Sunday, 16 May 2021

व्यापार मंडल गाजियाबाद गजप्रस्थ की आपात बैठक

  


देख तेरी बेवफाई की हालत क्या हो गई सरकार

व्यापारी को मदद कुछ मिलती नहीं पर शोषण होते हजार

धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। राष्ट्रीय व्यापार मंडल गाजियाबाद गजप्रस्थ की आपात बैठक दिनांक 16 मई 2021 दिन रविवार को प्रातः 11:00 बजे अम्बेडकर रोड नेहरु नगर गाजियाबाद पर जिलाध्यक्ष बालकृष्ण गुप्ता की अध्यक्षता एस के चौधरी के संचालन में एस एम एस (सोशल डिस्टेंसिंग मास्क सेनेटाइजर )का पालन करते हुए संपन्न गई मीटिंग में मुख्यमंत्री श्रीमान योगी आदित्यनाथ के गाजियाबाद आगमन का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री महोदय से किसानों रेहडी पटरी वालों तथा अन्य लोगों के साथ व्यापारी वर्ग को किसी प्रकार की राहत न देने पर दुख प्रकट किया गया पिछले वर्ष से व्यापारिक वर्ग की कठिनाईयां भयावह स्थिति में पहुँच चुकी हैं व्यापारियों ने आत्महत्या किए हैं तथा लाक डाउन से व्यापारी वर्ग की कठिनाइयां बदतर स्थिति में पहुंच चुकी हैं व्यापारी आत्महत्या के लिए मजबूर हो रहा है क्योंकि व्यापारियों को कर्मचारियों की सैलरी बिजली बिल बैंक क़िस्त दुकान मकान का किराया बच्चों की स्कूल की फीस  घर का खर्चा सब समय पर अदा करना है तथा दर्द के समय व्यापारियों में भंडारे नजदीक हैं सरकार द्वारा अपना राजस्व बढ़ाने के लिए शाम 7:00 बजे तक शराब की दुकान सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ा कर खुलवाई जा रही हैं लेकिन व्यापारी वर्ग की उपेक्षा की गई है मीटिंग में राष्ट्रीय व्यापार मंडल ने सरकार से उपेक्षित व्यापारी वर्ग की सहायता के लिए तत्काल आर्थिक पैकेज देने की घोषणा करने की मांग की जिसे व्यापारी अपने सभी जिम्मेदारी निभा सके तथा बीमार पड़ने पर कोरोना महामारी में अपना इलाज भी करा सके क्योंकि प्राइवेट अस्पताल तो व्यापारी का शोषण करेंगे ही करेंगे राष्ट्रीय व्यापार मंडल ने सरकार से मृत व्यापारी के 2000000 रू की आर्थिक सहायता देने की मांग की है यदि ऐसा ना हुआ तो व्यापारी को अोने पौने दामों पर कर्ज लेना पड़ेगा तथा अपनी संपत्ति बेचनी पड़ेगी व्यापारी सड़क पर आने के लिए मजबूर होगा

इस अवसर पर मुख्य रुप से संजय गोयल बाल किशन गुप्ता पंडित अशोक भारतीय एस के चौधरी राजेश वर्मा सार्थक वर्मा लवी गर्ग कमल शर्मा उपस्थित रहे। 



नोएडा में बोले योगी आदित्यनाथ, 'तीसरी वेव को आने से पहले रोकेंगे, बच्चों पर खतरा नहीं आने देंगे

 



 मनोज तोमर—समीक्षा न्यूज 

गौतम बुद्ध नगर। उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस का संक्रमण रोकने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दौरे शुरू कर दिए हैं। इस सिलसिले में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 5 जिलों का दौरा मुख्यमंत्री ने रविवार की सुबह नोएडा से शुरू किया है। नोएडा में पत्रकारों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, "तीसरी वेव को आने से पहले ही रुकेंगे। उत्तर प्रदेश के बच्चों पर कोई खतरा नहीं आने देंगे।" इस दौरान अब तक राज्य सरकार की ओर से उठाए गए कदमों के बारे में सीएम ने विस्तार से जानकारी दी। योगी ने बताया कि राज्य सरकार 'ट्रेसिंग, टेस्टिंग एन्ड ट्रीटमेन्ट" के ट्रिपल-टी फार्मूले पर शिद्दत से काम कर रही है। जिससे बड़ी कामयाबी मिली है।

उत्तर प्रदेश सरकार ने कोविड-19 की दूसरी वेव को नियंत्रित करने के लिए 'ट्रेस, टेस्ट एंड ट्रीट' का एग्रेसिव कैंपेन पूरे प्रदेश में चलाया और आज उसका परिणाम हम सबके सामने है। गौतमबुद्ध नगर में 27 अप्रैल को 10,000 से ज्यादा पॉजिटिव केस थे और आज 400 से कम हैं। भारत सरकार के सहयोग से उत्तर प्रदेश सरकार अपने सभी जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक तंत्र और सभी संगठनों के साथ मिलकर आज प्रतिदिन 2.50 लाख टेस्ट कर रही है।

अब तक 4.50 करोड़ कोविड टेस्ट किए

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "2 मार्च, 2020 को जब प्रदेश में पहला केस आया था, तब हमारे पास न टेस्ट की क्षमता थी और न कोई आइसोलेशन बेड था, जहां उपचार करा सकें। प्रदेश में अब तक 4.50 करोड़ कोविड टेस्ट किए जा चुके हैं। राज्य में एल-2 और एल-3 फैसिलिटी के 80,000 बेड्स मौजूद हैं। जहां पर कोरोना पॉजिटिव मरीजों को उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। केंद्र सरकार 45 प्लस आयु वर्ग के हर व्यक्ति को मुफ्त में वैक्सीन उपलब्ध करा रही है। राज्य सरकार 18 से 44 आयु वर्ग के प्रत्येक युवा को नि:शुल्क वैक्सीन उपलब्ध करा रही है।"

वैक्सीन की 1.50 करोड़ डोज लगीं

मुख्यमंत्री ने आगे कहा, "प्रदेश में अब तक वैक्सीन की 1.50 करोड़ डोज लगाई जा चुकी हैं। कल से तीसरे चरण की वैक्सीनेशन ड्राइव में नगर निगमों के साथ-साथ सभी कमिश्नरी मुख्यालयों में 18 प्लस आयु वर्ग के लिए टीकाकरण प्रारंभ होगा। कल से 23 जनपदों में वैक्सीनेशन की कार्यवाही आगे बढ़ेगी। प्रदेश में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन एक मई से शुरू किया गया था। पहले चरण में 7 जनपद लिए गए थे, जहां एक्टिव केस ज्यादा थे। दूसरे चरण में प्रदेश के सभी नगर निगमों को जोड़ा गया है।

97,000 गांवों में चल रही है स्क्रीनिंग

योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा, "ग्रामीण इलाकों में संक्रमण से निपटने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने व्यापक रणनीति 2 मई से ही प्रारंभ कर दी थी। हर ग्राम पंचायत में निगरानी समितियां बनाई गई हैं। यह सभी स्क्रीनिंग समितियां 97,000 राजस्व गांवों को केंद्र में रखकर स्क्रीनिंग का कार्य कर रही हैं। यह निगरानी समितियां गांवों में कोविड-19 लक्षणयुक्त या संदिग्ध मरीजों को मेडिसिन किट उपलब्ध कराती हैं। ऐसे मरीजों की सूची आइसीसीसी को उपलब्ध कराई जाती है और फिर आरआरटी संबंधित इलाकों में जाकर कोविड टेस्ट करती है।"

तीसरी लहर से बच्चों को बचाने का काम शुरू

योगी ने कहा, "कोविड-19 की दूसरी लहर के बाद तीसरी लहर आने की आशंका भी व्यक्त की जा रही है। थर्ड वेव पर अंकुश लगाने के लिए राज्य सरकार ने अभी से अपनी कार्य योजना बनानी शुरू कर दी है। कोविड-19 की थर्ड वेव में बच्चों के चपेट में आने की आशंका व्यक्त की जा रही है। इसलिए हर एक जनपद व मेडिकल कॉलेज में पीडियाट्रिक ICU तैयार करने के लिए कहा गया है।"

महिला-बच्चों के लिए डेडिकेटेड हॉस्पिटल

मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 मरीजों के लिए 1,500 डेडिकेटेड एंबुलेंस तैनात की गई हैं। साथ ही हमारे पास 350 एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस भी हैं, जिनका उपयोग इस काम के लिए किया जा रहा है। हर जिले में प्रशासन को महिलाओं और बच्चों के लिए डेडिकेटेड हॉस्पिटल अभी से तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। हेल्पलाइन 102 की 2,200 एंबुलेंस इमरजेंसी के दौरान महिलाओं और बच्चों के लिए डेडिकेट की गई हैं।

एनटीपीसी दादरी स्थित कोविड-19 वैक्सीनेशन सेंटर में अब तक कुल 1256 लोगों को वैक्सीन दी गयी

 



मनोज तोमर—समीक्षा न्यूज 

गौतम बुद्ध नगर। भारत की सबसे बड़ी एकीकृत विद्युत उत्पादन कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड द्वारा कोविड-19 महामारी के संक्रमण से बचाव करने के लिये वृहद स्तर पर टीकाकरण अभियान चलाया  गया है।देश में टीकाकरण कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही एनटीपीसी ने अपने संयंत्रों में कोविड -19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत कर दी थी।

इसी क्रम में एनटीपीसी दादरी स्थित एनटीपीसी क्लब में कोविड-19 वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है जहाँ 10 मई,2021 से 18 वर्ष और उससे अधिक आयु वर्ग और 45 वर्ष और उससे अधिक आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है।इस वैक्सीनेशन सेंटर में 10 से 15 मई के दौरान कुल 1256 लोगों को वैक्सीन दी गई जिसमें 758 वैक्सीन 18 वर्ष और अधिक आयु के लोगों को और 498 वैक्सीन 45 वर्ष और उससे अधिक आयु वर्ग के लोगों को दी गयीं।वैक्सीनेशन सेंटर में रजिस्ट्रेशन और स्लॉट बुकिंग द्वारा लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। इस वैक्सीनेशन सेंटर में जिला गौतम बुद्ध नगर  प्रशासन के सहयोग से सीएचसी, दादरी के मेडिकल स्टाफ़ द्वारा लोगों को वैक्सीन दी जा रही है। वैक्सीनेशन सेंटर में कोविड प्रोटोकॉल का पालन कड़ाई से किया जा रहा है।वैक्सीनेशन सेंटर में लोगों के टीकाकरण की सुचारू व्यवस्था में एनटीपीसी क्लब कमेटी, एनटीपीसी दादरी प्रबंधन, मानव संसाधन विभाग और सीएसआर अनुभाग द्वारा नियमित रूप से सहयोग दिया जा रहा है।कोविड से बचाव उपायों के अंतर्गत एनटीपीसी क्लब कमेटी द्वारा  अपने सदस्यों को टाउनशिप में डोर टू डोर आयुर्वेदिक मेडिसिन किट वितरित करवाई गई।इस किट में इम्युनिटी बूस्टिंग हेतु  आयुष काढ़ा,आयुष वटी आदि शामिल है। एनटीपीसी का लक्ष्य सभी योग्य कर्मचारियों और उनके आश्रितों को वैक्सीन प्रदान करना है, ताकि उन्हें कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके। टीकाकरण अभियान एनटीपीसी के 72 स्थानों पर चल रहा है जिसमें सहायक कंपनियां और संयुक्त उद्यम भी शामिल हैं।

एनटीपीसी लिमिटेड ने अपने  परिचालन से जुड़े कर्मचारियों, श्रमिकों और उनके परिवार के सदस्यों सहित 70,000 से अधिक लोगों को कोविड टीकाकरण की सुविधा प्रदान की है। एनटीपीसी के संयंत्रों में बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान जारी है, जिसमें एनटीपीसी के सहयोगी और सेवानिवृत्त कर्मचारियों के साथ उनके आश्रितों को भी शामिल किया गया है।एनटीपीसी के संयंत्रों में यह टीकाकरण अभियान संबंधित राज्य एवं ज़िला प्रशासनों  के समन्वय से संचालित किया जा रहा है। एनटीपीसी प्रबंधन द्वारा कर्मचारियों, श्रमिकों और उनके परिवारों की सुरक्षा के लिए किए जा रहे हैं कड़े स्वास्थ्य उपाय और कोविड पॉजिटिव रोगियों के लिए उपलब्ध कराई जा रही हैं सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा सेवाएं। टीकाकरण अभियान के अलावा, एनटीपीसी ने कोविड संबंधित विभिन्न गतिविधियों के लिए केंद्रीय स्तर पर एक कार्यबल का गठन भी किया है। देश की सबसे बड़ा एकीकृत ऊर्जा कंपनी की ओर से अपने सभी संयंत्रों पर कोविड रोगियों के बेहतर समन्वय के लिए 24/7 नियंत्रण कक्ष भी चलाया जा रहा है। पैनल में शामिल विभिन्न अस्पतालों में रोगी शैयाएं और अन्य उपचार सुविधाओं के लिए समन्वय में भी टास्कफोर्स मदद करती है। 24/7 नियंत्रण कक्ष ने दैनिक रिपोर्टिंग और एमआईएस के साथ-साथ दवाओं, अस्पताल के उपकरणों और अन्य सेवाओं की खरीद के लिए भी समन्वय का काम किया है।



आर्य समाज हापुड़ द्वारा स्वास्थ्य परिचर्चा विषय पर ऑनलाइन गोष्ठी सम्पन्न




धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

हापुड़। आर्य समाज हापुड़ द्वारा स्वास्थ्य परिचर्चा विषय पर गोष्ठी परिषद के प्रदेश कोषाध्यक्ष देवेन्द्र गुप्ता की अध्यक्षता में सोल्लास संम्पन्न हुई।

केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के प्रांतीय महामंत्री प्रवीण आर्य ने  ओ३म् की ध्वनि,गायत्री मंत्र से सत्र को प्रारम्भ किया। उन्होंने सुमधुर भजन से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।उन्होंने बताया कि जिनका जीवन भगवान की भक्ति में बीतता है उन्हें कोई सांसारिक चिंता नहीं होती, परमेश्वर के गुण गाने से खुशियां प्राप्त होती हैं।

वैदिक विद्धवान ब्रह्मनिष्ठ आचार्य सत्यवीर जी ने अपने उद्बोधन में स्वास्थ्य परिचर्चा पर बोलते हुए कहा कि ऊर्जा के चार प्रमुख स्रोत हैं स्वांस, भोजन, नींद और हंसना।

स्वांस जीवन में ऊर्जा का सबसे प्रमुख स्रोत है कोई भी प्राणी बिना स्वांस के जिंदा नहीं रह सकता शरीर के अंदर के वायु एवं अग्नि तत्व को तृप्त करने के लिए  स्वांस सबसे प्रमुख है, स्वांस के द्वारा वायु एवं सूर्य की प्रथम किरणों से जो ऊर्जा ग्रहण करते हैं उससे वायु और अग्नि तत्व की पूर्ति होती है जो कि जीवन के विकास में प्रमुख साधन है श्वांस प्रश्वांस जीने के लिए सबसे उपयोगी क्रिया है। स्वांस जो अन्दर भरते हैं, प्रश्वास जो बाहर छोड़ते हैं, इन दोनों की गति को नियमित संयमित व्यवस्थित व वश में करना ही प्राणायाम है। भोजन ऋतु के अनुकूल खाना चाहिए भूख से थोड़ा कम खाना चाहिए अपने शरीर के लिए जो हित कर हो ऐसा भोजन करना चाहिए। भोजन को अच्छी प्रकार चबाकर खाना चाहिए शरीर के लिए अन्न ही प्राण है, औषधि है, अन्न ही अमृत है, इसे इन पवित्र भावनाओं के साथ श्रद्धा पूर्वक ग्रहण करना चाहिए।उन्होंने कहा भोजन सूर्योदय के बाद और सुर्यास्त से पहले करना चाहिए।नींद जीवन में ऊर्जा का तीसरा प्रमुख स्रोत है दिन भर की क्रिया कलापों से थका व्यक्ति जब रात को सोता है तब निद्रा रानी शरीर के शिथिल अंगों को ऊर्जावान बनाती है रात्री में नींद ठीक आ जाए तो प्रातः जब हम उठते हैं तो शरीर में नई चेतना नई उमंग नयाआत्म विश्वास और संपूर्ण उत्साह से जीवन परिपूर्ण हो जाता है। हंसना जीवन में ऊर्जा का सबसे प्रमुख स्रोत है हंसने से संपूर्ण जीवन विकसित होता है।जीवन प्राणवान,ऊर्जावान और बलवान होता है समस्त रोग मिट जाते हैं रोग प्रतिरोधक शक्ति बढ़ती है,जोकि कोरोना काल के लिए आवश्यक है।

परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष आनन्द प्रकाश आर्य ने आर्य नेता,यज्ञ निष्ट,वैदिक साधन आश्रम देहरादून व रोहतक के प्रधान दर्शन अग्निहोत्री जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि इससे आर्य जगत की अपूर्णीय क्षति हुई है, उन्होंने प्रभु से दिवंगत आत्मा को शान्ति प्रदान करने और शोक संतप्त परिवार को इस असहनीय दुःख को सहन करने की प्रार्थना की। मंत्री अनुपम आर्य ने आचार्य जी का परिचय करवाया व कार्यक्रम का कुशल संचालन किया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से नरेन्द्र आर्य, मंगल सेन गुप्ता, वीरेन्द्र आर्य, शशि अग्रवाल, पुष्पा आर्या, वीना आर्या, रेखा गोयल, सुशीला सेठी,शीला रानी,शशि सिंघल, निधि आर्या,पुष्पा आर्या, सरोज गुप्ता, एस सी पारुथी, नरेश खन्ना, माया आर्या, सतीश अग्रवाल, विजेन्द्र गर्ग, संजय शर्मा, प्रतिभा भूषण, अलका अग्रवाल, सुरेश सिंघल आदि उपस्थित रहे। विद्वान पुरोहित धर्मेन्द्र शास्त्री ने शांतिपाठ से गोष्ठी को संपन्न किया।


पप्पु पहलवान ने कोरोना वायरस से छुटकारा पाने के लिए शहीद स्थल पर ​करवाया हवन

 


धनसिंह—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। भारतीय जनता पार्टी  के हमारे महानगर महामंत्री पप्पु पहलवान ने कोरोना वायरस से छुटकारा पाने के लिए रविवार को शहीद स्थल पर बी कोविड-19 संबंधी सभी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए हवन का आयोजन किया गया । इस कोरोना काल मे जिन लोगों का स्वर्गवास हो गया है उनकी आत्मा की शांति के लिए प्राथना करी गयी । महानगर महामंत्री पप्पु पहलवान  ने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की कि कोई भी व्यक्ति भूखा न सोने पाए । उन्हें पूरा विश्वास है कि हवन करने से इस महामारी का खात्मा करने में मदद मिलेगी । आज इस हवन मे वार्ड अध्यक्ष भूषण लाल,  स्वछता अभियान अध्यक्ष प्रेम  त्यागी, सुमन सती, निशा चौहान केशव सक्सेना मीडिया प्रभारी प्रतीक माथुर सम्मिलित हुए । 






डीएम को लिखा पत्र शिप्रा सनसिटी में खुले वैक्सीनेशन सेंटर: पार्षद संजय सिंह



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

साहिबाबाद। शिप्रासन सिटी वार्ड 100 के पार्षद संजय सिंह ने डीएम को पत्र लिखकर शिप्रा सनसिटी में वैक्सीनेशन सेंटर खुले की मांग की है। उन्होंने डीएम को यह आश्वासन भी दिया कि वैक्सीनेशन सेंटर के लिए जिन भी सुविधाओं की आवश्यकता है उसकी आपूर्ति एओए के माध्यम से की जाएगी। कोरोनावायरस के बढ़ते संक्र मण पर क ाबू पाने के लिए वैक्सीनेश नही सबसे कारगर हथियार है ऐसे में महानगर में वैक्सीनेशन के सिविक सेंटर होने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना क रना पड़ रहा है। ऐसे ही हालात इंदिरापुरम इलाके की भी है। पार्षद संजय सिंह ने बताया कि लगभग 400000 की आबादी वाले इंदिरापुरम इलाके में मकनपुर में एक मात्र वैक्सीनेशन सेंटर है दिन निकलते ही लोगों की लंबी क तारें लग जाती है ऐसे में महिलाओं और सीनियर सिटीजन मकनपुर स्थित वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचकर टीका लगवाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है ऐसे में लोगों को राहत देने के लिए जिला प्रशासन द्वारा एक वैक्सीनेशन सेंटर खोला जाए जिससेस्थानीय लोगों को भी राहत मिले उन्होंने जिला प्रशासन को आश्वासन दिया कि वैक्सीनेशन सेंटर को खोले जाने के लिए आवश्यक सुविधाओं की आपूर्ति एओए माध्यम से की जाएगी। पार्षद संजय सिंह ने बताया पिछले माह शिप्रा सनसिटी में दर्जनों मौत होगी है। इसी को देखते हुए, शिप्रा सनसिटी में वैक्सीनेशन सेंटर खोला जाए जिससे हर व्यक्ति को वैक्सीन लगवाने का मौका मिले यह महामारी यही रुक जाए।

पार्षद मनोज गोयल ने वार्ड 74 में बाटी दवाई



धनसिंह—समीक्षा न्यूज

साहिबाबाद। पार्षद मनोज गोयल कौशांबी में कुछ आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों की मांग पर नगर निगम से आई दवाइयों को कौशांबी में स्वयं जाकर आरडब्ल्यूएके पदाधिकारियों को दी गई। जरूरत पड़ने परवह अपने यहां के लोगों को यह दवाइयां तुरंत दे सकें जयपुरिया एनक्लेव कौशांबी उदयगिरि विंध्याचल तथा के ब्लॉक के पदाधिकारियों को यह दवाई दी गई। इस अवसर पर एसपी सिंह, शोभारानी बरनवाल, एसआर सिंह, नवीनउप्पल, रोहितसरीन, रेखा बख्शी, संजय पाल, नीतू जैन व अजय जैन उपस्थित रहे। वही दूसरी ओर वार्ड 72 स्थित प्राथमिक चिकित्सा केंद्र सेक्टर एक वैशाली हाउस नंबर 345 और हर रोज लगभग 200 वैक्सीन 18 से 45 आयु वर्ग को लग रही है शनिवार सेंटर पर जाकर क्षेत्रीय पार्षद मनोज गोयल द्वारा अपनी देख रेख में वैक्सीन लगवाई गई सबसे अच्छी बात यह है कि हर व्यक्ति कोरोना प्रोटोकॉलका पालन कर रहा है, लाइन मेंवह व्यक्ति लग रहा है, जिसको आॅनलाइन तारीख मिली है। सेंटर के कर्मचारी भी बड़ी मेहनत कर रहे हैं। प्रबंधक डॉ रितुवर्मा और उनकी टीम के साथ लगातार 4 मार्च से इस सेंटर में व्यवस्थित तरीके से वैक्सीन लगा रहे हैं।


Saturday, 15 May 2021

पार्षद सरदार सिंह भाटी ने जनता की सेवा नि:शुल्क कोरोना किट और वेपोराइजर भाप वाली मशीन जरुरतमंदो किया वितरण



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाज़ियाबाद। वार्ड 37 शालीमार गार्डन मैन साहिबाबाद नगर निगम गाज़ियाबाद के पार्षद सरदार सिंह ने जरुरतमंदो के लिए निशुल्क कोरोना किट, वेपोराइज़र भाप वाली मशीने मंगवाकर 300 जरूरतमंद लोगो को दी। 

पार्षद सरदार सिंह भाटी ने बताया बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए मे अपने कार्यालय शालीमार गार्डन मैन साहिबाबाद गाज़ियाबाद से नि:शुल्क कोरोना किट, भाप लेने की मशीन जरुरतमंदो को दे रहा हुं। पार्षद ने बताया जब मे और मेरा पूरा परिवार कोरोना वायरस से संक्रमित था तो हम सभी ने अपने घर पर ही रहकर यही दवाइयां प्रयोग की जो अब मे वितरण कर रहा हु और वेपोलाइज़र मशीन से दिन मे 3 बार पानी की भाप ली इसलिए जिस व्यक्ति के कोरोना वायरस के लक्षण है उन्हें मे यह दवाईया और भाप की मशीन निशुल्क दे रहा हुं और मे सभी से अपील भी करूँगा दवाईया लेने से पहले एक बार डॉक्टर से सलाह जरूर ले। 

इस सेवा कार्य के लिए निस्वार्थ 40 से 50 व्यक्तिओ की टीम कार्य कर रही जिसमे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्त्ता, आर डब्लू ए के पदाधिकारीगण, समाज के लोग एवम भाजपा कार्यकर्त्ता है जो जरुरतमंदो को घर घर कोरोना किट वेपोलाइज़र मशीन पंहुचा रहे है सहयोग करने वाले कालीचरण पहलवान, रवि भाटी दूरसंचार मंत्रालय सलाहकार, कैलाश यादव, संजय ,हरीश, मुकेश यादव,अशोक, सोमनाथ चौहान, दीपक ठाकुर, रॉक, रवि हिंदुस्तानी,मोनू सेंगर, हरीश, डी के पचोड़ी, सुदीप शर्मा, वीरपाल कटारिया, रामजीवन सिंह, धान सिंह, सोनू चौधरी, अरुण चौधरी, नन्दलाल शर्मा, राहुल आदि अन्य कार्यकर्त्ता सेवाभाव से जनता की सेवा मे लगे हुए है मे सभी का धन्यवाद करता हुं जो आप सभी इस आपदा मे निस्वार्थ सेवा के लिए सहयोग कर रहे है।




वैदिक विद्वान स्वामी दीक्षानन्द जी का 18 वां स्मृति दिवस सम्पन्न





धनसिंह—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में वेदों के प्रकांड विद्वान स्वामी दीक्षानंद जी सरस्वती का 18 वाँ स्मृति दिवसु ऑनलाइन जूम पर मनाया गया। यह कोरोना काल मे परिषद का 219 वां वेबिनार था।

मुख्य अतिथि एमिटी शिक्षण संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष डॉ.अशोक कुमार चौहान ने कहा कि स्वामी दीक्षानंद जी धीर, गम्भीर,सौम्य व वैदिक सिद्धान्तों के मनीषी थे,उनके 18 वें स्मृति दिवस पर उन्हें याद करने का अर्थ है कि हम उनके बताये रास्ते का अनुसरण करें।आज वेदों के रास्ते पर चलकर ही विश्व में शान्ति स्थापित हो सकती है।स्वामी जी यज्ञ व वेदों के महान प्रसारक थे।उन्होंने कोरोना काल मे पीड़ितों के स्वास्थ्य लाभ की प्रभु से प्रार्थना की।

केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि स्वामी जी की वाणी व सरलता सबको अपना बना लेती थी। उन्होंने आर्य जगत में बड़े बड़े बहुकुण्डीय यज्ञों की शुरुआत स्वामी दीक्षानंद जी ने ही कि थी। उनका सम्पूर्ण जीवन समाज व राष्ट्र का लंबे समय तक मार्ग प्रशस्त करता रहेगा,आर्य युवाओं को उनसे विशेष प्रेरणा लेनी चाहिए। 

वैदिक विद्वान डा.जयेंद्र आचार्य (आर्ष गुरुकुल नोएडा) ने कहा कि स्वामी दीक्षानंद जी ने अपना पूरा जीवन यज्ञ, महर्षि दयानंद व वेदों के प्रचार के लिए समर्पित कर दिया। उनका विराट सौम्य व्यक्तित्व पहली बार में ही सबको अपना बना लेता था। उनकी वाणी में ओज बरसता था।

समर्पण शोध संस्थान राजेन्द्र नगर साहिबाबाद के मंत्री आर पी भटनागर (समारोह अध्यक्ष) ने कहा कि स्वामी जी का सान्निध्य हमें काफी समय तक मिलता रहा है,उनके निराले व्यक्तित्व से सभी प्रभावित हो जाते थे। हम उनकी स्मृति को चिरस्थाई बनाये रखेंगे ।

विशिष्ठ अतिथि आर्य नेता आनन्द चौहान, ओम सपरा, राकेश भटनागर, प्रेम सचदेवा ने कहा की स्वामी दीक्षानन्द वेदों के अद्वितीय विद्वान थे, उनके समझाने की शैली सरल थी जोकि सबको हृदयंगम हो जाती थी।

मधुर भजन संगीता आर्या गीत, पुष्पा चुघ,सुकृति माथुर,प्रवीना ठक्कर,कुसुम भंडारी,रवीन्द्र गुप्ता आदि ने प्रस्तुत किये।परिषद के राष्ट्रीय मंत्री प्रवीण आर्य ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

सर्वश्री डॉ नरेंद्र टुटेजा,डॉ आर के आर्य,उर्मिला आर्या,आनन्द प्रकाश आर्य,रमेश भटनागर, धर्मपाल आर्य,देवेन्द्र भगत,सौरभ गुप्ता,वीरेन्द्र आहूजा, प्रकाशवीर शास्त्री आदि उपस्थित थे।




वार्ड 78 शालीमार गार्डन मे पप्पु पहलवान के द्वारा शहीद सुखदेव जयंती मनाई गई


 

धनसिंह—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। महानगर महामंत्री पप्पु पहलवान के द्वारा सोशल डिस्टनसिंग का पालन करते हुए आज शालीमार गार्डन मे शहीद स्थल पर शहीद सुखदेव जी की जयंती पर सभी शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया गया नमन किया गया और महानगर महामंत्री द्वारा शहीद सुखदेव जी के बारे में बताया की शहीद सुखदेव जी का जन्म पंजाब के लुधियाना में एक पंजाबी परिवार में हुआ था। पिता की मौत के बाद उनके चाचा ने उन्हें पाला  लेकिन किशोर जीवन में ही वो तमाम क्रांतिकारी नौजवानों के संपर्क में आ गए थे। जलियां वाला बाग की घटना ने उनके मन पर भी विदेशी राज के विरुद्ध गहरा असर डाला था। वो भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के एक प्रमुख क्रान्तिकारी थे। सुखदेव जी संगठन खड़ा करने में, योजनाएं बनाने में, पुलिस को चकमा देने में माहिर थे। लाहौर षडयंत्र केस जिसमें लाला लाजपत राय की मौत का बदला लेने के लिए पुलिस अधिकारी को मारने की योजना बनाई गई, उसमें भी सुखदेव जी का बड़ा रोल था तभी सुखदेव जी को उस केस में मुख्य अभियुक्त माना गया था इसलिए भगत सिंह और राजगुरू जी के साथ उनको भी फांसी की सजा सुनाई गई थी। आज वार्ड अध्यक्ष भूषण लाल, स्वछता अभियान अध्यक्ष प्रेम त्यागी, सुमन सती, केशव सक्सेना, निशा चौहान राजेंद्र कोकारिया मीडिया प्रभारी प्रतीक माथुर आदि निवासी कार्यकर्त्ता सम्मिलित हुए ।



संजय गोयल के नेतृत्व में किराना मंडी चौकी प्रभारी सचिन तोमर को किया सम्मानित

  


धनसिंह — समीक्षा न्यूूज

गाजियाबाद। के महानगर अध्यक्ष संजय गोयल के नेतृत्व में राष्ट्रीय व्यापार मंडल गाजियाबाद के तेज तर्रार युवा पुलिस सब इंस्पेक्टर किराना मंडी चौकी प्रभारी गाजियाबाद सचिन तोमर को कोरोना संक्रमण के महा संकट में हॉस्पिटल में भर्ती कराने के नाम पर कोरोना मरीजों के परिजनों को मजबूरी का फायदा उठा कर भर्ती कराने के नाम पर अवेध रूप से वसूली करने वाले कालाबाजारीयों को पकड़कर गिरफ्तार करके रकम बरामद करके जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाने पर स्मृति चिन्ह देकर पटका पहनाकर माला पहनाकर किराना मंडी चौकी प्रभारी सचिन तोमर को सम्मानित किया राष्ट्रीय व्यापार मंडल गाजियाबाद ने किराना मंडी चौकी छेत्र में गस्त करके सभी को जागृत करके कोरोना कर्फ्यू का कड़ाई से पालन करने पर चौकी प्रभारी श्रीमान सचिन तोमर को बधाई दी अव उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा इस अवसर पर राष्ट्रीय व्यापार  मंडल पदाधिकारियों ने अपने सहयोग की पेशकश की इस अवसर पर मुख्य रूप से बाल किशन गुप्ता पंडित अशोक भारतीय संजय गोयल एस के चौधरी राजेश वर्मा अमित मित्तल लवी गर्ग सार्थक वर्मा  उपस्थित रहे।

बी के शर्मा हनुमान ने संयुक्त राष्ट्र महासभा ने अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस मनाने की घोषणा की



धनसिंह—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस गाजियाबाद विश्व ब्राह्मण संघ के प्रवक्ता बी के शर्मा हनुमान ने बताया कि 1993 में आज ही के दिन संयुक्त राष्ट्र महासभा ने अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस मनाने की घोषणा की यह दिवस मनाने का उद्देश्य संयुक्त परिवार की अहमियत बताना और परिवारों को प्रभावित करने वाले मुद्दों को उजागर करना पहली बार 1994 में यह दिवस मनाया गया उसके बाद खुशहाल परिवार खुशहाल पूर्वक आज भी मना रहे हैं बीके शर्मा हनुमान ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस या विश्व परिवार दिवस इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि कोविड-19 महामारी के समय में परिवार के साथ मिलकर इस मुश्किल हालातों से लड़ना है और सब के साथ मिलकर आगे भी बढ़ना है साथ ही यह दिन एक मजबूत परिवार इकाई कैसे मजबूत समाज और राष्ट्र को बनाने में मदद करती है के बारे में भी प्रेरणा देता है अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस या विश्व परिवार दिवस न केवल एक स्वच्छ और अच्छी तरह से संतुलित परिवार के महत्व को बढ़ावा देता है बल्कि आर्थिक जनसांख्यिकीय और सामाजिक प्रतिक्रिया के ज्ञान को भी बढ़ाता है जो परिवार परिवारों को प्रभावित करते हैं यह दिन यूनिवर्सल इस फेडरेशन द्वारा भी मनाया जाता है क्योंकि वह परिवार को एक वैश्विक समुदाय का हिस्सा मानते हैं।



प्रशासन ने दिया होता ध्यान तो इंदिरापुरम शिप्रा में बना होता अस्पताल

 


धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। वैभव खंड इंदिरापुरम क्षेत्र से पार्षद अभिनव जैन ने जीडीए उपाध्यक्ष को पत्र लिखकर मांग की है कि इंदिरापुरम क्षेत्र में कोई सरकारी अस्पताल के लिए जमीन दी जाए। साथ ही उन्होंने शिप्रा बिल्डर द्वारा यहां नर्सिंग होम नहीं बनाने की शिकायत की है। उनका आरोप है कि शिप्रा टॉनशिप में 2200 मीटर का प्लॉट अभी खाली पड़ा हुआ है। जिस पर अस्पताल बनाया जाना चाहिए था अगर यह अस्पताल बना होता तो आज लोगों को यह परेशानी नहीं उठानी पड़ती। पार्षद अभिनव जैन ने कहा है कि वर्ष 2001 में अस्पताल व स्कूल के लिए शिप्रा बिल्डर को दी गई जगह टाउनशिप के साथ बनाना अनिवार्य था लेकिन सालों बीत जाने के बाद भी बिल्डर शांत बैठा हुआ है। ना तो स्कूल बनाया और ना ही अस्पताल। इंदिरापुरम में कोई सरकारी अस्पताल भी नहीं है। इसलिए यहां पर सरकारी अस्पताल भी बनवाया जा सक ता है। उन्होंने कहा है कि इस आपदा के समय में प्रशासनिक अधिकारियों को ध्यान देना चाहिए ताकि जनता को कुछ राहत मिल के।

Friday, 14 May 2021

त्रेता युग के एक ऋषि थे परशुराम: बीके शर्मा हनुमान



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। दूधेश्वरनाथ महादेव मठ मंदिर में विश्व ब्राह्मण संघ के तत्वाधान में भगवान परशुराम प्राकट्य दिवस के शुभ अवसर पर आज विप्र बंधुओं द्वारा विश्व कोरोनावायरस मुक्त यज्ञ किया गया। इस अवसर पर विश्व ब्राह्मण संघ के प्रवक्ता बीके शर्मा हनुमान ने बताया कि परशुराम त्रेता युग के एक ऋषि थे, उनका जन्म भृगुवंश में हुआ था। उनके पिता का नाम जमदग्नि तथा माता का नाम रेणुका था। महर्षि जमदग्नि द्वारा आयोजित पुत्रेष्टि यज्ञ से प्रसन्न होकर देवराज इंद्र के वरदान के फलस्वरूप रेणुका के गर्भ से वैशाख शुक्ल तृतीया को उनका जन्म हुआ था। वे अपने माता पिता की पाँचवी संतान थे उन्हें विष्णु के छठे अवतार आवेशा वतार के रूप में जाना जाता हैं। जन्म के पश्चात उनके पितामह ने उनका नामकरण संस्कार कर उनका नाम रामभद्र रखा। जमदग्नि का पुत्र होने के कारण उन्हें जामदग्नेय तथा भृगु वंश में जन्म लेने के कारण भार्गव नाम से जाना जाता हैं। परशुराम सदा अपने से बड़ो व माता पिता का सम्मान करते थे तथा उनकी आज्ञा का पालन करते थे।

तत्पश्चात उन्होंने महर्षि विश्वामित्र और महर्षि ऋचीक के आश्रम में रह कर शिक्षा प्राप्त की, उनकी योग्यता से प्रभावित होकर महर्षि ऋचिक ने उन्हें अपना सारंग नामक दिव्य धनुष तथा महर्षि कश्यप ने वैष्णवी मंत्र प्रदान किया. वे परम शिव भक्त थे, उन्होंने कैलास पर्वत कर कठोर तपस्या की तथा भगवान शिव को प्रसन्न कर उनसे विदुयदभि नामक परशु प्राप्त किया और वे रामभद्र से परशुराम कहलाएँ।

परशुराम नारी के सम्मान के प्रति कटिबद्ध थे। उन्होंने ऋषि अत्रि की पत्नी अनुसूया, अगस्त्य की पत्नी लोपमुद्रा के साथ नारी जागृति हेतु प्रयास किया। महाभारत काल में गंगा पुत्र भीष्म ने जब काशीराज की पुत्री अम्बा का अपहरण कर लिया था तो उसके सम्मान की रक्षा के लिए उन्होंने भीष्म से भी युद्ध किया तथा पुरुषों के लिए एक पत्नी धर्म का संदेश परशुराम परम गौ भक्त भी थे। सहस्त्र भुजाएं होने के कारण उसे सहस्त्रबाहु भी कहा जाने लगा। अपनी शक्ति के अहंकार में सहस्त्रबाहु ने ऋषि जमदग्नि के आश्रम से देवराज इंद्र द्वारा प्रदत्त कपिला कामधेनु का हरण कर लिया। परशुराम को इस घटना का पता चला तो वे अत्यंत क्रोधित हुए और उन्होंने सहस्त्रबाहु का संहार कर कपिला कामधेनु को सम्मान के साथ वापिस आश्रम ले आए। परशुराम दानवीर भी थे। हैहयवंशीय राजाओं को परास्त कर उन्होंने अश्वमेध यज्ञ किया तथा सम्पूर्ण भूमि महर्षि कश्यप को दान में दे दी। इसके पश्चात उन्होंने अपने अस्त्र शस्त्र त्याग दिए और महेंद्र पर्वत पर आश्रम बनाकर तपस्या करने लगे। प्राचीन इतिहास एवं पुराणों के अनुसार ऐसा माना जाता है कि संसार में सात ऐसे महापुरुष है जो चिंरजीवी है तथा सभी दिव्य शक्तियों से सम्पन्न है उनमें परशुराम भी एक हैं तथा आज भी वे महेंद्र पर्वत पर विद्यमान हैं। इनका प्रातः स्मरण करने से मनुष्य दीर्घायु तथा निरोग रहता हैं। इस शुभ अवसर पर पंडित आर पी शर्मा पंडित देवाशीष ओझा पंडित सुभाष शर्मा एमएस तोमर विनोद कुमार शर्मा मिलन मंडल सचिन भारतीय राजीव कुमार शर्मा संजय कुशवाहा पुरुषोत्तम दास विनोद कुमार यज्ञ आचार्य नंदकिशोर दूधेश्वर नाथ मंदिर आदि मौजूद थे।








सादगी के साथ लोनी में मनाई गई भगवान परशुराम जयंती






धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

लोनी। कोविड गाइडलाइंस के बीच लोनी में जगह-जगह भगवान परशुराम जयंती सादगी के साथ लोगों ने घरों में मनाई। संगम विहार गौड़ पब्लिक स्कूल में भाजपा नेता पं ललित शर्मा, राष्ट्रवादी ब्राह्मण महासंघ और व्यापार मंडल ने भगवान परशुराम की पूजा, आरती और यज्ञ कर जन्मोत्सव मनाया।

भाजपा नेता पं ललित शर्मा ने बताया कि त्रेता युग में इस दिन भगवान परशुराम का जन्म ऋषि जमदग्नि और रेणुका के यहां हुआ था। भगवान परशुराम भगवान विष्णु के छठे अवतार माने जाते हैं। भगवान परशुराम वीरता और महानता के प्रतीक हैं। वे एक शिव भक्त थे। उन्हें अमरता का वरदान प्राप्त था। आज भी धरती पर भगवान परशुराम जी जीवित हैं। लोनी का नाम बदलकर परशुराम नगर करने के लिए क्षेत्रीय विधायक मा. नंदकिशोर गुर्जर जी लगातार प्रयासरत है। उनके द्वारा दिया गया प्रस्ताव सरकार में प्रक्रियाधीन है। लोनी भगवान परशुराम जी की तपोभूमि है और लोनी का नाम परशुरामनगर किया जाना व्यवहारिक एवं सनातन धर्मियों की आस्था का विषय है। राष्ट्रवादी ब्राह्मण महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवेश दत्त भारद्वाज और व्यापार मंडल अध्यक्ष कैलाश शर्मा ने बताया कि भगवान विष्णु के अवतार परशुराम जी का पृथ्वी पर अवतरण बैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया को हुआ था। इस दिन भक्त व्रत, पूजन के साथ व्रत रखते हैं। इस बार कोरोना संक्रमण के कारण सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए। लोगों ने अपने घरों में रहकर ही भगवान परशुराम का जनमोत्स्व लोनी में मनाया है। इस अवसर पर राष्ट्रवादी ब्राह्मण महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवेश दत्त भारद्वाज, व्यापार मंडल के अध्यक्ष कैलाश शर्मा, प्रवासी विकास मंच के अध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव, भाजपा नेता गौरी शंकर पांडे, पंडित तनु शर्मा, उमेश शर्मा, विक्की पंडित, ललित शर्मा, सुशील शर्मा, रमेश पंडित व अन्य उपस्थित थे।






"दैनिक यज्ञ की उपयोगिता" पर गोष्ठी सम्पन्न





धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद् द्वारा आयोजित 218 वें वेबिनार में सम्बोधित करते हुए आचार्य विजय भूषण आर्य द्वारा दैनिक यज्ञविधि एवं शुद्ध मंत्रोच्चारण पर बहुत ही सरल सुबोध भाषा में सविस्तार ज़हां यज्ञ विधि की एक रुपता की आवश्यकता का महत्व बताया वहां मंत्रों में सामान्य जनों द्वारा अधिकांश की जाने वाली अशुद्धियों को दूर करने हेतु व्याकरण के नियमानुसार उन्हें शुद्ध ढंग से उच्चारण करने का सुझाव दिया। आचार्य श्री ने आह्वान किया कि कोरोना महामारी को दूर करने हेतु विशेष जड़ी बूटियों द्वारा यज्ञ करना हम सभी के लिए रामबाण ओषधि है। जैसे हम प्रतिदिन भोजन करते हैं वैसे ही यज्ञ भी प्रतिदिन करना चाहिए। आर्य समाज के संस्थापक महर्षि दयानंद सरस्वती के अनुसार प्रत्येक मनुष्य को चाहे वह हिंदू हो,मुसलमान हो, सिख, इसाई कोई भी क्यों ना हो- प्रतिदिन यज्ञ करना चाहिए और कम से कम 16 आहुतियां अवश्य प्रदान करनी चाहिए जिससे वातावरण को शुद्ध किया जा सके। उन्होंने ने बताया कि वे प्रतिदिन दोनों समय यज्ञ विशेष जड़ी बूटियों से करते हैं और लगभग 200 आहुतियों द्वारा दूषित वातावरण को शुद्ध कर अपने कर्तव्य का पालन कर रहे हैं। आचार्य जी ने दैनिक यज्ञ की विधियों को जहां इसके अर्थ को स्पष्ट किया वहां सभी मंत्रों का शुद्ध उच्चारण भी प्रस्तुत किया अंत में श्रोताओं की शंकाओं का भी सुंदर ढंग से समाधान किया। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि यज्ञ सर्वश्रेष्ठ कर्म है जो बिना भेदभाव के सबका कल्याण कारी है व सुख देने वाला है। आर्य नेता विजय कपूर ने अध्यक्षता की व नरेन्द्र आर्य सुमन मुख्य अतिथि रहे।केंद्रीय आर्य युवक परिषद उत्तर प्रदेश के महामंत्री प्रवीण आर्य ने भी यज्ञ की महत्ता पर प्रकाश डाला।

गायिका पुष्पा चुघ, दीप्ति सपरा, मृदुला अग्रवाल, संगीता आर्या, नरेश खन्ना, आशा आर्या, रवीन्द्र गुप्ता आदि ने भजन सुनाये। डॉ सुषमा आर्या, डॉ रचना चावला, आनन्द प्रकाश आर्य, उषा आहूजा, कमलेश हसीजा आदि उपस्थित थे।

कैलाश मानसरोवर भवन में 200 आइसोलेशन बैड तैयार: सरदार सिंह भाटी


 

धनसिंह—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। भाजपा के वरिष्ठ निगम पार्षद सरदार सिंह भाटी ने बताया है कि कैलाश मानसरोवर भवन में लगभग 200 बेड का आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है । जिससे आरएसएस राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और रोशनी फाउंडेशन द्वारा संचालित किया जा रहा है । जिस किसी व्यक्ति को आइसोलेशन बेड की आवश्यकता है वह संपर्क कर सकता है और उसे तत्काल ही बेड उपलब्ध कराया जायेगा। 



गरिमा गार्डन वार्ड 64 के पार्षद तेजपाल सिंह राणा ने क्षेत्र में बटवाई करोना की दवा




 धनसिंह—समीक्षा न्यूज

साहिबाबाद। गरीमा गार्डन वार्ड 64 में नगर निगम द्वारा पार्षद तेजपाल राणा के नेतृत्व में दवाइयों का वितरण किया गया जिसके अंदर कोरोना के लक्षण पाया जा रहे हैं। उन्हें समय से दवाइयां दी जा रही हैं, वार्ड की युवा टीम के विनय कुमार गौतम और राहुल सिंह पीड़ितों के घर जाकर दवाइयां पहुँचा रहे हैं वार्ड में कोई भी व्यक्ति इस बीमारी से अपने प्राण ना गवाएं इसलिए नगर निगम व पार्षद तेजपाल राणा की मदद से यह कार्य क्षेत्र में किया जा रहा है। पार्षद तेजपाल सिंह राणा ने बताया वार्ड में लोगों को नि:शुल्क दवाइयाँ दी जा रही है। मेरा प्रयास है, अपने वार्ड को संकर्मित होने से बचाया जा सके। उसके लिए पिछले एक महीने से लगातार पूरे क्षेत्र में फोगिंग व सेनेटाईज किया जा रहा है । मेरा वार्ड वासियों से निवेदन है की हमेशा मास्क लगा कर रखें सेनीटाइज का इस्तेमाल करें सोशल डिस्टेंस का पालन करें बिना वजह घर से बाहर ना निकले।



वसुंधरा सेक्टर 17 के डी और ई ब्लॉक में पार्षदों ने कराया सैनीटाइजेशन



धनसिंह—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण से आमलोगों को बचाने हेतु गाजियाबाद नगर निगम द्वारा वार्ड नम्बर 74 की निगम पार्षद आशा भाटी के अनुरोध पर वसुंधरा सेक्टर 17 स्थित कोनार्क एंक्लेव के डी और ई ब्लॉक में सैनीटाईजेशन का कार्य कराया गया। इस बारे में निगम पार्षद श्रीमती भाटी ने बताया कि नगर निगम के वसुंधरा जोन अंतर्गत हमारे वार्ड में प्रतिदिन किसी न किसी कॉलोनी की साफ-सफाई, फॉगिंग और सैनीटाइजेशन का कार्य कराया

जाता है, ताकि आमलोगों तक इस महामारी का असर नहीं पहुंच सके। उन्होंने बताया कि कोई भी गली या मकान नहीं छूटे और किसी को असुविधा नहीं हो, इसलिए हमारे वार्ड प्रतिनिधि नरेश भाटी मौके पर डटे रहते हैं। वहीं, पार्षद प्रतिनिधि नरेश भाटी ने बताया कि गाजियाबाद नगर निगम के अधिकारी व कर्मचारी जी-जान से महामारी नियंत्रण के विभिन्न उपायों में जुटे रहते हैं। इसलिए मौके पर उनके साथ खड़े रहकर हमलोग भी उनका मनोबल बनाए रखते हैं। साथ ही, जरूरत के मुताबिक चाय, पानी का भी प्रबंध करवाते हैं। इस कार्य में आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों का भी पूरा सहयोग मिलता है। साफ-सफाई, फॉगिंग और सैनीटाइजेशन के अलावा आॅक्सीजन गैस की आपूर्ति और कोरोना मेडिसिन किट का वितरण भी जरूरतमंद परिवारों को किया जाता है। वहीं, केंद्रीय मंत्री व सांसद जनरल वी के सिंह, महापौर आशा शर्मा, विधायक सुनील शर्मा के नेतृत्व में अन्य जरूरतमंद परिवारों की भी मदद करने का अथक प्रयत्न किया जाता है। पार्षद प्रतिनिधि नरेश भाटी ने नगर निगम के सुपरवाइजर राजू व उनके सहयोगी सैनीटाइजेशन कर्मियों की ध्वनि विस्तारक यंत्र से काफी सराहना की। उन्होंने नगर निगम को सहयोग करने के लिए अपने क्षेत्रवासियों का भी आभार प्रकट किया।

बढ़ाया जाए किराना व सब्जी की दुकानें का समय: अशोक भारत

 




धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। राष्ट्रीय व्यापार मंडल गाजियाबाद की एक बैठक गुरुवार को प्रशासनिक निदेर्शों का अनुपालन करते हुए आॅनलाइन तकनीक के माध्यम से सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान सरकार से फुटकर सब्जी विक्रेता और किराना विक्रेता का समय सुबह 7 से 11 बजे तक की समय सीमा को 2 घंटे बढ़ाकर दोपहर एक बजे तक करने की मांग की। थोक व रिटेल का एक समय रहने के कारण सब्जी का फुटकर विक्रेता 8 बजे तक सब्जी लेकर अपने विक्रय स्थल पर पहुंच पाता 

है सामान सजाता है अपना ठीक से नाश्ता भी नहीं ले पाता है कि घड़ी में 9:30 का समय हो जाता है। शेष डेढ़ घंटे में कितना बेचेगा, क्या खाएगा क्या खिलाएगा। उसकी सब्जियां बचेंगी खराब होंगी। इससे उसका बहुत नुकसान होगा। ये ही आलम किराना दुकानदार का मानो। सब्जी किराना के व्यापारियों के हो रहे नुकसान को बचाने के लिए राष्ट्रीय व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने आपस में वार्ता की। सरकार से समस्या का समाधान करने की मांग की। बैठक के दौरान सरकार का ध्यान दुकानदारी के कार्य के लिए व कोवीड मेडिसिन किट आदि के

वितरण हेतु इस्तेमाल में आने वाली पैकेजिंग मैटेरियल (थैले, लिफाफे, माईक्रोन बैग ) की तरफ लाते हुए सरकार से मांग की कि भले ही इनकी थोक दूकान खोलने के लिए समय सीमा कम दी जाए मगर दुकानें जरूर खुलें इससे व्यापारियों को राहत मिलेगी। बैठक की वार्ता में पंडित राकेश शर्मा सदरपुर,पंडित अशोक भारतीय, अजय सिंघल, प्रदीप चौधरी, एस० के०चौधरी, संदीप त्यागी रसम, बालकिशन गुप्ता, संजय गोयल, डॉक्टर सोनिका शर्मा, राजेश वर्मा, डॉक्ट गौरव सैनी, स्वेता शर्मा, विरेन्द्र कंडेरा, कमल शर्मा, मंजूर भाई, श्रीपाल आदि उपस्थित रहे। 



बच्चों को नेजल स्प्रे वैक्सीन बचाये

 




धनसिंह—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। भारत में तेजी से फैल रही कोरोना वायरस की लहर के बीच एक अच्छी खबर आई है, भारत बायोटेक हैदराबाद एक ऐसी वैक्सीन बनाने जा रहा है, जिससे कोरोना 99.9 फीसदी तक समाप्त हो सकेगा, यह एक नेजल स्प्रे (नाक में डालले जाने वाली दवाई) की तरह काम करेगी, इसका कैमिकल ट्रायल शुरू हो चुका है, परिणाम भी सकारात्मक आ रहे हैं, दुनिया के दूसरे देशों, कनाडा व यूके में भी, इसी तरह की वैक्सीन के ट्रायल चल रहे हैं यदि ये कामयाब हो गई तो भारत में आने वाली तीसरी लहर से बच्चों को बचाया जा सकेगा, क्योंकि ये नाक में डाला जाने वाला स्प्रे की तरह होती है, जो कोरोनावायरस को नाक में ही मारने में सफल होता है, इसे लेने के लिए किसी विशेषज्ञ की जरूरत भी नहीं होती, कनाडा की कंपनी सैनोटाइज ने एक स्प्रे प्यार किया जो नाइट्रिक आॅक्साइड से बना है उनका कहना है कि ये स्प्रे करोना को नाक व फेफड़ों में मारने में कारगर है। दमा के रोगियों को भी एक प्रकार के नोजल स्प्रे दिए जाते हैं, जिससे उन्हें तुरंत राहत मिलती है इस वैक्सीन से बड़ा फायदा यह होगा कि इसे देने के लिए सिरिंज (सुई) की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, इसकी दो-दो बुँदे नाक में डाली जाएंगी जो सिर्फ एक बार ही दी जाएगी, इसके कामयाब होते ही दुनिया से कोरोना का भय दूर हो जाएगा, कोई भी व्यक्ति इसे स्वयं ले सकेगा, भविष्य इस प्रकार के स्प्रे, नेजल स्प्रे व इनहेलर भी आने की संभावना है, जिससे जिस भी व्यक्ति को लगेगा कि उसे करोना है। वो डायरेक्ट इस स्प्रे का प्रयोग कर सकेगा क्योंकि यह नाक के द्वारा सीधे फेफड़ों में पहुंचती है, तो इसका प्रभाव भी तुरंत आ जाता है। सब कुछ ठीक रहा तो अगले कुछ महीने में हमे करोना से लड़ने का एक सफल व प्रभाव हथियार मिल जाएग।

Thursday, 13 May 2021

महामंत्री पप्पु पहलवान ने कोरोना का दूसरा डोज लगवाया और निवासियों को भी टीका लगाने के लिए किया प्रेरित



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

वार्ड 78 शालीमार गार्डन साहिबाबाद गाजियाबाद मे महानगर महामंत्री पप्पु पहलवान ने प्लाट नंबर 354 शालीमार गार्डन मे कोरोना का दूसरा डोज लगवाया और निवासियों को भी टीका लगाने के लिए प्रेरित किया। आज कोरोना से बचाव हेतु करीब 220 लोगो को कोरोना का टीकाकरण करवाया गया है। जो भी 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति है कोरोना का टीका ज़रूर लगवाएं जिस से की आप सपरिवार सुरक्षित रह सकें। आप आरोग्य सेतु ऍप्प मे रजिस्ट्रेशन करवा के टीका लगवा सकते हैं। सभी निवासी आपका हार्दिक आभार और धन्यवाद व्यक्त करते हैं।  



आर्य समाज का घर घर यज्ञ हर घर यज्ञ अभियान

 



धनसिंह—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि यज्ञ स्वयं जलकर प्रकाश देने का संदेश देता है, यज्ञ परोपकार की भावना का आदर्श है।"ऊपर उठ उठ अग्नि करती है हमें इशारा,जीवन में ऊपर उठना ही है उद्देश्य हमारा" ये आगे बढ़ने का व सकारत्मकता का मार्ग प्रशस्त करती है।केन्द्रीय आर्य युवक परिषद ने सभी को आह्वान किया है कि वह जाति, धर्म से ऊपर उठकर यज्ञ करे यज्ञ बिना किसी भेदभाव के वातावरण को शुद्ध व पवित्र करेगा और वॉयरस को नष्ट करेगा इसका लाभ पड़ोसी को भी मिलेगा क्योंकि वायु समानरूप से बहती है। स्वदेशी आयुर्वेद के निदेशक डा आर के आर्य ने कहा कि हम दैनिक यज्ञ करते हैं इससे पारिवारिक मेल जोल व सुख शांति भी रहती है अकेला पन दूर होता है।यज्ञ संगतिकरण का संदेशवाहक भी है। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद् उत्तर प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष आनन्द प्रकाश आर्य ने यज्ञ को वैज्ञानिक उपचार व थैरेपी बताया।

प्रांतीय महामंत्री प्रवीण आर्य ने कहा कि इस भंयकर महामारी काल में बचाव का एकमात्र उपाय दैनिक हवन/यज्ञ करना ही श्रेष्ठ है। जिसमें सभी का कल्याण निहित है।

आर्य नेता प्रेम सचदेवा, अनुपम आर्य, पंकज आर्य, राहुल आर्य, के के यादव, प्रमोद चौधरी, देवेन्द्र गुप्ता, सौरभ गुप्ता,सुरेश आर्य, वीना वोहरा, देवेन्द्र भगत, संजय सपरा, सत्यपाल आर्य ने भी यज्ञ कर राष्ट्र की सुख समृद्धि व कोरोना मुक्ति की प्रार्थना की हे ईश्वर इस कोरोना से सबकी रक्षा करो अब बहुत हो गया "प्रभु -अब बहुत हो गया" अब और सहा नहीं जाता।

गायिका संगीता आर्या गीत, दीप्ति सपरा, बिंदु मदान, आशा आर्या, संतोष आर्या, कु.ओजसी आर्य ने भजन प्रस्तुत किये।




महानगर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र भारद्वाज ने सादगी से मनाई शादी की सालगिरह



धनसिंह—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। महानगर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र भारद्वाज व श्रीमती लक्ष्मी भारद्वाज को शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं 

पार्षद विनोद कसाना ने वार्ड 20 के क्षेत्र में बांटी कोरोना की दवा

 


धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

साहिबाबाद। खेतों में करोड़ों के बढ़ते मामलों को देखते हुए क्षेत्रीय पार्षद विनोद कसाना के द्वारा वार्ड 20 भोपुरा में पूरे विश्व में फैली इस कोरोना वायरस नाम की भयंकर महामारी के बचाव हेतू कोरोना किट दवाई वितरण की जिनको कोरोना वायरस के लक्षण है, ऐसे वार्ड 20 के लोगों को नि:शुल्क दवाइयाँ दी गयी। पार्षद विनोद कसना ने कहा कि मेरा प्रयास है अपने वार्ड को संकर्मित होने से बचाया जा सके। उसके लिए पिछले एक महीने से लगातार पूरे क्षेत्र में फोगिंग व सेनेटाईज किया जा रहाहै । मेरा वार्ड वासियों से निवेदन है की हमेशा माकर्  लगा कर रखें सेनीटाइज का इस्तेमाल करें सोशल डिस्टेंस का पालन करें बिना वजह घर से बाहर ना निक ले आवश्यक काम हो तो घर से निकले घर में रहना है सुरक्षित रहना है।



कोविड आइसोलेशन सेंटर में पंजाबी सभा गाजियाबाद द्वारा फल एवं जूस का किया वितरण

 


धनसिंह—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। मानसरोवर भवन इंदिरापुरम गाजियाबाद मे चल रहे कोविड आइसोलेशन सेंटर में पंजाबी सभा गाजियाबाद द्वारा फल एवं जूस का वितरण किया गया। इस दौरान सभा के अध्यक्ष हरमीत सिंह बक्शी ने कहा कि मानव सेवा ही सबसे बड़ी भक्ति इसलिए इस नाजुक दौर में हम कोरोना से पीड़ित प्रत्येक व्यक्ति की सहायता करें। वही कोषाध्यक्ष पंजाबी सभा ऋ​षभ राणा ने कहा कि हम एकजुट होकर ही कोरोना को हरा सकते हैं। और जैसा प्रयास मानव सेवा का पंजाबी सभा ने किया है ऐसा ही  प्रयास दूसरे लोगों को भी करना चाहिए। इस अवसर पर मुख्य रूप से मनवीर सिंह भाटिया महासचिव नरेश अरोरा सचिव राकेश आहूजा उपाध्यक्ष समेत मौजूद रहे।


वसुंधरा वार्ड 74 में पार्षद आशा भाटी ने कराया सैनिटाइजेशन व फाॅगिग




 धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

साहिबाबाद। वैश्विक महामारी कोरोना को काबू में रखने के लिए गाजियाबाद नगर निगमद्वारा वार्ड नम्बर 74 की पार्षद आशा भाटी के अनुरोध पर उनके वार्ड के विभिन्न इलाको में क्रमबद्ध रूप से प्रतिदिन फॉगिंग एवं सैनीटाईज कराने का कार्य किया जा रहा है। कहीं कोई कोना या मकान छूटे नहीं, इसके लिए पार्षद प्रतिनिधि नरेश भाटी पूरी महनत से जुटे रहते हैं। निगम कर्मियों के उत्साह बर्धन के लिए वो ध्वनि विस्तारक यंत्र से उनकी मेहनत व प्रतिबद्धता की तारीफ करते हुए आभार भी प्रकट करते रहते हैं और लोगों को सहयोग प्रदान करने के लिए उत्प्रेरित करते रहते हैं उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए नगर निगम द्वारा पार्षद के नेतृत्व में वार्ड में कई प्रकार का कार्य किया जाता है, लेकिन उसे सोशल मीडिया पर इसलिए नहीं डाला जाता, क्योंकि यह कार्य करने का समय हैं न कि दिखाने का। इसलिए उन्होंने सभी लोगों सेब निवेदन किया है कि कहीं भी सैनीटाइज, फौगिग तथा दवाई की जरूरत हो तो उन्हें अवश्यक ​कॉल करें। पार्षद ने बताया कोरोना के बचाव के लिए पाँच दिन की दवाई दी जाती है। यदि आप इस 9899552703 नंबर पर कॉल करेंगे तो आपकी समस्याओं का समाधान करने हेतु पूरी कोशिश की जाएगी।