Monday, 10 May 2021

दवा से ज्यादा हौसले की जरूरत है: आयुष त्यागी



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

मुरादनगर। वैश्विक आपदा के दौर में परिस्थितियों के बावजूद हिन्दू युवा वाहिनी निरंतर आम जनमानस का सहयोग एवं जरूरतमंद लोगों के लिए निरंतर रात दिन मदद कर रही है। जिलाध्यक्ष आयुष त्यागी काकड़ा ने बताया की हम सभी एक अत्यंत कठिन दौर से गुजर रहे हैं हमारे कई परिवारों में परेशानी चल रही है मेरा अनुरोध है कि सभी एक दूसरे के लगातार संपर्क में रहें निसंकोच अपनी तकलीफ और आवश्यकताएं एक

दूसरे से सांझा करें। यह वक्त भी गुजर जायेगा, दवा से ज्यादा हौसले की जरूरत है।किसी भी परिस्थिति में मनोबल कम न होने दें दूसरों की हिम्मत बढायें कॉउंसलिंग करें। एक दूसरे से बातचीत करें मन हल्का होगा हम सभी इस परीक्षा की घड़ी में सभी साथ रहें हिन्दू युवा वाहिनी जिला कार्यालय पर प्रतिदिन 20/25 आॅक्सीजन सिलेंडर जरूरतमंद लोगों को वितरण कर रहे है एवं हर संभव मदद के लिए सदैव तैयार है।



नगर आयुक्त का पप्पू पहलवान एवं यशपाल पहलवान ने किया आभार व्यक्त



धनसिंह—समीक्षा न्यूज

साहिबाबाद। नगर निगम वार्ड 78 शालीमार गार्डन मैं नगर निगम पार्षद पति एवं भाजपा के महामंत्री पप्पु पहलवान और सभी निवासियों की तरफ से भाजपा के महामंत्री पप्पू पहलवान ने नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर का हार्दिक आभार और धन्यवाद व्यक्त किया और कहां की नगर आयुक्त साहब ने आॅक्सीजन सप्लाई केंद्रों का निरीक्षण किया और साथ ही यह सुनिश्चित किया कि समस्त नगरवासियों को आॅक्सीजन सिलेंडर रिफिल करवाने में किसी भी प्रकार की समस्या ना हो । प्रतिदिन जितने भी सिलिंडर लोग नगर निगम के जोनल आॅफिस मे दे रहे हैं वो उन्हें अगले ही दिन रिफिल हो कर मिल रहे हैं। पहले दिन 21 दुसरे दिन 36 तीसरे दिन 42 सिलिंडर रिफिल करवा करवाये जा चुके हैं। इस दौरान भाजपा नेता एवं निगम पार्षद यशपाल पहलवान भी मौजूद रहे क्योंकि पिछले काफी समय से यशपाल पहलवान अपने क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों को आॅक्सीज उपलब्ध करा रहे हैं यशपाल पहलवान ने कहा कि नारायण सेवा

एवं नर सेवा करने से ही पुण्य मिलता है अगर इस दुख की घड़ी में कोई किसी के काम नहीं आया तो जीवन बेकार है उन्होंने कहा कि जैसे भी जिस पर जो सेवा की जाए उस पर सेवा करनी चाहिए। 





जांच के लिए मुख्यमंत्री को पार्षद ने लिखा पत्र

 


धनसिंह—समीक्षा न्यूज

साहिबाबाद। वैशाली सेक्टर तीन स्थित नवीन अस्पताल में घोर अनियमितता की जांच के संबंध भाजपा पार्षद मनोज गोयल ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर जांच कराने की मांग की है। कौशांबी वैशाली से वार्ड 72 के भाजपा पार्षद मनोज गोयल ने मुख्यमंत्री को पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि वैशाली सैक्टर तीन स्थित नवीन अस्पताल 40 बेड की क्षमता के लिए जिले के स्वास्थ्य विभाग के द्वारा अधिकृत किया गया है , जबकि 70 से अधिक रोगी भर्ती किए गए है । अस्पताल पर फायर विभाग का एनओसी भी नहीं है । बगैर फायर एनओसी के मरीजों की जिदगी के साथ खिलबाड किया जा रहा है। जैसे की हाल में देश के विभिन्न कोवि: अस्पतालों में आग लगने पर अनेक कोरोना के शिकार मरीजों को आग लगने की स्थिति में जान से हाथ धोना पड़ा । ये भी संज्ञान में लाया गया कि अस्पताल के बेसमेंट को भी मरीजों को भर्ती करने में इस्तेमाल किया जा रहा है। इलाज के नाम पर मोटे बिल बनाए जा रहे है । किसी दूसरे एजेसी से इनके बिलो की जांच कराई जाए गाजियाबाद विकास प्राधिकरण से 5 मंजिल का नक्शा स्वीकृत है, जबकि 5 स्थान पर जीडीए के अभियताओं की सांठ गाठ से छह

मंजिला बिल्डिंग बनायी गई बेसमेंट और स्टील पार्किग का उपयोग अस्पताल अपने काम के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं जबकि यह पार्किग के लिए है । आपसे अनुरोध है कि पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच करायी जाए।



कोरोना हारेगा- भारत जीतेगा: विनोद कसाना पार्षद



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। कोरोना हारेगा- भारत जीतेगा दिनांक 10/5/2021 को ग़ाज़ियाबाद में इन सभी जगहों पर (18 से 44 वर्ष) कोरोना वेकसीन लगाई जा रही है। वार्ड—20 के पार्षद विनोद कसाना ने कहा कि मेरा आपसे विनम्र आग्रह है आप अपने परिवार सहित अपनी सुविधानुसार सेंटरो पर जाकर वेकसीन लगवाए। वेकसीन लगवाने का समय:-सुबह 9:30 से शाम 4:00 बजे तक का है। 





Sunday, 9 May 2021

"विश्व मातृ दिवस" पर किया माँ का गुणगान

 




धनसिंह—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद ने "विश्व मातृ दिवस" पर माँ को नमन कर उसके गुणों का बखान किया।

केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि माँ ईश्वर की अनुपम कृति है, माँ ममता की मूरत है, वह सारे कष्ट सहकर भी संतान को सब सुख देती है। आज की पीढ़ी को माँ की तपस्या, बलिदान व त्याग को समझना चाहिए और माता पिता का सम्मान करना चाहिए कि वह कितने कष्ट स्वयं सहकर बच्चों को सुख देते है। उन्होंने कहा कि हमारे वेद, दर्शनशास्त्र,स्मृतियां, महाकाव्य, उपनिषद आदि सब ‘माँ’ की अपार महिमा के गुणगान से भरे पड़े हैं। असंख्य ऋषियों,मुनियों, तपस्वियों, पंडितों,महात्माओं, विद्वानों, दर्शनशास्त्रियों, साहित्यकारों और कलमकारों ने भी ‘माँ’ के प्रति पैदा होने वाली अनुभूतियों को कलमबद्ध करने का भरसक प्रयास किया है।इन सबके बावजूद ‘माँ’ शब्द की समग्र परिभाषा और उसकी अनंत महिमा को आज तक कोई शब्दों में नहीं पिरो पाया है।

केन्द्रीय आर्य युवक परिषद उत्तर प्रदेश के महामंत्री प्रवीण आर्य ने कहा कि मावां ठंडीयां छावां। हमारे देश भारत में ‘माँ’ को ‘शक्ति’ का रूप माना गया है और वेदों में ‘माँ’ को सर्वप्रथम पूजनीय कहा गया है। इस श्लोक में भी इष्टदेव को सर्वप्रथम ‘माँ’ के रूप में उद्बोधित किया गया है।

ऋग्वेद में ‘माँ’ की महिमा का यशोगान कुछ इस प्रकार से किया गया है, ‘हे उषा के समान प्राणदायिनी माँ ! हमें महान सन्मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करो।तुम हमें नियम-परायण बनाओं।हमें यश और अद्भुत ऐश्वर्य प्रदान करो। श्रीमद्भागवत में कहा गया है कि ‘माँ’ बच्चे की प्रथम गुरू होती है।

तैतरीय उपनिषद में ‘माँ’ के बारे में इस प्रकार उल्लेख मिलता है:

‘मातृ देवो भवः।’

(अर्थात, माता देवताओं से भी बढ़कर होती है।) संतो का भी स्पष्ट मानना है कि ‘माँ’ के चरणों में स्वर्ग होता है।’ 

आचार्य महेन्द्र भाई, यशोवीर आर्य, धर्म पाल आर्य, सौरभ गुप्ता, अरुण आर्य,देवेन्द्र भगत, दिनेशसिंह आर्य, संजय सपरा आदि ने विचार रखे। 

गायिका प्रवीन आर्या, पुष्पा चुघ, संगीता आर्या, वीना वोहरा, दीप्ति सपरा ने गीत सुनाये।

वीर महाराणा प्रताप जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।



संस्था के सदस्यों द्वारा दिहाडी मज़दूरों को बांटा सूखा राशन



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। कोरोना संक्रमण की रफ्तार को रोकने हेतु प्रदेश सरकार द्वारा लगाये गये लाकडाउन के कारण अब दिहाडी मजदूरों के सामने खाने का संकट खड़ा हो गया है। लाकडाउन की अवधि बार बार बढाये जाने से हालात और बुरे होते जा रहे। ऐसे हालात में सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था जरुरतमंद लोगों की मदद हेतु हरसंभव प्रयासरत है। रविवार को संस्था के सदस्यों द्वारा ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित कार्यालय पर दर्जनों दिहाडी मज़दूरों को सूखा राशन बांटा। इस अवसर पर संस्था के  उपाध्यक्ष रणवीर चौधरी ने बताया  कि उन्हे पता चला कि मकान बनाने के काम से जुड़े कुछ मजदूरो के पास पिछले कई दिनो से कोई काम ना होने के कारण खाने को राशन नहीं है तब संस्था के अन्य सदस्यों के सहयोग से उन मजदूरों को सूखा राशन के साथ मास्क-साबुन आदि मुहैया कराया। वहीं संस्थापक डा राहुल वर्मा ने बताया कि संस्था द्वारा प्रत्येक रविवार को जरुरतमंद लोगों को चिन्हित कर राशन मुहैया कराया जा रहा है साथ ही आर्थिक तंगी के कारण रहने-सोने की समस्या से जूझ रहे लोगों के रहने हेतु 10 कमरों की व्यवस्था की गयी है।

इस दौरान महासचिव अनिल भाटी, विजय तंवर और डा ओमवीर बघेल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।






मुर्दो के वस्त्रों को दुकानों पर बेचकर कोरोना का संक्रमण फैलाने वाले गिरफ्तार



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। बड़ौत पुलिस ने कोरोना संक्रमण फैलाने वाले सात ऐसे अपराधियों को गिरफ्तार किया है जिनके द्वारा जाने-अनजाने में कोरोना संक्रमण को फैलाया जा रहा था। मिली जानकारी के अनुसार ये लोग श्मसान घाट व कब्रिस्तान से मुर्दो के कफन और वस्त्र एकत्रित कर उनको दोबारा अच्छी तरह पैकिंग करके बाजारों में दुकान पर बेच देते थे। जैसे ही बड़ौत पुलिस को इस बारे में पता चला उन्होने इस गिरोह को धर दबोचा। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए सात अभियुक्तों प्रवीण, आशीष उर्फ उदित, श्रवण, ऋषभ, राजू, बबलू और शाहरूख को गिरफ्तार कर लिया। 6 अपराधी बड़ौत के और एक अपराधी छपरौली क्षेत्र का रहने वाला है। अभियुक्तों से मुर्दो पर डालने वाली सफेद और पीले रंग की 520 चादरें, 127 कुर्ते, 140 सफेद कमीज, 34 सफेद धोती, 12 रंगीन गर्म शाल, महिलाओं की 52 कलर धोतियां, 3 रिबन के पैकेट, 158 रिबन ग्वालियर मार्का, 1 टेप कटर, 112 ग्वालियर कम्पनी के स्टीकर बरामद हुए है। देश में कोरोना महामारी से हर रोज मौते हो रही है। श्मशान घाट और कब्रिस्तान में वर्तमान में सबसे ज्यादा लाशें कोरोना से संक्रमित लोगो की ही पहुॅच रही है। ऐसे में इन अपराधियों द्वारा कोरोना संक्रमित लोगों के कपड़ों को फिर से नई पैकिंग में बाजारों में दुकानो पर बेचा जाना बहुत ही गंभीर अपराध है। दुकानदार ने ये कपड़े जिन कपड़ों के साथ रखें व जिन लोगों को बेचे उनके कोरोना से संक्रमित होने की प्रबल संभावना है इस बात सें इंकार नही किया जा सकता। जनपद बागपत में इस प्रकार के और कितने गिरोह सक्रिय है और इन अपराधियों द्वारा यह कपड़े और कहाॅं-कहाॅं पर बेचे गये है पुलिस इसकी छानबीन में लग गयी है। 






जरूरतमंद लोगों के लिए निरंतर रात-दिन कर रही है मदद: आयुष त्यागी

 


धनसिंह—समीक्षा न्यूज

मुरादनगर। नगर में स्थित हिंदू युवा वाहिनी के जिला कार्यालय से कोरोना वैश्विक आपदा के दौर में परिस्थितियों के बावजूद हिन्दू युवा वाहिनी निरंतर आम जनमानस का सहयोग एवं जरूरतमंद लोगों के लिए निरंतर रात दिन मदद कर रही

है। जिलाध्यक्ष आयुष त्यागी काकड़ा ने बताया कि हम सभी एक अत्यंत कठिन दौर से गुजर रहे हैं। हमारे कई परिवारों में परेशानी चल रही है। मेरा अनुरोध है कि सभी एक-दूसरे के लगातार संपर्क में रहें। निसंकोच अपनी तकलीफ और आवश्यकताएं एक दूसरे से सांझा करें। यह वक्त भी गुजर जायेगा, दवा से ज्यादा हौसले की जरूरत है। किसी भी परिस्थिति में मनोबल कम न होने दें। दूसरों की हिम्मत बढायें , कॉउंसलिंग करें। एक दूसरे से बातचीत करें। मन हल्का होगा। हम सभी इस परीक्षा की घड़ी में सभी साथ रहें। हिन्दू युवा वाहिनी जिला कार्यालय पर प्रतिदिन 20-25 आॅक्सीजन सिलेंडर जरूरतमंद लोगों को वितरण कर रहे है एवं हर संभव मदद के लिए सदैव तैयार है।





नगर निगम का आक्सीजन वितरण कार्य बेहद सराहनीय: मनोज चौधरी

 


धनसिंह—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। कांग्रेस पार्षद मनोज चौधरी का कहना है कि नगर निगम ने कोरोना काल जो आॅक्सीजन सलैंडर खाली लेकर भरने की पहल की है वह बेहद सराहनीय कदम है। नगरायुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने आक्सीजन वितरण का बेहद सराहनीय कदम उठाया है। जो.भी विभाग इसमें सहयोग कर रहे उनका भी तेह दिल से धन्यवाद। आॅक्सीजन सिलैंडर की.काली बजारी हो रही थी रोकने मे बडी मदद मिलेगी । जिला प्रशासन व उत्तर प्रदेश सरकार की मदद से गरी परिवारों को दवाओं की जरूरत की.पहल का भी नगर निगम का तेह दिल से धन्यवाद करता हूं। नगर आयुक्त महेन्द्र सिंह तंवर कोरोना काल मे सराहनीय कार्य कर रहे हैं।० मै उन्हें विश्वास दिलाता हूं मैं जिस लायक हुं उनके साथ कंधे से कंधे मिलाकर खडा हूं उधर केंद्रीय मंत्री वी के सिंह कि भी तेह दिल से धन्यवाद देता हूं कि गाजियाबाद के लिए 50 से बढाकर 90 टन करवा दिया है अकेले मंत्री हैं जो सेहत सही नहीं होंने के बावजूद लोगों की मदद कर रहे।



वार्ड10 में नगर निगम द्वारा बांटी जार ही दवाई



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

साहिबाबाद। वार्ड 10 पप्पू क लोनी के भाजपा पार्षद यशपाल पहलवान ने नगर निगम के इंस्पेक्टर संजीव कु मार सुपरवाइजर तेजपाल ने डीएलएफ कलोनी में रहने वाले कोरोना से पीड़ित लोगों को घर पर जाकर नगरनिगम द्वारा दवाई दिया गया अपने घरों में रह कर अपना इलाज कर रहे लोगो को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा भेजी गई,दवाइया प्रत्येक वार्ड के पार्षद की मौजूदगी में नगरनिगम के अधिक ारी घर घर जाकर दवाई दे रहे हैं इस क्रम में शनिवार तीन लोगों को दवाई दी गई। वही पार्षदद्वारा फ्री आॅक्सीजन का वितरण शनिवार को भी किया गया अब तक लगभग117 लोगो को

आॅक्सीजन दिया जा चुका हैं। इस कार्य मेसुमन गिगु का काफी सहयोग मिल रहा हैं इन्होंने लोगो को आॅक्सीजन क मी ना हो इसके लिए पार्षद यशपाल पहलवान को 8 बड़े आॅक्सीजन सिलेंडर दिया है जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगो को आॅक्सीजन की कमी ना हो सके। पार्षद यशपाल पहलवान, सुमन गिगु, अकील खान, अविन्द राणा, राजा चारण, अमित शर्मा, पवन शर्मा, सुशील कांगड़ा, मोंटू चंदेल, राहुल ठाकुर, जीत वेनिवाल, अनिल चौधरी, दीपक पिहवाल, परविंदर कागड़ा, मनीष मेहरा, सुनील चंदेल, रवि छजलाना व गौरव टांक आदि लोग भी भरपूर सहयोग क र रहे हैं ।





आॅक्सीजन दिलवाने के नाम पर पीडितों को धोखा देने वाले जाकिर खान को भाजपा नेता ​रवि भाटी ने लगाई फटकार

  


धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। कोरोना वायरस से पूरा देश संक्रमित होता जा ​रहा है ऐसे मे एक मेडिकल स्टोर वाला जो उत्तर प्रदेश जिला गाज़ियाबाद का समाजवादी पार्टी का नेता जाकिर खान ​है जो जरुरतमंदो के परिवारो को ऑक्सीजन दिलवाने के नाम पर काला बाजारी कर रहा है, जनता को धोखा दे रहा है, जिसका एक ओडियो भी वायरल हुआ है।

भाजपा नेता रवि भाटी प्राचीन श्रीराम मंदिर शालीमार गार्डन मैंन साहिबाबाद गाजियाबाद मे जरुरतमंदो को  नि:शुल्क ऑक्सीजन दे रहे हैै। उनके नाम पर समाजवादी पार्टी के नेता जाकिर खान निवासी लोनी जिला गाजियाबाद जो मेडिकल की शॉप चलाते है जरुरतमंदो से धोखेबाज़ी करके उनसे ऑक्सीजन भरवाने के नाम पर अवैध वसूली ​कर ​​रहे है। 

पीड़ित परिवार रात्रि 11 बजे करीब गाज़ियाबाद के भाजपा नेता रवि भाटी के घर के बाहर पहुचें और पीड़ित परिवार ने अपनी आपबीती बात बताई तब रवि भाटी को पता चला की लोनी गाजियाबाद मे इस परिवार में एक सदस्य जिनका ऑक्सीजन लेबल काफी कम है और उन्हें ऑक्सीजन की सख्त जरुरत है और इन्हे जाकिर खान मेडिकल स्टोर लोनी वाले ने इनसे ऑक्सीजन दिलवाने के नाम पर 1000 रुपए पैंटियम करवा  लिए है और पीड़ित परिवार को ऑक्सीजन भी नहीं दिलवाई। पीड़ित परिवार के सदस्य की हालत काफी गंभीर थी तभी पीड़ित परिवार को देर रात रवि भाटी ने नि:शुल्क ऑक्सीजन भरके दी और उस परिवार के सदस्य की जान बची।

जब रवि भाटी ने यह पूरी घटना को सोशल मीडिया पर शेयर किया। उन्होनें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डी​जीपी, उत्तर प्रदेश, एसएसपी, गाजियाबाद जिला अधिकारी गाज़ियाबाद से शिकायत की। साथ ही रवि भाटी ने जाकिर खान को फोन कर फटकार लगाते हुए आगे से ऐसा न करने की हिदायत दी साथ ही कहा की पहले तो किसी पीडित कि मदद करे ​अगर मदद नही कर सकते तो कम से कम  उसका शोषण तो न करे। 





सभी राजनीतिक दलों के प्रमुख नेता अस्पतालों के बाहर लगाएं कैंप,करें लोगों की सेवा: हिमांशुलव

 



धनसिंह—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। भाजपा पार्षद हिमांशु लव ने सभी राजनैतिक दलों से अपील की है कि जैसे कि मतदान के दिन बूथ के बाहर हर दल का नेता टेंट लगाता है, वैसे ही

अस्पताल के बाहर सभीदलों के लोगों को टेंट लगाने चाहिए। अपने दल के नेता का फोटो और चुनाव चिह्न भी लगाये ं। जितना हो सके वहां भर्ती मरीजों के परिजनों की पेयजल, जूस, चाय-दूध, भोजन व अन्य मदद क रते हुए राजनैतिक धर्म निभाएं,और जनता और समाज का दिल जीते। के वल शासन, प्रशासन के भरोसे न रहें और अपने आपको केवल चुनाव तक ही जागरू क न रखें।



झोलाछाप डॉक्टरों की मदद ले सरकार: सिकंदरयादव



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। भारत में तेजी से फैलती करोना भयानक रूप ले लिया है, प्रतिदिन चार लाख से ज्यादा केस आने शुरू हो चुके हैं,उससे भी बुरी बात ये है कि इस बार इसने गांव को भी अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है, जबकि पिछले वर्ष गांव इससे बच गए थे,सरकार पर संसाधन सीमित हैं, अत: ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की मदद हेतु सरकार को झोलाछाप डॉक्टरों को अपने साथ लेकर जागरूक करने की जरूरत,क्योंकि एक अनुमान के अनुसार झोलाछाप डॉक्टर गावों की 80 फीसदी सामान्य बीमारी दूर करने में अपना रोल निभाते हैं, यदि सरकार इन डॉक्टरों को कोविड के हल्के लक्षणों वाले(80 फीसदी)रोगियों को इसकी साधारण कोर्स आदि दवाइयां उपलब्ध कराकर उन्हें सही कंसल्टेंशन टेलीफोन पर ही उपलब्ध करादे तो बड़ी संख्या में लोग गांव में ठीक हो जाएंगे, सिर्फ सीरियस मरीज ही शहरों में रेफर होंगे जिससे बहुत सी कैजुअल्टी से बचा जा सकता है। कोविड़ के नियमों की सही जानकारी झोलाछाप डॉक्टर मरीजों को दे सकते हैं क्योंकि गांव का व्यक्ति सबसे पहले इन्हीं के पास सर्दी, बुखार की दवा लेने आता है। इसलिए सरकार एक टेलीफोन ओपीडी परामर्श हेल्प लाइन शुरू कर सकतीहै,साथ ही इन दवाइयों की किट बनाकर इसका वितरण भी झोलाछाप डॉक्टरों व ग्राम प्रधानों के माध्यम से हो सकता है। नोट:उपरोक्त साधारण दवाइयां यदि निशुल्क किसी जरूरत मंद को चाहिए तो इस मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं 9810857360






Saturday, 8 May 2021

लोनी में भाजपाइयों ने ममता बनर्जी का पुतला फूंका



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

लोनी। पश्चिम बंगाल चुनाव के बाद टीएमसी कार्यकर्ताओं की तरफ से भाजपा, संघ कार्यकर्ताओं के खिलाफ की जा रही हिंसा के खिलाफ लोनी के बलराम नगर में भाजपा नेता पंडित ललित शर्मा ने नेतृत्व में भाजपा के युवा कार्यकर्ताओ ने पश्चिमी बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए पुतला फूंका। इस दौरान भाजपा नेता पण्डित ललित शर्मा ने राष्ट्रपति से बंगाल की सरकार बर्खास्त कर सभी घटनाओं की सीबीआई जांच की मांग की है।

कोविड नियमित का पालन करते हुए विरोध प्रदर्शन करते हुए भाजपा नेता पण्डित ललित शर्मा ने कहा कि चुनाव के बाद पश्चिम बंगाल में टीएमसी के  गुंडे अपनी गुंडई दिखाकर गुंडागर्दी कर सनसनी फैलाने का कार्य कर रहे हैं। ममता बनर्जी चुनावों से पहले ही इस बात को कह चुकी थी कि चुनावों के बाद हम एक-एक को देख लेंगे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से देखा भी जा सकता है। भाजपा, संघ, विहिप, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की हत्या, महिलाओं से अभद्रता, दुष्कर्म कु घटना, आगजनी व लूट की घटनाओं में टीएमसी के कार्यकर्ता शामिल हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अराजकता पर अंकुश लगाने के बजाए उनको संरक्षण देने का काम कर रही हैं। हम सभी महामहिम राष्ट्रपति से मांग करते है कि तुरंत बंगाल की ममता बनर्जी सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाया जाए और चुनाव के बाद हुए सभी घटनाओं की जांच के लिए सीबीआई जांच कराई जाए। 

इस दौरान भाजपा नेता रूबल गॉड, प्रशांत ठाकुर, कपिल सेन, परविंदर बिंदल, रितेश ठाकुर, बजरंग दल कार्यकर्ता आशु ठाकुर आदि मौजूद रहे।



नंदकिशोर गुर्जर कोविड हेल्प डेस्क कर रहा है लोगों की सासों की डोर जोड़ने का काम: सुशील श्रीवास्तव

 




धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

लोनी। लोनी में विधायक नंदकिशोर गुर्जर द्वारा चलाई जा रही विधायक कोविड हेल्प डेस्क के माध्यम से लगातार जरूरतमंदों की मदद की जा रही है। जरूरतमंदों को ऑक्सीजन सिलिंडर, दवाई, प्लाज़्मा से लेकर जीवनरक्षक मेडिसिन, भोजन तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। लोनी में कोविड संक्रमण के मामलें सामने आने के बाद से ही विधायक नंद किशोर गुर्जर ने मोर्चा संभालते हुए जरूरतमंदों के लिए भाजपा नेता पंडित ललित शर्मा, प्रवासी विकास मंच अध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव व अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ 'विधायक कोविड हेल्प डेस्क' की स्थापना की जिससे लोनी में व्यवस्था अब दुरुस्त होती नज़र आ रही है और कॉरोना के मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है।

जरूरतमंदों को मिल रही है हरसंभव मदद, लोनी में कम हो रहे है कॉरोना के मामलें: प्रवासी विकास मंच:

विधायक कोविड हेल्प डेस्क के प्रभारी भाजपा नेता पंडित ललित शर्मा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता और प्रवासी विकास मंच के अध्यक्ष और हेल्प डेस्क के संयोजक सुशील श्रीवास्तव की टीम 24 घंटे लोनी की जनता के लिए समर्पित होकर हर संभव मदद करने का कार्य कर रही है। ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिलिंग हो या मेडिसिन किट पहुंचाने का कार्य हेल्प डेस्क लगातार कर रही है जिससे हजारों की संख्या में लोगों को मदद मिली है। प्रवासी विकास मंच के अध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव ने बताया कि लोनी के मा.विधायक नंदकिशोर गुर्जर जी का प्रयास है लोनी में हर सांस की रक्षा हो। बिना भेदभाव के प्रत्येक व्यक्ति तक हर संभव मदद पहुंचे और लोनी में कॉरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए हरसंभव प्रयास किये जायें। विधायक जी की मंशा के अनुसार भाजपा नेता पंडित ललित शर्मा के नेतृत्व में प्रवासी विकास मंच काम कर रहा है और लोगों की सांसों की डोर जोड़ने की मुहिम में रात दिन समर्पित होकर कार्य कर रहा है। सभी के साझे प्रयास से आज लोनी में कोरोना हार रहा है।






हम सभी को जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए: सरदार सिंह भाटी/ रवि भाटी



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। साहिबाबाद प्राचीन श्री राम मंदिर, राम इन्कलेव, शालीमार गार्डन मेंन में सरदार सिंह भाटी पार्षद व रवि भाटी सदस्य टेलिफोन एडवाइजर कमेटी भारत सरकार एवं उनकी टीम द्वारा नि:शुल्क आक्सिजन गैस रिफिलिंग सेवा दी जा रही है। जिसके अन्तर्गत वे मरीज की डॉक्टरी रिर्पोट देखकर नि:शुल्क आक्सिजन गैस रिफिलिंग सेवा दी जा रही है। उनके द्वारा सोशल मीडिया पर उक्त सेवा के बारे में पूरी जानकारी दी गयी। जिस किसी को भी आक्सिजन गैस की जरूरत है वे उनके पास जा रहे हैं और आक्सिजन गैस प्राप्त कर रहे हैं। रवि भाटी व कैलाश यादव ने बताया कि जरूरतमंद लोग उनके पास देर रात तक आ रहे है और सेवा का लाभ ले रहे हैं। उन्होने आगे बताया कि जरूरतमंद कोई भी हो चाहे वह आकर मरीज के कागज दिखाकर गैस रिफिल करवा सकता है। कहा कि इस सेवा का साहिबाबाद के ही नहीं अपितु सम्पूर्ण गाजियाबाद के सैकड़ों लोग लाभ उठा रहे हैं।

रवि भाटी ने जानकारी देते हुए बताया कि सरदार सिंह भाटी पार्षद के सहयोग से जल्द ही गरीब कोरोना मरीजों को नि:शुल्क कोरोना किट भी प्रदान की जायेगी। 

इस मौके पर कैलाश यादव ने बताया कोशिश की जा रही है कि जिन कोरोनो मरीजों के घर पर खाने बनाने से सम्बंधित परेशानी आ रही है उनके घर पर खाना पहुंचाया जायेगा। 

अंत में श्री भाटी ने कहा कि इस मुश्किल दौर में हम सभी को एक दूसरे की मदद करनी चाहिए, जिस भी व्यक्ति से जो भी मदद हो, उन्हे इंसानियत के नाते करनी चाहिए। साथ ही उन्होने सभी जनता से निवेदन करते हुए कहा कि जब ज्यादा ही जरूरी कार्य हो तो बाहर जाये अन्यथा घर पर ही रहे। दो गज दूरी और मास्क है जरूरी इस गाइडलाइन को फोलो करें और अपने हाथ नियमित सेेनेटाईजर से धोये।



"नाश्ते का महत्व" पर आर्य गोष्ठी सम्पन्न





धनसिंह—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में "नाश्ते का महत्व" विषय पर ऑनलाइन आर्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। यह कोरोना काल मे 215 वां वेबिनार था।

डॉ. करुणा चांदना ने कहा कि रात भर के ब्रेक के बाद नाश्ता शरीर को शक्ति देने का काम करता है। हमें नाश्ते के महत्व को समझना चाहिए। आजकल के कोरोना काल मे हल्का व पौष्टिक नाश्ता करना चाहिए।रेडीमेड जंक फूड से बचना चाहिए ये स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। अंकुरित दाल दलिया,खिचड़ी फलाहार स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। यदि हमारा नाश्ता ठीक व समय पर होगा तो हमारी काम करने की ऊर्जा सारा दिन बनी रहेगी।

केंद्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि सात्विक आहार जीवन को उत्तम बनाते है, अंडा,मांसाहार मानव शरीर के प्रतिकूल है,हमें शाकाहार को अपनाना चाहिए। जैसा कहा है जैसा खाएंगे अन्न वैसा बनेगा मन। व्यक्ति का खान पान उसके विचार, स्वास्थ्य व शरीर पर प्रभाव डालता है।

मुख्य अतिथि अनिता रेलन व अध्यक्ष युवा नेता विकास गोगिया ने भी व्यक्ति के खान पान व दिनचर्या पर प्रकाश डाला।

केंद्रीय आर्य युवक परिषद उत्तर प्रदेश के महामंत्री प्रवीण आर्य ने कहा कि सात्विक आहार सात्विक विचारों का निर्माण करते है।

गायिका संगीत आर्या, दीप्ति सपरा, प्रवीना ठक्कर, जनक अरोड़ा, रवीन्द्र गुप्ता, डॉ रचना चावला, मधु खेड़ा आदि ने भजन सुनाये।

इस अवसर पर मुख्य रूप से आचार्य महेन्द्र भाई, आनन्द प्रकाश आर्य, सौरभ गुप्ता, नरेश खन्ना, नरेंद्र आर्य सुमन, सुदेश आर्या, राजेश मेंहदीरत्ता, आस्था आर्या, पुष्पा चुघ आदि उपस्थित थे।



झोलाछाप डॉक्टरों की मदद ले सरकार : सिकंदर यादव

 


धनसिंह—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। भारत में तेजी से फैलती करोना भयानक रूप ले लिया है, प्रतिदिन चार लाख से ज्यादा केस आने शुरू हो चुके हैं, उससे भी बुरी बात ये है कि इस बार इसने गांव को भी अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है, जबकि पिछले वर्ष गांव इससे बच गए थे, सरकार पर संसाधन सीमित हैं, अतः ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की मदद हेतु सरकार को झोलाछाप डॉक्टरों को अपने साथ लेकर जागरूक करने की जरूरत, क्योंकि एक अनुमान के अनुसार झोलाछाप डॉक्टर गावों की 80 फीसदी सामान्य बीमारी दूर करने में अपना रोल निभाते हैं, यदि सरकार इन डॉक्टरों को कोविड के हल्के लक्षणों वाले (80 फीसदी) रोगियों को इसकी साधारण कोर्स Doxy, Dolo , Paracetamol , Antibiotic, CoughSyrup, Multivitamin आदि दवाइयां उपलब्ध करा कर उन्हें सही कंसल्टेंशन टेलीफोन पर ही उपलब्ध करा दे तो बड़ी संख्या में लोग गांव में ठीक हो जाएंगे, सिर्फ सीरियस मरीज ही शहरों में रेफर होंगे जिससे बहुत सी कैजुअल्टी से बचा जा सकता है।

कोविड़ के नियमों की सही जानकारी झोलाछाप डॉक्टर मरीजों को दे सकते हैं क्योंकि गांव का व्यक्ति सबसे पहले इन्हीं के पास सर्दी, बुखार की दवा लेने आता है, इसलिए सरकार एक टेलीफोन ओपीडी परामर्श हेल्पलाइन शुरू कर सकती है, साथ ही इन दवाइयों की किट बनाकर इसका वितरण भी झोलाछाप डॉक्टरों व ग्राम प्रधानों के माध्यम से हो सकता है।

नोट: उपरोक्त साधारण दवाइयां यदि निशुल्क किसी जरूरतमंद को चाहिए तो इस मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं 9810857360






पार्षद यशपाल पहलवान की टीम आॅक्सीजन सिलेंडर के रूप में रोगियों को दे रहे जीवनदान



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

साहिबाबाद। वार्ड-10 के अंतर्गत आने वाली पप्पू कॉलोनी में भाजपा पार्षद यशपाल पहलवान द्वारा

फ्री आॅक्सीजन का वितरण से रोगियों को जीवनदान मिल रहा है। पिछले कई दिनों से पार्षद द्वारा गठित टीम जरूरतमंदों को आॅक्सीजन सिलेंडर के साथ ही हरसंभव मदद पहुंचाने में

जुटी है। शुक्रवार को भी 112 लोगो को आॅक्सीजन सिलेंडर वितरण किए गए। पार्षद के इस सेवा कार्य की जानकारी होने पर लोग लगातार आ रहे है। बता दें कि पार्षद यशपाल पहलवान ने कोरोनाकाल में लोगों की सहायता के लिए अम्बेडकर दलित उथान सुधार समिति की टीम गठित की हुई है जिसमें 40 युवा शामिल हैं। पार्षद ने बताया कि जरूरतमंदों को आॅक्सीजन सिलेंडर मिल सके इसके लिए सोनीपत आॅक्सीजन प्लांट, मुंडका दिल्ली, मुज्जफर नगर, मेरठ, गाजियाबाद लालकुआं के प्लांटो पर समिति के युवक लाइनों में लगे रहते है। प्लांटों से बडेÞ

आॅक्सीजन सिलेंडर रिफिल कराकर लाए जाते हैं। इस प्रकार 150 से 200 जरूरतमंदों को आॅक्सीजन दी जा रही है। इस सेवा कार्य में भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, महामंत्री पप्पू पहलवान, उपाध्यक्ष चमन चौहान, अविन्द राणा, राजा चारण, अमित शर्मा, पवन शर्मा, सुशील कांगड़ा, मोंटू चंदेल, राहुल ठाकुर, जीत वेनिवाल, अनिल चौधरी, दीपक पिहवाल, परविंदर कागड़ा, मनीष मेहरा, सुनील चंदेल, रवि छजलाना व गौरव टांक आदि भी भरपूर सहयोग कर रहे हैं।