Tuesday, 1 June 2021

विश्व ब्राह्मण दिवस ब्राह्मण गौरव दिवस के रुप में मनाया



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद विश्व ब्राह्मण संघ  के तत्वाधान में  मंगलवार को विश्व ब्राह्मण दिवस ब्राह्मण गौरव दिवस के रूप में मनाया गया विश्व ब्राह्मण संघ के प्रवक्ता बीके शर्मा हनुमान ने संपूर्ण सर्व ब्राह्मण समाज से अपील करते हुए कहा कि अपने पूर्वजों को स्वयं एवं उनके गौरव को याद करते हुए विश्व ब्राह्मण दिवस ब्राह्मण गौरव दिवस के रूप में मनाया गया लॉकडाउन को लेकर किसी बड़े कार्यक्रम आयोजन नहीं किया जा सका इस कारण मंगलवार की दोपहर को भगवान परशुराम के चरणों में पुष्प अर्पित किए गए बी के शर्मा हनुमान ने बताया कि पुराने वेदों एवं उपनिषदों के अनुसार ब्राह्मण समाज का इतिहास सृष्टि के रचयिता ब्रह्मा से जुड़ा हुआ है वेदों के अनुसार ऐसा बताया जाता है कि ब्राह्मणों की उत्पत्ति हिंदू धर्म के देवता ब्रह्मा से हुई थी ऐसा माना जाता है कि वर्तमान समय में जितने भी ब्राह्मण समाज के लोग हैं वह सब भगवान ब्रह्मा के वंशज हैं  कोई भी बन सकता है ब्राह्मण ब्राह्मण होने का अधिकार सभी को है चाहे वह किसी भी जाति प्रांत या संप्रदाय के हो हम ऐसे हजारों उदाहरण बता सकते हैं जबकि क्षत्रिय समाज से कई लोग ब्राह्मण बने और ब्राह्मण समाज से कई लोग क्षत्रिय ऐसे कई वैश्य हैं जिन्होंने पूर्व काल में क्षत्रिय तो धारण किया और ऐसे भी कई दलित हैं जिन्होंने ब्राह्मण धारण कर समाज को दिशा दी यह बात सही है कि ब्राह्मण होने के लिए कुछ नियमों का पालन करना होता है ज्ञान साहस संयम विनम्रता और संस्कार को महत्व देना होता है स्मृति पुराणों में ब्राह्मण के 8 भेदों का वर्णन मिलता है मात्र ब्राह्मण छत्रिय अनुसार ब्रह्म ऋषि कल्प ऋषि और मुनि आठ प्रकार के ब्राह्मण श्रुति  में पहले बताए गए हैं इनके अलावा वंश विद्या और सच सदाचार से उठे हुए ब्राह्मण श्री शुक्ल कहलाते हैं ब्राह्मण को धर्मज्ञ विप्र और दिवज भी कहा जाता है ब्राह्मण की 6 परिभाषा यज्ञ करना कराना शिक्षा लेना वह देना भिक्षा लेना व देना भी ब्रह्म तत्व से जुड़ा हुआ है 

1. मात्र : ऐसे ब्राह्मण जो जाति से ब्राह्मण हैं लेकिन वे कर्म से ब्राह्मण नहीं हैं उन्हें मात्र कहा गया है। ब्राह्मण कुल में जन्म लेने से कोई ब्राह्मण नहीं कहलाता। बहुत से ब्राह्मण ब्राह्मणोचित उपनयन संस्कार और वैदिक कर्मों से दूर हैं, तो वैसे मात्र हैं। उनमें से कुछ तो यह भी नहीं हैं।

2. ब्राह्मण : ईश्वरवादी, वेदपाठी, ब्रह्मगामी, सरल, एकांतप्रिय, सत्यवादी और बुद्धि से जो दृढ़ हैं, वे ब्राह्मण कहे गए हैं। तरह-तरह की पूजा-पाठ आदि पुराणिकों के कर्म को छोड़कर जो वेदसम्मत आचरण करता है वह ब्राह्मण कहा गया है।

3. श्रोत्रिय : स्मृति अनुसार जो कोई भी मनुष्य वेद की किसी एक शाखा को कल्प और छहों अंगों सहित पढ़कर ब्राह्मणोचित 6 कर्मों में सलंग्न रहता है, वह ‘श्रोत्रिय’ कहलाता है।

4. अनुचान : कोई भी व्यक्ति वेदों और वेदांगों का तत्वज्ञ, पापरहित, शुद्ध चित्त, श्रेष्ठ, श्रोत्रिय विद्यार्थियों को पढ़ाने वाला और विद्वान है, वह ‘अनुचान’ माना गया है।

5. भ्रूण : अनुचान के समस्त गुणों से युक्त होकर केवल यज्ञ और स्वाध्याय में ही संलग्न रहता है, ऐसे इंद्रिय संयम व्यक्ति को भ्रूण कहा गया है।

6. ऋषिकल्प : जो कोई भी व्यक्ति सभी वेदों, स्मृतियों और लौकिक विषयों का ज्ञान प्राप्त कर मन और इंद्रियों को वश में करके आश्रम में सदा ब्रह्मचर्य का पालन करते हुए निवास करता है उसे ऋषिकल्प कहा जाता है।

7. ऋषि : ऐसे व्यक्ति तो सम्यक आहार, विहार आदि करते हुए ब्रह्मचारी रहकर संशय और संदेह से परे हैं और जिसके श्राप और अनुग्रह फलित होने लगे हैं उस सत्यप्रतिज्ञ और समर्थ व्यक्ति को ऋषि कहा गया है।

8. मुनि : जो व्यक्ति निवृत्ति मार्ग में स्थित, संपूर्ण तत्वों का ज्ञाता, ध्याननिष्ठ, जितेन्द्रिय तथा सिद्ध है ऐसे ब्राह्मण को ‘मुनि’ कहते हैं। लॉकडाउन को ले करके कोई भव्य कार्यक्रम नहीं कर पाए इस अवसर पर आरपी शर्मा संजय कुशवाहा धर्मवीर सिंह मनोज सिंह एके जैन एस के मिश्रा शिवकुमार शर्मा दीपक कुमार वासुदेव मौजूद थे।





पार्षद मनोज गोयल द्वारा आवारा पशुओं के खिलाफ चलाया अभियान



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। क्षेत्रीय पार्षद मनोज गोयल द्वारा आवारा पशुओं के खिलाफ अभियान चलाया गया कौशांबी में कहीं ना कहीं आवारा पशु घूमते दिखाई देते हैं आसपास के लोग दूध निकाल कर उन्हें गंदा खाने के लिए छोड़ देते हैं पशु अधिनियम के तहत वैसे तो अपराध है लेकिन छोटी मानसिकता होने के कारण यह लोग यह कार्य कर रहे हैं  आप लोगों से अपील करता हूं जब भी कोई आवारा पशु घूमते दिखाई दे उनकी फोटो मुझे भेजें आज इसी अभियान के तहत कुछ आवारा पशु नगर निगम की गाड़ी से उठाए गए।



दलदल में फंसी गौ माता को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

मुरादनगर। मंगलवार सुबह 11:00 बजे गौ सेवक गुलशन राजपूत को सूचना मिली कि धेधा हिसाली रोड़ पर  एक गौ माता बीती रात करीब 10- 12 घंटे से दलदल मे फसी हुई है सूचना मिलते ही गुलशन राजपूत अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और देखा की हिसाली रोड़ पर  धेधा गाँव वह हिसाली गाँव  का कूड़ा डालता है वहाँ दीवार ना होने के कारण उस दलदल में फंस गई है वह उस पर बाहर नहीं निकला जा रहा है इसकी सूचना दोनो गांव दोनों के प्रधानों के पास थी और दोनों गांव के प्रधान भी वहां मौजूद थे लेकिन दोनों गांव के प्रधान में से किसी ने उस गौ माता को दलदल में से निकलवाने की कोशिश नहीं की तुरंत गुलशन राजपूत ने अपनी टीम के साथ गौ माता को करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद उस दलदल में से निकाला इस मौके पर गुलशन राजपूत, रवि चौधरी, वरुण चौधरी, मनीष कौशिक, अभी शर्मा, विपिन पाल, गौरव वह पम्मी आदि लोग मौजूद रहे।



पार्षद ने सिकन्दरपुर पुलिस चौकी के पास बस स्टैंड पर सरकारी नल का किया उद्घाटन



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

साहिबाबाद। नगर निगम वार्ड नंबर 64 के पार्षद एवं भाजपा नेता तेजपाल सिंह राणा ने सिकन्दरपुर पुलिस चौकी के पास बस स्टैंड पर सरकारी नल का लगवाकर उसका नारियल तोड़कर उद्घाटन किया गया क्षेत्र के लोगों और चौकी प्रभारी जोगेंद्र मलिक, के अनुरोध पर, यहाँ तत्काल में सरकारी नल लगवा दिया गया है। इस नल के लग जाने से बस स्टैड पर आने जाने वाले यात्रियों और पास ही में खेल के मैदान में वर्क आउट करने वाले बच्चों, वहाँ आसपास लागये गए पेड़ पौधों में पानी देने आदि के कार्यों के उपयोग में इस लाभ मिलेगा। मैं नगर आयुक्त महेन्द्र सिंह तंवर का विशेष आभार व्यक्त करता हूँ उन्होंने महानगर के किसी भी विकास कार्य को बहुत ही गम्भीरता से लिया है इस तरह के कई सार्वजनिक जगहों पर उन्होंने तत्काल में हैंड लगवाने की स्वीकृति

प्रदान की है। आप जैसे अधिकारी हर जनपद को मिलने चाहिए। जो रात दिन

शहर की तरक्की में कोई कसर नहीं छोडते। उद्घाटन के इस मौके पर भोपुरा मण्डल कोषाध्यक्ष सुक्रमपाल सैन, वार्ड 63 पार्षद के भावी प्रत्याशी प्यारे चौधरी, रिजवान चौधरी, सुशील राणा, अमनजीत आदि मौजूद रहे।


वार्ड 78 शालीमार गार्डन में पप्पु पहलवान के द्वारा करवाया​ सैनिटाइजर

 


धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। महानगर महामंत्री पप्पु पहलवान के द्वारा आज राधा कृष्णा पार्क सूर्य पार्क राधाकृष्ण मार्ग आस्था सोसाइटी कृष्णा वेल्फेयर सोसाइटी पुलिस चौकी वाला रोड दशमेश पब्लिक स्कूल रोड रोज़ पार्क मे बड़ी गाड़ी से सैनिटाइजर करवाया गया है। जबसे कोरोना का संकट आया है तब से अपने क्षेत्र मेसैनिटाइजर करवा रहे है जिससे कि क्षेत्र की जनता को कोराना जैसी महामारी से बचाया जा सके। हम धन्यवाद करते हैं महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान का कि वह हमेशा अपने क्षेत्र की जनता के लिए कार्य पर लगे हुए हैं। हमें गर्व है ऐसे जनप्रतिनिधि पर जो अपने क्षेत्र के प्रति कोराना जैसी महामारी के चलते लगातार कार्य कर रहे हैं सेनीटाइज करवा रहे हैं, लोगों के घरों में हो, रोड पर हो या फॉगिंग का कार्य हो लगातार यह कार्य हमारे क्षेत्र में चल रहा है जिससे की हमारे क्षेत्र में कोराना संक्रमण ना फैले और कोई भी क्षेत्रवासी संक्रमित ना हो।  




बच्चों का न छिने उनका बचपन: अशोक भारतीय

 




धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। पंडित अशोक भारतीय पूर्व लोकसभा प्रत्याशी ने ग्लोबल डे आफ पैरंट्स बच्चों के प्रति माता-पिता की प्रतिबद्धता दिवस पर सभी देशवासियों से उनके अपने बच्चों की लगभग डेढ़ साल से नर्क भरी जिंदगी से निकालने की करबद्ध प्रार्थना करता हूं देश की सरकारों ने कोरोना योद्धाओं के सम्मान में घंटे तालियां बजाए दीप जलाए लेकिन देश के कर्णधारों का ध्यान देश के भविष्य देश के सुपरहीरो मासूम बच्चों की तरफ गया ही नहीं वजह बच्चों का शायद वोट बैंक का न होना है देश के सभी बच्चे लगभग डेढ़ साल से घर में नजर बंद थे उनकी पूरी जिंदगी उलट पलट हो गई है उनसे उनकी पसंद की हर एक चीज छिन गई है उनका स्कूल जाना फ्रेंड से मिलना साइकिल चलाना स्विमिंग करना शादी पार्टी पिकनिक रिश्तेदारी में जाना ना आइसक्रीम ना खाना सब छिन गया है ऊपर से स्क्रीन पर ऑनलाइन क्लास चाहे समझ में आए ना आये और घर में 24 घंटे टीवी चैनल  नकारात्मक समाचार देखते हुए समय व्यतीत करना कितने पॉजिटिव कितने मर गए कितनों को अस्पताल नहीं मिला कितनों को वेंटीलेटर नहीं मिला कितनी लाशें  कितनों की समशान पर भी सद्गति नहीं हुई और तो और कालाबाजारी हरामियों की वजह से कितने घरवाले लोग का शिकार हुए दवा तथा ऑक्सीजन ना मिलने से कितने काल के गाल में समा गए और ऊपर से राजनितिक दलों की कोरोना संकट में भी आपस में जो तू तू  मैं मैं का बाजार सज गया 

ऐसी नकारात्मक खबरों से बच्चों को अवसाद का शिकार होना पड़ रहा है उनके भोले मन में मौत का खेल ही चलता रहता है लेकिन फिर भी हमारे बच्चे किसी से शिकायत नहीं करते अपनी भड़ास नहीं निकालते  मीडिया में बड़ों की तरह उत्तेजना नहीं दिखाते घर में मम्मी पापा दादा दादी सभी की डांट का शिकार बच्चों को होना पड़ता है उधर से फोन लैपटॉप देकर उनकी आंखों को खराब करने का काम देशवासी करते हैं

मैं पंडित अशोक भारतीय सभी देशवासियों से भी निवेदन करता हूं कि बच्चों के माता-पिता अपने बच्चों से बात करें उन्हें अपना समय दें तथा उनके साथ खेलने का समय निकालें देश के सुपर हीरो छोटे कोरोना योद्धा देश के भविष्य को इस वर्तमान नकारात्मकता से निकालने के लिए करबद्ध प्रार्थना करता हूं जिससे आपको व आपके बच्चों को अच्छा लगेगा  अनावश्यक डर भी उनके मन से दूर होगा ऐसी जिंदगी जो कभी देखी नहीं सोची ही नहीं उससे भी देश के नौनिहाल बाहर निकलेंगे और घर भी स्वर्ग बन जाएगा तब बच्चों से आपको कुछ सीखने के लिए मिलेगा तब माता पिता भी अपनी नकारात्मक से बाहर निकल सकेंगे सुपरहीरो बच्चे ही तकदीर है कल के हिंदुस्तान की कसम खाएं सरकार देश के बच्चों के उत्थान की सरकार बच्चों के लिए कुछ विशेष मनोरंजक कार्यक्रम हर टीवी चैनल एक तय समय पर दिखाने की अनिवार्य व्यवस्था करे

भारत माता की जय 

देश के नौनिहालो की जय

निवेदक 

पंडित अशोक भारतीय

पूर्व लोकसभा प्रत्याशी 

चेयरमैन

राष्ट्रीय व्यापार मंडल

Monday, 31 May 2021

बादलपुर मे कोरोना की कीट के साथ-साथ थर्मोमीटर, ऑक्सीमीटर ,मास्क, सैनिटाइजर का किया वितरण

       


                                 

मनोज तोमर—समीक्षा न्यूज 

गौतम बुद्ध नगर। भाजपा के सेवा ही संगठन कार्यक्रम में ऐतिहासिक गांव बादलपुर मे पहुंचे बतौर मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व आईएएस व विधान परिषद सदस्य ए के शर्मा ने कोरोना की किट वितरित की ।कीट के साथ-साथ थर्मोमीटर, ऑक्सीमीटर ,मास्क, सैनिटाइजर वहां के क्षेत्रीय विधायक तेजपाल सिंह नागर ,शिक्षक एमएलसी श्री चंद शर्मा, जिला अध्यक्ष विजय भाटी के साथ वितरित किए ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता मास्टर ब्रहम सिंह नागर तथा संचालन सह संयोजक महेंद्र सिंह नागर ने किया कार्यक्रम के संयोजक डॉ अशोक नागर ने बड़ी शालीनता के साथ अपनी बातें रखी।

इस मौके पर नवनियुक्त एमएलसी एके शर्मा ने बादलपुर स्थित अस्पताल पहुंचकर वरिष्ठ फार्मेसिस्ट दीपक शर्मा के नेतृत्व में कोरोना की किट वितरित की।

मुख्य अतिथि का स्वागत बादलपुर मंडल के भाजपा के महामंत्री प्रवीण नागर , बूथ अध्यक्ष आनंद भगत , अजब सिंह नागर, सुमित कसाना, महावीर नागर ,राज नागर ,शिव चंदेला फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया।मुख्य अतिथि ने कहां मोदी सरकार में 7 सालों के अंतर्गत जो कार्य हुए हैं उनका कोई मुकाबला नहीं कर सकता जो 70 सालों में कार्य नहीं हुए वह  मात्र 7 वर्षों में मोदी सरकार ने कार्य करके दिखाएं है।क्षेत्रीय विधायक तेजपाल सिंह नागर ने कहा वैक्सीन बहुत ही तेजी से लगवाने का कार्य किया जा रहा है तथा लोगों की जान बचाई जा रही है। शिक्षक एमएलसी चंद शर्मा ने कहा जल्द ही गांव गांव में वैक्सीन सेंटर बनाने पर जोर दिया जा रहा है। जिला अध्यक्ष विजय भाटी ने कहा मोदी व योगी के शासनकाल में वैक्सीन व कोरोना की कीटों के साथ-साथ ब्लैक फंगस की दवाइयों का भी ध्यान रखा जा रहा है। बादलपुर गांव में आयोजित महेंद्र सिंह नागर के नेतृत्व में कार्यक्रम के सह संयोजक महेंद्र सिंह नागर ने कहा की हर जरूरतमंद व्यक्ति को कोरोना किट उपलब्ध कराई जाएगी तथा कोरोना पर विजय हासिल करनी है कोरोना से बिल्कुल नहीं डरना है।

कार्यक्रम संयोजक डॉ अशोक नागर ने कहा शीघ्र ही प्रत्येक गांव में 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को टीका लगाया जाएगा।

पार्टी के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सुनील भाटी व जिला पंचायत सदस्य देवा भाटी ने कहा पार्टी बड़ी ईमानदारी के साथ अपनी जिम्मेदारी निभा रही है आने वाले समय में कोरोना हारेगा देश बचेगा। पार्टी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष मुकेश भाटी ने कहा जल्द ही देश वैक्सीन दवा पर विजय पा रहा है पार्टी के जिला उपाध्यक्ष बबली नागर ने कहा सभी पार्टी के लोग एकजुट होकर कोरोना से जंग लड़ रहे है। जिला संयोजक सेवा संगठन आनंद भाटी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जल्द ही हमारा प्रदेश कोरोना मुक्त हो जाएगा। इस मौके पर अन्य वक्ताओं में राजकुमार रूपबास नेता  व डॉक्टर देवेंद्र कुमार नागर ने कहां की अधिक से अधिक वृक्षारोपण करके ऑक्सीजन को हम प्राप्त कर सकते हैं।अजीत प्रधान व वीरपाल प्रधान ने कहा की इस देश में केवल मोदी के शासन में अच्छे कार्य हो रहा है।वही दुजाना के पूर्व प्रधान भाई शयामेनदर नागर व कचैडा के सतीश प्रधान ने कहां सरकार प्रत्येक गांव में कोरोना की किट वितरित कर रही है यह वास्तव में सराहनीय कार्य है वही पार्टी के वरिष्ठ नेता यतेंद्र नागर व प्रधान देवेंद्र त्यागी ने कहा भाजपा सरकार देश में प्रदेश में कोरोना काल में जंग लड़ने में काफी सफल रही है एवं उनके शासनकाल में अब काफी कोरोना के केसों में कमी आई है।

 इस मौके पर बादलपुर वह आसपास क्षेत्रों के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। विशेष रुप से सुनील प्रधान, संजय शर्मा,पंकज डबास, हरवीर फौजी, मेहर चंद चेयरमैन, अनिल नागर, रविंदर, विजेंदर सिंह डब्बू नागर, सुभाष नंबरदार, गजराज नागर, वेद पाल नागर, देवेंद्र पहलवान के साथ-साथ सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

सभी ने कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए 2 गज की दूरी व मॉस्क लगाते हुए यह प्रोग्राम आयोजित किया।



कोरोना से बचाव हेतु घर पर मास्क बनाकर किया जा रहा है मास्क ‌वितरण ‌‌

 



धनसिंह—समीक्षा न्यूूज

लोनी। नेहरू युवा केंद्र गाजियाबाद (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) के जिला युवा अधिकारी देवेन्द्र कुमार और लेखा एवं कार्यक्रम सहायक मुकंद वल्लभ शर्मा के निर्देशन में चलाये जा रहे कोरोना से बचाव हेतु जागरूकता अभियान के अन्तर्गत लोनी ब्लॉक के आत्मविश्वास महिला मंडल, राम विहार द्वारा जागरूकता अभियान को आगे बढ़ाते हुए राम विहार मे ही स्वयं अपने हाथों से मास्क तैयार कर, उनका वितरण किया गया।

आत्मविश्वास महिला मंडल की अध्यक्ष मानसी ने कहा कि हमारे द्वारा जो मास्क तैयार किये गए है उन्हें अच्छे से धोकर ही बांटा जा रहा है और हर व्यक्ति से भी अनुरोध किया जा रहा है कि वो मास्क को धोकर ही पहने और दिन में कम से कम एक बार जरूर धोये जिससे मास्क में उपस्थित वायरस नष्ट होते रहे। लोनी के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक तालिब द्वारा जो ऐसी परिस्थिति में भी मास्क नहीं लगा रहे हैं, उनसे मास्क लगाने, सभी से बिना काम बाहर न जाने और सोशल डिस्टेंस अपनाने के साथ साथ कोरोना प्रोटोकोल अपनाने का भी अनुरोध किया। इस दौरान प्रमोशन भी उपस्थित रही।





रामकिशन शर्मा की मदद के लिए सभी लोग आगे आएं: मनुपाल बंसल



विवेक जैन—समीक्षा न्यूज


बागपत। वरिष्ठ भाजपा नेता एवं जिला पंचायत सदस्य मनुपाल बंसल ने टूकाली-फुलेरा निवासी रामकिशन शर्मा की मदद के लिए सभी से आगे आने का आह्वान किया है।

मनुपाल बंसल ने बताया की फुलेरा-टूकाली गांव में रामकिशन शर्मा अपने परिवार के साथ रहते हैं। वह दोनों पैरों से अपाहिज हैं और वॉकर लेकर चलते हैं। बताया कि अभी तीन दिन पूर्व उनके इकलौते पुत्र सत्यवीर को बिजली का करंट लग गया था, उसके बाद उसे दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। बताया कि सत्यवीर की एक बेटी है और उसके पिता दोनों पैरों से अपाहिज हैं। सत्यवीर ईट भट्टे पर मजदूरी का कार्य करता था और उसकी मृत्यु के बाद अब परिवार में कोई कमाने वाला नहीं बचा है। 

ऐसे में अब परिवार का पालन- पोषण कौन करेगा, यह एक बहुत सोचनीय व दुख का विषय है। ऐसे में समाज के सभी लोगों को मिलकर आगे आना चाहिए और अपाहिज रामकिशन शर्मा के परिवार की मदद करनी चाहिए। मनुपाल बंसल सोमवार को उनके आवास पर पहुंचे और उनके दुख- दर्द को साझा किया। साथ ही उन्हें अपनी तरफ से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

सारथी वेलफेयर फाउंडेशन की टीम ने किया कोरोना योद्धाओं का सम्मान

 


धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

बागपत। कोरोना महामारी में सारथी वेलफेयर फाउंडेशन जहाँ एक और जरूरतमंद लोगों व बेजुबान पशुओं की सहायता कर रही है, वहीं दूसरी और कोरोना महामारी के विरूद्ध जंग लड़ रहे फ्रंट लाईन वर्करों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन भी कर रही है। आज सारथी वेलफेयर फाउंडेशन की टीम ने बागपत नगर में उत्तर प्रदेश सरकार से सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन को सम्मानित किया। इस अवसर पर सारथी वेलफेयर फाउंडेशन की संस्थापक व अध्यक्षा वंदना गुप्ता ने कहा कि कोरोना काल में विपुल जैन द्वारा प्रिंट मीड़िया, सोशल मीड़िया जैसे अनेकों मीड़िया प्लेटफार्मो के द्वारा जिस प्रकार कोरोना महामारी के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है वह बहुत ही सराहनीय कार्य है। सारथी वेलफेयर फाउंडेशन के सचिव राहुल मित्तल ने कहा कि पत्रकार, चिकित्सक, पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी जैसे कोरोना योद्धाओं की वजह से ही हमारा देश सुरक्षित है। ये कोरोना-योद्धा अपनी जान जोखिम में डालकर जिस प्रकार समाज की सेवा कर रहे है, वह काबिले तारीफ है। कहा कि उनकी संस्था कोरोना-योद्धाओ, जरूरतमंदों और बेजुबान पशुओं की सहायता के लिये हर समय तैयार है और इस महामारी के दौरान हर सम्भव मद्द करेगी। इस अवसर पर विपुल जैन ने भी संस्था के समाजसेवी कार्यो और बेजुबान पशुओं की सेवा करने के लिये सारथी वेलफेयर फाउंडेशन के हर सदस्य का आभार व्यक्त किया और संस्था की सराहना की। इस अवसर पर विकास गुप्ता, अनुराधा मित्तल आदि उपस्थित थे।

जनहित में खुलवाये जाये बागपत के बाजार : देवेंद्र

 



विवेक जैन—समीक्षा न्यूज 


बागपत। प्रमुख समाज सेवी देवेंद्र भगत जी ने शासन-प्रशासन से जनहित में बागपत के बाजार खुलवाने की मांग की है। 

देवेंद्र भगत जी ने कहा कि बागपत में लॉकडॉउन लगे हुए काफी समय हो गया है। सभी बाजार पूर्णतया बंद है। इससे न केवल आमजन बल्कि दुकानदारों के सामने भी रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। खासकर छोटा तबका लॉकडाउन से काफी प्रभावित हो रहा हैं। क्योंकि अधिकांश संख्या में रेहड़ी, पटरी व ठेली वाले सामान बेचकर अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं। इसके अलावा छोटे व्यापारियो के सामने भी कई आर्थिक समस्याएं खड़ी हो गई है। व्यापारियों को बिजली का बिल, बैंक की किस्तों का भुगतान, नगर पालिका का टैक्स आदि समेत कई प्रकार के टैक्स अदा करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि जब गरीब, मजदूर, व्यापारी, दुकानदार व आमजन के पेट में कुछ जाएगा ही नहीं तो वह स्वयं ही मर जाएंगे। उन्होंने शासन-प्रशासन से व्यापारियों की  इन सब समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए बागपत जनपद के लिए ऐसा रोस्टर तैयार करने की मांग की, जिससे प्रत्येक प्रकार के छोटे-बड़े व्यापारी अपना व्यापार प्रारम्भ कर सकें।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने लोगों को बांटे फल



विवेक जैन—समीक्षा न्यूज 


बागपत। भाजपा के जिला कार्यकारिणी सदस्य एवं जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व भाजपा सेवा संगठन के बड़ागांव सेक्टर प्रभारी मनुपाल बंसल ने बड़ा गांव में लोगों को फल व फ्रूटी का वितरण किया। 

इस मौके पर मनुपाल बंसल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में सरकार ने सात साल पूरे कर लिए हैं। इस अवसर पर सेवा ही संगठन के सिद्धांत पर चलकर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सेवा कार्य किया जा रहा है। इसके तहत उन्होंने बड़ा गांव में जाकर लोगों को फल व फ्रूटी का वितरण किया और उनकी कुशलक्षेम पूछी। साथ ही उन्होंने ग्रामीणों को कोविड वैक्सीन लगवाने के प्रति जागरूक किया। कहा कि जब भी उनकी बारी आये तब वह कोरोना से बचने के लिए कोविड वैक्सीन जरूर लगवाएं। साथ ही घर से बाहर निकलते समय मुंह पर मास्क जरूर लगाएं व अपने हाथों को सेनेटाइजर से धोते रहें। इसके अलावा सोशल डिस्टेंस का विशेष रुप से ध्यान रखे। इस मौके पर ब्रजभान पहलवान, ऋषिपाल तंवर, रिंकू शर्मा, मोनू त्यागी समेत कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

छात्रों की वैक्सीनेशन को लेकर किया प्रदर्शन

 




धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। कांग्रेस पार्टी सेवादल यूथ ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने बेसिक शिक्षा मंत्री की गलत नीतियों एवं कार्यप्रणाली के खिलाफ प्रदर्शन किया। तथा उन्हें बर्खास्त करने की मांग की । सेवादल यूथ ब्रिगेड कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रिषभ राना ने कहा कि शिक्षा मंत्री भ्रष्ट तरीके से कार्यप्रणाली को अंजाम दे रहे हैं जो कि गलत है इससे बच्चों के भविष्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। कांग्रेस सेवा दल के नेतृत्व में प्रदर्शन कर रहे  कांग्रेसियों ने मांग करते हुए कहा कि इंटरमीडिएट की परीक्षा से पहले प्रत्येक छात्र  को वैक्सीन लगाई जाए ताकि कोविड-19 से उनकी सुरक्षा हो सके अगर बिना वैक्सीनेशन के छात्रों को परीक्षा केंद्रों पर भेजा गया तो कांग्रेस सेवा दल युवा व कांग्रेस के अन्य प्रकोष्ठ सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान मुख्य रूप से राहुल बंसल, धर्मेंद्र कुमार शर्मा, चंदन अरोड़ा आदि उपस्थित रहे

उत्तर प्रदेश: 20 जिलों को छोड़ बाकि जिलों में सुबह सात से शाम सात बजे तक खुलेंगी दुकानें अन्य जगह, जारी रहेगा वीकेंड लॉ

 



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

लखनऊ/गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश अनलॉक की ओर बढ़ गया। योगी सरकार की नई गाइडलाइन के अनुसार 1 जून से यूपी के 20 जिलों को छोड़कर सभी जनपदों में सुबह सात से शाम सात  बजे तक कोरोना कर्फ्यू में कुछ शर्तों के साथ ढील दी जाएगी। शनिवार-रविवार साप्ताहिक बंदी के साथ नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा। 600 से अधिक कोरोना केस वाले जिलों को फिलहाल अभी कोई छूट नहीं दी जाएगी।

जारी गाइडलाइन में कहा गया है कि कोरोना के अभियान से जुड़े फ्रंटलाइन सरकारी विभागों में पूर्ण उपस्थिति रहेगी एवं शेष सरकारी कार्यालय अधिकतम 50% उपस्थिति के साथ खुलेंगे और उसमें 50% कर्मी ही रहेंगे। निजी कंपनियों के कार्यालय भी मास्क की अनिवार्यता के साथ खोले जा सकेंगे। औद्योगिक संस्थान खुले रहेंगे।सब्जी मंडी पूर्व की भांति खुली रहेंगी प्रत्येक सब्जी मंडल स्थल में कोविड-19 की स्थापना की अनिवार्यता होगी। स्कूल कॉलेज तथा शिक्षा संस्थान शिक्षण कार्य हेतु बंद रहेंगे। 

सरकार की गाइडलाइन में है कि रेस्टोरेंट्स होम डिलीवरी की केवल अनुमति होगी। सेंट जॉन को छोड़कर शेष स्थानों में धर्म स्थलों के अंदर एक बार में एक स्थल पर 5 से अधिक श्रद्धालु ना हो। अंडे मांस और मछली की दुकानों को पर्याप्त साफ-सफाई तथा सैनिटाइजेशन का ध्यान रखते हुए बंद स्थान अथवा ढके हुए खोलने की अनुमति होगी। समस्त प्रदेश में गेहूं क्रय केंद्र एवं राशन की दुकानें खुली रहेंगी। कोचिंग संस्थान सिनेमा जिम स्विमिंग पूल क्लब एवं शॉपिंग मॉल पूर्णता बंद रहेंगे।

मेरठ, लखनऊ, सहारनपुर, वाराणसी, गाजियाबाद, गोरखपुर, मुजफ्फरनगर, बरेली, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, झांसी, प्रयागराज, लखीमपुर, खीरी सोनभद्र, जौनपुर, बागपत, मुरादाबाद, गाजीपुर, बिजनौर और देवरिया में फिलहाल कोई छूट नहीं।

मोदी सरकार का बंगाल में एक्शन शुरू: हिमांशु लव




 धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। हिमांशु लव ने बताया कि मोदी सरकार द्वारा संविधान के अन्तर्गत अनुच्छेद 256 और 257 लगा दिया गया है। इस हाल में बंगाल सरकार के मुख्य सचिव और डीजीपी को केन्द्र सरकार अपने दिशा निर्देश राज्य सरकार को बाई पास करके सीधा दे सकती है और चीफ सेक्रेटरी तथा डीजीपी उन्हें मानने को बाध्य हैं चाहे राज्य सरकार को वह दिशा निर्देश पसन्द हो या ना।

यदि 2, 3 बार दिशा निर्देश मिलने के बाद भी राज्य केन्द्र के दिशा निदोर्षों की अवहेलना करे तो फिर राज्यपाल की सिफारिश पर महामहिम राष्ट्रपति अनुच्छेद 356 लागू करके राज्य सरकार को बर्खास्त कर सकते हैं फिर कोई कोर्ट दखल अंदाजी नहीं करेगा। अब या तो हिंसा बन्द होगी वरना ममता महीने डेढ महीने की मेहमान होगी।

हाउस टैक्स में बढोत्तरी की तो होगा आंदोलन: संदीप बंसल



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने हाउस टैक्स में 15 प्रतिशत की बढोत्तरी की निंदा की है। साथ ही बढोत्तरी वापस ना लेने पर आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है। संस्था के जिलाध्यक्ष संदीप बंसल ने महापौर आशा शर्मा को दिए ज्ञापन में कहा कि पिछले एक वर्ष से कोरोना महामारी के कारण व्यापार नहीं चल रहे थे। जो बचा था, वह अब कोरोना की दूसरी लहर ने चैपट कर दिया। कोरोना से लोगों की मौत हो रही है। अस्पतालों में बेड, दवाईयां आदि नहीं हैं और उनकी कालाबाजारी हो रही है। घर-घर बेरोजगारी हो रही है। लोगों के काम-धंघे ठप हो गए हैं, वे कर्ज में डूब गए हैं और उनके सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है। ऐसे में हाउस टैक्स में 15 प्रतिशत की बढोत्तरी करना शर्मनाक है। ऐसी स्थिति में तो कर माफ करना चाहिए ना कि माफ करना चाहिए। लोग भुखमरी की कगार पर हैं और ऐसे में नगर निगम का हाउस टैक्स में बढोत्तरी का फरमान काला पानी जैसी सजा देने के समान है। संदीप बंसल ने ज्ञापन में कहा कि अगर नगर निगम ने हाउस टैक्स में बढोत्तरी वापस नहीं लिया तो अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल इसके विरोध में आंदोलन करेगा।

Sunday, 30 May 2021

लायंस क्लब अग्रवाल मंड़ी टटीरी ने किया पत्रकारों का सम्मान



विवेक जैन—समीक्षा न्यूज


बागपत। हिन्दी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर बागपत के अग्रवाल मंड़ी टटीरी में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें जनपद बागपत के पत्रकारों को लायंस क्लब अग्रवाल मंड़ी द्वारा सम्मानित किया गया। लायंस नेत्र चिकित्सा केन्द्र अग्रवाल मंड़ी टटीरी में आयोजित सम्मान समारोह में आये पत्रकारों को पगड़ी और पटका पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर प्रमुख समाजसेवी एवं मंड़लीय चैयरमेन विजन लायन अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि पत्रकार एक सच्चा समाजसेवी होता है। पत्रकार राष्ट्र के निर्माण में अहम भूमिका अदा करता है, इसी वजह से इसको राष्ट्र निर्माण का चौथा स्तम्भ कहा जाता है। कोरोना महामारी में पत्रकार बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य कर रहे है। वह अपनी जान जोखिम में डालकर शासन-प्रशासन और आम जनता के बीच सेतु का कार्य कर रहे है। सरकार द्वारा की जा रही सहायताओं और योजनाओं को आम जनता तक पहुॅंचाने और आम जनता की परेशानियों को शासन-प्रशासन तक पहुॅचाने में बहुत अहम भूमिका अदा कर रहे है। उन्होने उन सभी पत्रकारों के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त कि जो कोरोना महामारी की वजह से इस संसार को असमय छोड़कर चले गये। कहा कि ऐसे कोरोना योद्धाओं को देश हमेशा याद रखेगा। इस अवसर पर समाजसेवी और आई सपोर्ट मशीन के मंड़लीय चैयरमैन लायन पंकज गुप्ता ने कहा कि देश को आजाद कराने में अखबारों ने बहुत ही अहम योगदान दिया था। इन अखबारों ने ही पूरे देश को अंग्रेजो के खिलाफ एकजुट किया। देश की आजादी में हजारों पत्रकारों ने अपना बलिदान दिया। कहा कि लोगों को उसका हक और इंसाफ दिलाने के लिये पत्रकार संघर्ष कर रहा है और अपनी लेखनी से लाखों-करोड़ो लोगों की सहायता कर रहा है। कहा कि ऐसे पत्रकार बंधुओं को सम्मानित करते हुए उन्हें बहुत प्रसन्नता हो रही है। इस अवसर पर सम्मानित होने वाले पत्रकारो के साथ-साथ लायंस क्लब के पदाधिकारी एवं सदस्य मनोज मित्तल, सचिन सिंघल, आशुतोष मित्तल, अजय मित्तल, अनिल गाधी, मनोज गुप्ता, डा दीपक शर्मा आदि उपस्थित रहे।



वेद नागर ने मेवात महापचायत में रखी हिन्दुओं की बात



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

नोएडा।  गौ रक्षा हिन्दू दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष वेद नागर ने मैवात सोना हरियाणा में बदमाश आसिफ़ की हत्या में निर्दोष लोगों को तत्काल प्रभाव से छोड़ने की बात रखी वेद नागर सैकड़ों लोगों के साथ नोएडा से मैवात पहुँचे वेद नागर ने तत्काल निर्दोष लोगों की रिहाई ओर बहन बेटियों के साथ बदतमीज़ी बर्दाश्त नहीं की जायेगी वेद नागर ने महापचायत में ही मेवात में हूये मामले में शंकराचार्य व महामण्डलेश्वर समेत समस्त संत समाज को दख़लंदाज़ी करने का निवेदन किया वेद नागर के साथ दीपक नागर मोनू गूर्जर योगी पंडित भूरा त्यागी रोहित विशु गूर्जर विक्की समेत लोग साथ रहे।




हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय व्यापार मंडल ने की उज्ज्वल भविष्य की कामना



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

ग़ाज़ियाबाद। हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर समस्त इलेक्ट्रॉनिक वह प्रिंट मीडिया के फर्श से अर्श तथा अर्श से फर्श पर पहुचाने वाले पत्रकार बंधुओ को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। राष्ट्रीय व्यापार मंडल ग़ाज़ियाबाद ने सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

राष्ट्रीय व्यापार मंडल गाजियाबाद द्वारा दिनांक 30 मई 2021 दिन रविवार को सायं 4:00 से 5:00 तक जूम मीटिंग का आयोजन किया गया इस मीटिंग में वक्ताओं ने व्यापारियों की आर्थिक दयनीय स्थिति पर गंभीर चिंतन किया तथा सरकार से व्यापारियों की पिछले लगभग डेढ़ साल से कोरोना संकट के कारण उत्पन्न हुई दयनीय स्थिति से व्यापारियों को बाहर निकालने के लिए तथा व्यापारियों को आर्थिक राहत औऱ पैकेज  तत्काल देने की मांग की गई। चूंकि यही व्यापारी सम्पूर्ण भारतवर्ष में सबसे ज्यादा रोजगार  देता है और आवश्यकता पड़ने  पर सबसे ज्यादा मानवीय सहायता का फर्ज निभाता है चाहे वह रामलीला का आयोजन हो या फिर पवित्र राममंदिर का निर्माण हो, या फिर गली मोहल्लों का जागरण हो या गरीब की सेवा का कार्य हो इस व्यापारीवर्ग ने कभी भी अपनी सेवा और कर्तव्यों से मुंह नही मोड़ा। फिर आज जब भारतवर्ष के व्यापारी मुसीबत में है तो सरकार इनसे कैसे मुँह मोड़ सकती है ।इसमें कोई दो राय नही है कि इस  वर्तमान समय में व्यापारीवर्ग परेशान है और यह सरकार भी व्यापारियों की ही कहलाती है लेकिन फिर भी व्यापारी आत्महत्या के लिए मजबूर हो रहे हैं इसलिए राष्ट्रीय व्यापार मंडल उत्तरप्रदेश सरकार से मांग करता है कि व्यापारियों की सहायता  के लिए आर्थिक पैकेज जारी किया जाए।

इन परिस्थितियों में सरकार को चाहिए कि देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने वाले व्यापारी समाज के लिए भी कुछ महत्वपूर्ण कदम उठाए जाएं। इनमे से प्रमुख मांगे है  दो, पांच व 10 किलोवाट तक के दुकानदारों, व्यापारियों को बिजली के न्यूनतम फिक्स चार्ज में छह माह की पूर्ण छूट दी जाए। बैंक के द्वारा व्यापारियों पर कामर्शियल लोन पर छह माह की किस्त को आगे बढ़ाया जाए और छह माह के ब्याज से मुक्त किया जाए। कोरोना से मौत होने पर जीएसटी पंजीकृत व्यापारियों को 20 लाख, श्रम या अन्य किसी विभाग से पंजीकृत व्यापारियों को 10 लाख तथा अपंजीकृत व्यापारियों को पांच लाख का मुआवजा दिलाया जाए। व्यापारियों व उनके परिवार को प्राथमिकता के आधार पर कोरोना टीका लगवाया जाए। केंद्र सरकार से किसानों की तरह मध्यम व छोटे कारोबारियों के लिए व्यापारी समृद्ध योजना आरंभ कर तीन हजार रुपये प्रति माह की आर्थिक सहायता दी जाए। व्यापारी समाज 12 घंटे देश की सेवा करता है। कर देकर देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाता है मगर सुविधा के नाम पर हर बार व्यापारियों की अनदेखी की जाती है। उन्होंने कहा कि व्यापारी की दुकानें बंद पड़ी हैं, व्यापार ठप है, ऐसे में बिजली बिल, बैंक का ब्याज माफ कराने की मांग उचित है। व्यापारी समाज अपनी जान पर खेलकर सभी आवश्यक वस्तुओं को उपलब्ध करा रहा है। इसके बावजूद व्यापारियों की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा।

जुम् मीटिंग में अलीगढ़ में शराब से हुई मौत पर दुख प्रकट करते हुए उत्तर प्रदेश के अन्य जनपद सहित गाजियाबाद में भी अवैध शराब की बिक्री पर तत्काल रोकने की राष्ट्रीय व्यापार मंडल ने मांग की जिससे कि दुर्घटना की पुनरावृत्ति को रोका जा सके। 

राष्ट्रीय व्यापार मंडल ने जनपद गाजियाबाद के बाजारों को प्रशासन से खोलने की मांग की औऱ प्रशासन से सवाल भी किया कि क्या अलीगढ़ में मौत बांटने वाले शराब दुकानदार क्या वैक्सीन बेच रहे थे? क्या आम व्यापारी कोरोना बेचेगा जो ग़ज़िआबाद के बाजार नहीं खुल रहे हैं।

इस अवसर पर मुख्य रूप से विकास चुघ, राकेश शर्मा,पंडित अशोक भारतीय, प्रवीण भाटी, संजय गोयल, कपिल गर्ग प्रदीप चौधरी तरुणिमा श्रीवास्तव, डॉक्टर सोनिका,आचार्या पूनम, सुनील मिगलानी महेश शर्मा हिमांशु गोयल अशोक गर्ग आदि मौजूद थे।

निवेदक

पंडित अशोक भारतीय

वार्ड 72 के पार्षद मनोज गोयल द्वारा कराया राशन उपलब्ध



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। वार्ड 72 के पार्षद मनोज गोयल द्वारा आज कुछ ऐसे परिवारों को जिनके माली हालत लॉकडाउन में खराब हो गई है जो रोज कमाते थे और रोज खाते थे मगर काम ना होने की वजह से आर्थिक स्थिति खराब हो गई थी ऐसे लोगों को राशन उपलब्ध कराया गया इस अवसर पर भाजपा नेता अवधेश कटिहार विमला भट्ट पवित्रा दुष्यंत गौतम आनंद प्रकाश त्रिपाठी जगदीश आदि उपस्थित रहे।

महर्षि वाल्मीकि मंदिर के प्रांगण में यशश्वी ने मास्क एवम सैनिटाइजर का किया वितरण

 


धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

लोनी। शहीद प्यारे लाल कॉलोनी लोनी रोड लाजपत नगर महर्षि वाल्मीकि मंदिर के प्रांगण में  यशश्वी लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल को 7 वर्ष पूरे होने पर सेवा दिवस के रूप में मनाया गया। जिसमे मास्क एवम सैनिटाइजर का वितरण किया गया।

लाजपत नगर मंडल के सभी पदाधिकारी गण सभी पार्षद गण सभी महानगर पदाधिकारी सभी पूर्व मंडल अध्यक्ष तथा सभी बूथ अध्यक्ष, वार्ड अध्यक्ष, सेक्टर संयोजक, सेक्टर प्रभारी, एवम सभी देव तुल्य कार्यकर्ता बंधुओं।

समय पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाया

नोट: सभी से निवेदन है कि कृपया मास्क लगाकर आएं और सैनिटाइजर भी साथ रखे एवम दो गज की दूरी का पालन करें।

मुख्य अतिथि: आदरणीय पप्पू पहलवान (महामंत्री गाजियाबाद महानगर भाजपा)

समय: सुबह 10.30 बजे 

पहुंचे वह दवाइयां सैनिटाइजर मार्क्स आटा राशन आदि वितरण किया इस मौके पर मौजूद रहे मदन राय मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह चंदेल कार्यक्रम संयोजक वह मंडल मंत्री दिलीप शर्मा बलराम भाई अतुल शर्मा सोनू डागर माधव महामंत्री सुखपाल बाल्मीकि सुशील चंदेल मनोज चिंटू संजय राजू भाई लक्ष्मी पिंकी राहुल चंदेल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।







पिलखुआ पत्रकारिता दिवस के उपलक्ष में ऑनलाइन गोष्ठी का आयोजन किया

 


धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। गोष्ठी में पत्रकारों का सम्मान करते हुए और पत्रकारिता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए राजेंद्र सिंह राठी ने कहा कि पत्रकारों के शब्दों को कोई भी स्पर्श नहीं कर सकता पर उनके शब्द सभी को स्पर्श कर जाते हैं शब्दों का चयन और लिखने की कला पत्रकार की पहचान है  हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर नवोदय युवा समिति द्वारा ऑनलाइन गोष्ठी  का आयोजन क्या गया कोरोना कॉल में पत्रकारों की महत्वपूर्ण भूमिका है पत्रकारिता दिवस के अवसर पर पर उनका उत्साहवर्धन करने के उद्देश्य से ऑनलाइन गोष्ठी का आयोजन किया जिसमें शिक्षा व सामाजिक क्षेत्र से जुड़े कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया गोष्ठी के आयोजक नवोदय युवा समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राठी ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना महामारी के चलते एक स्थान पर एकत्रित होकर कार्यक्रम नहीं किया जा सकता था इसलिए घर बैठे डिजिटल माध्यम से गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें शिक्षा व सामाजिक क्षेत्र से जुड़े कार्यकर्ताओं ने अपने विचार साझा किए इस अवसर पर शिक्षा क्षेत्र से जुड़े विशाल कौशिक ने कहा कि पत्रकार का कार्य  सराहनीय होता है अपने जोखिम भरे कार्य के प्रति हर समय तैयार रह कर समाज को सच्चाई दिखाता है इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता नरेंद्र टॉक ने कहा कि लॉकडाउन में ऑनलाइन के माध्यम से गोष्ठी का आयोजन पत्रकारों के मनोबल को बढ़ाने का कार्य करेगा समाज सेविका  निर्मल शर्मा ने इस मौके पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के चलते अपनी जान की परवाह किए बिना प्रतिदिन अपने कर्तव्य का निर्वाह करने वाले पत्रकारों के लिए सरकार द्वारा सुविधा मोहिया कराने की व्यवस्था करनी चाहिए इस अवसर पर महेंद्र सैनी ने कहा कि समाज को संगठित करने मैं पत्रकार अहम भूमिका निभाते हैं पत्रकार के सामने अनेक समस्याएं हैं लेकिन इस तरह के आयोजन से उत्साहवर्धन होगा और मनोबल बढ़ेगा गोष्ठी में  मनोज शर्मा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा की पत्रकार एक योद्धा के रूप में कार्य कर रहे हैं जनमानस व संस्थाओं द्वारा उनके सम्मान में हौसला अफजाई की आवश्यकता है रामअवतार वर्मा ने इस अवसर पर कहा कि मिशन से दूर होने के आरोप भी पत्रकारिता से जुड़े लोगों पर लगते रहे हैं लेकिन पत्रकार अपनी जान की परवाह किए बगैर समाज को सच्चाई का आईना दिखाने से पीछे नहीं हटता है  गोष्ठी में सौरव बंसल ने कहा कि पत्रकारिता का क्षेत्र लोकतंत्र में चौथा स्तंभ है आज के वातावरण में पत्रकार को सचेत रहने की आवश्यकता है।

चौधरी चरण सिंह का जीवन, त्याग, तपस्या, ईमानदारी, सादगी, नैतिक, गुणों से ओत प्रोत रहा है:राम दुलार यादव

 


धनसिंह—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। सार्वजानिक जीवन में सादगी ईमानदारी नैतिकता की मिसाल, स्वतन्त्रता सेनानी, किसान, मजदूरों, पिछडो, दलितों शोषितो के मसीहा, भारत के पूर्ब प्रधान मंत्री श्रद्धेय चौधरी चरण सिंह की पुण्य तिथि " किसान, सम्मान दिवस के रूप में आयोजित की गयी, ज्ञान पीठ केंद्र। स्वरुप पार्क जी0 टी० साहिबाबाद के प्रांगढ़ में चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें स्मरण करते हुए, उनके ब्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला गया। आयोजन इंजीनियर धीरेन्द्र यादव ने किया, कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज वादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राम दुलार यादव ने किया। संचालन सुरेश भारद्वाज ने किया। वैश्विक महामारी करोना का ध्यान करते हुए सामाजिक दूरी, का पालन किया गया। मुख्य वक्ता वीरेंद्र यादव एडवोकेट जिला महासचिव गाज़ियाबाद समाजवादी पार्टी रहे। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव गाज़ियाबाद वीरेंद्र यादव एडवोकेट ने कहा कि " चौधरी चरण सिंह का जीवन, त्याग, तपस्या, ईमानदारी, सादगी, नैतिक, गुणों से ओत प्रोत रहा है, वह प्रेरणा पुरुष है स्वतंत्रता आंदोलन में जेल में आपार यातना झेली, आजादी के बाद सार्वजनिक जीवन में शिष्ट आचरण की मिशाल कायम कर किसान , मजदूर गाँव ,गरीब के घर में प्रकाश फ़ैलाने का काम किया। उत्तर प्रदेश में जमींदारी उन्मूलन कर छोटे किसानो, दलितों पिछडो को एक झटके में भूमि का स्वामी बना दिया। इस क्रांतकारी परिवर्तन के लिए उन्हें बड़े किसानो का भारी बिरोध झेलना पड़ा लेकिन उन्होने कभी इसकी परवाह नहीं किया। पिछडो कमजोर वर्गों को राजनीतिक पहचान दिलवा हर वर्ग के ग्रामीण पृष्ट भूमि के नौजवानो को राजनीति के माध्यम से जन - जन की सेवा, के लिए तैयार किया। सार्वजानिक जीवन में जरूरत मंद की हर संभव मदद करना उनका राजनीतिक उद्देश्य था, वे कुशल प्रशासक थे। गाँव के लोगो का जीवन स्तर कैसे उच्च हो पूरा जीवन प्रयास किया, " उनका मानना था कि, गाँव के लोग संपन्न होंगे, तभी कस्बे और शहर संपन्न होंगे, आज 21 वी शदी में किसान मजदूर तबाह है वह महंगाई कि मार झेलता हुआ भयंकर संकट में है। उसकी फसल का उसे वाजिब दाम नहीं मिल पा रहा है जबकि डीजल, कृषि में प्रयोग कि जाने वाला कीट, नाशक, दवाई और उपकरण रासायनिक खाद के दामों में बेतहाशा बृद्धि हो गयी है, किसानो कि आय दुगनी करने कि घोषण। मात्र एक छलावा बन कर रह गई है। 6 महीनो से किसान विवादित 3 कृषि कानूनों को वापस लेने कि मांग कड़कड़ाती सर्दी , भयंकर धूप झेलकर तथा असमय वर्षात का सामना कर रहा है, इस किसान आंदोलन में सैकड़ो किसान शहीद हो गए है लेकिन यह संवेदन शून्य सरकार उनकी एक नहीं सुन रही है यह तो व्रिटिश शासन से भी क्रूरता से उनसे व्यवहार कर रही उन्हें आतंकी, नक्सली, अर्बन नक्सल परजीवी कह कर अपमानित और प्रताड़ित कर रही है। 

आज स्व. चौधरी चरण सिंह कि बहुत याद आ रही यदि वह होते तो इस सरकार को किसानो कि ताकत का अहसास अवश्य करा देते। हम उन्हें नमन - करते, वंदन करते है पुष्प अर्पित का उन्हें स्मरण करते है। कार्यक्रम में राम दुलार यादव, वीरेंद्र यादव, एडवोकेट, राजीव गर्ग

अवधेश यादव, अंकित यादव, सुरेंद्र यादव, केदार सिंह, गुड्डू यादव, अखिलेश शुक्ला, हरी कृष्णा, अमर बहादुर, उदय प्रताप, बंधु सुरेश भरद्वाज ने श्रद्धांजलि दी कार्यक्रम के अंत में फल और मास्क वितरित किया गया।




बीके शर्मा हनुमान ने शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की



धनसिंह—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। प्रथम स्वतंत्रता संग्राम  1857 शहीद स्मारक समिति द्वारा प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद रमेश चंद तोमर के तत्वाधान शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई 30 मई वर्ष 1857 में हिंडन के तट पर अंग्रेज और भारतीय सेना के बीच युद्ध हुआ था जिसमें अनेक भारतीय सैनिक शहीद हुए थे शहीद स्मारक समिति द्वारा हर वर्ष 30 मई को यहां श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाता है लेकिन इस बार वैश्विक महामारी को रोना के कारण हुए लोक डाउन को देखते हुए सामाजिक दूरी का पालन करते हुए समिति के सदस्यों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी समिति के अध्यक्ष पंडित रामआसरे शर्मा ने बताया कि यह कार्यक्रम 20 वर्षों से लगातार किया जाता रहा है समिति जीडीए से लगातार मांग करती आई है कि हिंडन नदी के किनारे ऐतिहासिक शहीद स्थल बनाया जाए लेकिन प्रशासन इस पर सुनवाई नहीं कर रहा है इस अवसर पर समिति के मीडिया प्रभारी डॉक्टर बीके शर्मा हनुमान ने शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले वतन पर मर मिटने वालों का यही बाकी निशा होगा भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राण न्योछावर करने वाले शहीदों की कुर्बानी को कभी भुलाया नहीं जा सकता समिति के महामंत्री पी एन गर्ग उपाध्यक्ष देवदत्त त्यागी अरुण भुल्लन संदीप त्यागी रसम अनिल डायरेक्टर गन्ना समिति चांद सिंह प्रधान विजय शर्मा मुकेश त्यागी नूर मोहम्मद  पूरन चंद शर्मा सहदेव शर्मा   रामबीर पाल मुकेश गोस्वामी वीरेंद्र कंडेरा डॉक्टर संजय कुशवाहा डॉक्टर मिलन मंडल डॉ मोहम्मद राशिद डॉ फरहा डॉ मनोज नेहवाल डॉक्टर मनोहर लाल सपन सिकदर भूपेंद्र कुमार शर्मा अनिल कुमार कृष्ण कुमार एसके विश्वास मदनलाल बढ़वार आदि लोगों ने श्रद्धांजलि दी कार्यक्रम का संचालन समिति के मीडिया प्रभारी डॉ बीके शर्मा हनुमान ने किया।




कश्यप समाज द्वारा मानव हित में एक और सराहनीय कार्य



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

लोनी। सामाजिक संगठन कश्यप एकता क्रांति मिशन के तत्वाधान में शनिवार को जितेंद्र कश्यप जिला अध्यक्ष की अगुवाई में स्वर्गीय प्रेमपाल कश्यप की बेटी संगीता की शादी पूरे हिंदू रीति रिवाज के अनुसार उनके निवास स्थान पर बहुत ही धूमधाम के साथ की गई।

बेटी संगीता का परिवार लोनी विधानसभा के वार्ड नंबर 10 राजीव गार्डन कॉलोनी में किराए के मकान में निवास करता हैं। बेटी संगीता के पिताजी का स्वर्गवास लगभग 2 साल पहले हो गया था तभी से यह परिवार बहुत ही दयनीय स्थिति से गुजर रहा था।

जिला गाजियाबाद कश्यप समाज के अध्यक्ष व जिला महामंत्री भाजपा जितेंद्र कश्यप को शादी की जानकारी मिलते ही अपनी सहयोगी टीम से बात कर शादी की सारी रूपरेखा तैयार करके सारी व्यवस्था पूरी की।

नर सेवा नारायण सेवा के अनुरूप कार्य करते हुए जितेंद्र कश्यप व उनके सहयोगी टीम मानव हित में ऐसे अनेकों कार्य करते रहते हैं। जिससे आपसी भाईचारा व प्यार दुनिया में बना रहे। ऐसे कार्यों से लोगों को सीख भी लेनी चाहिए और एक दूसरे की बढ़-चढ़कर मदद करनी चाहिए।

जितेंद्र कश्यप पिछले 6 साल से समाज सेवा में लगे हुए हैं और जरूरतमंद लोगों की सेवा के लिए तत्पर खड़े रहते हैं। लोनी विधानसभा में जितेन्द्र कश्यप व उनके साथियों द्वारा यह छठी शादी करवाई गई। 

जितेंद्र कश्यप ने अपने संगठन के सभी पदाधिकारियों व सहयोगी सभी साथी राकेश कश्यप संजीव कश्यप लोकेश कश्यप गोपाल कश्यप जीतपाल कश्यप वीरेंद्र कश्यप राजेश कश्यप किशन पाल कश्यप सोनू कश्यप डॉक्टर दीपक कश्यप अमित कश्यप चांदवीर कश्यप सुरेंद्र कश्यप बिट्टू कश्यप राजेश पहलवान साहबराम महेश कुमार आदि का इस नेक कार्य में साथ देने के लिए तहे दिल से हार्दिक धन्यवाद व्यक्त किया।

इस शुभ घड़ी के अवसर पर सभी लोग प्रमुखता से उपस्थित रहे और वर-वधू को आशीर्वाद दिया।





Saturday, 29 May 2021

पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

मोदीनगर। 29 मई पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि पर कार्यकर्ताओं ने गांधी मार्केट स्थित पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। चौधरी चरणसिंह स्मारक के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में सामाजिक दूरी बनाते हुए कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। 

इस अवसर पर रालोद के प्रदेश महासचिव रणवीर दहिया ने कहा कि पूर्व प्रधान प्रधान मंत्री चौधरी चरण सिंह ने किसानों के कल्याण लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया  ऐसे जन नेता तो आज उनकी पुण्यतिथि पर पूरा देश श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है  हम उनके बताए आदर्शों एवं सिद्धांतों पर चल कर देश को आगे ले जा सकते हैं

श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में रालोद के प्रदेश महासचिव रणवीर दहिया ललित सैन संदीप जीनवाल सतेंद्र तोमर बिटटू खंजरपुर योगेंदर पतला अशोक फफराना उधमसिंह नेहरा रवि बालमिकी चंदर नरेंद्र रणवीर मलिक रमेश प्रजापति सुरेंदर तेवतिया जाट समाज अध्यक्ष ओमपाल हरपाल बालियान अजीत खंजरपुर इरफ़ान सैदपुर जगतसिहं दौसा सतपाल मनोटा चंद्रपाल भोजपुर जगत सिंह दोसा आदि कार्यकर्ता थे।

राहुल शर्मा, समाचार संपादक, चमकता युग, मोदी नगर गाजियाबाद।