Thursday, 3 June 2021

पार्षद मनोज गोयल द्वारा नालियों में दवा का छिडकाव कराया

 


धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। अभी कुछ दिनों पहले भारी बरसात में जिसकी वजह से नाली और नालों में तथा रुके हुए पानी में मच्छर पैदा हो गए आज कौशांबी के पार्षद मनोज गोयल द्वारा ऐसी जगह पर नगर निगम द्वारा दवाइयों का छिड़काव कराया गया जिससे मलेरिया डेंगू आदि अनेक तरह की बीमारियों से बचा जा सके।





केन्द्रीय आर्य युवक परिषद का 44 वाँ स्थापना दिवस सम्पन्न




धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद का 44 वां स्थापना दिवस समारोह ऑनलाइन सोल्लास मनाया गया।कोरोना काल में यह परिषद का 229 वां वेबिनार था। मुख्य अतिथि एमिटी शिक्षण संस्थान के निदेशक आनन्द चौहान ने कहा कि मै पिछले 36 वर्षों से आर्य युवक परिषद के साथ जुड़ा हुआ हूं। यह संस्था महर्षि दयानंद जी की विचारधारा को नई पीढ़ी में प्रेरित करने का सराहनीय कार्य कर रही है।महर्षि दयानंद जी के आदर्शों पर चलकर ही समाज व देश का नवनिर्माण हो सकता है।राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य जी के नेतृत्व में युवा निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका शिविरों के माध्यम से कर रही है, जिसकी आज महती आवश्यकता है, इस पुनीत कार्य को और अधिक प्रचार प्रसार की आज आवश्यकता है।

समारोह अध्यक्ष आर.पी. रघुवंशी(निर्भीक, निष्पक्ष, संपादक,चेतना मंच, नोएडा) ने 229 वें वेबिनार में उपस्थित देश के कोने कोने से जुड़े लोगों को केंद्रीय आर्य युवक परिषद के 44 वें स्थापना दिवस पर बधाई दी। उन्होंने बताया कि वह बचपन से ही आर्य समाज से जुड़े हैं तभी से उनको वैदिक विचारधारा को सुनना,बोलना,प्रसारित करना, अति प्रिय है। उन्होंने बताया कि मान्य चौधरी चरण सिंह जी जो देश के प्रधानमंत्री रहे और नगर आर्य समाज गाजियाबाद के प्रधान पद को भी सुशोभित किया था। वे आर्य समाज को अपने जीवन में जीते थे, यानी पहनावे में, व्यवहार में, आचरण में, वैदिक विचारधारा से ओतप्रोत थे।आर्य समाज एक जीवन जीने का मार्ग है।हमारा देश के प्रति समाज के प्रति परिवार के प्रति क्या कर्तव्य है, बहुत अच्छे ढंग से आर्य समाज में बताया जाता है। उन्होंने एमिटी शिक्षण संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष डॉक्टर अशोक कुमार चौहान के प्रति भी प्रशंसा व्यक्त करते हुए बताया कि वह विश्व का सबसे बड़ा शिक्षण संस्थान चला रहे हैं।

केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने गत 43 वर्षों की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए कहा कि आज राष्ट्र भक्ति का जज्बा बढ़ाने की आवश्यकता है, परिषद इसे और अधिक गति से आगे बढ़ायेगी। उन्होंने कहा कि समाज के हर मुद्दे पर परिषद ने अहम भूमिका निभाई है। बहुकुण्डिय यज्ञ, आर्य महासम्मेलन, राष्ट्रीय व सामाजिक मुद्दों पर धरने प्रदर्शन, युवा संस्कार अभियान, चरित्र निर्माण शिविर, गोष्ठियां, वेबिनार आदि मुख्य अंग हैं। इस अभियान को और अधिक चलाया जाएगा।

राष्ट्रीय महामंत्री आचार्य महेन्द्र भाई ने परिषद की उपलब्धियों की चर्चा की।

आर्य नेता सत्यानन्द आर्य ने समाज व राष्ट्र के कार्यों की चर्चा करते हुए शुभकामनाएं दीं।

गायिका उर्मिला आर्या, अंकित उपाध्याय, प्रवीन आर्या, दीप्ति सपरा, सौरभ गुप्ता ने भजन प्रस्तुत किये।

प्रमुख रूप सेआचार्य गवेन्द्र शास्त्री,प्रवीना ठक्कर(मुम्बई), आनन्द प्रकाश आर्य(हापुड़), प्रवीण आर्य (गाजियाबाद), यशोवीर आर्य,गोबिंदसिंह भंडारी(बागेश्वर),सत्यभूषण आर्य(जिला व सत्र न्यायाधीश समस्तीपुर, अजेय सहगल(सी ई ओ, धर्मशाला केंट), सुभाष बब्बर(जम्मू), वेदव्रत बेहरा (उड़ीसा), रामानन्द आर्य(पटना), कृष्ण प्रसाद कौटिल्य (हजारीबाग), भानुप्रताप वेदालंकार(इंदौर), ईश आर्य (हिसार), स्वतंत्र कुकरेजा (करनाल), हरिचंद स्नेही (सोनीपत), शंकर देव आर्य (खण्डवा), मनु सिंह(देहरादून), दुर्गेश आर्य, रामकृष्ण शास्त्री (बहरोड़), शेलेन्द्र कुमार (मुजफ्फरपुर), आर्य सुरेन्द्र शास्त्री, नरेंद्र आर्य सुमन, ओम सपरा, डॉ सुषमा आर्या आदि ने भी अपने विचार रखे।

भवदीय,

प्रवीण आर्य,

मीडिया प्रभारी,

9911404423,9716950820

सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था ने अनाथ बच्चों के लिये खाद्य सामाग्री करायी उप्लब्ध



धनसिंह—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। जनपद गौतमबुद्धनगर में कोरोना के कहर ने अधिकतर परिवारों को बर्बाद कर दिया। कई परिवारों में मुखिया (माता-पिता) की मौत हो जाने से उनके बच्चे अनाथ हो गये जिनके सामने रहने खाने का संकट खड़ा हो गया। ऐसे संकट की घड़ी में जनसेवा की अपनी मुहिम को जारी रखते हुए सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था ने जिला प्रोबेशन अधिकारी अतुल कुमार सोनी से मुलाकात कर अनाथ बच्चों के लिये खाद्य सामाग्री उप्लब्ध करायी । इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी अतुल सोनी ने कहा कि संकट की इस घड़ी में प्रशासन को स्वयं सेवी संस्थाओं का काफी सहयोग मिल रहा है जिससे कोरोना प्रभावित लोगों को राशन भोजन उप्लब्ध कराने में काफी आसानी हो जा रही है। संस्था के संस्थापक डा राहुल वर्मा ने बताया कि जनपद में कोरोना आपदा के कारण बेघर हुए अनाथ हुए बच्चों के लिए संस्था द्वारा जिला प्रोबेशन अधिकारी को राशन किट दी गयी जिसमें आटा दाल चावल चीनी नमक साबुन मास्क आदि मुहैया कराया गया है। वहीं संस्था की नोएडा महानगर अध्यक्ष स्वेता त्यागी ने बताया कि संस्था द्वारा प्रत्येक रविवार को असहाय और जरुरतमंद लोगों को राशन उप्लब्ध कराया जाता है साथ ही निर्माणाधीन साइटों पर कार्य करने वाले मजदूरों को भोजन के पैकेट उप्लब्ध कराये जा रहे हैं उन्होने बताया कि बेघर हुए अनाथ बच्चों की शिक्षा की जिम्मेदारी भी संस्था उठाने की पहल कर चुकी है। इस दौरान संस्था के उपाध्यक्ष रणवीर चौधरी, वन स्टॉप सेंटर प्रमुख शानवी बानो, अनिल भाटी, विजय तंवर और चंचल त्यागी आदि लोग मौजूद रहे। 




पार्षद संदीप तोमर द्वारा नया ने हैंड पंप का किया शुभारंभ



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। बुधवार को पटेल नगर सेकंड मे मरीजों की परेशानी को देखते हुए सुशीला मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के बाहर पार्षद संदीप तोमर द्वारा नया हैंडपंप लगाया गया । इस मौके पर समाजसेवी अरुण चौधरी भुल्लन ने बताया कि यह अस्पताल कोरॉना सेंटर घोषित कर दिया गया था जिसकी वजह से मरीजों के परिजनों को बाजार बंद होने के कारण पीने के पानी के लिए भी जगह-जगह भटकना पड़ता था इस मौके पर अस्पताल के मालिक डॉ मनोज गोस्वामी ने बताया कि करोना कॉल में इस हैंडपंप के लगने से मरीजों के तीमारदारों को काफी राहत मिलेगी यह हॉस्पिटल नए बस अड्डे शहीद मेट्रो स्टेशन के पास है यहां पर तमाम रिक्शा व टेंपो वाले खड़े होते हैं इस हैंडपंप के लगने से उन लोगों को भी राहत मिलेगी इस मौके पर समाजसेवी अरुण चौधरी भुल्लन, अस्पताल के मालिक डॉक्टर मनोज गोस्वामी व डॉक्टर सलीम मौजूद रहे।

निष्काम सेवा जत्था सामाजिक संस्था द्वारा मोक्ष स्थल को स्वच्छ रखनें की इच्छा को लेकर किया श्रमदान

 


धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

मोदी नगर। 3 जून नगर की सामाजिक संस्था निष्काम सेवक जत्था की टीम द्वारा बुधवार को गोविन्दपुरी स्थित शमशान घाट के अंत्येष्टि स्थल पर श्रमदान किया गया। जिसमें संस्था के सदस्यों द्वारा शमशान घाट पर बनें आठों अंत्येष्टि स्थल को पुरी तरह से साफ़ सुथरा बनानें की सेवा की गई। संस्था के अध्यक्ष जसमीत सिंह नें जानकारी दी कि कोरोना की दुसरी लहर के चलते कोविङ से मृत हो रहे शवों के अंतिम संस्कार में निष्काम की दाह संस्कार की टीम सेवा कर रही है जिसके चलते निष्काम सदस्यों का शमशान घाट पर अक्सर आना जाना लगा हुआ है, जिसके चलते निष्काम टीम नें बुधवार गोविन्दपुरी स्थित शमशान घाट में फैली गंदगी को देखकर उसको साफ़ सुथरा करनें का प्रयास किया। निष्काम के अन्य सदस्यों का कहना है कि किसी परिवार के सदस्य की मृत्यु होनें के पश्चात उस मृतक की पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार अंत्येष्टि स्थल पर एक साफ़ सुथरे स्थान पर सम्मान व पवित्रता के साथ हो पाये उसका प्रयास शमशान घाट के पदाधिकारियों को भी निरंतर करना चाहिए। इस दौरान पुरे शमशान घाट को सैनिटाईज भी किया गया। इस अवसर पर अरविंद सिंह, नरेन्द्र तोमर, जसदीप सिंह, गिन्नी बतरा, राहुल बाबा, मोन्टू छाबङा, ज्ञानी रविन्द्र सिंह, लवली सचदेवा, अंशुल भसीन, गौरव शर्मा, विक्रम जीत सिंह, नवदीप सिंह, हरसिमर सिंह का सहयोग रहा।

राहुल शर्मा, समाचार संपादक, चमकता युग, मोदी नगर, गाजियाबाद ।

यति नरसिंहानंद पर हमला हिंदुत्व पर हमला यती नरसिंहानंद की वाई श्रेणी की सुरक्षा दी जाए: बीके शर्मा हनुमान

 


धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता बी के शर्मा हनुमान ने कहा कि डासना देवी मंदिर के महंत यती नरसिंहानंद सरस्वती की वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की जाए अगर 24 घंटे के अंदर वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान नहीं की गई तो अखिल भारत हिंदू महासभा राष्ट्रव्यापी आंदोलन करेगा  बता दें कि कुछ समय पहले महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती की हत्या के लिए  एक आतंकी कश्मीर निवासी जान मोहम्मद उर्फ डार को 15 दिन पहले पुलिस ने गिरफ्तार किया था अगर पहले से ही महंत यति नरसिंहानंद की सुरक्षा बढ़ा दी जाती तो दोबारा हत्या का प्रयास न होता अखिल भारत हिंदू महासभा महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से ज्ञापन के माध्यम से यह मांग करती है कि तुरंत महंत यति नरसिंहानंद  की सुरक्षा प्रदान की जाए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री महंत योगी आदित्यनाथ जी से भी में ज्ञापन के माध्यम से अनुरोध कर रहा हूं कि ऐसे आतंकियों एवं आताताईऔ के ऊपर रासुका के तहत कार्रवाई होनी चाहिए कई आतंकी वह कट्टरपंथी संगठनों ने यती नरसिंहानंद सरस्वती का सर कलम करने पर 5 करोड रुपए से अधिक राशि की नाम की घोषणा की हुई है मेरा पुणे शासन प्रशासन से अनुरोध है कि वह तुरंत इस विषय को संज्ञान में लेते हुए मंदिर में महंत की सुरक्षा बढ़ाई जाए ज्ञापन देने वाले वीके अग्रवाल चेयरमैन परमार्थ समिति एडवोकेट अमरजीत सिंह डॉक्टर एनएस तोमर डॉक्टर आरपी शर्मा डॉ संजय कुशवाहा डॉ एसके मलिक मिलन मंडल प्रणव राय दीप घोष अर्जुन रिपन पीके राय  दुष्यंत गुप्ता किनकर राय विक्स सरकार आदि मौजूद थे।





Wednesday, 2 June 2021

वार्ड 78 के संजीव शर्मा व पप्पु पहलवान के द्वारा ज़रूरत मंद लोगो को राशन किया वितरण

 


देनहार कोई और है जो भेजत दिन रैन, 

लोग भरम हम पर करें तासू नीचे नैन।



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। वार्ड 78 शालीमार गार्डन साहिबाबाद मे महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा महानगर महामंत्री पप्पु पहलवान के द्वारा आज ज़रूरत मंद लोगो को नि:शुल्क राशन वितरण किया गया है। आप सब से भी निवेदन है की जो जरूरत मंद लोग हो उनके नाम बताएं राशन दिलवा दिया जाएगा।

हम सभी किस प्रकार की विषम परिस्थितियों से गुजर रहे हैं इसका आभास भली-भांति हम सभी को हैं, हमारे आसपास ऐसे कई परिवार हो सकते हैं जिनकी स्थिति हमें देखने में अच्छी लगती हो मगर इस समय वह परेशानी में हो और झिझक या शर्म के कारण किसी से कुछ ना कह पाए, ऐसा कोई परिवार यदि आपकी जानकारी में है अथवा ऐसा परिवार स्वयं नीचे दिए गए नंबर पर अपना नाम मोबाइल नंबर और घर का पता लिखकर व्हाट्सएप करेंगे तो राशन की व्यवस्था उनके घर पर ही करा दी जाएगी और यह कार्य गुप्त रूप से किया जाएगा क्योंकि हम सभी के आत्मसम्मान का आदर करते हैं।

आपसे भी बारंबार निवेदन है कि ऐसे पात्र व्यक्ति का नाम ही भेजें जिसे सही में आवश्यकता है। 

व्हाट्सएप निम्न नंबर पर करें

पप्पु पहलवान 9716804984

प्रतीक माथुर  8800617567


धन्यवाद  

नर सेवा नारायण सेवा

संजीव शर्मा महानगर महामंत्री पप्पु पहलवान प्रेरणा है कार्यकर्ताओं के लिए

  



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा महानगर महामंत्री पप्पु पहलवान के नेतृत्व मे समाजसेवा करने का सोभाग्य प्राप्त हो रहा है जिसमे कोविड-19 और लम्बे लॉकडाउन की वजह से कई तरह समस्याएँ जो निवासियों को हो रही है उसमे हॉस्पिटल में एडमिशन करवाना हो, कोरोना का  टीकाकरण करवाना हो, ऑक्सीजन सिलिंडर उपलब्ध करवाना हो, निशुल्क राशन दिलवाना हो,  निशुल्क कोरोना संक्रमितों को खाना पहुचना हो, नि:शुल्क कोरोना टेस्ट कैंप लगवाना हो, निशुल्क दवाइयाँ बॉटनी हो,कोरोना संक्रमितों का दाह संस्कार करवाना हो, निशुल्क CT स्कैन करवाना हो, क्षेत्र में सैनिटीज़ का कार्य हो, बारिश के समय में जलभराव से बचने के लिए नालो की सफाई हो, फोगिंग का कार्य करवाना हो ऐसे कितने कार्य समाज के लिए करवाये जा रहे हैं। इस पूरे कोरोना काल मे भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा और महानगर महामंत्री पप्पु पहलवान के माध्यम से मीडिया प्रभारी प्रतीक माथुर और ऐसे ही सभी कार्यकर्त्ता निवासियो की निस्वार्थ भाव से सहायता कर रहे है। 

अकसर हम खुद को दायरों में कैद कर लेते हैं और फिर तमाम ज़िन्दगी उन दायरों से बाहर नहीं निकल पाते। अपना परिवार, अपना खानदान, अपना गाँव या मोहल्ला, अपना इलाका…. ये सब वो दायरे हैं जिसमें हम बंधे रहते हैं। लेकिन, कुछ लोग होते हैं जो इन दायरों को बड़ा करते हैं, फैलाते हैं… इस हद तक कि उस दायरे में वो तमाम इन्सान भी शामिल हो जाते हैं, जिन्हें अन्यथा हम पराया मानते हैं। महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा माननीय महानगर महमंत्री पप्पु पहलवान हरेक निवासी की हरसंभव सहायता करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं जिसे देखते हुए मेरे साथ साथ हर कार्यकर्त्ता को प्रेरणा मिलती है समाजसेवा करने की ।

मैं वार्ड 78 शालीमार गार्डन के सभी निवासियों और गाजियाबाद के सभी प्रदेशवासियों की तरफ से आप दोनों का हार्दिक आभार और धन्यवाद व्यक्त करता हूँ ।

प्रतीक माथुर ।

मीडिया प्रभारी भाजपा ।



श्मशान घाट की सफाई का गांव के लोगों ने उठाया जिम्मा





  मनोज तोमर—समीक्षा न्यूज            

गौतम बुद्ध नगर। दादरी ब्लॉक के गुलावठी खुर्द गांव में श्मशान घाट की सफाई का गांव के लोगों ने जिम्मा उठाया। सभी ग्राम वासियों का कहना है कि शमशान घाट में कई सालों से सफाई नहीं हुई है जिस कारण बड़े-बड़े झूम श्मशान घाट में खड़े हैं शाम के समय अगर किसी का दाह संस्कार करना पड़ जाए तो जंगली जानवरों से डर लगता है ग्राम वासियों को इसी का जुम्मा उठाते हुए समाजसेवी धर्मेंद्र पहलवान व मौजूदा ग्राम सेक्रेट्री राहुल चौधरी के नेतृत्व ने सफाई का अभियान चलाया जिसमें सभी ग्राम वासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इस मौके पर कैप्टन गजे सिंह, यशवीर, जगदीश, सुरेंद्र शर्मा, वीरपाल, रविंदर, जयवीर, जसवंत आदि ग्रामवासी शामिल हुए।



ब्लैक फंगस कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद करीब 1 महीने बाद 60 वर्षीय महेश कुमार भाटी ने नई जंग जीती

 


मनोज तोमर—समीक्षा न्यूज 

गौतम बुद्ध नगर। आज कोरोना से करीब एक महीना की जंग लड़ने के बाद ग्रेटर नोएडा के चक्रसेनपुर गांव के निवासी महेश कुमार भाटी अपने घर स्वस्थ होकर वापिस पहुंच गए हैं आपको बता दे पिछले करीब 1 महीने से महेश कुमार भाटी गाजियाबाद स्थित यशोदा हॉस्पिटल में कोरोना वायरस पॉजिटिव आने के बाद एडमिट हुए थे इसी दौरान बीच में उन्हें ब्लैक फंगस हो गया था।

जिस कारण उनकी तबीयत बहुत ही खराब हो गई थी और आईसीयू में एडमिट हो गए थे उन्हें जबकि पहले से ही ब्लड कैंसर भी है लेकिन उन्होंने फिर भी हिम्मत नहीं हारी उनके परिवार के सदस्य जिनमें उनकी धर्मपत्नी सरला देवी, बड़े पुत्र मानवेंद्र भाटी, छोटे पुत्र मोहित भाटी, बड़ी पुत्रवधू संतोष भाटी भी कोरोना पॉजिटिव होने के साथ-साथ उनके संपर्क में रहे तथा हॉस्पिटल में उनके दामाद जोगिंदर नागर ,पत्नी सरला देवी,  पुत्र मानवेंद्र भाटी व उनके रिश्तेदार बादलपुर निवासी महेंद्र सिंह नागर ,अनिल प्रधान लगातार उनके साथ रहे और कोरोना की जंग जीती और वह स्वस्थ होकर आज अपने आवास पर अपने परिवार के साथ लौट गए हैं। इस विपरीत परिस्थिति में उनके साथ सगे संबंधी, प्रशासनिक अधिकारियों, अस्पताल के पदाधिकारियों तथा परिवार के सभी साथियों का भरपूर  सहयोग मिला।सभी ने महेश कुमार भाटी के स्वस्थ होने की भगवान से प्रार्थना की कथा  प्रार्थना स्वीकार भी हुई।कोरोना को हराना है हम सब को जीतना है इसी मैसेज के आधार पर उन्होंने अपनी जीवन की जंग लड़ी और वह सुरक्षित अपने परिवार के साथ घर पहुंच गए।

उम्मीद संस्था ने वायु शुद्धि के लिए किया हवन

   


मनोज तोमर—समीक्षा न्यूज                

गौतम बुद्ध नगर। की उम्मीद संस्था ने गांव दुजाना में उत्तम स्वास्थ्य और मानव कल्याण के लिए हवन पूजा का आयोजन किया इसमें उम्मीद संस्था के सदस्यों ने ऑनलाइन हिस्सा लिया उम्मीद संस्था के अध्यक्ष डॉक्टर देवेंद्र कुमार नागर एवं जागेश कुमार ने बताया कि  संस्था लगातार क्षेत्र में वायु शुद्धि के लिए हवन करा रही है संस्था से जुड़े मास्टर हुकम सिंह आर्य गांव दुजाना में औसतन एक हवन रोज करते हैं और लोगों को भी वायु शुद्धि हवन करने के लिए प्रेरित करते हैं कोरोना जैसे महामारी से निजात पाने के लिए प्रत्येक घर में वायु शुद्धि हवन करने के  लिए प्रत्येक भारतीय को संकल्प लेना चाहिए भारतीय किसान यूनियन अबावता के तहसील अध्यक्ष राजकुमार रूपबास ने बताया कि संस्था क्षेत्र में लगातार प्रदूषण मुक्त वातावरण के लिए हवन पूजा करती रहती है संस्था के संरक्षक मास्टर ब्रह्म सिंह एवं जयपाल सिंह नागर हवन करने से वातावरण में संक्रमण फैलाने वाले जीवाणुओं नष्ट हो जाते हैं आसपास के वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है मुख्य रूप से ऑनलाइन तथा ऑफलाइन रामपाल सिंह, मास्टर ब्रहम सिंह, जयपाल सिंह संजीव, अग्निवेश, जागेश कुमार, मास्टर हुकम सिंह आर्य, चौधरी गुरूजी मुकद्दाम, जुल्फी सिंह राजकुमार रूपबास, महेंद्र सिंह,अंकित, अरुण, टुकू, अनविका, आव्या प्रियांशी, दीपांशी, शुभम, रुण,दक्ष,अभय प्रताप, आदि संस्था के लोग उपस्थित रहे

पार्षद मनोज गोयल द्वारा जयपुरिया सोसाइटी में नाली की सफाई का कार्य ​करवाया



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। कौशाम्बी में नगर निगम द्वारा संचालित बारिश से पहले नाले और नालियों की सफाई के काम चल रहा है आज औचक निरीक्षण के लिए पहुँचे निगम पार्षद मनोज गोयल द्वारा जयपुरिया सोसाइटी में नाली की सफाई का कार्य देखा गया और कर्मचारियों से कहा गया सही तरीके से और जल्दी से जल्दी खत्म करें ताकि बरसातों में दिक्कत ना आए इस अवसर पर वहां के जनरल सेक्रेटरी शोभा रानी जयसवाल समाजसेवी एसआर सिंह भाजपा नेत्री पूजा मेहरा विरेंद्र गुप्ता अरविंद आदि लोग उपस्थित रहे



शालीमार गार्डन में कोविड-19 वैक्सीनेशन केंद्र का महापौर आशा शर्मा ने किया उद्घाटन



                                        

 धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाज़ियाबाद। प्राचीन श्री राम मंदिर के सत्संग भवन विक्रम एन्क्लेव शालीमार गार्डन साहिबाबाद गाज़ियाबाद में कोविड - वैक्सीनेशन केंद्र का उद्घाटन गाज़ियाबाद की महापौर आशा शर्मा ने रिबन काटकर किया आशा शर्मा ने कहा की यह क्षेत्र काफ़ी आबादी वाला क्षेत्र है और दिल्ली से सटा हुआ क्षेत्र है इस वार्ड मे कोई वेक्सीनेशन सेंटर नहीं था यहां के निवासियों को वेक्सीन लगवाने के लिए या तो दिल्ली जाना पड़ता था या कही दूर यह समस्या मुझे यहां से स्थानीय पार्षद सरदार सिंह भाटी एवम भाजपा युवा नेता मंदिर समिति के सदस्य रवि भाटी ने बताई मेने वैक्सीन लगवाने की इस समस्या के हल के लिए मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी गाज़ियाबाद एवम CMO से बात की उन्होंने मेरी बात सुनकर अधिकारियो और डॉक्टर की टीम को प्राचीन श्रीराम मंदिर सत्संग भवन मे निरिक्षण के लिए भेजा और जो वहा सुविधाएं एवम व्यवस्थाए होनी चाहिए थी वह वहां समिति के सदस्यों द्वारा पूरी करवाई गई और आज यह वेक्सीनेशन सेंटर समाजहित के लिए जनता को समर्पित किया जा रहा है, अब यहां आस पास लगभग 20 वार्डो की लाखों निवासियों को इसका लाभ मिलेगा एवं सभी से निवेदन करती हूँ की मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें एवं समय पर अपना वैक्सीनेशन करवाएं। कोरोनाकाल की विषम परिस्तिथयों को याद करके आशा शर्मा भावुक हो गयीं एवं उन सभी शोकाकुल परिवारों के प्रति शोक व्यक्त किया जिन्होंने इस महामारी मे अपने प्रियजनों को खोया है। आशा शर्मा ने युवाओं द्वारा किये गए सेवाओं कार्यों के लिए शुभकामनायें दीं ओर अपने आशीर्वाचन मे कहाँ की रवि भाटी को उनके इस विषम परिस्तिथयों मे किये गए सेवा कार्यों के लिए मै अगर ऑक्सीजन-मानव के नाम से परिभाषित कर मुझे अत्यंत हर्ष हो रहा है। प्राचीन श्री राममंदिर सत्संग भवन मे चल रहे सेवा कार्यों की व्यवस्था अपने आप मे सराहनीय  हैं।

सरदार सिंह भाटी ने समाजहित में महापौर आशा शर्मा द्वारा प्राप्त सहयोग के लिए धन्यवाद प्रकट कर आगे भी उनके समर्थन की अपेक्षा की। प्रधानमंत्री, माननीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह मुख्यमंत्री एवं मंदिर समिति के सदस्यों का हार्दिक धन्यवाद जिनके सहयोग से ये जनहित कार्य चल रहा है।

रवि भाटी (सत्संग भवन मंदिर समिति के सदस्य एवम आयोजक ) ने कहा की "सेवा ही संगठन" भारतीय जनता पार्टी का मूल मंत्र है, प्राचीन श्री राम मंदिर सत्संग भवन भारत वर्ष मे पहला वेक्सीनेशन केंद्र (सेंटर ) है जो सत्संग भवन(मंदिर ) मे बनाया गया है, आप अब प्रधानमंत्री एवम भारत सरकार द्वारा आरोग्या सेतु एप एवम Ministry of health and family welfare की वेबसाइट Cowin.gov.in पोर्टल पर भी प्राचीन श्रीराम मंदिर सत्संग भवन विक्रम एन्क्लेव साहिबाबाद गाज़ियाबाद पिन कोड 201005 मे वेक्सीन बुक करके वेक्सीन लगवा सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।

यहाँ पर सेवाएं दे रहे स्वास्थ्य विभाग ग़ाज़ियाबाद से डॉ गोपाल सिंह, डॉ हरेन्दर कुशवाहा, डॉ रजनीश कुमार राय, ऑक्सिलरी नर्स मिडवाइफरी टीम में साधना राय, कविता, निर्मला, सुमन, मुन्नी देवी, गीता, महिमा एवम अन्य स्टॉफ यहाँ कार्य करते है। वरिष्ठ अतिथि कालीचरण पहलवान, वरिष्ठ अतिथि कैलाश यादव, सुदीप शर्मा, सोमनाथ चौहान, राहुल, रॉक, दीपक दिवाकर, रवि हिंदुस्तानी, मुकेश यादव, सचिन शिशोदिया, उमेश त्यागी, जयवीर चौधरी, राज, आर डी शर्मा, उदयभान   ठाकुर, रामपाल, सोनू बंसल संजीव पाल, अरुण पाल, सचिन शिशोदिया, सोमनाथ चौहान, वीरपाल कटारिया, रामचंद्र प्रधान, उमेश त्यागी, जयवीर चौधरी, राज, आर डी शर्मा, उदयभान ठाकुर, समाचार, टिंकू सोनकर, हरेंद्र यादव, रामपाल, सोनू बंसल, संजीव पाल, अरुण पाल, कृष्णा, अमित खन्ना, नन्द किशोर सक्सेना दीपक तोमर आदि लोग उपस्थित रहे।










भारत को थैलेसीमिया मुक्त बनाना है: अनिता रेलन





धनसिंह—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद् के तत्वावधान में "थैलेसीमिया" पर ऑनलाइन गोष्ठी का आयोजन किया गया। यह कोरोना काल में परिषद का 228 वां वेबिनार था।

रोटरी क्लब से डॉ. तेजिन्द्र सिंह ने कहा कि यह एक अनुवांशिक बीमारी है जिसका पता सबको नहीं होता,शरीर में रक्त की कमी व पूरा रक्त न बनने के कारण कुछ अवधि के बाद रक्त चढ़ाना होता है।सभी को यह चेकअप करवाते रहना चाहिए जिससे सही उपचार किया जा सके।इसका मुकाबला हम समाज में जागरूकता लाकर व रक्तदान करके कर सकते हैं।

मुख्य अतिथि अनिता रेलन (प्रबंधक,केनरा बैंक) ने कहा  अधिक से अधिक लोग रक्त का दान करेंगे तो जो व्यक्ति थैलेसीमिया ग्रसित है उससे कम से कम जब तक जीवित है उसे रक्त की कमी नहीं होने दी जाएगी और यह ध्यान रखना है जैसा कि डॉक्टर तेजेंद्र ने कहा थैलेसीमिया मेजर और माइनर के बारे में जरूर चेक कराना है कहते हैं ना जिस तरीके से पोलियो को भारत से जागरूकता अभियान चलाते हुए जड़ से खत्म कर दिया गया और जिस तरीके से बाहर के कई देशों में थैलेसीमिया पर भी जागरूकता अभियान चलाए गए और थैलेसीमिया को जड़ से खत्म कर दिया गया इसी तरीके से अगर भारत में भी अगर एक व्यक्ति को इस बीमारी के बारे में पता चलता है,वे अपने जानकार पांच व्यक्तियों को,यह 10 व्यक्तियों को भी अपने साथ जोड़ता है तो वह दिन दूर नहीं जहां हम यह कह सकेंगे कि भारत भी पोलियो की तरह आज थैलेसीमिया विमुक्त देश है।

केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने भी कहा कि 18 से 55 वर्ष का हर व्यक्ति तीन महीने में एक बार रक्तदान कर सकता है।अतः समाज सेवा के लिए सबको आगे आना चाहिए।

उत्तर प्रदेश के प्रान्तीय महामंत्री प्रवीण आर्य ने व कार्यक्रम अध्यक्ष रेणु त्यागी ने कहा क सभी को रक्तदान अवश्य करना चाहिए यह महादान है जो मनुष्य ही कर सकता है।

गायिका प्रवीना ठक्कर, बिंदु मदान, दीप्ति सपरा, निर्मल विरमानी, राजकुमार भंड़ारी, रवीन्द्र गुप्ता, ईश्वरदेवी, जनक अरोड़ा आदि ने मधुर भजन सुनाये।

प्रमुख रूप से आचार्य महेन्द्र भाई, आनन्द प्रकाश आर्य, सौरभ गुप्ता, डॉ रीमा शर्मा, नेहा कपूर, संजय सपरा, राजेश मेहंदीरत्ता, डॉ रचना चावला, कुसुम भंडारी आदि उपस्थित थे।

भवदीय,

प्रवीण आर्य

मीडिया प्रभारी,

9911404423,9716950820

शिक्षित किंतु कमजोर होता समाज




धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। डॉ कामिनी वर्मा, एसोसिएट प्रोफेसर इतिहास , 

काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ज्ञानपुर, भदोही 

पहले अभाव में खुशियां थी , 

अब संसाधनों में भी अवसाद है । 

प्रसिद्ध समाजशास्त्री आर. एम. मैकाइवर एवं एच.सी.पेज का कथन है, "समाज सामाजिक संबंधों का जाल है"  अर्थात समाज व्यक्तियों का समूह या झुण्ड न होकर उनमें पाया जाने वाला पारस्परिक अंतर संबंध है। यह संबंध व्यक्ति का व्यक्ति के बीच ,व्यक्ति का समूह  के बीच तथा समूह का समूह के बीच हो सकता है। इस तरह के अंतर संबंधों से जुड़ा हुआ व्यक्ति जब अपनी क्रियाओं का आदान प्रदान करता है ,तब सामाजिक संबंधों का सृजन होता है। यह सामाजिक संबंध व्यक्ति को न सिर्फ शारीरिक और मानसिक रूप से संबल प्रदान करते हैं, बल्कि उसका जीवन पथ भी सुगम बनाते हैं।

गांवों में बसा भारत आज भी अंतर संबंधों की सुगंध बिखेर रहा है। आज लगभग हर किसी के हाथ में फोन और इंटरनेट सेवा है। सूचना का आदान प्रदान बड़ी सरलता से दुनिया के किसी भी कोने में संभव है। दृष्टि डालते हैं कुछ समय पूर्व उस शिक्षित या अर्ध शिक्षित समाज पर जब सूचना संप्रेषण का साधन पत्र हुआ करते थे ,और लोग दूर देश में रह रहे अपने प्रिय जनों की कुशलक्षेम जानने के लिए डाकिए बाबू का बड़ी उत्सुकता से इंतजार किया करते थे। पत्र वाहक से पत्र प्राप्त करके गांव में किसी शिक्षित के घर पर लगी चौपाल पर समाचार सुनकर सभी हर्ष की अनुभूति करते थे। किसी के घर में कोई विशिष्ट आयोजन होने पर सभी अपनी सामर्थ्य के अनुसार सहयोग करते थे। अपनत्व भरा सहयोग पाकर व्यक्ति दुगने उत्साह से कार्य का निष्पादन करता था। साथ ही एक दूसरे के सुख दुख का साझीदार बन कर उसे सुदृढ़ता प्रदान करता था। हमारा कार्य व्यवहार ही हमारा जीवन दर्शन था। 

भारत की सामाजिक संरचना, सांस्कृतिक वैशिष्ट्य व शिक्षा पद्धति एक दूसरे को जोड़ने वाली थी। जिसे देखकर लॉर्ड मैकाले ने 2 फरवरी 1835 को ब्रिटिश संसद के समक्ष दिए गए उद्बोधन में कहा था मैंने भारत की चतुर्दिक यात्रा की और एक भी ऐसा आदमी नहीं देखा जो भिख मंगा हो या चोर हो, यहां के उच्च नैतिक मूल्य, उच्च क्षमतावान व्यक्ति, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत तथा शिक्षा प्रणाली यहां की रीढ़ की हड्डी है और जब तक हम इसे तोड़ नहीं देते तब तक इस देश को जीत नहीं सकेंगे।

कालक्रम में वही हुआ, हम विदेशी शिक्षा और संस्कृति के दास बन गए हैं। शिक्षा के तीनों स्तंभ अर्थात उचित शिक्षा, शिक्षक और विद्यार्थी में जीवन मूल्यों का ह्रास होता जा रहा है। अपनी गौरवमई संस्कृति और उच्च आदर्शो से हम दिन प्रतिदिन विमुख हो रहे हैं । उच्च और तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर वैज्ञानिक दृष्टि से समुन्नत हो रहे हैं, किंतु सांस्कृतिक और संस्कारित दृष्टि से विपन्न हो रहे है। हम चांद तारों की ऊंचाई और समुद्र की गहराई मापने में सफल हुए हैं, लेकिन मानव मन के भावों को पढ़ने में असफल हैं। हमारा मस्तिष्क पक्ष बड़ा ही उर्वर और समृद्ध है, पर हृदय पक्ष बंजर और विपन्न होता जा रहा है। जिसका परिणाम तनाव, व्यग्रता, भय, कुंठा और अवसाद के रूप में हमारे सामने आ रहा है। 

तकनीकी रूप से समृद्ध होकर संपूर्ण विश्व को हमने एक गांव बना लिया है, वही संवेदनाओं से क्षीण होकर अपने गांव, परिवार और समाज से दूरी बन गई है। विकास के उन्माद ने रिश्तो पर घातक प्रहार किया। जहाँ संयुक्त परिवार अप्रिय परिस्थितियों में मजबूत चट्टान बनकर संबल प्रदान किया करता था। वहीं परिवार के बड़े बुजुर्गों की छत्रछाया में बच्चों का न सिर्फ सम्यक विकास होता था, अपितु उनके प्रेरणादाई वचनों व अनुभव के उद्धरणों से मूल्योन्मुखी  शिक्षा बाल्यकाल में अनायास ही मिल जाया करती थी। 

आज हम एकाकी परिवार और एकाकी जीवन की ओर अग्रसर हो रहे हैं। जहां भौतिक विकास के बहुत से अवसर हैं, किंतु भावनात्मक विकास शून्य है। व्यक्ति के आसपास बहुत सारे लोग होने के बावजूद भावनात्मक रिश्तो के अभाव में मन में उदासीनता, सूनापन और निराशा है। बौद्धिकता और तार्किकता ने मन के कोमल तंतुओं को नष्ट कर दिया है । वर्तमान संदर्भ में डॉ राधाकृष्णन का कथन सर्वथा समीचीन है, आधुनिक युग आध्यात्मिक खोखलेपन, नैतिक विमूढ़ता तथा सामाजिक अराजकता का युग है। इतना ही नहीं वह तो इसे आर्थिक और बौद्धिक नृशंसता का युग भी कहते हैं। 

वर्तमान में जैसे जैसे शिक्षित लोगों की संख्या में वृद्धि हो रही है, वैसे-वैसे संस्कारों का पतन हो रहा है। दहेज प्रथा, दहेज हत्या, गर्भ में ही लिंग की जांच करवा कर कन्या भ्रूण की निर्ममता से हत्या तथा बलात्कार से मानवता शर्मसार है । उचित संस्कारों के अभाव में उच्च तकनीकी शिक्षा प्राप्त व्यक्ति समाज की विघटनकारी शक्तियों में संलग्न है। आतंकवाद, भ्रष्टाचार, अनुचित साधनों से धनोंपार्जंन तथा धनोपार्जन हेतु घर परिवार से दूर जाने से समाज व परिवार कमजोर पड़ रहा है। साथ ही जिन उच्च शिक्षित व्यक्तियों को उनकी योग्यता अनुसार रोजगार नहीं मिल पा रहा है, वह भी विद्ध्वंशक् गतिविधियों में शामिल हो रहे हैं।     

शिक्षा मानव जीवन के उत्थान का मार्ग प्रशस्त करती है । इसीलिए इसे मनुष्य का तीसरा नेत्र माना गया है। विवेकयुक्त शिक्षा से मनुष्य सभ्य, सुसंस्कृत एवं बुद्धिजीवी होता है। स्वामी विवेकानंद ने मनुष्य की अंतर्निहित पूर्णता को अभिव्यक्त करना शिक्षा माना है। वही प्लेटो का वक्तव्य है ,शिक्षा का कार्य मनुष्य के शरीर और आत्मा को वह पूर्णता प्रदान करना है, जिसके वह योग्य है। इस प्रकार भारतीय शिक्षा का स्वरूप सर्वथा कल्याणकारी है। वेदांत में भी कहा गया है" सा विद्या या विमुक्तए" अर्थात शिक्षा वह है जो विमुक्त करें। यह जहां अज्ञानता और स्वार्थपरता से छुटकारा प्रदान करती है तथा सामाजिक रूप से जागरूक इंसान बनाती है ,किंतु यह हमारा मात्र आदर्श है । व्यवहारिक रूप से अन्वेषण करने पर हम पाते हैं, शिक्षित और ज्ञानियों ने भी स्वार्थ वश अनुचित और अमर्यादित कार्य किए हैं। 

वर्तमान में शिक्षा का स्वरूप वृतात्मक है। संस्कारात्मक नहीं। इसका उद्देश्य डिग्री प्रदान करना है। न कि व्यक्ति के व्यक्तित्व का संपूर्ण विकास करना। यह केवल आजीविका प्राप्त करने का साधन है। यह एक दूसरे से आगे निकलने की प्रतिस्पर्धा उत्पन्न करने वाली है। इस अशांति, अव्यवस्था और अराजकता की स्थिति से मुक्ति पाने के लिए आत्मान: प्रतिकूलानि परेशाम न समाचरेत " अर्थात जो कृत्य हमारे लिए प्रतिकूल हो उसे दूसरों के साथ नहीं करना चाहिए। के आदर्श को आत्मसात करना होगा। "येन केन प्रकारेण" आगे निकलने की होड़ की नीति का परित्याग करना होगा।वर्तमान शिक्षा प्रणाली में विद्या को समावेशित करने की आवश्यकता है। जो छात्रों को जीवन जीने की कला, जीवन का प्रबंधन करना सिखायेगी। इसी ज्ञान से  जीवन की दशा में परिष्कार होगा और जीने की सही राह मिलेगी। जीवन की सम्पूर्ण दृश्य, अदृश्य शक्तियों का विकास करके निर्मित संस्कारी व्यक्तित्व सभी के लिए अनुकरणीय होता है।  ह्रदय पक्ष को पुष्ट करके बुद्धि को उसका अनुगामी बनाकर, संस्कारों से पोषित व्यक्तित्व ,जीवन की दशा और दिशा दोनों बदल सकता है । यही शिक्षा सम्यक शिक्षा हो सकती है जो समाज को मजबूत करेगी।

पार्षद गौरव सोलंकी व मनोज गोयल द्वारा स्वास्थ केंद्र पर कोविड वैक्सीन केंद्र का किया निरीक्षण



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। सुनील शर्मा विधायक, पार्षद गौरव सोलंकी व पार्षद मनोज गोयल द्वारा वैशाली सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पर संचालित कोविड वैक्सीन केंद्र का निरीक्षण किया गया। इस दौरान विधायक ने ड्यूटी डाक्टर रितु वर्मा व वैक्सीन लगवाने आए लोगो से बातचीत की, इसपर डाक्टर रितु ने बताया कि यहाँ पर प्रतिदिन 400 लोगो को नि:शुल्क वैक्सीन लग रही है तथा दोनों पार्षदों का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है।




हॉस्पिटल पर वी के सिंह एवं सुनील शर्मा द्वारा कोविड वैक्सीन सेन्टर का किया उद्घाटन



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। वार्ड 76 वैशाली स्थित मैक्स हॉस्पिटल पर केन्द्रीय मंत्री जनरल वी के सिंह एवं सुनील शर्मा विधायक द्वारा एक बड़े कोविड वैक्सीन सेन्टर का उद्घाटन किया गया। आज से मैक्स हॉस्पिटल में प्रतिदिन एक हजार लोगो को वैक्सीन लग सकेंगी। इस दौरान स्थानीय पार्षद गौरव सोलंकी, हॉस्पिटल के डायरेक्टर डा गौरव अग्रवाल, जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे, वसुन्धरा के पार्षद नरेश भाटी, कौशाम्बी के पार्षद मनोज गोयल, भाजपा नेता कुलदीप चौहान आदि लोग उपस्थित रहे।

पार्षद शिवानी गौरव सोलंकी के द्वारा लगाया कोरोना टेस्टिंग फ्री कैम्प



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। सेक्टर 3 वैशाली स्थित स्काईटेक मगध सॉसाईटी में पार्षद शिवानी गौरव सोलंकी के प्रयास से सुनील शर्मा विधायक द्वारा कोरोना टेस्टिंग का फ़्री कैम्प लगाया गया। इस कैम्प में सोसाईटी के निवासियों व यहाँ कार्यरत कर्मचारियों ने आपने टेस्ट कराए। भगवान की कृपा से आज कुल कराए गये 55 टेस्ट में सभी लोग स्वस्थ पाए गए है। उत्तर प्रदेश 5 करोड़ कोरोना टेस्ट करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में व कुशल रणनीति के परिणामस्वरूप प्रदेश में पॉज़िटिविटी रेट निरंतर कम हो रही है और रिकवरी रेट बढ़ रही है। यदि आप भी वार्ड 76, वैशाली के अंतर्गत आने वाली आपनी सोसाईटी, गली, कालोनी या सेक्टर में कोरोना टेस्टिंग का फ़्री कैम्प लगवाना चाहते हैं तो आप 9911396677 पर सम्पर्क करें।

डॉ सत्यपाल सिंह द्वारा कोरोना योद्धाओं को वितरित की किट



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

मोदीनगर। बीजेपी सांसद डॉ सत्यपाल सिंह द्वारा कोरोनावायरस किट का विधानसभा क्षेत्र में वितरण किया जा रहा है उसी क्रम में बुधवार को सांसद प्रतिनिधि विनोद गोस्वामी व जिला अध्यक्ष दिनेश सिंघल, मण्डल प्रभारी रोहित अग्रवाल, नितिन द्वारा पत्रकारों को किट का वितरण किया गया किट में सैनिटाइजर मास्क ऑक्सीमीटर वह थर्मामीटर थे इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि कोरोनावायरस से समाज को विजय दिलवाने में पत्रकारों के एक बड़ी भूमिका है पत्रकारों ने अपनी जान की परवाह ना करते हुए अग्रिम पंक्ति में रहकर लोगों को जागरूक किया है व लड़ाई लड़ने में सामाजिक संगठनों को भी जागरूक किया है इस मौके पर हरवीर सिंह वीरपाल सिंह थे। कोरोना योद्धापत्रकार सर्वेश शर्मा, ओम प्रकाश शर्मा, अनिल गौतम, योगेश गोड़, योगेश गुप्ता, चंद्रशेखर त्यागी, दीपक त्यागी, अनिल त्यागी, राजीव कुमार, राजकुमार शर्मा, अरुण वर्मा ,राकेश शर्मा, अनिल वशिष्ठ बिजेंद्र भारती, सुनील शर्मा, बिट्टू पंडित, जितेंद्र, अनिल मित्तल, अय्यूब, अनवर खान, विनय अग्रवाल, रमेश निर्वाल,मनोज नेहरा, धन कुमार रुहेला, राशु मालिक, राजीव, शिवदेव आदि को कोरोना किट का वितरण किया गया।

कुबरा सेठ ने डॉलह सिंह के साथ उत्तराखंड राज्य के लिए धन जुटाया



धनसिंह—समीक्षा न्यूज

उत्तराखंड। एक्ट्रेस कुबरा सेठ ने इन्फ्लुएंसर, डॉली सिंह के कोलेबरेशन से और उनकी होस्टिंग से एक यूनिक ऑनलाइन सेशन में भाग लिया। दोनों महिलाएं इस यूट्यूब लाइव सेशन का हिस्सा थीं, जिसमें उन्होंने अपने कमाल के बेंटर के साथ ऑडियंस का मनोरंजन किया, और यहाँ तक कि 2 सच और झूठ का एक मजेदार खेल भी आयोजित किया।

लाइव बातचीत का विचार उत्तराखंड के जरूरतमंद राज्य के लिए धन जुटाना था, जो एक के बाद एक त्रासदी से जूझ रहा है। वे नकुल मेहता, जेनिस सिकेरा, जोस कोवाको, अपारशक्ति खुराना और साइरस साहूकार जैसी अन्य नामचीन हस्तियों के साथ जुड़ीं। ऑडियंस को एक लिंक दी गई थी, जिसका उपयोग वे डोनेट करने के लिए कर सकते थे, जो उत्तराखंड के लिए राहत प्रयासों के लिए एकत्रित किया जा रहा है। इस लाइव का सबसे मनोरंजक सदस्य निश्चित रूप से कुबरा की बिल्ली शिफू थी। उत्साही बिल्ली प्रेमी, सेठ ने अपने परिवार में 8 बिल्लियाँ होने के बारे में बात की, घोषित किया कि वे वास्तव में अंधविश्वासी हैं और सिर्फ नीले पेन से ही लिखती हैं। साथ ही यह भी पता चला कि अपारशक्ति की पत्नी का नाम कुकू है। 

कुल मिलाकर, ऑडियंस के मनोरंजन के साथ ही इस घातक वायरस के लिए धन जुटाने का यह बहुत ही अनूठा तरीका है। यह पहल हमारे दिमाग को एक फ्लीटिंग मोमेंट के लिए उस गंभीर समस्या से दूर करने के लिए है, जिसका सामना देश कर रहा है।

पत्नी शशि वाष्णेय की स्मृति में सामाजिक संगठन को भेंट की एंबुलेंस

 


धनसिं​ह—समीक्षा न्यूज 

मोदी नगर। 2 जून (चमकता युग) प्राप्त जानकारी के अनुसार गत दिवस नगर के प्रमुख समाज सेवी संतोष वाष्णेय ने अपनी पत्नी शशि वाष्णेय के निधन के उपरांत उनकी स्मृति पर समाज सेवी संस्था निष्काम सेवा समिति को एक एंबुलेंस भेंट की। इस मौके पर रालोद के पूर्व विधायक सुदेश शर्मा ने समिति के अध्यक्ष जसमीत सिंह को एंबुलेंस की चाबी सौपी।

संतोष वाष्णेय ने बताया कि कोरोना की चपेट में आ जाने से अचानक ब्रेन हेमरेज हो जाने से उनकी पत्नी शशि वाष्णेय का निधन हो गया था। धर्म पत्नी की स्मृति में निष्काम सेवा समिति को एक भेंट स्वरूप एक एंबुलेंस दी है। समिति के अध्यक्ष जसमीत सिंह ने चमकता युग को बताया कि वह काफी समय से एक एंबुलेंस खरीदना चाहते थे, जिसके लिए संतोष वाष्णेय ने जो एंबुलेंस देने का आश्वासन दिया था वह पत्नी की स्मृति में पूरा कर दिया।

राहुल शर्मा, समाचार संपादक, चमकता युग, मोदी नगर, गाजियाबाद

डॉ.अतुल जैन ने स्वर्गीय महाकवि डा.कुंवर बेचैन के नाम पर सड़क व मूर्ति लगवाने की लिए लिखा पत्र



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। लोहा विक्रेता मंडल के अध्यक्ष और टेक्निकल इंस्टीट्यूशंस फाउंडेशन उत्तर प्रदेश के महासचिव डॉ.अतुल कुमार जैन ने महापौर, सांसद,और मंत्री को एक पत्र लिखकर निवेदन किया है कि देश विदेश में गाजियाबाद का नाम रोशन करने वाले अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवि डॉ.कुंवर बेचैन की स्मृति में सड़क का नामकरण होना चाहिए और पार्क में एक मूर्ति की स्थापना या किसी चौराहे पर की जानी चाहिए। डॉ.कुंवर बेचैन ने शिक्षा और साहित्य के क्षेत्र में जो अभूतपूर्व योगदान दिया है वह कभी नहीं भुलाया जा सकता है।

शहर गाजियाबाद को साहित्य के क्षेत्र में एक नई पहचान दिलाने में डॉ.कुंवर बेचैन का बहुत बड़ा योगदान है उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन साहित्य साधना में लगा दिया, उन्होंने सैकड़ों पुस्तकें लिखी है, कविताएं,ग़ज़ल, छंद और साहित्य,गीत और कविताओं की अनेकों विधाओं में उनको महारथ हासिल थी जिसका समावेश उनकी पुस्तकों में है, बहुत बड़ी और गहरी बात को बड़े ही सरल शब्दों में सहजता से वो लिखते और कहते थे, और उनके व्यक्तित्व की एक और खूबी थी जिसमें मानवीयता के गुणों से परिपूर्ण और उच्च कोटि की विनम्रता कूट-कूट कर भरी थी ऐसे सहज और सरल व्यक्तित्व के धनी डॉ. कुंवर बेचैन काव्य प्रेमियों के लिए तो आदरणीय थे ही अपितु समाज के अन्य वर्गों में और देश विदेश में भी उनको बहुत ही आदर दिया जाता रहा है। काव्य मंचों पर उनका बहुत बड़ा नाम था सरकार, समाज और विदेश में उनको विभिन्न सम्मानों से सम्मानित किया गया था, इतना उच्च सम्मान प्राप्त करने के साथ और समाज व साहित्य में उच्च स्थान प्राप्त होने के उपरांत भी उनमें लेश मात्र भी अहंकार का भाव नहीं था छोटे बड़े सभी को बहुत ही आदर करते थे, बड़ी ही विनम्रता से बात करते थे और उनसे बहुत कुछ सीखने को भी मिलता था।

नवोदित कवियों का मार्गदर्शन करने में भी उनका अभूतपूर्व योगदान रहा है उनके शिष्यों की भी संख्या बहुत बड़ी है जिन्होंने उनके काव्य पर शोध किया है और डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की है। आज उनके शिष्य उनके बताए गए मार्ग पर चलकर साहित्य के क्षेत्र में और कविता के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना चुके हैं।

हम ऐसे महान व्यक्तित्व की स्मृति में एक मार्ग का नामकरण उनके नाम पर रखने के लिए और एक मूर्ति की स्थापना पार्क या चौराहे पर करने के लिए निवेदन करते हैं जिससे कि आने वाली पीढ़ियां उनकी स्मृति रख सकें और प्रेरणा ले सकें। 

इस कार्य के लिए अतुल कुमार जैन ने महापौर, सांसद,और मंत्री जी को अग्रिम धन्यवाद भी दिया है, और आशा व्यक्त की है कि गाजियाबाद का नाम रोशन करने वाले ऐसे महान व्यक्तित्व की स्मृति में उपरोक्त कार्य अवश्य किये जाएंगे।

व्यापारियों ने मुख्यमंत्री से की मांग निगम द्वारा गरीब जनता पर ना बढ़ाया जाए टैक्स



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। नगर निगम द्वारा 15 परसेंट हाउस टैक्स में की गई वृद्धि के विरोध में सोमवार को संजय नगर सेक्टर 23 व्यापार मंडल अध्यक्ष विपिन गोयल के नेतृत्व में  निगम के खिलाफ काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया गया व्यापार मंडल अध्यक्ष विपिन गोयल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग करते हुए कहा है कि इस कोविड-19 जैसी महामारी मैं लोग रोजी रोटी के लिए बहुत ही परेशान है कारोबार बंद हो चुके हैं अगर निगम द्वारा गरीब व आम जनता पर 15% का हाउस टैक्स का बोझ डाला गया था यह प्रदेश सरकार द्वारा गरीब मजदूरों पर डबल मार होगी विपिन गोयल ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि इस टैक्स को रोका जाए और सभी को राहत दी जाए इस दौरान विरोध प्रदर्शन करने वाले में इस मौके पर चेयरमैन प्रदीप गर्ग अध्यक्ष विपिन गोयल वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजा त्यागी महामंत्री हरीश शर्मा कोषाध्यक्ष राजेंद्र गर्ग रवि भाई नीरज सोनी राजू भाई  बबलू सिंह प्रकाश गुप्ता रितेश अग्रवाल प्रवेश गुप्ता एसपी सिंह सिसोदिया के के शर्मा अजगर अली और व्यापारी गण उपस्थित रहे।

वार्ड 78 के पप्पु पहलवान द्वारा रोड मे दुबारा फोगिंग करवायी गयी



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। महानगर महामंत्री पप्पु पहलवान द्वारा कोरोना काल मे बीमारी का संक्रमण ज्यादा न फैले कल रात मे ग्रीन हाईवे सोसाइटी सद्भावना मार्ग सोसाइटी गुलमोहर पार्क सोसाइटी  दयानन्द पार्क सोसाइटी रोज़ पार्क सोसाइटी  ऋषब पार्क सोसाइटी 150 फूटा रोड मे दुबारा फोगिंग करवायी गयी है। जिस सामर्थ्य और ताक़त से लगे हुए हैं मैं उसकी कुछ तस्वीर आप सब लोगों के साथ शेयर करना चाहता हूं की हम लोग बडे भाग्य के धनी है जो पप्पू पहलवान हमारे यहाँ के महानगर महामंत्री है। हम सब लोग आपके बहुत आभारी रहेंगे की इस कठिन समय मे सुरक्षा के साथ आप कोरोना को रोकने मे हमारा मार्गदर्शन भी कर रहे हैं । क्षेत्र के सभी निवासी आपका हार्दिक आभार और धन्यवाद व्यक्त करते हैं। 

प्रतीक माथुर 

समाजसेवी एव मीडिया प्रभारी भाजपा ।




प्रदेश में अब सिर्फ 11 जिलों में ही कोरोना कफ्र्यू





धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

लखनऊ/उत्तर प्रदेश। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के सेकेंड स्ट्रेन को बड़ी चुनौती के रूप में लेने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयास से उत्तर प्रदेश में संक्रमण की दर लगातार घटती जा रही है। प्रदेश के अब 64 जिले कोरोना कμर्यू से मुक्त हो गए हैं। कोरोना वायरस संक्रमण कम होने के साथ ही प्रदेश सरकार ने एक मई से लागू कोरोना कμर्यू में भी राहत दी है। प्रदेश में एक जून से कोरोना कμर्यू में राहत की घोषणा 30 मई को की गई थी। उस समय प्रदेश के सिर्फ 55 जिले ही इस राहत के पात्र थे, लेकिन 31 मई को छह और जिलों में एक्टिव केस 600 से कम होने के कारण इनको भी कोरोना कμर्यू की बंदिश से बाहर कर दिया गया। मंगलवार को तीन और जिलों में एक्टिव केस 600 से कम होने के कारण इनको भी कोरोना कμर्यू से मुक्त किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की मंगलवार की रिपोर्ट के बाद प्रदेश के जौनपुर, लखीमपुर खीरी व गाजीपुर में एक्टिव केस 600 से नीचे आ गए हैं। अब इन जिलों में बुधवार सुबह से कोरोना कμर्यू से राहत मिलेगी। कोरोना के एक्टिव 600 से कम होने पर सरकार ने तीन जिलों को कोरोना कμर्यू की परिधि से बाहर करने का फैसला किया है। इसके साथ ही अब कोरोना कμर्यू से राहत पाने वाले जिले 64 हो गए हैं। प्रदेश में अब लखनऊ सहित सिर्फ 11 जिलों में कोरोना कμर्यू लागू रहेगा। इनमें से भी कुछ जिलों में अगर बुधवार तक एक्टिव केस 600 से कम होंगे तो उनको भी कोरोना कμर्यू से राहत मिलेगी। 

Tuesday, 1 June 2021

डीएम की पहल पर मीड़ियाकर्मियों व उनके परिजनों को लगी कोराना वैक्सीन




विवेक जैन—समीक्षा न्यूज 

बागपत। कलेक्ट्रेट परिसर में आज जिलाधिकारी बागपत डा राजकमल यादव की पहल पर एक कोविड़ टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें मीड़ियाकर्मियों और उनके परिजनों को कोविड़ महामारी से बचने के लिये टीके लगाये गये। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि यह कैंप 1 से 3 जून तक चलेगा। मीड़िया बंधु सुविधानुसार अपने परिजनों के साथ सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक इस कैंप में आकर अपना कोविड़ टीकाकरण करवा सकते है। कैंप के सम्बन्ध में कोई भी जानकारी लेने के लिये कैम्प टीकाकरण कोविड़-नोड़ल अधिकारी डाॅ विभाष राजपूत से सम्पर्क कर सकते है। कहा कि कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में मीड़िया का अहम योगदान है और वह इस लड़ाई में मीड़िया की हर सम्भव सहायता करने का पूरा प्रयास करेंगें। डाॅ श्रवण गोस्वामी ने कहा कि कोरोना महामारी से बचने के लिये कोरोना की वैक्सीन जरूर लगवाये। वरिष्ठ एएनएम गीता सरोहा ने कहा कि कोरोना महामारी से बचने के लिये स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों का पालन करें। एएनएम सुनीता ने कहा कि अगर किसी को दो दिनों से ज्यादा बुखार और सुखी खांसी रहती है तो बिना समय गंवाये ऐसे व्यक्ति का अस्पताल में तुरंत ईलाज करवाये, बिल्कुल भी लापरवाही ना बरतें। इस अवसर पर जनपद बागपत से आये अनेकों प्रिंट मीड़िया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, सोशल मीड़िया के पत्रकारों के साथ-साथ जिला सूचना अधिकारी राहुल भाटी, स्वास्थ्य विभाग बागपत से डा श्रीवास्तव, एएनएम सुमन देवी, एएनएम श्यामवती व आशा संगनियों में मीना त्यागी, बबीता, सीमा रानी, ओमवती आदि उपस्थित थी।



"स्वच्छ लोनी स्वस्थ लोनी": रंजीता धामा

 


धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

लोनी। नगरपालिका दूारा लोनी क्षेत्र मे विशेष सफाई अभियान की शुरुआत की गयी।  लोनी नगरपालिका क्षेत्र की साफ-सफाई के लिये लोनी नगरपालिका कार्यालय दूारा कुछ समय पूर्व टेंडर जारी किये गये थे जिसमे लायन ग्रुप ने टेंडर हासिल किया। 

आज से कंपनी के दूारा विधिवत रूप से कार्य की शुरुआत की गयी है जिसमें पहले दिन से ही क्षेत्र की साफ-सफाई को लेकर विशेष सफाई अभियान चलाया गया जिसका भारतीय जनता पार्टी की लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने हरी झंडी दिखाकर व नारियल फोड़कर उद्घाटन किया। 

इस अवसर पर लोनी नगरपालिका अध्यक्ष ने डीपर पर तिलक लगाकर व नारियल फोड़कर सभी डीपरों को वार्डो मे साफ-सफाई के लिये रवाना किया। 

लोनी नगरपालिका के दूारा कोरोना काल मे चल रही व्यवस्थाओं को बढाते हुये फॉगिंग मशीन, सेनेटाइजर मशीन, सभी कर्मचारियो को पीपीई किट, सेनेटाइजर व मास्क उपलब्ध कराये गये जिससे कि सभी कर्मचारियो भी सुरक्षा को ध्यान मे रखते हुये इस समय अपने कार्य को सुचारू रूप से करते रहे तथा लोनी क्षेत्र साफ व स्वच्छ रहे। इस समय जो लोग अपनी जान-जोखिम मे डालकर कार्य कर रहे हैं उन सभी का हौसला बढ़ाते हुये रंजीता धामा ने सभी को उनके दूारा किये जा रहे कार्य की प्रशंसा की।

इस अवसर पर जानकारी देते हुये रंजीता धामा ने कहा कि सभी वार्डो के लिये डीपर है जिनसे कि वार्डों मे कूडा उठाया जायेगा तथा सफाईकर्मी अपने कार्य को करेंगे प्रतिदिन फॉगिंग मशीन से वार्डो मे फॉगिंग करायी जायेगी जिससे कि किसी प्रकार की बिचारी ना फैले तथा सक्रमण को रोकने मे सहायता मिलेगी। सेनेटाइजर मशीनों से सभा वार्डो मे सेनेटाइजर कराया जायेगा सभी मुख्य बाजारों मे तथा जो मार्किट जँहा पर लोगों की आवाजाही अधिक रहती है समय-समय पर सेनेटाइजर का कार्य निरंतर चलता रहेगा। 

इस अवसर पर लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने सभी लोनीवासियों से अपील करते हुये कहा कि आप सभी अपने आस-पास साफ -सफाई बनाये रखे तथा स्वच्छता का ध्यान रखते हुये अपना व अपने परिवार का ध्यान रखे सभी सरकार के दूारा दिये गये दिशा-निर्देशों का पालन करे व बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकले तो मास्क जरूर बने। 

हम सभी को मिलकर इस कोरोना महामारी को हराना है हम लोग गत वर्ष भी इन चीजों से लडकर आगे बढे हैं इस बार भी हमे सभी एहतियात बरतते हुये इस समय को पीछे छोडना है तथा जीवन को फिर से पटरी पर लाना है। सभी मिल-जुलकर रहे तथा अपने आस-पास के लोगों की भी सहायता करे जरूरतमंद व्यक्ति तक मदद पँहुचाते रहे। 

इस अवसर पर लोनी नगरपालिका की अधिशासी अधिकारी शालिनी गुप्ता, अधिशासी अभियंता,बाबू, नगरपालिका के सदन के समस्त सभासदगण, सैकड़ों की संख्या मे नगरपालिका के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।






भगवान की सगुण व निर्गुण भक्ति से ही मानव कल्याण संभव -आचार्य चंद्रशेखर शर्मा(ग्वालियर)




गरीब,असहाय,भूखे प्यासे की सेवा ही सुगुण भक्ति है -राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य

धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में "भगवान की सगुण और निर्गुण भक्ति विषय" पर आर्य गोष्ठी का आयोजन किया गया । यह कोरोना काल में परिषद का 227 वां वेबिनार था।

वैदिक विद्वान आचार्य चंद्रशेखर शर्मा (ग्वालियर) ने भगवान की सगुण निर्गुण भक्ति पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जो गुणों से रहित है वह निर्गुण भक्ति है, जो गुणों से सहित है वह सगुण भक्ति है, जो जो गुण परमेश्वर में हैं उन से युक्त और जो जो गुण नहीं है उन से पृथक मानकर प्रशंसा करना सगुण निर्गुण स्तुति है।शुभ गुणों के ग्रहण की ईश्वर से इच्छा और दोष छुड़ाने के लिए परमात्मा की सहायता चाहना सगुण निर्गुण प्रार्थना है। सब दोषों से रहित सब गुणों से सहित परमेश्वर को मानकर अपने आत्मा को उसके और उसकी आज्ञा के अर्पण कर देना सगुण निर्गुण उपासना है, उन्होंने आगे कहा महर्षि दयानंद के दिव्य जीवन के ध्यान पक्ष, भक्ति पक्ष, योग पक्ष, जाप पक्ष,मौन पक्ष, सेवा पक्ष, मानव धर्म पक्ष और राष्ट्रप्रेम पक्ष पर अधिक ध्यान देना चाहिए जिससे आत्मौद्धार एवं मानवौद्धार होगा, व मानव का कल्याण संभव होगा।


केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि ईश्वर की सच्ची भक्ति गरीब, असहाय,भूखे प्यासे व्यक्ति की सेवा है यही सुगुण भक्ति है। मानव जीवन सेवा के लिए मिला है हमें जरूरतमंदों की सेवा व सहायता करके सफल बनाना चाहिए।

प्रान्तीय महामंत्री प्रवीण आर्य ने कहा कि आर्य समाज का छठा नियम भी कहता है कि "संसार का उपकार करना इस समाज का मुख्य उद्देश्य है अतः परोपकार की भावना से मनुष्य को कार्य करते रहना चाहिए।

अध्यक्षता करते हुए आर्य नेत्री चंद्रकांता आर्या व मुख्य अतिथि कृष्ण लाल राणा ने भी अपने विचार रखे और ईश्वर की भक्ति पर प्रकाश डाला।

गायिका सुदेश आर्या, रमा नागपाल,ईश्वर देवी, रेखा गौतम, रवीन्द्र गुप्ता, उमा आर्या, सुशीला यादव, बिंदु मदान आदि ने भजन सुनाये।

आचार्य महेन्द्र भाई, सौरभ गुप्ता, वीना आर्या, विनय मल्होत्रा, ईश आर्य, मनोज मान आदि उपस्थित थे।

भवदीय,

प्रवीण आर्य,

मीडिया प्रभारी,

9911404423,9716950820