Thursday, 27 May 2021

पीसीएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एस के शर्मा ने किया मेरठ में चिकित्साकेंद्र का उद्धघाटन



नितिन भारद्वाज—समीक्षा न्यूज 

मेरठ।  पीसीएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एस के शर्मा  ने जिला मेरठ में किया डॉ फुरकान अली के चिकित्सा केंद्र का फीताकाट क़र उद्धघाटन किया।

इस अवसर पर पीसीएमए सीनियर प्रमोटर डॉ विनय कुमार त्यागी व डॉ बिट्ठल कश्यप व डॉ देविंद्र कुमार ने सभी को सम्बंधित किया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एस के शर्मा ने कहाँ की अब मेरठ का ग्रामीण आर एम पी चिकित्सक कमजोर नहीं है जिला मेरठ में हजारों चिकित्सक हो चुके है संगठित जिले का स्वास्थ्य विभाग ना करें वेवज़ह चिकित्सकों को परेशान जिले के चिकित्सकों को कोविड पर मिले सूक्ष्म मेडिकल ट्रेनिंग ताकि ये चिकित्सक भी कोविड फ्रंटल योद्धा की तरह से क़र सके  कोविड के मरीजों का प्राथमिक इलाज एवं राज्य की सरकार व जिला प्रशासन इन सब को जल्द दे जिला मेरठ के पीसीएमए चिकित्सकों को पहचान पत्र इस अवसर पर पीसीएमए के वरिष्ठ सदस्य डॉ हाजी इमरान ने कहाँ की जिला मेरठ के आर एम पी चिकित्सकों को सभी सुविधाएं मुहिया कराई जाएगी ।26 मई को  जिला मेरठ में पीसीएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एस के शर्मा ने किया चिकित्सा केंद्र का उद्धघाटन आज पीसीएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एस के शर्मा  ने जिला मेरठ में किया डॉ फुरकान अली के क्लिनिक का फीताकाट क़र  उद्धघाटन

इस अवसर पर पीसीएमए सीनियर प्रमोटर डॉ विनय कुमार त्यागी व डॉ बिट्ठल कश्यप व डॉ देविंद्र कुमार ने सभी को सम्बंधित किया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एस के शर्मा ने कहाँ की अब मेरठ का ग्रामीण आर एम पी चिकित्सक कमजोर नहीं है जिला मेरठ में हजारों चिकित्सक हो चुके है संगठित जिले का स्वास्थ्य विभाग ना करें वेवज़ह चिकित्सकों को परेशान जिले के चिकित्सकों को कोविड पर मिले इलाज एवं राज्य की सरकार व जिला प्रशासन इन सब को जल्द दे जिला मेरठ के पीसीएमए चिकित्सकों को संगठन को मजबूत करें।

Wednesday, 26 May 2021

पीसीएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एस के शर्मा ने किया मेरठ में चिकित्साकेंद्र का उद्धघाटन

  


धनसिंह—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। पीसीएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एस के शर्मा  ने जिला मेरठ में किया डॉ फुरकान अली के चिकित्सा केंद्र का फीताकाट क़र  उद्धघाटन

इस अवसर पर पीसीएमए सीनियर प्रमोटर

डॉ विनय कुमार त्यागी व डॉ बिट्ठल कश्यप व डॉ देविंद्र कुमार ने सभी को सम्बंधित किया

इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एस के शर्मा ने कहाँ की अब मेरठ का ग्रामीण आर एम पी चिकित्सक कमजोर नहीं है जिला मेरठ में हजारों चिकित्सक हो चुके है संगठित जिले का स्वास्थ्य विभाग ना करें वेवज़ह चिकित्सकों को परेशान जिले के चिकित्सकों को कोविड पर मिले सूक्ष्म मेडिकल ट्रेनिंग ताकि ये चिकित्सक भी कोविड फ्रंटल योद्धा की तरह से क़र सके  कोविड के मरीजों का प्राथमिक इलाज एवं राज्य की सरकार व जिला प्रशासन इन सब को जल्द दे जिला मेरठ के पीसीएमए चिकित्सकों को पहचान पत्र

इस अवसर पर पीसीएमए के वरिष्ठ सदस्य डॉ हाजी इमरान ने कहाँ की जिला मेरठ के आर एम पी चिकित्सकों को सभी सुविधाएं मुहिया कराई जाएगी jyaada 26 मई जिला मेरठ

पीसीएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एस के शर्मा ने किया चिकित्सा केंद्र का उद्धघाटन 

आज पीसीएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एस के शर्मा  ने जिला मेरठ में किया डॉ फुरकान अली के क्लिनिक का फीताकाट क़र  उद्धघाटन

इस अवसर पर पीसीएमए सीनियर प्रमोटर

 डॉ विनय कुमार त्यागी व डॉ बिट्ठल कश्यप व डॉ देविंद्र कुमार ने सभी को सम्बंधित किया

इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एस के शर्मा ने कहाँ की अब मेरठ का ग्रामीण आर एम पी चिकित्सक कमजोर नहीं है जिला मेरठ में हजारों चिकित्सक हो चुके है संगठित जिले का स्वास्थ्य विभाग ना करें वेवज़ह चिकित्सकों को परेशान जिले के चिकित्सकों को कोविड पर मिले सूक्ष्म मेडिकल ट्रेनिंग ताकि ये चिकित्सक भी कोविड फ्रंटल योद्धा की तरह से क़र सके  कोविड के मरीजों का प्राथमिक इलाज एवं राज्य की सरकार व जिला प्रशासन इन सब को जल्द दे जिला मेरठ के पीसीएमए चिकित्सकों को पहचान पत्र

इस अवसर पर पीसीएमए के वरिष्ठ सदस्य डॉ हाजी इमरान ने कहाँ की जिला मेरठ के आर एम पी चिकित्सकों को सभी सुविधाएं मुहिया कराई जाएगी ज्यादा से ज्यादा मेरठ जिले के ग्रामीण आर एम पी चिकित्सक पीसीएमए चिकित्सक एसोसिएशन को ज्वाइन करें ओर संगठन को मजबूत करें।





केंद्र सरकार नये तीनों कृषि कानूनों को वापस ले : वीरेन्द्र यादव एडवोकेट

 


धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद- जीटी रोड साहिबाबाद स्थित शहीदे आजम भगत सिंह राजगुरु सुखदेव पार्क के प्रांगण में समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव गाजियाबाद एडवोकेट वीरेन्द्र यादव के नेतृत्व में किसान आंदोलन का समर्थन काली पट्टी बांधकर किया गया और केंद्र सरकार से मांग की गई कि सरकार अपनी हठधर्मिता छोड देश के गरीब मजदूर किसान तथा शहरी उपभोक्ताओं के हित में अविलंब तीनों कृषि कानून वापस ले। 

एडवोकेट वीरेंद्र यादव ने कहा कि लोकतंत्र में जन भावनाओं की कद्र करना सरकार का दायित्व है। लोकराज लोकलाज से चलता है इसलिए देश हित में कानून वापस लेना अति आवश्यक है। 

किसान की पीड़ा असहनीय  है और पिछले 6 महीने से वह कड़कती ठंड तथा गर्मी और और असमय बरसात का सामना कर रहा हैं लेकिन केंद्र सरकार बेरहमी से आंदोलन को दबाना चाहती हैं  लोकतंत्र के लिए भी यह शुभ संकेत नहीं है। इस दौरान विरोध प्रदर्शन में रामदुलार वरिष्ठ सपा नेता, अवधेश यादव, सुरेंद्र यादव, अखिलेश शुक्ला ,मोहम्मद हीरा ,इंजीनियर धीरेंद्र यादव,  राम करण जयसवाल, पप्पू सिंह और अमर बहादुर के साथ कई लोग मौजूद रहे। 



भगवान बुद्ध ने कहा तृष्णा, लालच, ईर्ष्या, द्वेष और नफरत ही दुख का कारण है: रामदुलार यादव

 




धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

साहिबाबाद। सत्योदय बुद्ध विहार लाजपत नगर डॉ अम्बेडकर पार्क जीo टीo रोड साहिबाबाद के प्रागण में बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पपर भगवान. बुध के बताए मार्ग पर चलने के संकल्प के साथ लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट द्वारा भगवान बुद्ध का स्मरण किया गया तथा लोगो को इस अवसर पर शुभकामनाये दी गयी। आज इस भयंकर वैशिक महामारी करोना का मुकाबला धर्य, त्याग, पीड़ित की हर सम्भव मदद करने का आह्वान भी संस्था के संस्थापक अध्यक्ष राम दुलार यादव ने किया।

समाजवादी पार्टी के वरिष्ट नेता राम दुलार यादव ने कहा की भगवान बुद्ध महान मानवतावादी थे जब तक मानव जाति और यह संसार रहेगा भगवान बुद्ध के विचार प्रासंगिक रहेंगे भगवान बुद्ध का मानना था कि सत्य अहिंषा ,त्याग ,तपस्या से ही मानव के कष्ट दूर होंगे , उन्होंने कहा कि अप्पो दीपो भव: स्वयं प्रकाश आप को ही अपने जीवन में लाना है यह आन्तिरक शुद्ध हृदय से सम्भव है जो हर प्रकार की तृष्णा , लालच के त्याग से निर्मल होगा | उन्होंने सारे दुखो कारण द्वेश ईष्या लालच , नफरत को माना इस पर सद्वाव , भाईचारा , प्रेम और सहयोग से विजय प्राप्त की जा सकती है।

राम दुलार यादव ने कहा की आज देश समाज में नफरत फेल रही है अहंकार , दम्भ में मानव जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, असमानता , असहिष्णुता बडती जा रही है आर्थिक ओर सामाजिक विषमता चरम सीमा पर है सामंतवादी और पाखंड फेलानी वाली ताकते समाज में समरसता का वातावरण बनाने में अवरोध पैदा कर रही है आज हमे भगवान बुद्ध के अष्टांगिक मार्ग पर चल कर ही समता मूलक समाज बनाने का मार्ग मिल सकता है।

आज जो भगवान बुद्ध के बताए मार्ग पर एक कदम भी चलना नही चाहते वह भगवान बुद्ध की महिमा मण्डन करने में लगे है उन ताकतों से हम लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता है मेरा मानना है कि दुनिया चाहे कितने ही विध्वसंक शस्त्र का निर्माण करले वह अशांत ही रहेगी उसे भगवान बुद्ध के मार्ग पर चलकर ही शांति मिल सकती है कोरोना महामारी के कारण असमय दिवंगत भाई , बहनों को स्मरण करते हुए प्रकृति से उन्हें अपने अंक में स्थान देने की प्रार्थना के साथ परिवार को इस दुःख को सहन करने को सर्वशक्तिमान से प्रदान करने का निवेदन भी किया गया। इस दोरान फल व मास्क वितरण किया गया। 

इस अवसर पर शिक्षाविद राम दुलार यादव, रमेश गौतम, इ0. धीरेन्द यादव , सुरेंदर यादव , श्रीमती इमरती गौतम, प्रेम कुमार, अखिलेश शुक्ला, अमर बहादुर यादव, राजीव गर्ग, केदार सिंह, अंकित राय, सुरेश भरद्वाज, हरी किसान , पप्पू सिंह, धमेन्द यादव, संजीव मिश्रा, स्वपन मजमुदार, राज किशोर , राजेश आदि शालिम रहे।



वार्ड 78 में पप्पु पहलवान के द्वारा सैनिटीज़ करवाया गया



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गा​जियाबाद। वार्ड 78 शालीमार गार्डन साहिबाबाद गाजियाबाद हमारे महानगर महामंत्री पप्पु पहलवान द्वारा कोरोना काल मे बीमारी का संक्रमण ज्यादा न फैले आज क्षेत्र मे दुबारा सैनिटीज़ करवाया गया है। जिस सामर्थ्य और ताक़त से लगे हुए हैं मैं उसकी कुछ तस्वीर आप सब लोगों के साथ शेयर करना चाहता हूं की हम लोग बडे भाग्य के धनी है जो पप्पू पहलवान जी हमारे यहाँ के महानगर महामंत्री है। हम सब लोग आपके बहुत आभारी रहेंगे की इस कठिन समय मे सुरक्षा के साथ आप कोरोना को रोकने मे हमारा मार्गदर्शन भी कर रहे हैं। क्षेत्र के सभी निवासी आपका हार्दिक आभार और धन्यवाद व्यक्त करते हैं।



पार्षद सरदार सिंह भाटी ने कार्य निरीक्षण के दौरान ठेकेदार को लगाई फटकार

 


धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। वार्ड 37 शालीमार गार्डन साहिबाबाद गाजियाबाद मे चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया पार्षद सरदार सिंह भाटी ने बताया पप्पू कॉलोनी गली नंबर 2 के निवासी गण काफी समय से मेरे पास आ रहे थे इस गली का निर्माण कार्य होना है गली एवम नालिया टूटी पड़ी है जगह जगह गड्डे हो रहे है गली की हालत काफ़ी खराब है मैंने गाजियाबाद की महापौर श्रीमती आशा शर्मा जी को गली के बारे में अवगत करवाया था उन्होंने इस गली के लिए 30 लाख का बजट पास करवाया जिसमें यह गली 1000 मीटर लंबी और 4 मीटर चौड़ी आरसीसी से बनेगी गली के दोनों तरफ नालियों का निर्माण होगा महापौर जी के प्रयास से इस गली का निर्माण कार्य चालू करवाया गली के निवासी रॉक भाई, दीपक दिवाकर,और रवि हिंदुस्तानी एवम अन्य लोगों की शिकायत मुझे मिल रही थी की नालियों का निर्माण कार्य चल रहा है और ठेकेदार घटिया मटेरियल प्रयोग कर रहा है नालियों का ढलान सही से नहीं बनाया गया जिसके कारण नालियों का पानी नाली मे ही भरा रहेगा मैंने आज मौके पर जाकर निर्माण कार्य का निरीक्षण किया जहां पाया गया निर्माण कार्य में प्रयोग की जाने वाली ईटे लाल पेटी की लगाई जा रही है सीमेंट एवं बदरपुर घटिया क्वालिटी का प्रयोग किया जा रहा था नालियों का लेवल भी सही नहीं था मैंने मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य को रुकवा दिया है और नगर निगम के अधिकारियों को पूरे विषय पर अवगत करा दिया है अधिकारीयों ने मुझे आश्वासन दिया है कि कल मौके पर निर्माण विभाग के जेई और एई पहुंचेंगे। निर्माण कार्य का निरीक्षण करेंगे। इस मौके पर रवि भाटी दूरसंचार मंत्रालय सलाहकार सदस्य, कालीचरण पहलवान, कैलाश यादव,रॉक भाई, दीपक दिवाकर रवि हिंदुस्तानी, मोनू सेंगर, सोमनाथ चौहान आदि कॉलोनी निवासी मौजूद है।



बिसाहड़ा सपा नेता सुमित राणा के नेतृत्व में हुआ मास्क वितरण



मनोज तोमर—समीक्षा न्यूज 

गौतमबुद्धनगर। जिला में कोरोना वायरस के मद्देनजर अब ग्रामीण क्षेत्रो के लोग काफी सजग दिख रहे है। इसी क्रम में गौतम बुध नगर जिले के दादरी क्षेत्र के गाँव बिसाहड़ा के बिसाहड़ा सपा नेता सुमित राणा घर घर जाकर गांव वासियों जांच कर रहे हैं। पूरे गाँव की साफ सफाई की व सैनिटाइजर का छिड़काव किया। जिससे सभी वायरस नष्ट हो जाय और लोग सुरक्षित रहे। हलाकि इस दौरान गाँव मे सफाईकर्मी भी मौजूद रहे। लेकिन खुशी की बात यह है कि अब ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी साफ सफाई के महत्व को बेहतर समझने लगे है। साथ ही अपने क्षेत्र की सुरक्षा को लेकर खुद साफ सफाई करने के लिए आगे आ रहे है। बिसाहड़ा सपा नेता सुमित राणा ने बिना झिझक के सब नालियों, व अन्य गंदे स्थानों की साफ सफाई की साथ ही कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए सभी लोग मास्क, सेनेटाइजर का प्रयोग कर रहे है। जिससे इस वायरस का फैलाव न हो सके वही बिसाहड़ा सपा नेता सुमित राणा ने बताया कि कोरोना वायरस जैसे महामारी को देखते हुए गांव में और भी किसी संक्रमित बीमारी का उपज ना हो इसी को देखते हुए गांव में दवा छिड़काव किया जा रहा है और गांव के लोगों को जागरूक किया जा रहा है जिससे बिना आवश्यकता घर से बाहर ना निकले और लोगों से कम से कम 2 मीटर की दूरी बना कर रहे। और बिसाहड़ा सपा नेता सुमित राणा ने कहा कि गांव के लिए हर संभव मदद के लिए रात दिन तैयार हैं। आज अपने गांव में ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि सब स्वास्थ्य रहे। आओ सब मिलकर हराये कोराना को गाँव बिसाहड़ा में सचिन राणा के घर के सामने, आर्य पब्लिक स्कूल के समीप ओर पूरे गांव में घूम घूम कर आज सुबह 7 बजे  मास्क बाटे गए।पूरे गांव का भरपूर सहयोग मास्क वितरण कार्यक्रम में रहा। अगले चरण में ऑनलाइन डॉ० परामर्श ओर मास्क ओर ऑक्सिमिटर ओर थर्मामीटर बाटे जाएंगे। इस मौके पर संजय प्रधान, कृष्ण शिशोदिया, शेरू राणा, नितिन राणा, पुष्पेन्द्र सिंह, अमर सिंह BDC, ओम महेश सिंह,महैन्द्र शर्मा, प्रशान्त राघव, भीम राणा, संजू डीलर आदि लोग मौजूद रहे।



मनमोहन झा गामा ने किया हवन

 




धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। शहीदनगर स्थित सपा कार्यालय पर किसान आंदोलन के समर्थन एवं कुंठित मानशिकता से ओत प्रोत हठ धर्मिता अहंकारी सत्ता के मद में चूर भाजपा सरकार को भगवान सद्बुद्धि दे, एवं महामारी से मानव जाति के रक्षा हेतु सपा गाजियाबाद जिला उपाध्यक्ष प्रभारी साहिबाबाद पं मनमोहन झा गामा,ने हवन किया,

हवन पं गोपाल झा ने मन्त्रो चरण कर सम्पन्न करवाए।

सपा नेताओं ने भगवान से प्राथना किया कि निर्दयी ,वेदर्द ,अन्नदाता विरोधी सरकार को सद्बुद्धि दे कि वे तीन काला कानून वापस ले,संवेदनहीन सरकार के हृदय में सम्वेदना दे,किसान आंदोलन में अबतक सरकार की हठधर्मिता के शिकार हो शहीद हुए आत्मा को अपने श्रीचरणों में उचित स्थान दे ,शोकाकुल परिवार को दुख से उबरने की शक्ति दे

हवन में मुख्यरूप से सत्तार मलिक जब्बार मलिक शोएब अब्बासी मोहित चौधरी राहुल आदि लोग उपस्थित थे



सीएमओ को भेंट किये जीवन रक्षक इंजेक्शन

 



विवेक जैन—समीक्षा न्यूज 


बागपत। कोरोना से जंग में खेकडा के उद्यमी, व्यापारी व दानी लोग मदद को आगे आ रहे है। 

कस्बे की ओएमएस फाउंडेशन संस्था ने सीएमओ कार्यालय जाकर उन्हें जीवन रक्षक इंजेक्शन और अन्य सामग्री भेंट की। इस समय कोरोना महामारी चरम पर है। बागपत प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग इस जंग को लड रहा है। ऐसे में दवा और आवश्यक सामग्री दान देने के लिए भी लोग आगे आ रहे है। व्यापारी अमित जैन, उद्यमी सुरेश अग्रवाल, उद्यमी प्रवीण कुमार जैन, मुकेश गुप्ता, प्रदीप नैन, प्रासुक जैन, अक्षत जैन, लाला बलबीर जैन फाउंडेशन आदि दान कर चुके है। अब खेकडा की समाजसेवी संस्था ओएमएस फाउंडेशन के व्यापारी अमित जैन, दीपा जैन, स्वाति जैन, शुभि जैन, रीना, नीलम, उर्मिला जैन, अनुपमा जैन सीएमओ कार्यालय पहुचे और कोविड अस्पतालों के लिए 100 एन-95 मास्क, 10 एमएल की 100 सीरिंज, 50 फेस शील्ड और जीवन रक्षक 300 इंजेक्शन दान दिए। सीएमओ डॉ आरके टंडन ने ये दान स्वीकार करते हुए उनका आभार जताया। इस दौरान डिप्टी सीएमओ डॉ यशवीर सिंह, डिप्टी सीएमओ डॉ अरविंद मलिक, स्टेनो सुरेश कुमार आदि मौजूद रहे।

वेबीनार के माध्यम से की विधिक मुद्दों पर चर्चा



विवेक जैन—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ जूरिसट लंदन के जनरल सक्रेटरी एड़वोकेट परीक्षित शर्मा एवं दिल्ली हाईकोर्ट की एड़वोकेट मनीषा शर्मा द्वारा लाॅ लिटरेसी नाम की विधिक संस्था के माध्यम से लोगों की विधिक समस्याओं के निस्तारण की मुहिम को चलाया जा रहा है। लाॅ लिटरेसी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में देश के कोने-कोने से भूतपूर्व जज, पुलिस आॅफिसर, लाॅ के स्टूडेंट भाग लेते है। इस महामारी के दौर में विधिक मुद्दों पर चर्चा की जाती है और समस्या का समाधान किया जाता है। लाॅ लिटरेसी संस्था के मुखिया एड़वोकेट परीक्षित शर्मा की इस शानदार पहल की हर और तारीफ हो रही है। इस पहल से अनेको लोगो को लाभ मिल रहा है। इस कड़ी में मंगलवार को एक वेबीनार का आयोजन परीक्षित शर्मा द्वारा किया गया, जिसका टॉपिक क्रिमिनल अपील और रिवीजन था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्पीकर के तौर पर प्रोफेसर डॉ मृत्युंजय पांडेय और सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया के एड़वोकेट जेएस रावत उपस्थित हुए। कार्यक्रम का संचालन तीस हजारी कोर्ट दिल्ली के एड़वोकेट शिवम शर्मा व दिल्ली हाईकोर्ट के एड़वोकेट जितेन्द्र भारती द्वारा किया गया। वेबीनार में क्रिमिनल प्रोसीजर कोड में बताए गए रिवीजन और अपील पर महत्वपूर्ण प्रकाश डाला गया और उसके विषय में एक महत्वपूर्ण चर्चा की गई। वेबीनार में भूतपूर्व सेशन जज राजेंद्र कुमार शर्मा, भूतपूर्व एसीपी ओम प्रकाश शर्मा, एड़वोकेट मनीषा शर्मा, एड़वोकेट गिन्नी चौहान, लेखा गौतम, एड़वोकेट शिवम शर्मा, एड़वोकेट सपना गुप्ता सहित कई भूतपूर्व सेशन जजों और एड़वोकेटस ने हिस्सा लिया।

हर्षोल्लास के साथ मनाई गई महात्मा गौतम बुद्ध की जयंती



विवेक जैन—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। जनपदभर में आज भगवान विष्णु के नौवें अवतार महात्मा गौतम बुद्ध की जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी। कोरोना काल को देखते हुए सभी ने अपने घरों में ही महात्मा बुद्ध की मूर्तियों, चित्रों के सामने धूप, दीपक, मोमबत्तीयां जलाकर, पुष्प अर्पित करके पूजा अर्चना की और उनके द्वारा दिये गये उपदेशों को एक दूसरे के साथ साझा किया। 

बागपत के प्रसिद्ध समाजसेवी यशपाल सिंह ने बताया कि वे हर वर्ष अपने परिवार के साथ बड़े ही धूमधाम से बुद्ध पूर्णिमा के पर्व को मनाते है। कोरोना महामारी की वजह से इस वर्ष भले ही धूमधाम कम रही हो लेकिन हर्षोल्लास में किसी प्रकार की कोई कमी नही है। बताया कि शांति के प्रतीक भगवान बुद्ध ने अपना सारा जीवन समाज की भलाई में लगाया। लोगों के उद्धार के लिये उन्होने अपने राज्य तक का त्याग कर दिया था। समाजसेवी एवं सहायक अध्यापिका मंजू रानी ने बताया कि कई ग्रंथो के अनुसार बेशक पूर्णिमा के दिन ही भगवान बुद्ध का जन्म हुआ था, इसलिये इस दिन को बुद्ध पूर्णिमा के दिन के रूप में मनाया जाता है। उन्होने बताया कि इसी दिन भगवान बुद्ध को बोधिवृक्ष के नीचे तप करने से बुद्धत्व अर्थात ज्ञान की प्राप्ति हुई थी और इसी दिन भगवान बुद्ध ने अपने शरीर का त्याग किया था। इसी को महापरिनिर्वाण कहा जाता है। इसी कारण से बुद्ध पूर्णिमा का दिन समस्त संसार के लिये बहुत खास अहमियत रखता है। अदिति रावत, प्रियांशु रावत, आदित्य रावत ने इस अवसर पर बताया कि बिहार के गया में जिस बोधिवृक्ष के नीचे महात्मा बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति हुयी थी वह उस पवित्र स्थान के दर्शन करना चाहते है। कहा कि वे महात्मा बुद्ध को अपना सबकुछ मानते है और उनके नक्शे कदम पर चलते हुए समाज की भलाई करने का हर सम्भव प्रयास करेंगें। इस अवसर पर संजीव कुमार, सितार सिंह आदि उपस्थित थे।

गंदा मास्क दे सकता है कई बीमारियों को जन्म : डॉ हिमांशु

 



विवेक जैन—समीक्षा न्यूज 


बिनोली सीएचसी के चिकित्सा अधिकारी डॉ हिमांशु शर्मा ने कहा कि मास्क की सफाई और उसे बदलने को लेकर लोगों में जागरूकता का अभाव है। कई लोग लंबे समय तक एक ही मास्क का उपयोग करते हैं, तो कुछ लोग मास्क की सफाई तक नहीं करते है। गंदा मास्क कोरोना से बचाने की बजाये कई अन्य बीमारियों को जन्म दे सकता है। 

डॉ हिमांशु शर्मा ने कहा कि सभी लोग कोरोना बीमारी से बचने के लिए मास्क जरूर पहने, लेकिन उसके साथ-साथ मास्क की साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान रखें। कहा कि इन दिनों काफी लोग ऐसे हैं जो डिस्पोजेबल मास्क को भी दो से पांच दिन तक इस्तेमाल कर रहे हैं। वहीं कपड़े के मास्क को भी ना बदलते और ना धोते, जो घातक हो सकता है।  

कहा कि एक ही मास्क को बहुत अधिक लंबे समय तक इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। गंदे मास्क से गले में दर्द, पेट संबंधी बीमारियां, गले में खिचखिच और सांस संबंधी दिक्कतें हो सकती हैं। साफ मास्क सांसों को बाहर निकालते हैं और उससे हवा भी अंदर आती हैं, लेकिन मास्क को लंबे समय तक इस्तेमाल करने और न धोने की वजह से मास्क के छिद्र गंदगी से भर जाते हैं और इस तरह के मास्क शरीर के ऑक्सिजन स्तर में कमी ला सकते हैं। आपको घुटन की समस्या अधिक हो सकती है। कहा कि यदि मास्क पहनने से गले में समस्या आ रही है तो समझ जाइए कि मास्क साफ नहीं है। वह कीटाणुओं से भर गया है। यह कीटाणु ही आपके गले में परेशानी कर रहे हैं। मास्क पहनने से खांसी की समस्या नहीं होती है, लेकिन गंदा मास्क पहनने से गले की समस्या हो सकती है। खांसी से बचना है तो अपने मास्क की सफाई का विशेष ध्यान रखें। मास्क को सादे पानी में धोना काफी नहीं है। मास्क को धोने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल करें। 5 से 10 मिनट के लिए उसे पानी में डुबोकर रख दें। इसके बाद साबुन से धोएं। 4 से 5 घंटे तक तेज धूप में सूखने दें। यदि घर में धूप नहीं आती है तो मास्क को गर्म पानी से धोने के बाद 15 मिनट डिटॉल में भिगोकर रख दें और फिर सुखाये।

हेलमेट मैन से हेलमेट पहनकर विश्व की सबसे ऊंची सड़क पर BRO की ब्रांड एंबेसडर रचने जा रही हैं इतिहास

 


धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

दिल्ली। की बाइकर गर्ल कंचन दिल्ली से मोटरसाइकिल चलाकर लद्दाख स्थित विश्व की सबसे ऊंची सड़क उमलिंगला दर्रे पर मोटरसाइकिल चलाने वाली विश्व की पहली बाईकर बनने जा रही हैं।

हेलमेट मैन राघवेंद्र कुमार विश्व में सबसे ज्यादा हेलमेट बांटने कारिकॉर्ड बना चुके हैं. और अपने अभियान से प्रतिवर्ष लाखों बच्चों को निशुल्क पुस्तकें देते रहते हैं.इनके कार्य से प्रभावित होकर करोड़ों लोगों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ी है।

7 जून को दिल्ली से हेलमेट मैन कंचन का हौसला बढ़ाने के लिए हेलमेट पहना कर हरी झंडी देंगे और साथ में एक करोड़ का दुर्घटना बीमा भी देंगे ताकि लोगों में सड़क सुरक्षा के प्रति हेलमेट के साथ इंसुरेंस की भी जागरूकता बढ़े। सीमा सड़क संगठन सीमावर्ती इलाकों में सड़क निर्माण कार्य हेतु रक्षा मंत्रालय के अधीन संगठन है। जिसमे सेना के लोग शामिल होते हैं। लद्दाख, जम्मू कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड, सिक्किम, अरुणाचल जैसे सीमावर्ती इलाखों में सेना और सैन्य वाहनो के लिए सड़क निर्माण का जिम्मा बॉर्डर रोड आर्गेनाईजेशन  के अधीन है. सीमा सड़क संगठन ने अटल टनल का सफलता पूर्ण निर्माण किया है जो दस किलोमीटर लंबी और विश्व् की सबसे बड़ी सुरंग है। जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री ने किया था।

सीमा सड़क संगठन ने बॉर्डर से सटे दुर्गम उचाईयों वाले पहाड़ी इलाके में जहाँ हिमस्ख्लन के खतरे के साथ ऑक्सीज़न भी भारी कमी भी होती है। बीआरओ ने ऐसी जगहों पर कई ऐसे रोड और पुल का निर्माण किया है जिसे कई देश और विदेश की नामी गिरामी सड़क निर्माण कंपनियों ने असंभव कहकर छोड़ दिया था।

उमलिंग ला दर्रे का सामरिक महत्व-

देश की सुरक्षा की दृष्टि से विश्व की सबसे ऊंचीं सड़क उमलिंग ला दर्रे का अपना अलग ही सामरिक महत्त्व है. अब तक दुनिया की सबसे ऊँची सड़क का दर्जा लेह से पैतालीस किलोमीटर की दुरी पर ” खारदुंगला दर्रा ” हुवा करता था जिसकी ऊंचाई 17800 फिट थी। उमलिंगला दर्र्रा की उंचाई 19300 फिट है। उमलिंगला पास चीन की सीमा से सटे डेमचौक इलाके को हनले से जोड़ता है जो महज़ 22 किलोमीटर की दुरी पर सेना का महत्वपूर्ण पोस्ट है. पहले डेमचोक पहुंचने के लिए सेना को दो दिन का सफर करना होता था. उमलिंगला दर्रे पर सड़क बनने से आर्मी के जवान और सैन्य वाहन महज 3-4 घण्टे में सीमा पर पहुँच सकेंगे।

इस माउंटेन पीक पर सड़क निर्माण अपने आप में बड़ी चुनौती रही है उमलिंग ला  पीक पर सड़क निर्माण पिछले साल लॉक डाउन के दौरान बॉर्डर रोड आर्गेनाईजेशन ने तब किया था जब सीमा विवाद को लेकर चीन और भारत के बीच तनाव का माहौल था। एक तरफ चीनी सेना सड़क निर्माण पर आपत्ति जताते हुवे  भारत के सैनिकों  के साथ लगातार झड़प कर रही थी दूसरी तरफ बॉर्डर रोड आर्गेनाईजेशन के इंजीनिअर्स सड़क निर्माण कर  रहे थे। आख़िरकार भारतीय फौज की कड़े पहरे के बीच बीआरओ ने दो महीने के अंदर सड़क निर्माण कर न सिर्फ दुनियाँ की सबसे ऊंचीं सड़क का निर्माण किया बल्कि चीन को मात देते हुवे बॉर्डर एरिया पर सेना तैनाती कर उनके मंसूबे पर पानी फेर दिया। 

29 वर्षीय कंचन ऊगुरसैंडी के प्रदर्शन को देखते हुवे दिल्ली से लेकर उमलिंगला दर्रे तक मोटरसाइकल यात्रा करने के प्रस्ताव को बॉर्डर रोड आर्गेनाईजेशन ने मंजूरी दे दी है। बतौर ब्रांड एम्बेसडर कंचन ऊगुरसैंडी सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) का प्रतिनिधित्व करेगी. अगले महीने कंचन दिल्ली से लद्दाख की करीब 3200 किलोमीटर यात्रा 20 दिनों में पूरी होगी. बाइकर गर्ल कंचन पूरी यात्रा अपनी मोटरसाइकिल को अकेले ही तय करेंगी. रूट के अनुसार चंडीगढ़, मनाली, लेह सियाचिन होते हुए कंचन आखिर में उमलिंगला टॉप पर पहुचेंगी जो की एक विश्व रिकॉर्ड होगा।    

कंचन की इस एडवेंचर राइड का मकसद सीमा सड़क संगठन और बॉर्डर पर तैनात सेना के जवानों का हौशला बढ़ाने के साथ सेना के प्रति सम्मान प्रगट करना है। पूरी यात्रा के दौरान वह सड़क निर्माण में लगे सेना के जवानों से मिलकर उनको देश की जनता के तरफ से शुक्रिया अदा करेंगी।



राष्ट्रीय व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने किया लाजपत नगर आपदा प्रबंधन के पदाधिकारियों का सम्मान

 


धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। राष्ट्रीय व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष बाल किशन गुप्ता के नेतृत्व में राष्ट्रीय व्यापार मंडल इकाई लाजपत नगर आपदा प्रबंधन टीम के पदाधिकारियों का सम्मान करते हुए उनको शाबाशी दी गई। इस कोरोना वैश्विक महामारी में जहां लोग अपनों को खोने के बाद उनको कंधा भी नहीं दे पा रहे थे। ऐसे में लाजपत नगर आपदा टीम ने कोरोना ग्रस्त व्यक्तियों के मौत के पश्चात उनको शमशान तक अंतिम संस्कार कराने के लिए शव वाहन निशुल्क बनाकर लोगों की मदद करने का काम किया। लाजपत नगर आपदा टीम के पंडित हिमांशु शर्मा पूर्व पार्षद प्रत्याशी वार्ड 75 ने अपने नेतृत्व में टीम बनाई उन्होंने लोगो की मदद करते हुए उस टाइम लोगों को राहत देने का कार्य किया जब ऑक्सीजन की सप्लाई नहीं हो पा रही थी सब लोग मोटी मोटी रकम लेकर ऑक्सीजन को ब्लैक कर रहे थे ऐसे में हिमांशु शर्मा ने अपनी टीम के द्वारा लोगों को निशुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिल करने का कार्य किया व  निशुल्क शव वाहन से सेवा देने का कार्य किया साथी टीम में सेवा कर रहे परविंदर नगर, राकेश नेगी,विशाल, मनप्रीत सिंह कोहली, विक्की नेगी, रामकुमार गुप्ता, ठाकुर विक्की सिंह, रोहन कनौजिया ने लाजपत नगर व आसपास के लोगों की मदद करने का निर्णय लिया। एक तरफ जहां वैश्विक कोरोना में लोग अपनों को खोने के बाद भी कंधा देने से परहेज कर रहे थे, ऐसे में इन योद्धाओं ने उनको कंधा देकर अंतिम संस्कार करने का कार्य किया। व जिंदगी बचाने के लिए टीम ने जिसको ऑक्सीजन की जरूरत थी उसको ऑक्सीजन भी निशुल्क उपलब्ध कराया। इनके कार्यों की प्रशंसा हर कोई कर रहा है इस दौरान राष्ट्रीय व्यापार मंडल के पदाधिकारी इनका सम्मान करने लाजपत नगर आपदा प्रबंधन के कार्यालय पर पहुंचे। उन्होंने इनका सम्मान करते हुए इनका मनोबल बढ़ाया व टीम का हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। राष्ट्रीय व्यापार मंडल से पंडित अशोक भारतीय ने योद्धाओं को पटका पहनाते हुए कार्यों की प्रशंसा की व बताया कि एक तरफ जहां एंबुलेंस लोगों की मजबूरी का फायदा उठाकर 20-20 हजार रुपए अवैध वसूली करने का कार्य कर रही थी व ऑक्सीजन की मोटी रकम वसूली जा रही थी ऐसे में इन योद्धाओं ने अपने निजी वाहन में शवों का दाह संस्कार करने का नेक कार्य किया व ऑक्सीजन घर-घर पहुंचाने का कार्य जो किया है उसके लिए टीम को बधाई।

मौके पर विनीत शर्मा, संदीप त्यागी, विरेंद्र कंडेरा, गौरव सैनी, हिमांशु शर्मा लोनी, गुड्डू तिवारी, कपिल कुमार गर्ग, मोहित शर्मा, अजीत कौशिक, शम्मी खान आदि मौजूद रहे।




"वेदों में गणेश की चर्चा" विषय पर गोष्ठी सम्पन्न



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में "वेदों में गणेश की चर्चा" विषय पर ऑनलाइन गोष्ठी का आयोजन किया गया। यह कोरोना काल में परिषद का 224 वां वेबिनार था।

मुख्य वक्ता आर्य रविदेव गुप्ता ने कहा कि वेदों में गणेश नहीं अपितु गणपति शब्द की चर्चा है, ऋग्वेद में 2 बार व यजुर्वेद में 4 बार प्रयोग हुआ है। गण का अर्थ है जड़ पदार्थों अथवा चेतन प्राणियों के समूह का स्वामी या पालक। स्वामी ही पति कहलाता है अतः गणपति ही गणेश है।पुराणों में वर्णित गजानंद स्वरूप अवैज्ञानिक,काल्पनिक व हास्यास्पद है। किसी कार्य को शुरू करने से पहले आओ "श्री गणेश" करें का अभिप्राय यही है कि ईश्वर का स्मरण व कार्य को निर्विघ्न करने की प्रार्थना है,यही गणेश का सच्चा व वैदिक स्वरूप है।

केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि वेदों में किसी व्यक्ति विशेष की कोई चर्चा नहीं है यह सृष्टि का आदि ज्ञान है। 

मुख्य अतिथि आर्य नेता वीरेन्द्र आहूजा ने निर्धन वर्ग के लिए कंप्यूटर सेन्टर, महिला सिलाई केंद्र आदि आर्य समाज मंदिरों में खोलने का सुझाव दिया। अध्यक्ष राजेश मेंहदीरत्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया।

केन्द्रीय आर्य युवक परिषद उत्तर प्रदेश के महामंत्री प्रवीण आर्य ने वेदों की शिक्षाओं को आत्मसात करने का आह्वान किया।

गायिका शकुंतला नागिया, अजय कपूर, पुष्पा चुघ, सुखवर्षा सरदाना, दीप्ति सपरा, प्रवीना ठक्कर, रवीन्द्र गुप्ता, मधु बेदी, सुदेश डोगरा, सुदेश आर्या, राज कुमार भंड़ारी आदि ने भजन प्रस्तुत किये।

आचार्य महेन्द्र भाई, देवेन्द्र भगत, सौरभ गुप्ता,डॉ रचना चावला, सुरेंद्र शास्त्री,गजेन्द्र चौहान,ओम सपरा,सुषमा बजाज,अनिता रेलन आदि उपस्थित थे।

किसान आंदोलन के समर्थन में हवन का आयोजन



समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। शहीदनगर स्थित सपा कार्यालय पर किसान आंदोलन के समर्थन एवं कुंठित मानशिकता से ओत प्रोत हठ धर्मिता अहंकारी सत्ता के मद में चूर भाजपा सरकार को भगवान सद्बुद्धि दे ,एवं महामारी से मानव जाति के रक्षा हेतु सपा गाजियाबाद जिला उपाध्यक्ष प्रभारी साहिबाबाद पं मनमोहन झा गामा,ने हवन किया, हवन पं गोपाल झा ने मन्त्रो चरण कर सम्पन्न करवाए।  सपा नेताओं ने भगवान से प्राथना किया कि निर्दयी ,वेदर्द ,अन्नदाता विरोधी सरकार को सद्बुद्धि दे कि वे तीन काला कानून वापस ले,संवेदनहीन सरकार के हृदय में सम्वेदना दे,किसान आंदोलन में अबतक सरकार की हठधर्मिता के शिकार हो शहीद हुए आत्मा को अपने श्रीचरणों में उचित स्थान दे ,शोकाकुल परिवार को दुख से उबरने की शक्ति दे हवन में मुख्यरूप से सत्तार मलिक जब्बार मलिक शोएब अब्बासी मोहित चौधरी राहुल आदि लोग उपस्थित थे। उक्त जानकारी

जब्बार मलिक पूर्व मीडिया प्रभारी साहिबाबाद विधानसभा समाजवादी पार्टी गाजियाबाद ने दी।

भाजपा महानगर महामंत्री पप्पु पहलवान ने वाड्र 78 में कराया सैनिटाईज




धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबद। वार्ड 78 शालीमार गार्डन साहिबाबाद गाजियाबाद महानगर महामंत्री पप्पु पहलवान द्वारा कोरोना काल मे बीमारी का संक्रमण ज्यादा न फैले आज क्षेत्र मे दोबारा सैनिटीज़ करवाया गया है। जिस सामर्थ्य और ताक़त से लगे हुए हैं मैं उसकी कुछ तस्वीर आप सब लोगों के साथ शेयर करना चाहता हूं की हम लोग बडे भाग्य के धनी है जो श्री पप्पू पहलवान जी हमारे यहाँ के महानगर महामंत्री है। हम सब लोग आपके बहुत आभारी रहेंगे की इस कठिन समय मे सुरक्षा के साथ आप कोरोना को रोकने मे हमारा मार्गदर्शन भी कर रहे हैं। क्षेत्र के सभी निवासी आपका हार्दिक आभार और धन्यवाद व्यक्त करते हैं ।

जल्द बनवाया जाये कावंड मार्ग: रंजीता धामा

 


धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

लोनी। लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा के दूारा जल निगम को दिल्ली- सहारनपुर रोड से लेकर बंद फाटक के बीच कांवड़ मार्ग के निर्माण को लेकर रिमाइंडर पत्र जारी किया गया । लोनी नगरपालिका अध्यक्ष के द्वारा जानकारी देते हुये बताया गया कि हम लोग लोनी नगरपालिका क्षेत्र के चहुंमुखी विकास को लेकर प्रतिबद्ध है एवं समय-समय पर करोडों रुपए के विकास कार्य क्षेत्र मे कराते रहे हैं ।जिससे कि आमजन को आवागमन मे एवं जल निकासी को लेकर परेशानियों का सामना ना करना पडे तथा लोनीवासियों का जीवन सुगम बन सके । इसी कडी मे गत वर्ष भी दिल्ली -सहारनपुर रोड से लेकर बंद फाटक तक जाने वाले कांवड़ मार्ग का भी टेंडर नगरपालिका के दूारा जारी किया गया था जिसमे दोनों तरफ नाले व बीच मे सडक बनायी जानी स्वीकृत हुई थी लेकिन कुछ लोगों ने स्वार्थ वश इस कार्य को रूकवा दिया तथा विकास कार्य मे अडंगा लगा दिया कि ये मार्ग जल निगम का है वो ही इसको बना सकता है अन्य कोई संस्था इसको नही बना सकती । लोनी नगरपालिका ने संबंधित विभाग से पत्राचार किया लेकिन जल निगम ने लोनी नगरपालिका को एनओसी जारी नही कि ये रास्ता जल निगम के अधिकार क्षेत्र मे आता है क्षेत्रविसियों को हो रही परेशानी को देखते हुये हमने फिर दोबारा प्रयास किया लेकिन फिर भी एनओसी नही मिल पायी तब जिलाधिकारी महोदय के निर्देश अनुसार लोनी नगरपालिका ने 1करोड रुपए से अधिक पैसा जल निगम को दिया जिससे कि इसका निर्माण कार्य कराया जा सके लेकिन ये मुख्य मार्ग आज तक नही बन पाया है जो कि बेहद दु:ख का विषय है तथा क्षेत्र के हजारों लोगों को आवागमन मे परेशानी हो रही है जिसको लेकर मै बेहद चिंतित हूं। इस विषय को लेकर जल निगम के अधिकारियों को पुन: पत्र लिखकर जल्द से जल्द इसको बनाये जाने के लिये रिमाइंडर पत्र जारा किया गया है तथा संबंधित विभाग के अधिकारियों से फोन के माध्यम से भी मैने बात की है जल्द ही ये मार्ग बन जाये इसके लिये प्रयास किया जा रहा है।

कोरोना की नहीं उत्तर प्रदेश चुनाव की चिंता है प्रधान मंत्री को: अजय वीर सिंह

 


धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। रालोद के प्रवक्ता अजय वीर सिंह ने कहा कि पुरे देश मे इस समय कोरोना महामारी का रूप ले चूका है। देश मे आये दिन कई हजार लोग इस महामारी से काल का ग्रास बन रहें है और सरकार आंकड़ो मे हेरा फेरी कर मौतो को कम दिखा कर यह साबित करना चाहती है कि देश मे कोरोना से बहुत ज्यादा मौते नहीं हो रही है। अस्पतालो मे कोरोना से हो रही मौतो का मंजर देखा नहीं जा रहा है। कोरोना को सँभालने मे केंद्र सरकार बिलकुल विफल रही है। जब कोरोना की दूसरी लहर देश मे फैल रही थी तब सरकार पांच राज्यों मे चुनावी रेलिया करने मे मस्त थी। चुनाव आयोग सरकार से मिल कर उसकी मर्जी से चुनाव की और सरकार की सहूलियत के हिसाब से चुनाव करा रहा था और यही हाल उत्तर प्रदेश मे पंचायत चुनावों मे हो रहा था। तब सरकार का जरासा भी ध्यान कोरोना की तरफ नहीं था। इस खतरनाक महामारी के दौर मे प्रधान मंत्री ने कोई आपात बैठक अपने मंत्री मंडल या विपक्ष की नहीं बुलाई। बंगाल चुनाव हारने के बाददेश के ग्रह मंत्री अमित शाह इस महामारी के दौर मे क हीं नहीं दिखाई दिए और कल आर एस एस के निर्देश पर उत्तर प्रदेश मे अगले वर्ष होने जा रहें विधान सभा चुनाव की रणनीति बनाने के लिए प्रधान मंत्री व ग्रह मंत्री ने संघियों के साथ मीटिंग की है। इससे साफ जाहिर है कि प्रधान मंत्री या देश के ग्रह मंत्री को देश मे फैल रही कोरोना महामारी की कोई चिंता नहीं है, उन्हें इस महामारी से मरने वाले व्यक्तियों या उनके परिवार जनोसे को ईहमदर्दी नहीं है बल्कि उन्हें चिंता है कि उत्तर प्रदेश मे विधान सभा के चुनाव मे हार से कैसे बचा जाये। पंचायत चुनाव मे बीजेपी कि हार को देखते हुए लगता है कि उत्तर प्रदेश की जनता ने जन विरोधी बीजेपी की सरकार को हटाने का मन बना लिया है। जनता अब प्रधान मंत्री के जुमलों व दिखावटी आंसुओं मे नहीं आने वाली है।

कैसे सुलझायेंगे ये उलझन इस हफ्ते एण्डटीवी पर?

 



धनसिंह—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। हर हफ्ते एण्डटीवी अपने दर्शकों के लिये इमोशनल ट्विस्ट के साथ एक से बढ़कर एक ड्रामा, हंसी-ठिठोली और इमोशन लेकर आता है। इस हफ्ते हर शो में एक मुश्किल चुनौती होगी और साथ ही उनका हल भी दिखाया जायेगा। एण्डटीवी के ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ में कटोरी अम्मा (हिमानी शिवपुरी) अपने बेटे दरोगा हप्पू सिंह (योगेश त्रिपाठी) से यह कसम लेगी कि अब वह कभी झूठ नहीं बोलेगा। अपनी कसम को पूरा करने के लिये हप्पू को कई मजेदार परिस्थितियों और अनजाने में ही टकराव का सामना करना पड़ेगा। लेकिन कब तक वह अपनी कसम पर कायम रह पायेगा? एण्डटीवी के ‘भाबीजी घर पर हैं‘ के विभूति नाराण मिश्रा (आसिफ शेख) बिजलीवाले के एक और मजेदार अवतार में नजर आयेंगे। साथ ही एक बड़ी ही उलझन में फंसते हुए दिखेंगे। आखिर वह उलझन क्या होगी और विभूति किस तरह उसका हल निकालेंगे? अब बात करते हैं एण्डटीवी के ‘और भई क्या चल रहा है?‘ के मिश्रा और मिर्जा के बारे में। उनके सामने अधमरे व्यक्ति की मुश्किल खड़ी हो गयी है! बिल्लू बाहुबली (सत्यम शुक्ला) मिश्रा और मिर्जा से मिलने उनकी हवेली आता है। लेकिन वह फर्श पर गिरकर बेहोश हो जाता है। जिसकी वजह से पूरी हवेली में कोहराम मच जाता है। उसे मरा हुआ मानकर, मिश्रा और मिर्जा दोनों ही घबरा जाते हैं और वे दोनों उस अधमरे व्यक्ति से पीछा छुड़ाना चाहते हैं! एण्डटीवी के ‘संतोषी मां सुनाये व्रत कथायें‘ में धीरज चड्ढा (मेहुल निसार) के रिसाॅर्ट में देवी पाॅलोमी (सारा खान) स्वाति और उसके परिवार को लगातार परेशान कर रही है। जल्द ही स्वाति को इस रिसाॅर्ट की पूर्व मालकिन मिसेज चड्ढा (सुप्रिया तटकर) की हत्या का पता चलता है। वह उस मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने का जिम्मा अपने ऊपर ले लेती है।‘हप्पू की उलटन पलटन‘ ट्रैक के बारे में योगेश त्रिपाठी उर्फ दरोगा हप्पू सिंह कहते हैं, ‘‘मुझे ऐसा लगता है ‘मां की कसम‘ से ज्यादा ताकतवार और प्रेरणादायी कुछ और नहीं होता। जब हम इस सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे थे तो मुझे अपने बचपन के दिन याद आ गये। जहां मेरी मां अक्सर मुझसे कसम लिया करती थीं कि अब मैं वह बदमाशी दोबारा नहीं दोहराऊंगा जो मैं बचपन में किया करता था। आज तक मैंने उन बदमाशियों को कभी नहीं दोहराया। लेकिन हप्पू की बात करें तो जब उसने सच बोलना शुरू किया तो उसके आस-पास के लोग बर्दाश्त नहीं कर पा रहे थे और यही सोचते हैं काश उसने अम्मा की कसम ना खायी होती। दर्शकों को हंसी का काफी सारा डोज मिलने वाला है। उन्हें यह देखकर मजा आयेगा कि किस तरह हप्पू अपनी कसम का मान रख रहा है और लोगों की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचा रहा।‘‘‘भाबीजी घर पर हैं‘ ट्रैक के बारे में आसिफ शेख उर्फ विभूति नारायण मिश्रा कहते हैं, ‘‘हर नई कहानी के साथ मेरी उत्सकुता का स्तर कई गुना बढ़ जाता है, क्योंकि मुझे हमेशा ही यह जानने की जिज्ञासा होती है कि विभूति आगे क्या करने वाला है। वह जिस तरह से हर किरदार में ढल जाता है वह देखकर वाकई बड़ा अच्छा लगता है। इससे वह किरदार निभाना चुनौतीपूर्ण होने के बावजूद काफी मजेदार होता है। एक बिजलीवाले की तरह एक्ट करना और एक टूलबाॅक्स के साथ यहां-वहां फिरना मजेदार लगा। लेकिन विभूति जब भी कुछ नया करता है उसके सामने मुसीबतें खड़ी हो जाती हैं। यह देखना वाकई दिलचस्प होगा कि वह इसे विभूति के अंदाज में कैसे सुलझायेगा।‘‘ ‘और भई क्या चल रहा है?‘ ट्रैक के बारे में पवन सिंह उर्फ जफर अली मिर्जा कहते हैं, ‘‘जरा कल्पना कीजिये कि आपके कमरे में कोई अधमरा व्यक्ति पड़ा है और आपको नहीं पता कि उसे छुपाना कैसे है या उसे जगाना कैसे है। और उसकी पत्नी आपको पुलिस की धमकी दे रही हो! ऐसा लगता है मामला अपने हाथ से निकल गया है, लेकिन मिश्रा और मिर्जा परिवार उनमें से नहीं जोकि इतनी जल्दी हार मान ले। वह कई उतार-चढ़ाव से होकर गुजरे हैं और उन्होंने किसी ना किसी तरह उन्हें संभाला भी है। लेकिन क्या वह गिरफ्तारी टालने में कामयाब हो पायेंगे?‘‘ ‘संतोषी मां सुनाये व्रत कथायें‘ ट्रैक पर तन्वी डोगरा उर्फ स्वाति कहती हैं, ‘‘कहानी में काफी खतरनाक मोड़ आ गया है, क्योंकि इस शो में रहस्यों से परदा उठने वाला है। रिसाॅर्ट में हो रही घटनाओं से स्वाति और उसके परिवारवालों डर और घबराहट में हैं। वह अपने परिवार के लोगों की रक्षा और सलामती के लिये संतोषी मां से प्रार्थना करती नजर आती है। होटल में हत्या और संघर्ष का सिलसिला जारी है, क्या यह स्थिति सामान्य हो पायेगी? 


जिलाधिकारी गाजियाबाद अजय शंकर पांडेय ने दो वैक्सीनेशन सेंटर का किया निरीक्षण




 धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। गत दिवस वैक्सीनेशन को लेकर युवाओं में उत्साह दिखायी दिया। जिलाधिकारी गाजियाबाद 12,313 लोगों को लगाई गई वैक्सीन- अजय शंकर पांडेय जिलाधिकारी गाजियाबाद अजय शंकर पांडेय ने आज कैलाश मानसरोवर भवन में स्थित कोविड-19 वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी अपराहन 01.15 बजे पहुंचे इंदिरापुरम कोविड-19 सेंटर, जिसमें मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि 400 वैक्सीनेशन लगाने का लक्ष्य है इस टाइम 225 लोगों को वैक्सीनेशन लगाई जा चुकी है। यहां पर प्रतिदिन लगभग 400 लोगों को वैक्सीनेशन लगाई जा रही है। इसके साथ ही लोगों को वैक्सीनेशन के लिए टाइम स्लॉट दिया जा रहा है जिससे वैक्सीनेशन लगाने वाले लोगों को कोई परेशानी ना हो और कोविड-19 की गाइडलाइंस का पूरी तरह से पालन किया जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि यहां पर वैक्सीनेशन को लेकर युवाओं में उत्साह दिख रहा है उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि इसी प्रकार से वैक्सीनेशन को उत्साह के रूप में लगवाएंगे तो अधिक से अधिक युवाओं को जिला प्रशासन जल्द से जल्द वैक्सीनेशन का कार्य पूर्ण करने में आसानी होगी।

इसी क्रम में जिलाधिकारी  अजय शंकर पांडेय द्वारा आज डीपीएस स्कूल मेरठ रोड स्थित कोविड-19 सेंटर का निरीक्षण किया गया। जिसमें जिला अधिकारी  को बताया गया कि इस सेंटर में प्रतिदिन का 300 का लक्ष्य है इस समय 2:00 बजे तक 250 व्यक्तियों को वैक्सीनेशन लगाई जा चुकी है प्रतिदिन लगभग 300 वैक्सीनेशन लोगों को लगाई जाती हैं, इसमें भी टाइम्स  स्लॉट दिया जा रहा है जिससे यहां पर लोगों की भीड़ एकत्रित ना हो, पूर्ण रूप से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है। आज जनपद गाजियाबाद में 12313 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है। जिला अधिकारी ने अपने भ्रमण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप अधिक से अधिक नागरिकों को कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराई जा सके इसके लिए कार्य योजना बनाकर युद्ध स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि जनपद में चलाए जा रहे वैक्सीनेशन कार्यक्रम के संबंध में अधिक से अधिक नागरिकों को जानकारी उपलब्ध कराते हुए सरकार के इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम का अधिकतम लाभ पहुंचाने की कार्यवाही भी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा सुनिश्चित की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि जहां जहां पर वैक्सीनेशन कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है वहां वहां पर कोविड 19 प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने अपने भ्रमण के दौरान नागरिकों का यह भी आह्वान किया कि वैक्सीन लगवाने के लिए नागरिकों को स्लाट आवंटित किया जा रहा है जिसमें समय के संबंध में भी जानकारी दी जा रही है। सभी संबंधित नागरिक अपने निर्धारित समय पर ही वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचे ताकि उन्हें आसानी के साथ वैक्सीन की डोज प्राप्त हो सके।

Tuesday, 25 May 2021

सरदार पटेल समिति ने किया गरीबों को भोजन वितरण

 


धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

ग़ाज़ियाबाद जिले में सरदार पटेल सेवा समिति के पदाधिकारी व मेरठ मंडल अध्यक्ष दीपक कुमार नेत्रत्व व विधान सभा अध्यक्ष सौरव कश्यप नेत्रत्व में गरीब लोगों और बच्चो बुजुर्ग लोगो को भोजन वितरण करा जिसके लिए मै सौरव_कश्यप विधानसभा अध्यक्ष सरदारपटेलसेवा_समिति  सभी टीम के साथयो का आभार प्रकट करता हुं।







वार्ड 86 तेल और दवाओं का किया वितरण

 


धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। वार्ड 86, पार्षद कार्यालय पर आयुर्वेदिक काढ़ा, अणु तेल और दवाओं का कोरोना नियमो gv का पालन करते हुए वितरण किया गया जिसमें वार्ड वासियो के साथ ही हमारे सभी सफाई कर्मचारी, सीवर लाइन कर्मचारी और माली आदि को काढ़ा और अणु तेल दिया गया और आगे भी जिसे भी लेना हो मेरे से ले सकते है।  इस जनसेवा कार्ये में नवनीत शर्मा, अशोक खन्ना, अरूण गुप्ता, आलोक, मोहनलाल शुक्ला, सुधीर शर्मा मनोज गुप्ता, नवीन, गौरव, श्रीमती गोपी विज़, सफाई नायक सुभाष आदि का सहयोग मिला, आप सभी का हार्दिक आभार।







व्यापारी की आवाज सरकार के कानों तक नही पहुँची: अजय चोपड़ा



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। कोरोना महामारी की मार झेल रहे व्यापारियों की आवाज मूक बनी सरकार के कानों तक नहीं पहुंच सकी। तमाम व्यापारिक संगठनों के अथक प्रयास के बावजूद भी सरकार के कानों में जूं नहीं रेंगी। गत वर्ष के घाटों के बावजूद व्यापारी इस वर्ष आस लगाए बैठा था कि वह पिछले वर्ष का घाटा पूरा तो नहीं लेकिन कुछ हद तक पूर्ति कर सकेगा। प्रदेश सरकार एक तरफ तो कह रही है कोरोना महामारी के ऊपर अंकुश लगा दिया गया है और दूसरी तरफ महामारी की मार झेल रहे व्यापारी वर्ग की इच्छा सोमवार से शुक्रवार तक अपने व्यापारिक संगठन खोलने की इच्छा पर सरकार ने विचार तक नहीं किया। माना कि इस समय महामारी का दौर चल रहा है लेकिन दूसरी तरफ इस महामारी की वजह से जो व्यापार का घाटा हो रहा है उसकी तरफ भी सरकार को ध्यान देना चाहिए था।

दिहाड़ी मजदूर कर्जा ले लेकर अपना पेट भर रहा है ।

प्रदेश मैं केवल व्यापारी की शटर न खुलने से लेकर बाकी सारा कार्य अपने नियमित रूप से चल रहा है। व्यापारी इसको लेकर बहुत अवसाद में चल रहा है।

प्रदेश में इतने मजबूत व्यापारिक संगठनो की आवाज भी सरकार ने अनसुनी कर के व्यपारियो की कमर तोड़ दी।

पप्पु पहलवान के द्वारा आज ज़रूरत मंद लोगो को नि:शुल्क राशन किया वितरण

 


देनहार कोई और है जो भेजत दिन रैन, 

लोग भरम हम पर करें तासू नीचे नैन।

धनसिंह—समीक्षा न्यूज

साहिबाबाद। वार्ड 78 शालीमार गार्डन साहिबाबाद मे हमारे महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा महानगर महामंत्री पप्पु पहलवान के द्वारा आज ज़रूरत मंद लोगो को निशुल्क राशन वितरण किया गया है। आप सब से भी निवेदन है की जो जरूरत मंद लोग हो उनके नाम बताएं राशन दिलवा दिया जाएगा ।

हम सभी किस प्रकार की विषम परिस्थितियों से गुजर रहे हैं इसका आभास भली-भांति हम सभी को हैं, हमारे आसपास ऐसे कई परिवार हो सकते हैं जिनकी स्थिति हमें देखने में अच्छी लगती हो मगर इस समय वह परेशानी में हो और झिझक या शर्म के कारण किसी से कुछ ना कह पाए, ऐसा कोई परिवार यदि आपकी जानकारी में है अथवा ऐसा परिवार स्वयं नीचे दिए गए नंबर पर अपना नाम मोबाइल नंबर और घर का पता लिखकर व्हाट्सएप करेंगे तो राशन की व्यवस्था उनके घर पर ही करा दी जाएगी और यह कार्य गुप्त रूप से किया जाएगा क्योंकि हम सभी के आत्मसम्मान का आदर करते हैं।

आपसे भी बारंबार निवेदन है कि ऐसे पात्र व्यक्ति का नाम ही भेजें जिसे सही में आवश्यकता है। 


व्हाट्सएप निम्न नंबर पर करें

पप्पु पहलवान       9716804984

प्रतीक माथुर          8800617567

पार्षद मनोज गोयल द्वारा वार्ड 78 में वैक्सीन लगाने आए लोगों को बैठने के लिए 7 बैंचो की व्यवस्था करवाई गई

 


धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। वार्ड 72 सेक्टर 1 वैशाली स्थित प्राथमिक चिकित्सा केंद्र पर कोरोना से बचाव के लिए यहां लगभग 400 से ज्यादा वैक्सीन रोज लग रही हैं क्षेत्रीय पार्षद मनोज गोयल द्वारा वैक्सीन लगाने आए लोगों को बैठने के लिए नगर निगम से 7 बैंचो की व्यवस्था करवाई गई है इस सेंटर पर  गाजियाबाद तथा दिल्ली से लोग वैक्सीन लगाने आ रहे हैं लाइनों में 1 से 2 घंटे में नंबर आता है गर्मी का समय है इन सब को दिक्कत को देखते हुए यहां पार्षद द्वारा बेंच की व्यवस्था करवाई गई इस अवसर पर वहां की संचालिका डॉ रितु वर्मा रश्मि भाजपा नेता अवधेश कटिहार मंडल मंत्री शुभम सिंह  उपस्थित रहे।



पार्षद मनोज गोयल के द्वारा वार्ड 72 में ​कराया सैनिटाइजर



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। कोरोना का प्रकोप वार्ड में ना रहे इसके तहत आज वार्ड 72 के पार्षद मनोज गोयल द्वारा नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा सेक्टर 1 वैशाली मैं सैनिटाइजर कराया गया इस अवसर पर अवधेश कटिहार शुभम सिंह विमला भट्ट मोहित दलबीर नेगी आदि क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे