Saturday, 10 July 2021

मेरा लक्ष्य क्षेत्र का विकास: लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा




धनसिंह—समीक्षा न्यूज    

गाजियाबाद।  भारतीय जनता पार्टी की लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने लोनी नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड 7, 22,15 सोनिया विहार, विकास कुंज, संगम विहार कालोनियों का दौरा किया ।

इस अवसर पर कालोनिवासियों ने रंजीता धामा का फूल-माला पहनाकर भव्य स्वागत किया ।

लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने सभी को संबोधित करते हुये कहा कि आज मै आपके वार्ड मे आयी हूं आप सभी को ये जानकारी देते हुये बेहद खुशी हो रही है कि जिन गलियों का आज मैने दौरा किया है वो सभी गलियां जल्द ही बनने जा रही है तथा जिन खम्बों पर लाइट नही लगी है उनपर जल्द ही लाइट लगवाने का काम नगरपालिका के दूारा कराया जायेगा आप सभी लोग क्षेत्र के विकास को लेकर आश्वस्त रहे हम लोग लोनी को एक सुन्दर शहर बनाने के लिये प्रयासरत है पिछले दो वर्षों से कोरोना नामक महामारी ने क्षेत्र के विकास को बेहद प्रभावित किया है फिर भी जितना अधिक से अधिक हो सका हम लोगों ने उस दौरान भी विकास कार्य कराये हैं । 

ये आप सभी लोनीवासियों के आशीर्वाद व सहयोग के कारण ही संभव हो पाया है मै कभी अपने क्षेत्र की जनता को निराश नही होने दूंगी पूर्व मे भी करोडों रूपये के विकास कार्य कराये गये हैं इस बार भी जल्द ही कई करोड रूपये की राशि शासन से स्वीकृत कराकर विकास कार्य कराये जायेंगे। 

लोनी नगरपालिका अध्यक्ष ने मौके पर ही नगरपालिका के कर्मचारियो व अधिकारियों को बुलाया एवं गलियों को नापने के आदेश दिये तथा जल्द ही सभी कार्य कराये जायेंगे एवं लोगों की परेशानी दूर होगी इस बात को लेकर कालोनीवासियों को आश्वस्त किया । 

कालोनीवासियों ने भी रंजीता धामा का तालियों के साथ आभार प्रकट किया ।

इस अवसर पर सभासद अमित तोमर, मुकेश पाल, इन्द्रजीत सिंह सहित सैकड़ों की संख्या मे क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

नेहरू युवा केंद्र गाजियाबाद के युवाओं ने किया वृक्षारोपण



समीक्षा न्यूज—संवाददाता

ग़ाज़ियाबाद। नेहरू युवा केन्द्र, ग़ाज़ियाबाद के तत्वावधान में जिला युवा अधिकारी देवेन्द्र कुमार के निर्देशन और लेखा एवं कार्यक्रम सहायक मुकन्द वल्लभ शर्मा के मार्गदर्शन में वन महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद के विभिन्न गांवों में वृक्षारोपण महाभियान चलाया गया। इस अवसर पर जिला युवा अधिकारी ने कहा कि हमे अपने आस के खाली स्थानों पर वृक्ष अवश्य लगाने चाहिए, तभी हम पर्यावरण को स्वच्छ कर साफ हवा प्राप्त कर सकेंगे और प्रदूषण को भी कम करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकेंगे। लेखा एवं कार्यक्रम सहायक मुकन्द वल्लभ शर्मा ने बताया कि नेहरू युवा केन्द्र के राष्ट्रीय युवा स्वयसेवको द्वारा विभिन्न स्थानों पर औषधीय, छायादार एवं फलदार पौधे लगाये गए है। राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक भोजपुर श्रीमती भानू द्वारा कावेरी नगर, कैफ, प्राची एवं शिवम द्वारा अर्थला, रेनू द्वारा सौंदा, मोनू द्वारा सुराना, गौरव शर्मा व्दारा देवेन्द्रपुरी एवं  अंकित चौधरी द्वारा मोदीनगर में वृक्षारोपण किया गया। कावेरी नगर कार्यक्रम में कु0 पायल सिंघल, कु0 चंचल, कु0 राशिका, कु0 शालू, हर्षित हेमंत, आरियन, आधरव चौधरी और मौसम ने योगदान किया।

Friday, 9 July 2021

संजीव शर्मा और पप्पु पहलवान के नेतृत्व में नवनियुक्त क्षेत्रीय अध्यक्ष मनोज कोसवाल का भव्य स्वागत




धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। क्षेत्रीय उपाध्यक्ष बनाये जाने पर मनोज कोसवाल का घर जाते समय महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, महानगर महामंत्री पप्पु पहलवान के नेतृत्व मे भाजपा कार्यकर्तों द्वारा कई जगह पर बहुत ही भव्य स्वागत किया गया जिसमे हजारों की तादाद मे भाजपा कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे । 

पार्षद मनोज गोयल द्वारा सेक्टर 1 कामना वैशाली में सड़क सुधार के कार्य का शुभारंभ



धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

गाजियाबाद। वार्ड 72 के पार्षद मनोज गोयल द्वारा सेक्टर 1 कामना वैशाली में सड़क सुधार के कार्य का शुभारंभ कराया गया काफी लंबे समय से क्षेत्र में नगर निगम द्वारा कार्य नहीं कराए गए थे क्षेत्र की जनता की मांग पर यह कार्य कराए जा रहे हैं लगभग 12 लाख रुपए की लागत से यह कार्य होना है समाजसेवी गिरीश जुयाल तथा केएल शर्मा जी द्वारा नारियल फोड़कर और मिठाई बांटकर इस नए कार्य का शुभारंभ किया गया इस अवसर पर बुजुर्ग महिला बीना और सुशीला जी का भी स्वागत किया गया क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति विमला भट्ट भाजपा नेता अवधेश कटिहार श्याम सुंदर सिंह दुष्यंत गौतम उमेश गोस्वामी पवित्रा आशु गीता नीलू नीलम सिंह रघुवीर रावत ममता खन्ना किरण पिंकी पार्वती नेगी मनीषा खन्ना ममता खन्ना रिता गोयल मनीषा पाल विमला चौधरी मेहरा महेश कांत आदि क्षेत्र के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

"धर्मान्तरण से राष्ट्रान्तरण" पर गोष्ठी सम्पन्न



धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

हिन्दू अपने बैलेट की शक्ति को पहचाने -आर्य रविदेव गुप्ता

धर्म परिवर्तन से राष्ट्र के प्रति निष्ठा बदल जाती है-राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य

गाजियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में "धर्मान्तरण से राष्ट्रान्तरण" विषय पर ऑनलाइन गोष्ठी का आयोजन किया गया।यह कोरोना काल में परिषद का 246 वां वेबिनार था।

आर्य नेता रविदेव गुप्ता ने कहा कि एक व्यक्ति के धर्म परिवर्तन से एक विरोधी की संख्या बढ़ जाती है और उसकी सोच व विचारधारा बदल जाती है।वह अपने परिवार,पूर्वजों,इतिहास और राष्ट्रीयता से दूर हो जाता है। आज हिन्दू अपने बैलेट की शक्ति को पहचाने और संगठित मतदान करें।राष्ट्र की एकता अखंडता हिन्दू समाज के संगठन पर निर्भर करती है हिन्दू यदि कमजोर होगा तो राष्ट्र स्वत: कमजोर होगा।हम जिसे धर्मान्तरण कहते हैं वह मतांतरण होता है।

केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि धर्म परिवर्तन से राष्ट्रीय सोच में परिवर्तन हो जाता है। उनकी निष्ठा अरब या रोम के प्रति हो जाती है।धर्म सार्वभौमिक होता है और राष्ट्रीयता एक देशीय है।आज आवश्यकता इस बात की है कि युवा पीढ़ी में राष्ट्रीयता की भावना भरे व आर्य हिन्दू जाति के इतिहास पर गर्व करना सिखाये।हिंदू संस्कृति प्राचीन व महान है सबके मंगल कल्याण की कामना करती है।धर्मान्तरण के विरुद्ध सख्त कानून बनाने की आवश्यकता है।

मुख्य अतिथि अरुण आर्य व अध्यक्ष हर्षदेव शर्मा ने कहा कि युवाओं में भारतीय संस्कृति के प्रति जागरूकता की कमी के कारण धर्म परिवर्तन की घटनाएं हो रही हैं अपने वैदिक सिद्धान्तों की सही जानकारी देने से घटनाएं रुकेगी। 

परिषद के प्रांतीय मंत्री प्रवीण आर्य ने कहा कि बेशक भारत के रहने वालों का डी एन ए एक हो लेकिन गौ पालक,रक्षक व गौ हत्यारे में अंतर होता है।

गायिका प्रवीना ठक्कर,जनक अरोड़ा,प्रतिभा कटारिया,बिंदु मदान,मर्दुल अग्रवाल,राजकुमार भंडारी,मधु खेड़ा,सुषमा गुगलानी, रवीन्द्र गुप्ता,नरेंद्र आर्य सुमन, वेदिका आर्या ने भजन प्रस्तुत किये।

हापुड़ से आनन्द प्रकाश आर्य, महेन्द्र भाई,सौरभ गुप्ता,डॉ रचना चावला,राजेश मेहंदीरत्ता,प्रेम सचदेवा,प्रकाश वीर शास्त्री,देवेन्द्र सचदेवा,देवेन्द्र गुप्ता,अमरनाथ बत्रा आदि उपस्थित थे।

Thursday, 8 July 2021

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा दिल्ली एनसीआर का परिचय सम्मेलन आयोजित



धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

गाजियाबाद। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा दिल्ली एनसीआर के माननीय महामंत्री श्री विनय खरे जी के कुशल नेतृत्व मे आज युवा प्रकोष्ठ  टीम के समस्त नए और पुराने सदस्यों का परिचय सम्मलेन हुआ जिसमे मुख्य वक्ता के रूप मे अखिल भारतीय कायस्थ महासभा दिल्ली एनसीआर की अध्यक्ष शिप्रा कुलश्रेष्ठ जी का कायस्थ समाज के लिए उद्बोधन प्राप्त हुआ । आने वाले समय मे युवा प्रकोष्ठ द्वारा जो भी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा उसी परिपेक्ष्य में आज वर्चुअल सेमिनार आयोजित किया गया था जिसमे साहिल माथुर कल्पना रागिनी माथुर प्रतीक माथुर वैभव सक्सेना अभिषेक सक्सेना अंकुर रितेश श्रीवास्तव गौरव श्रीवास्तव केशव सक्सेना पवन सक्सेना आशुतोष महेश सक्सेना आदि सदस्य सम्मिलित हुए । इस सुंदर सफल आयोजन के लिए आप सभी शीर्ष नेतृत्व का हार्दिक आभार ।

उप्र महिला शिक्षक संघ की समस्त कार्यकारिणी ने बीएसए धीरेन्द्र सक्सेना से की मुलाकात




धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

नोएडा। उप्र महिला शिक्षक संघ, गौतम बुद्ध नगर की समस्त कार्यकारिणी ने बीएसए धीरेन्द्र सक्सेना से मुलाकात की व शिक्षकों से जुड़ी समस्याओं से अवगत कराया, इस अवसर पर महिला शिक्षक संघ की उपाध्यक्ष अभिलाषा खरे ने उनकी कविताओं के दो साझा काव्य संकलन, गीत सिंदूरी हुए व काव्य रसधारा भेंट किये। तत्पश्चात महिला शिक्षक संघ की कार्यकारिणी, जि.अध्यक्ष कविता भटनागर, महामंत्री शालिनी शर्मा, व.उ.अध्यक्ष रति गुप्ता, उपाध्यक्ष अभिलाषा खरे, शिल्पी आही, अनीता वार्ष्णेय, सं. मंत्री किरन सिंह, सीमा चौधरी, नीलम माहेश्वरी, विनीता सिंह आदि ने जिलाधिकारी कार्यालय, सूरजपुर में जिलाधिकारी महोदय से शिष्टाचार भेंट कर, उन्हें पौधा भेंट किया।

लावारिस, गुमशुदा, सड़क पर चलने वाले, घबराये, डरे बच्चों के लिए बाल कल्याण समिति का गठन हर जिले में किया गया है: एच0 के0 चेट्टी

सारे अपराधों की जड़ गरीबी, भूख, अशिक्षा और बीमारी है: रामदुलार यादव  



धनसिंह—समीक्षा न्यूज      

गाजियाबाबाद। “आशादीप फाउन्डेशन” डी-81, शहीद नगर, शालीमार गार्डन, जनपद गाजियाबाद के प्रांगण में “जिला मीडिया गोलमेज सम्मेलन, संवेदीकरण” कार्यक्रम का आयोजन “नेशनल, कोरिडेशन ग्रुप एनएसीजी—ईवीएसी एसोशिएशन व आशादीप फाउन्डेशन” ने मिलकर बाल यौन शोषण “कारण और निदान” पर चर्चा किया, तथा जन-जागरण कर इन बुराइयों को दूर करने की प्रतिवद्धता की अपील की गयी, प्रिंट मीडिया, सोशल मीडिया तथा इलेक्ट्रोनिक मीडिया से विचार-विमर्श कर समाज को अधिक से अधिक जानकरी उपलब्ध कराने की जानकारी दी गयी, जिससे बच्चों के साथ अत्याचार और अनाचार को रोका जा सके| कार्यक्रम के मुख्य वक्ता आशादीप फाउन्डेशन के निदेशक एच0 के0 चेट्टी रहे, अध्यक्षता मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्योति चेट्टी ने किया, मुख्य अतिथि लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट के अध्यक्ष राम दुलार यादव रहे, विशिष्ट अतिथि महिला उत्थान संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिन्दू राय कार्यक्रम में शामिल रही, सभी गोलमेज सम्मेलन मे शामिल सदस्यों ने बच्चों के यौन शोषण तथा वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर में अनाथ हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए विस्तार से विचार-विमर्श कर इन सामाजिक बुराइयों को दूर करने तथा अनाथ बच्चों की किस प्रकार सरकारी सहायता प्राप्त हो सकती है उसके बारे में विस्तार से बताने का काम किया| आशादीप फाउन्डेशन लगातार समाज के उपेक्षित, वंचित वर्ग में “अच्छी शिक्षा और अच्छे स्वास्थ्य तथा उनके जीवन में प्रकाश हो समाज के अन्तिम व्यक्ति के उत्थान के लिए कार्य कर रही है”|

   गोलमेज कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य वक्ता आशादीप फाउन्डेशन के निदेशक एच0 के0 चेट्टी ने बताया कि नेशनल क्राइम रिकार्ड्स व्यूरो के अनुसार 109 बलात्कार के मामले दर्ज होते है, जबकि लगभग 90 प्रतिशत केस थानों में दर्ज ही नहीं होते| सम्मेलन में पाक्सो एक्ट, बाल संरक्षण अधिनियम 2012 यौन अपराध के बारे में विस्तार से बताया तथा कहा कि जिन बच्चों के साथ यौन अपराध घटित होता है उनके मन से भय को निकालना होगा तथा बच्चों का जिन पर विश्वास होता है उनके साथ वह निर्भीकता पूर्वक बयान कर सकता है ऐसी व्यवस्था है| विशेष न्यायालय की स्थापना की गयी है| उन्होंने बताया विभिन्न प्रकार के यौन अपराधों में 5 साल, 10 साल तथा गम्भीर अपराध, कारित करने के बाद बच्चे को चोट पहुंचाने में उम्रकैद की सजा का प्रावधान है| पाक्सो एक्ट संसोधन अधिनियम 2019 में मृत्युदंड भी दिया जा सकता है| लावारिस, गुमशुदा, सड़क पर चलने वाले, घबराये, डरे बच्चों के लिए बाल कल्याण समिति का गठन हर जिले में किया गया है, शून्य से 18 साल के बच्चों को देखभाल और संरक्षण के लिए क़ानूनी अधिकार इन्हें प्राप्त है, जो बच्चे गलत संगत के कारण अपराध में लिप्त हो जाते है उन्हें सुधार गृह में भेजा जाता है, हर पुलिस स्टेशन में अलग एसजेपीयू का गठन किया गया है जिससे बच्चों को न्याय मिल सके|

   वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर में अनाथ हुए पूरे देश में तीस हजार से अधिक बच्चों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए सम्मेलन में यह भी जानकारी दी गयी कि अलग-अलग राज्य सरकारें तथा केन्द्र सरकार उनके कल्याण के लिए कई तरह की सहायता के लिए घोषणा कर रही है, सम्मेलन में यह मांग की गयी कि उन बच्चों के हित में योजनाओं को धरातल पर क्रियान्वित कर उनमे भरोसा और विश्वास पैदा किया जाय जिससे वह मुख्य धारा में आ सकें|

    कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट के संस्थाक/अध्यक्ष राम दुलार यादव ने कहा कि सारे अपराधों की जड़ गरीबी, भूख, अशिक्षा और बीमारी है, आर्थिक असमानता इतनी बढ़ती जा रही है कि उससे अपराधी और अपराध में लगातार वृद्धि हो रही है, बिना नैतिक शिक्षा और असमानता को दूर किये, केवल कानून से नियंत्रण करना असंभव है हमें जन-जागरण कर लोगों को तैयार करना होगा जैसा की आशादीप फाउन्डेशन ने अन्य संस्थाओं से मिलकर प्रयास किया|

   कार्यक्रम के अन्त में पत्रकार साथियों को कोरोना की रोकथाम में अपना योगदान देने के लिए “प्रशस्ति-पत्र” भेंट किया गया, सभी ने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि समाज में इस तरह के आयोजनों से जागृति पैदा होती है| सम्मान देने वालों में प्रमुख रूप से शामिल रहे आशादीप फाउन्डेशन के निदेशक एच0 के0 चेट्टी, मुख्य कार्याधिकारी ज्योति चेट्टी, लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट के संस्थापक/अध्यक्ष राम दुलार यादव, महिला उत्थान संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिन्दू राय, रूप विमल, पंकज सिंह, सुनंदा सिंह प्रमुख रहे।




Wednesday, 7 July 2021

विकास के पथ पर सवार लोनी: रंजीता धामा




धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

लोनी। भारतीय जनता पार्टी की लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने लोनी क्षेत्र की नाईपुरा कालोनी वार्ड नं 24 व वार्ड 50 व 47 की अशोक विहार कालोनी का दौरा किया तथा लोगों की समस्या को सुना ।

इस अवसर पर कालोनीवासियों ने लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा का फूल-माला पहनाकर स्वागत किया । 

रंजीता धामा ने तीनों वार्डो का दौरा किया तथा नाईपुरा कालोनी मे तालाब के कराये गये भराव कार्य का निरीक्षण किया तथा कालोनी मे हो रहे जलभराव की समस्या को सुना तथा जल्द ही सभी समस्याओं का निस्तारण को लेकर आमजन को आश्वस्त किया। 

लोनी नगरपालिका अध्यक्ष ने वार्ड 50 व 47 अशोक विहार कालोनी के मुख्य मार्ग का निरीक्षण किया अशोक विहार 30 फुटा रोड आमिर मेडिकल वाले मार्ग का दौरा किया व तुरंत ही जेई से बोलकर रास्ता नापने के आदेश दिया, कॉलोनी वासियो में ख़ुशी की लहर। आपको याद दिला दु यह वही रास्ता है जिस पर बीते दिनों कालोनीवासियों ने धान बोकर विरोध किया था । 

रंजीता धामा ने सभी को संबोधित करते हुये लोनी नगरपालिका क्षेत्र मे विकास कार्यों की डोर को बढाया जा रहा है हम सभी के प्रयास से लोनी मे विकास कार्यों को सार्थक किया जा रहा है । हर वार्ड मे विकास कार्य. समानांतर रूप से विकास कार्य कराये जा रहे हैं लोनी के संपूर्ण विकास को लेकर हम सभी प्रयासरत है । 

इस अवसर पर सभासद राजू खान, समाज सेवी नौशाद सैफी, अजयपाल, नरेश वर्मा, असगर खान, पिंटू, यूसुफ अली,अर्जुन तेवतिया ,मधु ,कविता, नीता देवी सहित सैकड़ो कालोनीवासी उपस्थित रहे।

प्राचीन श्री राम मंदिर में प्रभारी श्याम जाजू ने किया पोस्ट कोरोना केंद्र का उद्धघाटन






धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। प्राचीन श्री राम मंदिर(सत्संग भवन) शालीमार गार्डन मैन साहिबाबाद गाज़ियाबाद मे भारतीय जनता पार्टी के पूर्व उपाध्यक्ष एवं दिल्ली, उत्तराखंड के प्रभारी  श्याम जाजू ने पोस्ट कोरोना केंद्र का उद्धघाटन किया।  श्याम जाजू ने बताया विगत 3 महीनों से जो सेवा कार्य श्री राम मंदिर (सत्संग भवन) मे चल रहे हैं जैसे कोविड 19 वैक्सीनेशन केंद्र, राशन वितरण,निशुल्क भाप मशीन, आधुनिक मशीनों द्वारा आँखों की जांच का कैंप, सेनेटाइज़र एवं फेस मास्क, दवाईया वितरण आदि सामाजिक कार्यों ने समस्त प्रदेश एवं दिल्ली राज्य मे चर्चा का केंद्र बना हुआ है. श्री जाजू जी ने कहा की जब उनके पास इस कार्यक्रम से सम्भंदित प्रस्ताव पार्षद सरदार सिंह भाटी जी एवं युवाओं के मध्य प्रिय एवं दूरसंचार सलाहकार समिति सदस्य रवि भाटी, कालीचरण पहलवान, सुधीर मलिक लेकर आये तो मैने सहज़ रूप से यहाँ आने की इच्छा प्रकट करी, श्री राम मंदिर मे जो सेवा कार्य चल रहे हैं ये अपने आप मे हमारे सांस्कृतिक धरोहर का परिचय करवाता है, इस पावन स्थान से मै ये कह सकता हूँ की इन विषम परिस्तिथयों मे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सेवा ही संघठन के अनुरूप जो सेवा कार्य कियें हैं, वो प्रभु श्री राम के आशीर्वाद से जरूर फलिभूत होंगे ओर हमारा भारतवर्ष  माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व मे इस कोरोना से जरूर विजय प्राप्त करेगा.मै सरदार सिंह भाटी जी, रवि भाटी, कालीचरण पहलवान, सुधीर मलिक, कैलाश यादव समस्त मंदिर समिति के सदस्य एवं समस्त स्वयंसेवकों को हार्दिक धन्यवाद देता हूँ जो सेवा कार्यों मे पूर्ण उत्साह से अपना योगदान दे रहे हैं.

पार्षद सरदार सिंह भाटी जी ने माननीय श्री श्याम जाजू जी के आगमन पर धन्यवाद प्रकट कर उनको आश्वसत करते हुए कहा की हम आगे भी इसी प्रकार आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व मे सेवा कार्य करते हुए तन, मन, धन से समाजहित मे कार्य करते रहेंगे.  रवि भाटी दूरसंचार मंत्रालय सलाहकार सदस्य ने कहाँ की ये संघटन एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्कारों की ही प्रेरणा हैं जो उन्हें जनकल्याण के लिए सदैव कुछ करने के लिए प्रेरित करती हैं, जो आनंद दूसरों के चेहरे पर ख़ुशी देखकर आता है वो ख़ुशी के पल उनका उत्साह बढ़ाकर कुछ ओर नया करने के लिए प्रोत्साहित करते हैंl 

इस मोके पर पार्षद सरदार सिंह भाटी,कालीचरण पहलवान,रवि भाटी दूरसंचार मंत्रालय सलाहकार, कैलाश यादव,सुधीर मलिक,अमरदत्त शर्मा, राजन आर्या,राजदीप त्यागी, वीरपाल कटारिया, सुदीप शर्मा, योगाचार्य सतेंद्र पाण्डेय, मुकेश यादव,दीपक ठाकुर, सचिन शिशोदिया, आकाश गर्ग,सोनू राजपूत, सुनील भाटी,विराट सिंह,आर सी शर्मा, जयवीर चौधरी, उमेश त्यागी एस के शर्मा, आर डी शर्मा, मोनू सेंगर, दीपक दीवाकर, अजय शर्मा,छूटन तोमर, नन्दलाल शर्मा, सोमनाथ चौहान, अशोक भाटी, सुधीर भाटी, समाचार, रामपाल, अनुज पंडित, सुबोध शर्मा,मुकेश, शहजाद,आदि लोग उपस्थित रहे।

वार्ड 30 में हो रहे लगातार विकास कार्य



धनसिंह—समीक्षा न्यूज    

गाजियाबाद। नगर निगम गाजियाबाद के वार्ड नं 30 गोविंद पुरम सदरपुर के कृष्णा कुंज में मंगलवार को एचपी फार्म वाली गली में इंटर लाकिग टायल व नाली बनाने का कार्य का उद्घाटन किया गया है तथा वार्ड नं 30 गोविंद पुरम सदरपुर में बुधवार को कैलाश पुरम मेंन रोड से राधा अपार्टमेंट तक आर सी सी नाली व इंटर लाकिग टायल लगाने का कार्य का उद्घाटन पार्षद रीना देवी पति सोहनवीर सिंह सोनी वार्ड नं 30 गोविंद पुरम सदरपुर गाजियाबाद द्वारा किया गया।



मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को भेजा समस्याओं से संबंधित ज्ञापन



धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

गाजियाबाद। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल (गाजि.) अध्यक्ष संदीप बंसल के नेतृत्व में जिलाधिकारी के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को व्यापारियों की समस्याओं के समाधान से संबंधित एक ज्ञापन भेजा गया। जिसमें निम्नलिखित मांगे हैं साथ ही  निवेदन किया कि इन्हें जल्दी से जल्दी पूरा कराएंगे।

1. प्रदेश में वरिष्ठ व्यापारी पेंशन योजना लागू की जाए।

2.कोरोना से मृत व्यापारी को मुख्यमंत्री व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत शामिल करते हुए उसके परिजन को रू.10,00000/‐  का मुआवजा दिया जाए।

3.बिजली के फिक्स एवं सर चार्ज समाप्त किए जाएं।

4.प्रदेश में 3 सितंबर व्यापारी दिवस घोषित किया जाए।

5. व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ को प्रभावी बनाते हुए व्यापारियों को उचित सुरक्षा दी जाए। 

इस अवसर पर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल गाजियाबाद के अनेक व्यापारीगण मौजूद रहे।

विधायक सुनील शर्मा ने की चाय पर चर्चा



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। नंद ग्राम मंडल सुभाष नगर घुकना वार्ड 31 में साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा ने की चाय पर चर्चा। विधायक जी ने बताया साहिबाबाद विधानसभा उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ी विधानसभा है और इस विधानसभा में सबसे ज्यादा कार्य हुए हैं साथ में पार्षद विरेन्द्र त्यागी पूर्व पार्षद राकेश पंडित पूर्व युवा मोर्चा महानगर अध्यक्ष प्रेम त्यागी बबली त्यागी स्वागत करने वालों में सेक्टर संयोजक डॉ विजय उपाध्याय राजपाल  राघव छिद्धा पाल सुदेश नगर संदीप त्यागी राजीव सिंह बूथ अध्यक्ष संजय प्रजापति सुंदर प्रजापति महेंद्र जोगी विनोद जोगी राधेश्याम उपाध्याय  समयसिह पाल फूल सिंह पाल सतपाल आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे सभी लोगों ने विधायक जी को स्वागत किया।

Tuesday, 6 July 2021

भाजपा महानगर अध्यक्ष/महामंत्री के नेतृत्व में मनाई डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की जयंती



धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

साहिबाबाद। महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा महानगर महामंत्री पप्पु पहलवान के नेतृत्व मे मानवता के उपासक, सिद्धान्तवादी राजनीतिज्ञ, महान शिक्षाविद्, प्रखर राष्ट्रवादी एवं भारतीय जनसंघ के संस्थापक, राष्ट्र की एकता और अखण्डता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले परम श्रद्धेय डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की जयंती पर उन्हें शत्-शत् नमन किया गया और पुष्प अर्पित किये गए । आज इस अवसर पर सोशल वेल्फेयर सोसाइटी अध्यक्ष डी न कौल वार्ड अध्यक्ष प्रेम त्यागी खोड़ा मॉडल से देवेन्द्र जी केशव सक्सेना गुलमोहर पार्क अध्यक्ष शत्रुघ्न लाल  सचिव सुनील शर्मा संजीव गुप्ता  संजय जी सुभाष त्यागी एस डी शर्मा आर न सिंह तिवारी रूपा मुख़र्जी सीमा सिंह भूषण लाल आरपी सिंह आदित्य सिंह केशव सक्सेना शिव शर्मा प्रेम त्यागी सुमन सती निशा चौहान सीमा सिंह रूपा मुखेर्जी अंजू प्रतीक माथुर आदि कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे । 

रामायण और रामचरित मानस का अध्ययन कर वरिष्ट जन समाज में प्रेम, सदभाव और सहयोग का प्रचार –प्रसार करेंगे: रामदुलार यादव



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

साहिबाबाद। लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट द्वारा वरिष्ट नागरिकों के आग्रह पर संस्था के संस्थापक/अध्यक्ष राम दुलार यादव ने “भगवान बुद्ध नि:शुल्क पुस्तकालय, वाचनालय नंदग्राम आश्रम रोड के प्रांगण में ‘आदिकवि महर्षि बाल्मिकी’ द्वारा रचित आदि ग्रन्थ रामायण व महाकवि तुलसीदास द्वारा रचित राम चरित मानस भेंट की|

संस्था के अध्यक्ष रामदुलार यादव ने कहा कि रामायण संस्कृत साहित्य का आदि ग्रन्थ है| महर्षि वाल्मीकि आदि कवि है| महर्षि ने इसके प्रथम श्लोक में ही उसके माध्यम से ही समाज को सन्देश दिया है कि “अन्याय, अत्याचार, हिंसा और दूसरों को पीड़ा पहुचाने से कभी भी मानव को प्रतिष्ठा नहीं मिलती है उन्होंने कहा कि 

                     “मा निषाद प्रतिष्ठामत्वमगम शास्वति समा: |

                     यत कौंचमिथुनादेकमे, अवधी काम मोहितम् || 

रामदुलार यादव ने आशा ब्यक्त की है कि रामायण और रामचरित मानस का अध्ययन कर वरिष्ट जन समाज में प्रेम, सदभाव और सहयोग का प्रचार –प्रसार करेंगे, तथा अन्याय, अत्याचार व हर तरह के शोषण के विरुद्ध आवाज उठाने के लिए तैयार रहेंगे| उन्होंने यह मांग भी की राम मन्दिर ट्रस्ट श्री राम मन्दिर परिसर में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की मूर्ति के साथ महर्षि वाल्मीकि जी का भी  मंदिर निर्माण कर उनके हाथ में आदि ग्रन्थ रामायण के साथ उनकी मूर्ति लगाए क्योंकि उन्होंने ने ही लोक में जन–जन को  राम, लक्ष्मण, सीता जी को महापुरुष के रूप में प्रतिष्ठापित किया| राम चरित मानस के रचयिता महाकवि तुलसीदास का समाज को सुदृढ़ बनाने में बड़ा योगदान है, उन्होंने परिवार, समाज, मित्र तथा व्यक्ति को आपस में मिलकर रहने का संदेश दिया, तथा कहा कि भगवान राम को महाकवि ने उनके उदात्त–चरित्र का वर्णन किया तथा मर्यादा पुरुषोतम भगवान के रूप में आम-जन को जनवाने का कार्य किया| हमें भी उनके गुणों को ग्रहण कर समरस समाज बनाने का प्रयत्न करते हुए अन्याय और अत्याचार का प्रतिकार करना चाहिए|

   कार्यक्रम में शामिल रही पुस्तकालय संचालिका सुधा गौतम, मनीष यादव, देव, निशांत, नंदू यादव, तक्षित, मनोज, रिया पाल, दिपाली, संध्या, कंचन, रिषभ, हरी मोदी, पारस, रंजन पाल, नवीन आदि।

सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था (भारत) ने बुलन्दशहर में किया संगठन का विस्तार



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

बुलन्दशहर। सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था (भारत) ने उत्तर प्रदेश के जनपद बुलन्दशहर में संगठन का विस्तार करते हुए सिकन्द्राबाद निवासी श्रीमती डा प्रीति सागर को बुलन्दशहर देहात का अध्यक्ष और डा के आर सागर को जिला उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया। उनकी नियुक्ति करते हुए संस्था के संस्थापक डा राहुल वर्मा ने बताया कि संस्था के महासचिव अनिल भाटी के नेतृत्व में  सदस्य प्रतिनिधिमंडल द्वारा प्रदेश के जनपदों में भ्रमण के दौरान पाया कि देहात क्षेत्रों में महिलाओं की शैक्षिक  सामाजिक और आर्थिक स्थिति बेहद खराब है जिसमें सुधार किए जाने की बेहद आवश्यकता है जिसे देखते हुए संस्था द्वारा सिकन्द्राबाद निवासी डा प्रीति सागर को देहात क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी गयी है वहीं नवनियुक्त अध्यक्ष डा प्रीति सागर ने कहा कि संस्था ने देहात क्षेत्र की जिम्मेदारी देकर उन पर जो भरोसा जताया है वह उस पर खरा उतरने का हरसम्भव प्रयास करेगी तथा जल्द जनपद टीम का गठन कर सबसे पहले देहात क्षेत्र में बेटियों की शिक्षा को लेकर कार्य किया जाएगा। इस दौरान विजय तंवर, कुमारी रेखा, मंजु सिंह और अनिल भाऊ तिलपता आदि सदस्य मौजूद रहे।

पार्षद मनोज गोयल ने किया पानी का लाइन का शुभारम्भ



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। क्षेत्रीय पार्षद मनोज गोयल द्वारा वार्ड 72 स्थित सेक्टर 1 कामना वैशाली में पानी की लाइन का शुभारंभ किया गया लगभग 30 साल पहले पानी की लाइन है डाली गई थी जो जगह जगह से टूट चुकी थी जिसकी वजह से गंदा पानी घरों में सप्लाई हो रहा था क्षेत्र के लोगों की मांग पर आज समाजसेवी केएल शर्मा जी द्वारा नारियल फोड़कर तथा मिठाई बांटकर इस कार्य का शुभारंभ किया गया लगभग 300 से ज्यादा परिवारों को इस नई पाइप लाइन का लाभ मिलेगा इस अवसर पर भाजपा नेता अवधेश कटिहार विमला भट्ट श्याम सुंदर सिंह पवित्रा दुष्यंत गौतम डॉक्टर एसएन शर्मा किरण मुन्नी अशोक दुबे एसपी सिंह लक्ष्मी पिंकी बबीता शोभा बीना सुमन पारो  मिथलेश गोस्वामी पूनम सरिता मंजू उमा कुसुम ड़ियाल रिता गोयल आदि क्षेत्र के  अन्य लोग उपस्थित रहे



120 वें जन्मोत्सव पर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को किया नमन



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

एक देश मे एक विधान,एक प्रधान और एक निशान के पक्षधर थे डॉ मुखर्जी -सांसद तरुण विजय

भारतीयता व राष्ट्रवाद के संदेशवाहक थे डॉ मुखर्जी -राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य

गाजियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के 120 वें जन्मोत्सव पर ऑनलाइन विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। यह कोरोना काल मे परिषद का 245 वां ऑनलाइन वेबिनार था।

सांसद तरुण विजय ने कहा कि डॉ मुखर्जी अखण्ड भारत के स्वप्न द्रष्टा थे उन्होंने उस समय जम्मू कश्मीर की परमिट परिपाटी के विरुद्ध संघर्ष का सिंहनाद किया उन्होंने राष्ट्र को सन्देश दिया कि एक देश में दो प्रधान,दो विधान, दो निशान नहीं चलेंगे।वे जम्मू कश्मीर को भारत का अविभाज्य अंग बनाने के लिए बलिदान हो गए। उनके बलिदान को सच्ची श्रद्धांजलि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा धारा 370 व 35A समाप्त करके दी गयी। वह कलकत्ता विश्वविद्यालय के सबसे कम आयु के उपकुलपति बने,उन्होंने पश्चिम बंगाल में हिंदुओं की रक्षा के लिए उल्लेखनीय कार्य किया ।

उल्लेखनीय है कि डॉ मुखर्जी का जन्म 6 जुलाई 1901 को कलकत्ता के अत्यन्त प्रतिष्ठित परिवार में हुआ था। उनके पिता भी सर आशुतोष मुखर्जी बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे एवं शिक्षाविद् के रूप में विख्यात थे।अपने पिता का अनुसरण करते हुए उन्होंने भी अल्पायु में ही विद्याध्ययन के क्षेत्र में उल्लेखनीय सफलताएँ अर्जित कर ली व 33 वर्ष की अल्पायु में वे कलकत्ता विश्वविद्यालय के कुलपति बने।

केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि डॉ मुखर्जी ने राष्ट्र की एकता अखंडता के लिए अपना बलिदान दिया,उनके कार्य सदियों तक आने वाली पीढ़ियों का मार्गप्रशस्त करते रहेगे।आज   बंगाल में हिंदुओं की दयनीय स्थिति में वहाँ राष्ट्रपति शासन लगाने की आवश्यकता है।

आचार्य वीरेन्द्र विक्रम ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन से युवाओं को प्रेरणा लेने का आह्वान किया।समारोह अध्यक्ष हरीश भारद्वाज ने आभार व्यक्त करते हुए डॉ मुखर्जी की राष्ट्रवाद का प्रतीक बताया।

प्रान्तीय महामंत्री प्रवीण आर्य ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के आदर्शों पर चलने की आवश्यकता है तभी हम राष्ट्रीय एकता अखंडता को मजबूत रख सकते हैं।

आर्य नेता सुरेन्द्र शास्त्री के 77 वें जन्मोत्सव पर सभी ने शुभकामनाएं प्रदान की।

गायिका प्रवीन आर्या,पुष्पा शास्त्री,नरेन्द्र आर्य'सुमन',सुदेश आर्या,जनक अरोड़ा,कुसुम भंडारी,सुरेंद्र तलवार,कृष्णा मुखी आदि ने मधुर गीत सुनाये।

प्रमुख रूप से राजेश मेंहदीरत्ता, रमेश गाड़ी,राजीव चौधरी, देवेन्द्र गुप्ता,सौरभ गुप्ता,अथर्व अरोड़ा आदि उपस्थित थे।

मिशन 125 वर्ष के तहत तीन दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन




धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

बगैर आयुर्वेद हम मानव जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते सच्चिदानंद शर्मा

गाजियाबाद। मिशन 125 वर्ष स्वस्थ जीवन- स्वस्थ भारत के तहत आर्गेनिक सेवा सदन द्वारा आर्य समाज वृन्दावन गार्डन के सानिध्य में तीन दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन राजेन्द्र नगर साहिबाबाद के डा राम मनोहर लोहिया पार्क के गेट न. 2 पर किया गया।

मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व राज्यमंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता सच्चिदानन्द शर्मा द्वारा  स्वास्थ्य शिविर का उदघाटन किया गया। 

इस अवसर पर उन्होने सेवा सदन के सभी पदाधिकारियों को शिविर के सफल आयोजन के लिये शुभकामनाएं देते हुये कहा कि मिशन 125 वर्ष स्वस्थ जीवन स्वस्थ भारत के तहत जो आपके द्वारा मानव हित में यह कार्य किया जा रहा है वह सराहनीय है। उन्होंने आगे कहा कि संस्था के महामंत्री मंगल सिंह मानव के स्वास्थ्य हित के लिए बहुत बड़ा कार्य कर रहे हैं केवल मानव सेवा ही नहीं गौ सेवा के क्षेत्र में भी मंगल सिंह जी का बहुत बड़ा योगदान है इसके लिए मैं उन्हें साधुवाद देता हूं सच्चिदानंद शर्मा ने आयुर्वेद के बारे में बताते हुए आगे कहा कि आयुर्वेद हमारे देश के ऋषि मुनियों की देन है बेशक विज्ञान में कितनी भी तरक्की कर ली हो बगैर आयुर्वेद के हम मानव जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते महामारी के इस दौर में जब एलोपैथिक दवाइयों में कोरोना का इलाज नहीं मिल पाया तब लोगों ने तेजी से आयुर्वेद को अपनाया अगर मानव आयुर्वेद को पूर्ण रूप से अपनाएं तो मिशन 125 वर्ष जरूर सफल हो होगा और प्रत्येक व्यक्ति लंबी एवं स्वस्थ आयु जीएगा।

संस्था के महामंत्री मंगल सिंह स्वास्थ्य शिविर की जानकारी देते हुए बताया कि तीन दिवसीय शिविर के पहले दिन लोगों में अपने स्वास्थ्य के प्रति काफी उत्साह देखा गया है हमारे द्वारा आधुनिक मशीनों के द्वारा व्यक्ति के संपूर्ण शरीर की जांच की जा रही है। साथ ही व्यक्ति के सही खान पान व कैसे व्यक्ति 125 वर्ष तक स्वस्थ जीवन जी सकता है उन्हे इस बारे में जागरूक किया जा रहा है।मंगल सिंह ने स्वास्थ्य शिविर में आये हुये सभी लोगों को धन्यवाद दिया। 

इस मौके पर केन्द्रीय आर्य युवक परिषद उत्तर प्रदेश के प्रांतीय महामंत्री प्रवीण आर्य,के के यादव,प्रमोद चौधरी,सुरेश आर्य, धश्रम वीरवर्मा,देवेंद्र आर्य ,वी सी सिंह,ललित चौधरी,गीता चौधरी, मोनिका खेन्थवाल,अनमोल शिन्दे,दयाराम सनी,रणवीर सिंह,कृष्णा कुमारी,धर्मवीर आर्य,रेणु तोमर,गौरव,डॉ संजय कुमार गुप्ता श्रवणकुमार, पूरण सिंह,पत्रकार सोनिया चौधरी, नरेश शर्मा सहित संस्था के अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

नेहरू युवा केन्द्र द्वारा गंगा सफाई अभियान और वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित



स्नोवर खान

गढ़मुक्तेश्वर/हापुड़। नेहरू युवा केन्द्र हापुड़ के तत्वावधान में बृजघाट पर गंगा सफाई अभियान और वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

नेहरू युवा केन्द्र गाजियाबाद और हापुड़ के जिला युवा अधिकारी देवेन्द्र कुमार और लेखा एवं कार्यक्रम सहायक मुकन्द वल्लभ शर्मा के निर्देशन में चलाये जा रहे इन कार्यक्रम में आज बृजघाट पर गंगा सफाई के लिए संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसका संयोजन गढमुक्तेश्वर ब्लाक के राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक देववृत चौहान ने किया साथ मे गढ़मुक्तेश्वर से रिंकू शुक्ला,रोहित गुप्ता,सौरभ का योगदान रहा।

संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए देवेन्द्र कुमार ने कहा कि गंगा को प्रदूषण से मुक्त करने के लिए युवाओं को आगे आने की आवश्यकता है, मुकन्द वल्लभ शर्मा ने कहा कि श्रध्दा के नाम पर गंगा में डाली जाने वाली विभिन्न प्रकार की सामग्री को रोकने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाने की आवश्यकता है।

इस अवसर पर महिला उन्नति प्रशिक्षण संस्थान की अध्यक्ष दुर्गेश शर्मा ने घाट पर बिना मास्क घूम रहे लोगों को मास्क वितरण कराया।

इसके बाद गंगा के तट पर बन महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत वृक्षारोपण किया गया जिसमें जामून, नीम और सागौन शीशम के पेड लगाये गये।

कार्यक्रम में हापुड़ ब्लाक से एनवाईवी गौरव, लोनी गाजियाबाद से मोहम्मद तालिब, और मोनिका कुमारी, राजपुर से एनवाईवी प्राची एवं शिवम शर्मा, मुरादनगर ब्लाक से रेनू और मोनू, भोजपुर ब्लाक से गौरव शर्मा व श्रीमती भानू, कार्यालय नेहरू युवा केन्द्र गाजियाबाद के एनवाईवी सनोवर खान और मोहम्मद कैफ ने भी गंगा सफाई और वृक्षारोपण के सम्बन्ध में अपने विचार व्यक्त किये।

अंत में लेखा एवं कार्यक्रम सहायक मुकन्द वल्लभ शर्मा ने सभी का धन्यवाद किया।

पार्षद मनोज गोयल तथा रोटरी क्लब ने वृक्षारोपण कर मनाई श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। डॉक्टर श्यामा  प्रसाद  मुखर्जी के जन्म दिवस के अवसर पर आज कौशांबी के ए ब्लॉक मैं क्षेत्रीय पार्षद मनोज गोयल तथा रोटरी क्लब की तरफ से वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया लगभग 50 अशोक के वृक्ष इस मौके पर लगाए गए आरडब्ल्यू की अध्यक्ष नीतू जैन वार्ड के अध्यक्ष मुरारीलाल सेठ भाजपा नेता अवधेश कटिहार रोटरी क्लब के अध्यक्ष रितेश जैन सचिव शिव कुमार गुप्ता कोषाध्यक्ष संजय सिंगला शालू सिंगला अजय जैन वीके वर्मा सहित अन्य क्षेत्र वासी उपस्थित रहे

आरिफ मलिक ने किया वृक्षारोपण




धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

वार्ड 93 कैला भट्टा तैयबा मस्जिद के सामने पार्क में वन महोत्सव के उपलक्ष में 180 पेड़ पौधे लगाए, वृक्षारोपण करते हुए क्षेत्रीय पार्षद आरिफ मलिक व भुट्टो चौधरी।

पार्षद विनोद कसाना ने किया निर्माण कार्यों का उद्घाटन




धनसिंह— समीक्षा न्यूज     

गाजियाबाद। साहिबाबाद विधानसभा के वार्ड 20 भोपुरा की गगन विहार सी डी ब्लाक की मैन गली व उससे लगती सहायक गलियों मे नाली व इंटरलाकिंग टाइल्स के निर्माण कार्यों का नारियल फोड़कर उद्घाटन किया । पार्षद विनोद कसाना ने बताया कि गगन विहार सी,डी की एक मैन गली व दो सहायक गलियाँ जिसकी लागत 12,78,959/ है लम्बाई 450 मीटर है। ये गलियाँ पिछले बारह वर्षों से नही बनी थी बहुत हालत ख़राब थी लोगों का निकलना भी दूभर था पानी भरा रहता था अब लोगों को राहत मिलेगी सबने पार्षद का आभार जताया । कपिल प्रजापति मोंटी चौहान जय कसाना महेन्दर सिंह नीरज अधाना सुनील रामवीर पाल दुष्यंत शर्मा सुदेश गुड़िया यशोदाबेन चंदरवती आदि उपस्थिति रही ।

वेद नागर ने तीन दिन में 5 हज़ार पेड़ों का वितरण कर सैकड़ों पेड़ लगाकर मनाया पौधारोपण दिवस



धनसिंह—समीक्षा न्यूज

दादरी। भाजपा नेता व गौ रक्षा हिन्दू दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष वेद नागर ने दादरी विधानसभा क्षेत्र में 5हजार पेड़ों का वितरण कर मनाया सैकड़ों पेड़ लगाकर पौधारोपण दिवस मनाया वेद नागर ने बताया प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी ने पर्यावरण को बचाने की जो पहल की है बहुत ही सराहनीय है पिछले दो दस्क में मेरे द्वारा लगभग 50 हज़ार पैडो का वितरण किया गया है हमारी प्राथमिकता है की पर्यावरण को बचाने के लिये पेड़ों का होना अतिआवश्यक है इस लिये प्रत्येक व्यक्ति को एक पेड हर महीने लगाना चाहिये वेद नागर के द्वारा दुजाना सादोलापुर सादोपुर बढ पुरा कचेडा अच्छैजा समेत कई गाँवों में पेड़ वितरण किये गये। 

Monday, 5 July 2021

खुले में मीट बिकने को लेकर हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने दिया ज्ञापन



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

लोनी। हिन्दू जागरण मंच के जिला मंत्री नितिन शर्मा  व जिला उपाध्यक्ष सुनीता ने खुले में बिक रहे मीट व मस्जिद पर लग रहे लॉडस्पीकर से हो रहे ध्वनि प्रदूषण को लेकर एस पी ग्रामीण को ज्ञापन दिया।जिला मंत्री नितिन शर्मा ने बताया कि  बाजारों और हर गली-मुहल्ले के नुक्कड़ पर दुकानों में खुले में मीट बिक रहा है, जो लोगों की सेहत बिगाड़ रहा है। प्रतिबंध के बावजूद इस तरह मीट की बिक्री से प्रशासनिक तंत्र पर सवाल खड़े हो रहे हैं।  सरकार ने सख्त निर्देश दिए थे कि खुले में मीट की बिक्री नहीं होगी। कुछ दिन तो अफसरों ने सख्ती दिखाई और दुकानों को बंद किया गया लेकिन दूसरे फरमानों की तरह यह भी ठंडे बस्ते में डाल दिया गया।वहाँ पर उपस्थित कार्यकर्ता रमाकांत शर्मा, सोनू, महेश, प्रभात नगर अध्य्क्ष अन्य मौजूद रहे।

प्राइवेट चिकित्सक मेडिकल एसोसिएशन ने दिया मोदीनगर विधायक को चिकित्सको की मांगो का मांगपत्र



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। प्राइवेट चिकित्सको मेडिकल एसोसिएशन पीसीएमए के पदाधिकारियों ने बीजेपी की मोदीनगर विधायक डॉ मंजू शिवाच जी से मुलाकात कर RMP ग्रामीण चिकित्सको की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया व चिकित्सको की मांग पत्र विधायक जी के द्वारा उत्तर प्रदेश के यसस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को भिजवाया 

एसोसिएशन ने मांग की की RMP ग्रामीण चिकित्सको की मेडिकल में सूक्ष्म ट्रेनिंग दे कर मुख्य धारा में लाया जाए व RMP ग्रामीण चिकित्सको के CMO विभाग में रजिस्ट्रेशन कराया जाए व RMP ग्रामीण चिकित्सको को सरकार पहचान पत्र मुहैया कराया जाएं तत्काल RMP ग्रामीण चिकित्सको पर हो रही छापामार कार्यवाही को बंद किया जाए । देश के इन सेवादारो को FIR कर अपराधी ना बनाया जाए । 

ज्ञापन व मांग पत्र देने पर उपस्थित रहे

डॉ एस के शर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष

डॉ आर के शर्मा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष

डॉ जमील खान राष्ट्रीय महा सचिव

डॉ आर के वर्मा राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष

डॉ के के तहम्मन डॉ विनय त्यागी डॉ अमित डॉ जी के शर्मा प्रदेश सचिव डॉ मनोज डॉ डाल्टन मलिक डॉ रामानन्द डॉ नसीम अहमद डॉ मनोज डॉ देश भूषण डॉ ओमकार सिंह गहलोत आदि

वृक्ष है तो कल है:- सिद्धि प्रधान अग्रवाल




धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। बृहद वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत इंदिरापुरम थाना व  कौशांबी थाने पर जाकर महानगर अध्यक्ष श्री संजीव शर्मा जी के नेतृत्व में वृक्षारोपण किया भाजपा की पूर्व महानगर सिद्धि प्रधान अग्रवाल ने बताया कि  इंदिरापुरम थाने की एसआई श्री सतीश जी रूबी मलिक जी और अन्य पुलिस कर्मी भाई बहनों के साथ वृक्षारोपण किया और गुड़हल नीम चंपा जटारूपा पेड़ों का वृक्ष लगाकर इस वातावरण को और अधिक शुद्ध व हरियाली पूर्ण बनाने का संकल्प सभी के साथ लिया इसी दौरान वैशाली थाने के चौकी इंचार्ज श्री सोमबीर सोलंकी जी  के साथ भी कौशांबी थाने पर जाकर वृक्षारोपण किया इस दौरान क्षेत्रीय पार्षद मनोज गोयल जी का भी मार्गदर्शन प्राप्त हुआ और साथ में किसान मोर्चा उपाध्यक्ष बहन प्रीति भारद्वाज जी श्यामवीर भदोरिया जी बिना श्रीवास्तव जी एमसी मोदी जी धर्मा नेगी जी अतीक भाई राजपाल यादव जी और समस्त पुलिस कर्मचारी भाई उपस्थित रहे

लोजपा संरक्षक रामविलास पासवान का जन्मदिन धूमधाम से मनाया




रिंकू—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। लोकजनशक्ति पार्टी के संरक्षक स्व. श्री रामविलास पासवान का जन्मदिन यहां पार्टी कार्यालय पर धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर सभी पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने केक काटकर उनका जन्मदिन धूमधाम से मनाया। जन्मदिन के अवसर पर क्षेत्र में कई जगह वृक्षारोपण, राशन वितरण, फल वितरण, शरबत वितरण, फ्री हेल्थ चेकअप कैंप आदि कार्यक्रम आयोजित किए गए। 

इस मौके पर जिलाध्यक्ष संजीव कुमार ने श्री रामविलास पासवान के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने सदैव सत्य के मार्ग पर चलकर दलितों, गरीबों, वंचितों की लड़ाई लड़ी। सभी वर्गों के लोगों को एक समान दर्जा दिया। उन्होंने कभी भी जातिवाद की राजनीति नहीं की। इसलिए वह हमेशा दलितों, पिछड़े वर्ग के हितैषी के रूप में जाने जाते हैं। उन्होंने सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि सभी उनके बताए हुए रास्ते पर चलकर पार्टी हित में कार्य करेंगे और पार्टी की विचारधारा व नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। इस मौके पर लोजपा युवा के राष्ट्रीय महासचिव सुमित प्रताप सिंह, जिला उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र मावी, लोनी नगर अध्यक्ष मनोज, मीडिया प्रभारी सी. एन. राही, प्रदेश सचिव बृजेश सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष पवन राणा, जिला महासचिव अशोक कुमार, संस्कार, एडवोकेट राजेश कुमार, सद्दाम हुसैन, डॉ शैलेंद्र, आदि काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

संवरती लोनी बदलती लोनी: रंजीता धामा




धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

लोनी। भारतीय जनता पार्टी की लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने परमहंस विहार वार्ड नं 8 मे जनता दरबार लगाकर जन समस्याओं को सुना एवं मौके पर ही साफ-सफाई से संबंधित समस्याओं का निस्तारण कराया । 

इस अवसर पर कालोनी वासियों ने लोनी की लाडली चैयरमेन रंजीता धामा का फूल-माला पहनाकर व पुष्प  वर्षा कर जोरदार स्वागत किया ।

रंजीता धामा ने वार्ड का दौरा किया तथा जो गलियां बिना बने बची हुई है जल्द ही उनको बनवाने को लेकर आश्वस्त किया ।

रंजीता धामा ने सभी को संबोधित करते हुये कहा कि अभी दो दिन पूर्व ही नगरपालिका बोर्ड की मीटिंग हुई है जिसमे कई करोड रूपये के विकास कार्यों को लेकर बजट पास किया गया है जल्द ही करोडों की लागत से लोनी के हर वार्ड व क्षेत्र मे लाखों रूपये के विकास कार्य कराये जायेंगे उसी कडी मे परमहंस विहार मे भी लाखों रूपये की लागत से गलियों का निर्माण कराया जायेगा । 

आने वाले समय लोनी मे बदलाव का समय है आप सभी लोनीवासी  संवरती लोनी बदलती लोनी के परिदृश्य को महसूस करेंगे ।

हम अपनी सूबे की सरकार के विकास पथ पर लगातार चल रहे हैं एवं लोनी मे करोडों रूपये के विकास कार्य कराये जा रहे हैं जल्द ही गलियों मे लाइंटे लगवाने का भी कार्य किया जायेगा । 

इस अवसर पर मोहित शर्मा, गौरी शंकर पांडे, प्रमोद गर्ग, नैन सिंह, राजेश तोमर, बबलू ठाकुर, गुड्डी देवी, सुनीता शर्मा, पुष्पा देवी, सविता शर्मा आदि मौजूद रहे।

दूसरे दिन भी जारी रहा एमएमएच कॉलिज में वृक्षारोपण



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन और ग्लोबल वार्मिंग के कारण जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभाव अपने असर व्यापक करते जा रहे हैं। पहले माना जाता था कि जंगल हमारी पृथ्वी को बचाने में मददगार होते हैं, लेकिन खुद उनका अस्तित्व खतरे में हैं। ऐसे में जंगल बचाने के साथ साथ वृक्षारोपण बहुत जरूरी हो गया है। वन महोत्सव के उपलक्ष्य  में रविवार को शुरू हुए वृक्षारोपण अभियान को आज भी एमएमएच कालेज गाज़ियाबाद में जारी रखा गया। वृक्षारोपण में पीपल, कनेर और अन्य कई ऐसे पौधे रोपे गए जिनसे ऑक्सीजन मिल सके और पर्यावरण को स्वच्छ बनाने में सहयोग हो सके। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के चारों कार्यक्रम अधिकारी -  डा. संजीत प्रताप सिंह, डा. गौतम बैनर्जी, डा अनुपमा गौड़ और आरती सिंह ने पौधे रोपित किए। आज करीब 100 पौधे लगाए गए। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवको ने वृक्षारोपण में बड़े उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में कालेज के अन्य प्राध्यापक डा स्नेह लता, डा स्नेह लता गोयल, डा केशव कुमार, डा रोज़ी मिश्रा, डा सुता कुमारी, डा क्रांति बोध, डा शैलेंद्र गंगवार, डा अजय कुमार राकेश, डा अल्का व्यास, डा अल्पना रानी, डा रीमा उपाध्याय आदि ने भी दो-दो पौधे रोपित किए। स्वयंसेवक सचिन, नावेद, आरती, राहुल, सौरभ, रूपम, खालिद, अंजलि, सूफियान, ज्योति, बबिता, शेखर आदि ने भी कॉलेज परिसर में पौधे रोपित किए और वृक्षारोपण अभियान में सहयोग किया।

थाना प्रभारी मोदीनगर ने की कवरेज के दौरान पत्रकार से हाथापाई,पत्रकारो में रोष



अली खान नहटौरी    

- समस्त पत्रकारो ने एसपी ग्रामीण को सौपा ज्ञापन

-एसपी ग्रामीण से पत्रकारो ने की  थाना प्रभारी ने ख़िलाफ़ कार्यवाही की मांग

ग़ाज़ियाबाद: पत्रकार से कवरेज के दौरान थाना प्रभारी मोदीनगर ने की पत्रकार व मीडिया फ़ॉर यू के प्रधान संपादक के साथ  हाथापाई व अभद्रता। ग़ाज़ियाबाद के समस्त पत्रकारो ने सोमवार को एसपी ग्रामीण को सौपा ज्ञापन। पत्रकारो ने की एसपी ग्रामीण से कार्यवाही की मांग की है।

आपको बताते चले की मोदीनगर थाना क्षेत्र में श्याम सिंह बिल्डिंग को ध्वस्त किया जा रहा था। इसकी सूचना मीडिया फ़ॉर यू मोदीनगर संवाददाता मोहनलाल गुप्ता को मिली। मोहनलाल गुप्ता कवरेज करने के लिए मोके पर पहुँच गये। जिसमे वह अपने मोबाइल से कवरेज कर रहे थे। तभी वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने पत्रकार का मोबाइल फ़ोन छीन लिया और गाली गलौज करने लगे। पत्रकार ने पुलिस कर्मियों से कहा कि में पत्रकार हूं कवरेज करने के लिए आया हूं। और पुलिसकर्मियों ने संवाददाता मोहनलाल गुप्ता के साथ हाथापाई शुरू कर दी। इसकी सूचना मोहनलाल गुप्ता ने राष्ट्रीय दैनिक समाचार पत्र मीडिया फ़ॉर यू के प्रधान संपादक नीरज कुमार गुप्ता को दी। श्री गुप्ता भी मौके पर पहुँचे तो थाना प्रभारी मोदीनगर मुनेंद्र सिंह से बात की तो मुनेंद्र सिंह ने नीरज कुमार गुप्ता से भी हाथापाई और अभद्रता की है। इसकी सूचना जैसे ही ग़ाज़ियाबाद के समस्त पत्रकारो को मिली तो पत्रकारो में रोष हो गया। समस्त पत्रकारो ने इस घटना की घोर निंदा की है। वही एसपी ग्रामीण से मिलकर थाना प्रभारी मोदीनगर के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।आपको बतादे की ऐसा नही है कि ये घटना पहली है। ऐसी घटना पत्रकारो के साथ आये दिन होती रहती है। पुलिस कर्मियों का रवैया शुरू से ही पत्रकारों के साथ ठीक नहीं रहा है लोकतंत्र का चौथा स्तंभ आज इतना नीचे गिर गया है कि थाना प्रभारी पत्रकार का सम्मान नही करता है और ना ही संपादक का सम्मान करता है इसी क्रम में गाजियाबाद के समस्त पत्रकारों ने एसपी ग्रामीण डॉक्टर ईरज रजा को ज्ञापन सौंपा है जिसमें थाना प्रभारी मोदीनगर मुनेंद्र सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है जैसे पुलिसकर्मियों व थाना प्रभारी का रवैया है उसी को लेकर ज्ञापन दिया। श्री नीरज गुप्ता ने कहा न्याय दिलाए अन्यथा ऐसे तो लोकतंत्र के चौथे स्तंभ का अस्तित्व ही खत्म हो जाएगा। जबकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी आदेश है कि पत्रकारों के साथ पुलिस सही रवैया करें इसके बावजूद भी जगह-जगह पर कुछ ऐसे पुलिसकर्मी हैं कि जिनके कारण पूरे पुलिस महकमें का नाम गंदा होता जा रहा है। डॉक्टर एसपी ग्रामीण ईरज़ रजा ने कहा कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। जांच सही पाई जाती है तो थाना प्रभारी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर मीडिया फॉर यू के प्रधान संपादक नीरज कुमार गुप्ता,मोहनलाल गुप्ता हिमांशु शर्मा,शमशाद रजा अंसारी, युसूफ खान, इरफान सैफ़ी,फुरकान मलिक,हैदर अली,प्रियंका शर्मा, जावेद अली,अली खान नहटौरी,शहजाद मलिक,वंदना सिंह,आस मोहम्मद,सहित पत्रकारगण मौजूद रहे।

"कैसे करें भोर में स्नान" पर गोष्ठी सम्पन्न



धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

प्रातः काल वेद मंत्रों का पाठ आनंदित करता है-दर्शनाचार्य विमलेश बंसल

गाजियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में "कैसे करें भोर में स्नान" विषय पर ऑनलाइन गोष्ठी का आयोजन किया गया।यह कोरोना काल में 244 वें वेबिनार था।

वैदिक विदुषी दर्शनाचार्या विमलेश बंसल ने  कहा कि व्यक्ति को प्रातः उठकर प्रातः कालीन मंत्रो का पाठ करना चाहिए।मन शांत,चित शांत और जग शांत भोर का समय  प्रभु स्तुति व प्रभु मिलन का सुन्दर समय है।उन्होंने अपने ओजस्वी,ज्ञानवर्धक,प्रेरक, भक्तिभाव से परिपूर्ण ज्ञानगंगा में स्नान कराते हुए कहा-कि जगत जननी मॉ हमें अपने सहस्त्र हाथों से प्रतिक्षण स्नान करा रही है अपने गुण कर्म स्वभाव द्वारा ज्ञान ऐश्वर्य के लोटे भर भर।इस बात का अनुभव अर्थात् उस परमात्मा के गुण कर्म स्वभाव की अनुभूति हमें भोर के एकांत में अवश्य उसकी स्तुति,प्रार्थना,उपासना द्वारा प्रातःकालीन जागरण मंत्रों से अत्यंत श्रद्धा,भक्ति,प्रीति, समर्पण के साथ अवश्य करनी चाहिए।

केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि ईश्वर स्तुति से मन को शक्ति व ईश्वर के गुण प्राप्त होते हैं,व्यक्ति आशावादी बनता है बड़े से बड़ा कष्ट आसानी से सहन कर लेता है।

मुख्य अतिथि उर्मिला आर्या व अध्यक्ष डॉ रचना चावला ने दैनिक संध्या व उपासना पर बल दिया ।

परिषद के राष्ट्रीय मंत्री प्रवीण आर्य ने योग से ईश्वर प्राप्ति की राह बताई।

गायिका प्रवीना ठक्कर,दीप्ति सपरा,संतोष शर्मा,ईश्वर देवी, कुसुम भण्डारी,नरेंद्र आर्य सुमन, निर्मल विरमानी, उर्मिला आर्या, रवीन्द्र गुप्ता आदि ने भजन सुनाये।

प्रमुख रूप से करुणा चांदना, आनन्द प्रकाश आर्य,महेंद्र भाई, सौरभ गुप्ता,शोभा सेतिया,इंदु मेहता,प्रतिभा कटारिया, जनक अरोड़ा ,वेद भगत आदि उपस्थित थे ।


रामदुलार यादव ने चौपाल लगाकर 2022 के उ0प्र0 चुनाव की रूप रेखा पर की चर्चा




धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

गाजियाबाद। मौसम विहार पसोंडा में समाजवादी पार्टी के वरिष्ट नेता रामदुलार यादव के साथ गाँव के संभ्रांत, प्रतिष्ठित नागरिकों व समाजवादी साथियों से चौपाल पर 2022 के उ0प्र0 चुनाव की रूप रेखा पर चर्चा हुई| उपस्थित सभी गणमान्य महानुभावों ने वर्तमान उ0प्र0 सरकार की नाकामियों और पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव द्वारा उत्तर प्रदेश के विकास कार्यों की चर्चा करते हुए 2022 में बाइसकिल को सत्ता दिलवाने में जुट जाने का संकल्प लिया, तथा कहा कि श्री अखिलेश यादव ने न केवल उत्तर प्रदेश में विकास की  गंगा बहाई बल्कि बैचारिक रूप से समतामूलक और समरस समाज बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, वे लगातार कहते है “देश, प्रदेश तभी तरक्की करेगा  जब समाज में सदभाव, प्रेम और सहयोग की भावना होगी, नफरत और असहिष्णुता, ऊँच-नीच, भेद–भाव से कभी भी किसी देश, समाज का भला नहीं होगा|

“आज उत्तर प्रदेश विकास के मामले शून्य हो गया है”, छात्र, नवजवान, व्यापारी, किसान, मजदूर, शिक्षक, कर्मचारी सभी इस सरकार से छुटकारा चाहते है, बेकारी और बेरोजगारी बढती जा रही है, शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था चौपट हो गयी है, वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर उत्तर प्रदेश सरकार की असफलता बयान करने के लिए काफी है, जहाँ शमसान और कब्रिस्तान में जगह नहीं लाशें, गंगा में तैर रही थी| हमें 2022 में श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में सरकार बनानी है, जनता ने मन बना लिया है| चौपाल में जिला महासचिव समाजवादी पार्टी जनपद गाजियाबाद वीरेन्द्र यादव एडवोकेट के कुशल व्यवहार व कार्यशैली की सभी लोगो ने सराहना की|

चौपाल में शामिल रहे प्रमुख- बालदीन, रिमाजुद्दीन, साहिल चौधरी, माजिद ठाकरान, असगर चौधरी, तोसीन, ताहिर, अख्तर, सलमान, नफीस, सावेज, इकराम, तराबू, राशिद, तासीन, सहदेव भाई, फिरोज चौधरी, अब्दुल, अरशद, अनीस, सलीम, अखबर, मोसिन, सलीम, जाहिद, दिनेश चौधरी, गौरी, जहीर, मेहरद्दीन, लुकमान, ताजुद्दीन, कासिम अली, मेंहदी हसन, इरशाद, इकबाल, तनवीर, सुहेल चौधरी, शौक़ीन चौधरी, गुल्जन, असगर चौधरी, जमील, शाहिल, हासिम आदि।