Saturday, 8 May 2021

भाजपा पार्षद हिमांशु लव ने राज्यमंत्री अतुल गर्ग को लिखा पत्र

 



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। भाजपा पार्षद हिमांशु लव ने उत्तर प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री अतुल गर्ग को एक पत्र लिखा है। पत्र में हिमांशु लव ने मंत्री अतुल गर्ग से निवेदन किया है कि कोविड-19 से देश व प्रदेश में हहाकार मचा हुआ है। भारत सरकार तथा प्रदेश सरकारों द्वारा जिनकी आयु 18 वर्ष से ऊपर है उनका वैक्सनेशन किया जा रहा हैं। मेरे वार्ड में भी वैक्सिनेशन कराया जाना है। जिसके लिये एक वैक्सिनेशन केन्द्र बनाया जाना आवश्यक है। जिससे वार्ड में ज्यादा से ज्यादा लोगों को निशुल्क डोज दिया जा सके। कोविड के बढ़ते हुए मामले को देखते घर से ज्यादा दूर जाना बिमारी बढ़ने का एक कारण हो सकता है। जिसको ध्यान में रखते हुए वार्ड में ही वैक्सिनेशन की व्यवस्था कराया जाना उचित सुरक्षित है। प्रत्येक वार्ड पार्षद को भी अपनी जिम्मेदारी लेनी चाहिये उपरोक्त विषय में आपसे यह निवेदन करना चाहता हूं कि मैं अपने पार्षद कार्यालय को मेक्सिनेशन केन्द्र बनाये जाये। मैं अपने कार्यालय में वैक्सिनेशन केन्द्र के लिए समुचित व्यवस्था कराने के लिए तैयार हूं। हिमांशु लव ने नम्र निवेदन किया है कि अगर आप मेरे कार्यालय में वैक्सिनेशन केन्द्र बनाये जाने हेतु दिशा निर्देश जारी करते हैं तो वार्ड की जनता

को सुरक्षित व सुविधाजनक तरीके से वैक्सिन दिया जा सकता है । तथा हमें अपने वार्ड में जनता की सेवा करने का मौका मिलेगा जिसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा। 




गरिमा गार्डन वार्ड 64 में पार्षद तेजपाल सिंह राणा ने कराया सैनिटाइज

 


धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

साहिबाबाद। गरिमा गार्डन क्षेत्र में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। गरिमा गार्डन इससे अछूता नहीं है। यहां भी रोजाना कोरोना की चेन बढ़ती जा रही है। शहर मे कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए। नगर निगम भी गंभीर है। साथ ही वार्ड 64 की पार्षद तेजपाल सिंह राणा अपने  वार्डों को लोग को जागरूक कर रहे हैं। महामारी से बचने के लिए वार्डों को सैनिटाइज कर रहे हैं। वह काफी गंभीर दिख रहे हैं। शहर में काफी संख्या में  लोग  कोरोना  पॉजिटिव हैं। इसी के तहत  वार्ड संख्या 64 क्षेत्र से भी कुछ मरीज हैं। अपने वार्ड में मामला गंभीर देख जा रहे है पार्षद ने अपने वार्ड के घरों को अपने हाथों से सैनिटाइज किया। नगर निगम कर्मचारी व सहयोगियों के साथ संक्रमित घरों और उसके आसपास के घरों को भी अच्छी तरह से स्वयं एवं कर्मियों के सहयोग से सैनिटाइज कियाया। साथ ही सभी कलोनी में घर-घर जाकर कोरोना बीमारी की स्थिति से अवगत कराते हुए 45 वर्ष से ऊपर लोगों को टीका लेने की भी अपील कर रहे हैं। संक्रमण रोकने के लिए मास्क लगाकर घर से निकलने, भीड़ वाली जगहों पर जाने से बचने व अन्य ऐहतियात बरतने के लिए जागरूक किया।




शुक्रवार को 112 कोरोना मरीजों को दी आॅक्सीजन: पार्षद यशपाल पहलवान



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

साहिबाबाद। पार्षद यशपाल की टीम ने आॅक्सीजन सिलेंडर के रूप में 112 करोना मरीजों की जान बचाई। वार्ड-10 के अंतर्गत आने वाली पप्पू कॉलोनी में भाजपा पार्षद यशपाल पहलवान द्वारा फ्री आॅक्सीजन का वितरण से रोगियों को जीवनदान मिल रहा है। पिछले कई दिनों से पार्षद द्वारा गठित टीम जरूरतमंदों को आॅक्सीजन सिलेंडर के साथ ही हर संभव मदद पहुंचाने में जुटी है। शुक्रवार को भी 112 लोगो को आॅक्सीजन सिलेंडर वितरण किए गए। पार्षद के इस सेवा कार्य की जानकारी होने पर लोग लगातार आ रहे है। बता दें कि पार्षद यशपाल पहलवान ने कोरोनाकाल में लोगों की सहायता के लिए अम्बेडकर दलित उथान सुधार समिति की टीम गठित की हुई है जिसमें 40 युवा शामिल हैं। पार्षद ने बताया कि जरूरतमंदों को आॅक्सीजन सिलेंडर मिल सके इसके लिए सोनीपत आॅक्सीजन प्लांट, मुंडका दिल्ली, मुज्जफर नगर, मेरठ, गाजियाबाद लालकुआं के प्लांटो पर समिति के युवक लाइनों में लगे रहते है। प्लांटों से बडे आॅक्सीजन सिलेंडर रिफिल कराकर लाए जाते हैं। इस प्रकार 150 से 200 जरूरतमंदों को आॅक्सीजन दी जा रही है। इस सेवा कार्य में भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, महामंत्री पप्पू पहलवान, उपाध्यक्ष चमन चौहान, अविन्द राणा, राजा चारण, अमित शर्मा, पवन शर्मा,

सुशील कांगड़ा, मोंटू चंदेल, राहुल ठाकुर, जीत वेनिवाल, अनिल चौधरी, दीपक पिहवाल, परविंदर कागड़ा, मनीष मेहरा, सुनील चंदेल, रवि छजलाना व गौरव टांक आदि का सहयोग मिल रहा है।



Friday, 7 May 2021

जनपद में भी 18 से 45 वर्ष के नागरिकों का जल्द हो वैक्सीनेशन: अशोक भारतीय

 



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। नगर में 18 से 45 वर्ष के नागरिको को भी वैक्सीन लगवाने की आवश्यकता को देखते हुए मांग करता हूँ कि जिले में शीघ्र ही वैक्सीन लगवाने का काम किया जाए । पंडित राकेश शर्मा राष्ट्रीय कोआॅर्डिनेटर, राष्ट्रीय व्यापार मंडल गजप्रस्थ के चेयरमैन पंडित अशोक ,भारतीय जिला संरक्षक राष्ट्रीय व्यापार मंडल संदीप त्यागी रसम के गजप्रस्थ महानगर अध्यक्ष राष्ट्रीय व्यापार मंडल संजय गोयल व गजप्रस्थ जिला अध्यक्ष बालकिशन गुप्ता, जिला संयोजक गौरव गर्ग के साथ संवाद में यह मांग सरकार के सामने निवेदन की गयी। आज गजप्रस्थ की जनता कराह रही है कदम पर कदम कोरोना महामारी से त्राहिमाम कर रहीं इसलिए वैक्सीन लगवाने का कार्य तुरन्त प्रभाव से युद्ध स्तर पर करने की आवश्यकता है। इस अवसर पर यह भी तथ्य समझने की आवश्यकता है कि कोरोना की तीसरी लहर का हमला बच्चो के लिए अधिक घातक है। भारत के वैज्ञानिकों से करबद्ध निवेदन है कि वह जिस प्रकार विश्व में कोरोना वैक्सीन सबसे पहले भारत ने बनाई उसी प्रकार बच्चों के लिए भी इस महामारी से बचने की बचाने की वैक्सीन आप भारतीय वैज्ञानिक ही बनाएं। ईश्वर से हम सब भारतवासी प्रार्थना करते हैं कि वह इस वैक्सीन को बनाने में आपके ऊपर अपनी कृपा दृष्टि रखें कोरोना की तीसरी लहर के हमले से बच्चों को बचाने के लिए सभी प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार हर संभव कदम अभी से उठाना शुरू करें सरकार को अगर किसी बिंदु पर मदद की आवश्यकता है तो वह सामाजिक संगठनों व व्यापार मंडल से निसंकोच होकर अपनी बात रखें। हम सब भारतीय नागरिक यथा योग्य सामर्थ के साथ दुष्ट पड़ोसी चीन द्वारा पैदा किए गए। संकट की इस घड़ी में सरकार के साथ खड़े हैं।

अनिल अग्रवाल ने जनपद में 18 वर्ष से ज्यादा के लोगों को वैक्सीन लगाने की मांग की

 


धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। जनपद में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है और रोजाना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। ऐसे वक्त में जबकि सरकार ने 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए हरि झंडी दे दी है। प्रदेश सरकार ने फिलहाल केवल 7 जनपदों के लिए वैक्सीनशन की इजाजत दी है। राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल ने राज्य सरकार से इस फैसले पर पुनर्विचार की मांग करते हुए, गाजियाबाद में भी 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को वैक्सीन लगाने की मांग की है। उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। जिसमें वह कहते हैं कि गाजियाबाद में संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है। दिल्ली एनसीआर का हिस्सा होने के कारण गाजियाबाद से बहुत से लोग दिल्ली आना जाना करते हैं। जिससे यह साफ महसूस होता है कि जनपद में कोरोना की स्थिति को काबू पर कर पाना छोड़ा मुश्किल है। फिलहाल जनता को सुरक्षित करने के लिए यह बेहद जरुरी है कि 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को वैक्सीन लगाने का कार्यक्रम शुरू कर दिया जाए। लेकिन गाजियाबाद में अभी भी इज्जाजत नहीं दी गई है। लिहाजा प्रदेश सरकार संक्रमण बढ़ते स्तर को देखते हुए वैक्सीनेशन की इजाजत दे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस महामारी से सुरक्षित किया जा सके।

वार्ड 78 शालीमार गार्डन में हुआ सैनिटीज़ फोगिंग का कार्य



धनसिंह—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। वार्ड 78 शालीमार गार्डन साहिबाबाद गाजियाबाद महानगर महामंत्री पप्पु पहलवान के माध्यम से कोरोना काल मे क्षेत्र मे कोरोना बीमारी का संक्रमण न फैले इसलिए नगर निगम द्वारा क्षेत्र मे सैनिटीज़ फोगिंग कर कार्य करवाया जा रहा है। आज डिस्पेंसरी वाली गली 150 फूटा रोड गुरुद्वारा के पीछे वाली गली में सैनिटीज़ का कार्य  करवाया जा रहा है । क्षेत्र के लिए सराहनीय कार्य करने पर सभी निवासी आपका हार्दिक आभार और धन्यवाद व्यक्त करते हैं ।




आसानी से पा सकते है कोरोना महामारी पर काबू: दीपक यादव






धनसिंह—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। प्रसिद्ध समाजसेवी और अखिल भारतीय यादव महासभा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष दीपक यादव ने लोगों से कहा है कि हम भारतीय स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन कर आसानी से कोरोना महामारी पर काबू पा सकते है। कहा कि अगर हम दृढ़ संकल्प होकर देश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा बतायें गये दिशा-निर्देशों का पालन करें तो कोरोना महामारी को कुछ महीनों में ही देश से समाप्त कर सकते है। दीपक यादव ने कहा कि देश गंभीर संकट से गुजर रहा है। काफी संख्या में लोग इस महामारी में बेरोजगार हो चुके है। उन्होने लोगों से अपनी सामर्थ्य के अनुसार ऐसे लोगों की सहायता करने की अपील की, जिनके पास भोजन की व्यवस्था नही है, दवाईयाॅं खरीदने के लिये पैसा नही है, अस्पतालों तक पहुॅचने के लिये साधन नही है। उन्होने कोरोना महामारी के संकटकाल में पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग, प्रिंट और इलैक्ट्रोनिक मीड़िया, सफाई कर्मचारियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ये लोग इस महामारी में जिस प्रकार अपने कार्य प्रति पूरी निष्ठा से कार्य कर रहे है वो बहुत ही सराहनीय है। उन्होने उन सभी एनजीओ का भी शुक्रिया अदा किया जो महामारी से पीड़ित लोगों की विभिन्न माध्यमों से सहायता कर रहे है। उन्होने किसानो की भी तारीफ की जिनकी वजह से लोगों को इस महामारी में भी खाने के लिये सब्जियाॅ और अनाज उपलब्ध हो पा रहा है। उन्होने लोगों से कहा कि महामारी इस देश से आसानी से समाप्त हो सकती है, अगर वह मास्क का इस्तेमाल करें, आपस में दो गज की दूरी बनाये रखे, समय-समय पर हाथों को धोते रहे, अनावश्यक रूप से घर से बाहर ना निकले।

राष्ट्रकवि रवींद्रनाथ टैगोर की 160 वीं जयंती पर ऑनलाइन किया नमन

 




धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में राष्ट्रकवि रवींद्रनाथ टैगोर को उनकी 160 वीं जयंती पर ऑनलाइन नमन कर याद किया गया।

केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि महर्षि दयानन्द ने वेद प्रचार की अपनी यात्राओं के दोरान वह राष्ट्रकवि श्री रवीन्द्रनाथ टैगोर के पिता देवेन्द्रनाथ टैगोर व उनके परिवार से उनके निवास पर मिले थे। आपका जन्म कोलकत्ता में 7 मई सन् 1861 को हुआ तथा मृत्यु भी कोलकत्ता में ही 7 अगस्त सन् 1941 को हुई। आप अपनी विश्व प्रसिद्ध रचना ‘‘गीतांजलि” के लिए सन् 1913 में सर्वोच्च साहित्यिक सम्मान नोबेल पुरुस्कार से सम्मानित थे। टैगोर ने देश व समाज में जो उच्च स्थान प्राप्त किया, उसके कारण उनके ऋषि दयानन्द विषयक विचारों व स्मृतियों का महत्व निर्विवाद है। रवीन्द्रनाथ टैगोर पहले भारतीय थे, जिन्हें इस सम्मान से अलंकृत किया गया। गुरुदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर द्वारा सन् 1937 में लाहौर के डी.ए.वी. कालेज के सभागार में ऋषि दयानन्द को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी थी। सौरभ गुप्ता ने कहा रविन्द्र नाथ टैगोर ने गोरा, राजरानी, घरे-बाहिरे, विनोदिनी जैसे प्रसिद्ध उपन्यास भी लिखे। चित्रा उनका प्रसिद्ध गीतनाट्य है। उनकी कहानी काबुलीवाला पर इसी नाम से एक फिल्म भी बनी, जिसे देखकर आज भी दर्शकों की आँखें भीग जाती हैं। प्रांतीय अध्यक्ष आनंद प्रकाश आर्य ने कहा कि रवीन्द्रनाथ शिक्षा को देश के विकास का एक प्रमुख साधन मानते थे। इस हेतु उन्होंने 1901 में बोलपुर में ‘शान्ति निकेतन’ की नींव रखी। यहाँ प्राचीन भारतीय परम्पराओं के साथ ही पश्चिमी शिक्षा का तालमेल किया गया है। नोबेल पुरस्कार मिलने के बाद 1921 में उन्होंने शान्ति निकेतन में ही ‘विश्व भारती विश्वविद्यालय’ की स्थापना की। इसमें विश्व भर के छात्र पढ़ने आते थे। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद उत्तर प्रदेश के प्रदेश महामंत्री प्रवीण आर्य ने कहा कि भारत का वर्तमान राष्ट्रगान ‘जन गण मन अधिनायक जय हे, भारत भाग्य विधाता..’ उनका ही रचा हुआ है। यद्यपि कुछ लोगों का कहना है कि यह जार्ज पंचम की स्तुति में रचा गया था।



3 महीने से सैलरी ना मिलने के कारण भुखमरी के कगार पर है सीएलसी नगर निगम के सफाई, कर्मचारीयों

 


धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। राष्ट्रीय वाल्मीकि सेना द्वारा सीएलसी नगर निगम सफाई कर्मचारियों की पिछले 3 महीने से सैलरी ना होने के कारण सेना के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह चंदेल निगम मुख्यालय पहुंचे मुख्यालय में कोई भी उच्च अधिकारी ना होने के कारण मांग पत्र के व्हाट्सएप के माध्यम से अधिकारियों को अवगत कराया और बताया कि पिछले 3 महीने से निगम में कार्यरत कर्मचारियों की पेमेंट नहीं मिल रही है जिस कारण कर्मचारी भुखमरी के कगार पर हैं जब के पूरे देश में कोरोनावायरस ने अपने पैर पसार रखे हैं ऐसे में 65 सो रुपए में निगम कर्मचारी अपना गुजारा कैसे चलाएं जो कि समय पर वह भी नहीं मिलता अगर कर्मचारी को रस्ते बीच में कोई दुर्घटना हो जाए तो उनके लिए कोई पहचान पत्र की भी सुविधा नहीं है इस विषय में जब अधिकारियों से बात करने की कोशिश करते हैं तो वह फोन भी नहीं उठाते कर्मचारियों को हफ्ते में कोई छुट्टी भी नहीं मिलती उनका वेतन भी बहुत कम है कम से कम 15000 सैलरी इन की होनी चाहिए निगम ठेकेदारी प्रथा खत्म करके कर्मचारियों को अपने अधीन कार्य कराए इनकी सैलरी समय से मिलनी चाहिए जिससे अपने बच्चों को इलाज करा सके पढ़ाई करा सकें आज यह दर-दर भटकने के लिए मजबूर हैं कृपा करके संबंधी अधिकारी इनकी समस्याओं की तरफ ध्यान दें और इनकी 3 महीने की सैलरी के आदेश तुरंत करें इनको आई कार्ड बना कर दिए जाएं कैशलेस कार्ड की सुविधा दी जाए हफ्ते में एक दिन की छुट्टी दी जाए पीड़ित कर्मचारी राजू विकास अजय सुशील उषा देवी आदि कर्मचारियों ने बताया कि हमारी इस वक्त कोई भी सुनने वाला नहीं है शासन निगम प्रशासन हमारी समस्याओं पर ध्यान दें राष्ट्रीय बाल्मीकि सेना यह मांग करती है कि इनकी समस्या का जल्द से जल्द हल किया जाए।

वार्ड के कोटे के 50 लाख रुपए आॅक्सीजन सिलेंडर के लिए पार्षद ने दिए




धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

साहिबाबाद। वैशाली से पार्षद मनोज गोयल ने नगर आयुक्त को पत्र लिखकर वार्ड के कोटे के 50 लाख रुपए आॅक्सीजन सिलेंडर खरीदने तथा उनके भरवाने के लिए उपयोग ले। भाजपा के पार्षद मनोज गोयल ने नगर आयुक्त को पत्र लिखकर कहा कि आज के समय में आॅक्सीजन की बहुत मांग है किंतु आॅक्सीजन की कमी के कारण कई अस्पतालों में लोगों को भर्ती भी नहीं किया जा रहा है ऐसे में नगर निगम वार्ड 72 के कोटे के 50 लाख रुपए का इस्तेमाल आॅक्सीजन सिलेंडर खरीदने व उनके रिफिल करवाने के लिए उपयोग में ले लिए जाए। उन्होंने कहा कि आज के समय में लोगों का जीवन बचाना जरूरी है इसलिए क्षेत्र के विकास से पहले लोगों की जान बचाने में पैसों का उपयोग किया जाए।



जनता तक कोरोना किट पहुंचा रहे हैं वार्ड 27 के पार्षद: ललित कश्यप


 

धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। कोरोना से जनता को राहत दिलवाने के लिए कुछ ही जनप्रतिनिधि काम कर रहे हैं। ऐसे ही एक जनप्रतिनिधि हैं वार्ड 27 से पार्षद ललित कश्यप। उन्होंने वार्ड में सैनिटाइजर एवं कोरोना की किट सभी कार्यकर्तार्ओं को दी। इसके अलावा उन्होंने सभी को 2 गज की दूरी मास्क जरूरी का भी मंत्र दिया है। उन्होंने सभी से अपील की है कि हर दिन अपने गेट और घर के बाहर सैनिटाइजेशन करें और सभी लोगों को जागरूक करें। ललित कश्यप का कहना है कि घर में रहकर ही कोरोना वायरस को हराना है। उन्होंने जनता तक कोविड किट पहुंचाने का जिम्मा लिया है। उन्होंने कहा कि उम्मीद है सभी लोग स्वस्थ रहेंगे और कोरोना को हराकर फिर से खुली हवा में सांस लेंगे।







दुनिया में कोरोना वायरस जैसी महामारी फैली हुई है: हाजी आसिफ चौधर



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद । जीडीए बोर्ड सदस्य एवं निगम पार्षद हाजी आसिफ चौधरी ने दैनिक जन सागर टुडे के संवाददाता नरेश सिंघानिया के माध्यम से कोरोना के इस दौर में पूरी दुनिया में कोरोना वायरस जैसी महामारी फैली हुई है लोग मर रहे हैं हाहाकार मचा हुआ है। इस बीच भारत सरकार के जनप्रतिनिधि हो चाहे उत्तर प्रदेश सरकार के जनप्रतिनिधि हो चाहे बड़े अधिकारी हो सबने एक ढोंग सोची समझी साजिश के तहत अपने आप को अंडर ग्राउंड कर लिया है। कहते हैं कि हमको कोविड-पॉजिटिव हैं जिससे कोई आम आदमी पीड़ित परेशान उनसे ना मिल सके। यह कैसे जनप्रतिनिधि हैं ऐसे ढोंगी यों को गद्दी पर रहने का कोई औचित्य नहीं है। जिस समय आदमी को आदमी की जरूरत पड़ रही है ऐसे नाजुक दौर में ऐसे ढोंगी लोग जिन्हें जनता जनार्दन ने जिता कर उस सीट पर बैठाया ऐसे नाजुक दौर में वह कहते हैं हम आइसोलेशन हो गए हैं। हम क्वॉरेंटाइन गए हैं यह ढकोसला बाजी बंद होनी चाहिए और कोविड19 रिपोर्ट को भी पॉजिटिव बनवा रहे हैं। ऐसे काम नहीं चलने वाला है जनता से छुप कर कहां जाओगे यह जनता ही आदमी को जीत दिलाती है और जनता ही आदमी को हर आती है। मेरा भारतवर्ष 50 साल पीछे चला गया है। बड़े धनाढ्य लोग देश छोड़कर भाग रहे हैं सारी दुनिया में कोरोना वायरस खत्म हो गया है लेकिन मेरे देश का दुर्भाग्य है कुछ समझ नहीं आ रहा है के यहां किस तरह की राजनीति चल रही है। आखिर हम क्या करें कुछ लोग बेचारे कोरोना से मर रहे हैं कुछ लोग बेरोजगारी से मर रहे हैं और कुछ लोग डर से मर रहे हैं। इस देश की जनता कभी माफ नहीं करेगी। ऐसे भ्रष्ट नेताओं को भ्रष्ट सरकार को भ्रष्ट अधिकारियों को मेरा यही कहना है मेरी पीड़ा है कि जो अपने आप को अंडर ग्राउंड करें बैठे हैं छुपकर बैठे हैं बाहर निकल कर आइए और जनता की सेवा कीजिए वरना गद्दी छोड़ दीजिए।




कोरोना संक्रमित के मृतको का अंतिम संस्कार करवाएगा सिविल डिफेंस



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। कोरोना संक्रमण महामारी के कारण आए दिन मौतों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है ऐसे में कई लोगों को दाह संस्कार करने के लिए लोग भी उपलब्ध नहीं हो पा रहे। लोगों की समस्या को ध्यान में रखते हुए सिविल डिफेंस गाजियाबाद व श्री धार्मिक रामलीला समिति कवि नगर ने ऐसे जरूरतमंद लोगों के लिए सुविधा देने का पहल की है। सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन व समाजसेवी ललित जायसवाल ने बताया कि गाजियाबाद शहर में करुणा संक्रमण के चलते यदि दुर्भाग्यपूर्ण किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तथा उसके परिवार में दाह संस्कार करने के लिए

सदस्य नहीं है तो ऐसी परिस्थिति में संस्था का वाहन एवं कार्यकर्ता डेड बॉडी लेने घर या अस्पताल आ जाएंगे यदि आवश्यक हो तो वह श्मशान घाट भी पहुंचाएंगे। उन्होंने बताया कि इसके लिए चार लोगों को निर्धारित कर उनके नंबर जारी किए जो इस प्रकार है कि डिप्टी चीफ वार्डन अनिल अग्रवाल 9910620628, दिव्यांशु सिंघल 9910612063, दिवाकर सिंघल 9971361212, तथा चीफ वार्डन ललित जायसवाल 9999114642 इन फोन नंबर पर सुचिता देने पर संस्था द्वारा सेवा दी जाएगी, यह सेवा गाजियाबाद क्षेत्र के लिए चालू की गई है। कोरोना संक्रमित के अंतिम संस्कार के लिए लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा था यह पता लगने पर कि मृतक कोरोना संक्रमित था लोग पास भी नहीं जा रहे थे ऐसी परेशानियों को देखते हुए मानवता के कारण यह निर्णय लिया गया है। 



आॅक्सीजन देकर लोगों की सहायता कर रहे हैैं, भाजपा नेता अमित शर्मा




धनसिंह—समीक्षा न्यूज

साहिबाबाद। महानगर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश के भाजपा युवा नेता अमित शर्मा ने जरूरतमंदों को शालीमार गार्डन मे आॅक्सीजन सिलेंडर निशुल्क पहुंचाते हुए लोगों के मदद करने का काम किया ! अमित शर्मा का कहना है कि जो भी होम आइसोलेशन में है एवं आॅक्सीजन की कमी है उन मरीजों को आॅक्सीजन का सिलेंडर उनके द्वारा घर घर पहुंचाया जा रहा हैं! अमित शर्मा ने बताया कि उनकी सहायता मे महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान, पार्षद यशपाल पहलवान ,मंडल उपाध्यक्ष पवन शर्मा ,श्याम शर्मा और भाजपा नेता रोहित बंसल 24 घंटे लगे हुए हैं। उन्होंने बताया कि वह अपनी निजी गाड़ियों द्वारा जो फैक्ट्री से भर कर 12- 15 घंटे आॅक्सीजन भरवाने मे लगता है वहां से खाली सिलेंडरों में आॅक्सीजन भरवा कर लोगों तक निशुल्क पहुंचा रहे है! अमित शर्मा द्वारा किए जा रहे इस सराहनीय कार्य के लिए जनसागर टुडे परिवार उन्हें शुभकामनाएं देता है और अन्य लोगों को भी प्रेरित करता है कि अमित शर्मा से प्रेरणा लेकर जितना संभव हो उतनी मदद लोगों की करने का प्रयास करें।





जरूरतमंदों को आॅक्सीजन सिलेंडर देकर मदद कर रहे भाजपा नेता रवि भाटी




धनसिंह—समीक्षा न्यूज

साहिबाबाद। रवि भाटी दूरसंचार मंत्रालय सलाहकार ने मात्र 1 घण्टे के अंदर निशुल्क आॅक्सीजन सिलिंडर भरकर देने की शुरूआत की। रवि भाटी ने बताया जो मरीज घर पर आइसुलेट हे जिनका आॅक्सीजन लेबल एसपीओटू2 40 से 70 के बीच हे जिन मरीजों को अस्पताल नहीं मिल रहा है ऐसे मरीजों के लिए सबसे पहले अपने खाली छोटे सिलिंडर लाए और मात्र एक घण्टे के अंदर तुरंत प्राचीन श्रीराम मंदिर शालीमार गार्डन मैन साहिबाबाद गाजियाबाद से निशुल्क भरकर ले जाए। रवि भाटी ने बताया की उनके पास दिल्ली, एनसीआर, गाजियाबाद एवम अन्य क्षेत्रों से अनेको फोन आॅक्सीजन के लिए प्रत्येक दिन आ रहे हे और वह चाह कर भी सबकी मदद नहीं कर पा रहे हे। अभी तक वह 45 वाले बड़े आॅक्सीजन सिलिंडर जरुरतमंदो को दे रहे थे अब आॅक्सीजन रिफिल शुरू की हे और आज ही लगभग 60 से 70 लोगो को निशुल्क आॅक्सीजन सिलिंडर मे आॅक्सीजन भरके दी हे उन्होंने कहा की उनके मोबाइल नम्बर 9971660071 पर मरीज की कोरोना रिपोर्ट उनका आधार कार्ड, आॅक्सीमीटर की एसपीओटू2 आॅक्सीजन लेबल उनके व्हाट्सप्प पर भेजे और अपना कांटेक्ट नम्बर ऐसे मरीजों के लिए वह मात्र एक घण्टे मे निशुल्क आॅक्सीजन रिफिल करके देंगे।



वार्ड में विकास कार्य कराने से ज्यादा लोगों की जान बचाना हमारी प्राथमिकता है: मनोज गोयल



धनसिंह—समीक्षा न्यूज

साहिबाबाद। साहिबाबाद नगर निगम वार्ड नंबर 72 कौशांबी के पार्षद एवं भाजपा नेता मनोज गोयल ने नगर आयुक्त को लिखा पत्र मनोज गोयल ने पत्र के माध्यम से बताया कि कोविड-19 महामारी जनपद में बहुत तेजी से निकाल रूप लेती जा रही है इससे बढ़ते संक्रमित लोगों को

अपनी चपेट में ले रहे हैं मनोज गोयल ने कहा जीवन रक्षा संजीवनी आॅक्सीजन की आपूर्ति मांग से कम मात्रा में हो रही है उन्होंने कहा कि बहुत से अस्पतालों में आज भी बोर्ड लगा रखे हैं कि आॅक्सीजन की कमी की वजह से मरीजों को नहीं ले पा रहे हैं। इस भयंकर स्थिति को देखते हुए आपके द्वारा जो आॅक्सीजन उपलब्ध कराई जा रही है वह सराहनीय है पार्षद मनोज गोयल ने नगर आयुक्त से निवेदन किया है कि इस संकट की घड़ी में हमारे वार्ड कोटे से 5 लाख की राशि से नए सिलेंडर खरीदने में और उनको भरवाने में खर्च की जाए आज क्षेत्र में विकास कार्य से ज्यादा लोगों की जान बचाना हमारी प्राथमिकता है।



किसानों ने दिल्ली में अपना बड़ा वकील खो दिया: राकेश टिकैत




धनसिंह—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। किसानों के बड़े नेता और राष्ट्रीय लोकदल के मुखिया चौधरी अजित सिंह के कोरोना से जंग हार जाने की खबर बृहस्पतिवार को जब गाजीपुर बार्डर पर आंदोलनरत किसानों को मिली तो उन्हें बड़ा सदमा लगा। किसान नेता की असमय मौत पर किसान पीड़ित और व्यथित नजर

आए। चौधरी साहब को श्रद्घांजलि देने के लिए गाजीपुर बार्डर (आंदोलन स्थल) पर दो मिनट का मौन रखा गया और श्रद्घांजलि सभा आयोजित की गई। उसके बाद दोपहर करीब ढाई बजे मंच स्थगित कर दिया गाय संयुक्त किसान मोर्चा ने किसान नेता की याद में अपना मंच स्थगित रखने का निर्णय लिया। मंच से भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों ने दिल्ली में अपना बड़ा वकील खो दिया। जब 28 जनवरी को किसान आंदोलन को कुचलने का प्रयास किया गया तब चौधरी अजित ने बड़ा हौसला दिया। उन्होंने सीधे फोन करके कहा कि डरना नहीं, हटना नहीं। हम सब साथ हैं। राकेश टिकैत ने यह बातें रूंधे हुए गले से कहीं। उन्होंने कहा चौधरी साहब का किसानों को बड़ा सहारा था। आंदोलन के बीच-बीच में भी बात करते रहे और हमेशा हौसला अफजाई करते रहे। चौधरी साहब का जाना किसानों के लिए बहुत बड़ा नुकसान है। ऐसा नुकसान, जिसका आकलन भी मुश्किल है। चौधरी अजित सिंह के निधन की खबर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने खुद मंच से दी तो सामने बैठे किसानों को ऐसा लगा कि अचानक उनके नीचे से जमीन सरक गई हो। टिकैत ने कहा चौधरी साहब का जीवन हमेशा किसानों से जुड़ा रहा, गांव के लोगों से जुड़ा रहा। उनकी विचारधारा पूर्ण रूप से गांव और गरीब की थी। जीवन भर वे गांव और गरीब के लिए काम करते रहे। दिल्ली में आने वाले गांव के हर आदमी को हर एक किसान को एक अहसास रहता था कि उनका एक घर

दिल्ली में भी है। गांव से लोग आकर चौधरी साहब को हर बात बताते थे और चौधरी साहब भी उनकी बात बड़े चाव से सुनते थे। गांव की बात करते थे। जब-जब किसान आंदोलन हुए, उनके बड़ा सहयोग रहा। चौधरी साहब पद पर रहे या न रहे, लेकिन किसानों को उन पर भरोसा था। दिल्ली में रहने वाले किसानों के वकील धीरे-धीरे हो रहे हैं।



असम—केरल छोड़ पांडिचेरी, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में भाजपा ने किया नया मुकाम हासिल



जितेन्द्र 'इंसान'    

समीक्षा न्यूज   

​दिल्ली। कोरोना महामारी के दौरान भारत के पांच राज्यों असम, केरल, पांडिचेरी,तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में हुए राज्य सरकारों के चुनाव का 2 मई  को परिणम आ गया।

असम में 126 सीटो पर चुनाव हुए जिसमें बीजेपी 60 सीट, आईएनसी 29 सीट, एआईयू​डीएफ 16 सीट, एजीपी 09 सीट, बीपीएफ 04 सीट, अन्य पार्टियां 08 सीट से जीती है। वहीं 2016 के चुनाव मेें असम में बीजेपी 60 सीट और आईएनसी 26 सीटें जीती थी।

केरल में 140 सीटो पर चुनाव हुए जिसमे सीपीआई (एम) 62 सीट, आईएनसी 21 सीट, सीपीआई 17 सीट, आईयूएमएल 15 सीट, केईसी (एम) 5 सीट, अन्य पार्टिया 20 सीट से जीती है। वहीं 2016 के चुनाव मेें केरल में बीजेपी के 1 सीट और आईएनसी 22 सीटें ​जीती थी।

पांडिचेरी में 30 सीटो पर चुनाव हुए जिसमें एआईएनआरसी 10 सीट, बीजेपी 06 सीट, डीएमके 06 सीट, आईएनसी 02 सीट, अन्य पार्टिया 06 सीट से जीती है। वहीं पांडिचेरी के 2016 के चुनाव में बीजेपी के 0 सीट और आईएनसी 15 सीटें जीती थी।

तमिलनाडु में 234 सीटों पर चुनाव हुए जिसमें डीएमके 133 सीट, एआईएडीएमके 66 सीट, आईएनसी 18 सीट, पीएमके 05 सीट, बीजेपी 04 सीट, वीसीके 04 सीट, सीपीआई 02 सीट, सीपीआई (एम) 02 सीट से जीती है। वहीं 2016 के चुनाव में बीजेपी के 0 सीट और आईएनसी 08 सीटें जीती थी।

पश्चिम बंगाल मेें 294 में से 292 सीटो पर चुनाव हुए जिसमें एआर्ईटीसी 213 सीट, बीजेपी 77 सीट से जीती है। वहीं 2016 के चुनाव में बीजेपी 03 और आईएनसी 44 सीटें जीती थी।

कुल मिलाकर कहा जाय तो भाजपा ने असम और केरल राज्य को छोड़ पिछले चुनावों से पांडिचेरी में 06 सीट, तमिलनाडु में 04 सीट और पश्चिम बंगाल में सर्वाधिक 74 सीट अधिक जीत दर्ज की और इतिहास रचा।

Thursday, 6 May 2021

वार्ड 72 में टीकाकरण एवं कोरोना टेस्टिंग अभियान चल रहा लगातार



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

साहिबाबाद। नगर निगम वार्ड नंबर 72 के पार्षद एवं भाजपा नेता मनोज गोयल ने बुधवार को बताया कि वार्ड 72 स्थित प्राथमिक चिकित्सा केंद्र सेक्टर 1 वैशाली में टीकाकरण अभियान और करोना टेस्टिंग सेंटर लगातार कार्य कर रहा है काफी संख्या में यहां लोग आते हैं।  सेंटर पर व्यवस्था बनी रहे इसके लिए मैंने माननीय संघचालक मक्खन लाल जी से आग्रह किया था कि कुछ स्वयंसेवक इस कार्य में लग जाएं तो लोगों को काफी मदद मिल जाएगी मेरे आग्रह पर उन्होंने तुरंत अमित चौधरी के नेतृत्व में रवि पांडे और सुधीर शर्मा जी इस कार्य में लगाया मैं उनका हार्दिक आभार प्रकट करता हूं आज इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद मनोज गोयल सेंटर की संचालिका डॉक्टर रितु वर्मा सहित अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।



18 वर्ष से अधिक के लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए सीएम को राज्यसभा सांसद ने लिखा पत्र



धनसिंह—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जिला गाजियाबाद में 18 से 45 वर्ष की आयु वर्ग के नागरिकों को वैक्सीन लगवाने के लिए लिखा पत्र। बुधवार को राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कहा कि कोविड-19 के विरुद्ध प्रदेश सरकार मजबूती से लड़ाई लड़ रही है वही लॉकडाउन के निर्णय का भी जनता और उद्योग जगत ने सराहना की है। उन्होंने कहा कि करोना संक्रमित पीड़ितों की संख्या अत्यधिक बढ़ रही है।आपके द्वारा उत्तर प्रदेश के कुछ जनपदों में 18 वर्ष से अधिक के नागरिकों को व्यक्ति लगाई जा रही है किंतु जिला गाजियाबाद किस से वंचित है, उन्होंने अनुरोध किया कि गाजियाबाद में भी तत्काल 18 वर्ष से ऊपर के नागरिकों को वैक्सीन लगवाए जाने के आदेश प्रदान किए जाएं ताकि गाजियाबाद की जनता को इसका लाभ मिल सके।



विधायक सुनील शर्मा ने लगवाई वैक्सीन की दूसरी डोज





धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

साहिबाबाद। साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा ने इंदिरापुरम के मक नपुर गांव में स्थित स्वास्थ्य केंद्र पर कोविड-19 वैक्सिंग का दूसरा टीका लगवाया। डॉ.स्मृति शर्मा ने विधयाक  को टिका लगाया। इस दौरान विधयाक ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना से जंग में वैक्सीन की कारगर हथियार है। इस लिए सभी को वैक्सीन लगाना आवश्यक है। केंद्र सरकार राज्यो के साथ मिलक र कोरोना को हराने के लिए दुनिया का सबसे बड़ा वेक्सिनेशन अभियान चल रही है। ऐसे में सभी क्षेत्रवासियों को कोविड-1 की वैक्सीन लगवा क र खुद को सुरक्षित करने के साथ साथ कोरोना को भीहरानाहै। उन्होंने कहा सरकार द्वारा कोरोना के नियमों का पालन करें लॉकडाउन का पालन करें सभी मास्क लगाकर रखें सामाजिक दूरी का पालन करें बिना वजह घर से बाहर ना निक ले।




पार्षद कोटे से खरीदे जाएं 100 आॅक्सीजन सिलेंडर: पार्षद मधु राजकुमार भाटी





धनसिंह—समीक्षा न्यूज

साहिबाबाद। वैशाली सेक्टर 5 वार्ड 89 की पार्षद मधु राजकु मार भाटी ने नगर आयुक्त व महापौर को पत्र लिखकी मांग पार्षद कोटे से हर वार्ड में खरीदे जाएं आॅक्सीजन के 100 सिलेंडर कोरोना महामारी से लोगों को बचाने के लिए आॅक्सीजन भी है, जरूरी। उन्होंने क हा सभी जोनल कार्यालय पर आॅक्सीजन सिलेंडर भरवाने की जो व्यवस्थाथा तथा कोविड-19 मेडिसन किट उपलब्ध कराई जा रही है आप बधाई के पात्र है। आॅक्सीजन सिलेंडर रिफि लिंग की तरफ आक र्षित क राना चाहती हूं 36 से 48 घंटों क ा समय बहुत ज्यादा है इतने समय में तो मर्ज और मरीज दोनों ही चले जा रहे हैं। रजिस्ट्रेशन के बाद 12 से 14 घंटे मे आॅक्सीजन रिफि लिंग हो जानी चाहिए, वैश्विक महामारी कोरोना ने जिस तरह मानव जन जीवन को तहस-नहस किया है, हम सबके सामने यह चुनौती भरा समय है हम सभी दुखी हैं क्षेत्र के बहुत सारे लोग खाली सिलेंडर की खरीद करने में भी असमर्थ हैं। इस समस्या को देखते हुए मेरा निवेदन है मेरे पार्षद फंड से मेरे वार्ड के निवासियों के लिए लगभग 100 खाली आॅक्सीजन सिलेंडरों की खरीद की जाए जिससे जरूर तमंद और कमजोर वर्ग के लोगों की सहायता की जा सके ।



सभी व्यक्तियों के टेस्ट किये जायें: डीएम


 

धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने संयुक्त जिला चिकित्सालय, संजय नगर का निरीक्षण किया। दवाईयों की किटों को बनाने का कार्य डा डी एम सक्सैना की निगरानी में किया जा रहा है। डा0 सक्सैना को प्रतिदिन 5000 दवाईयों की किटों के लक्ष्य को पार कर उनका वितरण कराने के निर्देश दिए। इसी क्रम में कोविड कन्ट्रोल रूम विकास भवन का भ्रमण किया । कन्ट्रोल रूम में उपस्थित डा0 रूचि मिश्रा ने बताया कि वे व उनकी टीम होम आईसोलेशन में रह रहे मरीजों के फोन कॉल्स पर उनसे दवाईयो की उपलब्धता आवश्यकता के बारे में जानकारी लेती हैं। 

कन्ट्रोल रूम में उपस्थित अपर नगर मजिस्ट्रेट खालिद अंजुम को कॉल सेन्टर में प्रतिदिन आ रहे कोविड के केसों की सूची डा0 रूचि मिश्रा से प्राप्त कर उन्हें शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बाँटने के निर्देश दिए। शहरी क्षेत्रों को भी नगर निगम , नगर पालिका व नगर पंचायत में बाँट ने को कहा। इसके उपरांत नोडल अधिकारी सेंथिल पांडियन सी व जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी गाजियाबा ने वैक्सीनेशन सेंटर का भ्रमण किया गया। डा0 विश्राम सिंह की निगरानी में चल रहें वैक्सीनेशन केन्द्र का निरीक्षण किया गया। इसके बादटेस्टिंग सेंटर, रामलीला मैदान, घंटाघर का भ्रमण किया गया।

रामलीला मैदान घण्टाघर स्थित कोविड टेस्टिंग सेन्टर का निरीक्षण किया गया। नोडल अधिकारी सेंथिल पांडियन सी व डीएम एवं सीडीओ साथ में उपस्थित रहे। 



"मानसिक ऊर्जा के स्रोत" पर आर्य गोष्ठी सम्पन्न





धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में "मानसिक ऊर्जा के स्रोत"  विषय पर आर्य गोष्ठी का ऑनलाइन आयोजन किया गया। यह कोरोना काल में 214 वां वेबिनार था। वैदिक विद्वान आचार्य संदीप आर्य ने बताया कि व्यक्ति को शारीरिक बल के साथ साथ मानसिक बल और ऊर्जा की भी बहुत आवश्यकता होती है। बहुत से कार्य मानसिक बल से ही संपन्न होते हैं।आज के इस व्यस्ततम जीवन में व्यक्ति के सामने अनेक प्रकार के संघर्ष, विषम परिस्थितियां उत्पन्न हो गई है।जिनको सहन करने के लिए उसे भीतर से तैयार रहने की आवश्यकता है।योग दर्शन के आधार पर उन्होंने चित्त की तीन स्थितियां बताई सात्विक, राजसिक और तामसिक।इनमें से सबसे अच्छी सात्विक होती है जिसे योग के माध्यम से प्राप्त किया जाता है।मानसिक ऊर्जा के स्रोतों पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने बताया  कि 5 स्रोतों से इसे प्राप्त किया जा सकता है। जिसमें सर्वप्रथम ईश्वर का आश्रय, दूसरा ध्यान, तीसरा संगति, चौथा परिस्थितियों का सहन करना और पांचवा शिव संकल्प- इन उपायों को अपनाने से मानसिक ऊर्जा में सतत वृद्धि होती है। जिससे जीवन की विपरीत परिस्थितियों में व्यक्ति अपने आप को सहज रखता हुआ जीवन को सुख पूर्वक जी सकता है। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि व्यक्ति की आत्मिक शक्ति उसके आत्म चिंतन से बनती है और आत्मिक शक्ति मानसिक ऊर्जा का स्रोत है जिससे व्यक्ति बड़े से बड़ा कार्य  आसानी से कर सकता है। मुख्य अतिथि आर्य नेता अर्जुन देव दुरेजा ने कहा कि आर्ष साहित्य और ग्रन्थो को पढ़ने से मानसिक व आत्मिक शक्ति मिलती है। अध्यक्षता करते हुए प्रवीन चावला ने कहा कि यज्ञ करने से शक्ति मिलती है वह कठिनाइयों का मुकाबला आसानी से कर सकता है। आर्य नेता हरिचंद स्नेही ने कहा कि आर्य वेबिनार लोगो का तनाव कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद उत्तर प्रदेश के महामंत्री प्रवीण आर्य ने कहा कि योग मानसिक शांति व ऊर्जा का स्रोत हैं। किसान नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजीतसिंह के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। गायिका पुष्पा चुघ, संध्या पांडेय, आशा आर्या, कुसुम भंडारी, दीप्ति सपरा, डॉ रचना चावला, प्रवीना ठक्कर, ईश्वरदेवी आदि ने भजन प्रस्तुत किये। आचार्य महेन्द्र भाई, यशोवीर आर्य, आनन्द प्रकाश आर्य, सौरभ गुप्ता, राजकुमार भंड़ारी, रवीन्द्र गुप्ता, उर्मिला आर्य, लक्ष्मण पाहुजा, चंद्र कांता आर्या आदि उपस्थित थे।





सरकारी दर की दुकान मालिक अभिषेक गुप्ता की दबंग आई कार्ड धारक को लात जूतों से पीटा



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। साहिबाबाद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली डिफेंस कॉलोनी 60 फुटा रोड पर एक सरकारी उचित दर की दुकान जिसका कोड नंबर 233 है और दुकान अभिषेक गुप्ता के नाम से  है वहीं दुकान मालिक ने पहले तो कार्ड धारक को एक किलो राशन कम देने की पर्ची बना दी जिस पर सात किलो चावल लिख दिए जबकि कार्ड धारक को आठ किलो चावल मिलने थे जब कार्ड धारक विजय ने एक किलो कम चावल देने के बारे में दुकान मालिक अभिषेक गुप्ता से पूछा तो वह कहने लगा की हम तो सभी को एक किलो राशन कम दे रहे हैं तो कार्ड धारक राशन पूरा आठ किलो लेने की बात पर अड़ गया तो इसी बात को लेकर दुकान मालिक  अभिषेक गुप्ता वह  उसके दोनों तीनों लड़को ने पीड़ित विजय को बुरी तरह लात घुसो से पीटने लगे। वहां पर खड़े एक लड़के ने इस पूरी घटना की वीडियो बनाई तो उसको भी राशन डीलर के लड़के ने पहले तो मारना शुरू कर दिया और उसके बाद उसका फोन छीन कर फोन से उक्त घटना की वीडियो डिलीट कर दी तुरंत इस घटना की सारी जानकारी पुलिस प्रशासन वह खाद्य आपूर्ति अधिकारी को दी गई वही कई कार्ड धारकों ने बताया कि हमें यह दुकान मालिक करीबन पिछले एक साल से एक किलो राशन कम दे रहा है हमने कई बार राशन कम देने का विरोध किया तो उसने हमें राशन देने से मना कर दिया और कहने लगा जाकर मेरी शिकायत गाजियाबाद के किसी भी बड़े अधिकारी से कर दो देखता हूं मैं कि मेरा या मेरी दुकान का तुम क्या बिगाड़ लोगे अब सोचने वाली बात यह है की जहां पूरी दुनिया एक तरफ तो करोना महामारी के चपेट में आकर आए दिन हजारों की तादात में अपनी जान गवा रही है वही सरकार रोज नए-नए दावे कर गरीब जनता को  इस महामारी में  फ्री राशन वितरण करने की बात कह रही है और दूसरी तरफ  जनता के खून पसीने से कमाए हुए पैसे पर इन जैसे  सरकारी उचित दर की दुकान मालिक अभिषेक गुप्ता जैसे लोग डाका डाल रहे हैं और आम जनता को अपनी आवाज उठाने पर उसे रास्ते से  हटाने की बात  कर रहे हैं। अब देखने वाली बात यह होगी कि इस इतनी बड़ी घटना को हो जाने के बाद  जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी  क्या कार्यवाही करते हैं या ऐसे ही मिल बांट कर  यह लोग आम जनता को अपना निशाना बनाते रहेंगे और सरकार को बदनाम करने में  लगे रहेंगे वैसे इस पूरे घटना की शिकायत उच्च अधिकारियों से भी की जा रही है।

कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के प्रसार को रोकने के लिए एनटीपीसी दादरी के प्रयास




धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गौतम बुद्ध नगर। राष्ट्रव्यापी महामारी कोविड-19 से जुड़े मामलों में भारी वृद्धि को देखते हुए एनटीपीसी के शीर्ष प्रबंधन द्वारा वायरस के प्रसार से लड़ने के लिए अनेक कदम उठाये गये हैं।एनटीपीसी अपने सभी 7 अस्पतालों की क्षमताओं में विस्तार कर रहा है। एनटीपीसी का मेडिकल सेल देश भर में सुपरस्पेशियेलिटी अस्पतालों के साथ लगातार संपर्क में हैं और वर्तमान संकट के बीच गंभीर रोगियों के अस्पताल में दाखिले और उनकी बेहतर देखभाल को सक्षम करने के लिए अपनी पूरी कोशिश कर रहा है। एनटीपीसी स्टेशन और परियोजना स्थल महत्वपूर्ण मामलों में प्राथमिकता के आधार पर गंभीर रोगियों को एयरलिफ्ट प्रदान करके अपने कर्मचारियों की सहायता कर रहे है।कर्मचारियों की सहायता के लिए केन्द्रीय कार्यालय द्वारा भी कोविड केयर प्रबंधन के लिए एक 24x7 कन्ट्रोल रुम स्थापित किया गया है|कोविड केयर प्रबंधन के बारे में एनटीपीसी के शीर्ष प्रबंधन के साथ एनटीपीसी दादरी प्रबंधन द्वारा नियमित रुप से समन्वय रखते हुए विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है जिससे कोविड प्रभावित कर्मचारियों और उनके परिजनों की सहायता की जा सके। एनटीपीसी दादरी में समूह महाप्रबंधक की अध्यक्षता में गठित एक उच्चस्तरीय समिति स्टीयरिंग कमेटी द्वारा कोविड केयर व्यवस्थाओं के प्रबंधन की नियमित समीक्षा की जाती है। कोविड महामारी के बढ़ते प्रकोप से निपटने के लिए एनटीपीसी दादरी में टाउनशिप में कोविड कन्ट्रोल रुम स्थापित किया गया है। यह कन्ट्रोल रुम उन कोविड प्रभावित लोगों की आवश्यकताओं और सहायता के लिए स्थापित किया है जो टाउनशिप में होम आइसोलेशन में है। एनटीपीसी कर्मचारियों की देख रेख में यह कन्ट्रोल रुम प्रातः 8 बजे से रात के 8 बजे तक होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड प्रभावित लोगों के घरों में  टाउनशिप स्थित शॉपिंग कॉम्प्लेक्स से उनकी दवाइयों, राशन एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी व्यवस्था को सुचारु रुप से रखने में मदद कर रहा है। एनटीपीसी दादरी में कोविड केयर सुविधाओं के अंतर्गत अस्पताल, मानव संसाधन विभाग,नगर प्रशासन विभाग एवं कोविड केयर प्रबंधन से जुड़े सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा  कोविड प्रभावित कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों के लिए  अस्पताल सहित अन्य स्थानों पर रहने की अतिरिक्त व्यवस्था की गयी है। एनटीपीसी दादरी प्रबंधन द्वारा कोविड प्रभावित कर्मचारियों के लिए बेड की उपलब्धता और ऑक्सिजन की व्यवस्था के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। इस संबंध में एनटीपीसी दादरी में कार्यरत डीजीएम एफजीडी अब्दुस सलाम के प्रयास सराहनीय हैं जिन्होंने बीएचईएल, हरिद्वार जाकर मेडिकल ऑक्सिजन की आपूर्ति की  व्यवस्था के लिए कुशल समन्वय किया वह भी तब जब कि उनके परिवार में भी कोविड से दुखद घटना घटी।इसके बाद भी उन्होंने अपने कर्तव्यों को जारी रख महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का निर्वहन किया।विद्युतनगर टाऊनशिप में कोविड केयर व्यवस्थाओं के उचित संचालन और प्रबंधन के लिए विभिन्न टीमों का गठन किया गया है। यह टीमें आपस में समन्वय रखकर कोविड प्रभावितों एवं उनके परिजनों के साथ कुशल समन्वय रखकर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेकर उनकी ट्रांसपोर्ट व्यवस्था, भोजन आदि की आवश्यकताओं को पूरी करने में यथासंभव सहयोग प्रदान कर रही हैं। कोविड-19 के प्रकोप के अंतर्गत पावर प्लांट में विद्युत उत्पादन में हमारे इंजीनियर कोरोना योद्धाओं के रुप में समर्पित भाव से कार्य में जुटे हैं। कोविड-19 प्रबंधन के अंतर्गत एनटीपीसी अस्पताल का कर्मचारियों एवं अन्य सहयोगी संस्थओं के कान्ट्रेक्ट वर्कर्स की कोविड टेस्टिंग और वैक्सीनेशन में भी बहुमूल्य योगदान दिया जा रहा है। सीएचसी, दादरी द्वारा  एनटीपीसी दादरी अस्पताल में चल रहे टीकाकरण अभियान में अब तक 1988 लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई जा चुकी है। एनटीपीसी दादरी प्रबंधन द्वारा आपरेशन विभाग को 1000 एन 95 मास्क और 300 फेस शील्ड उपलब्ध कराये गये हैं। कोविड केयर व्यवस्थाओं की समीक्षा नियमित रुप से स्टीयरिंग कमेटी द्वारा की जाती है। कोविड महामारी के दौरान एनटीपीसी दादरी प्रबंधन द्वारा अपने कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व सीएसआर के अंतर्गत ज़िला गौतम बुद्ध नगर प्रशासन को हमेशा ही यथासंभव सहयोग दिया जाता रहा है। इस बार भी एनटीपीसी दादरी ने जिला प्रशासन को 82 खाली गैस सिलिंडर वापसी आधार पर उपलब्ध कराए गए जिन्हें कोविड से संबंधित स्वास्थ्य सेवाओं में प्रयोग में लाया जा रहा है। अपने सीएसआर के अंर्तगत समीपवर्ती गांवों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी करवाया जा रहा है और ग्रामवासियों को कोविड से बचाव करने के उपाय अपनाने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है।प्रबंधन द्वारा कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों और विद्युतनगरवासियों को  कोविड प्रोटोकॉल के अंर्तगत आवश्यक रूप से मास्क लगाने,सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करने और अच्छी तरह हाथ धोने के बारे में नियमित रूप से पब्लिक एड्रेस सिस्टम और अन्य प्रचार माध्यमों के द्वारा जागरूक किया जा रहा है। एनटीपीसी दादरी द्वारा समर्पित भाव से लागू किये गए प्रयासों से न सिर्फ लोगों का मनोबल बढ़ेगा बल्कि  कोरोना पर विजय प्राप्त करने में भी सफलता हासिल होगी।