Saturday, 22 May 2021

राहुल श्रीवास्तव ने वार्ड-24 में करवाया सेनिटाइजर का छिड़काव

 




धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। वर्ष 2021 जोकि पिछले साल से भी ज्यादा खतरनाक साबित हो रहा है, इस वर्ष दवाई भी, कड़ाई भी एवं साथ साथ सफाई भी क्योंकि गंदगी होने से कोरोना के साथ साथ अन्य बीमारियां भी जन्म लेती है इसी के चलते राष्ट्रवादी विकास पार्टी के गाजियाबाद जिलाध्यक्ष

एवं भावी पार्षद उम्मीदवार राहुल श्रीवास्तव ने अपने चुनावी वार्ड - 24 में नगर निगम की मदद से सेनिटाइजर का छिड़काव करवाया, नगर निगम महापौर श्रीमती आशा शर्मा से वाहट्सएप्प माध्यम से हुई बातचीत के बाद सेनिटाइजर के छिड़काव का कार्य हो पाया है, कोरोना

के पिछले लहर में भी भावी पार्षद द्वारा ही छिड़काव का कार्य किया गया था और इस बार भी उन्ही के माध्यम से संभव हो पाया। दवाई छिड़काव के साथ-साथ राहुल श्रीवास्तव अपने वार्ड में कोरोना से पीड़ित व्यक्तियों एवं परिवारों को जो खाना बना पाने में असमर्थ है उनके लिए भोजन की व्यवस्था भी कर रहे हैं। वार्ड की जनता राहुल को आगामी नगर निगम के चुनाव के लिए बिल्कुल सही उम्मीदवार मानती है।

निस्वार्थ सेवा करने पर, फल अवश्य मिलता है: रवि भाटी



धनसिंह—समीक्षा न्यूज

साहिबाबाद। भारत सरकार दूरसंचार मंत्रालय के सदस्य रवि भाटी ने शुक्रवार को बताया कि जिला गौतमबुद्ध नगर से प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के नेता पूर्व जिला प्रमुख महासचिव सुधीर चौधरी बाहुबली जी मेरे पास उस समय आये थे जब आॅक्सीजन कही नहीं मिल रही थी मे इन्हे जानता भी नहीं था दैनिक जन सागर टुडे के संवाददाता नरेश सिंघानिया जी का फोन आया था एक जरूरतमंद परिवार को आॅक्सीजन की आवश्यकता है मेने उस परिवार को तुरन्त आॅक्सीजन सिलिंडर दिया था। सुधीर चौधरी बाहुबली जी ने यह खबर दैनिक जन सागर टुडे के संवाददाता के माध्यम से प्रकाशित करवाई मे दैनिक जन सागर टुडे एवम उनका धन्यवाद व्यक्त करता हूँ। धन्यवाद स्वरूप अनेको फोन और वॉटसअफ मुझे अब आ रहे है जिनके परिवार को मेने उस समय आॅक्सीजन देकर मदद की थी। मेरे लिए यह पल बहुत गौरवशाली एवम सुखद है की मेरी छोटी सी पहल से किसी व्यक्ति की जान बच सके।

कसान नेता राकेश टिकैत को मोबाइल पर मिली धमकी, भेजे अश्लील मैसेज्



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

साहिबाबाद। यूपी गेट ओर चल रहे कृषि कानून के विरोध में धरने की अगुवाई कर रहे राकेश टिकैत को चार मोबाइल से अश्लील संदेश भेजे जा रहे है। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत को मोबाइल फोन के जरिये जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इसके बाद जहां दिल्ली पुलिस के साथ-साथ उत्तर प्रदेश पुलिस भी हरकत में है तो वहीं, किसान संगठनों में भारी नाराजगी और गुस्सा है। बता दें कि इससे पहले भी भाकियू

नेता राकेश टिकैत को कई बार जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है। इससे बाबत गाजियाबाद पुलिस में मामला भी दर्ज है। यहां पर बता देना जरूरी है कि पिछले तकरीबन 6 महीने से दिल्ली-यूपी गेट पर राकेश टिकैत की अगुवाई में तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन चल रहा है। जानकारी के मुताबिक, तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों के विरोध में यूपी गेट पर चल रहे धरने की अगुवाई कर रहे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता को मोबाइल फोन पर धमकी मिली है। चार मोबाइल नम्बरों से उन्हें वाट्सएप पर अश्लील संदेश भेजे जा रहे हैं। इसके साथ राकेश टिकैत से 11 हजार रुपये भी मांगे जा रहे हैं। यह जानकर यूपी पुलिस भी हैरान है कि आखिर 11हजार रुपये ही क्यों मांगे जा रहे हैं। भारतीय किसान यूनियन के संगठन जिला प्रभारी जय कुमार की ओर से राकेश टिकैत को दी जा रही धमकी के बाबत गाजियाबाद के कौशांबी थाने में तहरीर दे दी गई है। उधर, गाजियाबाद पुलिस अधीक्षक नगर द्वितीय ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। सर्विलांस टीम भी इसको लेकर अपना काम कर रही है। जल्दी ही आरोपियों की गिरफतारी कर ली जाएगी।

पार्षद तेजपाल सिंह राणा ने वार्ड में करवाया सैनिटाइज

 


धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

साहिबाबाद। क्षेत्र में बढ़ते कोरोना महामारी के चलते पार्षद तेजपाल सिंह राणा ने वार्ड के विभिन्न स्थानों पर सेन्टाइज कराया। उन्होंने बताया वार्ड 64 गरिमा गार्ड़न के अंतर्गत शालीमार सिटी,रामकिशन कुंज, पुष्पा गार्ड़न, सोसाइटी, बैंक, हॉस्पिटल, धार्मिक स्थलों को सैनिटाइज्ड किया गया।

पार्षद हेमलता शर्मा करा रही हैं आक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध


 

धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। वार्ड 80 की पार्षद हेमलता शर्मा व उनके पति आलोक शर्मा एवं समाजसेवी आरडब्ल्यूए पदाधिकारी परमिंदर नागर दोनों मिलकर अपने वार्ड में निशुल्क आॅक्सीजन सिलेंडर लोगों को उपलब्ध कर रहे हैं। शुक्रवार को सुबह सफाई कर्मचारी का पार्षद हेमलता शर्मा के पास फोन आया कि पार्षद जी आॅक्सीजन की आवश्यकता है। तो पार्षद खुद खाली सिलेंडर लेकर परमिंदर नागर के घर पहुंचे तो वहां परमिंदर नागर नहीं थे। उनकी गैरमौजूदगी में उनकी पत्नी प्रतिभा नागर ने सिलेंडर रिफिलिंग कर सफाई कर्मचारी को दिया। 


Friday, 21 May 2021

पंकज सिंह द्वारा कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को कोविड सुरक्षा किट किया वितरण

 


धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। विधायक पंकज सिंह द्वारा कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को कोविड सुरक्षा किट वितरण कार्यक्रम 5 मई ले लगातार जारी है, आज 20 मई 2021 (गुरुवार) को भी सेक्टर 82, काशीराम कॉलोनी, मामूरा, सेक्टर 20, चोटपुर, सेक्टर 52, युसूफपुर आदि स्थानों से मिली कोरोना संक्रमित व्यक्तियों जानकारी के बाद उनसे संपर्क कर संक्रमित व्यक्तियों के घर जाकर माननीय विधायक पंकज सिंह के सहयोग से पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा जरूरतमंद लोगों को कोविड सुरक्षा किट मुहैया कराया साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं ने लोगों का हाल जाना औऱ आगे भी अन्य किसी भी प्रकार की जरूरत पड़ने पर मदद करने के लिए आस्वस्थ किया। इस दौरान बृजपाल चौहान, बबलू यादव, बिपुल शर्मा, निर्मल सिंह, विकास तिवारी, प्रदीप चौहान,  नीरज, आर बी सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।






ऑनलाइन आर्य कन्या शिविर का शुभारंभ

 




धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवती परिषद के तत्वावधान में 4 दिवसीय "आर्य कन्या चरित्र निर्माण शिविर'' का ऑनलाइन  शुभारंभ हुआ।शिविर में 280 बालिकाओं ने भाग लिया।

मुख्य अतिथि आर्य नेत्री मृदुला चौटानी ने कहा कि सुसंस्कृत बालिकाओं में ही राष्ट्र का भविष्य निहित है।एक बालिका के निर्माण से परिवार,समाज व राष्ट्र का निर्माण होता है।

आर्य युवती परिषद की अध्यक्षा उर्मिला आर्या ने कहा कि हम गत वर्षों की शिविर की परंपरा का निर्वाह करते हुए ऑनलाइन शिविर आयोजित कर रहे हैं क्योंकि राष्ट्र का आधार नारी ही है।

केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि महर्षि दयानंद जी का नारी शिक्षा व उत्थान में उल्लेखनीय योगदान रहा आज युवती परिषद उसी श्रंखला को आगे बढ़ा रही है।

महामंत्री डॉ सुषमा आर्या,विमलेश बंसल,कमलेश हसीजा,मनीषा शास्त्री,प्रगति गुप्ता,करुणा शर्मा, नेहा आर्या,प्रवीण आर्य ,शांता तनेजा,प्रीति आर्या आदि ने भी ज्ञान वर्धक जानकारी प्रदान की और जीवन उन्नत बनाने का आह्वान किया।





डीएम बागपत ने लोगों से की कोरोना के प्रति सतर्क रहने की अपील

 




 विवेक जैन—समीक्षा न्यूज 

बागपत। जिलाधिकारी डाॅ राजकमल यादव ने कारोना से बचाव के लिये लोगों से अपील करते हुए कहा है कि वे अपने ग्राम पंचायत सचिव से मिलकर सेनेटाईजेशन के छिड़काव का कार्य प्रतिदिन करे। अपने गाॅव की हर गली, हर घर, हर वह उठने-बैठने का स्थान, जहाॅं पर लोग आते-जाते है, सभी जगह सेनेटाईजेशन करवायें। कहा कि अगर कोई व्यक्ति बुखार, सूखी खाँसी से पीड़ित है तो वह तुरंत ऐहतियात के तौर पर कोरोना का टेस्ट जरूर करवाये और डाॅक्टरों द्वारा दी गयी सलाह के अनुसार स्वयं को आईसोलेट करें। कोरोना के जैसे लक्षण दिखायी देने पर मेडिसिन किट की दवाइयां ले। ये मेडिसिन किट आशा, एएनएम, निगरानी समिति, अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र, पशु चिकित्सालय, आयुर्वेद, होम्योपैथ चिकित्सालय, गेहूँ क्रय केन्द्र, डायल 112 की गाड़ियों, ब्लाॅक एवं तहसील मुख्यालयों व सहकारी समितियों से निशुल्क प्राप्त कर सकते है। दवाईयाॅ कैसे लेनी है इसको पहले अच्छी तरह से समझ ले उसी के अनुसार दवाईयाॅ ले। किसी को दो-तीन दिनों से ज्यादा बुखार है और खाँसी नही जा रही है तो बिना समय गंवायें तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर उपचार करायें। उपचार और आक्सीजन की निशुल्क व्यवस्था जनपद के 6 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों और 20 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर उपलब्ध है। सीएचसी सरूरपुर में 75, सीएचसी खेकड़ा में 75 और डौला में 250 बैड़ का आइसोलेशन सेन्टर बनाया गया है। बागपत में पर्याप्त आॅक्सीजन, पर्याप्त रेमिडेसिविर इंजेक्शन, पर्याप्त बेड़, पर्याप्त डाॅक्टर और स्टाॅफ उपलब्ध है। उन्होने लोगों से कोरोना से बचाव हेतु मास्क लगाने, साबुन से हाथ धोने, दो गज की दूरी और कोरोना वैक्सीन लगवाने जैसी बातों को स्वयं भी अनुपालन करने और अपने सम्पर्क में आने वालों से अनुपालन कराने की अपील की। उन्होंने विश्वास दिलाया कि कोरोना की इस लड़ाई को हम सब मिलकर जरूर जीतेंगें।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने दी बागपत को आक्सीजन की सौगात





विवेक जैन—समीक्षा न्यूज 

बागपत। के पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने आज बागपत वासियों को आक्सीजन का तौहफा दिया। उन्होने कोविड़ महामारी के दौरान गम्भीर रूप से संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए आक्सीजन की महत्वपूर्ण आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए बागपत जिले के सीएमओ को दो आक्सीजन कंसंट्रेटर सहित आक्सीजन सिलैण्ड़र के पांच रेगुलेटर सौंपे। इस अवसर पर उन्होने कहा कि कोरोना महामारी से जंग जीतने के लिये धैर्य, शांति और संयम बनाये रखें। हौसला कभी भी कम नही होने दे, इस बीमारी पर जीत अवश्य मिलेगी। कोरोना संक्रमण से घबराना नही है, बल्कि इसका डटकर मुकाबला करना है। कहा कि कोविड़ महामारी से लड़ने में वह जनपदवासियों के साथ है और हर सम्भव सहायता करेंगें। आक्सीजन कंसंट्रेटर वातावरण की आॅक्सीजन को ही फिल्टर कर पर्याप्त मात्रा में मरीज को आक्सीजन उपलब्ध कराने वाली मशीन होती है। बिजली से संचालित होने वाली यह मशीन 24 घंटे, पूरे सप्ताह, 12 महीने लगातार मरीज को पर्याप्त मात्रा में आक्सीजन उपलब्ध करा सकती है। जिस हवा में हम सांस लेते है इसमें 78 प्रतिशत नाइट्रोजन, 21 प्रतिशत आक्सीजन और 1 प्रतिशत अन्य गैसे होती है। यह मशीन इस हवा को अपने अन्दर लेकर उसमें से नाइट्रोजन को छानकर आक्सीजन मरीज को उपलब्ध करवाती है। उन्होने लोगों से कहा कि वे लाॅकडाउन में पुलिस व प्रशासन का पूरा सहयोग करें, बिना वजह घरों से बाहर ना निकले और कोविड़ से बचने के दिशा-निर्देशों का पूर्ण रूप से पालन करें।

एनटीपीसी दादरी प्रबंधन द्वारा सीएसआर के अंतर्गत स्थानीय दुकानदारों कोविड बचाव उपायों के बारे में जागरुक किया

 


मनोज तोमर—समीक्षा न्यूज 

गौतम बुद्ध नगर। कोविड-19 महामारी के बढ़ते प्रकोप से बचाव करने के लिए अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए  21 मई,2021 को  एनटीपीसी दादरी प्रबंधन द्वारा  विद्युतनगर टाऊनशिप स्थित शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में स्थानीय दुकानदारों,दूध विक्रेताओं और टाऊनशिप के बाहर स्थानीय दुकानदारों, सब्ज़ी एवं फल विक्रेताओं हर अन्य दुकानदारों को डबल लेयर फेस मास्क बाँटकर उन्हें कोरोना महामारी से बचाव उपायों के बारे में जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत 250 मास्क वितरित किये गए। इस मास्क वितरण और जागरूकता कार्यक्रम में अधिकारी सीएसआर बीरेन्द्र सिंह और अधिकारी सीएसआर पूजा भेले ने बहुमूल्य सहयोग दिया।



एनटीपीसी दादरी द्वारा सीएसआर के अंतर्गत 250 डबल लेयर फेस मास्क और 10 लीटर सेनेटाइजर तहसीलदार दादरी को सौंपा



मनोज तोमर—समीक्षा न्यूज 

गौतम बुद्ध नगर। कोविड-19 महामारी के बढ़ते हुए प्रकोप से बचाव हेतुअपने कॉरपोरेट  सामाजिक दायित्व सीएसआर के अंतर्गत एनटीपीसी दादरी प्रबंधन ने हमेशा ही दादरी तहसील प्रशासन जिला गौतम बुध्द नगर को हमेशा ही सहयोग प्रदान किया है।

इसी क्रम में अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए 20 मई, 2021 को  एनटीपीसी दादरी के अधिकारी सीएसआर बीरेन्द्र सिंह द्वारा 250 डबल लेयर फेस मास्क और 10 लीटर सेनेटाइजर तहसीलदार दादरी राकेश कुमार जयंत को सौंपा गया।

एनटीपीसी में सबसे पहले एनटीपीसी दादरी में कोरोना गार्ड डिवाइस लगाए गए

 


मनोज तोमर—समीक्षा न्यूज

गौतम बुद्ध नगर। एनटीपीसी प्रबंधन महामारी के दौरान अपने कर्मचारियों के स्वास्थ्य एवं कार्यस्थलों पर उनकी सुरक्षा के लिये सदैव प्रतिबद्ध है। कोविड-19 महामारी के बढ़ते हुए प्रकोप  से विभिन्न कार्यस्थलों पर कार्यरत कर्मचारियों को बचाने के लिए एनटीपीसी में सबसे पहले  एनटीपीसी दादरी प्रबंधन द्वारा बचाव उपायों के लिए  पहल करते हुए पावर स्टेशन के सभी कंट्रोल रूम में कोरोना गार्ड इंस्टाल करवाये गए हैं एनटीपीसी दादरी प्रबंधन द्वारा कुल 45 कोरोना गार्ड खरीदे गए है जिन्हें कोल स्टेशन कंट्रोल रूम,गैस स्टेशन कंट्रोल रूम,कोल हैंडलिंग प्लांट कंट्रोल रूम तथा ऐश हैंडलिंग प्लांट कंट्रोल रूम आदि स्थानों पर लगवाया गया है।अन्य कार्यस्थलों पर कोरोनागार्ड लगाये जाने का कार्य प्रगति पर है।इससे कर्मचारियों में कोरोना बचाव उपायों के प्रति आत्मविश्वास में वृद्धि हुई है और वे समर्पित और निष्ठा भाव से  भाव से अपना कार्य कर रहे हैं।

आमतौर पर कोरोना गार्ड उन कार्यस्थलों पर लगाये जाते हैं जो बंद होते हैं और जहाँ हवा का वेंटीलेशन कम होता है। ऐसा । ऐसा माना जाता है कि कोरोना गार्ड बंद और हवा के कम वेंटीलेशन वाले कार्यस्थलों पर कोरोना   वायरस के प्रभाव को 99.9 प्रतिशत क्षीण,अप्रभावी और निष्क्रिय करने में सक्षम है।

समय-समय पर कर रहा है ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण सैनिटाइजर राजकुमार रूपबास

         


       

मनोज तोमर—समीक्षा न्यूज

गौतम बुद्ध नगर। मनोज तोमर दादरी तहसील के अंतर्गत ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में आने वाले रूपवास गांव में समय-समय पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण सैनिटाइजर कर रहा है जिसमें बीकेयू अंबावता के दादरी तहसील अध्यक्ष राजकुमार रूपवास ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को अवगत कराता रहता है जिसमें एसएम सौदान सिंह टेक्निकल इंजीनियर संत राम भाटी को किसान नेता राजकुमार अपने गांव रूपबास के लिए ने ही क्षेत्र मैं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले गांव के लिए भी सैनिटाइजर की मांग करते रहते हैं क्योंकि कोरोना महामारी को देखते हुए लोग बीमारी से जूझ रहे हैं जिसमें गांव में सेना टाइगर होना अति आवश्यक है जिससे बीमारी से निजात मिल सके क्योंकि लोग भयभीत हो रहे हैं जिसमें भयभीत नहीं होना है कोरोना से जंग लड़नी है और अपने आपे को बचाना है जिसमें मैं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को धन्यवाद करता हूं जो समय-समय पर गांव में सैनिटाइजर करवा रहा है जिसमें पंकज और सुरेंद्र मावी को भी धन्यवाद करता हूं कि जो समय-समय पर सेनाटाइजर करवा रहे हैं कर्मचारियों के साथ मिलकर। 

जीवन और जीविका की रक्षा कर रही है योगी सरकार, लोनी में सामान्य हो रहे है हालात: नंदकिशोर गुर्जर

 


धनसिंह—समीक्षा न्यूज

लोनी। विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने नगरपालिका में लोनी तिराहा और देहात में ग्राम टीला में गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत राशनकार्ड धारकों को प्रति यूनिट 5 किलो खाद्यान्न वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोविड जैसे विपरीत परिस्थितियों में भी लोगों के जीवन और जीविका की रक्षा कर रहे है। अगले तीन माह तक सभी राशन कार्ड धारकों को निशुल्क राशन वितरण कार्यक्रम आज से शुरू हो गया है। इसके तहत लोनी में लाखों परिवारों को कोविड काल में निशुल्क राशन की मदद मिलेगी। साथ ही वे लोग जो राशन कार्ड से वंचित है पिछले लॉकडाउन की तरह ही इस बार भी उनके लिए देहात में टीला और पालिका में लोनी तिराहा पर नए राशन कार्ड बनाने के कैंप का शुभारंभ भी किया है जिससे लोनी के नागरिक सम्मानजनक जीवन व्यतीत कर सकें। लोनी के एक-एक व्यक्ति के जीवन, जीविका और स्वास्थ्य की रक्षा के लिए भाजपा सरकार और हमलोग प्रतिबद्ध है। किसी को घबराने की कोई जरूरत नहीं है। लोनी में जरूरतमंदों तक भाजपा कार्यकर्ता, विधायक हेल्प डेस्क, एनजीओ, आरडब्ल्यू, व्यापारी वर्ग, सामाजिक संगठन आदि के माध्यम से भोजन, ऑक्सीजन, दवाई किट आदि पहुंचाई जा रही है जिसका परिणाम है कि लोनी में हालात सामान्य हो रहे है। इस दौरान विधायक ने मास्क और सेनिटाइजर का भी वितरण किया। वहीं जिला खाद्य पूर्ति अधिकारी डॉ. सीमा बालियान ने बताया कि विधायक के निर्देश पर लोनी में नए कार्ड के लिए कैंप की शुरुआत की गई है। सभी राशन डीलरों को सामाजिक दूरी का पालन करवाते हुए ईमानदारी से सही माप पर राशन वितरण करने के निर्देश दिए गए है। किसी भी शिकायत पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी वहीं दूसरी तरफ विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने लोनी तिराहा स्थित इंटर कॉलेज में चल रहे वैक्सिनेशन कार्यक्रम का भी निरीक्षण किया। इस दौरान विधायक ने टीकाकरण के लिए आये लोगों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि बारी आने पर सभी कोविड नियमों का पालन करते हुए टिका अवश्य लगाएं क्योंकि मौजूदा समय में टीकाकरण कॉरोना के खिलाफ मजबूत सुरक्षा कवच है। किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें क्योंकि टीका पूरी तरह से सुरक्षित है।

फल व मास्क बांटकर मनाई पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि

 





धनसिंह—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देशानुसार कोविड -19 के गाइडलाइन का पालन करते हुए  शहर कांग्रेस कमेटी मोदीनगर शहर अध्यक्ष आशीष शर्मा की अध्यक्षता मे भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 राजीव गांधी की 30 वी पुण्यतिथि पर राजीव गांधी के चित्र पर माल्यार्पण व श्रद्धा सुमन अर्पित कर व जरूरतमंद लोगो मे फल व मास्क बांटकर बनाई गई।

इस मौके पर शहर अध्यक्ष आशीष शर्मा ने राजीव गांधी को श्रद्धां सुमन अर्पित करते हुए कहा कि देश मे कंप्यूटर क्रांति के जननायक, युवाओं को 18 साल का वोट डालने का अधिकार देने वाले ऐसे महापुरुष भारत रत्न राजीव गांधी के दिखाए हुए रास्ते पर चलते कर कांग्रेस की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएंगे और राजीव का सपना साकार करेंगे।

इस मौके पर जिला महासचिव राधाकृष्ण शर्मा ने राजीव गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें याद कर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि राजीव गांधी पूरे संसार के युवाओ के आदर्श थे वे महिला हितों का ध्यान रखते थे। राजीव गांधी की देश के हर छोटे से छोटे गांव, कस्बे आदि के विकास के लिए कार्य करने वाले नेता रहे। उनकी सोच और कार्यशैली ने भारत को विश्व पटल पर चमकाने का काम किया है। लेकिन  आज की सरकारों ने कांग्रेस के बनाये हुए देश को बर्बाद करने का काम कर दिया है। 

इस मौके पर शहर अध्यक्ष आशीष शर्मा व जिला महासचिव राधाकृष्ण शर्मा द्वारा झुग्गी झोपड़ी मे निवास करने वाले लोगो को मास्क व फल वितरीत किये गये।

इस अवसर पर श्रीओम शर्मा, उमेश शर्मा, देव कुमार, राकेश सिंह, धनश्याम, मनोज, रामअवतार सिंह आदि कांग्रेसजन मौजूद रहे।   



पप्पू पहलवान के सौजन्य से वार्ड 70 में हुआ नि:शुल्क ऑक्सीजन उपलब्ध

 


धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान के सौजन्य से वार्ड 70 में किसी भी कोविड-19 के पेशेंट का ऑक्सीजन लेवल कम हो रहा हो तो पंच आश सेवार्थ समिति 57 वृंदावन गार्डन तिकोना पार्क साहिबाबाद मे मदन राय मंडल अध्यक्ष दिलीप शर्मा वार्ड अध्यक्ष राम निवास बंसल भाजपा नेता से संपर्क कर सकता है। यहां पर नि:शुल्क ऑक्सीजन उपलब्ध है आने से पहले पेशेंट की कोविड-19 रिपोर्ट तथा उसका आधार कार्ड लाना अनिवार्य है। क्षेत्र के गणमान्य निवासी आरडी शर्मा "मेरी आवाज सुनो" के अध्यक्ष बिजेंद्र भड़ाना वरिष्ठ नेता प्रवेश बिधूड़ी बैरिस्टर प्रसाद रंजीत शर्म, राहुल सिंह राजपूत अभिषेक भूमिहार  कमलेश राय, रवि शर्मा, उमा शंकर शर्मा, अशोक शर्मा, हरिओम गुप्ता, दिलीप कुशवाहा मीडिया प्रभारी प्रतीक माथुर अदि निवासी एव कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे ।






वार्ड 78 मे पप्पु पहलवान के द्वारा नगर निगम सुपरवाइजर सोनू को पीपीई किट प्रदान की गयी



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। वार्ड 78 मे महानगर महामंत्री पप्पु पहलवान के द्वारा अपनी तरफ से इस कोरोना काल मे नगर निगम के कर्मचारियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए नगर निगम सुपरवाइजर सोनू को पीपीई किट प्रदान की गयी है। नगर निगम के कर्मचारियों को कई बार कोरोना संक्रमित बिल्डिंगों मे सैनिटीज़ करने के लिए जाना होता है जहा पर बिना पीपीई किट के जाना बहुत जोखिम भरा होता है इसी बात को ध्यान में रखते हुए महानगर महामंत्री पप्पु पहलवान जी ने कर्मचारियों के लिए ये सराहनीय प्रयास किया है। नगर निगम के कर्मचारियों ने इस बात के लिए आभार और धन्यवाद व्यक्त किया है।



"जीवन रक्षक रक्त" पर गोष्ठी सम्पन्न





धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में "जीवन रक्षक रक्त" विषय पर ऑनलाइन गोष्ठी का आयोजन किया गया।यह कोरोना काल में 221 वां वेबिनार था।

मुख्य वक्ता डॉ. सुषमा आर्या (आयुर्वेदाचार्य) ने कहा कि रक्त शरीर के लिए सबसे ज़्यादा उपयोगी है। रक्त सारे शरीर को ताकत देकर स्वस्थ रखता है। बार-बार संचरण के कारण उससे ऊष्मा बढ़ जाती है जो तापमान कहलाती है यह तापमान का नियंत्रण रखता है और 98.4 तक बनाए रखता है। संचरण के समय पूरी ऑक्सीजन साथ लेकर जाता है फेफड़ों तक और कार्बन डाई ऑक्साइड वापस लेकर आता है। इसी संचरण को रक्तचाप कहते हैं। 120 की स्पीड से ऑक्सीजन लेकर शरीर में जाता है और अशुद्ध रक्त 80 की स्पीड से आता है। उदर के तिल्ली में रक्त का निवास है। उत्सर्जीत पदार्थ जैसे यूरिया अमोनिया इत्यादि किडनी तक पहुंचाता है जिससे शरीर निरोग रह सके अधिक तला  भुना खाने से,बासी खाने से और जंक फूड आदि अधिक मात्रा में खाने से,रक्त में  चिकनाहट बढ़ जाती है जिसे हाई  कोलेस्ट्रोल कहते हैं जिसके कारण हृदय रोग हो जाने का खतरा बढ़ जाता है। खून को पतला करने के लिए एक चुटकी दालचीनी और एक चम्मच अदरक का रस गर्म पानी में लेने से खून को पतला किया जा सकता है। खाली पेट लहसुन खाने से रक्त की चिकनाहट कम होती है। काली मिर्च खाने से,लौकी का जूस,तोरी का जूस और अर्जुन की छाल का सेवन करने से कोलेस्ट्रॉल को कम किया जा सकता है।व्यायाम, प्राणायाम भी अत्यंत आवश्यक है। रक्त शोधन के लिए पुदीने का अर्क, तुलसी का अर्क, कच्ची हल्दी का रस और किशमिश कल्प अत्यंत कारगर हैं। हिमोग्लोबिन को बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है नहीं तो शरीर के अंदर ऑक्सीजन की मात्रा कम पहुंचती है। रक्त में प्लाज्मा 60 से 55  और रूधिराणु 40%  होते हैं। रुधिराणु  के तीन  भाग होते हैं आरबीसी,डब्ल्यूबीसी और प्लेटलेट्स। आरबीसी की कमी के कारण व्यक्ति शिथिल हो जाता है। डब्ल्यूबीसी की कमी के कारण रोगों से लड़ने की शक्ति कम हो जाती है और प्लेटलेट्स की कमी के कारण नाक, आंखों और शरीर के किसी भी भाग से  रक्त आना शुरू हो जाता है। कीवी, नारियल पानी,पपीते के पत्ते का रस, तुलसी अर्क, गिलोय, चुकंदर, गाजर आदि खाने से हिमोग्लोबिन बढ़ जाता है और रक्त विकार ठीक हो जाते हैं। इस अमूल्य रक्त का प्रयोग मानवता की रक्षा के लिए और समाज सेवा के कार्यों में अवश्य लगाना चाहिए।

हरियाणा राज्य के औषधि नियन्त्रक डॉ. नरेन्द्र आहूजा विवेक ने कहा कि हर स्वस्थ व्यक्ति को 18 से 55 वर्ष की आयु वाले को रक्त दान करना चाहिए ये वह दान है जो किसी फैक्टरी में नहीं बन सकता, उन्होंने कहा कि वह भी लगभग 50 बार रक्तदान कर चुके हैं।

केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि मानव जीवन परोपकार के लिए बना है हमें रक्तदान अवश्य करना चाहिए।

केन्द्रीय आर्य युवक परिषद उत्तर प्रदेश के महामंत्री प्रवीण आर्य ने कहा कि योग स्वस्थ रखने का उत्तम साधन है हम रक्तचाप सही रख सकते है।

मुख्य अतिथि उर्मिला आर्या व अध्यक्ष कमलेश हसीजा ने अपनी शुभकामनाएं दीं।

गायिका संगीता आर्या, पुष्पा चुघ, दीप्ति सपरा, नरेन्द्र आर्य सुमन, रवीन्द्र गुप्ता, प्रतिभा कटारिया आदि ने गीत सुनाये।

आर्य नेता आर पी सूरी,आनन्द प्रकाश आर्य,महेन्द्र भाई, सौरभ गुप्ता, देवेन्द्र भगत, राजकुमार भंडारी, ओम सपरा, राजश्री यादव आदि उपस्थित थे।

Thursday, 20 May 2021

अध्यक्ष अजय शर्मा ने करोना के कारण हुए अनाथ बच्चों के लालन-पालन एवं शिक्षा का उठाया जिम्मा

 


धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं पूर्व महानगर अध्यक्ष अजय शर्मा ने करोना के कारण हुए अनाथ बच्चों के लालन-पालन एवं शिक्षा का जिम्मा उठाया। 

मार्च 2020 से आज तक करोना के कारण अनेक परिवारों ने अपने मुखिया को खो दिया है। कई परिवार तो ऐसे हैं, जिसमें माता और पिता दोनों की ही मृत्यु हो गई है और अनेकों परिवार में जो कमाने वाला व्यक्ति था, वही कोरोना की भेंट चढ़ गया। इन सब समस्याओं को देखते हुए। ऐसे सैकड़ों परिवारों की मदद करने का अजय शर्मा ने बीड़ा उठाया है। गाजियाबाद में जो भी बच्चे करोना के कारण अनाथ हुए हैं। जिनके ऊपर से माता पिता का साया उठ गया है या जिनके घर में पिता ही काम करने वाले थे और उनका स्वर्गवास हो गया है। ऐसे बच्चों का लालन-पालन और शिक्षा की जिम्मेदारी अजय शर्मा ने ली हैं।

इसी क्रम में आज उन्होंने नंदग्राम में दीनदयाल पुरी में एक परिवार में जिनके पिता मोहन लाल जो कि राज मिस्त्री का काम करते थे, की कोराना के कारण पिछले सप्ताह मृत्यु हो गई थी। उनके दो बेटे हैं एक नवी क्लास में है और दूसरा दसवीं क्लास में है। उन दोनों की शिक्षा की व्यवस्था बनाई और महीने भर का राशन दिया है और हर महीने उनके राशन की व्यवस्था लगातार बनी रहे इसकी चिंता की हैं।

विजय नगर के कैलाश नगर में एक परिवार जिनके पिता शिव शंकर सक्सेना जिनकी  कुछ दिन पहले करोना के कारण स्वर्गवास हो गया था जो कि चने भूनने का काम करते थे और उनके एक पुत्री और एक पुत्र हैं। दोनों पढ़ रहे हैं। पुत्री दसवीं क्लास में है और बेटा ग्यारहवीं क्लास में है। इस परिवार का कोई भी आय का श्रोत नहीं है।  उनसे मिलकर उनके परिवार की सहायता की, उनको राशन मुहैया कराया और उनकी निशुल्क पढ़ाई की व्यवस्था बनाई और इस बात की भी चिंता की कि लगातार हर महीने उनके घर से उनका राशन पहुंचता रहे।

पूरे गाजियाबाद में ऐसा कोई परिवार ना हो जो करोना के कारण बच्चे अनाथ हो गए हैं और उसकी पढ़ाई की कोई समस्या हो या खाने की कोई समस्या से जुड़े ऐसे परिवारों का लालन-पालन और शिक्षा की जिम्मेदारी अजय शर्मा ने अपने ऊपर ली है और लगातार जो भी उनके पास फोन और जानकारी आ रही है, लगातार उनसे संपर्क करके उनको मदद पहुंचाने का काम कर रहे हैं।

अजय शर्मा ने यह भी बताया कि जिन बच्चों के माता पिता का स्वर्गवास करोना के कारण हो गया है, और उनके लालन-पालन करने वाला परिवार में कोई मुखिया नहीं रहा है उनके रहने की लालन-पालन की और शिक्षा की जिम्मेदारी भी अजय शर्मा ने ली है। 

इस नेक कार्य में उनके साथ लेखराज माहौर, कुंजन पंडित, सुरेंद्र सैन, सत्यवीर चौहान, राजेश गुप्ता अनिल स्वामी, महेश तोमर आदि उपस्थित रहे।




पप्पु पहलवान के नेतृत्व मे प्रतीक माथुर अभी तक हज़ारो लोगों को वैक्सीन लगवा चुके

 


धनसिंह—समीक्षा न्यूज

साहिबाबाद। वार्ड 78 शालीमार गार्डन साहिबाबाद महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा महानगर महामंत्री पप्पु पहलवान के नेतृत्व मे प्रतीक माथुर कोविड—19 टीकाकरण अभियान से शुरू से जुड़े हुए हैं । अभी तक हज़ारों लोगो का टीकाकरण करवा चुके हैं। लोगों को घरो से बुला कर टीकाकरण करवाया गया है। प्लाट नंबर 354 शालीमार गार्डन ऐक्स 1 डिस्पेंसरी मे कोरोना का टीका लगवाया जा रहा है। आज कोरोना से बचाव हेतु करीब 200 लोगो को कोरोना का टीकाकरण करवाया गया है। जो भी 18 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति है स्लॉट बुक करवा कर और 45 वर्ष आयु से अधिक सीधा डिस्पेंसरी मे आकर कोरोना का टीका ज़रूर लगवाएं जिस से की आप सपरिवार सुरक्षित रह सकें । आप आरोग्य सेतु ऍप्प मे रजिस्ट्रेशन करवा के टीका लगवा सकते हैं। कोविड—19 टीकाकरण अभियान के द्वारा कोरोना का टीकाकरण करवाये जाने पर सभी निवासी आपका हार्दिक आभार और धन्यवाद व्यक्त करते हैं। 




पं ललित शर्मा ने ग्राम जावली में किया कोविड जांच केंद्र का शुभांरभ

 


धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। भाजपा नेता पं ललित शर्मा ने ग्राम जावली स्वास्थ्य केंद में कोविड टेस्ट सेंटर का शुभारंभ किया। पंडित ललित शर्मा नेे बताया कि कोविड जांच सेंटर को विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने 250 कोविड जांच किट उपलब्ध करवाई है जिससे अधिक से अधिक लोगों को कम समय में ट्रेस किया जा सकेगा। ग्राम देहात में बिना किसी भेदभाव के सेनेटाइजेशन का कार्य हो या फिर टीकाकरण एवं निशुल्क कोविड दवाई किट के वितरण का क्षेत्रीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर लगातार ब्लाॅक अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे है। सेवा ही संगठन अभियान के तहत भाजपा के कार्यकर्ता और लोनी विधायक कोविड हेल्प डेस्क लगातार जरूरतमंदों की विभिन्न माध्यमों से प्राप्त सूचना के आधार पर हरसंभव मदद कर रहा हैै और हालात सामान्य होने तक यथासंभव मदद जारी रहेगी। इस दौरान भाजपा नेता पं ललित शर्मा ने ग्रामवासियों से प्रारंभिक लक्षण महसूस होने पर बिना किसी डर के जांच करवाने का अनुरोध किया। साथ ही भाजपा नेता ने बताया कि अभी तक ग्राम जावली में किए गए टेस्ट में प्राप्त जानकारी के अनुसार कोविड संक्रमण दर शून्य है। लोगों द्वारा ग्राम जावली के बारे में भ्रामक खबरें फैलाई गई थी जो सही नहीं है।

इस दौरान एनएम डाॅ. नीरू त्यागी, जावली स्वास्थ्य उपकेंद्र प्रभारी विदुषी चैधरी, नरेंद्र हवलदार, रोहित कसाना, मनीष कसाना, देवेंद्र पहलवान, धर्मवीर कसाना आदि उपस्थित रहें।






तेजपाल नागर ने कोरोना से संबंधित दवाइयों की किट तथा भाप लेने की मशीन का वितरण किया

 


मनोज तोमर—समीक्षा न्यूज 

गौतम बुद्ध नगर। बादलपुर सीएससी केंद्र का दादरी विधायक तेजपाल सिंह नागर  ने निरीक्षण किया तथा वहां चिकित्सा से संबंधित जो भी कमियां है उनका एक ब्यौरा लिया ।सीएससी पर उपस्थित वरिष्ठ फार्मासिस्ट दीपक शर्मा ने अपनी सुविधाओं के मुताबिक एक डिमांड पत्र  विधायक को दिया इस मौके पर वहां अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे । मौके पर  विधायक ने कोरोना से संबंधित बूथ अध्यक्षों को 1-1 किट दवाइयों की तथा भाप लेने की एक मशीन भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रधान महेंद्र सिंह नागर के नेतृत्व में मौके पर वितरित की। वास्तव में  विधायक कोरोना काल में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं तथा जरूरतमंद व्यक्तियों को कोरोना की किट व्यक्तियों को दे रहे हैं आज बादलपुर तथा सादोपुर बूथ अध्यक्ष आनंद भगतजी, सत्ते प्रधान, अमित शर्मा, व अरुण को किट देकर हौसला अफजाई किया तथा जो भी गांव में कोरोना से संबंधित किसी भी व्यक्ति को अगर कुछ भी लक्षण है तो वह आनंद भगत  तथा वरिष्ठ भाजपा नेता महेंद्र सिंह नागर से संपर्क करके अपनी जरूरत बंद दवाइयां ले सकते हैं। यह दवाई अगर कुछ भी शुरुआती लक्षण अगर महसूस करें तो यह दवाई उनके लिए कारगर है ,उपयोगी है। इन दवाइयों को ले सकता है आप सबको एक बात का ध्यान रखना है कोरोना से डरना नहीं है कोरोना से डटकर मुकाबला करना है घबराए नहीं सभी मजबूत रहे और इस कोरोना काल में डटकर मुकाबला करने का समय है। घर रहे सुरक्षित रहे, बार-बार हाथ धोएं, मुंह पर मास्क लगाए, 2 गज की दूरी रखनी है। चाहे घर में हो या बाहर हो इन बातों का ध्यान रखें अपने जीवन को बचाए अपने परिवार को बचाए अपने आप ही भी बचा है तथा दूसरों को भी बचाना है ।

पार्षद संजय सिंह ने की वार्ड वासियों से अपनी गाड़ियों को सैनिटाइज करने की अपील

 


धनसिंह—समीक्षा न्यूज

साहिबाबाद। पार्षद संजय सिंह ने कहा जिस भी फ्लैट के अंदर ,बाहर जितनी भी गाडियां है किसी को भी जहाँ भी सेन्टाइज कराना है तो पार्षद कार्यालय के सामने एक एओए फेज वन की टीम ने एक टैंक लगा दिया है।सोडियम हाइपोक्लोराइड आप जरुरत के हिसाब से केन में ले जाए और जिनके यहा कोरोना से ठीक हो गया उनके घर में भी छिड़काव करें। बस इतना ध्यान रखे की स्टॉक करने की मानसिकता से कार्य नहीं करें। पार्षद कहा मंगलवार को अपने मित्र से सीएनजी की गाड़ी ली और मथुरा में एक सोडियम हाइपोक्लोराइड की फेक्ट्री से लाया गया है। कोरोना से लड़ने के लिए ये सब किया जा रहा है वार्ड वाशियो का ध्यान रखना मेरा पहला कर्त्तव्य है। आप सबसे अपील करता हुं ,इस रोग के आक्रामकता को समझे सुरक्षित रहे- मास्क पहने एवं दुरी बनाए रखे।

पार्षद हेमलता शर्मा ने वार्ड वासियों की जूम मीटिंग कर जानी समस्या



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

साहिबाबाद। बुधवार को पार्षद हेमलता शर्मा के द्वारा वार्ड 80 के सभी गणमान्य लोगों के साथ जूम मीटिंग ली गई। जिसमें लोगो ने अपनी अपनी समस्या बताई पार्षद ने सभी समस्या का जल्द से जल्द समाधान करने का आश्वाशन दिया पार्षद हेमलता शर्मा ने अपने द्वारा किये जा रहे कोविड संक्रमण की रोक थाम के लिए जो कार्य किये जा रहे है नि:शुल्क आॅक्सीजन नि:शुल्क दवाई का वितरण एवम नि:शुल्क आॅक्सीजन क ॉन्संट्रेटर उपलब्ध करा रहे है एवम समय-समय पर सेन्टाइजेशन ओर फ ॉगिंग का कार्य भी करा रहे है मीटिंग के अंत मे जो हमारे साथी हमे छोड़ गए ह उनको श्रंद्धांजलि देते हुए दो मिनट के लिए मोन रखा गया। मीटिंग में लगभग 100 से अधिक लोग जुड़े आशुतोष ने जूम मीटिंग कहां जैसे कोविड टेस्टिंग का कैंप चल रहा है इसी तरह हर वार्ड में वैक्सीन का टीकाकरण भी चलना चाहिए जिससे लोग सभी टीका लगवा सके। पार्षद प्रतिनिधि आलोक शर्मा ने बताया वार्ड 80 में फॉकिंग सैनिटाइज दवाई वितरण समय-समय पर की जा रही है यदि किसी को कि सी भी समय कोई आवश्यकता है तो तुरंत मुझे सूचना दें हम उसकी समस्या का समाधान करेंगे।

आॅनलाइन क्लासेज को प्रभावी बनाये जिला प्रशासन: हिमांशुलव

 


धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। भाजपा के वरिष्ठ पार्षद हिमांशु लव ने आॅनलाइन क्लासेज शुरू करने के फैसले पर सवाल उठाया है। शहरों में आॅनलाइन क्लासेज कल यानि बीस मई से शुरू हो रही है। ये क्लासेज सभी शिक्षण संस्थानों में शुरू होंगी। हिमांश लव ने कहा कि शहरों में सुविधाएं होने की वजह से छात्रों को आॅनलाइन क्लासेज एटेंड करने में परेशानी नहीं होगी लेकि न ग्रामीण इलाको में रहने वाले छात्रों का क्या होगा? उनके पास साधन नहीं है तो वै कैसे क्लासेज एटेंड कर पाएंगे। इससे ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र पीछे रह जाएंगे। उन्होंने कहा कि कोई नहीं जानता कि देश को कब कोरोना से मुक्ति मिलेगी और जिंदगी कब सामान्य होगी, ऐसे में अब सरकार के सामने चुनौती है कि वो कि स तरह ग्रामीण और शहरी इलाकोें के छात्रों को एक रूपता से कक्षाएं एटेंड करने का मौका दें। जिनके पास स्मार्ट फोन और इंटरनेट नहीं है, वे कैसे क्लासेज एटेंड कर पाएंगे,इस पर अभीतक कोई दिशा निर्देश जारी नहीं किया गया। हिमांशु लव ने कहा कि बड़ा सवाल यह है कि कोविड-19 के बाद की दुनिया में मोबाइल एप्लिकेशन आधारित शिक्षण व्यवस्था भारत जैसे देश में कैसे बड़ी तादाद में बच्चों तक पहुंच सकती है। 43 प्रतिशत लोगों के बच्चों के पास आॅनलाइन क्लासेस के लिए कम्प्यूटर, टेबलेट, प्रिंटर, राउटर जैसी चीजें नहीं है। उन्होंने कहा कि जिनके पास स्मार्ट फोन नहीं है और जो इंटरनेट एसेस नहीं कर सकते हैं, स्थानीय प्रशासन की तरफ से ऐसे परिवारों के बच्चों को छोटा- मोटा एजुके शनल किट बनाकर देना चाहिए।

वार्ड 60 में साहिबाबाद विधायक ने लगवाया कोरोना टेस्टिंग कैंप

 


धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

साहिबाबाद। विधायक सुनील शर्मा के द्वारा वार्ड 60 में पार्षद सचिन डागर के कार्यालय पर कोरोना वायरस टैस्टिंग कैंप का आयोजन किया गया। विधायक कार्यालय प्रभारी हरीचंद शर्मा ने बताया कि विधायक के सहयोग से विधानभा क्षेत्र में कोरोना वायरस टेस्टिंग कैंप लगाये जा रहे है। टेस्टिंग कैंप में कोरोना प्रोटोकॉल का भी ध्यान रखा जा रहा है। समय-समय पर साहिबाबाद विधायक के द्वारा विधानसभा क्षेत्र में सैनिटाइजेशन किया जा रहा है। सचिन डागर पार्षद ने कहा कि मेरी आप सभी से अपील है वैक्सीन लगवाये एवं परिवार वालों को सुरक्षित करें। 2 गज की दूरी का पालन करें, मास्क लगाए क्योंकि यह लड़ाई हम सबको मिलकर लड़नी है। आवश्यकता होने पर ही घर से बाहर निकले।वार्ड 60 में साहिबाबाद विधायक ने लगवाया कोरोना टेस्टिंग कैंप साहिबाबाद। विधायक सुनील शर्मा के द्वारा वार्ड 60 में पार्षद सचिन डागर के कार्यालय पर कोरोना वायरस टैस्टिंग कैंप का आयोजन किया गया। विधायक कार्यालय प्रभारी हरीचंद शर्मा ने बताया कि विधायक के सहयोग से विधानभा क्षेत्र में कोरोना वायरस टेस्टिंग कैंप लगाये जा रहे है। टेस्टिंग कैंप में कोरोना प्रोटोकॉल का भी ध्यान रखा जा रहा है। समय-समय पर साहिबाबाद विधायक के द्वारा विधानसभा क्षेत्र में सैनिटाइजेशन किया जा रहा है। सचिन डागर पार्षद ने कहा कि मेरी आप सभी से अपील है वैक्सीन लगवाये एवं परिवार वालों को सुरक्षित करें। 2 गज की दूरी का पालन करें, मास्क लगाए क्योंकि यह लड़ाई हम सबको मिलकर लड़नी है। आवश्यकता होने पर ही घर से बाहर निकले।

Wednesday, 19 May 2021

नगर निगम द्वारा वर्चुअल मीटिंग से निगरानी समिति की हुई बैठक


धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

आज नगर निगम द्वारा वर्चुअल मीटिंग से निगरानी समिति की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता महापौर आशा शर्मा द्वारा की गई नगर आयुक्त जी द्वारा हर जोन में कोविड-19 का समाधान तथा आ रही समस्याओं के बारे में सुना मैंने अपने वार्ड  में हो रहे काम की जानकारी महापौर और नगर आयुक्त को दी मैंने बताया कि हमारे यहां पर सैनिटाइजेशन दवाइयों का वितरण  सही तरीके से हो रहा  है ऑक्सीजन की दिक्कत को देखते हुए मैंने हर वार्ड में 20 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर नगर निगम द्वारा उपलब्ध कराने के लिए कहा है क्योंकि अब ऑक्सीजन उस व्यक्ति को चाहिए जो व्यक्ति अस्पताल से सही होकर अपने घर आ रहा है और उसको कुछ दिन के लिए ऑक्सीजन की आवश्यकता है नगर निगम द्वारा यह ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उनको उपलब्ध कराए जाएं और भविष्य में जब भी ऑक्सीजन की आवश्यकता हो तो यह क्षेत्र के लोगों के काम आ सके जिन घरों  में कोविड-19 हो चुका है उन घरों में सैनिटाइजेशन के लिए नगर निगम कर्मचारी को पीपी किट उपलब्ध कराई जाएं नगर आयुक्त को ऑक्सीजन सप्लाई करने के लिए धन्यवाद किया तथा यह भी कहा आपको आपके द्वारा किए गए काम के लिए राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया जाए इसके लिए सभी पार्षद पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री से अपील करेंगे

सभी पार्षदगण की एक ऑनलाइन मीटिंग महापौर आशा शर्मा व नगर आयुक्त महेन्द्र सिंह तवर के साथ हुईं सम्पन्न



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

उक्त मीटिंग में हमारे द्वारा निम्नलिखित विषय रखे गये:- 

1- हमने बताया कि हमारे वैशाली में आबादी बहुत सघन है तथा कोविड वैक्सिनेशन के लिए पर्याप्त सेंटर नहीं है इसीलिए हमने उनसे आग्रह किया कि हम आपने वार्ड में स्थान, डॉक्टर व नर्स के स्टाफ़ का इंतज़ाम खुद अपने खर्चे पर कर सकते हैं आप सिर्फ़ हमें वेक्सीन उपलब्ध करा दें जिससे हम आपने वार्ड के निवासियों की सेवा अच्छे से कर सकें। इसपर महापौर व नगर आयुक्त ने सहमति जताते हुए कहा है कि इस विषय पर कल ही डीएम साहब से वार्ता करेंगे। 

2- जिन लोगों ने इस आपदा के समय में अपनो को खोया है उनके डेथ सर्टिफ़िकेट के लिए 21 दिन की बाध्यता समाप्त कर दी जाए।  

साथ ही साथ नगर निगम द्वारा करवाए जा रहे सैनिटेशन व गैस रेफलिंग की प्रक्रिया की सराहना कर आभार व्यक्त किया। 



पार्षद सरदार सिंह भाटी ने कि वीडियो कॉन्फ्रेंश मीटिंग



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। पार्षद सरदार सिंह भाटी ने वीडियो कॉन्फ्रेंश मीटिंग के माध्यम से गाज़ियाबाद की महापौर आशा शर्मा और नगर आयुक्त महेन्द्र तंवर (IAS) से मांग की महानगर गाज़ियाबाद के सभी 100 वार्डो मे वेक्सीन सेंटर और नि:शुल्क कोविद जांच केम्प लगवाएं जाये और सभी पार्षदों के यहां जनता की सुविधा अनुसार ऑक्सीजन सिलिंडर की व्यवस्था करने की आवाज उठाई उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशन में नगर निगम नगरीय निगरानी  समिति के अध्यक्षों के साथ महापौर व नगर आयुक्त महोदय, नोडल ऑफिस ऑक्सीजन गाज़ियाबाद ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक ली और सभी से अपने अपने क्षेत्र में महामारी से सम्बंधित समस्याओं के विषय में सुझाव मांगें गए और सुझाव दिए मै पार्षद सरदार सिंह भाटी पूर्व उपमहापौर पूर्व चेयरमैनऔर गाज़ियाबाद का निवासी होने के नाते महानगर गाज़ियाबाद के सभी 100 वार्डो मे वेक्सीन सेक्टर और कोविद जांच सेंटर खोले जाने की मांग की और सभी पार्षदों को जनता की सुविधायों अनुसार ऑक्सीजन सिलिंडर देने की मांग उठाई। पार्षद ने नगर निगम गाज़ियाबाद द्वारा जौ क्षेत्रों मे सेनिटाजेशन एवम साफ सफाई हो रही है उनकी सहारना प्रशंसा की उन्होंने कहा इस सेनिटाईजेशन को और अच्छे से सभी क्षेत्रों गलियों एवम घरों तक मे सेनेटाइज हो सके उसकी व्यवस्था बने। मेरी मांगो पर नगर आयुक्त और महापौर ने चारो ही प्रस्तावों पर अपनी सहमति प्रदान की है।



कोरोना वारियर्स समिति एस जी होम्स सोसाइटी पर हम सभी को गर्व ​है

 


प्रमोद मिश्रा—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। आज से ठीक एक महीना पहले एस जी होम्स सोसाइटी की ऐओऐ के संरक्षण में कोविड वॉरियर्स कमेटी का गठन का निर्णय लिया गया तथा प्रस्ताव किया गया। जिसमे सोसाइटी के कुछ कर्मठ जुझारू, निस्वार्थ, भाव से कार्य करने वाले व्यक्ति स्वम आगे आये तथा उन्होने ने स्वेत्छा से इस महान कार्य को करने का बीड़ा उठाया। ऐसे महानुभाव जिनमे देवांश शर्मा, रिंकू तिवारी,कंचन तिवारी, सुप्रीत कौर, प्रदीप चौबे, योगेश्वर शर्मा, मोहनी वर्मा, मोना जैन आदि ने आगे आकर काफ़ी तत्परता से कोरोना के विरुद्ध युद्ध स्तर पर काम किया। उस समय लगातार कोविड-19 संक्रमण बढ़ रहा था। हमने एक कोविड-19 टेस्टिंग कैम्प का भी आयोजन करवाया, जिसमें यह पता चला कि सोसाइटी में कोविड-19 संक्रमण तेजी से फैल रहा है, इसी दौरान हमारे एक बुजुर्ग निवासी का तमाम कोशिशे करने के बाद भी एम्बुलेंस, ऑक्सीजन की कमी और हॉस्पिटल में जगह ना मिलने के कारण देहांत हो गया। यह घटना हम सभी को हिला देने वाली थी, कुछ साथी उनके बिलकुल साथ मौजूद थे पर कुछ ख़ास कर न सके। उनकी धर्म पत्नी को सोसाइटी की कुछ महिलाओ ने अगले कुछ दिन मानसिक बल देने की पूरी कोशिश की। 

सबसे पहले, संक्रमण को देखते हुए सुरक्षा के बहुत से नए नियम बनाए गए और कुछ बदलाव किये। बाहर से आने वाले वेंडर्स को बाहर ही रोका गया, और सामन को ब्लॉक के हिसाब से सभी के घर पहुंचने का काम किया गया ताकि लोगो को कम से कम नीचे आना पड़े। हर एक टावर से ऊपर जाने वाले को हाथो को साफ़ करवाने सुनिश्चित किया गया। हमने कोविड ग्रस्त लोगो और उनके परिवारों का डेटाबेस तैयार किया गया, कॉल सेंटर सुविधा बनाई जिसमे नियमित रूप से बातचीत करके उनका स्वस्थ की जानकारी और उनकी जरूरतों का पता लगा कर तुरंत मदद पहुंचना रहा। समय को बचने के लिए, तुरंत सुविधा उपलब्ध करवाने के लक्ष्य को ध्यान में रखकर हमने मेडिसिन बैंक बना कर उसे सुचारु रूप से चला रहे है, किसी तरह का दवाई, आयुर्वेदिक प्रोडक्ट्स या किसी भी तरह की जरुरत का सामान उपलब्ध करवाने की व्यवस्था बनाई। कुछ साथी डाटा वेरिफिकेशन के लिए भी लगाए गए, जो निरंतर दवाई, सिलिंडर, रेफिल्लिंग, हॉस्पिटल बेड्स, प्लाज्मा की उपलब्धता, डॉक्टर्स की उपलब्धता की जानकारी जुटते रहे जो हमारी सोसाइटी के काम तो आया ही, बल्कि दूसरे जरुरतमंदो के काम भी आ रहा है। समिति ने व्हाट्सप्प पर 'एसजी कोविड हेल्प' ग्रुप बना 24 घंटे जरुरतमंदो के साथ खड़े रहने का काम किया, साथ ही हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया, सारा मकसद समय पर हर तरीके की जरुरत को पूरा करना है। ख़ुशी है सभी को सूचित करते हुए, जो प्रोटोकॉल सोसाइटी में बनाये गए उससे निवासियों को बहुत मदद और समिति के सभी सदस्यों को बहुत इज्जत और प्यार मिला रहा है।

समिति ने 6 ऑक्सीजन सिलेंडर का इंतज़ाम करवा कर 'ऑक्सीजन बैंक' बनाया, और जरुरी उपकरण भी उपलब्ध करवा कर हमारे कोविड संक्रमण से पीड़ित लोगो का सहयोग करना प्रारंभ किया। हमारे द्वारा किए हुए प्रयासों से किसी को भी ऑक्सीजन की कमी नहीं होने दी गयी! पूरी सोसाइटी को कोविड-19 मुक्त करने का लक्ष्य रखकर प्रयासों को और मजबूती की साथ किया गया। सोसाइटी के कर्मचारी, सहयोगी कर्मचारी को हमने रोजमर्रा की जिंदगी में लगने वाली दवाइयां, मास्क, हैंड ग्लव्स, चेहरा शील्ड और पी पी किट मुहैया करवाई गयी, सभी कर्मचारियों को प्राथमिकता दी गयी। जब सोसाइटी में संक्रमण कुछ कम हो गया, मात्र 10 -12 केस बचे है वो भी निरंतर स्वस्थ हो रहे है और व्यवस्था सुचारू रूप से चलने लगी है, तो हमारे कुछ सदस्य सोसाइटी के बाहर के जरुरतमंदो को भी इसका ध्यान में रखकर तुरंत सहायता देना चालू किया है, जैसे ऑक्सीजन सिलिंडर पहुंचना, प्लाज्मा की व्यवस्था करवाना, नर्सिंग स्टाफ का इंतेज़ाम, डॉक्टर कंसल्टेशन दिलवाना इत्यादि। इसके अलावा हमारी समिति बाहर के दूसरे संघ सेवक संस्थान द्वारा चलाया गया आइसोलेशन सेंटर पर भी अपनी सेवा देना चालू किया जिससे बहुत लोग लाभान्वित हुए। 

कोविड-19 कमेटी के सदस्यों ने दूसरे लोगो के साथ मिलकर सोसाइटी के सफाई कर्मी, सुरक्षा गार्ड कर्मी, घरेलु कर्मचारियों को से दाल चावल आटा का व्यवस्था करवाई, 100 बड़े पैकेट बनवा कर बटवाये गए। सोसाइटी की 40 महिलाओ ने अपने अपने घर से 20 -20 रोटियां बना कर वसुंधरा ग़ज़िआबाद गुरुद्वारे के साथ मिलकर, सुबह और शाम लोगों के लिए भेजना चालू किया। 

निशुल्क ऑक्सीजन कंसंट्रेटर से हम लगातार एक महीने से अपनी सोसाइटी और बाहर लोगों की सेवा कर रहे हैं। अब हमे सोसाइटी के बाहर से भी कमेटी के हेल्प डेस्क कॉल आती है तो हम हर संभव प्रयास करते हैं! इसी तरह से पिछले वर्ष भी हमने एक कमेटी बनाई थी जो डेढ़ महीने तक उन लोगों को खाना खाने के लिए मदद की थी। जिनमें आसपास की झुग्गियों में और बस्तियों में हमने लगातार 1 महीने तक पका हुआ भोजन 500 से 700 लोगों का सुबह और शाम संग-चल संचालक के द्वारा देते रहे और उसके बाद हमने सूखे अनाज जिनमें दाल चावल आटा तेल मसाले का पैकेट बनाकर हर हफ्ते तीन से चार बार 500 लोगों को वितरित करते थे और यह सारे कार्य एस जी होम के निवासियों के सहयोग से हमने किया और आज भी उनका सहयोग हमें बहुत मिल रहा है जिससे हमारा मनोबल बहुत ही मजबूत और उत्साहवर्धक है। 

हमने लोगो को मानसिक तनाव से दूर करने के लिए सुबह और शाम योग और ध्यान की ऑनलाइन कार्यक्रम भी सुचारु रूप से चला रहे है।

कोरोना वोर्रीयर समिति का कार्य जो आपात कालइस्थिति मे किया गया वह किसी देवदूत द्वारा किये गए कार्य सें कम नहीं है, ऐसे महान लोग कम ही मिलते है जिन्होने ने अपनी एवं अपने परिवार की जान की परवाह ना करते हुए निस्वार्थ भाव से व्यक्तिगत रूप सें सोसाइटी के लोगो की मदद की, ऐसे व्यक्तियों क़ो हम पुनः देवांश शर्मा, रिंकू तिवारी, कंचन तिवारी, सुप्रीत कौर, प्रदीप चौबे, योगेश्वर शर्मा, मोहनी वर्मा, मोना जैन व् अन्य सदस्यों को मैं कोटि कोटि नमन योग्य है तथा आशा  करता है की ऐसे लोगो से प्रेणना लेकर अन्य लोग भी इस तरह के महान कार्य क़ो आगे बढ़ाते रहे।

कोरोना वारियर्स समिति एस जी होम्स सोसाइटी हम सभी से आशा करती है की वो किसी का इंतज़ार न करें, अपने घर के आसपास छोटी छोटी टीम बनाये और लोगो की सहायता करें। जब आज हम दुसरो की सहायता करेंगे तभी समाज का भला होगा। जय हिन्द, जय भारत, सर्वे भवन्तु सुखिनः।