Wednesday, 12 May 2021

पार्षद सरदार सिंह भाटी कोरोना को मात देकर पॉजिटिव से नेगेटिव होकर आए जनता की सेवा के लिए सड़क पर

 


धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाज़ियाबाद। वार्ड 37 शालीमार गार्डन मैन साहिबाबाद नगर निगम गाज़ियाबाद के पार्षद सरदार सिंह ने घर घर गली, चौहारों, मोहल्लो, कॉलोनीयो मे गाज़ियाबाद की महापौर श्रीमति आशा शर्मा जी और नगर निगम गाज़ियाबाद एवम अपने निजी वाहनों और कार्यकर्ताओ एवम स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ सेनिटाइजेशन कराया।

पार्षद सरदार सिंह भाटी ने बताया की पिछले महीने मेरी तबियत खराब थी जब मेने कोविड टेस्ट कराया तो मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई और मे डॉक्टर की सलाह पर होम आइसुलेट हो गया था उस समय मेरा पूरा परिवार कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया था सभी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी भगवान के आशीर्वाद और आप सभी के स्नेह, दुआओँ, आशीर्वाद से आज मे और मेरा पूरा परिवार कोरोना को मात देकर सभी की कोरोना की रिपोर्ट नेगिटिव आई और सभी अब स्वस्थ है।

हमारे वार्ड मे महापौर आशा शर्मा जी और नगर निगम द्वारा प्रत्येक दिन सेनेटाइज़ किया जा रहा है अब मे भी स्वस्थ हु मेने आज से ही अपने निजी वाहन और नगर निगम की मदद से क्षेत्र मे सेनेटाइजेशन के लिए लगाए है अब वार्ड 37 मे प्रत्येक दिन सेनेटाइजेशन, फोगिंग, साफ सफाई और ज्यादा सुचारु रूप से होगी मे स्वम अपनी देख रेख मे यह कार्य करवायूँगा अभी तक यह सभी कार्य मेरे सहयोगी कालीचरण पहलवान, रवि भाटी दूरसंचार मंत्रालय सलाहकार, कैलाश यादव, मुकेश यादव, अशोक, सोमनाथ चौहान, दीपक ठाकुर, रॉक, रवि हिंदुस्तानी, मोनू सेंगर, हरीश, डीके पचोड़ी, सुदीप शर्मा, धान सिंह आदि अन्य कार्यकर्त्ता स्वम करवा रहे थे मे सभी का धन्यवाद करता हुं जो आप सभी ने मेरा सहयोग किया।

इस मोके पर रवि भाटी दूरसंचार मंत्रालय सलाहकार सदस्य, कालीचरण पहलवान, कैलाश यादव, सोमनाथ चौहान, सुदीप शर्मा,दीपक ठाकुर, सफाई नायक सुनील पवार, राजेश एवम स्वास्थ्य कर्मचारियों इत्यादि सभी ने क्षेत्र मे सेनिटाईजेशन करने मे सहयोग किया।







मेरठ कमिश्नर के साथ वर्चुअल बैठक में विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा ट्रोनिका प्लांट को जल्द उपलब्ध कराएं

 





धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। में कोविड महामारी की स्थिति को लेकर मेरठ मंडलायुक्त सुरेंद्र सिंह के साथ जनपद के जनप्रतिनिधियों की बैठक में कॉरोना महामारी की स्थिति को लेकर चर्चा की गई। बैठक में गाजियाबाद के सांसद एवं केंद्रीय मंत्री वीके सिंह, लोनी विधायक नन्द किशोर गुर्जर, राज्य स्वास्थ्य मंत्री अतुल गर्ग, डीएम कृष्णा करुणेश समेत आला अधिकारी मौजूद रहें। इस दौरान लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने ट्रोनिका सिटी ऑक्सीजन प्लांट को लिक्विड देने और लोनी सीएचसी में प्राथमिकता पर ऑक्सीजन प्लांट शुरू करने को कहा जिससे लोनी में स्थिति पूरी तरीके से सामान्य हो सकें। वहीँ अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी अपने क्षेत्रों की बातें रखी।

विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा ट्रोनिका सिटी प्लांट को जल्द उपलब्ध कराया जाए लिक्विड, कमिश्नर ने किया आश्वस्त:

वर्चुअल बैठक में लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने लोनी में कोविड से निपटने के लिए किए जा रहे इंतज़ाम से कमिश्नर सुरेंद्र सिंह को अवगत कराया। इस दौरान विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कमिश्नर से कहा कि अभी तक लोनी में अस्पतालों एवं आम जनमानस की ऑक्सीजन, दवाई आदि का प्रबंध, जरूरतमन्दों के लिए भोजन हम लोग स्वंय के खर्च से कर रहे है जिससे स्थिति काफी हद तक नियंत्रण में है लेकिन स्थिति सामान्य करने के लिए ट्रोनिका सिटी के ऑक्सीजन प्लांट को अविलंब लिक्विड उपलब्ध करवाकर शुरू कराया जाना अति आवश्यक है। लिक्विड उपलब्ध होते ही लोनी से ऑक्सीजन की जो थोड़ी बहुत समस्या है वो समाप्त हो जाएगी। 50 बेड के कोविड एवं अन्य अस्पताल को भी ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित हो पाएगी। साथ ही लोनी सीएचसी में भी ऑक्सीजन प्लांट के लिए धन आवंटित हो चुका है जिसे प्राथमिकता पर शुरू किया जाए क्योंकि लोनी की आबादी सघन और ज्यादा है। विधायक ने कमिश्नर से कहा कि बेहटा नहर की सफाई भी अत्यंत जरूरी है। इसके आसपास यहां लाखों आबादी निवास करती है। गंदगी के कारण कॉरोना व अन्य बीमारी के फैलने का खतरा है। बैठक में विधायक ने कहा कि दिल्ली में लॉकडाउन के कारण लोग ईद आदि की खरीददारी के लिए लोनी आ रहे है जिससे संक्रमण फैलने का ख़तरा है। इस भीड़ को पिकेटिंग आदि के जरिये सख्ती से रोका जाए। वहीं विधायक ने लोनी में रुके हुए विकास कार्यों दिल्ली सहरानपुर मार्ग, जलनिकासी आदि के कार्य को जल्द पुनः शुरू करने की मांग की जिससे सभी कार्य नियत समय पर पूरे हो सकें।

लोनी विधायक द्वारा उठाये गए विषयों पर मेरठ कमिश्नर सुरेंद्र सिंह ने विधायक को आश्वस्त करते हुए कहा कि अगले 24 घंटे के अंदर ट्रोनिका प्लांट को लिक्विड उपलब्ध करवाने संबन्ध में तैयारियां शुरू करवा दी जाएगी। साथ ही सीएचसी में भी प्राथमिकता पर प्लांट लगवाया जाएगा और विकास कार्यों को भी पुनः शुरू करवाने के आदेश दिए जाएंगे जिसकी निगरानी एवं समीक्षा मैं स्वंय करूँगा।



मानव जीवन सेवा के लिये बना है-राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य

 






धनसिंह—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में (प्लाज्मा कब,क्यों, कैसे" विषय पर ऑनलाइन जूम पर गोष्ठी का आयोजन किया गया।यह परिषद का कोरोना काल मे 217 वां वेबिनार था।

मुख्य अतिथि अनिल मित्रा (निदेशक,AHOY! बाइक्स) ने बताया कि वह लगभग 100 बार रक्तदान कर चुके है और दो बार प्लाज्मा भी दिया है।उन्होंने बताया कि प्लाज्मा अवश्य दान देना चाहिए इससे दो या तीन लोगों का जीवन बचता है।

 कोरोना के इलाज में प्लाज़्मा थेरेपी के उपयोग और इससे जुड़ी भ्रांतियों के बारे में सटीक जानकारी दी।उन्होंने बताया कि यदि कोरोना के गंभीर रोगियों को यदि हॉस्पिटल में भर्ती होने पर इलाज के शुरू में ही यदि प्लाज़्मा थेरेपी दी जाए,तो रोगी के उपचार में इसके अच्छे परिणाम सामने आए हैं।उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि क्योंकि मानव रक्त का अभी कोई विकल्प नहीं है, इसलिए आवश्यकता पड़ने पर उदार हृदय रखते हुए एक इंसान को ही दूसरे इंसान के काम आना पड़ेगा और ये ज़रूरत कभी भी किसी को भी पड़ सकती है। इसलिए,सभी को रक्तदान और प्लाज़्मा-दान जैसे मानव कल्याण के कार्यों को सहयोग देना चाहिए।उन्होंने ये भी कहा कि रक्तदान या प्लाज़्मा-दान करने से दानदाता को कोई नुकसान नहीं होता,बल्कि कई लाभ ही होते हैं; साथ में कई लोगों की जान भी बचती है।उन्होंने बताया कि 'ब्लड ऑन डिमांड' की अवधारणा पर रक्तदान और प्लाज़्मा-दान के क्षेत्र में 'Giving is Living' नाम की संस्था राष्ट्रीय स्तर पर बहुत अच्छा कार्य कर रही है।  समाजसेवी श्री जी एस कपूर ने इस स्वयंसेवी संगठन की स्थापना की थी।इस संस्था से जुड़े हज़ारों वालंटियर्स आवश्यकता के अनुसार सीधे हॉस्पिटल में जाकर निःस्वार्थ भाव से रक्तदान, प्लाज़्मा-दान,प्लेट्लेट्स दान इत्यादि करते हैं और रोगियों की जान बचाने का प्रयास करते हैं। इस संस्था का हेल्पलाइन नंबर है # 9266666666, जिस पर दानदाता वालंटियर और प्राप्तकर्ता दोनों संपर्क कर सकते हैं।

केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि मानव जीवन ईश्वर ने सेवा के लिए दिया है, इंसान को इंसान के काम आना ही मानव धर्म है। वेद शास्त्र आदि भी सर्वे भवन्तु सुखिनः की बात करते हैं, आर्य समाज का छठा नियम भी "संसार का उपकार करना इस समाज का मुख्य उद्देश्य है "कहते है। मानवता सबसे बड़ा धर्म है।

विदुषी श्रुति सेतिया व डॉ.रचना चावला ने भी प्लाज्मा थेरेपी पर प्रकाश डाला और लोगों की शंकाओं का समाधान किया।  केन्द्रीय आर्य युवक परिषद उत्तर प्रदेश के महामंत्री प्रवीण आर्य ने कहा कि रक्तदान सर्वोत्तम दान है सभी को करना चाहिए। युवा गायक तिलक मित्रा, प्रवीना ठक्कर, आशा आर्या, रवीन्द्र गुप्ता, जनक अरोड़ा,संगीता आर्या, पुष्पा चुघ, चंद्र कांता आर्या, विजय लक्ष्मी, मृर्दुला अग्रवाल आदि ने भजन सुनाये।

इस अवसर पर मुख्य रूप से सर्वश्री आनन्द प्रकाश आर्य, सौरभ गुप्ता,पूजा मित्रा,आस्था आर्या, प्रतिभा कटारिया, उर्मिला आर्या, धर्मपाल परमार, वेदप्रकाश आर्य, ललित चौधरी आदि उपस्थित थे।





आज कोरोना के भय के कारण जहां संयुक्त परिवारों के महत्व का एहसास हो रहा है: हिमांशु लव

 


धनसिंह—समीक्षा  न्यूज 

गाजियाबाद। नगर निगम वार्ड नंबर 39 के पार्षद एवं भाजपा नेता हिमांशु लव ने मंगलवार को कहा कि कोरोना वायरस ने विश्व भर में परिवार के महत्व को एक बार पुन: स्थापित किया है। पारिवारिक रिश्ते और मयार्दाओं के महत्व पर मानव को पुनर्विचार करने के लिए भी मजबूर किया है। आज कोरोना के भय के कारण जहां संयुक्त परिवारों के महत्व का एहसास हो रहा है वहीं खुली जीवन शैली जिसमें लिव-इन जैसी जीवनशैली की कमजोरी भी समाज के सामने आ रही है। परिवारों में बड़े-छोटे कैसे एक-दूसरे के पूरक हैं इस बात का भी पता चल रहा है। साथ ही परिवार की कमजोरियां भी बाहर आ रही है।



चुनाव को सरकारों ने दी प्राथमिकता, तभी बिगड़ गये देश के हालात: आसिफ चौधरी

 


धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। जीडीए बोर्ड सदस्य एवं निगम पार्षद हाजी आसिफ चौधरी का कहना है कि कोरोना वायरस की महामारी से पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ था। 22 मार्च 2020 में हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लॉक डाउन का आदेश दिया था। उसका पालन करते हुए मेरा पूरा भारत वर्ष ठहर गया हर भारतवासी ने प्रधानमंत्री के आदेश का पालन किया। उसके बाद धीरे-धीरे समाचार आने लगा के कोविड 19 की महामारी कम हो गई है। देश के हालात धीरे धीरे बदलने लगे और लोगों के रोजगार चलने लगे उसके बाद पांच राज्यों में चुनाव आते हैं तो केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार सब कुछ भूल जाते हैं और चुनाव में मस्त हो जाते हैं। जिसके कारण सारी दुनिया से कोविड खत्म हो गया लेकिन इन नापाक नेताओं की वजह से मेरे देश में इस महामारी ने एक विकराल रूप ले लिया। क्योंकि चुनाव जरूरी था इस भ्रष्टाचारी सरकार को किसी भारतवासी की कोई चिंता नहीं है समझ नहीं आ रहा है कि मीडिया का फोकस सिर्फ और सिर्फ लोगों को डराने में लगा हुआ है। अगर मेरे भारत का कोई भी नागरिक किसी बीमारी से मर रहा है तो मीडिया सिर्फ बताती है कि कोरोना वायरस से मर रहे हैं। लेकिन ऐसा नहीं है मेरे देश की भोली-भाली जनता को इतना डरा दिया गया है कि मेरा भारत वर्ष 50 साल पीछे चला गया है। सिर्फ और सिर्फ खौफ के साए में जी रहे हैं कुछ लोग तो बेचारे बीमारी से मर रहे हैं कुछ बेरोजगारी से मर रहे हैं और कुछ डर से मर रहे हैं। किसी भी टीवी चैनल को खोल कर देखो न्यूज चैनल को हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है। मेरे देश की भोली-भाली जनता को बेवकूफ बनाया जा रहा है। पेट्रोल के दाम 102 प्रति लीटर चुपचाप सरकार ने कर दिए हैं डीजल के दाम बढ़ा दिए हैं और उस तरफ ध्यान जनता का ना जावे इसलिए इस सरकार ने मीडिया को खरीद कर सिर्फ और सिर्फ जनता को डराने का काम कर रही है। जागो मेरे भारतवासी जागो इस सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करो। मयखाने खुले हैं और धार्मिक स्थल बंद हैं। शर्म आती है ऐसी निकम्मी सरकार पर वह सरकार बदलनी है जो सरकार निकम्मी है। बड़े-बड़े भ्रष्टाचारी नेता बड़े-बड़े उद्योगपति धन्ना सेठ इस देश को लूट कर विदेश में शरण लेने वाले हैं। कुछ उद्योगपति तो जा भी चुके हैं पहले अंग्रेजो ने लूटा और अब यहां के भ्रष्ट नेता और भ्रष्ट उद्योगपति इस देश को लूट कर जाने वाले हैं। जागो मेरे भारतवासी जागो गरीब किसान मजदूर नौजवान दलित अल्पसंख्यक अगड़े पिछड़े सभी मेरे देशवासी जागरूक हो जाओ मेरी जो पीड़ा है मैंने आपके सामने बयान करी है। 




करोना को ना पहले पनपने दिया और ना अब पनपने देंगे: पार्षद रिंकू त्यागी

 


धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

मुरादनगर। कोरोना महामारी के दौर में कोई भी इस युद्ध में हारना नहीं चाह रहा है। इसलिए युद्ध में दिए गए शस्त्रोंका खुलकर प्रयोग किया जा रहाहै। सेनीटाइजर मास्क, साबुन सेहाथ धोना, सोशल डिस्टेंस का पालन करना आदि से संक्रमण का बचाव किया जा रहा है। इसी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए नगर पालिका परिषद के वार्ड नं. 19 ब्रिजविहार, आदर्श कॉलोनी में कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए नगरपालिका परिषद द्वारा वार्ड 19 की पार्षद रिंकू त्यागी

व उनके पति सोनू त्यागी ने अपनी देख रेख में सफाई नायक ब्रह्मपाल, अरुण चौधरी व सफाई कर्मचारियों (कोरोना योद्धा) द्वारा वार्ड की प्रत्येक गलियों व मकानों को अच्छी देख रेख केसाथ सेनेटाइजर कराया गया व वार्ड निवासियों से बिना कार्य के बाहर न निकलने व मास्क लगाने की विनती की। वार्ड निवासियो ने पार्षद पति व सफाई कर्मचारियों(कोरोना योद्धा) की काफी सरहाना की ओर सफाई कर्मचारियों का उत्त्साहवर्धन किया। सोनू त्यागी ने कहा कि पिछले वर्ष भी उन्होंने वार्ड मे  सैनिटाइजर कराकर वार्ड को कोरोना मुक्त रखा था,कोरोना की दूसरी लहर में भी वह दिन-रात अपने वार्ड की सेवा कर कोरोना को पनपने नहीं देंगे। वार्डवासी उनके साथ इस युद्ध में शामिल हैं, हम कोरोना को पनपने नहीं देंगे, हराकर रहेंगे।




विधायक सुनील शर्मा के जन्मदिन पर आॅक्सीजन सिलेंडर व सैनेटाइजेशन टैंकर का शुभारंभ




धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

साहिबाबाद। पार्षद सचिन डागर एवं सदस्य जीडीए बोर्ड द्वारा विधायक सुनील शर्मा के जन्मदिन के अवसर पर आॅक्सीजन गैस सिलेंडर एवं सैनिटाइजेशन टैंकर का शुभारंभ किया। आॅक्सीजन गैस के सिलेंडर रिफिलिंग एवं सैनिटाइजेशन टैंकर का उद्घाटन विधायक सुनील कुमार शर्मा ने किया। इस मौके पर सुनील शर्मा ने कहा कि इस महामारी में हम सबको मिलकर लड़ना है एक दूसरे का सहयोग करना है। 2 गज की दूरी का पालन करें, फेस मास्क का प्रयोग अवश्य करें जब आवश्यकता हो तभी घर से निकले। वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर अपने एवं अपने परिवार के सदस्यों का टीकाकरण अवश्य करवाएं जिससे इस महामारी से बचा जा सके। पार्षद सचिन डागर ने कहा कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए जिन्हें आॅक्सीजन की जरूरत है वह मोबाइल नम्बर 9818396900 पर संपर्क कर निशुल्क आॅक्सीज सिलेंडर रिफिल करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि सैनिटाइजेशन टैंकर से क्षेत्र की विभिन्न गलियों में रोजाना सैनिटाइजेशन का कार्य किया जाएगा।



आॅक्सीजन सिलेंडर पहुंचा रहे हैं लोगों के घर पर पार्षद मनोज गोयल



धनसिंह—समीक्षा न्यूज

साहिबाबाद। वैशाली कौशांबी के वार्ड 72 के पार्षद मनोज गोयल क्षेत्र में होम आइसोलेशन के दौरान जिन लोगों को आॅक्सीजन सिलेंडर भरवाने की आवश्यकता है उन लोगों के लिए वसुंधरा सेक्टर 5 नगर निगम आॅफिस से भरवा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जो लोग घर से आने जाने में असमर्थ हैं ऐसे लोगों के लिए पार्षद मनोज गोयल स्वयं आॅक्सीजन सिलेंडर रिफिल कराकर उनके घर तक अपने वाहन से छुड़वा रहे हैं ताकि क्षेत्र के लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़े। उन्होंने बताया कि नगर निगम ने वसुंधरा कार्यालय पर सिलेंडर भरवाने की व्यवस्था कर रखी है जिसके लिए 9 से 2 बजे तक आॅक्सीजन सिलेंडर जमा की जाती है और शाम को बर्बाद कर वापस कर दिए जाते हैं।




इस महामारी के प्रकोप ने लोगों के दिलों में दहशत पैदा कर दी है। हर समय दिल में डर समाया रहता है। ऐसे ही कुछ भाव प्रस्तुत हैं...



समीक्षा न्यूज 

समय का चक्र

..................

है समय का चक्र कैसा

मौत  चारो ओर है ,

काल सिर मंडरा रहा है

हर तरफ ये शोर है..!

ज़िन्दगी बस आज ही है

कल छुपा इक राज है ,

 है यही पैगाम सबको

मौत का आगाज़ है।

 इन पलों को हम सँजोलें

साँस हर  कमजोर है ,

काल सिर मंडरा रहा है

हर तरफ ये शोर है..!

बढ़ गयीं हैं दूरियां ही

एक दूजे के लिए ,

है नहीं मालूम हम को

कल मिलें या ना मिलें ,

हो नहीं कोई जुदा अब

यत्न ये पुरजोर है ,

काल सिर मंडरा रहा है

हर तरफ ये शोर है..!

मंजु कौशिक



Tuesday, 11 May 2021

'महामृत्युंजय जनकल्याण यज्ञ' विधायक ने कहा यज्ञ के बाद निश्चित है कॉरोना की विदाई: नंदकिशोर गुर्जर



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

लोनी। के दर्जनों स्थानों पर महामृत्युंजय मंत्र के जाप और हवन के माध्यम से कॉरोना महामारी के उन्मूलन और वायरल से  दिवंगत हुई आत्माओं की शांति एवं संक्रमित लोगों के जल्द ठीक होने की कामना की गई। विधायक ने कहा कि यज्ञ से वातावरण की शुद्धि के बाद कॉरोना की विदाई निश्चित है। इस दौरान विधायक ने कोविड अस्पतालों का निरीक्षण भी किया और स्थिति संतोषजनक मिलने पर प्रबंधकों की प्रशंसा की।

लोनी में दर्जनों स्थानों पर सम्पन्न हुआ यज्ञ, विधायक ने कहा वैज्ञानिक और सनातन पद्दति से यज्ञ है फलदायी, बताएं कॉरोना से बचने के देशी उपाय:

विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने लोनी तिराहा स्थित दुर्गा मंदिर में जनकल्याण यज्ञ किया तो वहीं विधायक के आह्वान पर पालिका एवं देहात क्षेत्र के कई स्थानों पर भाजपा, बजरंग दल, विहिप एवं क्षेत्रवासियों ने महामृत्युंजय मंत्र का जाप एवं वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञ-हवन किया। 

विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने यज्ञ हवन के बाद बताया कि महामृत्युंजय मंत्र यज्ञ डर और मृत्युं पर विजय प्राप्त करने के लिए सबसे असरदायक मंत्र है क्योंकि भगवान भोलेनाथ कालों के काल महाकाल है। इसलिए हमने यज्ञ के उपरांत भगवान भोलेनाथ और मां जगदंबा से कामना की है कि जल्द कॉरोना रूपी राक्षस का वध हो और लोनी समेत संसार में पुनः मंगलगान हो। इस दौरान हवन सामग्री से कॉरोना की छवि बनाकर उसकी आहुति भी दी गई है। वायरल बुखार से दिवंगत हुई आत्माओं की शांति एवं संक्रमित लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए आज महत्वपूर्ण तिथि एवं बन रहे संयोग को ध्यान रखते हुए यज्ञ किया गया है। शास्त्रों के अनुसार जिस स्थान पर यज्ञ की पवित्र आहुतियां पड़ती है वहां कभी भी किसी भी प्रकार का हानिकारक वायरस पनप नहीं सकता यह वैज्ञानिक एवं सनातन दृष्टिकोण से प्रमाणित है। साथ ही विधायक ने लोगों से सकरात्मक ऊर्जा हेतु हनुमान चालीसा और महामृत्युंजय मंत्र का जाप करने को कहा। इसके अतिरिक्त विधायक ने लोगों से प्रात: काल देशी गाय के गौमूत्र का सेवन करने और एक चुटकी घी में भुनी हुई हल्दी खाने और घी को नाक में घर से निकलते टाइम लगाने की अपील की जिससे कॉरोना किसी को नहीं हो सकता। वहीं भाजपा नेता पण्डित ललित शर्मा भी यज्ञ में आहुति देकर कहा कि कॉरोना की समाप्ति के लिए हम सभी पूजा और यज्ञ कर रहे है। जल्द विश्व पर मंडराता यह संकट समाप्त होगा।

विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने किया कोविड अस्पतालों का निरीक्षण, संतोषजनक मिली व्यवस्थाएं

हवन के उपरांत विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कोविड अस्पतालों के निरीक्षण किया और संतोषजनक व्यवस्था पर प्रबंधकों को बधाई दी। विधायक ने बताया कि 'प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी, हमारी हेल्प डेस्क, शासन, प्रशासन और सभी संस्थाएं 1-1 सांस की रक्षा के लिए संकल्पित है। सभी जरूरी कदम उठाएं जा रहे है। दिल्ली से आये कॉरोना के मामलों के अतिरिक्त लोनी में वायरल की शिकायत ज्यादा थी, अब वो नियंत्रण में है। सेवा ही संगठन के तहत लगातार हम जरूरतमंदों तक भोजन, कॉरोना किट, ऑक्सीजन सिलिंडर, प्लाज़्मा आदि की मदद पहुंचाई जा रही। जल्द लोनी कॉरोना मुक्त होगा इसका मुझे भरोसा है। दुर्गा मंदिर में यज्ञ में व्यापार मंडल अध्यक्ष रतन सिंह भाटी, वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ रंजीत सिंह, प्रवासी विकास मंच अध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव, प्रशांत ठाकुर, रूबल गौड़, सन्नी मित्रा, सुमित भारद्वाज, सचिन वर्मा  व अन्य शामिल हुए।





चौधरी अजीत सिंह तिराहा रखा जाए लोनी तिराहा का नाम: अली खान नहटौरी




धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

लोनी। किसानों के मसीहा चौधरी अजीत सिंह का निधन होने के बाद उनकी यादें हमेशा किसानों के दिलो के अंदर जिंदा रहेगी। क्योंकि चौधरी अजीत सिंह ने हमेशा किसान गरीब मजदूर मध्यम वर्ग के लोगों की आवाज को उठाने का काम किया है। आजाद हिंद समाज सेवा समिति रजि के जिला अध्यक्ष ने लोनी तिराहे का नाम बदलकर चौधरी अजीत सिंह चौक रखा जाए इसको लेकर उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की है। 

आजाद हिंद समाज सेवा समिति रजि के जिला अध्यक्ष अली खान नहटौरी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की है। लोनी तिराहे का नाम बदलकर चौधरी अजीत सिंह चौक रखा जाए उन्होंने कहा कि अभी कोरोना जैसी महामारी फैली हुई है। उसके बाद ग़ाज़ियाबाद ज़िलाधिकारी को ज्ञापन सौंपेंगे जिसमें लिखा होगा कि लोनी तिराहे का नाम बदलकर चौधरी अजीत सिंह चौक रखने की मांग करेंगे। क्योंकि चौधरी अजीत सिंह के निधन हो जाने के बाद ऐसा लगता है कि गरीब मजदूर किसान ने अपना नेता खो दिया है। उनकी यादों को जिंदा रखने के लिए लोनी तिराहे का नाम बदलकर चौधरी अजीत सिंह चौक रखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा चौधरी अजीत सिंह ने हमेशा सादगी के साथ जीवन व्यतीत किया। यही कारण था कि सामान्य जन भी उनसे खुद को बेहद करीब महसूस कर पाते थे। उनके जाने से किसान नेताओं की उस किसान राजनीति को भी धक्का लगा है जो किसानों की हक की आवाज बनकर सत्ता के गलियारों में गूंजती रही है। इसलिए आज़ाद हिंद समाज सेवा समिति रजि के ग़ाज़ियाबाद जिलाध्यक्ष अली खान नहटौरी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लोनी तिराहे का नाम बदलकर चौधरी अजित सिंह चौक रखने की मांग की है।

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़वाते हुए खरीदी जा रही शराब

 


धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। जैसा कि वर्तमान में समस्त भारतीय नागरिक रोजगार से परेशान हैं उसी के साथ साथ घर का खर्चा चलाना भी काफी मुश्किलों का सामना करना हो गया है फिर भी उसी के अनुरूप उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शराब  की दुकानें खुलवाने से ठेकों पर बिना सोशल डिस्टेंसिंग के खरीदी जा रही शराब से कभी भी कोरोना बम फट सकता है। उत्तर प्रदेश की स्थिति बहुत ही भयंकर बन सकती है। यूपी में पिछले कुछ समय से बंद शराब के ठेके आज से हर जिले में शराब के ठेके खोले गए है जिससे बहुत अधिक कोरोना केस में इजाफा हो सकता है क्योंकि वर्ष 2020  की अचानक शराब के ठेके खोले गए थे जिससे वहां की व्यवस्था खराब होने के कारण बहुत ही ज्यादा कोरोना वायरस के मरीज बढ़ गए थे उसी प्रकार आज शराब के ठेकों पर भीड़ बढ़ गई है। उत्तर प्रदेश सरकार को केवल अन्य दुकानदारों से एवं व्यापारियों की दुकानों में ही कोरोना वायरस दिखता है सब लोगों के सब काम चालू है केवल व्यापारियों की दुकानें बंद है जबकि व्यापारी वर्ग हमेशा भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार की गाइड लाइन के अनुसार ही अपने व्यवसाय को चलता है। आकस्मिक आदेश सरकार द्वारा ठेके खुलने के आदेश का अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जनपद गाजियाबाद खुल कर विरोध करता है। ओर कड़े शब्दों में उत्तर प्रदेश के इस निर्णय की निंदा करता है।

और साथ-साथ आपसे अपील भी करता है कि जल्द से जल्द समस्त व्यापारियों को समय अनुसार सभी दुकानें खोलने का आदेश पारित करते हुए सेवा करने का अवसर प्रदान करें।



राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के जिला जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह का कोरोना के चलते हुआ निधन



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। बडे दु:ख के साथ सूचित किया जाता है कि राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) के जिला जिलाध्यक्ष गाजियाबाद उत्तर प्रदेश, अशोक कुमार सिंह का दिनांक 10-5-2021 को महामारी कोरोना के चलते निधन हो गया। प्रभु की ऐसी इच्छा थी। जिनकी कमी कभी पूरी नहीं की जा सकती है। राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक गाजियाबाद के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह के निधन से इंटक परिवार को बड़ी क्षति पहुँची है। राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यगण श्रीभगवान से प्रार्थना करते हैं कि वे उनको अपने श्री चरणों में स्थान दें और परिवार को इस दुःख की घड़ी में दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस( इंटक)के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ  संजीवा रेड्डी एवं प्रदेश अध्यक्ष उ0प्र0  व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अशोक सिंह ने गाजियाबाद जिला अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। 

सुनील कुमार शर्मा लड़ रहे है कोरोना से जंग

 


धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

साहिबाबाद। विधायक सुनील कुमार शर्मा इस कोरोना महामारी में कोरोना से लड़ रहे जंग में लोगों को संकटमोचन नजर आ रहे हैं। विधायक ने ऑक्सीजन की कमी होने के बाद मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी से बात कर जल्दी से जल्दी व्यवस्था ठीक कराने के लिए बात की।

और विधायक सुनील कुमार शर्मा ने अपने विधायक निधि से 30लाख की राशि दे कर जल्दी से जल्दी ऑक्सीजन की व्यवस्था कराने के लिए नगर आयुक्त से बात कर गाजियाबाद में निशुल्क गैस सिलेंडर रिफिलिंग सेवा का मोहन नगर जोन में चालू करवाया जिससे करोना महामारी से घर में कोरोटाईन रह कर जंग लड रहे उनको गैस सिलेंडर रिफिलिंग सेवा के सहयोग से काफी सहायता मिली है।

विधायक सुनील कुमार शर्मा के प्रयास से कैलाश मानसरोवर भवन में कोविड बनवाने का प्रयास किया और कैलाश मानसरोवर भवन में सेवा भारती द्वारा संचालित कोविड प्राथमिक उपचार केंद्र में ऑक्सिजन कोनसनट्रेटर्ज़ की पहली खेप पहुँची। कार्य में जुटे हर एक व्यक्ति को कोटि कोटि वंदन अभिनंदन है। आप सभी से भी जो सहयोग हो सके अवश्य करें। 

विधायक सुनील कुमार शर्मा ने आहवान किया और शालीमार गार्डन में साहिबाबाद में कोरोना संक्रमित मरीजों की मदद के लिए निशुल्क एंबुलेंस सेवा प्रारंभ की गई। पूरी टीम ऑक्सिजन सिलेंडर रीफिलिंग का भी कार्य करेंगी। 

समाजसेवी छत्रपाल तोमर, मितेश मलिक, पंकज धवन, विपिन देव एवं भाजपा नेता पवन रेड्डी को ऑक्सिजन युक्त एंबुलेंस की चाबी सौंपी। आपदा के समय में इस साहस के लिए आपको नमन है।

इस कार्य के लिए विधायक सुनील कुमार शर्मा संकट मोचन का साहिबाबाद विधानसभा के महानुभावों ने विधायक का हार्दिक आभार और धन्यवाद किया धन्यवाद करने में मुख्य सरदार सिंह भाटी पार्षद, रवि भाटी सदस्य टेलीफोन एडवाइजर कमेटी भारत सरकार, पवन रेड्डी भाजपा नेता, चन्द्र भूषण, कालीचरण पहलवान,कैलाश यादव, गुरुदास पाल, योगेश चौधरी, लीलू प्रधान, राजन आर्य मंडल अध्यक्ष, मोनू सिंह सेंगर, मुकेश यादव, विनोद यादव, रामपाल उपाध्याय, समाचार, भोपाल यादव, कपिल चौधरी, अशोक भाटी, पिन्टू विजय गुप्ता, अमर सिंह, कैलाश भट्ट, आदि। एंबुलेंस सेवा ऑक्सिजन सिलेंडर रीफ़िल के लिए संपर्क: 8802374979, 8368573445, 9899009002, 9911469777

कैलाश यादव ब्यूरो चीफ गाजियाबाद





वार्ड—37 के पार्षद सरदार सिंह भाटी ने शालीमार गार्डन मेंन श्मशान घाट में करवाया लाईट का काम



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। शालीमार गार्डन वार्ड—37 के पार्षद सरदार सिंह भाटी करोना पॉजीटिव कोरोटाईन होने के बाद भी अपने वार्ड में पूरी नजर जमाये हुए हैं। और अपनी टीम को लगाकर क्षेत्र में विकास कार्य कराते रहते हैं। आज शालीमार गार्डन मेंन श्मशान घाट में लाईट का काम और बैठने के लिए बैंच की व्यवस्था कराई। बैंच और लाईट के लिए अपनी टीम रवि भाटी सदस्य टेलीफोन एडवाइजर कमेटी भारत सरकार, कालीचरण पहलवान, कैलाश यादव, अशोक भाटी, मोनू सिंह सेंगर, बनवारी कश्यप अमर सिंह विजय गुप्ता भोपाल यादव आदि।





कोरोना से युद्ध वातावरण करो शुद्ध





धनसिंह—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य के आह्वान पर "कोरोना से युद्ध वातावरण करो शुद्ध" त्रिदिवसीय अभियान के अंतर्गत घर घर यज्ञ हर घर यज्ञ के प्रथम दिवस में प्रांतीय महामंत्री प्रवीण आर्य ने अपने निवास पर प्रतिदिन की भांति, अमावस्या के पावन अवसर पर एवं राष्ट्र व्यापी मुहिम कोरोना  से युद्ध वातावरण करो शुद्ध में शामिल हो विशेष ओषधिओं, विशेष मंत्रों से आहुतियां दी गई। और उन्होंने कहा कि वायुमंडल की शुद्धि करण के लिए यज्ञ करें।कोरोना वायरस से बचाव के लिए यज्ञ करें,"सर्वे भवंतु सुखिनः सर्वे संतु निरामया सर्वे भद्राणि पश्यंतु मां कश्चित् दुख भाग भवेत्"

अर्थात संसार के सभी प्राणी ईश कृपा से सुखी,निरोग,सौ वर्षों तक देखते सुनते और स्वस्थ रहें, इन्हीं कामनाओं के साथ यज्ञ सम्पन्न किया।

राष्ट्रिय अध्यक्ष  अनिल आर्य ने भी इस अभियान में यज्ञ कर कहा कि हवन पंच तत्वों व शरीर शुद्धि का परम साधन है।यज्ञ/हवन केवल एक कर्मकांड ही नहीं अपितु धरती, आकाश, जल, वायु, कृषि एवं शरीर शुद्धि का परम साधन है।पुष्टिवर्धक,रोगनाशक,मिष्ट व सुगंधित पदार्थ और गौ घृत जब अग्नि में डालते हैं,तब अग्नि उनको सूक्ष्म कर अणु परमाणुओं में बदल कर सम्पूर्ण वायु मण्डल में फैला देती है जो हमारे स्वास्थ्य को उत्तम बनाते हैं, औषधियों से युक्त शुद्ध वायु श्वास प्रश्वास प्रक्रिया द्वारा हमारे फेफड़ों में पहुंचती है जिससे शरीर की रोग प्रतिरोधात्मक शक्ति को बढ़ाती है और व्यक्ति स्वस्थ व दीर्घ आयु को प्राप्त करता है।इस वायु का रक्त से सीधा संपर्क होता है जिसके कारण शरीर में विद्यमान रोग के विषाणुओं को, कृमियो को या यह कहें रोगों के वायरस को निष्क्रिय या नष्ट कर देते हैं। राष्ट्रीय महामंत्री आचार्य महेन्द्र भाई ने कहा कि हम यह हमेशा याद रखे कि अग्नि में डाला हुआ पदार्थ कभी भी नष्ट नहीं होता अपितु यह फैल जाता है,इससे पांचों भौतिक तत्वों की शुद्धि होती है और हम जड़ देवताओं के ऋण से मुक्त हो जाते हैं,इसी को हम देव ऋण कहते हैं, इस प्रकार समाज में अनेक प्रकार के रोगों के कीटाणु नष्ट हो जाते हैं।

इस अवसर पर सर्वश्री सुरेश आर्य, अग्नि देव शास्त्री, मनमोहन वोहरा, वेद व्यास आदि हजारों लोगों द्वारा यज्ञ किया गया ओर प्रभु से सबके स्वस्थ और रोग मुक्त होने की प्रार्थना की गई।


इंसानियत की अनुपम मिसाल है बागपत के डीएम डॉ राजकमल यादव



विवेक जैन—समीक्षा न्यूज

बागपत। के जिलाधिकारी डॉ राजकमल यादव और उनके मित्र इंसानियत का एक ऐसा चेहरा बनकर उभरे है, जिनकी जितनी तारीफ की जाये कम है। कोरोना महामारी में 24 घंटे बागपत वासियों के हितों के लिये कार्य करने वाले डॉ राजकमल यादव जहाँ एक और अपने प्रशासनिक कार्यो को पूरी निष्ठा और लग्न के साथ निभा रहे है वहीं दूसरी और व्यक्तिगत रूप से भी लोगों की सहायता करने में कोई कमी नही छोड़ रहे है। एक और जहाँ पूरा देश ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहा है ऐसी स्थिती में जिलाधिकारी डॉ राजकमल यादव के प्रयासों से अबर्न कम्पनी के को-फाउंडर अभिराज सिंह और किन्नौर के उपायुक्त हेमराज बैरवा ने निशुल्क ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनों की सौगात जनपद बागपत के लिये दी है। हेमराज बैरवा और राजकमल यादव दोनो ही 2013 बैच के आईएएस अधिकारी है और अच्छे मित्र है। बागपत के लोग जिलाधिकारी बागपत और उनके मित्रों द्वारा बागपत को दी गयी जीवनदायिनी ऑक्सीजन मशीनों के लिये आभार व्यक्त कर रहे है और इनकी इंसानियत की तारीफें कर रहे है। ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन वातावरण की ऑक्सीजन को ही फिल्टर कर पर्याप्त मात्रा में मरीज को ऑक्सीजन उपलब्ध कराने वाली मशीन होती है। बिजली से संचालित होने वाली यह मशीन 24 घंटे, पूरे सप्ताह, 12 महीने लगातार मरीज को पर्याप्त मात्रा में आक्सीजन उपलब्ध करा सकती है। जिस हवा में हम साॅंस लेते है इसमें 78 प्रतिशत नाइट्रोजन, 21 प्रतिशत ऑक्सीजन और 1 प्रतिशत अन्य गैसे होती है। यह मशीन वातावरण की हवा को अपने अन्दर लेकर उसमें से नाइट्रोजन को छानकर स्वच्छ ऑक्सीजन मरीज को उपलब्ध करवाती है।



Monday, 10 May 2021

विजयनगर मे वैकसीनेशन सेन्टर पर लगी लोगों की भीड़, 200 लोगों को लगा टीका




मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद। विजयनगर मे वैक्सीनेशन सेंटर पर आज 18 से 45 तक के लोगों को शुरू हुए वैकसीनेशन इस सेंटर की वजह से यहां के आसपास के लोग बहुत ज्यादा संक्रमित हो रहे  हैं यहां तक कि यहां आए दिन लड़ाई झगड़े होते है ना सोशल डिस्टेंस का पालन होता है न मास्क का प्रयोग किया जाता है। क्षेत्र के काग्रेस पार्षद विकास खारी ने सरकार व प्रशासन से अनुरोध है किया है कि इस वैक्सीनेशन सेंटर को किसी सामुदायिक केंद्र, पार्क या स्कूल में खोला जाए ताकि वहां उचित व्यवस्था के साथ -साथ लोगों का सही तरीके से टीकाकरण भी हो सके।

उन्होंने कहा कि कोरोना यहां के आसपास के लोगों के लिए भी उतना ही खतरनाक है जितना बाकी लोगों के लिए खतरनाक है कृपया करके हमारी जान से ना खेलें।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज से गौतमबुद्धनगर व गाजियाबाद में 18 से 45 वर्ष से ऊपर के लोगों के लिए कोरोना वैकसीनेशन का कार्यक्रम शुरू किया है इस दौरान स्वास्थ्य विभाग ने गाजियाबाद, मोदीनगर, मुरादनगर, साहिबाबाद, आदि क्षेत्र में वैकसीनेशन शुरू किया लेकिन कुछ जगह दवा पहुचीं ही नहीं जहाँ पहुचीं वहाँ भीड़ इतनी ज्यादा थी संभालने वाला ही नहीं था यही हाल विजयनगर  में सेकटर 9 बी ब्लॉक स्थित नगरीय स्वास्थ्य केन्द्र पर दवा पहुचीं इससे पूर्व ही यहाँ लोगों बेतहाशा भीड़ लग गयी वहाँ न पुलिस थी न ही विभाग के कर्मचारी जो लोगों समझा सकें लेकिन बाद में सब कुछ सामान्य हो गया इस सम्बन्ध में डाक्टर अशोक ने बताया कि आज सेन्टर पर 200 से ज्यादा लोगों को वैकसीन लगीं है उन्होंने बताया कि लोगों ने रजिस्ट्रेशन तो आनलाइन कर दिया लेकिन स्लाटर नहीं लिया आज पहला दिन था इस लिए थोड़ी परेशानी तो हुई है।

हॉट स्पॉट क्षेत्र में प्रशासन सख्त, बैरियर लगाकर क्षेत्र प्रतिबंधित, आवागमन किया बंद



राजेन्द्र—समीक्षा न्यूज 

पिलखुवा। नगर में लॉक डाउन होने के बाद भी लापरवाही की शिकायत मिलने पर प्रशासन हुआ सख्त करो ना काल के चलते लॉकडाउन लगा है लेकिन कुछ लोग इसके प्रति लापरवाही करते नजर आ रहे थे जिसकी जानकारी प्रशासन को लगी तो प्रशासन हरकत में आया और  पिलखुवा को चार जोन में बांटकर एरिया सील कर दिया गया प्रशासन द्वारा आवागमन के लिए क्षेत्र प्रतिबंधित करते हुए रामपुरा क्षेत्र जवाहर बाजार क्षेत्र और मंडी रेलवे रोड स्थित सब्जी मंडी को सील कर दिया गया है प्रशासन के इस कदम का असर दिखाई दिया और बाजार में सन्नाटा दिखाई पड़ा वही प्रतिबंधित होने की जानकारी नहीं होने पर कुछ लोग बैरियर के निकट खड़े होकर कुछ जुगाड़ लगाने की सोचते हुए भी नजर आए।



10 मई 1857 के स्वतंत्रता सेनानियों को किया नमन





धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में 10 मई 1857 के प्रथम स्वतंत्रता आंदोलन के सेनानियों को स्मरण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।यह कोरोना काल मे परिषद का 216 वां वेबिनार था।

केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि बहादुर शाह जफर, महारानी लक्ष्मीबाई,तात्या टोपे, नाना जी,झलकारीबाई आदि ने 1857 की क्रांति का बिगुल बजाया जो बाद मे देश व्यापी आंदोलन बन गया।मेरठ की बैरकपुर छावनी से मंगल पांडेय ने जो अलख सैनिकों में जगाई थी उसने विशाल रूप ले लिया था। महर्षि दयानंद सरस्वती ने भी रियासतों में घूम घूम कर क्रांति की प्रेरणा प्रदान की।उन्होंने सत्यार्थ प्रकाश में लिखा की कोई कितना भी करे पर स्वदेशी राज्य सर्वोत्तम है।आज हमें उन महान क्रांतिकारियों को याद करते हुए देश की एकता अखंडता की रक्षा का संकल्प लेना चाहिए। 1857 में अपने बलिदानों से आजादी की जो नीव डाली गई तब जाकर देश 1947 मे आजाद हुआ।

केंद्रीय आर्य युवक परिषद उत्तर प्रदेश के महामंत्री प्रवीण आर्य ने कहा कि "कुछ ईंटे अपना वजूद नीव में खोती है, तब जाकर कोई इमारत खड़ी होती है, हमें क्रांतिकारियों के बलिदान को सदैव याद रखना चाहिए।

मुख्य अतिथि आर्य नेता ललित चौधरी व अध्यक्ष प्रेम लता गोयल ने भी अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करे।

गायिका संगीता आर्या गीत, निताशा कुमार, नरेंद्र आर्य सुमन, नरेश खन्ना,दीप्ति सपरा,सुदेश आर्या, डॉ विपिन खेड़ा,के एल मल्होत्रा, रवीन्द्र गुप्ता,वीना आर्या, यशोवीर आर्य, बिंदु मदान, विजय कपूर, करुणा चांदना आदि ने गीत सुनाये।

आचार्य महेन्द्र भाई, आनन्द प्रकाश आर्य, टी पी तुली, विक्रमादित्य महाजन, डॉ रचना चावला, सौरभ गुप्ता, राजेश मेंहदीरत्ता, वीरेन्द्र आहूजा, अंजू बजाज, देवेन्द्र भगत, धर्मपाल आर्य आदि उपस्थित थे।



पूरे गाज़ियाबाद में जगह जगह किया जा रहा है मेडिकल और ऑक्सीजन पीपीई किट का वितरण



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा महानगर महामंत्री पप्पु पहलवान के द्वारा गाजियाबाद के लोकप्रिय संसद एवं केंद्रीय मंत्री जनरल वी.के. सिंह के जन्मदिवस को भाजपा गाजियाबाद महानगर में सेवा दिवस के रूप मे मनाया जा रहा है। इस अवसर पर आज पूरे गाज़ियाबाद में जगह जगह मेडिकल किट ऑक्सीजन पीपीई किट का वितरण किया जा रहा है। आज शालीमार गार्डन एक्सटेंशन एक मे कोरोना की दवाई का वितरण किया गया । डीएलएफ में ऑक्सीजन सनिटीज़र पीपीई किट कोरोना से बचाव की दवाई उपलब्ध कराई गयी जिसमे महानगर महामंत्री गोपाल अग्रवाल, यशपाल पहलवान संजय अग्रवाल  युवा नेता श्याम शर्मा युवा नेता अमित शर्मा सुमन सती आशा पवार मिडिया प्रभारी प्रतीक माथुर आदि कार्यकर्त्ता निवासी सम्मिलित हुए। 






शिक्षा न्याय और इलाज की मुफ्त व्यवस्था करें सरकार: पिंटू यादव



धनसिंह—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद।समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी पिंटू यादव ने रविवार को अपने विचार रखते हुए कहा कि कोविड-19 के दौरान यह देखने में आ गया किबिना समुचित इलाज व्यवस्था के लोग मरने पर मजबूर हैं और उससे भी ज्यादा परेशानी अस्पतालों में इलाज न मिलने से है। संविधान मैं संशोधन कर आम नागरिकों के लिए शिक्षा न्याय और चिकित्सा मूलभूत अधिकार के रूप में शामिल करते हुए प्राइवेट व सरकारी अस्पतालों में इसे मुफ्त कर देना चाहिए ताकि कोरोना जैसी महामारी आमजन को लील न सके प्राइवेट चिकित्सा में आने वाले खर्च को सरकार मेडिक्लेम पॉलिसी के द्वारा विभिन्न कंपनियों द्वारा उठाए जाने वाले खर्च को सरकार किस्त के रूप में अदा करें। आज महामारी के चक्कर में अर्थव्यवस्था चैपट हो चुकी है तथा लोगों के पास कोई काम या रोजगार नहीं है उद्योग धंधे बंद होने के कगार पर है तथा शिक्षा के नाम पर खोले गए प्राइवेट स्कूल भी मृतप्राय हो चुके हैं क्योंकि उन्हें अभिभावकों से फीस प्राप्त नहीं हो रही है जिससे वह अपने बिल्डिंग पर लिए हुए कर्ज की किस्त अदा कर सकें और अपने शिक्षकों कर्मचारियों को वेतन देने के लाले पड़ रहे हैं। भविष्य में और भी परेशानी झेलनी पड़ सकती है अत: केंद्र सरकार से आग्रह है यह संविधान में संशोधन कर चिकित्सा शिक्षा एवं कानूनी सहायता मुफ्त में उपलब्ध कराई जाए। बीमार होने पर इस बार लोगों को भारी आर्थिक हानि उठानी पड़ रही है जो उनके बूते से बाहर है। लगातार चलने वाले लॉकडाउन के कारण सभी व्यवस्थाएं ठप हो गई हैं तथा आम जनता को राहत प्रदान करने हेतु सरकार यह बिल संसद में पास कर कानून बना सकती है जिसकी आज महती आवश्यकता है। राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मेरा आग्रह है कि कैबिनेट प्रस्ताव के माध्यम से अध्यादेश जारी कर कृतार्थ करें।