Thursday, 29 April 2021

पंडित को चांटा मारने वाले डीएम डीएम शैलेश यादव का फूंका पुतला



धनसिं​ह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। पंडित को चांटा मारने वाले डीएम का फूंका पुतला गाजियाबाद विश्व ब्राह्मण संघ के तत्वाधान में अगरतला के डीएम शैलेश यादव का पुतला दहन किया गया इस अवसर पर आक्रोशित विश्व ब्राह्मण संघ के प्रवक्ता बी के शर्मा हनुमान ने बताया कि अगरतला के एक मैरि‍ज हॉल में शादी की अच्छी-भली पार्टी चल रही थी। इसी बीच सिंघम की तरह तानाशाही दिखाते हुए पहुंच गए डीएम शैलेश यादव। शादी के समारोह में तय लोगों से ज्यादा भीड़ बता रहे थेशादी में मौजूद बारातियों की भीड़ के साथ पुलिसवालों को देखा तो डीएम भड़क गए। पहले तो बैंड वालों को वहां से भगाया।डीएम शैलेश यादव तो इतने गुस्से में थे क‍ि भाषा की मर्यादा की सीमा को पार करने लगे। डीएम साहब के इस रौद्र रूप से पुलिस वालो के साथ भी बदसलूकी की डीएम ने मौके से  दूल्हे राजा दुल्हन के साथ सात फेरों के सपने देख रहे थे लेकि‍न वो थाने पहुंचा दिए गए इतना ही नहीं डीएम शैलेश यादव के कोप के शिकार शादी करवाने वाले पंडितजी भी हुए।  डीएम ने उन्हें चाटा मार दिया। यही नहीं इस धमाचौकड़ी के बीच परिवारवालों ने जब शादी की अनुमति का पर्चा दिखाने की कोशिश की तो डीएम ने उस परमिशन पत्र  के टुकड़े-टुकड़े कर दिए।  डीएम शैलेश यादव ने राज्य सरकार से ईस्ट अगरतला के पुलिस अधिकारी को सस्पेंड करने की मांग की है। यही नहीं इस शादी मंडप समेत दो मंडपों को डीएम ने साल भर के लिए सीज भी कर दिया है। बताया जा रहा है कि बाद में डीएम ने इसके लिए माफी मांगी है। वहीं डीएम शैलेश यादव के इस बे हयाई  पर विश्व ब्राह्मण संघ के प्रवक्ता बी के शर्मा हनुमान ने कहा वहां पर जो बजुर्ग पुरोहित जिनकी उम्र 70 साल से ज्यादा होगी उन्हें थप्पड़ मारकर बेज्जती कर ठीक नहीं है। दूल्हे और दुल्हन को मारा, उनके माता-पिता को गालियां दीं। जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल उन्होंने किया वो एक डीएम को शोभा नहीं देता। क्योंकि शैलेश यादव वो नाम है जो हमेशा विवादों में रहना पसंद करता  खराब बर्ताव  मारना, पीटना उनका स्वभाव बन चुका है। विश्व ब्राह्मण संघ मांग करता है  कि डीएम शैलेश यादव के खिलाफ एक्शन लिया जाए। मुकदमा दर्ज कर जेल में डाल दिया जाए  सोशल मीडिया पर भी डीएम के खिलाफ लोगों में काफी गुस्सा है।






पार्षद सरदार सिंह भाटी ने मुख्यमंत्री से की जिलाधिकारी समेत तमाम अफसरों को हटाने की मांग




धनसिंह-समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। नगर निगम के भाजपा पार्षद सरदार सिंह भाटी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कहा है कि जनपद में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप से लोग संक्रमित हो गए है। कोरोना पीड़ितों को अस्पतालों मे ना बेड मिल रहे हैं और सही से इलाज भी नहीं किया जा रहा है। जो नम्बर अधिकारियो ने जारी किए हे उन्हें कोई उठाता नहीं है। जनता घरों एवम अस्तपतालो के बाहर दम तोड़ रही है। जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी,उप जिलाधिकारी,अपर जिलाधिकारी एवम अन्य अधिकारी अपना सरकारी नम्बर तक नहीं उठाते ऐसे अधिकारियो को तत्काल प्रभाव से हटाकर नए अधिकारीओ की नियुक्ति जाए ’ पत्र में सरदार सिंह भाटी ने मुख्यमंत्री से कहा है कि महानगर में कोरोना महामारी बुरी तरह से फैल चुकी है। यहां लोग बड़े परेशान है। जिला प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी जिनके सरकारी नम्बर दे रखे है, डीएम से लेकर एडीएम, एसडीम तहसीलदार, सीएमओ, डिप्टी सीएमओ कोई फोन नही उठा रहे है। आप चाहे अपने फोन से भी इनपर ट्राई कर असलियत पता कर सकते हैं । मरीज अस्पताल के गेट पर दम तोड़ रहे है। निजि अस्पताल वाले मरीज को भर्ती नही कर रहे है।उनका कहना है कि हे हमारे पास आक्सीजन नहीं हे बेड नहीं हे मँहगे एवम सिफारिस से बेड और रूम दे रहे हे जो आपने सरकारी अस्पताल बनाये है वो मरीजों को भगा रहे है कोई सुनने को राजी नही है किसी भी वार्ड में नगर निगम द्वाराकोई सेनिटाइजर नही किया जा रहा हे ’ नगर निगम के सारे अधिकारी नगरायुक्त से लेकर नीचे तक के कोई अधिकारी काम करने से राजी नही है प्रत्यक्ष के लिये प्रमाण की जरूरत नही है आप स्वम इन्हें चैक करवाइये । यहां की जनता बहुत परेशान हो रही है जी मेरे पड़ोस से अभीतक 20 से 25 लोग कोरोना वायरस की चपेट मे आकर और उन्हें वक्त पर अस्तपताल ना मिलने पर उनका दिहान्त हो गया हे । पार्षद सरदार सिंह भाटी ने कहा है कि वे भी एक जनप्रतिनिधि है, वर्तमान मे पार्षद है, पूर्व मे नगर निगम उपाध्यक्ष, मोहननगर जोन के चेयरमैन रह चुके हैं । ओर जनप्रतिनिधि होने के नाते आपसे निवेदन कर रहा हू कि डी एम,सीएमओ डिप्टी सीएमओ, जिला प्रशासन के अधिकारियों एवं नगरनिगम के अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से गाजियाबाद से हटाया जाए और नए अधिकारी तैनात किए जाए ताकि यहां की जनता को राहत की सांस मिल सके। अस्पतालों के ऊपर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए ताकि ये लोग जनता को परेशान नही कर सके।



अनाथ व विकलांग व्यक्तियों के ईलाज के लिए प्रशासन दे प्राथमिकता: मनोज चौधरी

 



धनसिंह-समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद । कांग्रेस से पार्षद मनोज चौधरी ने एक बयान के माध्यम से खुलासा किया कि उनके क्षेत्र एल ब्लॉक के सजंयनगर मे एक परिवार में मां बेटी रहती हैं मां कल सुबह कोरोना से मौत हो गई बेटी दोनों पैरों खराब है। वह अपने आप उठ व चल नहीं सकती शाम चार बजे पडोसियों ने सूचना दी कि गुडिया बेड से नीचे गिर गई। उन्होंने बताया कि प्रशासन को सूचना दी गई शैलेन्द्र कुमार ए डीएम सिटी से फोन पर समस्या के बारे बताया उन्होंने पूरी मदद का भरोसा दिलाया अन्य अधिकारियों ने फोन उठाया मधुबन बापू धाम थाना प्रभारी अमित खारी ने प्रयास किया आठ बजे तक कोई प्रशासन का अधिकारी जब नही मौके पर पहुंचा। तो तो संजय नगर तीन समाजसेवी चेतन व पार्थ व एक बेटी किट पहनकर मदद करने पहुंचे। उन्होंने बेटियां को बेड पर लैटाया व मकान को सैनिटेशन किया। उन्होंने कहाँ कि ऐसे समाजसेवियों मे तेह दिल से धन्यवाद करता हूँ फिर मैंने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्ण वीर चौधरी को समस्या से बारे अवगत करवाया। उन्होंने तत्काल मंत्री वी के सिंह से समस्या से अवगत करवाया। मंत्री जी ने तत्काल प्रभाव से बेड की व्यवस्था करवाने के लिए मैं तेह दिल से धन्यवाद देता हूँ प्रशासन से निवेदन करता हूँ अनाथ व विकलांग व्यक्तियों के ईलाज को प्राथमिकता दे ओर सुनिश्चित करें ऐसे कोई व्यक्ति बिना ईलाज ना रहने पाये। मंत्री जी रामा हास्पिटल में व्यवस्था करवाने व गाजियाबाद में आॅक्सीजन बढाकर 50 करवाने के लिए धन्यवाद देता हूँ आज किससे गिले सिकवे करें। उन्होंने कहाँ कि हर.कदम प्रशासन को कोसने से कुछ नहीं होगा प्रशासनिक अधिकारी भी हमारी आपकी तरह इंसान हैं और पूरी क्षमता से कार्य कर रहे है। जब कोरोना के डर से हमारी इंसानियत मजबूर हो गई कि हम चाहकर भी मदद नहीं कर सके इतना मजबूर मैंने अपने आप कभी नहीं देखा दोस्तों सच तो यह है कि हमारा मेडिकल सिस्टम इतना मजबूत नहीं है जिस तरह से राष्ट्रीय आपदा आई हैं मेरा देश वासियों से निवेदन है कि जरुरी ना तो घर से ना निकले सावधानी बरतें मास्क लगाये जान हैं तो जहान हैं समझे न्यूज चैनलों से मेरा निवेदन है किसी भी राजनीतिक दलों के नेताओं को कोरोना बहस मे ना बैठाये।



कोरोना मैं कई अपने चले गए और कई अपने जिंदगी मौत से लड़ रहे हैं पता नहीं क्या होगा: हिमांशु लव

 



धनसिंह-समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। नगर निगम वार्ड नंबर 39 के पार्षद एवं भाजपा नेता हिमांशु लव ने बुधवार को अपने विचार रखते हुए कहा कि पता नहीं कहां तक जाएगा यह कोरोना मैं कई अपने चले गए और कई अपने जिंदगी मौत से लड़ रहे हैं पता नहीं क्या होगा अभी और कितनों की जान लेगा यह कोरोना बीमारी और लानत है हमारे जनप्रतिनिधि होने पर कि हम किसी भी अपने अथवा समाज के उस व्यक्ति की मदद नहीं कर पा रहे जो हमारे साथ है कोरोना से ग्रस्त व्यक्ति को हम अस्पताल में दाखिल नहीं करा सकते आॅक्सीजन सिलेंडर तक भी उपलब्ध नहीं करा  सकते तो हम क्या कर सकते हैं क्या यह दिन भी देखने को मिलेगा यह हमने कभी नहीं सोचा था किस व्यक्ति की जिंदगी कितने दिन है यह आज कोई नहीं कह सकता बस मैं सिर्फ इतना कह सकता हूं कि हमें सब कुछ प्रभु पर छोड़ देना चाहिए और प्रभु का ध्यान करना चाहिए अब इस महामारी से प्रभु ही बचा सकते हैं और कोई नहीं ।



सरकार के सारे तंत्र बेकार हो गए है: राकेश यादव

 



धनसिंह-समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद । उत्तर प्रदेश में कोरोना संकट के बीच वेंटीलेटर, भाप मशीन व आॅक्सीजन आदि की कालाबाजारी रोकने में सरकार पर विफल रहने का आरोप लगाते हुए समाजवादी पार्टी के पूर्व राज्यमंत्री, एमएलसी व सभापति संसदीय एवं सामाजिक सद्भावना समिति राकेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की टीम इलेवन पर फिर निशाना साधा। मंगलवार को जारी बयान में उन्होंने कहा कि सरकार के सारे तंत्र बेकार हो गए है।

अस्पताल में मरीजों के लिए जगह नहीं: अशोक भारतीय

 



धनसिंह-समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। व्यापारी नेता एवं पूर्व लोकसभा प्रत्याशी अशोक भारतीय का कहना है कि माननीय हाईकोर्ट की फटकार के बाद चुनाव आयोग द्वारा 2 मई के चुनाव परिणाम के बाद विजय जुलूस निकालने पर पाबंदी लगाने वाला कदम देर से उठाया गया कदम और हाईकोर्ट की फटकार के बाद डर से उठाये गये कदम की पंडित अशोक भारतीय निंदा करता हूं सोए हुए चुनाव आयोग को पहले बंगाल की लाखो की रैली 5 राज्यों के चुनावो में लाखों लोगों की रेली पर प्रतिबंध लगाना चाहिए था और उन राज्यों सहित देश में कोरोना फैलने का कारण कहीं ना कहीं चुनाव आयोग की उदासीनता है लापरवाही है उन्होंने कहा कि मैं इसकी पंडित अशोक भारतीय कठोर शब्दों में निंदा करता हूं लोगों की मौत का दोषी चुनाव आयोग को क्यों न मान लें चुनाव आयोग की उदासीनता के कारण ही देश में वर्तमान ने हाहाकार मचा है सरकार ने अपने हाथ खड़े कर दिए कब्रिस्तान में लाशों के लिए जगह नहीं अस्पताल में मरीजों के लिए जगह नहीं सांस के लिए आक्सीजन नहीं चुनाव आयोग को पहले ही कदम उठाकर चुनाव पर रोक लगानी चाहिए थी अब इससे कोई फायदा नहीं है अभी तो जो चुनाव के बाद बंगाल आदि जगह पर जो टेस्टिंग होंगी उसमें जो मानो करो ना बम का विस्फोट होगा उसके लिए चुनाव आयोग उत्तरदाई होगा। चुनाव आयोग की उदासीनता के साथ-साथ कोरोना सुनामी का दोषी कहीं ना कहीं कुंभ तथा उत्तर प्रदेश के बॉर्डर दिल्ली बॉर्डर पर चल रहा किसान आंदोलन  भी उत्तरदाई है मैं किसान नेताओं से इस आंदोलन को जनहित में देशहित में कोरोना सुनामी की वजह से तुरंत समाप्त करने की करबद्ध प्रार्थना करता हूं अगर आप सच्चे दिल से देश की जनता को प्यार करते हैं तो कोरो ना सुनामी के संकट की वजह से अपने आंदोलन को तुरंत समाप्त करके अपने घर पर सुरक्षित रहें और देश की जनता को भी सुरक्षित रखें। उत्तर प्रदेश में चुनाव ड्यूटी के कारण सैंकड़ों कर्मचारी कोरोना काल का ग्रास बन चुके है। नगर निगम गजप्रस्थ का एक कर्मचारी यूपी पुलिस के पुष्पेंद्र त्यागी व मुरादनगर के हंस इंटर कॉलेज का एक कर्मचारी मोत के आगोश में चला गया यह चुनाव आयोग की उदासीनता का जीता जागता उदाहरण हैं वहां के प्रधानाचार्य ने भी व्यवस्था पर प्रश्नचिंह लगाया है जो कि विचारणीय विषय है इन सब को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग को खुद ही अदालत में अपने ऊपर हत्या का मुकदमा दर्ज करवाना चाहिए व मारे गए लोगों के परिजनो के लिए हजार्ने की व्यवस्था करने की मांग करते हैं। मैं पंडित अशोक भारतीय पूर्व लोकसभा प्रत्याशी 2 मई की मतगणना को एक महीने स्थगित करके उससे पहले श्मशान और कब्रिस्तान में लाशें गिनने और इलाज के अभाव में दम तोड़ने वाले मरीजों की संख्या के गिनती करने की अपील करता हूं, चुनाव आयोग मत गणना से पहले चुनाव से लौटे हजारों लाखों कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट करायें और उनका इलाज कराकर मौत के आगोश में जाने से बचाए।



एक एक अस्पताल और एक एक नर्सिंग होम की जिम्मेदारी:जितेंद्र कसाना





धनसिंह-समीक्षा न्यूज  

साहिबाबाद। भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं समाजसेवी जितेंद्र कसाना ने सरकार को अपनी एक राय देते हुए कहा कि आज ऐसा वक़्त आ गया है कि हमारे सारे माननीय जैसे सांसद , मंत्री , विधायक सभी को कुछ नही बहुत कुछ करने की जरूरत है सभी देश के लोगों को राहत मिल सकती है ! जितेंद्र कसाना ने कहा कि इस आपदा काल में यदि सभी जनप्रतिनिधियों ने एक एक गांव गोद ले लेना चाहिए या सभी सांसदो को एक एक अस्पताल ओर सभी टछअ को एक एक नर्सिंग होम गोद ले लेना चाहिए जिससे कि उनके नेतृत्व में वहाँ की सारी जिम्मेदारी  जैसे आॅक्सीजन दवाई सब उनको पूर्ति हो सके । यदि ऐसा होगा तब कही जाकर आम जनता को इन से थोड़ी राहत मिल पाए और जनप्रतिनिधियों को अपनी पॉवर का मालूम पड़ जायेगा। इसके अलावा जितेंद्र कसाना ने अपनी एक और राय देते हुए कहा कि यदि अस्पतालों में जगह नहीं है तो प्राइवेट स्थलों को कोविड-19 घोषित किया जाए इसमें सामाजिक लोग भी बढ़-चढ़कर अपनी क्षमता अनुसार प्रशासन की मदद करें ! एक सराहनीय पहल करते हुए जितेंद्र कसाना ने कहा कि उनके पास भी एक बड़ा हॉल पड़ा हुआ है जिसमें 50 बेड डाला जा सकता है ! यदि प्रशासन डॉक्टर, नर्स और चिकित्सा संबंधी उपकरण सुविधा मुहैया करवाए तो वह वहां बेड डलवा सकते हैं !



आॅक्सीजन की व्यवस्था भी कराए जिला प्रशासन:तेजपाल सिंह राणा




धनसिंह-समीक्षा न्यूज  

\साहिबाबाद। नगर निगम वार्ड नंबर 64 के पार्षद एवं भाजपा नेता तेजपाल सिंह राणा का बुधवार को कहना है कि ये हो क्या रहा है लोग तड़प तड़प कर मर रहे हैं दावे किए जा रहे हैं सैकड़ो हजारों मैट्रिक टन आॅक्सीजन भेजी गई। आखिर कहाँ भेजी गई मिल नही रही लोगों को सिस्टम एक्शन में आए गाजियाबाद की बात कर रहा हूँ पूरे शहर में पब्लिक स्कूलों सरकारी स्कूलों और इंजीनियरिंग कॉलेजों को कोविड हॉस्पिटल में तब्दील करें और उनमें आॅक्सीजन की उपलब्धता कराएं बहुत हो गई हवाई घोषणायें अपने कार्यकतार्ओं का मैंने हाल देखा जो चुनाव के समय आकाओं के फरमान पर घर घर जाकर जी जान लगा देते हैं किसी की माता, किसी ने पिताजी, भाई बेड और आॅक्सीजन ना मिलने से तड़प तड़प कर गुजर गए गाजियाबाद में बेड और आॅक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए शहर के माननीय जनप्रतिनिधियों अब एक्शन ये लीजिए कि हर खाली पड़ा प्रतिष्ठान हॉस्पिटल बन जाए।



Wednesday, 28 April 2021

नंदकिशोर गुर्जर के अथक प्रयास और शासन में लगातार वार्ता के बाद शासन ने लिया निर्णय लोनी को होगी ऑक्सीजन और आपूर्ति



धनसिंह-समीक्षा न्यूज  

लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर के अथक प्रयास और शासन में लगातार वार्ता के बाद, शासन ने लिया निर्णय गुरुवार से लोनी को होगी ऑक्सीजन और दवाई की निर्बाध आपूर्ति लोनी विधायक नंदकिशोर से अभी-अभी वार्ता के अनुसार लगातार मा. विधायक नंदकिशोर गुर्जर  शासन में लोनी में निर्बाध ऑक्सीजन आपूर्ति और दवाई सप्लाई के लिए लगातार वार्ता कर रहे थे। विधायक  के अनुसार  लोनी की देवतुल्य जनता और भगवान भोलेनाथ के आशीर्वाद से उसमें बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। कल से भगवान की कृपा रही तो लोनी में ऑक्सीजन दवाई की बिल्कुल भी कमी नहीं होगी। शासन से आश्वस्त किया गया है। जल्द लोनी कॉरोना से निर्णायक लड़ाई में जीत हासिल करेगा। सभी एक-दूसरे की मदद करें। विधायक नंदकिशोर गुर्जर स्वंय और उनकी टीम 'विधायक हेल्प डेस्क', भाजपा कार्यकर्ता, सामाजिक संगठन के साथ मिलकर लगातार जरूरतमंदों की सेवा में दिन-रात कार्यरत है।

नंदकिशोर गुर्जर के पुत्र नागेश गुर्जर भी पिता से सीख लेकर कॉरोना काल, ग्रामीण क्षेत्रों में स्वंय करवा रहे है सेन्टाइजेशन



 धनसिंह-समीक्षा न्यूज  

 लोनी। विधायक नंदकिशोर गुर्जर के पुत्र नागेश गुर्जर भी पिता से सीख लेकर कर रहे है कॉरोना काल में आगे बढ़कर कार्य, ग्रामीण क्षेत्रों में स्वंय करवा रहे है सेन्टाइजेशन कॉरोना संक्रमण के बढ़ते संक्रमण के बीच जहां एक तरफ लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर दिन-रात जरूरतमंदों की मदद में लगे हुए है। वहीं पिता के कार्यों का अनुसरण करते हुए विधायक के छोटे पुत्र नागेश गुर्जर भी कॉरोना काल में संक्रमण को गांवों की तरफ बढ़ने से रोकने के लिए गांवों को सेनिटाइज करवा रहे है। विधायक पुत्र नागेश गुर्जर ने कहा कि इस संकट की घड़ी में लोनी के युवा माननीय विधायक जी के साथ मजबूती से खड़े है। हम लोग ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण न फैले इसके लिए लगातार सेनिटाइजेशन का कार्य कर रहे है। इस वक्त सभी को अगर आकर कॉरोना के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़नी है। सभी मिलकर लोनी को कॉरोना मुक्त करेंगे।

पार्षद यशपाल पहलवान ने किया धर्मशाला के सौंदर्य करण का उद्घाटन




 धनसिंह-समीक्षा न्यूज  

साहिबाबाद। मंगलवार को पप्पू कॉलोनी गली नंबर 1 में धर्मशाला का सौंदर्य करण कराने का उद्घाटन पार्षद यशपाल पहलवान के द्वारा किया। उन्होंने बताया पप्पू कॉलोनी के लिए एक धर्मशाला है उसका फोन तो करो 12 लाख रुपए की लागत से होगा जिससे क्षेत्र में लोगों को फायदा होगा लोग इसलिए शादी, बर्थडे, छोटा-मोटा प्रोग्राम कर सकेंगे गया इस अवसर पर राजपाल कांगड़ा, अमर सिंह टॉक, कनेष चंदेल, वीरू मामा, संजीव बाबूलाल, रामपाल टांक, अनिल चौधरी, सनी करोतया, मूंगा सुम्मरी, सोनू गहलोत, शशि भंवरा, मनीष मेहरा, यशपाल पर्चा, सुभाष शेखर पर्चा व गौरव आदि लोग मौजूद रहे।



क्षेत्र के लोगो के लिए पार्षद यशपाल पहलवान संकट मोचन बने





 धनसिंह-समीक्षा न्यूज  

साहिबाबाद। कोरोना जैसी महामारी में जब अपने साथ छोड़ कर चले गए ऐसे समय में यशपाल पहलवान मानवता के नाते अपने क्षेत्र के एक बेसहारा के साथ खड़े मिले। डीएलएफ कॉलोनी के व्यापारी मुकेश अग्रवाल की कोरोना से हुई मृत्यु के बाद हिंडन शमशान घाट पर उनके पार्थिक शरीर का अंतिम संस्कार करने में हो रही देरी के चलते व्यापार मंडल अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव के निवेदन पर यशपाल पहलवान निगम पार्षद एवं भोपुरा मंडल मंत्री अरविंद राणा शीघ्र ही रात को हिंडन श्मशान घाट पहुंचे और अपनी निगरानी में मुकेश अग्रवाल का अंतिम संस्कार करवाया। व्यापार मंडल अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि मुकेश अग्रवाल का स्वर्गवास हिसार की एक अस्पताल में हो गया था ! उनके साथ उनकी धर्मपत्नी श्रीमती नीलू अग्रवाल अकेली थी। रात करीब 10 बजे वह अपने पति के पार्थिव शरीर को लेकर हिंडन शमशान घाट पहुंची थी परंतु वहां पर हो रही देरी के चलते उनकी कोई नहीं सुन रहा था। ऐसे में क्षेत्र के निगम पार्षद यशपाल पहलवान से गौरव श्रीवास्तव (व्यापार मंडल अध्यक्ष) ने संपर्क किया और उनको अवगत कराया ! जानकारी मिलते ही पार्षद यशपाल पहलवान तुरंत ही श्मशान घाट के लिए रवाना हो गए और वहां पहुंचकर अपनी निगरानी में मुकेश अग्रवाल का पूरे रीति-रिवाज के साथ अंतिम संस्कार किया। इस कोरोना जैसी महामारी में एक बार फिर निगम पार्षद ने साबित कर दिया की वह अपनी वार्ड की जनता के लिए दिन हो या रात सदैव तैयार रहते हैं। 





मौत के इस तांडव को अब हम सब ने मिलकर रोकना होगा: हिमांशु शर्मा





 धनसिंह-समीक्षा न्यूज  

साहिबाबाद। लाजपत नगर की पूर्व पार्षद प्रत्याशी पंडित हिमांशु शर्मा ने स्थानीय लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप सभी क्षेत्रवासियों व व्यापारी भाइयों से निवेदन है की मेरी प्रार्थना को आप सभी स्वीकार करोगे। हिमांशु शर्मा ने कहा कि लाजपत नगर मे करोना के बड़ते प्रकोप के कारण कई घरों के चिराग बुझ गए है साथियों ना तो आपको और मुझे बचाने सरकार आएगी ना ही प्रशासन अगर अपने और अपने परिवार का बचाव हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है। अब बेशक जीविका चली जाए मगर जीवन नहीं जाना चाहिए अगर जीवित रहे तो दोबारा उठकर खड़े हो जाएंगे और यह सच्ची श्रद्धांजलि उन लाजपत नगर वासियों के लिए होगी जिन्होंने अपने परिवार के चिराग खो दिये है । बहुत से लोग आज भी करोना संक्रमण से हॉस्पिटल यह हॉस्पिटल के बाहर यह घर या फिर आॅक्सीजन सिलेंडर की किलत के कारण जीवन जीने के लिए मौत से संघर्ष कर रहे हैं! पंडित हिमांशु शर्मा ने कहा कि अब वह समय आ गया कि हम इंसानियत का पैगाम जन जन तक पहुंचाने का काम करें और लाजपत नगर को एक बंद मुट्ठी में संगठित करके यह बुद्धिमता का परिचय दें इस संकट में हम सब लोग एक हैं और सत्ता में बैठे इन सफेदपोश नेताओं को भी संकेत देने का काम करें कि अब हमने अपने और अपने परिवार व क्षेत्र की जनता की हिफाजत हम स्वयं करेंगे ! हिमांशु शर्मा ने कहा की सबसे पहले मैं अपने कार्यालय को कल से एक सप्ताह के लिए सबसे पहले बंद करने का काम करूंगा ! लाजपत नगर की जनता से भी अनुरोध करूंगा कल से वह भी अनावश्यक रूप से अपने घर से बाहर ना निकले ज्यादा से ज्यादा घरों में रहे !



कोरोना वायरस से बचने के लिए बरतनी होगी हमें सावधानी:संदीप चौधरी

 


 


धनसिंह-समीक्षा न्यूज  

साहिबाबाद। भाजपा युवा मोर्चा के महानगर उपाध्यक्ष संदीप चौधरी ने गाजियाबाद की जनता से अपील की है कि बिना किसी कार्य के घर से बाहर ना निकले क्योंकि जान है तो जहान है। संदीप चौधरी ने कहा कि हालात बहुत बिगड़ चुके हैं क्योंकि संक्रमित हुए मरीज के इलाज के लिए अस्पतालों में भी जगह नहीं बची ! अब लोगों के बचने का एकमात्र तरीका सिर्फ सोशल डिस्टेंस एवं सावधानी बरतना है ! हमें अपने साथ-साथ अन्य लोगों को भी जागरूक करना होगा तभी हम बच सकते हैं और उन्हें बचा सकते हैं। मौजूदा सरकार द्वारा मरीजों के लिए पूरी व्यवस्था करने का प्रयाास किया जा रहा है लेकिन संक्रमित हुए लोगों की संख्या इतनी ज्यादा है की सारी सुविधाएं कम पड़ रही है ! संदीप चौधरी ने कहा की 2 गज की दूरी मास्क है जरूरी बात का पूरा ध्यान रखें और इस पर अमल करने का प्रयास करें ! जब हम जागरूक हो गए तो समाज जागरूक होगा और जब समाज जागरूक हो जाएगा पूरा देश इस महामारी से बच सकता है ! हमारे द्वारा बरती गई सावधानी से ही हमारे और हमारे परिवार की सुरक्षा  है ।



Tuesday, 27 April 2021

एकजुट होकर गाइडलाइन का पालन करने से मिलेगी कोरोना पर विजय:हिमाशु लव



 धनसिंह-समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। भाजपा नेता व निगम पार्षद हिमाशु लव ने कहा कि देश में खतरनाक कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में हम सभी का कर्तव्य बनता है कि हम लोग मास्क लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। हम एकजुट होकर कोरोना का मुकाबला करेंगे तो कोरोना पर जल्द ही विजय पाने में कामयाब होंगे। उन्होंने कहा कि यह समय सब कुछ भूलकर मानवता का धर्म निभाने व एक.दूसरे की मदद करने का है। हमें लोगों को जागरूक भी करना होगा क्योंकि कोरोना पर जागरूक होकर ही विजय प्राप्त की जा सकती है। इसके लिए हम सभी को मास्क लगाना होगा और सोशल डिस्टेंसिंग पालन करना होगा। हमें यह ध्यान रखना होगा कि हम सुरक्षित होंगे तो हमारा परिवार सुरुक्षित होगा और परिवार सुरक्षित होगा तो समाज सुरक्षित होगा, तभी पूरा देश इस संक्रमण से सुरक्षित रह पाएगा।

आर• पी पाण्डेय ने फ्लैट निवासियों के सहयोग से सामूहिक यज्ञ हवन किया गया आयोजित




धनसिंह-समीक्षा न्यूज  

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए  नि:स्वार्थ समाज सेवक- आर• पी पाण्डेय के निवास पर जनता फ्लैट के प्रांगण में सभी जनता फ्लैट निवासियों के सहयोग से सामूहिक यज्ञ हवन आयोजित किया गया जिसमें  पंडित राजेंद्र प्रसाद शर्मा ने मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञ को प्रारंभ किया जिसमें सुरेश पटेल राज कमल पाण्डेय'शंभू सिंह(ठेकेदार जी) राज कुमार'प्रमोद गुप्ता' हरेंद्र पांडेय' विनोद शुक्ला' संजीव खन्ना'मान सिंह भदोरिया' अमित त्रिपाठी' हरि बहादुर पालपाल' अनिल शर्मा' धर्मेंद्र त्रिपाठी' आदि जनता फ्लैट के सभी निवासियों ने मिलकर हवन में अपनी सहभागिता दिखाते हुए श्रद्धा भाव से सभी ने अपने हिस्से की आहुति प्रेम पूर्वक दी। वैज्ञानिक भी मान चुके हैंl  कि यज्ञ जहां होते हैं वहां बीमारियां नहीं आती, यज्ञ का बड़ा महत्व है। आम की लकड़ी से जो धुआं उठता है, उसमें से जो गैस निकलती हैl और हवन सामग्री जब उसमें पड़ती हैl तो उसमे अनेक रोगों को नष्ट करने की क्षमता होती हैlयज्ञ और हवन की अग्नि को ईश्वर का मुख माना गया है। इसमें जो कुछ आहुति यानी कि खिलाया जाता है, वास्तव में वह ब्रह्मभोज है। धर्म ग्रंथों में मनोकामना पूरा करने के लिए या बुरी घटना टालने के लिए यज्ञ और हवन किया जाता है। ऐसा मानना है यज्ञ हवन का धुआं एक महीने तक वहां के आसपास के वातावरण को शुद्ध रखता है।




नवाईवी, युवा मण्डल सदस्य पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्र में पंजीकरण कराने के लिए चलायें जागरूकता अभियान




धनसिंह-समीक्षा न्यूज   

ग़ाज़ियाबाद।  नेहरू युवा केन्द्र ग़ाज़ियाबाद के वरिष्ठ लेखाकार एवं कार्यक्रम सहायक मुकन्द वल्लभ शर्मा ने नेहरू युवा केन्द्र ग़ाज़ियाबाद एवं हापुड़ के सभी एनवाईवी, युव मण्डल सदस्य पदाधिकारी से अनुरोध करते हुए कहा कि भारत सरकार द्वारा 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले सभी नागरिकों को  वैक्सीन के लिए 28 अप्रैल से पंजीकरण शुरू कर दिए जाएंगे।  वैक्सीन के लिए पंजीकरण करने की प्रक्रिया निम्नलिखित है अतः सभी एनवाईवी, युवा मण्डल सदस्य पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक पंजीकरण कराने के लिए जागरूकता अभियान चलायें जिससे कि कोई भी टीकाकरण से वंचित न रहे। सर्वप्रथम स्वत: पंजीकरण के लिए कोविन एप, आरोग्य सेतू एप या कोविन की वेबसाइट पर जायें ततपश्चात आगे प्रासेस करने के बाद अपना 10 अंकों का मोबाइल नम्बर दर्ज करें इसके बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आयेगा अतः बताये गये स्थान पर ओटीपी दर्ज कर अपना एकाउंट बनायें. अपनी व्यक्तिगत जानकारी नाम, उम्र आदि देने के साथ पहचान पत्र अपलोड करें। टीकाकरण केन्द्र और तारीख का चयन करें. ध्यान रखे एक मोबाइल से चार एपाइटमेंट ली जा सकती है. एवं वरिष्ठ नागरिकों का पंजीकरण 1507 नम्बर पर डायल कर भी कराया जा सकता है. यदि कोई रजिस्ट्रेशन नहीं करवा सकता है तो स्वास्थ्य अधिकारी अपनी तरफ से भी टीकाकरण करा सकते हैं इसके लिए आशा और एएनएम की मदद ली जायेगी। आप अपने आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी समेत 12 तरह के दस्तावेज को टीकाकरण के लिए वैध माना गया है। अतः इनमें से किसी एक का प्रयोग किया जा सकता है। आप सभी अवगत हों कि सरकार व्दारा की गई घोषणा के अनुसार 18 वर्ष से अधिक आयु वालों के 01 मई से टीकाकरण शुरू किया जा रहा है जिसके लिए सभी सरकारी अस्पतालों में टीकाकरण नि:शुल्क है अतः ज्यादा से ज्यादा लोगो को टीका करण के लिए जागरूक करे एवं टीका करण कराने में हर सम्भव योगदान दे।

हनुमान शक्तिशाली, शांत, और सौम्य, कौशल बुद्धि के लिए जाने जाते हैं बी के शर्मा हनुमान

   



धनसिंह-समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। हनुमान जयंती के तत्वाधान में हनुमान मंगलमय परिवार के संस्थापक बीके शर्मा हनुमान ने बताया कि भगवान हनुमान अपने कौशल और बुद्धि के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अकेले ही पूरे लंका को जला दिया और यहां तक ​​कि महाशक्तिशाली रावण भी उन्हें नहीं रोक पाया। वह शक्तिशाली होने के साथ ही शांत और सौम्य भी है। बीके शर्मा हनुमान ने बताया कि पूर्णिमा तिथि पर भगवान शिव के ग्यारहवें रूद्र अवतार हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाया जाता है। रामभक्त और केसरीनंदन हनुमानजी का जन्म त्रेतायुग में चैत्र पूर्णिमा तिथि पर सुबह के समय हुआ था। हनुमान जयंती पर बजरंगबली की विधिवत पूजा-आराधना के साथ चोला चढ़ाने के साथ-साथ तेल और सिंदूर चढ़ाने का भी विधान है। ज्योतिषशास्त्र में मान्यता है कि हनुमानजी की भक्तिभाव से पूजा करने पर अशुभ ग्रह भी शुभफल देने लगते हैं। इस दिन हनुमान चालीसा, बजरंग बाण और हनुमान बाहुक का पाठ करने से जन्म कुंडली के अकाल मृत्यु योग भी नष्ट हो जाएंगे। इनकी आराधना के फलस्वरूप सभी अशुभ ग्रह शुभ फल देने को विवश हो जाते हैं। प्रभु की शरण में आते ही हृदय की ग्रंथियां अपने आप ही खुल जाती हैं बिना प्रयास के ही सभी संशय दूर हो जाते हैं कर्म अकर्म की जटिल समस्याओं को बिना सुलझाए ही संपूर्ण कर्मशील हो जाते हैं भगवत शरणागति में ही तो सुलभता सरलता और सरससता  है अंजनी पवन सूत् रुद्रावतार रामकृष्ण भक्त हनुमान के जन्मोत्सव पर हनुमान मंगलमय परिवार की ओर से आप सभी को बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं  हनुमान  महाराज सभी के सभी कष्ट दूर करें हनुमान जयंती के अवसर पर हनुमान मंगलमय परिवार की ओर से सुंदरकांड व हनुमान चालीसा का पाठ कर प्रसाद वितरण किया

24 घंटे कोविड मरीजों की सेवा कर रही है 'लोनी विधायक हेल्प डेस्क





धनसिंह-समीक्षा न्यूज  

लोनी।  कोविड महामारी के कारण जनपद गाजियाबाद समेत लोनी में भी संक्रमण के बढ़ते स्तर को रोकने के लिए लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर और उनकी टीम भाजपा नेता पंडित ललित शर्मा, भाजपा कार्यकर्ताओं और सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर 24 घंटे लोनी और एनसीआर क्षेत्र में लगातार जरूरतमंदों की मदद कर रही है। इस दौरान विधायक नंदकिशोर गुर्जर स्वंय सोशल मीडिया और सभी फ़ोन कॉल पर नज़र बनाएं हुए है और स्वंय अस्पतालों को फ़ोन कर जरूरतमंदों की मदद कर रहे है। विधायक द्वारा भाजपा नेता पंडित ललित शर्मा, भाजपा कार्यकर्ताओं और सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं की बनाई टीम होम आइसोलेशन वाले मरीजों को भोजन, दवाई, जरूरतमंदों को आक्सीजन सिलिंडर, प्लाज़्मा आदि की व्यवस्था कर रही है जिसकी चारों तरफ भूरी-भूरी प्रशंसा हो रही है। लोनी के एक निजी अस्पताल में रविवार देर रात ऑक्सीजन सिलिंडर खत्म होने पर विधायक ने स्वंय रात 2 बजे मामलें का संज्ञान लेकर गाजियाबाद से 8 सिलिंडर की व्यवस्था करवाई जिससे 20 से अधिक मरीजों की जान बच सकी। सिलिंडर समय पर अस्पताल पहुंचे इसके लिए विधायक हेल्प डेस्क के इंचार्ज पंडित ललित शर्मा ने स्वंय अस्पताल पहुंचकर गैस सिलिंडरों की डिलीवरी सुनिश्चित की। भाजपा नेता पंडित ललित शर्मा ने बताया कि लोनी के माननीय विधायक जी लगातार हर जरूरतमंद की लोनी से लेकर गाजियाबाद यहां तक की सोशल मीडिया पर आने वाले अन्य स्थानों के लोगों द्वारा मदद की गुहार को सुन रहे है। विधायक जी और प्रदेश सरकार की मंशा के अनुसार 'विधायक कोविड हेल्प डेस्क' के कार्यकर्ता जरूरतमंदों तक भोजन, गैस सिलिंडर, प्लाज़्मा, दवाइयां लेकर पहुंच रहे है। हर एक प्राण की रक्षा हो यह हमारा ध्येय वाक्य है। जरूरत पड़ने पर अभी तक पूरे लोनी व अन्य स्थानों से सैकड़ों लोगों को ऑक्सिजन बेड, दर्जनों को वेंटिलेटर टीम के द्वारा दिलवाया जा चुका है। विधायक जी स्वंय पिछले 5 दिनों से दिन-रात जगकर एक कर्तव्यनिष्ठ जनप्रतिनिधि की तरह कार्य कर रहे है। उनकी सजगता के कारण लोनी में व्यवस्था पटरी पर आ रही है। ल जल्द हम सभी मिलकर इस कॉरोना महामारी को हराएंगे और फिर से जीवन सामान्य गति से चलने लगेगा। इस समय माननीय विधायक जी की अपील पर सामाजिक, धार्मिक, एनजीओ, आरडब्ल्यूए संगठनों द्वारा भी लोगों की मदद की जा रही है जो अनुकरणीय एवं सराहनीय है।



महर्षि दयानंद के आदर्शों के प्रसारक थे पं. गुरुदत्त विद्यार्थी -राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य




धनसिंह-समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में महान मनीषी, वैदिक विद्वान पं.गुरुदत्त विद्यार्थी के जन्मदिन पर उनके व्यक्तित्व व कर्तित्व को स्मरण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।आपका जन्म 26 अप्रैल 1864 को मुल्तान(अब पाकिस्तान) में हुआ था। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि पं.गुरुदत्त विद्यार्थी महर्षि दयानंद सरस्वती के अनन्य भक्त थे और स्वामी जी के 5 प्रमुख शिष्यों में गिने जाते थे।आप अपूर्व विद्वान,अद्भुत वक्ता थे,वेदों पर आपकी अच्छी पकड़ थी। उन्हें हिंदी,उर्दू,अरबी फारसी भाषा का भी अच्छा ज्ञान था। महात्मा हंसराज, लाला लाजपतराय आपके सहसाथि रहे। उनकी पुस्तक "द टर्मिनोलॉजी ऑफ वेदास" को आक्सफोर्ड विश्वविद्यालय ने पाठक्रम में सम्मिलित किया है।आज उनके जन्मदिन पर याद कर वेदों के प्रचार प्रसार का संकल्प लेना चाहिए। वैदिक विद्वान आचार्य गवेन्द शास्त्री ने कहा कि पं.गुरुदत्त गम्भीर वक्ता थे उन्हें उपनिषदों का भी भरपूर ज्ञान था। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद उत्तर प्रदेश के महामंत्री प्रवीण आर्य ने कहा कि दीपावली के दिन 1883 को स्वामी दयानंद सरस्वती के निर्वाण के दृश्य को देखकर उनके सोचने की दिशा ही बदल गई। आचार्य महेंद्र भाई, आनन्द प्रकाश आर्य, कृष्ण कुमार यादव, सौरभ गुप्ता, वीना वोहरा, हरिचंद स्नेही, दीप्ति सपरा ने भी अपने विचार रखे। गायिका मृदुल अग्रवाल,जनक अरोड़ा,प्रवीना ठक्कर, रवीन्द्र गुप्ता, पुष्पा चुघ,किरण सहगल, नरेंद्र आर्य सुमन, नरेश खन्ना आदि ने मधुर गीत भजन सुनाये। आर्य समाज के प्रसिद्ध भजनोपदेशक प.ओमप्रकाश वर्मा(यमुनानगर), आर्य युवा कार्यकर्ता अजय सेठ, मनोहर लाल तलुजा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया।

Monday, 26 April 2021

राहत दिलवाने के लिए आगे आए प्रेमचंद गुप्ता




 धनसिंह-समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। कोरोना संक्रमण के बीच मदद के लिए लोग भटक रहे हैं। कभी आॅक्सीजन की कमी तो कभी रेमडेसीवर जैसे इंजेक्शन के लिए लोग दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। ऐसे हालात में सपा व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष प्रेमचंद गुप्ता ने जनता की सेवा के लिए मदद की पेशकश की है और प्रशासन से सहयोग मांगा है। दैनिक एकता ज्योति संवाददाता से बातचीत में उन्होंने बताया कि कोरोना में लोगों की स्थिति हर दिन खराब होती जा रही है। बेशक यह वक्त सोशल डिस्टेंसिग का है। लेकिन समाज को एकजुट  होने की जरूरत है। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को राहत पहुंचाई जा सके। इसलिए वह चाहते हैं कि अस्पताल में बैड की कमी व आॅक्सीजन की किल्लत से लोगों को थोड़ी राहत मिल सके। इसलिए वह एक अस्थाई चिकित्सालय नेहरूनगर में खोलना चाहते हैं। जहां ऐसे मरीजों का इलाज हो सके। वह  बैड और आॅक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था करने को तैयार हैं। लेकिन इसके लिए प्रशासन को सहयोग देना होगा। इसलिए  उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की है कि उनकी अपील को ध्यान में रखते हुए सहयोग दिया जाए। जिससे शहरवासियों को लाभ मिल सके।



टेलीफोन ओपीडी शुरू करें सभी डॉक्टर: सिकंदर यादव





धनसिंह-समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। महामारी की दूसरी लहर बहुत घातक है, बढ़ते संक्रमण के कारण सिस्टम फेल हो चुका है, लोगों में दहशत का माहौल है, शहर में अधिकतर ओपीडी बंद हो चुकी हैं, जिसके कारण मरीजों को और अधिक दिक्कत हो रही है, यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि अभी भी 85 फीसदी केस हल्के लक्षणों के आ रहे हैं परंतु भय के कारण हर व्यक्ति अस्पताल की तरफ भाग रहा है, मेरा प्रशासन व निजी डॉक्टरों से अनुरोध है कि वो हलके लक्षणों वालों के लिए अपनी ओपीडी फोन पर चालू कर दें, जिससे लोग अपने घर पर ही उपचार कर सके, क्योकि हर व्यक्ति को न तो बेड मिल पा रहा, न आॅक्सीजन, टेस्ट की रिपोर्ट भी 6- 7 दिनों में आ रही है, मरीज के सामने यह प्रश्न आता है कि वो रिपोर्ट आने तक क्या उपचार करें, यदि फोन की ओपीडी चालू होगी तो उसे कम से कम रिपोर्ट आने तक अपना कुछ उपचार कर सकेगा, हल्के लक्षण वाले लोग डॉक्टर की दवाओं के साथ-साथ आयुर्वेदिक काढ़े का सेवन सुबह-शाम कर सकते हैं, कमजोरी आने पर अश्वगंधा के कैप्सूल काफी प्रभावी हैं इसके साथ सुबह-शाम भाप लेना भी बहुत लाभदायक है, बुखार आने पर डॉक्टर की सलाह से डोलो या पैरासिटामोल ले सकते हैं, टेलीफोन ओपीडी शुरू होने पर मरीज अपना आॅक्सीजन लेवल डॉक्टर को बताकर, सही सलाह ले सकते हैं, गाजियाबाद के सभी डॉक्टरों से अनुरोध है कि अपना टेली परामर्श जरूर दें क्योंकि उससे मरीजों को सही दवा के साथ-साथ उसका मनोबल भी बढ़ सकता है, इसी प्रकार जिला प्रशासन भी अपने नंबर देकर मरीजों को सही सलाह दे सकते हैं जिससे उन्हें भी आसानी होगी और अस्पताल की तरफ वही मरीज जाएगा जिस की स्थिति गंभीर होगा



लोगों को जागरूक करने का करें काम:आसिफ चौधर

 




धनसिंह-समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। वरिष्ठ सपा नेता एवं निगम पार्षद वार्ड-48 व जीडीए बोर्ड सदस्य हाजी आसिफ चौधरी ने कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण पर चिंता जताते व कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि यदि इस वायरस से बचना है तो कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन ईमानदारी के साथ करना होगा। तभी जाकर हम खुद और अपने परिवार के लोगों को बचा सकते हैं। आसिफ चौधरी ने कहा कि आज कोरोनावायरस का प्रकोप इतना बढ़ चुका है कि अस्पतालों में मरीजों के लिए जगह नहीं बची है। ना तो लोगों को पैसा काम आ रहा है। ना ही कोई जान पहचान काम आ रही है । कहीं अस्पताल में बेड की कमी है तो कहीं पर आॅक्सीजन ही समाप्त हो चुका है। जिसके कारण वहां पर इलाज करा रहे मरीज भी मौत से लड़ाई लड़ रहे हैं। अगर ऐसे हालात से हमें बचना है तो सावधान रहना होगा। उन्होंने ने बताया कि लोगों को जागरूक करने के लिए वह लोगों से अपील कर रहे है। हाजी आसिफ चौधरी ने कहा कि हमारी सावधानी हमें और हमारे परिवार को इस खतरनाक वायरस की चपेट में आने से बचा सकती है । इसलिए आप भी हमारे अभियान में शामिल हों और मिलकर लोगों को जागरूक करने का काम करें। क्योंकि जागरूक होने से ही जान बच सकती है।



सावधानी से हम कर सकते हैं अपना व अपने परिवार बचाव : रामदुलार यादव




धनसिंह-समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। समाज वादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी रामदुलार यादव ने कहा कि हमें अब पहले से भी अधिक सजग होना पडेगा, क्योंकि कोरोना मरीजों का रोजाना ना सिर्फ आंकडा बढता जा रहा है, बल्कि नए कीर्तिमान भी बन रहे हैं। यदि हम अब भी सजग नहीं हुए तो कोरोना का कहर बरसना तय है। सजग होकर ही हम अपना व अपने परिवार का कोरोना से बचाव कर सकते हैं। रामदुलार यादव ने कहा कि देश में कोरोना की दूसरी लहर चल रही। पहली लहर में भी इतने अधिक मरीज नहीं थे। जितने मरीज दूसरी लहर में सामने आ रहे हैं। यह सब हमारी लापरवाही का ही नतीजा है। कोरोना मरीजों के आगे तो बैड व अस्पताल भी कम पड़ रहे हैं। आॅक्सीजन व दवा की भी कमी हो रही है। यदि हमने लापरवाही बरतना जारी रखा तो स्थिति और अधिक भयावह होगी और कोई भी कोरोना के कहर से नहीं बच पाएगा। ऐसे में कोरोना से बचने के लिए हमें जहां पूरी सावधानी बरतनी होगी, वहीं लापरवाही भी बंद करनी होगी। बिना मास्क के खुद घर से ना निकले, साथ ही दो गज दूरी का भी पालन करें। हमारे द्वारा बरती गई लापरवाही के कारण कहीं ऐसा ना हो कि उसका खामियाजा हमारे परिवार को भी भुगतना पड़े ! इसलिए सावधानी बरतें जागरूक रहें और अन्य लोगों को भी इस खतरनाक वायरस के प्रति जागरूक करने का काम करे।



संक्रमण से बचाव के लिए पूरे नगर को किया जाएगा सैनिटाइज: रंजीता धामा




धनसिंह-समीक्षा न्यूज  

लोनी। गत सप्ताह कोरोना कर्फ्यू के दौरान नगरपालिका में सेनिटाइजेशन व साफ सफाई का कार्य युद्धस्तर पर किया गया है।वर्तमान में प्रदेश ही नही बल्कि पूरा देश कोरोना महामारी से भयभीत है।आए दिन होने वाली मौतों से नागरिकों के बीच एक अंजाना डर हमेशा बना रहता है। नगर में नागरिको की सुरक्षा के लिए पालिकाघ्यक्ष ने सड़कों व गलियों में सैनिटाइजेशन कराकर सुरक्षा का भरोसा दिलाया है। जिस पर नागरिको ने धन्यवाद करते हुए पालिकाध्यक्ष की सराहना की है। लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा एवं अधिशाषी अधिकारी शालिनी गुप्ता ने दो दिन पूर्व कर्मियों के साथ आवश्यक बैठक कर पालिका कर्मियों को पूरे नगर में सैनिटाइज करने के निर्देश दिए।सफाई इंस्पेक्टर दिनेश कुमार के नेतृत्व में रविवार को चमन विहार,विकास कुंज,सुनीता विहार,न्यू विकास नगर, इकराम नगर, डीएलएफ, लक्ष्मी गार्डेन,विष्णु गार्डेन, राजीव गार्डेन,परमहंस विहार,नीलम फैक्ट्री रोड,मूवी मैजिक रोड,लोनी रेलवे स्टेशन,तथा दिल्ली सहारनपुर रोड में सभी जगह पर सैनिटाइज करवाया गया। नगर में बीते दिनों पीड़ितों की संख्या प्रतिदिन बढ़ती जा रही है जिसको लेकर पालिकाध्यक्ष ने चिंता का विषय बताते हुए कहा कि कोरोना महामारी से बचने के लिए हमें अपनी सुरक्षा खुद करनी होगी।यदि कोई जरूरी कार्य न हो तो नागरिक घर से बाहर न निकले।चेहरे पर मास्क अवश्य लगाएं।





Sunday, 25 April 2021

महावीर जयंती पर आर्य गोष्ठी सम्पन्न

 



                            

धनसिंह-समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में "महावीर का संदेश:अहिंसा परमो धर्म" विषय पर आर्य गोष्ठी का आयोजन ऑनलाइन ज़ूम पर किया गया। यह परिषद का कोरोना काल में 209 वां वेबिनार था। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि महावीर ने अपने प्रवचनों में अहिंसा,सत्य, अस्तेय, ब्रह्मचर्य और अपरिग्रह पर सबसे अधिक जोर दिया। त्याग और संयम, प्रेम और करुणा,शील और सदाचार ही उनके प्रवचनों का सार था। महावीर ने श्रमण और श्रमणी, श्रावक और श्राविका, सबको लेकर चतुर्विध संघ की स्थापना की। उन्होंने कहा- जो जिस अधिकार का हो, वह उसी वर्ग में आकर सम्यक्त्व पाने के लिए आगे बढ़े।जीवन का लक्ष्य है समता पाना। धीरे-धीरे संघ उन्नति करने लगा। देश के भिन्न-भिन्न भागों में घूमकर भगवान महावीर ने अपना पवित्र संदेश फैलाया। कार्यक्रम अध्यक्षता करते हुए समाज सेवी स्वदेशी आयुर्वेद के निदेशक डॉ आर के आर्य ने कहा कि भगवान  महावीर के पांच सिद्धांत पूरे विश्व में अहिंसा, सत्य, अचौर्य, ब्रह्मचर्य  एवं अपरिग्रह के रूप में प्रसिद्ध हुए। जिनको अपनाकर लाखों जीवों ने अपना कल्याण किया। उनका सबसे बड़ा सिद्धांत था कि जियो और जीने दो। अथार्त स्वयं  जीते हुए संसार के प्रत्येक प्राणी को जीने का अधिकार है। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद उत्तर प्रदेश के महामंत्री प्रवीण आर्य ने कहा कि जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर महावीर स्वामी अहिंसा के मूर्तिमान प्रतीक थे। उनका जीवन त्याग और तपस्या से ओतप्रोत था। एक लँगोटी तक का परिग्रह नहीं था उन्हें। हिंसा, पशु बलि, जाति-पाँति के भेदभाव जिस युग में बढ़ गए, उसी युग में पैदा हुए महावीर और बुद्ध। दोनों ने इन चीजों के खिलाफ आवाज उठाई। दोनों ने अहिंसा का भरपूर विकास किया। इंदिरापुरम आर्य समाज के यशस्वी प्रधान विजय आर्य गर्ग, नया गंज के विश्वबंधु आर्य, आर्य समाज टीला के पुरोहित दिनेश दत्त आर्य, डा राज बुद्धिराजा, सुनीता बुद्धिराजा के आकस्मिक निधन पर परिषद ने शोक व्यक्त कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर डॉ सुषमा आर्या, चंद्रकांता आर्या,यशोवीर आर्य  व आचार्य हरिओम शास्त्री ने भी अपने विचार प्रस्तुत कर महावीर स्वामी के उपदेशों पर प्रकाश डाला। गायिका संतोष आर्या, कुसुम भण्डारी, प्रवीना ठक्कर, सविता आर्या, नरेन्द्र आर्य सुमन, पुष्पा चुघ, सुशांता आर्या, प्रतिभा कटारिया, जनक अरोड़ा, द्रोपदी तनेजा आदि ने अपने गीतों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। आचार्य महेन्द्र भाई, सौरभ गुप्ता, आनन्द प्रकाश आर्य, डॉ रचना चावला, सुलोचना देवी, ललित बजाज, उर्मिला आर्या आदि उपस्थित थे।



                                            


वार्ड 78 मे हमारे महामंत्री पप्पु पहलवान के माध्यम से हटवाया जा रहा है अवेध मंडी



धनसिंह-समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद।  वार्ड 78 मे हमारे महामंत्री  पप्पु पहलवान के माध्यम से इस कोरोना काल मे निवासियों द्वारा  गुरुद्वारा रोड पर अवेध मंडी लग रही है उसको हटवाया जा रहा है। रोड पर अवेध मंडी नही लगने दी जायेगी। सब्जी फल विक्रेताओं ने पूरे रोड का अतिक्रमण कर लिया है। एक साथ काफी तादाद मे ठेले लगा कर खडे होते हैं। महिलाओं से बदत्मिज़ी से पेश आते है। इन को हटाते समय कई बार मारने की धमकी दे चुके है। इस अवेध मंडी को अगर नही हटाया गया तो आने वाले समय मे इस रोड से गाड़ी से निकलना तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो जायेगा। मैं हार्दिक आभार प्रकट करता हूं शोभित, पंकज , सुनील, वीरेंदर, प्रेम त्यागी, जितेंदेर, आशीष की इस मंडी को हटाने के लिये आप सभी  सहयोग कर रहे हैं।  सभी वार्ड 78 के निवासियों का भी इस अवेध मण्डी को हटाने मे सहयोग चाहिये ।