामना पूर्ति के लिए ही किये जाते हैं। ऋषि दयानन्द एक महत्वपूर्ण बात यह भी बताते हैं मनुष्य अपने हाथ, पैर, नेत्र व मन को जिन-जिन कामों में चलाता है अर्थात् उनसे काम लेता है, वह भी कामना से ही चलते हैं। यदि मनुष्य में कामना न हो तो आंख का खोलना व बन्द करना भी सम्भव नहीं है। अतः कामना होने से ही मनुष्य का जीवन चलता है। पूर्ण निष्काम व कामनारहित कोई भी मनुष्य कदापि नहीं हो सकता। 
इसलिये ऋषि दयानन्द सलाह देते हैं कि सम्पूर्ण वेद, मनुस्मृति की वेदानुकूल मान्यतायें, ऋषिप्रणीत शास्त्र, सत्पुरुषों का आचरण और जिस-जिस कर्म व आचरण में अपना आत्मा प्रसन्न रहे अर्थात् भय, शंका, लज्जा जिसे करने में न हो उन कर्मों का सेवन करना उचित है। ऋषि कहते हैं कि देखो! जब कोई मिथ्याभाषण, चोरी आदि की इच्छा करता है तभी उसकी आत्मा में भय, शंका, लज्जा अवश्य उत्पन्न होती है इसलिये वह कर्म करने योग्य नहीं होता। आत्मा में शुभ कर्मों को करने में उत्साह व आनन्द तथा मिथ्याभाषण व चोरी आदि काम करने में जो भय, शंका व लज्जा उत्पन्न होती है, वह आत्मा में सर्वान्तर्यामी रूप से विराजमान परमात्मा के द्वारा की जाती है। आत्मा में होने वाली यह प्रेरणायें ईश्वर के सर्वव्यापक व सर्वान्तर्यामी होने का एक प्रमाण भी होता है। इसी क्रम में मनुस्मृति के श्लोक के आधार पर ऋषि दयानन्द जी कहते हैं कि मनुष्य सम्पूर्ण शास्त्र, वेद, सत्पुरुषों का आचारण, अपने आत्मा के अविरुद्ध अच्छे प्रकार विचार कर ज्ञान नेत्र करके श्रुति-प्रमाण से स्वात्मानुकूल धर्म में प्रवेश करे। श्रुति अर्थात् वेद के प्रमाणों से युक्त तथा आत्मा की भावना के अनुकूल आचरण ही मनुष्य का सच्चा व देश व समाज का हितकारी धर्म होता है। ऐसा करके ही आत्मा तथा ईश्वर को प्रसन्न किया जा सकता है और उसकी कृपा प्राप्त की जा सकती है। 
वेदों में निर्दिष्ट उपर्युक्त धर्म व आचरण करने से मनुष्य को क्या लाभ होता है, इसके पक्ष में मनुस्मृति के श्लोक के आधार पर वह कहते हैं कि जो मनुष्य वेदोक्त धर्म और जो वेद से अविरुद्ध मनुस्मृति आदि स्मृतियों में निर्दिष्ट धर्म का अनुष्ठान करता है वह इस लोक में कीर्ति और मरने के बाद सर्वोत्तम सुख (अमृतमय मोक्ष) को प्राप्त होता है। लोक में कीर्ति व मोक्ष सुख से बढ़कर धन सम्पदा व सुख और कोई नहीं है। ऐसा वैदिक साहित्य को पढ़ने व सांसारिक सुखों से इनकी तुलना करने पर विदित होता है। ऋषि कहते हैं कि श्रुति वेद को कहते हैं तथा स्मृति धर्मशास्त्र को कहते हैं। इनका अध्ययन कर मनुष्य को अपने सभी कर्तव्यों व अकर्तव्यों का निश्चय करना चाहिये। समाज में कई लोग विपरीत बुद्धि के होते हैं। वह सत्य सिद्धान्तों को भी नहीं मानते और हठ व दुराग्रह से अपनी मिथ्या बातों को मनवाने का प्रयत्न करते हैं। ऐसे मनुष्य पहले भी होते थे और आज भी बहुतायत में हैं। ऋषि दयानन्द महाराज मनु के श्लोक ‘योऽवमन्येत ते मूले हेतुशास्त्राश्रयाद् द्विजः। स साधुभिर्बहिष्कार्यो नास्तिको वेदनिनदकः।।’ के आधार पर कहते हैं कि जो कोई मनुष्य वेद और वेदानुकूल आप्तग्रन्थों का अपमान करे उस को श्रेष्ठ लोग जातिबाह्य कर दें। जातिबाह्य का अर्थ मनुष्य जाति से बाहर कर देना प्रतीत होता है। ऐसे लोगों को समाज को प्रदुषित व विकृत करने की अनुमति नहीं होनी चाहिये और न ही उन्हें समानता के अधिकार ही होने चाहियें अन्यथा वह समाज में वैचारिक प्रदुषण फैलाकर कर जनसामान्य के हितों व सुखों में बाधक बन सकते हैं। महाराज मनु ने श्लोक में यह भी कहा है कि जो मनुष्य वेद की निन्दा करता है वही नास्तिक होता है। नास्तिक का अर्थ हमें सत्य को न मानने वाला विदित होता है। ईश्वर व जीवात्मा का अस्तित्व सत्य है। नास्तिक न तो वेद प्रतिपादित अनादि, नित्य तथा सच्चिदानन्दस्वरूप ईश्वर के सत्यस्वरूप को मानते हैं और न ही अनादि व नित्य, अल्पज्ञ, एकदेशी व जन्म-मरण धर्मा शाश्वत जीवात्मा के अस्तित्व को ही मानते हैं। 
मनुस्मृति की यह बात भी सत्य, सर्वमान्य व अकाट्य प्रतीत होती है कि वेद, स्मृति, सत्पुरुषों का आचारण और अपने आत्मा के ज्ञान से अविरुद्ध प्रिय आचरण, ये चार धर्म के लक्षण हैं अर्थात् इन्हीं से धर्म लक्षित होता है। इसी के साथ यह बात भी सत्य है कि जो मनुष्य द्रव्यों के लोभ और काम अर्थात् विषयसेवा में फंसा हुआ नहीं होता उसी को धर्म का ज्ञान होता है। जो धर्म को जानने की इच्छा करें उनके लिये वेद ही परम प्रमाण है। इस दृष्टि से समाज में ऐसे अनेक मनुष्य व समूह आ जाते हैं जिनके विषय में यह कह सकते हैं कि वह धर्म व सम्पत्ति तथा सुखों के मोह में फंसे हुए हैं तथा उन्हें इस कारण से धर्म का ज्ञान नहीं हो सकता। ऐसी स्थिति में उनके सभी आचरण भी धर्मसम्मत नहीं हो सकते। यदि ऐसे लोग धर्म को जानने की इच्छा करें तो उन्हें वेदों का अध्ययन कर वेदों की मान्यताओं को जानना चाहिये। यही धर्म व परमधर्म होता है। वेद, वेदसम्मत व वेदानुकूल ग्रन्थों के अध्ययन से ही परमधर्म को जाना जा सकता है। इन ग्रन्थों में सत्यार्थप्रकाश का महत्वपूर्ण स्थान है। 
ऋषि दयानन्द ने मनुस्मृति के आधार पर मनुष्य के धर्म व आचरण का जो व्याख्यान सत्यार्थप्रकाश में प्रस्तुत किया है वह युक्ति व तर्क से सिद्ध होने के कारण सत्य एवं निर्विवाद है। सभी निष्पक्ष व अपनी उन्नति की इच्छा करने वाले मनुष्यों को सत्यार्थप्रकाश एवं वेदों का अध्ययन अवश्य करना चाहिये। इससे वह धर्म, अर्थ, काम व मोक्ष की प्राप्ति के मार्ग पर चलकर इन्हें प्राप्त हो सकते हैं। यही श्रेष्ठ जीवन एवं प्राप्तव्य पदार्थ हैं जिनकी प्राप्ति वेद धर्म के पालन से होती है। 
-मनमोहन कुमार आर्य


ईश्वर की आज्ञा पालन के लिये सबको अग्निहोत्र यज्ञ करना चाहिये


परमात्मा इस संसार का स्वामी है। उसी ने इस संसार को बनाया और वही संसार का पालन कर रहा है। इस संसार को बनाने का उद्देश्य परमात्मा द्वारा अनादि तथा नित्य जीवों को उनके पूर्वजन्मों के अनुसार उनके योग्य प्राणी योनियों में जन्म देना, उनके कर्मों के अनुसार उन्हें सुख व दुःख देना, उन्हें दुःखों से छुड़ाने के लिये मोक्ष प्राप्ति हेतु प्रेरित करना व मोक्ष प्रदान करना है। सभी प्राणी योनियों में मनुष्य योनि ही उभय योनि होती है जिसमें मनुष्य अपने पूर्वजन्मों के कर्मों को भोगता भी है और अपने वर्तमान तथा भविष्य को सुखी व कल्याणप्रद बनाने के लिये नये सत्कर्मों को करता भी है। परमात्मा ने सभी मनुष्यों को अपने-अपने कर्तव्यों का बोध कराने के लिये सृष्टि के आरम्भ में प्रथम पीढ़ी के अमैथुनी सृष्टि में उत्पन्न स्त्री व पुरुषों को चार ऋषियों अग्नि, वायु, आदित्य तथा अंगिरा के माध्यम से चार वेदों ऋग्वेद, यजुर्वेद, सामवेद तथा अथर्ववेद का ज्ञान उपलब्ध कराया है। वेद धर्म का मूल स्रोत है। वेद से ही ईश्वर, जीवात्मा, सृष्टि सहित मनुष्यों के कर्तव्यों व अकर्तव्यों का ज्ञान होता है। वेदों में मनुष्य को पंचमहायज्ञ करने की आज्ञा है जिसका प्रकाश मनुस्मृति में महाराज मनु ने भी किया है। इसी आधार पर सभी गृहस्थ मनुष्यों को प्रतिदिन प्रातः व सायं ब्रह्मयज्ञ व सन्ध्या, देवयज्ञ अग्निहोत्र, पितृयज्ञ, अतिथियज्ञ तथा बलिवैश्वदेव यज्ञ करना अनिवार्य होता है। सभी मनुष्यों का धर्म एक ही होता है। धर्म से इतर मत-मतान्तर हुआ करते हैं। वेद धर्म से इतर संसार में जितने मत व संगठन हैं वह धर्म नहीं अपितु मत हैं। मत का प्रचलन मनुष्यों के द्वारा देश, काल व परिस्थिति के अनुसार समय समय पर होता है परन्तु धर्म का प्रचलन व आविर्भाव तो सृष्टि के आरम्भ में परमात्मा द्वारा वेदों का ज्ञान प्रदान कर ही होता है। अतः संसार के सभी मनुष्यों को वेदों की महत्ता के कारण वेदों की शरण में आना चाहिये और सत्यधर्म की दीक्षा लेकर अपने जीवन को सफल करना चाहिये।
देवयज्ञ अग्निहोत्र करने का विधान अथर्ववेद के मन्त्रों में भी है। ऋषि दयानन्द ने पंचमहायज्ञ विधि में इन मंत्रों व यज्ञ की विधि को प्रस्तुत किया है। अथर्ववेद के निम्न दो मन्त्रों 19/55/3-4 में प्रतिदिन अग्निहोत्र करने का विधान हैः-
सायंसायं गृहपतिर्नो अग्निः प्रातःप्रातः सौमनसस्य दाता। 
वसोर्वर्सोवसुदान एधि वयं  त्वेन्धानास्तन्वं पुषेम।।1।।
प्रातःप्रातर्गृहपतिर्नो अग्निः सायं सायं सौमनसस्यं दाता।
वसोर्वसोर्वसुदान एधीन्धानास्त्वा शतंहिमा ऋधेम।।2।। 
इनका मन्त्रों के अर्थ है कि हमारा गृहपति प्रतिदिन प्रातःकाल और सायंकाल श्रेष्ठ उपासना को प्राप्त होके, घर और आत्मा का रक्षक भौतिक अग्नि और परमेश्वर जैसे आरोग्य और आनन्द का देनेवाला है, उसी प्रकार वह उत्तम-से-उत्तम वस्तु को देनेवाले हंै। इसी से परमेश्वर वसु, अर्थात् धन का देनेवाला प्रसिद्ध है। हे परमेश्वर! इस प्रकार आप मेरे राज्य आदि व्यवहार और चित्त में प्रकाशित रहिए तथा इस मन्त्र से अग्निहोत्र आदि करने के लिए भौतिक अग्नि का भी ग्रहण करने योग्य है। हे परमेश्वर! पूर्वोक्त प्रकार से (भौतिक अग्नि व अग्निहोत्र द्वारा) हम आपको प्रकाशित करते हुए अपने शरीर को पुष्ट करें। इसी प्रकार भौतिक अग्नि को प्रज्वलित करते हुए सब संसार की पुष्टि करके (स्वयं भी) पुष्ट हों।1।
इस दूसरे मन्त्र का अर्थ भी पहले मन्त्र के समान है। इसका इतना अर्थ विशेष है कि अग्निहोत्र और ईश्वर की उपासना करते हुए हम लोग सौ हेमन्त ऋतु बीत जाएं उन वर्षों में, अर्थात् सौ वर्षपर्यन्त, धनादि पदार्थों से वृद्धि को प्राप्त होते रहें और अग्निहोत्र कर्म वा यज्ञ करके हमारी हानि कभी न हो, ऐसी हम इच्छा करते हैं। 
वेदों में ईश्वर की उपासना तथा अग्निहोत्र का विधान होने के कारण सृष्टि के आरम्भ से अद्यावधि पर्यन्त सभी ज्ञानी व विवेकवान मनुष्य यज्ञ करते चले आ रहे हैं। यज्ञ के महत्व पर विचार करते हैं तो ज्ञात होता है कि मनुष्य के जीवनयापन करने से वायु, जल तथा पर्यावरण की अशुद्धि होती है तथा इससे वायु में रहने वाले एवं भूमि पर चलने वाले कुछ छोटे प्राणियों को हानि होती है। इस अशुद्धि से वायु, जल व अन्न व ओषधियां आदि भी हानिप्रद हो जाती हैं जिससे मनुष्यों को रोग आदि दुःख हुआ करते हैं। मनुष्य का कर्तव्य होता है कि उसके द्वारा जितनी मात्रा में पर्यावरण अर्थात् वायु, जल आदि की अशुद्धि होती तथा प्राणियों को दुःख होता है, उतनी व उससे कुछ अधिक मात्रा में वह पर्यावरण की शुद्धि करने हेतु अग्निहोत्र देवयज्ञ को किया करें जिससे स्वयं व अन्य प्राणियों को सुख पहुंचे। इसे करने का यज्ञ के अतिरिक्त अन्य को सार्थक एवं प्रभावशाली उपाय नहीं है। यदि मनुष्य ऐसा न करे तो वह पाप का भागी होता है। इसका कारण यह है कि हमारे निमित्त से वायु आदि की अशुद्धि होने से हमें व दूसरे मनुष्य आदि प्राणियों को जो दुःख होते हैं, उतनी मात्रा में हम दोषी होते हैं। अतः हमें ही उस अशुद्धि व विकारों के निर्वाणार्थ अग्निहोत्र द्वारा वायु आदि को शुद्ध करना होता है। यदि ऐसा करते हैं तो हम पाप मुक्त होते हैं। जितनी अधिक मात्रा में हम वायु व जल आदि की शुद्धि करते हैं, उतनी मात्रा में हम पुण्य व उसके परिणामस्वरूप सुखों के भी भागी होते हैं। अतः प्रत्येक मनुष्य को अग्निहोत्र यज्ञ करना चाहिये। इससे हमारा यह जन्म तो सुखों से युक्त होता ही है, यज्ञ कर्मों से जो कर्माशय बनता है, उसके प्रभाव से हम परजन्मों में भी सुख व कल्याण आदि लाभों को प्राप्त करते हैं। 
अग्निहोत्र से अन्य अनेक लाभ भी होते हैं। अग्निहोत्र में गोघृत, वनस्पतियों व ओषधियों सहित शक्कर तथा पुष्टि करने वाले पदार्थ भी आहुतियों के रूप में आहुत किये जाते हैं। इससे यह सब पदार्थ अत्यन्त सूक्ष्म होकर वायु के द्वारा आकाश में फैल जाते हैं। गोघृत व यज्ञ में प्रयुक्त सामग्री का एक गुण हानिकारक किटाणुओं का नाश करना भी होता है। इससे हम आने वाले रोगों से बचते हैं व आजीवन स्वस्थ रहते हैं। यज्ञ की सुगन्ध से गृहस्थ, निवास वा घर का वायु यज्ञाग्नि से गर्म होकर हल्का हो जाता है और वह दरवाजों, खिड़कियों व रोशनदानों से बाहर निकल जाता है। इससे बाहर का शुद्ध वायु घर में प्रवेश करता है। ऐसा होना भी स्वास्थ्य के लिए हितकर होता है। यह प्रक्रिया अन्य किसी प्रकार से सम्पन्न नहीं की जा सकती। इस कारण भी यज्ञ करने से यज्ञ करने वालों को लाभ होता है। यज्ञ होने से हमारा वायुमण्डल गोघृत आदि यज्ञीय पदार्थों के ओषधियों गुणों से युक्त हो जाता है जो हमारे फेफड़ों व रक्त में जाकर अनेक व्याधियों आदि को भी ठीक करता व हमें होने वाले रोगों से बचाता है। भोपाल गैस त्रासदी में यह देखा गया था कि वहां गैस का रिसाव होने पर एक याज्ञिक परिवार, जो इस त्रासदी का अनुमान कर अपनी व परिवार की रक्षा हेतु यज्ञ करने लगा था, वह पूर्णतः सुरक्षित बच गया था। गैस के रिसाव से आसपास के लोग विषैली गैस से प्रभावित होकर मर गये व विकलांग हो गये थे परन्तु याज्ञिक परिवार पर उसका प्रभाव न होने से उसे कोई हानि नहीं हुई थी। अतः हमें ईश्वर, वेद, वैदिक विद्वानों व वैदिक परम्पराओं पर विश्वास करते हुए प्रतिदिन अग्निहोत्र यज्ञ करना चाहिये जिससे हम व हमारा परिवार स्वस्थ एवं निरोग रहें और भविष्य में होने वाली किसी भी त्रासदी के प्रभाव से भी बचे रहें। 
अग्निहोत्र यज्ञ में वेद मन्त्रों का उच्चारण करते हुए आहुति देने आदि क्रियाओं को किया जाता है। वेदमन्त्रों में अनादि, नित्य, सच्चिदानन्दस्वरूप, सर्वज्ञ, सर्वशक्तिमान, निराकार, सर्वव्यापक तथा सर्वान्तर्यामी परमात्मा से हम अपने सुख व कल्याण सहित धनैश्वर्य की प्राप्ति के लिये प्रार्थना करते हैं। संसार का स्वामी हमारी आत्मा में विराजमान हमारे प्रत्येक कर्म व विचार को जानता है। हमारी प्रार्थनाओं को सुनता भी है। उसकी आज्ञा पालन करने से हम उससे वह सभी लाभ प्राप्त करने में सफल होते हैं जिसका वर्णन स्वयं परमात्मा ने ही वेदमन्त्रों में किया है। इस कारण से यज्ञ करने से हमारे सभी प्रकार के दुःख, क्लेश व समस्यायें दूर व हल होती है। परमात्मा का आशीर्वाद व कृपा हमें प्राप्त होती है। हम स्वस्थ व निरोग रहते हुए उन्नति करते वा फलते फूलते हैं। इस कारण से हम सब मनुष्यों को ईश्वर की प्रसन्नता तथा अपने हितों व सुखों के लिये प्रतिदिन यज्ञ करना चाहिये। ऋषि दयानन्द ने लिखा है कि जब तक आर्यावर्त देश में वेद विधानों के अनुसार लोग यज्ञ किया करते थे तब तक सभी मनुष्य स्वस्थ, निरोग रहते हुए कल्याण को प्राप्त होते थे। यदि अब भी इसे आरम्भ कर दिया जाये पुनः स्वर्ग का सा समय लाया जा सकता है। 
ऋषि दयानन्द के वेदभाष्य, सत्यार्थप्रकाश, ऋग्वेदादिभाष्यभूमिका तथा संस्कारविधि आदि ग्रन्थों के विधानों व शिक्षाओं के आधार पर आर्यसमाज संगठन से जुड़े उनके अनुयायी समय समय पर देवयज्ञ अग्निहोत्र व विशेष यज्ञ किया करते हैं जिसका परिणाम उनके परिवारों का सुखी व कल्याणमय जीवन होना होता है। आर्यसमाज में वेदपारायण यज्ञों का प्रचलन भी है। इन पारायण यज्ञों में ईश्वर की वाणी वेद के सभी मन्त्रों का उच्चारण किया जाता है और ऐसा करते हुए यज्ञ में आहुतियां दी जाती हैं। निश्चय ही यह एक कल्याणप्रद प्रक्रिया व अनुष्ठान है। हमने वेद के बड़े बड़े विद्वानों को अपने निवासों पर चतुर्वेद पारायण यज्ञ कराते हुए सुना व देखा है। अथर्ववेद एवं सामवेद भाष्यकार तथा अनेक वैदिक ग्रन्थों के लेखक पं. विश्वनाथ विद्यालंकार वेदोपाध्याय जी के द्वारा आयोजित चतुर्वेद पारायण यज्ञ में हम सम्मिलित भी हुए थे। उन्होंने 103 वर्ष की स्वस्थ आयु प्राप्त की थी। 
अतः स्वस्थ जीवन व दीघार्यु सहित सुखों व कल्याण प्राप्ति के लिये सभी मनुष्यों को ईश्वर की वेदों में की गई आज्ञाओं का पालन करते हुए नित्य प्रति देवयज्ञ अग्निहोत्र करना चाहिये। इससे हमारा वर्तमान जन्म तथा परजन्म सभी लाभान्वित होंगे और यह हमारे मोक्ष प्राप्ति में भी सहायक होंगे।
-मनमोहन कुमार आर्य


चालान दिखाओं हेलमेट और बीमा पाओं: हेलमेट मैन


समीक्षा न्यूज नेटवर्क
गाजीपुर। उत्तर प्रदेश गाजीपुर जिले में जिन महिला का चालान हुआ है उन्हें चालान की रसीद दिखाने पर हेलमेट के साथ 5 लाख की दुर्घटना बीमा हेलमेट मैन दे रहे हैं .
सड़क दुर्घटना मुक्त गाजीपुर बने उसके लिए महिलाओं को 21 अक्टूबर दोपहर 2:00 बजे से पुलिस लाइन में महिला पुलिस को करेंगे हेलमेट वितरण. और साथ में  5 लाख की दुर्घटना बीमा दी जाएगी. यह सभी कुछ  हेलमेट मैन निशुल्क दे रहे हैं.
पूरे नवरात्र 25 अक्टूबर तक अलग-अलग क्षेत्र में घूम कर सड़कों पर हेलमेट निशुल्क देकर जागरूकता लोगों के बीच बढ़ाते रहेंगे. हेलमेट मैन ने लोगों से अपील किया जिस तरह हमारा समाज पुण्य पाने के लिए नवरात्र में पड़ोस की कन्या को घर बुलाकर खाना खिलाते हैं पाव पूजते हैं देवी मानकर. लेकिन हम उन कन्या को शिक्षा नहीं दे पाते हैं जो आज भी हमारे समाज में 40% महिला अशिक्षित रह जाती है. इसलिए सभी लोग अपने घर से दिवाली दशहरे पर सफाई करते समय घर की पुरानी पुस्तक घर में ना रख कर किसी जरूरतमंद तक पहुंचाने का प्रयास करें ताकि हमारा देश 100% साक्षर बन सके. गाजीपुर जिले में लंका बस स्टैंड के पास पराक्रम सिंह अमित सिंह राणा लोगों से पुस्तक इकट्ठा करने का कार्य कर रहे हैं जो जरूरतमंद बच्चों को निशुल्क दी जाएगी  छठी क्लास से लेकर 12वीं क्लास तक की  सभी बच्चों को निशुल्क पुस्तक भी मिलेगी.
हेलमेट मैन पिछले 7 साल से भारत के अलग-अलग राज्यों में लोगों से पुरानी पुस्तक लेकर हेलमेट देने का कार्य करते हैं. जो अब तक 42000 हेलमेट बांटकर 6 लाख गरीब बच्चों को निशुल्क पुस्तकें दे चुके हैं. भारत को 100% साक्षर करने के साथ सड़क दुर्घटना मुक्त बना रहे हैं.
जिनके कार्य की सराहना भारत के परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी कर चुके हैं.


महिला-सशक्तीकरण: पहचान के अपनी ताकत उठ, अब आई तेरी बारी है..


विनय विक्रम सिंह—समीक्षा न्यूज
गौतमबुद्धनगर। शक्ति की उपासना के दिनों में गत रविवार, दिनांक 18 अक्तूबर 2020 को, स्वावलंबन ट्रस्ट’ के साहित्यिक प्रकोष्ठ, स्वावलंबन शब्द-सार  द्वारा महिला-सशक्तीकरण विषय पर ऑनलाइन काव्य-गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर काव्य विभूतियों द्वारा ओजस्वी, अनुपम, मार्मिक और समाज को आइना दिखाने वाले काव्य पाठ ने मंत्र मुग्ध कर दिया। 
गोष्ठी का शुभारम्भ स्वावलंबन शब्द-सार की राष्ट्रीय संयोजिका श्रीमती परिणीता सिन्हा ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। हरियाणा प्रांत संयोजिका श्रीमती कमल धमीजा ने माँ शारदे का वंदन-गान किया | राष्ट्रीय सह-संयोजिका, भावना सक्सैना ने स्वागत संबोधन करते हुए कहा कि स्त्री अशक्त नहीं है किंतु फिर भी मौजूदा परिस्थितियों में सशक्तीकरण की पुकार समय की मांग है। कवि व लेखक का दायित्व सिर्फ समाज की विद्रूपताओं का चित्रण करना भर नहीं है, अपितु रास्ता सुझाना भी है और समाज को सजग करना भी है। 
इस अवसर पर संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष मेघना श्रीवास्तव के साथ मुख्य अतिथि के रूप में डॉ मुक्ता उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के महामंत्री राघवेंद्र मिश्रा ने की और संस्था के संगठन मंत्री विनय खरे भी उपस्थित रहे। दिल्ली प्रदेश अध्यक्षा ममता सोनी,  वरिष्ठ कवयित्री डॉ दुर्गा सिन्हा उदार,  शकुंतला मित्तल, डॉ अशोक ज्योति, शशिकांत श्रीवास्तव, सुषमा भंडारी के साथ ही अन्य होनहार कवित्रियों में मोना सहाय, प्रज्ञा मिश्रा, सीमा सिंह, निवेदिता सिन्हा, श्रुतिकृति अग्रवाल, चंचल ढींगरा, अभिलाषा विनय, शालिनी तनेजा, आदि की गरिमामय उपस्थिति ने कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की। कार्यक्रम का सुचारू संचालन कवयित्री स्वीटी सिंघल और रचना निर्मल ने किया। 
गोष्ठी के अंत में राष्ट्रीय संयोजिका परिणीता सिन्हा ने श्रीमती स्वीटी सिंघल को कर्नाटक में शब्द-सार संयोजिका तथा श्रीमती सीमा सिंह को उत्तर प्रदेश की संयोजिका और श्रीमती मोना सहाय को उत्तर-प्रदेश में महासचिव पद के लिए मनोनीत किया, जिसका अनुमोदन राष्ट्रीय अध्यक्ष मेघना श्रीवास्तव ने किया। अध्यक्षीय संबोधन में श्री राघवेंद्र मिश्रा ने  सभी के काव्य-पाठ की सराहना की और हृदयतल से आभार प्रकट करते हुए स्वावलंबन शब्दसार परिवार के उज्जवल भविष्य की कामना की।
कलमकारों ने नारी की शक्ति और उसकी पीड़ा को बखूबी उकेरा जिनमे से कुछ अंश यूँ हैं - 
तू नारी है! तू शक्ति है! / धैर्यशील बन, मर्यादा रख /पर समाज संकीर्ण बने तो/ तो तू दुर्गा, चंडी, काली बन (शालिनी तनेजा)।
आज फिर देखे मैंने उसके ज़ख्म / आज फिर खून में मेरे उबाल आया (मोना सहाय)।
किसी रोज़ / दुनिया की सब औरतें/ एकजुट हो अगर/ बांध लेंगी अपनी कोख/ तो सिमट कर/ मिट जाएगा संसार। (भावना सक्सैना)।
उसके गाल पर सूखा आँसू/बेबस आँखों की मजबूरी /जीवन कितना सस्ता उसका/ भूखा पेट हर चाह अधूरी (श्रुतिकृति अग्रवाल)।
मैं औरत हूँ, इंसान भी हूँ / बस जिस्म नहीं हूँ, जान भी हूँ । (स्वीटी सिंघल)।
मैं नारी हूं! कमजोर नहीं हूं, बोझ नहीं हूं, शर्म नहीं हूं, रात नहीं हूं, नाही हूं  मै अंधियारा / मैं जन्मदायिनी, शक्तिस्वरूपा, जगदम्बा, जगजननी हूं। (प्रज्ञा मिश्रा)।
बदल रहा है अपना भारत,आओ हम स्वीकार करें / दिल से अपनाएँ निज संस्कृति, जीवन का उद्धार करें / रह‘ उदार’मानवतावादी / सर्व धर्म अपनाएँ हम / हिन्दी जन-जन तक पहुँचाएँ, हिन्दी से ही प्यार करें।। (डॉ० दुर्गा सिन्हा ‘ उदार ‘)।
यहाँ मानवता की बलि देख / यह मन मेरा धिक्कार उठा / अब गरज उठी यह लेखनी भी /हाय कैसा है हाहाकार उठा (लता सिन्हा ज्योतिर्मय)।
नारी ने नर को जन्म दिया,फिर भी क्यों इनसे हारी है?/ शक्ति स्वरूप को भूली,क्यों बनी आज बेचारी है? /अबला ये नहीं, है सबला,देवी,दुर्गा अवतारी  है /पहचान के अपनी ताकत उठ,अब आई तेरी बारी है। (शकुन्तला मित्तल)।
परीक्षा से / डरना मेरी फितरत नहीं / मैं स्त्री हूँ / मेरा तो जीवन ही परीक्षा है (रचना निर्मल)।
माँ ने कहा था/ प्यास ही जीवन है /या कहूँ) तो जीवन ही प्यास है / जीवन को/ बनाए रखने के लिए जीवंत /प्यास को /बनाए रखना अनंत (विष्णु सक्सेना)।
बुला रही है मंजिलें इसे न तू बरबाद कर / यह जिंदगी नवरंग है,बस सोचकर इकरार कर (कमल धमीजा)।
जाने कितनी बार कोख में तूने मुझको मारा  है / मैं हूं रचयिता सृष्टि की और ये जग मुझसे हारा है (सुषमा भंडारी)।
नारी तू ही है नारायणी / और तू ही है शक्ति स्वरूपा /जीती है तू दो -दो रूपों को /लेकर जन्म नारी रूप में /इस पावन वसुधा पर ( शशिकांत श्रीवास्तव)।
आज की सीता नहीं भटकेगी/ धोबी की बातों से मूकता नहीं प्रश्न करेगी तुमसे हर पल , नहीं मंजूर उसे जलना तिल तिल (परिणीता सिन्हा)।
मैं समय की रेख पर तुमको बुलाना चाहती हूँ,/साक्ष्य में प्राची कणों का अर्घ्य पाना चाहती हूँ।  (अभिलाषा विनय)।
अवनी से नहीं होता कभी / अम्बर का मिलन! /पर दोनों विस्तृत दोनों अनंत (जूली)।
मां यशोदा स्त्री सम्मान की लोरी सुनाओ ना /मां अपने लाडले को समझाओ ना (सीमा सिंह)।
आज की नारी खुद की पहचान बना रही अब न वो धरती में समाएगी (निवेदिता सिन्हा)।
।कहो न सखी /नयनो मे अश्रु /मुस्कराहट चेहरे पर /सफर कहाँ का /तय कर रही हो आजकल (चंचल ढींगरा)।
आयोजन का समापन अत्यंत सौहार्द्र पूर्ण वातावरण में धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।


Monday 19 October 2020

गांधर्व संगीत महाविद्यालय में माँ दुर्गा शक्ति सम्मान समारोह का कार्यक्रम संपन्न


दीपक गुप्ता—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। शहर के नेहरु नगर स्थित गांधर्व संगीत महाविद्यालय में भविष्य एजूकेशन एण्ड परफ़ॉरमिंग आर्ट फाऊंडेशन द्वारा माँ दुर्गा शक्ति सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से शहर और पूरे एनसीआर में कार्यरत समाजसेवियों, शिक्षकों, चिकित्सकों एवं विभिन्न क्षेत्रों में समाज के लिये कार्य कर रहे लोगों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में फाऊंडेशन के अध्यक्ष एडवोकेट दीपक गुप्ता ने मंच संचालन का दायित्व निर्वाह किया एवं गांधर्व विद्यालय की डायरेक्टर एवं शहर की जानी मानी विभूति डॉ तारा गुप्ता जी ने विशिष्ट अतिथि के रूप में सभी सम्मानित अतिथियों को मंच पर उनके कार्यों के लिये सम्मानित किया।
भविष्य फाऊंडेशन की इस मुहीम को तरुण गोयल एवं अमित गर्ग का भरपूर सहयोग मिला।
कार्यक्रम में संस्था से उपाध्यक्ष अनिल गुप्ता, कुलदीप जान्गिड़, दिल्ली प्रदेश महिला अध्यक्ष श्रीमति अंजलि शर्मा, उपाध्यक्ष श्रीमति प्रीती, अध्यक्ष गगन शर्मा, उपाध्यक्ष तेजपाल सिंह सोडी, गाजियाबाद शहर अध्यक्ष श्रीमति शान्ति सिंह, उपाध्यक्ष श्रीमति शुधा सिंह, श्रीमति रजनी शर्मा, श्रीमति सन्जुक्ता राठ, खुशबू जान्गिड़ आदी रहे।
कार्यक्रम में प्रवीण बत्र्रा, श्रीमति सीमा कुशवाहा, श्रीमति रचना वार्ष्णेय, श्रीमति शिखा गोयल, श्रीमति स्वाती गोयल, श्रीमति नीतू सिंह, श्रीमति मंजू भाटी, डायटीशियन आँचल, हर्षिता, रेनू चंदेला, दीपा चौधरी जी, डॉ शौरभ अग्रवाल, डॉ मुदित मोहन, अमित चौधरी, कनन, खुशबू गोस्वामी, रश्मि मित्तल, मोनिका सिंह आदि एवं सदस्यों को सम्मानित किया गया।
ल102


मिशन शक्ति कार्यक्रम के तृतीय दिवस पर 3-ए आशा, आगनवाड़ी एवं एएनएम विषयक 


धनसिंह—समीक्षा न्यूज—
गाजियाबाद। जिसमें क्षेत्रवासियों को महिलाओं सम्बन्धी विभिन्न योजनाओं और कानूनों की विस्तृत जानकारी दी गयी। इस अवसर पर मुख्यतः मिशन शक्ति के लोगों की आकर्षक रंगोली बनायी गयी व नुक्कड़ नाटक, समूह गान, समूह नृत्य, धीम बेस कविताओं एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसके साथ ही कार्यक्रम में महिलाओं को आवरल ध् कैलशियम की गोलिगोलियां मापक, सेनेट्री पेन आदि का भी वितरण किया गया। कार्यक्रम में आशा, आगनवाड़ी एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा प्रमुख रूप से प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल, जिला विकास अधिकारी भाल चन्द्र त्रिपाठी, विकास चन्द्र जिला प्रोबेशन अधिकारी, संजय अग्रवाल  अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, निधि मलिक, सेन्टर मैनेजर . पन स्टाप सेन्टर, पराकोका सामाजिक कार्यकता आदि उपस्थित रहें।
 इसी क्रम में सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र लोनी में  आलिद अंजुम , उप जिलाधिकारी लोनी की अध्ययाता में मिशन शावित कार्यक्रम का आयोजन किया गया , जिसमें क्षेत्रवासियों को महिलाओं सम्बन्धी विभिन्न योजनाओं और कानूनों की विस्तृत जानकारी दी गयी । इस अवसर पर मुख्यतः मिशन शक्ति के लोगों की आकर्षक रंगोली बनायी गयी व मैजिक शो नुक्कड़ नाटक समूह गान समूह कृय थीम बेस कविताओं एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसके साथ ही कार्यक्रम में महिलाओं को आवल ध् कैलशियम की गोलियां मारक सेनेट्री पेक्ष आदि का भी वितरण किया गया। कार्यक्रम में आशा , आगनवाड़ी एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा प्रमुख रूप से प्रतिभाग किया गय। कार्यक्रम में  खालिद अगुम, उप जिलाधिकारी लोनी स्वासय विभाग से डा0 राजेश तेवतिया या प्रियंका अग्रवाल , डा 0 मानगी आयुष चिकित्सक , महिला कल्याण विभाग से विधि गाह परिवीक्षा अधिकारी  लोकेन्द्र सिंह , महिला कल्याण अधिकारी नेहा वालिया ,  प्रीति तोमर स्वास्थ्य शिक्षाधिकारी सुनील आदि उपस्थित रहे। इस क्रम में सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र मुरादनगर एवं मोदीनगर में मिशन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया , जिसमें क्षेत्रवासियों को महिलाओं सम्बन्धी विभिन्न योजनाओं और कानूनों की विस्तृत जानकारी दी गयी। इस अवसर पर मुख्यतः मिशाल शक्ति के लोगों की आकर्षक रंगोली बनायी गयी। इसके साथ ही कार्यक्रम में महिलाओं को आयरन लशियम की गोलिया मारक , सैनेट्री पेड आदि का भी वितरण किया गया। कार्यक्रम में आशा, आगनवाड़ी एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा प्रमुख रूप से प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में कैलाश पन्द्र , सामाजिक कार्यकर्ता शोभा पौधरी , महिला कल्याण विभाग से  जितेन्द्र कुमार , संरक्षण अधिकारी  रिकी रानी सामाजिक कार्यकत्री, भूपेन्द्र चाईल्ल लाईन मोदीनगर आदि द्वारा प्रतिभाग किया गया।


मिशन शक्ति की समन्वय समिति की बैठक सफलतापूर्वक हुआ संपन्न


धनसिंह—समीक्षा न्यूज—
गाजियाबाद। बैठक में नोडल अधिकारी द्वारा निमन शक्ति की अब तक की प्रगति की समीक्षा की गयी तथा शेष अवपि हेतु कार्ययोजना पर विचार - विमर्श किया गया। उनके द्वारा सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारियों को सभी अॉटो रिक्शा , टैक्सी , बसों आदि पर मिशन शक्ति का लोगों चस्या कागे तथा महिलाओं एवं बालिकाओं को सुरक्षित यात्रा की जानकारी देने सम्बन्धी सघन अभियान चलाने के निर्देश दिये गये। जी ० एम ० डी ० आई ० सी ० को सभी कार्यस्थलों पर महिलाओं के लैंगिक उत्पीड़न की रोकथाम के लिए आन्तरित परिवाद समिति का गठन करने इस सम्बन्ध में प्रशिक्षण/ कार्यमालाएं आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया । बैठक में सभी विभागों के प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।  मिशन शक्ति की रंगोली बनाई गयी आज दिनाक 12.10.2020 को आस्मिता लाल , मुख्य विकास अधिकारी/नोटल अधिकारी मिशन शक्ति गाजियाबाद के निर्देशन में जनपद के प्रमुख स्थानों पर मिशन शक्ति की थीम पर आधारित रंगोलिया बगायी गयी । बाल विकास पुष्टाहार विभाग की टीम के द्वारा कलैक्ट परिसर , विकास भवन परिसर , सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र , लोनी , मुरादनगर , शासना , मोबीनगर में आकर्षक रंगोलियां बनाकर लैंगिक हिंसा की रोकथाम तथा लैंगिक समानता का सन्देश दिया गया । यह रंगोलियां दिन भर लोगों के आकर्षण का केन्द्र रही।


मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल द्वारा वन स्टाप सेन्टर का किया निरीक्षण किया


धनसिंह—समीक्षा न्यूज—
गाजियाबाद। मिशन शक्ति कार्यक्रम की नोडल अस्मिता लाल , मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जनपद में संचालित बन स्टाप सेन्टर का निरीक्षण किया गया। इस सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बताया गया कि वन स्टाप सेन्टर , गाजियाबाद उत्तर प्रदेश का पहला आई ० एस 0 ओ 0 सर्टिफाइड वन स्टाप सेन्टर है । जिसके द्वारा प्रतिशत केसों का सफलता पूर्वक निस्तारण किया गया है । वन स्टाप सेन्टर गाजियाबाद द हिन्दू अंग्रेजी समाचार पत्र के एक सर्वे में हरियाणा , राजस्थान व उत्तर प्रदेश के सेन्टरों में सर्वोत्कृष्ट पाया गया है । कोविज्ञ -19 के दौरान बन स्टाप सेन्टर गाजियाबाद में घरेलू हिंसा के सार्वाधिक मामले दर्ज किये गये है और उनका सफलता पूर्वक निस्ताण भी कराया गया है । इस दौरान इस सेन्टर ने अॉनलाईन काउन्सलिंग , अॉनलाइन एफ 0 आई 0 आर 0 की सुविधा का बखूबी उपयोग किया है । वर्ष 2019 में मैक्सीको यूनिसेफ की टीम द्वारा वन स्टाप सेन्टर का विजिट किया गया और इस की कार्य प्रणाली को समक्षा गया । जिला चिकित्सालय एम ० एम ० जी ० के परिसर में संचालित बन स्टाप मोन्टर में पीड़ित महिलाओं के लिए पुलिस रिपोटिंग चैकी काउन्सलिंग सेन्टर अस्थायी अल्पायास आदि की सुविधा उपलब्ध है । निरीक्षण के समय सेन्टर पर  निधि मलिक , सेन्टर मैनेजर  मंजू एसआई ० ध् चैकी इंचार्ज , भाल चन्द्र त्रिपाठी , जिला विकास अधिकारी एवं  विकास चन्द्र जिला प्रोबेशन अधिकारी गाजियाबाद उपस्थित रहे।


उ0प्र0 में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग के बढ़ते कदम


धनसिंह—समीक्षा न्यूज—
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा प्रदेश में खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों की स्थापना हेतु कई ऐतिहासिक निर्णय लिये गये हैं, जो खाद्य प्रसंस्करण उद्योग क्षेत्र में बदलाव करते हुए राज्य के उद्यमियों की मदद करने में बहुत ही सहायक है। प्रदेश सरकार राज्य में खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए अनेक उल्लेखनीय कार्य कर रही है।
प्रदेश सरकार द्वारा खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र के सर्वांगीण विकास हेतु एवं प्रदेश में निवेश को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से उ0प्र0 खाद्य प्रसंस्करण उद्योग नीति-2017 प्रख्यापित की गयी है, जिसके अन्तर्गत खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों की स्थापनाध्विस्तारीकरण एवं आधुनिकीकरण हेतु पूंजीगत उपादान एवं ब्याज उपादान, अनुसंधान एवं गुणवत्ता विकास, प्रोटोकॉल विकास, मानकीकरण प्रोत्साहन तथा पेटेण्ट डिजाइन पंजीकरण, बाजार विकास आदि हेतु अनुदान एवं रियायतें उपलब्ध करायी जाती हैं। उ0प्र0 खाद्य प्रसंस्करण उद्योग नीति-2017 के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2018 से अब तक उद्यमियों से 542 आॅनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें लगभग रु0 2964.03 करोड़ का निजी पूंजी निवेश एवं कुल 44058 रोजगार सृजन की सम्भावना है। इन आवेदनों में फल-सब्जी प्रसंस्करण के 59, उपभोक्ता उत्पाद 155, खाद्यान्न मिलिंग 258, हर्बल प्रोसेसिंग 03, दुग्ध प्रसंस्करण 19, तिलहन प्रसंस्करण 19, दलहन प्रसंस्करण 07, मांस प्रसंस्करण 03, रीफर वैन 09, बैंकेबुल प्रोजेक्ट 04 तथा अन्य उत्पादों के 04 उद्योग सम्मिलित हंै।
इस नीति के अन्तर्गत अब तक राज्य स्तरीय इम्पावर्ड कमेटी (एस.एल.ई.सी.) द्वारा 275 परियोजना प्रस्तावों (140 प्रस्ताव पूंजीगत उपादान एवं 135 प्रस्ताव ब्याज उपादान) को स्वीकृति प्रदान की गयी है, जिनमें रु. 810.51 करोड़ का निजी पूंजी निवेश हो रहा है तथा 19310 व्यक्तियों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार सुलभ कराया जा रहा है। इन इकाईयों को अब तक रु. 56.34 करोड़ की अनुदान धनराशि स्वीकृति की गयी है। इसके सापेक्ष गतवर्ष (2019-20) तक 134 प्रस्तावों को अनुदान धनराशि रु. 36.94 करोड़ उद्यमियों के खाते में डी0बी0टी के माध्यम से अन्तरित करायी गयी। नीति के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 में धनराशि रु0 38.325 करोड़ का बजट प्राविधान है। अब तक 09 संस्थाओं को अनुदान धनराशि रू. 2.19 करोड का डी.बी.टी. के माध्यम से भुगतान किया जा चुका है।
मुख्यमंत्री जी ने प्रदेश के नवयुवकों, कृषकों एवं नव उद्यमियों के आर्थिक उन्नयन हेतु महात्मा गांधी खाद्य प्रसंस्करण ग्राम स्वरोजगार योजना संचालित की है। जिसके अन्तर्गत वर्ष 2019-20 में प्रदेश के 53 जनपदों में 01 माह के उद्यमिता विकास प्रशिक्षण में लगभग 2970 लाभार्थियों को प्रशिक्षण प्रदान कर 119 सूक्ष्मध्लघु उद्योग की स्थापना की गई, जिसमें फल-सब्जी प्रसंस्करण के 53, अनाज आधारित 41, मसाला उद्योग के 08, दुग्ध प्रसंस्करण 04 एवं उपभोक्ता उत्पाद के 13 इकाइयां सम्मिलित हैं। इन इकाइयों को 1.14 करोड़ का अनुदान लाभार्थियों को इकाई स्थापित करने के उपरान्त प्रदान किया गया।
प्रदेश सरकार ने वर्तमान वित्तीय वर्ष 2020-21 में चयनित 50 जनपदों हेतु न्याय पंचायत स्तर पर 03 दिवसीय खाद्य प्रसंस्करण जागरूकता शिविर के 400 एवं जनपद स्तर पर 01 माह के उद्यमिता विकास प्रशिक्षण के 50 कार्यक्रम लक्षित हंै, जिसके सापेक्ष धनराशि रु0 1.30 करोड़ का बजट प्राविधान है। अभी तक 48 सूक्ष्मध्लघु उद्योग इकाईयां स्थापित हो चुकी हैं, जिसमें फल-सब्जी प्रसंस्करण के 22, अनाज आधारित 19, मसाला उद्योग के 02 एवं दुग्ध प्रसंस्करण की 05 इकाइयां सम्मिलित हैं। इनको अब तक रु0 17 लाख का अनुदान भुगतान किया जा चुका है।


कोविड -19 नियमों का सभी स्कूल सुनिश्चत करें अनुपालन - जिलाधिकारी


धनसिंह—समीक्षा न्यूज—
गाजियाबाद। भारत सरकार द्वारा आपदा प्रबन्धन अधिनियम -2006 के अन्तर्गत कोरोना गायरस के बढते संक्रमण को आपदा घोषित किया गया है। कोरोगा वायरस के बढते संकमण के दृष्टिगत घोषित लॉक डाऊन के कारण स्कूल ध् विद्यालय लम्बे समय से बन्द चले आ से थे। शासन द्वारा कोविड -19 के परिप्रेक्ष्य में प्रदेश में संचालित समस्त शिक्षा बोडों के क्या -2 में कक्षा -12 तक की कक्षाएं विद्यालयों में मौतिक रूप से पठन - पाठन दिनांक 19-10-2020 से पुनः प्रारम्भ कराने के निर्देश दिये गये है । शासन द्वारा निर्धारित गाईडलाईन के अन्तर्गत कन्टेनमेन्ट जोन के बाहर जनपद में संचालित समस्त शिक्षा बोओं के विद्यालयों की कक्षाएँ 9, 10 , 11 एवं 12 आज दिनांक 19-10-2020 से भौतिक रूप से पठन - पाठन हेतु प्रशासन द्वारा पुन प्रारम्भ किये जाने की अनुमति कतिपय शो के अधीन प्रदान की गयी है , जिसको कम में आज जनपद के 256 स्कूलों में 8 , 10 , 11 एवं 12 की कक्षाएँ दो पालियों में शुरू हो गयी , जिसमें अध्यापक ध् अध्यापिकाओं की उपस्थिति 100 प्रतिशत रही किन्तु पहला दिन होने को कारण बच्चों की उपस्थिति अपेक्षित कम रही । आग जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय ने स्वयं स्कूलों का जमण कर कोविड -10 की निर्धारित गाइडलाईन्स के अनुपालन की स्थिति का जायजा लिया । भ्रमण के समय जिलाधिकारी ने स्कूलों में छात्रों से पूछा कि यह कितने दिनों के बाद स्कूल में आये है और उन्हें स्कूल में आकर चैसा लग रहा है । इस पर स्कूल में उपस्थित छात्रों ने बताया कि लॉक साऊन लागू होने के उपरान्त आज वह स्कूल में आये है और उन्हें स्कूल में आकर अच्छा लग रहा है , किन्तु ज्यादातर बच्चे स्कूल नही आये है . जिनमें उनके दोस्त भी शामिल है । दोस्तों की कमी खल रही है । जिलाधिकारी ने तत्पश्चात उनसे कोविड -10 की एस वजव पी 0 के बारे में जानकारी की , जिस पर छात्रों ने बताया कि उनके माता - पिता ने उन्हें सरकार द्वारा जारी कोविड -19 की ए व्त्ज्0 पी 0 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए ही उन्हें स्कूल भेजा है । स्कूल में अध्यापकों की उपस्थिति के बारे में जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक एवं सम्बन्धित प्रधानाचार्य से जानकारी मांगी । सम्बन्धित प्रधानाचार्यों ने बताया कि उनके स्वालों सभी सम्बन्धित अध्यापक  स्कूल में उपस्थित है , कतिपय आपापक अवकाश की अनुमति प्राप्त करने के उपरान्त ही अवकाश पर है । जिलाधिकारी ने बताया कि स्कूलों में छात्र ध् छात्राओं की उपस्थिति आज कम है , पयोकि आज स्याल खुलने का पहला दिन है और आगे आने वाले दिवसों में स्कूलों में छात्र ध् छात्राओं की उपस्थिति की संख्या में निश्चित वृद्धि होगी । समण के समय जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षकको निर्देशित किया कि वह स्कूलों पर सतक दृष्टि रखें तथा नियमित रूप से टीमें बनाकर स्कूलों का भ्रमण ध् निरीक्षण कोविड -19 गाईडलाईन्स के अनुसार सुनिश्चित करायें । स्कूलों को निर्देशित करें कि यह अपने - अपने स्कूलों में कोविड -19 से सम्बन्धित एक शिकायत पंजिका भगाये , जिसमें कोई भी छात्र ध् छात्रा कोविड -19 से सम्बन्धित अपनी शिकायत दर्ज करा सवाते है , जिसका समय - समय पर जिला विद्यालय निरीक्षक को उक्त शिकायत पंजिका को चैक करने के भी निर्दश दिये गये है । इसके साथ ही जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया गया है कि यह जनपद के समस्त स्कूलों को कोविक हैल्प लाईन सेल ( कन्ट्रोल रूम ) के नम्बर भी अवश्य उपला करायें , जिसके अनुपालन में जिला विद्यालय निरीक्षण में जनपद के समस्त स्कूलों को कोविट हैल्प लाईन सेल ( कन्ट्रोल रूम ) के समी नबार उपलब्ध करा दिये गये है । भगण के उपरान्त जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय ने स्कूलों में छात्र ध् छात्राओं एवं अध्यापकों की कोविड -19 से सुरक्षा के दृष्टिगत जनपद के कोविड कन्ट्रोल रूम में विद्यालय कोविड हेल्प लाईन नाम से एक अलग विंग खोली है , जिसमें स्कूलों के अध्यापकों एवं छात्र ध् छात्राओं तथा स्कूल में कार्य करने वाले कर्मचारियों द्वारा कोविय -19 से सम्बन्धित शिकायत दर्ण करायी जा सकती है । जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को विद्यालयों की सम्पूर्ण व्यवस्था का सतत अनुभवम एवं अनुपालन शासनादेशों एवं स्वास्थ्य , स्वच्छता य सुरक्षा हेतु निर्गत एसोपी 0 के अनुसार सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये है । नगर आयुक्त नगर निगम को शहरी क्षेत्र में स्कूल परिसरों में तथा उसको आसपास नियमित रूप से साफ - सफाई सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये गये है । जिलाधिकारी के अमण के समय जिला विद्यालय निरीक्षक गाजियाबाद एंव सम्बन्धित स्कूलों के प्रधानाचार्य भी उपस्थित रहे।



द्वितीय चरण में चयनित अभ्यर्थियों हेतु प्रवेश लेने की अंतिम तिथि 22-10-2020 निर्धारित


धनसिंह—समीक्षा न्यूज—
गाजियाबाद। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, गाजियाबाद, लोनी मॉडल प्रधानाचार्य  राधा कृष्ण ने जानकारी देते हुए बताया है कि राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद , उ 0 प्र 0 , लखनऊ द्वारा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गाजियाबाद एंव लोनी तथा जनपद के निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश सत्र 2020 के द्वितीय चरण व प्रथम चरण के आवंटन के पश्चात् उच्चीकरण का प्रवेश परिणाम वेबसाईट ूूू.ेबअजनच.पद पर उपलब्ध है । द्वितीय चरण में चयनित अभ्यर्थियों हेतु प्रवेश लेने की अंतिम तिथि 22-10-2020 निर्धारित की गई है। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, लोनी के प्रवेश की कार्यवाही जनपद मुख्यालय- राजकीय आई0टी0आई0 गाजियाबाद ( मुरादनगर ) में सम्पन्न की जायेगी ।


श्रम विभाग द्वारा 17 से 24 अक्टूबर 2020 तक मिशन शक्ति के अन्तर्गत विशेष अभियान संचालित


धनसिंह—समीक्षा न्यूज—
गाजियाबाद। सहायक श्रमायुक्त, गाजियाबाद सिद्धार्थ मोदियानी ने जानकारी देते हुए बताया है कि जनपद गाजियाबाद में श्रम विभाग द्वारा दिनांक 17 अक्टूबर 2020 से 24 अक्टूबर 2020 तक मिशन शक्ति के अन्तर्गत विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है । इस दौरान दिनांक 17 से 24 अक्टूबर 2020 को निर्माण स्थलो पर महिला श्रमिकों को बी0ओ0सी0 बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देने एवं उनके पंजीयन तथा योजनाओं के आवेदन प्राप्त करने हेतु कैम्प लगाये जा रहे हैं एवं महिला सशक्तिकरण हेतु श्रम प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा अपने -अपने क्षेत्रान्तर्गत कारखानों एवं निर्माण स्थलों में विजिट कर, श्रम कल्याण परिषाद द्वारा संचालित योजनाओं, समान पारिश्रमिक अधिनियम, 1976, महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीडन अधिनियम, 2013 तथा मातृका हितलाभ अधिनियम, 1961 के सम्बन्ध में जानकारी दी जा रही है। मा0 मंत्री श्रम एवं सेवायोजन उत्तर प्रदेश द्वारा मिशन शक्ति के अन्तर्गत विभागीय अधिकारियों से अभियान के सम्बन्ध में वर्चुअल चर्चा करते हुए नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं नारी स्वावलम्बन हेतु जागरूक किया गया । उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में महिला श्रमिकों को हितलाभ वितरण किया गया। कार्यालय उप श्रमायुक्त , गाजियाबाद में भी उक्त कार्यक्रम में 10 महिला निर्माण श्रमिकों द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा उन्हें उ 0 प्र 0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित कन्या विवाह सहायता योजना , शिशु मातृत्व एवं बालिका आर्शीवाद योजना , चिकित्सा सुविधा योजना , मेधावी छात्र पुरस्कार योजना , सन्त रविदास शिक्षा सहायता योजना के अन्तर्गत लाभान्वित करते हुए हितलाभ धनराशि उनके बैंक खाते में स्थानान्तरित की गयी एवं योजना के सम्बन्ध में प्रमाण पत्र भी वितरित किये गये। उपरोक्त के अतिरिक्त समान पारिश्रमिक अधिनियम , 1976 , महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीडन अधिनियम , 2013 तथा मातृका हितलाम अधिनियम , 1961 के सम्बन्ध में जानकारी दी गई।


कानूनी सेवाएं प्राप्त करना जनता का संवैधानिक मौलिक अधिकार है: डॉक्टर मंजू शिवाच


धनसिंह—समीक्षा न्यूज—
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के प्लान  एक्शन 2020- 21 के अनुपालन में माननीय जनपद न्यायाधीशध् अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेश पर तहसील विधिक सेवा समिति मोदीनगर के क्षेत्राधिकार में ग्राम  ब्लॉक भोजपुर कार्यालय में सिटीजन ड्यूटीज अवेयरनेस प्रोग्राम (सीडीएपी) प्रोजेक्ट के तहत 15 से 26 नवम्बर तक हर माह निर्धारित विषय पर डिजिटल ग्रामों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजन किए जाने की कार्य योजना भारत सरकार विधि एवं न्याय मंत्रालय नई दिल्ली के द्वारा प्रस्तावित की गई है।   के अंतर्गत ग्राम भोजपुरी कार्यालय विकास खंड में सिटीजन ड्यूटीज अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता कृष्ण वीर चैधरी ब्लाक प्रमुख ब्लाक भोजपुर तहसील मोदीनगर गाजियाबा ने की संचालन शहजाद अली  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजियाबाद ने किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ मंजू सिवाच विधायक मोदीनगर ने गांव के उपस्थित लोगों को संविधान में प्रदत्त मौलिक कर्तव्यों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान में नागरिकों के 11कर्तव्य बताए गए हैं। भारत के प्रत्येक नागरिक का यह कर्तव्य है कि संविधान का पालन करें और उसके आदर्शों संस्थाओं और राष्ट्र ध्वज राष्ट्रगान का आदर करें। स्वतंत्रता के लिए हमारे राष्ट्रीय आंदोलन को प्रेरित करने वाले कुछ आदर्शों को हृदय में संजोए रखें भारत की प्रभुता एकता और अखंडता की रक्षा करें। प्रत्येक माता-पिता का यह कर्तव्य है कि 6 से 14 वर्ष तक के बच्चों को प्राथमिक शिक्षा प्रदान करें । इस कार्यक्रम में ग्राम भोजपुर कार्यालय में बीएलई ने वीडियो के माध्यम से शिविर में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों को विधिक साक्षरता शिविर की जानकारी उपलब्ध कराई शिविर में  उपस्थित   बैरिस्टर गिरी परामर्शदाता अमूल्य वित्तीय साक्षरता केंद्र ने बैंक की विभिन्न जमा एवं कृषि ऋण योजनाओं तथा भारत सरकार के सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के विषय में जानकारी उपलब्ध कराई   शिविर उपस्थित अभिषेक कुमार समन्वयक अधिकारी कॉमन सर्विस सेंटर गाजियाबाद के द्वारा प्रधानमंत्री डिजिटल साक्षरता अभियान तथा ला मिनिस्ट्री एवं आईटी मिनिस्ट्री के संयुक्त रूप से संचालित  टेली ला प्रोजेक्टआदि योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई गई शिविर मैं उपस्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजियाबाद  से  शहजाद अली  के द्वारा निशुल्क वकील मध्यस्था केंद्र लोक अदालत आदि के संबंध में जागरूक किया तथा महिला सशक्तिकरण एवं महिला स्वयं सहायता समूह योजना की जानकारी उपलब्ध कराई शिविर का समापन फैजल आलम खंड विकास अधिकारी भोजपुर ने धन्यवाद देकर किया शिविर में उपस्थित क्षेत्रीय लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षक वह आशा कार्यकर्ती, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित रहे।


प्राइवेट चिकित्सक मेडिकल एसोसिएशन ने कन्याकुमारी में लगाया मैडिकल कैम्प: डॉ.एसके शर्मा


धनसिंह—समीक्षा न्यूज— 
गाजियाबाद/कन्याकुमारी। प्राइवेट चिकित्सक मेडिकल एसोसिएशन ने तमिलनाडु प्रदेश कन्याकुमारी जिले में लगाया मेडिकल चेकअप कैम्प में 200 मरीजो को वितरण किया कोरोना से बचाव का हर्बल नुस्खों से युक्त आयुवेर्दिक काड़ा। केम्प के सफल होने पर पीसीएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.एसके शर्मा ने टीम पीसीएमए तमिलनाडु को हार्दिक बधाई दी


पाँच मुख्य वक्ताओं के उद्बोधन के साथ संपन्न हुआ संगम विहार मण्डल का प्रशिक्षण वर्ग


अभिषेक शर्मा—समीक्षा न्यूज—
लोनी। भारतीय जनता पार्टी द्वारा सम्पूर्ण  देश - प्रदेश में चलाया जा रहा कार्यकर्ताओ के लिए प्रशिक्षण वर्ग का दूसरा दिन भी लोनी के संगम विहार मण्डल में भी मण्डल अध्यक्ष श्री कृष्ण बंसल जी की अध्यक्षता में पाँच चरणों में सम्पन्न हुआ । जिसमे दुसरे दिन भी संगठन द्ववारा भेजे गए वरिष्ठ पदाधिकारियो व जनप्रतिनिधियो ने समस्त शिविर में उपस्थित समस्त कार्यकर्ताओ को मुख्य वक्ता के रूप में  प्रशिक्षण दिया साथ ही कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, सैनेटाइजर इत्यादि का प्रयोग किया।
कार्यक्रम की सुरुआत भारत माता, प. दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित व पुष्प अर्पण कर की गई ।
द्वितीय दिन निम्नलिखित सत्र कुछ इस प्रकार रहे ।
द्वितीय दिन के प्रथम सत्र में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री ओबीसी मोर्चा (उत्तर प्रदेश) जी ने  प्रशिक्षण देते हुए "व्यक्तित्व का विकास" के विषय में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया साथ ही भारतीय जनता पार्टी की विशेषताएं बतायी ।
शिविर के सांतवे सत्र में भारतीय जनता पार्टी के गाजियाबाद जिला उपाध्यक्ष श्री रामकुमार त्यागी जी ने प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए "आज के भारत की वैचारिक मुख्य विचार धारा" पर प्रकाश डाला व हमारी विचारधारा से जुडी विभिन्न विशेषताओं को बताते हुए कार्यकर्ताओ को प्रशिक्षित किया ।
शिविर के आठवे सत्र में भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री गाजियाबाद अनूप बैसला जी ने कार्यकर्ताओं को "भाजपा का इतिहास व विकास" के विषय की जानकारी संक्षिप्त में देते हुए भारतीय जन संघ से लेकर वर्तमान भारतीय जनता पार्टी तक का सम्पूर्ण इतिहास कार्यकर्ताओ के समक्ष रखा ।
मध्य में उपस्थित कार्यकर्ताओ को भाजपा के यशस्वी जिला अध्यक्ष श्री दिनेश सिंघल जी का विशेष उद्बोधन प्राप्त हुआ ।
शिविर के चौथे सत्र में भारतीय जनता पार्टी से मोदीनगर की लोकप्रिय विधायक डॉ मंजू सिवांच जी ने "भाजपा की कार्यपद्धति व संरचना" विषय पर बैठे कार्यकर्ताओ को समझाते हुए भाजपा की अनेको अनेक विशेषताएँ बतायीं ।
शिविर के पांचवे व अंतिम सत्र में भारतीय जनता पार्टी के गाजियाबाद निवर्तमान जिला अध्यक्ष श्री बसन्त त्यागी जी ने विषय "हमारा विचार परिवार" पर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया ।
अंत में मण्डल अध्यक्ष कृष्ण बंसल जी ने सभी मुख्य वक्ताओं व कार्यकर्तागण का धन्यवाद करते हुए प्रशिक्षण वर्ग का समापन किया ।
इस अवसर पर सम्पूर्ण संगम विहार मण्डल कार्यकारिणी सहित, मनोनीत सभासद, सेक्टर संयोजक, सेक्टर प्रभारी, जनप्रतिनिधि, मोर्चो के अध्यक्ष, महामन्त्री, व अन्य भाजपा कार्यकर्तागण उपस्थित रहे ।


महामाया एन्क्लेव में कलश यात्रा निकालकर मूर्ति की स्थापना


समीक्षा न्यूज संवाददाता
दादरी गौतमबुद्ध नगर। एनटीपीसी रोड पर स्थित महामाया एन्क्लेव में नव  मंदिर में कलश यात्रा के साथ विभिन्न देवी देवताओं की मूर्तियों को स्थापित किया गया । जिसमें महामाया एन्क्लेव के सभी सदस्यों ने आपस में मिलकर सभी के सहयोग से नवरात्र के शुभ मुहूर्त में मां भगवती की अनुकंपा से कलश यात्रा निकाली गई । विधिवत पूजन का  आयोजन मंदिर के गर्भगृह में किया गया ।


आर्य समाज एटीएस इंदिरापुरम का वैदिक सत्संग सम्पन्न


धनसिंह—समीक्षा न्यूज—
योग से जुड़ें व जोड़ने का संकल्प लें -विमलेश बंसल, दर्शनाचार्या
संस्कार और संस्कृति समाज के आधार स्तम्भ -राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य
गाज़ियाबाद। सोमवार को आर्य समाज ए टी एस इंदिरापुरम के तत्वावधान में भव्य वैदिक सत्संग का आयोजन किया गया।प्रान्तीय महामंत्री प्रवीण आर्य ने ओ३म् की ध्वनि व गायत्री मंत्र से सत्संग को प्रारंभ किया ओर कहा कि यज्ञ और योग अपनाने से व्यक्ति का कल्याण होगा।
मुख्य वक्ता आचार्या विमलेश बंसल(दर्शानाचार्या) ने कहा कि योग जीवन का अभिन्न अंग है, योग से स्वयं जुड़ें व परिवार को भी जोड़ें।योगमय जीवन कैसे जियें यह जीना सिखाता है।पुराने ऋषि मुनियों ने भी योग के महत्व पर प्रकाश डाला था,अब उसे आत्म सात करने की आवश्यकता है।
केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि आज अपने बच्चों को संस्कारवान बनाने की आवश्यकता है।साथ ही वह अपनी संस्कृति से भी जुड़े।उन्हें अपने भारतीय संस्कृति के गौरव गान का पता होना ही चाहिए । बिना संस्कारों के व्यक्ति पशु के समान है।चरित्र हीनता,बलात्कार की घटनाएं नैतिक शिक्षा व संस्कारों की कमी के कारण ही है।सभी माता पिता व शिक्षक गण इस समस्या का हल निकालने में सक्षम है आवश्यकता है जमीन पर कार्य करने की तभी समाज का आने वाला भविष्य उज्जवल हो सकता है।
अध्यक्षता करते हुए स्वदेशी आयुर्वेद,हरिद्वार के निदेशक डॉ आर के आर्य ने कहा कि वैदिक संस्कृति ही अपनाने से समाज का निर्माण सम्भव है। 
गायिका संगीता आर्या,दीप्ति सपरा,पुष्पा चुघ,राजश्री यादव, नरेन्द्र आर्य सुमन,नरेश खन्ना आदि ने मधुर भजन प्रस्तुत किये।
कुशल संचालन देवेन्द्र गुप्ता ने किया उन्होंने ऑनलाइन उपस्थित   श्रोताओं का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से सर्वश्री यजीवीर चौहान,सौरभ गुप्ता,सुमन गुप्ता,ममता चौहान, करुणा चांदना,मुरारी सिंह,ध्रुवा शर्मा,अर्जुन कालड़ा,डॉ राजीव चावला आदि उपस्थित थे।
भवदीय,
प्रवीण आर्य,


Sunday 18 October 2020

रामायण अशोक सपड़ा लिखित

राम सिया के संग आये है केसरीनन्दन
राम राम मेरा सबको सबका अभिनंदन


राम सिया राम सिया राम जय जय राम


अयोध्यावासियों की आखँ का तारा
राजा दशरथ के आंगन में अवतारा
श्रृंगी ऋषि ने पुत्रकामेष्टि यज्ञ कराया
प्रकट हो अग्निदेव से खीर जो पाया
कैकयी ओर कौशल्या ने अपनाया
अपने हिस्से से सुमित्रा को खिलाया
राम लखन भरत शत्रुघ्न भाई लाया
राम लखन देख ,आँखें न ले विश्राम
राम सिया राम ,,,,,


अंजनी माता भी करती यही पुकार
पुत्र प्रप्ति का वर दो प्रेतो के सरकार
इच्छाओं में इच्छा मेरी गोद में आओ
आओ प्रभु घर मेरे लेकर रुद्र अवतार
अंजनी मईया ले लो यही तुम वरदान
मारुति रूप में आयें तेरे शंकर भगवान
ले जन्म से ह्रदय में ज्योति जागृत राम
राम सिया राम,,,,,,,


पुर्नजन्म का था सुनलो किस्सा महान
मनु शतरूपा को विष्णु जी का वरदान
जन्म लेकर आऊँगा मै लक्ष्मी सँग शेष
पिता दशरथ मां कौशल्या का दूँ स्थान
मृर्यादा स्थापित कर रखुँ कुल का मान
माँ पिताजी के चरणों में रहेगा भगवान
संसार मे रघुकुल रीति का हो बड़ा नाम
राम सिया राम,,,,,,


विष्नु शेष बिन क्या रही अपनी कहानी
मां लक्ष्मी की आँखों मे अब थोड़ा पानी
जनकपुरी में राजा जनक बने शेतीकार
हल जोते जोते मटके में है बिटिया रानी
वैदेही नाम दे मां सुनयना ने है अपनानी
घर आई लक्ष्मी बन लक्ष्मी कहें ऋषि मुनि
जनक पूरी ख़ुशी से जनक हुए बड़े दानी
अयोध्या ,जनकपूरी अंजन खुशी इस कदर
नज़र न लगे मेरी भगवन को इधर या उधर
इन खुशियों का ठहरा यहाँ कोई भी दाम
मारुति सिया की धड़कन बोले है श्री राम
राम सिया राम,,,,,


राजा दशरथ जी को पुत्र रत्न हो जिसके लिए प्रेरणा बनी माता अरुंधती जो गुरु राजगुरू वशिष्ठ की पत्नी थी
कैसे उनकी बात चीत है बीच मे देखिये


माता अरुंधती बोले गुरु प्रियवर ये बतलाओ
राजगुरु इस अयोध्यापति के तुम कहलाओ
टूटी पिता की लाठी कौन बने ये समझाओ
धैर्य शांति बहुत हुई आँगन में फूल खिलाओ


गुरु वशिष्ठ उवाच पत्नि अन्धतीजी से कहें


पुत्रकामेष्टि यज्ञ के लिए हो दशरथ का मन
सन्तान उतपत्ति हो फिर उसके भी ऑंगन
कौशल्या सुमित्रा कैकयी आस में रहे बैठी
कुछ तुम भी करो ये उपकार गुरु माता बन
मां का अपना दायित्व स्वीकार करो जो तुम
देता नरेंद्र को पुत्रकामेष्टि यज्ञ का तुम्हें वचन
थाम बागड़ोर हाथ में माता चली जो निष्काम
राम सिया राम,,,,,,


माँ अरुंधति चली दशरथजी के महल के द्वार
गोद मे सन्तान अपनी लेकर मन मे ये उदगार
राजा दशरथ जी ने जो गोद में बालक उठाया
पीछे से माता अरुंधती ने चूकोटी दी उसे मार
बालक रोये पूछे राजा जी ये रोये क्यो बार बार
माता कहती बालक कहें मैँ किसका सेवादार
राजा जी तो निसन्तान ठहरे कैसे होगा उद्धार
राजा दषरथ ग्लानि से गुरुदेव बुलाये उस शाम
बोले गुरु जी चार पुत्र होंगे राजा तेरे इस धाम
राम सिया राम जय,,,,,,



"दादरी में विश्व स्तरीय आधुनिक सुविधाओं से लैस "सतेंद्र कुमार शूटिंग एकेडमी" की स्थापना 


समीक्षा न्यूज संवाददाता
गौतमबुद्ध नगर। तहसील दादरी गौतमबुद्ध नगर में सतेंद्र कुमार (अर्जुन अवॉर्ड, खेल रत्न) के द्वारा 'सतेंद्र कुमार शूटिंग एकेडमी' दादरी ,जारचा रोड पर इसकी स्थापित की गई है । जिसका उद्घाटन नोएडा के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह द्वारा किया गया । सतेंद्र जी ने बताया कि एकेडमी में विश्व स्तरीय कोचो के द्वारा ओलंपिक गेम्स की शूटिंग की कम से कम 6 इवेंटस में प्रशिक्षण दिया जाएगा एवं छात्रों को विभिन्न राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए तैयार किया जायेगा।  एकेडमी  विश्व स्तरीय आधुनिक सुविधाओं से लैस है ही, लेकिन इसका मुख्य आकर्षण इसकी ईको फ्रेंडली थीम है, जो आपको शहरी चकाचौंध से दूर एक अलग ही अनुभव प्रदान करती है। एकेडमी का पेरीफेरल एक्सप्रेसवे और अन्य राजमार्ग के पास होना, शहरी और ग्रामीण छात्रों को अच्छी कनेक्टीविटी प्रदान करता ही है, साथ में दूसरे प्रदेशों और दूर दराज के क्षेत्रों से आए छात्रों के लिए आवासीय सुविधा भी उपलब्ध कराता है। सत्येंद्र कुमार शूटिंग एकेडमी एल ०एल०पी० की स्थापना अर्जुन एवं लक्ष्मण खेल पुरस्कार से सम्मानित अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाज व एशियन और कॉमनवेल्थ मेडलिस्ट द्वारा दो अन्य नौजवान के अभिषेक शर्मा व नमित गोयल द्वारा की गई है । यह रेंज 10 मीटर 25 मीटर और 50 मीटर के 12 ओलंपिक और 10 नॉन ओलंपिक इवेंट  की तैयारी कराने में सक्षम है एकैडमी में मैन और वूमेन वर्ग में बिगनर, इंटरमीडिएट एवं एडवांस ट्रेनिंग कोर्स कराया जाएगा एवं राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के निशानेबाज तैयार किए जाएंगेे ।इस रेंज की स्थापना अंतरराष्ट्रीय शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन द्वारा तय किए गए सारे सुरक्षा मानको ध्यान में रखते हुए की गई है । इन मानको नेशनल राइफल एसोसिएशन द्वारा प्रमाणित करने के लिए अधिकृत है कार्यक्रम में नोएडा कमिश्नर आलोक सिंह,उत्तर प्रदेश राइफल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह , उत्तर प्रदेश राज्य राइफल एसोसिएशन के महासचिव रामेंद्र शर्मा, अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज श्वेता सिंह, अरुणिमा गौड़, अंशिका, देवांशी धामा, आकिल, बुलंदशहर की एडीएम मुक्ता, भारतीय खेल प्राधिकरण के प्रोजेक्ट मैनेजर अश्वनी कुमार, अलीगढ़ के पीसीएस आरिफ निजामी, सरस्वती कॉलेज गाजियाबाद के चेयरमैन निर्मल जी , पश्चिम प्रदेश निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष सतपाल यादव, पश्चिम प्रदेश निर्माण मोर्चा के सेवानिवृत्त महासचिव कर्नल सुधीर चौधरी, जन सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष लक्ष्मी चंद यादव, अंतर्राष्ट्रीय कोच एवं निशानेबाज राजपाल सिंह और यूरी जी उपस्थित थे । इस अवसर पर दादरी पूर्व वित्त लेखाधिकारी एच०के ०शर्मा जी सेंट हार्ट कॉन्वेंट स्कूल के प्रबंधक संदीप शर्मा जी, जय भारत मंच महिला मोर्चा की मेरठ मंडल अध्यक्षा हेमलता शिशौदिया भी उपस्थित रही । कार्यक्रम में गायक विजय कुमार सैनी एवं कविराज स्वदेश यादव जी ने अपनी कविताओं एवं गीतों के माध्यम से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया । उत्तर प्रदेश स्काउट एंड गाइड ,गौतम बुद्ध नगर से गाइड कैप्टन ,शिक्षिका एवं समाज सेविका हेमलता शिशौदिया ने इस शूटिंग क्षेत्र को महिलाओं और बेटियों के लिए बड़ी उपलब्धि बताया क्योंकि समय की मांग की है कि हम अपनी बेटियों और महिलाओं को सुरक्षित रखने के लिए उन्हें इस तरह की ट्रेनिंग प्रदान करें ।



विधायक सुनील शर्मा ने किया प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का उद्घाटन


धनसिंह—समीक्षा न्यूज
साहिबाबाद। एल-208 लाजपत नगर साहिबाबाद क्षेत्र में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का उद्घाटन विधायक सुनील शर्मा द्वारा किया गया।
क्षेत्र की जनता को महंगी दवाइयां लगभग 60 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक की कम कीमत पर उपलब्ध होंगी। ऐसा केंद्र के संचालक दीपक, राहुल ने बताया कार्यक्रम में विशिष्ट अथिति क्षेत्रीय पार्षद अनिल राणा, विनोद शर्मा, बिजेंद्र चौहान, पवन रेड्डी  रहे। मंडल अध्य्क्ष मैदान राय, वीरेंदर रावत, प्रभास गिरी व एक सोच एक विचार के राष्ट्रीय अध्यक्ष बलजीत चौहान, गिरिराज, सौरभ सुमन, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारिगण व अन्य सामाजिक संगठनों सहित के सैकड़ो स्थानीय लोग उपस्थित रहे।



अखिल भारतीय अमन कमेटी ने किया बीजेपी मोदी स्पोटर संगठन का स्वागत


समीक्षा न्यूज संवाददाता
गाजियाबाद। रविवार को अखिल भारतीय अमन कमेटी के प्रदेश कार्यालय इंद्रापुरी लोनी, गाजियाबाद पर पार्टी के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष डॉ.आर.के.सक्सेना से बीजेपी मोदी स्पोटर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद तंवर, राष्ट्रीय महासचिव रामपाल पंवार, प्रदेश उपाध्यक्ष और बीजेपी जिला मंत्री गजब पाबी, प्रचार मंत्री विकास नेताजी, गाजियाबाद जिलाध्यक्ष सुनील उपाध्याय ने मुलाकात की। इस मौके पर अखिल भारतीय अमन कमेटी राष्ट्रीय मुख्य महासचिव विनोद गुप्ता, उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष ओम प्रकाश कन्नोजिया, प्रदेश मुख्य महासचिव दिपांशु राय सक्सेना, प्रदेश महासचिव राजेंद्र सक्सेना, जिला गाजियाबाद के सहसचिव महिपाल शर्मा, विवेक मौर्य और मुख्य कानूनी सलाहकार शैलेन्द्र यादव मौजूद रहे।  
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सक्सेना जी ने विनोद तंवर, रामपाल पंवार, गजब पाबी, विकास नेताजी, सुनील उपाध्याय को शाल व् माला पहना कर सम्मानित किया और हमेशा मोदी सरकार और बीजेपी को सपोर्ट करने का आश्वासन दिया। 



दिपांशु राय सक्सेना 
प्रदेश मुख्य महासचिव 
अखिल भारतीय अमन कमेटी


सांसद वीके​ सिंह ने किया वाहन डिपो एवं सार्वजनिक शौचालय का उद्घाटन


अनवार चौधरी—समीक्षा न्यूज—
गाजियाबाद। साहिबाबाद विधानसभा के अन्तर्गत नगर पालिका परिषद, खोड़ा—मकनपुर, गाजियाबाद में राज्य वित्त आयो​ग के अन्तर्गत  निर्गत धनराशि से ​निर्मित नगर पालिका के वाहन डिपो का उद्घाटन जनरल डॉ.वीके सिंह, केन्द्रीय मंत्री, भूतल परिवहन एवं राज्यमार्ग भारत सरकार व सांसद गाजियाबाद के कर कमलों द्वारा किया गया। सुनील शर्मा विधायक, श्रीमती रीना भाटी नगरपालिकाध्यक्ष, संजीव शर्मा महानगर अध्यक्ष, पप्पू पहलवान महानगर महामंत्री आदि की गरिमामय उपस्थिति में उद्घाटन कार्य सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा कार्यकर्ता, अधिकारीगण सहित सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।
तदोपरांत स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत पिंक टॉयलेट, सार्वजनिक शौचालय का भी उद्घाटन किया गया।



यशोदा हॉस्पिटल में 11 दिन के बच्चे की जटिल न्यूरो सर्जरी करके बच्चे को दिया नया जीवन 


देवेन्द्र तौमर—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। यशोदा हॉस्पिटल के अनुभवी चिकित्सकों की टीम एवम आधुनिकतम चिकित्सा उपक्रम के कारण हॉस्पिटल रोजाना जटिलतम सर्जरी करके मरीजों की जान बचा रहा है। इस वैशविक महामारी के दौरान जहां अस्पताल कोरोना के गंभीर मरीजों का इलाज सफलता पूर्वक कर रहा है वहीं अन्य जटिल बीमारियों का भी सफल इलाज कर रहा है। इसी कड़ी में एक और नवजात (11दिन) शिशु की न्यूरो सर्जरी करके बच्चे को नया जीवन प्रदान किया है।
विगत 8 अक्टूबर 2020 को यशोदा अस्पताल नेहरु नगर के इमरजेंसी विभाग में 11 दिन के बच्चे को लाया गया जिसके सिर के निचले हिस्से में गर्दन के पास एक बड़ी सी सूजन (meninjomayocele) थी। जिसके कारण बच्चे के सरीर के कुछ अंग कार्य नही कर रहे थे। बच्चे की स्तिथि काफी नाजुक थी अतः तुरंत बच्चे की MRI कराई गई। चुकि यह नवजात बच्चे का मामला था अतः नवजात शिशु से संबंधित अन्य बीमारियों को पता करने के लिए इको एवम अल्ट्रासाउंड भी किया गया। 
सारी जांचों के बाद डॉ विमल अग्रवाल वरिष्ठ न्यूरो सर्जन की निगरानी में एक टीम गठित की गई जिन्होंने इस जटिल सर्जरी को अंजाम देने की एक रूपरेखा बनाई। ऐसे नवजात शिशु की सर्जरी में काफी रिस्क की संभावना होती है एवम यह सर्जरी काफी चैलेंजिंग होती है। इस सर्जरी के दौरान रक्त का कम से कम लॉस हो इसका भी विशेष ध्यान रखा गया। लगभग 2 घंटे तक चली इस सर्जरी के बाद बच्चे को पी आई सी यु में उक्त निगरानी में रखा गया। होश में आने के बाद बच्चा सामान्य व्यवहार करने लगा एवम सभी अंगों को हिलाने लगा। इस माइक्रो सर्जरी में यह विशेष ध्यान रखा गया कि सर्जरी के दौरान एवम पश्चात रक्त चढ़ाने की आवस्यकता न पड़े। अगले तीन दिनों तक चिकित्सकों की निगरानी में पी आई सी यु में रखने के बाद बच्चे की छुटटी कर सी गई। बच्चे के परिवार जनों की खुशी देखने लायक थी।
यशोदा अस्पताल नेहरू नगर ग़ाज़ियाबाद के प्रबंध निदेशक डॉ रजत अरोरा ने डॉ विमल अग्रवाल एवम उनकी टीम को ढेर सारी बधाइयाँ दी साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह की जटिल सर्जरी करने के लिए अनुभवी चिकित्सक एवम नवीनतम उपकरणों की आवस्यकता होती है और यह सारी सुविधा यशोदा अस्पताल में उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि उच्चतम चिकित्सा सुविधा उचित मूल्यों पर एवम मानवीय दृष्टिकोण को ध्यान में रखकर उपचार करना यशोदा अस्पताल का मुख्य उद्देश्य है।



महिला उन्नति संस्था भारत का महिला सशक्तिकरण को लेकर मिशन शक्ति अभियान जारी


धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गौतमबुध नगर। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण को लेकर चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान को जन जन तक पहुंचाने के लिए सामाजिक संगठन भी आगे आ गए है महिला उत्थान के लिए कार्य कर रही महिला उन्नति संस्था भारत के सदस्यों ने मिशन शक्ति अभियान के तहत सूरजपुर घंटा चौक पर स्टिकर लगाकर और पम्पलेट बांटकर लोगों को जागरूक किया संस्था के संस्थापक डा राहुल वर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार के मिशन शक्ति अभियान के प्रचार प्रसार के लिए संस्था ने पूरी तैयारी कर ली है जिसे नुक्क्ड़ नाटक, आत्मरक्षा शिविर, जागरूकता मार्च, वेबिनार, गोष्ठियां और स्टिकर एवं पम्पलेट वितरण के माध्यम से जन जन तक पहुंचाया जायेगा/ इस अवसर पर संस्था के  महासचिव अनिल भाटी, रणवीर चौधरी, विजय तंवर और अरुण भाटी आदि उपस्थित रहे।



विधायक नंदकिशोर गुर्जर और जिपं अध्यक्ष पति पवन मावी ने  3 कऱोड के विकास कार्य किये जनता को समर्पित


प्रमोद मिश्रा—समीक्षा न्यूज—
लोनी। रविवार को लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर और जिपं अध्यक्ष पति एवं वरिष्ठ भाजपा नेता पवन मावी ने लोनी देहात में 3 कऱोड के विकास कार्य जनता को समर्पित किये। इन दौरान विधायक नंदकिशोर गुर्जर और जिपं अध्यक्ष पति ने कहा कि पूरे लोनी में वर्षों बाद लोग बदलाव महसूस कर रहे है। इस दौरान लोनी देहात प्रधान संघ के सभी प्रदान मौजूद रहें।


विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा लोनी को उसका हक दिलाकर रहेंगे, बनाएंगे आदर्श विधानसभा, भाजपा नेता पवन मावी ने कहा विकास यात्रा के बनेंगे सहभागी:
विधायक नंदकिशोर गुर्जर और जिपं अध्यक्ष पति पवन मावी ने विधायक निधि और जिपं की निधि से कराएं गए विकास कार्यों को जनता को समर्पित किया। इस दौरान मेवला भट्टी-सिरौली सम्पर्क मार्ग, कोतवालपुर से मेवला भट्टी मार्ग, मेवला के प्राथमिक विद्यालय से बाबू रंजीत के ट्यूबवेल तक सड़क मार्ग का कार्य संपन्न किया गया। विधायक नंदकिशोर गुर्जर  ने बताया कि आज लोनी देहात का विकास किसी से छिपा नहीं है। विरोधी भी इस बात को स्वीकार्य कर रहे है कि लोनी की तस्वीर बदली है क्योंकि लोनी में माननीय योगी आदित्यनाथ जी के आशीर्वाद से अभूतपूर्व विकास कार्य हो रहे है। सड़क, चिकित्सा, बिजली, पानी, शिक्षा और कानून व्यवस्था में बदलाव लोग स्वंय महसूस कर रहे है। हजारों करोड़ के विकास कार्य मात्र 3 साल में सम्पन्न हुए है और करोड़ों के विकास कार्यों पर काम चल रहा है। पूरे लोनी में भूमाफियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। लोनी में रामराज्य की अनुभूति हम सभी महसूस कर रहे है। इस दौरान विधायक ने किसान चौपाल को भी संबोधित कर किसान सुधार कानून की बारीकियों से भी किसानों को अवगत कराया।
वहीं जिपं अध्यक्ष पति एवं भाजपा नेता पवन मावी ने कहा कि जिपं गाजियाबाद माननीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर जी के मार्गदर्शन में लोनी देहात और सम्पूर्ण गाजियाबाद के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। अभूतपूर्व विकास कार्यों ने लोनी के विकास की गति बढ़ाई है। माननीय विधायक जी के आदर्श विधानसभा बनाने के संकल्प यात्रा में हम सभी सहभागी के तौर पर कार्य कर रहे है।
इस दौरान महेश प्रधान बन्थला, महेश प्रधन मेवला भट्टी, उदयवीर प्रधान, नरेंद्र प्रधान, शिवकुमार प्रधान, सोहित प्रधान, पवन, सुभाष प्रधान, धर्मवीर, मा. बलराज, मा. मांगेराम समेत सैकड़ों की संख्या में किसान मौजूद रहें।



राम विहार और संगम विहार के मण्डल प्रशिक्षण शिविर को विधायक ने किया संबोधित, कहा सोशल मीडिया पर करें पार्टी की नीतिः और उपलब्धियों का प्रचार:
दूसरी तरफ विधायक नंदकिशोर गुर्जर पार्टी के रामविहार और संगम विहार के मण्डल अध्यक्षों की मौजूदगी में कार्यकर्ताओं के लिए लगाए गए मण्डल स्तरीय प्रशिक्षण शिविर में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। इस दौरान विधायक ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता विश्व का सबसे मजबूत और निस्वार्थ भाव से राष्ट्र की सेवा में 24 घंटे लगे रहने वाला कार्यकर्ता है जिन्होंने देवदूत बनकर विपरीत परिस्थितियों में कॉरोना काल में लोनी की 80 प्रतिशत मजदूर बहुल क्षेत्र में जरूरतमंदों की हरसंभव मदद की इस भावना को पूरे प्रदेश ने सराहा है। आज सोशल मीडिया संचार का सबसे सशक्त माध्यम है। इस प्रशिक्षण शिविर में हमें यहीं सीखना है कि संचार के सभक्त-सुलभ-सहज माध्यम का हमें मजबूती से उयोग करना है। भारतीय जनता पार्टी के विचारों को सरल-सहज शब्दों में, माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की जनकल्याणकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य होना चाहिए। विवादों में उलझने के स्थान पर हमें अर्जुन की तरह निशाना चिड़िया की आंख पर हो, पर केंद्रित रहना है। फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, व्हाट्सअप, टेलीग्राम, ज़ूम एप्प आदि पर अधिक से अधिक संख्या में आपस में कनेक्ट रहें और सकरात्मक ऊर्जा के साथ पार्टी की नीतिः-सिद्धांत और मूल्यों का प्रचार-प्रसार करें।
इस दौरान जिला महामंत्री अनूप बैंसला, राजेन्द्र वाल्मीकि,  संगम विहार के मण्डल अध्यक्ष कृष्ण बंसल, रामविहार के मण्डल अध्यक्ष राहुल गुर्जर समेत सैकड़ों की संख्या में  भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहें।


संगम विहार मण्डल का मण्डल प्रशिक्षण शिविर में सम्पन्न


अभिषेक शर्मा—समीक्षा न्यूज—
लोनी। भारतीय जनता पार्टी द्वारा सम्पूर्ण देश - प्रदेश में चलाया जा रहा कार्यकर्ताओ के लिए प्रशिक्षण वर्ग का प्रथम दिन लोनी के संगम विहार मण्डल में भी मण्डल अध्यक्ष श्री कृष्ण बंसल जी की अध्यक्षता में पाँच चरणों में सम्पन्न हुआ । जिसमे प्रथम दिन संगठन द्ववारा भेजे गए वरिष्ठ पदाधिकारियो व जनप्रतिनिधियो ने समस्त शिविर में उपस्थित समस्त कार्यकर्ताओ को मुख्य वक्ता के रूप में  प्रशिक्षण दिया साथ ही कोरोना वायरस के प्रकोप के देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, सैनेटाइजर इत्यादि का प्रयोग किया।
प्रथम सत्र में भारतीय जनता पार्टी के गाजियाबाद जिला अध्यक्ष आदरणीय श्री दिनेश सिंघल जी ने  प्रशिक्षण देते हुए "पिछले छः वर्षो में हुए अंत्योदय प्रयत्न" के विषय में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया ।
शिविर के द्वितीय सत्र में भारतीय जनता पार्टी के गाजियाबाद जिला उपाध्यक्ष श्री देवेंद्र चौधरी जी ने प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए "सरकार द्वारा देश - प्रदेश में चलायी जा रही योजनाओं द्वारा नागरिकों को  प्राप्त हुई विभिन्न उपलब्धियो पर प्रकाश डालते हुए प्रशिक्षित किया ।
शिविर के तीसरे सत्र में भारतीय जनता पार्टी के लोनी विधायक नन्द किशोर गुर्जर ने कार्यकर्ताओं को "शोशल मीडिया" की जानकारी देते हुए, शोसल मीडिया का उपयोग कैसे करे, इस पर प्रकाश डालते हुए मौजूद प्रशिक्षण लेते हुए कार्यकर्ताओ को संबोधित किया ।
शिविर के चौथे सत्र में भारतीय जनता पार्टी के गाजियाबाद जिला महामंत्री श्री अनूप बैसला जी ने मौजूद प्रशिक्षण लेते कार्यकर्ताओ को "आत्मनिर्भर भारत" के विषय में बताते हुए देश में आत्मनिर्भर भारत को मजबूत बनाने के लिए किये गए कार्यो को लेकर समझाया ।
शिविर के पांचवे सत्र में भारतीय जनता पार्टी के गाजियाबाद जिला अध्यक्ष श्री दिनेश सिंघल जी जे पुनः भाजपा एवं हमारा दायित्व विषय को लेकर सम्बोधित किया ।
अंत में मण्डल अध्यक्ष कृष्ण बंसल जी ने सभी मुख्य वक्ताओं व कार्यकर्तागण का धन्यवाद करते हुए प्रथम दिन के प्रशिक्षण वर्ग का समापन किया ।
इस अवसर पर सम्पूर्ण संगम विहार मण्डल कार्यकारिणी सहित, मनोनीत सभासद, सेक्टर संयोजक, सेक्टर प्रभारी, जनप्रतिनिधि, मोर्चो के अध्यक्ष, महामन्त्री, व अन्य भाजपा कार्यकर्तागण उपस्थित रहे ।