नितिन भारद्वाज—समीक्षा न्यूज
मेरठ। पीसीएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एस के शर्मा ने जिला मेरठ में किया डॉ फुरकान अली के चिकित्सा केंद्र का फीताकाट क़र उद्धघाटन किया।
इस अवसर पर पीसीएमए सीनियर प्रमोटर डॉ विनय कुमार त्यागी व डॉ बिट्ठल कश्यप व डॉ देविंद्र कुमार ने सभी को सम्बंधित किया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एस के शर्मा ने कहाँ की अब मेरठ का ग्रामीण आर एम पी चिकित्सक कमजोर नहीं है जिला मेरठ में हजारों चिकित्सक हो चुके है संगठित जिले का स्वास्थ्य विभाग ना करें वेवज़ह चिकित्सकों को परेशान जिले के चिकित्सकों को कोविड पर मिले सूक्ष्म मेडिकल ट्रेनिंग ताकि ये चिकित्सक भी कोविड फ्रंटल योद्धा की तरह से क़र सके कोविड के मरीजों का प्राथमिक इलाज एवं राज्य की सरकार व जिला प्रशासन इन सब को जल्द दे जिला मेरठ के पीसीएमए चिकित्सकों को पहचान पत्र इस अवसर पर पीसीएमए के वरिष्ठ सदस्य डॉ हाजी इमरान ने कहाँ की जिला मेरठ के आर एम पी चिकित्सकों को सभी सुविधाएं मुहिया कराई जाएगी ।26 मई को जिला मेरठ में पीसीएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एस के शर्मा ने किया चिकित्सा केंद्र का उद्धघाटन आज पीसीएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एस के शर्मा ने जिला मेरठ में किया डॉ फुरकान अली के क्लिनिक का फीताकाट क़र उद्धघाटन
इस अवसर पर पीसीएमए सीनियर प्रमोटर डॉ विनय कुमार त्यागी व डॉ बिट्ठल कश्यप व डॉ देविंद्र कुमार ने सभी को सम्बंधित किया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एस के शर्मा ने कहाँ की अब मेरठ का ग्रामीण आर एम पी चिकित्सक कमजोर नहीं है जिला मेरठ में हजारों चिकित्सक हो चुके है संगठित जिले का स्वास्थ्य विभाग ना करें वेवज़ह चिकित्सकों को परेशान जिले के चिकित्सकों को कोविड पर मिले इलाज एवं राज्य की सरकार व जिला प्रशासन इन सब को जल्द दे जिला मेरठ के पीसीएमए चिकित्सकों को संगठन को मजबूत करें।