Monday, 28 June 2021

पार्षद शिवानी सिंह सोलंकी के वार्ड में हो रहा विकास कार्य




धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

वार्ड- 76, वैशाली सेक्टर 2सी रचना में पार्षद शिवानी सिंह सोलंकी व भाजपा बूथ 643 के महामंत्री प्रमोद सिघल ने नारियल तोड़कर विकास कार्य का शिलान्यास किया।

पार्षद शिवानी गौरव सोलंकी के कोटे से सेक्टर 2सी रचना के मकान संख्या 2सी/89 से मकान संख्या 2सी/97 तक की क्षतिग्रस्त सड़क के निर्माण के कार्य का शुभारम्भ सम्मानित निवासियों की मोजूदगी में हुआ। इस मौक़े पर पार्षद शिवानी गौरव सोलंकी जी के साथ गली के सभी निवासीगण उपस्थित रहे।

"ईशोपनिषद में वैश्विक कल्याण की अवधारणा" पर गोष्ठी सम्पन्न



धनसिंह—समीक्षा न्यूज    

त्याग पूर्ण भोग व निष्काम कर्म है उपनिषद का संदेश-डॉ.रामचन्द्र(कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय)

गाजियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में "ईशोपनिषद में वैश्विक कल्याण की अवधारणा" विषय पर ऑनलाइन गोष्ठी का आयोजन किया गया।यह कोरोना काल में 241वां वेबिनार था।

वैदिक विद्वान डॉ रामचन्द्र (कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय) ने कहा कि उपनिषद भारतीय ऋषियों की विश्व को बहुमूल्य देन है।देश विदेश के करोड़ों लोगों ने इस साहित्य से प्रेरणा एवं मार्गदर्शन प्राप्त किया है।ईशोपनिषद्  कुल 18 मंत्रों का बहुत छोटा सा ग्रंथ है,पर इसे ज्ञान एवं अध्यात्म का महासागर कहना अतिशयोक्ति नहीं है।संसार के कण-कण में ईश्वर के वास होने का प्रथम उल्लेख इसी उपनिषद में प्राप्त होता है।ईश्वर सब जगह पर व्याप्त है और इसीलिए व्यक्ति को किसी के भी धन का लालच नहीं करना चाहिए और त्याग पूर्वक उपभोग करना चाहिए।यह इस उपनिषद् का मूल मंत्र है जिसे अपनाकर संपूर्ण विश्व में आपसी सद्भाव एवं प्रेम की स्थापना की जा सकती है।निष्काम कर्म पर जोर देते हुए इसमें भौतिक विज्ञान एवं आध्यात्मिक ज्ञान, प्रकृति एवं पुरुष,कर्म एवं ज्ञान तथा विनाश एवं उत्पत्ति के समन्वय पर जोर दिया गया है। वर्तमान भौतिकतावादी युग में सुख - समृद्धि बढ रही है पर व्यक्ति का जीवन पहले से अधिक तनाव ग्रस्त एवं चिन्ता पूर्ण हो गया है। ईशोपनिषद् के दिव्य मन्त्रों का अध्ययन एवं आचरण इस अन्धकार को दूर करके आनन्द एवं उल्लास पूर्ण  मार्ग को प्रशस्त करता है।

केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि व्यक्ति संसार में रहकर भी निर्लेप जीवन जिये।कर्मशील मनुष्य सदैव लक्ष्य को प्राप्त करते हैं।

मुख्य अतिथि नरेश खन्ना ने महर्षि दयानंद के मानव जाति पर उपकारों की चर्चा की।अध्यक्षता करते हुए आचार्य हरिओम शास्त्री ने कहा कि उपनिषदों का अध्ययन करके हम कर्मशील बन सकते हैं।

परिषद के राष्ट्रीय मंत्री प्रवीण आर्य ने कहा कि उपनिषद ईश्वर के कण कण में होने को सुनिश्चित करते हैं।

गायिका डॉ रचना चावला,मर्दुल अग्रवाल,जनक अरोड़ा,संध्या पाण्डे,रविन्द्र गुप्ता,वीरेन्द्र आहूजा,विजय लक्ष्मी आर्या आदि ने भजन प्रस्तुत किये।

प्रमुख रूप से सर्वश्री डॉ रमा शर्मा,आचार्य वागीश जी,आचार्य आनन्द पुरुषार्थी,सुरेश आर्य, महेन्द्र भाई,सौरभ गुप्ता,रामकृष्ण शास्त्री,अनिता रेलन,उर्मिला आर्या,कमलेश हसीजा आदि उपस्थित थे।

एनटीपीसी दादरी में कोविड वैक्सीनेशन अभियान में 1750 लोगों को लगाया टीका




धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

दादरी। कोविड-19 महामारी से लोगों को बचाने के लिए लडाई जारी रखते हुए एनटीपीसी दादरी में लगातार टीकाकरण अभियानों के अंतर्गत कुल 1750 लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई गई।

एनटीपीसी दादरी स्थित वैक्सीनेषन कैम्प (एनटीपीसी क्लब) में 21 से 26 जून, 2021 के दौरान सीएचसी दादरी के सहयोग से आयोजित वैक्सीनेषन षिविर में 18़ आयुवर्ग के कुल 982 लोगों को तथा 45़ आयुवर्ग के 158 लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई गई। 

इसके साथ ही 25 जून को एनटीपीसी दादरी अस्पताल में अपोलो अस्पताल के सहयोग से आयोजित वैक्सीनेषन षिविर में वैक्सीन के लिए योग्य 610 लोगों को कोविड़ वैक्सीन लगाई गयी। 


पौधारोपण एक पहल: स्वर्गीय राजीव माथुर को दी श्रद्धांजलि



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

साहिबाबाद। भाजपा महानगर मीडिया प्रभारी प्रतीक माथुर के चाचा स्वर्गीय राजीव माथुर के निधन पर पौधा लगाकर श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्राथना की।

वहीं महानगर महामंत्री पप्पु पहलवान के द्वारा सूर्या पार्क मे स्वर्गीय राजीव माथुर जो प्रतीक माथुर मीडिया प्रभारी के चाचा जी थे, के देहांत होने पर उनकी याद मे अर्जुन और सौगान का पौधा भेट करके श्रदांजलि अर्पित करी और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्राथना की और वृक्षारोपण करके एक बड़ा सराहनीय प्रयास किया गया है । अलग अलग तरह के आम अमरुद नीम जामुन फल के पेड़ लोगो के जन्मदिन पर लगाये जा रहे हैं । महानगर महामंत्री पप्पु पहलवान ने बताया की अगर क्षेत्र मे  किसी भी बच्चे का जन्मदिन अथवा माता-पिता की विवाह वर्षगांठ निकट भविष्य में आ रही है तो कृपया उस तिथि से उन्हें अवगत कराएं । पर्यावरण बचाने का ये एक प्रयास है की उन लोगों को जन्मदिन या विवाह वर्षगांठ पर एक पौधा भेंट के रूप में दें ताकि वह सज्जन उस पौधे अथवा वृक्ष का रोपण करें साथ में लोग भी सम्मिलित हो , इसी आशय से पर्यावरण भी बचेगा और वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी होगा। इस अवसर पर माथुर परिवार से विनोद कुमार माथुर पियूष माथुर पारुल माथुर  युवराज माथुर  वार्ड अध्यक्ष भूषण लाल विनोद माथुर प्रेम त्यागी राधा कृष्णा पार्क महासचिव देवेन्द्र चौहान राकेश तोमर के के शर्मा  शिव शर्मा सुनील शर्मा सुमन सती निशा चौहान पारुल माथुर संजय शर्मा आरपी सिंह आदित्य सिंह युवराज माथुर प्रतीक माथुर मीडिया प्रभारी उपस्थित रहे ।



Sunday, 27 June 2021

वृक्षारोपण एक पहल: कंवलदीप कौर और विकास राजोरा के जन्मदिन पर लगाये पौधे




धनसिंह—समीक्षा न्यूज    

साहिबाबाद गाजियाबाद। भाजपा महानगर महामंत्री पप्पु पहलवान के द्वारा गुलमोहर पार्क मे कंवलदीप कौर और विकास राजोरा जी के जन्मदिन पर आम और अमरुद का पौधा भेट किया और वृक्षारोपण करके एक बड़ा सराहनीय प्रयास किया गया है। अलग अलग तरह के आम अमरुद नीम जामुन फल के पेड़ लोगो के जन्मदिन पर लगाये जा रहे हैं । महानगर महामंत्री  पप्पु पहलवान ने बताया की अगर क्षेत्र मे  किसी भी बच्चे का जन्मदिन अथवा माता-पिता की विवाह वर्षगांठ निकट भविष्य में आ रही है तो कृपया उस तिथि से उन्हें अवगत कराएं  पर्यावरण बचाने का ये एक प्रयास है की उन लोगों को जन्मदिन या विवाह वर्षगांठ पर एक पौधा भेंट के रूप में दें, ताकि वह सज्जन उस पौधे अथवा वृक्ष का रोपण करें साथ में लोग भी सम्मिलित हो, इसी आशय से पर्यावरण भी बचेगा और वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी होगा । आज इस उपलक्ष्य पर सोशल वेलफेयर सोसाइटी *अध्यक्ष डीएन कॉल वार्ड अध्यक्ष भूषण लाल केशव सक्सेना प्रेम त्यागी सुमन सती सुनील शर्मा महासचिव सुनील शर्मा मनोज राघव सुभाष त्यागी  आर एन सिंह एस डी शर्मा पंकज नीरज मंजू सिंह शीमा सिंह रूपा मुखर्जी पंकज प्रतीक माथुर मीडिया प्रभारी उपस्थित रहे ।

श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी पुण्य तिथि पर पार्षद विनोद कसाना के नेतृत्व में किया वृक्षारोपण




धनसिंह—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी पुण्य तिथि से शुरू हुए भाजपा संगठन द्वारा सेवा सप्ताह के तत्वावधान में वार्ड 20 भोपुरा में क्षेत्रीय पार्षद विनोद कसाना के नेतृत्व में वृक्षारोपण किया गया ।पार्षद ने संगठन के कार्यक्रम सेवा सप्ताह के अंतर्गत अपने वार्ड के भोपुरा गाँव व गगन विहार डी ब्लाक में वृक्षारोपण किया जिसमें नीम ,जामुन ,आँवला ,गुल्हेड,चम्पा व कनेर आदि के बीस पेड़ लगाए । हरेक पेड़ की ज़िम्मेदारी अलग अलग एक एक व्यक्ति को दी ।उनसे विनम्र आग्रह किया इस पेड़ की देखभाल ओर सेवा आपको करनी है सभी ने एक साथ संकल्प लिया हम सभी देखभाल के साथ साथ सेवा भी करेंगे ।बाबा नत्थे पधान ,अश्वनी दरोग़ा ,डब्बी पहलवान ,विक्रम कसाना ,ईश्वर टीटू ,रामकिशन जाटव,अशोक दरोग़ा ,जयपाल नेता,सुनील लाला ,पंकज तोमर ,नीरज अधाना,उमेश जाटव ,योगेश जाटव ,टीटू कसाना ,राजू प्रवीण आदि उपस्थिति रही ।

"आलोचक एवं समीक्षक अपनी जिम्मेदारी पुनः तय करें- संदीप तोमर"



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

लघुकथा शोध केन्द्र, दिल्ली के तत्वावधान में ऑनलाइन मासिक गोष्ठी का आयोजन रविवार को सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर दिग्गज़ लघुकथाकार और आलोचक संदीप तोमर ने अपने अतिथि वक्तव्य में कहा कि आज आलोचना का स्थान मात्र प्रशंसा ने ले लिया है। मैं अपने समकालीन आलोचकों एवं समीक्षकों को देखकर दुखी होता हूँ। उन्हें अपनी जिम्मेदारी पुनः तय करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि लघुकथा में अब वैविध्य देखने को मिल रहा है, नित नये विषय पर लेखन हो रहा है जो लघुकथा के लिए बहुत शुभ संकेत है।

प्रेम विषयक लघुकथाओं पर आधारित इस आयोजन में देश के जाने-माने लघुकथाकारों ने भाग लिया। साहिबाबाद के सुरेन्द्र अरोड़ा की लघुकथा ‘पासवर्ड’ दाम्पत्य जीवन में पति-पत्नी के प्रेम और भरोसे को नई ऊॅंचाईया प्रदान करती है। कथानक बताता है कि हर पति-पत्नी के रिश्ते की बुनियाद ही भरोसा है और जहॉं भरोसा है वहॉं गलत फहमियों और अविश्वास के लिए कोई जगह नहीं है। उज्जैन के वरिष्ठ लघुकथाकार संतोष सुपेकर की लघुकथा ‘बिना खाए ही’ घरेलू कामकाज के लिए पति-पत्नी के भेद को समाप्त करने की वकालात करती है। लघुकथा बताती है कि पति को भी घरेलू कार्यों में पत्नी का हाथ बंटाना चाहिए। इससे सम्बन्धों में मधुरता बनी रहती है। आगरा, की सविता मिश्रा अक्षजा की लघुकथा ‘प्यार की महक’ पति-पत्नी की खट्टी-मीठी नोंकझोंक में घर के वातावरण का यथार्थ चित्रण करती है।

बरेली की ज्योत्सना कपिल की लघुकथा ‘प्रेम की बंद गली’ सेक्स वर्कर लड़की और एक युवक के प्रेम प्रसंग के अंत को बड़े मार्मिक, भावपूर्ण किंतु व्यावहारिक ढंग से प्रस्तुत करती है। बड़ौदा के आशीष दलाल की लघुकथा ‘प्रेम का रंग’ मंदिर के बाहर फूल और प्रसाद बेचने वाली मुस्लिम किशोरी और खरीदने वाली महिला भक्त के माध्यम से साम्प्रदायिक प्रेम और सद्भाव पर बल देती है। नोएडा से मीनू त्रिपाठी अपनी लघुकथा ‘चिंता’ के साथ प्रस्तुत थी, जिसमें नौकरानी और मालकिन की बातचीत से पता चलता है स्त्रियॉं अपने पति से कितना गहरा प्रेम करती है और उनकी छोटी-छोटी जरूरतों का कितना ध्यान रखती है।

दिल्ली के सतीश खनगवाल की लघुकथा ‘ग्रीटिंग कार्ड’ अधूरे प्रेम की कसक को इंगित करते हुए बताती है कि अपने प्रेमी या प्रेमिका के बारे में कोई भी पूर्वानुमान नहीं करना चाहिए और ना कोई गलतफहमी पालनी चाहिए। बागपत की साधना तोमर की लघुकथा ‘प्रेम’ जड़ पारम्परिक, पारिवारिक और जातिमूल्यों के बीच दम तोड़ते युवा पीढ़ी के सपनों का कथानक है। भाटापार, छत्तीसगढ़ से अपनी लघुकथा ‘एॅंजाय’ के साथ वंदना गोपाल शैली जी ने विकलांग विमर्श के साथ-साथ भाई-भाई के बीच के प्रेम को परिभाषा देने की कोशिश की है।

गाजियाबाद की रेनुका सिंह की लघुकथा ‘प्रेम’ पारिवारिक रिश्तों के मध्य प्रेम को बनाए रखने की सीख देती है, विशेषकर बुजुर्गोंं और युवा पीढ़ी के मध्य जिसमें माता-पिता एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। गुना की नीलम कुलश्रेष्ठ की लघुकथा ‘प्रेम का प्रतिदान’ इस बात की ओर इंगित करती है कि प्रेम अपना प्रतिदान स्वयं मांगता है साथ ही यह लघुकथा दाम्पत्य जीवन की मधुरता का अहसास कराती है। ‘हम इंतजार करेंगे तेरा कयामत तक, खुदा करे की कयामत हो और तू आए’ कुछ इसी तर्ज पर डॉ. राजलक्ष्मी शिवहरे की लघुकथा ‘दुनिया’ प्रेम के आदर्श को छूती हुई दिखाई देती है।    

 सदानंद कविश्वर के बेहतरीन संचालन में गोष्ठी लगभग ढाई घण्टे चली। केन्द्र की संयोजिका रेणुका सिंह ने आमंत्रित लघुकथाकारों एवं अन्य अतिथियों का स्वागत किया। केन्द्र के सचिव सतीश खनगवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर लघुकथा शोध केन्द्र की अध्यक्षा कांता राय विशेष रुप से उपस्थित रही।

जनता शिक्षित और स्वास्थ होगी तभी देश का सामाजिक, राजनैतिक, आर्थिक और सांस्कृतिक विकास सम्भव होगा: रामदुलार यादव



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। “लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट” द्वारा डा0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम नि:शुल्क पुस्तकालय, वाचनालय ईदगाह रोड पसोंडा के प्रांगण में प्रतियोगी छात्रों को सरकारी सेवाओं की तैयारी के लिए तथा कानून की पढाई करने वाले छात्र को पुस्तक भेंट की गयी, इस अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य नागरिक व समाज सेवी भी पुस्तक वितरण में रहे| 

   कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट के संस्थापक/अध्यक्ष शिक्षाविद रामदुलार यादव ने कहा कि संस्था का उद्देश्य उन छात्रों तक पुस्तकों को पंहुचाना है जिनको इन पुस्तकों की आवश्यकता है तथा वह क्रय करने में असमर्थ है, संस्था का मानना है कि जिस देश में जनता शिक्षित और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहेगी, वहाँ सामाजिक, राजनैतिक, आर्थिक और सांस्कृतिक विकास सम्भव होगा| “अच्छी पुस्तक मानव की सबसे घनिष्ठ मित्र” है, उनसे चरित्र निर्माण की शिक्षा प्राप्त होती है| जिससे वह सत्य, सहयोग और नैतिक मार्ग पर चलकर देश और समाज की सेवा में अपना अमूल्य योगदान दे सके| आज नैतिक शिक्षा के अभाव के कारण समाज में भय, और नफरत का वातावरण बन रहा है, भाई–चारा बिगड़ रहा है, असहयोग और असहिष्णुता बढ़ती जा रही है, मानव जीवन तनावग्रस्त हो गया है, अच्छी पुस्तकें पढ़ने से सद्भाव, प्रेम, सहयोग और सहिष्णुता की भावना से परिवार, समाज, देश को विषमता मुक्त कर समतामूलक समाज बनाया जा सकता है, जिसकी वर्तमान समय में अति आवश्यकता है| 

   कार्यक्रम में शामिल रही महिला उत्थान संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिन्दू राय, इलियास प्रधान, हाजी ताहिर, माजिद ठाकरान, शाहरुख़ चौधरी, आफताब वकील, आशू, साजिद, साकिब चौधरी, यामीन, असरीन, भूरा, तनवीर, इक़बाल, फौजुद्दीन संचालक, वाजिद, हाकिम, सोनू, अशरफ, तोहिद, मोनिश, मानिश, सुहैल, अशजद, आदि ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।



आठ दिवसीय आर्य युवक निर्माण शिविर का समापन



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

वर्तमान परिस्थितियों में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका -राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य

अनुशासन,आचरण,संस्कार आदर्श युवक की पहचान -आचार्य गवेन्द्र शास्त्री

गाजियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद का वार्षिक आठ दिवसीय "आर्य युवक चरित्र निर्माण शिविर " ऑनलाइन सोल्लास संम्पन्न हुआ। 

केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि देश की वर्तमान परिस्थितियों में युवा ही राष्ट्र का भविष्य तय करेंगे।चरित्रवान युवा राष्ट्र की अनमोल धरोहर है।जैसे युवा होंगे वैसा ही राष्ट्र व समाज बनेगा,देश की बहुसंख्यक आबादी युवाओं की ही है,अतः संस्कारित युवाओँ का निर्माण आर्य समाज की प्रार्थमिकता है जिससे आने वाला कल अच्छा हो और युवा देश की दिशा तय करें।

वैदिक विद्वान आचार्य गवेन्द्र शास्त्री ने कहा कि आदर्श युवा के गुणों में अनुशासन,संस्कार,समय पालन,आचरण आदि समाज में एक अलग पहचान देते है।अतः युवाओँ को अपनी दिनचर्या और व्यवहार पर विशेष ध्यान देना चाहिए।

मुख्य अतिथि आर्य नेता ओम सपरा ने कहा कि हमारी वाणी नहीं अपितु आचरण बोलना चाहिए,अन्य लोग उसपर स्वयं आचरण करेंगे।

गायक नरेन्द्र आर्य सुमन,प्रवीन आर्या ने मधुर गीत प्रस्तुत किये। युवा नेता अजय सहगल (डलहौजी),स्वतंत्र कुकरेजा (करनाल),आचार्य महेन्द्र भाई, वीरेन्द्र आहूजा,के के यादव,प्रवीण आर्य (गाजियाबाद), यशोवीर आर्य,धर्म पाल आर्य, पवन सिंह आदि ने अपने विचार रखे।कार्यक्रम का कुशल संचालन अरुण आर्य ने किया।

आर्य युवाओं द्वारा योगासन,दंड बैठक,लाठी,जुडो कराटे, मलखम्ब आदि के सुन्दर व्यायाम प्रदर्शन दिखाए गए।

प्रमुख रूप से सौरभ गुप्ता, योगेन्द्र शास्त्री,वरुण आर्य,शिवम मिश्रा,लोकेश आर्य,वेदांशु आर्य, रामकुमार सिंह,रामकृष्ण शास्त्री, आस्था आर्या,किशन आर्य,गौरव झा आदि उपस्थित थे ।


जिला पंचायत अध्यक्ष चुने जाने पर ममता त्यागी ने किया आभार प्रकट



धनसिंह—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। जिला पंचायत अध्यक्ष ममता त्यागी पत्नी बसंत त्यागी का निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने पर ममता त्यागी पत्नी बसंत त्यागी ने कहा कि हम आप सभी सामाजिक राजनीतिक एवं जनपद के सम्मानित जनपद वासियों का हृदय की गहराइयों से हार्दिक धन्यवाद करते हैं आप सभी के अथक प्रयास प्रेम से जनपद गाजियाबाद में बहुत ही मधुर वाणी शांत व्यवहार सभी को साथ लेकर चलने वाले बसंत त्यागी पत्नी ममता त्यागी को आपने आसन पर नियुक्त कर आया आप सभी का बारंबार हृदय की गहराइयों से अभिनंदन करते हैं।

लोकतंत्र की हत्या नहीं सहेंगे नहीं सहेंगे: हाजी राशिद मलिक/वीरेंद्र यादव एडवोकेट




धनसिंह—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। जिला पंचायत अध्यक्ष आज नामांकन था जो कि बीजेपी के द्वारा और प्रशासन की मिलीभगत से जिला पंचायत अध्यक्ष का पद के प्रत्याशी के प्रस्तावक का होटल कंट्री इन साहिबाबाद में बंधक बना लिया गया जिसका गाजियाबाद के समाजवादी पार्टी के जिला महानगर के समस्त पदाधिकारियों के द्वारा विरोध प्रदर्शन में धरना दिया गया उसके उपरांत भी प्रस्तावक को बंधक बनाकर कहीं अन्य जगह ले जाया गया यह लोकतंत्र की हत्या है यह कहीं भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा आज आप तो बेईमानी से प्रशासन के दम पर जीत सकते हैं लेकिन 2022 में जब जनता समाजवादी पार्टी को वोट करेगी और बीजेपी को मुंह की खानी पड़ेगी तब कहां मुंह दिखाएंगे जिला अध्यक्ष हाजी राशिद मलिक महानगर अध्यक्ष राहुल चौधरी पूर्व विधायक पंडित अमरपाल शर्मा जिला महासचिव वीरेंद्र यादव राज देवी चौधरी जब्बार मलिक सलीम भैया मज्जू चौधरी रोहिल युवा राहुल पंडित विनोद यादव राहुल यादव अवतार सिंह काले हरिओम शर्मा अजय कुमार शोएब अब्बासी किशन पाल यादव आशा सचदेवा राजेश सूर्यवंशी आदिल कुरेशी जितेंद्र यादव बाबा खान  वीरेंद्र सिंह अंजू ढकोलिया माजिद ठकराल वकील चौधरी आदि लोग उपस्थित रहे।

उक्त जानकारी जब्बार मलिक पूर्व मीडिया प्रभारी साहिबाबाद विधानसभा समाजवादी पार्टी गाजियाबाद ने दी।

परवेज पाशा के ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के जिलाध्यक्ष नियुक्त



धनसिंह—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रति आपके योगदान व संघर्ष को दृष्टिगत रखते हुए आपको जिला गाजियाबाद का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया। उन्हें सम्पूर्ण जिले में पार्टी की विचारधारा का व्यापक प्रचार एवं प्रसार करें और सम्पूर्ण जिले से कर्मठ लोगों को पार्टी से जोड़े पार्टी को शक्तिशाली बनाना तथा इसकी नीतियों और सिद्धांतों को जनमानस में फैलाना ही एक मात्रा ध्येय होना चाहिए।

आलाकमान ने कहा कि आश्वस्त है कि आप सभी कार्यकर्ताओं को विश्वास में रखते हुये अपने दायित्वों की पूर्ति करेंगे और अपनी निष्ठा एवं परिश्रम से सांसद जनाब बैरिस्टर असदउद्दीन ओवैसी साहब राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के नेतृत्व में प्राप्त उपलब्धियों का प्रचार प्रसार कर आल इंडिया मजलिस ए इत्तहादुल मुस्लिमीन को शक्ति प्रदान करेंगे।

परवेज पाशा के जिलाध्यक्ष नियुक्त होने पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया।



.................लोग है !

 तू अपनी खूबियां ढूंढ,

कमियां निकालने के लिए तो

                                    लोग है !


अगर रखना ही है कदम तो आगे रख,

पीछे खींचने के लिए तो

                                    लोग है !


सपने देखने ही है तो ऊंचे देख,

नीचा दिखाने के लिए तो

                                    लोग हैै !


अपने अंदर जुनून की चिंगारी भड़का,

जलने के लिए तो

                                     लोग हैै !


अगर बनानी है तो यादें बना,

बातें बनाने के लिए तो

                                   लोग है !


प्यार करना है तो खुद से कर,

दुश्मनी करने के लिए तो

                                    लोग है !


रहना है तो बच्चा बनकर रह,

समझदार बनाने के लिए तो

                                    लोग है !


भरोसा रखना है तो खुद पर रख,

शक करने के लिए तो

                                    लोग हैै !


तू बस सवार ले खुद को,

आईना दिखाने के लिए तो

                                    लोग है !


खुद की अलग पहचान बना,

भीड़ में चलने के लिए तो

                                    लोग है !


तू कुछ करके दिखा दुनिया को,

तालियां बजाने के लिए तो

                                    लोग हैै !!




साभार:

राकेश चौहान

जिला सूचना अधिकार

गाजियाबाद/गौतमबुद्ध नगर

उत्तर प्रदेश

Saturday, 26 June 2021

पार्षद शिवानी सिंह सोलंकी ने नारियल तोड़कर किया विकास कार्य का शिलान्यास



धनसिंह—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। नगर निगम गाजियाबाद के वार्ड- 76, वैशाली सेक्टर 2सी आशीर्वाद में पार्षद शिवानी सिंह सोलंकी ने नारियल तोड़कर विकास कार्य का शिलान्यास किया।

पार्षद शिवानी गौरव सोलंकी के कोटे से सेक्टर 2सी आशीर्वाद के मकान संख्या 2सी/1 से बड़े पार्क होते हुए मकान संख्या 2सी/38 तक की क्षतिग्रस्त सड़क के निर्माण के कार्य का शुभारम्भ सम्मानित निवासियों की मौजूदगी में हुआ। इस मौक़े पर पार्षद शिवानी गौरव सोलंकी के साथ आरडब्लूए अध्यक्ष श्रीमती शैफ़ाली गोयल व गली के सभी निवासीगण उपस्थित रहे।



जागृति चेरिटेबल ट्रस्ट के 30वें स्थापना दिवस पर कवि सम्मेलन धूम धाम से सम्पन्न



धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

गाजियाबाद। जागृति चेरिटेबल ट्रस्ट के तीसवें स्थापना दिवस के उपलक्ष में कवि सम्मेलन का आयोजन धूमधाम से ऑनलाइन जूम ऐप पर सम्पन्न हुआ।सभी तक पहुचाने के लिए कार्यक्रम को जागृति चैरिटेबल ट्रस्ट के फेसबुक पेज से लाइव प्रसारण भी किया गया।

इस आयोजन में सुप्रसिद्ध कविगण डॉक्टर तारा गुप्ता, श्रीमती अंजू जैन,श्री राज कौशिक और डॉक्टर चेतन आनंद  ने अपनी काव्य रचना को पेश किया।इसके अलावा संस्थान के मैनेजिंग ट्रस्टी श्री लक्ष्मण कुमार गुप्ता जी तथा आईएमएस कॉलेज की डायरेक्टर डा.उर्वशी मक्कड़ एवं श्री सुशील गोयल जी ने भी अपनी काव्य रचना को लोगो के समक्ष रखा जिसे श्रोताओं ने खूब सराहा।

मंच का संचालन डॉक्टर तारा गुप्ता द्वारा किया गया। 

कार्यक्रम के प्रारम्भ में लक्ष्मण कुमार गुप्ता जी ने संस्थान का परिचय दिया तथा सीए आलोक गुप्ता जी ने सभी ट्रस्टीयों का परिचय दिया और स्वागत किया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से सभी ट्रस्टी सर्वश्री सीऐ आलोक गुप्ता (महासचिव),सीए रमाकांत माहेश्वरी (कोषाध्यक्ष),सीए सुनील गुप्ता,सीए अनिल गुप्ता,सीए के.के. कोहली,सीए सचिन गर्ग, एम.के.सेठ (रिटायर्ड चीफ जनरल मैनेजर,ए.ल.टी),डा. रतन लाल,आर्किटेक्ट हिमांशु गुप्ता, मनमोहन गुप्ता,नवीन चंद गुप्ता, अनिल गुप्ता,डॉक्टर आर.के. पोद्दार,मनमोहन वोहरा,तरुण गोयल,वैभव गुप्ता,विशाल गुप्ता, सीए हेमंत गुप्ता,अंकित गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

उपलब्ध अतिथियों ने कविगणों की रचना की बहुत सराहना की।अंत में श्री लक्ष्मण कुमार गुप्ता जी ने सभी कविगण और अतिथियों को धन्यवाद दिया।

"यज्ञ पर्व प्रकाश" का विमोचन



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

व्यक्ति के संस्कार राष्ट्र निर्माण की नींव हैं -डॉ.अशोक कुमार चौहान(संस्थापक अध्यक्ष, एमिटी विश्वविद्यालय)

गाजियाबाद। एमिटी शिक्षण संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष डॉ.अशोक कुमार चौहान ने कहा कि संस्कारों का जीवन मे अपार महत्व है,यही व्यक्ति की समाज में पहचान करवाते हैं और राष्ट्र निर्माण का कार्य करते हैं। यह जीवन में नींव का काम करते हैं।डॉ.अशोक कुमार चौहान व डॉ. अमिता चौहान ने वेदों से चुने हुए मंत्रो की पुस्तक "यज्ञ पर्व प्रकाश" का ऑनलाइन विमोचन किया। उन्होंने जोर देकर कहा कि वैदिक मंत्रों में अपार शक्ति होती है हमें इन मंत्रों के भावार्थ को भी समझना चाहिए।आर्य समाज के संस्थापक महर्षि दयानंद सरस्वती ने वेदों को पुनर्स्थापित किया व उसके सही स्वरूप से परिचय करवाया।

एमिटी की चेयरपर्सन डॉ अमिता चौहान ने कहा कि नारी शक्ति को यथोचित सम्मान महर्षि दयानंद ने ही दिया।महिला जगत उनका उपकार नहीं भूल सकता।पुस्तक लेखक इंदु चौहान ने कहा कि यह पुस्तक सरल शब्दों में वेद मंत्रों को प्रिय बनायेगी।कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी मंजीतसिंह चौहान ने की।कु.समाया व समारा ने सुंदर भजन प्रस्तुत किये। 

एमिटी शिक्षण संस्थान के निदेशक आनन्द चौहान व आर्य नेता अजय चौहान ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

वैदिक विद्वान डॉ जयेन्द्र आचार्य ने कोरोना काल में खुश रहने का संदेश दिया।डी ए वी मैनेजिंग कमेटी के सचिव अजय सहगल ने कुशल संचालन किया।

प्रमुख रूप से केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य,प्रवीण आर्य (महामंत्री,उत्तर प्रदेश),मृदुला चौहान,धर्मपाल आर्य,विनय आर्य,डॉ अतुल चौहान,असीम चौहान,रोहित चौहान,संध्या चौहान आदि उपस्थित थे।

वृक्षा रोपण की एक पहल: गुलमोहर पार्क मे डॉक्टर योगेंद्र त्यागी के जन्मदिन पर लगाये पौधे



धनसिंह—समीक्षा न्यूज

साहिबाबाद। भाजपा महानगर महामंत्री पप्पु पहलवान के द्वारा गुलमोहर पार्क मे डॉक्टर योगेंद्र त्यागी के जन्मदिन पर आंवले का पौधा भेट किया और वृक्षारोपण करके एक बड़ा सराहनीय प्रयास किया गया है । अलग अलग तरह के आम अमरुद नीम जामुन फल के पेड़ लोगो के जन्मदिन पर लगाये जा रहे हैं । महानगर महामंत्री पप्पु पहलवान ने बताया की अगर क्षेत्र मे  किसी भी बच्चे का जन्मदिन अथवा माता-पिता की विवाह वर्षगांठ निकट भविष्य में आ रही है तो कृपया उस तिथि से  उन्हें अवगत कराएं , पर्यावरण बचाने का ये एक प्रयास है की उन लोगों को जन्मदिन या विवाह वर्षगांठ पर एक पौधा भेंट के रूप में दें , ताकि वह सज्जन उस पौधे अथवा वृक्ष का रोपण करें  साथ में लोग भी सम्मिलित हो , इसी आशय से पर्यावरण भी बचेगा और वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी होगा । आज इस उपलक्ष पर * गुलमोहर पार्क पार्क सोसाइटी के महासचिव सुनील  शर्मा, आरएन सिंह, मनोज राघव ,एसडी शर्मा, सुभाष त्यागी ,श्रीमती मंजू, श्रीमती रूपा जी एवं सीमा जी , भूषण लाल,  सुमन सती, प्रेम त्यागी * आदि  उपस्थित रहे ।

 

चिराग पासवान पार्टी की इस महाभारत के कृष्ण है: सुमित प्रताप सिंह



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

ग़ाज़ियाबाद। लोकजनशक्ति पार्टी में अभी बगावत की चिंगारी सुलग रही है। पार्टी का विभाजन करने वाले षड्यंत्र कारी नहीं चाहते कि चिराग पासवान पार्टी की कमान अपने हाथों में रखे। इस पर लोकजनशक्ति पार्टी युवा के राष्ट्रीय महासचिव सुमित प्रताप सिंह ने कहा कि देश भर के पार्टी से जुड़े सभी कार्यकर्ता चिराग पासवान के साथ हैं। क्योंकि रामविलास पासवान के निधन के बाद उन्होंने ही पार्टी को संभाला है। सुमित प्रताप सिंह ने कहा कि चिराग पासवान इस महाभारत के कृष्ण है।कोई भी सेना को तोड़कर ले जाएगा वो महाभारत नही जीत पायेगा, क्योंकि कृष्ण के रूप में चिराग जी जहाँ खड़े होंगे जीत उसकी ही होगी। लोक जनशक्ति पार्टी युवा के राष्ट्रीय महासचिव सुमित प्रताप सिंह ने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी को पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. रामविलास पासवान ने अपने खून पसीने से सींच कर बनाया है। वहीं पशुपति पारस ने पार्टी का मजाक उड़ाया है। उन्हें देश भर की जनता कभी माफ नहीं करेगी। देश भर के लोजपा कार्यकर्ता आज चिराग पासवान के साथ खड़े है।

बता दें कि लोक जनशक्ति पार्टी में फूट के बाद से आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। लोक जनशक्ति पार्टी किसके पास है? यह विवाद अभी खत्म नहीं हुआ है।

राष्ट्रीय वाल्मीकि सेना द्वारा कोरोना योद्धा नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन




धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

साहिबाबाद। एल 204 लाजपत नगर सक्षम प्रॉपर्टी कार्यालय के प्रांगण में राष्ट्रीय वाल्मीकि सेना द्वारा कोरोना योद्धा नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता सुरेंद्र कुमार सिंह मुख्य सलाहकार ने की मुख्य अतिथि बसपा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र जाटव जी सुरेंद्र सिंह चंदेल राष्ट्रीय अध्यक्ष सेना रहे जिसमें वीरेंद्र जाटव जी को कोरोना योद्धा सम्मान पत्र देकर फूल मालाओं से सम्मानित किया वह डॉक्टर वाली अर्थला निवासी को नियुक्ति पत्र देकर मनोनीत किया जिसमें मुख्य अतिथि वीरेंद्र जाटव जी ने बताया राष्ट्रव्यापी संगठन राष्ट्रीय वाल्मीकि सेना बहुत ही अच्छा काम कर रही है जिन लोगों ने करोना काल में जाति धर्म को छोड़कर इंसानियत के लिए काम किया प्रवासी मजदूरों के लिए काम किया उनको सम्मान पत्र देकर सम्मानित कर रही है हम आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह चंदेल व उनके साथी डॉक्टर वाली महामंत्री सुरेंद्र कुमार सिंह मुख्य सलाहकार वह कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करते हैं इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक भाई कर्मवीर तेवतिया जी ने भी अपने विचार रखे और सभी कार्यकर्ताओं ने उनका भी फूल मालाओं से स्वागत किया भाई बलराज जाटव ने आए हुए मुख्य अतिथियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया जय बाबा सा अंबेडकर जी को नमन किया इस मौके पर क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे मुख्य रूप से सुरेंद्र सिंह चंदेल राष्ट्रीय अध्यक्ष सेना भाई कर्मवीर तेवतिया कार्यक्रम संयोजक डॉक्टर वाली महामंत्री बलराज जाटव विशेष सहयोगी धनपत भैया रमेश जाटव गुलाब चंद जी समाजसेवी राकेश मंडोला जय सिंह भाई निशांत भाई आदि मौजूद रहे।

"स्वच्छ कालोनी स्वच्छ लोनी" :- रंजीता धामा



धनसिंह—समीक्षा न्यूज

लोनी। भारतीय जनता पार्टी की लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने वार्ड 37 गुलाब वाटिका कालोनी मे स्वच्छता अभियान को आगे बढाते हुये कालोनिवासियो को नगरपालिका की तरफ से केनोपी लगाकर कूडेदान की बाल्टी वितरित की ।

इस अवसर पर लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने सभी कालोनीवासियों को हरे रंग की व नीले रंग की कूडे की बाल्टी वितरित की तथा गीले कूडे व सूखे कूडे को लेकर महिलाओं को जागरूक किया कि कौनसी बाल्टी मे कैसा कूडा डालना है ।

इस अवसर पर लोनी नगरपालिका अध्यक्ष ने सभी को संबोधित करते हुये कहा कि हम सभी को घर के कूडे को अलग -अलग करके रखना चाहिए, गीला कूडा हरे कूडेदान मे एवं सूखा कूडा नीले कूडेदान मे अलग-अलग डाले जिससे कि नगरपालिका कर्मचारियो को कूडा-करकट अलग ना करना पडे तथा सूखा कूडा अलग रहे और गीला कूडा अलग रहे । 

हमारे देश मे 2 अक्टूबर को स्वच्छता दिवस मनाया जाता है जो कि पिछले कई वर्षों से मनाया जा रहा है । हम सभी को अपने आस-पास साफ -सफाई रखनी चाहिए जिससे कि बीमारियां फैलने का खतरा भी कम रहे एवं सफाई बनी रहे । 

इस अवसर पर लोनी नगरपालिका अधिशासी अधिकारी शालिनी गुप्ता, सभासद सुषमा जैन, सतीश जैन ,शिवम, सोनू, दीपक, दयावती, नरगिस, रीता कुमारी, अनीता देवी, जयावती, सुनीता जैन सहित कालोनी की सैकड़ों की संख्या मे महिलाएं व, पुरूष उपस्थित रहे ।

भाजपा सरकार उत्तर प्रदेश का समुचित और सुनियोजित विकास नही कर पाई: वीरेन्द्र यादव एडवोकेट



धनसिंह—समीक्षा न्यूज

साहिबाबाद। समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव वीरेन्द्र यादव एडवोकेट जनपद ग़ाज़ियाबाद ने विधानसभा साहिबाबाद क्षेत्र का दौरा कर कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि विधान सभा का चुनाव निकट है उत्तर प्रदेश की प्रबुद्ध जनता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का मन बना लिया है क्योंकि उत्तर प्रदेश में उनके मुख्यमंत्री काल में जितने विकास के कार्य हुए वह पूरे देश के लिए उदाहरण रहे है, यह लोगो की समझ में बात आ गयी है, उन्होंने सभी धर्मो और वर्गों के साथ सद्भाव, भाई–चारा, प्रेम और सहयोग का भाव रखा| आज वर्तमान भारतीय जनता पार्टी की सरकार न उत्तर प्रदेश का समुचित और सुनियोजित विकास कर पाई और न समाज में सद्भाव,  भाई-चारा,  सहयोग और प्रेम का वातावरण पैदा किया बल्कि इनके शासन काल में भय, डर और नफरत का माहौल देश समाज में ब्याप्त हो गया,  बेकारी,  बेरोजगारी,  चरम सीमा पर पहुँच गयी,  महंगाई बेतहाशा आसमान छु रही है,  जनता का जीवन दो जून की रोटी जुटाने में तबाह हो रहा है, रोजगार नवजवानों को नहीं दे रही है| हमें वर्तमान सरकार की नाकामियों तथा समाजवादी सरकार की उपलब्धियों को जन–जन तक पहुंचाना है,  जैसे 18 लाख छात्रों में लैपटॉप वितरण,  23 करोड़ रिकार्ड वृक्षारोपण,  मात्र 15 मिनट में सहायतार्थ डायल 100 नंबर पर पुलिस व्यवस्था,  45 लाख लोगों को समाजवादी पेंशन,  हजारों कन्याओं को धन वितरण,  सात जनपदों में मेडिकल कालेजों की व्यवस्था,  आगरा-लखनऊ एम्सप्रेसवे का निर्माण,  सिटी फारेस्ट, एलिवेटेड रोड,  मेट्रो का निर्माण, पं० जनेश्वर मिश्र पार्क एशिया का सबसे बड़ा पार्क है,  विकास कि कहानी बयान करने के लिए काफी है| जनता से संपर्क कर श्री अखिलेश यादव के विचार और विकास की जानकारी जन–जन में पहुंचाने में सभी समाजवादी साथी लग जाये| 

   कार्यक्रम में शामिल रहे माजिद ठाकरान,  शारुख चौधरी,  सुरेन्द्र यादव,  सरदार अवतार सिंह, सचिन पांचाल,  गुड्डू यादव, फौजुद्दीन,  अवधेश यादव,  वाजिद,  वकील हाजी यामीन,  तनवीर, नुरद्दीन,  आशु, राम निवास,  राजू कुमार,  विश्वनाथ सिंह,  सुधीर यादव,  शिव प्रताप सिंह, रामध्यान राम,  प्रीतम ठाकुर,  संतोष कुमार चौधरी,  अर्पित सिंह,  आकाश कुमार आदि|




Friday, 25 June 2021

बेहटा नहर की होगी स्वच्छ :- रंजीता धामा



धनसिंह—समीक्षा न्यूज

लोनी। भारतीय जनता पार्टी की लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने बेहटा हाजीपुर की नहर मे हो रही गंदगी की भरमार को देखते हुये इसकी साफ-सफाई के लिये पूर्व मे नगरपालिका कार्यालय से टेंडर जारी किया गया था ।

टेंडर की सभी प्रक्रिया पूर्ण होने पर एसबीए एनवायर टेक प्राइवेट लिमिटेड को 17 लाख रुपये मे नहर की साफ-सफाई का ठेका दिया गया है जिस कार्य को आज से शुभारंभ किया जा रहा है ।

मौके पर कंपनी के अधिकारियों के साथ पँहुची लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा एवं अधिकारियों व कर्मचारियो को दिये आवश्यक दिशा निर्देश । 

बरसात से पहले पूर्ण रूप से साफ होगी बेहटा नहर सभी प्रकार का कूडा-करकट व गंदगी होगी नहर से बाहर ,नहर को पोकलेन मशीन से गहराई तक साफ कराया जायेगा तथा इसके अंदर से निकला सभी कूडा व सिल्ट को क्षेत्र से दूर किसी खुले स्थान पर डाला जायेगा जिससे कि किसी प्रकार की बिमारी क्षेत्र मे ना फैले । 

इस मौके पर जानकारी देते हुये रंजीता धामा ने कहा कि ये नहर हमारी लोनी की कई कालोनियों से जुडी हुई है एवं इसमे कालोनियों का गंदा पानी भी निकलता है तथा कूडा-करकट भी उसमे ही आस -पास की कालोनियों के लोग डाल देते हैं समय-समय पर नगरपालिका के दूारा कालोनी वासियों को जागरूक भी किया जाता है तथा नहर मे कूड़ा ना डाले इसके लिये बोर्ड भी लगाये जाते हैं लेकिन फिर भी ये नहर गंदी हो जाती है इस लिये हर वर्ष नगरपालिका दूारा इसकी साफ-सफाई करायी जाती है उसी प्रकार इस वर्ष भी नहर को साफ कराया जा रहा है । मैने स्वयं इसको बनवाने के लिये कई बार सिचांई विभाग से पत्राचार किया है तथा एनओसी की मांग की है लखनऊ जाकर भी सिंचाई विभाग के मंत्री जी को लेटर भी दिया था लेकिन अभी तक कोई हल नही निकल पाया है हम लोग फिर से इस बार इसको साफ कराकर प्रयास करेंगे कि इसको पक्की नहर बनाया जा सके तथा इसके दोनों तरफ वृक्ष लगाये जाये जिससे कि ये देखने मे सुन्दर लगे इसके लिये पुन: पत्राचार संबन्धित विभाग से किया जायेगा तथा आने वाले समय मे बेहटा नहर को सुन्दर बनाया जायेगा तथा इसके दोनों तरफ पेड-पौधे लगाकर हरियाली की जायेगी । 

इस अवसर पर सभासद सतपाल शर्मा, बबलू शर्मा, रूपेन्द्र चौधरी, अमित तोमर, मुकेश पाल, सतीश जैन, शिवम आदि लोग उपस्थित रहे ।

निशुल्क वैक्सीन कैम्प का किया आयोजन



धनसिंह—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। निशुल्क वैक्सीन कैम्प का आयोजन charms Castle society clube House' Rajnagar Extension में किया गया जिसका शुभारंभ अजय सिंबल बालकिशन गुप्ता व पंडित अशोक भारतीय पूर्व लोकसभा प्रत्याशी द्वारा किया गया यह कैम्प कल दिनांक 25 जून को भी चलेगा 

स्थानीय लोग उत्साहपूर्वक वैक्सीन लगवा रहे हैं वैक्सीन 18 साल से लेकर 45 साल तक व 45 साल से अधिक आयु वालों के भी लग रही हैं उदघाटन करते हुए पंडित अशोक भारतीय ने प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी के कुशल नेत्रत्व में वैक्सीनेशन का विश्व रिकार्ड बनने पर बधाई दी 

बालकिशन गुप्ता ने केन्द्र सरकार से वैक्सीनेशन को ऐसी ही रफ्तार से चलाते रहने की मांग की

इस अवसर पर मुख्य रूप से अजय सिंघल राकेश शर्मा पंडित अशोक भारतीय बालकिशन गुप्ता प्रदीप चौधरी डॉक्टर सोनिका शर्मा संदीप त्यागी रसम राजीव त्यागी राज दीपक शर्मा प्रदीप चौधरी कमल शर्मा राजकुमार चौधरी सहित राष्ट्रीय  व्यापार मंडल पदाधिकारी व चार्मस कैसल प्रा लि के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।

गंगापुरम 56 बना नरक पुरम निवासी गण पलायन को मजबूर: बीके शर्मा



धनसिंह—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। गाजियाबाद नगर निगम क्षेत्र वार्ड 56 गंगापुरम बना नरक पुरम गंगापुरम रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में राकेश कुमार सिंह जिला अधिकारी गाजियाबाद महोदय व महेंद्र सिंह तंवर नगर आयुक्त नगर निगम गाजियाबाद के नाम ज्ञापन सौंपते हुए गंगापुरम रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष बी के शर्मा हनुमान ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में वार्ड 56 जो वर्षों पुरानी कॉलोनी है गंगापुरम आज वह नरक पुरम बन गया है नालिया बंद पड़ी हुई है खंभों पर लाइट नहीं है गंगा पुरम कॉलोनी का सारा गंदा पानी गंगापुरम के बीच में खाली प्लॉट में जमा हो रहा है जिससे गंगापुरम निवासियों को भयंकर बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है बीके शर्मा हनुमान ने चेतावनी देते हुए बताया कि इन सभी समस्याओं को शीघ्रता शीघ्र ठीक कराने की कृपा करें अगर 1 सप्ताह के अंदर शासन प्रशासन की ओर से कोई भी कार्रवाई न होने या उचित समाधान न होने पर गंगापुरम रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन मुख्य मार्ग पर धरना प्रदर्शन के माध्यम से अनेकानेक प्रकार के विरोध प्रकट करेगी जिसमें गंगापुरम के मुख्य द्वार पर धरना, सिर मुंडन, नगर निगम की शुद्धि बुद्धि के लिए यज्ञ, अर्धनग्न शरीर, सरकार का पुतला दहन, रोड जाम, आदि सम्मिलित होंगे जिसका उत्तरदायित्व शासन प्रशासन का होगा ज्ञापन देने के लिए सीमा चावला महिला अध्यक्ष शारदा बक्शी कुसुम चौहान रहनुमा खुशनुमा गजेंद्र चौधरी  भूमेश त्यागी संजय यादव आदि निवासी गण  मौजूद थे

पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में मनाई



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा के आवाह्न व शीर्ष नेतृत्व के निदेशानुसार भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि 23 जून को  बलिदान दिवस के रूप में मनाया जा रहा है नंन्दग्राम मंडल सेक्टर 1 के सेक्टर प्रभारी प्रदीप चौधरी के मार्गदर्शन में सेक्टर 1 में  पौधारोपण कार्यक्रम किया गया डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई नंद ग्राम मंडल सेक्टर संयोजक डॉ विजय उपाध्याय जी ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा किशयामा प्रसाद मुखर्जी एक महान शिक्षाविद और चिंतक होने के साथ-साथ भारतीय जनसंघ के संस्थापक भी थे आज उन्हें एक पखर राष्ट्रवादी और कट्टर देशभक्त के रूप में याद किया जाता है डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी सच्चे अर्थों में मानवता के उपासक और सिद्धांतों के पक्के इंसान थे 

उन्होंने सांसद में दिए अपने भाषण में उन्होंने पुरजोर शब्दों में कहा था कि राष्ट्रीय एकता के धरातल पर ही सुनहरे भविष्य की नीव  रखी जा सकती है भारतीय इतिहास में उनकी छवि एक कर्मठ और जुझारू व्यक्तित्व वाले ऐसे इंसान की है जो अपनी मृत्यु के इतने वर्षों बाद भी अनेक भारत वासियों के आदर्श और पथ प्रदर्शक हैं 

इस अवसर पर वृक्ष लगाकर वृक्षारोपण का कार्यक्रम का शुभारंभ किया श्रद्धा सुमन व्यक्त करने वालों में सेक्टर 1 के प्रभारी प्रदीप चौधरी महानगर मंत्री तारा जोशी जी पार्षद पति टिशू त्यागी जी किसान मोर्चा के महामंत्री पंकज भारद्वाज पूर्व मंडल महामंत्री प्रवीण त्यागी जी मंडल उपाध्यक्ष सिद्धा पाल मंडल उपाध्यक्ष राजपाल राघव वार्ड सुदेश नागर नंदन सिंह आदि लोग रहे

संत कबीर ने धार्मिक-पाखंड और विषमता दूर करने का प्रयास किया: वीरेन्द्र यादव एडवोकेट



धनसिंह—समीक्षा न्यूज

साहिबाबाद। ज्ञानमार्गी शाखा के संत शिरोमणि कबीर साहिब के प्रकटोत्सव के पावन अवसर पर जी0 टी0 रोड साहिबाबाद “शहीदे आजम भगत सिंह. राज गुरु, सुखदेव पार्क” के प्रांगण  में लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया| कार्यक्रम की अध्यक्षता सरदार अवतार सिंह (काले) ने किया, इंजी० धीरेन्द्र यादव ने आयोजन, संचालन सुनील चौहान ने किया| मुख्यवक्ता जिला महासचिव समाजवादी पार्टी जनपद ग़ाज़ियाबाद वीरेन्द्र यादव एडवोकेट रहे| संस्था के संस्थापक/अध्यक्ष रामदुलार यादव ने समारोह में शामिल सभी बहनों, भाइयों का आभार व्यक्त किया, मीठा पानी का वितरण हजारों लोगों में किया गया| 

    कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए वीरेन्द्र यादव एडवोकेट ने कहा कि सैकड़ों वर्ष पहले संत कबीर ने धार्मिक-पाखंड और विषमता दूर करने का प्रयास किया| जातिवाद, ऊंच-नीच, छुआछूत मिटाने की अलख जगाई, आडम्बर और रुढ़िवाद, परम्परावाद, मूर्ति पूजन का खंडन किया| समाज में प्रेम, समता, समानता, भाई– चारे का संदेश दिया, उनके विचार आज भी उतने ही महत्वपूर्ण और प्रांसगिक है| जब लोग अनपढ़ थे, सामाजिक कुरीतियों के शिकार थे, लेकिन आज भी कमोवेश वही स्थिति है, जब हम शिक्षित हो गये, हमने कभी गंभीरता से यह नहीं सोचा की हम 21वीं शदी में जी रहे है| हमें नफरत, विषमता के वातावरण का समूल नाश कर देश समाज में भाई–चारा, सहिष्णुता,  प्रेम का प्रसार करना चाहिए| तभी हम कबीर साहिब के प्रकटोत्सव दिवस मानने के अधिकारी होंगे|

   लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट के संस्थापक/अध्यक्ष रामदुलार यादव ने कहा कि कबीर साहिब अद्भुत, विलक्षण प्रतिभावान, निडर संत थे, वे सच्ची अच्छी बात को व्यक्ति, से मनवाने की कला में निपुण थे| वह मस्त-मोला थे| यधपि वह पढ़े–लिखे नही थे, लेकिन अनूभवी थे, उनका कहना है कि “मसि कागज छुये नहीं, कलम गही ना हाथ| सुनी सुनाई ना कही, देखन देखी बात”|| आज असत्य, भाषण, झूठ और प्रपंच फैलाया जा रहा है, इसके माध्यम से जनता को अंधकार में रखकर गुमराह किया जा रहा है, लोग भय, अंधभक्ति, अंधकार में जी रहे है, कबीर साहिब ने अपने रचनाओं के माध्यम से लोगो को जगाने का कम किया, उन्होंने कहा है कि “संतो यह सारा जग बौराना, साँच कहे जग मारन धावे, झूठे जग पतियाना”|

    हमें कबीर साहिब के बताये मार्ग पर चल कर प्रेम सदभाव, भाई–चारा का माहौल बनाने के साथ झूठों के झांसें में नहीं आना चाहिए, कबीर साहिब के प्रति असली श्रद्धांजलि यही होगी|

    कार्यक्रम शामिल रहे रामदुलार यादव, वीरेन्द्र यादव एडवोकेट, बाबू सिंह आर्य (पार्षद), आदिल मलिक (पार्षद), हाजी मोहम्मद सलाम, सरदार अवतार सिंह काले इंजी0 धीरेन्द्र यादव, संजू शर्मा, अवधेश यादव, बिन्दू राय, रेनूपुरी, शबाना, अनीता सिंह, मुकेश शर्मा शिक्षाविद, वीर सिंह सैन, आरती सिंह, कमलेश, ममता, ब्रह्मप्रकाश, मुनीब राम यादव, आरती, सुनील चोहन, अनीता, सचिन पांचाल, अजय, गौरव, रिजवान, शिवानन्द चोबे, सुरेन्द्र यादव, गुड्डू यादव, हरदीप सिंह, किसन पाल यादव, सुशील वर्मा, एस0  पी0 छिब्बर, असलम, मोनू चोहान, इमरान, माजिद ठाकरान, फौजुद्दीन, किशन यादव, रामप्यारे यादव, पप्पू सिंह, उदय प्रताप, प्रेमचन्द पटेल, हरी किशन, अमर बहादुर, अंकित राय, राजीव गर्ग, केदार सिंह आदि| 




साहेब कबीर जी ने एकता का पाठा पढ़ाया - सिकंदर यादव




धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। सद्गुरु सेवा समिति एवं युवा विकास प्रयास समिति गाजियाबाद  के संस्थापक श्री सिकंदर यादव जी द्वारा किरोना काल में सभी नियमों का पालन करते हुए उनके निवास स्थान थर्ड बी 52 नेहरू नगर गाजियाबाद में साहेब कबीर जी का 624 वां प्रकट दिवस दसवे विशाल भंडारे का आयोजन कर मनाया गया, जिसमें हजारों साहेब कबीर अनुयायियों ने प्रसाद ग्रहण किया

वरिष्ठ समाजसेवी एवं सद्गुरु सेवा समिति और युवा विकास प्रयास समिति गाजियाबाद के संस्थापक श्री सिकंदर यादव जी ने बताया कि समाज सुधार के क्षेत्र में साहेब कबीर दास जी का नाम सर्वोपरी है। संत कबीरदास जी की प्रसिध्द रचनाओं में बीजक, सखी ग्रंथ, कबीर ग्रंथावली और अनुराग सागर शामिल है। कबीरदास जी की रचनाएं इतनी ज्यादा प्रभावशाली हैं कि इनका गुणगान भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी किया जाता है। इनकी रचनाओं से आकर्षित होकर विदेशी लोग भी इसमें रम गए हैं। साहेब कबीरदास जी के कार्यों की पहचान उनके दो पंक्तियों के दोहे से है, जिन्हें ‘‘कबीर के दोहे’’ के नाम से जाना जाता है।

श्री यादव ने आगे कहते हुए बताया कि संत कबीर के दोहे हमें प्रेरणा देते हैं और साथ ही अज्ञानता के अंधकार से निकालकर ज्ञान के प्रकाश की ओर ले जाने का काम करते हैं। आज भी इनकी वाणी अमृत के समान है, जो व्यक्ति को नया जीवन देने का काम कर रही है। साहेब कबीरदास जी की हर रचनाओं का प्रयास यही था की लोग उनकी रचनाओं से अपने अंदर प्रेम, सद्भाव और एकता कायम करें।

 श्री सिकंदर यादव कहते है कि कबीर जी ज्ञानाश्रयी-निर्गुण शाखा की काव्यधारा के प्रवर्तक थे। उन्होनें अपना संपूर्ण जीवन समाज की बुराइयों को दूर करने में लगा दिया। दोहे के रूप में उनकी रचनाएं आज भी गायी गुनगुनाई जाती हैं। इन्होनें अपने पूरे जीवन काल में पाखंड, अंधविश्वास और व्यक्ति पूजा का विरोध करते हुए अपनी अमृतवाणी से लोगों को एकता का पाठा पढ़ाया। साहेब कबीरदास जी की रचनाओं से प्रेरणा पाकर हिन्दू-मुसिलम धर्म के लोग काफी प्रभावित हुए थे। 

Thursday, 24 June 2021

"कोरोना के बाद प्रभाव" पर गोष्ठी सम्पन्न



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

हल्का व्यायाम-प्राणायाम, खुश रहैं,पौष्टिक भोजन से होगा कल्याण -डॉ. सुनील रहेजा(एम एस,जी बी पंत अस्पताल)

बैंक में संयुक्त खाता व उत्तराधिकारी नियुक्त करें-यशोवीर आर्य

गाजियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में "कोरोना के बाद प्रभाव" पर गोष्ठी का ऑनलाइन आयोजन किया गया। यह कोरोना काल में 239वां वेबिनार था।

जी बी पंत अस्पताल के एम एस डॉ. सुनील रहेजा ने कहा कि कोरोना के बाद के प्रभाव चिंता व सावधानी बरतने का विषय है। कमजोरी होना स्वाभाविक ही है, इसके लिए पौष्टिक आहार लें साथ ही हल्का व्यायाम करें। व्यक्ति को खुश रहना चाहिए। योग और प्राणायाम रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में अत्यंत सहायक हैं योग प्रतिदिन करें। मास्क ठीक से पहने।घर पर ही आधा घंटा किसी बहाने से चलते रहे इससे शक्ति का संचार होगा। समय समय पर शुगर,बी पी व ऑक्सीजन लेवल चेक करते रहैं यदि यह सावधानी बरतेंगे तो शीघ्र रिकवरी हो जायेगी।

मुख्य अतिथि यशोवीर आर्य ने कहा कि कोरोना काल में अनेको अपनो को हमने खोया है,अतः यह ध्यान रखना चाहिए कि बैंक में संयुक्त खाता आपरेट करें व उत्तराधिकारी अवश्य नामांकित करें जिससे बाद में परिवार वालो को समस्याओं का सामना न करना पड़े।सभी आवश्यक दस्तावेज एक फ़ाइल में संभाल कर रखें यह सावधानी भी आवश्यक है।

केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि साहस,प्रसन्नता,मित्रता से स्वास्थ्य लाभ में बढ़ोतरी होगी। मित्रो से गपशप लगाएंऔर संगीत पर डांस करें ये ओषधि का काम करेगा।

अध्यक्ष डॉ.(कर्नल)विपिन खेड़ा ने कहा कि हम छोटी छोटी बातों का ध्यान रखकर शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सकते है।

प्रांतीय महामंत्री प्रवीण आर्य ने सन्त कबीर के प्राकट्य दिवस पर कहा कि कबीर दास जी हमारे हिंदी साहित्य के एक जाने माने महान कवि होने के साथ ही एक समाज सुधारक भी थे,उन्होंने समाज में पाखंड,अंधविश्वास, कुरीतिओं को ख़त्म करने की कोशिश की और अपनी अंतिम श्वास तक जगत कल्याण के लिये जीते रहे।

गायिका आशा आर्या,दीप्ति सपरा,उर्मिला आर्या,मर्दुल अग्रवाल,जनक अरोड़ा,रवीन्द्र गुप्ता,ईश्वरदेवी आदि ने मधुर भजन प्रस्तुत किये।

प्रमुख रूप से सौरभ गुप्ता,देवेन्द्र गुप्ता,विजय लक्ष्मी आर्या,चंद्र कांता आर्या,सुखवर्षा सरदाना, अमरनाथ बत्रा,राजेश मेहंदीरत्ता आदि उपस्थित थे।

वृक्षा रोपण की एक पहल: सतवीर सिंह यथार्थ शर्मा, हेमंत शर्मा के जन्मदिन पर लगाये पौधे



धनसिंह—समीक्षा न्यूज

साहिबाबाद। भाजपा महानगर महामंत्री पप्पु पहलवान के द्वारा रोज पार्क मे सतवीर सिंह यथार्थ शर्मा, हेमंत शर्मा के जन्मदिन पर आम, अमरूद, जामुन के पौधे भेट किये  और वृक्षारोपण करके एक बड़ा सराहनीय प्रयास किया गया है । अलग अलग तरह के आम अमरुद नीम जामुन फल के पेड़ लोगो के जन्मदिन पर लगाये जा रहे हैं । महानगर महामंत्री पप्पु पहलवान ने बताया की अगर क्षेत्र मे किसी भी बच्चे का जन्मदिन अथवा माता-पिता की विवाह वर्षगांठ निकट भविष्य में आ रही है तो कृपया उस तिथि से  उन्हें अवगत कराएं , पर्यावरण बचाने का ये एक प्रयास है की उन लोगों को जन्मदिन या विवाह वर्षगांठ पर एक पौधा भेंट के रूप में दें, ताकि वह सज्जन उस पौधे अथवा वृक्ष का रोपण करें  साथ में लोग भी सम्मिलित हो , इसी आशय से पर्यावरण भी बचेगा और वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी होगा । इस उपलक्ष पर रोज पार्क सोसाइटी के अध्यक्ष  सुशील भसीन , महासचिव मनोज मिश्रा, मनोज शर्मा, संजय सिंह, राम त्यागी, आशा सिंह, सुमन गिगू ,राजेंद्र काकोरिया,  वार्ड अध्यक्ष भूषण लाल  , निशा चौहान, श्याम शर्मा,सुमन सती, प्रेम त्यागी ,सुनील शर्मा,प्रशांत ठाकुर, सोनू बंसल,नवीन शर्मा,आकाश कुमार,केशव सक्सेना आदि  उपस्थित रहे ।

 

Wednesday, 23 June 2021

68 वें बलिदान दिवस पर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को दी श्रद्धांजलि



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

मोदी जी ने धारा 370 हटा कर सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की-राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य

गाजियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद ने प्रखर राष्ट्रवादी चिंतक और भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के 68 वें बलिदान दिवस पर ऑनलाइन श्रद्धांजलि अर्पित कर स्मरण किया।उल्लेखनीय है कि उनका श्री नगर (कश्मीर) में 23 जून 1953 को बलिदान हो गया था।

केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि डॉ मुखर्जी अखण्ड भारत के स्वप्न दृष्टा थे,वह जम्मू कश्मीर को भारत का अभिन्न हिस्सा बनाना चाहते थे जो अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा धारा 370 समाप्त कर उनके स्वप्न को पूरा कर सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की गईं है।श्री आर्य ने कहा कि डॉ मुखर्जी वीर सावरकर के प्रशंसक और हिन्दू विचारधारा के अनुगामी थे और हिन्दू हितों के लिए संघर्षरत रहे।देश की एकता अखंडता की रक्षा का संकल्प लेना ही डॉ मुखर्जी को हमारी श्रद्धांजलि हो सकती है आज नयी युवा पीढ़ी को डॉ मुखर्जी की विचारधारा,उपलब्धियों और बलिदान के कारणों से परिचित करवाने की आवश्यकता है,डॉ मुखर्जी के साथ आज तक न्याय नहीं हुआ है।

परिषद के राष्ट्रीय मंत्री प्रवीण आर्य ने कहा कि डॉ मुखर्जी की मृत्यु के कारणों पर आज भी पर्दा पड़ा हुआ है जिसकी जांच की आवश्यकता है इसकी जांच केंद्र सरकार को शीघ्र करवानी चाहिए जिससे महान बलिदानी को न्याय मिल सके।

वैदिक विद्वान आचार्य गवेन्द्र शास्त्री ने कहा कि वह महान सेनानी थे हिंदू राष्ट्र का निर्माण उनके प्रति श्रद्धांजलि हो सकती है।

आर्य नेता आनन्द प्रकाश आर्य(हापुड़) ने कहा कि डॉ मुखर्जी युवा पीढ़ी के आदर्श हो सकते है यदि नयी पीढ़ी को उनके बारे में बताया और पढ़ाया जाए।

गायिका प्रवीन आर्या,संगीता आर्या गीत,दीप्ति सपरा,नरेंद्र आर्य सुमन,सुदेश आर्या,पुष्पा चुघ,प्रतिभा सपरा,वीना वोहरा ने देशभक्ति पूर्ण गीत सुनाये।

समारोह अध्यक्ष आर्य नेता के के यादव ने धन्यवाद ज्ञापित  किया।

धर्मपाल आर्य,सौरभ गुप्ता,अरुण आर्य,देवेन्द्र भगत,शिवम मिश्रा, वरुण आर्य आदि उपस्थित थे।

आर्य युवक निर्माण शिविर का चतुर्थ दिवस



धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

युवा निर्माण से होगा राष्ट्र कल्याण -स्वामी आदित्यवेश

राष्ट्र की समस्याओं का समाधान है युवाओं के पास-राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य

गाजियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के आर्य युवक निर्माण शिविर में आर्य युवा सन्यासी स्वामी आदित्य वेश ने कहा कि युवा शक्ति का चरित्र निर्माण सबसे बड़ी आवश्यकता है,राष्ट्र की नींव चरित्रवान युवा पीढ़ी ही है।जिस राष्ट्र की युवा पीढ़ी जाग्रत होगी उस राष्ट्र का भविष्य उज्जवल रहेगा।

केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि देश का बहुसंख्यक वर्ग आज युवा शक्ति है उसे सही दिशा देने की आवश्यकता है।राष्ट्र की समस्याओं का समाधान युवा ही निकालेंगे।देश की दिशा व दशा युवा ही बदल सकते हैं।

मुख्य अतिथि आर्य नेत्री उर्मिला आर्या ने कहा कि महर्षि दयानंद जी की विचारधारा पर चलकर ही युवाओं का कल्याण सम्भव है।

व्यायामाचार्य सौरभ गुप्ता ने कहा कि आसनों व प्राणायाम के निरंतर अभ्यास से शारिरिक व मानसिक विकृति से छुटकारा पाया जा सकता है।उन्होंने बताया कि सोने,उठने,बैठने आदि गतिविधियों को करते समय अपनी शारिरिक स्थिति का ध्यान रखने की आवश्यकता है की वे सही रहे।साथ हीं विटामिन डी का सेवन अवश्य करें।

केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय मंत्री प्रवीण आर्य ने शुभकामनाएं प्रदान की।

कार्यक्रम का कुशल संचालन अरुण आर्य व विकास आर्य ने किया।इस अवसर पर संगीता आर्या,ओम सपरा राजश्री यादव,मनोज आर्य,वरुण आर्य, शिविम मिश्रा,धर्म पाल आर्य, वीरेन्द्र आहूजा आदि उपस्थित थे।

युवा एकता संगठन शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोनू सिंह सेंगर का जन्म दिन मनाया



धनसिंह—समीक्षा न्यूज

साहिबाबाद। वार्ड नंबर 37 के युवा एकता संगठन शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोनू सिंह सेंगर का जन्म दिन पार्षद सरदार सिंह भाटी के कार्यालय पर केक काट कर मनाया गया जिसमें रवि भाटी सदस्य टेलीफोन एडवाइजर कमेटी भारत सरकार कालीचरण पहलवान कैलाश यादव अशोक भाटी  जय राजपूत मोनू राघव पवन चौहान रवि चौहान साहिल कपुर जगन्नाथ भाटी सुधीर भाटी सुरज भाटी आकाश भाटी ज्ञानेंद्र राजपूत आदि ने मौजूद रहकर बधाई दी।

लोकतंत्र को झूठ बोल, नफ़रत फैलाकर कमजोर करने में कुछ ताकतें लगी हुई है: वीरेन्द्र यादव एडवोकेट जिला महासचिव सपा



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

साहिबाबाद। समाजवादी पार्टी जनपद गाजियाबाद के जिला महासचिव वीरेन्द्र यादव एडवोकेट ने कई जगह कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा है कि आज लोकतंत्र को झूठ बोल, नफ़रत फैलाकर कमजोर करने में कुछ ताकतें लगी हुई है, हमें महात्मा गाँधी, डा0 अम्बेदकर, डा0 लोहिया के विचार को जन-जन में पहुँचाना तथा अन्तिम छोर पर खड़े हुए व्यक्तियों को अन्याय, शोषण, अपमान जनक जीवन से मुक्त कराने के लिए पूरी ताकत से काम करना है| समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव विचार और विकास पुरुष है, वे चौधरी चरण सिंह, पं0 जनेश्वर मिश्र द्वारा बताये राजनैतिक, सामाजिक मूल्यों को स्थापित करने किए वचनवद्ध हैं| आज देश का हर वर्ग राजनैतिक, सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक, शिक्षा तथा स्वास्थ्य की दृष्टि से ठगा महसूस कर रहा है, वातावरण को जन भावनाओं के प्रतिकूल बनाने में तथा निजी लाभ के लिए काम किया जा रहा है, हमें सचेत रहकर राजनीतिक मूल्यों तथा लोकतंत्र की रक्षा करनी है, अमेरिका के प्रसिद्ध राजनैतिक विचारक टॉमस मान ने कहा है कि “सिर्फ फासिस्ट ही नहीं, झूठ फ़ैलाने वाले और लोगों की भावनाओं का निजी हित में इस्तेमाल करने वाले लोग भी लोकतंत्र के दुश्मन है”, उनका मानना था कि “लोकतंत्र मानव जीवन को बेहतर बनाने की व्यवस्था है”| हमें समाजवादी पार्टी तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव के सन्देश को फैलाना है, तभी हम उ0प्र0 और देश को मजबूत बना सकेंगें, तथा जन अधिकारों की रक्षा कर सकेंगें| सर्वांगीण विकास जनता का भी होगा| कार्यक्रम की अध्यक्षता हाजी याकूप ने किया|

    कार्यक्रम में शामिल रहे प्रमुख माजिद ठाकरान, फौजुद्दीन, वकील चौधरी, शारुख, तराबुद्दीन, सचिन पांचाल, आसू चौधरी, वाजिद चौधरी, बब्लू, चौधरी साबिर, मोमिन चौधरी, वसीम बावर्ची, महबूब, सलीम चौधरी, कल्लू चौधरी, आमिर खान, अनवर सिद्दीकी, फिरोज चौधरी आदि|



Tuesday, 22 June 2021

कन्या भ्रूण हत्या रोकने का लिया संकल्प बेटियों के हक की लड़ाई लड़ रहे: बीके शर्मा हनुमान




धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। प्राइवेट चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन व हनुमान  मंगलमय परिवार ट्रस्ट के तत्वाधान में  संकल्प दिवस के रूप में मनाया। कन्या भ्रूण हत्या रोकने और लोगों को जागरूक करने के लिए प्राइवेट चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन और हनुमान मंगलमय परिवार ट्रस्ट प्रतिवर्ष कन्या भ्रूण हत्या क्यों पर अनेकानेक  विशाल आयोजन कर संकल्प दिवस मनाता आ रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष बदायूं पूनम यादव थी उन्होंने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या पाप ही नहीं महापाप है जो इसके जिम्मेदार होंगे उनको इसकी सजा अवश्य मिलेगी बेटी को कभी कमजोर नहीं समझना चाहिए । मगर इस बार वैश्विक महामारी के कारण संगोष्ठी का विशाल आयोजन नहीं किया गया। बल्कि सामाजिक दूरी का पालन करते हुए कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए सामूहिक रूप से संकल्प लिया गया इस अवसर पर संस्था के संस्थापक अध्यक्ष  बी के शर्मा हनुमान ने कहा कि उनकी संस्था पिछले 27 वर्षों से कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए संकल्प दिवस के रूप में मनाती आ रही है। इसके माध्यम से समाज के सभी वर्गों में जागरूकता का संदेश दिया जाता है। उन्होंने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या पाप नहीं बल्कि महापाप है। बी के शर्मा हनुमान ने कहा की कन्या माता लक्ष्मी का रूप है और जिस घर में आती है उस घर में सुख समृद्धि अपने आप आ जाती है। उन्होंने कल्पना चावला किरण बेदी दुर्गा भाभी रानी लक्ष्मीबाई तीजन बाई आदि अनेक उदाहरण देकर बताया कि अब महिलाएं किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है। बल्कि पुरुषों से अधिक मान सम्मान कमा रही हैं। इस अवसर पर कोर कमेटी के संयोजक डॉ एके जैन डॉ डी पी नागर डॉक्टर संजय कुशवाहा डॉ सुनीता बहन डॉक्टर नूर मोहम्मद डॉक्टर रुखसाना परवीन डॉ मनोज कुमार डॉक्टर के पी सरकार डॉ कुमार देवाशीष ओझा डॉ शीला रानी डॉक्टर शहनाज परवीन डॉक्टर सुभाष शर्मा डॉ दिलीप कुमार डॉक्टर मिलन मंडल डॉक्टर एमएस तोमर बबलू प्रजापति डॉक्टर मोहित वर्मा डॉक्टर राशिद तपन सिकदर एसके विश्वास श्यामलाल सरकार शाहनवाज मुबाशिर अली समाजसेवी बीकेएस. पाल समाज सेविका विनीता पाल डॉ अंजू जैन आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे