Tuesday, 22 June 2021

सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन संजय गहलोत को राष्ट्रीय वाल्मीकि सेना का संरक्षक मनोनीत




धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

दिल्ली। राष्ट्रीय वाल्मीकि सेना द्वारा नियुक्ति सम्मान पत्र स्वागत समारोह का आयोजन ग्राम वजीराबाद दिल्ली में किया गया  जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय कारवां के अध्यक्ष अनिल चुड़ियाला ने,की कार्यक्रम का संचालन दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष राकेश लीडर जी ने किया जिसमें मुख्य अतिथि दिल्ली सफाई करमचारी आयोग के चेयरमैन संजय गहलोत जी को एक बार फिर से दिल्ली सरकार द्वारा चेयरमैन नियुक्त करने पर जोरदार स्वागत किया गया वह राष्ट्रीय वाल्मीकि सेना का संरक्षक आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह चंदेल जी उनकी टीम द्वारा मनोनीत किया गया गहलोत जी ने बताया कि हमें आज बड़ा अच्छा लग रहा है कि राष्ट्रव्यापी संगठन ने हमें इतना सम्मान दिया हम हम अपने पद की गरिमा को समझते हुए समाज के मौलिक अधिकारों की रक्षा करने का प्रयास करेंगे जहां भी संगठन में याद करेगा हम वहां पहुंचने का प्रयास करें इस मौके पर सभी कार्यकर्ताओं ने संगठन का पटका और फूल मालाओं से फूलों का गुलदस्ता देकर जोरदार स्वागत किया वे राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह चंदेल जी का भी धन्यवाद किया व स्वागत किया आए हुए अतिथियों को भोजन की व्यवस्था की गई वह सभी प्रदेश के जिले के राष्ट्र कार्यकारिणी के कार्यकर्ताओं का भी खुशी का इजहार करते हुए स्वागत किया मुख्य रूप से मौजूद रहे संजय गहलोत चेयरमैन सफाई आयोग सुरेंद्र सिंह चंदेल राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चुड़ियाला राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष महिला मोर्चा अध्यक्ष सुनीता जी राजेश प्रवक्ता एसएस तंवर साहब सुरेश बेनीवाल राहुल टाक महामंत्री,धीर सिंह चुड़ियाला ,प्रमोद मेहरा, वेद प्रकाश चंडालिया मीडिया प्रभारी, विशाल पर्चा, मीडिया प्रभारी आशीष गहलोत, राकेश जी उपाध्यक्ष, राजेंद्र भगवानने उपाध्यक्ष एमसीडी पर्यावरण सहायक यूनियन के भी कार्यकर्ता मौजूद रहे

वार्ड 89 में मीठे शर्बत का किया वितरण:- सिद्धि प्रधान अग्रवाल



धनसिंह—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। निर्जला एकादशी के पावन पर्व पर भारतीय जनता पार्टी की पूर्व महानगर मंत्री सिद्धि प्रधान  अग्रवाल ने तपती धूप में अपने वार्ड के लोगों को मीठा शर्बत पिलाकर राहत देने का कार्य किया सिद्धि प्रधान अग्रवाल ने बताया कि भगवान विष्णु के एकादशी के पावन पर्व पर माताएं बहने निर्जला एकादशी का व्रत रखकर इस पुण्य कार्य को करती हैं इसी अवसर पर शास्त्रों के अनुसार निर्जला एकादशी के दिन पानी या किसी भी जल पदार्थ का दान करना सबसे पुण्य व उत्तम कार्य बताया गया है इसी पुण्य कार्य में वार्ड 89 वैशाली सेक्टर 5 में सिद्धि प्रधान अग्रवाल व उनकी टीम के द्वारा देर दोपहर से देर शाम तक मीठे  शर्बत की प्याऊ लगाकर लोगों को गाड़ियां रोक रोक कर मीठा शर्बत पिलाने का कार्य किया,इस दौरान  राजपाल यादव जी  धर्मा नेगी अब्ददुल वहीद जी  अतिक खान जी,अनीता शर्मा जी,निक्की जी गुड्डन जी, वीणा जी श्रीवास्तव,गगन जी,क्रिष जी,मोहन बिजली वाले, नसीम भाई,माधवी जी,अल्पना नर्स जी, ममता जी,विमल जी,सविता भारद्वाज आदि लोग उपस्थित रहे।




एनटीपीसी दादरी में 7वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया




धनसिंह—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। भारत की सबसे बड़ी एकीकृत ऊर्जा कंपनी एनटीपीसी के एनटीपीसी दादरी पावर स्टेशन में 7वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (21 जून) को एक कार्यक्रम वर्चुअल प्लेटफार्म पर आयोजित किया गया। इस अवसर पर योगाचार्य डा. गुनीत मौंगा भार्गव ने ऑनलाइन प्लेटफार्म पर योग के विभिन्न आसनों के प्रदर्शन एवं व्याख्यान द्वारा अच्छे स्वास्थ्य के लिए योग से होने वाले लाभ और जीवन में योग की महत्ता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में समूह महाप्रबंधक (दादरी) श्री बी एस राव सहित कर्मचारियों और उनके परिवारजनों सहित क्रमशः एनटीपीसी क्लब में उपस्थित होकर एवं घर पर रहकर कार्यक्रम से ऑनलाइन जुड़कर लगभग 136 प्रतिभागियों ने योगाचार्य के साथ योग के विभिन्न आसनों का अभ्यास किया। इस कार्यक्रम के दौरान कोविड नवाचार का पालन आवश्यक रुप से किया गया।

इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम है- रुयोगा फॉर वैलनैस’’,  रुआईडीवाई2021, रुबीविदयोगाबीएटहोम।

ज्ञातव्य हो कि वर्षों से यागोभ्यास मनुष्य के शारिरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए लाभदायक साबित हुआ है। योग की प्रत्येक गतिविधि शरीर में लचीलापन, शक्ति संतुलन और सद््भाव प्राप्त करने की कुंजी है। कोविड-19 महामारी ने लोगों में तनाव और चिंता बढा दी है अतः योग मनुष्य के शारिरिक स्वास्थ्य के साथ साथ मनोवैज्ञानिक और भावनात्मक दोनों के लिए उपचारक हो सकता है।

7वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का व्यापक प्रचार प्रसार प्रमुख स्थानों पर बैनर प्रदर्शन और डिजिटल रुप से और विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर किया गया। कार्यक्रम का आयोजन मानव संसाधन कर्मचारी कल्याण विभाग व कर्मचारी विकास केन्द्र द्वारा किया गया। 


Monday, 21 June 2021

पार्षद मनोज गोयल ने मनाया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस




धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। नगर निगम गाजियाबाद वार्ड 72 कौशाम्बी पार्षद मनोज गोयल ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कौशांबी ए और बी ब्लॉक तथा सेक्टर 1 वैशाली मैं इस दिवस को बड़े धूमधाम से मनाया गया लगभग 1 घंटे क्षेत्रवासियों ने योगा करा और योग से होने वाले लाभ के बारे में बताया गया इस अवसर पर एसके गोयल मंजू शर्मा अनीता खंडेलवाल घनश्याम गुप्ता सुभाष शर्मा अशोक वर्मा अवधेश कटिहार सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित हुए।

श्री राम मंदिर समिति द्वारा फल-जूस का वितरण का आयोजन संपन्न



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। कौशाम्बी स्थित जयपुरिया एन्क्लेव के श्री राम मंदिर समिति के द्वारा कौशाम्बी-आनंद विहार मार्ग पर राहगीरों के लिए फल एवं जूस वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जो सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए श्री राम मंदिर समिति के प्रमुख श्री बी एल गुप्ता जी एवं उनकी समिति के अन्य सभी सहयोगी सदस्यों को हार्दिक बधाई।

इस महत्वपूर्ण सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए विशेष रूप से कौशाम्बी के निगम पार्षद श्री मनोज गोयल जी को मंदिर समिति के द्वारा आमंत्रित किया गया था।उन्होंने तय समय पर पहुंच कर कार्यक्रम को संपन्न किया।

विशेष अवसर पर निगम पार्षद श्री मनोज गोयल जी,श्री अवधेश कटियार जी सहित आरडब्लूए के संरक्षक श्री एच राजलानी जी,अध्यक्ष श्री एस पी सिंह जी,कोषाध्यक्ष श्री एस आर सिंह जी, महासचिव सोभा रानी बर्णवाल,संयुक्त सचिव श्रीमती मंजू बरौनियाँ जी,मौजूद रहीं।

श्री राम मंदिर समिति से पंडित श्री अशोक मिश्रा जी सहित समिति प्रमुख श्री बी एल गुप्ता जी,श्रीमती उमा मेहरा जी,श्रीमती सरोज खुराना जी,श्रीमती अनिता चरैया जी,श्रीमती पारूल गोयल जी एवं अन्य सदस्य मौजूद रहे।


श्री राम मंदिर प्रांगण की हनुमान वाटिका में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस



धनसिंह—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर ग़ाज़ियाबाद, साहिबाबाद के शालीमार गार्डन मैन के प्राचीन श्री राम मंदिर प्रांगण की हनुमान वाटिका मे 21 जून 2021 को योग करके योगा दिवस बनाया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमान अजय शर्मा जी(प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, पूर्व क्षेत्रीय मंत्री, पूर्व महानगर अध्यक्ष भाजपा) ने योग को जीवन का आधार बताते हुए संपूर्ण मानव जीवन विकास के लिए योग को मानव जीवन का अभिन्ह अंग बताते हुए, योग को अपने जीवन मे उतरने के लिए कहा. सभी देशवासियो से अपील करते हुए कहा योग  प्रतिदिन करें आप स्वस्थ रहेंगे देश स्वस्थ रहेगा।

वार्ड 37 पार्षद सरदार सिंह भाटी जी ने योग को स्वास्थ्य, मस्तिष्क एवं संपूर्ण व्यक्तित्व विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया.

रवि भाटी दूरसंचार सलाहकार समिति सदस्य  ने प्रधानमंत्री श्री नरेंदर मोदी जी की दूरदर्शिता को नमन करते हुए कहा की आज भारत की संस्कृति का परचम पूरे विश्व मे लहरा रहा है ओर समस्त मानव कल्याण हेतू आज योग पूरे विश्व मे मानकल्याण का मार्गदर्शन कर विश्व को अनुग्रहित कर रहा है. उन्होंने कहा सभी लोग अपनी दिनचर्या में व्यायाम योग के लिए समय अवश्य निकालें।

योग गुरु आचार्य सत्येंद्र प्रियदर्शी जी एवम बाल बुकुण्ड मिश्रा जी ने योग करवाते हुए, मानवजीवन मे योग की महत्वता पर प्रकाश डाला. और आज विश्व योग दिवस पर सभी को (1)अर्धचंद्रासन,(2)भुजंग आसन,(3) बाल आसन,(4) मार्जर आसन-,(5)नटराज आसन,(6)गोमुख आसन-,(7)हलासन,(8) सूर्य नमस्कार,(9) कपालभाती आदि योग क्रियाए शिखाई

इस अवसर पर  पार्षद सरदार सिंह भाटी, कालीचरण पहलवान, रवि भाटी,कैलाश यादव,दीपक ठाकुर,कुंजन पंडित,मोनू राघव, पवन चौहान, अरुण पाल, मोनू ठाकुर,वीरपाल कटारिया,डॉक्टर अजय सारस्वत,सुदीप शर्मा,सोमनाथ चौहान,अवधेश शर्मा,मुकेश एक्सन,विकास,सतीश,जी वी एस भाना,शिव गौड़,राजेंद्र सोलंकी, रोहित चौहान,के. पी शर्मा,सुभाष,अरुण चौधरी,रविन्द्र,बबली चौहान, विना देवी, पूजा,सविता आदि लोगो को योग गुरु योगाचार्य सतेंद्र पाण्डेय पियरदर्शी जी , बाल बुकुण्ड मिश्रा जी ने योग अभ्यास कराया।




नरेंद्र कश्यप को ओबीसी मोर्चा का प्रदेश अध्यक्ष भाजपा द्वारा मनोनीत करने पर दी शुभकामनाऐं



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गायिजाबाद। परमार्थ समिति गाजियाबाद के द्वारा पूर्व सांसद नरेंद्र कश्यप को ओबीसी मोर्चा का प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी द्वारा मनोनीत किए जाने पर संस्था के चेयरमैन बीके अग्रवाल एवं भाजपा नेता सौरभ जायसवाल द्वारा पूर्व सांसद नरेंद्र कश्यप का पगड़ी माला शॉल एवं बुका देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर पूर्व सांसद नरेंद्र कश्यप ने कहा कि जो उन्हें नई जिम्मेदारी शीर्ष नेतृत्व के द्वारा दी गई है वह उसे पूरी निष्ठा के साथ पार्टी को मजबूत करेंगे और शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर हरिओम त्यागी एवं आलोक गुप्ता डॉक्टर सागर कश्यप उपस्थित रहे।

सातवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं "करे योग रहे निरोग"



सौरभ जायसवाल

" करो योग रहो निरोग" :- रंजीता धामा




धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

लोनी विधानसभा के बलराम नगर मंडल में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में योग का कार्यक्रम रखा गया ।

जिसमें मुख्य अतिथि लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा उपस्थित रही । 

कार्यक्रम के आयोजकों दूारा रंजीता धामा का फूल-माला व पटका पहनाकर स्वागत किया । 

इस अवसर पर लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा सहित उपस्थित सभी लोगों ने योग के आसन किये 

इस अवसर पर लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने सभी को संबोधित करते हुये बताया कि योग का इतिहास पुराना रहा है लेकिन अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन का इतिहास ज्यादा पुराना नहीं है. सितंबर 27 को साल 2014 में पीएम मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा मे इसकी पहल की थी तभी से 21 जून को प्रतिवर्ष विश्व योग दिवस मनाया जा रहा है । हम सभी को योग करना चाहिए जिससे कि शारीरिक रूप से एवं मानसिक रूप से हम लोग स्वस्थ रहे । विभिन्न प्रकार की योग क्रियाओं को करने से हमे शारीरिक व मानसिक  ऊर्जा मिलती है । 

हम सभी को योग को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बना लेना चाहिए अब वो समय आ चुका है जिसमे हमे शारीरिक विकारों को दूर करने के लिये व अपने मस्तिष्क को ऊर्जा से भरपूर रखने के लिये योग करना चाहिए। 

इस अवसर पर मंडल महामंत्री चंद्रपाल प्रधान , मंडल उपाध्यक्ष रविंदर पवार, मंडलमंत्री राजेश सोम, डॉक्टर टी एस पाल, डॉक्टर रवीश ,कपिल पांचाल, रविंद्र शर्मा , ओमपाल त्यागी , कृष्णपाल प्रधानाचार्य , आचार्य किशन चंद , मनोज वर्मा , महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष सुनीता सोम, मंडल महा मंत्री मिथिलेश , उषा जैन , विकास चौहान, योगा टीचर श्री लक्ष्मण, श्री राधे सिंह एवं कॉलोनी के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

योग अपनाए हर बीमारी दूर भगाए: हिमांशी शर्मा




धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जन मानव उत्थान समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमांशी शर्मा ने  अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलब्ध में योग करके बताया कि अगर कोरोना महामारी से लड़ना है तो सभी लोगो को अपने 24 घंटे में से 1 घंटे अपने शरीर के लिए अवश्य निकाल कर योगा और व्यायाम करना चाहिए जिससे रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है  और ऑक्सीजन का संतुलन बना रहे । 

आज जन मानव उत्थान समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमांशी शर्मा ने अपने घर के  प्रांगण में योग व व्यायाम कर देश को योग  व स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का दिया संदेश  ।

अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर जन मानव उत्थान समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि योग को प्राचीन भारतीय कला का एक प्रतीक माना जाता है. भारतीय योग को जीवन में सकारात्मकता और ऊर्जावान बनाए रखने के लि‍ए महत्वपूर्ण मानते हैं. इस दिन को मनाने का उद्देश्य योग व स्वास्थ्य के प्रति लोगों में जागरुकता पैदा करने के साथ लोगों को तनावमुक्त करना भी है. योग, भारतीय ज्ञान की पांच हजार वर्ष पुरानी विरासत है, जिसके प्रणेता महर्षि पतंजलि को माना जाता है. योग साधना में जीवन शैली का पूर्ण सार समाहित किया गया है. और बताया कि लॉकडाउन के समय का उपयोग करते हुए मैंने स्वयं ने योग के माध्यम से 5 kg वजन कम किया है ओर अपने को स्वस्थ रखने के लिए रोज नियमित व्यायाम व योग करती हूं और अपनी संस्था जन मानव उत्थान समिति के माध्यम से योग के प्रति लोगो को जागरूक करती हूं । साथ ही मै अपनी संस्था के सभी जिला व प्रदेश अध्यक्ष को दिशानिर्देश देती हूं कि अपने अपने क्षेत्रों में योग के प्रति लोगों को जागरूक करने का काम करे

इस निर्देश पर कई राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष व जिला अध्यक्षो ने आज अपने अपने तरीके से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया 

इस कड़ी में राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु वैष्णव व उनकी टीम ने योग दिवस पर आज सुबह योग व मैराथन दौड़ का आयोजन कर 

योग के प्रति हजारो लोगो को जागरूक करने का काम किया 

मै आप सभी से अपील करती हूं कि स्वस्थ रहने के लिए योग को अपनाए सभी बीमारिया दूर भगाए 

आल्ह छंद में योग...




योग बदलती जीवन शैली, मात्र नहीं है यह व्यायाम।

प्रातः उठकर योग करें सब, उसके बाद करें फिर काम।

काया रखे निरोगी हरदम, बीमारी फटके मत पास।

स्वस्थ शुचित जीवन हो जाये, बढ़े योग का जग में नाम।1


युद्ध महामारी से होता, कठिन हुआ लेना अब स्वांस।

प्रतिरोधक क्षमता कम हो जब, जैसे चुभे कंठ में फांस।

ऑक्सीजन की कमी हो रही, प्राणवायु बिन सब बेहाल।

कोरोना को हर शरीर से, योग ठेलता बनकर बांस।2


स्वस्थ रहें सब भारतवासी, हो आरंभ एक अभियान।

मात कॅरोना को हम देंगे, लिया सभी ने  मन में ठान।

करें कड़ाई, बिना ढिलाई, कभी करें हम कहीं न भीड़।

योग करें अब सारे मिलकर, चाहे निर्धन या धनवान।3


श्वसन तंत्र को सुदृढ कराये, करता तन का सदा विकास।

मन को भी मजबूत बनाये, खुद में उपजे फिर विश्वास।

सभी सीख लें और सिखायें, करें नियम से हम सब योग।

बोझ चिकित्सक पर कम कर दें, योगी करते यही प्रयास।3


कर्नल प्रवीण त्रिपाठी, नोएडा/उन्नाव, 21 जून 2021

7 वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर बच्चों,बड़ों ने ऑनलाइन किया योगाभ्यास



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

प्रसन्न जीवन जीने की कला है योग-आचार्य विजय

अनुशासित जीवन के लिये योग की आज महत्ती आवश्यकता- उर्वशी मक्कड़

गाजियाबाद। अखिल भारतीय ध्यान योग संस्थान एवं आई एम एस लाल कुआं गाजियाबाद के संयुक्त तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को ऑनलाइन मनाया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ योग शिक्षक श्री अशोक मित्तल ने ओम की ध्वनि व गायत्री मंत्र से किया।

कु.दीया और कु.दिशा ने सरस्वती वंदना एवं प्रवीण आर्य ने 'हंसते मुस्कुराते हुए जिंदगी गुजारिए' गीत से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

संस्थान के अध्यक्ष श्री केके अरोड़ा ने अपने उद्बोधन में कहा कि संस्थान पिछले 36 वर्षों से समाज की सेवा कर रहा है मानव उत्थान के मद्देनजर हमारा यह संकल्प विभिन्न स्कूलों में इस कार्यक्रम को चलाए हुए हैं।योग समग्र जीवन आनंदित जीने की कला है।यह एक ऐसा विज्ञान है जो मानव स्वास्थ्य की उन्नति करता है तथा मानव जिस उद्देश्य से संसार में आया है उस और भी प्रेरित करता है।

विश्व विख्यात योगाचार्य श्री विजय जी महाराज आध्यात्मिक गुरु,प्रेरक प्रवक्ता,योग ध्यान विशेषज्ञ,श्रीहनुमान धाम,रामनगर के संस्थापक ने योग की महत्ता एवं आवश्यकता पर अपना संबोधन देते हुए कहा कि योग केवल शरीर को साधने की कला नहीं है,शरीर को कितना भी साध लो जब तक विचारात्मक भावनात्मक परिवर्तन नहीं होगा, काम नहीं चलेगा,योग को दैनिक दिनचर्या में शामिल करने पर बल दिया।जीवन में पतंजलि-ऋषि द्वारा प्रतिपादितअष्टांग योग १)यम,२)नियम,३)आसन,४) प्राणायाम ५) प्रत्याहार,६) धारणा,७)ध्यान,८) समाधि को अपनाये तो परिवार और समाज सुखी हो जाये, प्रसन्न जीवन जीने की कला है योग।आचार्य जी ने साधकों को ध्यान मुद्रा मे बैठाकर शांत मन से ईश्वर का ध्यान करने के लिए कहा जिससे सभी को परम शांति का अनुभव हुआ।तत्पश्चात उन्होंने आसनों के अभ्यास के विषय मे चर्चा की तथा कुछ अत्यंत महत्वपूर्ण क्रियाओं का प्रदर्शन किया।कोविड-19 की भयंकर बीमारी से बचाव में योग की भूमिका पर भी चर्चा की।

आईएमएस की निदेशिका डॉ उर्वशी मक्कड़ ने संयुक्त कार्यक्रम के सफल आयोजन पर योग संस्थान के अधिकारियों को धन्यवाद दिया उन्होंने बताया कि संस्थान आई एम एस के मैनेजिंग ट्रस्टी श्री नितिन अग्रवाल जी के मार्गदर्शन में इस प्रकार के संयुक्त कार्यक्रमों का निरंतर आयोजन करता रहेगा।उन्होंने आगे कहा कि योग हमारे मन मस्तिष्क को ठीक करता है,इससे हम तनाव मुक्त रहते हैं,पाचन तंत्र स्वस्थ रहता है।अनुशासित जीवन के लिये योग की आज महत्ती आवश्यकता है।

कार्यक्रम संयोजक लक्ष्मण कुमार गुप्ता ने अपने उद्बोधन में सभी गणमान्य अतिथियों व बच्चों का योग सत्र में ऑनलाइन भाग लेने पर हार्दिक आभार व्यक्त किया,ओर कहा कि आज के तेजी से बदलते हुए समय में योग केवल फिटनेस के लिये ही नहीं अपितु मन मस्तिष्क को स्वस्थ्य रखने के लिये है,उन्होंने योग को अपनी नियमित दिनचर्या में अपनाने पर बल दिया।

मंच संचालक प्रदीप त्यागी ने सभी को योग दिवस की बधाई दी और कहा कि जिस तरह से आज हम ऑनलाइन इकठ्ठे हुए हैं यह समन्वय शरीर आत्मा आसान को तैयार करता है,प्राणायाम के द्वारा ऑक्ससीजन की मात्रा से स्वस्थ, ध्यान साधना से एकाग्रता आती है।

योग शिक्षिका श्रीमती वीना वोहरा व शिक्षक श्री अशील जी ने सुन्दर डेमोस्ट्रेशन प्रस्तुत किया जिसे देखकर सबने सुन्दर अभ्यास किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में सर्वश्री अशोक शास्त्री,सुभाष गर्ग,डी०एन०शर्मा,मनमोहन वोहरा एवं  सभी योग शिक्षक- शिक्षिकाओं तथा आई एम एस के शिक्षकों व छात्रों ने भाग लेकर अपना भरपूर सहयोग प्रदान किया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से सर्वश्री डा आर के पोद्दार,डॉ.मधु पोद्दार,प्रो.रजनीश जैन(आई एम एस कॉलेज),रतन लाल,सीए के के कोहली,राजेश शर्मा,हरिओम, एस पी एस तोमर एवं श्रीमती मीता खन्ना आदि उपस्थित रहे।

योग शिक्षिका श्रीमती रेखा गुलाटी ने वैदिक प्रार्थना व शांति पाठ के साथ कार्यक्रम सम्पन्न कराया।

आर्य समाज ने मनाया योग दिवस



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

योग आत्मा की खुराक है -डॉ रमेश योगाचार्य

सकारात्मक ऊर्जा के लिए योग अपनाये-राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य

धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के 7 वें स्थापना दिवस पर आज विश्व भर में योग दिवस के कार्यक्रम सोल्लास सम्पन्न हुए। आर्य समाज ने भी योग उत्सव धूमधाम से मनाया।केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में ऑनलाइन "योग उत्सव" मनाया गया।यह कोरोना काल में 238 वां वेबिनार था।

मुख्य वक्ता डॉ. रमेश योगाचार्य ने योग को जीवन का अभिन्न अंग बताते हुए अपनाने का आह्वान किया।उन्होंने कहा कि योग धैर्य, आत्म विश्वास,प्रसन्नता प्रदान करता है।योगगुरु रामदेव जी ने इसे विश्व पटल पर स्थापित किया है।

केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि योग जीवन जीने की पद्धति है।आप योग अपनाकर दवाइयों व रोग से छुटकारा पा सकते हो।अनिल आर्य ने बताया कि मैने गत 40 दिन भोजन नहीं किया,केवल कच्चे फलाहार पर ही रहा और आज शुगर को समाप्त कर लिया है।

मुख्य अतिथि सतीश नागपाल व अध्यक्ष अनिता आर्या ने योग के महत्व पर प्रकाश डाला और प्रतिदिन योग करने का संकल्प करवाया।

प्रान्तीय महामंत्री प्रवीनण आर्य ने कहा कि योग ही जीवन हमारा योग प्राणहार है।योगशिक्षक वीना वोहरा ने योगासन करके दिखाए।

गायिका कमलेश हसीजा,प्रवीना ठक्कर,प्रतिभा कटारिया,संध्या पांडेय,वेदिका आर्या,जनक अरोड़ा,नरेंद्र आर्य सुमन,रवीन्द्र गुप्ता आदि के मधुर भजन हुए।

आर्य नेता ओम सपरा,प्रेम हंस, सौरभ गुप्ता,वीरेन्द्र आहूजा, रंजना मित्तल,राजेश मेहंदीरत्ता, अमरनाथ बत्रा,दुर्गेश आर्य आदि उपस्थित थे ।

संजीव शर्मा व पप्पु पहलवान ने किया निर्माण का कार्य का उद्घाटन



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

साहिबाबाद। वार्ड 78 शालीमार गार्डन भाजपा के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा महानगर महामंत्री पप्पु पहलवान के द्वारा शालीमार गार्डन के राधा कृष्णा मार्ग सोसाइटी मे इंटरलॉकिंग टाईल और नाली निर्माण के कार्य का उद्घाटन किया गया जिसमे वार्ड अध्यक्ष भूषण लाल  राधा कृष्णा मार्ग अध्यक्ष दिनेश माथुर शिव महकार कसाना रतनेश झा अवधेश गुप्ता संजय गुप्ता अमित शशि अजय वर्मा रेशम सिंह सतेंदर भंडारी राकेश सुमन सती निशा चौहान मुनीश कसाना प्रेम त्यागी प्रतीक माथुर मीडिया प्रभारी आदि  निवासी उपस्थित रहे । 

तन और मन की संजीवनी है 'योग'


 

डॉ कामिनी वर्मा

 एसोसिएट प्रोफेसर, काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ज्ञानपुर ,भदोही ,उत्तर प्रदेश 9415444095

  'योग' शब्द संस्कृत भाषा की युज़ धातु से बना है, जिसका अर्थ जुड़ना है। योग करने से व्यक्ति की चेतना ब्रह्मांड की चेतना से सायुज्य होकर मन एवं शरीर तथा मानव एवं प्रकृति के मध्य सामंजस्य स्थापित करती है। योग विभिन्न मुद्राओं में सिर्फ अभ्यास या संतुलन करना नहीं है, बल्कि यह संपूर्ण जीवन पद्धति है। जो समय पर सोने- जगने व कार्य करने का प्रशिक्षण प्रदान करती है। जिससे स्वत: अनुशासन  का भाव जागृत होता है । और अनुशासित व्यक्ति समस्याओं का समाधान आसानी से कर सकता है। योग का अर्थ संयम या संतुलन है। संयमित रहने से उर्जा का अनावश्यक व्यय नहीं होता है। संयम से शारीरिक- मानसिक स्वास्थ्य प्राप्ति के साथ-साथ स्वविवेक भी जागृत होता है और व्यक्ति अपनी क्षमता व ऊर्जा का समुचित उपयोग कर पाता है। योग के महत्व को देखते हुए गीता में कृष्ण ने कहा है योग में स्थित होते हुए सभी कर्म करो तो सफलता अवश्य मिलेगी प्राचीन ऋषियों ने योग अभ्यास के द्वारा ही दुर्लभ सिद्धियाँ  हासिल की थी । जो सामान्य मनुष्य  के लिए अप्राप्त थीं। ऋषि अगस्त्य ने योग बल से ही समुद्र को उदरस्थ कर लिया था । भीष्म पितामह ने सूर्य के उत्तरायण आने तक 6 माह तक योग बल से ही सरसैया पर विश्राम किया  और मृत्यु को पास आने नहीं दिया था। 

     भारत में योग की जड़ें लगभग 5000 साल पुरानी है। यहां की सबसे प्राचीन सिंधु घाटी सभ्यता में एक मुद्रा पर शिव की योग मुद्रा में प्राप्त प्रतिमा 2750 ईसा पूर्व भारत में योग विज्ञान का साक्ष्य प्रस्तुत करती है। अतः शिव को प्रथम योग गुरु या आदि योगी की संज्ञा से अभिहित किया जाता है। वैदिक संस्कृति में सूर्य उपासना को अधिक महत्व दिया गया जो आज सूर्य नमस्कार आसन के रूप में लोकप्रिय है। महर्षि पतंजलि ने तत्कालीन समाज में विद्यमान योग विज्ञान एवं योग मुद्राओं को  योग सूत्र में संकलित किया । छठी शताब्दी ईसा पूर्व  धार्मिक एवं सामाजिक क्रांति के रूप में भिज्ञ है। इस काल में महावीर  स्वामी के  पंच महाव्रत और महात्मा बुद्ध के अष्टांगिक मार्ग में योग साधना के तत्व स्पष्ट रूप से दृष्टिगोचर होते हैं। श्रीमद भगवत गीता में ज्ञान योग ,भक्ति योग एवं कर्मयोग के रूप में इसे विस्तार मिला। तथा व्यास ने योग सूत्र पर महत्वपूर्ण टीका लिखी। 

       वर्तमान में संपूर्ण विश्व कोरोना वायरस के आतंक से आक्रांत है। वायरस के संक्रमण की दूसरी लहर मौत का कहर बनकर सामने आई है। इस लहर में शायद ही कोई सौभाग्यशाली परिवार हो जिसने अपने परिवारी जन या प्रिय जन को न खोया हो। इस के भय से सभी शारीरिक व मानसिक स्तर पर टूट गए। वायरस ने कमजोर प्रतिरोधक क्षमता वाले लोगों को आसानी से संक्रमित किया । वहीं मजबूत इम्यूनिटी वाले व्यक्ति बचे रहे। आज इस वायरस का संक्रमण महामारी का रूप धारण कर चुका है। और तीसरी लहर हमारे सामने चुनौती बन कर जीवन में प्रवेश करने के लिए तैयार खड़ी है। 

      जीवन की कोई भी जंग बिना स्वस्थ तन व मन के नहीं जीती जा सकती । और यह तभी स्वस्थ रहता है जब हमारे नियंत्रण में होता है। प्रसिद्ध मानसिक स्वास्थ्य मर्मज्ञ मनोविज्ञानी ब्रॉक चिसोल्म का कथन है बिना मानसिक स्वास्थ्य के सच्चा शारीरिक स्वास्थ्य नहीं हो सकता और बिना शारीरिक स्वास्थ्य के मन को स्वस्थ नहीं रखा जा सकता जीवन के संघर्ष में शरीर और मन दोनों की महत्वपूर्ण भूमिका है। 

      आज इस महामारी के दौर में  लगभग सभी लोग चाहे वह बच्चे हो या बुजुर्ग,स्त्री ,पुरुष ,विद्यार्थी ,कामगार दैनिक वेतन भोगी श्रमिक सभी तनाव की स्थिति से गुजर रहे हैं । यह तनाव ही आगे चलकर अवसाद का रूप धारण करता है। और अवसाद के लक्षण शरीर पर पड़ते हैं तो चिल्लाना, झगड़ा करना, व्यग्र होकर इधर-उधर घूमना ,किसी काम को बार-बार करना या शारीरिक तापमान बढ़ जाना और सिर दर्द होने के रूप में हमारे सामने आता है। साथ ही स्वस्थ मानसिक स्वास्थ्य वाला व्यक्ति भी समय-समय पर कई शारीरिक बीमारियों से दो चार हाथ होता रहता है। 

       ऐसे चुनौतीपूर्ण समय में शारीरिक और मानसिक दोनों पक्षों को स्वस्थ रखने का उपाय योग में समाहित है। चिकित्सकों ने भी स्वीकार किया है आयुर्वेद और योग के सहयोग ने कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज में चमत्कारी असर  दिखाया है। यूएस नेशनल लाइब्रेरी ऑफ़ मेडिकल मेडिसिन द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट में उल्लेखित है  "ध्यान के साथ योग करने से बुढ़ापे को टालने और कई बीमारियों को आरंभ में रोकने में मदद मिलती है योग न केवल शारीरिक स्वास्थ्य का उपचार करने में सहयोगी है बल्कि भावनात्मक और मानसिक सेहत सुधारता है तथा अवसाद को कम रखता है" इसके महत्व को देखते हुए अमेरिका में अधिकारिक खेल के रूप में इसे स्वीकार कर लिया गया है। 

       कोरोनावायरस शरीर को तीन स्तरों पर प्रभावित करता है- घर में रहने के कारण तनाव चिंता एवं श्वसन तंत्र और प्रतिरोधक क्षमता को। योग का नियमित अभ्यास जहाँ एकाग्रता बढ़ाता है, वही शरीर, दिमाग और आत्मा को स्वस्थ रखता है। तथा ओज व ऊर्जा को बढ़ाता है। स्फूर्ति और ऊर्जा का संचार होने के साथ-साथ नसों और नाड़ियों का शोधन होता है। और रोग से लड़ने की क्षमता भी मिलती है। यह शरीर को अंदर और बाहर से वायरस से लड़ने की क्षमता उत्पन्न करता है तथा मन का तनाव दूर करता है। प्रतिरोधक तंत्र मजबूत होने से शरीर जल्दी संक्रमित नहीं होता है। ब्लड प्रेशर, थायराइड, डायबिटीज, कमर दर्द तथा घुटने के दर्द को भी योग के द्वारा नियंत्रित रखा जा सकता है । 

      आज कोरोनावायरस से जब सारा विश्व आक्रांत है चारों ओर नकारात्मक विचार प्रसारित हो रहे हैं ऐसे में योग से मानसिक रूप से मजबूत होकर विचारों को सकारात्मक दिशा में नियोजित किया जा सकता है। 

     कोरोना वायरस का प्रभाव श्वसन तंत्र पर होता है जिससे फेफड़े प्रभावित होते हैं । ऐसे में कपालभाति प्राणायाम ,प्राण -शक्ति में वृद्धि कर श्वसन तंत्र को सुदृढ़ कर सांस लेना आरामदायक बनाता है। 

     अनुलोम- विलोम से सामान्य रूप से होने वाली सर्दी ,खांसी, जुकाम में राहत मिलती है । तथा श्वसन क्रिया बेहतर होती है और प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है। भस्त्रिका प्राणायाम से भी शरीर की कोशिकाएं स्वस्थ बनी रहती है और श्वसन क्रिया से जुड़ी कोई भी बीमारी नहीं होती है। तथा प्रतिरोधक क्षमता सुदृढ़ होती है। भ्रामरी ध्यान योग आत्म शक्ति को बढ़ाता है, जिससे अकेलापन व तनाव दूर होता है और व्यक्ति मानसिक रूप से मजबूत होता है तथा प्रसन्न रहता है। 

      अनुचित खानपान ,अनियमित दिनचर्या ,फास्ट फूड, जंक फूड की ओर अग्रसर जीवन शैली से उत्पन्न मोटापा आज वैश्विक समस्या बन चुका है साथ ही कोरोनावायरस में अधिकतर घर लोग घरों में ही है तो अवकाश के काल में तरह-तरह के व्यंजन बनाकर उनका सेवन करने से  तथा शारीरिक गतिशीलता घरों के अंदर सीमित हो जाने से शरीर में वसा की मात्रा बढ़ रही है। इस वसा को शरीर से दूर करने का उपाय योग में है। कई व्यायाम शरीर के विभिन्न अंगों की वसा को कम करने के लिए है। जिनमें कपालभाति, भस्त्रिका, उज्जई प्राणायाम को जीवन पद्धति बनाकर असंतुलित वसा से छुटकारा पाया जा सकता है। 

      आधे घंटे तक प्रतिदिन व्यायाम करने से दिमाग में तनाव उत्पन्न करने वाले हार्मोन धीरे-धीरे खत्म होने लगते हैं और मस्तिष्क में खुशी बढ़ाने वाले हार्मोन ऑक्सीटॉसिन का स्राव तेजी से  होता है, जिससे प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है और मानसिक सेहत दुरुस्त रहती है। फेफड़े और शरीर के  अन्य अंग भली प्रकार से काम करते हैं।  वास्तव में योग तन और मन दोनों के लिए संजीवनी बूटी का कार्य करता है। यह सदियों से वैश्विक समुदाय को निरंतर स्वस्थ रहने का संदेश देता आ रहा है और आज भी इसकी उपयोगिता न सिर्फ अक्षुण्ण है अपितु इस कोरोना महामारी में बढ़ गयी है।

Sunday, 20 June 2021

भाजपा की लोनी नगर पालिका चेयरमैन रंजीता धामा ने ग्रामीण क्षेत्र मे किया कामगारों को जागरूक

धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

लोनी विधानसभा के मन्डोला गाँव बाजार में भारतीय जनता पार्टी के दिशानिर्देश पर 19 से 20 जून तक ग्रामीण क्षेत्रो में एक दिन में एक सेक्टर के एक गाँव मे विशेष टीकाकरण जागरूकता अभियान में देहात मण्डल के सेक्टर एक मन्डोला गाँव मे भाजपा लोनी नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रंजीता धामा द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया आज अभियान के अंतर्गत फल एवं सब्जी बेचने वाले रेहड़ी पटरी,किराना दुकानदार,परचून के थोक विक्रेताओ को

 वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक करते हुए कहा की आप देश के विश्व प्रसिद्ध प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र भाई मोदी जी एवं उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री महन्त योगी आदित्यनाथ जी ने पिछले वर्ष की तुलना में इस कोरोना काल  महामारी की दूसरी लहर को भी खत्म करने की उचित व्यवस्थाओं एवं सूझ बूझ के द्वारा देश के प्रत्येक गरीब अमीर लोगो का भरपूर ध्यान रखा है इसके साथ सभी ऐसे कामगारों लोग जो संकट काल में जनता के सेवक बनकर खड़े रहे सर्वाधिक सीधे संपर्क में आने वाले कामगारों रिक्शा, ई रिक्शा, थ्रीव्हीलर चालक, दूध विक्रेता, ठेला खोमचे वाले दुकानदार परचून थोक विक्रेता आदि के जींवन की सुरक्षा के लिए वैक्सीन रजिस्ट्रेशन एवं टीकाकरण  लगवाने को लेकर जागरूकता अभियान चला रहे है रंजीता धामा  ने कहा बीजेपी का एक-एक कार्यकर्ता संकटकाल में जनता के मध्य सेवक बनकर खड़ा रहा कोरोना की लहर शांत होने के बाद आज  वैक्सीन के आने से कोरोना महामारी से मुक्ति की उम्मीद जगी है

अब आशा है कि हम कोरोना को हरा देंगे अगर सभी लोग टीका लगवाएंगे एवं संयम से रहेंगे तो तीसरी लहर हमारा कुछ नहीं बिगाड़ पाएगी

समाज के भाई बहन जो  रजिस्ट्रेशन नहीं करा सकते जैसे सब्जी वाले गार्ड ठेले खोमचे चौकीदार सफाई कर्मी  इत्यादि का रजिस्ट्रेशन करा कर उनको वैक्सीन लगवाने में मदद कराई जा रही है

इस  अवसर पर मुख्य रूप से महिला मोर्चा मण्डल महामंत्री श्रीमती इंद्रेश त्यागी,भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष श्रीमती सुधा,युवा मोर्चा टीम कृष्ण त्यागी, पंडित प्रवीण शर्मा, किसान मोर्चा से श्रीओम शर्मा आदि उपस्थित रहे





राष्ट्रीय आर्य युवक चरित्र निर्माण शिविर का ऑनलाइन शुभारम्भ



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

स्वामी दयानंद की शिक्षाओं पर चलकर ही देश आगे बढ़ सकता है -राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य

गाजियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में 7 दिवसीय राष्ट्रीय आर्य युवक चरित्र निर्माण व व्यक्तित्व विकास शिविर का ऑनलाइन सफलतापूर्वक शुभारम्भ हुआ।

मुख्य अतिथि परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष यशोवीर आर्य ने कहा कि आदर्श युवकों का निर्माण करके ही हम परिवार व राष्ट्र का भविष्य उज्ज्वल बना सकते हैं। आज राष्ट्र संकट के दौर से गुजर रहा है अत: आप देशप्रेमी भावनाओं से ओत-प्रोत होकर संगठित बनें,यह समय की जरूरत है।

केंद्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि संस्कारित युवक पर ही राष्ट्र का भविष्य निर्भर करता है। आज की युवा पीढ़ी को सही दिशा व संस्कार नहीं मिल पा रहे, उस कमी को परिषद पूरा करने के लिये 'युवक निर्माण शिविर' का आयोजन करती है।स्वामी दयानंद की शिक्षाओं पर चलकर ही देश आगे बढ़ सकता है।

केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री महेन्द्र भाई ने कहा कि शिविर में भाग लेने वाले युवक यहां पर सिखाई जाने वाली शिक्षाओं को अपने जीवन में धारण करके अपने जीवन को आदर्श जीवन बना सकते हैं।

केन्द्रीय आर्य युवक परिषद उत्तर प्रदेश के प्रांतीय महामंत्री प्रवीण आर्य ने विशिष्ट अतिथि के रूप में सभी को आशीर्वाद देते हुए कहा कि युवा पीढ़ी को संस्कारित करने हेतु केन्द्रीय आर्य युवक परिषद निरन्तर प्रयास करती है और इसी संदर्भ में राष्ट्रीय शिविर का आयोजन प्रशंसनीय है।

इस अवसर पर नरेन्द्र आहूजा विवेक,धर्मपाल आर्य,गोपाल जैन,सौरभ गुप्ता आदि ने अपने विचार रखें।

अरुण आर्य ने कार्यक्रम का कुशल संचालन किया।

इस अवसर पर हरहर आर्य (झारखंड),शिवम मिश्रा (दिल्ली), वेदांशु शास्त्री (जम्मू कश्मीर), अजीत आर्य (राजस्थान),लोकेश आर्य (उत्तर प्रदेश),वरुण आर्य, त्रिलोक शास्त्री आदि उपस्थित रहे।


"प्राणायाम से बढायें फेफड़ों की क्षमता" पर गोष्ठी सम्पन्न



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

स्व पर अनुशासन से होगा शासन -योगाचार्य सेवक जगवानी

गाजियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में "प्राणायाम से बढ़ायें फेफड़ों की क्षमता" विषय पर ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया गया। यह कोरोना काल में 237 वां वेबिनार था।

मुख्य वक्ता योगाचार्य सेवक जगवानी ने कहा कि कर्म हम धर्म के करते नहीं,इसलिए मर्म आते हैं,योग में ना रह कर के,भोग में रहते हैं इसलिए रोग आते हैं।हर व्यक्ति शासन करना चाहता है लेकिन अनुशासन में कोई रहना नहीं चाहता इस अनुशासनहीनता के कारण ही हम सभी कष्ट भोगने के लिए बाध्य हो गए और वर्तमान में कोरोना महामारी अनुशासन हीनता के कारण आई है लोग प्रकृति से दूर हो गए,हमें ईश्वर का धन्यवाद करना चाहिए कि ऐसे संकट में भी हम जीवित हैं।इस संसार में यह जो समय चल रहा है समुंद्र मंथन का चल रहा है शीघ्र ही अमृत निकलेगा शुभ दिन आएंगे ईश्वर की कृपा से जन जीवन सामान्य हो जाएगा।यूं तो साधन अनेक हैं,पर साधना कोई करता नहीं,उन्होंने कहा कि योग केवल शरीर को साधने की कला नहीं है,शरीर को कितना भी साध लो जब तक विचारात्मक भावनात्मक परिवर्तन नहीं होगा,काम नहीं चलेगा,योग को दैनिक दिनचर्या में शामिल करने पर बल दिया।जीवन में पतंजलि- ऋषि द्वारा प्रतिपादितअष्टांग योग

१)यम-अहिंसा,सत्य,ब्रह्मचर्य, अस्तेय,अपरिग्रह...२)नियम,शौच,संतोष,तप,स्वाध्याय,ईश्वर प्राणिधान,३)आसन,४) प्राणायाम ५) प्रत्याहार,६) धारणा,७)ध्यान, ८) समाधि को अपनाये तो परिवार और समाज सुखी हो जाये,प्रसन्न जीवन जीने की कला है योग।

केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि योग का अर्थ है जोड़ना, हमें समाज को जोड़ने का कार्य करना चाहिए।स्वस्थ समाज की संरचना में योग कारगर है जो जाति,लिंग,प्रान्त देश से ऊपर उठकर सभी के लिए समान लाभकारी है।

मुख्य अतिथि कवियित्री अनिता गुप्ता(मेरठ) व अध्यक्ष नरेन्द्र प्रकाश हसीजा ने योग के महत्व पर प्रकाश डाला और योग को जीवन में अपनाने पर बल दिया ।

प्रान्तीय महामंत्री प्रवीन आर्य ने कहा कि योग ही जीवन का आधार है।

गायिका प्रवीना ठक्कर,प्रतिभा सपरा,राजकुमार भंडारी, ईश्वरदेवी,मृदुला अग्रवाल, कमलेश भाटिया,सुदेश आर्या, कमलेश हसीजा,कुसुम भंडारी आदि ने मधुर गीत सुनाये।

आचार्य महेन्द्र भाई,आनन्द प्रकाश आर्य,सौरभ गुप्ता,सुशील बंसल,अमरनाथ बत्रा,रत्नाकार बत्रा,करुणा चांदना,वेद भगत, वीरेन्द्र आहूजा,नरेंद्र आर्य सुमन आदि उपस्थित थे।


डॉक्टर सुरेश कसाना जन्मदिन पर किया आम का पौधा रोपित




धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

साहिबाबाद। भाजपा महानगर महामंत्री पप्पु पहलवान के द्वारा राधा कृष्णा पार्क मे डॉक्टर सुरेश कसाना जन्मदिन पर आम का पौधा भेट किया और वृक्षारोपण करके एक बड़ा सराहनीय प्रयास किया गया है । अलग अलग तरह के आम अमरुद नीम जामुन फल के पेड़ लोगो के जन्मदिन पर लगाये जा रहे हैं । महानगर महामंत्री श्री पप्पु पहलवान जी ने बताया की अगर क्षेत्र मे  किसी भी बच्चे का *जन्मदिन अथवा माता-पिता की विवाह वर्षगांठ निकट भविष्य में आ रही है तो कृपया उस तिथि से  उन्हें अवगत कराएं , पर्यावरण बचाने का ये एक प्रयास है की उन लोगों को जन्मदिन या विवाह वर्षगांठ पर एक पौधा भेंट के रूप में दें , ताकि वह सज्जन उस पौधे अथवा वृक्ष का रोपण करें  साथ में लोग भी सम्मिलित हो , इसी आशय से पर्यावरण भी बचेगा और वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी होगा । आज इस उपलक्ष पर राधा कृष्णा पार्क सोसाइटी के अध्यक्ष  महकार कसाना , सुमित कसाना महासचिव देवेन्द्र चौहान , किरणपाल मावी ,  वार्ड अध्यक्ष भूषण लाल  मुनीश कसाना दीपा नौटियाल सारिका राधा रावत सारिका अग्रवाल दीपिका शर्मा सुमन सती प्रेम त्यागी  प्रतीक माथुर मीडिया प्रभारी उपस्थित रहे ।

Saturday, 19 June 2021

भाजपा महानगर महामंत्री पप्पु पहलवान ने सुमित सक्सेना एवं साई के जन्मदिन पर कराया पौधारोपण




धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

साहिबाबाद। महानगर महामंत्री पप्पु पहलवान द्वारा दयानन्द पार्क मे सुमित सक्सेना एवं छोटे बच्चे साई के  जन्मदिन पर आवला एवं अशोक का पौधा भेट किया और वृक्षारोपण करके एक बड़ा सराहनीय प्रयास किया गया है। अलग अलग तरह के आम अमरुद नीम जामुन फल के पेड़ लोगो के जन्मदिन पर लगाये जा रहे हैं । महानगर महामंत्री पप्पु पहलवान ने बताया की अगर क्षेत्र मे  किसी भी बच्चे का जन्मदिन अथवा माता-पिता की विवाह वर्षगांठ निकट भविष्य में आ रही है तो कृपया उस तिथि से उन्हें अवगत कराएं, पर्यावरण बचाने का ये एक प्रयास है की उन लोगों को जन्मदिन या विवाह वर्षगांठ पर एक पौधा भेंट के रूप में दें, ताकि वह सज्जन उस पौधे अथवा वृक्ष का रोपण करें साथ में लोग भी सम्मिलित हो, इसी आशय से पर्यावरण भी बचेगा और वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी होगा। इस उपलक्ष पर दयानंद पार्क के उपाध्यक्ष संजय शर्मा और अभिषेक श्रीवास्तव, रवि भूषण सुमन सती, प्रतीक माथुर, विवेक, सुशील आत्रे सुरेश सक्सेना अमित सक्सेना प्रेम त्यागी केशव सक्सेना निशा चौहान वैभव सक्सेना सुनील शर्मा सुमन सती वार्ड अध्यक्ष भूषण लाल प्रतीक माथुर मीडिया प्रभारी उपस्थित रहे।


मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना हिंदी है, हम वतन है हिंदुदोस्ता हमारा: बीके शर्मा



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद विश्व ब्राह्मण संघ व अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रवक्ता बी के शर्मा हनुमान ने कहा कि लोनी में एक बुजुर्ग की पिटाई और दाढ़ी काटने के झूठ को सच बताने की जिस तरह कोशिश की गई वीडियो वायरल किए जा रहे थे वह गहरी साजिश का इशारा करता था कुछ राजनीतिक दलों और सामाजिक कार्यकर्ताओं के पास अब वास्तविक मुद्दे नहीं रह गए बात की बात में एक झूठ  देश दुनिया में फैला दिया गया था लोनी मामले में पुलिस ने स्पष्ट कर दिया था कि वह मामला लेनदेन से जुड़ा है और धार्मिक मुद्दा कतई नहीं था यह भी बताया गया कि बुजुर्ग के साथ मारपीट करने वाले आरोपित भी उसी समुदाय से ताल्लुक रखने वाले थे जिसमें तीन आरोपी जेल भी भेजे जा चुके हैं मगर कुछ लोगों ने समाज में वैमनस्यता फैलाने की ठान रखी है उन्होंने बार-बार वीडियो सेव किए और घटना को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की मैं धन्यवाद करना चाहता हूं उत्तर प्रदेश पुलिस व खुफिया विभाग का जिन्होंने समय रहते माहौल  बिगड़ने नहीं दिया माहौल बिगाड़ने का लक्ष्य केवल उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष होने जा रहे विधानसभा चुनावों से पहले सांप्रदायिक उन्माद फैलाने का था मैं धन्यवाद देना चाहता हूं जनपद गाजियाबाद डी आई जी, एसएसपी अमित पाठक व जिला अधिकारी राकेश कुमार सिंह जिन्होंने समय रहते सच्चाई सामने आ जाने से उनके मंसूबे विफल कर दिए विश्व ब्राह्मण संघ व अखिल भारत हिंदू महासभा गाजियाबाद जनपद राकेश कुमार सिंह जिला अधिकारी वह डीआईजी एसएसपी अमित पाठक का दिल की गहराइयों से वंदन अभिनंदन करता हूं।

एडवोकेट वीरेन्द्र यादव सपा जिला महासचिव को मिले टिकट, विधानसभा क्षेत्रवासियों की मांग



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद।  पूर्व विधायक अमरपाल शर्मा के सपा में शामिल होने के बाद साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र में हलचल मच गई है। खासकर टिकट को लेकर अभी से आवाज उठने लगी है। सपा के पुराने नेता जब्बार मलिक ने साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र वीरेन्द्र यादव को टिकट दिए जाने की मांग उठाई है। उन्होंने सोशल मीडिया में इस तरह का बयान जारी किया है। साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा प्रमुख अखिलेश यादव को पत्र भेजने की बात कही है। जब्बार मलिक का कहना है कि वीरेन्द्र यादव काफी संघर्षशील हैं। वे सपा में जिला महासचिव हैं। उन्हें पूर्व में भी साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी घोषित किया गया था लेकिन ऐन वक्त पर उनका टिकट काट दिया गया था। तब से लेकर आज तक वे इस विधानसभा क्षेत्र में लोगों की समस्याओं के निदान के लिए संघर्ष कर रहे हैं। कोरोना काल के दौरान उन्होंने इस विधानसभा क्षेत्र में गरीबों की मदद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। पार्टी का झंडा हमेशा ऊंचा रखा है। अब देखना यह है कि सपा हाईकमान आने वाले समय में क्या फैसला लेता है।

Friday, 18 June 2021

रोज पार्क में लगाये वर्षगांठ पर बेलपत्र का पौधा



धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

साहिबाबाद। महानगर महामंत्री पप्पु पहलवान के द्वारा रोज पार्क मे श्रीमती प्रभा सिंघल एव राजेंद्र सिंघल की शादी की वैवाहिक वर्षगांठ पर बेलपत्र का पौधा भेट किया और वृक्षारोपण करके एक बड़ा सराहनीय प्रयास किया गया है । अलग अलग तरह के आम अमरुद नीम जामुन फल के पेड़ लोगो के जन्मदिन पर लगाये जा रहे हैं । महानगर महामंत्री श्री पप्पु पहलवान जी ने बताया की अगर क्षेत्र मे  किसी भी बच्चे का *जन्मदिन अथवा माता-पिता की विवाह वर्षगांठ निकट भविष्य में आ रही है तो कृपया उस तिथि से  उन्हें अवगत कराएं , पर्यावरण बचाने का ये एक प्रयास है की उन लोगों को जन्मदिन या विवाह वर्षगांठ पर एक पौधा भेंट के रूप में दें , ताकि वह सज्जन उस पौधे अथवा वृक्ष का रोपण करें  साथ में लोग भी सम्मिलित हो , इसी आशय से पर्यावरण भी बचेगा और वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी होगा । आज इसी तरह इस उपलक्ष्य पर रोज पार्क से अध्यक्ष सुशील भसीन नरेंद्र कौशिक महासचिव मनोज मिश्रा संजय सिंह  मनोज शर्मा  सुमन गिगू पिंटू केशव सक्सेना राजेंद्र ककोरिया सुनील शर्मा सुमन सती वार्ड अध्यक्ष भूषण लाल प्रतीक माथुर मीडिया प्रभारी उपस्थित रहे ।

सात दिवसीय ऑनलाइन योग प्रशिक्षण आयोजित



धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

ग़ाज़ियाबाद। नेहरू युवा केन्द्र ग़ाज़ियाबाद के तत्वावधान में जिला युवा अधिकारी देवेन्द्र कुमार तथा लेखा एवं कार्यक्रम सहायक मुकन्द वल्लभ शर्मा के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में 7वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में आयोजित सात दिवसीय ऑनलाइन योग प्रशिक्षण के आज चौथे दिवस की शुरुआत योग प्रार्थना के साथ की गई। तत्पश्चात प्रथम सत्र में योग प्रशिक्षिका कु० निशा द्वारा आयुष मंत्रालय द्वारा जारी सामान्य योग अभ्यासक्रम के योगासनों का अभ्यास कराया गया। प्रशिक्षण के चौथे दिवस के मुख्य अतिथि नेहरू युवा केन्द्र संगठन उत्तर प्रदेश के उपनिदेशक राजेश मिश्रा ने सभी आयोजको एवं प्रतिभागियों को इस शानदार कार्यक्रम के लिए बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम समाज को नई दिशा देने ओर युवाओ को मानसिक रूप से सुदृढ़ करने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण होते है जिसके लिये नेहरू युवा केन्द्र ग़ाज़ियाबाद का यह सराहनीय प्रयास है। लेखा एवं कार्यक्रम सहायक मुकन्द वल्लभ शर्मा ने उपनिदेशक महोदय का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आप हमारे इस कार्यक्रम में पधारे और युवाओ को अपना आशीर्वाद एवं हमे अपना मार्गदर्शन देने के लिए आपका आभार एवं हम आपको आश्वस्त करना चाहेंगे कि आगे भी इस तरह के कार्यक्रम करते रहेंगे। प्रशिक्षण के द्वितीय सत्र में योग प्रशिक्षिका ज्योति कश्यप द्वारा योग का अभ्यास कराया गया। जिला युवा अधिकारी देवेंद्र कुमार ने सभी प्रतिभागियों के धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आपके द्वारा उत्साहपूर्वक प्रतिभाग करना गर्व की बात है और हमे उम्मीद है कि इस अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर हम अधिक से अधिक परिवारो से जुड़कर उन्हें योग करने के प्रति जागरूक अवश्य करेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने में एन वाई वी प्राची, शिवम, कैफ, तालिब, मोनिका, भानु, गौरव, रेणु, मोनू, सनोवर, देवव्रत, गौरव कुमार, ममता का सहयोग रहा।

7वांअन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस आयोजन ऑनलाइन 21जून को



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

योग से जीवन सुलभ बनता है-डा उर्वशी मक्कड़


गाजियाबाद। संस्थान के ट्रस्टी श्री मनमोहन वोहरा ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि अखिल भारतीय ध्यान योग संस्थान(रजि०) एवं आई.एम. एस.कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में 7वां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन विश्व प्रसिद्ध योगाचार्य श्रद्धेय आचार्य विजय जी के सानिध्य में ऑनलाइन किया जाएगा।ऑनलाइन Zoom पर उन्होंने आगे कहा कि प्रातः 6.00 बजे से 8.00 बजे तक आयोजन करने की व्यवस्था की गयी है। जिसका आई डी 97256040859 एवं पास कोड IMSGZB है।साथ ही साथ यह कार्यक्रम Facebook एवं यू-ट्यूब पर भी प्रसारित किया जाएगा।

संस्थान के अध्यक्ष श्री के के अरोड़ा जी ने बताया कि संस्थान की अनेकों कक्षाएं शहर के विभिन्न पार्कों में चल रही थीं लेकिन कोरोना काल में ऑनलाइन कुछ ही कक्षाएं चल रही हैं जिनसे लोग स्वास्थ्य लाभ उठा रहे हैं,अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस में ऑनलाइन बहुत सुन्दर व्यवस्था की गई है जिससे आमजन अपने घरों में ही योगाभ्यास कर सकेंगे।

आई एम एस कॉलेज की डायरेक्टर  डा.उर्वशी मक्कड़ ने बताया कि आधुनिक युग भागमभाग  से भरा हुआ है जीवन अनेक परेशानियाँ  से युक्त है समय की कमी है मानव हमेशा तनाव में रहता है तनाव और बीमारियों को दूर करने में योग महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है योग से जीवन सुलभ बनता है।योग को जीवन में अपनाकर स्वस्थ्य रहने के लिये मैं गाजियाबाद की जनता से निवेदन करती हुँ की इस आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में ऑनलाइन भाग लेकर स्वास्थ्य लाभ उठाएं।

मुख्य संयोजक श्री लक्ष्मण कुमार गुप्ता ने कहा कि 'करो योग रहो निरोग'उन्होंने आगे कहा कि यदि हम स्वस्थ जीवन जीना चाहते हैं तो हमें योग की शरण में आना ही पड़ेगा चाहे कुछ भी हो हमें धर्म जाति मजहब से ऊपर उठकर योग को एक विज्ञान के रूप में देखना होगा जिससे हम बिना किसी भेदभाव के योग प्राणायाम आसन ध्यान धारणा के माध्यम से समाधि का सुख पा सके जिस प्रकार हमारे शरीर में रोग प्रवेश करते हैं उसी प्रकार हमें अपने शरीर से योग द्वारा रोगों को दूर करने में सहायता मिलती है।

महामंत्री दयानन्द शर्मा ने बताया कि  योग हमारे मन मस्तिष्क को ठीक करता है,इससे हम तनाव मुक्त रहते हैं,पाचन तंत्र स्वस्थ रहता है।अनुशासित जीवन के लिये योग की आज महत्ती आवश्यकता है।

मीडिया प्रभारी श्री प्रवीण आर्य  ने कहा की योग हमारी भारतीय वैदिक परम्परा की अनूठी देन है

योग भारत की प्राचीन संस्कृति का अभिन्न अंग है,योग के माध्यम से हम अपना तन मन स्वस्थ्य रख सकते है।

कोषाध्यक्ष श्री सुभाष गर्ग जी ने कहा कि माननीय प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वाहन पर पूरे विश्व में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है।आज के तेजी से बदलते हुए समय में योग केवल फिटनेस के लिये ही नहीं अपितु मन मस्तिष्क को स्वस्थ्य रखने के लिये योग को अपनी नियमित दिनचर्या में अपनाना चाहिये।

ट्रस्टी अशोक मित्तल ने बताया कि योग शिक्षिका श्रीमती वीना वोहरा व शिक्षक अशील कुमार जी द्वारा सुन्दर डेमोस्ट्रेशन प्रस्तुत किया जाएगा।

कार्यक्रम को सफल बनाने में सर्वश्री अशोक शास्त्री,प्रदीप त्यागी,श्रीमती प्रमिला सिंह,सीमा शर्मा,सीमा गोयल,रेखा गुलाटी एवं सभी योग शिक्षक- शिक्षिकाओं ने अपना भरपूर सहयोग प्रदान करेंगी।

इस अवसर पर मुख्य रूप से सर्वश्री डॉ. मधु पोद्दार,रजनीश जैन(आई एम एस कॉलेज),रतन लाल, सीए केके कोहली,राजेश शर्मा,हरिओम,एस पी एस तोमर एवं श्रीमती मीता खन्ना आदि मौजूद रहेंगे।


सौंदर्यकरण का ख्वाब, ख्वाब ही बन गया: मनोज चौधरी पार्षद



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। नगर निगम के तालाब योजना कागजों में ही सिमट कर रह गई 6 महीने से गाँव  का पानी बंद करने के बावजूद सूखने के बाद भी ठेकेदार ने काम नहीं किया। 

रईस पुर में 2 तालाब का सौंदर्यीकरण होना था लोग बड़े खुश थे कि महेंद्र सिंह तवर की योजना बहुत सराहनीय हैं हमने भी खड़े होकर सदन में नगर आयुक्त की तारीफ की थी मगर यह योजना भी कागजों में ही सिमट कर रह गई। लोग कहते हैं कि और पार्षदों की तरह भी यह पार्षद भी कमाई का साधन बनकर रह गए। बार-बार कहने के बावजूद भी नगर निगम तालाबों की सफाई करवाने में असफल साबित हुआ। बारिश से पानी भर गया योजना खटाई में पड़ गई, जबकि नगर निगम चाहता तो दो जेसीबी लगाकर 2 घंटे में उनकी सफाई हो सकती थी लेकिन नगर निगम में तानाशाही का यह आलम है कि पार्षद की कोई आवाज सुनने को तैयार नहीं है। गाँव के नागरिकों के तालाब के सौंदर्य करण के ख्वाब, ख्वाब बनकर ही रह गए। यह जानकारी मनोज चौधरी पार्षद नगर निगम गाजियाबाद द्वारा दी गयी।

....मजदूरों के सामने रोटी का संकट, उद्योगपति, व्यापारी भी परेशान : वीरेन्द्र यादव एडवोकेट



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

साहिबाबाद। समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव जनपद गाजियाबाद वीरेन्द्र यादव एडवोकेट ने माननीय मुख्यमन्त्री उ0प्र0 को पत्र लिखकर ट्रोनिका सिटी, लोनी जनपद गाजियाबाद की युपीसीडा द्वारा बन्द फैक्ट्रियों को अविलम्ब खुलवाने की मांग की है, इसकी सूचना पत्र द्वारा जिलाधिकारी महोदय, जनपद गाजियाबाद को भी दिया है| 

वीरेन्द्र यादव एडवोकेट ने कहा कि “सीईटीपी” के निरीक्षण में पायी गयी कमियों के कारण युपीसीडा ने ट्रोनिका सिटी, लोनी जनपद गाजियाबाद की 200 से अधिक फैक्ट्रियां बन्द करवा दी, इन फैक्ट्रियों में हजारों मजदूर कार्यरत थे जो बेरोजगार हो गये है, फैक्ट्रियों के बन्द होने के कारण मजदूरों के सामने रोजी-रोटी का घोर संकट पैदा हो गया, न केवल मजदूर ही इस बन्दी से प्रभावित है बल्कि फैक्ट्रियां चलाने वाले उद्योगपति भी निराशा में है, वैश्विक महामारी कोरोना के कारण दो बार लॉकडाउन में प्रतिष्ठानों के बन्द होने के कारण उद्योगपतियों, व्यापारियों, वहां छोटा-मोटा कारोबार करने वालों की आर्थिक दृष्टि ने कमर तोड़ दी है, 

मजदूर बेरोजगारी का दंश झेल रहा है, उसके सामने परिवार के भरण-पोषण का संकट पैदा हो गया है, उनके संस्थानों को युपीसीडा द्वारा बन्द करवा दिया गया है| जनहित में खुलवाना अति आवश्यक है| जिससे उद्योगपतियों तथा व्यापारियों, छोटे-छोटे काम धंधे वाले जो यहाँ गुजर-बसर कर रहे है तथा मजदूरों का संकट दूर हो| 

"वैदिक सिद्धांत सर्वोपरि" पर गोष्ठी सम्पन्न



धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

ईश्वर पाप क्षमा नहीं करता -आचार्य विजय भूषण आर्य

गाजियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में "वैदिक सिद्धांत सर्वोपरि" विषय पर ऑनलाइन गोष्ठी का आयोजन किया गया।यह कोरोना काल मे 236 वां वेबिनार था।

वैदिक युवा विद्वान् आचार्य विजय भूषण आर्य ने कहा कि ईश्वर कभी पाप क्षमा नहीं करता व हमारे किये कर्मो का फल हमें प्राप्त होता है,यही ईश्वरीय न्याय व्यवस्था है।उन्होंने वैदिक सिद्धांत सर्वोपरि विषय पर बहुत ही सुन्दर,सरल,तार्किक एवं वेदों के प्रमाण प्रस्तुत करते हुए ईश्वर द्वारा न कभी अवतार लिया जा सकता है और न ही भविष्य में कभी अवतार लिया जायेगा। आत्मा परमात्मा का अंश नहीं,अपितु एक स्वतंत्र सत्ता है। भगवान् और परमात्मा के गुण अलग अलग हैं।भगवान् अर्थात् दिव्य आत्मा इस संसार में समय समय पर जन्म कल्याण के लिए जन्म लेती हैं,परन्तु ईश्वर जो सृष्टि का रचयिता है वह शरीर धारण नहीं करता।शरीर धारण करना कर्म का फल कहलाता है और ईश्वर ऐसा कोई कर्म नहीं करता, जिसका फल उसे संसार में आकर जन्म लेना पड़े।श्रीराम और श्रीकृष्ण भगवान् हैं परन्तु वे परमात्मा नहीं हैं।भगवान् का अर्थ है जिसमें 6 विशेष गुण होते हैं। 

1 ऐश्वर्य, 2 यश, 3 धर्म, 4  श्री,  5 ज्ञान,  6 वैराग्य,श्रीराम और श्रीकृष्ण इन छहों गुणों से युक्त थे,अतः उनको भगवान् की उपाधि प्राप्त हुई।ईश्वर हमारे मन के अंदर आने वाले दुष्ट विचारों का भी दंड देता है।अन्य मतावलम्बी ईश्वर को दयालु समझते हुए ऐसा मानते हैं कि वह उनके पाप क्षमा कर देता है।परन्तु आर्य समाज के सिद्धांतों के अनुसार ईश्वर की दयालुता  यह है कि  सृष्टि की रचना सब जीवों के कल्याण के लिए की गई है।ईश्वर ने पंच तत्वों की रचना कर हम पर बहुत उपकार किया है और वो हमसे इन का कोई मूल्य नहीं लेता।

केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि वेद परमात्मा की वाणी है,इसके ज्ञान से हम पाखण्ड, अंधविश्वास व आडम्बर से बच सकते हैं।

 तिहाड़ जेल के पूर्व जनसंपर्क अधिकारी सुनील गुप्ता ने आर्य समाज के आदर्शों को अपनाने पर बल दिया व मुख्य अतिथि विजयलक्ष्मी आर्या ने कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की।

उत्तर प्रदेश प्रान्तीय महामंत्री प्रवीण आर्य ने कहा कि सभी भ्रांतियां का निवारण वेदों से ही हो सकता है।

गायिका बिंदु मदान,प्रवीना ठक्कर,दीप्ति सपरा,कुसुम भंडारी,वीरेन्द्र आहूजा,ईश्वर देवी,जनक अरोड़ा,रवीन्द्र गुप्ता, नरेंद्र आर्य सुमन आदि ने मधुर भजन सुनाये।

प्रमुख रूप से डॉ सुषमा आर्या, आनन्द प्रकाश आर्य(हापुड़), महेन्द्र भाई,सौरभ गुप्ता,मधु बेदी, उर्मिला आर्या (गुरुग्राम),प्रेम सचदेवा,राजेश मेंहदीरत्ता आदि उपस्थित थे।

बन्द फैक्ट्रियों को अविलम्ब खुलवाने की सपा जिला महासचिव वीरेन्द्र यादव एडवोकेट ने की मांग



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

साहिबाबाद। समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव जनपद गाजियाबाद वीरेन्द्र यादव एडवोकेट ने मुख्यमन्त्री उ0प्र0 को पत्र लिखकर ट्रोनिका सिटी, लोनी जनपद गाजियाबाद की युपीसीडा द्वारा बन्द फैक्ट्रियों को अविलम्ब खुलवाने की मांग की है, इसकी सूचना पत्र द्वारा जिलाधिकारी महोदय, जनपद गाजियाबाद को भी दिया है| 

  वीरेन्द्र यादव एडवोकेट ने कहा कि “सीईटीपी” के निरीक्षण में पायी गयी कमियों के कारण युपीसीडा ने ट्रोनिका सिटी, लोनी जनपद गाजियाबाद की 200 से अधिक फैक्ट्रियां बन्द करवा दी, इन फैक्ट्रियों में हजारों मजदूर कार्यरत थे जो बेरोजगार हो गये है, फैक्ट्रियों के बन्द होने के कारण मजदूरों के सामने रोजी-रोटी का घोर संकट पैदा हो गया, न केवल मजदूर ही इस बन्दी से प्रभावित है बल्कि फैक्ट्रियां चलाने वाले उद्योगपति भी निराशा में है, वैश्विक महामारी कोरोना के कारण दो बार लॉकडाउन में प्रतिष्ठानों के बन्द होने के कारण उद्योगपतियों, व्यापारियों, वहां छोटा-मोटा कारोबार करने वालों की आर्थिक दृष्टि ने कमर तोड़ दी है, मजदूर बेरोजगारी का दंश झेल रहा है, उसके सामने परिवार के भरण-पोषण का संकट पैदा हो गया है, उनके संस्थानों को युपीसीडा द्वारा बन्द करवा दिया गया है| जनहित में खुलवाना अति आवश्यक है| जिससे उद्योगपतियों तथा व्यापारियों, छोटे-छोटे काम धंधे वाले जो यहाँ गुजर-बसर कर रहे है तथा मजदूरों का संकट दूर हो।



Thursday, 17 June 2021

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी के लिए योग प्रशिक्षण का आयोजन



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। नेहरू युवा केन्द्र के तत्वाधान में जिला युवा अधिकारी देवेन्द्र कुमार तथा लेखा एवं कार्यक्रम सहायक मुकंद वल्लभ शर्मा के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में 7 वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित 7 दिवसीय ई-कार्यशाला का शुभारंभ मंगलवार को किया गया। इस 7 दिवसीय ई- प्रशिक्षण के लिए कुल 352 युवाओं ने अपना पंजीकरण कराया है। एम.एम.एच. कॉलेज, गाज़ियाबाद की राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक भी इस प्रशिक्षण का हिस्सा हैं। पहले दिन मोहित कुमार शर्मा योग आचार्य पतांजलि योग संस्थान हापुड़ ने योगाभ्यास कराया। द्वितीय दिवस पर निशा योग प्रशिक्षिका ने आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी सामान्य अभ्यासक्रम प्रोटोकॉल के अनुसार योगाभ्यास कराया। कार्यशाला में  प्रतिभागियों ने पूरे उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। कार्यशाला की योग प्रशिक्षिका निशा ने सभी युवा एवं युवतियों को योग का अभ्यास कराते हुए योग के लाभ के बारे में बताते हुए कहा की योग एक आध्यात्मिक अभ्यास है,जो शरीर और मस्तिष्क को संतुलित करते हुए हमें प्रकृति के नजदीक लाता है। ई-प्रशिक्षण में एम.एम.एच. कॉलेज, गाज़ियाबाद की राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डा संजीत प्रताप सिंह, डा गौतम बैनर्जी, डा अनुपमा गौड़ और आरती सिंह  स्वयंसेवक कैफ खान, शिवम शर्मा,ज्योति यादव,वैशाली शर्मा, हिमांशी त्यागी, आदर्श शर्मा आदि के साथ उपस्थित रहे।

पानी का टैंक फटने से जनता में रोष, पार्षद मनोज गोयल कौशांबी थाना अध्यक्ष महेंद्र सिंह ने किया शांत




धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। एक्सप्रेस ग्रीन अपार्टमेंट वैशाली में पानी का टैंक फटने से बड़ी घटना होते होते बची थी कुछ लोगों का नुकसान भी हुआ लोगों में बढ़ा आक्रोश था सोसायटी के लोगों ने आज बिल्डर के खिलाफ धरना दिया मौके पर क्षेत्रीय पार्षद मनोज गोयल कौशांबी थाना अध्यक्ष महेंद्र सिंह  पहुंचे बिल्डर अमित गोयल को मौके पर आने के लिए कहा काफी देर बाद बिल्डर मौके पर पहुंचा बिल्डर तथा वहां के निवासियों में आपस में बिल्डिंग में बचे हुए काम के लिए वार्ता हुई बिल्डर द्वारा बचे हुए काम कराने का आश्वासन दिया और कहां और भी कोई काम होगा तो मैं वह कर आऊंगा लिखित में दोनों पक्षों का एग्रीमेंट होगा  पार्षद मनोज गोयल द्वारा बिल्डर को चेतावनी दी गई है उसने अगर इनका काम नहीं कराया तो सभी वहां के निवासियों के  साथ मिलकर वहां पर  बचे फ्लैट को बेचने नहीं  दिया जाएगा बिल्डर द्वारा इन सब बातों को मान लिया गया है और कल से वहां पर कार्य शुरू होने की बात कही गई है इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि डीएन सिंह प्रवीण महेश्वरी प्रभात भट्टाचार्य अरुण सिंह मोहित शर्मा सुमित ग्रोवर पूजा गुप्ता सोनिया शर्मा सुमिता सिंह श्रद्धा गर्ग अजय गुप्ता निधि एम राठी अतनु बनर्जी इंदु मुंद्रा जया सिंह संजय भारद्वाज  नीलिमा  बालोदी मीनू सरकार सुनील गुप्ता सर्वेश कुमार रीता बत्रा ईशा सिन्हा भावना चक्रवर्ती अनु सक्सेना सालनी चक्रवर्ती उषा वर्मा कविता चौहान भारती ग्रोवर सोलानी बनर्जी दिव्या सक्सेना दीपिका रस्तोगी सहित अन्य क्षेत्र वासी उपस्थित रहे ।

सपा नेता उम्मेद पहलवान गिरफ्तारी को लेकर दिया ज्ञापन दिया, बजरंग दल करेगा धरना प्रदर्शन



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

लोनी। सपा नेता उम्मीद पहलवान ने हिंदू संगठन और जय श्री राम के नाम से अपनी राजनीति चमकाने के लिए रचाए खेल जिसका पुलिस ने किया पर्दाफाश इस सपा नेता पर पहले भी गोकशी के मुकदमे  में लिप्त पाया गया  पर पुलिस की मदद से  इस पर  कोई कार्यवाही नहीं हो सकी अभी कुछ दिन पहले एक ढोंगी मौलवी के साथ कुछ उन्हीं के समुदाय के लोगों ने उस मौलवी को पीटा और उसकी दाढ़ी को काट दिया इस मुद्दे को सपा नेता उम्मीद पहलवान ने दूसरा नाम देते हुए हिंदू संगठन को निशाने पर साधते हुए कहा कि कुछ भगवाधारी लोगों ने इस काम को अंजाम दिया है और और अपनी राजनीति चमकाते हुए मौलवी के साथ मिलकर यह सब कहानी बनाई और हिंदू संगठन को बदनाम करते हुए बोला की मौलवी ने जय श्री राम नहीं बोला तो इसलिए हिंदू संगठन के लोगों ने यह कार्य किया जब पुलिस ने इस चीज की छानबीन करी और खुलासा करते हुए पता लगा कि उस मौलवी का आपसी कोई विवाद था जिसमें उन्हीं के समुदाय के लोग लिप्त थे और सपा नेता ने इसी का फायदा उठाते हुए अपनी राजनीति को चमकाने के लिए झूठा कहानी बनाते हुए हिंदू मुस्लिम दंगे भड़काने की साजिश रचते हुए इस कार्य को फेसबुक के माध्यम से बोला इस पर पुलिस प्रशासन जल्द से जल्द उस मौलवी और इस सपा नेता पर कानूनी कार्रवाई कर दंगे भड़काने के जुर्म में इन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजने का कार्य करें और जो लोग इस साजिश में   लिप्त है और फरार चल रहे हैं उन पर गिरफ्तारी कर उन्हें भी जेल भिजवाने का कार्य करें , *विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल लोनी गाजियाबाद

जिला अध्यक्ष भोपाल प्रधान विश्व हिंदू परिषद

जिला मंत्री पंडित जय भोले जी

जिला संयोजक हरदीप सिंह जी

मोहित सेन जी नगर सह संयोजक बजरंग दल

इंद्रपाल तेवतिया जी नगर संयोजक

गगन खत्री जी राहुल जी नरेंद्र जी अमित प्रजापति धर्मेंद्र चौधरी जीआदि लोग* उपस्थित रहे

नाली एवम सडक निर्माण कार्य में घटिया मैटेरियल प्रयोग किए जाने पर जनता में आक्रोश, रूकवाया कार्य, कैलाश यादव ने सुनी समस्या




धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

साहिबाबाद। वार्ड 82 जवाहर पार्क साहिबाबाद गाज़ियाबाद मे नाली एवम सडक निर्माण कार्य मे घटिया मेटेरियल प्रयोग करने पर निवासियों मे स्थानीय पार्षद वरीसा यामीन और नगर निगम के ठेकेदार के प्रति आक्रोश से जनता ने निर्माण कार्य को जनता ने रुकवाया।

जवाहर पार्क वार्ड 82 मे गली नम्बर 4 मंदिर वाली गली मे 16 लाख के नगर निगम के बजट से सडक एवम नालियों का निर्माण कार्य चल रहा है निर्माण कार्य मे ठेकेदार द्वारा घटिया मेटेरियल प्रयोग किए जाने पर जनता मे आक्रोश है।

आक्रोश को देखकर वार्ड 82 के बूथ अध्यक्ष कैलाश यादव मोके पर पहुचे और जनता की समस्या सुनी वहा के निवासी विजय माहौर, रोहित, अखिलेश यादव, भोपाल,टीटू, मेघानंद पंडित,अशोक भाटी ने बताया यहाँ नालियों के निर्माण मे पुरानी नाली जो बनी है उसी के ऊपर ईटे लगाकर निर्माण कार्य किया जा रहा है नालियों के निर्माण मे ईटे भी लाल पेटी लगाई जा रही है सीमेंट नाम मात्र का लगाया जा रहा है सडक निर्माण मे टाइले भी कच्ची और पुरानी लगाई जा रही है यह सभी घटिया मेटेरियल को देखकर कैलाश यादव और निवासियों ने निर्माण कार्य रुकवा दिया है l कैलाश यादव ने  निर्माण कार्य मे घटिया मेटेरियल की शिकायत पार्षद सरदार सिंह भाटी,रवि भाटी, कालीचरण पहलवान को बताई।

पार्षद सरदार सिंह भाटी ने वार्ड 82 जवाहर पार्क मे निर्माण कार्य मे घटिया मेटेरियल प्रयोग करने पर इस समस्या को गाज़ियाबाद की महापौर श्रीमति आशा शर्मा जी और निर्माणविभाग के ऐ ई, जे ई को इस बारे मे अवगत कराया। अधिकारियो ने आश्वासन दिया है कि तत्काल निर्माण कार्य का निरीक्षण किया जाएगा निर्माण कार्य को रुकवा दिया जाए।

इस मोके पर कैलाश यादव, विजय माहौर, रोहित, मेघानंद पंडित, अखिलेश यादव, भोपाल यादव, महेन्द्र चौधरी, रघुराज चौधरी, नन्द किशोर सक्सेना,अमर, पिन्टू, धान सिंह आदि अन्य लोग उपस्थित रहे है।

राज्य स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन कर योग के प्रति किया जागरूक



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

ग़ाज़ियाबाद। नेहरू युवा केन्द्र (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय,  भारत सरकार) के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य स्तरीय योग प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिला युवा अधिकारी देवेन्द्र कुमार ने बताया कि कोरोना महामारी में स्वस्थ रहने के लिए योग सबसे अधिक लाभकारी सिद्ध हुआ है लेकिन दुर्भाग्य है कि युवाओ में भी योग के प्रति जागरूकता का इतना प्रचार प्रसार नही है, युवाओ को योग के इतिहास से रूबरू कराने के उद्देश्य से ही इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिससे युवा खेल खेल में योग के बारे कुछ अच्छी जानकारी प्राप्त कर सकें। लेखा एवं कार्यक्रम सहायक मुकन्द वल्लभ शर्मा ने प्रतियोगिता के बारे में अवगत कराते हुए कहा कि नौ जून से प्रतियोगिता हेतु राज्य स्तर पर पंजीकरण शुरू कर दिए गए थे जिसमें इकतीस जनपदों के पाँच सौ से अधिक युवाओ ने अपना पंजीकरण किया था और सोलह जून को ऑनलाइन हुई इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर तीस प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले एक सौ अट्ठारह युवाओ ने अपना प्रमाण पत्र प्राप्त किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बुलन्दशहर की दिव्या गौड़, द्वितीय स्थान बुलन्दशहर के ही नवनीत गौड़ और तृतीय स्थान ग़ाज़ियाबाद के हर्षित शर्मा ने प्राप्त किया, जिन्हें योग्यता प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक संयोजन राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक सनोवर खान द्वारा किया गया एवं नेहरू युवा केन्द्र ने सभी प्रतिभागियों का आभार प्रकट करते हुए विजेताओ को शुभकामनाएं दी ।


राष्ट्रीय व्यापार मंडल की बैठक सम्पन्न



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। राष्ट्रीय व्यापार मंडल की बैठक संदीप त्यागी रसम की अध्यक्षता व पंडित अशोक भारतीय के संचालन में गोविंदपुरम में संपन्न हुई बैठक में राष्ट्रीय व्यापार मंडल ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा तंबाकू बेचने पर लाइसेंस की अनिवार्यता का राष्ट्रीय व्यापार मंडल ने विरोध किया  राष्ट्रीय व्यापार मंडल ने प्रदेश सरकार से मांग की कि इससेे छोटे-छोटे दुकानदार छोटा रोजगार करने वाले छोटे खुदरा दुकानदारों उत्पीडन होगा व्यापारी को परेशान करने वाला कदम वापस लेना चाहिए यह कदम छोटे दुकानदार के मानसिक उत्पीडन व इंस्पेक्टर राज तो बेवजह बढाने वाला है पंडित अशोक भारतीय ने कहा सरकार चाहे तो तंबाकू पर पूर्ण प्रतिबंध लगा कर अच्छा संदेश दे सकती है लेकिन लाइसेंस के नाम पर छोटे दुकानदारों का उत्पीड़न राष्ट्रीय व्यापार मंडल बर्दाश्त नहीं करेगा जिला अध्यक्ष बालकिशन गुप्ता राष्ट्रीय व्यापार मंडल ने साप्ताहिक बंदी में सब्जी के दुकानों को 4 घंटे छूट देने की मांग की क्योंकि उनकी सब्जी रोज आती है और बंद की वजह से सब्जी खराब हो जाएगी और छोटे धंधा के व्यापारी बेमोत मर जाएंगे।

बैठक अध्यक्षीय सम्बोधन में संदीप त्यागी रसम ने पेट्रोल डीजल की बढ़ती बेतहाशा कीमतो पर सरकार से तुरन्त रोक लगाने व कीमत कम करने की मांग की पेट्रोल डीजल की बढती कीमत की वजह से आज देश में महंगाई आसमान छू रही है इस पर केन्द्र सरकार व राज्य सरकारे अपना शुल्क घटाते हुए कीमत कम करें।

संजय गोयल महानगर अध्यक्ष ने पैट्रोल डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने की मांग की

बैठक में मुख्य रुप से पंडित राकेश शर्मा अशोक भारतीय बालकिशन गुप्ता संजय गोयल संदीप त्यागी रसम प्रदीप चौधरी डा सोनिका शर्मा राजीव त्यागी राज वीरेन्द्र कंडेरे डा गौरव गोपाल श्वेता शर्मा उपस्थित रहे।