Wednesday, 19 May 2021

बालकिशन गुप्ता के नेतृत्व में कोरोना पीड़ितों को मुफ्त ऑक्सीजन व भोजन उपलब्ध कराया



ध​नसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। राष्ट्रीय व्यापार मंडल गजप्रस्थ जिला अध्यक्ष बालकिशन गुप्ता के नेतृत्व में अपराह्न बजरिया गुरुद्वारे में हजारों कोरोना पीड़ितों को मुफ्त ऑक्सीजन देकर जीवन दान करने तथा लगातार लंगर चलाकर भोजन उपलब्ध कराने के लिए पुष्प गुलदस्ता व पटका पहनाकर सम्मानित किया। गुरुद्वारा सिंह सभा चेयरमैन हरमीत सिंह एवं वीर खालसा दल कुलविंदर सिंह सरदार एसपी सिंह ओबरॉय सरदार इंद्रजीत टीटू जसवीर सिंह देवेंद्र चौहान रितेश कसाना योगेश कुमार कुलदीप सिंह दारा सिंह हरपाल सिंह आदि लोग सेवा कर रहे हैं पंडित अशोक भारतीय ने स्वागत करते हुए कहा कि गजप्रस्थ की पुण्य भूमि पर ऐसे गजप्रस्थ रत्न वंदनीय है इनसे प्रेरणा लेकर शहर के प्रबुद्ध जन व्यापारी भाइयों को आगे बढ़कर सहयोग करना चाहिए 

 सभी लोगों की सदैव स्वस्थ रहने तथा उन्नति की कामना की इस अवसर पर मुख्य रूप से पंडित अशोक भारतीय बालकिशन गुप्ता राजेश वर्मा वीरेंद्र कंडेरे राजेश्वर कंडेरे दीपक शर्मा आदि उपस्थित रहे। 



वार्ड-25 अम्बेडरनगर कॉलोनी को परिवर्तन टीम ने किया सेनेटाइज



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। विजय नगर जॉन की वार्ड-25 में परिवर्तन ग्रुप के लोगो ने खुद किया वार्ड की गलियो को सेनेटाइज। वार्ड-25 अम्बेडकर नगर के लोगो और परिवर्तन टीम के सदस्यों का कहना है कि नगर निगम ने अभी तक केवल एक या दो बार सेनेटाइजेशन कराया था और उसमे भी वह खाना पूर्ति कर फोटो वीडियो के माध्यम से अधिकारियो को दिखाने का काम करते है बाकि जमीनीस्तर पर कुछ नही। कॉलोनी में कई लोग कोविड पॉजिटिव हुए थे और कोरोना काल के दौरान कुछ लोगो की म्रत्यु भी हुई थी। जिससे कॉलोनी में सेनेटाइजर करना अतिआवशयक था निगम से गुहार लगाने पर भी कोई सुनवाई नही होती थी तो हम लोगो में यह बीड़ा उठाया है और वार्ड की गली गली में घर के अंदर तक सेनेटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है यह प्रिक्रिया 3-4 दिन लगातार चलेगी हर घर तक जाने का प्रयास हमारी टीम कर रही है। पिछले साल भी हमारी समस्त टीम ने प्रवासी गरीब मजदूरो को खाना खिलाने का काम लिया था लगातार परिवर्तन रसोई के माध्यम से 60 दिन तक खाना इस महामारी में लोगो को खिलाने का काम किया था।

विधायक सुनील शर्मा ने वार्ड 73 में किया कोरोना वायरस टैस्टिंग कैंप का आयोजन

 


धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

साहिबाबाद। सुनील कुमार शर्मा विधायक साहिबाबाद के द्वारा वार्ड 73 शालीमार गार्डन-2, सी- ब्लॉक संडे मार्किट, महावीर पार्क आर.डब्लू.ए. आफिस में कोरोना वायरस टैस्टिंग कैंप का आयोजन किया गया। हरी चंद शर्मा कार्यालय प्रभारी विधायक सुनील शर्मा ने कहा विधायक जी के सहयोग से विधानभा क्षेत्र में कोरोना वायरस टेस्टिंग कैंप लगाये जा रहे है। टेस्टिंग कैंप में कोरोना प्रोटोकॉल का भी ध्यान रखा जा रहा है। अगर किसी भी व्यक्ति को कोरोना के लक्षण है तो वो तुरून्त टेस्ट कराये। टेस्ट से हमे घबराना नहीं चाहिए, अपनी सावधानी हमे खुद करनी पडेगी। समय-समय पर विधायक जी के द्वारा विधानसभा क्षेत्र में सैनिटाइजेशन किया जा रहा है मेरा आप सभी से अपील है वैक्सीन लगवाये एवं परिवार वालों को सुरक्षित करें। 2 गज की दूरी का पालन करें फेस मास्क लगाए क्योंकि यह लड़ाई हम सबको मिलकर लड़नी है। आवश्यकता होने पर ही घर से बाहर निकले। इस मौके पर पवन रेडी, वीरेंद्र रावत, राकेश बंसल, नरेश देवयानी, मनोज अधिकारी, चंदन सिंह, संजय कुशवाहा, अरविंद शर्मा, विजेंद्र पाल आदि उपस्थित रहे।


पार्षद आशा भाटी ने वार्ड 74 में कराया सैनिटाइजेशन

 


धनसिंह—समीक्षा न्यूज

साहिबाबाद। क्षेत्र में कोविड-19 के प्रकोप और डेंगू की आहट को देखते हुए वार्ड 74 की पार्षद आशा भाटी ने वार्ड में सैनिटाइजेशन और फागिंग अभियान चलाया। इस दौरान वार्ड की प्रत्येक गलियों में सैनिटाइजेशन और फॉकिंग का कार्य किया गया। पार्षद आशा भाटी ने बताया की एक और कोरोनावायरस के संक्रमण से पूरी दुनिया दहशत में है। वहीं दूसरी ओर धीरे-धीरे डेंगू का खतरा भी बढ़ रहा है। ऐसे में वार्ड वासियों की सुरक्षा को देखते हुए वार्ड 74 में निरंतर सैनिटाइजेशन और फागिंग का अभियान चलाया जा रहा है। हर गली में सैनिटाइजेशन किया गया है। प्रतिनिधि नरेश भाटी ने बताया वार्ड के लोगों को कोरोना संक्रमण की दवा भी बाटी जा रही है और सरकार द्वारा जारी दिशा निदेर्शों का पालन करने के लिए भी जागरूक किया गया। वार्ड वासियों को उन्होंने लोगों को जल्द से जल्द वैक्सीन लेने के लिए भी प्रोत्साहित किया।



पार्षद यशपाल पहलवान ने वार्ड में मेडिसिन किट वितरित की



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

साहिबाबाद।  मंगलवार को वार्ड 10 पप्पू कॉलोनी के पार्षद यशपाल पहलवान द्वारा पप्पू कॉलोनी में कोरोना महामारी क समस्या देखते हुए नगर निगम द्वारा उपलब्ध कराई गई दवाई किट का वितरण किया गया। इस मौके पर सुनील धामी, मनोज बेनीवाल, संतराम छजलाना, अनिल चंदेल, अनिल चौधरी, संजय टेलर, संजीव टेंट, मन्नू बैंड, देवेंद्र मकवाना व अनिकेत टॉक आदि लोग मौजूद रहे।

पार्षद अरविंद चौधरी ने प्रहलाद गढ़ी वैक्सीनेशन सेंटर पर 7 बेंच लगवाई



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

साहिबाबाद। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लि वैक्सीन ही ऐसे कारगर हत्यार है। वैक्सीन लगवाने के लिए लगातार वैक्सीनेशन सेंटर पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है, ऐसे भी सीनियर सिटीजन राहत देते हुए पार्षद अरविंद चौधरी उर्फ चिंटू के प्रयासों से प्रहलाद गढ़ी वैक्सीनेशन सेंटर पर 7 बेंच लगाए गए हैं। पार्षद अरविंद चौधरी ने बताया कि कोविड-19 महामारी से बचने के लिए वैक्सीनेशन कराना जरूरी है सरकार द्वारा वैक्सीनेशन अभियान की शुरूआत के दौरान 39 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए ही टीकाकरण शुरू किया था लेकिन कोरोना की दूसरी लहर खौफनाक परिणामों को देखते हुए सरकार द्वारा 18 वर्ष से अधिक आयु के युवाओं के लिए भी वैक्सीनेशन कराने की इजाजत दे दी गई थी जिसके बाद से लगातार वैक्सीनेशन सेंटरों पर भारी भीड़ उमड़ रही है ऐसे में सीनियर सिटीजन को लाइन में खड़ा होकर लंबे समय तक अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा था जिसके कारण उन्हें काफी परेशानी हो रही थी ऐसे में सीनियर सिटीजन की परेशानी को देखते हुए प्रह्लाद गढ़ी गांव के पास बने वैक्सीनेशन सेंटर पर 7 बेंच लगाए गए हैं। सीनियर सिटीजन के लिए डोर टू डोर वैक्सीनेशन अभियान शुरू करना चाहिए।

पार्षद सुनीता रावत रेड्डी ने जरूरतमंद लोगों को राशन वितरण किया



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

साहिबाबाद। मंगलवार को वार्ड 73 शालीमार गार्डन एक्सटेंशन 2 बी ब्लॉक एनजीओ द्वारा पार्षद सुनीता रावत रेड्डी के कार्यालय में जरूरत मंद लोगो को आटा दाल चावल तेल सब्जी वितरण किया गया। पार्षद प्रतिनिधि पवन रेड्डी ने बताया वार्ड में कोरोना पीड़ितों की लगातार मदद कर रहे हैं किसी को खाने की व्यवस्था करा रहे हैं। किसी को आॅक्सीजन की इसी को देखते हुए मंगलवार कुछ लोगों को राशन वितरण किया है इसी दौरान कोरोना की दवा भी वितरण की है। क्षेत्र में संक्रमण को रोकने के लिए लगातार लगातार सेन्टाइज किया जा रहा है। मौके पर अखिल तिवारी, पवन रेड्डी, मनोज सिंह, वीरेंद्र रावत, राजिंदर सिंह रावत, मनोज अधिकारी, कैलाश पांडे, अशोक पटवाल, नरेश व सचिन शर्मा आदि मौजूद रहे।

Tuesday, 18 May 2021

पीसीएमए डॉक्टर्स एसोसिएशन ने लगाया कोविड-19 पर फ्री मेडिकल चेक अप कैंप

 


धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। 18 मई आवासीय वृद्ध आश्रम दुहाई गाजियाबाद में वृद्धजनों के लिए वृद्ध आश्रम दुहाई में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए आज प्राइवेट चिकित्सक मेडिकल एसोसिएशन ने फ्री मेडिकल चेक अप कैंप फ्री दवाइयां व प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध करवाई गई कोरोना किट का फ्री वितरण किया गया पीसीएमए डॉक्टर्स एसोसिएशन के कई डॉक्टरो ने वृद्ध जनों का प्राथमिक उपचार किया तथा बीमार जनों को कोरोना किट एवं जरूरी दवाइयों का वितरण किया इस कार्य में वृद्ध आश्रम की संचालिका इंदु कुलश्रेष्ठ जी का पूर्ण सहयोग रहा श्रीमती इंदु कुलश्रेष्ठ जी ने कहां की इस समय जहां तमाम चिकित्सा व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है बड़ा डॉक्टर कोई भी अपनी क्लिनिको पर नहीं बैठ रहे हैं सरकारी अस्पताल प्राइवेट अस्पताल कोरोना मरीजों से भरे हुए हैं प्राइवेट डॉक्टर रोगियों का इलाज नहीं कर रहे है  वहीं प्राइवेट चिकित्सक मेडिकल एसोसिएशन के चिकित्सक गरीबों को चिकित्सा मुहैया करा रहे हैं यह एक साहस का कार्य है इस समय जो यह चिकित्सक कर रहे हैं हम प्राइवेट चिकित्सक मेडिकल एसोसिएशन का एवं उनके चिकित्सकों का धन्यवाद करते है जिन्होंने वृद्ध आश्रम के 70 सभी वृद्ध जनों का प्राथमिक चेकअप कर जरूरतमंद वृद्धों को कोरोना किट व दवाइयां उपलब्ध कराई वही इस अवसर पर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एसके शर्मा ने बताया कि संपूर्ण भारत में हम और हमारी एसोसिएशन इस  कोरोना काल मे हजारों मेडिकल चेकअप कैंप लगा चुकी है एवं संपूर्ण भारत में लाखों कोरोना संक्रमित मरीजों का प्राथमिक उपचार कर उन्हें ठीक किया जा चुका है इसी कार्यक्रम के तहत आज हम और हमारी टीम ने वृद्ध आश्रम दुहाई में फ्री मेडिकल चेक अप कैंप लगाया लगभग 70 वृद्ध जनों का इलाज किया गया तथा उनको दवाइयां दी गई व कोरोना संक्रमण से बचने के उपाय बताए गए वृद्ध जनों को जागरूक किया गया इस मौसम में उनको क्या खाना है किस तरह से व्यायाम करना है तथा कोरोना संक्रमण से कैसे बचा जा सकता है इसके बारे में भी जानकारी दी गई एसोसिएशन के मोदी नगर अध्यक्ष डॉक्टर आरके शर्मा ने सभी वृद्ध जनों को ब्लैक फंगस के बारे में भी समझाया इस बीमारी के प्रकोप से बचने के लिए जागरूक किया इस अवसर पर डॉ रविंद्र कुमार मेरठ परतापुर ने सभी वृद्धजनों को योगा नेचुरोपैथी आयुर्वेद से कोरोना संक्रमण कैसे ठीक हो सकता हैं सभी को इसके बारे में जागरूक किया वृद्ध आश्रम की संचालिका द्वारा इस कार्य के लिए एसोसिएशन एवं एसोसिएशन के चिकित्सकों की सराहना की एवं एसोसिएशन को इस कार्य के लिए वृद्धा आश्रम संचालन कमेटी की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया इस अवसर पर उपस्थित रहे डॉ एस के शर्मा डॉ आर के शर्मा डॉ रविंद्र कुमार फिरोज खान डॉ विनय कुमार डॉ जहीर अहमद डॉ प्रदीप कुमार डॉ ओम प्रकाश सैनी आदि







वार्ड 78 मेपप्पु पहलवान के माध्यम से सोनू के द्वारा कराया गया फोगिंग का कार्य

 




धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। वार्ड 78 में महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा महानगर महामंत्री पप्पु पहलवान के माध्यम से सोनू के द्वारा इस कोरोना काल में बीमारी से बचाने के लिए फोगिंग का कार्य पूरे क्षेत्र मे करवाया जा रहा है । 


 

अशोक भारतीय व संदीप त्यागी रसम ने कोरोना मृत्यु कि आत्मा शांति के लिए प्रार्थना करते हुए किया हवन का आयोजन

 


धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। गंगा सप्तमी के अवसर पर राष्ट्रीय व्यापार मंडल गजप्रस्थ के चेयरमैन पंडित अशोक भारतीय व संदीप त्यागी रसम ने राज पब्लिक स्कूल घूकना गजप्रस्थ नगर में वातावरण की शुद्धता कोरोना पीडित मरीजो के स्वस्थ होने की कामना व कोरोना महामारी मे अपना जीवन अकाल मृत्यु में गंवा देने वाले नागरिको की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए हवन का आयोजन किया। हवन संदीप त्यागी रसम ने कोरोना पर विजय पाकर स्वस्थ होने के बाद स्वयं किया। जिसके सोशल मीडिया पर लाईव में देशभर के विभिन्न भागों से बडी संख्या में लोग जुडे  उपस्थित सभी पदाधिकारियो ने (एसएमएस )मास्क सेनेटाइजर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया  पंडित अशोक भारतीय ने सभी नागरिको से एसएमएस का पालन करने का निवेदन किया बालकिशन गुप्ता ने राष्ट्रीय व्यापार मंडल के सहयोग से जरूरतमंद लोगों को हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर मुख्य रूप से पंडित अशोक भारतीय जिला अध्यक्ष बालकिशन गुप्ता महानगर अध्यक्ष संजय गोयल संरक्षक संदीप त्यागी रसम वीरेन्द्र कंडेरे  एमके त्यागी राजू गुप्ता ऋषिक त्यागी उपस्थित रहे। 



"आनंदमय जीवन कैसे बितायें" आर्य गोष्टी सम्पन्न





धनसिंह—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में "आनंदमय जीवन कैसे बितायें" विषय पर ऑनलाइन आर्य गोष्ठी का आयोजन किया गया।यह कोरोना काल में 220 वां वेबिनार था। वैदिक विदुषी दर्शनाचार्या विमलेश बंसल  ने अपनी ओजस्वी,ज्ञानवर्धक वाणी में कहा कि संसार एक नुकीले, बर्फीले पत्थरों वाली नदी है जिसे यजुर्वेद में (अश्मन्वती) शब्द से प्रकट किया है।ऐसी नदी को वही लोग पार कर पाते हैं जो होशपूर्वक और जोश पूर्वक धैर्य तथा कम भार वाले होकर चलते हैं। सुख-दुख, धूप-छांव,मान-अपमान के बर्फीले नुकीले पत्थर, इस नदी में भरे पड़े हुए हैं सुख का पानी कम है, बहाव तीव्र है, सहयोगी, उपयोगी व उद्योगी तथा परस्पर मित्र बनकर, प्रसन्नता पूर्वक एक दूजे का हाथ पकड़कर चलने से यह यात्रा दुर्गम से सुगम हो जाती है। ईश्वर की कृपा व विद्या व विवेक के सहारे से आनन्दित हो इस संसार को कुशलता से जीने में सहायता मिलती है। संसार की नश्वरता और आत्मा की अमरता को जान हँस हँस,हंस बन कर व्यक्ति विचलित व दुखी हुए बगैर स्थितप्रज्ञ हो आनन्द के साथ इस नदी को पार कर जाता है। तो आइए- अविद्या के कारण रोग, कष्ट,क्लेश, कोरोना जैसी महामारी,बीमारी,सुख-दुख, अनुकूल स्थिति-विपरीत परिस्थिति यह तो सब आती रहेंगी, जाती रहेंगी इनसे घबराना नहीं, न भय खाना, इन पर विजय प्राप्त करते हुए सबको मिल जुलकर आगे बढ़ना है यात्रा लंबी है निराशा से और लंबी प्रतीत होती है। अतः आशावादी हो सकारात्मक सोच के साथ प्रसन्नतापूर्वक, सृजनात्मक, रचनात्मक, सेवा कार्यों से जुड़ते हुए ईश्वरीय कार्यों में व्यस्त मस्त हो यह संसार रुपी नदी पार करें। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि सकारात्मक सोच व्यक्ति के आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त करती है।जिससे व्यक्ति स्वयं ही प्रसन्नता का अनुभव करता है। परिषद के उत्तर प्रदेश प्रान्तीय महामंत्री प्रवीण आर्य ने कहा कि योग प्रसन्नता का व सुख देने का साधन है जीवन मे इसे आत्मसात करना चाहिए। मुख्य अतिथि डॉ कल्पना रस्तोगी व अध्यक्ष समाजसेवी वीना वोहरा ने भी उत्साह पूर्ण जीवन पर प्रकाश डाला।

गायिका पुष्पा चुघ, दीप्ति सपरा, नरेन्द्र आर्य सुमन, वीरेन्द्र आहूजा, राजकुमार भंड़ारी, संध्या पांडेय, राजश्री यादव, प्रवीना ठक्कर, रविन्द्र गुप्ता आदि ने गीत प्रस्तुत किये।

आचार्य महेन्द्र भाई, आनन्द प्रकाश आर्य, सौरभ गुप्ता, कुसुम आर्या, आशा आर्या, कुसुम भंडारी, संजय सपरा,रेखा गौतम आदि उपस्थित थे।

पार्षद सरदार सिंह भाटी ने कोरोना महामारी से देश को बचाव के लिए सुन्दरकाण्ड के पाठ का करवाया आयोजन

 


धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

ग़ाज़ियाबाद। पार्षद सरदार सिंह भाटी ने वेश्विक कोरोना महामारी से देश को बचाव के लिए राष्ट्र के मंगलमय हेतु वेश्विक कल्याण के लिए सुन्दरकाण्ड के पाठ का आयोजन करवाया     

सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया,

सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चिद् दुख भागभवेत।

ऊँ शान्तिः शान्तिः शान्तिः

सभी सुखी होवें, सभी रोगमुक्त रहें, सभी मंगलमय घटनाओं के साक्षी बनें और किसी को भी दुःख का भागी न बनना पड़े।"

इसी मनोभाव से आज साहिबाबाद, ग़ाज़ियाबाद वार्ड 37 से भाजपा पार्षद एवं पूर्व उपमाहापौर सरदार सिंह भाटी, दूरसंचार सलाहकार समिति सदस्य रवि भाटी कालीचरण पहलवान, कैलाश यादव ने समाज, राष्ट्र के मंगलमय हेतु आज शालीमार गार्डन मैन साहिबाबाद गाज़ियाबाद मे सुंदर कांड पाठ का आयोजन किया गया। सरदार सिंह भाटी ने कहाँ की वे स्वयं एवं उनका परिवार अभी कुछ दिनों पहले ही कोरोना से स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर स्वस्थ हुए है, वे अपने परिवार के साथ हर स्तर से समाज के साथ इस वैश्विक महामारी मे उनके सहयोग मे लगे हुए हैं, फिर भी उनके मन मे एक इच्छा थी की स्तिथि अनुकूल होने पर वो दुख निवारण, कष्ट हरण, अजर अमर, माँ अंजनी के लाल, भक्त शिरोमणि वीर बजरंगबली का सुंदरकांड का पाठ वैश्विक कल्याण के लिए करवाएंगे ओर आज प्रभु राम की इच्छा से ये मंगल कृत्य सम्पन्न हुआ।  रवि भाटी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा की सुंदरकांड का पाठ करने वाले भक्त को हनुमान जी बल प्रदान करते हैं। उसके एवम क्षेत्र मे आसपास भी नकारात्मक शक्ति भटक नहीं सकती। यह भी माना जाता है कि जब भक्त का आत्मविश्वास कम हो जाए या जीवन में कोई काम ना बन रहा हो, तो सुंदरकांड का पाठ करने से सभी काम अपने आप ही बनने लगते हैं। मे इसी कामना के साथ वीर बजरंगी से प्रार्थना करता हूं की सर्वत्र ओर सुख, सकारात्मकता एवं  सम्पन्नता की ज्योति प्रज्वलित होकर सर्व समाज मे आशा, उत्साह का संचार हो। मे प्रार्थना करता हूँ की हमारे प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी को प्रभु राम उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु प्रदान करें जो अपने जीवन का प्रति क्षण राष्ट्र एवं समाज को समर्पित कर समस्त प्रकार की विपक्ष की नकारात्मकता को अनदेखा कर दिन रात मातृभूमि एवं समाज की सेवा मे कार्यरत हैं। कोरोना हारेगा हिंदुस्तान जीतेगा। विश्वेश्वरि त्वं परिपासि विश्वं, विश्वात्मिका धारयसीति विश्वम्। विश्वेशवन्द्या भवती भवन्ति, विश्वाश्रया ये त्वयि भक्ति नम्रा:॥    

इस अवसर रवि भाटी दूरसंचार मंत्रालय सलाहकार सदस्य, कालीचरण पहलवान, कैलाश यादव, मुकेश यादव, विरपाल कटारिया, उदयभान ठाकुर, सुदीप शर्मा, भूषण, अजय चंद्र प्रधान,अशोक भाटी, धान सिंह, कैलाश भट्ट, जितेंद्र चौधरी, दीपक मिश्रा, दीपक दिवाकर, हरीश, मोहर सिंह, सोमनाथ चौहान, नन्दलाल शर्मा, राजेंद्र सोलंकी, मम्मन ठाकुर, ओमप्रकाश, मोनू सेंगर, राहुल, राजेंद्र चौधरी, अरुण चौधरी आदि सभी ने एवम पंडित नथु प्रसाद पाण्डेय और पंडित राहुल पाण्डेय ने सुन्दरकांड का पाठ पड़ा पाठ के पश्चात् वेश्विक कल्याण के लिए सभी भक्तजनों ने हवन मे आहुति दी और सभी ने भगवान श्रीराम से प्रार्थना की विश्व भर मे कोरोना महामारी से जनता को छुटकारा दिलाये सभी रोगमुक्त हो और देश मे फिर से खुशहाली आये।







शालीमार गार्डन में साहस ग्रुप की तरफ से लंगर की चलाई जा रही है सेवा

 


धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

साहिबाबाद। शालीमार गार्डन साहिबाबाद में साहस ग्रुप की तरफ से लंगर की सेवा चलाई जा रही है जिसमें की कोरोना पॉजिटिव परिवारों को लंच और डिनर का लंगर दिया जा रहा है और साथ ही साथ फ्री ऑक्सीजन का भी कैंप लगा रखा है। अब तक इस ग्रुप में 600 से ज्यादा लोगों की ऑक्सीजन देने में मदद की है और 50 से ज्यादा लोगों को हॉस्पिटल में बेड दिलाया है और 25 से ज्यादा लोगों को प्लाज्मा दिलाया है,साथ ही कहीं से सूचना मिलने पर कि एनएसजी हेड क्वार्टर्स मानेसर में ऑक्सीजन गैस की आपूर्ति नहीं हो रही है तो इस बात को संज्ञान में लेकर इस ग्रुप ने वहां ऑक्सीजन की पूर्ति की जिम्मेवारी ली है ग्रुप के संचालक राजेश ओबेरॉय, शिवकुमार,मितेश मलिक, राणा विरदी , पंकज धवन,हितेश नवानी, श्याम , दीपक, दिनेश ,सोनू  प्रतीक यह सभी लोग दिन-रात एक करके कोरोना मरीजों की हर संभव मदद करने के लिए तैयार हैं।

कोविड वीडीआईएस लाये सरकार: सिकंदर यादव

 




धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। देश में फैली कोरोना वायरस महामारी ने देश में जान व माल की भारी हानि की है, लाखों लोग इससे अभी भी जूझ रहे हैं, ऐसे, देश की आर्थिक स्थिति पर भी, इसके दुष्प्रभाव सामने आने लगे हैं, मध्यमवर्ग, इस महामारी के कारण आयी आर्थिक मंदी की, सबसे ज्यादा चपेट में आया है, आज भारत का मिडिल क्लास चाहे वो व्यापारी हो या नौकरी पेशा उस पर पिछले वर्ष से बहुत मार पड़ी है, आर्थिक रूप से लोगों के पास जो बचत थी वो 1 वर्ष में पूरी तरह समाप्त हो गयी और उसके खर्चे व देयता अभी भी बरकरार है, बैंकों की किस्ते, मकान का किराया, स्कूल की फीस व अन्य खर्चे उसके सर पर तलवार की तरह लटक रहे हैं, पिछले वर्ष सरकार ने 6 माह का बैंक का मोरेटोरियम दे दिया था, कुछ बैंकों ने लोन अमाउंट के साथ साथ किस्त का अमाउंट भी बढ़ा दिया, इस बार सरकार अभी तक कोई प्रस्ताव नहीं लायी है, क्योंकि बैंकों का भारी दबाव सरकार के ऊपर है, नोटबंदी के बाद से, सरकार की खुद हालत खराब है, ऐसे में महामारी से निपटने के लिए सरकार को अतिरिक्त धन की आवश्यकता होगी। यदि सरकार 1997 की तर्ज पर वीडीआईएस ले आये, आकर्षक स्लेब के साथ, तो उम्मीद है बड़ी संख्या में भारत के अमीर लोग इसका लाभ ले सकेंगे और सरकार के पास भी अतिरिक्त पैसा आ जाएगा, इस महामारी से लड़ने का, परंतु यह स्कीम तभी सफल होगी जब सरकार की तरफ से पूरी गोपनीयता व सुरक्षा का आश्वासन पूंजीपति व व्यवसाय को दिया जाये, यदि कोई व्यक्ति अपना 100 रुपया काला धन घोषित करता है, तो उस पर 20 फीसदी से लेकर 30 फीसदी तक टैक्स लगाकर उसे घोषित आय मान लिया जाये, इससे दो फायदे होंगे एक तो सरकार पर धन आएगा दूसरा जो व्यक्ति अपने धन को वाइट करेगा वो धन बाजार में पूंजी के रूप में आ जाएगा, जिससे देश की आर्थिक गति बढ़ेगी निश्चित रूप से ये एक प्रभावी कदम होगा यदि घोषित करने वाले व्यक्ति को सरकार पूर्ण सुरक्षा का आश्वासन दे, इसके साथ-साथ और उपाय बैंक द्वारा किए जा सकते हैं, 1- सभी क्रेडिट कार्ड धारकों की लिमिट बैंक द्वारा 20 फीसदी से 50 फीसदी तक बढ़ा दी जाए 2- बैंकों द्वारा लोन की शर्तों में फ्लैक्सिबिलिटी दी जाये 3- 700 से ऊपर सिविल वालों को बिना ज्यादा डॉक्यूमेंट के 1 लाख से 5 लाख तक का पर्सनल लोन दिया जाये 4- प्राइवेट स्कूल की फीस आॅनलाइन पीरियड में 50 फीसदी तक कम ली जाये क्योंकि युद्ध काल में सरकारों द्वारा विशेष कदम उठाने की पावर उन्हें होती है वो इस महामारी को युद्ध मानकर सरकार को मध्यम वर्ग के लिए विशेष कार्य करना चाहिए क्योंकि इस देश की रीड मध्यम वर्ग है जो आज महामारी, आर्थिक दोनों मोर्चों पर जूझ रहा है।

Monday, 17 May 2021

पार्षद मनोज गोयल ने लोगों को पहुंचाई दवाई

 


धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

साहिबाबाद। नगर निगम वार्ड नंबर 72 के पार्षद एवं भाजपा नेता मनोज गोयल ने रविवार को बताया कि कौशांबी में कुछ आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों की मांग पर नगर निगम से आई दवाइयों को कौशांबी में जाकर आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों को दी गई ताकि जरूरत पड़ने पर वह अपने यहां के लोगों को है दवाई तुरंत दे सकें आगे पार्षद मनोज गोयल ने बताया कि जयपुरिया एनक्लेव कौशांबी उदयगिरि विंध्याचल तथा के ब्लॉक के पदाधिकारियों को यह दवाई दी गई। इस अवसर पर एसपी सिंह शोभा रानी बरनवाल एसआर सिंह नवीन उप्पल रोहित सरीन रेखा बख्शी संजय पाल नीतू जैन अजय जैन उपस्थित रहे।



विधायक सुनील शर्मा ने वार्ड 68 ब्रिज बिहार राधा कुंज के कम्यूनिटी सैंटर में लगाया कोविड 19 टैस्टिंग कैंप



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। सुनील कुमार शर्मा विधायक साहिबाबाद के द्वारा वार्ड 68 ब्रिज बिहार राधा कुंज के कम्यूनिटी सैंटर में कोविड 19 टैस्टिंग कैंप लगाया गया। कोविड टैस्टिंग कैंप में 127 लोगो ने टेस्ट करावाया। इस मौके पर हरिचंद शर्मा कार्यालय प्रभारी सुनील शर्मा विधायक साहिबाबाद ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि ज्यादा से ज्यादा कोरोना टेस्ट के कैंप लगाए जाएं लोगों को जागरूक किया जाए ताकि समय रहते हुए उपचार किया जा सके। मेरी सभी क्षेत्रवासियों से अपील है कि अपने नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर कोविड-19 वैक्सीन का टीका लगवाएं , 2 गज की दूरी का पालन करें फेस मास्क का प्रयोग अवश्य करें यह लड़ाई हम सबको मिलकर लड़नी है इसमें शासन प्रशासन का सहयोग करें। क्षेत्रीय पार्षद पूनम त्यागी ने कहा कि अगर किसी व्यक्ति को कोरोना के लक्षण आ रहे हो तो वो तुरूंत नजदीकी केंद्र पर जाकर अपना कोविड टैस्ट कराये ताकि समय रहते हुए उपचार मिल जाये। इसलिए विधायक के सहयोग से क्षेत्र में कोरोना टेस्ट के कैंप लगाये जा रह है। इस मौके पर अजय त्यागी, सुधीर त्यागी मण्डल अध्यक्ष, सुजीत गिरी पार्षद मौजूद रहें।




वार्ड-72 के पार्षद मनोज गोयल ने नगर निगम से आई दवाइयों को आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों को दी


 

धनसिंह—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। वार्ड 72 के पार्षद मनोज गोयल द्वारा कौशांबी में कुछ आरडब्ल्यू के पदाधिकारियों की मांग पर नगर निगम से आई दवाइयों को कौशांबी में स्वयं जाकर आरडब्ल्यू के पदाधिकारियों को दी गई ताकि जरूरत पड़ने पर वह अपने यहां के लोगों को यह दवाइयां तुरंत दे सकें जयपुरिया एनक्लेव कौशांबी उदयगिरि विंध्याचल तथा के ब्लॉक के पदाधिकारियों को यह दवाई दी गई। इस अवसर पर एसपी सिंह शोभा रानी बरनवाल एसआर सिंह नवीन उप्पल रोहित सरीन रेखा बख्शी संजय पाल नीतू जैन अजय जैन उपस्थित रहे।



सेक्टर 23 संजय नगर सूरजमल एनक्लेव वार्ड नंबर 46 की गली को सेनीटाइज कराया




धनसिंह—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। सेक्टर 23 संजय नगर सूरजमल एनक्लेव वार्ड नंबर 46 की गली को सेनीटाइज कराया मनोज पंडित पूर्व महानगर अध्यक्ष समाजवादी युवजन सभा गाजियाबाद जन शक्ति एक आवाज के जिला उपाध्यक्ष बृजमोहन पंडित के सहयोग से जन शक्ति एक आवाज के संस्थापक डॉ हरीश शर्मा के सहयोग से समाजवादी युवजन सभा पूर्व महानगर अध्यक्ष समाजवादी युवजन सभा मनोज पंडित के नेतृत्व में सेक्टर 23 संजय नगर सूरजमल एनक्लेव की पूरी गली को सेनीटाइज कराया और सभी निवासियों ने इस सराहनीय कार्य की सराहना की। मनोज पंडित ने वहां के सभी निवासियों से अपील की कि घर में रहें सुरक्षित रहें लॉकडाउन का पालन करें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकले और एक दूसरे की मदद करते रहें साथ में रहे। वरिष्ठ समाजसेवी भूषण पंडित, जिले के उपाध्यक्ष ब्रजमोहन पंडित जनशक्ति एक आवाज के संस्थापक डॉ हरीश शर्मा समाजवादी पार्टी के जिले के कोषाध्यक्ष संजीव चौधरी आदि मौजूद रहे। 

दिखावे से ज्यादा कुछ नही था सीएम का दौरा: हाजी आसिफ चौधरी



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दौरे पर थे और इस दौरान वह गाजियाबाद भी निरीक्षण के लिए पहुंचे। सीएम के इस निरीक्षण दौरे को सपा पार्षद व जीडीए बोर्ड सदस्य हाजी आसिफ चौधरी ने ढकोसला बताते हुए कहा है कि किसी भी जनपद की हालत जाननी हो तो हेलीकॉप्टर में घूम कर नहीं जानी जा सकती। मुख्यमंत्री को जनता के बीच में जाना चाहिए था ना कि एक औपचारिकता पूरी करने के लिए केवल एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करनी चाहिए थी। उन्होंने जनप्रतिनिधियों के नाम पर केवल सांसदों और विधायकों के साथ बैठक करने पर भी आपत्ति जताई। सपा पार्षद ने कहा कि यदि सीएम को जमीनी हकीकत जाननी थी, तो वह पार्षदों से मिलते। वह भी तो जनप्रतिनिधि हैं और जनता की नब्ज को बेहद करीब से जानते हैं। उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह केवल दिखावे की सरकार है। अगर सरकार सच में लोगों के लिए कुछ करना चाहती है तो हर गरीब परिवार के खाते में हर महीने 15 हजार की सहायता राशि डाली जाए। इसके अलावा स्कूल की फीस, बिजली के बिल वह अन्य टैक्स में भी छूट दी जाए। ताकि आम आदमी राहत महसूस कर सके।

पार्षद अरविंद चौधरी चिन्टू ने स्वास्थ्य केंद्र पर सात बैंच लगवाई



धनसिंह—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। नगर निगम पार्षद अरविंद चौधरी चिन्टू जनसेवा के कार्यो में हमेशा रहते हैं। उन्होंने

स्वास्थ्य केंद्र में वरिष्ठ नागरिकों के बैठने के लिए बैंच लगवाई हैं। स्वास्थ्य केंद्र वसुंधरा प्रह्लादगढ़ी में कोरोना के चलते इन दिनों मरीजों का आना-जाना लगा रहता है। रोजाना सैकडों मरीज आते हैं। इनमें वरिष्ठ नागरिक यानि बुजुर्ग भी होते हैं। केंद्र पर वरिठ नागरिकों के बैठने की कोई व्यवस्था ना होने से उन्हें बहुत परेशानी का सामना करना पड रहा था। इसकी जानकारी पार्षद अरविंद चौधरी चिन्टू को लगी तो उन्होंने तुरंत वरिष्ठ नागरिकों के लिए सात बैंच लगवा दीं। अरविंद चौधरी चिन्टू ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र पर कोई समस्या होने पर उसका समाधान कराने का पूर प्रयास किया जाएगा। कोरोना काल में मरीजों को सभी प्रकार की सुविधाएं मिलें और उन्हें कोई दिक्कत ना हो, इसके लिए वे पूरी तरह से प्रयासरत हैं।

नंदकिशोर गुर्जर के अथक प्रयास से जल्द लोनी होगी कॉरोना मुक्त: ललित शर्मा



धनसिंह—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। भाजपा नेता पं ललित शर्मा ने सोमवार को ट्रोनिका सिटी ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया। पं ललित शर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार और नंदकिशोर गुर्जर जी की मंशा के अनुरूप अस्पतालों और होम आइसोलेशन में रहने वाले जरूरतमंदों को निर्बाध आपूर्ति की जा रही है। जल्द लोनी कॉरोना मुक्त विधानसभा होगी। साथ ही बताया कि प्लांट को प्रदेश सरकार की तरफ से निर्बाध लिक्विड भी उपलब्ध करवाई जा रही है।




किसानो के हक कि आवाज उठाने के साथ-साथ समाज हित के कार्यों में भी हमेशा तत्पर रहूंगी: सोनिया चौधरी



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के राष्ट्रीय व प्रदेश नेतृत्व में जिला गाजियाबाद से पत्रकार सोनिया चौधरी को भाकियू लोकशक्ति गाजियाबाद से जिला प्रवक्ता (महिला प्रकोष्ठ) नियुक्त किया। नियुक्ति होने पर जिले के पदाधिकारियों ने सोनिया चौधरी को बधाई व शुभकामनाएं दी। इस मौके पर सोनिया चौधरी ने कहा कि मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष मास्टर स्वराज सिंह, प्रदेश सचिव केशव चौधरी, युवा प्रदेश मंत्री गौरव यादव, योगेश शर्मा जिला अध्यक्ष व सीमा कुशवाहा एवं संगठन के समस्त पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करती हूं जिन्होने मुझे यह जिम्मेदारी दी। सोनिया चौधरी ने कहा मैं संगठन के शीर्ष नेतृत्व को यह विश्वास दिलाती हूं कि मैं संगठन में पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से कार्य करते हुये किसानो के हक कि आवाज उठाने के साथ-साथ समाज हित के कार्यों में भी  हमेशा तत्पर रहूंगी।

इस मौके पर योगेश शर्मा जिला अध्यक्ष, तय्यब अली अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष, सीमा कुशवाहा महिला महानगर अध्यक्ष, रिचा शर्मा महिला विधानसभा अध्यक्ष, शिवम कुमार, अनुज पंडित जिला प्रवक्ता आदि कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।

यज्ञनिष्ट उद्योगपति,आर्य नेता दर्शन कुकरेजा "अग्निहोत्री" नहीं रहे

 



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में यज्ञनिष्ठ उद्योगपति,आर्य नेता दर्शन कुकरेजा "अग्निहोत्री" को ऑनलाइन भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। 

केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने बताया कि पाकिस्तान बंटवारे के समय 1947 मे माता शांतिदेवी व महात्मा गणेशदास अग्निहोत्री जो यज्ञ अग्नि पाकिस्तान से लाये थे उसी से उनके यहाँ प्रतिदिन यज्ञ प्रदीप्त होता रहा। दर्शन अग्निहोत्री समर्पण शोध संस्थान साहिबाबाद, गुरुकुल एटा, तपोवन आश्रम देहरादून, वैदिक भक्ति आश्रम रोहतक,आत्म शुद्धि आश्रम बहादुर गढ़, केन्द्रीय आर्य युवक परिषद व अनेकों गुरुकुलों के पोषक थे।उनकी बड़े बड़े वेदों के यज्ञ करवाने व गुरुकुलों की सेवा में बड़ी रुचि थी उनके निधन से आर्य जगत की गहरी क्षति हुई है।"हजारों साल तक नरगिस अपनी बेनूरी पर रोती है, बड़ी मुश्किल से होता है चमन में दीदावर ऐसा "। गत रात्रि 2 बजे नोएडा के कैलाश अस्पताल में आपका कोरोना से निधन हो गया।

केन्द्रीय आर्य युवक परिषद उत्तर प्रदेश के महामंत्री प्रवीण आर्य ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए आर्य समाज व गुरुकुलों की अपूर्णीय क्षति बताया।

आचार्य महेन्द्र भाई, यशोवीर आर्य,दुर्गेश आर्य,धर्मपाल आर्य, ओम सपरा,देवेन्द्र भगत,आचार्य गवेन्द्र शास्त्री, अरुण आर्य, सौरभ गुप्ता, उर्मिला आर्या, डॉ सुषमा आर्या, संजीव मल्होत्रा, सुरेश आर्य आदि ने भी अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके सेवा कार्यो को स्मरण किया।


सेनेटाइजर व फाकिंग और सफाई व्यवस्था सुचारू कराने की मांग : अली खान नहटौरी

 



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

लोनी। आजाद हिंद समाज सेवा समिति के जिला अध्यक्ष ने लोनी उपजिलाधिकारी को पत्र लिखकर कहा कि लोनी के समस्त वार्डों में सेनिटाइजर व फॉकिंग और सफाई व्यवस्था करवाने की मांग की है उन्होंने पत्र में लिखा कि कई ऐसे वार्ड हैं जिनमें सैनिटाइजर और फॉकिंग नहीं हुई है। उपजिलाधिकारी को सैनिटाइजर व फाकिंग कराने की मांग की है।

आज़ाद हिंद समाज सेवा समिति के जिला अध्यक्ष अली खान नहटौरी ने लोनी के समस्त वार्डो में फाकिंग व सेनेटाइजर करवाने के लिए लोनी उपजिलाधिकारी शुभांगी शुक्ला को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में लिखा कि लोनी के प्रत्येक वार्डो में सफाई व्यवस्था सुचारू करने के लिए गली, मोहल्लों को सेनेटाइजर कराने की मांग की है। जबकि कई वार्डो को सेनेटाइजर कराया जा रहा है जबकि कई वार्डो में सेनेटाइजर नही हुआ है। उपजिलाधिकारी को पत्र में लिखा कि हमारा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है। इस महामारी में ना जाने कितनी जाने चली गयी है। आज़ाद हिन्द समाज सेवा समिति के जिला अध्यक्ष ने कहा कि अपने घर व आसपास में सफाई का स्वयं भी ख्याल रखे गंदगी इकट्ठा न होने दे। देश मे कोरोना महामारी बहुत तेज़ी से फेल रही है। जिसमे बुखार हो रहा है। क्योंकि मच्छर का प्रकोप ज़्यादा है। और सेनेटाइजर व फाकिंग का उपयोग किया जाएगा तो मच्छरों का प्रकोप कम होगा। उपजिलाधिकारी को पत्र लिखकर मांग की है।

इक्कसवीं सदी में लघुकथा फैलाव ले रही है।- डॉ. अशोक भाटिया



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

समाजसेवा, साहित्य और संस्कृति को समर्पित 'साक्षी' संस्था के फेसबुक पेज 'जश्न-ए-हिन्द' के साप्ताहिक आयोजनों की श्रृंखला में कल रविवार रात 8 बजे लघुकथा गोष्ठी का आयोजन हुआ।  जिसमें देश के जाने माने लघुकथाकारों ने भाग लिया। 

हर चीज का एक समय होता है, पिछली सदी में लघुकथा ने संघर्ष किया, अपनी पहचान बनाई| इक्कसवीं सदी में वह फैलाव ले रही है। और अब लघुकथा का समय चल रहा है।- यह उदगार हैं करनाल (हरयाणा) से वरिष्ठ लघुकथाकार डॉ. अशोक भाटिया के। अपनी बात कहते हुए डॉ. भाटिया ने अपनी लघुकथाएँ ‘जिंदगी’ और ‘स्त्री कुछ नहीं करती’ सुनाया जिसमें मजदूरों के जीवन के कठोर सत्य एवं स्त्री की दिनचर्या में छुपी अनेक अनचीन्हीं विसंगतियों को रेखांकित किया गया था।

सहभागी रचनाकारों में सर्वप्रथम दिल्ली से सुश्री शोभना श्याम ने अपनी लघुकथाएँ ‘बक्शीश’, ‘कुतरे हुए नोट का’ एवं ‘बेटी’ का पाठ किया जिसमें रिक्शावाले के प्रति सवारी की मानवीय भावना, कॉर्पोरेट जगत की वितृष्णा एवं बस में सफ़र करती लड़की के प्रति कुत्सित भावनाओं को रेखांकित किया गया था।

तत्पश्चात भोपाल (मध्यप्रदेश) से सुश्री कान्ता रॉय ने अपनी लघुकथाएँ ‘बैकग्राउंड’, ‘विलुप्तता’ और ‘कागज का गाँव’ का वाचन किया जिसमें मानवीय मूल्य, पर्यावरण एवं सरकारी योजनाओं से सम्बंधित विसंगतियों का चित्रण किया गया था।

दिल्ली से वरिष्ठ साहित्यकार लक्ष्मीशंकर वाजपेयी ने अपनी दो लघुकथाएँ ‘लाभार्थी’ और ‘मानुष गंध’ का पाठ किया। इन दोनों कथाओं में भ्रष्टाचार में लिप्त सिस्टम पर तीखा व्यंग्यात्मक शैली में एवं अकेलेपन का दर्द का मार्मिकता से चित्रण किया गया था। उल्लेखनीय है कि कविता सहित साहित्य की अन्य विधाओं के महारथी वाजपेयी की पहली लघुकथा का प्रकाशन सन 1975 में  हुआ था। इसके तुरंत बाद हिसार (हरियाणा) से वरिष्ठ लघुकथाकार कमलेश भारतीय ने ‘सात ताले और चाबी’, ‘खोया हुआ कुछ’ और ‘जन्मदिन’ का पाठ किया। भारतीय की लघुकथाओं में स्त्री विमर्श, प्रेम एवं बेटियों के प्रति सहृदयता को रेखांकित किया गया था। वाचन की श्रृंखला में दिल्ली के वरिष्ठ साहित्यकार महेश दर्पण ने अपनी तीन लघुकथाएँ ‘नंबर’, ‘मासूम’ और ‘प्रकृति, पौधा और प्यार’ में जीवन से जुड़ी विविध दशाओं का चित्रण किया। इन लघुकथाओं में मृत्यु के बाद मानवीय रिश्ते का द्वंद्व मोबाइल नम्बर, बालमन का विश्लेषण एवं पर्यावरण सम्बन्धी चेतना संपन्न कथ्य का समावेश किया गया था।

मंच का संचालन वरिष्ठ साहित्यकार सुश्री ममता किरण ने  किया। इस गोष्ठी का समापन करते हुए सुश्री ममता बढ़ती कतारों पर तुलनात्मक दृष्टि डालते हुए मांगने वाले गरीब गुरबे की मन्नतें क्यों पूरी नहीं होती, जैसे अनेक प्रश्न उठाए गए।

 अंत में अतिथियों एवं श्रोताओं का आभार  दशकों से समाज सेवा व साहित्य और संस्कृति को समर्पित डा० मृदुला सतीश टंडन ने किया|

इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में देश-विदेश के जाने माने रचनाकार एवं प्रबुद्धजन उपस्थित रहे और लगातार अपनी महत्वपूर्ण टिप्पणियां देते रहे।

मनोज पंडित ने सूरजमल एनक्लेव वार्ड नंबर 46 की गली में कराया सैनिटाइजर



धनसिंह—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। संजय नगर सेक्टर 23 सूरजमल एनक्लेव वार्ड नंबर 46 की गली को सेनीटाइज कराया समाजवादी युवजन सभा के पूर्व महानगर अध्यक्ष मनोज पंडित जन शक्ति एक आवाज के जिला उपाध्यक्ष बृजमोहन पंडित के सहयोग से जन शक्ति एक आवाज के संस्थापक डॉ हरीश शर्मा के नेतृत्व में सेक्टर 23 संजय नगर सूरजमल एनक्लेव की पूरी गली को सेनीटाइज कराया और सभी निवासियों ने इस सराहनीय कार्य की सराहना की मनोज पंडित ने वहां के सभी निवासियों से अपील की कि घर में रहें सुरक्षित रहें लॉकडाउन का पालन करें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकले और एक दूसरे की मदद करते रहें साथ में रहे

वरिष्ठ समाजसेवी भूषण पंडित जल सकती है कब आज के जिले के उपाध्यक्ष ब्रजमोहन पंडित जनशक्ति एक आवाज के संस्थापक डॉ हरीश शर्मा समाजवादी पार्टी के जिले के कोषाध्यक्ष संजीव चौधरी आदि उपस्थित रहे। 

पार्षद हिमांशु लव ने की जिला प्रशासन से भोजन के पैकेट वितरण करने की मांग



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। नगर निगम वार्ड नंबर 39 के पार्षद एवं भाजपा नेता हिमांशु लव ने कहा कि कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच एक बार फिर से मार्च और अप्रैल 2020 वाली स्थिति से बदतर स्तिथि में पूरा गाजियाबाद आकर खड़ा हो गया है। लॉकडाउन की घोषणा के बाद से काफी मजदूर अभी भी शहर में रुके हुए है। सैकड़ों की संख्या में प्रवासी मौजूद हैं। काम न होने की वजह से उनके रहने और भोजन का संकट पैदा हो गया है। इस बार प्रशासन का ध्यान इस समस्या पर नही है। मेरे वार्ड में नासिरपुर रेलवे फाटक पर सड़क किनारे मजदूर रह रहे है। प्रशासन से निवेदन है कि भोजन के पैकेट का वितरण हर हाल में सुनिश्चित कराया जाए कि जनपद में कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे।

सरकार शराब की दुकानें खोल सकती है तो किसानों की अनाज मंडी क्यो नही: हिमांशु त्यागी

 


धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। भारतीय किसान यूनियन(क्रांति) के प्रदेश सचिव हिमांशु त्यागी का सरकार से कहना है कि अगर सरकार अपने फायदे के लिए शराब की दुकानें खोल सकती है तो किसानों की अनाज मंडी क्यो नही खोल सकती है। किसानों की अनाज मंडी खोलने से कोरोना बढ़ जाता है। क्या आज कोरोना जिस तरह गांव की तरफ पैर पसार रहा है इसकी भी जिम्मेदार सरकार है क्योकि सरकार ने चुनाव के लिए सही समय पर लॉकडाउन नही लगाया और चुनाव प्रचार में लोगो का आवागमन रहा। जिस से आज गांव में भी लोग सुरक्षित नही है स्तिथि को देखते हुए भारतीय किसान यूनियन(क्रांति) सरकार से मांग करती है कि कुछ दिन के लिए सरकार सम्पूर्ण लॉकडाउन लगाए।

पार्षद तेजपाल सिंह राणा ने वार्ड 64 में कराया सैनिटाइजेशन

 


धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

साहिबाबाद। क्षेत्र में कोरोना महामारी के बचाव को लेकर पार्षद तेजपाल सिंह राणा ने गरिमा गार्डन विभिन्न गलियों में मुख्य स्थानों पर सैनिटाइजेशन कराया वह लोगों को सरकार द्वारा वितरण की गई दवाइयों को भी लोगों के घर तक पहुंचाया उनका कहना है घर में रहकर अपने आपको सुरक्षित रखेें मास्क हमेशा लगाकर रखें। वार्ड 64 गरिमा गार्ड़न के डी ब्लॉक, एमबी ब्लॉक, 60 फुटा गरिमांजली रोड पर स्थित गलियों और शमशाद गार्ड़न में डोर टू डोर सैनिटाइजेशन कराया गया।



Sunday, 16 May 2021

मानवता की मिशाल पेश की साहिबाबाद की पुलिस ने देर रात जरूरतमंद परिवार क़े घर पुलिस पीसीआर से पहुंचवाया ऑक्सीजन सिलिंडर



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

साहिबाबाद। रवि भाटी ने बताया कल देर साहिबाबाद थाने क़े SHO विष्णु कौशिक का फोन पार्षद सरदार सिंह भाटी क़े पास आया की अभी ट्वीटर क़े माध्यम से पता चला है की एक जरूरतमंद परिवार को ऑक्सीजन सिलिंडर चाहिए उन्होंने बताया विनीत अग्रवाल C 242 शालीमार गार्डन एक्सटेंशन 2 साहिबाबाद गाज़ियाबाद मे रहते है दोनों पति पत्नी को कोविड है और सांस लेने मे ज्यादा परेशानी हो रही है उन्हें अभी रात मे ही ऑक्सीजन सिलिंडर चाहिए और उनके घर सिर्फ दो छोटी—छोटी बिटियां हैं उनकी मदद हमी लोगो को करनी है। पार्षद ने यह सभी बाते रवि भाटी को बताई की एक परिवार को अभी रात मे ही ऑक्सीजन सिलिंडर भिजवाना है जबकि रात मे हमारे पास सिलिंडर भिजवाने क़े लिए आदमी नहीं थे क्योंकि सिलिंडर 45 kg का था जिसे पहुंचवाने मे 3 से 4 व्यक्तियों की जरुरत पडती है उसके बाद शालीमार गार्डन चौकी इंचार्ज पंकज शर्मा की बात इस पूरे विषय पर रवि भाटी से हुई और सब इस्पेक्टर पंकज शर्मा ने स्वम पुलिस PCR की मदद से बड़ा ऑक्सीजन सिलिंडर विनीत अग्रवाल क़े घर पर पहुँचवाया समय पर ऑक्सीजन सिलिंडर पहुंचने पर अग्रवाल परिवार ने फोन से ट्वीटर एवम मैसेज क़े माध्यम से SHO साहिबाबाद, चौकी इंचार्ज शालीमार गार्डन, पार्षद सरदार सिंह भाटी, रवि भाटी दूरसंचार मंत्रालय सलाहकार का धन्यवाद व्यक्त किया और कहा की इतनी क्रिटिकल हालत मे जब हमारे आस पास क़े लोगो ने कोई मदद नहीं की और घर मे और मेरी घरवाली है दोनों की हालत कोरोना वायरस से गंभीर है घर मे दो छोटी बिटिया है और ऐसे समय मे आप सभी ने हमारी मदद की आपका बहुत बहुत धन्यवाद