Saturday, 29 May 2021

कोरोना रिपोर्ट दिखाने पर ही मिलेगा दूधेश्वर नाथ मन्दिर मे प्रवेश: महन्त नारायण गिरि

 


धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। वैश्विक महामारी कोरोनो को देखते हुये 8 जून को दूधेश्वर नाथ मन्दिर मे राज्य सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइंस का पालन करते हुये 8 जून से दूधेश्वर मन्दिर मे दर्शन के लिये प्रवेश से पूर्व कोरोना वैक्सीन (टीका)का प्रमाण प्रत्र या कोरोना की दो दिन के अन्दर की रिपोर्ट होने पर ही प्रवेश दिया जायेगा ,नही तो भक्त मन्दिर के बाहर से ही मत्था टेक कर जायेंगे, विशेष रूप से 2 गज की दूरी  मास्क है जरूरी, साथ ही मन्दिर मे प्रवेश करने से पूर्व हाथ पैरो को साबुन से साफ करना है, मन्दिर परिसर मे किसी भी सन्त पुजारी के चरण स्पर्श नही करना है, ना ही किसी मूर्ति को स्पर्श करना है ,शिवालय मे 1 बार मे दो व्यक्ति दर्शन करेंगे, मन्दिर खुलने का समय प्रातःकाल 5 बजे से मध्मान्ह 1 बजे.तक, सायंकाल 4:30 बजे से 9 बजे.तक खुलेगा, मन्दिर मे प्रवेश करने से पूर्व मन्दिर के द्वारा पर स्वयंसेवक वैक्सीन का प्रमाण पत्र या कोरोना की रिपोर्ट देखने के बाद ही प्रवेश करेंगे ।

आज्ञा से:-महन्त नारायण गिरि महाराज दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता पंचदशनाम जूना अखाड़ा

पप्पु पहलवान के नेतृत्व मे "सरस्वती शिशु मंदिर" में रक्त दान शिविर का आयोजन

 


धनसिंह—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार के सफलतापूर्वक 7 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर हमारे गाजियाबाद महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा महानगर महामंत्री पप्पु पहलवान के नेतृत्व मे आज गाजियाबाद नेहरू नगर स्थित "सरस्वती शिशु मंदिर" में रक्त दान शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमे शालीमार मंडल की तरफ से आज मैंने रक्तदान किया। इस अवसर पर नेतागण अध्यक्ष पदाधिकारी महामंत्री मंत्री गोपाल अग्रवाल संजय रावत दिवाकर सिंघल धीरज शर्मा गौरव चोपड़ा श्याम शर्मा सुमन सती प्रतिमा जैसवाल आदि कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।

रक्तदान महादान ।                                                    

प्रतीक माथुर ।

मीडिया प्रभारी भाजपा ।




राष्ट्रीय व्यापार मंडल ने किया चिकित्सक नरेंद्र कुमार गुप्ता को पुष्प देकर सम्मानित



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

ग़ाज़ियाबाद। डॉ सोनिका शर्मा, जिला अध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ)- राष्ट्रीय व्यापार मंडल ग़ाज़ियाबाद के नेतृत्व में दिनांक 28 मई 2021 दिन शुक्रवार को अपराहन गाजियाबाद में करोना संक्रमित होने के बावजूद जनपद ग़ाज़ियाबाद कोरोना संक्रमित की ठीक होने की दर 95% तक लाने तथा कोरोना संकट में दिन रात मेहनत कर के जनपद ग़ाज़ियाबाद के नागरिकों की रक्षा करने वाले मुख्य चिकित्सक अधिकारी नरेंद्र कुमार गुप्ता को उनके ऑफिस जाकर स्मृति चिन्ह एवं पुष्प देकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की एवं राष्ट्रीय व्यापार मंडल ने जनपद ग़ाज़ियाबाद में ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को वैक्सीन लगाने की मांग की एवं फंगस महामारी की दवाई इंजेक्शन भी गाजियाबाद में उपलब्ध कराने की मांग की, इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉक्टर सोनीका शर्मा, बाल किशन गुप्ता, संजय गोयल, पंडित अशोक भारती, दीपक शर्मा आदि उपस्थित थे।

हिंदी पत्रकारिता दिवस पत्रकारों के आत्म मंथन का दिवस है:सुशील शर्मा

 




धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। देश का पहला हिन्दी का अखबार  "उदन्त मार्तण्ड" 195 वर्ष पूर्व गुलामी काल में 30 मई 1826 को कलकत्ता से पंडित जुगल किशोर शुक्ल ने प्रकाशित किया था। इसकी अवधि साप्ताहिक थी। अखबार के सम्पादक व प्रकाशक वह खुद थे। इसलिए पंडित जुगल किशोर शुक्ल और उनके द्वारा प्रकाशित देश का पहला हिन्दी अखबार "उदन्त मार्तण्ड" देश का इतिहास बना। इस दिन को हिन्दी पत्रकारिता दिवस के रूप में देशभर में मनाया जाता है। हिन्दी पत्रकारिता की शुरुआत करने वाले पंडित जुगल किशोर शुक्ल का नाम हिन्दी पत्रकारिता जगत में हमेशा के लिए  अमर हो गया। इस अखबार के पहले अंक की 500 प्रतियां प्रकाशित हुई। एक गैर हिन्दी भाषी राज्य में हिन्दी का अखबार अपनी जमीन मजबूत नहीं कर पाया। हिंदी भाषी पाठकों की कमी प्रमुख कारण रही। हिंदी भाषी राज्य दूर होने के कारण तब डाक व्यय बहुत खर्चीला पड़ता था। पंडित जुगल किशोर शुक्ल ने अंग्रेज सरकार से अनुरोध भी किया कि उन्हें अखबार डाक से भेजने के लिए रियायत दें लेकिन उनकी किसी ने नहीं सुनी। सरकारी विभागों ने भी उनके अखबार के प्रति कोई रूचि नहीं दिखाई। इसलिए यह अखबार अपने एक वर्ष का भी कार्यकाल पूरा नहीं कर सका और 4 दिसम्बर 1826 को  बंद हो गया। लेकिन यह नहीं भूलना चाहिए देश के गुलामी काल में पंडित जुगल किशोर शुक्ल ने देश का पहला हिन्दी का अखबार निकालने का साहस किया और कई माह तक चलाया भी। यह तो लगभग दो सौ वर्ष पूर्व की बात है। उस समय अखबार निकालने का कोई साधन ही नहीं था। मेरे पिता स्वर्गीय श्याम सुन्दर वैद्य (जो तड़क वैद्य के नाम से प्रसिद्ध थे) ने तो जब वर्ष 1961 में 60 वर्ष पूर्व  अपना अखबार निकाला था तो तब अखबार का टाइटिल भी शिमला से मिलता था। महीनों लग जाते थे पत्र व्यवहार में ही।आज तो पूरे देश के टाइटिल आरएनआई के दिल्ली आर के पुरम कार्यालय से मिलते हैं। पहले आवेदन और आदेश मात्र पोस्ट कार्ड पर ही होते थे। आजादी के बाद रजिस्टर्ड अखबार को दो नये पैसे में पूरे देश में भेज सकते थे। मैंने अपना अखबार 1973 से संभाला। मुझे याद है मेरे सामने जब डाक टिकट दो नये पैसे से बढ़कर पांच पैसे हुआ था तो बहुत भारी पडा था। यदि अंग्रेजी काल में पंडित जुगल किशोर शुक्ल को रियायती डाक की सुविधा आजाद भारत की तरह से मिल गयी होती तो उनका अखबार इतना जल्दी बंद नहीं होता। जब पिताजी ने अपना अखबार शुरू किया तब गाजियाबाद मेरठ जिले की तहसील था।एक ही कोतवाली घंटाघर थी। तहसील तो आज भी उसी जगह है लेकिन  कचहरी नवरंग सिनेमा के पीछे और सुशीला कालिज रोड पर दो जगह थी। नवरंग के पीछे की कचहरी में एस डी एम कोर्ट भी थी जहां एसडीएम बैठते थे।वही तहसील के सबसे बड़े अधिकारी होते थे। उस समय प्रिंटिंग प्रेस गिनी-चुनी ही थी। वह भी घरों में ही लगी थीं तथा कई प्रेस में तो घर के बच्चे ही अक्षर जोड़ने का काम करते थे।कागज की तो लम्बे समय तक गाजियाबाद में  कोई दुकान ही नहीं थी।कागज की पहली दुकान बहुत साल बाद गाजियाबाद जिला बनने पर दिल्ली पेपर मार्ट के नाम से नई बस्ती में खुली थी। प्रेस का मैटीरियल, कागज और ब्लाक तथा ब्लाक मेकिंग सभी दिल्ली चावड़ी बाजार में था। उस जमाने में दिल्ली के लिए ट्रेन और बस गिनी-चुनी थी और उनकी छत पर भी जगह नहीं मिलती थी। पिताजी मुझे साथ ले जाते थे इसलिए मुझे सब याद है। किसी का फोटो छपना हो या विज्ञापन का ब्लाक बनना हो तो पहले दिल्ली देकर आते थे फिर एक- दो-दिन बाद का जब वह समय देता था तो लेने जाना पड़ता था। सरकारी विज्ञापन के ब्लाक सरकारी विभागों द्वारा बनवाकर भेजे जाते थे। पत्र सूचना कार्यालय शासकीय मान्यता वाले अखबारों को राष्ट्रीय नेताओं और देश की ऐतिहासिक घटनाओं की जानकारी और उससे संबंधित फोटो के ब्लाक पत्रकारों को भेजते थे। बाद में एमएमएच कालिज रोड पर अजंता स्टोर्स के सामने रहने वाले बी ड़ी शर्मा जी दिल्ली से ब्लाक बनवाने का काम करने लगे।वह जब तक जीवित रहे वही एकमात्र ब्लाक बनवाने का कार्य करते थे। दिल्ली के एक ब्लाक मेकर ने अम्बेडकर रोड पर हिंद ब्लाक वर्क्स ने नाम से ब्लाक बनाना शुरू भी किया था लेकिन क्वालिटी अच्छी न होने के कारण चल नहीं पाया। आज गाजियाबाद, हापुड़ आदि जिले बन गए हैं  60 वर्ष पूर्व वह तब कस्बे ही थे। कस्बों में भी गांव का माहौल था और उनसे सटे गांव ही गांव थे। मेरे पिता पैदल ही गांव दर गांव जाकर अपने अखबार के वार्षिक सदस्य बनाने जाते थे।जो पहले मात्र 25/- था बाद में मेरे समय में 50/- हो गया था। पिताजी जी वैद्य थे वह अखबार निकालने से पहले खुद दवाएं व आसव बनाकर प्रवास पेटी में भरकर गांव दर गांव मरीजों का इलाज करने जाते थे।कई -कई दिन में वह घर आते थे।एक बार वह खुद बहुत बीमार पड़े तो उनके मित्र चौधरी शिव राज सिंह एडवोकेट ने उन्हें अखबार निकालने की सलाह दी। वैद्य होने के कारण उनका सम्पर्क गांवों में दूर दराज तक था। गांवों में लोग उन्हें जानते थे और उनका सम्मान करते थे। यही सब सर्किल उनको पत्रकारिता में काम आया।मोरटा, दुहाई, मुरादनगर,पतला, निवाड़ी,भोजपुर और आसपास के दर्जनों गांवों में अखबार के वार्षिक सदस्य थे। हापुड़ रोड पर भी डासना, मसूरी गालन्द, पिलखुवा, हापुड़, असौड़ा, कुचेसर रोड,बाबूगढ़,गढ़ ,ब्रजघाट तक तथा धूमदादरी, सिकन्दराबाद तक अखबार के वार्षिक सदस्य थे। आज यह अविश्वसनीय लगे लेकिन उस समय लोगों को अखबार खरीद कर पढ़ने की आदत नहीं थी। बहुत कम घरों में दैनिक अखबार आते थे। लोगों को पब्लिक लाइब्रेरी में अखबारें पढ़ने की आदत थी। उसके बाद जब आफसैट तकनीक आ गयी तो ट्रेडल प्रेस और ब्लाक का काम  ही समाप्त हो गया था। मुझे याद है गाजियाबाद में कागज की जब कोई दुकान नहीं थी तब प्रेस के कर्मचारियों को ही साईकिल से दिल्ली से कागज लाना पड़ता था। आज अखबार निकालना एक उद्योग की श्रेणी में आता है। कई बड़े अखबारों का प्रकाशन पूंजीपतियों द्वारा राजनितिक लाभ के लिए किया जा रहा है। उन अखबारों में काम करने वाले पत्रकारों को कान्टेक्ट बेस पर रखा जाता है। अखबार के लिए विज्ञापन लाने और उससे कमीशन से ही उनकी सेलरी बनती है। पहले वही अखबार निकलता था जो सामाजिक विद्रूपताओं के विरोध में कहने का साहस रखता था। लोगों की आवाज शासन-प्रशासन तक पहुंचाने का काम पत्रकार करते थे।आज जिस तरह से पत्रकारों को नजरंदाज किया जाता है हमारे समय तक ऐसी स्थिति नहीं थी।  लगभग 40-45 वर्ष पूर्व हमारे समय में केन्द्रीय और प्रदेश के मंत्री की प्रेस वार्ता में भी यदि अधिक देर इंतजार करना पड़ता था तो हम वार्ता का बहिष्कार कर देते थे। अधिकारी अनुनय- विनय कर ही रोक पाते थे। आज पत्रकारों का इतना साहस नहीं है। नाही अखबारों के मालिकों का इतना साहस है। हमारे समय का पत्रकारों की एकता का एक उदाहरण है जब गाजियाबाद जिले के सांसद बी पी मौर्य थे और विधायक प्यारे लाल शर्मा थे तब एक तेजतर्रार कलेक्टर चन्द्र पाल को एक पत्रकार की अनुपस्थिति में उसके प्रति अभद्र टिप्पणी करने पर कलेक्टर को सूचना विभाग में आकर जिले के समस्त पत्रकारों से माफी मांगने पर विवश कर दिया था। तब पत्रकारों की एक ही मुख्य संस्था होती थी।   

मेरा मन था कि इस वर्ष 30 मई को हिंदी पत्रकारिता दिवस पर  गाजियाबाद जर्नलिस्ट्स क्लब की ओर से "पत्रकारिता-दशा और दिशा" पर दिग्गज पत्रकारों को वक्ता के रूप में आमंत्रित कर वृहद कार्यक्रम किया जाता ,इस संबंध में घोषणा भी की थी। लेकिन कोरोना का कहर अभी जारी है इसलिए‌ संभव नहीं हो सका। अभी कुछ पता नहीं संकट कब टलेगा, टलेगा भी या नहीं। लेकिन इतना जरूर कहूंगा कि आज के दिन पत्रकारों को आत्ममंथन जरूर करना चाहिए कि हम अपने दायित्वों का निर्वहन निस्वार्थ भाव से कर रहे हैं या नहीं। अपने पाठकों की अपेक्षाओं पर खरा उतर रहे हैं या नहीं। लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ अपना वजूद खो चुका है। मीडिया पर भांड और बिकाऊ होने के आरोप लग रहे हैं। पीत पत्रकारिता पहले भी थी लेकिन कुछ ही बदनाम चेहरे होते थे जिनकी मुहिम अखबार की आड धन कमाने की होती थी। ऐसे पत्रकारों में आज प्रतिष्ठित  कई वरिष्ठ पत्रकार हैं। दुर्भाग्यवश आज पत्रकार ऐसे ही पत्रकारों को आदर्श मान उनका अनुसरण कर रहे।

मनमोहन झा गामा ने बनाई चौधरी चरण सिंह की 34 वी पुण्यतिथि

 


धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। पूर्व प्रधानमंत्री किसानों के मसीहा कि चौधरी चरण सिंह की 34 वी पुण्यतिथि पर साहिबाबाद विधानसभा स्थित किसान चौक पर स्थापित प्रतिमा पर पं मनमोहन झा गामा जिला उपाध्यक्ष प्रभारी साहिबाबाद के नृतृत्व में पुष्प माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि के उपरांत उनके जीवनी पर विचार रखते हुए कहा कि एक नेता हम सब गरीब मजदूर किसानों के मशीहा चौधरी चरण सिंह जी कहते थे कि जिस दिन अखवार मेरी तारीफ छाप दे तो समझना हम बिक गए, और आज के नेता अपनी तारीफ के चक्कर मे जनता को पीस रही है,चौधरी चरण सिंह सिर्फ इस लिए लोकसभा में बैठ कार्य नही कर पाए कि कोंग्रेस उनसे कहा था मेरे नेताओ से मुकदमा हटा दो, परन्तु जंन नेता इस्तीफा देना पसंद किया, और आज के नेता मुख्यमंत्री बनते मुकदमा हटाते है, आज किसान परेशान पूंजीपति मस्त है जिसे देख पुण्य आत्मा दुखी हो रहे होंगे, श्रध्सुमन अर्पित करने वालो में मुख्य रूप से जब्बार मलिक,जय प्रकाश यादव ,अजय कुमार, प्रदीप गहलोत, साबिर चौधरी, नसीम अहमद, अमित कुमार, मो रुकेश, शाहरुख सिद्दकी आदि समाजवादी उपस्थित रहे।

भवदीय

पं मनमोहन झा गामा



जनता अपने घरों पर विरोध स्वरूप लगायेगी काले झंड

 


धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। कांग्रेस पार्षद मनोज चौधरी ने कहा है कि हाउस टैक्स में 15 प्रतिशत बोढतरी के विरोध में एक जून को वार्ड 53 मे नगर निगम के खिलाफ पूरे वार्ड में काले झंडे घरों पर लगाकर विरोध किया जायेगा। जरूरत पडी तो नगर आयुक्त के निवास को घेर कर आदोंलन बडे पैमाने पर शुरू किया जायेगा। कोरोना काल में नगर निगम अपनी मानवता खत्म कर चुका है। टैक्स बढोत्तरी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जायेगी। गाजियाबाद सदन की गरिमा ही खतरे पड गयीं। जब से नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर आये हैं। उन्होंने कभी सदन का सम्मान नहीं किया। जिस तरह बिना सदन मे प्रस्ताव लाए मन मर्जी से निणर्य ले रहे हैं। पाषर्दों का सम्मान बचाने के लिए पाषर्द की सदस्यता दाव पर लगानी पड़ी तो मैं उससे भी पीछे नहीं हटूंगा। जनता ने हमें इसलिये ही जीताकर भेजा है सदन मे कि हमें उनके हितों की रक्षा करें। मेरा नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर से आज भी निवेदन हैं टैक्स बढे या नही बढे यह सदन तय करें। इसलिए इतने बोर्ड मिटिंग ना हो इस फैसले को रोके।

एक जून के बाद लॉकडाउन में ढील व बाजारों को खोलने की मांग



धनसिंह—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। साहिबाबाद व्यापार मंडल ने 1 जून के बाद लॉकडाउन में ढील देने व बाजारों को खोलने की मांग की है। संस्था के अध्यक्ष प्रधान प्रवीण भाटी द्वारा इस सम्बंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ट्वीटर के माध्यम से पत्र भी भेजा गया है। पत्र में अध्यक्ष प्रवीण भाटी ने कहा कि व्यापारियों को कर्मचारियों का वेतन, बैंक किस्त, बच्चों की स्कूल कॉलेज फीस, मकान दुकान का किराया, और अपने इलाज का खर्चा आदि के साथ साथ अपने परिवार का पालन पोषण भी करना है। और अब जबकि हालात काफी हद तक सरकार और प्रशसन के कंट्रोल में आ गए है और पॉजिटिविटी रेट भी 1% आ गया है, बाजारों को बंद रखना अमानवीय होगा। प्रधान प्रवीण भाटी ने कहा कि व्यापारीवर्ग अपने खर्चे तभी उठा पायेगा जब बाजार खुलेगा और कमाई के स्त्रोत चालू होंगे। अत: सरकार को चाहिए कि 1 जून 2021 से बाजारों को कोरोना गाइडलाइन्स के साथ खोलने की अनुमति दे दी जाए।वैसे भी सरकार ने शराब की दुकानें रजिस्ट्रार दμतर, बैंक ,बस, रेल हवाई यात्रा आदि तो खोल ही रखा है, तो फिर बाजार क्यो बंद रखे जा रहे है। सरकार चलाने के लिए जिस प्रकार टैक्स जरूरी है उसी प्रकार टैक्स भरने के लिए और अपना जीवनयापन करने के लिए हमें अपने काम धंधे चालू रखना भी जरूरी है।

15 फीसदी की हाउस टैक्स बढ़ोत्तरी उचित कदम नहीं: हिमांशु लव



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। भाजपा पार्षद हिमांशु लव का कहना है कि गाजियाबाद नगर निगम एक जून से हाउस टैक्स में 15 फीसदी की बढ़ोतरी करने जा रहा है वह सरासर गलत है। नगर निगम हर साल अप्रैल माह में हाउस टैक्स के बिल जारी करता है। इस बार कोरोना के मामले बढ़ने स बिल जारी नहीं किए जा सके। शहर के करीब चार लाख लोगों को अगले माह स हाउस टैक्स के बिल जारी होंगे। बिल में 15 फीसदी की बढ़ोतरी की जाएगी। यानी की चार लाख करदाताओं पर आर्थिक बोझ पड़ेगा। इस बीच महापौर आशा शर्मा ने कहा हु कि पूर्व प्रस्ताव और विकास कार्यों के हिसाब से हाउस टैक्स बढ़ाया जाना।

विधायक सुनील शर्मा के सौजन्य से कई वार्डों में किया सैनिटाइजेशन

 


धनसिंह—समीक्षा न्यूूूज 

साहिबाबाद। सुनील कुमार शर्मा विधायक साहिबाबाद के द्वारा वार्ड 41 झंडापुर, वार्ड 43 कड़कड़ गांव, वार्ड 5 गगन विहार में सैनिटाइजेशन कराया गया। हरीचंद शर्मा कार्यालय प्रभारी विधायक सुनील शर्मा ने कहा हमारा देश का ज्यादा से ज्यादा क्षेत्र में सैनिटाइजेशन कराना है समय-समय

पर विधायक जी के द्वारा विधानसभा क्षेत्र में सैनिटाइजेशन किया जा रहा है करोना टेस्टिंग के कैंप लगाए जा रहे हैं मेरा आप सभी से अपील है 2 गज की दूरी का पालन करें फेस मास्क लगाए क्योंकि यह लड़ाई हम सबको मिलकर लड़नी है। इस मौके पर संजय चौहान, पंकज जोशी, प्रीतम चौहान, रितेश, अशोक राणा, नीरज रावल, प्रवीण राघव, राजीव राणा, उदयवीर उर्फ भोला, चतर सिंह पार्षद, राजकुमार, जय वीर आदि उपस्थित रहे।



Friday, 28 May 2021

15% हाउस–टेक्स बढाना जनता के साथ घोर अन्याय: राम दुलार यादव

 


धनसिंह—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। समाजवादी पार्टी के वरिष्ट नेता पूर्व सिटी वोर्ड गाज़ियाबाद सदस्य राम दुलार यादव ने नगर निगम

गाज़ियाबाद द्वारा गाज़ियाबाद निवासियो पर गृह – कर 15% बढ़ाने के प्रस्ताव की घोर निन्दा करते हुए उसे नगर आयुक्त, मेयर साहिबा आशा शर्मा जी से अबिलम्ब वापस लेने की मांग की है | राम दुलार यादव ने कहा है कि नोटबंदी , जी०एस०टी०. ने ब्यापारी वर्ग से लेकर गाज़ियाबाद के निवासियों की आर्थिक स्थिति को वेसे ही कमजोर कर दिया है तथा पिछले एक साल से वैश्विक महामारी कोरोनो के करण से लॉकडाउन झेल रही जनता तबाह है उसके सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है ऐसी भयावह स्थिति में हाउस – टेक्स 15% बढाना जनता के साथ घोर अन्याय है| नगर – निगम क्षेत्र में रहेने बाले लोगो को इस समय चिहिन्त कर जो आर्थिक दृष्टि से कमजोर लोग है, उनकी आर्थिक मदद करनी चाहिए खाद्यान्नों का वितरण करना चाहिए उल्टा उन पर कर का बोझ लादना कहा तक उचित है| जनता की महंगाई से वेसे ही कमर टूट रही है, उल्टा उन पर कर का बढाना मानवता के साथ खिलवाड़ भी है| उचित कार्यवाही की अपेक्षा जन भावनाओके अनुरूप करने का

आग्रह करते है |

प्राचीन श्रीराम मंदिर में नि:शुल्क कोरोना टेस्ट सिविर में 150 लोगो की जांच

 


धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। प्राचीन श्रीराम मंदिर शालीमार गार्डन मैन साहिबाबाद गाज़ियाबाद के आइसोलेशन सेंटर में नि:शुल्क कोविड 19 आरटी—पीसीआर, रेपिड कोरोना टेस्ट एवम आँखो के केम्प मे 150 लोगो की नि:शुल्क जांच हुई पार्षद सरदार सिंह भाटी ने कहा  सुखस्य दुःखस्य न कोऽपि दाता परो ददातीति कुबुद्धिरेषा ।

अहं करोमीति वृथाभिमानः स्वकर्मसूत्रे ग्रथितो हि लोकः ॥

समस्त जीवन और सृष्टि स्वकर्म के सूत्र में बंधे हुए हैं इसी सुक्ति को अपने जीवन का आधार बनाते हुए समाज की सेवा में समर्पित प्राचीन श्री राम मंदिर आइसोलेशन सेंटर में आज साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा जी के सौजन्य से आरटी—पीसीआर कोविड - 19 की जांच का निशुल्क कैंप लगाया गया. पार्षद सरदार सिंह भाटी जी ने इस कैंप में जांच कराने आये समस्त आमजनों को वैक्सीन लगवाने के साथ 2 कोविड नियमों का पालन करने के लिए भी प्रोत्साहित किया।

रवि भाटी दूरसंचार मंत्रालय सलाहकार समिति सदस्य एवम समाजसेवक ने समस्त शुभचिंतकों एवं समाज के गणमान्य नागरिकों को सदैव  उनके सामाजिक हित के कार्यों में सहयोग के लिए धन्यवाद एवं शुभेच्छा प्रकट करी.भाजपा नेता रवि भाटी ने कहा की ये समाज के आशीर्वाद एवं आत्मीयता का ही परिणाम हैं की प्राचीन श्री राम मंदिर आइसोलेशन सेंटर से समाज के हर वर्ग को निशुल्क ऑक्सीजन,दवाईया ,राशन किट, आरटी—पीसीआर जांच आँखो की जांच एवं अन्य सुविधाओं का लाभ प्राप्त करें मे यह सेवा कर संतोष प्राप्त कर रहा हैं, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के सुवचन - सेवा ही संगठन से हम आगे भी इसी प्रकार समाजहित में निरंतर आप सबके सहयोग से कार्य करते रहेंगे.

साहिबाबाद विद्यायक कार्यालय प्रभारी हरिचंद शर्मा जी आज प्राचीन श्रीराम मंदिर के आइसोलेशन सेंटर मे चल रहे कोविड 19 टेस्ट एवम अन्य सुविधायो के केम्प मे आए हरिचंद शर्मा जी ने पार्षद सरदार सिंह भाटी, रवि भाटी, कालीचरण पहलवान, कैलाश यादव एवम मंदिर समिति के सदस्यों के प्रयासों को सराहा एवं शुभकामनायें दी.

कालीचरण पहलवान जी कहा की भाजपा युवा नेता रवि भाटी एवम प्राचीन श्रीराम मंदिर समिति के सदस्य एवम समाज के सहयोग से यह सेवा पिछले 30 दिनों से निशुल्क ऑक्सीजन सिलिंडर एवम अन्य सुविधायो यहां चल रह मे सभी सहयोगियों को धन्यवाद करता हु l

कैलाश यादव ने प्राचीन श्रीराम मंदिर के आइसोलेशन सेंटर मे निशुल्क कोविड 19 कोरोना टेस्ट लगवाने के लिए साहिबाबाद विधानसभा से लोकप्रिय विधायक आदरणीय सुनील शर्मा जी एवम विधायक कार्यालय प्रभारी हरिचंद शर्मा जी का इस केम्प को लगवाने के सहयोग के लिए धन्यवाद और आभार व्यक्त किया। 

केम्प मे गाज़ियाबाद एमएमजी हॉस्पिटल डॉक्टर की टीम लैब टेक्नीशियन यातिम जी,अवधेश जी,एएनएम डॉ महिमा,नेत्र ऑप्टिकल रविंद्र सिंह चौहान ने बताया आज यहां 150 लोगो की निशुल्क जांच हुई जिसमे सभी की रैपिड रिपोट नेगेटिव आई है एवम मंदिर समिति के सदस्य इस मोके पर सुदीप शर्मा, यशपाल भाटी, अशोक भाटी, सोमनाथ चौहान, रामजीवन सिंह, साहिल कपूर, छुट्टन तोमर,राहुल, अशोक शिशोदिया, जगदीश लाल, सुधीर,जितेंद्र सिंह, धर्मेन्द्र, हरीश, उदयभान ठाकुर, मोनू सेंगर,नाहर सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।








15 प्रतिशत भवनकर जलकर बढ़ाना एक शर्मनाक आदेश: संदीप बंसल



धनसिंह—समीक्षा न्यूूज 

गाजियाबाद। कोरोना महामारी के कारण पिछले एक वर्ष से व्यापार नही चल रहे हैं और अब कोरोना की दूसरी लहर से व्यापार जो बचा था वह भी चौपट हो गया है घर-घर बेरोजगारी हो रही है। इस बीमारी से लोगों की मौत हो रही हैं। अस्पताल में बैड आक्सीजन दवाईयां नही है कालाबाजारी हो रही है लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है। ऐसे में आपके द्वारा 15 प्रतिशत भवनकर जलकर बढ़ाना एक शर्मनाक आदेश है। ऐसे मौके पर कर माफ करना चाहिए ना कि बढ़ाना चाहिए लोग भुखमरी की कगार पर हैं और आपका यह फरमान आपके शहर की जनता को काले पानी की सजा के जैसा है लोग बाग कर्ज में डुब गये हैं। 

ऐसी विपरीत परिस्थिति में कर बढ़ाना उचित नहीं है अर्थात यह बढोतरी नहीं रोकी गई तो अखिल भा​रतीय उद्योग व्यापार मण्डल जिलाध्यक्ष संदीप बंसल के नेतृत्व में इसके खिलाफ आन्दोलन करेगा। 

अतः इस टैक्सवृद्धि पर रोक लगाने की कृपा करे 

धन्यबाद

इस मौके पर संदीप बंसल, दीपक गर्ग, अनिल गर्ग, प्रेम प्रकाश, अमन शिशौदिया, महेन्द्र कुमार, राहुल गर्ग, संजय गुप्ता आदि उपस्थित थे। 

विश्व हाइजीन दिवस पर दुलारी समिति ने किया सेनेटरी पैड वितरण

 



धनसिंह—समीक्षा न्यूूज 

साहिबाबाद। श्याम पार्क एक्सटेंशन साहिबाबाद में स्थित दुलारी समाजिक सेवा समिति पिछले कई वर्षों से महिलाओं के स्वास्थ्य कल्याण के लिए कार्य कर रही है। जिसमें प्रत्येक माह की 9 तारीख को पर्सनल केयर पर स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा परिचर्चा, निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाते हैं। जहां महिलाओं व बच्चियों को उनके अपने स्वास्थ्य के बारे में सचेत करना व उनके सवालों का जवाब देना, मासिक धर्म संबंधित समस्याओं का निवारण करना तथा निशुल्क सेनेटरी पैड देना और उसका इस्तेमाल करना भी सिखाया जाता है। दुलारी समिति की अध्यक्ष राधिका शर्मा ने बताया आज विश्व हाइजीन दिवस पर दुलारी समिति द्वारा आयोजित  जरुरतमंद और  गरीब महिलाओं को सेनेटरी पैड वितरण कार्य किया गया और उनके इस कठिन समय में महिलाओं को बुलाना -एकत्रित ठीक नहीं है इसलिये दुलारी समिति ने एक महिला को अपने आसपास रहने वाली 5 महिलाओं तक सेनेटरी पैड पहुंचाने की जिम्मेदारी दी है और यह क्रम एक सप्ताह तक रोज ही चलेगा। 





भाजपा महानगर अध्यक्ष व महामंत्री ने मनाई शहीद वीर सावरकर की जयंती



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। वार्ड 78 शालीमार गार्डन साहिबाबाद गाजियाबाद में महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा व महामंत्री पप्पु पहलवान द्वारा शहीद वीर सावरकर जी की जयंती के अवसर पर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया जिसमे वार्ड अध्यक्ष भूषण लाल सुमन सती निशा चौहान राजेंद्र कोकारिया केशव सक्सेना अमित शर्मा युवा नेता श्याम शर्मा प्रशांत ठाकुर मीडिया प्रभारी प्रतीक माथुर आदि निवासी उपस्थित रहे । 

प्रतीक माथुर 

समाजसेवी एव मीडिया प्रभारी भाजपा ।





श्री परशुराम इंटरनेशनल महासंघ ने विपुल जैन को किया सम्मानित




धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

बागपत। पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बना चुके पत्रकार विपुल जैन को कोरोना महामारी में अपनी पत्रकारिता और लोगों को इस महामारी के प्रति जागरूक करने के लिये श्री परशुराम इंटरनेशनल महासंघ द्वारा कोरोना योद्धा के सम्मान से सम्मानित किया गया। महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एसआर शर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं दिल्ली प्रदेश प्रभारी डीडी शर्मा ने कोरोना योद्धा सम्मान पत्र देकर उनको सम्मानित किया। इस अवसर पर डाॅ एसआर शर्मा ने कहा कि विपुल जैन ने कोरोना महामारी के समय अपने द्वारा दी गई सेवा से मानवता की नई मिसाल कायम की है। उन्होंने एक योद्धा की भांति सेवा कार्य किये है। अपनी लेखनी के माध्यम से कोरोना काल में लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक कर एक सच्ची पत्रकारिता का उदाहरण पेश किया है, जिसको लेकर सभी को उन पर गर्व है। श्री परशुराम इंटरनेशनल महासंघ उन्हें कोरोना योद्धा सम्मान पत्र से सम्मानित करते हुए अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा है। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं दिल्ली प्रदेश प्रभारी डीडी शर्मा ने कहा कि आगे भी विपुल जैन देश व समाज के लिए इसी तरह कार्य करते रहेंगे, उन्हें ऐसी आशा ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है। उन्होने समाज और विश्व के हित में श्री परशुराम इंटरनेशनल महासंघ की और से हर सम्भव मद्द करने का आश्वासन दिया। वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन को पत्रकारिता के क्षेत्र में सराहनीय कार्यो के लिये उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।

वार्ड 72 के पार्षद मनोज गोयल द्वारा कराए आॅक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। वार्ड 72 के पार्षद मनोज गोयल द्वारा कौशांबी जयपुरिया एनक्लेव सोसायटी तथा सेक्टर 5 वैशाली के निवासी और सेक्टर-1 कामना मैं ऑक्सीजन कंसंट्रेटर तथा ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराए गए जयपुरिया सोसाइटी की जनरल सेक्रेटरी शोभा रानी बरनवाल जी ने बताया हमारे यहां पर एक महिला जो अस्पताल से घर आई है उन्हें ऑक्सीजन की आवश्यकता है पार्षद मनोज गोयल ने उन्हें तुरंत ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध करवाया इसके अलावा सेक्टर 1 वैशाली कामना में एक महिला का ऑक्सीजन लेवल  डाउन हो गया था उनको ऑक्सीजन सिलेंडर दिया गया मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है इसी के तहत यह अभियान पार्षद मनोज गोयल द्वारा  चलाया जा रहा है इस अवसर पर समाजसेवी एस आर सिंह भाजपा नेता अवधेश कटिहार मुकुल गुप्ता नवीन उप्पल पूजा मेहरा आदि उपस्थित रहे।



भाजपा महानगर अध्यक्ष व महामंत्री ने किया कोविड 19 टीकाकरण डिस्पेंसरी निरक्षण




धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। भाजपा के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा महानगर महामंत्री पप्पु पहलवान के द्वारा आज प्लाट नंबर 354 मे सरकारी डिस्पेंसरी जिसमे कोरोना का टीकाकरण हो रहा है वहां का निरीक्षण किया और वहां के कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया। डिस्पेंसरी मे जो भी निवासी टीकाकरण हेतु आ रहे हैं उनको कोई असुविधा न हो इसके लिए कार्यकर्तों का मार्गदर्शन किया । उनके कहे अनुसार अंदर के अलावा बाहर मे भी शालीमार मंडल से सोशल वेल्फेयर सोसाइटी अध्यक्ष डी न कौल जी प्रतीक माथुर मीडिया प्रभारी अमित शर्मा युवा नेता श्याम शर्मा युवा नेता प्रशांत ठाकुर जी के द्वारा पानी की व्यवस्था करवाई गयी है । आज भी लोगों को वैक्सीन लगवायी जा रही है । 


प्रतीक माथुर 

समाजसेवी एव मीडिया प्रभारी भाजपा ।

225 वां आर्य वेबिनार सोल्लास सम्पन्न

 




धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में "क्या हम सुख चाहते हैं" पर गोष्ठी व 138 वीं वीर सावरकर जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि वीर सावरकर हिंदुत्ववादी महान विचारक व योद्धा थे, उनके आदर्शों को आज अपनाने की आवश्यकता है। जब तक समस्त हिन्दू समाज एक ओ३म् ध्वज के नीचे संगठित नहीं होगा तब तक समस्या का कोई हल नहीं निकलेगा। चाहे कश्मीर हो,बंगाल या केरल वहां के संदेश व घटनाक्रम को समझने व सोचने की जरूरत है अन्यथा बहुत देर हो जायेगी। उन्होंने कहा कि विश्व के इतिहास के सावरकर पहले व्यक्ति थे जिनको दो बार आजन्म कारावास की सजा सुनाई गई। वह राजनीति के हिन्दुकरण व हिंदुओ के सैनिकीकरण के पक्षधर थे।उनकी लिखी पुस्तक "1857 का प्रथम स्वतंत्रता संग्राम"छपने से पहले ही प्रतिबंधित हो गई थी।आज नई पीढ़ी को उनके संघर्ष पूर्ण जीवन को बतलाने की आवश्यकता है।

योगाचार्य प्रेम भाटिया ने कहा कि व्यक्ति सच में सुख शांति नहीं चाहता।यदि जीवन में सच्ची सुख शान्ति चाहते हो तो बुरी बातें, यादे भुला देनी चाहिए।उनका बोझ जब हम लेकर चलते हैं तो वह अशांति व दुख देती है।हमें अच्छी बातें याद रखनी चाहिए वो आनन्द दायक रहेंगी और जीवन आसानी से व्यतीत होगा।

अध्यक्षता करते हुए आनन्द प्रकाश आर्य (प्रांतीय अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश) ने कहा कि आज व्यक्ति भौतिक जगत के सुखों की खोज में दौड़ रहा है लेकिन सच्चा सुख आध्यात्मिकता में है, उन्होंने आगे कहा कि कोरोना काल में ओ३म् की ध्वनि,गायत्री मंत्र का अर्थ सहित गायन, चिंतन करने से परमात्मा का अंतर्मन में साक्षात्कार सम्भव है। अतः प्रातः व सायं इसका अभ्यास करें।

उत्तर प्रदेश के महामंत्री प्रवीण आर्य ने कहा कि वीर सावरकर को यदि आज की युवा पीढ़ी अपना आदर्श बना ले तो कई प्रकार की समस्याएं स्वयं हल हो जायेंगी। उन्होंने कहा कि वीर सावरकर हिन्दू एकता व हिन्दू राष्ट्र निर्माण के प्रबल समर्थक थे।

गायिका पुष्पा चुघ,दीप्ति सपरा, डॉ रचना चावला, मधु बेदी, ईश्वर देवी, जनक अरोड़ा, महेश आर्य, रजनी गोयल, प्रवीना ठक्कर, सुषमा बजाज, के एल मल्होत्रा, रवीन्द्र गुप्ता आदि ने मधुर गीत सुनाये।

प्रमुख रूप से देवेन्द्र भगत, सौरभ गुप्ता, वीरेन्द्र आहूजा, सुरेंद्र शास्त्री, उर्मिला आर्या, कमलेश हसीजा, ईश आर्य, विजय लक्ष्मी आदि उपस्थित थे।

भवदीय,

प्रवीण आर्य,

मीडिया प्रभारी,

9911404423,9716950820



पार्टी नेताओं में नये उत्साह का संचार हुआ है: अभिषेक त्यागी



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

साहिबाबाद। युवा रालोद के प्रदेश महासचिव अभिषेक त्यागी ने कहा कि जयंत चौधरी द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद संभालने से पार्टी नेताओं में नया उत्साह है। पार्टी का प्रत्येक पदाधिकारी व कार्यकर्ता जयंत चौधरी के हाथ मजबूत करने के लिए पूरी तरह से संकल्पित है। उन्होंने कहा कि जयंत चौधरी द्वारा पार्टी की कमान संभालने से युवा पदाधिकारियों व कार्यकतार्ओं में जोश व उत्साह देखते बन रहा है। उनके जोश व जज्बे को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि अब रालोद प्रदेश की राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी।

साहिबाबाद विधानसभा के लोगों के स्वास्थ्य को लेकर एक्टिव है विधायक सुनील शर्मा: हरीचंद शर्मा



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

साहिबाबाद। सुनील कुमार शर्मा विधायक साहिबाबाद के द्वारा नीलकंठ फार्म हाऊस करहैडा कोरोना वायरस टैस्टिंग कैंप का आयोजन किया गया। हरी चंद शर्मा कार्यालय प्रभारी विधायक सुनील शर्मा ने कहा विधायक के सहयोग से विधानभा क्षेत्र में कोरोना वायरस टेस्टिंग कैंप लगाये जा रहे है। टेस्टिंग कैंप में कोरोना प्रोटोकॉल का भी ध्यान रखा जा रहा है। अगर किसी भी व्यक्ति को कोरोना के लक्षण है तो वो तुरून्त टेस्ट कराये। टेस्ट से हमे घबराना नहीं चाहिए, अपनी सावधानी हमे खुद करनी पडेगी। समय-समय पर विधायक सुनील शर्मा के द्वारा विधानसभा क्षेत्र में सैनिटाइजेशन किया जा रहा है। हरी चंद शर्मा ने कहा कि अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों के स्वास्थ्य को लेकर विधायक सुनील शर्मा पूरी तरह से एक्टिव है और सबकी मदद करने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं। हरिचंद शर्मा ने कहा कि मेरी आप सभी से अपील है वैक्सीन लगवाये

एवं परिवार वालों को सुरक्षित करें। 2 गज की दूरी का पालन करें फेस मास्क लगाए क्योंकि यह लड़ाई हम सबको मिलकर लड़नी है। आवश्यकता होने पर ही घर से बाहर निकले। इस मौके पर विजेंद्र सिंह चौहान पार्षद, पुष्पा झा, अमरजीत, लखन मिश्रा, रेखा झा, जितेंद्र झा, उमेश सक्सेना, मनीष, अवधेश सक्सेना, पुरुषोत्तम मौजूद रहे।

हाउस टैक्स बढ़ोतरी का में विरोध करता हूं:आसिफ चौधरी

 


धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। नगर निगम वार्ड नंबर 48 के पार्षद एवं जीडीए बोर्ड सदस्य हाजी आसिफ चौधरी ने कहा कि नगर निगम के तुगलकी फरमान से मैं आहत हूं 15 परसेंट हाउस टैक्स बढ़ोतरी का में पुरजोर विरोध करता हूं गाजियाबाद शहर की जनता को साथ लेकर न्याय दिलाने का कामत्र करूंगा उत्तर प्रदेश की भ्रष्टाचारी निकम्मी सरकार के रवैया से गाजियाबाद ही नहीं पूरा उत्तर प्रदेश त्रस्त है इस भ्रष्टाचारी सरकार को 2022 में उखाड़ फेंकने का काम करें कोरोना जैसी महामारी के बीच गाजियाबाद नगर निगम के अधिकारी लूट मचाने में व्यस्त हैं यह हम नहीं होने देंगे और निगम मुख्यालय पर जनता के साथ धरने पर बैठने का काम करूंगा।

हाउस टैक्स बढ़ाकर किया गया है निगम के सदन का अपमान: मनोजचौधरी

 


धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। हाऊस टैक्स बढ़ाए जाने के संदर्भ में कांग्रेस के पार्षद मनोज चौधरी ने महापौर आशा शर्मा को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने कहा है कि हाऊस टैक्स बढ़ोत्तरी में महापौर माननीय सदन का सम्मान बचाएं। पत्र में कांग्रेस पार्षद ने लिखा है कि पिछली बैठक में महापौर ने हाऊस टैक्स पर पार्षदों की अलग  बैठक बुलाकर सदन में पास कराने की बात की थी। इस हिसाब से टैक्स बढ़ोत्तरी की जाएगी, इस बात पर पूरा सदन सहमत हुआ था। कांग्रेस पार्षद ने सवाल उठाया है कि फिर ऐसी या मजबूरी आ गई कि महापौर ने हाऊस टैक्स बढ़ाए जाने का तत्काल समर्थन कर दिया। पार्षद मनोज चौधरी ने लिखा है कि नगर निगम अधिकारियों को नहीं, आपको चलाना है। आपको जनता ने उनके हितोंकी रक्षा करने के लिए चुना है। जनता एवं निगम के 110 पार्षदों के हितों एवं सम्मान की रक्षा करना महापौर का दायित्व है। उधर, जनता के हितों की रक्षा करना पार्षदों का भी दायित्व है। पार्षद ने लिखा है कि शहर के लोग अभी तक कोरोना की महामारी से पूरी तरह से नहीं उबरे हैं। ऐसे में नगर निगम के अधिकारियों द्वारा उनपर पंद्रह प्रतिशत हाऊस टैक्स का बोझलाद दिया गया। पार्षद ने कहा है कि अगर अधिकारियों में जरा भी मानवता जिंदा होती तो शहर की जनता के साथ ऐसा क्रूर व्यवहार नहीं करते। पार्षद ने आगे लिखा है कि मार्च में हुई बैठक में कांग्रेस, सपा और बसपा सभी दलोंके पार्षद शामिल हुए थे। आज सदन महापौर के नेतृत्व में चल रहा है, पिछले सदन का प्रस्ताव आज सदन मानने को बाध्य नहीं है।क्योंकि, प्रदेश सरकार ने इस प्रस्ताव को कोई मंजूरी नहीं दी है। उस समय कई पार्षद टैक्स बढ़ाए जाने के विरोध में हाईकोर्ट गए थे। आज तक कोई आदेश हाईकोर्ट से नहीं आया है। पिछले सदन में शहीदों एवं स्वतंत्रता सैनानियों के परिवारों का हाऊस टैक्स माफ करने का निर्णय लिया गया था। पार्षद ने महापौर से निवेदन किया है कि हाऊस टैक्स बढ़ेगा या नहीं, यह सदन में तय करें।

Thursday, 27 May 2021

किसान विरोधी कृषि कानूनों के विरोध में मनाया काला दिवस:चौधरी रिशिपाल अंबावता



मनोज तोमर—समीक्षा न्यूज  

गौतम बुद्ध नगर :-संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर भारतीय किसान यूनियन अंबावता के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ऋषि पाल अंबावता की उपस्थिति में कल गाजीपुर बॉर्डर पर 26 मई दिन बुधवार को सभी राष्ट्रीय प्रदेश अध्यक्ष जिला अध्यक्ष तहसील अध्यक्ष ब्लॉक अध्यक्ष एवं ग्राम स्तर पर अनेकों पदाधिकारियों ने वे कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ काला दिवस मनाया मीटिंग की अध्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी शिवपाल अंबावता ने की संचालन प्रदेश प्रवक्ता ठाकुर मुकेश सोलंकी ने किया राष्ट्रीय अध्यक्ष  ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि किसान आंदोलन को 6 महीने हो चुके हैं केंद्र सरकार ने 22 जनवरी के बाद किसान नेताओं के साथ किसी प्रकार की बातचीत करने का निर्णय नहीं लिया है जिससे आज 26 मई को काला दिवस मनाने का ऐलान किया उन्होंने काहे की जिस परिवार की जान चली गई किसान आंदोलन में उसको 1000000 रुपए प्रति परिवार को दिया जाए और जिस प्रकार दिल्ली सरकार हरियाणा सरकार बुढ़ापा पेंशन 3000 दे रही है प्रीति महा इसी प्रकार यूपी सरकार 3000 बुढ़ापा पेंशन विकलांग पेंशन वेडरा पेंशन लागू करें किसान इस तड़पती धूप में अपने घर वालों को छोड़कर किसान आंदोलन में दिन रात एक कर रहा है किसान को कोई शौक नहीं लगा है किसान की मांग पूरी की जाए जब तक मांग नहीं पूरी होंगी जब तक आंदोलन जारी रहेगा अगर किसी पत्रकार महोदय की दुर्घटना हो जाती है तो उसको भी उचित से उचित मुआवजा दिया जाए वहां पर पुलिस प्रशासन की तरफ से एसीपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह एडीएम सिटी शैलेंद्र सिंह पुलिस सीओ अंजू जैन एसडीएम विनय सिंह कोतवाल कोसंबी पूरे दलबल के साथ काला दिवस के मौके पर थे उसी बीच प्रदेश अध्यक्ष पंडित सचिन शर्मा का कहना है कि गाजीपुर बॉर्डर कार्यालय पर हम दिन रात एक कर देंगे सरकार को हमारी मांगे माननी होंगी यह तीनों कृषि कानून लेने होंगे एमएसपी हटाओ सरकार को भगाओ यह इनका नारा है देश बचाओ इस मौके पर पंडित प्रवीण शर्मा मुकेश सोलंकी राजवीर सोलंकी उदयवीर यादव राजवीर सोलंकी पवन तेवतिया प्रवीण शर्मा महिला प्रदेश महामंत्री चित्र वर्मा गाजियाबाद जिला अध्यक्ष अमित कसाना मेरठ मंडल अध्यक्ष नरेश चपर गढ़ राजेश उपाध्यक्ष जिला अध्यक्ष गौतम बुद्ध नगर बिन्नू अवधारणा जिला बुलंदशहर अध्यक्ष राजकुमार रूप बास तहसील अध्यक्ष दादरी मनोज भाटी नगर अध्यक्ष सुबह सिंह डागर संजय कसाना नरेंद्र भाटी रविंद्र सिंह सुधीर तेवतिया जिला अध्यक्ष हापुड पूजा चौधरी विंग कमांडर अनुपमा आचार्य आदि पदाधिकारी मौजूद थे।

एनटीपीसी दादरी द्वारा 47 स्कूली छात्राओं को साईकिलें वितरित



मनोज तोमर—समीक्षा न्यूज  

 गौतम बुद्ध नगर:-एनटीपीसी दादरी प्रबंधन द्वारा अपने कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए 27 मई,2021 को समीपवर्ती 5 गांवों के जूनियर हाई स्कूलों की 47 छात्राओं को साईकिलें प्रदान की गयीं जिससे उन्हें स्कूल जाने आने में आसानी होगी। यह गांव हैं - चौना,मुठियानी,खुरशेड़पुर ,उपरालसी और रानोली लतीफपुर। इस अवसर पर सभी स्कूली छात्राओं को मास्क भी वितरित किये गए और उन्हें कोरोना से बचाव उपायों के बारे में जागरूक भी किया गया।स्कूली छात्राओं को साईकिल वितरण  कार्यक्रम में महाप्रबंधक कोल देबाशीष दास,महाप्रबंधक एएचपी  ए. के दत्ता,अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन के एस मूर्ति द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।इस अवसर पर वरिष्ठ प्रबंधक सीएसआर कन्हैया लाल,अधिकारी सीएसआर बीरेन्द्र सिंह,अधिकारी सीएसआर पूजा भेले और  गीता शर्मा भी उपस्थित थीं।

नगर निगम द्वारा 15 प्रतिशत टेक्स का विरोध करेगा समाजवादी: पं मनमोहन झा गामा



समीक्षा न्यूज—संवाददाता

गाजियाबाद नगरनिगम व मेयर जनता के ऊपर महंगाई का बोझ डालने की तैयारी का मैं विरोध करता हूँ।कोरोना महामारी एवं भाजपा सरकार के गलत नीतियों की वजह से पहले ही रोजी रोटी की समस्या उतपन्न हो गया है,नगरनिगम तो लूट भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है,गाजियाबाद नगरनिगम जनता को सुविधा देने में असफल रही है,ऊपर से अब 15 प्रतिशत टैक्स बढ़ाने से आमलोगों की कमर को तोड़ने की तैयारी का समाजवादी पार्टी विरोध करता है,

     नौजवानो से जब जब सड़के वीरान हुआ है तब तब अधिकारी व सत्ता धारी नेता वेलगाम हुआ है,गाजियाबाद के नागरिकों से अपील की युही चुप बैठे रहे तो आप तानाशाही को बढ़ावा देंगे,आप खुद सोचो कि किसान आंदोलन वृहद रूप से चलने के बाद भी सरकार गूंगी बहरी बनी हुई है,इसलिए समाज प्रदेश देश हित मे सँघर्ष करने को तैयार हो,तभी वेदर्द नेता अधिकारी पर लगाम लगा लोकतंत्र की रक्षा कर सकते हो।

 पं मनमोहन झा गामा

सपा गाजियाबाद जिला उपाध्यक्ष प्रभारी साहिबाबाद

विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस: हिमांशी शर्मा



समीक्षा न्यूज—संवाददाता

विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस विश्वभर की महिलाओं और लड़कियों में मासिक धर्म के कारण सामना की जाने वाले चुनौतियों के बारे में जागरूकता प्रसारित करने और इन चिन्हित समस्याओं के समाधान को उजागर करने के लिए प्रतिवर्ष  28 मई को आयोजित किया जाता है।

 जन मानव उत्थान समिति द्वारा एक विशेष अभियान

विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस यह दिवस एक वैश्विक मंच है, जो कि मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन (एमएचएम) को बढ़ावा देने के लिए गैर सरकारी संगठन व निजी क्षेत्र, मीडिया और हर व्यक्ति को एक साथ लाता है।

 एमएच दिवस की शुरूआत वर्ष 2013 में वॉश (जल स्वच्छता एवं स्वास्थ्य रक्षा) द्वारा की गयी थी; और इस दिवस को पहली बार 28 मई 2014 में मनाया गया था। इसी वर्ष भी  जन मानव उत्थान समिति यह दिवस मना रहा है 

 संस्था का उद्देश्य 

 एक ऐसे विश्व का निर्माण करना, जिसमें हर महिला और लड़की जिस भी समय अपनी निजता, सुरक्षा एवं गरिमा के साथ है, अपने मासिक धर्म को स्वस्थ तरीके से प्रबंधित कर सकती है।

संस्था का अभियान 

 मासिक धर्म स्वच्छता दिवस का उद्देश्य  रुदीवादी समाज का मौन तोड़ना और मूलभूत भूमिका के बारे में जागरूकता पैदा करना है, जिसमें बेहतर मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन (एमएचएम), महिलाओं और लड़कियों को अपनी पूरी क्षमता तक पहुंचने में सक्षम बनाता है। 

 भारत में मासिक धर्म अभी भी एक अमान्य कार्य है तथा समाज के लोगों के लिए इस विषय के बारे में असहज महसूस करना सामान्य बात है। मासिक धर्म प्रक्रिया महिलाओं और किशोर लड़कियों में वर्जनाओं और सामाजिक-सांस्कृतिक प्रतिबंधों से प्रभावित होती हैं। इसके साथ ही मासिक धर्म स्वच्छता की पहुंच में कमी (जिसमें सैनिटरी नैपकिन, विद्यालयों/घरों में शौचालय, जल उपलब्धता, गोपनीयता और सुरक्षित निपटान शामिल हैं) विद्यालय उपस्थिति और सामाजिक गतिविधियों को प्रतिबंधित कर सकती है तथा यह अवधि स्थानिक संक्रमण में योगदान दे सकती है।

 इसलिए, जागरूकता उत्पन्न करना और मासिक धर्म स्वच्छता से संबंधित आवश्यक आधार भूत स्वच्छता संरचना तक पहुंच बढ़ाना  व बेटिओं व महिलाओ को उन दिनों में जागरूक करना हमारी संस्था का महत्वपूर्ण  कार्यक्रम है।

 भारत में मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन को प्रोत्साहित करने के लिए जन मानव उत्थान समिति की कार्ययोजना 

 नि:शुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा (आरटीई) अधिनियम (वर्ष 2009), जिसमें स्कूलों में पीने के पानी और लिंग-आधारित विद्यालयों में लड़कियों और लड़कों के लिए अलग शौचालय की व्यवस्था  स्वच्छता सुविधाओं के मानकों को शामिल किया जाना है। संस्था ने मासिक धर्म स्वच्छता योजना की शुरूआत वर्ष 2000 में चयनित जिलों के ग्रामीण इलाकों में किशोर लड़कियों (10-19 साल) के बीच मासिक धर्म स्वच्छता अभियान  शुरू की गयी थी। वर्ष 2014 के बाद से इस योजना को मासिक धर्म स्वच्छता की जानकारी बढ़ाने, स्वच्छता प्रक्रियाएं सुधारने, सब्सिडी वाले स्वच्छता अवशोषक प्रदान करने और स्कूल में मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन (एमएचएम) के बारे में जागरूक करने के लिए संस्था का मासिक धर्म स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत सभी राज्यों के जिलों में इस कार्यक्रम को ले जाकर हर किशोर बेटिओं को जागरूक करना व सम्पूर्ण भारत में किशोर बेटिओं को उन दिनों के लिए सेनेटरी पेड व उनको इसके बारे में जागरूक करना

जन मानव उत्थान समिति का उद्देश्य है


         हिमांशी शर्मा 

         राष्ट्रीय अध्यक्ष 

  जन मानव उत्थान समिति 

ना हम थके हैं, ना हम झुकेंगे, जब तक सरकार किसानों ते हित की बात नहीं करती डटे रहेंगे- सोनिया चौधरी



समीक्षा न्यूज—संवाददाता

गाजियाबाद: 26 मई को किसान आन्दोलन के पूरे छह माह होने पर केन्द्र सरकार के खिलाफ किसानों ने काला दिवस मनाया इसी क्रम में भाकियू लोकशक्ति की जिला प्रवक्ता ने ब्यान जारी करते हुये कहा कि ना हम थके हैं, ना हम झुकेंगे, जब तक सरकार किसानों के हित की बात नही करेगी डटे रहेंगे। उन्होने आगे कहा अभी तो छह माह हुये हैं अगर हमें अपने हक के लिये छह साल भी आन्दोलन करना पडा तो भी हम पीछे नही हटेंगे, ना ही आन्दोलन को कमजोर होने  देंगे। सरकार पर निशाना साधते हुये आगे कहा कि ये बहरी और अंधी सरकार है इसे किसानों दुख दर्द नही दिख रहा है, पिछले छह माह से किसान अपने परिवार, अपने बच्चे, अपनी खेतीबाडी को छोडकर दिल्ली की सडकों पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। पहले ठिठुरती सर्दी में और अब तपती गर्मी में किसान अपने हक के लिये आन्दोलन कर रहे हैं। इस बीच हमारे कई किसान भाईयों ने अपना बलिदान भी दे दिया। यह बहरी और अंधी सरकार यह सोच रही है कि एक दिन किसान किसान अपने आप यहां परेशान होकर अपने अपने घरों को लौट जायेंगे तो वह गलत सोचते हैं, किसान अब वापस तभी लोटेंगे जब सरकार तीनो कृषि कानूनों को वापस लेगी।

संदीप बंसल ने किया जूम एप के माध्यम से व्यापारी भाइयों से संवाद



धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

गाजियाबाद। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष संदीप बंसल द्वारा जूम एप के माध्यम से अपने व्यापारी भाइयों से संवाद किया गया जिसमें की व्यापारी भाइयों का हाल-चाल के बारे में मालूम किया गया और 1 जून 2021 से व्यापारियों को सभी बाजार खोलने की अनुमति दी जाए और कोविड-19 के  अनुसार सभी बाजार सभी व्यापारी उसका पालन करेंगे और सभी व्यापारियों को प्राथमिकता के अनुसार वैक्सीन लगाई जाए तथा लगभग एक महीने से सभी व्यापारियों की दुकान जो बंद है उसका बिजली का बिल माफ करा जाए तथा इस महामारी में जो हमारे व्यापारी बीच नहीं रहे उनके परिवार को सरकार द्वारा आर्थिक मदद दी जाए इन्हीं विषयों को लेकर यह मीटिंग रखी गई इस मीटिंग अनिल गर्ग दीपक गर्ग संजय गुप्ता संजय बिंदल हेमंत सिंगल नितिन मित्तल अनिल गुप्ता जगमोहन सिंह ठाकुर नरेश कुमार राजेश दुआ सचिन गर्ग उदित मोहन आदि व्यापारी शामिल रहे।

डॉ विजय उपाध्याय जोगी ने मनायी गुरु गोरखनाथ अक्षय जयंती



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद।  महायोगी गुरु गोरखनाथ जी के प्रकट दिवस के शुभ अवसर पर बुधवार को देशभर में पूरे उल्लास के साथ मनाया गया गाजियाबाद मेरठ मुजफ्फरनगर बागपत सहित पूरे वेस्ट यूपी में प्रकट उत्सव मनाया गया इस मौके पर जोगी उपाध्याय नाथ समाज के लोगों ने अपने घरों पर रहकर दीपक जलाएं जगह जगह आयोजित  कार्यक्रमों में भगवान गुरु गोरखनाथ के बारे में जानकारी दी।

आराध्य देव गुरु गोरखनाथ अक्षय जयंती के शुभ पावन अवसर पर डॉ विजय उपाध्याय जोगी जिला अध्यक्ष ने बताया कि गुरु गोरखनाथ प्रकट उत्सव महापर्व पर सुबह के समय पहले हवन, यज्ञ  व पूजन किया गया शाम के समय नो दीपक जलाकर पर्व बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ पूरे योगी समाज में  हवन आदि करके मनाया देश को करोना जैसी महामारी से मुक्ति के लिए तथा दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की गई । जगत कल्याण में नो नाथो के 9 दीपक जलाकर विश्व में सुख शांति और समृद्धि की कामना की गई साथ में पूरे  योगी नाथ समाज ने विश्व की शांति के लिए दीपक जलाकर गुरु गोरखनाथ प्रकट दिवस मनाया गुरु गोरखनाथ महायोगी होने के साथ प्रकृति प्रेमी थे इसलिए वह अपने शिष्यों के साथ नगर से दूर प्रकृति के आंचल में बरगद और पीपल वृक्षों की छाया में साधना करते थे संपूर्ण विश्व गुरु गोरखनाथ के हठयोग का अनुसरण करता है डॉ विजय उपाध्याय जी ने बताया बाबा गुरु गोरखनाथ हमारे आदर्श होने के साथ महायोगी और उच्च कोटि के साहित्यकार भी थे नाथ समाज के अनुयायियों ने घरों पर रहकर पूजा अर्चना कर देश और समाज की खुशहाली की कामना की साथ में अशोक उपाध्याय महेंद्र जोगी जनेश उपाध्याय प्रेमपाल उपाध्याय मोहित उपाध्याय  सरला उपाध्याय पायल उपाध्याय आदि रहे।

नवभारत निर्माण पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ अखलाक़ अहमद के नेतृत्व में बैठक सम्पन्न



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। नवभारत निर्माण पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ अखलाक़ अहमद के विजय नगर कार्यालय पर पार्टी की उत्तर प्रदेश सरकार से विजय नगर, प्रताप विहार क्षेत्र में एक बड़ा कम्बाइंड अस्पताल और एक डिग्री कालेज बनाए जाने की मांग उठने और गाज़ियाबाद संगठन के विस्तार के लिए विचार विमर्श हुआ। 

जिसमे पार्टी के ज़िम्मेदार सूफी मुस्तकीम साहब ( महासचिव मेरठ मंडल), जनाब हाजी जमील अहमद ख़ां प्रभारी महानगर अ.स. मोर्चा , जनाब दिलशाद ख़ान साहब (महानगर महासचिव) ने हिस्सा लिया। 

इस मौके पर सभी पदाधिकारियों ने लॉकडॉउन हटने के बाद लाइन पार विजय नगर प्रताप विहार छेत्र की बड़ी आबादी को राहत प्रदान हेतु इस छेत्र में सरकार से एक बड़ा कम्बाइंड हॉस्पिटल और डिग्री कालेज बनाए जाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी गाज़ियाबाद कार्यालय जा कर मुख्य मंत्री उ प्र सरकार को संबोधित मांग पत्र जिलाधिकारी को सौंपने का निर्णय लिया। साथ ही पार्टी संगठन को तेज़ी से बढ़ाने का निर्णय लिया गया।

संदीप बंसल ने जूम एप के माध्यम से अपने व्यापारी भाइयों से किया संवाद

 




धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष संदीप बंसल द्वारा जूम एप के माध्यम से अपने व्यापारी भाइयों से संवाद किया गया जिसमें की व्यापारी भाइयों का हाल-चाल के बारे में मालूम किया गया और 1 जून 2021 से व्यापारियों को सभी बाजार खोलने की अनुमति दी जाए और कोविड-19 के  अनुसार सभी बाजार सभी व्यापारी उसका पालन करेंगे और सभी व्यापारियों को प्राथमिकता के अनुसार वैक्सीन लगाई जाए तथा लगभग एक महीने से सभी व्यापारियों की दुकान जो बंद है उसका बिजली का बिल माफ करा जाए तथा इस महामारी में जो हमारे व्यापारी बीच नहीं रहे उनके परिवार को सरकार द्वारा आर्थिक मदद दी जाए इन्हीं विषयों को लेकर यह मीटिंग रखी गई इस मीटिंग अनिल गर्ग​ दीपक गर्ग संजय गुप्ता संदीप बंसल हेमंत सिंगल नितिन मित्तल अनिल गुप्ता जगमोहन सिंह ठाकुर नरेश कुमार राजेश दुआ सचिन गर्ग उदित मोहन आदि व्यापारी शामिल रहे।


जल्द बनवाया जाये कांवड़ मार्ग: रंजीता धामा



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

लोनी। लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा के द्वारा जल निगम को दिल्ली- सहारनपुर रोड से लेकर बंद फाटक के बीच कांवड़ मार्ग के निर्माण को लेकर रिमाइंडर पत्र जारी किया गया । लोनी नगरपालिका अध्यक्ष के द्वारा जानकारी देते हुये बताया गया कि हम लोग लोनी नगरपालिका क्षेत्र के चहुंमुखी विकास को लेकर प्रतिबद्ध है एवं समय-समय पर करोडों रुपए के विकास कार्य क्षेत्र मे कराते रहे हैं। जिससे कि आमजन को आवागमन मे एवं जल निकासी को लेकर परेशानियों का सामना ना करना पडे तथा लोनीवासियों का जीवन सुगम बन सके । इसी कडी मे गत वर्ष भी दिल्ली-सहारनपुर रोड से लेकर बंद फाटक तक जाने वाले कांवड़ मार्ग का भी टेंडर नगरपालिका के दूारा जारी किया गया था जिसमे दोनों तरफ नाले व बीच मे सडक बनायी जानी स्वीकृत हुई थी लेकिन कुछ लोगों ने स्वार्थ वश इस कार्य को रूकवा दिया तथा विकास कार्य मे अडंगा लगा दिया कि ये मार्ग जल निगम का है वो ही इसको बना सकता है अन्य कोई संस्था इसको नही बना सकती। लोनी नगरपालिका ने संबंधित विभाग से पत्राचार किया लेकिन जल निगम ने लोनी नगरपालिका को एनओसी जारी नही कि ये रास्ता जल निगम के अधिकार क्षेत्र मे आता है क्षेत्रविसियों को हो रही परेशानी को देखते हुये हमने फिर दोबारा प्रयास किया लेकिन फिर भी एनओसी नही मिल पायी तब जिलाधिकारी महोदय के निर्देश अनुसार लोनी नगरपालिका ने 1 करोड रुपए से अधिक पैसा जल निगम को दिया जिससे कि इसका निर्माण कार्य कराया जा सके लेकिन ये मुख्य मार्ग आज तक नही बन पाया है जो कि बेहद दुरूख का विषय है तथा क्षेत्र के हजारों लोगों को आवागमन मे परेशानी हो रही है जिसको लेकर मै बेहद चिंतित हूं। इस विषय को लेकर जल निगम के अधिकारियों को पुनरू पत्र लिखकर जल्द से जल्द इसको बनाये जाने के लिये रिमाइंडर पत्र जारा किया गया है तथा संबंधित विभाग के अधिकारियों से फोन के माध्यम से भी मैने बात की है जल्द ही ये मार्ग बन जाये इसके लिये प्रयास किया जा रहा है।



पार्षद प्रदीप चौहान ने सीएम योगी को लिखा पत्र



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा उत्तर प्रदेश के प्रदेशाध्यक्ष व स्थानीय निकाय सफाई मजदूर संघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश महामंत्री व निगम पार्षद प्रदीप चौहान ने सीएम योगी आदित्यनाथ को एक पत्र भेजकर लखनऊ के गोमती नगर क्षेत्र में पुलिस द्वारा सफाई कर्मचारियों पर की गई बरबरता पर सवाल खड़े किए हैं। प्रदीप चौहान ने पत्र के माध्यम से कहा है कि सरकार के सार्थक प्रयासों को समाप्तिकी तरफ ले जाया जा रहा है। जिस में मुख्य भूमिका निभाने वाले लोग फ्रंटलाइन वकर्र है। जिनमें पुलिस ,डॉक्टर,सफाई कर्मचारी और अन्य लोग शामिल हैं। अवगत कोराना है कि सबसे ज्यादा फ्रंटलाइन पर दो ही लोग काम करते हैं। डॉक्टर या सफाई कर्मचारी ,डॉक्टर मरीज को ठीक करने में अपनी पूरी जान लगा देता है और फिर उसी मरीज मल मूत्र साफ करने की जिम्मेदारी सफाई कर्मचारी के ऊपर निर्भर करती है। आप अवगत होंगे उत्तर प्रदेश में सफाई कर्मचारियों की वेतन किस तरह से कई कई तरह सेदी जाती है। काम वो सिर्फ  सफाई का करता है परंतु वेतन उसको कहीं तरह का दिया जाता है । आपको विदित होगा आज तक भी स्थानीय निकाय विभाग सफाई कर्मचारी नियमावली नहीं बना पाया।

जिस कारण सफाई कर्मचारी शोषण का शिकार हो रहा है। अगर हम नगर निगमों की बात छोड़ दें तो उत्तर प्रदेश में नगर पालिकाओं में सफाई कर्मचारी की स्थिति बद से बदतर है। वह अपनी मांग भी नहीं उठा सकता अपनी पीड़ा भी नहीं कह सकता क्योंकि उसको एक बराबर यह खतरा बना रहता है कि उसको कोई नौकरी से निकाल दे। मान्यवर महोदय हमने पूरे देश में बहुत बड़े बड़े मुद्दों को सुलझा ने में काफी मेहनत की है यदि हम पंडित दीन दयाल उपाध्याय के अंतोदय को समझें तो आज भी अंतिम पंक्ति में खड़ा व्यक्ति आपकी तरफ न्याय की उम्मीद लगाकर खड़ा है। परंतु

लखनऊ की घटना ने पूरे समाज में आक्रोश की लहर छोड़ दी है। पुलिस चाहती तुम मुद्दे को सुलझाया जा सक ता था परंतु पुलिस की लाठी कार्यवाही एक पीड़ा सी देकर चली गई है साथ ही यदि वीडियो देखी जाए तो पुलिस के सिपाहियों ने सब इंस्पेक्टर तक नहीं महिला क र्मचारियों को लाठियों से मारा है। मरने वाला सफाई कर्मचारियों की बिरादर का नहीं था परंतु वह भी इंसान था। जिसके लिए इस समाज के लोग संघर्ष कर रहे थे। यदि समय रहते पुलिस ने मामले को सुलझा लिया होता तो ठीक रहता परंतु पुलिस ने बिना कोर्ट बिना कचहरी के ही लाठी भांज कर अपना निर्णय दे दिया। यह सीधा सीधा सरकार को बदनाम करने की साजिश है। मेरा निवेदन है कि मृतक रामू यादव के परिवार को कंपनसेशन तथा नौकरी की सुविधा उपलब्ध कराई जाए और दोषी पुलिस वालों के खिलाफ कार्यवाही करने का कष्ट करें।


विधायक सुनील शर्मा द्वारा वार्ड 40 साहिबाबाद गांव को कराया सेनिटाइज



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

साहिबाबाद। साहिबाबाद विधानसभा के लोकप्रिय विधायक सुनील शर्मा द्वारा वार्ड 40 साहिबाबाद गांव में सैनिटाइजर करवाया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व पार्षद एवं चेयरमैन वसुंधरा जोन पंचम चौधरी वार्ड अध्यक्ष विक्रम तोमर, सेक्टर संयोजक आलोक चौधरी, गंगाराम जाटव, कल्याण सिंह रोहिल्ला, कैलाश, कृष्ण चौधरी, मोनू पंडित, धनंजय कौशिक, राजेश शर्मा, गौरी शंकर, मुंशी सिंह, रामजीलाल आदि कार्यकर्ता मौजूद थे। इस अवसर पर समस्त गांव वासियों ने विधायक सुनील शर्मा का दिल की गहराइयों से बहुत- बहुत धन्यवाद किया।