धनसिंह—समीक्षा न्यूज
पार्षद सरदार सिंह भाटी के नेतृत्व व रवि भाटी संचालन में
वैक्सीनेशन केंद्रों में सेवा दे रहे डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ हुए सम्मानित
अतुल गर्ग विधायक एवं राज्यमंत्री ने दिये कोरोना हेल्थ वारियर्स एक्सीलेंस अवार्ड - 2021
ग़ाज़ियाबाद। साहिबाबाद के शालीमार गार्डन मैन के प्राचीन श्री राम मंदिर, सत्संग भवन वैक्सीनेशन केंद्र में अतुल गर्ग (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, परिवार कल्याण मातृ एवं शिशु कल्याण राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश) द्वारा वैक्सीनेशन केंद्रों मे अपनी सेवा दे रहे डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ एवं निजी अस्पतालों के संचालक डॉक्टरो को कोरोना हेल्थ वारियर्स एक्सीलेंस अवार्ड - 2021 देकर सम्मानित किया गया.
अतुल गर्ग ने कहा की ये उनके लिए सौभाग्य की बात है की प्राचीन श्री राम मंदिर समिति ने उन्हें आमंत्रित किया, उन्होंने कहा की इन विषम परिस्तिथयों मे जो सेवा कार्य मेडिकल स्टाफ ने किया है वो सराहनीय है, उन्होंने कहा की विगत 2 माह से जिस प्रकार से श्रीराम मंदिर समिति के सदस्य समाज सेवा कर रहे हैं यही हमारे संगठन का मूल मंत्र है "मानव सेवा, नारायण सेवा".ग़ाज़ियाबाद के प्रथम मेयर दिवंगत दिनेश चंद्र गर्ग के एक वक्तव्य को याद करते हुए अतुल गर्ग ने कहा की बाबू जी पार्षद सरदार सिंह भाटी एवं कालीचरण पहलवान जी को हमेशा ब्रह्मा, विष्णु कहके सम्भोदित किया करते थे ओर आज युवा भाजपा नेता रवि भाटी जी के सक्रियता, सामाजिकता को देखकर अब ये पूर्ण ब्रह्मा, विष्णु, महेश हो गए हैं.
पार्षद सरदार सिंह भाटी जी ने समस्त सम्मानित मेडिकल स्टाफ का धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया। रवि भाटी ने कहा की मेडिकल स्टाफ का जनमानस के लिए किया जा रहा सेवा कार्य भारतीय संस्कृति की प्रांगणता को दर्शता है.सम्मानग्रहण कार्यक्रम का आयोजन प्राचीन श्री राम मंदिर समिति द्वारा किया गया. स्वास्थ्य मंत्री श्री अतुल गर्ग जी ने डॉ नरेंद्र गुप्ता जी (सीएमओ, ग़ाज़ियाबाद), डॉ राजकुमार (राज क्लिनिक, शालीमार गार्डन मैन), डॉ अजय सारस्वत (सारस्वत नर्सिंग होम, जवाहर पार्क), डॉ जे. एस गुप्ता(साईं रेटीना फाउंडेशन,वरदान रेटीना सेंटर दिलशाद गार्डन), डॉ पी. के त्यागी (परख हॉस्पिटल, शालीमार गार्डन), डॉ मयंक जैन ( वर्धमान नर्सिंग होम), डॉ गुंजन वर्मा(बाल विशेषज्ञ, दिल्ली स्टेट कैंसर हॉस्पिटल, दिल्ली), डॉ मिहिर वर्मा(बाल विशेषज्ञ, जनकपुरी सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल, दिल्ली), डॉ अनिल सेठ ओजस्व हॉस्पिटल,डॉ विक्रांत (कैंसर स्पेशलिस्ट, इंस्टिट्यूट ऑफ़ लिवर साइंस, नई दिल्ली) को तुलसी का पौधा एवं स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया।
गाज़ियाबाद के सीएमओ डॉ नरेन्द्र गुप्ता जी एवम माननीय मंत्री जी ने श्री राम मंदिर सत्संग भवन वैक्सीनेशन सेंटर पर कार्य कर रहे हैं डॉ गोपाल सिंह, डॉ हरेंदर खुशवाह, फार्मासिस्ट रजनीश राय, ऑक्सिलरी नर्स मिडवाइफरी साधना राय, साधना गुप्ता, रेनू राय, मुन्नी देवी, पूनम, गीता, सुमन, ललित कुमार, शिव कुमार को तुलसी का पौधा एवं स्मृतिचिन्ह भेट करके सम्मानित किया.एवम सभी डॉक्टरों नर्सिंग स्टाफ एवं मंदिर समिति द्वारा की गई व्यवस्थाओं को देखकर उनकी प्रशंसा की।
इस मोके पर पार्षद सरदार सिंह भाटी,कालीचरण पहलवान, रवि भाटी, कैलाश यादव, वीरपाल कटारिया,मुकेश,सचिन ठाकुर,दीपक ठाकुर,सुदीप शर्मा, अशोक भाटी,यशपाल,मलिक,सोमनाथ चौहान आदि लोग उपस्थित रहे।