Wednesday, 5 May 2021

मोहन नगर: ऑक्सीजन गैस सिलेंडर रिफिलिंग सेंटर पर रिफिलिंग कर कार्य शुरू




धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। स्थानीय सासंद जनरल वीके सिंह केंद्रीय मंत्री सड़क एवं परिवहन मंत्रालय भारत सरकार एवं भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा व भाजपा महामंत्री पप्पू पहलवान साथ ही नगर निगम के माध्यम से मोहन नगर निगम जोनल आफिस गाजियाबाद में ऑक्सीजन गैस सिलेंडर रिफिलिंग सेंटर पर रिफिलिंग कर कार्य शुरू कर दिया गया है। महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान जी के साथ निगम पार्षद कार्यकारिणी सदस्य यशपाल पहलवान ने भी मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। इस अवसर पर क्षेत्र की जनता ने सभी नेतागणों और नगर निगम का हार्दिक आभार और धन्यवाद व्यक्त किया।



फरिश्ता बनकर सामने आए ललित जायसवाल



धनसिंह—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। सिविल डिफैंस के चीफ वार्डन ललित जायसवालसमाज सेवा में हमेशा आगे रहते हैं। आज कोरोना काल में जब लोगों को कोरोना से मरने वालों अपने परिजनों के शव को अस्पताल से लाने व अंतिम संस्कार हेतु ले जाने के लिए एंबुलैंस तक नहीं मिल पा रही है तो ललित जायसवाल उनके लिए फरिश्ता बनकर सामने आए हैं। उन्होंने ऐसे परिवार जिन्होंने कोरोना में अपने किसी सदस्य को खो दिया है और वे ना तो उनका शव ला पा रहे हैं और ना उनका अंतिम संस्कार करा पा रहे हैं, उनके लिए निशुल्क सेवा शुरू की है। यह निशुल्क सेवा सिविल डिफेंस व श्री धार्मिक रामलीला समिति कविनगर द्वारा संयुक्त रूप से शुरू की गई है। इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी दिए गए हैं। सिविल डिफेंस के डिप्टी चीफ वार्डन अनिल अग्रवाल से मोबाइल नंबर 9910600628, सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन ललित जायसवाल के प्रमुख सहयोगी दिवाकर सिंघल के मोबाइल नंबर 9971361212, दिव्यांशु सिंघल के मोबाइल नंबर 9910612063 के अलावा खुद चीफ वार्डन ललित जायसवाल के मोबाइल नंबर 9999114642 पर संपर्क किया जा सकता है। इन नंबरों पर फोन करने पर संस्था का वाहन व कार्यकर्ता शव को लेने घर व अस्पताल आ जाएगा। जरूरत पडने पर शव को शमशान घाट तक भी पहुंचाया जाएगा। यह निशुल्क सुविधा गाजियाबाद शहर के लिए ही है। आज कोरोना काल में जब बहुत से लोग आपदा को अवसर समझकर कालाबाजारी करने व लोगों को लूटने का काम कर रहे हैं, वहीं सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन ललित जायसवाल ने यह निशुल्क सेवा शुरू कर मानवता की ऐसी मिसाल कायम की है, जो देश भर के लोगों को प्रेरित करेगी।

वार्ड 39 के थर्ड एफ ब्लॉक की आरडब्ल्यूए ने हनुमान चालीसा का पाठ किया



धनसिंह—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। कोरोना के मुश्किल भरे माहौल में जब चारों ओर हाहाकार मचा है, ऐसे में नेहरू नगर वार्ड 39 के थर्ड एफ ब्लॉक की आरडब्ल्यूए ने क्षेत्रवासियों को उत्साहित करने व हिम्मत बढाने के लिए एक नई शुरूआत की। संस्था के अध्यक्ष राजीव जिंदल व उनकी टीम ने मंगलवार से रोजाना भजन संध्या का आयोजन शुरू किया है। पहले दिन मंगलवार को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए संस्था के पदाधिकारियों ने कॉलोनी के पार्क में शाम 7 बजे तेज स्वर में म्यूजिक सिस्टम पर हनुमान चालीसा का पाठ किया। कॉलोनी के निवासियों ने अपने-अपने घर की छत अथवा गेट से इस पाठ में भाग लिया। सभी लोगों ने घंटी बजाकर हनुमान चालीसा का पाठ किया। संस्था के सदस्यों ने पार्क के चारों तरफ धूप एवं अगरबत्ती जलाकर माहौल को सुगंधित एवं भक्ति युक्त बनाया। इससे पूरी सोसायटी में एक एनर्जी का संचार हुआ जिसे सभी लोगों ने महसूस किया और दिल से सराहा। भजनों का आयोजन रोज होगा जिसमे शाम सात बजे से साढे सात बजे तक अलग अलग भगवान के भजन चलाए जाएंगे। मंगलवार को हनुमान चालीसा के पाठ में वार्ड 39 के पार्षद हिमांशु लव, अजय शर्मा, नवनीत वर्मा, संजय अग्रवाल, अमित, नितिन, आर के चिब्बर आदि ने भी भाग। 

सरकार से परिस्थितियां नहीं संभल रहीं तो इस्तीफा दे दे: हाजी आसिफ चौधरी

 


धनसिंह—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। कोरोना की दूसरी लहर ने जनता को तो बेहाल कर ही रखा है , साथ ही इस बार जनता भी इसलिए ज्यादा परेशान है। क्योंकि उन्हें राहत पहुंचाने के लिए न जनप्रतिनिधि दिख रहे हैं और ना अधिकारी ही उनकी ठीक से मदद कर रहे हैं। इस मुद्दे पर सरकार व प्रशासन को घेरते हुए सपा पार्षद व जीडीए बोर्ड सदस्य हाजी आसिफ चौधरी ने निशाना साधते हुए कहा है कि वर्तमान समय ऐसा है, जब जनता को सबसे ज्यादा सरकार के प्रयासों की जरूरत है । लेकिन बेहद दुखद बात है की खुद कोरोना से डरकर जनप्रतिनिधि व अधिकारी छुप कर बैठ गए हैं। जनता को संभालने वाला कोई नहीं है। वह परेशान और मदद की आस में सत्ता की ओर आस लगाए बैठी है। उनका कहना है कि अगर सरकार से परिस्थितियां नहीं संभल रही हैं तो वह इस्तीफा दे दे। क्योंकि जनता ने उसे वोट इसलिए नहीं दिया था कि मुश्किल वक्त में गया उसे बेसहारा छोड़ दें।

पूर्वांचल विंग के द्वारा वार्ड-70 में कराया जा रहा है सैनिटाइजेशन कार्य



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। साहिबाबाद के वार्ड 70 में आम आदमी पार्टी के पूर्वांचल विंग के लोगो के द्वारा निरंतर सेनिटसाइजर छिड़क का काम कि याजा रहा हैं। इस क कोरोना काल के समय जिस तरह की परेशानियों का सामना लोगो को करना पड़ रहा हैं की कल्पना मात्र से कं पन हो जाता हैं। इस मौके पर आम आदमी पार्टी पूर्वांचल विंग के जिला अध्यक्ष संजय मिश्रा ने अपने वार्ड 70 के अध्यक्ष मालती सिंह को धन्यवाद करते हुए बताया की जिला और प्रदेश का जो हालात हैं वह कष्ट दाई हैं। लोग सड़कों पर दम तोड रहे हैं और सरकार अपने सत्ता की घमंड मेें मस्त हैं। आज सरकार जहा लंबी लंबी बाते कर रही हैं वही हकीकत कुछ और ही व्या कर रही हैं जिसे सरकार आंकडो का खेल खेल रही हैं। आज प्रदेश का हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। आज लोग सभी आवश्यक जीवन रक्षक चीजों के लिए भटक रहे हैं और उनका सुनने वाला कोई नहीं हैं। हॉस्पिटल, दवाई, बेड, आॅक्सीजन तो गायब हैं ही लेकि न सबसे बड़ी दुख की बात यह हैं  की जनपथ के नेताओं ने जो बेचारगी दिखाई हैं को जनता इन चीजों को भूलने वाली नही हैं। इतना लाचार जनप्रतिनिधि और बेबस सरकार मैंने क भी नहीं देखा। आज लोगो की पीड़ा को सुनने वाला कोई नहीं हैं और जिनको जनता ने अपनी दुख दर्द के निवारण के लिए चुना हैं वे खुद अपनी लाचारी जनता को बता रहे हैं। आज कोई किसी का फोन तक उठाने को त्यार नही है। सरकार जनता के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रही हैं। सरकार इस पर ध्यान दे और अंपने जिम्मेदारी को समझे। इस जनसेवा में लगे अपने टीम के सभी लोगो को बहुत धन्यवाद करता हुं और जनता का सेवा करता रहूंगा।

शहर के पांचों जोनल कार्यालयों पर उपलब्ध होंगी ऑक्सीजन: विनोद कसाना



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। गाजियाबाद नगर निगम जहां पूरे शहर में सैनिटाइजेशन फागिंग का बेहतर कार्य नगर आयुक्त गाजियाबाद महेंद्र सिंह तंवर के कुशल नेतृत्व में कर रहा है इसी के क्रम में ऑक्सीजन नोडल प्रभारी के रूप में भी आईएएस ऑफिसर महेंद्र सिंह तवर द्वारा शहर को ऑक्सीजन की आपूर्ति हेतु सुलझी हुई योजना बनाई गई है

कवि नगर जोन, हरि कृष्ण गुप्ता जोन प्रभारी, वसुंधरा जोन, एसके राय जोन प्रभारी, मोहन नगर जोन, राजवीर सिंह, विजयनगर जोन, बनारसी दास सिटी जोन, सुधीर शर्मा जोन प्रभारी से होम आइसोलेशन वाले मरीज को उपलब्ध कराया जाएगा ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन सिलेंडर प्राप्त करने के लिए कम से कम 48 घंटे का बैकअप रखकर कूपन प्राप्त कराया जाएगा, 48 घंटे के समय अंतराल के अनुसार दिए गए कूपन पर शहर वासियों को ऑक्सीजन सिलेंडर प्रदान किया जाएगा तथा यह प्रक्रिया आगामी आदेशों तक जारी रहेगी, 

प्रतिदिन प्रातः 10:00 से सांय 4:00 बजे तक ऑक्सीजन हेतु कूपन वितरित किए जाएंगे, शहर में बढ़ती डिमांड को देखते हुए कहीं भी भीड़ न लगाई जाए उस हेतु पांच स्थानों पर ऑक्सीजन वितरित करने का केंद्र बनाया गया है, सिटी जोन होली चाइल्ड सामुदायिक केंद्र, कविनगर निर्माण विभाग, वसुंधरा सेक्टर 5, निगम वाहन पार्किंग,  विजय नगर निर्माण विभाग,  जोनल कार्यालय, मोहननगर जोनल कार्यालय में व्यवस्था की गई हैl

होम आइसोलेशन वाले मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के साथ-साथ शहर के हॉस्पिटलों में भी पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जाए इस पर भी नगर आयुक्त महोदय द्वारा विशेष कार्य किया जा रहा है

नगर आयुक्त महोदय द्वारा अपने अपने क्षेत्र में माननीय पार्षदों द्वारा सहयोग के लिए अपील  की गई है साथ ही सिविल डिफेंस तथा टीम 100 के वॉलिंटियर्स से भी सहयोग देने  हेतु अपील की गई है। उक्त जानकारी वार्ड 20 पार्षद विनोद कसाना द्वारा दी गयी।

पार्षद आनन्द गुप्ता ने किया धर्मार्थ ऐंबुलेंस सेवा का शुभारम्भ



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

साहिबाबाद। नगर निगम गाजियाबाद के वार्ड—86 के पार्षद आनंद गुप्ता ने नर सेवा नारायण सेवा का भाव रखते हुए जनसेवा समिति के माध्यम से धर्मार्थ ऐंबुलेंस सेवा का शुभारम्भ किया। जो कि दिल्ली एनसीआर में 500 से 1000 रुपए का सेवा शुल्क व असमर्थ के लिए नि:शुल्क सेवा दी जाएगी। जिसके अंतर्गत कोविड मरीजो को शिफ़्टिंग घर से हॉस्पिटल या हॉस्पिटल से घर व शवों को घाट तक पहुँचाने का कार्य निरंतर कर रहे है। इस कार्य में विशिष्ट सहयोगी अजय, नवनीत, अरुण, मनीष, अशोक सहित वार्ड 86 के गणमान्य लोग है। श्री गुप्ता ने बताया कि यह सेवा 24 घंटे 7 दिनों उपलब्ध रहेगी। अधिक जानकारी के लिए 9810240726 सम्पर्क करें। 

Tuesday, 4 May 2021

बीके शर्मा हनुमान बने गंगापुरम आरडब्ल्यूए अध्यक्ष



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। गंगापुरम हापुर रोड वार्ड 56 गंगापुरम रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित हुए नई गठित कार्यकारिणी ने कार्यभार संभाल लिया अपने कार्यों को जिम्मेदारी पूर्ण करने का संकल्प लेते हुए नई गठित गंगापुरम आरडब्ल्यूए के संस्थापक अध्यक्ष  बी के शर्मा हनुमान ने गंगापुरम को कोविड-19 संक्रमण से बचा रखने एवं गंगापुरम की सुरक्षा सफाई गलियों को पक्की बनवाना जैसी अनेकों समस्याओं को पूर्ण कराने के साथ ही नवगठित पदाधिकारियों को जिम्मेदारी वितरित कर कमेटी का गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से संरक्षक, विजय पाल सिंह फौजी, सुरेश सिंह, जिले सिंह, आसाराम सिंह, व पूर्व की भांति एसोसिएशन के संस्थापक बी के शर्मा हनुमान, को बैठक का आयोजन कर गंगापुरम आरडब्लूए का अध्यक्ष मनोनीत किया जिसमें कार्यकारी अध्यक्ष के लिए गजेंद्र सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ धर्मवीर शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महावीर प्रसाद गौतम, सचिव राजेंद्र सिंह, महासचिव भूमेस त्यागी, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार वर्मा, महासचिव दिनेश शर्मा, महासचिव ज्ञानेंद्र सिंह, महासचिव अनिल यादव, महासचिव सुमित नागर, महासचिव प्रवीण चौधरी, संगठन सचिव डूंगर सिंह मेहता, संगठन सचिव अमित बक्शी, प्रचार सचिव अभिनित गुप्ता, व करवेंद्र सिंह, कानूनी सलाहकार सचिव एडवोकेट सीपी सिंह तेवतिया व जेके सिसोदिया व महिला अध्यक्ष के लिए सीमा चावला जी को सर्वसम्मति से पदाधिकारियों का चयन किया गया।




"आपका शरीर है स्वयं का डॉक्टर" आर्य गोष्ठी सम्पन्न





धनसिंह—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में "हमारा शरीर हमारा स्वयं डॉक्टर है" विषय पर ऑनलाइन आर्य गोष्टी का आयोजन जूम पर किया गया। यह कोरोना काल में 213 वां वेबिनार था। मुख्य वक्ता युवा योगाचार्या श्रुति सेतिया ने बताया कि हम सब ठीक होना चाहते हैं।ये स्वाभाविक आवश्यकता है। कोई भी पैथि से दवा लेने से केवल शरीर की समस्या को हम सपोर्ट करते है या प्रबंध करते हैं।लेकिन आपका शरीर स्वयं में एक दवा की व्यवस्था है, अस्पताल है पूरा। समस्या अगर जन्म लेती है तो शरीर ही समाधान देता है। रोग प्रतिरोधक क्षमता हम को स्वयं सहयोग करता है। इस तंत्र की कमज़ोरी से इंफेक्शन तुरंत हो जाता है। सिर्फ योग ही एक ऐसा सिस्टम है जो बाहर के सपोर्ट की बात नही करता। योग बोलता है कि समस्या यही है तो समाधान भी यही है। योग अगर सही तरीके से शरीर मे गया तो आपको किसी भी पैथि (एलोपैथ,आयुर्वेद, होमियोपैथ) की आवश्यकता नही होगी।समय पर सोना,जागना, समय पर खाना पीना अगर सही है तो योग आपके दुख दूर कर देगा। उन्होंने उपवास पर भी जोर दिया ओर कहा कि शरीर की छोटी मोटी बीमारी तो केवल उपवास से ठीक हो जाती है।

"जैसा हो भोजन वैसे बने हम।" 

अपनी छोटी सी मांसल जीभ पर भी रोक लगनी चाहिए,इस से ही अनेको रोग उत्पन होते हैं।

 मन को बलिष्ठ ओर अपने नियम से मत डिगो। जीभ को संयमित कर लिया तो उस दिन समझिए कि आप स्वस्थ होते चले जाएंगे ।

" जितना हो आवश्यक खायें 

स्वस्थ बने विद्धवान कहलाये।"

जीवन ऋषियों के जैसा बनाएं। आहार की शुद्ध वास्तविकता, नियमित व्यायाम,ब्रह्मचर्य आदि व्रतों का सेवन ओर स्वदेशी आयुर्वेद और प्रकृति के अनूकूल जीवन शैली अपनाएं। अध्यक्षता करते हुए आर्य नेत्री सुदेशवीर आर्या ने कहा कि आर्य युवक परिषद कोरोना काल मे भी विभिन्न विषयों पर वेबिनार आयोजित कर सराहनीय कार्य कर रही हैं। हम खान पान पर संयम रख कर स्वस्थ रह सकते है। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि हमारा शरीर हमें संकेत देता रहता है उसी की भाषा समझ कर हमें दिनचर्या का पालन करते रहना चाहिए। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद उत्तर प्रदेश के प्रदेश महामंत्री प्रवीण आर्य ने यम नियमो का पालन करने का आह्वान किया। आर्य नेता यशोवीर आर्य ने भी अपनी शुभकामनाएं दी। गायिका बिंदु मदान, वेदिका आर्या, आशा आर्या, रवीन्द्र गुप्ता, सुखवर्षा सरदाना,पुष्पा चुघ, सुषमा धर, विजय लक्ष्मी, संध्या पांडेय, उर्मिला आर्य, प्रवीना ठक्कर, निर्मल विरमानी, कुसुम भंडारी आदि ने गीत सुनाये। आचार्य महेन्द्र भाई, सौरभ गुप्ता, आनन्द प्रकाश आर्य, अनिल ककड़, अरुण आर्य, संजय सपरा, कल्पना रस्तोगी आदि उपस्थित थे।


Monday, 3 May 2021

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने पूर्व सांसद से फोन पर जाना क्षेत्र का हाल



धनसिंह—समीक्षा न्यूज

 गाजियाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को फोन पर पूर्व लोकसभा सदस्य सांसद रमेश चंद लोगों से बातचीत की और गाजियाबाद क्षेत्र का हाल जाना मुख्यमंत्री में पूर्व सांसद को लोगों की मदद करने और कोविड-19 के नियमों का पालन कराने संबंधित निर्देश दिए सांसद रमेश चंद तोमर ने बताया कि शनिवार की शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का उनके पास फोन आया मुख्यमंत्री ने पहले स्वास्थ्य संबंधित जानकारी दी इस पर पूर्व सांसद ने बताया उनका पूरा परिवार को कोरोना संक्रमण की चपेट मैं आ गया था लेकिन अब सब कुछ सही है मुख्यमंत्री ने पूर्व सांसद को निर्देशित किया कि वह लोगों को करोना  के प्रति जागरूक करने के साथ जरूरतमंद को मदद करें।

"रोग प्रतिरोधक शक्ति बढ़ाने के उपाय" विषय पर आर्य गोष्ठी संपन्न

 




धनसिंह—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद द्वारा आयोजित गोष्टी ऑनलाइन गूगल पर "रोग प्रतिरोधक शक्ति बढ़ाने के उपाय" विषय पर आर्य गोष्ठी सम्पन्न हुई। यह 212 वाँ वेबिनार था।

मुख्य वक्ता योगाचार्य सेवक जगवानी ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज संपूर्ण विश्व में कोरोना महामारी का संकट छाया हुआ है भारत में दूसरी लहर में हमारे देश वासी अपने शरीर को त्यागने के लिए विवश हो चुके हैं लेकिन जाने से पूर्व हमारा क्या कर्तव्य है इस पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि ईश्वर प्रदत्त उपहार प्राण शक्ति हमारे शरीर के अंदर है जो की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाती है हमारा इम्यून सिस्टम सही कार्य करता रहे।यदि इस उपहार का सही उपयोग करें तो हम इस महामारी से बचे रह सकते हैं ऐसे समय में प्रशासन द्वारा दी गई गाइडलाइन का पालन करना चाहिए।ईश्वर की प्रकृति प्र यानी प्रेम कृति यानी रचना ईश्वर ने प्रकृति हमारे लिए बनाई है और हम प्रकृति के विरुद्ध वह सब कार्य हमने किया जल को प्रदूषित किया अन्न को वायु को प्रदूषित किया हमारे साथी जो प्राणी थे उनको मारकर उनका मांस खा रहे हैं संसार की 80% जनता मांस खा रही है उनके इस पाप की वजह से यह महामारी आई है आज कोरोना महामारी के चलते मृत्यु हो जाने पर सगा भाई भी पास जाने से डर रहा है नगर निगम के कर्मचारी ही उसे श्मशान घाट ले जाकर उसका अंत्येष्टि संस्कार कर रहे हैं।इतने खतरनाक रोग की कभी कल्पना भी नहीं की थी आज लोग नौकरी,धंधे से हाथ धो बैठे हैं चिंता और तनाव ग्रस्त हैं उन्होंने प्रभु की आज्ञा का पालन नहीं किया वह कहते हैं एकांतवास में रहकर उसका जप करो। इस समय हमें चिकित्सक विशेषज्ञों सहायक लोगों का धन्यवाद करना चाहिए डर से अनावश्यक वस्तुओं को ना खरीदें।जब तक उसकी कृपा रहेगी हम चलते रहेंगे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी समय-समय पर दिशा निर्देश देते रहते हैं लेकिन हम उस गाइड लाइन पर नहीं चले इसलिए यह महामारी फैली है परिवार और मित्रों के साथ भावनात्मक संबंध बना कर रखें,एकांत में परमात्मा का नाम लेना आईसोल्यूशन कहते हैं,हम  घर पर रहे,उचित दूरी का पालन करें। दिनचर्या में योग को जोड़ना आवश्यक है यह दौर भी गुजर जाएगा ईश्वर कृपा से यह रोग दूर होगा सरल सिंपल एक्सरसाइज का अभ्यास कराया। महर्षि पतंजलि द्वारा प्रतिपादित अष्टांग योग को अपना कर ही मानव कल्याण संभव है। यम,नियम,आसन,प्रत्याहार, धारणा,ध्यान समाधि को अपनाएं,कपालभाति,अनुलोम विलोम का अभ्यास करें इससे ऑक्सीजन बढ़ेगी विषाणु बाहर निकलेगा और हम स्वस्थ रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता आर्य नेता प्रेम सचदेवा  ने की,उन्होंने प्रकार्तिक जीवन जीने की प्रेरणा दी। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि अपनी मृत्यु...अपनों की मृत्यु डरावनी लगती है बाँकी तो मौत का उत्सव मनाता है 

मौत से प्यार नहीं,मौत तो हमारा स्वाद है।बकरे का,पाए का,तीतर का, मुर्गे का,हलाल का,बिना हलाल का,ताजा बच्चे का,भुना हुआ,छोटी मछली,बड़ी मछली, हल्की  आँच पर सिका हुआ। न जाने कितने बल्कि अनगिनत स्वाद हैं मौत के।क्योंकि मौत किसी और की,और स्वाद हमारा।

स्वाद से कारोबार बन गई मौत। मुर्गी पालन, मछली पालन, बकरी पालन नाम "पालन" और मक़सद "हत्या"। स्लाटर हाउस तक खोल दिए वो भी ऑफिशियल। गली गली में खुले नान वेज रेस्टॉरेंट मौत का कारोबार नहीं तो और क्या हैं ? मौत से प्यार और उसका कारोबार इसलिए क्योंकि मौत हमारी नहीं है। जो हमारी तरह बोल नहीं सकते,अभिव्यक्त नहीं कर सकते,अपनी सुरक्षा स्वयं करने में समर्थ नहीं हैं, उनकी असहायता को हमने अपना बल कैसे मान लिया?

 कैसे मान लिया कि उनमें भावनाएँ नहीं होतीं या उनकी आहें नहीं निकलतीं? डाइनिंग टेबल पर हड्डियाँ नोचते बाप बच्चों को सीख देते है,बेटा कभी किसी का दिल नहीं दुखाना! किसी की आहें मत लेना! किसी की आँख में तुम्हारी वजह से आँसू नहीं आना चाहिए !बच्चों में झुठे संस्कार डालते बाप को, अपने हाथ में वो हडडी दिखाई नही देती,जो इससे पहले एक शरीर थी,जिसके अंदर इससे पहले एक आत्मा थी,उसकी भी एक माँ थी ...??जिसे काटा गया होगा? जो कराहा होगा? जो तड़पा होगा? जिसकी आहें निकली होंगी? जिसने बद्दुआ भी दी होगी? कैसे मान लिया कि जब-जब  धरती पर अत्याचार बढ़ेंगे तो भगवान सिर्फ तुम इंसानों की रक्षा के लिए अवतार लेंगे? क्या मूक जानवर उस परमपिता परमेश्वर की संतानें नहीं हैं ?क्या उस ईश्वर को उनकी रक्षा की चिंता नहीं है?आज कोरोना वायरस उन जानवरों के लिए, ईश्वर के अवतार से कम नहीं है। जब से इस वायरस का कहर बरपा है,जानवर स्वच्छंद घूम रहे हैं,पक्षी चहचहा रहे हैं। उन्हें पहली बार इस धरती पर अपना भी कुछ अधिकार सा नज़र आया है।पेड़ पौधे ऐसे लहलहा रहे हैं, जैसे उन्हें नई जिंदगी मिली हो। धरती को भी जैसे साँस लेना आसान हो गया हो।सृष्टि के निर्माता द्वारा रचित करोड़ों-करोड़ योनियों में से एक कोरोना ने हमें हमारी औकात बता दी।घर में घुस के मारा है और मार रहा है।और उसका हम सब कुछ नहीं बिगाड़ सकते।अब घंटियाँ बजा रहे हो, इबादत कर रहे हो,प्रेयर कर रहे हो और भीख माँग रहे हो उससे की हमें बचा ले।धर्म की आड़ में उस परमपिता के नाम पर अपने स्वाद के लिए कभी ईद पर बकरे काटते हो,कभी दुर्गा  माँ या भैरव बाबा के सामने बकरे की बली चढ़ाते हो।कहीं तुम अपने स्वाद के लिए मछली का भोग लगाते हो।कभी सोचा.....!!!

क्या ईश्वर का स्वाद होता है? ....क्या है उनका भोजन ?

किसे ठग रहे हो ? भगवान को ? अल्लाह को ?  जीसस को?

या खुद को ?मंगलवार को नानवेज नही खाता ...!!!

आज शनिवार है इसलिए नहीं...!!!अभी रोज़े चल रहे हैं ....!!!नवरात्रि में तो सवाल ही नहीं उठता....!!!झूठ पर झूठ....

....झूठ पर झूठ....झूठ पर झूठ...!!फिर कुतर्क सुनो.....फल सब्जियों में भी तो जान होती है ...?.....तो सुनो फल सब्जियाँ संसर्ग नहीं करतीं,ना ही वो किसी प्राण को जनमती हैं।इसी लिए उनका भोजन उचित है।ईश्वर ने बुद्धि सिर्फ तुम्हे दी।ताकि तमाम योनियों में भटकने के बाद मानव योनि में तुम जन्म-मृत्यु के चक्र से निकलने का रास्ता ढूँढ सको। लेकिन तुमने इस मानव योनि को पाते ही स्वयं को भगवान समझ लिया।आज कोरोना के रूप में मौत हमारे सामने खड़ी है। तुम्ही कहते थे कि हम जो प्रकति को देंगे,वही प्रकृति हमें लौटायेगी।मौते दीं हैं प्रकृति को तो मौतें ही लौट रही हैं बढो...!!!

आलिंगन करो मौत का....!!!

यह संकेत है ईश्वर का । 

प्रकृति के साथ रहो।प्रकृति के होकर रहो। अन्यथा..... ईश्वर अपनी ही बनाई कई योनियों को धरती से हमेशा के लिए विलुप्त कर चुके हैं।उन्हें एक क्षण भी नही लगेगा। प्रमुख रूप से सर्वश्री यशोवीर आर्य, महेन्द्र भाई, आनन्द प्रकाश आर्य, प्रवीण आर्य, सौरभ गुप्ता, सुरेश आर्य, दुर्गेश आर्य, धर्मपाल आर्य, देवेन्द्र भगत, ईश आर्य, स्वतंत्र कुकरेजा, वेदव्रत बेहरा, उर्मिला आर्य, डॉ सुषमा आर्य, दीप्ति सपरा, कमलेश हसीजा, के एल राणा, कर्नल अनिल आहूजा, प्रवीना ठक्कर, रवीन्द्र गुप्ता, प्रवीन चावला, जनक अरोड़ा, मृदुला अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।



निगम के किये जा रहे सार्थक प्रयास की पार्षद हिमांशु लव ने की सराहना



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। नगर निगम वार्ड नंबर 39 के पार्षद एवं भाजपा नेता हिमांशु लाल का कहना है कि वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण से सुरक्षा एवं बचाव हेतु गाजियाबाद नगर निगम पूर्णरूपेण प्रयासरत है। सभी वार्डाों/क्षेत्रों में सेनेटाईजेशन, फोगिंग, साफसफाई का कार्य दोनो पालियों में नियमित रूप से कराया जा रहा है। आपके वार्ड हेतु गठित निगरानी समिति का अध्यक्ष होने के नाते आपके द्वारा क्षेत्र में कराये जाने वाले कार्यों एवं क्षेत्र के संक्रमित व्यक्तियों/अप्रवासी व्यक्तियों की सूचना नगर निगम एवं जिला प्रशासन को उपलब्ध कराने में पूर्ण सहयोग प्रदान किया जा रहा है। निगम द्वारा कराये जा रहे सेनेटाईजेशन, फोगिंग, साफसफाई के कार्यों में सहयोग प्रदान किये जाने के साथ-साथ क्षेत्र वासियों को संक्रमण से बचाव/सुरक्षित रहने के उपायो की जानकारी देते हुए जागरूक किये जाने का कार्य भी आपके द्वारा किया जा रहा है जोकि एक सार्थक प्रयास है। सहयोग के लिए आपका आभार व्यक्त करते हुए लव ने कहा कि मैं आपके द्वारा किये जा रहे सार्थक प्रयास की सराहना करता हूँ। उन्होंने आगे कहा कि आशा करता हूँ कि नगर निगम द्वारा पूर्व में निगरानी समितियों को अपने क्षेत्र में कोविड19 संक्रमण से ग्रसित व्यक्तियों की जाँच/ पहचान हेतु उपलब्ध कराये गये इंफ्रारेड थमार्मीटर, पल्स आक्सीमीटर क्रियाशील स्थिति में होंगे किन्तु संक्रमण के बढते प्रसार/ प्रभाव को दृष्टिगत रखते हुए आपको इंफ्रारेड थमार्मीटर, पल्स आक्सीमीटर पुन: उपलब्ध कराये जा रहे हैं ताकि संक्रमित व्यक्तियों की जाँच/ पहचान की कार्यवाही त्वरित गति से करने में ओर अधिक सुविधा मिल सके। कामना करता हूँ कि कोविड19 वैश्विक महामारी की आपदा की इस घडी में आप एवं सभी क्षेत्रवासी स्वस्थ रहें। नैतिक कार्यों के साथ-साथ निगम के कार्यों में अपना सहयोग एवं अमूल्य समय प्रदान करने तथा आप द्वारा किये जा रहे सार्थक प्रयासों के लिए मैं पुन: आपका आभार व्यक्त करता हूँ।



कोरोना महामारी मैं केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्री की लापरवाही भी जिम्मेदार है:अशोक भारतीय




धनसिंह—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। रविवार को लोकसभा प्रत्याशी एवं व्यापारी नेता अशोक भारतीय ने कहां की नरेन्द्र मोदी सरकार के स्वास्थ्य मंत्री की लापरवाही जिम्मेदार है कोरोना महामारी फैलने देने की स्वास्थ्य मंत्री को केन्द्र सरकार द्वारा कोरोना के विरूद्ध गठित संस्था आईएसएसीओजी ने 10 मार्च 2021 से पहले नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल के साथ अपने निष्कर्षों को साझा करते हुए इस महामारी के फैलने की चेतावनी दी थी। जिसको स्वास्थ्य मंत्री श्री हर्षवर्धन ने अनदेखा किया और दबाए बैठे रहे नाम के हर्षवर्धन ओर मरने वालो के परिजनो के दुखवर्धक केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री को कोरोना के खिलाफ जानबूझकर की गयी लापरवाही जिसके कारण यह महामारी फैल रही है और लाखों लोगों को अपने जीवन से हाथ धोना पड़ा है इसलिए नैतिकता के आधार पर श्री हर्षवर्धन जी को तुरंत अपना इस्तीफा देना चाहिए और सर्वोच्च न्यायालय से मांग करते हैं कि ऐसे स्वास्थ्य मंत्री पर आपराधिक मुकदमा चलाया जाना चाहिए। गजप्रस्थ नगर क्षेत्र सहित देश की जनता ऐसी स्वास्थ्य मंत्री को माफ नहीं करेगी। पांच राज्यों के चुनावों में उत्तर प्रदेश में पंचायत के चुनाव के परिणाम आ रहे हैं जीतने वालों को शुभकामनाएं बधाई वह हारने जीतने वाले दोनों से मैं पंडित अशोक भारतीय हाथ जोड़ कर निवेदन करता हूँ कि वह कोरोना वायरस से बचाव में अपना कीमती समय लगाएं पीड़ितों के जख्मों पर मरहम लगाने का काम करे। 



अब इस सरकार को जनता देगी करारा जवाब: राकेश यादव




धनसिंह—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। विधान परिषद की समिति के सभापति एमएलसी राकेश यादव हमेशा से जनमुद्दों को प्रमुखता से उठाते हैं। जनसरोकारों से जुड़कर चलते हैं और उनकी खूबी है कि वह अनावश्यक सरकार को नहीं घेरते, लेकिन आवश्यक मुद्दे पर पूरी तरह से मुखर होकर सामने आते हैं। कोरोना महामारी काल में चिकित्सा व्यवस्था की हालत और उपचार के लिए इधर से उधर भटक रहे लोगों की हालत पर एमएलसी राकेश यादव ने दुख जताया। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश में पूरी तरह से हालात बिगड़ चुके हैं। सरकार अपने नागरिकों को बुनियादी चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध नहीं करा पा रही। सरकार के नेता बातें तो बड़ी-बड़ी करते हैं, लेकिन हकीकत में कोई काम नहीं हो रहा है। इससे बड़ी विडम्बना क्या हो सकती है कि लोग आॅक्सीजन के अभाव में मर रहे हैं। आत्मनिर्भर का नारा देने वाली सरकार आॅक्सीजन के लिए भी दूसरे देशों का मुंह देख रही है। वो भूटान जैसे देश से मदद मांग रही है। लोग मर रहे हैं और सरकार पूरी तरह से लाचार दिखाई दे रही है। सरकार की कार्यप्रणाली की पोल खुल गई है। देश में सांस लेने के लिए आॅक्सीजन नहीं थी और सरकार टीका उत्सव का जश्न मना रही थी। कोरोना की लहर के कहर से जनता को बचाने के बजाए सरकार का पूरा ध्यान चुनाव कराने पर था। दिल्ली-एनसीआर इलाके में चिकित्सा आपातकाल आ गया और देश के प्रधानमंत्री बंगाल में बिजी हैं। इतने दुख की बात है कि सरकार जिंदा रहते हुए लोगों को उपचार नहीं उपलब्ध करा पाई और इलाज के अभाव में मारे गए लोगों के लिए अंतिम संस्कार की जगह भी ये सरकार नहीं उपलब्ध करा पाई। शिक्षा के क्षेत्र में पहले से ही पिछड़ चुके हैं और चिकित्सा के क्षेत्र में सरकार का नाकारापन सबको दिखाई दे रहा है। जिला पंचायत वाले चुनाव टाले भी जा सकते थे, लेकिन सरकार को लोगों के प्राणों की कीमत से ज्यादा चुनाव की फिक्र थी। एमएलसी राकेश यादव ने कहा कि हमारी पूरी संवेदनाएं इस महामारी में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति है। हम शोकाकुल परिवारों के साथ हैं और इस हालात के लिए दोषी अधिकारियों पर भी कार्रवाई की मांग करते हैं। 



वार्ड 99 में कोविड-19 कंट्रोल रूम बनाया जरूरतमंदों की होगी मदद: अभिनव जैन



धनसिंह—समीक्षा न्यूज

साहिबाबाद। वार्ड 99 के पार्षद अभिनव जैन ने बताया इंदिरापुरम क्षेत्र में बढ़ रहे करोना के मामलों को लेकर दिनों-प्रतिदिन सेकडो लोग अपनी परेशानी बताते है। परेशान व्यक्ति रात को 2:00 बजे 4:00 बजे भी फोन करते है। में हर समय लोगों की पीड़ा को समझता हूं, पार्षद ने बताया में इस पीड़ा से गुजर चुका हूं। कुछ लोग कोविड-19 बारे में जानकारी चाहते हैं। कुछ लोग एंबुलेंस के बारे में जानकारी जाते हैं। कुछ लोग जिन्हें अभी कोविड- वह डॉक्टर और दवाई के बारे में जानकारी चाहते हैं । कुछ लोग हॉस्पिटल में एडमिशन चाहते हैं और कुछ आॅक्सीजन के लिए मारे मारे घूम रहे हैं। इससे बेहतर तरीके से निपटने के लिए हमने कोविड-19 कंट्रोल रूम वार्ड 99 स्थापित किया है जिसमें हर व्यक्ति की फोन उठाया जाएगा तथा मदद और सहायता प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। जो लोग दवाई नहीं ले सकते सकते हमने उनको निशुल्क दवाई देने का कार्य भी शुरू किया है। पारसनाथ दिगंबर जैन सभा की सहयोग से कर रहे हैं। दिगंबर जैन सभा एवं अन्य सोसायटीओं के सहयोग से कुछ आॅक्सीजन कंसंट्रेटर भी खरीदे गए हैं। जरूरतमंदों को देने के काम आएंगे। कंट्रोल रूम के नंबर जारी किए है 885 187 8183, 9810066300, 9599229337, 9910339466, 9818213505, 9811943413, 9810119988, 9818768600 इन फोन नम्बर पर क्षेत्र के लोगों की मदद की जाएगी। इस टीम में शामिल पार्षद अभिनव जैन, प्रतीक, संजीव सिंह, सत्यम सैनी, ऋतु जैन, सुनीता सिंह, सारिका , सुनंदा एवं प्रशांत विशेष रुप से कंट्रोल उनको देख रहे हैं।



वैशाली वार्ड 76 में पार्षद शिवानी गौरव सोलंकी ने कराया फॉगिंग व सैनिटाइजेशन



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

साहिबाबाद। वैशाली सेक्टर दो में कोरोना से हुई कोई मौत के मामलों को लेकर व वैशाली यहां भी रोजाना कोरोना की चेन बढ़ती जा रही है। शहर मे कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए। नगर निगम भी गंभीर है। साथ ही वार्ड 76 की पार्षद शिवानी गौरव सोलंकी अपने वार्डों को लोग को जागरूक कर रहे हैं। महामारी से बचने के लिए वार्डों को सैनिटाइज व फॉगिंग कर रहे हैं। वह काफी गंभीर दिख रहे हैं। शहर में काफी संख्या में लोग  कोरोना  पॉजिटिव हैं। पार्षद ने अपने वार्ड के घरों को सैनिटाइज किया। पार्षद प्रतिनिधि गौरव सोलंकी ने बताया हर रोज वार्ड में अपने सहयोगियों के साथ संक्रमित घरों और उसके आसपास के घरों को भी अच्छी तरह से स्वयं एवं कर्मियों के सहयोग से सैनिटाइज व फॉगिंग किया जा रहे है।





Sunday, 2 May 2021

केन्द्रीय आर्य युवक परिषद की राष्ट्रीय समिति की बैठक सम्पन्न




धनसिंह—समीक्षा न्यूूज

गाजियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद की राष्ट्रीय कार्य समिति की बैठक ऑनलाइन गूगल पर सम्पन्न हुई। ग्रीष्मकालीन अवकाश में कुछ नए रचनात्मक कार्य करने का निश्चय हुआ। मुख्य अतिथि सत्यभूषण आर्य (जिला व सत्र न्यायाधीश, समस्तीपुर) ने कहा कि आज सबसे बड़ी आवश्यकता अकेलपन की है, व्यक्ति तनावग्रस्त है, नकारात्मक वातावरण बन रहा है जो एक गंभीर समस्या है अतः प्रत्येक व्यक्ति यह निश्चय करे कि वह अपने 5 मित्रों को फ़ोन करेगा और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करेगा।कई व्यक्ति आत्म हत्या कर रहे हैं ये तनाव के कारण है हमें गीत संगीत, योग, वेबिनारो के माध्यम से सबको जोड़ने का काम करना है तभी हालात सुधर सकते है, हम दैनिक यज्ञ कर ईश्वर की उपासना करें वॉयरस भी नष्ट होगा और परमात्मा रोगों से लड़ने की शक्ति भी देगा। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि परिषद प्रतिवर्ष की भांति युवक/युवतियों के ऑनलाइन शिविर, भाषण, वादविवाद,संगीत व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का आयोजन करेगी, कार्य बंद नहीं होगा बस स्वरूप बदल जायेगा। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को वैदिक विचार धारा व महर्षि दयानंद जी के आदर्शों से जोड़ने का कार्य तीव्र गति से बढ़ता रहेगा। महामंत्री महेन्द्र भाई ने सभा का संचालन किया। प्रमुख रूप से उत्तर प्रदेश प्रांतीय अध्यक्ष आनन्द प्रकाश आर्य (हापुड़), महामंत्री प्रवीण आर्य (गाजियाबाद), सौरभ गुप्ता, सुरेश आर्य, दुर्गेश आर्य, धर्मपाल आर्य, देवेन्द्र भगत, ईश आर्य(हिसार), स्वतंत्र कुकरेजा(करनाल), वेदव्रत बेहरा(उड़ीसा), यशोवीर आर्य, उर्मिला आर्य, डॉ सुषमा आर्य, दीप्ति सपरा(गुरुग्राम), कमलेश हसीजा, के एल राणा, कर्नल अनिल आहूजा(लखनऊ), अरुण आर्य, शिवम मिश्रा, वरुण आर्य, प्रवीना ठक्कर(मुंबई), रवीन्द्र गुप्ता (फरीदाबाद), प्रवीन चावला (सोनीपत) आदि ने अपने विचार रखे और योजनाओं को सफल बनाने का आश्वासन दिया। बहिन पुष्पा चुघ, बिंदु मदान, नरेंद्र आर्य सुमन के सुंदर गीत सभी ने पसंद किए।सभी ने सबके मंगल व स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की।

नगर निगम स्वास्थ अधिकारी पर लगाए आरोप कोरोना मरीजों को नहीं मिल रहे बैड : पार्षद यशपाल पहलवान



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

साहिबाबाद। साहिबाबाद के वार्ड 10 के पार्षद यशपाल पहलवान ने नगर निगम स्वास्थ्य मिथिलेश अधिकारी पर आरोप लगाए हैं वह किसी भी व्यक्ति व पार्षद का फोन नहीं उठाते कॉविड नोडल अधिकारी बनाया गया है किंतु बीमार व जरूरतमंद लोगों की कोई बात नहीं सुनते उन्होंने कहा पैसे लेकर प्राइवेट अस्पतालों में आॅक्सीजन उपलब्ध करा रहे हैं। यह अपना फर्ज अच्छी तरह नहीं निभा रहे इनको इस पद से तुरंत हटा देना चाहिए। जो बीमार लोगों की मदद न कर सके और समय पर हॉस्पिटल पहुंचा सके ऐसे अधिकारी को लगाना चाहिए। पार्षद यशपाल पहलवान ने बताया मेरी उनसे फोन पर बात हुई उन्होंने कहा तुम्हारे खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आऊंगा तुम्हारी तो में क्या सुनो में तो मंत्रियों की भी नहीं सुनता हु।नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी मिथिलेश ने बताया किसी से कोई बैर नहीं है, किसी का भी फोन आया उठा कर बात करता हूं जो कम मेरे अधिकारी में होते है उन को पूरा करता हूं। यह सब राजनैतिक आरोप है, जो बेबुनियाद हैं।



Saturday, 1 May 2021

महाराजा अग्रसेन वाटिका में संपन्न कराई गई साधन हीन बेटी की शादी



धनसिंह—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। श्रीमती ज्योति देवी एवं सतीश कुमार कोरी की सुपुत्री आयुष हर्षिता संग चिरंजीव दिनेश सुपुत्र श्रीमती एवं बीघा सिंह मेरठ शादी संपन्न हुई कन्या परिवार के पास संसाधन न होने के कारण अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन एवं महाराजा अग्रसेन जन कल्याण सेवा ट्रस्ट द्वारा पदाधिकारियों और सदस्यों ने बिटिया की शादी में सहयोग का बीड़ा उठाया है। शुक्रवार को  पिता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर बेटी की शादी के लिए जरूरी वस्तुएं दीं। बिटिया को उपहार भेंट कर उसे आशीर्वाद भी दिया अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीके अग्रवाल ने बताया कि संगठन कई सालों से भंडारा व वस्त्र वितरण का कार्य कर रहा है। अब जरूरतमंद बेटियों के विवाह की जिम्मेदारी भी उठा रहा है। इसकी शुरुआत कई वर्षों से की गई। गाजियाबाद कन्या पक्ष परिवार का भरण पोषण करते हैं। उनकी बेटी की शादी के लिए संगठनों  ने मदद दी। बेटी को उपहार में साड़ी, सामान और आत्मनिर्भरता के लिए सिलाई मशीन भी दी गई है। भोजन की व्यवस्था के लिए भी सहयोग किया गया है। वीके अग्रवाल ने कहा कि आगे भी जरूरतमंदों की मदद संगठन करता रहेगा। इस मौके पर विश्व ब्राह्मण संघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता बीके शर्मा हनुमान राजेश गुप्ता डॉ राजीव गुप्ता नवीन अग्रवाल इंजीनियर एम जी गोयल वीकेंड मैं सिंह सेवा निर्मित चीफ इंजीनियर राखी गोयल राज्यश्री देवेंद्र हितकारी मदन स्वीट राकेश मार्ग मौजूद रहे।






श्रमिक राष्ट्र की सुख समृद्धि का आधार-राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य

 





धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद द्वारा मजदूर दिवस पर आयोजित गोष्टी में सम्बोधित करते हुए केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि मजदूर किसी भी राष्ट्र की सुख समृद्धि का आधार है, वह सारे ढांचे की रीढ़ की हड्डी है हमें उनका सम्मान करना चाहिए। अब कोरोना काल ने तो श्रम और श्रमिक का महत्व और अधिक बड़ा दिया है सारे ही कहीं न कहीं किसी रूप में श्रमिक बन गए है कोई कपड़े तो कोई बर्तन या सफाई में जुटा है। सभी इस तरह से आत्म निर्भर भारत की ओर बढ़ रहे हैं। इसी तरह वोकल फ़ॉर लोकल का प्रधानमंत्री जी का संदेश भी चरितार्थ होता दिख रहा है। मजदूर दिवस 1 मई 1886 को अमरीका में शहीद हुए मजदूरों को श्रद्धांजलि देने के लिए किया जाता है। परिषद के उत्तर प्रदेश प्रांतीय महामंत्री प्रवीण आर्य ने कहा कि मजदूर समाज की आत्मा है कोरोना काल में हमें निकट के श्रमिकों का ध्यान रखना चाहिए। आचार्य महेन्द्र भाई, यशोवीर आर्य, सौरभ गुप्ता, धर्म पाल आर्य, देवेन्द्र गुप्ता, देवेन्द्र भगत ने भी विचार रखे।



कोरोना के बढ़ते भयंकर प्रकोप की रोक के लिए मुख्यमंत्री को लिखा पत्र: वीरेन्द्र यादव


धनसिंह—समीक्षा न्यूज

साहिबाबाद। समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव एडवोकेट वीरेन्द्र यादव ने वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते भयंकर प्रकोप का जो थमने का नाम नही ले रहा है, लगातार कोविड 19 से मरने वालों की संख्या बढ़ने पर चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि हिन्डन शमसान घाट पर मृतक जनों के शव लाईन में लगे है। घाटों में उनका क्रिया कर्म करने का नम्बर दिल को दहला दे रहा है। इस को देखते हुए वीरेंद्र यादव ने को मुख्यमन्त्री को पत्र लिखकर जनपद गाजियाबाद में कोरोना के बढ़ते मामले से अवगत कराते हुए असपतालों की कमी, आॅक्सीजन के लिए पीड़ितों का दर-दर भटकने, दवाईयों की भारी कमी के बारे में शीघ्र समाधान का निवेदन किया। कोरोना से लड़ने की व्यवस्था में भारी कमी है, अस्पतालों में बेड की भारी कमी, आॅक्सीजन की कमी, रेमेडेसिवर इंजक्शन का अभाव है। हमारी यह मांग है कि शीघ्र व्यवस्था में सुधार किया जाय. जिससे लोगों की जान बचायी जा सके मेरी यह भी मांग है, हिन्डन के किनारे करेहडा गांव के श्मशान घाट में भी शव जलाने की व्यवस्था हिंडन शमशान घाट की तरह की जाए। जिससे वहां दबाव कम हो सके लोग आठ-आठ घन्टे शमशान घाट पर अपने परिजनों को लेकर क्रिया कर्म के इंतजार में भय के वातावरण में हो रहा है।



जनता देगी अब इस सरकार को करारा जवाब: राकेश यादव



धनसिंह—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। विधान परिषद की समिति के सभापति एमएलसी राकेश यादव हमेशा से जनमुद्दों को प्रमुखता से उठाते हैं। जनसरोकारों से जुड़कर चलते हैं और उनकी खूबी है कि वह अनावश्यक सरकार को नहीं घेरते, लेकिन आवश्यक मुद्दे पर पूरी तरह से मुखर होकर सामने आते हैं। कोरोना महामारी काल में चिकित्सा व्यवस्था की हालत और उपचार के लिए इधर से उधर भटक रहे लोगों की हालत पर एमएलसी राकेश यादव ने दुख जताया। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश में पूरी तरह से हालात बिगड़ चुके हैं। सरकार अपने नागरिकों को बुनियादी चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध नहीं करा पा रही। सरकार के नेता बातें तो बड़ी-बड़ी करते हैं, लेकिन हकीकत में कोई काम नहीं हो रहा है। इससे बड़ी विडम्बना क्या हो सकती है कि लोग आॅक्सीजन के अभाव में मर रहे हैं। आत्मनिर्भर का नारा देने वाली सरकार आॅक्सीजन के लिए भी दूसरे देशों का मुंह देख रही है। वो भूटान जैसे देश से मदद मांग रही है। लोग मर रहे हैं और सरकार पूरी तरह से लाचार दिखाई दे रही है। सरकार की कार्यप्रणाली की पोल खुल गई है। देश में सांस लेने के लिए आॅक्सीजन नहीं थी और सरकार टीका उत्सव का जश्न मना रही थी। कोरोना की लहर के कहर से जनता को बचाने के बजाए सरकार का पूरा ध्यान चुनाव कराने पर था। दिल्ली-एनसीआर इलाके में चिकित्सा आपातकाल आ गया और देश के प्रधानमंत्री बंगाल में बिजी हैं। इतने दुख की बात है कि सरकार जिंदा रहते हुए लोगों को उपचार नहीं उपलब्ध करा पाई और इलाज के अभाव में मारे गए लोगों के लिए अंतिम संस्कार की जगह भी ये सरकार नहीं उपलब्ध करा पाई। शिक्षा के क्षेत्र में पहले से ही पिछड़ चुके हैं और चिकित्सा के क्षेत्र में सरकार का नाकारापन सबको दिखाई दे रहा है। जिला पंचायत वाले चुनाव टाले भी जा सकते थे, लेकिन सरकार को लोगों के प्राणों की कीमत से ज्यादा चुनाव की फिक्र थी। एमएलसी राकेश यादव ने कहा कि हमारी पूरी संवेदनाएं इस महामारी में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति है। हम शोकाकुल परिवारों के साथ हैं और इस हालात के लिए दोषी अधिकारियों पर भी कार्रवाई की मांग करते हैं।





करेहडा गाँव के शमशान में भी शव जलाने की व्यवस्था की जाय: वीरेन्द्र यादव



धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

गाजियाबाद। समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव जनपद गाजियाबाद वीरेन्द्र यादव एडवोकेट ने वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते भयंकर प्रकोप का जो थमने का नाम नही ले रहा है तथा लगातार कोविड 19 से मरने वालों की संख्या बढ़ने पर चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि हिन्डन शमशान घाट पर मृतक जनों के शव लाईन में लगे है तथा घाटों में उनका क्रिया कर्म करने का नम्बर दिल को दहला दे रहा है, हमने 20/04/2021 को माननीय मुख्यमन्त्री जी को पत्र लिखकर जनपद गाजियाबाद में कोरोना के बढ़ते मामले से अवगत कराते हुए असपतालों की कमी, ऑक्सीजन के लिए पीड़ितों का दर-दर भटकने, दवाईयों की भारी कमी के बारे में शीघ्र समाधान का निवेदन किया था, लेकिन आज भी जनपद गाजियाबाद में कोरोना से लड़ने की व्यवस्था में भारी कमी है, अस्पतालों में बेड की भारी कमी, ऑक्सीजन की कमी और रेमेडेसिवर इंजक्शन का अभाव है, हमारी यह मांग है कि अति शीघ्र व्यवस्था में सुधार किया जाय. जिससे लोगों की जान बचायी जा सके| मेरी यह भी मांग है हिन्डन के किनारे करेहडा गाँव के शमशान में भी शव जलाने की व्यवस्था हिन्डन शमशान की तरह की जाय, जिससे वहां दबाव कम हो| लोग आठ-आठ घन्टे शमसान घाट पर अपने परिजनों को लेकर क्रिया कर्म के इंतजार में भय के वातावरण में जी रहे है| शासन-प्रशासन अति शीघ्र व्यवस्था करना सुनिश्चित करे|






Friday, 30 April 2021

महानगर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश के भाजपा युवा नेता रवि भाटी ने जरूरतमंदो को साहिबाबाद गाजियाबाद से प्रत्येक दिन पहुंचवा ऑक्सीजन सलेंडर




धनसिंह—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। महानगर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश के भाजपा युवा नेता रवि भाटी दूरसंचार मंत्रालय सलाहकार सदस्य ने जरूरतमंदो को श्री राम मंदिर साहिबाबाद गाजियाबाद से ऑक्सीजन सलेंडर प्रत्येक दिन पहुंचवा रहे हे जिन नर्सिंग होम मे ऑक्सीजन सलेंडर एवम ऑक्सीजन की कमी हे और मरीजों को ऑक्सीजन की जरुरत हे उन नर्सिंग होम मे एवम जिन लोगो को घरो मे ऑक्सीजन की जरुरत पड़ रही हे रवि भाटी जी टेम्पू द्वारा जो फैक्ट्री से भरवाकर जहाँ 12 से 15 घण्टे ऑक्सीजन भरवाने मे लगते हे वहा से खाली सलेंडरो मे ऑक्सीजन भरवाकर नर्सिंग होम एवम जरुरतमंतो को ऑक्सीजन सलेंडर की मदद करके लोगो की जान बचा रहे हे जबकि भाजपा नेता रवि भाटी के बड़े भाई कोरोना वायरस से संक्रमित होकर आईसीयू मे एडमिट हे वो जिंदगी की जंग लड़ रहे हे और कोरोना वायरस से उनकी ताई जी का दिहान्त भी हो गया हे अन्य परिवार के सदस्य भी कोरोना वायरस से संक्रमित हे इस दुःखद संकट भरे समय मे भी वह सेवाभाव से जरुरतमंदो को ऑक्सीजन देकर उनकी मदद कर रहे हे।





प्राणायाम से श्वसनतंत्र को मजबूत बनाये -योगगुरू ईश आर्य

 





धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। केंद्रीय आर्य युवक परिषद द्वारा ऑनलाइन आयोजित 211वें वेबिनार में सम्बोधित करते हुए पतंजलि योग समिति हरियाणा के प्रभारी ईश आर्य ने कहा कि करोना महामारी के दौरान श्वसन तंत्र को मजबूत करने के लिए कुछ श्वसन क्रियाएं दैनिक दिनचर्या का अंग बनानी चाहिए। अगर हमारा श्वसन तंत्र मजबूत है तो कोई वायरस बैक्टीरिया इतनी आसानी से हमारे ऊपर हमला नहीं कर सकता अपने फेफड़ों को मजबूत करने के लिए कुछ प्राणायाम को अपनी जिन्दगी का हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित किया प्रात: दैनिक दिनचर्या से निवृत हो प्रतिदिन एक घण्टा  प्राणायाम व शारीरिक व्यायाम करें लंग्स मजबूती के लिए भस्त्रिका प्राणायाम लम्बे गहरे सांस नासिका से लेना और धीरे धीरे छोड़ना,कपाल भांति क्रिया प्राणायाम, बाहय् प्राणायाम, अनुलोम-विलोम,उज्जई प्राणायाम,भ्रामरी उदगीत व प्रणव ध्यान प्राणायाम को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाने पर बल दिया यथा शक्ति शारीरिक व्यायाम जरुर करना चाहिए वर्तमान समय में घर पर बने खाने को खाएं व  गिलोय का काढ़ा दिन में दो बार जरूर पीएं हरी सब्जियों को जरुर अपने भोजन में शामिल करले आंवला बेल मुरब्बा खाने का हिस्सा बनाने पर फोकस किया घर पर दैनिक यज्ञ जरुर करें हवन कुण्ड विश्व का पहला एयर सेनिटेशन के लिए होम जरुर करें। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि स्वामी रामदेव जी ने योग के क्षेत्र में विश्व क्रांति की है, उसका लाभ सभी को लेना चाहिए।आज योग प्राणायाम का प्रचलन इस समय और अधिक बढ़ गया है इसे दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनायें,उन्होंने पत्रकार रोहित शर्मा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए इसे पत्रकारिता जगत की हानि बताया।  अध्यक्षता करते हुए आर्य नेता प्रदीप आर्य (अलवर) ने कहा कि आर्य समाज समाजसेवी संस्था है हमें इसके कार्य का और अधिक विस्तार करना चाहिए जिससे आम जनमानस जुड़ सके। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद उत्तर प्रदेश के महामंत्री प्रवीण आर्य ने कहा कि यज्ञ से प्राणायाम शक्ति मजबूत होती हैं और वॉयरस नष्ट होता है। गायिका वेदिका आर्या, आशा आर्या, संध्या पांडेय, वीना वोहरा, सुखवर्षा सरदाना, सुशांता, उर्मिला आर्या, ईश्वरदेवी, सुदेश आर्या, नरेंद्र आर्य सुमन, मधु खेड़ा आदि के भजन हुए। आचार्य महेन्द्रर भाई, देवेन्द्र गुप्ता, रवीन्द्र गुप्ता, सौरभ गुप्ता, वेदप्रकाश भगत, कमलेश हसीजा, निर्मल विरमानी, विजय गुलाटी, अनिल कक्कड़, प्रवीना ठक्कर आदि उपस्थित थे।




Thursday, 29 April 2021

सफलता के लिए युवा लीक से हटकर कार्य करे-आचार्य गवेन्द्र शास्त्री

 




धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। केंद्रीय आर्य युवक परिषद  द्वारा 210 वां आर्य वेबिनार ऑनलाइन जूम पर आयोजित किया गया।विषय था "सफलता के सूत्र" आर्य जगत के वैदिक विद्वान आचार्य गवेद्र शास्त्री  ने अपने संबोधन में कहा कि महर्षि दयानंद जी के कई महान अनुयायी हुए जिन्होंने ऋषि ऋण को चुकाने के लिए अपने तन मन और धन तक को  न्योछावर कर दिया था इन्हीं में से एक थे पंडित गुरुदत्त विद्यार्थी संस्कृत, हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू और फारसी के महान विद्वान थे आज के युवाओं पर इस बात की जिम्मेदारी है की वह लीक से हटकर सोचें और अपने जीवन में कुछ सकारात्मक परिणाम निकालें जीवन में सफलता प्राप्ति के लिए मार्ग तो अनेक हैं लेकिन उन पर चलने की प्रेरणा हम अपने उन पूर्वजों से लें जिन्होंने अपने संचित ज्ञान का अधिकाधिक सदुपयोग किया। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि जीवन में सफलता के लिये समय की प्रतिबद्धता, अनुशासन बहुत आवश्यक है। जीवन मे कमिटमेंट्स होने चाहिए जिससे व्यक्ति लक्ष्य प्राप्ति के लिए पुरुषार्थ करता रहे।बिना लक्ष्य निर्धारित व्यक्ति अधूरा है जब मंजिल का ही पता नहीं होगा तो जायेगा कहाँ--? अतः लक्ष्य निर्धारित व्यक्ति ही सफलता प्राप्त कर सकता है। अध्यक्षता करते हुए समाजसेवी हरिचंद स्नेही ने कहा कि जिस प्रकार बिना पता लिखा लिफाफा कही नहीं पहुचता उसी प्रकार युवाओं को कुछ मापदंड स्वय ही तय करके आगे बढ़ना है। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद उत्तर प्रदेश के महामंत्री प्रवीण आर्य ने कहा कि प. गुरुदत्त विद्यार्थी होनहार आर्य नोजवान थे हमे उनका अनुसरण करना चाहिए। आर्य केन्द्रीय सभा महानगर गाजियाबाद के प्रधान सत्यवीर चौधरी ने कोरोना से उपचार के लिए यज्ञ-हवन करने को कारगर ओषधि बताया। गायिका सुखवर्षा सरदाना, आशा आर्या, कविता आर्या, डॉ रचना चावला, विजय लक्ष्मी, कुसुम भंडारी, सुदेश आर्या, नरेंद्र सुमन, नरेश खन्ना,प्रवीना ठक्कर आदि ने गीत सुनाये। आचार्य महेन्द्रर भाई,सौरभ गुप्ता, कृष्ण लाल राणा,आनन्द प्रकाश आर्य,यशोवीर आर्य, मृदुला अग्रवाल, राजकुमार भंडारी, जनक अरोड़ा, अनिल कक्कड़, संजय सपरा, रमा नागपाल, प्रेम सचदेवा आदि उपस्थित थे।