Wednesday, 9 June 2021

वार्ड 78 पप्पु पहलवान के द्वारा अंजलि तंवर के जन्मदिन पर एक पौधा किया भेट

 


धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। महानगर महामंत्री पप्पु पहलवान के द्वारा आज प्लाट नंबर 18 मे समृद्धि पाण्डेय और गुलमोहर पार्क मे अंजलि तंवर के जन्मदिन पर एक पौधा भेट किया और वृक्षारोपण करके एक बड़ा सराहनीय प्रयास किया गया है। महानगर महामंत्री पप्पु पहलवान ने बताया की अगर क्षेत्र मे  किसी भी बच्चे का जन्मदिन अथवा माता-पिता की विवाह वर्षगांठ निकट भविष्य में आ रही है तो कृपया उस तिथि से उन्हें अवगत कराएं, पर्यावरण बचाने का ये एक प्रयास है की उन लोगों को जन्मदिन या विवाह वर्षगांठ पर एक पौधा भेंट के रूप में दें, ताकि वह सज्जन उस पौधे अथवा वृक्ष का रोपण करें साथ में लोग भी सम्मिलित हो, इसी आशय से पर्यावरण भी बचेगा और वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी होगा। आज इसी तरह गुलमोहर पार्क के अध्यक्ष शत्रुघ्न लाल, रंजीत पांडे, राकेश कौल, सुनील राणा, संजय मंडल, रवि गुप्ता,  बिनता मंडल, चित्रा पाण्डे, सुमन सती,  केशव सक्सेना, आरन सिंह, मनोज राघव, पंकज उपाध्याय, सुभाष चंद्र त्यागी, मीडिया प्रभारी प्रतीक माथुर उपस्थित रहे। 





बिजली विभाग द्वारा भेजे गये बिजली बिल के विरोध में निगम लिमिटेड को दिया ज्ञापन



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। राष्ट्रीय व्यापार मंडल द्वारा बिजली बिल की माफी के संदर्भ  में लॉक डाउन में बंद दूकानों का बिजली विभाग द्वारा भेजे गये बिजली बिल के विरोध में एग्जीक्यूटिव इंजीनियर पंकज श्रीवास्तव पश्चिमीआँचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ग़ाज़ियाबाद को ज्ञापन दिया गया।

इस विज्ञप्ति के माध्यम से  प्रशासन को कोरोना महामारी में व्यापरिजनों का पूरा जनजीवन प्रभाव के बारे में अवगत कराया गया है। हर वर्ग के ऊपर भयंकर आर्थिक मार पड़ी है। खासतौर से दुकानदारों औऱ व्यापारीवर्ग  पर जो कि विकट स्थिति में पहुंच गए हैं। जहाँ एक तरफ लगभग दो महीनों से दुकानें बंद पड़ी है और वही दूसरी और विद्युत विभाग द्वारा बंद दूकानों के बिजली के   बिल भेजना अनुचित और अमानवीय प्रतीत होता है। अधिकांश दुकानदारों का यह कहना है कि एक तरफ तो कोरोना काल  में कामधंधे बंद हो गए है, रोजीरोटी के लाले पड़े हुए है तो वही दूसरी ओर सरकार बिजली के बिल भेजकर और संकट बढ़ा रही है। आर्थिक संकट में मध्यम वर्ग के ऊपर अस्तित्व बचाने का संकट खड़ा हो गया है। ऐसे में जहाँ एक तरफ सरकार को इस समय व्यापारीवर्ग को राहत  देनी चाहिए लेकिन यहाँ तो बिजली के बिल भेजना अपनेआप में अत्याचार समान ही है।

जहाँ एक तरफ दुकानदारों ने बिजली का उपयोग भी नहीं किया है लेकिन सरकार की ओर से बिजली के बिल भेज दिए गए हैं, जिन्हें भरने में इन दिनों असमर्थ हो गए हैं। दुकानदारों ने राष्ट्रीय व्यापार मंडल के माध्यम से बिजली विभाग से मांग की है कि लॉकडाउन की अवधि के बिल माफ किये जायें।

इसी संधर्भ में राष्ट्रीय व्यापार मंडल ने प्रशासन से  निवेदन किया है कि आप अपने क्षेत्र के व्यापारीवर्ग की समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए इस वर्ग विशेष की समस्याओं का निवारण करेंगे। 

इस अवसर पर बालकिशन गुप्ता अशोक भारीतय, प्रदीप चौधरी, प्रवीण भाटी, विकास चुघ,संजय गोयल , डॉक्टर सोनिका, राजेश शर्मा, दीपक शर्मा, कमल शर्मा ,वीरेंद्र कंडेरे नेघ सिंह मौजूद रहे।

"संध्या से शान्ति की ओर" गोष्ठी सम्पन्न





धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में "संध्या से शांति की ओर" विषय पर ऑनलाइन गोष्ठी का आयोजन किया गया।यह कोरोना काल में 231 वां वेबिनार था।

दर्शनाचार्या विमलेश बंसल ने ओजस्वी सरल ज्ञानमयी वाणी में कहा की सन्ध्या हमारे जीवन का आवश्यक एक ऐसा करणीय नैत्यिक कर्म है जो व्यक्ति को अशांति से शांति की ओर ले जाता है।आज के आपाधापी के युग में विशेषकर इस कोरोना जैसी विकट परिस्थियों में जहाँ जहाँ त्राहि-त्राहि मची हो, सन्ध्या एक सम्बल प्रदान करती है तथा दुखी परेशान तनावग्रस्त व्यक्ति को मानसिक संतुलन प्रदान करती है।यूँ तो सन्ध्या एक उत्तम नैत्यिक कर्म है ईश्वर का सम्यक ध्यान प्रत्येक व्यक्ति के लिए दोनों समय अनिवार्य है ही किन्तु सम्यकरूपेण अर्थ मनन चिंतन के साथ की गई सन्ध्या मंजिल तक पहुंचाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ती।सन्ध्या से आत्मिक ज्ञान के आलोक में कुकर्मों,कुचेष्टाओं, पापवासनाओं से बचते हुए शुभ कर्मों,पुण्यकर्मों की प्रवृत्ति का उत्तरोत्तर विकास होता जाता है जो अंततः साधक के अपने लिए ही नहीं समाज,राष्ट्र के लिए भी हितकर सिद्ध होता है।मनुष्य के अपने कर्तव्य के साथ समाज व ईश्वर के प्रति क्या कर्तव्य हैं उसका बोध सन्ध्या में समाहित है।सन्ध्या से शारीरिक मानसिक और आत्मिक बल की प्राप्ति हो व्यक्ति महान बन उस महान को चारों ओर मनसापरिक्रमा कर निहार सकता है और ईश्वर प्रदत्त प्रतिक्षण प्राप्त सुखों को प्राप्त कर स्वस्थ लम्बा जीवन पा आनंदित हो सकता है।अतः सुख शांति आनंद के अभिलाषी जनों को दोनों समय ईश्वर का सम्यक ध्यान महर्षि दयानंद की निर्मित सन्ध्या विधि पद्धति द्वारा चिंतन मनन पूर्वक अवश्य करना चाहिए,तभी जीवन संतुलित, मर्यादित एकाग्रचित्त स्वस्थ हो आनंदित हो सकता है।इससे बढ़िया अन्य कोई उपासना की पद्धति नहीं हो सकती।

केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि संध्या परमात्मा से समीपता का सर्वोत्तम साधन है।

मुख्य अतिथि वीना आर्या व अध्यक्ष अलका अग्रवाल (आर्य समाज हापुड़) ने भी संध्या को उपासना का सही मार्ग बताया।

प्रवीण आर्य  के कहा कि संध्या आनन्द का स्रोत है।

गायिका डॉ अनुराधा आनन्द, नरेंद्र आर्य सुमन,रवीन्द्र गुप्ता, राजकुमार भंड़ारी,वीना वोहरा, आशा आर्या, ईश्वरदेवी, चंद्र कांता आर्या आदि ने भजन सुनाये।

आर्य नेता आनन्द प्रकाश आर्य, वेद भगत, सौरभ गुप्ता, वीरेन्द्र आहूजा, कमलेश हसीजा, नीलम आर्या आदि उपस्थित थे।

पार्षद हिमांशु चौधरी ने रुकवाया एनसीआरटीसी का कार्य



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

साहिबाबाद। साहिबाबाद के पार्षद हिमांशु चौधरी ने रुकवाया एनसीआरटीसी का कार्य। दिल्ली से मेरठ तक चलने वाली रैपिड रेल के निर्माण कार्य को वार्ड 40 पार्षद हिमांशु चौधरी ने रोक कहा।। पार्षद की मांग है कि निर्माण से हमारे वार्ड के अंतर्गत आने वाले निम्न चीजों नुकसान पहुंचाया गया। पार्षद हिमांशु चौधरी ने कहा कि हमारे वार्ड के प्रमुख नाले को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। साथ ही निर्माण कार्य मे बेकार हुए मलबे को भी इसी नाले में डाल दिया है।

इस कारण वार्ड में बरसात के मौसम में भारी जलभराव की दिक्कत आ सकती है। इस नाले की मरम्मत और सफाई की मांग करी। साथ ही मुख्य मार्ग पर बने शिव मंदिर को थोड़ा से भी नुकसान न पहुँचाने की मांग करी, पार्षद ने कहा कि अगर थोड़ा भी नुकसान होता है तो इस मंदिर पुननिर्माण कंपनी द्वारा कराया जाएगा। पार्षद हिमांशु चौधरी ने फुटओवर ब्रिज पर लिμट और वही मुख्य मार्ग बने शौचालय को अगर हटाया गया तो उसकी जगह नए शौचालय की मांग

करी। इस सभी मांगो पर निर्माण कार्य कर रही कंपनी के अधिकारियों ने अपने आला अधिकारियों से इस विषय में बात करने की बात कही, साथ ही तब तक कार्य को बंद करने को कहा गया। पार्षद के इस तीव्र रूप का स्थानीय जनता ने पूर्ण समर्थन किया। जनता से कानून व्यवस्था बनाए रखने को कहा। पार्षद ने कहा कि जब तक इन सभी मांगो को लिखित तौर पर नही माना जायेगा, तब इस कार्य को बंद रखा जाएगा। वही इस दौरान गौरव सिरोही, चौधरी कंवर पाल सिंह, धर्मेंद्र यादव, सनी कौशिक, प्रमोद कौशिक उर्फ़ भुरू, अमित चौधरी, चौधरी

लोकेंद्र सिंह चौधरी, श्याम पाल सिंह, सचिन राघव, विशाल झा व विनित शर्मा आदि उपस्थित रहे।

पार्षद निर्मला त्यागी ने मकनपुर वैक्सीनेशन सेंटर को भेंट किया वॉटर कूलर






धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

साहिबाबाद। इंदिरापुरम वार्ड 87 की पार्षद निर्मला त्यागी नहीं वैक्सीनेशन सेंटर पर वाटर कूलर की व्यवस्था कराई है उन्होंने बताया गर्मी में पानी की परेशानी को देखते हुए यह वाटर कूलर लगाया गया है। प्राथमिक विद्यालय ज्ञान खण्ड 4 पर लोगों के बैठने के लिए बैंच लगाई गई। भारतीय किसान मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सलेक त्यागी ने बताया वैक्सीनेशन लगवाने के लिए रोज सैकड़ों लोग आ रहे हैं, जिनके पानी व बैठने की व्यवस्था कराई जा रही है। मण्डल के कार्यकतार्ओं ने रेजिस्ट्रेशन, पानी की व्यवस्था और वृध जन की हर सम्भव सहायता की। इस मौके मण्डल अध्यक्षअजय शुक्ला,पार्षद मंजुला गुप्ता, संयोजक संजीव शर्मा, मनोज दागा, सौरब त्यागी, शिशिर नवनीत सोनी, वरुण झा, सुषमा गंगवर, अभिषेक त्यागी व सीमा मोजूद रहे।

                                                   


Tuesday, 8 June 2021

जन्मदिन और विवाह वर्षगांठ पर अवश्य करें एक पौधा रोपित: पप्पु पहलवान



धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

साहिबाबाद। वार्ड 78 शालीमार गार्डन में महानगर महामंत्री पप्पु पहलवान के माध्यम से रोज पार्क में आदित्य वॉल्टर को जन्मदिन पर एक पौधा भेट किया और वृक्षारोपण करके एक बड़ा सराहनीय प्रयास किया गया है। महानगर महामंत्री पप्पु पहलवान ने बताया की अगर क्षेत्र में किसी भी बच्चे का जन्मदिन अथवा माता-पिता की विवाह वर्षगांठ निकट भविष्य में आ रही है तो कृपया उस तिथि से उन्हें अवगत कराएं, पर्यावरण बचाने का ये एक प्रयास है की उन लोगों को जन्मदिन या विवाह वर्षगांठ पर एक पौधा भेंट के रूप में दें, ताकि वह सज्जन उस पौधे अथवा वृक्ष का रोपण करें साथ में लोग भी सम्मिलित हो, इसी आशय से पर्यावरण भी बचेगा और वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी संपन्न होगा। इसी तरह रोज पार्क के अध्यक्ष सुशील भसीन महासचिव मनोज मिश्रा मनोज शर्मा राजेंद्र कोकारिया संजय सिंह आदिल निशा चौहान सुमन सती बच्चे के पिता राजीव वॉल्टर  मीडिया प्रभारी प्रतीक माथुर उपस्थित रहे । 

 
 





जल निगम की लापरवाही का खामिजाया भुगत रहे है वार्ड-27 के वासी



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। जल निगम की लापरवाही का खामिजाया वार्ड27 के निवासी भुगत रहे है। वार्ड में जल निगम की लापरवाही थमने का नाम नहीं ले रही है। स्थानीय पार्षद ललित कश्यप द्वारा लगातार यहां ठेकेदार द्वारा काम के दौरान बरती जा रही लापरवाही का मुद्दा लंबे समय से उठाया जा रहा है। पार्षद ललित कश्यप ने बताया उनके वार्ड में पानी की टंकी का निर्माण हो रहा है। निर्माण स्थल के बाहर जल निगम ने नाले में अपने पाइप डाल रखे हैं। जिनकी लंबाई लगभग 30 मीटर है। इसकी वजह से आए दिन डूंडाहेड़ा मैन रास्ते पर कूड़ा जमा हो जाता है और पानी भर जाता है। जिस से आनेजाने वालों को दिक्कत तो होती ही है, साथ ही महामारी के दौरान मलेरिया व डेंगू जैसे बीमारियों को न्योता मिल रहा है। पार्षद ललित कश्यप ने आरोप लगाया कि इस बारे में जल निगम के आला अधिकारियों, जेई अलका व मुख्य अभियंता तक को अवगत करा चुके हैं। लेकिन कोई भी इस मामले में ठोस कदम उठाने की बजाए इसे टाल देते हैं। उन्होंने निगम अधिकारियों से जल्द से जल्द समस्या के समाधान की अपील की।



Monday, 7 June 2021

बागपत के टटीरी में खुला आरसीएम उत्पादों का किराना स्टोर




समीक्षा न्यूज  

बागपत। विवेक जैन

जनपद बागपत के कस्बा अग्रवाल मंडी टटीरी में सोमवार को बहुप्रतिक्षित आरसीएम उत्पादों के स्टोर का शुभारंभ हो गया। जिसका उद्घाटन पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित कंवल सिंह चौहान ने किया। 

भगतजी किराना स्टोर के मालिक देवेन्द्र भगतजी ने बताया कि उनका मुख्य उद्देश्य लोगों को उच्च गुणवत्ता के किराना उत्पाद उपलब्ध कराना है। उनके इस स्टोर में आरसीएम के दैनिक घरेलू कार्य में इस्तेमाल होने वाले 150 से अधिक प्रकार के उत्पाद उपलब्ध होंगे। इस स्टोर के खुलने से बागपत सहित आस-पास के गांवों के उन ग्राहको को लाभ होगा, जिनकों आरसीएम के प्रोडक्ट खरीदनें के लिये काफी दूर तक जाना पड़ता था। इस अवसर पर भगतजी किराना स्टोर की और से पदमश्री अवार्ड से सम्मानित कंवल सिंह चौहान को चंदन का टीका लगाकार, पटका पहनाकर और शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। कंवल सिंह चौहान ने इस अवसर पर कहा कि भगतजी किराना स्टोर खुलने से क्षेत्र के ग्राहकों को काफी सहुलियत होगी और अच्छी क्वालिटी के सामान वह इस स्टोर से प्राप्त कर सकेंगें। आरसीएम के बारे में विशाल जैन ने बताया कि आरसीएम लगभग 20 वर्षों से अधिक समय से डायरेक्ट सेलिंग के क्षेत्र में कार्य कर रही है और देश के करोड़ो लोगों के लिये रोजगार पैदा कर रही है। वेस्ट क्वालिटी के 400 से अधिक प्रोडक्ट निर्माण करने वाली इस कम्पनी में लाखों की संख्या में डिस्ट्र्रीब्यूटर है। इस अवसर पर प्रसिद्ध समाजसेविका सुनीता भगतजी, व्यापारी नेता अभिमन्यु गुप्ता, अंकुर शर्मा, अशोक, डा विरेन्द्र सिंह राणा, प्रोफेसर एस प्रकाश, अक्षय आर्य, आकांशा आर्य, अंजलि आर्य आदि उपस्थित थे।

एपीएस पब्लिक स्कूल में धूम धाम से मनाई पृथ्वीराज चौहान जयंती



मनोज तोमर—समीक्षा न्यूज  

धौलाना:-धौलाना  राजपूत समाज एकता संगठन के द्वारा पृथ्वीराज चौहान जयंती के शुभ अवसर पर धौलाना के एपीएस पब्लिक स्कूल में हवन व कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया,जिसमें सभी  कवियों ने पृथ्वीराज चौहान  के जीवन पर प्रकाश डाला व गुणगान किया,जिसमें राजपूत समाज एकता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भी पृथ्वीराज चौहान जी की जयंती मनाते हुए अपने विचार रखे व प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीपक प्रजवल्लित करा।जिसमें संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनिल राणा ,आर्यन राणा , राहुल शिशौदिया  ,दीपक राणा,रोहित चौहान,गोविंद राणा, गौरव सोम, राष्ट्रीय कवि मोहित शौर्य,कवि सौरभ राणा,कवि कपिल तोमर,दिव्यांशु दिव्य,योगेश राघव ,रिंकू राणा व मोहित तोमर आदि उपस्थित रहे।

नगर आयुक्त के निर्देश के बाद भी नहीं हटे कैला भट्टा से कूड़ा टैंपू: आरिफ मलिक



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद । नगर आयुक्त के आश्वास के बाद भी कैला भट्टा स्थित ईदगाह मैदान के पास खाली पड़ी जमीन से कूड़ा गाड़ी नहीं हटने से लोगों में भारी रोष है । पिछले दिनों क्षेत्रीय पार्षद सिमरन मलिक की ओर से मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को इस संबंध में पत्र लिखे जाने के बाद नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने क्षेत्र का दौरा कर कूड़े के टैंपुओं को हटाने के निर्देश दिए थे । पार्षद पति व सपा के वरिष्ठ नेता आरिफ मलिक का कहना है कि नगर आयुक्त के निर्देश के बाद भी कूड़ा टैंपुओं को नहीं हटाया गया । उन्होंने कहा कि किसी को भी लेटर दो , लेकिन अधिकारियों पर कोई फर्क नहीं पड़ता है । ये अधिकारी बस ठेकेदारों की सुनते हैं । उन्होंने कहा कि क्षेत्र की पार्षद ने सभी जगहों पर शिकायत की । लेकिन कैला जनरल स्कूल के सामने ईदगाह के बराबर वाली खाली जमीन पर आज भी कूड़ा ढोने वाले टैंपू खड़े मिलेंगे । इससे बहुत बदबू आती है और हवा के साथ पूरी कॉलोनी में जाती है । उन्होंने कहा कि अधिकारी शहर को बीमारी से बचाने का ढोंग कर रहे हैं।

स्वास्थ्य विभाग प्राइवेट चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन को दें एक सीएचसी पीएचसी सेंटर गोद



        

धनसिंह—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। गाजियाबाद प्राइवेट चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष  बी के शर्मा हनुमान ने उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नाम एक पत्र लिखकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एनके गुप्ता जी से मांग की है कि एक सीएचसी पीएचसी सेंटर प्राइवेट चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन को गोद दे जिस का रखरखाव स्वच्छता संचालन की जिम्मेदारी हम रखेंगे बता दें कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर पर नियंत्रण तीसरी से मुकाबले की तैयारी के साथ ही सरकार स्वच्छता व आधारभूत सुविधाओं पर जोर दे रही है इसी के तहत राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी महापौर स्थानीय निकाय अध्यक्ष और पार्षदों से ऑनलाइन संवाद किया महापौर का जोर आधारभूत सुविधाओं पर था तो मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों से एक एक सामुदायिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सब सेंटर हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर को गोद लेने की अपील की थी योगी आदित्यनाथ ने सभी नगरीय निकायों के जनप्रतिनिधियों से अपील की कि अपने क्षेत्र में सीएचसी पीएचसी सब सेंटर हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में से 1 को गोद ले और वहां नियमित निरीक्षण करें इसके लिए आने वाले दिनों में एक पोर्टल विकसित किया जाएगा इसी को मध्य नजर रखते हुए प्राइवेट चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष बीके शर्मा ने भी अपनी संस्था के लिए एक सेंटर गोद लेने का प्रस्ताव रखा है साथ में  ग्रामीण आंचल क्षेत्रों में ग्रामीण चिकित्सक ही मरीज को प्राथमिक उपचार की सुविधा दे सकते हैं पंजीकृत चिकित्सक से अनुभव डिप्लोमा प्राप्त चिकित्सकों को प्राथमिक उपचार करने का अधिकार प्रदान किया जाए नर्सिंग पैरामेडिकल डिप्लोमा धारकों विशेष ग्रामीण चिकित्सकों के लिए भर्ती निकाली जाए अनुभव शील ग्रामीण चिकित्सकों को जिला चिकित्सालय सीएचसी पर छह छह माह की ट्रेनिंग दिलाने के बाद प्राथमिक उपचार करने का अधिकार दिया जाए जन जागरूकता कार्यक्रमों में ग्रामीण चिकित्सकों को भी प्राथमिकता दी जाए इस अवसर पर संस्था के प्रवक्ता संजय कुशवाहा कार्यकारी अध्यक्ष डॉ डीपी नागर कोर कमेटी के राष्ट्रीय संयोजक डॉ एके जैन संस्था के सचिव डॉ देवाशीष ओझा द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एनके गुप्ता जी से मुलाकात की।

राष्ट्रीय सेवा योजना कर रही ज़रूरतमन्दों की मदद




धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

ग़ाज़ियाबाद। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच गाजियाबाद में लगे लॉकडाउन के कारण राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एमएमएच कॉलेज के स्वयंसेवक अपने घर से ही और आस पास के क्षेत्र में निरन्तर गरीब व मज़दूर लोगो के लिए हर संम्भव प्रयास कर रहें हैं। रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गौतम बनर्जी, डॉ. संजीत प्रताप सिंह, डॉ. अनुपमा गौड़ तथा आरती सिंह के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में स्वयंसेवक निःस्वार्थ भाव के साथ सेवा कर रहे हैं। आरती सिंह का कहना है कि स्वयंसेवकों को स्पष्ट रूप से निर्देश दिए गए हैं कि सबसे पहले वे खुद का और अपने परिवार का ख्याल रखें। डॉ. संजीत ने सभी स्वयंसेवकों को हमेशा कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन करने की सलाह दी है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा जारी नियमों का पालन करते हुए लोगों को जागरूक किया जा रहा है और अपने आस पास के लोगों को भोजन तथा आवश्यक सामग्री वितरित कर उनकी सहायता की जा रही है। इन कठिन परिस्थितियों में मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए, लोगों के बीच जाकर मदद करने के लिए कई स्वयंसेवक आगे आए। स्वयंसेविका हिमांशी त्यागी कई हफ्तों से वसुंधरा में स्थित मलिन बस्ती में और फुटपाथ पर रह रहे लोगों को भोजन वितरित कर रही हैं। निशा सिंह, दीक्षा रानी, आदित्य तिवारी ने भी ज़रूरतमंदों को भोजन वितरित किया। स्वयंसेवक कैफ खान, शिवम शर्मा, वरुण तोमर, शिवप्रताप द्वारा मलिन बस्ती में निवास करने वाले लोगों को भोजन वितरित किया गया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. बैनर्जी ने कहा कि अगर आप किसी का अच्छा सोचेंगे, किसी का भला करेगें, उनकी सहायता करने से ही राष्ट्रीय सेवा योजना का ध्येय वाक्य - मैं नहीं आप, निःस्वार्थ सेवा की आवश्यकता का समर्थन करता है। हमें सभी मनुष्यों के कल्याण के लिए कार्य करना चाहिए, ताकि मानवता की सेवा की जा सके।

व्यापारियों को आर्थिक सहायता देने के लिए कि सरकार से पुरजोर मांग: प्रवीण भाटी



धनसिंह—समीक्षा न्यूज    

साहिबाबाद। व्यापार मंडल  द्वारा जूम मीटिंग का आयोजन किया गया इस मीटिंग में वक्ताओं ने व्यापारियों की आर्थिक दयनीय स्थिति पर गंभीर चिंतन किया तथा सरकार से व्यापारियों की पिछले लगभग डेढ़ साल से कोरोना संकट के कारण उत्पन्न हुई दयनीय स्थिति से व्यापारियों को बाहर निकालने के लिए तथा व्यापारियों को आर्थिक राहत औऱ पैकेज  तत्काल देने की मांग की गई। चूंकि यही व्यापारी सम्पूर्ण भारतवर्ष में सबसे ज्यादा रोजगार  देता है और आवश्यकता पड़ने  पर सबसे ज्यादा मानवीय सहायता का फर्ज निभाता है चाहे वह गरीब की सेवा का कार्य हो इस व्यापारीवर्ग ने कभी भी अपनी सेवा और कर्तव्यों से मुंह नही मोड़ा। फिर आज जब भारतवर्ष के व्यापारी मुसीबत में है तो सरकार इनसे कैसे मुँह मोड़ सकती है ।इसमें कोई दो राय नही है कि इस  वर्तमान समय में व्यापारीवर्ग परेशान है और यह सरकार भी व्यापारियों की ही कहलाती है लेकिन फिर भी व्यापारी आत्महत्या के लिए मजबूर हो रहे हैं इसलिए साहिबाबाद व्यापार मंडल उत्तरप्रदेश सरकार से मांग करता है कि व्यापारियों की सहायता  के लिए आर्थिक पैकेज जारी किया जाए।

इन परिस्थितियों में सरकार को चाहिए कि देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने वाले व्यापारी समाज के लिए भी कुछ महत्वपूर्ण कदम उठाए जाएं।

पिछले लॉ कडाउन से ही सभी व्यापारियों पर अपने व्यापार के बैंक लोन, मकान का किराया एवं अपने कर्मचारियों को वेतन देने के कारण आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है।

जिसके कारण छोटे छोटे व्यवसायियों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न होते जा रही है। ऐसी स्थिति में छोटे-छोटे व्यापारियों एवं अन्य व्यापारियों का ख्याल सरकार नहीं रखती है काफी लोग बड़े संकट में आ जाएंगे। देखा जा रहा है कि  बैंक से लिए गए ऋण पर भी निरंतर ब्याज लग रही है। ऐसी स्थिति में सरकार को व्यापारियों के ऊपर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था की रीढ़ व्यापारी होते हैं और अर्थव्यवस्था की रीढ़ ना टूटे इसके लिए सरकार व्यापारियों की मदद करें।



 इनमे से प्रमुख मांगे है  दो, पांच व 10 किलोवाट तक के दुकानदारों, व्यापारियों को बिजली के न्यूनतम फिक्स चार्ज में छह माह की पूर्ण छूट दी जाए। बैंक के द्वारा व्यापारियों पर कामर्शियल लोन पर छह माह की किस्त को आगे बढ़ाया जाए और छह माह के ब्याज से मुक्त किया जाए। कोरोना से मौत होने पर जीएसटी पंजीकृत व्यापारियों को 10 लाख, श्रम या अन्य किसी विभाग से पंजीकृत व्यापारियों को 05 लाख तथा अपंजीकृत व्यापारियों को 02 लाख का मुआवजा दिलाया जाए। व्यापारियों व उनके परिवार को प्राथमिकता के आधार पर कोरोना टीका लगवाया जाए। केंद्र सरकार से किसानों की तरह मध्यम व छोटे कारोबारियों के लिए व्यापारी समृद्ध योजना आरंभ कर तीन हजार रुपये प्रति माह की आर्थिक सहायता दी जाए। व्यापारी समाज 12 घंटे देश की सेवा करता है। कर देकर देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाता है । उन्होंने कहा कि व्यापारी की दुकानें बंद पड़ी हैं, व्यापार ठप है,  ऐसे में बिजली बिल, बैंक का ब्याज माफ कराने की मांग उचित है। व्यापारी समाज अपनी जान पर खेलकर सभी आवश्यक वस्तुओं को उपलब्ध करा रहा है। इसके बावजूद व्यापारियों की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा।

जुम् मीटिंग में  मुख्य रूप से हरि ओम कसाना, प्रवीण भाटी, विकास चुघ, अनिल जुल्का,आशीष भारद्वाज, अरुण गुप्ता दीपक गर्ग , ब्रिज भूषण गुप्ता, शशिकांत शर्मा अनिल जुनेजा राजीव निझावन आदि मौजूद थे।

प्रवीन भाटी 

अध्यक्ष व्यापार मण्डल साहिबाबाद

दुकानदार पर हमला करने वाला गिरफ्तार



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

लोनी । कोतवाली पुलिस ने दुकानदार पर गोली चला जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को चेकिंग के दौरान रविवार सुबह बंथला फाटक से गिरμतार कर लिया। आरोपी के कब्जे से मय कारतूस के एक पिस्टल बरामद हुई है। पकड़े गये आरोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया है। लोनी कोतवाली एसएचओ ओपी सिंह ने बताया कि साईन एंक्लेव पाल कालोनी में रहने वाले अंकुश पुत्र देवी सिंह ने तहरीर देकर शिकायत कि थी। जिसमें बताया कि संगम विहार कालोनी में रहने वाला इमरान पुत्र अनवर हुसैन शनिवार रात मेरी परचून की दुकान पर आया और सामान लेकर चल दिया। आरोप है कि जब सामान के पैसे मांगे तो दबंग ने पिस्टल निकाल कर मेरे ऊपर गोली चला दी। गनीमत यह रही कि गोली लगी नही सिर से छूती हुई निकल गई। एसएचओ ने बताया कि तहरीर के आधार पर नामजद रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई। रविवार सुबह पुलिस टीम बंथला फाटक के निकट  चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को रोक कर उसकी तलाशी ली। तलाशी में पुलिस ने उसके कब्जे से 32 बोर का एक पिस्टल तथा एक कारतूस बरामद किया है। आरोपी को पुलिस कोतवाली ले आई । जांच में पता चला कि तीन दिन पूर्व संगम विहार कालोनी में दुकानदार पर गोलीचलाने वाला कोई और नही गिरμतार किया गया इमरान पुत्र अनवर हुसैन निवासी संगम विहार है। 


विश्व पर्यावरण दिवस पर चौकी प्रभारी की देखरेख में चौकी हुई हरियाली



धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के जनपद गाजियाबाद के थाना नंदग्रम की चौकी सिहानी चुंगी पर विश्व पर्यावरण दिवस पर चौकी सिहानी चुंगी प्रभारी जय कुमार सरोहा ने अपनी चौकी को बनाया एक देखने लायक चौकी पर आपने आप अपनी देख रेख में चौकी पर लगाए पेड़ पौधे व काफी अच्छे-अच्छे फुलो के गमले और काफी अच्छी डेकोरेशन चौकी प्रभारी के साथ कर्मचारी काo इरशाद अहमद भी आपने चौकी प्रभारी के साथ आपनी चौकी पर साफ सफाई का पूरा ध्यान रखते हैं चौकी पर आने वाले शिकायतकर्ता व पीड़ित को बैठने के लिए एक काफी अच्छी व्यवस्था भी करी है इस लॉकडाउन मै चोकी इंचार्ज ने काफी अच्छे अच्छे कार्य किए हैं 

दिल्ली सहारनपुर रोड से लेकर बंद फाटक के बीच नाला निर्माण शुरू: रंजीता धामा



धनसिंह—समी​क्षा न्यूज   

लोनी। नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा के दूारा 22/05/2021 को जल निगम को दिल्ली-सहारनपुर रोड से लेकर बंद फाटक के बीच कांवड़ मार्ग के निर्माण को लेकर रिमाइंडर पत्र जारी किया गया था जिसके परिणाम स्वरूप आज से इस पर नाला निर्माण का कार्य जल निगम दूारा उनके पत्र का संज्ञान लेते हुये कार्य को शुरू करा दिया गया है आज से जेसीबी के दूारा दोनों तरफ से नालों की सफाई की जा रही है तथा नालों मे आने वाले पानी को लेकर उचित व्यवस्था करायी जी रही है जिससे कि कार्य मे रूकावट ना आये तथा जल्द से जल्द ये कार्य पूरा हो जाये । नालों के निर्माण के पश्चात बीच मे सडक का कार्य शुरू होगा तथा जल निगम के अधिकारियों से मेरी फोन पर भी कई बार इस मार्ग के निर्माण को लेकर बातचीत हुई है जिसके परिणाम स्वरूप ये कार्य शुरू हो रहा है । 

जानकारी देते हुये रंजीता धामा ने बताया कि अधिकारियों को तीव्र गति से इस कार्य को करने को कहा गया है जिससे कि बरसात के दिनों मे परेशानी ना हो तथा हजारों की संख्या मे आवागमन करने वाले लोगों को सुविधा हो जाये ।

मुझे इस मार्ग को लेकर दिन-रात चिंता लगी रहती थी कि किस प्रकार से कई कालोनियों को जोडने वाले व हजारों लोगों के आवागमन का मुख्य मार्ग नही बन पा रहा है लेकिन अब ये मार्ग जल्द ही बनने जा रहा है ।

जब ये मार्ग बनकर पूर्ण हो जायेगा तब ही मुझे राहत मिलेगी आप सभी कालोनिवासियों को जो दिक्कत झेलनी पडी है मुझे उसके लिये बडा दु:ख है बस कुछ समय का और इंतजार है जल्द ही ये मार्ग बनकर तैयार होगा । मैने जल निगम के अधिकारियों को बोल भी दिया है कि कार्य मे गुणवत्ता का ध्यान रखा जाये जिससे लम्बे समय तक ये मार्ग सुन्दर बना रहे ।

अभी -अभी माननीय मुख्यमंत्री जी के कार्यालय से भी ये सुखद खबर मिली है कि गाजियाबाद जिले मे लाकडाउन समाप्त हो रहा है तथा जिले मे अनलाक प्रकिया शुरू होने जा रही है जिससे कि आमजन को हो रही परेशानी से निजात मिलेगी तथा व्यापार व रोजगार पहले की भांति सुचारू रूप से चलेंगे । 

जल्द ही प्रशासन के दूारा नियमानुसार जानकारी मिलेगी कि किस प्रकार से सामाजिक दूरी व मास्क सेनेटाइजर का प्रयोग करते हुये हमे कोरोना काल मे व्यापार चलाने है तथा इस गंभीर बीमारी से भी बचाव करना है ।

पार्षद हिमांशु लव के नेतृत्व में हुआ पौधरोपण



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के जन्मदिवस व विश्व पर्यावरण दिवस पर पर वार्ड.39 के पार्षद हिमांशु लव के नेतृत्व में पौधरोपण किया गया। सम्राट मिहिरभोज पार्क में पौधरोपण कर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी द्वारारा प्रदेश में कराए गए विकास कार्यों की प्रशंसा करते हुए उनकी दीघार्यु की कामना की गई। लोगों ने देश सेवा के संकल्प के साथ एकएक पौधे को गोद लेकर उसकी सेवा करने का प्रण किया। पार्षद हिमांशु लव ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्देश ने हर क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं। उन्होंने सभी से पर्यावरण संरक्षण में सहयोग करने की अपील भी की। भाजपा गाँधी नगर मंडल के मंडल अध्यक्षदयानंद बंसल, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुभाष शर्मा, मंडल महामंत्री मनु लव, मंडल महामंत्री सुनील प्रताप सिंह, राकेश दिवाकर, दीपक भाटी, लवी विकल, चौधरी ज्ञासराम, विकास गुप्ता, राजेश कुमार आदि भी मौजूद रहे।

संजीव गुप्ता ने की अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील



धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

गाजियाबाद। विश्व पर्यावरण दिवस है। हालांकि लॉकडाउन के चलते पौधरोपण जैसे आयोजन तो कम ही हो रहे हैं। लेकिन फिर भी लोग अलग अलग तरीकों से पर्यावरण दिवस मना ही रहे हैं। भाजपा के महानगर कोषाध्यक्ष संजीव गुप्ता ने भी अपने पोते के साथ एक फोटो सोशल मीडिया पर साझा की है। जिसमे वह दोनों एक पेड़ के पास दिख रहे हैं। संजीव गुप्ता ने कहा कि इस फोटो का मकसद सबको संदेश देना है कि जितनी जरूरी हमारी आने वाली पीढ़ी है। उतना ही पर्यावरण भी। अगर हम पर्यावरण का ध्यान नही रखेंगे तो आने वाले वक्त में हमे और बड़ी परेशानियां झेलनी पड़ सकती हैं। उन्होंने सभी से पौधरोपण करने की अपील भी की।

ब्लॉक स्तर एवं वार्ड स्तर पर जरूरतमंद लोगों को मेडिकल किट प्रदान की जाएगी: विजेंद्र यादव



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव विदित चौधरी, सचिव वीर सिंह चौधरी, जिला अध्यक्ष विजेंद्र यादव एवं महानगर अध्यक्ष पंडित मनोज कौशिक ने संयुक्त प्रेस वार्ता में कहा कि कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी द्वारा प्रत्येक जनपद में भेजी गई मेडिकल किट के वितरण के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। जनपद के लिए लगभग 5 हजार किटे महानगर और जिले के लिए आई हैं। जिला अध्यक्ष विजेंद्र यादव ने बताया कि ब्लॉक स्तर पर गांवों में एवं महानगर में वार्ड स्तर पर जरूरतमंद लोगों को मेडिकल किट प्रदान की जाएगी। कांग्रेस सेवा सत्याग्रह मिशन के साथ ये कार्य शनिवार से शुरू किया गया है।

थाना लिंक रोड पुलिस द्वारा 6 चोर गिरफ्तार, लाखों का माल बरामद



धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

साहिबाबाद। थाना लिंक रोड पुलिस ने अपराधियों खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत 6 कुख्यात चोरों को गिरफ्तार कर उनसे लाखों रुपए का माल बरामद किया है। यह गिरμतारी मुखबिर की सूचना पर मंगल बाजार कड़कड़ मॉडल गांव से रविवार सुबह की गई। सीओ साहिबाबाद के अनुसार थानाध्यक्ष लिंक रोड रण सिंह पुलिस पार्टी के साथ अपराधियों खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत साइट फोर औद्योगिक क्षेत्र स्थित कड़कड़ गांव के मंगल बाजार में घूम रहे थे।तभी मुखबिर की सूचना पर छह संदिग्ध लोगों को पुलिस पार्टी द्वारा हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। इनकी तलाशी से 2 अवैध चाकू बरामद किए गए इसके बाद इन लोगों की निशानदेही पर थाना क्षेत्र की चोरी से संबंधित दो बिजली की मोटर, इनवर्टर, बैटरी, ड्रिल मशीन, गैस रेगुलेटर, नगद 239670 रुपये व दो अवैध चाकू आदि बरामद किए गए। गिरμतार चोरों में विशाल शर्मा पुत्र सतीश शर्मा निवासी ग्राम पांचली गुर्जरों थाना सरूरपुर जिला मेरठ हाल निवासी तीरथ राघव का मकान कड़कड़ मॉडल,सूरज पुत्र नंदलाल उर्फ राजू निवासी मोहल्ला मीरगंज थाना कोतवाली जिला बेगूसराय बिहार हाल पता ब्रिज विहार थाना लिंक रोड, रितेश पुत्र लालजी प्रसाद निवासी ग्राम कोटला थाना कोनिया जिला गोरखपुर हाल निवासी तीरथ राघव का मकान कड़कड़ मॉडल, जलालुद्दीन जलाउद्दीन पुत्र सुवराती निवासी राजा की सीकरी थाना फैजगंज बेहटा जिला बदायूं हाल निवासी नीलू का राघव का मकान कड़कड़ मॉडल, प्रदुम उर्फ नितेश पुत्र सुबोध ठाकुर निवासी महेशपुर थाना पीली बाजार जिला लखीसराय बिहार हाल पता राजेश का मकान कड़कड़मॉडल तथा एहसान पुत्र अलाउद्दीन निवासी भारतल सिरसी थाना नखासा जिला संभल हाल निवासी यादव चैक के पास संगम विहार थाना खोड़ा गाजियाबाद है।पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह बंद पड़ी फैक्ट्रियों का पता लगाते हैं और लोडर वाहनों से फैक्ट्रियों में जाकर हथियारों के बल पर चोरी घटना करते हैं। वे चोरी के सामान को बेचकर मौज-मस्ती और नशे में खर्च करते हैं।

पार्षद हिमांशु चौधरी व थाना प्रभारी रण सिंह ने किया वृक्षारोपण



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

साहिबाबाद। वार्ड 40 के पार्षद हिमांशु चौधरी ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में लिंक रोड थाना प्रभारी रण सिंह अपनी टीम के साथ उपस्थित हुए। वार्ड 40 के अंतर्गत आने वाले छठ घाट में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कोविड19 को देखते हुए सभी लोगो ने कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर पार्षद और थाना प्रभारी द्वारा पीपल, आम, नीम और जामुन के 11 वृक्ष रोपण किए। पार्षद ने कहा कि जलवायु परिवर्तन का प्रभाव हमारे स्वास्थ्य पर पड़ता है। हमे अधिक से अधिक से वृक्षारोपण करना चाहिए, जरूरी नही की रोजाना करे या सिर्फ पर्यावरण दिवस के मौके पर। हम चाहे तो हर हμते है हर माह में एक दिन निश्चित करके वृक्षरोपण कर सकते है, क्योंकि वृक्ष है तो कल है। वही इस मौके स्थानीय निवासी लोकेंद्र चौधरी, विशाल झा, विनय राणा, सचिन राघव, राहुल भाई व अन्य लोग उपस्थित रहे ।

पार्षद तेजपाल राणा ने किया वृक्षारोपण



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

साहिबाबाद। नगर निगम वार्ड नंबर 64 गरिमा गार्डन के पार्षद एवं भाजपा नेता तेजपाल सिंह राणा ने कहा कि पर्यावरण दिवस के विशेष मौके पर क्षेत्र में दर्जनों जामुन नीम, गुड़हल, अशोक आदि के पेड़ लगाये गए। इस महामारी सबक लेते हुए प्रत्येक नागरिक को अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझते हुए अपने आसपास या कहीं भी रिक्त स्थान पर पेड़ अवश्य लगाएं और दूसरों को भी प्रेरित करें। इस मौके पर चौकी प्रभारी पसोंडा जोगेंद्र मलिक, कांस्टेबल अश्विनी चौधरी, सोमेंद्र अधाना, सैक्टर संयोजक विकास माथुर, राहुल ठाकुर, विनय गौतम, शाहिद सैफी, देवेंद्र (सफाई नायक) अनिल कुमार ( मैट) महेश (माली) आदि मौजूद रहे।

पार्षद मनोज गोयल ने किया वृक्षारोपण



धनसिंह—समभ्क्षा न्यूज 

साहिबाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदिनाथ के जन्मदिन पर तथा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वार्ड 72 के पार्षद मनोज गोयल द्वारा कौशांबी ए और बी ब्लॉक के पार्क में वृक्षारोपण का किया गया। इस अवसर पर एसके गोयल अनीता खंडेलवाल अवधेश कटिहार मुनेश चौहान मेलानी जैन मंजू शर्मा डी एस चौहान अशोक जयसवाल नवीन सोडाणी एम एल गोयल सहित अन्य क्षेत्र वासियों उपस्थित रहे।

अंतराज्यीय बस संचालन पर 15 जून तक रोक





धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

लखनऊ। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की अंतरराज्यीय बस सेवा पर लगी रोक अब 15 जून तक बढा दी गई है। राज्य की सीमा में बसों का संचालन पहले की तरह जारी रहेगा। परिवहन निगम के प्रधान प्रबंधक डीबी सिंह ने बताया कि कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए लखनऊ सहित प्रदेश के कई जिलों से दूसरे राज्यों के लिए चलने वाली अंतरराज्यीय रोडवेज बसें अब 15 जून तक नहीं चलेंगी। कोरोना कμर्यू के कारण परिवहन निगम ने प्रदेश सरकार के निर्देश पर अंतरराज्यीय बसों के संचालन पर पहले 5 जून तक रोक लगाई थी। अब यह बढ़ाकर 15 जून कर दी गई है। उन्होंने बताया कि कोरोना कμर्यू के पहले उत्तर प्रदेश से दिल्ली, उत्तराखंड, राजस्थान, बिहार, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, चंडीगढ़ के बीच करीब 700 बसों का संचालन होता था। इनमें एसी जनरथ, एसी स्लीपर, एसी शताब्दी और वाल्वो सहित साधारण बसें शामिल हैं। इन बसों से प्रतिदिन 15 हजार से अधिक यात्री एक राज्य से दूसरे राज्य के बीच सफर करते थे। अंतरराज्यीय बसों का संचालन बंद होने से परिवहन निगम को भारी राजस्व का नुकसान हो रहा है। फिलहाल प्रदेश सरकार के अगले आदेश तक रोडवेज बसों का संचालन राज्य की सीमा के अंदर ही किया जाएगा। 


नवागंतुक जिला अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने सम्भाला कार्यभार, महात्मा गांधी सभागार में प्रशासनिक एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ की बैठक



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। नवागंतुक जिला अधिकारी राकेश कुमार सिंह के द्वारा शनिवार को जनपद के मुख्य कोषागार के डबल लॉक में जिला अधिकारी के पद का कार्यभार ग्रहण किया। ज्ञातव्य हो कि जिलाधिकारी आरके सिंह 2010 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और वर्तमान में मुरादाबाद जनपद से जिलाधिकारी के पद से स्थानांतरित होकर जनपद गाजियाबाद में जिला अधिकारी के पद का कार्यभार ग्रहण किया है। जिलाधिकारी आरके सिंह के द्वारा डबल लाक में कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत कलेक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में प्रशासनिक एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ मैराथन बैठक की गई। आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में उन्होंने अधिकारियों को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकताओं के संबंध में अवगत कराया। जिला अधिकारी ने इस अवसर पर कोविड-19 वैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में कोरोना के प्रसार पर अंकुश लगाने तथा कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के दृष्टिगत समय रहते संबंधित अधिकारियों के द्वारा संपूर्ण तैयारी सुनिश्चित करने के स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर टेस्टिंग में गुणवत्ता बनाए रखने के उद्देश्य से जनपद में संचालित सभी प्राइवेट लैब की गहन चेकिंग सुनिश्चित की जाए ताकि सभी लैबों में निर्धारित मानकों के अनुरूप कोरोना टेस्टिंग सुनिश्चित हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि जनपद में जो प्राइवेट अस्पताल कोरोना का इलाज करने के लिए नामित किए गए हैं सभी अस्पतालों के द्वारा प्रतिदिन पेशेंट की सूचना इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल रूम को उपलब्ध करानी होगी। उन्होंने यह भी कहा कि सभी अस्पतालों में सीसीटीवी कैमरे लगाकर संबंधित लिंक भी कंट्रोल रूम को उपलब्ध कराना होगा ताकि कंट्रोल रूम के माध्यम से अस्पतालों में रिक्त बेड एवं मरीजों को मिल रहे इलाज के संबंध में जिला प्रशासन को स्पष्ट रूप से जानकारी प्राप्त होती रहे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अस्पतालों में जो आॅक्सीजन प्लांट स्थापित किए जा रहे हैं भविष्य में बेड की संख्या बढ़ने पर आॅक्सीजन प्लांट मानकों के अनुरूप कार्य कर सकें इस दृष्टिकोण से सभी आॅक्सीजन प्लांट को स्थापित कराने की कार्यवाही संबंधित अधिकारियों के द्वारा सुनिश्चित की जाए। डीएम ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को दृष्टिगत रखते हुए पूर्व से ही सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी निर्वाचन प्रक्रिया के आधार पर लगाया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने जनपद में कोरोना टीकाकरण को भी बहुत ही प्रमुखता के साथ संचालित करने के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर उन्होंने सभी ब्लाक कार्यालयों, पंचायत भवनों एवं बीज भंडारों को एक मॉडल के रूप में तैयार करने के निर्देश से संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिला पंचायत राज अधिकारी के द्वारा सभी ग्राम पंचायत भवनों का शुद्धिकरण एवं सौंदर्यकरण कराते हुए वहां पर जन सुविधा केंद्र अभियान चलाकर शुरू करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए ताकि ग्राम वासियों को शहर की ओर न दौड़ना पड़े और वह अपना सभी प्रकार का कार्य जन सुविधा केंद्र के माध्यम से गांव में करा सकें। इसी प्रकार उन्होंने जनपद के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित सामुदायिक शौचालय को भी मॉडल के रूप में संचालित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सभी विकास खंड कार्यालयों एवं कृषि बीज भंडारों को भी मॉडल के रूप में तैयार करने की कार्यवाही अधिकारियों के द्वारा सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि कोरोना कर्फ्यू के दौरान रेहड़ी पटरी एवं अन्य श्रमिकों को 1000 की धनराशि प्रतिमाह उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सर्वे का कार्य पूर्ण करते हुए आॅनलाइन फीडिंग करने के निर्देश हैं। इस संबंध में सभी समस्त अधिकारियों के द्वारा ऐसे प्रयास किए जाएं कि सरकार की इस योजना का लाभ सभी पात्र श्रमिकों एवं रेहड़ी पटरी वालों को उपलब्ध हो सके। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल, नगर आयुक्त महेंद्र तंवर, मुख्य कोषाधिकारी लक्ष्मी मिश्रा, अपर जिलाधिकारी नगर शैलेंद्र कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु सुहास, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एनके गुप्ता, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नीरज अग्रवाल, समस्त उप जिला अधिकारी गण तथा अन्य संबंधित अधिकारी गण जिलाधिकारी द्वारा की गई मैराथन बैठक में उपस्थित 

ब्रिज बिहार का नाला के समस्या का होगा जल्द समाधान: नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तवर के निर्देशन में क्षेत्रीय निवासियों के अनुरोध पर शहर के बड़े व छोटे नालों कि न केवल सफाई की जा रही है बल्कि नालों के पानी का भी शुद्धिकरण किया जा रहा है तथा नालों की गैस को शुद्ध किया जा रहा है। इसी क्रम में शहर के बड़े नालों में से एक प्रमुख नाला ब्रिज बिहार का नाला जिसकी गैस इतनी प्रभावशाली थी कि क्षेत्रीय निवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था, क्षेत्रीय निवासियों, पार्षद पूनम त्यागी तथा ब्रिज बिहार प्रदूषण संघर्ष की नाला समिति द्वारा नगर आयुक्त को ब्रिज विहार नाले की समस्या से अवगत कराया गया तभी से निगम द्वारा बृज विहार नाले की समस्या का समाधान का निर्णय कर लिया गया। क्षेत्रीय निवासियों की समस्या को दृष्टिगत रखते हुए पार्षदों, बृज विहार नाला समिति सदस्य, टेक्निकल टीम व अन्य विभागों से समन्वय स्थापित कर योजनाएं बनाई जाने लगी। नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तवर द्वारा ब्रिज विहार के नाले सफाई, मरम्मत, सौंदर्य करण तथा वाटर ट्रीटमेंट हेतु योजना बनाकर कार्य प्रारंभ कराया गया साथ ही कार्य को सफलतापूर्वक करने के लिए एक कमेटी का भी गठन किया गया है। नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि नाले की सफाई का प्रारंभ यूपी गेट, सौर ऊर्जा मार्ग, ब्रिज विहार पुलिया, जीटी रोड, शिव चौक पॉइंट से होते हुए 80 फुटा रोड तक किया जा रहा है। नाले के लिए बनाई गई समिति बृज विहार नाले की कार्यवाही को पूर्ण करने के लिए कमेटी का गठन किया गया जिसमें श्री योगेश श्रीवास्तव महाप्रबंधक जल, उत्सव कुमार शर्मा रीजनल आॅफिसर यूपीपीसीबी, कुमार महेश्वरी क्षेत्रीय पार्षद डॉ. अनुज प्रभारी उद्यान, आस कुमार सहायक अभियंता जल डॉक्टर उम्र गाजियाबाद पर्यावरण इकाई, दिनेश अग्रवाल जोनल सेनेटरी आॅफिसर, शभोलानाथ संपत्ति अधीक्षक को जिम्मेदारी सौंपी गई।

नगर निगम ने सफाई एवं जल संरक्षण अभियान तथा पौधरोपण कर मनाया विश्व पर्यावरण दिवस



धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

गाजियाबाद। नगर निगम ने सफाई एवं जल संरक्षण अभियान तथा पौधरोपण कर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया। ऐसे में मेयर आशा शर्मा, नगरायुक्त महेंद्र सिंह तंवर तथा नगर निगम के समस्त अधिकारियों द्वारा विशेष रूप से उद्यान विभाग द्वारा शहर में वृहद स्तर पर विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। पौधरोपण का कार्यक्रम शहर के समस्त वार्डों में किया गया। उद्यान विभाग के समस्त मालियों को क्षेत्रीय पार्षदों द्वारा सम्मानित किया गया। साथ ही उनके साथ मिलकर अपने क्षेत्र में एक-एक वृक्ष लगाया गया। इस प्रकार मालियों की हौसला अफजाई भी की गई। मेयर आशा शर्मा, नगरायुक्त ने अपर नगर आयुक्त आरएन पांडेय,अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार,एसबीएम के नोडल अधिकारी अरूण कुमार मिश्रा,अपर नगर आयुक्त शिवपूजन यादव, चीफ इंजीनियर मोइनुूद्दीन खान,उद्यान प्रभारी डॉ.अनुज कुमार सिंह एवं पार्षदों की मौजूदगी में प्रताप विहार सेक्टर-11 में मियविकि पद्धति से आॅक्सीजन बैंक तैयार करने के उद्देश्य से पौधरोपण किया। क्षेत्रीय पार्षद कृपाल तथा अन्य मालियों की टीम उपस्थित रही। मेयर आशा शर्मा ने बताया कि शहर को एक बेहतर पर्यावरण देने में उद्यान विभाग के मालियों का सबसे बड़ा सहयोग रहता है। इसके मालियों को सम्मानित किया गया। मेयर ने प्रताप विहार के पार्क को आॅक्सीजन देने वाला ऐतिहासिक पार्क बताया। नगरायुक्त ने बताया गया कि विश्व पर्यावरण दिवस पर इक्कीस सौ पौधे शहर में लगाए गए तथा उनकी जिम्मेदारी भी क्षेत्रीय नागरिकों द्वारा ली गई। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में और अधिक पौधों को शहरवासियों के हित में लगाया जाएगा। वसुंधरा जोन में नगरायुक्त द्वारा सफाई अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिस के क्रम में मकनपुर स्थित तालाब पर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा तालाब की सफाई का कार्य किया गया। जिसके क्रम में स्वयं नगरायुक्त तथा समस्त विभागों के अधिकारियों द्वारा भी संपूर्ण तालाब से कचरा एकत्र किया गया जिसमें से अर्थ, प्रयास एक तथा अन्य क्षेत्रीय संस्थाओं के साथ-साथ क्षेत्रीय पार्षद मीना भंडारी, तथा क्षेत्रीय पार्षद कपिल द्वारा सहयोग किया गया। इसी प्रकार समस्त जोनों में पर्यावरण को शुद्ध बनाए रखने के लिए स्वच्छता अभियान चलाया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित 46 तालाबों का जीर्णोद्धार की कार्यवाही के क्रम में पर्यावरण दिवस के अवसर पर तालाबों के आसपास सफाई तथा वृक्षारोपण का कार्य किया गया। ग्रामीण क्षेत्र में स्थित ऐसे तालाब जहां पर कचरा डालने की वजह से तालाब शब्द ही खत्म हो गया था, ऐसे तालाबों को नगर निगम द्वारा जीर्णोद्धार कराकर सौंदर्यीकरण का कार्य कराया जा रहा है, जिससे क्षेत्रीय ग्राम वासियों में एक उल्लास देखने को मिलता है।

आबकारी विभाग द्वारा 2 शराब ​तस्कर गिरफ्तार



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। जनपद में अवैध शराब का कारोबार खत्म करने और मिलावटी शराब की बिक्री रोकने के लिए आबकारी विभाग का जिले में विशेष सतर्कता अभियान चला रहा है। तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे छापेमारी की कार्रवाई के दौरान आबकारी विभाग की टीम ने दो तस्करों को तस्करों को अवैध शराब समेत गिरμतार किया। जनपद में जिला आबकारी अधिकारी के पर्यवेक्षण एवं सहायक आबकारी आयुक्त प्रवर्तन-2 मेरठ के नेतृत्व में अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन की रोकथाम के लिए विशेष अभियान जारी है। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया आशीष पांडेय प्रभारी आबकारी निरीक्षक सेक्टर-5 एवं टीला मोड़ थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने शनिवार देर रात छापेमारी की कार्रवाई में अजय पाल सिंह पुत्र फतेह सिंह निवासी टिहरी गढ़वाल एवं अनुज पुत्र रामवाल निवासी मेरठ को गिरμतार किया है। जिसके कब्जे से बिक्री करते हुए 35 पौवे एवं 30 पौवे देशी शराब मार्का शिल्पा फॉर सेल इन उत्तर प्रदेश के साथ गिरμतार किया गया। दोनों आरोपियों को आबकारी अधिनियम की धाराओं में कार्रवाई कर जेल भेजा जा रहा है। शराब माफिया के खिलाफ आबकारी विभाग चौकसी बरत रहा है। शराब की खेप सीमावर्ती क्षेत्र से पूर्णिया सहित अन्य जिलों तक नहीं पहुंचे, इसके लिए जिला आबकारी अधिकारी राकेश सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम निगरानी कर रही है। विशेष टीम सीमावर्ती इलाके में सघन वाहन जांच एवं तकनीकी अनुसंधान पर कार्रवाई कर शराब की खेप और कारोबारी को गिरμतार कर नेटवर्क को ध्वस्त करने में जुटी हुई है।

गाजियाबाद में कोरोना मरीज हुए कम, शर्तों पर खुलेगा लॉकडाउन




धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

गाजियाबाद। भारत में मार्च के मध्य में कोरोना की दूसरी लहर ने दबे पांव दस्तक दी। दूसरी लहर इतनी खतरनाक और जानलेवा होगी, किसी ने सोचा नहीं था। जिले में लागू लॉकडाउन के बाद अब सोमवार से जिला भी अनलॉक हो जाएगा। शनिवार और रविवार को कμर्यू यानी वीकेंड लॉकडाउन जारी रहेगा। जिले में वर्तमान में कोरोना संक्रमित के सक्रिय केस 500 से कम हो गए हैं। प्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमित के सक्रिय केस 600 या इससे कम होने पर अन्य जिलों को भी अनलॉक करने के निर्देश दिए है। ऐसे ही जिले में रविवार को 500 से भी कम कोरोना के सक्रिय होने के बाद अब सोमवार को जिला अनलॉक हो जाएगा। सोमवार को बाजार, प्रतिष्ठानों से लेकर अन्य कार्य भी शुरू होने लगेंगे। हालांकि कोरोना प्रोटोकॉल के नियमों का पालन करते हुए बाजार एवं प्रतिष्ठान खोले जाएंगे। व्यापारियों से लेकर दुकानदारों, मशीनरी, एजेंसी, व्हीकल एजेंसी से लेकर ट्रांसपोर्ट आदि को एक माह बाद सोमवार से राहत मिलेगी। बता दें कि जिले में कोरोना संक्रमितों के केस बढ़ने के बाद प्रदेश शासन ने अपै्रल में जिले में लॉकडाउन लागू कर दिया था। पिछले डेढ़ माह से लॉकडाउन होने के चलते अब व्यापारियों, उद्यमियों से लेकर प्रतिष्ठान संचालकों को अब डेढ़ माह बाद राहत मिल सकेगी। नवागत जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि सोमवार से जिले को अनलॉक होने की संभावना है। इसलिए सभी को कोरोना प्रोटोकॉल के नियमों का पालन करना होगा। मास्क एवं सैनिटाइजर का प्रयोग के साथ ही बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। जिले में कोरोना संक्रमित के केस 600 से कम हो गए हैं। इसलिए शासन के निदेर्शानुसार अनलॉक किया जाएगा। गाइडलाइंस के मुताबिक, शनिवार और रविवार को कμर्यू यानी वीकेंड लॉकडाउन जारी रहेगा। कोरोना कμर्यू में छूट के दौरान सभी को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। शादी और अन्य आयोजनों में बंद या खुले स्थान पर एक समय में अधिकतम 25 लोग ही जुट  सकेंगे। वहीं, शव-यात्रा में अधिकतम 20 लोगों के शामिल होने की इजाजत है। धार्मिक स्थलों पर एक बार में 5 लोगों को जाने की ही अनुमति होगी। कंटेनमेंट जोन में धार्मिक स्थल नहीं खुलेंगे। रविवार को जिले में 30 नए संक्रमित केस सामने आए और 24 घंटे में 162 लोग डिस्चार्ज हुए। जिले में अभी तक 54 हजार 301 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है और तीन लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना संक्रमित कुल 496 मरीजों का अस्पताल में उपचार जारी है। 

Sunday, 6 June 2021

गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने लगभग 500 लोगों को आज बिस्कुट और चिप्स के पैकेट किए वितरण

 


धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। वैशाली सेक्टर 1 स्थित गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा लगभग 500 से ज्यादा लोगों को आज बिस्कुट और चिप्स के पैकेट वितरण किए गए इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद मनोज गोयल कौशांबी थाना अध्यक्ष महेंद्र सिंह सुरेंद्र सिंह जगतार सिंह कुलदीप सिंह गई गुरमीत सिंह अवधेश कटिहार नरेंद्र वर्मा श्यामवीर भदोरिया आदि क्षेत्र वासी उपस्थित रहे।



शासकीय राशन की दुकान में राशन की हेराफेरी करने वाले तीन आरोपियों पर प्रकरण दर्ज



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

अशोकनगर। मध्य प्रदेश में शासन की तमाम निर्देशों के बावजूद अशोकनगर जिले में राजनैतिक संरक्षण के चलते राशन माफिया सक्रिय हैं। अशोकनगर जिले के खेजरा कला गांव में संचालित राशन दुकान की मिल रहीं शिकायत पर प्रशासन ने राशन दुकान से उपभोक्ताओं को मिलने वाली राशन सामग्री जांच के दौरान गायब पाई गई। जिसके बाद शासकीय उचित मूल्य की दुकान से राशन न बांटते हुए राशन की हेराफेरी करने के आरोप में खाद्य अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने तीन लोगों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किए हैं। 

जिला खाद्य अधिकारी ने शनिवार को बताया कि जिले के खेजरा कला गांव में शासकीय उचित मूल्य दुकान पर शासन द्वारा प्रदाय की गई  राशन सामग्री गेहूं, शक्कर, बाजरा, नमक बीते माह उपभोक्ताओं को नहीं बांटा गया तथा इसके साथ ही जांच के दौरान दुकान पर राशन सामग्री का कम होना भी पाया गया। उक्त मामले में समिति अध्यक्ष सतीश सिंह रघुवंशी सहित प्रबंधक गया प्रताप खरे तथा सेल्समेन संजीव रघुवंशी के विरुद्ध कचनार थाना अंतर्गत आवश्यकता वस्तु अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किए गए हैं।

एसआरएम इंस्टीट्यूट आफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी कैंपस में विश्व पर्यावरण दिवस पर वेबीनार आयोजित किया

  


धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। वेबीनार में मुख्य अतिथि प्रोफेसर अजय कुमार मिश्रा, इंस्टिट्यूट ऑफ नैनो टेक्नोलॉजी एंड वॉटर सस्टेनेबिलिटी  यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ अफ्रीका, जोहांसबर्ग  ने इकोसिस्टम रीस्टोरेशन पर अपने विचार व्यक्त किए। संस्थान  के डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ एस विश्वनाथन ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। डीन डॉ डी. के.शर्मा ने प्लांट फोर द प्लांट नामक विषय पर अपने विचार व्यक्त किए। डीन एडमिशन डॉ.आरपी. महापात्रा ने ग्लोबल वार्मिंग इज ग्लोबल वार्निग नामक विषय पर प्रकाश डाला। डीन केंपस लाइफ डॉ.नवीन अहलावत ने ए गुड प्लांट इज हार्ड टू फाइंड नामक विषयक पर अपने विचार व्यक्त किए। डीन मैनेजमेंट डॉ एन. एम.मिश्रा ने जॉइन हैंड्स टू सेव एनवायरनमेंट नामक विषय पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर आभा ने किया।

"जंक फूड का उपयोग" विषय पर गोष्ठी सम्पन्न

 



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में "जंक फूड की उपयोग" विषय पर ऑनलाइन वेबिनार आयोजित किया गया। यह कोरोना काल में 230 वां वेबिनार था।

मुख्य वक्ता प्रो.करुणा चांदना ने कहा कि घर के बने उत्पाद उपयोग करने से हम कई बीमारियों से बच सकते हैं। देश के युवाओं को जंक फूड  सोच समझकर भोजन में सम्मिलित करना चाहिए। उन्होंने जंक फूड के सेहत पर प्रतिकूल प्रभावों पर प्रकाश डाला तथा अत्यधिक मात्रा में इसे अपने जीवन शैली में सम्मिलित ना करने के लिए युवाओं को भोजन की सही मात्रा तथा सही प्रकार से पके हुए भोजन को ग्रहण करने की दिशा में जानकारी के साथ-साथ उन्हें एक अच्छा जीवन शैली व्यतीत करने एवं स्वस्थ रहने के प्रति भी जागरूक किया गया। जैसा कि सभी जानते हैं जंक फूड अत्यधिक तापमान पर तले हुए भोजन को कहा जाता है अतः इस प्रकार बने भोजन में कई प्रकार के ट्रांस फैट पाए जाते हैं जो कि मानव पाचन तंत्र के लिए पचने में सरल नहीं होते अतः उनका अत्यधिक मात्रा में सेवन लिवर तथा पेट पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकता है इसलिए इनका सोच समझकर कम से कम मात्रा में सेवन हो और यदि संभव हो तो सेवन ना करना ही स्वास्थ्य के लिए लाभप्रद होता है।

केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने भी जंक फूड से बचने व घरेलू खाद्य पदार्थों को अपनाने की सलाह दी, उन्होंने कहा कि हमें घर का शुद्ध व पवित्र भोजन अपनाना चाहिए।इससे घर परिवार में प्रेम प्यार का वातावरण भी रहेगा।

मुख्य अतिथि उर्मिला आर्या व अध्यक्ष अंजना गुप्ता ने भी घर में ही नए नए पकवान बनाने पर जोर दिया। प्रान्तीय महामंत्री प्रवीण आर्य ने भी कहा कि इससे स्वदेशी को बढ़ावा मिलेगा।

गायिका संगीता आर्या, पुष्पा चुघ, आशा आर्या, रवीन्द्र गुप्ता, विजय लक्ष्मी, जनक अरोड़ा, ईश्वरदेवी, मधु बेदी,उर्मिला आर्या, दीप्ति सपरा आदि ने भी मधुर भजन सुनाये।

आचार्य महेन्द्र भाई, आनन्द प्रकाश आर्य, सौरभ गुप्ता, देवेन्द्र भगत, राजेश मेहंदीरत्ता,ललित चौधरी, ईश आर्य आदि भी उपस्थित थे।


बेल पत्र के पौधे की छाया से मिलता है मोक्ष: प्रकृति रुपा भाई




धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। विश्व पर्यावरण दिवस के पावन मौके पर प्रकृति पौधशाला से आज शिवमय भारत मिशन के तहत वसुंधरा, छिजारसी, इन्द्रापुरम, मे 95बेल पत्र के पौधे वितरित किये गये, और इन्द्रापुरम श्मशान घाट पर बेल पत्र के पौधे लगाये गये, बेलपत्र के पौधे के बारे में, प्रकृति रुपा भाई ने बताया कि शिवमहापुराण मे वर्णन है कि बेल पत्र के पौधे के छाया अगर किसी शव पर पड़ जाय तो उसे मोक्ष प्रदान होता है, इसी उद्देश्य से आज श्मशान घाट पर बेल पत्र के पौधे लगाये गये, पौधे लगाने के समय प्रकृति रुपा भाई, डी पी पांडे, चन्द्र विकास, मय्नक कृष्ण, देवेंद्र तोमर उपस्थित थे,

विश्व पर्यावरण दिवस पर किया वृक्षारोपण, युवाओं ने लिया प्रकृति को बचाने का संकल्प



समीक्षा न्यूज — ललित चौधरी     

ना हो ऑक्सीजन की कमी, इसलिये कर रहे वृक्षारोपण-विजय शर्मा

पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाना सभी लोगों की जिम्मेदारी-विश्वेन्द्र चौधरी

सभी से मेरी गुजारिश है वृक्षों के संरक्षण की लें जिम्मेदारी- राजकुमार चौधरी

गाजियाबाद: विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर ग्राम अटौर की शमशान घाट भूमि पर गांव के युवाओं ने उपविजेता प्रधान विजय शर्मा के नेतृत्व में वृक्षारोपण किया। जिसमें बरगद, पीपल, नीम, जामुन, शहतूत, कनेर आदि के पेड लगाये गये। गांव के युवाओं ने वृक्षारोपण में बढचढकर हिस्सा लिया, साथ ही   पर्यावरण को बचाने का संकल्प भी लिया। 

इस मौके पर गांव के उपविजेता प्रधान ने कहा कि अभी हाल ही में ऑक्सीजन की कमी से बहुत से लोगों की जान चली गयी। अब आगे ऑक्सीजन की कमी से किसी की जान ना जाये और भविष्य में ऑक्सीजन की कमी ना हो इसके लिये सभी से मेरी यही अपील है कि जितना अधिक हो सके वृक्षारोपण करें।

ग्राम वासी राजकुमार चौधरी ने कहा कि आज हमनें पर्यावरण दिवस के मौके पर वृक्षारोपण किया है और केवल पेड लगाना ही नही, इनका संरक्षण भी हमारी जिम्मेदारी है इसलिये मेरी सभी ग्रामवासियों से व पेड लगाने वाले प्रत्येक व्यक्ति से गुजारिश है कि वृक्षों के संरक्षण की जिम्मेदारी भी लें जिससे कि हमारी आने वाली पीढी को इनका लाभ मिल सके।

ग्रामवासी विश्वेन्द्र चौधरी ने इस मौके पर कहा कि पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाना सभी लोगों की जिम्मेदारी है।

 साथ ही पेड लगाते हुये सभी युवाओं एवं ग्रामवासियों ने संकल्प लेते हुये कहा कि पेड लगाने के साथ-साथ हम पेडों की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी लेते है और पर्यावरण को बचाने के लिये हमेशा अपना योगदान देंगे।

वृक्षारोपण कार्यक्रम के अन्त में ग्राम निवासी सुखलाल सिंह (मास्टरजी) ने सभी युवाओं को पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं देते हुये कहा कि मैं सभी युवाओं से यह अपील करता हूं कि इन वृक्षों की रक्षा सुरक्षा के लिये इनकी देखभाल करें और जो असमाजिक तत्व है जो पेडों को क्षति पहुचाते है उन्हे रोकने का प्रयास भी करें।

इस मौके पर विकास शर्मा, मुकुल शर्मा, कल्लू सिंह सहलोत, सुखलाल सिंह मास्टरजी, कुलदीप सहलोत, जगबीर सिंह, प्रवीन कुमार, ग्राम पंचायत सदस्य ललित चौधरी, दीपक शर्मा, कपिल शर्मा, अंकित शर्मा, आदि ग्रामवासियों ने वृक्षारोपण में अपना योगदान किया।

विश्व पर्यावरण दिवस: तीसरी लड़ाई हमारी प्रकृति से है: हेलमेट मैन




समीक्षा न्यूज  

बिहार कैमूर जिले ग्रामीण क्षेत्र कलानी में सड़क के बीच रास्ते में पहली बार लोगों ने हेलमेट का पेड़ देखा.

पेड़ के फल को तोड़ने के लिए उसकी जड़ में पुस्तक रखकर हेलमेट लेने की लोगों की कतार लग गई. 

विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर हेलमेट मैन राघवेंद्र कुमार ने लोगों से अपील किया.

और कहां हम प्रतिवर्ष करोड़ों बच्चों तक पुस्तक पहुंचाने में लाखों पेड़ काट देते हैं. पुस्तक सिलेबस चेंज होने की वजह से दूसरे बच्चों के काम नहीं आती है और पुनः हमें फिर से पेड़ काटकर पुस्तक बनाना पड़ता है इस तरह हम प्रतिवर्ष करोड़ों पेड़ काट देते हैं. 74 साल आजादी के बाद भी आज हमारा देश 100 प्रतिशत साक्षर नहीं है जो आज भी 30 प्रतिशत बच्चे शिक्षा नहीं ले पाते हैं और पर्यावरण के बारे में नहीं समझ पाते हैं जो हमारे देश का दुर्भाग्य है. इस करोना महामारी के बीच सरकार की पहली प्राथमिकता है हर इंसान को वैक्सिंग देना और इस महामारी को फैलने से रोकना. इस आपदा ने हमें यह बताया एक संक्रमित व्यक्ति कितनों को संक्रमित कर सकता है जिसकी कोई सीमा नहीं. ठीक उसी तरह हमारे समाज में बिना पढ़ा लिखा व्यक्ति पर्यावरण को नहीं समझता.

लॉक डाउन होने की वजह से बच्चों की पुस्तक के अभाव में शिक्षा नहीं हो पा रही है.

इसलिए जो पढ़े लिखे लोग हैं अगर उनके घर में पुस्तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे तो किसी भी बच्चे की शिक्षा अधूरी नहीं रहेगी और उन बच्चों के अंदर देश के प्रति जिम्मेदारी के साथ पर्यावरण के प्रति भी जागरूकता बढ़ेगी. इसलिए प्रकृति के हर चुनौतियों से लड़ने के लिए हर बच्चे को साक्षर होना भविष्य के लिए जरूरी है. पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर छोटे बच्चों ने पोस्टर के माध्यम द्वारा लोगों से पेड़ लगाने की अपील की और साथ में अपनी पुस्तक देकर अपने पड़ोस के बच्चों को पर्यावरण के प्रति शिक्षित करने का संकल्प भी लिया. हेलमेट मैन अब तक पिछले 7 सालों में 49 हजार हेलमेट बांटकर 7 लाख बच्चों तक निशुल्क पुस्तकें दे चुके हैं.भारत को सड़क दुर्घटना मुक्त बनाने के लिए लोगों को 100 फ़ीसदी साक्षर करना चाहते हैं.

लोग पर्यावरण की गंभीरता के साथ भविष्य में आने वाली सभी महामारी जैसी गंभीर समस्या जैसी चुनौतियों से लड़कर विश्व को विजई दिलाया जा सके.

कार्यक्रम में उपस्थित रजत पांडेय शुभम सिंह धनुषधारी सिंह धनलक्ष्मी सिंह.

बच्चे - शिवेश,आदर्श, अनिकेत, रितु, अमित, मंगलम, परी, संदीप, कृष, अनंत, अभिषेक, अंकित,संगम, मनीषा, रूबी, अन्नू, प्रिया,शुभम, उमेश आदि