Saturday, 12 June 2021

गोविन्दपुरम में कराया सड़क निर्माण: सोहनवीर सिंह



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। वार्ड नं 30 गोविंद पुरम के बस स्टैंड ई ब्लाक चौराहे से गौर होम्स होते हुए शताब्दी पुरम तक दोनों तरफ की सड़क बनाई गई है। पार्षद रीना देवी पति सोहनवीर सिंह सोनी वार्ड नं 30 गोविंद पुरम सदरपुर गाजियाबाद ने सड़क का निरीक्षण किया।



महिला उन्नति संस्था के सदस्यों ने महिला एवं बाल सुरक्षा अधिकारी वृंदा शुक्ला (डीसीपी गौतमबुद्धनगर) से की मुलाकात



धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

गौतमबुद्धनगर। प्रदेश सरकार द्वार महिला सुरक्षा एवं स्वावलम्बन को लेकर चलाये गये मिशन शक्ति अभियान को जनपद गौतमबुद्धनगर में गति देने के लिये महिला उन्नति संस्था के सदस्यों ने 

महिला एवं बाल सुरक्षा अधिकारी वृंदा शुक्ला (डीसीपी गौतमबुद्धनगर) से मुलाकात की। संस्था की संरक्षक इन्दु गोयल ने बताया कि मुलाकात के दौरान महिलाओं के साथ छेड़छाड़, घरेलू उत्पीड़न, सुरक्षा और सशक्तीकरण पर चर्चा हुई। कोरोना के कारण हुए लाकडाउन की वजह से  मिशन शक्ति अभियान को ब्रेक लग गया जो महिलाओं को जागरुक करने में बेहद सहायक अभियान साबित हुआ था। मिशन शक्ति अभियान को गांव देहात के क्षेत्र के साथ साथ शिक्षण संस्थानों तक ले जाने पर चर्चा हुई। इस अवसर पर डीसीपी वृंदा शुक्ला ने कहा कि प्रशासन महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तीकरण को लेकर गम्भीर है। प्रत्येक थाने में महिला हेल्प डेस्क शुरु की गयी है जहां महिला सम्बंधित शिकायतों की तत्काल सुनवाई होती है साथ ही जनपद के मुख्य बाजार कस्बों चौराहों पर पुलिस की स्वयं सिद्धा महिला टीम गश्त करती है। मुलाकात के दौरान संस्थापक डा राहुल वर्मा, अनिल भाटी, स्वेता त्यागी, मनोज झा और विजय तंवर आदि सद्स्य उपस्थित रहे।

पप्पु पहलवान ने भेंट कर लगवाये बेलपत्र अमरुद आवला आम का पौधा

धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

गाजियाबाद। साहिबाबाद महानगर महामंत्री पप्पु पहलवान के द्वारा गुलमोहर पार्क में अमरकांत सिंह श्रीमती मंजू सिंह और सीमा की शादी की वर्षगांठ पर और दयानंद पार्क मे छोटे से बच्चे मिराष त्यागी के जन्मदिन पर एक बेलपत्र अमरुद आवला आम का पौधा भेट किया और वृक्षारोपण करके एक बड़ा सराहनीय प्रयास किया गया है। अलग अलग तरह के आम अमरुद नीम जामुन फल के पेड़ लोगो के जन्मदिन पर लगाये जा रहे हैं। महानगर महामंत्री पप्पु पहलवान ने बताया की अगर क्षेत्र मे  किसी भी बच्चे का जन्मदिन अथवा माता-पिता की विवाह वर्षगांठ निकट भविष्य में आ रही है तो कृपया उस तिथि से उन्हें अवगत कराएं, पर्यावरण बचाने का ये एक प्रयास है की उन लोगों को जन्मदिन या विवाह वर्षगांठ पर एक पौधा भेंट के रूप में दें, ताकि वह सज्जन उस पौधे अथवा वृक्ष का रोपण करें  साथ में लोग भी सम्मिलित हो, इसी आशय से पर्यावरण भी बचेगा और वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी होगा। आज इसी तरह  इस उपलक्ष पर वार्ड 5 के पार्षद चतर सिंह, गुलमोहर पार्क के अध्यक्ष शत्रुघ्न लाल सुनील शत्रुघ्न लाल सुनील शर्मा अमरनाथ झा चौधरी अमूल वाले सीमा सिंह आर सिंह  दयानंद पार्क के उपाध्यक्ष संजय शर्मा और रवि भूषण, सुरेश सक्सेना, वार्ड अध्यक्ष भूषण लाल प्रेम त्यागी सुमन सती, निशा चौहान केशव सक्सेना वैभव सक्सेना मीडिया प्रभारी प्रतीक माथुर उपस्थित रहे।







पूर्व सांसद स्वामी इंद्रवेश की 15 वीं पुण्यतिथि पर किया नमन

धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

स्वामी इंद्रवेश जी धर्म और राजनीति का समन्वय थे-राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य

सुखद गृहस्थ के लिए त्याग,समर्पण व नम्रता आवश्यक-योगाचार्य श्रुति विजय सेतिया

गाजियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद् के तत्वावधान में आयोजित 233 वें वेबिनार में पूर्व सांसद स्वामी इंद्रवेश जी की 15 वीं पुण्यतिथि पर स्मरण किया गया और सुखद गृहस्थ के उपदेशक वेद पर योगाचार्य श्रुति सेतिया का उदबोधन हुआ।

केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने स्वामी इंद्रवेश जी को याद करते हुए कहा कि वह कर्मठ आर्य नेता व संघर्ष शील व्यक्ति थे,उन्हें धर्म और राजनीति का समन्वय कहा जाए तो अतिश्योक्ति नहीं होगी। उन्होंने "आर्य सभा" नाम से राजनीतिक दल की स्थापना की साथ ही वैदिक धर्म का प्रचार प्रसार किया व आर्य युवा निर्माण के लिए अनेको शिविर लगाये। उन्होंने किसान आंदोलन,मजदूर आंदोलन,अध्यापक आंदोलन का भी नेतृत्व किया।उनका व्यक्तित्व सरल रहा सभी कार्यकर्ताओं से सरलतापूर्वक अपनेपन से मिलते थे यही उनकी लोकप्रियता का पैमाना था।उन्होंने राजधर्म पत्रिका का प्रकाशन भी किया। आज के राजनेताओं के लिए उनका जीवन आदर्श हो सकता है।


योगाचार्या श्रुति सेतिया ने सुखद गृहस्थ पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सुखी गृहस्थ जीवन के लिए त्याग,समर्पण व नम्रता आवश्यक है।उन्होंने कहा कि ईगो की समस्या के कारण आज परिवार बिखर रहे है।वेद जहां अध्यात्म, ईश्वर,जीव,प्रकृति,ज्ञान- विज्ञान आदि के गंभीर ज्ञान का प्रतिपादन करते हैं,वहीं यह गृहस्थ जीवन को सुखद संपन्न बनाने का उपदेश देते हैं।वेद ज्ञान- विज्ञान के आधार हैं।मनुष्य जीवन के संप्रेरक हैं।मनुष्य जीवन का विस्तार गृहस्थ आश्रम द्वारा होता है।

सुखी गृहस्थ के लिए वेद कहता है-- सबसे पहले प्रीति अनिवार्य है-- गृहस्थ जीवन में सुख की प्राप्ति एवं दुखों की निवृति के लिए अनिवार्य है सबसे प्रीति करें।  एक दूसरे से सत्य बोलें। संयम रखें,विषय भोगों से दूर रहें,निंदा चुगली से दूर रहें।दूसरी बात गृहस्थी निर्भय रहे,दंपति गृहस्थ जीवन को भार ना समझें।  घबराएं नहीं,बल पराक्रम से आगेc बढ़े,पुरुषार्थ करें।तीसरा सुखी गृहस्थ की प्रार्थना करें-- अपने को सुखी बनाना और दूसरों को सुखी रखना दंपति का महत्वपूर्ण कार्य है।दंपति रुके नहीं,चलते वाहन के सदृश्य गतिशील रहे।तेजस्वी बनें।  अपने बड़ों से शिक्षा ग्रहण करें।  इन भावों के धारण करने पर सुख प्राप्त होता है,और दुख निवृत्त होते हैं।वेदों में पत्नी को गृह पत्नी या गृह स्वामिनी बताया गया है।वेद स्त्री को आदेश देते हैं कि उसकी दृष्टि में मृदुता हो कुटिलता नहीं ।  परिवार को सुख दे।वेद भक्त व आस्तिक हो।उसमें सौमनस्य हो। वह पति की हित- चिंतक हो। संयमी और तेजस्विनी हो।वेद कहता है कि गृहस्थ को सुखमय बनाने के लिए दंपति में आस्तिकता हो।वेद कहते हैं  वे परमात्मा को सर्व व्यापक मानते हुए कार्य करें।ऐसा करने से मन प्रसन्न होगा तथा सभी दुर्गुण दूर होंगे।जीवन को कर्मठ बनाना,  सत्य- भाषण, पारस्परिक सौहार्द, मृदुभाषी,संयमी तथा खुले हाथों से दान करना,कुछ नैतिक कर्तव्य दंपति के लिए बताए गए हैं। 

मुख्य अतिथि सुषमा बुद्धिराजा व अध्यक्ष आर्य नेत्री शशि चोपड़ा (कानपुर) ने गृहस्थ जीवन को सुखी बनाने का संदेश दिया।

प्रांतीय महामंत्री प्रवीण आर्य ने स्वामी इंद्रवेश जी को आर्य युवाओँ का आदर्श बताया।

गायिका प्रवीना ठक्कर,वीना वोहरा,सुदेश आर्या,रवीन्द्र गुप्ता, ओमप्रकाश अरोड़ा,दीप्ति सपरा, वेदिका आर्या ने भजन सुनाये।

आचार्य महेन्द्र भाई, सुनीता आहूजा,शोभा सेतिया,सौरभ गुप्ता,चंद्रकांता आर्या,उर्मिला आर्या,आर पी सूरी आदि भी उपस्थित थे।





राष्ट्रीय व्यापार मंडल ने दिया एनडीआरएफ कमान्डेंट प्रवीण कुमार तिवारी को स्मृति चिन्ह



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। राष्ट्रीय व्यापार मंडल के पदाधिकारियों द्वारा कोरोना की लड़ाई में महत्वपूर्ण योगदान के लिए एनडीआरएफ कमान्डेंट प्रवीण कुमार तिवारी कोस्मृति चिन्ह और पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया और साथ ही साथ समस्त देशवासियों से प्राकर्तिक ऑक्सीजन की तरफ ध्यान देने की अपील की गई।

जब देश इस समय कोरोना की दूसरी लहर से लड़ रहा है, ऐसे मुश्किल समय में भी एनडीआरफ की तरफ से लगातार मदद की जा रही है. उनकी वजह से कई अस्पतालों में मरीजों तक समय रहते ऑक्सीजन पहुंची।

देश में कोई भी प्राकृतिक आपदा आती है तो सबसे पहले एनडीआरएफ से सहायता मांगी जाती है. रेस्क्यू ऑपरेशन में भी वे एक सक्रिय भूमिका निभाते हैं और उन्हीं के बेहतरीन काम की वजह से कई लोगों की जान बच पाती है. अब जब देश इस समय कोरोना की दूसरी लहर से लड़ रहा है, ऐसे मुश्किल समय में भी एनडीआरफ की तरफ से काफी मदद की जा रही है. उनकी वजह से कई अस्पतालों तक समय रहते ऑक्सीजन प्लांट पहुंच रहे हैं.

कोरोना की लड़ाई में एनडीआरएफ कमान्डेंट श्री पी के तिवारी की भूमिका व योगदान अभूतपूर्ण रहा है

जानकारी मिली है कि कमान्डेंट पी के तिवारी ने अपने दो नजदीकी परिवारजनों की मौत के  बावजूद लोगों की जान बचाने को अपना परम धर्म और फ़र्ज़ माना । कमला नेहरू नगर स्थित 8वीं बटालियन एनडीआरएफ की तरफ से कोरोना काल में एक सक्रिय भूमिका निभाई जा रही है. दरअसल, कोरोना वायरस के बदले स्वरूप से उत्पन्न हुई सकंट की घड़ी में भारत को पूरी दुनिया से मदद मिल रही है. बड़ी संख्या में मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट और दूसरी वस्तु पहुंचाई जा रही हैं. ऐसे में एनडीआरएफ द्वारा इन ऑक्सीजन प्लांटों को एयरपोर्ट पर लोडिंग और अनलोडिंग से लेकर गन्तव्य स्थानों पर जहां इन्हें स्थापित किए जाने तक सुरक्षित पहुंचने का कार्य किया जा रहा है. वहीं इन प्लांटों के इंस्टालेशन में भी एनडीआरएफ द्वारा आवश्यक सहायता प्रदान की जा रही है.

ऑक्सीजन सप्लाई में बड़ी भूमिका

बताया गया है कि एनडीआरएफ द्वारा चार ऑक्सीजन प्लांट में से दो प्लांट इटली और आयरलैंड से प्राप्त हुए हैं जिन्हें आईटीबीपी द्वारा संचालित रेफरल अस्पताल ग्रेटर नोएडा में और दूसरे को ईएसआईसी अस्पताल फरीदाबाद में स्थापित करवाया जा चुका है. वहीं जर्मनी से प्राप्त हुए ऑक्सीजन प्लांट को डीआरडीओ अस्पताल नई दिल्ली और अमेरिका से प्राप्त ऑक्सीजन प्लांट को ईएसआईसी झिलमिल ईस्ट दिल्ली में स्थापित करवाया जा रहा है. एनडीआरएफ की वजह से ही समय भी बच रहा है और समय रहते ऑक्सीजन की आपूर्ति भी होती दिख रही है.

एनडीआरएफ कमान्डेंट प्रवीण कुमार तिवारी का योगदान ही कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई को आसान और कारगर बना रहा है। 

इस अवसर पर राष्ट्रीय व्यापार मंडल के अध्यक्ष बाल किशन गुप्ता, पंडित अशोक भारतीय,संजय गोयल,डॉ सोनिका शर्मा, पंडित राकेश शर्मा,प्रवीण भाटी विकास चुघ संदीप त्यागी,राजीव त्यागी,वीरेंद्र कंडेरे, एस के चौधरी, श्वेता वर्मा,डॉक्टर गौरव सैनी, आदि मौजूद रहे।

अर्थला बिजली घर में लाइन लगाने के लिए खोला लॉकडाउन?

बिल गलत है तो बिजली घर जाओं: विद्युतकर्मी



समीक्षा न्यूज संवाददाता

गाजियाबाद। गाजियाबाद जिसे महानगर भी कहा जाता है जहां कि जनसंख्या लाखों में है जिसे कोरोना से बचाने के लिए योगी सरकार के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए प्रशासनिक अधिकारियों ने अपनी सुझबुझ से बचाया और गत सप्ताह गाजियाबाद का भी लॉक डाउन खुल गया। किन्तु ऐसा लगता है कि बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को लॉकडाउन खुलना रास नहीं आ रहा है। साथ ही ऐसा प्र​तीत हो रहा है​ कि उनकी लापरवाही के चलते गाजियाबाद में फिर से लॉकडाउन लग जायेगा।

बताते चले कि आनन्द इन्डस्ट्रियल एरिया स्थित बिजली घर के द्वारा गत माह बिजली के बिल आॅनलाइन भेजे गये थे। यहां तो ठीक था किन्तु यह बिल आनन फानन में बनाकर भेजे गये यही गलत था। जिस कारण बहुत से उपभोक्ताओं ने यह सोचकर बिल जमा नहीं किया कि अगले माह जब बिजली बिल निकालने वाले बिल निकालेंगे तक बिल सही निकलेगा और बिल जमा कर दिया जायेगा। किन्तु हुआ इसका उलट बिजली बिल निकालने वाला तो आया ​और बिल भी निकाले परन्तु बिल फिर भी गलत निकाला गया। जब उनसे यह पूछा गया कि यह बिल गलत क्यों निकला है तो उनका एक ही जवाब था कि बिजली घर जाओ और सही कराओं।

ऐसे में उपभोक्ताओं के पास एक ही चारा बचता है कि वे बिजली घर जाये और बिल सही करायें और यदि सभी उपभोक्ता बिल सही कराने के लिए वहां पहुंचे तो निश्चित ही कोरोना के बढ़ने की उम्मीद ज्यादा है। ऐसे में उपभोक्ता क्या करें। 

वहीं बालाजी विहार निवासी ​खिल्ला सिंह का गत माह आॅनलाइन 7782 रूपये का बिल भेजा गया इस माह 11 जून को जब विद्युतकर्मी द्वारा बिल निकाला गया तो 7782+306़0—10883 का बिल बनाया गया। जिसमें रिडींग पिछली—26599 और वर्तमान 25969 थी। बिजली विभाग वाले इतनी लापरवाही कैसे कर सकते हैं।

वहीं अर्थला निवासी राजेश गिरि द्वारा जब बिजली घर जाकर अपने बिल के अधिक आने के सम्बंध में बातचीत की गयी तो बिजली विभाग कर्मियों ने यह कह बिल सही है और यही जमा करना होगा।




Friday, 11 June 2021

सुनील शर्मा और सरदार सिंह भाटी ने लाखों के विकास कार्य का शिलान्यास



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

ग़ाज़ियाबाद। साहिबाबाद के विधायक सुनील शर्मा एवं वार्ड 37 पार्षद सरदार सिंह भाटी ने आज स्वामी विवेकानंद एन्क्लेव शालीमार गार्डन मे 30 लाख की लागत से 1100 मीटर आरसीसी नाली निर्माण का शिलान्यास नारियल फोड़कर किया।

विधायक सुनील शर्मा ने कहा की विकास की धारा जो पूरे प्रदेश मे इन चार वर्षों मे माननीय योगी जी के नेतृत्व मे उत्तर प्रदेश मे बही है वही हमारे संगठन का मूल मंत्र है,

पार्षद सरदार सिंह भाटी जी ने गाज़ियाबाद की महापौर श्रीमती आशा शर्मा जी एवम विधायक सुनील शर्मा जी के नेतृत्व मे क्षेत्र मे हो रहे  विकास कार्यों के लिए आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया, पार्षद जी ने विद्यायक निधि से नाली निर्माण का अनुमोदित राशि 30 लाख बताया. विकास का पर्याय बन चुके विधायक सुनील शर्मा एवं वार्ड 37 के पार्षद सरदार सिंह भाटी को स्वामी विवेकानंद एन्क्लेव के रेसिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों ने आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया।

रवि भाटी ने बताया इस ब्लॉक् की नालियो की समस्या के बारे मे यहाँ के निवासियों एवम आरडब्लूए के पदाधिकारीयो ने अवगत कराया था इस समस्या को लेकर स्थानीय पार्षद सरदार सिंह भाटी जी ने गाज़ियाबाद की महापौर श्रीमति आशा शर्मा जी,एवम साहिबाबाद के विधायक सुनील शर्मा जी को नालियों की समस्या से अवगत कराया और आज इन नालियों का निर्माण कार्य प्रारम्भ हो गया है। इस मोके पर कालीचरण पहलवान,हरिचंद शर्मा,एच. के शर्मा, वेद प्रकाश शर्मा, अमर सिंह, सुतीक्ष्ण, मनीष गर्ग, सोमनाथ चौहान,आशु, आशुतोष, अजीत यादव, सतेंदर यादव, सुबोध सिंह, सुदीप शर्मा, आकाश गर्ग, दीपक ठाकुर, सचिन ठाकुर,दीपक रावत एवं समस्त निवासी उपस्तिथ रहे।



पानी की समस्या को दूर करने में जुटे पार्षद मनोज गोयल व निगम कर्मी



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। गंगा वाटर सप्लाई में काफी समस्य से परेशानी के चलते निगम कर्मी उसे सही करने मेें जुटे हुए हैं। बताते चले कि लगभग 5 दिन सेक्टर 1 वैशाली तथा कौशांबी में रेडिसन होटल के बाहर गंगा वाटर के मुख्य मुख्य लाइन जो नाले के साथ लगी है टूटी हुई है जिसकी वजह से पानी की सप्लाई एक टाइम हो पा रही है निगम के अधिकारी दिन रात इस लाइन को सही करने में लगे हैं लाइन पुरानी होने के कारण मिल नहीं पा रही। क्षेत्रीय पार्षद मनोज गोयल निगम के जलकल के सहायक अभियंता अस कुमार जूनियर अभियंता सोमेंद्र तोमर सहित मौके पर जाकर स्वयं काम का जायजा लिया। पार्षद जी ने कहा है कि उम्मीद है कल तक पानी की समस्या दूर हो जाएगी।



नेहरू युवा केन्द्र द्वारा सड़क पर पेंटिंग कर दिया गया मास्क पहनने का संदेश



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

ग़ाज़ियाबाद । नेहरू युवा केन्द्र, ग़ाज़ियाबाद (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) के जिला युवा अधिकारी देवेन्द्र कुमार के निर्देशन एवं मुकन्द वल्लभ शर्मा के मार्गदर्शन में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के दृष्टिगत लोगो को जागरूक करने का कार्य निरन्तर जारी है और इसी क्रम में राष्ट्रीय युवा स्वयसेवक कुमारी प्राची, कैफ खान एवं शिवम शर्मा द्वारा नेहरू युवा केन्द्र कार्यलय के सामने सड़क पर पेंटिंग की गई इस पेंटिंग में दर्शाया गया है कि कैसे मास्क कोरोना वायरस से बचाव हेतु अतिआवश्यक है । जिला युवा अधिकारी देवेंद्र कुमार ने कहा कि कोरोना से बचे रहे के लिए हमे कोविड अनुकूल व्यवहारों का पालन करना चाहिए। लेखा एवं कार्यक्रम सहायक मुकन्द वल्लभ शर्मा ने सभी को अपने स्तर से जागरूकता फैलाने का आह्वान किया और कहा कि सामाजिक दूरी के साथ मिलकर ही हम कोरोना से जंग जीत सकते है इस दौरान पूजा पांडेय, महेन्द्रपाल एवं देवराज जग्गी का भी सहयोग रहा। 


पार्षद विनोद कसाना द्वारा प्राथमिक शहरी स्वास्थ्य केंद्र भोपुरा को लिया गोद



धनसिंह—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। भाजपा संगठन व उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशनुसार हरेक पार्षद को एक एक स्वास्थ्य केंद्र गोद लेने वाली मुहिम को आगे बढ़ाते हुए वार्ड 20 भोपुरा क्षेत्र के पार्षद विनोद कसाना द्वारा प्राथमिक शहरी स्वास्थ्य केंद्र भोपुरा को गोद लेने के साथ वेक्सीनेशन सेंटर प्राथमिक शहरी स्वास्थ्य केंद्र पंचशील भोपुरा पर जाकर स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ़ व वहाँ आए हुयी सम्मानित जनता को सेनेटाईज़ व मास्क वितरित किए ओर सभी से अपील की अभी महामारी गयी नही है इसीलिए सावधानी व समझदारी ज़रूरी है इस कार्यक्रम में विशेष सहयोग करने के लिए पार्षद ने उत्तराखंड सरकार के पूर्व राज्य मंत्री श्रीमान सच्चिदानंद शर्मा जी का विशेष आभार जताया । विनोद कसाना पार्षद पूर्व राज्यमंत्री सच्चिदानंद शर्मा ,सागर रावत ,त्यागी जी,ईश्वर ,विरेन्दर कसाना ,वेद परधान के इन स्वास्थ्य केंद्रो के देख रहे डॉक्टर ललित व उनका समस्त स्टाफ़ उपस्थित रहा ।





अमर शहीद प.रामप्रसाद बिस्मिल के 124 वें जन्मोत्सव पर कृतज्ञ राष्ट्र की श्रद्धांजलि




धनसिंह—समीक्षा न्यूज     

बिस्मिल का बलिदान युवाओं के लिए सदैव प्रकाश पुंज रहेगा-राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य

बिस्मिल क्रांतिकारियों के सिरमौर थे -आर्य नेत्री गायत्री मीना

गाजियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद् के तत्वावधान में सुप्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद प. रामप्रसाद बिस्मिल के 124 वें जन्मोत्सव पर  ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।यह कोरोना काल में 233 वां वेबनार था।

आर्य समाज सेक्टर 33 नोएडा की मंत्री गायत्री मीना ने कहा कि पं० रामप्रसाद बिस्मिल क्रांतिकारियों के सिरमौर रहे, उनसे प्रेरणा पाकर अनेकों नोजवान स्वतंत्रता-आंदोलन में कूद पड़े।अशफाक उल्ला ख़ां और बिस्मिल की दोस्ती जगजाहिर थी एक कट्टर आर्य समाजी और एक कट्टर मुस्लिम,लेकिन राष्ट्र की बलिवेदी पर दोनों इकठ्ठे फांसी पर झूल गए इससे बड़ा सामाजिक समरसता का कोई ओर उदाहरण नहीं हो सकता।बिस्मिल ने देश की आजादी के लिए घर,परिवार सब छोड़ कर राष्ट्र के लिए सब कुछ होम कर दिया।

अध्यक्षता करते हुए आर्य नेत्री आशा आर्या ने कहा कि बिस्मिल की जीवनी पढ़ कर रोंगटे खड़े हो जाते है,वास्तव मे उनके जीवन चरित्र को पाठ्यक्रम में पढ़ाने की आवश्यकता है जिससे नयी पीढ़ी उनके बलिदान से परिचित हो सके।

केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि बिस्मिल के जीवन का कण कण राष्ट्र के लिए समर्पित था,उनका जीवन युवाओं के लिए सदैव प्रकाश पुंज का कार्य करेगा ।देश का दुर्भाग्य है कि बिस्मिल जैसे क्रांतिकारियों को इतिहास से विस्मृत करने का षडयंत्र किया गया और एक ही परिवार की पूजा अर्चना की गई, "उनकी तुर्बत पे नहीँ एक भी दिया,जिनके खून से जले थे चिरागे वतन।आज महकते हैं मकबरे उनके जिन्होंने बेचे थे शहीदों के कफन"।अनिल आर्य ने जोर देकर कहा कि यदि आजादी की रक्षा करनी है तो नई पीढ़ी को उनके त्याग,समर्पण, बलिदान से परिचित करवाना ही होगा,नोजवानो को बिस्मिल की फांसी से तीन दिन पहले लिखी आत्म कथा अवश्य पढ़नी चाहिए।

डॉ जयेन्द्र आचार्य  ने अपने उद्बोधन में कहा कि राष्ट्र की वर्तमान व भावी पीढ़ी को देश भक्त बनाने,स्वतंत्रता के महत्व को समझने तथा राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझने के लिए यह आवश्यक है कि उन राष्ट्र भक्त शहीदों व क्रांतिकारियों का जीवन चरित्र शैक्षणिक पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए जिन्होंने राष्ट्र की स्वतंत्रता के लिए हंसते हंसते अपना जीवन बलिदान कर दिया। 

मुख्य अतिथि अंजू जावा ने सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं।

प्रान्तीय महामंत्री प्रवीण आर्य ने कहा कि आज के दौर में देश के युवाओं में बिस्मिल जैसे शहीदों का जीवन नयी ऊर्जा भरने का कार्य करेगा।पंडित राम प्रसाद बिस्मिल एक महान् क्रांतिकारी, देशभक्त ही नहीं बल्कि एक उच्च कोटि के लेखक,कवि,शायर व साहित्यकार भी थे।इनकी लिखी हुई समस्त रचनाएँ बहुत ही जोशीली,क्रांतिकारी होती थीं देशभक्ति भावना से ओतप्रोत इस अमर बलिदानी का जन्म 11 जून सन् 1897 को उत्तर प्रदेश के शाहजहाँपुर जिले में हुआ था।

सुप्रसिद्ध गायक नरेंद्र आर्य सुमन,दीप्ति सपरा,बिन्दु मदान, जनक अरोड़ा,आशा आर्या,रवीन्द्र गुप्ता,प्रतिभा कटारिया,मधु खेड़ा, विजय कपूर,प्रवीना ठक्कर, राजकुमार भंडारी के ओजस्वी गीतों ने उत्साह पैदा किया।

प्रमुख रूप से आर पी सूरी,सौरभ गुप्ता,महेन्द्र भाई,राजेश मेंहदीरत्ता,ईश आर्य (हिसार),डॉ कर्नल विपिन खेड़ा,प्रेम सचदेवा एवं वीना वोहरा आदि उपस्थित रहे।

पप्पु पहलवान की जीवन बचाने की अनोखी पहल: पौधा लगाओ जीवन बचाओ



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। साहिबाबाद भाजपा महानगर महामंत्री पप्पु पहलवान के द्वाराअलग अलग तरह के आम अमरुद नीम जामुन फल के पेड़ लोगो के जन्मदिन पर लगाये जा रहे हैं। जिससे जीवन को बचाया जा सके क्योंकि पर्यावरण बचेगा तभी जीवन बचेगा। महानगर महामंत्री पप्पु पहलवान ने बताया की अगर क्षेत्र में किसी भी बच्चे का जन्मदिन अथवा माता-पिता की विवाह वर्षगांठ निकट भविष्य में आ रही है तो कृपया उस तिथि से उन्हें अवगत कराएं, पर्यावरण बचाने का ये एक प्रयास है की उन लोगों को जन्मदिन या विवाह वर्षगांठ पर एक पौधा भेंट के रूप में दें, ताकि वह सज्जन उस पौधे अथवा वृक्ष का रोपण करें साथ में लोग भी सम्मिलित हो, इसी आशय से पर्यावरण भी बचेगा और वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी होगा।

महानगर महामंत्री पप्पु पहलवान के द्वारा बुधवार को साई पार्क मे सरोज शर्मा जी के जन्मदिन जी पर एक बेलपत्र का पौधा भेट किया और वृक्षारोपण करके एक बड़ा सराहनीय प्रयास किया गया है। अशोक कुमार, मिनाक्षी शर्मा शिल्पा वीणा शर्मा सत्येंदर नेगी सुमन सती निशा चौहान मीडिया प्रभारी प्रतीक माथुर उपस्थित रहे ।

वहीं गुरूवार को दयानन्द पार्क में विनय श्रीवास्तव जी की शादी की वर्षगांठ पर एक बेलपत्र का पौधा भेट किया और वृक्षारोपण करके एक बड़ा सराहनीय प्रयास किया गया है । अलग अलग तरह के आम अमरुद नीम जामुन फल के पेड़ लोगो के जन्मदिन पर लगाये जा रहे हैं । महानगर महामंत्री श्री पप्पु पहलवान जी ने बताया की अगर क्षेत्र मे  किसी भी बच्चे का जन्मदिन अथवा माता-पिता की विवाह वर्षगांठ निकट भविष्य में आ रही है तो कृपया उस तिथि से  उन्हें अवगत कराएं , पर्यावरण बचाने का ये एक प्रयास है की उन लोगों को जन्मदिन या विवाह वर्षगांठ पर एक पौधा भेंट के रूप में दें, ताकि वह सज्जन उस पौधे अथवा वृक्ष का रोपण करें  साथ में लोग भी सम्मिलित हो, इसी आशय से पर्यावरण भी बचेगा और वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी होगा। इसी तरह दयानन्द पार्क में इस उपलक्ष पर पूर्व पार्षद श्रीमती राजकुमारी जी, दयानंद पार्क के उपाध्यक्ष संजय शर्मा और अभिषेक श्रीवास्तव, आर्यन, सुमन सती, जगदीश सती, अंशुल, विवेक, सुशील आत्रे, मीडिया प्रभारी प्रतीक माथुर उपस्थित रहे।




प्रणेता साहित्य संस्थान का पाँचवा स्थापना दिवस आयोजन संपन्न



धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

नोएडा। 'प्रणेता साहित्य संस्थान' ने अपने पाँचवें स्थापना दिवस पर  9 जून 2021 को शाम 3 बजे आॅनलाइन भव्य आयोजन किया।यह आयोजन प्रणेता साहित्य संस्थान के संस्थापक और महासचिव प्रतिष्ठित कथाकार आदरणीय एस जी एस सिसोदिया जी के मार्गदर्शन में और  साहित्य के प्रति समर्पित साहित्यकार शकुंतला मित्तल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।मुख्य अतिथि के रूप में अति प्रतिष्ठित छंदकार कर्नल प्रवीण शंकर त्रिपाठी जी और विशिष्ट अतिथि के रूप में बहुमुखी प्रतिभा की धनी वरिष्ठ कवयित्री आदरणीया अनीता प्रभाकर जी ने मंच को गौरवान्वित किया।आयोजन का शानदार ,मोहक और कुशल संचालन वरिष्ठ कवयित्री श्रीमती भावना शुक्ल जी ने किया।

इस आयोजन में  विभिन्न राज्यों के 35 साहित्यकारों ने अपनी रचनाओं के माध्यम से शुभकामनाएँ प्रेषित की। कवयित्री चंचल पाहुजा जी ने दीप प्रज्वलन कर आयोजन का शुभारंभ किया और प्रतिष्ठित कवयित्री सुषमा भण्डारी जी की सुमधुर वंदना ने मंच पर उपस्थित सभी साहित्यिक मनीषियों को भाव विभोर कर दिया। प्रतिष्ठित साहित्यकार एस जी एस सिसोदिया जी ने प्रणेता के स्थापना दिवस पर सबको बधाई संदेश दे कर प्रणेता की उपलब्धियों का श्रेय प्रणेता के पदाधिकारियों और उससे जुड़े सभी कलमकारों की सक्रिय सहभागिता को दिया।इस आयोजन में

मनीष माना, लाडो कटारिया,आभा पालीवाल,

डाॅ.शारदा मिश्रा,परिणीता सिन्हा,दिनेश चंद्र प्रसाद "दीनेश",चन्नी वालिया,प्रेम लता कोहली,

 कुसुम गुप्ता,डॉ राम निवास'इंडिया', दिल्ली,चंद्रमणि मणिका, पवन कुमार,

 एस पी वर्मा ,अतुल सिंह'अक्स',राजेशवरी जोशी  ;शिप्रा  झा,तरुणा पुण्डीर 'तरुनिल,

 अनीता गुप्ता,अशोक पाहुजा,स्वीटी सिंघल ‘सखी’,डाॅ सरोज गुप्ता,डाॅ बबिता गर्ग सहर फरीदाबाद,रशीद ग़ौरी, सोजत शहर

रीतु प्रज्ञा,दरभंगा, बिहार,डॉ. रवि शर्मा' मधुप', दिल्ली, विकास जैन,डॉ कामना तिवारी श्रीवास्तव,कर्नल प्रवीण शंकर त्रिपाठी जी,सरिता गुप्ता,भावना शुक्ल ने अपनी विविध भावपूर्ण प्रस्तुति से आयोजन को रससिक्त कर दिया। मुख्य अतिथि कर्नल प्रवीण शंकर त्रिपाठी जी ने अपनी शुभकामनाएँ समर्पित करते हुए कहा कि वे आरंभ से ही प्रणेता साहित्य संस्थान से जुड़े हैं और कदम दर कदम उसकी निरंतर प्रगतिशील यात्रा के साक्षी रहे हैं और कामना व्यक्त की कि भविष्य में भी प्रणेता साहित्य पथ पर आगे बढ़ता रहेगा।विशिष्ट अतिथि आदरणीया अनीता प्रभाकर जी ने सभी पदाधिकारियों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।अध्यक्षा शकुंतला मित्तल ने सभी को बधाई एवं शुभकामनाएँ समर्पित करते हुए सभी रचनाकारों की रचनाओं को सराहते हुए कहा कि उनकी खूबसूरत प्रस्तुति से सतरंगी नहीं वरन शतरंगी इन्द्रधनुष साकार हो गए ।सभी उपस्थित कलमकारों ने पूर्ण उत्साह,धैर्य और ऊर्जा से सबकी रचनाओं को और अतिथि वृंद के उद्बोधन को सुन कर प्रतिक्रिया दी।अंत में प्रतिष्ठित कवयित्री सरिता गुप्ता जी ने सब पदाधिकारियों,अतिथियों और साहित्यिक मनीषियों का धन्यवाद ज्ञापन किया।

शनिदेव का आलौकिक शक्तियों वाला मन्दिर




विवेक जैन—समीक्षा न्यूज  

बागपत। बागपत के शुगर मिल परिसर में स्थित शनिदेव का मन्दिर शनि भक्तों के लिये आस्था का एक बड़ा केन्द्र है। जनपद बागपत, उत्तर प्रदेश के बागपत नगर राष्ट्रवंदना चौक से मेरठ रोड़ पर 1 किलोमीटर दूर स्थित यह मन्दिर आलौकिक शक्तियों से युक्त है। पीपल के वृक्ष के नीचे स्थित इस मन्दिर में पूजा करने से समस्त भगवानों, देवी-देवताओं की पूजा का पुण्यलाभ मिलता है। पीपल का वृक्ष हिन्दू धर्म में सबसे पवित्र माना जाता है। इसको भगवान विष्णु का स्वरूप माना जाता है। इसके हर अंग में देवी-देवताओं का वास होता है। पीपल के मूल में ब्रहमा, मध्य में विष्णु और शीर्ष में शिव जी निवास करते है। शनिदेव की पूजा के साथ-साथ यहाँ पर हनुमान जी की पूजा करने का विशेष महत्व है। इससे भक्तों को विशेष कृपा की प्राप्ति होती है। कहा जाता है कि इस शनि दरबार से कोई खाली हाथ नही जाता। हर किसी की मनोकामना पूर्ण होती है। शनिदेव प्रसन्न होने पर रंक को भी राजा बना देते है। मन्दिर में माता दुर्गा, भगवान गणेश, माता लक्ष्मी, श्रीरामदरबार, शिरडी साई दरबार, राधाकृष्ण जी के सुन्दर मन्दिर है और ऐसा माना जाता है कि सभी आलौकिक शक्तियों से सम्पन्न है। हर धर्म-सम्प्रदाय के लोग इस शनि दरबार में हाजरी देने के लिये आते है। जो भक्त शनिदेव के सामने अपना सबकुछ समर्पित कर देता है वह जीवन में हमेशा सुखी रहता है। शनिदेव के मंदिर बहुत है लेकिन कुछ ऐसे स्थान है जहाॅं शनिदेव साक्षात विराजमान होते है।

पार्षद सरदार सिंह भाटी के नेतृत्व व रवि भाटी संचालन में वैक्सीनेशन केंद्रों में सेवा दे रहे डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ हुए सम्मानित

धनसिंह—समीक्षा न्यूज          

 पार्षद सरदार सिंह भाटी के नेतृत्व व रवि भाटी संचालन में

वैक्सीनेशन केंद्रों में सेवा दे रहे डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ हुए सम्मानित

अतुल गर्ग विधायक एवं राज्यमंत्री ने दिये कोरोना हेल्थ वारियर्स एक्सीलेंस अवार्ड - 2021



ग़ाज़ियाबाद। साहिबाबाद के शालीमार गार्डन मैन के प्राचीन श्री राम मंदिर, सत्संग भवन वैक्सीनेशन केंद्र में अतुल गर्ग (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, परिवार कल्याण मातृ एवं शिशु कल्याण राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश) द्वारा वैक्सीनेशन केंद्रों मे अपनी सेवा दे रहे डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ एवं निजी अस्पतालों के संचालक डॉक्टरो को कोरोना हेल्थ वारियर्स एक्सीलेंस अवार्ड - 2021 देकर सम्मानित किया गया.

अतुल गर्ग ने कहा की ये उनके लिए सौभाग्य की बात है की प्राचीन श्री राम मंदिर समिति ने उन्हें आमंत्रित किया, उन्होंने कहा की इन विषम परिस्तिथयों मे जो सेवा कार्य मेडिकल स्टाफ ने किया है वो सराहनीय है, उन्होंने कहा की विगत 2 माह से जिस प्रकार से श्रीराम मंदिर समिति के सदस्य समाज सेवा कर रहे हैं यही हमारे संगठन का मूल मंत्र है "मानव सेवा, नारायण सेवा".ग़ाज़ियाबाद के प्रथम मेयर दिवंगत दिनेश चंद्र गर्ग के एक वक्तव्य को याद करते हुए अतुल गर्ग ने कहा की बाबू जी पार्षद सरदार सिंह भाटी एवं कालीचरण पहलवान जी को हमेशा ब्रह्मा, विष्णु कहके सम्भोदित किया करते थे ओर आज युवा भाजपा नेता रवि भाटी जी के सक्रियता, सामाजिकता को देखकर अब ये पूर्ण ब्रह्मा, विष्णु, महेश हो गए हैं.

पार्षद सरदार सिंह भाटी जी ने समस्त सम्मानित मेडिकल स्टाफ का धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया। रवि भाटी ने कहा की मेडिकल स्टाफ का जनमानस के लिए किया जा रहा सेवा कार्य भारतीय संस्कृति की प्रांगणता को दर्शता है.सम्मानग्रहण कार्यक्रम का आयोजन प्राचीन श्री राम मंदिर समिति द्वारा किया गया. स्वास्थ्य मंत्री श्री अतुल गर्ग जी ने डॉ नरेंद्र गुप्ता जी (सीएमओ, ग़ाज़ियाबाद), डॉ राजकुमार (राज क्लिनिक, शालीमार गार्डन मैन), डॉ अजय सारस्वत (सारस्वत नर्सिंग होम, जवाहर पार्क), डॉ जे. एस गुप्ता(साईं रेटीना फाउंडेशन,वरदान रेटीना सेंटर दिलशाद गार्डन), डॉ पी. के त्यागी  (परख हॉस्पिटल, शालीमार गार्डन), डॉ मयंक जैन ( वर्धमान नर्सिंग होम), डॉ गुंजन वर्मा(बाल विशेषज्ञ, दिल्ली स्टेट कैंसर हॉस्पिटल, दिल्ली), डॉ मिहिर वर्मा(बाल विशेषज्ञ, जनकपुरी सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल, दिल्ली), डॉ अनिल सेठ ओजस्व हॉस्पिटल,डॉ विक्रांत (कैंसर स्पेशलिस्ट, इंस्टिट्यूट ऑफ़ लिवर साइंस, नई दिल्ली) को तुलसी का पौधा एवं स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया।

गाज़ियाबाद के सीएमओ डॉ नरेन्द्र गुप्ता जी एवम माननीय मंत्री जी ने श्री राम मंदिर सत्संग भवन वैक्सीनेशन सेंटर पर कार्य कर रहे हैं डॉ गोपाल सिंह, डॉ हरेंदर खुशवाह, फार्मासिस्ट रजनीश राय, ऑक्सिलरी नर्स मिडवाइफरी साधना राय, साधना गुप्ता, रेनू राय, मुन्नी देवी, पूनम, गीता, सुमन, ललित कुमार, शिव कुमार को तुलसी का पौधा एवं स्मृतिचिन्ह भेट करके सम्मानित किया.एवम सभी डॉक्टरों नर्सिंग स्टाफ एवं मंदिर समिति द्वारा की गई व्यवस्थाओं को देखकर उनकी प्रशंसा की।

इस मोके पर पार्षद सरदार सिंह भाटी,कालीचरण पहलवान, रवि भाटी, कैलाश यादव, वीरपाल कटारिया,मुकेश,सचिन ठाकुर,दीपक ठाकुर,सुदीप शर्मा, अशोक भाटी,यशपाल,मलिक,सोमनाथ चौहान आदि लोग उपस्थित रहे।





बेजुबानों की सेवा कर निभा रहे इंसानियत का फर्ज



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

ग़ाज़ियाबाद। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एम एम एच कॉलेज गाजियाबाद के स्वयंसेवकों द्वारा कोरोना महामारी की दूसरी लहार में निरंतर सेवा कार्य जारी है, स्वयंसेवकों द्वारा जरूरतमंद व्यक्तियों के साथ बेजुबानों, लावारिस पशुओं एवं जानवरों को भी भोजन खिलाया जा रहा है। स्वयंसेवकों का मानना है कि हमारे आस पास ऐसे बहुत से पशु थे, जिन्हें इस महामारी में ठीक से भोजन प्राप्त नही हो पा रहा था। लेकिन अब हम खुद भोजन ग्रहण करने से पहले कुछ हिस्सा उन बेजुबानों के लिए अवश्य निकालते हैं और उन्हें खिलाते हैं। रूपम वर्मा, वरूण तोमर, आदित्य तिवारी, निशा सिंह, आदर्श शर्मा, तान्या, हिमांशी त्यागी और कई अन्य स्वयंसेवक पशुओं और चिड़ियों को पेय जल भी उपलब्ध करा रहें हैं। कार्यक्रम अधिकारी डॉ गौतम बैनर्जी ने कहा कि किसी व्यक्ति को जब भूख लगती है तो वह मेहनत कर या किसी से कहकर, भोजन मांगकर अपना पेट भर सकता है। लेकिन पशु ऐसा नही कर पाते है। कार्यक्रम अधिकारी आरती सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयसेवक पूरे ग़ाज़ियाबाद में हैं और वह हर स्थान पर सभी की मदद के लिए हर संभव प्रयास करते रहते हैं। पशुओं को भोजन भी हमारे इसी प्रयास का एक हिस्सा है जिसके लिए हम सभी को आगे आना चाहिए और अपने आस पास के सभी पशुओं को भोजन अवश्य देना चाहिए, यही मानवता की सबसे बड़ी मिसाल है। कार्यक्रम अधिकारी डा अनुपमा गौड़ और डा संजीत प्रताप सिंह के अनुसार यही समय है जब हम इनकी सेवा कर इंसानियत का फर्ज निभा सकते हैं। सभी को पशु-पक्षियों का खयाल रखना चाहिए।

7 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर नेहरू युवा केन्द्र गाजियाबाद ने तैयारी शुरू की



 

धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

ग़ाज़ियाबाद। नेहरू युवा केन्द्र, ग़ाज़ियाबाद (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) के तत्वावधान में सातवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमो के सम्बंध में एक विशेष मीटिंग का आयोजन आभासी रूप से किया गया। नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा अधिकारी देवेन्द्र कुमार ने जनपद के सभी राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवको को योग दिवस में विभिन्न युवाओ को घर पर रहकर ही योग दिवस मनाने के लिए प्रेरित करने को कहा उन्होंने कहा कि कोरोना की इस दूसरी लहर में भी हमे अधिक भीड़भाड़ से दूर रहना है अतः इस वर्ष हम योग दिवस को घर पर रहकर ही आभासी रूप से मनाये। लेखा एवं कार्यक्रम सहायक मुकन्द वल्लभ शर्मा ने बताया कि युवाओ को योग दिवस से जोड़ने हेतु विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन भी आभासी रूप में ही किया जाएगा जिसमे निबन्ध, चित्रकला एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित होगी और विजेताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा । मीटिंग में एन वाई वी प्राची, मोनिका, भानु, रेणु, ममता, गौरव शर्मा, तालिब, कैफ, शिवम, सनोवर, देवव्रत, मोनू, गौरव कुमार आदि उपस्थित रहे।

पार्षद ने वार्ड 93 में कराया चहुंमुखी विकास कार्य: वार्ड वासी



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। वार्ड 93 में गली के निमार्ण का कार्य का उद्घाटन करते हुए पार्षद पति आरिफ मलिक वरिष्ठ सपा नेता ने कहा कि वार्ड में गली आरसीसी रोड मीनू पहलवान वाली गली का उद्घाटन हो चुका है आसपास की चारों गली जल्द आरसीसी व नाली बनकर तैयार हो जाएगी। 

गली के जिम्मेदार लोगो अली हसन अल्वी शहीद खान फारुख सिद्दीकी फहीम मुल्लाजी जमील अल्वी ने पार्षदपति से गली का उद्घाटन कराया और माला पहनाकर स्वागत किया। स्थानीय लोगों ने कहा कि पार्षद पति आरिफ मलिक को हम बधाई देते है जिन्होने वार्ड में बहुत ही सराहनीय कार्य कराये। अभी तक सबसे ज्यादा विकास पार्षद साहब ने कराया उन्होने जनाजा पार्क बनवाया वह क्षेत्र की अधिकतर गली आरसीसी बनवाई साफ सफाई का पूरा ध्यान रखते हैं हर खंबे पर एलईडी लाइट लगवाई केला खेड़ा पर बच्चों के लिए पार्क बनवाया हर गली में पानी पहुंचाया रोड बनवाई वे सरकार की सभी योजनाओं जैसे उज्जवल योजना वृद्धा पेंशन विधवा पेंशन राशन कार्ड आधार कार्ड पहचान पत्र और अनेकों कार्य हर जाति धर्म की राजनीति से ऊपर उठकर कोरोनावायरस जैसी खतरनाक बीमारी में निसंकोच हर किसी की जरूरत में काम आए

गली के आरसीसी रोड के उद्घाटन के मौके पर गुड्डू अल्वी सब्बू खान बसीर मलिक व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Thursday, 10 June 2021

"ईश्वर स्तुति प्रार्थना उपासना" पर गोष्ठी सम्पन्न



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

आत्मिक उन्नति के लिए ईश्वर स्तुति आवश्यक - नरेन्द्र आहूजा विवेक

ईश्वर भक्त कभी निराश नहीं होता-राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य

गाजियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में "ईश्वर स्तुति,प्रार्थना व उपासना" विषय पर ऑनलाइन गोष्ठी का आयोजन किया गया। यह कोरोना काल में 232 वां वेबिनार था।

हरियाणा के खाद्य एवं औषधि नियंत्रक और केन्द्रीय आर्य युवक परिषद हरियाणा के प्रान्तीय प्रभारी नरेन्द्र आहूजा विवेक ने अपनी चिर-परिचित प्रेरणादायी शैली में कहा की जिस भी पदार्थ का जो गुण,कर्म व स्वभाव है उसको वही जानना,समझना व जीवन में धारण करना उसकी स्तुति कहलाता है।उन्होंने उदाहरण के माध्यम से समझाया कि जैसे आर्य समाज के नियमों में ईश्वर को सर्वव्यापी बताया गया है किंतु हम उसके स्थान पर ईश्वर को कुछ और माने तो वह ईश्वर की स्तुति नहीं निंदा होगी।ईश्वर तो इस संसार के कण-कण में मौजूद हैं।ईश्वर जीवन में जब हमें कोई संकट देते हैं तो वह हमारे लिए ईश्वर की दयालुता ही है। वह कष्ट हमारे लिए वैक्सीन का काम करते हैं ताकि आने वाले समय में अगर कोई बड़ी चुनौती आए तो हम उससे लड़ने में सक्षम हो सकें।आर्य समाज के दूसरे नियम से हम ईश्वर के सच्चे स्वरूप को जान सकते हैं।सामाजिक, सर्वहितकारी व परोपकारी कार्य को पूरा करने के लिए अपने पूर्ण पुरुषार्थ के बाद ईश्वर से शक्ति की कामना करना प्रार्थना कहलाता है।उपासना की विधि द्वारा हम ईश्वर से निकटता महसूस करते हैं।

केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि ईश्वर भक्त विपरीत परिस्थितियों में कभी निराश नहीं होता।उन्होंने आर्य युवकों को वर्तमान के संघर्षपूर्ण समय में संस्कृति की रक्षा के लिए तैयार रहने का आह्वान किया। 

मुख्य अतिथि आर्यनेता आर. पी. सूरी व आर्य समाज वृंदावन गार्डन साहिबाबाद के प्रधान कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि महर्षि दयानंद युगप्रवर्तक थे उन्होंने पूजा का सही मार्ग बताया।

गायिका प्रवीना ठक्कर,बिंदु मदान,विजया लक्ष्मी,मृदुला अग्रवाल,दीप्ति सपरा,निर्मल विरमानी,रवीन्द्र गुप्ता आदि ने भजन सुनाये।प्रवीण आर्य द्वारा कार्यक्रम का समापन शांति पाठ से किया गया।

आर्य नेता आनन्द प्रकाश आर्य,वेद भगत,सौरभ गुप्ता, वीरेन्द्र आहूजा,कमलेश हसीजा, ईश आर्य,नरेन्द्र सोनी हिसार आदि उपस्थित थे।


संस्कृत संस्थान के पौरोहित्य प्रशिक्षणार्थियों द्वारा सामूहिक शांति पाठ



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान लखनऊ द्वारा संचालित त्रैमासिक पौरोहित्य कर्म प्रशिक्षण केंद्र गाजियाबाद के प्रशिक्षक डॉ. अग्नि देव शास्त्री ने कोरोना काल में ऑनलाइन निर्धारित पाठ्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि भारतीय इतिहास के अध्ययन से यह ज्ञात होता है कि,पुरोहित समाज का हितैषी रहा है।वर्तमान समय में पुरोहित का अर्थ हमारे घरों में जन्म से लेकर मृत्यु पर्यंत के सभी संस्कार कराने वाले से  ज्ञात होता है।किंतु प्राचीन समय में पुरोहित की बहुत बड़ी भूमिका राजतंत्र में हुआ करती थी।पौरोहित्य कर्म प्रशिक्षक पुस्तक के प्राक्कथन मे पुस्तक के संपादक डॉ. सच्चिदानंद पाठक लिखते हैं कि भारतीय राजतंत्र में तो पुरोहित को सचिव,वैद्य,गुरु सब कुछ माना गया है राज्य में युद्ध,बीमारी,अकाल आदि किसी संकट में राजपुरोहित का परामर्श जहां दिशा निर्देश रहा है वही शांति की स्थिति में राज्य का विस्तार एवं समृद्धि के लिए भी उसकी सदैव निर्णायक भूमिका रही है।

सामाजिक कृत्य,व्रतों तथा विभिन्न कृतियों के लिए मुहूर्त, विनिश्चय और प्रक्रिया के निर्धारण हेतु भी उसका परामर्श अपरिहार्य रूप से लिया जाता रहा है।

ज्ञात हो कि अपने प्रशिक्षणार्थियों के साथ अमावस्या के पावन अवसर पर "विश्व कल्याण एवं वैश्विक महामारी कोरोना" के समाप्ति हेतु पौरोहित्य प्रशिक्षणार्थियों ने सामूहिक शांति पाठ करते हुए संपूर्ण विश्व में शांति एवं कोरोना महामारी के समाप्ति की कामना करते हुए "सर्वे भवंतु सुखिन:" की कामना की।


Wednesday, 9 June 2021

नवोदय युवा समिति ने कोरोना से दिवंगत लोगों की आत्मा शांति के लिए मौन रखकर श्रद्धांजलि दी



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। फोटो पिलखुवा नवोदय युवा समिति ने कोरोना संक्रमितो के जल्द ठीक होने के लिए प्रार्थना की कोरोना से दिवंगत लोगों की आत्मा शांति के लिए प्रार्थना की तथा 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई तथा इस दौरान कोरोना से पीड़ित लोगों के जल्द स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना की गई इस जानलेवाबिमारी कोरोना ने किसी से पिता तो किसी से माता किसी के भाई तो किसी की बहन और किसी पत्नी से पति को छीन लिया ऐसे दिवंगत लोगों की आत्मा शांति और बीमारी से जूझ रहे लोगों के शीघ्र ही ठीक होने की कामना करते हुए नवोदय समिति के सदस्यों ने प्रार्थना के तहत श्रद्धांजलि दी गई नवोदय समिति के कार्यालय में समिति के सदस्यों ने कोरोना संक्रमितो को जल्दी ठीक होने के लिए प्रार्थना की समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राठी ने दिवंगत आत्माओं के लिए दुआ की महेंद्र सिंह सैनी ने विश्व को  कोरोना से छुटकारा दिलाने के लिए प्रार्थना की विक्की सिंह ने संक्रमितो के जल्द ठीक होने की कामना की संजय अग्रवाल व सौरव बंसल ने कोरोनावायरस से पीड़ितों जल्दी ठीक होने की कामना की नवोदय समिति के सदस्य मनोज शर्मा, शिवानी तोमर, निर्मल शर्मा, विशाल कौशिक, नरेंद्र, विकास कुमार सुशील कुमार, तरुण बंसल, विनय शर्मा आदि ने कोरोना से दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की और बीमारी से जूझ रहे लोगों के शीघ्र ही ठीक होने की कामना की।

सरदार सिंह भाटी व अन्य समाज सेवी ने समाज हित में निस्वार्थ सेवा से कार्य किया



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाज़ियाबाद। मे चल रहे वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचे मंदिर समिति के सदस्यों एवं डॉक्टरों द्वारा समाज हित में निस्वार्थ सेवा से किए गए कार्यों की सराहना की विधायक ने कहा की कोरोना काल मे योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व मे जिस प्रकार सरकार एवं संगठन ने आमजन के सहयोग के लिए कार्य किया है वो अद्भुत है, वैक्सीनेशन सेंटर, ऑक्सीजन प्लांटो की स्थापना आदि क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य किया है। प्राचीन श्री राम मंदिर सत्संग भवन मे चल रहे सेवा कार्य, वैक्सीनेशन केंद्र अपने आप मे सराहनीय है जिसके लिए पार्षद सरदार सिंह भाटी, और प्राणवायु के रूप मे कार्य कर रहे रवि भाटी, कालीचरण पहलवान एवं समस्त मंदिर समिति के सदस्य धन्यवाद के पात्र हैं। इस मोके पर पार्षद सरदार सिंह भाटी, रवि भाटी,कालीचरण पहलवान, सेवाराम मलिक, सचिन ठाकुर, कैलाश यादव, दीपक ठाकुर, अशोक भाटी, सोमनाथ चौहान, रामजीवन सिंह, राहुल सिंह, दीपक दिवाकर अन्य लोग उपस्थित रहे।



वार्ड 72 पार्षद मनोज गोयल ने समरसेबल का किया उद्घाटन



धनसिंह—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। वार्ड 72 सेक्टर 1 मॉडल स्कूल के सामने वाले पार्क में समर्सिबल खराब हो गया था पेड़ पौधे सूखने लगे थे क्षेत्रीय पार्षद मनोज गोयल आज नए समरसेबल की बोरिंग का उद्घाटन कराया गया समाजसेवी कृष्णावतार पराशर द्वारा नारियल फोड़कर इस कार्य का शुभारंभ किया गया इस अवसर पर दिलीप सिंह संजू शेखावत जी आदि उपस्थित रहे।



मलियाना फ्लाई ओवर से सभी प्रकार के वाहनों का आगामी 10 जून से प्रतिबन्धित

 


धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

मेरठ। मेरठ फुटबाल चैराहे से दिल्ली रोड बाईपास मार्ग पर मलियाना रेलवे आर0ओ0बी0 के क्षतिग्रस्त फुटपाथ, इक्स्पैन्शन जाॅइन्ट की मरम्मत हेतु बीयरिंग की सफाई ग्रिजिंग का कार्य किया जाना है। जिसको दृष्टिगत रखते हुए आगामी से 10 जून रात्रि दस बजे से मलियाना फ्लाई ओवर से सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पन्द्रह दिनों के लिए यातायात डायवर्जन किया जायेगा। बागपत व बड़ौत की ओर से आने वाली रोडवेज बसें जिन्हे भैंसाली रोडवेज बस अड्डे पर आना है। ऐसी रोडवेज की बसे रोहटा फ्लाईओवर, सिटी रेलवे स्टेशन फ्लाईओवर, रेलवे रोड चैराहे से होते हुए रोडवेज भैसाली बस अड्डे पर आएगी। वही इसी मार्ग से अपने गन्तव्य स्थान को जाएगी। बागपत व बड़ौत की ओर से आने वाले चार पहिया व भारी वाहन जिन्हें शहर में आना है। ऐसे वाहन उक्त मार्ग से अपने गन्तव्य स्थान पर आ जा सकेगें।

नितिन भारद्वाज चमकता युग, ब्योरो चीफ मेरठ ।



कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों की केंद्र सरकार कर रही मदद: सुनील शर्मा



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

साहिबाबाद। सुनील कुमार शर्मा विधायक साहिबाबाद द्वारा खोड़ा नगर पालिका सभागार में खोड़ा की चेयरमैन रीना भाटी एवं सभी सभासदों को आमंत्रित किया गया। जिसमें सुनील कुमार शर्मा विधायक साहिबाबाद ने सभासदों को संबोधित करते हुए कहा की कोरोना काल में जो बच्चे अनाथ हो गए हैं या फिर घर में कमाने वाले की कोरोना से मृत्यु हो गई है। उनके लिए केंद्र एवं प्रदेश सरकार एक योजना लेकर आई। सुनील कुमार शर्मा विधायक साहिबाबाद ने योजना के बारे में विस्तार से सभी सभासदों को बताते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन योजना एवं प्रदेश सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश द्वारा उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना का शुभारंभ किया गया। हमें इस आपदा में जनता के साथ खड़ा रहना है केंद्र एवं प्रदेश सरकार की योजना अनाथ बच्चों के लिए आई है उसका लाभ हमें ऐसे परिवार एवं बच्चों को दिलाना है यह हमारा काम है। सभी सभासदों से कहा कि हमें ऐसे बच्चों एवं परिवार की मदद करनी है, हम एक सेतु की तरह काम करना है योजना सरकार लेकर आई है ! लेकिन हमें ऐसे परिवारों एवं बच्चों की एक सूची बनानी है उनके फॉर्म भरवाना ताकि सरकार द्वारा दी जा रही योजना का लाभ इन परिवार एवं बच्चों को मिल सके। कोरोना काल में जो बुजुर्ग बेसहारा हो चुके हैं हमें उनकी भी चिंता करनी है क्योंकि बच्चों के लिए तो सरकार योजना लेकर आई है, हमें ऐसे बुजुर्गों की भी एक सूची बनानी है ताकि हम उनकी भी मदद कर सके। इस मौके पर खोड़ा चेयरमैन रीना भाटी ने भी अपने विचार रखे। बैठक में योगेश भाटी, राकेश गुप्ता मंडल अध्यक्ष, लक्ष्मण रावत मंडल अध्यक्ष में साथ सभी सभासद मौजूद रहे।

आई.टी.एस. यूजी कैंपस में चल रहे दो -दिवसीय आॅनलाइन इंटर-स्कूल सांस्कृतिक उत्सव स्पार्क फिएस्टा- 2021 का हुआ समापन



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

साहिबाबाद। आई.टी.एस यूजी कैंपस, मोहननगर में 11वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए दो - दिवसीय आॅनलाइन इंटर-स्कूल सांस्कृतिक उत्सव स्पार्क फिएस्टा - 2021 का आयोजन किया गया। इस दो -दिवसीय कार्यक्रम में 12 गतिविधियां शामिल की गई, जिसमे वीडियो डॉक्यूमेंट्री, डिबेट, डांस, अंताक्षरी, यूथ पार्लियामेंट, फैशन शो, क्विज, इंस्ट्रुमेंटल, पोएट्री / शायरी / मिमकरी, एड-मैड शो (बेस्ट सेलर), बिजनेस प्लान (आत्मनिर्भर भारत), फेस पेंटिंग / ड्रॉइंग / पोस्टर बनाना और कई अन्य गतिविधियों के  तहत प्रतियोगिता शामिल की गई। स्पार्क फिएस्टा-2021 का उद्घाटन ७ जून को सुबह 10 बजे वर्चुअल लैंप लाइटिंग एवं सरस्वती वंदना के साथ किया गया जिसमे आई. टी. एस यू. जी. कैंपस के डायरेक्टर डॉ. सुनील कुमार पांडेय ने सभी आॅनलाइन उपस्थित प्रतिभागियों को उनका हौसला बढ़ाते हुए उनको शुभकामनाएं दी क यू. जी. कैंपस की वाईस प्रिंसिपल प्रोफेसर नैंसी शर्मा ने स्पार्क फिएस्टा-2021 की रूपरेखा बताई एवं प्रतिभागियों को आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा दी।प्रो. माला शर्मा एवं प्रो. यशमिता अवस्थी ने बताया कि कार्यक्रम की विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने के लिए 10 राज्यों के 35 से भी अधिक शहरों जैसे वाराणसी, चंदौली, जमशेदपुर, मथुरा, पटियाला, हसनपुर, काशीपुर, कानपूर, दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ, दादरी, मोदीनगर, मुरादाबाद, हापुड़, बुलंदशहर, बागपत, बड़ौत, प्रयागराज गुरुग्राम, लखनऊ, अमरोहा, हाथरस, हरदोई, जम्मू इत्यादि शहरों के विभिन्न विद्यालयों जैसे जी. ए. वी. पब्लिक स्कूल, हरियाणा , ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल, हरियाणा, अरुणोदय स्कूल, दिल्ली, राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय दिल्ली, डी. एल. एफ. स्कूल, साहिबाबाद, सिटी पब्लिक स्कूल, नोएडा, गीता बाल भारती स्कूल, नोएडा, डी पी एस गाजियाबाद इत्यादि के लगभग 1200 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया। आॅनलाइन करायी गई प्रत्येक प्रतियोगिता के शीर्ष तीन विजेताओं प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय को आकर्षक नकद पुरुस्कार स्वरुप क्रमश: 1000 रुपए , 750 रुपये एवं 500 रूपए प्रदान किये गए एवं उत्कृकष्ट प्रदर्शन के लिए आॅलराउंडर अवार्ड भी दिया गया । इसके अलावा सभी प्रतिभागियों को भागीदारी का ई-प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। डांस प्रतियोगिता में चन्द्राणी सुर- सनबीम स्कूल, मुगलसराय, इशिका मित्तल- रयान इंटरनेशनल स्कूल, गौतमबुद्ध नगर एवं द्रष्टि चौधरी गवर्मेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, यमुना विहार, दिल्ली क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। दो दिन चले इस वर्चुअल सांस्कृतिक उत्सव के समापन पर आई. टी. एस ग्रुप आॅफ इंस्टीटूशन्स के चेयरमैन डॉ. आर. पी. चड्ढा वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा, आई. टी. एस यू. जी. कैंपस के डायरेक्टर डॉ. सुनील कुमार पांडेय, यू. जी. कैंपस की वाईस प्रिंसिपल प्रोफेसर नैंसी शर्मा, कैंपस के सभी अध्यापकगण एवं विभिन्न स्कूलों के प्रतिभागी मौजूद रहे क सभी प्रतिभागियों ने कॉलेज द्वारा कराये गए इस प्रतियोगी सांस्कृतिक उत्सव की सराहना की एवं धन्यवाद दिया।

जो मुख्यमंत्री अपना जनपद नहीं संभाल सकते है, वह प्रदेश क्या सम्भालेंगे: जयप्रकाश अग्रवाल



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के गाजियाबाद महानगर अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल ने कहा है कि अभी हाल में ही गोरखनाथ मंदिर के निकट रहने वाले 11 घरों को खाली कराने के लिए सत्ता का दबाव बनाने का काम किया गया। महानगर अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल ने यह भी बताया कि गोरखपुर के गली मोहल्लों में अवैध असलहों की भरमार है। जनपद के 11 जिलों में 4132 अवैध असलहे मिले लेकिन फिर भी किसी बेचने वाले पर कार्यवाही नहीं हुई। ऐसा लगता है कि अवैध असलहे रखने वालों को भाजपा सरकार ही संरक्षण दे रही है। प्रदेशसरकार पर टिप्पणी करते हुए जयप्रकाश अग्रवाल ने कहा कि जो मुख्यमंत्री अपना जनपद नहीं संभाल सकते है, वह प्रदेश क्या सम्हालेगे? भाजपा की डबल इंजन सरकार यार्ड में खड़े-खड़े जंग खाने से स्टार्ट होने की दशा में नहीं रह गयी है। इसलिए उसे रेलवे की सिकलाइन मे  पहुंचा दिया गया है। प्रदेश कोरोना महामारी के समय भाजपा सरकार पूरी तरह असहाय मुद्रा में रही। इलाज और दवाओं के अभाव में मरीज तड़प-तड़प कर मरते रहे। आपदा में अवसर तलाशने वालों ने खुली लूट की। सत्ता संरक्षित अपराधियों की चांदी रही। ध्यान भटकाने के लिए नए-नए प्रोपैगंडा और हंथकडे ही भाजपा का शासन है। जयप्रकाश अग्रवाल ने प्रदेश सरकार पर व्यंग कसते हुए कि मुख्यमंत्री जी चाहे जितने दावे करें बढ़ते संगठित अपराध और सत्ता संरक्षित अपराधियों के आगे पूरा सिस्टम पस्त है। खुद मुख्यमंत्री जी के गृह जनपद में बेखौफ अपराधी लगातार वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। भाजपा राज में कारोबारी भी निशाने पर हैं। लेकिन अब उत्तर प्रदेश की जनता भाजपा के बहकावे में नहीं आएगी क्योंकि जनता ने भाजपा को हटाने का पूरा मन बना लिया है। 


नगर आयुक्त ने बुलाई कैंप कार्यालय पर जोनवार 10-10 पार्षदों की बैैठक



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। कोविड-19 महामारी की धीमी गति तथा लॉकडाउन समाप्ति के उपरांत क्षेत्रवार समस्याओं के समाधान हेतु नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर द्वारा कैंप कार्यालय पर जोनवार 10-10 पार्षदों की बैठक का आयोजन किया गया है। नगर आयुक्त द्वारा अवगत कराया गया कि कोविड-19 के क्रम में सभी पार्षदों से मिलना असंभव रहा जिसके चलते क्षेत्र के कुछ कार्यों की प्रगति में कमी आई पार्षदों के सुझाव के अनुसार दिनांक 8 जून 2021 को सिटी जोन के 10 पार्षदों को उनके क्षेत्र की समस्याओं को सुनने के लिए बैठक का आयोजन किया गया। सिटी जोन से पार्षद राजेंद्र तितोरिया, वार्ड 8 से श्रीमती माया देवी पार्षद वार्ड संख्या छह से संघदीप तोमर पार्षद वार्ड संख्या 9 से, विनोद कुमार पार्षद वार्ड संख्या 11 से जाकिर सैफी पार्षद वार्ड संख्या 95 से अपनी अपनी क्षेत्र की समस्याओं के साथ बैठक में उपस्थित हुए। नगर आयुक्त के निर्देश के क्रम में समस्त विभाग के विभागाध्यक्ष भी बैठक में उपस्थित रहे तथा एक-एक कर करक्षेत्र की समस्याओं को पार्षदों द्वारा अधिकारियों के सामने रखा गया तथा अधिकारियों ने प्रत्येक समस्या नोट करते हुए उनका समाधान के लिए कायर् वाही की, प ्रकाश विभाग प ्रभारी अपर नगर आयुक्त शिवपूजन यादव,मुख्य अभियंता निर्माण मोइनुद्दीन, उद्यान प्रभारी डॉ. अनुज कुमार, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश कुमार,महाप्रबंधक जल योगेश श्रीवास्तव बैठक में उपस्थित रहे। नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि इस प्रकार प्रतिदिन 10-10 पार्षदों सेमिलकर उनकी समस्याओं को सुनकर उनका समाधान किया जाएगा। 9 जून को मोहन नगर जोन के पार्षद बैठक में उपस्थित हो अपनी समस्याओं और सुझावों से अधिकारियों को अवगत कराएंगे ताकि क्षेत्र में क्षेत्र वासियों के लिए विकास कार्यों में रुकावट को पूरा किया जा सके। बैठक में उद्यान विभाग द्वारा क्षेत्र में पार्को हेतु किए गए कार्य के लिए अवगत कराया प ्रकाश विभाग द्वारा लाइट क े संबंध में आवश्यक लाइट की संख्या पार्षदों के अनुरूप लेकर कार्यवाही प्रारंभ की नगर स्वास्थ्य अधिकारी को प्रतिदिन शहर से कचरा उठाने की समस्याओं को अवगत कराया तथा ई-रिक्शा वार्ड की आंतरिक गलियों के लिए मंगाने हेतु सुझाव रखा नालों तथा पुलियाओं की समस्याओं को मुख्य अभियंता निर्माण द्वारा नोट किया गया जिन स्थानों पर जल अभाव है वहां पर जल आपूर्ति हेतु महाप्रबंधक जल द्वारा कार्य प्रारंभ करने के लिए नगर आयुक्त द्वारा निर्देश दिए गए। जिन पार्कों में या जिन स्थानों पर जलभराव की समस्या उत्पन्न होती है वहां पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग की  कार्यवाही प्रारंभ करने हेतु नगर आयुक्त द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। ब ैठक म े ं उपस्थित समस्त पार्षदो ं द्वारा अपनी शिकायतें व सुझाव अधिकारियों के समक्ष रख संतुष्टि जाहिर की गइर्  तथा शहर की स ुविधाओ ं क े दृष्टिगत उठाई गई इस पहल पर गाजियाबाद नगर निगम को धन्यवाद प्रेषित किया गया। साथ ही गाजियाबाद आरडब्लूए तथा फ्लैट ओनर्स फेडरेशन के पदाधिकारियों द्वारा भी कोविड-19 में गाजियाबाद नगर निगम द्वारा किए गए कार्यों पर धन्यवाद प्रकट किया साथ ही क्ष ेत्रवासियो ं की समस्या को भी नगर आयुक्त के समक्ष रखा गाजियाबाद आरडब्लूए फेडरेशन तथा फ्लैट ओनर फेडरेशन के चेयरमैन कर्नल तेजेंद्र पाल त्यागी, आरके आर्य कविनगर, अनुज त्यागी इंदिरा पुरम तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।