Tuesday, 25 May 2021

राजनाथ सिंह के सुपुत्र नीरज सिंह द्वारा ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर मशीन केम्प का किया शुभारंभ



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाज़ियाबाद। देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के सुपुत्र नीरज सिंह द्वारा प्राचीन श्रीराम मंदिर शालीमार गार्डन मैन साहिबाबाद गाज़ियाबाद मे समाज हित के लिए ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर मशीन युक्त 20 बेड़ों का आईसोलेशन सेंटर, नि:शुल्क PPE किट एवम दवाइयां वितरण, और अत्याधुनिक मशीन द्वारा नि:शुल्क आँखो के चेकअप केम्प का शुभारम्भ कर समाज को समर्पित किया।

समाजसेवक यूथ आईकान नीरज सिंह ने कहा मानव सेवा परमो धर्म: , इस कथन को चरितार्थ करते हुए एवं प्रधानमंत्री के "सेवा ही संघठन " को क्रियाविन्तित करने के लिए, उत्तर प्रदेश ग़ाज़ियाबाद, साहिबाबाद मे समाज हित के लिए इन सेवाओ का नि:शुल्क शुभारम्भ किया गया है।

कार्यक्रम के उपरान्त नीरज सिंह एवं श्रीराम मंदिर समिति के सदस्य पार्षद सरदार सिंह भाटी, रवि भाटी दूरसंचार मंत्रालय सलाहकार सदस्य द्वारा नगर निगम गाज़ियाबाद के स्वास्थ्य कर्मचारियों को नि:शुल्क PPE किट वितरित की गयीं,एवम गरीब परिवारों को नि:शुल्क राशन किट वितरण की और नि:शुल्क वेपोराइज़र भाप मशीन एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रमाणित कोरोना की दवाइयों की किट जरुरतमंदो को वितरण की गयी l 

नीरज सिंह ने कहाँ की जब उन्हें भाजपा युवा नेता रवि भाटी से इस विषय पर सूचना प्राप्त हुई तो तुरंत उन्होंने अपनी इस आइसोलेशन सेंटर को देखने की इच्छा प्रकट करी, मे बड़े हर्ष के साथ ये कह सकता हूं की देश के युवा अगर इस प्रकार से समाजचिंतन करते हुए समाजहित मे कार्य करते रहे तो भारतवर्ष इस वैश्विक महामारी से जल्द मुक्ति प्राप्त करेगा। नीरज सिंह ने कहा की मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग इस बीमारी के खतरे को कम करती है इसलिए सभी इसका पालन करें एवं समय पर अपना वैक्सीनेशन करवाएं। नीरज सिंह जी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए युवा नेता रवि भाटी को विगत एक माह से समाज हित मे किये जा रहे कार्यों के लिए शुभकामनायें एवं साधुवाद दिया, उन्होंने कहाँ की उनके संज्ञान मे आया है की किस प्रकार रवि भाटी ने परिवार के खुद कोरोना से संक्रमित होने के बाद भी समाज को निरंतर एक महीने से निशुल्क ऑक्सीजन एवम हर संभव प्रयास से सहयोग किया है, उसके लिए रवि भाटी एवं इनकी संपूर्ण टीम बधाई की पात्र है। नीरज सिंह ने रवि भाटी एवं उनकी युवा टीम को ऐसे सामाजिक कार्यों मे हर स्तर से सहयोग देने का आश्वाशन दिया

भाजपा युवा नेता रवि भाटी दूरसंचार मंत्रालय सलाहकार ने कहा की गाज़ियाबाद एक घनत्व आबादी वाला क्षेत्र है, यहाँ पर स्वास्थ्य से सम्भंदित जागरूकता एक बहुत बड़ी चुनौती है, कोरोना से स्वस्थ होकर लौटने के बाद पार्षद एवं उनकी एक इच्छा थी की कुछ ऐसा प्रयास किया जाये की समाज को इस वैश्विक कोरोना महामारी मे सहयोग किया जा सके, समाज के सक्रिय शुभचिंतकों एवं समस्त प्रबुद्धजनों, जनप्रतिनिधि एवम आदरणीय नीरज सिंह के सहयोग से आज ये मंगल कार्य समाज को समर्पित किया गया हैl 

श्रीराम मंदिर समिति सदस्य एवम पार्षद सरदार सिंह भाटी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा की ओजस अस्पताल के संस्थापक अनिल सेठ, सारस्वत नर्सिंग होम के संस्थापक डॉ अजय सारस्वत, गुरु तेग बहादुर अस्पताल के डॉक्टर,नर्सिंग स्टॉफ किशन, बसंत साहू, अमित , गाज़ियाबाद डिस्पेंसरी की डॉ महिमा, नेत्र विशेषज्ञ डॉ रविन्द्र, डॉ राहुल जी का मे धन्यवाद देता हूँ जिनके नेतृत्व मे उनकी टीम यहाँ श्री राम मंदिर आइसोलेशन सेंटर मे अपनी सेवाएं प्रदान करेगी, आँखों के डॉ रविंदर शर्मा, राहुल को भी बहुत 2 धन्यवाद जिन्होंने स्वयं आगे आकर जनमानस के कल्याण हेतु अत्याधुनिक मशीनों के द्वारा नि:शुल्क आँखों का कैंप लगा कर समाज कल्याण मे तत्परता दिखाई। विशेष सहयोगी सर्वेश सिंह का बहुत बहुत धन्यवाद l इस मोके पर कालीचरण पहलवान, कैलाश यादव, पवन रेड्डी, शिव कुमार राघव, निरु शर्मा, सुदीप शर्मा, मुकेश यादव,एस के शर्मा, टिंकू, जिम्मी, अशोक भाटी, राजेंद्र चौधरी, वीरपाल कटारिया, सोनू चौधरी, पवन, राहुल, रामचंद्र प्रधान, नवीन पचौरी, साहिल कपूर, दीपक, मोनू, सोनू बजरंगी, गौरव बक्सी, उदयभान ठाकुर, रामपाल, रवि हिंदुस्तानी, डी. के पचौरी, रॉक भाई, कर्मवीर, चन्दर, साहिल, बबली चौहान, सोमनाथ चौहान, नेहा आदि लोग उपस्थित रहे।








विनीत शर्मा तात के नेतृत्व में करोना मरीजों को आॅक्सीजन सिलेंडर पहुंचाया



धनसिंह—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। सोमवार को दोपहर 1:30 राष्ट्रीय व्यापार मंडल अनुशासन समिति के जिला अध्यक्ष विनीत शर्मा तात श्री के नेतृत्व में करोना संकटकाल में करोना मरीजों की लगातार  सेवा करने, अपने कंधों पर लादकर ऑक्सीजन सिलेंडर करोना के मरीजों तक पहुंचाया, अपने निजी क्षेत्र में करोना के मरीजों  की जिम्मेदारियों का पालन किया व साथ में सामाजिक दायित्वों को बखूबी  निभाने के लिए साहिबाबाद थाना अध्यक्ष विष्णु कौशिक जी का स्वागत किया अभिनंदन किया राष्ट्रीय व्यापार मंडल विष्णु कौशिक जी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सदैव स्वस्थ रहने की कामना करते हैं इस तरीके से सभी की सेवा करने का आग्रह करते हैं इस अवसर पर मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष बालकिशन गुप्ता पंडित अशोक  भारतीय गौरव सैनी सुखबीर ठाकुर कपिल कुमार गर्ग हिमांशू शर्मा गुड्डू तिवारी  वीरेंद्र  कंडेरे मोहित शर्मा जी मौजूद थे

कोविड की महामारी से खतरा कम करने के लिए वर्चुअल बैठक का किया आयोजन





धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। राष्ट्रीय व्यापार मंडल गाजियाबद के व्यापारी पदाधिकारियों ने आपसी कुशलक्षेम व कोविड की महामारी से शहर व प्रदेश वासियों की जान का खतरा कम करने के लिए प्रदेश सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए एक वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान विशेष रूप से लॉक डाउन के दौरान व्यापार और व्यापारी के होने वाले नुक़सान को लेकर गम्भीर रूप से चर्चा हुई। कोरोनावायरस की दूसरी लहर में आंशिक लॉक डाउन की मार से व्यापारी वर्ग आर्थिक रूप से टूट चुका है उसका नुक़सान चहुतरफी हुआ है। इसलिए कोरोनावायरस की तीसरी लहर आने से पहले आगामी प्रशासनिक निर्देशों के पालन के साथ अपने व्यापार और परिवार को कैसे जिंदा रखा जाए इस विषय पर चर्चा हुई। राष्ट्रीय व्यापार मंडल पश्चिम  क्षेत्र के उपाध्यक्ष पंडित अशोक भारतीय पूर्व लोक सभा प्रत्याशी ने जनपद के सभी व्यापारियों से अपील की कि हमें अपने व्यापार को चलाने के लिए इसका आधुनिकीकरण करते हुए ऑन लाइन ग्राहक ऑनलाइन सेवा का फार्मूला इख्तियार करना होगा। चाहे थोक हो या रिटेल सभी के लेनदेन का अमलीजामा ऑनलाइन के परिवेश में होगा। इससे आगामी तीसरी लहर में कोरोना संकट की लड़ाई में व्यापारियों को नया जीवन मिलेगा । इसके लिए हम सभी व्यापारियों को अभी से तैयारी करनी होगी। इतिहास गवाह है किसी भी आपातकाल या देश के संकट के समय में व्यापारियों व उद्योगपतियों ने सरकार व देश की मदद की है मगर यह भी सत्य है व्यापारियों की मदद के लिए सरकारें खरी नहीं उतरी हैं। इसलिए व्यापारी भाईयों को अपने हाथ खुद जगन्नाथ की कहावत को सार्थक करना है।

बैठक के दौरान सरकार से ओक्सीजन बैंक की व्यवस्था , वैक्सीन की मात्रा में वृद्धि करने का विनम्र निवेदन भी किया गया।

राष्ट्रीय व्यापार मंडल गाजियाबाद ने बैठक में तय किया कि व्यापार मंडल पीड़ित परिवार की सेवा, दान करने वाले सभी महानुभावों का सम्मान करेगा। असल योद्धाओं के सम्मान में राष्ट्रीय व्यापार मंडल मैदान में। इस अवसर पर पंडित राकेश शर्मा, अजय सिंघल प्रदीप चौधरी एसके चौधरी सच्चिदानंद शर्मा मोहन सिंह रावत तरुणीमा श्रीवास्तव, बालकिशन गुप्ता संजय गोयल संदीप त्यागी डॉक्टर सोनिका शर्मा डॉक्टर गौरव सैनी हिमांशु शर्मा कपिल कुमार गर्ग वीरेंद्र कंडेरा अमित शर्मा प्रवीण भाटी विकास विमल शर्मा अरुण कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।



कोरोना महामारी में भय को नियंत्रित रखने के उपाय पर राष्ट्रीय वेबीनार संपन्न

 


धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। सोच और व्यवहार में परिवर्तन करके न केवल व्यक्ति अपने भय को नियंत्रित कर सकता है बल्कि इस कोरोना महामारी में अपने शरीर के रोग प्रतिरोधक क्षमता को बनाए रखने के साथ-साथ मानसिक रूप से स्वस्थ रह सकता है, इसके लिए नियमित दिनचर्या, सकारात्मक सोच, योग, प्राणायाम्, व्यायाम तथा आध्यात्मिक क्रियाकलापों की महत्वपूर्ण भूमिका है। उक्त बातें पहल मनोचिकित्सा एवं परामर्श केंद्र, भट्टी, लोहता, वाराणसी द्वारा आयोजित एक दिवसीय निशुल्क राष्ट्रीय वेबीनार को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए प्रो. जे एस त्रिपाठी, पूर्व विभागाध्यक्ष कायचिकित्सा, काशी हिंदू विश्वविद्यालय ने कहा।

राष्ट्रीय वेबीनार को विशिष्ट अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए डॉ कामिनी वर्मा, एसोसिएट प्रोफेसर एवं प्रभारी मनोविज्ञान विभाग, काशी नरेश स्नातकोत्तर महाविद्यालय, भदोही ने कहा कि उचित खान पान व दिनचर्या को अपनाकर न केवल भय को नियंत्रित रखा जा सकता है बल्कि अपने व्यवहार को भी संयमित रखा जा सकता है। डॉ अजय तिवारी संस्थापक अध्यक्ष, नई सुबह, वाराणसी ने कहा कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में निवास करने वाले लोगों में भय का स्तर अलग-अलग है इसका कारण इन्हें प्राप्त होने वाली सूचनाओं में अंतर है। उचित एवं तार्किक सूचना प्रदान करके लोगों के भय को कम किया जा सकता है। आगरा के प्रसिद्ध नैदानिक मनोवैज्ञानिक सारंगधर ने बताया कि किस तरह से कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों को धनात्मक सूचना प्रदान करने से उनकी स्वास्थ्य में तेजी से सुधार आता है।

वेबीनार के कन्वनेर वरिष्ठ मनोवैज्ञानिक डॉ मनोज तिवारी ने कहा कि आज के परिवेश में भय के कारण व्यक्ति में न केवल अनेक प्रकार के मनोवैज्ञानिक समस्या आ रही हैं बल्कि इसका उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है इसको ध्यान में रखकर इस वेबीनार का आयोजन किया गया है। वेबीनार में विभिन्न प्रदेशों से परामर्शदाता, मनोवैज्ञानिक, सामाजिक कार्यकर्ता, समाजशास्त्री, शिक्षक एवं सामान्य जन जुड़े रहें। वेबीनार का संचालन वरिष्ठ समाज मनोवैज्ञानिक डॉ मुकेश कुमार श्रीवास्तव तथा अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन प्रसिद्ध समाजशास्त्री डॉ मनीष मिश्रा ने किया।

कोरोना काल में भय का प्रतिरोधक क्षमता पर प्रभाव


     

    


धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

कोरोना वायरस के संक्रमण से आज पूरी दुनिया भयभीत है। इस वायरस की चपेट में आने से लाखों व्यक्तियों की मौतें हो चुकी हैं। और अभी भी इसका प्रभाव खत्म नहीं हुआ है। इस वायरस के नाम से स्वस्थ और अस्वस्थ सभी भयभीत हैं। भय अचानक से जीवन में या संक्रमण काल में नहीं आता ,बल्कि यह  जन्मजात संवेग है। विश्वास का अभाव भय उत्पन्न करता है। साथ ही अशांत या अस्थिर वातावरण भी भय का कारण होता है। भय का उच्च स्तर लम्बे समय तक बने रहने से शरीर की प्रतिरोधक क्षमता क्षीण होने लगती है और चाहे कोई भी वायरस हो उसका शरीर में आसानी से प्रवेश हो जाता है। लंबे समय तक भयभीत रहने से  व्यक्ति को घबराहट होती है और वह ऊर्जाहीन महसूस करता है। उसके अंग ठीक से कार्य करना बंद करने लगते हैं तथा शरीर पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।    

शरीर पर प्रभाव

भय की स्थिति में तनाव बढ़ जाने से एड्रीनेलीन हार्मोन का स्तर बढ़ जाता है, जो शरीर के लिए हानिकारक है। इससे व्यक्ति की घबराहट तथा  धड़कन बढ़ जाती है। उसके हृदय की गति बढ़ जाने से  रक्त शिराओं में अधिक रक्त प्रवाह होने लगता है। जिससे हार्ट अटैक व ब्रेन हेमरेज होने की संभावना बढ़ जाती है । पसीना अधिक आता है तथा रक्त में ग्लूकोज की मात्रा बढ़ जाती है। 

मांसपेशियों में तनाव, ऐठन व दर्द रहने लगता है। 

रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होने लगती है तथा ऑक्सीजन का स्तर घटने लगता है। 

रोग प्रतिरोधक क्षमता क्षीण हो जाने से अन्य बीमारियां आसानी से शरीर में प्रवेश करने लगती हैं। जैसे अभी कोरोना वायरस के संक्रमण से कमजोर हो चुके व्यक्तियों में ब्लैक फंगस और वाइट फंगस का संक्रमण होने लगा है। जो वर्तमान में महामारी के रूप लेने की तरफ अग्रसर है। 

शरीर में श्वेत रक्त कणिकाओं की वृद्धि एवं लाल रक्त कणिकाओं की कमी से शरीर का संतुलन बिगड़ जाता है और व्यक्ति कमजोर रहने लगता है। 

शरीर में एक जैविक घड़ी होती है जो व्यक्ति की दिनचर्या नियमित करती है परंतु भय के कारण दिनचर्या अनियमित हो जाती है। सोने जागने के समय में परिवर्तन होने से दैनिक क्रिया प्रभावित होती है। इससे पाचन तंत्र प्रभावित होता है। दैनिक क्रिया- शौच आदि समय पर ना होने से शरीर की बड़ी आँत में विषैले पदार्थ इकट्ठे होने लगते हैं जो शरीर के लिए खतरनाक होते हैं। 

पाचन तंत्र के सुचारू रूप से कार्य न करने से व्यक्ति में कब्ज, भूख ना लगना जैसी शिकायतें आम हो जाती हैं। 

भय युक्त वातावरण में अनिद्रा, चिड़चिड़ापन, काम में मन न लगना जैसी समस्याओं से व्यक्ति ग्रसित हो जाता है। 

मानसिक स्थिति पर प्रभाव

भय के कारण वर्तमान में लोग बहुत डरे हुए हैं, जिससे बार-बार सफाई कर रहे हैं ,साबुन और सेनीटाइजर का अत्यधिक प्रयोग करने लगे हैं। सामान्य रूप से आने वाली छींक या खांसी को भी शक की नजर से देख रहे हैं । इसमें भी कोरोना वायरस की आशंका हो रही है। 

इस समय काढ़े का प्रयोग लोग अधिकता से करने लगे हैं काढ़े में अल्कलॉइड या क्षारोद की मात्रा बहुत अधिक होती है । उनमें कुछ तो शरीर के लिए लाभदायक है परंतु कुछ हानिकारक भी। जिनका शरीर पर दुष्प्रभाव पड़ रहा है। और लोग अन्य प्रकार की बीमारियों को आमंत्रित कर रहे हैं। 

प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में विटामिन सी को कारगर माना जा रहा है । ऐसी स्थिति में लोग डॉक्टर की सलाह के बिना विटामिन सी की गोलियों व नींबू का अत्यधिक सेवन करने लगे हैं हालत यह है बाजार में इनकी कमी हो गई है। 

लोग अपने संवेगों पर नियंत्रण नहीं रख पा रहे हैं। जिससे वह तो या तो बहुत अधिक एग्रेसिव हो रहे हैं या बिल्कुल निष्क्रिय हो जा रहे हैं। नकारात्मक विचार प्रभावी हो रहे हैं। और याददाश्त  में भी कमी आ रही है। 

भय की स्थिति में लोग अवसाद या निराशा की ओर बढ़ रहे हैं। जिससे वह एकाकी जीवन या अकेले रहना पसंद कर रहे हैं । और कभी-कभी यह निराशा इतनी बढ़ रही है कि लोग आत्महत्या जैसा घातक कदम भी उठा ले रहे हैं। 

भय से बचने के उपाय

सोच और व्यवहार में परिवर्तन करके भय को नियंत्रित किया जा सकता है। इससे छुटकारा पाना बहुत आवश्यक है, अन्यथा यह शरीर को रोगों का घर बना देता है। इसके लिए मानसिक रूप से मजबूत होना आवश्यक है । अतः भय उत्पन्न करने वाली बातों व सूचनाओं से दूरी बना लेना चाहिए। ज्यादातर न्यूज़ चैनल पर कोरोना वायरस सम्बन्धी नकारात्मक सूचनाएं ही प्रसारित की जा रही है। जिससे मन में निराशा व भय की स्थिति उत्पन्न हो रही है । ऐसे चैनल को बहुत कम देखें । बस जानकारी उतनी ही रखें जितने  से स्वयं को अपडेट रख सके। 

नकारात्मक विचारधारा वाले लोगों से कम बात करें । 

ऐसी स्थिति में परिवार के लोग भय से ग्रसित व्यक्ति की बहुत मदद कर सकते हैं। उसे कभी अकेला ना रहने दें। उससे बातें करें और इस बात का एहसास कराएं कि वह उसके साथ हैं। कहते हैं मन के हारे हार है मन के जीते जीत और हारिए न हिम्मत बिसारिये न राम । परिवारी जनों का भावनात्मक सहयोग पाकर व्यक्ति भय के कारणों से दूर हटेगा। 

ऐसे समय में मित्र की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण हो जाती है इस समय कोरोना वायरस के खिलाफ एक जंग चल रही है। एक युद्ध अपनों के विरुद्ध महाभारत काल में भी हुआ था जब युद्ध के मैदान में अर्जुन स्वजनों को सामने पाकर अवसाद और निराशा की स्थिति में चले गए थे, कि कैसे अपनों पर  प्रहार करें। तब कृष्ण ने उनका मार्गदर्शक व सारथी बनकर ना सिर्फ उनका मानसिक संबल बढ़ाया बल्कि युद्ध में विपरीत परिस्थितियों से भी बाहर निकाला। 

ऐसे शुभचिंतक मित्रों और सहयोगियों को भय से ग्रसित व्यक्ति को सहारा देना चाहिए। समय-समय पर उससे बात करते रहे । प्रेरक प्रसंगों पर बात करें , कभी कभी उनसे मिले। और हमेशा इस बात का विश्वास दिलाएं कि वह उसके साथ है। उसका उत्साहवर्धन करते रहे। 

इस बात का ध्यान रखें की यह स्थिति अधिक समय तक नहीं चलेगी। सब कुछ सामान्य होगा, इसलिए अपने लिए दीर्घकालिक और अल्पकालिक लक्ष्य जरूर निश्चित करें। और उन्हें पूरा करने के लिए निरंतर प्रयत्न करें। 

अच्छी पुस्तकें पढें। पढ़ने में रुचि ना हो तो उन्हें सुने । कई प्लेटफार्म ऐसे हैं, जहां फ्री ऑडियो उपलब्ध हैं। पुस्तकें ऐसी मित्र है जो कभी हमारा साथ नहीं छोड़ती। हर विपरीत परिस्थिति में उचित मार्गदर्शन करती है। 

विद्यार्थी नियमित रूप से अध्ययन करते रहे। परीक्षा उनकी भले ना हो परंतु अध्ययन किया गया पाठ्यक्रम, उनकी आने वाली प्रतियोगी परीक्षा में काम आएगा इस बात का हमेशा ध्यान रखें। 

टेलीविजन देखने में रूचि हो तो मोटिवेशनल और एजुकेशनल चैनल अधिक देखें। इससे मन में उत्साही और सकारात्मक विचार आएंगे साथ ही ज्ञान वर्धन भी होगा। 

अच्छा संगीत सुनें। संगीत से मन शांत होता है। संगीत का प्रयोग उपचार में आजकल बहुत हो रहा है परंतु कानफोडू संगीत से दूर रहे। 

समय पर सोने- उठने की आदत डालें। भरपूर नींद लें जिससे दिनभर तरोताजा रहेंगे। 

खेल खेलें। नियमित रूप से शारीरिक व्यायाम, योग और प्राणायाम करें। जिससे रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होगी। और नकारात्मक विचार हावी नहीं होंगे। 

प्राकृतिक वातावरण में रहने से भी विचार सकारात्मक होते हैं, जिससे शरीर में लाभकारी रसायन स्रावित होते हैं। इसलिए बगीचे में जाएं और धूप में जरूर बैठे, वातावरण से समायोजित करने की आदत डालें। इससे भी प्रतिरोधक क्षमता सशक्त होती है। 

उचित खानपान

भोजन ,जीवन की मूलभूत आवश्यकता होने के साथ ही प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है। इसलिए संतुलित भोजन लें। जिसमें दालें,  साबुत अनाज ,राजमा, चना, जौ, मक्का, तथा गेहूं से बना भोजन लें। 

मौसमी फलों- जैसे खरबूजा, तरबूज, पपीता कीवी, संतरा, आम, ड्राई फूड का आदि का सेवन करें। यह शरीर को हाइड्रेट रखते हैं और फाइबर भी प्रदान करते हैं। अनुपलब्धता की स्थिति मेंजरूरी नहीं है महंगे खाद्य पदार्थ या फल खाए , आसानी से मिलने वाले नींबू, सहजन, गिलोय तथा ज्वार, बाजरा, रागी आदि का सेवन करें । इनसे प्रचुर मात्रा में शरीर को ऊर्जा मिलती है। 

जंक फूड से परहेज करें। 

आत्मविश्वास बनाए रखें भयभीत होने की स्थिति में वायरस प्रभावी हो जाता है और प्रतिरोधक क्षमता भी कमजोर होती है । संक्रमित व्यक्ति के ठीक होने में भय के स्तर की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। जिसका मन मजबूत होता है उसमें भय सामान्य स्तर का होता है। उसमें बीमारी गंभीर रूप नहीं ग्रहण करती और वह शीघ्र स्वस्थ हो जाते हैं। अतः मन को मजबूत रखकर तथा प्रकृति से तादात्म्य  बनाकर जीवन यापन करने से कोरोना वायरस से आसानी से जंग जीती जा सकती है।

इस वायरस ने सबको पत्थर बना दिया है सबकी परीक्षा ले रहा है..........

 


धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। नगर निगम वार्ड नंबर 39 के पार्षद एवं भाजपा नेता हिमांशु लव का कहना है कि कोरोना वायरस से हुयी मौते कितनी दर्दनाक है। कितने दस्तूर बनाए थे हमने और हमारे धर्मों ने. मुर्दे को कैसे कफन पहनाना है और कैसे उसकी अंतिम सस्ंकार की क्रिया को करना है, कैसे उसकी शव को आखिरी दहलीज तक पहुंचाना है। कितने नियम थे कितने कानून थे, एक महामारी ने हमसे वो सारे अधिकार छीन लिए। अपनों की मौत के बाद रोने से दिल हल्का हो जाता है, रोना प्राकृतिक है आंसू आते ही हैं, दुख को हल्का करने के लिए रोना जरूरी भी है।  अपनों का पास होना भी जरूरी है जो सहारा देते हैं दुख को हल्का करते है। लेकिन अफसोस इस बीमारी ने हमें इतना कमजोर और इतना असहाय बना दिया है कि हम चाह कर भी किसी के दुख में खड़े होने से कतराते हैं। भारत ही नहीं पूरी दुनिया में ऐसा हो रहा है कोई कुछ नहीं कर पा रहा है इस वायरस ने सबको पत्थर बना दिया है सबकी परीक्षा ले रहा है. 3 दिन के बच्चे से लेकर 103 साल के बूढ़े तक की जानें गई हैं. हर कोई मजबूर है बेबस है और हालात के आगे दम तोड़ चुका है. कितने शव लावारिस रह गए उनका कोई अपना उन तक पहुंचा भी नहीं, सोचिए इस बीमारी ने लोगों को कितना बेरहम बना दिया कितना सख्त बना दिया है. लोग जब तक इस जमीन पर रहेंगें इस बीमारी को आखिरी सांस तक याद रखेंगें और इस मनहूस घड़ी को हमेशा को सेंगें।

पार्षद मनोज चौधरी वार्ड में चला रहे हैं विशेष सफाई अभियान



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। नगर निगम के पार्षद एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व समाजसेवी मनोज चौधरी ने सोमवार को बताया कि वार्ड के एल ब्लॉक सजंयनगर मे सफाई अभियान चलाया व सैनेटाइज हुआ सोमवार व शुक्रवार दो दिन क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान चलाया जाता हैं जिससे बरसात में क्षेत्र में अन्य सक्रमण ना फेले सजंय पुंडीर ने ध़ोबी वाले पार्क मे स्वयं सफाई अभियान चलाया ऐसे समाजसेवियों को मैं तेह दिल से धन्यवाद देता हूँ सफाई अभियान में मनोज कुमार पाषर्द लीला धर मिश्रा रामूतार पंडित सजंय पुडीर राजकुमारी उमिला दीपक मरोज गोलू अरुण कुमार सुपर वाइजर आदि का सहयोग रहा।

विधायक सुनील शर्मा के सौजन्य से हुआ वार्ड 40 सेनीटाइज

 


धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

साहिबाबाद। विधानसभा साहिबाबाद के विधायक सुनील शर्मा द्वारा वार्ड 40 साहिबाबाद गांव में सैनिटाइजर करवाया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व पार्षद एवं चेयरमैन वसुंधरा जोन पंचम चौधरी, वार्ड अध्यक्ष विक्रम तोमर, सेक्टर संयोजक आलोक चौधरी, गंगाराम जाटव, कल्याण सिंह रोहिल्ला, कैलाश कृष्ण चौधरी, मोनू पंडित, धनंजय कौशिक,राजेश शर्मा, गौरी शंकर, मुंशी सिंह, रामजीलाल आदि कार्यकर्ता मौजूद थे। इस अवसर पर समस्त गांव वासियों ने विधायक पंडित सुनील शर्मा का दिल की गहराइयों से बहुत-बहुत धन्यवाद किया।




पार्षद मीना भंडारी ने की पंडित पर हमला करने वालों को गिरफ्तार करने की मांग



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

साहिबाबाद। कुछ दिनों पहले नीति खंड मे हुई घटना मन्दिर मे 20साल पुराने पुजारी के ऊपर जानलेवा हमला हुवा,जो कि मन्दिर परिसर मे लगे कैमरे की फुटेज मे मारपीट करते हमलावर साफ दिखाई दे रहे है, इसमे एफआईआर हुए आज 6दिन हो गए लेकिन किसी की अभी तक गिरफ्तारी व पंडित जी का मोबाइल भी नही ट्रैस हुआ,हमलावरो को जल्द गिरफ्तार कर दण्डित कर पंडित जी को न्याय दिलवाने के लिए पार्षद मीना भंडारी, पूर्व पार्षद केवल लखेडा, दिनेश गोला, चंदन सिंह गुसाईं,परवीन शर्मा, सतीश कराना, गोविन्द लखेडा आदि इन्दिरापुरम थाना अध्यक्ष संजीव शर्मा से मिले, उन्होने अपराधियों को जल्दी गिरफ्तारी का आश्वासन दिया।


वार्ड 40 में शुरू हुआ सैनिटाइजेशन का कार्य पार्षद हिमांशु चौधरी ने किया पूर्ण सहयोग



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

साहिबाबाद। कोरोना की 2 लहर ने देश को अपनी चपेट में ले लिया है, ऐसे में खुद का बचाव और अपनी स्वास्थ की सुरक्षा का ख्याल रखना ही सबसे बड़ी चुनौती मानी जा रही है। ऐसे में वार्ड 40 के ग्राम साहिबाबाद, झंडापुर और पीर कॉलोनी की गलियों के अंदर भी सैनीटाइजेशन का कार्य शुरू हो गया है। यह कार्य स्थानीय पार्षद हिमांशु चौधरी के सहयोग कराया जा रहा है। पार्षद ने अपने निजी धन से निगम कर्मचारियों को 2 नई बैटरी युक्त सैनीटाइजेशन मशीन, पी.पी. किट और मास्क दिया। पार्षद ने निगम कर्मचारियों संग वार्ता कर वार्ड के अंतर्गत आने वाली हर कॉलोनी जहाँ निगम की बड़ी गाड़ी नही जा सकती है उन सभी गलियों में सैनीटाइजेशन करने को कहा। पार्षद ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर काफी घातक साबित हो रही है। ऐसे में खुद का बचाव, घर से कम से कम निकलना और आस-पास सफाई रखना ही इसका एक मात्र इलाज है। साथ ही अपनी बारी आने पर कोरोना का टीका आवश्य लगवाए और जितना हो सक बाहर निकलने से बचे ।




ये सरकार किसानों की हितैषी नही: सोनिया चौधरी

 





धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। कृषि कानून के विरोध में 26 मई को किसान आंदोलन के छह माह पूरे होने पर भाकियू लोकशक्ति के कार्यकर्ता काला दिवस मनायेंगे। यह जानकारी भाकियू लोकशक्ति (महिला प्रकोष्ठ) की जिला प्रवक्ता सोनिया चौधरी ने दी। उन्होने बताया कि संगठन के शीर्ष नेतृत्व ने सभी कार्यकर्ताओं से अपील करते हुये इस विरोध प्रदर्शन को सफल बनाने का आवहान किया है। 

 सोनिया चौधरी ने केन्द्र सरकार पर आरोप लगाते हुये कहा कि ये सरकार किसानों की हितैषी नही है, अगर होती तो अब तक किसानों की मांगों को मानते हुये तीनो काले कृषि कानूनों को रद्द कर दिया होता। पिछले छह महीने से किसान कृषि कानूनों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं और इस आन्दोलन में हमारे बहुत से किसान भाईयों ने अपनी जान भी गंवा दी है लेकिन मौजूदा सरकार के सर पर जूं तक नहीं रेगी, उल्टा किसानों के आंदोलन को खत्म करने के लिये तरह तरह के हथकंडे अपना रही। साथ ही किसान नेताओं का मनोबल तोडने के लिये उनपर झूटे मुकदमे दर्ज कर रही है। लेकिन हम इस किसान विरोधी सरकार को यह बता देना चाहते हैं कि किसान देश का अन्नदाता है और जब तक तीनों काले कानून रद्द नही हो जाते आन्दोलन करते रहेंगे।

जिला प्रवक्ता ने बताया कि भाकियू (लोकशक्ति) किसानों की मांगो को निरंतर उठाती रहेगी, और शीर्ष नेतृत्व के आदेशानुसार प्रदेश सचिव केशव चौधरी व जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा के नेतृत्व में समस्त कार्यकर्ता 26 मई को अपने घरों पर काले झंडे लगाकर व यरकार का पुतला दहन करके शान्तिपूर्वक विरोध दर्ज कराने का कार्य करते हुये तीनों काले कृषि कानूनों को रद्द कराने की मांग करेंगे।



Monday, 24 May 2021

वार्ड 78 मे पप्पु पहलवान के माध्यम से नालो की सफाई करवाई जा रही है

  


धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। वार्ड 78 मे महानगर महामंत्री पप्पु पहलवान के माध्यम से इस कोरोना काल मे बारिश के समय मे जलभराव की स्तिथि ना उत्पन हो जाए और निवासियों को समस्या आये इस वजह से अग्रवाल के पास बड़े नाले की और 80 फूट रोड पर नालो की सफाई नगर निगम द्वारा करवाई जा रही है। महानगर महामंत्री पप्पु पहलवान और उनकी टीम प्रतीक माथुर डी न कौल प्रेम त्यागी भूषण लाल सुमन सती आरपी सिंह  द्वारा क्षेत्र मे साफ़ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाता रहा है और कोरोना काल से पहले हर बुधवार को क्षेत्र मे पप्पु पहलवान के नेतृत्व मे सफाई अभियान चलाया जाता रहा है। क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करने पर सभी निवासी आपका हार्दिक आभार और धन्यवाद व्यक्त करते हैं। 


भाजपा नेता पं ललित शर्मा ने लोनी सीएचसी का किया निरीक्षण



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

लोनी। भाजपा नेता और विधायक लोनी कोविड हेल्प डेस्क के प्रभारी पं ललित शर्मा ने लोनी सीएचसी का निरीक्षण किया और व्यवस्था संतोषजनक पाया। इस दौरान पं ललित शर्मा  ने जरूरतमन्दों को भोजन भी वितरण किया। चिकित्सा अधिकारी राजेश तेवतिया ने अस्पताल बन्द होने की खबर को भ्रामक और अफवाह बताया। भाजपा नेता पं ललित शर्मा ने अस्पताल बन्द होने की खबर उड़ाने वालो पर साधा निशाना, कहा कुछ नेता पत्रवीर बनकर लोनी और कॉरोना वारियर्स डॉक्टरों का कर रहे है अपमान:

भाजपा नेता पं ललित शर्मा ने अस्पताल का पूरा निरीक्षण किया। इस दौरान सीएचसी में सभी व्यवस्था सुचारू रुप से संचालन में पाई गई। अस्पताल में 9 ऑक्सीजन कंनसेंट्रेटर के साथ ऑक्सीजन एवं सभी प्रकार की व्यवस्था दुरुस्त पाई गई। भाजपा नेता और विधायक कोविड हेल्प डेस्क के प्रभारी पं ललित शर्मा ने कहा कि कुछ लोग घर बैठकर पत्रवीर बन रहे है। जब जनता को मदद की जरूरत थी तो लोनी में एकमात्र जनप्रतिनिधि विधायक नंदकिशोर गुर्जर थे जो दिन-रात लोगों के लिए ऑक्सीजन, दवाई, बेड ऑक्सीजन प्लांट के लिए संघर्ष करते रहें और लोगों को राहत पहुंचाई। वहीं कुछ लोग जो पूर्व में जनप्रतिनिधि रहें पिछले कॉरोना काल से लेकर अब तक जो घर से  एक बार नहीं निकलें वो लोनी कोविड अस्पताल का राजनीतिक उद्देश्य से बुराई कर रहे है और भ्रामक बातें फैला रहे हैं जो हास्यास्पद है। उन्हें मालूम होना चाहिए कि सीएचसी में टीकाकरण बन्द करके लोनी कॉलेज में इसलिए शुरू किया गया है कि जिससे अन्य व्यक्ति संक्रमित न हो। लोगों को पहले सभी तथ्यों की जानकारी कर लेनी चाहिए बेवजह हमारे डॉक्टर जो इस समय फ्रंट लाइन कॉरोना वारियर्स है, को बदनाम करने से बाज आना चाहिए।

वहीं चिकित्सा अधिकारी राजेश तेवतिया ने भी अस्पताल बन्द होने की खबर को महज भ्रामक बताते हुए कहा कि अस्पताल पूरे मनोयोग से कोविड मरीजों और संभावित संक्रमितों का उपचार कर रहा है। सभी व्यवस्था यहां दुरुस्त है।




गुलावठी खुर्द गांव में N95 मास्क, ऑक्सीमीटर, और थर्मामीटर हुआ वितरण: समाजसेवी धर्मेंद्र पहलवान

 


मनोज तोमर—समीक्षा न्यूज 

गौतम बुद्ध नगर।गुलावठी खुर्द गांव बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण को लेकर ग्रामीण क्षेत्र में जिला प्रशासन द्वारा टेस्टिंग का कार्य के साथ साथ मेडिसिन किट का वितरण किया जा रहा है।इस अभियान में कुछ समाजसेवी गांव के लोग भी बड़ी भागीदारी निभा रही हैं। इसी के चलते आज गुलावठी खुर्द गांव में एनजीओ काउंसिल फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स व समाजसेवी धर्मेंद्र पहलवान द्वारा आज पंचायत घर के सामने काफी ज्यादा संख्या में लोगों को n95 मार्क्स वितरण किए गए और साथ के साथ सभी का ऑक्सीजन लेवल व बॉडी टेंपरेचर भी नापा गया। गांव की सुरक्षा के लिए सभी को बताया गया हैने बताया कि कोरोना वायरस जैसे महामारी को देखते हुए गांव में और भी किसी संक्रमित बीमारी का उपज ना हो इसी को देखते हुए गांव में दवा छिड़काव किया जा रहा है और गांव के लोगों को जागरूक किया जा रहा है जिससे बिना आवश्यकता घर से बाहर ना निकले और लोगों से कम से कम 2मीटर की दूरी बना कर रहे। और समाजसेवी धर्मेंद्र पहलवान ने कहा कि गांव के लिए हर संभव मदद के लिए रात दिन तैयार हैं। आज अपने गांव में ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि सब स्वास्थ्य रहे।  इस मौके पर जगदीश, प्रेमवीर, कैप्टन गजे सिंह, चमन सिंह, रविंदर, जसवंत आदि लोग मौजूद रहे।

रवि भाटी ने करोना काल में नि:शुल्क गैस सिलेंडर रिफिलिंग सेवा कर रहे हैं

 



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। रवि भाटी सदस्य टेलीफोन एडवाइजर कमेटी भारत सरकार ने इस करोना काल में पिछले लगभग बीस दिन से नि:शुल्क गैस सिलेंडर रिफिलिंग सेवा कर रहे हैं।

जबकि रवि भाटी के बड़े भाई भी इस करोना की चपेट में आ गये थे। मगर रवि ने भाई की दवा और देखभाल करते हुए। उन सभी लोगों की मदद करी जिन्हें गैस सिलेंडर की बहुत आवश्यकता थी। रवि भाटी ने न दिन देखा और न ही रात लगातार जनता की सेवा में लगें रहतें हैं। और आक्शिजन की कालाबाजारी को रोकने के लिए उन्होंने करोना रिपोर्ट ओक्शीमीटर से नापा हुआ आक्शिजन लेबल नाप कर भेजने को कहा और अपने नम्बर पर मंगाकर पुस्ती कर के  लोकेशन भेज कर मात्र आधा धन्टा में उपलब्ध करा देते हैं।

में कैलाश यादव भाई रवि भाटी  सदस्य टेलीफोन एडवाइजर कमेटी भारत सरकार जी को हार्दिक आभार और धन्यवाद करते हैं। और आप के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। 

रवि भाटी आप जैसे युवा नेता के प्रयास से करोना हारेगा देश जितेगा।




फ्रंटलाइन कोरोना योद्धा नहीं होते तो स्थिति और खराब होती: हरमीत सिंह गुजराल



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। कोविड-19 ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। जिससे सभी वर्ग परेशान हैं। ऐसे मे कोरोना योद्धा आगे नहीे आते तो स्थिति भयावय हो जाती। एक वार्ता के दौरान हरमीत सिंह गुजराल जनरल सेक्रेटरी बैंक आॅफ इंडिया, आॅफिसर एसोसिएशन नोर्थ वेस्टर्न यूनिट ने कहा कि अगर फ्रंटलाइन योद्धा नहीं होते तो स्थिति और खराब होती। एक वर्ग जिसने सिरों को कस कर रखा है वह है बैंकिंग कर्मचारी।

इन आर्थिक सैनिकों ने हमारी अर्थव्यवस्था को चालू रखने के लिए महामारी के दौरान वित्तीय सेवाओं का प्रवाह सुनिश्चित किया है, उसी चमकती अर्थव्यवस्था पर हमारी सरकार शेखी बघार रही हैं। 

बैंकरों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है, फिर भी उनके लिए टीकाकरण की उम्मीद तेजी से फीकी पड़ रही है।

सरकार को जल्दी ही कोई ठोस कार्रवाई करनी चाहिए और बैंकरों और वित्तीय सेवाओं के कर्मचारियों के लिए टीकाकरण और उचित देखभाल सुनिश्चित करनी चाहिए ताकि भारत फिर से चमक सके।


नवोदय युवा समिति द्वारा बच्चों को मास्क देकर मास्क लगाने के लिए किया प्रेरित



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद बच्चों को मास्क देकर मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया नवोदय युवा समिति द्वारा कोरोनावायरस से बचाव हेतु बच्चों को मास्क वितरित किए तथा मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया गया कोरोना महामारी के  बच्चों की तरफ भी अपनी तिरछी नजर करनी शुरू कर दी है जिसके चलते बच्चों को भी बीमारी  ने अपने लपेटे में लेना शुरू कर दिया है ऐसी खबरें आ रही हैं इसको लेकर लोग अपने बच्चों के प्रति गंभीर हैं तो कुछ लापरवाही बरत रहे हैं इसको लेकर नवोदय समिति ने बच्चों को मास्क लगाने के लिए के प्रति जागरूक किया और बच्चों को मास्क  बांटे रेलवे रोड पर सोमवार को समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राठी ने बच्चों को कोरोनावायरस के बचाव हेतु मास्क देते हुए कहा कि मास्क कोरोनावायरस महामारी से बचाव में उपयोगी है आप मास्क जरूर लगाएं बच्चों को मास्क  देकर उन्हें घर में रहने के लिए भी प्रेरित किया बच्चे मास्क मिलने पर खुश नजर आए और मास्क लगाकर अपने घर की तरफ चले गए कुछ बच्चों को राठी ने अपने हाथ से मास्क पहनाए।



"हास्य योग रहो निरोग" गोष्ठी सौल्लास सम्पन्न




धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में "हास्य योग रहो निरोग" विषय पर ऑनलाइन गोष्ठी का आयोजन किया गया। यह कोरोना काल मे 223 वां आर्य वेबिनार था।

हास्य योग गुरु जितेन कोही ने कई प्रकार के हास्य योग करवाये तथा कहा कि सभी प्रसन्न रहें। उन्होंने कहा कि हास्य योग करने से ऊर्जा बढ़ती है,ऑक्सीजन स्तर बढ़ता व तनाव घटता है।तनाव भरा जीवन शरीर व मन को बीमार बना देता है, इसलिए जी भर के मुस्कराया जाए और खुल के हंसा जाए जिससे बीमारियों को कोसो दूर रखा जाए।

केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि लोग अब हंसना व मुस्कराना भूल गए हैं, कोरोना ने व लॉकडाउन ने जीवन अधिक समस्याग्रस्त व तनावपूर्ण कर दिया है अकेलापन भी जीना दूभर कर रहा है ऐसे समय में हास्य योग दवाई का काम करता है जितेन कोही इस उपकार कार्य के लिए साधुवाद के पात्र है।

मुख्य अतिथि समाजसेवी सुनील गुप्ता व अध्यक्ष देवेन्द्र भगत ने भी जीवन तनाव मुक्त रखने की प्रेरणा दी और पुराने मित्रों को फ़ोन करने व गप शाप करने की सलाह दी।

केंद्रीय आर्य युवक परिषद उत्तर प्रदेश के महामंत्री प्रवीण आर्य ने कहा कि जीवन बडा अनमोल है इसे हँसते हुए गुजारें।

समाज सेवी कु.उदिशा शर्मा निवासी नेहरू नगर गाजियाबाद सदस्य (आर्य समाज राज नगर) के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त किया गया।

गायिका रेखा गौतम, रवीन्द्र गुप्ता, मधु सहगल, अंजना गुप्ता, संध्या पांडेय, सुषमा बजाज, प्रतिभा कटारिया, जनक अरोड़ा, ईश्वरदेवी आदि ने मधुर भजन सुनाये।

आचार्य महेन्द्र भाई, माया आर्या, हरिओम शास्त्री, कमलेश हसीजा, प्रेम सचदेवा, राजेश मेहंदीरत्ता, ईश आर्य आदि उपस्थित थे।



जिला प्रशासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम कर रही है, गांववासियों का कोविड-19 की जांच



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। कोरोना को लेकर जिलाधिकारी गाजियाबाद अजय शंकर पांडे के नेतृत्व में निरंतर स्तर पर बड़ी कार्रवाई की जा रही है।पंचायत विभाग की ओर से विभिन्न स्थानों पर किया गया सैनिटाइजेशन का कार्य वृहद स्तर पर मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप किया जा रहा है। गांवों में सैनिटाइजेशन साफ सफाई का कार्य भी कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के उद्देश्य जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे के नेतृत्व में विभागीय अधिकारियों द्वारा विविन स्थल पर कार्रवाई सुनिश्चित किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज पंचायत विभाग के माध्यम से विभिन्न स्थानों पर सैनिटाइजेशन साफ सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में गांव में कैंप लगाकर गांव वासियों के लिए कोरोना की जांच का कार्य चलाया जा रहा है इसके लिए गांव वासियों को पहले से ही स्पीकर के माध्यम से जानकारी दी गई कि एक निर्धारित स्थान पर स्वास्थ्य विभाग की टीम आ रही है, जोकि कोरोना की जांच करेगी। आपको बता दें कि आज भीकनपुर गांव में गांव वासियों का जिला प्रशासन की ओर से कोरोनावायरस की जांच कराई गई। यह जानकारी जिला पंचायत राज अधिकारी अनिल त्रिपाठी द्वारा दी गई है उनके द्वारा यह भी बताया गया कि गांव बड़का आरिफपुर मुरादनगर, डासना, मसूरी, शाहपुरना मोर्टा में बृहद स्तर पर सैनिटाइजेशन, साफ सफाई आदि का कार्य किया गया। और भविष्य में इसी प्रकार का कार्य वृहद स्तर पर किया जाएगा।

कोरोना काल में आम लोगों के साथ खड़े हैं विधायक व निगम पार्षद



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा के निर्देश पर वार्ड नम्बर 74 की निगम पार्षद आशा नरेश भाटी के क्षेत्र स्थित वैशाली सेक्टर 6 में आमलोगों के बीच कोरोना मेडिसिन किट वितरित किया गया। इस मौके पर विधायक के कार्यालय प्रभारी हरिश्चंद्र शर्मा ने पार्षद प्रतिनिधि नरेश भाटी के साथ मिलकर जरूरतमंद लोगों को ढूंढ ढूंढ कर मेडिसिन किट वितरित किये।

इस मौके में उन्होंने बताया कि विधायक सुनील शर्मा वार्ड नम्बर 74 के लोगों को कोविड 19 के संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए वार्ड पार्षद आशा भाटी के सम्पर्क में निरंतर बने हुए थे और महामारी से प्रभावित लोगों की हर एक छोटी- बड़ी जरूरतों को पूरा करवाने के लिए उन्होंने नगर निगम प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन से अपना सम्पर्क बनाये रखा। वहीं, पार्षद प्रतिनिधि ने बताया कि पूरे वार्ड में साफ-सफाई, सैनीटाइजेशन, फॉगिंग, आॅक्सीजन सिलिंडर, कोविड 19 टेस्टिंग, टीकाकरण, जरूरतमंद लोगों के बीच राशन वितरण और कोविड मेडिसिन किट प्रदान करने की छोटी बड़ी हर जरूरतों की पूर्ति पर विधायक व उनकी टीम ने नजर रखी और प्रभावित परिवारों की कुशलक्षेम भी पूछी, जिससे लोगों के बीच उनकी छवि जननायक की तरह उभरी है। वहीं, निगम पार्षद आशा भाटी और पार्षद प्रतिनिधि नरेश भाटी भी एक एक परिवार के टच में रहकर उनकी प्रशासनिक व सामाजिक जरूरतों को मैनेज करते-करवाते रहते हैं।इस मौके पर हरीश चन्द्र शर्मा, लव कुमार, नीरज जैन, ज्ञान सिंह, चंदन कुमार सिंह, कपिल सुब्रतो, एन के नेगी, दीप दानी, भूपेंदर तोमर आदि मौजूद थे।

सुशील पहलवान की काली करतूत की कठोर शब्दों में निंदा

 


धनसिंह—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। पूर्व लोकसभा प्रत्याशी एवं राष्ट्रीय व्यापार मंडल के चेयरमैन पंडित अशोक भारतीय का कहना है कि दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम की पार्टी में सागर पहलवान की हत्या करके फरार होने वाले ओलंपिक पदक विजेता सुशील पहलवान की इस काली करतूत की कठोर शब्द में निंदा करते हैं। सुशील पहलवान पर अपना जो वर्तमान स्थितियों में गुस्सा दिखाना चाहिए था ना कि किसी की हत्या करना और यह मानवता को शर्मसार करने वाली घटना है सुशील पहलवान से स्वयं को जल्दी से अपने आपको कानून के हवाले करने का आग्रह करता हूं तथा मैं पंडित अशोक भारतीय दिल्ली का उपराज्यपाल अनिल बे जल से सुशील से राजीव गांधी खेल रत्न अर्जुन अवार्ड पदम श्री की उपाधि को राष्ट्रपति महोदय से वापिस कराने की स्तुति भेजने की मांग करता हूं तथा दिल्ली सरकार से हत्या करके फरार चल रहे कानून से आंख मिचोली खेल रहे रहे सुशील कुमार को नौकरी से निलंबित करने की मांग करता हूं जिससे समाज में अच्छा संदेश जा सके व मृतक आत्मा को शांति मिल सके तब परिजनों को सब्र मिल सके।

कोरोना पीड़ितों की मदद के ध्येय से वार्ड 10 के पार्षद ने दिए एक लाख रुपए दान

 


धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

साहिबाबाद। वार्ड 10 नगर निगम गाजियाबाद के पार्षद ने कोरना संक्रमण से पीड़ित परिवारों की मदद के लिए एक लाख का दान अंबेडकर दलित उत्थान सुधार समिति को दिया है। जानकारी के अनुसार वार्ड 10 पप्पू कॉलोनी में वहां के संभ्रांत नागरिकों की एक सभा में स्थानीय पार्षद यशपाल पहलवान ने अंबेडकर दलित उत्थान सुधार समिति के अध्यक्ष ओंकार कांगड़ा को एक लाख बतौर चंदा दिया है। जिससे कोरोना संक्रमण के चलते असहाय हुए गरीब परिवारों को निशुल्क राशन वितरण किया जा सके। उन्होंने बताया कि उन्हें जानकारी हुई है कि कुछ परिवारों में खाने पीने के लिए राशन नहीं है। इसके लिए सामाजिक संस्था मदद के लिए आई है और इसी उद्देश्य से उन्होंने सामाजिक संस्था को एक लाख का चंदा अपनी ओर से दिया है।

वातावरण की शुद्धि को लेकर वार्ड 80 में हुआ हवन

 


धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

साहिबाबाद। वार्ड-80 में सब की सुख शांति एवं वातावरण की शुद्धि के लिए चिल्ड्रन पार्क अ ब्लॉक शालीमार गार्डन में हवन पूजा का आयोजन किया गया। हवन पूजा में प्रमुख रूप सेआलोक शर्मा (अध्यक्ष व्यापार मंडल) अनिल शर्मा गोविन्द चौधरी कमलेश त्रिपाठी रजनीश जैन बिरकेश कुमार एन शर्मा, उपाध्याय, अतुल कुमार आदि मौजूद रहे।



Sunday, 23 May 2021

मानव सेवा ही सच्ची सेवा है: मनोज गोयल



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। मानव सेवा ही सच्ची सेवा है इसी के तहत आज वार्ड 72 के पार्षद मनोज गोयल द्वारा  जयपुरिया एनक्लेव सोसायटी कौशांबी में अपने वाहन द्वारा ऑक्सीजन सिलेंडर निगम से भरवा कर दिया गया सुबह वहां की जनरल सेक्रेटरी शोभा रानी का फोन आया था की एक ऐसी फैमिली है जो अकेले हैं कहीं भी जाने में असमर्थ हैं। उनके पास खाली ऑक्सीजन सिलेंडर है और उनके पति की तबीयत खराब है उनका सिलेंडर भरवाना है मैंने अपने वाहन से उनका खाली सिलेंडर नगर निगम द्वारा भरवा कर उनके घर छुड़वा दिया है इस अवसर पर समाजसेवी एसआर सिंह भाजपा नेता अवधेश कटिहार तथा पूजा मेहरा भी उपस्थित रहे।



"महर्षि दयानन्द व वेद" पर गोष्ठी सम्पन्न

 





धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में "महर्षि दयानन्द सरस्वती व वेद" विषय पर ऑनलाइन गोष्ठी का आयोजन किया गया। यह कोरोना काल में 222 वां वेबिनार था।

वैदिक विद्वान आचार्य हरिओम शास्त्री ने कहा कि लुप्त हुए वेदों को पुनः प्रस्तुत कर महर्षि दयानंद सरस्वती ने मानव जाति पर महान उपकार किया है। उन्होंने वेदों के सही स्वरूप को प्रस्तुत किया और अनेको भ्रांतियों का निवारण भी किया। इसीलिए ऋषि दयानन्द सरस्वती इस धरा पर आज वेदों वाले ऋषि के नाम से जाने जाते हैं। उनके धरा पर आने से पहले महाभारत काल से लेकर उन्नीसवीं सदी तक समस्त विद्वानों, तपस्वियों, लेखकों और कवियों सभी ने अपने अपने ग्रन्थों में नाम तो वेदों के लिए,वेदों का नाम लेकर अपने अपने विचारों व मतों को अपने शिष्यों में फैलाये परन्तु वेदों में वास्तव में क्या कहा गया है किसी ने भी न तो जाना और ना ही उसके लिए प्रयास किए।जब स्वामी दयानन्द सरस्वती गुरुवर प्रज्ञाचक्षु विरजानन्द जी महाराज से मिले तो उन्होंने इन्हें वेदों की चाबी रूपी महर्षि यास्क द्वारा लिखित ग्रन्थ निरुक्त और निघण्टु तथा महर्षि पाणिनि की अष्टाध्यायी एवं महर्षि पतंजलि के महाभाष्य को पढ़ाया। यही चारों ग्रन्थ *वेदज्ञान‌ की चाबी थे जिन्हें पढ़कर महर्षि दयानन्द जी ने वेदों में वर्णित रहस्यों को खोला और पंडितों को बताया कि जिस शंकासुर राक्षस को तुम वेदों को चुराकर ले जाने वाला कहते हो मैं उसी तुम्हारे आलस्य रूपी शंकासुर को मारकर वेदों को वापस ले आया हूं।अब दिखाओ कि जिस मूर्तिपूजा,श्राद्ध तर्पण और सती प्रथा आदि कुरीतियां वेदों में कहां लिखीं हैं।सायण,महीधर,उव्वट आदि भारतीय विद्वानों और कीथ,ग्रिफिथ,मैक्समूलर आदि विदेशी विद्वानों ने वेदों के अनर्गल और मानव तथा जीव मात्र विरोधी अपने वेदभाष्यों से वेदों को जनता में बदनाम कर दिया था।सामान्य भारतीय जनता तो वेदों का नाम तक सुनना नहीं चाहती थी।सन्त तुलसीदास आदि कवियों ने तो वेदों में राम स्तवन की बात भी कह डाली थी,कि चारों वेद तो रामजी के पावन चरित का ही वर्णन करते हैं। आचार्य श्री शंकर जी,आचार्य श्री रामानुज जी,आचार्य श्री वल्लभ जी,आचार्य श्री निम्बार्क जी आदि सभी आदरणीय प्रबुद्ध आचार्यों ने नाम तो वेदों का लिया और उनके नाम पर अपने अपने मत चलाये परन्तु वेदों में वास्तव में क्या बात कही गई है उसे किसी ने भी नहीं कहा।सृष्टि की रचना के साथ ईश्वर ने वेदों को अग्नि,वायु, आदित्य और अंगिरा नामक ऋषियों के माध्यम से क्यों प्रकट किए इसके पीछे क्या कारण है यह किसी ने भी नहीं जानने की कोशिश नहीं की। वेदों में वर्णित शब्दों के अर्थ यौगिक  होते हैं वे ऐतिहासिक व्यक्तियों,स्थानों, वस्तुओं के बोधक नहीं होते हैं। सृष्टि की उत्पत्ति के समय वेदों की रचना हुई थी अतः बाद में लोगों ने वेदों से गुणवाचक सार्थक नामों को लेकर अपने अपने बच्चों, स्थानों,वस्तुओं के नाम रखे न कि इनसे वेदों ने नाम लिये।वेद सृष्टि के आदि काल से मानव मात्र का कल्याण करते आ रहे हैं इसलिए वेदों का पढ़ना-पढ़ाना और सुनना सुनाना सब आर्यों का परम धर्म है।इसलिए महर्षि दयानन्द सरस्वती जी को वेदों वाला ऋषि कहा जाता है। एक कवि ने लिखा है-वेदों की बंशी हाथ में लेकर, महर्षि ने जब गीत सुनाए।

सारे जहां में छा गई मस्ती,झूम उठे सब अपने पराए।

केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि वेद सृष्टि का प्राचीनतम ज्ञान है,बाकी सब मतमतान्तर है हमें वेदों के सच्चे स्वरूप को अपनाकर मानवमात्र का कल्याण करना चाहिए।

उत्तर प्रदेश प्रान्तीय महामंत्री प्रवीण आर्य ने कहा कि वेदों के अलावा कल्याण का कोई मार्ग नहीं है।

मुख्य अतिथि आर्य नेत्री सुषमा बजाज,पूर्व विधायक राजेन्द्र बीसला व अध्यक्ष समाजसेवी बॉम्बे डाईंग के उपप्रधान रजनीश दत्त ने भी वेद मार्ग अपनाने पर जोर दिया।

गायिका पुष्पा चुघ, उर्मिला आर्या, दीप्ति सपरा, बिंदु मदान, संध्या पांडेय, सुषमा आर्या, जनक अरोड़ा, मधु सहगल, नरेश खन्ना, नरेंद्र आर्य सुमन, संगीता आर्या आदि ने गीत सुनाये ।

आचार्य गवेन्द्र शास्त्री, आनन्द प्रकाश आर्य, सौरभ गुप्ता, कमलेश हसीजा, प्रेम सचदेवा, वेद भगत, अरुण आर्य आदि उपस्थित थे।


सागर पहलवान की हत्या करके फरार होने वाले अब गिरफ्तार



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

दिल्ली। के छत्रसाल स्टेडियम की पार्टी में सागर पहलवान की हत्या करके फरार होने वाले जोकि अब गिरफ्तार कर लिया गया ओलंपिक पदक विजेता सुशील पहलवान की इस काली करतूत की कठोर शब्द में निंदा करते हैं सुशील पहलवान पर अपना जो वर्तमान स्थितियों में गुस्सा दिखाना चाहिए था ना कि किसी की हत्या करना और यह मानवता को शर्मसार करने वाली घटना है सुशील पहलवान से स्वयं को पहले ही  अपने आपको कानून के हवाले करना चाहिए था तथा मैं पंडित अशोक भारतीय दिल्ली का उप-राज्यपाल अनिल बे जल से सुशील से राजीव गांधी खेल रत्न अर्जुन अवार्ड पदम श्री की उपाधि को राष्ट्रपति महोदय से वापिस कराने की स्तुति भेजने की मांग करता हूं तथा दिल्ली सरकार से हत्या करके फरार होने वाले कानून से आंख मिचोली खेल रहे रहे सुशील कुमार को  नौकरी से निलंबित करने की मांग करता हूं जिससे समाज में अच्छा संदेश जा सके  व मृतक आत्मा को शांति मिल सके तब परिजनों को सब्र मिल सके।

Saturday, 22 May 2021

साईं हनुमान मंदिर के पार्क में पौधे का रोपण किया हिमांशु पराशर व अजय चोपड़ा



धनसिंह—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। समाज सेवी हिमांशु पराशर व अजय चोपड़ा ने अपने नक्षत्र राशि का पौधे का पेड़ लगाया। महन्त बिजय गिरी महाराज ने बताया कि जिस नक्षत्र में जन्म लिया हो उसी नक्षत्र के पौधों का रोपण करना बड़ा लाभप्रद होता है 27 नक्षत्रों में कौन-कौन सा पौधा लगता है, आइये विस्तार से हम आपको बताएंगे गाजियाबाद में महंत विजय गिरि महाराज के द्वारा 27 नक्षत्र में 12 राशियां होती हैं। राशियों के हिसाब से कौन से पेड़ की पूजा करनी चाहिए। आज वही विजय गिरी महाराज ने एक पहल की। और नक्षत्रों का पौधा लगाया गया। इन पौधों का एक विशेष महत्व है जो 27 नक्षत्र के पेड़ों का जो भी सात परिक्रमा लगाएगा उसके नक्षत्र में काफी लाभ मिलेगा। अश्विनी, भरणी, कृतिका, रोहिणी, मृगशिरा, आद्रा, पुनर्वसु, पुष्य, अश्लेषा, मघा, पूर्वाफाल्गुनी, उत्तराफाल्गुनी, हस्ता, चित्रा,स्वाति, विशाखा, अनुराधा, जेष्ठा, मूला, पूर्वाषाढ़ा, उत्तराषाढ़ा, श्रवण, घनिष्ठा, शतभिषा, पूर्वभादप्रदा, रेवती यह 27 नक्षत्र हुए। इन 27 नक्षत्रों  से 12 राशियां बनती है। मेष,बृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, मीन, यह 12 राशियां इसलिए इसे नक्षत्र ग्रह कहा गया इस नक्षत्र ग्रह का जो भी साथ परिक्रमा लगाएगा उसका बिगड़ा हुआ नक्षत्र ठीक हो जाता है महन्त बिजय गिरी महाराज ने बताया की यह प्रेरणा गुरु महाराज महंत नारायण गिरी महाराज की आज्ञा से संपन्न हुआ।



वार्ड नंबर 37 के पार्षद सरदार सिंह भाटी ने दाल और तेल मुफ्त में बांटा



धनसिंह—समीक्षा न्यूज

गाजियबाद। वार्ड नंबर 37 के पार्षद सरदार सिंह भाटी ने पप्पू कालोनी गली नंबर दो में आंगनवाडी के माध्यम से मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी उत्तर प्रदेश सरकार ने दाल और तेल इस करोना महाकाल में मुफ्त में पार्षद सरदार सिंह भाटी के उपस्थित में बांटा गया।

आंगनवाडी कार्यकर्ता के सुनीता शर्मा, मुनेश देवी, आशा देवी, सुमन देवी आदि रहीं।

वहां के लोगों ने मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी जी पार्षद सरदार सिंह भाटी को हार्दिक आभार और धन्यवाद किया। 





पार्षद शिवानी गौरव सोलंकी द्वारा पुनः आर• सी• सी• नाले का निर्माण

 


धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। वैशाली सेक्टर 3 स्थित पंचशील पेबल्स सोसाइटी से पीएनबी बैंक व अलशिता होटल होते हुए सेक्टर 2E स्थित नाले तक आर• सी• सी• नाले का निर्माण पार्षद शिवानी गौरव सोलंकी द्वारा पुनः शुरू कराया गया। पार्षद ने बताया कि इस नाले का कार्य लाक्डाउन के कारण बाधित हो गया था हमने अधिकारियों एवं ठेकेदार से निवेदन किया कि अभी लॉक्डाउन के कारण लोगों का आवागमन कम है तथा दुकाने भी बंद है यदि इसी समय काम तेज़ी से करा दिया जाए तो आमजन व व्यापारियों को दिक़्क़त नहीं होगी। अतः आज ठेकेदार ने आज लेबर लगा कर कार्य शुरू कराया जिसका निरीक्षण गौरव सोलंकी ने मोके पर जा कर किया एवं ठेकेदार को निर्देशित किया की नाले निर्माण में गुणवक्ता का विशेष ध्यान रखते हुए इस बात की भी चिंता करे कि किसी भी निवासी तथा दुकानदार को परेशानी ना हो।