Thursday, 17 June 2021

प्रिया वर्मा और रेनू रावत ने किया जन्मदिन पर पौधा रोपण

 



धनसिंह—समीक्षा न्यूज

गाजियाबादं हमारे महानगर महामंत्री श्री पप्पु पहलवान जी के द्वारा आज गुलमोहर पार्क मे छोटी बच्ची प्रिया वर्मा और रेनू रावत के जन्मदिन पर रात की रानी का पौधा भेट किया और वृक्षारोपण करके एक बड़ा सराहनीय प्रयास किया गया है । अलग अलग तरह के आम अमरुद नीम जामुन फल के पेड़ लोगो के जन्मदिन पर लगाये जा रहे हैं । महानगर महामंत्री श्री पप्पु पहलवान जी ने बताया की अगर क्षेत्र मे  किसी भी बच्चे का जन्मदिन अथवा माता-पिता की विवाह वर्षगांठ निकट भविष्य में आ रही है तो कृपया उस तिथि से  उन्हें अवगत कराएं , पर्यावरण बचाने का ये एक प्रयास है की उन लोगों को जन्मदिन या विवाह वर्षगांठ पर एक पौधा भेंट के रूप में दें , ताकि वह सज्जन उस पौधे अथवा वृक्ष का रोपण करें  साथ में लोग भी सम्मिलित हो , इसी आशय से पर्यावरण भी बचेगा और वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी होगा । आज इसी तरह इस उपलक्ष्य पर गुलमोहर पार्क अध्यक्ष शत्रुघ्न लाल प्रेम त्यागी सुनील शर्मा सुभाष त्यागी अमरनाथ झा अमर सिंह मनोज राघव वार्ड अध्यक्ष भूषण लाल केशव सक्सेना राजेंद्र कोकारिया निशा चौहान सुमन सती प्रतीक माथुर* मीडिया प्रभारी उपस्थित रहे । 

नवसृजन संस्कार भारती द्वारा एक ऑनलाइन कवि गोष्ठी काव्य सुगंध का आयोजन



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

नोएडा। नवसृजन संस्कार भारती द्वारा एक ऑनलाइन कवि गोष्ठी काव्य सुगंध का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता डॉ बृजेंद्र नारायण द्विवेदी शैलेश वाराणसी ने किया तथा संचालन चंद्रभान मिश्र गाजियाबाद ने किया। कवि गोष्ठी के सूत्रधार कृष्ण चंद्र श्रीवास्तव विभाग संयोजक संस्कार भारती नोएडा रहे।इसमे निम्नलिखित कवियों ने काव्य पाठ किया मां शारदे की वंदना कवयित्री सुश्रीअलका जैन इंदौर ने किया मां शारदे वर दे मां शारदे वर दे ऐसा वर दो हमको जो चोर न चोरी कर सके डाकू न डाका डाल सके सुकवि डॉक्टर रसिक किशोर सिंह नीरज रायबरेली ने रीते न रह सकेंगे यह स्वर गीतों में साकार करूंगानीरज पथ की बाधाओं को मैं सहर्ष स्वीकार करूंगा इसके बाद सुकवि कुमार आदित्य ने प्रभु राम के चरणों में मेरा भाव समर्पण है सुख-दुख की अनुभूति कर्मों का दर्पण है कवयित्री सुश्रीपूजा कुलश्रेष्ठ ने कहा कहती है यही आहुति त्याग यह भवन की पुत्र राम सा मिलना आसान नहीं मैं गजल कार नहीं हूं पर अल्फाज समझ में आता है ज्येष्ठ श्रेष्ठ कवि जय प्रकाश रावत ने कहां ले हथेली पर खड़े हम सरहदों पर जान अपनी वतन के प्रहरीयों के नाम अपना गीत पढ़ानोएडा की कवयित्री सुश्रीअभिलाषा विनय ने अपने काव्य पाठ में कहां मैं गाऊं भी तो क्या गांऊँ हर गीत तुम ही बन जाते हो समभाव की गंगा बहे नव चेतना के सुर सजे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कमांडो समोद सिंह चरोरा ने बड़ी सुंदर रचनाएं पढ़ें जिंदादिली को यूं ही जिंदा बनाए रखना हम सब की जिंदगानी उल्लास पर टिकी है माताओं की घुंघट में बीत गई जिंदगी आप हैं कि आप मास्क लगा ना सके कवित्री अलका जैन इंदौर में कई हास्य के गीत पढ़ें सरहदें लहू मांगती है कुर्बानी के लिए तैयार रहना चाहिए कार्यक्रम में गायक मुकेश रावत ने ग़ज़ल गाया चमन से कौन चला है उदासियां लेकर वह रो रहे हैं जनाजे पर हिचकियां लेकर संचालक चंद्रभानु मिश्र ने मैं ढूंढ रहा अपने बचपन का गाँव यह कविता पढ़ें अध्यक्षीय काव्य पाठ में डॉ बृजेंद्र नारायण द्विवेदी शैलेश ने कई गीत सुनाए आज की शाम आपके नाम कृपा कर दें मुझ पर घनश्याम आये कारे बदरा छाए कारे बदरा रिमझिम बूदे बरसाए कारे बदरा कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम संयोजक श्री कृष्ण चंद्र श्रीवास्तव ने आए हुए सभी कवियों को आभार ज्ञापित किया तत्पश्चात अगली सूचना तक यह गोष्ठी संपन्न घोषित की गई।

लायंस आई हॉस्पिटल में 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए हुआ कोविड 19 का मुफ्त टीकाकरण



धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

गाजियाबाद। कोविड 19 की महामारी में लायन्स आई हॉस्पिटल जनवरी 2021 से लगातार भारत सरकार के टीकाकरण कार्यक्रम को जनमानस तक पहुंचाने में कार्यरत है। इस श्रंखला में आज कोविड 19 मुफ्त टीकाकरण का आयोजन 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगो के लिए किया गया जिसमे करीब 200 लोगो को प्रथम या द्वितीय डोज देकर उन्हें आने वाले समय में इस महामारी से लड़ने के लिए एक सुरक्षा कवच प्रदान किया गया। एक बात का यहां पर जिक्र करना आवश्यक है कि अब तक लायन्स आई हॉस्पिटल परिसर में दस हजार से ज्यादा लोग कोविशील्ड टीका लगवा चुके है जिसमे से 4000 डोसेस सरकार की तरफ से फ्री लग चुकी है एवम् 6000 डोसेज लायन्स आई हॉस्पिटल की तरफ से सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य पर लग चुकी है।भविष्य में भी हम भारत सरकार की इस योजना के तहत जनमानस को इसी तरह लाभान्वित करते रहेंगे।

आज इस टीककरण आयोजन में लायन्स आई हॉस्पिटल के चेयरमैन लॉयन  दीपक कांत गुप्ता, सचिव लॉयन संदीप गर्ग, कोषाध्यक्ष लॉयन मनोज तायल, नोडल ऑफिसर्स लाइन मुकुल अग्रवाल, शैलेश गर्ग के अतिरिक्त लॉयन जयवेंद्र गुप्ता, लॉयन प्रदीप गुप्ता ऑटो, लॉयन योगेश कंसल, लॉयन बसंत अग्रवाल, लॉयन प्रदीप गुप्ता, लॉयन सुबोध अग्रवाल, लॉयन संदीप गोयल सी ए, लॉयन संजीव गर्ग, महिला सदस्य लॉयन अनुदीप गुप्ता, लॉयन रागिनी गर्ग एवम् लायन्स परिवार के अन्य सदस्यों ने अपना बहुमूल्य समय निकालकर इस आयोजन की सफलता सुनिश्चित की। इस आयोजन को सफल बनाने में हॉस्पिटल स्टाफ श्री राकेश उपाध्याय, प्रतीक शर्मा, अनुज सिंह, रविंद्र कुमार, आनंद सिंह एवम् लवली गांधी, सुलुजा और शालू का विशेष योगदान रहा।

अंत में हम सभी लायन्स आई हॉस्पिटल परिवार के सभी सदस्यगण गाजियाबाद जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एन के गुप्ता, डॉक्टर विश्राम सिंह, डॉक्टर नीरज अग्रवाल, डॉक्टर मथुरिया एवम् उनके पूरे स्टाफ का इस टीकाकरण प्रोग्राम को पिछले छ माह से निरंतर लायन्स आई हॉस्पिटल में प्रायोजित कराने के लिए धन्यवाद प्रषित करते हुए भविष्य में भी सहयोग की आशा करते है।

Wednesday, 16 June 2021

पुरानी पेंशन बहाल करने को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ ने मंत्री सुबोध उनियाल को सौंपा ज्ञापन



वाच​स्पति रयाल—समीक्षा न्यूज  

नरेंद्रनगर। शिक्षकों और कर्मचारियों के ज्वलंत मुद्दों को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा नरेंद्रनगर ने संघ के अध्यक्ष  महेश सिंह गुसाईं के नेतृत्व में क्षेत्रीय विधायक और प्रदेश की कृषि तथा उद्यान मंत्री सुबोध उनियाल से नरेंद्रनगर स्थित आवास पर  मुलाकात करते हुए उन्हें मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा।

   प्रदेश के कृषि मंत्री एवं उत्तराखंड सरकार में शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल को ज्ञापन सौंपते हुए  शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल का कहना था कि वर्ष 2005 से नियुक्त शिक्षक-कर्मचारियों को पेंशन से वंचित कर दिया गया है।

प्रदेश के सभी शिक्षक संगठन

और कर्मचारी संघ निरंतर पुरानी पेंशन बहाली की मांग करते आ रहे हैं,किंतु सरकार ने अभी तक शिक्षक-कर्मचारियों की इस मांग को  गंभीरता से नहीं लिया है।

  अपनी तेज-तर्रार प्रवृत्ति और निर्णय लेने की त्वरित क्षमता के लिए जाने जाने वाले क्षेत्रीय विधायक और प्रदेश के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने शिक्षक संगठन के प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि सरकार की मंशा शिक्षक/कर्मचारियों की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण करने का है। प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार यह कतई नहीं चाहती कि शिक्षक/कर्मचारियों को उनकी वेतन और पेंशन का लाभ न मिले।

  शिक्षक संगठन के अध्यक्ष महेश गुसाईं सहित प्रतिनिधि मंडल ने मंत्री सुबोध उनियाल से अपील की है कि वे इस मसले को कैबिनेट में प्रस्ताव के जरिए पास करवा कर ज्वलंत मुद्दे को निस्तारित करवाने में अहम भूमिका निभा सकने में सक्षम हैं।

 बताते चलें कि प्रतिनिधि मंडल द्वारा मंत्री से वार्ता के दौरान 17,140 रुपए मूल वेतन के प्रकरण पर कृषि मंत्री ने जनपद टिहरी के प्रकरणों में सातवें वेतन का लाभ नहीं मिलने पर सचिव शिक्षा को तत्काल कार्यवाही के लिए पत्र लिखा है।

प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष महेश गुसाईं के अलावा मंत्री राकेश उनियाल,सुरेंद्र गोदियाल, महावीर भंडारी, राजपाल सिंह पुरसोडा व उत्तम रावत आदि थे।

"हड्डियों की घिसावट" पर गोष्ठी सम्पन्न



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

धूप,हल्का व्यायाम,दूध पनीर से दे हड्डियों को मजबूती -डॉ. रमाकान्त गुप्ता

हरी सब्जियां व फलाहार से मिलेगी नई ऊर्जा-राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य

गाजियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद् के तत्वावधान में "हड्डियों की घिसावट" पर ऑनलाइन गोष्ठी का आयोजन किया गया।यह कोरोना काल में 235 वां वेबिनार था।

आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. रमाकान्त गुप्ता ने कहा कि 50 वर्ष की आयु के बाद हड्डियों का विशेष ध्यान रखना चाहिए और चेकअप करवाते रहना चाहिए।हड्डियां भुरने व घनत्व कम होने की समस्या हो जाती है।एकाएक हड्डी टूट भी जाती है।इसके लिए आवश्यक है कि प्रतिदिन धूप का सेवन करें।पनीर दूध मठ्ठे की मात्रा आहार में बढ़ायें।दैनिक हल्का व्यायाम दिनचर्या का अंग बनायें  जिससे शरीर गतिमान बना रहे। लेट कर टीवी व मोबाईल न देखे। बढ़ती आयु में स्वस्थ रहना स्वयं की जिम्मेदारी है इसलिए घर पर भी बिना किसी काम के भी एक कमरे से दूसरे कमरे तक चलते रहे तो बुढ़ापा ठीक निकल सकता है।

केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि फलाहार व हरी सब्जियां ऊर्जा देती हैं इनका नियमित सेवन लाभकारी रहता है।

पूर्व मेट्रो पोलटेन मजिस्ट्रेट ओम सपरा ने कहा कि अच्छी खुराक व व्यायाम के साथ आध्यात्मिक होना भी आवश्यक है।अध्यक्षता करते हुए डॉ. रचना चावला ने कहा कि कोरोना काल में स्वस्थ जीवन जीना एक चुनौती है,साथ ही इम्युनिटी के लिए नींद पूरी लेना भी आवश्यक है।

परिषद् के प्रांतीय महामंत्री प्रवीण आर्य ने बताया कि ध्यान योग ही जीवन का आधार है एवम् सर्वांग सुन्दर बनाने की कला है,इसे जीवन में अपनाकर स्वस्थ रहा जा सकता है।

गायिका संगीता आर्या,प्रवीन आर्या,प्रवीना ठक्कर,कमलेश भाटिया,वीरेन्द्र आहूजा, रवीन्द्र गुप्ता,जनक अरोड़ा, ओमप्रकाश अरोड़ा,प्रतिभा कटारिया,ईश्वरदेवी आदि ने मधुर गीत सुनाये।

आचार्य महेन्द्र भाई,सौरभ गुप्ता, डॉ सुनील रहेजा,आनन्द प्रकाश आर्य,आस्था आर्या,प्रेम सचदेवा, विजय हंस,प्रकाशवीर शास्त्री,डॉ मंजु गुप्ता,कमलेश हसीजा,संजय सपरा आदि उपस्थित थे।

कोरोना काल में एनएसएस की भी रही अहम भूमिका



समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। विश्व में कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने बहुत ही बुरा प्रभाव डाला है, लेकिन इस दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों, नोडल अधिकारियों, कार्यक्रम अधिकारियों एवं कार्यक्रम समन्वयकों एवं राज्य रासेयो अधिकारी व क्षेत्रीय निदेशक रासेयो, लखनऊ के साथ मिलकर जमीनी स्तर पर जो कार्य किये हैं वो काबिले तारीफ हैं। निश्चित तौर पर भारत सरकार इन सभी कोरोना वारियर्स के काम को सल्यूट  करती है, उनकी पीठ थपथपाती है और उनसे पुनः आवाह्न करती है कि वे लगातार इस कार्य में अपना योगदान देते रहें तथा 21 जून, 2021 विश्व योग दिवस में भी अपना योगदान सुनिश्चित करें और इसी तरह अग्रिम भूमिका में समाज के काम आते रहें।

    उक्त उद्गार श्रीमती उषा शर्मा (आईएएस), सचिव, भारत सरकार, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा आयोजित समीक्षा बैठक के अवसर पर व्यक्त किये गए। राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इस समीक्षा बैठक में भारत सरकार के संयुक्त सचिव (युवा कार्यक्रम), भारत सरकार, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय श्री असित सिंह, रासेयो निदेशक श्री जीतेन्द्र चड्ढा व रासेयो कार्यक्रम सलाहकार, निदेशालय, नई दिल्ली, डॉ. कमल कुमार कर भी उपस्थित रहे। सचिव उषा शर्मा ने उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड राज्य में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा लॉकडाउन के दौरान किये जा रहे जागरूकता कार्यक्रम एवं स्वयंसेवकों द्वारा प्रत्यक्ष रूप से चलाये जा रहे मैदानी कार्यक्रमों की प्रशंशा की एवं आमजन को कोरोना वायरस से बचाने  के लिए निरंतर कार्य करने के लिए आग्रह किया। बैठक में सर्वप्रथम क्षेत्रीय निदेशक रासेयो, लखनऊ डॉ. अशोक कुमार श्रोती, उत्तरप्रदेश एवं उत्तराखंड में रासेयो द्वारा कोरोना महामारी में होने वाली विभिन्न गतिविधियों से सचिव भारत सरकार से अवगत कराया। जिसके अन्तर्गत मास्क बैंक, कोविड-19 के अनुरूप व्यवहार के लिए प्रमाण पत्र (ई-शपथ), वैक्सीनेशन में किये गये सहयोग, एन.एस.एस. के मुस्कराएगा इंडिया, आर वी आर एस नं0 6390905002 एवं उत्तराखण्ड में आंगन की पाठ्शाला के सफल संचालन के बारे में चर्चा की गयी। इसके पश्चात दोनों राज्यों के राज्य रासेयो अधिकारियों ने अपने राज्य में किये गए कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया। समीक्षा बैठक में दोनों राज्यों रासेयो कार्यक्रम समन्वयक, जिला नोडल अधिकारी, चयनित श्रेष्ठ कार्य करने वाले कार्यक्रम अधिकारी व रासेयो स्वयंसेवकों के द्वारा किये गए कार्यों को सचिव भारत सरकार के समक्ष साझा किया, जिनकी भूरी -भूरी प्रशंशा सचिव भारत सरकार श्रीमती उषा शर्मा द्वारा की गयी। 

चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय के रासेयो कार्यक्रम समन्वयक डा वीरेंद्र सिंह और डीएनओ योगेंद्र प्रसाद सक्सेना भी उपस्थित रहे। गाज़ियाबाद के एम.एम.एच. कॉलेज की रासेयो कार्यक्रम अधिकारी आरती सिंह भी इस बैठक का हिस्सा रहीं। उन्होंने बताया कि कैसे कॉलेज के स्वयंसेवकों की टीम फाइट अगेंस्ट कोरोना ने इस दौर में निरंतर समाज सेवा की। स्वयंसेवकों ने ज़रूरतमंदों को खाद्य पदार्थ व मास्क वितरण के साथ ही कोविड अनुरूप व्यवहार, कोविड वैक्सीनेशन और कोरोना मरीजों के साथ भेदभाव ना हो, इसको लेकर आमजन को जागरूक किया। कई स्वयंसेवकों ने खुद वैक्सीन लगवाने के बाद  वीडियो के माध्यम से अपना सकारात्मक अनुभव साझा किया। आरती जी का कहना है कि हम यह प्रयास लगातार जारी रखेंगे क्योंकि राष्ट्रीय सेवा योजना का ध्येय वाक्य मैं नहीं आप, नि:स्वार्थ सेवा की आवश्यकता का समर्थन करता है।

प्रेषक

कैफ, रासेयो मीडिया प्रभारी

एम०एम०एच कॉलिज ग़ाज़ियाबाद

वार्ड—78 जन्मदिन व वर्षगांठ पर लगाये पार्क में पौधे



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

साहिबाबाद। महानगर महामंत्री पप्पु पहलवान के द्वारा गुलमोहर पार्क मे छोटी बच्ची सृष्ठि  राधा कृष्णा पार्क में श्रीमती बिंदु और ऋतिक शर्मा के जन्मदिन आस्था सोसाइटी मे भाजपा नेत्री सुमन सती जगदीश सती की शादी की वर्षगांठ पर आम का पौधा भेट किया और वृक्षारोपण करके एक बड़ा सराहनीय प्रयास किया गया है । अलग अलग तरह के आम अमरुद नीम जामुन फल के पेड़ लोगो के जन्मदिन पर लगाये जा रहे हैं । महानगर महामंत्री श्री पप्पु पहलवान जी ने बताया की अगर क्षेत्र मे  किसी भी बच्चे का जन्मदिन अथवा माता-पिता की विवाह वर्षगांठ निकट भविष्य में आ रही है तो कृपया उस तिथि से  उन्हें अवगत कराएं , पर्यावरण बचाने का ये एक प्रयास है की उन लोगों को जन्मदिन या विवाह वर्षगांठ पर एक पौधा भेंट के रूप में दें , ताकि वह सज्जन उस पौधे अथवा वृक्ष का रोपण करें  साथ में लोग भी सम्मिलित हो , इसी आशय से पर्यावरण भी बचेगा और वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी होगा । आज इसी तरह इस उपलक्ष्य पर भाजपा महिला मोर्चा से पूनम कौशिक , पूनम चौधरी अनुपमा श्रीवास्तव बबली चौधरी अंजू घनशाला  निशा चौहान मुनेश कसाना दीपिका शर्मा भाजपा नेता राहुल शर्मा विनय राहुल गुलमोहर पार्क अध्यक्ष शत्रुघ्न लाल सुनील शर्मा सुभाष त्यागी योगेंद्र त्यागी सुखदेव शर्मा रामनाथ सिंह मनोज राघव अमरनाथ झा आस्था सोसाइटी अध्यक्ष भूपेंद्र गोस्वामी जी , वार्ड अध्यक्ष भूषण लाल आरपी सिंह आदित्य सिंह  चौहान केशव सक्सेना प्रतीक माथुर* मीडिया प्रभारी उपस्थित रहे ।





महानगर महामंत्री पप्पु पहलवान के नेतृत्व में हुई पार्क की सफाई



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

साहिबाबाद। महानगर महामंत्री पप्पु पहलवान के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ और स्वास्थ्यवर्धक वातावरण वाले भारत के निर्माण के सपने को साकार करने के लिए निवासियो को प्रेरित करने के माध्यम से आज राधा कृष्णा पार्क सोसाइटी में "सफाई अभियान" चलाया जा रहा है । जैसा की आप सबको पता है की मालियों की हड़ताल चल रही है जिसकी वजह से पार्कों की सफाई का कार्य नहीं हो पा रहा था इस वजह से महानगर महामंत्री पप्पु पहलवान ने ये प्रयास किया की राधा कृष्णा पार्क की सफाई का कार्य स्वयं करवाया जाए। राधा कृष्णा पार्क अध्यक्ष महकार कसाना महासचिव देवेंद्र चौहान आरके गुप्ता वार्ड अध्यक्ष भूषण लाल राहुल सिंह विनय संजीव प्रतीक माथुर मीडिया प्रभारी आदि निवासी एवं सम्मानित कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।



 

लोजपा ने चिराग पासवान के समर्थन में पशुपति पारस का फूंका पुतला




धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

ग़ाज़ियाबाद। लोक जनशक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष संजीव कुमार के नेतृत्व में आज पार्टी कार्यालय पर चिराग पासवान के समर्थन में और पशुपति पारस और प्रिंस कुमार के मुंह पर कालिख पोत कर उनका पुतला फूंका गया उन्होंने बताया कि हमारे पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वर्गीय श्री राम विलास पासवान ने मेहनत करके इनको सांसद मनाया और इसमें हमारे वर्तमान अध्यक्ष चिराग पासवान  की भी प्रमुख भूमिका रही तथा पार्टी को बिहार विधानसभा में वोट का प्रतिशत लोक जनशक्ति पार्टी का अधिक रहा जिसके कारण नीतीश कुमार को काफी सीटों पर नुकसान पहुंचा था तथा पूरे भारत में चिराग पासवान में पार्टी का नाम और अपने पिता का नाम रोशन किया नीतीश कुमार के सह पर आज पशुपति पारसनाथ सहित चिराग पासवान का विरोध करके अलग पार्टी बनाने को कह रहे हैं जिसका नुकसान उन्हीं को ही होना है लोक जनशक्ति पार्टी के कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष जिला अध्यक्ष सभी चिराग पासवान के समर्थन में खड़े हुए तथा एकता के साथ पार्टी को मजबूती देंगे इस अवसर पर सुमित प्रताप सिंह राष्ट्रीय महासचिव एवं हरियाणा प्रभारी युवा, अशोक कुमार जिला महासचिव गाजियाबाद, धर्मेंद्र कुमार जिला उपाध्यक्ष, धर्मेंद्र पासवान ,बेचन प्रसाद, मनोज कुमार ,ललित, हर्ष चौधरी, नितेश चौधरी, वारसी, सुनील, अनीस अहमद आदि उपस्थित थे

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने माननीय मुख्यमंत्री जी का किया धन्यवाद व्यक्त



धनसिंह—समीक्षा न्यूज     

गाजियाबाद। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा पिछले कई दिनों से माननीय मुख्यमंत्री जी से टि्वटर, इंस्टाग्राम,  फेसबुक ,व्हाट्सएप,फैक्स एवं  अखबार के माध्यम से मांग की जा रही थी कि कोरोनावायरस का खतरा कम होने के कारण दुकान बंद होने का समय सायंकाल 7:00 बजे से बढ़ाकर 9:00 बजे किया जाए। एवं रेस्टोरेंटो को भी खोला जाए जिस को संज्ञान में लेते हुए मुख्यमंत्री जी द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि 21 जून दिन सोमवार से उत्तर प्रदेश के दुकानों के खुलने का समय प्रातः 7:00 से रात्रि कालीन 9:00 बजे तक रहेगा। और सभी रेस्टोरेंट्स 50% क्षमता के साथ खोल सकेंगे। इसके लिए अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल उद्योग और व्यापारियों के हित में लिए जाने वाले निर्णय के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त करता है।इस निर्णय पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल, गाजियाबाद जिलाध्यक्ष संदीप बंसल, युवा महानगर अध्यक्ष हेमन्त सिंघल, महानगर अध्यक्ष संजय बिंदल, युवा जिलाध्यक्ष अरुण मित्तल, प्रेमप्रकाश चीनीं, संजय गुप्ता, अनिल गर्ग, महेंद्र कुमार,सब्जी मंडी व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेंद्र कुमार, दीपक गर्ग, सोनू सैनी, अमन सिसोदिया, नानक गोस्वामी,  विनोद अग्रवाल, तरुण शर्मा, नरेंद्र बिल्लू, सुशांत गुप्ता ,प्रदीप गर्ग, दीपेंद्र, अमित सिंघल,जगमोहन एसके चौहान, अनुराग अग्रवाल, शरद गुप्ता, दिनेश गुप्ता आदि एवं अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की जिले की सभी टीमों के द्वारा मुख्यमंत्री जी, का आभार व्यक्त किया है। तथा उत्तर प्रदेश सरकार को धन्यवाद दिया है। और सभी व्यापारियों से सावधानी के साथ व्यापार करने का आह्वान किया है।

सद्भावना वेलसोसाइटी ने दिवगंत आत्माओं की शांति के लिए किया भंडारे का आयोजन




धनसिंह—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। सद्भावना वेलफेयर सोसायटी की ओर से महामारी कोरोना  काल के दौरान विलीन  पुण्य आत्माओं की शांति के लिए एक विशाल भंडारा का आयोजन किया गया जिन्होंने कोरोना के समय अपने प्राणों की आहुति दे दी उन पुण्य आत्माओं की शांति के लिए  वैशाली सेक्टर 5 की सद्भावना सोसायटी के पदाधिकारियों के द्वारा भंडारा का आयोजन रखा गया जिसमें सर्वप्रथम मंदिर पर भोग लगाकर कन्याओं व पंडितों को भोजन करा कर प्रसाद वितरित  किया गया जिसमें कोरोना के प्रोटोकॉल को बहुत अच्छे तरीके से ध्यान में रखा गया है सभी ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया ।

भंडारे के वितरकों ने अपने अपने हाथों पर गिलब्ज मुँह पर मार्क्स सोशल डिस्टेंसिंग का वकायदा पालन किया और सभी सोसाइटी के पदाधिकारियों ने पुण्य आत्माओं की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की जिन्होंने इस महामारी के कारण अपने प्राणो की आहुति देदी,इस दौरान सोसाइटी के महासचिव राजपाल यादव जी कार्यकारिणी अध्यक्ष बहिर खान जी महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती बीना श्रीवास्तव जी सोसाइटी उपाध्यक्ष धर्मा सिंह नेगी जी अतीक खान जी सचिव के साथ विशेष रूप से भाजपा पूर्व महानगर मंत्री सिद्धि प्रधान अग्रवाल भी उपस्थित रही एवं समस्त देवदुर्लभ कार्यकारिणी गण उपस्थित रहे।।

Monday, 14 June 2021

अयांश अग्रवाल ने 4 साल पूरे किए वानरों के साथ केक काटकर दिया वानर भोज




धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। गाजियाबाद परमार्थ समिति के चेयरमैन व समाजसेवी वीके अग्रवाल के पोत्र अयांश अग्रवाल आज 4 वर्ष पूर्ण  करने के बाद बड़े हर्षोल्लास के साथ गंग नहर के निकट अपने जन्मदिन के शुभ अवसर पर वानर भोज कर वहीं पर केक काटकर वानरों  को अनेका अनेक व्यंजनों से दावत दी व्यंजन में मुख्य रूप से केला आम तरबूज भुट्टे फ्रूटी रस बिस्कुट अन्य प्रकार के व्यंजन परोसे  गए तथा बांधों के साथ अयांश  अग्रवाल ने केक काटकर बंदरों को वितरित किया इस अवसर पर समाजसेवी नरेश गोयल गोयल स्टोर कवि नगर विश्व ब्राह्मण संघ के प्रवक्ता व परमार्थ समिति के उपाध्यक्ष बीके शर्मा हनुमान अयांश अग्रवाल के पिता श्री और माता श्री अंकुर अग्रवाल व शालिनी अग्रवाल वानर भोग में शामिल थे तत्पश्चात आयांश अग्रवाल के तत्वाधान में दुहाई वृद्ध आश्रम में जाकर लगभग 100 लोगों के बीच केक काटकर वही मनपसंद व्यंजन भेंट किए सभी ने अपनी प्रसंता जताकर अयांश अग्रवाल को दिल से दुआ दे कि तुम जियो हजारों साल साल के दिन हो पचास हजार आज यह अनोखा कार्यक्रम देख कर मन बहुत ही प्रसन्न हुआ हम यह कार्यक्रम कर यही प्रेरणा देना चाहते हैं कि सभी व्यक्ति अपने जन्मदिन पर शादी की सालगिरह पर वह अन्य कार्यक्रमों ऐसे ही वानरों के बीच किया जाए जिससे बांदर वृद्ध आश्रम में रह रहे लाभान्वित हो सके

लालजी देसाई प्रेजीडेंट से की शिष्ठाचार भेंट



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

नई दिल्ली। लालजी देसाई प्रेजीडेंट आॅल इंडिया कांग्रेस सेवादल से सरफराज मीर इंचार्ज कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड वेस्ट उत्तर प्रदेश, रिषभ राणा प्रेजीडेट डिस्ट्रीक कांग्रेस सेवादल गाजियाबाद यंग ब्रिगेड, ठाकुर प्रदीप राणा, शुभम चौहान, अनिल तंवर ने मुलाकात कर चुनावों से सम्बंधित वार्ता की।



इमरान प्रतापगढ़ी को चैयरमैन बनने पर दी बधाई

 


धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

नई दिल्ली। इमरान प्रतापगढ़ी को चैयरमन आॅल इंडिया कांग्रेस कमेटी मैनोरिटी डिपार्टमैंट बनने पर उनके कार्यालय 24 अकबर रोड़ एआईसीसी नई दिल्ली में सरफराज मीर इंचार्ज कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड वेस्ट उत्तर प्रदेश, रिषभ राणा प्रेजीडेट डिस्ट्रीक कांग्रेस सेवादल गाजियाबाद यंग ब्रिगेड, ठाकुर प्रदीप राणा, शुभम चौहान, अनिल तंवर द्वारा  उनको बधाई दी।



कु.शौर्य के जन्मदिन पर बधाई व आशीर्वाद देने वालों का लगा तांता



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। राष्ट्रीय वाल्मीकि सेना के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष वार्ड नंबर 10 पप्पू कॉलोनी गली नंबर 4 निवास स्थान पर भाई सोनू पहलवान के पुत्र शौर्य के जन्मदिन के अवसर पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा सारे दिन संगठन के लोगों ने फूलों का हार नोटों की माला बनाकर बच्चे की लंबी आयु की कामना की और आशीर्वाद दिया सोनू पहलवान जिला अध्यक्ष को भी जिला अध्यक्ष बनने पर बेटे के जन्मदिन की डबल डबल बधाई दी इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के शालीमार मंडल अध्यक्ष राजन आर्य उनकी टीम के लोगों ने भी शौर्य को आशीर्वाद दिया राष्ट्रीय वाल्मीकि सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष भाई सुरेंद्र सिंह चंदेल ने आशीर्वाद देकर लंबी उम्र की कामना की और कहा कि बेटा शौर्य पढ़ लिख कर अपना और अपने मां बाप का और समाज का नाम रोशन करेगा ऐसी हम उम्मीद करते हैं इस अवसर पर पूर्व पार्षद जितेंद्र टाक सुनीता जी महिला मोर्चा अध्यक्ष नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष सोनू पहलवान राजन आर्य संरक्षक जिला बीजेपी मंडल अध्यक्ष शालीमार गार्डन राकेश लीडर दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष, राकेश धिगान जी राजेंद्र भगवानने डॉक्टर वाली ब्रह्मपाल जी सूरज बाबा रोहित सुद, सुशील सूद आदि ने आशीर्वाद दिया

महिला उन्नति संस्था और सोशल एक्शन फॉरेस्ट एन्ड एन्वायरमेंट के संयुक्त तत्वावधान में किया रक्तदान




धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। कोरोना महामारी के कारण अस्पताल के ब्लड बैंको में भारी कमी होने से जरुरतमंद लोगों की जान बचाने में बेहद चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है ऐसे में आज विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर महिला उन्नति संस्था और सोशल एक्शन फॉरेस्ट एन्ड एन्वायरमेंट के संयुक्त तत्वावधान में जारी मिशन रक्तदान 2021 के तहत ग्रेटर नोएडा स्थित गौर अतुल्यम सोसायटी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें रक्तदाताओं ने इस कोरोना आपदा से जूझ रहे लोगों की मदद हेतू स्वैच्छिक रुप से रक्तदान किया। इस अवसर पर  मिशन रक्तदान 2021 अभियान के अगुआ और सेफ संस्था के कार्डिनेटर विकास तोंगड ने बताया कि अभियान   के द्वारा अब तक सैकड़ो युनिट ब्लड जरुरतमंद लोगों के लिये एकत्र किया गया जो इस कोरोना काल में बेहद उपयोगी साबित हुआ साथ ही शारीरिक रुप से विकलांग मास्टर सनोज कुमार द्वारा रक्तदान करना बेहद सराहनीय रहा। वहीं महिला उन्नति संस्था के संस्थापक डा राहुल वर्मा ने कहा कि रक्तदान एक तरफ  जहां लोगों की जान बचाने के काम आता है वहीं दूसरी और रक्तदान करने से व्यक्ति को कई बीमारियों से सुरक्षा मिलती है उन्होनें लोगों से समय समय पर रक्तदान करते रहने की अपील की। शिविर के उपरांत रक्तदाताओं को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान पर्यावरणविद विक्रांत तोंगड, डा पवन शर्मा, विजय तंवर, विनोद भाटी,  आकाश तोंगड और महासचिव अनिल भाटी आदि लोग मौजूद रहे।

चिराग पासवान ही हमारे असली नेता: संजीव कुमार



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। लोक जनशक्ति पार्टी गाजियाबाद के जिला अध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया की पार्टी में अगर कोई हलचल भी हो रही है तो हम किसी भी स्थिति में हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के साथ ही हैं अगर हमारी पार्टी के सांसद पार्टी में तोड़फोड़ होने के बाद दूसरी पार्टी में जाते हैं तो भी हमारी पार्टी को कोई असर नहीं है और हमारी पार्टी मजबूती के साथ खड़ी हुई रहेगी और चिराग पासवान के नेतृत्व में सारे कार्य करेगी 2022 का चुनाव में हम संगठन को मजबूत करते हुए पार्टी की मजबूती से चुनाव लड़ कर दिखा देंगे जो सांसद पारिवारिक कलह होने के कारण दूसरी पार्टी को ज्वाइन करना चाह रहे हैं तो पार्टी को उससे फायदा यह होगा कि पारिवारिकवाद का जो आरोप लगता है वह स्वत ही खत्म हो जाएगा हम सब अभी एक हैं और एक ही रहेंगे और चिराग पासवान को आगे बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे पार्टी की विचारधारा अपनी लाइन पर कार्य कर रही है और करती रहेगी यह बातें एक इंटरव्यू में अध्यक्ष संजीव कुमार ने कही।

शगुन व विवाह के गीतों ने किया कोरोना तनाव मुक्त



धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

संगीत उत्साह व प्रसन्नता का संचार करता है-राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य

गाजियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद ने कोरोना काल मे मनोरंजन के लिए "गीत: शगुन-विवाह" का ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें तीन घंटे तक विवाह के लोकगीत व पंजाबी गिद्दे प्रस्तुत किये गए। यह कोरोना काल में 234 वां वेबिनार था।

केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि ढोलक की थाप और संगीत मुर्दा व्यक्ति में भी नए रक्त व उत्साह का संचार कर देता है।  कोरोना काल के तनावपूर्ण वातावरण में संगीत सर्वोत्तम साधन है।खुश व प्रसन्नचित्त रहने से रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है हम 234 वेबिनार कर ज्ञान और खुशियां बांटते हैं।

सुप्रसिद्ध गायक नरेन्द्र आर्य सुमन ने "डोली सज के दुल्हन ससुराल चली" और प्रवीन आर्या ने "लठ्ठे दी चादर और बाजरे दा सिट्टा" पंजाबी गीत सुनाये।संगीता आर्या ने छड़या दी जून बुरी आदि गीतों से समां बांध दिया।इसके साथ ही सुदेश आर्या,दीप्ति सपरा,नरेश खन्ना,वीना वोहरा,निताशा कुमार, प्रतिभा सपरा आदि ने शादी का माहौल बना दिया।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मधु बेदी व अध्यक्षता करते हुए उषा आहूजा ने अपनी सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं प्रदान की।

आचार्य महेन्द्र भाई,वीना आर्या, सौरभ गुप्ता,जनक अरोड़ा, राजश्री यादव,ओमप्रकाश अरोड़ा,उर्मिला आर्या आदि उपस्थित थे।


4 साल में भाजपा सरकार हिंडन नदी का पुल नहीं बनवा पाई: वीरेन्द्र यादव सपा महासचिव



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

साहिबाबाद। समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव जनपद गाज़ियाबाद वीरेंद्र यादव एडवोकेट ने बताया कि उत्तर प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी कि सरकार आपसी अन्तर कलह की शिकार हो गयी है, जन प्रतिनिधियों की बात अनसुनी की जा रही है, यहाँ तक सरकार के मत्री भी उत्तर - प्रदेश में इसलिए विकास बाधित हो गया है, गाज़ियाबाद जनपद इससे अछूता नहीं है, जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार उत्तर प्रदेश में सत्ता में आयी है हिन्डन, नदी का ऐतिहासिक पुल टूटा हुआ है, लकिन आज तक इस पुल्न का निर्माण न हो पाना विकास का झूठा ढिंढोरा पीटना है, कानून व्यवस्था ध्वस्त है, वैश्विक महामारी करोना के कारण भारतीय जनता पार्टी के शासन में हर वर्ग, किसान, मजदूर छात्र, नवजवान, व्यापारी, छोटा दुकानदार, रेहड़ी, पटरी वाला सभी आर्थिक तगी का सामना कर रहे है , सभी वर्गों की आमदनी कोरोना काल में घटी है, उसके बाद पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, सरसों का तेल तथा अन्य खाद्य पदार्थ सारे के मूल्य में बेतहाशा वृद्धि ने जन जन के सामने घोर सकट पैदा कर दिया है| डीजल पेट्रोल के दाम रोज बढ़ने से मात्र भाड़ा बढ़ जाता है, इसी कारण रोजमर्रा की चीजों के दाम आसमान छूने लगे है, शहरों में मजदूर रेडी पटरी  वाले छोटे दुकानदार तबाह है, उन्हें दो जून कि रोटी के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है, मैंने पहले भी सरकार से माग की है, कि कमजोर वर्गों को जिनकी माली हालत ठीक नहीं है, चिन्हित कर उनके खाते में दस हजार रुपये डाले जाय, चौंक चौंराहों पर काम की तल्लाश में बैठे मजदूरों में 10 किल्रो आटा, दाल आदि वितरित की जाय, तभी बाजार में भी रौनक आयेगी तथा कमजोर वर्ग के चेहरे पर मुस्कान, सरकार का यह दायित्व भी है, मा० अखिलेश यादव पूर्व मुख्यमत्री जी हिन्डन नदी गाज़ियाबाद पर चार पुल बनवाने का काम किया, मेरठ रोड को एन० एच० 24 स॒ जोड़ने का कार्य किया, मेट्रो रेल, एलिवेटेड रोड का निर्माण किया, मेरी मांग है की आप इस एतिहासिक पुल को बनवा गाज़ियाबाद कि जनता को लाआन्वित करेंगे | मेरी यह माग भी उत्तर प्रदेश सरकार से है कि लॉक डाउन में जनता परेशान है, सभी सरकारी देय माफ किये जाय, 15% नगर निगम की गृहकर वृद्धि को वापस लिया जाय |

पार्षद रीना देवी पति सोहनवीर सिंह सोनी ने किया विकास कार्य का शुभारंभ




धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। वार्ड नं 30 गोविंद पुरम सदरपुर के बाला जी एनक्लेव में पार्षद रीना देवी पति सोहनवीर सिंह सोनी ने गली नं 1 व 2 में आर सी सी नाली व इंटर लाकिग टायल लगाने का कार्य का उद्घाटन किया गया है। इस अवसर पर अनेक स्थानीय लोग मौजूद थे।

महानगर महामंत्री पप्पु पहलवान की पहल: भव्या पाल ने लगाया बेल का पौधा



धनसिंह—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद।महानगर महामंत्री पप्पु पहलवान के द्वारा नगर निगम उद्यान प्रभारी दिनेश चंद्र  की उपस्थिति मे गुलमोहर पार्क मे छोटी सी बच्ची भव्या पाल पिता संदीप पाल के जन्मदिन पर एक बेलपत्र का पौधा भेट किया और वृक्षारोपण करके एक बड़ा सराहनीय प्रयास किया गया है । अलग अलग तरह के आम अमरुद नीम जामुन फल के पेड़ लोगो के जन्मदिन पर लगाये जा रहे हैं । महानगर महामंत्री पप्पु पहलवान ने बताया की अगर क्षेत्र मे किसी भी बच्चे का जन्मदिन अथवा माता-पिता की विवाह वर्षगांठ निकट भविष्य में आ रही है तो कृपया उस तिथि से  उन्हें अवगत कराएं , पर्यावरण बचाने का ये एक प्रयास है की उन लोगों को जन्मदिन या विवाह वर्षगांठ पर एक पौधा भेंट के रूप में दें, ताकि वह सज्जन उस पौधे अथवा वृक्ष का रोपण करें  साथ में लोग भी सम्मिलित हो , इसी आशय से पर्यावरण भी बचेगा और वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी होगा । आज इसी तरह   इस उपलक्ष पर गुलमोहर पार्क के अध्यक्ष शत्रुघ्न लाल जी नरेंद्र कौशिक जी  महासचिव सुनील   एसडी शर्मा जी सिंह साहब सीमा रूपा  मंजू  त्यागी  सरबजीत सिंह  जगजीत कौर  केशव सक्सेना राजेंद्र ककोरिया  भूषण लाल  पंकज जी मनोज जी सुमन सती निशा चौहान केशव सक्सेना  मीडिया प्रभारी प्रतीक माथुर उपस्थित रहे ।

क्षेत्र का विकास पहली प्राथमिकता: आरिफ मलिक



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। कैला भट्टा वार्ड नंबर 93 में पार्षद ने विकास कार्य का उद्घाटन किया। पार्षदपति आरिफ मलिक ने बताया​ कि केला खेड़ा जनाजा पार्क तैयबा मस्जिद से लेकर भुट्टटू चौधरी के मकान तक जो नाला खुला हुआ था नाला खुला होने की वजह से कोई ना कोई हादसा होता रहता था वह कॉलोनी में नाला खुला होने की वजह से मच्छरों का प्रकोप था अब इस नाले को कवर करने का कार्य शुरू हो चुका है जल्द ही इसको कवर होने से क्षेत्रवासियों को गंदगी से निजात मिलेगी। इस मौके पर विशेष रुप से आरिफ मलिक पार्षद पति वरिष्ठ सपा नेता मास्टर मोहब्बत अली फरीद टेंट वाले जावेद मलिक सोनू मलिक रियाजउद्दीन सलमानी हाजी फारुख व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।



भाजपा जिला अध्यक्ष दिनेश सिंघल के नेतृत्व में मासिक बैठक संपन्न




धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

लोनी। 2 नं लोनी स्थित गणपति मैरेज होम में संगम विहार मण्डल की मासिक बैठक का आयोजन मण्डल अध्यक्ष श्री कृष्ण बंसल जी व मण्डल प्रभारी(क्षेत्रीय मंत्री भजयुमो) श्री भूपेश चौधरी जी की अध्यक्षता में  हुआ  । जिसमे  सभी कोरोना नियमो मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, सेनेटाइजर,  आदि का ध्यान रखा गया ।

बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में गाजियाबाद जिले के यशस्वी जिला अध्यक्ष आदरणीय श्री दिनेश सिंघल जी उपस्थित रहे ।

बैठक का आरंभ भारत माता, श्री श्यामा प्रसाद मुखर्जी, व पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्प व माल्या अर्पण के पश्चात सामूहिक वन्दे मातरम् गीत के साथ हुई । 

मंच का संचालन मण्डल के उपाध्यक्ष सन्तोष तोमर ने किया, बैठक में मंच पर जिला अध्यक्ष दिनेश सिंघल के साथ-साथ जिले के महामन्त्री अनूप बबैसला, भूमि विकास बैंक के चैयरमेन व जिला उपाध्यक्ष रामकुमार त्यागी, जिला मंत्री अश्वनि कुमार, आकाश गौतम, जिला मीडिया प्रभारी धजय खारी, विधायक प्रतिनिधि ललित शर्मा, मण्डल अध्यक्ष कृष्ण बंसल जी व प्रभारी भूपेश चौधरी जी भी मौजूद रहे जिन्होंने एक एक कर अपने समक्ष बैठे समस्त कार्यकर्ताओ और मण्डल पदाधिकरियो को संबोधित किया एवं आगामी कार्यक्रमो के विषय में जानकारी देते हुए केंद्र व राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओ की जानकारी बूथ अध्यक्षो द्वारा घर घर पहुचाने के लिए कार्यकर्ताओ को प्रेरित किया।

बैठक में संगम विहार मण्डल के उपाध्यक्ष जितेंद्र बंसल जी, बबलू ठाकुर जी, महामन्त्री कमाल प्रकाश जी,मण्डल मंत्री अभिषेक शर्मा, संजय उपाध्याय, राजीव शर्मा, रजनी शर्मा, धर्मवीर सैन जी, मनोनीत सभासद मीना शर्मा, सेक्टर प्रभारी राजवीर प्रजापति, सतेंद्र बंसल जी, सुनील पांचाल जी, राजपाल कश्यप जी सेक्टर संयोजक अरविंद गुप्ता, दीपक कौशिक, नावीन, धीरज भगत, स्वराज व अन्य समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 

Sunday, 13 June 2021

मोहननगर जॉन में सरकारी अस्पताल बनाने के लिए सरदार सिंह भाटी सहित अन्य पार्षदों ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन



ध​नसिंह—समीक्षा न्यूज  

साहिबाबाद। पूर्व डिप्टी मेयर गाज़ियाबाद, पूर्व मोहननगर जॉन चेयरमैन, पार्षद सरदार सिंह भाटी ने श्रीराम मंदिर शालीमार गार्डन साहिबाबाद गाज़ियाबाद मे पार्षदों की सर्वदलीय बैठक आयोजित कर पत्र के माध्यम से मोहननगर जॉन साहिबाबाद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सरकारी अस्पताल बनवाने की मांग कर सभी पार्षदों को शपथ दिलाई।

पार्षद सरदार सिंह भाटी ने बताया गाजियाबाद साहिबाबाद में ट्रांस हिंडन क्षेत्र में एक भी जिला संयुक्त सरकारी चिकित्सालय हॉस्पिटल नहीं है यहाँ ट्रांस हिंडन साहिबाबाद के मोहन नगर जोन मे जिसमें 23 वार्ड आते हैं मे मोहननगर जॉन से चेयरमैन भी रहा हूं इस जॉन मे मध्यम निम्न वह अल्प आय वर्ग के लोगों का क्षेत्र है तथा इस क्षेत्र में निजी अस्पताल भी बहुत कम है लाखो लोगो की आबादी यहाँ रहती है जिन्हे मोहननगर जॉन साहिबाबाद मे सरकारी अस्पताल ना होने के कारण ईलाज के लिए दिल्ली या कई किलोमीटर दूर जाना पड़ता है इस कारण से यहाँ जरुरतमंदो परिवार के लिए उपरोक्त प्रस्तावित अस्पताल को मोहन नगर जोन में किसी स्थान पर बनाया जाए ताकि जरूरतमंद लोगों को इसका लाभ मिल सके।

सभी सम्मानित पार्षदों ने जिसमे मोहननगर जॉन के पार्षद विजेंद्र सिंह चौहान पार्षद वार्ड 45 करेहड़ा,पार्षद सरदार सिंह भाटी वार्ड 37 भाजपा,विनोद कसाना पार्षद वार्ड 20, कालीचरण पहलवान भाजपा,पार्षद विनोद शर्मा वार्ड 85 भाजपा,हरवीर सिंह पार्षद भाजपा, पवन रेड्डी पार्षद भाजपा,वार्ड 73,राज चौधरी पार्षद भाजपा, सुजीत गिरी पार्षद वार्ड 28 भाजपा, आशुतोष शर्मा पार्षद वार्ड 83,भाजपा,चतर सिंह पार्षद वार्ड 5,बलवंत सिंधु पार्षद वार्ड 70 निर्दलीय,आदिल मलिक पार्षद वार्ड 90 सपा, हाजी मोहब्बत कल्लन पार्षद वार्ड 34, सतार मलिक पूर्व पार्षद प्रत्याशी,मनमोहन झा गामा जिला उपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी,वरिसा यामीन पार्षद वार्ड 82,आर डब्लू अध्यक्ष गोरी शंकर  रामचरण, नजर सिंह चौहान हिन्दू महारथ मंच, उदय भान ठाकुर पूर्वांचल समाज अध्यक्ष, सतीश भगत आर डब्लू अध्यक्ष, उमेश त्यागी अध्यक्ष उद्योग व्यापार मंच,अन्य सभी ने अपनी बात रखते हुए बताया की गाजियाबाद नगर में ट्रांस हिंडन क्षेत्र में एक जिला संयुक्त चिकित्सालय 100 बेड का बनना प्रस्तावित है समाचार पत्रों के माध्यम से पता चल रहा है उक्त हॉस्पिटल वसुंधरा क्षेत्र में बनाने की योजना है इस संदर्भ में हमारा आपसे निवेदन है कि वसुंधरा और उसके आसपास का क्षेत्र बहुत ही संपन्न एवं संभ्रांत व्यक्तियों का क्षेत्र है जबकि ट्रांस हिंडन का ही मोहन नगर जोन जिसमें 23 वार्ड आते हैं घनी आबादी का क्षेत्र है तथा इस क्षेत्र में निजी अस्पताल भी बहुत कम है इस कारण से उपरोक्त प्रस्तावित अस्पताल वसुंधरा मैं न बनाकर मोहन नगर जोन में ही किसी स्थान पर बनाया जाए ताकि इस क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों को इसका लाभ मिल सके।

समस्त मोहननगर जॉन के सर्वदलीय सम्मानित पार्षदगणों, आर डब्लू ए पदाधिकारीगण एवम निवासीगणों ने हस्ताक्षर कर मंदिर प्रांगड़ मे शपथ ली की सभी समाज एवम सभी राजनैतिक पार्टी और हम सभी पार्षदगण साहिबाबाद मे सरकारी अस्पताल बनवाने के लिए एक साथ है।



पप्पू पहलवान की पहल: पार्षद यशपाल पहलवान द्वारा वर्ष गांठ व जन्मदिन पर लगाये पौधे



धनसिंह—समीक्षा न्यूज

साहिबाबाद। वार्ड 10 डीएलएफ पप्पू कॉलोनी निगम पार्षद यशपाल पहलवान द्वारा महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान के नेतृत्व में राजन कुमार सुमन कुमारी की शादी की वर्षगांठ पर और डीएलएफ भारत माता सेंटर पार्क में पौधा भेट किया और वृक्षारोपण करके एक बड़ा सराहनीय प्रयास किया   जा रहे हैं। कार्यकारिणी सदस्य निगम पार्षद यशपाल पहलवान ने बताया की अगर क्षेत्र मे  किसी भी बच्चे का जन्मदिन अथवा माता-पिता की विवाह वर्षगांठ निकट भविष्य में आ रही है तो कृपया उस तिथि से उन्हें अवगत कराएं, पर्यावरण बचाने का ये एक प्रयास है की उन लोगों को जन्मदिन या विवाह वर्षगांठ पर एक पौधा भेंट के रूप में दें, ताकि वह सज्जन उस पौधे अथवा वृक्ष का रोपण करें साथ में लोग भी सम्मिलित हो, इसी आशय से पर्यावरण भी बचेगा और वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी होगा याशि राज बेटी अभिराज बेटा सबीर भाई रवि पवार मंडल महामंत्री सुनील धामी व्यापार मंडल के अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव अरविंद राणा संजीव राजपूत विपिन भारद्वाज बलवंत सिंह विद्यानंद अमित कुमार अमित सिंगलनेगी, सत्यप्रकाश, सुधांशु, गौरव, प्रेम शर्मा,  चन्दर, गोपाल, ऋषिकान्त, अनिल पंडित, डॉक्टर दीपक, धर्मेन्द, रोशनलाल, एमपी सिंह, दिलीप,  संजय, घनश्याम, पॉल साहेब, आदित्य चौहान, रणजीत झा, प्रशांत आदि।



एनयूजे आई कि हरिद्वार इकाई का शपथ ग्रहण सम्पन्न



श्रीमहंत रविन्द्र पुरी और महामंडलेश्वर रूपेंद्र प्रकाश ने दिलाई पद और गोपनीयता की शपथ



अश्वनी अरोड़ा—समीक्षा न्यूज  

हरिद्वार। देश के पत्रकारों कि सबसे बड़ी संस्था नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) कि हरिद्वार इकाई का आज प्रेस क्लब सभागार में शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ। नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने पत्र, पत्रकारिता के संरक्षण के निष्ठापूर्ण निर्वहन का संकल्प लिया। प्रेस क्लब सभागार में आयोजित गरिमामयी कार्यक्रम क़ो सम्बोधित करते हुए में मुख्य अतिथि श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी के  श्री महंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि हरिद्वार के पत्रकारों ने शुरू से ही अपनी कलम से समाज सेवा का कार्य किया है। उन्होंने नई कार्यकारिणी को शॉल ओढ़ाकर आशीर्वाद देते हुए उज्जवल भविष्य कि कामना की। अति विशिष्ट अतिथि के रूप में प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम के परमाध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश ने कहा की पत्रकारिता लोकतंत्र का चतुर्थ स्तम्भ है उन्हें ख़ुशी है की संस्था ने युवा टीम चुनी है जो सक्रियता से काम करेंगी। विशिष्ट अतिथियों में देहरादून से आए एनयूजे आई के प्रदेश संरक्षक ब्रह्मदत्त शर्मा ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी क़ो बधाई दी तथा कहा की वाह संस्था की मजबूती क़ो कार्य करें प्रदेश संगठन उन्हें हर संभव सहयोग करेगा। इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामचंद्र कनौजिया, प्रदेश महामंत्री सुशील त्यागी, प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेंद्र नाथ गोस्वामी, महासचिव राजकुमार, प्रोफेसर पी.एस. चौहान, काशीराम सैनी ओर विकास झा आदि ने नई कार्यकारिणी क़ो अपनी शुभकामनायें दी। इससे पूर्व मंचसीन अतिथियों ने सभी पदाधिकारियों क़ो पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी एवं एनयूजे के  वरिष्ठ सदस्य डॉ विशाल गर्ग ने संबोधित करते हुए कहा कि आज पत्रकारों को एकजुट होकर कार्य करने की आवश्यकता है छोटे और मंझले अखबारों के लिए उनकी यूनियन हमेशा साथ रही है आशा करते हैं कि नई कार्यकारिणी ली भी पत्रकारों के हित के लिए कार्य करती रहेगी । गत शुक्रवार को नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट्स इंडिया के हरिद्वार इकाई का चुनाव संपन्न हुआ जिसमें हरिद्वार इकाई ने सर्वसम्मति से अध्यक्ष महामंत्री और महामंत्री संगठन के साथ-साथ नई कार्यकारिणी का चुनाव किया जिसमें जयपाल सिंह को अध्यक्ष विकास चौहान को महामंत्री एवं प्रशांत शर्मा को महामंत्री संगठन की जिम्मेदारी सौंपी गई।



इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष अमित शर्मा द्वारा किया गया तथा शपथ ग्रहण कार्यक्रम के संयोजक अश्विनी अरोड़ा और डॉक्टर शिवा अग्रवाल रहे। नवनिर्वाचित अध्यक्ष जयपाल सिंह सभी के सामने अपनी भविष्य की योजनाओं के विषय के बारे में विस्तृत रूप से बताया कि वे किस तरह से संगठन की मजबूती और पत्रकारों की समस्याओं को लेकर कार्य करेंगे । तो वही कार्यक्रम के अंत में नवनिर्वाचित महामंत्री विकास चौहान ने आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर काशीराम सैनी राधेश्याम विद्याकुल मुदित अग्रवाल डॉ विशाल गर्ग गौरव चक्रपाणि अश्वनी विश्नोई महावीर नेगी चंद्रशेखर जोशी श्रीमती निशा शर्मा रजत चौहान आनंद गोस्वामी श्रीमती प्रतिभा वर्मा गणेश कुमार वैद्य सुनील मिश्रा रामेश्वर शर्मा मुकेश वर्मा मंजू नेगी शिवकुमार शर्मा विकास झा श्रवण झा आदि पत्रकार जनों ने अपने गरिमा में उपस्थिति से कार्यक्रम की भव्यता बढ़ाई।

राष्ट्रीय व्यापार मंडल ने किया हापुड़ एसपी नीरज जादौन को स्मृति चिन्ह और पौधा भेंट

 


धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। राष्ट्रीय व्यापार मंडल के पदाधिकारियों द्वारा कोरोना की लड़ाई में महत्वपूर्ण योगदान के लिए हापुड़ एसपी नीरज जादौन को स्मृति चिन्ह और पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया और साथ ही साथ समस्त देशवासियों से प्राकर्तिक ऑक्सीजन की तरफ ध्यान देने की अपील की गई।

इस अवसर पर मेरठ मंडल के प्रवक्ता प्रदीप चौधरी ने बताया “आज राष्ट्रीय व्यापार मंडल गाजियाबाद से हापुड़ के पदाधिकारियों ने एसपी ऑफिस पहुंचकर एसपी नीरज जादौन को प्रतीक चिन्ह पर पौधा अर्पण करके सम्मानित किया। उन्होंने कहा एसपी नीरज जादौन कोरोना संक्रमित होने के बावजूद भी जनता की सेवा में लगे रहे। उन्होंने प्लाज्मा बैंक की स्थापना, ऑक्सीजन उपलब्ध कराई, लोगों को मौत के मुंह से बचाया। उनके द्वारा कर्म ही पूजा, नर सेवा नारायण सेवा को साकार रूप देने पर हम उनकी सेवा को नमन करते हैं।”

इनकी समाजसेवा कार्यों को देखते हुए राष्ट्रीय व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने एसपी को सम्मानित किया। एसपी नीरज जादोंन ने सभी का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय व्यापार मंडल गाजियाबाद जिला अध्यक्ष बाल किशन गुप्ता, पंडित राकेश शर्मा, पंडित अशोक भारतीय, प्रवीण सेठी, संजय गोयल, डॉ सोनिका शर्मा, राजीव त्यागी, वीरेंद्र कंडेरे,श्वेता शर्मा,डॉक्टर गौरव सैनी, विजय शर्मा, अनिकेत, यागी चौधरी, अमर सिंह, अंकित त्यागी, रजत शर्मा, महेश सिंघल, परमानंद सिंघल, आदि मौजूद रहे।

महाराणा की कहानी

 महाराणा प्रताप जयंती पर एक रचना...


विषय:- महाराणा की कहानी

(आधार छंद:- भुजंगप्रयात छंद)


हमें  याद  आयी  कहानी   पुरानी।

सुनी हमने थी ये किसी की जुबानी।

थे चित्तौड़गढ़ के महाराज राणा।

वतन पर मिटे बन गये इक निशानी।


कभी सर झुकाया न थी हार मानी

बिताई   उन्होंने  वनों    में   जवानी।

नहीं आ सकी आंच उनके वतन पर।

रहे  खाके रोटी  पिया  सिर्फ  पानी।


लिये हाथ भाला न था कोइ सानी।

लहू  बैरियों  का  बहाने  की'  ठानी।

कभी छूट जिंदा न दुश्मन था पाया।

विजेता बना रच गया इक  कहानी।


पवन  सा उड़े  अश्व उनका  ज़हाँ  में।

इशारा समझ बदले  अपनी रवानी।

दिखा दृढ़ता अपनी लड़े दुश्मनों से।

निराशा मिली औ पड़ी मुँह की' खानी।


प्रतापी प्रतिज्ञा उन्हें थी निभानी।

वतन पर मिटे बन गये  वो निशानी।

जिये थे वतन पर मरे भी वतन पर।

बने   देश  गौरव  नहीं  कोई' सानी।




कर्नल प्रवीण त्रिपाठी, नोएडा/उन्नाव, 13 जून 2021

गंदगी में जीने को मजबूर बालाजी विहार निवासी: दीप सिंह समाजसेवी



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। नगर निगम गाजियाबाद के साहिबाबाद क्षेत्र स्थित वार्ड नंबर 44 बालाजी विहार कॉलोनी के निकट अर्थला झील के किनारे लोग किस तरह नाले की समस्या से परेशान है उनकी यह समस्या आज तक किसी ने हल नहीं की। नाला ज्यादा भरने के कारण पानी घरों में आ जाता है। बच्चे जो पढ़ने जाते हैं उन्हें उस नाला से गुजरकर जाना पड़ता है। नाले का निर्माण ना होने से और गंदगी रहने के कारण स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस गंदगी के चलते मच्छरों की भरमार हो गयी है। आये दिन लोगों किसी ना किसी बीमारी की चपेट में आ रहे हैं।

दीप सिंह समाजसेवी ने कहा कि पहले भी नाले का निर्माण को लेकर और नाले में गंदगी को लेकर स्थानीय निवासी ने वीडियो बनाकर और लिखित में प्रशासन को समस्या से अवगत कराया था किन्तु अभी तक इसका कोई समाधान नहीं हुआ। 

श्री सिंह ने आगे कहा कि यदि इस मामले में जल्द ही कोई सुनवाई नहीं होती है तो वे विधायक सुनील शर्मा, जिलाधिकारी आरके सिंह, महापौर आशा शर्मा, नगरायुक्त महेन्द्र सिंह तंवर को इस समस्या के निराकरण कराने के लिए लिखित शिकायत देंगे।

Saturday, 12 June 2021

बिजली विभाग कर्मचारियों की पार्षद ने की ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा से शिकायत



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

साहिबाबाद। विधानसभा के वसुंधरा सेक्टर 19 बिजली घर पहुँचे उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्री कांत शर्मा अपने क्षेत्र के रजिंदर नगर डिविज़न चार बिजली व कोयल एंकलेव बिजली घर पर पिछले कई वर्षों से तैनात अधिकारियों की शिकायत महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा के माध्यम से पार्षद विनोद कसाना ने की। पार्षद ने बताया की अधिकारियों का व्यवहार जनता के प्रति क़तई ठीक नही है ज़रा सा फाल्ट होने पर दस दस घंटे बिजली की सप्लाई नही मिलती। कई बार शिकायत करने पर समस्या जस की तस रहती है अधिकारी केवल उगाही करने में लगे रहते है कई वर्षों से एक्शन, एसडीओ ओर जेई यहाँ जमे बैठे है एसडीओ किशन कुमार तो मेरठ का रहने वाला है जब से जोईंनिग से आज तक पश्चिम में जमा हुआ है ओर जेई निरंजन मोर्या पिछले चार वर्षों से एक सब स्टशन पर जमा हुआ लोगों छापे के नाम पर उगाही करता है काफ़ी समय से आम जनमानस की शिकायतों पर इनका कुछ नही हुआ है इनका भ्रस्टाचार चरम सीमा पर है आम जनमानस इनसे दुखी है।