Sunday, 18 July 2021

विधायक सुनील शर्मा और पार्षद मनोज गोयल ने सुनी जनसमस्यायें





धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत वार्ड 72 स्थित वैशाली सेक्टर 1 एक्सप्रेस ग्रीन बिल्डिंग में पार्षद मनोज गोयल द्वारा आयोजित सभा में क्षेत्र की जनता से उनके विचार आदान प्रदान करने के लिए साहिबाबाद विधानसभा के लोकप्रिय विधायक सुनील शर्मा जी द्वारा  सभा को संबोधित किया गया इस सभा में एक्सप्रेस ग्रीन नील पदम कुंज तथा क्लाउड नाइन वैशाली के लोगों ने विधायक जी के सामने अपने विचार रखें  ज्यादातर लोगों ने नाले की मुख्य समस्या के विषय में विधायक जी को अवगत कराया  विधायक जी द्वारा बताया गया की 10 करोड़ का बजट नाले की सफाई के लिए पुन निर्माण के लिए नगर निगम द्वारा पास हो चुका है जिसका लाभ यहां की जनता को मिलेगा इसके अलावा  हमारी विधानसभा है लगभग 2000 किलोमीटर रोड है जिसमें लगभग अस्सी से नब्बे पर्सेंट रोड  बन चुकी है  छह फ्लाईओवर  दो अंडर पास भी हमारे विधानसभा क्षेत्र में बनाए गए हैं सरकारी अस्पताल के लिए नगर निगम द्वारा जगह उपलब्ध करा दी गई है जल्दी वहां पर अस्पताल का निर्माण चालू हो जाएगा कानून व्यवस्था की स्थिति बिजली की स्थिति मैं बहुत सुधार हुआ है जिस तरह से प्रदेश में योगी जी के नेतृत्व में सरकार चल रही है  और कोरोना को मात देने में हमारी सरकार आप लोगों के सहयोग की वजह से सफल रही है इसकी प्रशंसा डब्ल्यूएचओ तथा ऑस्ट्रेलिया की संसद में वहां के सांसद ने भी प्रशंसा की है  विधानसभा में जितने प्राथमिक चिकित्सा केंद्र है उसमें दो दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर विधायक जी ने अपनी निधि से दिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा फ्री में  वैक्सीनेशन का कार्य बहुत तेजी से चल रहा है इस अवसर पर प्रवीण महेश्वरी मोहित शर्मा पूजा गुप्ता ममता त्रिपाठी राम तिवारी अंशुल  काचुरू संजीव जग्गी नरेश उपाध्याय नरेंद्र बहुगुणा अवधेश कटिहार श्याम सुंदर सिंह विनोद कुमार पवित्रा सहित क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने विधायक स्थानीय पार्षद और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किए गए कार्य की प्रशंसा की।

राष्ट्रीय व्यापार मंडल नया गाजियाबाद इकाई का किया गठन



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

राष्ट्रीय व्यापार मंडल नया गाजियाबाद अध्यक्ष हरिओम गुप्ता ने लगाए 111 पीपल के पौधे

राष्ट्रीय व्यापार मंडल ने नया गाजियाबाद संगठन का किया विस्तार 

गाजियाबाद। गोविंदपुरम स्थित कनक मैरिज होम के पास श्यामा प्लाजा होटल में राष्ट्रीय व्यापार मंडल ने नया गाजियाबाद का विस्तार करते हुए हरिओम गुप्ता को अपना अध्यक्ष, तथा अमित चौहान को महामंत्री की घोषणा की नया गाजियाबाद प्रभारी राजीव त्यागी 'राज' ने बताया की गाजियाबाद के व्यापारियों को एकजुट प्रयास के दौरान गोविंदपुरम के बड़े बड़े व्यापारियों को राष्ट्रीय व्यापार मंडल की शपथ दिलाई जिसमें प्रमुख व्यापारी, गौरव शर्मा, सोनू चौहान, प्रमोद शर्मा नई टीम का गठन किया जिसमें प्रमुख राष्ट्रीय व्यापार मंडल के वरिष्ठ पदाधिकारी, बालकिशन गुप्ता जिला अध्यक्ष, राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर पंडित राकेश शर्मा, पंडित अशोक भारतीय उपाध्यक्ष पश्चिमी उत्तर प्रदेश डॉक्टर सोनिका शर्मा जिला अध्यक्ष महिला, महामंत्री प्रदीप चौधरी, कमल शर्मा, अमित शर्मा, नया गाजियाबाद प्रभारी राजीव त्यागी राज, राजीव शर्मा, बाबा सेले, आलोक त्यागी अमित चौहान ,सोनपाल सिंह, प्रमोद कुमार आदि व्यापारी गण उपस्थित रहे।

राजीव त्यागी पर्यावरणविद तुलसी मेन शिक्षाविद ने विशाल पौधारोपण का आयोजन किया जिसमें राष्ट्रीय व्यापार मंडल के नए अध्यक्ष हरिओम गुप्ता ने 111 देव  पीपल पूरे गोविंदपुरम की ग्रीन बेल्ट में रोपित किए प्रातः सुबह 7:00 बजे से लेकर 10:30 बजे तक पौधारोपण अभियान चला जिसमें अपने हाथों से 111 पीपल के पौधे रोपित किए पूरी टीम में 7 सदस्यों ने मिलकर खड्डे खोद ए तथा पीपल के पौधे रोपित किए, पौधारोपण में विशेष सहयोग राहुल मित्तल, गौरव मित्तल, राजीव शर्मा, अजय चौधरी पोला, अमरजीत गुर्जर, सुनील, चौधरी चेतन बिरला, पंडित हरिओम शर्मा अजय चौधरी आकाश यादव राहुल  गौड़ , हरिओम पंडित, दीपक मलिक आदि लोग उपस्थित रहे इस मौके पर राष्ट्रीय व्यापार मंडल ने घोषणा की 25 जुलाई को आईटीएस मोहन नगर गाजियाबाद कॉलेज में होने वाले रिटायर्ड आईएएस एवं भाजपा उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद शर्मा जी का स्वागत प्रोग्राम में सभी व्यापारी गण भारी संख्या में पहुंचे अपील की गई।




Saturday, 17 July 2021

वरिष्ठ कांग्रेस नेता ऋषभ राणा ने सादगी से मनाया जन्मदिन



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। समाजसेवी और वरिष्ठ कांग्रेस नेता ऋषभ राणा ने अपने परिवार के सााि अपना 38वां जन्मदिन सादगी के साथ मनाया।

ऋषभ राणा को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाऐं

 



धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

ऋषभ राणा जिला अध्यक्ष कांग्रेस सेवा दल गाजियाबाद यंग ब्रिगेड को समीक्षा न्यूज परिवार की ओर से जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाऐं

Friday, 16 July 2021

राष्ट्रीय व्यापार मंडल व लोकप्रहरी एक सामाजिक संस्था के संयुक्त तत्वाधान में एक प्रेस वार्ता आयोजित



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। राष्ट्रीय व्यापार मंडल व लोकप्रहरी एक सामाजिक संस्था के संयुक्त तत्वाधान में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री प्रदीप चौधरी ने कहा कि गाज़ियाबाद के व्यापार और उद्योग जगत को सरकार के द्वारा विभिन्न आयामों के साथ एक पहचान मिले एक मुकाम हासिल हो। यहां का व्यापारी व उद्योगपति पलायन न करें अपितु नामचीन उद्योगपति भी गाज़ियाबाद में अपना कारखाना स्थापित करने के लिए लालायित रहे। इसके अनुरूप उत्तर प्रदेश सरकार की नई उद्योग नीति एक उत्पाद एक जिला की योजना के अनुरूप गाज़ियाबाद के लिए ध्यान आकर्षित करने हेतु , वेक्सिनेशन शिविर के माध्यम से टीकाकरण अभियान को गति प्रदान कर अधिक से अधिक लोगों को वेक्सिनेशन कराने में सहयोगातमक भूमिका निभाने वाले स्वास्थ्य विभाग की टीम, सामाजिक व्यापारिक संगठन को सम्मानित करने तथा अभिनंदन कार्यक्रम हेतु रिटायर्ड आईएएस,एमएलसी व भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अरविन्द कुमार के गाज़ियाबाद आगमन कार्यक्रम 25 जुलाई दिन रविवार समय सुबह 11 बजे स्थान आईटीएस कॉलेज सभागार मोहननगर गाज़ियाबाद में पधार रहे हैं। इसी एवज में राष्ट्रीय व्यापार मंडल अराजनैतिक ने एक अभिनन्दन कार्यक्रम का आयोजन किया है।

लोक प्रहरी संस्था के अध्यक्ष डॉक्टर अशोक नागर ने बताया कि व्यापारियों के हित में प्रदेश उपाध्यक्ष ए के शर्मा की पहली मुलाकात गाजियाबाद के विकास में इतिहास लिखने का काम करेगी। 

जिलाध्यक्ष बालकिशन गुप्ता ने कहा राष्ट्रीय व्यापार मंडल सदैव व्यापारी हित में व समाज के कल्याण के लिए पूर्ण संकल्पबद्ध है।इस अवसर पर राष्ट्रीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर पंडित राकेश शर्मा पश्चिम उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष पंडित अशोक भारतीय , क्षेत्रिय महामंत्री हिमांशु शर्मा,मेरठ मंडल अध्यक्ष अजय सिंघल जिला संयोजक गौरव गर्ग महानगर अध्यक्ष संजय गोयल आदि ने संबोधित किया।

शिक्षा से हम अन्याय, अत्याचार और अनाचार के विरोध में खड़े हो सकते है: रामदुलार यादव



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

साहिबाबाद। लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट द्वारा पं0 मदन मोहन मालवीय नि:शुल्क पुस्तकालय, वाचनालय 5/65 वैशाली, गाजियाबाद के प्रांगण में प्रतियोगी छात्रों में जो उच्च प्रशासनिक सेवा की तैयारी कर रहे है, संस्था के संस्थापक/अध्यक्ष राम दुलार यादव, महिला उत्थान संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिन्दू राय ने पुस्तकें पुस्तकालय के संचालक चक्रधारी दूबे को भेंट किया| वी0 एन0 उपाध्याय ने कार्यक्रम का आयोजन किया, कई छात्र, छात्रा कार्यक्रम में भाग ले, पुस्तकालय में अध्ययनरत रह कार्यक्रम की सराहना किया|

   कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए संस्था के संस्थापक/अध्यक्ष राम दुलार यादव ने कहा कि “लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट” का उद्देश्य छात्र, छात्राओं को प्रतियोगिता की आवश्यक और उच्चकोटि के लेखकों की पुस्तक उपलब्ध करना है, जिससे यहाँ अध्ययन कर छात्र –छात्राए सफलता के शिखर पर पहुँच कर देश, समाज और व्यक्ति के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य कर सकें| डा0 अम्बेडकर ने कहा है कि “शिक्षा वह शेरनी का दूध है, जो पियेगा वही दहाड़ेगा” शिक्षा से हम अन्याय, अत्याचार और अनाचार के विरोध में खड़े हो सकते है, शिक्षा हममे गति और शक्ति प्रदान करती है, संकल्प और कठिनाइयों पर विजय प्राप्त कर सकते है, पूर्ण शिक्षित व्यक्ति निर्भीकता पूर्वक बिना किसी दबाव के कर्तव्यों का निर्वहन कर सकता है| छात्र, छात्राओं को कड़ी मेहनत कर पक्के इरादे और लगन से अध्ययन करने की प्रेरणा देते हुए कहा कि “जब आप कहीं भी सेवा प्रदान करना तो याद रखना कि समाज के प्रति जो हमारा दायित्व है उसे जरूरतमंद की सहायता और सेवा में लगाना है”| 

    पुस्तकालय में कमेस्ट्री, फिजिक्स, मूलविधि और संविधान, डिक्शनरी ऑफ़ प्रोनन शिएशन, कम्पोजीशन, इंग्लिश सहित दो दर्जन पुस्तकें भेंट की गयी|

   कार्यक्रम में शामिल रहे, छात्र, छात्रागण, चक्रधारी दूबे, अंकुश, आयुष, आशुतोष, आकाश, विवेक, प्रज्ञान, भूमिका, तान्या, भानू, राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला उत्थान संस्था बिन्दू राय ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया, कार्यक्रम के अन्त में वी0 एन0 उपाध्याय द्वारा जलपान वितरित किया गया|

वरिष्ठ पत्रकार संजय त्रिपाठी को पितृ शोक



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। वरिष्ठ पत्रकार व सर्वोदय शांतिदूत अखबार के संपादक संजय त्रिपाठी के वयोवृद्ध पिता का वृहस्पतवार की रात आकस्मिक निधन हो गया । वृहस्पतवार की रात करीब 3 बजे 89 वर्षीय पंडित रामकिशोर त्रिपाठी के निधन से सवनहा गांव में शोक की लहर दौड़ गई । वे क्षेत्र में डीलर साहब के नाम से जाने जाते थे । पिछले छह माह से वा बीमार चल रहे थे । वे अपने पीछे पत्नी, तीन पुत्र, चार पुत्री व नाती - पोतो से भरा - पूरा परिवार छोड़ गये है । 

डीलर साहब के आकस्मिक निधन की खबर सुनते ही बड़ी संख्या में लोग पत्रकार संजय त्रिपाठी के पहुंचे और ढ़ांढ़स बधाया । पूर्व मुखिया मुन्नी जी तिवारी, पूर्व मुखिया तपसी दीक्षित व वर्तमान मुखिया के पति अनिल मिश्र समेत सैकड़ों लोग इस दुख की घड़ी में शामिल हुए । शुक्रवार को सवनहा गांव के स्थानीय मुक्तिधाम माधोपुर में अंतिम संस्कार किया गया । ज्येष्ठ पुत्र संजय त्रिपाठी ने उन्हें मुखाग्नि दी । शव यात्रा में गांव व क्षत्र के भारी संख्या में लोग शामिल हुए ।

वार्ड 20 में विधायक सुनील शर्मा ने जनसंवाद कर जनसमस्याए सुनी



धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

गाजियाबाद। साहिबाबाद के तुलसी निकेतन के लोगों ने जलभराव की समस्या रखी ओर गगन विहार सी डी ब्लाक के लोगों ने बिजली के खंभों व तारों की समस्या रखी । क्षेत्रीय पार्षद विनोद कसाना ने विधायक सुनील शर्मा जी को अवगत कराया की जीडीए की कालोनी तुलसी निकेतन में समस्याओं का अंबार है जलभराव यहाँ की सबसे बड़ी समस्या है । सीवर सड़क पानी भी नही है हालात बहुत ही गम्भीर है मकानो कि हालत बहुत ख़राब है कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है जिसकी भरपाई होनी नामुमकिन है । गगन विहार सी डी ब्लाक में कई जगह बिजली के तार व खम्भे नही है ओर कुछ गलियों की हालत बहुत ख़राब है ।विधायक सुनील शर्मा जी ने सबकी बात ध्यान से सुनी ओर सम्बंधित अधिकारियों से बात करके हर समस्या का निस्तारण कराया जाएगा । तुलसी निकेतन की समस्या बहुत बड़ी ओर गम्भीर है मैंने माननीय मुख्यमंत्री जी के समक्ष ये मुद्दा रखा है ओर सदन चलने पर विधानसभा में भी रखूँगा । जल्द ही स्थायी समाधान किया जाएगा । गगन विहार में भी सम्बंधित अधिकारी से बात करके समाधान कराएँगे । पार्षद विनोद कसाना ,मंडल अध्यक्ष कुलदीप कसाना ,डब्बी पहलवान ,बलवंत रावत आनंद गौतम ,रामकिशन ठेकेदार राकेश ,बबलू ,पवन बब्बर ,रजिंदर ऋतु सरीन ,साहिब सिंह ,सुशील ,जेपी नागर ,नरेंदर नागर ,रोहित राजपूत ,जेडी ,सुभाष ,गीता ,सुनिता रोशन ,सहनाज ,सोनू ,साहिल ,जय कसाना ,नीरज अधाना ,मनीष पंकज अश्वनी दरोग़ा ,अजय ,गौरव आदि उपस्थिति रही ।




सैकड़ों लोगों ने की लोक जनशक्ति पार्टी की सदस्यता ग्रहण



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। लोनी भोंपुरा स्थित लोक जनशक्ति पार्टी के जिला कार्यालय में पंचशील कॉलोनी एवं आसपास क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने  जिला सचिव करीमुल्ला के नेतृत्व में लोक जनशक्ति पार्टी की सदस्यता ग्रहण। इस मौके पर लोक जनशक्ति पार्टी के गाजियाबाद जिला अध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि चिराग पासवान हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और उत्तर प्रदेश अध्यक्ष मणिशंकर पांडे हैं। उनके नेतृत्व में पार्टी का जनाधार बढ़ रहा है। पशुपति पारस ने जो विसंगति पैदा की है उससे पार्टी को कोई नुकसान नहीं हुआ बल्कि फायदा ही हुआ है। चिराग पासवान की ओर सभी जनता का लगाव है और पार्टी मजबूती से चिराग पासवान के साथ में खड़ी है।

इस मौे पर लोक जनशक्ति पार्टी युवा के राष्ट्रीय महासचिव एवं हरियाणा प्रभारी सुमित प्रताप सिंह ने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी सभी वर्ग को साथ लेकर आगे बढ़ रही है और 2022 के चुनाव में पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ेगी और अच्छा प्रदर्शन करेगी। जनता स्वेच्छा से पार्टी से जुड़ रही है और पार्टी की सदस्यता ग्रीण कर रही है। आज जो 100 लोगों ने सदस्यता ली है उससे यह पता लगता है कि चिराग पासवान को सभी नेतृत्व में देख रहे हैं और एक बड़ी भूमिका निभाने को राष्ट्रीय अध्यक्ष और पार्टी तैयार है। सदस्यता ग्रहण करने वालों में सुभाष यादव, रोहित, श्यामू, सुखपाल, दयाराम, रिंकू, संतराम, कमल, बबलू, अनिल और सतेंद्र आदि शामिल हैं।

Thursday, 15 July 2021

प्रमोद कुमार गुप्ता के जन्मदिवस पर किया वृक्षारोपण



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। राष्ट्रीय व्यापार मंडल के मजबूत स्तंभ प्रमोद कुमार गुप्ता के जन्मदिवस पर राष्ट्रीय व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने स्थानीय रमते राम रोड स्थित कंपनी बाग तथा कालका गढ़ी चौक स्थित भगवान बुद्ध पार्क में आम नीम और पीपल के पौधों का पौधा रोपण किया तथा भविष्य में ऐसे ही प्राकृतिक ऑक्सीजन देने वाले पौधों का सभी शुभ अवसरों पर सभी से पौधारोपण करने का आवाहन किया जिससे पूर्व की भांति आम जनता को ऑक्सीजन के अभाव में मौत के आगोश में ना जाना पड़े। इस अवसर पर पंडित राकेश शर्मा पंडित अशोक भारतीय प्रदीप चौधरी राजेश वर्मा प्रमोद गुप्ता अजीत गौतम राहुल उर्फ मुलायम दीपक पाल मुकेश इंदौरा अनिल वशिष्ठ अभिषेक गुप्ता नीरज भारद्वाज कमल किशोर आदि उपस्थित रहे।

"भोजन और भ्रांतियां" पर गोष्ठी सम्पन्न



धनसिंह—समीक्षा न्यूज     

उचित आहार विहार से रहोगे फिट -प्रो.करुणा चांदना

गाजियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में "भोजन और भ्रांतियां" विषय पर ऑनलाइन गोष्ठी का आयोजन किया गया।यह कोरोना काल में 249 वां वेबिनार था।

मुख्य वक्ता प्रो.करुणा चांदना ने न्यूट्रीशन के बारे में बताते हुए कहा कि आज हर व्यक्ति फिजिकली फिट रहना चाहता है इसके लिए रहन-सहन खानपान दिनचर्या क्या है? यह बहुत जरूरी है। लोगों को आज भ्रांति है कि ड्राई फ्रूट के लेने से कोलेस्ट्रॉल बढ़ता है परंतु ऐसा नहीं है इससे प्रोटीन कैल्शियम ओमेगा 3 फैटी एसिड मिलता है जोकि हड्डियों और दिमाग के लिए बहुत जरूरी है।उन्होंने नॉनवेज, अंडे,तली,भुनी चीजें,मैदा से बनी चीजें खाने से मना किया। हालांकि मिल्क कंप्लीट फूड है फिर भी चार-पांच महीने के बाद बच्चों को सप्लीमेंट्री देनी चाहिए क्योंकि उन्हीं से इनको आयरन और विटामिन सी मिलता है यह भी ध्यान रखना है कि हर वस्तु बैलेंस करके लेनी है बहुत हद तक रात्रि को मिल्क लेना ठीक है इससे नींद अच्छी आती है उन्होंने दही के फायदे भी बताएं कैसे लेनी है कब लेनी है पर चर्चा हुई और एक व्यक्ति को 1 दिन में कितना पानी लेना है यह भी बताया,उन्होंने रात को चावल जनरली खाने से मना किया और यदि लेने भी पड़े तो बॉयल्ड ले सकते हैं और उन्होंने कहा कि ब्रेकफास्ट हेल्दी और एनर्जीक लेना चाहिए यही एनर्जी पूरे दिन काम आती है भूखे रहने से वजन कम नहीं होता बल्कि उसके लिए सलाद, फ्रूट लें जिससे भूख कम लगेगी बैलेंस डाइट लें कार्बोहाइड्रेट कम नहीं करना है यह उपयोगी होता है शरीर रूपी बिल्डिंग का फंक्शन है इसमें। फ्रूट्स में तरबूज और खरबूजा इकट्ठे ले सकते हैं उसके साथ अन्य फल नहीं लेने।खट्टे फ्रूट के साथ मीठे फल भी लेने से इनकार किया। केले के साथ अमरूद नहीं लेना।सब्जी के साथ फल नहीं लेना,अगर लेना ही हो तो अलग-अलग समय में लें क्योंकि फलों की पाचन शक्ति तीव्र होती है।संतरे गाजर को मिलाकर नहीं लेना आदि विषय पर विस्तृत चर्चा की।

केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि उचित व पौष्टिक आहार स्वस्थ शरीर की नींव है।

राष्ट्रीय मंत्री प्रवीण आर्य ने कहा कि परस्पर विरोधी फलाहार व भोजन से बचना चाहिए।

मुख्य अतिथि मधु बेदी व अध्यक्ष दुर्गेश आर्य ने जोर देकर कहा कि    भूख से कम खाना चाहिए और पाचक भोजन करना चाहिए।

गायिका प्रवीना ठक्कर, रवीन्द्र गुप्ता,ईश्वर देवी,बिन्दु मदान, 90 वर्षीय सुमित्रा गुप्ता,कुसुमभंडारी, नरेंद्र आर्य सुमन,संध्या पांडेय, सुदेश आर्या ने मधुर भजन प्रस्तुत किये ।

प्रमुख रूप से अनिता रेलन, डॉ तेजिन्द्र सिंह,डॉ रचना चावला, डॉ सुनील रहेजा,सौरभ गुप्ता, नारायण दास आर्य,अमरनाथ बत्रा,राजेश मेहंदीरत्ता आदि उपस्थित थे।


पं मनमोहन झा गामा के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन




धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

साहिबाबाद। शहीदनगर से अपने समर्थकों संग सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर ग़ाज़ियाबाद सदर तहसील पर जाते हुए योगी बाबा की पुलिस ने पं मनमोहन झा गामा जिला उपाध्यक्ष प्रभारी साहिबाबाद, पार्षद दल नेता मो कल्लन, पिछडा बर्ग उपाध्यक्ष महानगर सत्तार मलिक को रोका।

 ब्लॉक प्रमुख चुनाव जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में भाजपा सरकार की गई धांधली से लोकतंत्र की हत्या हुई है विरोध बढ़ती महंगाई बिगड़ती कानून व्यवस्था नौजवानों की बेरोजगारी किसानों के ऊपर थोपे जा रहे काला कानून कृषि कानून महिलाओं से दुर्व्यवहार कार्यकर्ताओं पर फर्जी केस लगाने पर जिलाधिकारी के द्वारा महामहिम राज्यपाल महोदय को ज्ञापन सौंपा जाएगा।

इस अवसर पर अजीम मंसूरी,जफर अली,राजू राज केवट शत्रुध्न,वरिष्ठ नेता वसीम सब्बग,हाजी मेहमुद मंसूरी,मो फारुख,राशीद खान,मो आलम,अजय झा,धीरज कुमार,शमशुदीन,इस्लामुद्दीन रिजवान,बुंदु सैफ़ी,ताहिर मंसूरी,जाकिर अब्बासी,मिकाइल खान,मुश्बिर,गुड्डू सैफ़ी,राशिद मुरली,नदीम,अस्लाम अंसारी, शाहरुख, मौजूद थे।

यूपी में चन्दा उगाही के लिऐ आया है औवेशी - अमित पंवार



समीक्षा न्यूज नेटवर्क

गाजियाबाद। भाजपा नेता अमित पंवार ने अपने एक बयान में कहा एआईएमएम प्रमुख यूपी में केवल चन्दा उगाही के लिऐ आऐ है। उन्होंने 125 सीटों पर चुनाव लडने का मन बनाया है। और हर विधानसभा सभा से आवेदन दस दस हजार रुपये के लिऐ कहा मतलब एक विधान सभा से तीस हजार तो 125 विधान सभा से करीब 38 लाख एआईमम प्रमुख ने बंगाल चुनाव से पहले कहा था जिस राज्य में मुस्लिम पार्टी होगी में उस राज्य में प्रत्याशी नहीं दुगा युपी में मुस्लिम लीग पीस पार्टी पहले से ही है। ऐसे में अगर व प्रत्याशी उतार ते है। तो ये महज एक चन्दा उगाही की प्रक्रिया होगी बंगाल में उतारे गये सभी प्रत्याशी यो की जमानत जब्त हुई है। औवेशी का यूपी में आना हिन्दू मुस्लिम भाईचारे के सदभाव के लिऐ उचित नहीं है। आज उनका यूपी दौरा है। जो बिल्कुल प्लाफ रहेगा उनका दिया चैलेंज यूपी में अब की बार भाजपा सरकार नहीं बनने दुगा को समस्त भाजपा कार्यकर्ता स्वीकार करते हैं। व आप यहां से जमानत जब्त करवा कर जाओगे इस का भरोसा दिलवाते हैं।

Wednesday, 14 July 2021

लोनी पूछ रहीं हैं कब होगा मेरा विकास: राहुल गोला गौरक्षक



समीक्षा न्यूज नेटवर्क

गाजियाबाद। लोनी क्षेत्र में बार्डर थाने से बन्द फाटक तक इतना बुरा हाल है कि यहां के निवासियों व दैनिक रोजमर्रा वाले मजदूरों इस मुख्य मार्ग से जलभराव के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस क्षैत्र को को दिल्ली से सटे होने के कारण यहां की 90 प्रतिशत जनता दिल्ली में रोजगार के लिए जाती है। जिससे उन्हें जाने में दिक्कत हो रही है। इस समस्या का वर्षों से कोई समाधान नहीं हुआ जिसके कारण आम जनता बहुत परेशान हो चुकी है, इस प्रकार की शिकायते बजरंग दल हिन्दुस्तान व कई समाज सेवी संस्था कर चुकी हैं। उन्हें हमेशा आश्वाशन दें दिया जाता है परन्तु कोई भी सुधार नहीं हुआ। इस जलभराव के कारण आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती है। इस मार्ग के नीचे सीवर लाइन बिछी हुई है जिससे अक्सर जल प्लावन होता रहता है।

इसी मार्ग से श्रावण मास में उत्तर प्रदेश और अन्य प्रदेशों से शिव भक्त कावंड़ियों कांवड़ लेकर आते हैं। यह मार्ग मुख्य है जिससे मुरादनगर से दिल्ली तक आते जाते हैं। परन्तु इस मार्ग को वर्षों से कोई उचित समाधान नहीं हुआ।यह मार्ग दिल्ली से सटा होने के बाबजूद भी इतनी बुर हालात हैं कि यहां पर कोई निकलने वाला यात्री भी घर से महिनों पहले सोचा कि मैं सही सलामत पहुंच पाऊंगा या नहीं। 

इस मार्ग की की वजह से न सिर्फ लोनी बल्कि अन्य राज्यों के लिए सम्पूर्ण प्रदेश की छवि खराब है। बजरंग दल हिन्दुस्तान बन्द फाटक को खुलवाने और मार्ग की मरम्मत कराने के लिए सम्बंधित अधिकारियों से निवेदन करता है कि इस तरफ भी ध्यान दे। जिससे यहां की गरीब जनता रोजगार के लिए बगैर परेशानी के रोजगार पर जाकर परिवार का पालन-पोषण करने जा सकें। इस जलभराव के कारण डेंगू जैसी महामारी फैलने से रुक सके।

राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल को संदीप बंसल ने व्यापारियों की विभिन्न समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन




धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद :  अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष संदीप बंसल के नेतृत्व में राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल के माध्यम से प्रधानमंत्री को व्यापारियों की समस्या हेतु भेजा ज्ञापन जिला अध्यक्ष संदीप बंसल ने बताया कि पेट्रोल डीजल रसोई गैस की कीमत घटने के लिए महंगाई पर रोक लगाने के लिए इन को जीएसटी के दायरे में लाया जाए 30 सितंबर तक जीएसटी की रिटर्न करने की अवधि को बढ़ाया जाए किसी भी प्रकार का अर्थदंड और जुर्माना ना लिया जाए 3 सितंबर राष्ट्रीय व्यापारी दिवस घोषित किया जाए ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से संदीप बंसल अनिल गर्ग दीपक गर्ग संजय बिंदल प्रेमप्रकाश चीनी अमन सिसोदिया हेमंत सिंगल सोनू महेश कुशवाहा राजेंद्र राजू महेंद्र कुमार संजय गुप्ता विनोद नानक गोस्वामी के अलावा अन्य व्यापारी भी उपस्थित रहे

त्रिदिवसीय शारीरिक सम्पूर्ण जांच एवंम परामर्श शिविर का हुआ समापन




धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

गाजियाबाद। सेवा सदन द्वारा आयोजित राजनगर स्थित सेंट्रल पार्क में त्रिदिवसीय शारीरिक सम्पूर्ण जांच एवंम परामर्श शिविर समापन हुआ।संस्था के महामंत्री ने बताया कि दुनिया की 600 करोड़ जनसंख्या के लिए व कोरोना  की आगामी तीसरी व चौथी लहर के लिए सेवा सदन के द्वारा मिशन 125 वर्ष स्वस्थ जीवन स्वस्थ भारत मिशन के अंतर्गत आयोजित त्रिदिवसीय शिविर समापन के शुभ अवसर पर सेंकडो वरिष्ठ नागरिकों को निःशुल्क अमृत गिलोय (इम्युनिटी बूस्टर) का वितरण कराया गया।

इस शिविर में वरिष्ठ समाज सेवी परम् आदरणीय ईश्वरचंद अग्रवाल  ने बताया कि मेरे परिवार के सभी लोग सेवा सदन द्वारा प्रदत्त अमृत गिलोय (इम्युनिटी बूस्टर) प्रतिदिन सुबह को बगैर नागा किये इस्तेमाल करते हैं तथा हमारी कम्पनी के करीब 1100 कर्मचारी भी इसका इस्तेमाल करते हैं, इसका परिणाम ये है कि आज तक कोई भी कर्मचारी बीमार नहीं हुआ है,आगे आपने कहा कि सेवा सदन द्वारा बहुत ही सराहनीय कार्य किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि आगे भी इस तरह के कैंपों का आयोजन लगातार कराया जाता रहेगा।

संचार रत्न,मुख्य महाप्रबंधक दूरसंचार महेश सेठ ने लोगों को स्वस्थ जीवन 125 वर्ष जीने के बारे में बताया कि हमारे तमाम ऋषि मुनि लाखों साल से आयुर्वेद के इस्तेमाल से बहुत शक्तिशाली  असीम आनंद उठाने वाले रहे हैं असीम ऊंचाइयों तक पहुंचे हैं इसी विद्या को भीम जैसी शक्ति अर्जुन जैसी एकाग्रता भगवान श्रीकृष्ण जैसे सोलह कलाओं के स्वामी व भगवान राम जैसे कर्मयोगी इसी आयुर्वेद से  मनुष्यता की ऊंचाइयों तक पहुंचे।

उन्होंने कहा कि मेरे कई रोग दूसरी चिकित्सा पद्धति के द्वारा ठीक नहीं हुए पर सेवा सदन की दवाइयों से जड़ से बीमारी खत्म हो गई,बहुत आसान तरीके से,बहुत कम पैसों में ,बहुत कम समय में पूरे 2 वर्ष में सेवा सदन द्वारा दी गई काढ़े से कौरोना से बचें रहे जबकि रोजना मैं अस्पतालों में मरीजों  की सेवा के लिए जाता रहा हूं,अब मेरी इम्यूनिटी पहले से काफी इमप्रूव हो गई शरीर में पहले से ज्यादा ऊर्जा भी आ गयी है।

इस अवसर पर मुख्य रूप से सर्वश्री सुरेन्दर पाल जी,महावीर बंसल,जयकुमार गुप्ता सुदर्शन शर्मा, आशीष शर्मा,लाजपत शर्मा, रविंदर कुमार,बोपेंद्र कुमार,आर डी कंसल,प्रियंका श्रीवास्तव,आर एन आग्रवाल, अनिल कुमार,मीनू मल्होत्रा, प्रभारी  गीता चौधरी, मोनिका खंतवाल,श्रवण कुमार, गौरव तोमर,डॉ गुंजन चौहान ,डॉ संजय कुमार,अनमोल शिंदे आदि सम्मिलित रहे।

विधायक सुनील शर्मा और पार्षद विनोद कसाना ने वार्ड—20 में चौपाल लगाकर सुनी जनसमस्या




धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। साहिबाबाद विधानसभा के विधायक सुनील शर्मा ने वार्ड 20 के भोपुरा गाँव व राजीव नगर में चोपाल लगाकर समस्या सुनी । भोपुरा के सम्मानित ग्राम वासियों ने जीडीए में पेंडिंग पड़े छः प्रतिशत प्लाट की बात रखी । क्षेत्रीय पार्षद विनोद कसाना ने विधायक सुनील शर्मा जी को अवगत कराया कि जीडीए के द्वारा भोपुरा गाँव की ज़मीन का 2013 में अधिग्रहण किया। उक्त ज़मीन का छः प्रतिशत प्लाट जो किसानो को आवंटन करना था वो जीडीए ने आज तक नही किया ओर भोपुरा का सम्पूर्ण विकास भी जीडीए ने नही किया सभी विकास के कार्य हम नगर निगम से करा रहे है ।विधायक सुनील शर्मा ने ग्राम वासियों की बातों को गम्भीरता पूर्वक सुनने के बाद आश्वस्त किया कि जल्द ही जीडीए वीसी के साथ ग्रामवासियों के प्रतिनिधि मंडल मीटिंग करके इस समस्या हल कराया जाएगा ।भोपुरा गाँव मेरा परिवार है । मैं हमेशा ग्रामवासियों के साथ खड़ा हूँ । केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा कराए जा विकास कार्यों की जानकारी क्षेत्रवासियो को दी । पिछले सात वर्षों में केंद्र सरकार व चार वर्षों की प्रदेश सरकार ने देश व प्रदेश की तस्वीर बदल दी उसके लिए में मोदी योगी सरकार का आभार प्रकट करता हुँ। जयचंद मुखिया नत्थे प्रधान महावीर सिंह चंदरपाल सिंह रामकला जयराम चंदर कसाना रजिंदर जगवीर वेद अशोक चमन डब्बी पहलवान बृहमपाल चंदेला राजकुमार चंदेला सुभाष संजय पहलवान विरेन्दर कसाना अशोक दरोग़ा प्रवेश मुखिया गौरव अभिषेक हर्ष दीपक ईश्वर टीटू जतन अंकित मिंटू सुमित नरेश कटारिया डॉक्टर कमल किशन कोहली रजिंदर देविंदर महकार संजय पर्धन महेश सुनील बिधूडी जगदीश हरीशचंद शर्मा आदि उपस्थिति रही ।

Tuesday, 13 July 2021

ग्लोबल वार्मिंग के प्रभाव को कम करने के लिए वृक्षारोपण आवश्यक: देवेन्द्र कुमार



समीक्षा न्यूज नेटवर्क

लोनी। नेहरू युवा केन्द्र (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) के तत्वावधान में जिला युवा अधिकारी देवेन्द्र कुमार ने आज नेहरू युवा विकास मंडल, मुस्तफाबाद, लोनी के सहयोग से वृक्षारोपण का कार्य आरंभ किया।  इस अवसर पर जिला युवा अधिकारी देवेन्द्र कुमार ने कहा कि पर्यावरण  को हरा भरा रखना हमारा नैतिक कर्तव्य है। इसके लिए हमें अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने चाहिए ताकि ग्लोबल वार्मिंग की समस्या  से छुटकारा मिल सके। पेड़ हमारे सच्चे मित्र है इनके बिना पृथ्वी पर  जीवन  की कल्पना भी नही की जा सकती ।  अतः हमें इसके संरक्षण की भी जिम्मेदारी लेनी होगी जिसके लिए वृक्षारोपण एक सर्वोत्तम एवं साधारण सा उपाय है जिसे हर व्यक्ति कर सकता है आज राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक तालिब एवं उनके साथियों के साथ मिलकर हमने इस पहल को जन जन तक पहुँचाने का एक छोटा सा प्रयास किया; हमारे द्वारा विभिन्न औषधीय, छायादार तथा फलदार पौधों को रोपित किया गया और संकल्प लिया गया कि इन्हें वृक्ष के रूप में सुसज्जित करेंगे। इस दौरान एन वाई वी, लोनी ब्लॉक तालिब एवं उनके साथी अनस, जीशान, आबिद, तोहिद और आरिश का सहयोग रहा।


प्रेषक

सनोवर खान उर्फ सोनू

बारिश के चलते गिरा मकान, भावना बिष्ठ ने दिलाया प्रशासनिक ​मद्द का आश्वासन



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

लोनी। थोड़ी सी बारिश होते ही एक गरीब का दूसरी मंजिल का हिस्सा भरभरा कर गिर गया और उसका घर में रखा सारा सामान दब गया। 

मंगलवार को सुबह से ही आसमान में काफी बादल छाए हुए थे और लोगों को उम्मीद थी की बारिश भी होगी और लोगों को गर्मी से राहत भी मिलेगी। इस बारिश से किसी का नुकसान भी होगा यह किसी को पता नहीं था। यह वाक्य वार्ड नंबर 22 लक्ष्मी गार्डन ओमवती पत्नी स्व.रमेश सिंह लगभग 35 साल से लक्ष्मी गार्डन में रह रहे हैं।वहीं ओमवती रहने वाले बड़ौत धनोरी के हैं। और इनके दो बच्चे हैं जिसमें से एक बड़ा लड़का यहां रहता नहीं है जो कि दिल्ली शाहदरा में रहकर ऑटो चला कर अपना पेट पाल रहा है। वही छोटा बेटा मजदूरी करके अपनी मां और अपना पेट पाल रहा है। जिस कारण घर की स्थिति भी कुछ खास नहीं है। इस मकान की दूसरी मंजिल और छज्जा गिरने से बांस पर लटकी बिजली की तारे भी नीचे आ गये। गली वालों का कहना है कि हमने कई बार क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों व प्रशासन को अवगत कराया है लेकिन हमारी कोई सुनवाई नहीं होती है। यह तो किस्मत की बात थी कि कोई तारों की चपेट में नही आया, नही तो कोई बहुत बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। इस मामले की सूचना पाकर आम आदमी पार्टी की जिला उपाध्यक्ष भावना बिष्ट मौके पर पहुंची और उन्होंने स्थिति का जायजा लिया। वहीं पीड़िता को आश्वासन देते हुए कहा कि प्रशासनिक तौर पर जो भी मदद हो सकेगी हम अधिकारियों से मिलकर आपकी मदद कराएंगे। वही हर संभव शासन व प्रशासन से पीड़िता की मदद करने के लिए हम हमेशा तैयार रहेंगे।

"खुद से प्यार कैसे करें" पर गोष्ठी सम्पन्न




धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

अपने अंदर खुशी का सागर ढूंढे -टीना कपूर

गाजियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में "खुद से प्यार कैसे करें" विषय पर ऑनलाइन गोष्ठी का आयोजन किया गया।कोरोना काल में परिषद का 248 वां वेबिनार था।

माइंड फुलनेस कोच टीना कपूर   ने बहुत ही  प्रेम और सरलता से योग और प्राणायाम के माध्यम से  दर्शकों को समझाया।सभी  दर्शकों ने उनके बताए हुए एक्सरसाइज और योग की क्रियाओं को बहुत अच्छे से समझा और अपनी जिंदगी में अपनाने का वायदा भी किया। कार्यक्रम का सबसे महत्वपूर्ण भाग टीना जी द्वारा कराई गई मेडिटेशन थी जिसमें उन्होंने स्वयं को और अपने व्यक्तित्व के हर पहलू को किस तरह से स्वीकारना चाहिए,यह प्रेरणा दर्शकों को दी।  उन्होंने 'नाड़ी शोधन' प्रणायाम की सही विधि बहुत ही दिलचस्प तरीके से समझाई।टीना जी ने अच्छा दिखने के लिए कुछ 'फेस योगा' की लाभदायक क्रियाएं भी  दर्शकों को करवाई।'सेल्फ लव ' मेडिटेशन में उन्होंने जैसे दर्शकों को एक नई दुनिया से अवगत कराया।वह दुनिया जो हमारे अपने अंदर खुशी का सागर लिए बैठी होती है परंतु हम उस खुशी को बाहर ढूंढते रहते हैं और सारी आयु उसी प्रयास में व्यर्थ कर देते हैं।उन्होंने अपने सेल्फ लव मेडिटेशन के द्वारा अंदरुनी खुशी का सही मतलब समझाया।वह खुशी जो हम एक स्वस्थ मस्तिष्क,शरीर और आत्मा को प्यार करके,तथा उनका निरंतर ध्यान रख कर  हासिल कर सकते हैं।

केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि खुशी व्यक्ति के अंदर निहित होती है पर वह बाहर ही ढूंढता रहता है।

मुख्य अतिथि डॉ. तेजिन्द्र सिंह ने कहा कि शांति व आनंद लेने के अलग अलग तरीके हैं।ध्यान द्वारा,भजन द्वारा,डांस द्वारा, अच्छी पुस्तकों के स्वाध्याय आदि द्वारा हम अपना जीवन बेहतर बना सकते है।

अध्यक्ष अनिता रेलन ने जोर देकर कहा कि व्यक्ति सारी आयु बाहरी दुनिया में खुशी के लिए भटकता रहता है,सच्ची खुशी अपने परिवार में है जो कोरोना ने बता दिया है।

राष्ट्रीय मंत्री प्रवीण आर्य ने योग को ही खुशी का साधन बताया।

गायिका प्रवीना ठक्कर,मृदुला अग्रवाल,डॉ कल्पना रस्तोगी, शशि चोपड़ा,आशा आर्या,डॉ. सुनील रहेजा,सुमित्रा गुप्ता, जनक अरोड़ा,प्रतिभा सपरा, आदि ने भजन सुनाये।

प्रमुख रूप से आनन्द प्रकाश आर्य,सौरभ गुप्ता, सुदेश डोगरा, राजेश मेहंदीरत्ता,ओम सपरा, सुदेशवीर आर्य,रवीन्द्र गुप्ता आदि उपस्थित थे ।


लोगों की आँखों का उपचार कराने के लिए लायन्स क्लब मेरठ भवानी ने उठाया बीड़ा



धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

मेरठ। आंखें अनमोल हैं, यह कुदरत का सबसे नायाब तोहफा हैं। इनको विशेष देखभाल की आवश्यकता होती है, लेकिन किसी मजबूरीवश या गरीबी के कारण लोग अपनी आंखों का ध्यान नहीं रख पाते और आंखों की रोशनी तक चली जाती है। किसी की आंखों का उपचार कराना बहुत बड़ा सेवा कार्य है। ऐसे लोगों की आंखों का उपचार कराने के लिये लायन्स क्लब मेरठ भवानी ने बीड़ा उठाया है।

उक्त उदगार मुख्य अतिथि मेरठ कॉलेज मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष, वैस्टर्न यू.पी. चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री, बोम्बे बाजार मेरठ कैन्ट के अध्यक्ष, पी.एम.जे.एफ. लायन डॉ. रामकुमार गुप्ता ने लायन्स क्लब मेरठ भवानी द्वारा जरूरतमंदों की नेत्रों की जांच के लिये सुप्रसिद्ध वासुदेवा ऑप्टिकल्स पर स्थायी प्रोजेक्ट दृष्टि जांच केन्द्र के शुभारम्भ के अवसर पर व्यक्त किये। ये जांच शिविर सुबह दस बजे से शाम छह बजे तक प्रतिदिन चलेगा। यहां प्रतिदिन जरूतमंदों की नेत्रों की जांच की जायेगी। उदघाटन के अवसर परजरूरतमंदो के नेत्रों की जांच की गयी और निःशुल्क चश्मे भी वितरित किये गये। मुख्य अतिथि लायन डॉ. रामकुमार गुप्ता ने आगे कहा कि लायन्स क्लब मेरठ भवानी का यह सेवा कार्य बहुत सराहनीय है। इससे जरूरतमंदों की दुनिया रोशन होगी। विशिष्ट अतिथि रीजन चेयरपर्सन एम.जे.एफ. लायन तरुण मेहरा का भोले शंकर

का पटका पहनाकर स्वागत किया गया। रीजन चेयरपर्सन ने भी क्लब द्वारा शुरू किये गये इस स्थायी प्रोजेक्ट की सराहना की। इससे पूर्व कार्यक्रम में आये अतिथियों का स्वागत डॉ. राजीव वासुदेवा, डॉ. आशीष वासुदेवा, सोना वासुदेवा, चन्द्र वासुदेवा,संजय वासुदेवा आदि ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम संयोजक लायन डॉ राजीव वासुदेवा सह संयोजक , लायन महेन्द्र कुमार अग्रवाल का सराहनीय सहयोग रहा।  इस अवसर पररीजन चेयरपर्सन एवं एडमिनिस्ट्रेटर (2021-22) एम.जे.एफ. लायन तरुण मेहरा, क्लब अध्यक्ष लायन लविन्द्र भूषण शर्मा ,सचिव लायन सतीश सज्जनहार ,वरिष्ठलायन जी.डी. अरोड़ा,लायन अशोक गोयल ,लायन बीनू कुमार, लायन विनय कुमार, लायन संयम गुप्ता, लायन विकास गांधी,लायन विजय भाटिया ,लायन अजय कुमार चड्डा,लायन रविन्दर सिंह,लायन मनोज जैन, लायन आशीष माटा, लायन विनोद शर्मा,लायन अशोक रस्तोगी, लायन विजय कुमार शर्मा एडवोकेट आदि अनेक लायन बन्धु उपस्थित रहे।

वर्षा कामना हेतु यज्ञ



धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

गाजियाबाद। परमार्थ समिति के तत्वाधान में स्वयंभू शिव मंदिर कवि नगर में वर्षा कामना हेतु यज्ञ किया गया  परमार्थ समिति के चेयरमैन वीके अग्रवाल ने बताया कि ‘अन्नाद्भवन्ति भूतानि पर्जन्यादन्नसम्भवः। यज्ञाद्भवति पर्जन्यो यज्ञः कर्मसमुद्भवः।’ में कहा गया है कि सम्पूर्ण प्राणी अन्न से उत्पन्न होते हैं, अन्न की उत्पत्ति वृष्टि से होती है, वृष्टि यज्ञ से होती है और यज्ञ विहित कर्मों से उत्पन्न होने वाला है। इस श्लोक में यज्ञाöवति पर्जन्यो अर्थात् वृष्टि अर्थात् वर्षा वा बारिश यज्ञ से होती है, यह बात योगेश्वर श्री कृष्ण ने अर्जुन को बताई है। इस पर विचार करने पर ज्ञात होता है कि यदि हम यज्ञ करते हैं तो इसके प्रभाव से वर्षा हुआ करती है। दूसरा यह भी है कि यदि वर्षा न हो रही हो, तो उचित मात्रा वा परिमाण में यज्ञ करने से वर्षा कराई जा सकती है।                                                            विश्व ब्राह्मण संघ के प्रवक्ता व परमार्थ समिति के उपाध्यक्ष बीके शर्मा हनुमान ने कहा कि ईश्वरीय ज्ञान वेदों एवं परवर्ती वेदानुकूल साहित्य के अनुसार गृहस्थियों के लिए अग्निहोत्र वअग्नि-गोघृत-ओषधि-वनस्पति आदि पदार्थों से दैनिक यज्ञ करने का विधान है। आजकल  देश के अनेक भाग सूखे की चपेट में हैं। यहां पीने व अन्य प्रयोग के लिए जल का सर्वथा अभाव हो गया है। अतः पीने व अन्य उपयोग के लिए यहां जल की अकूतधनसाध्य वैकल्पिक व्यवस्था तो की जा रही है   वेद वृष्टि व यज्ञ पर अपनी क्या शिक्षा देते हैं निश्चित कामना होने पर बादल  हमें प्राप्त सृष्टिगत पर्यावरण आदि सभी पदार्थों व वातवरण को सुरक्षित रखना है और वर्षा होने के बाद वर्षा चल को भी कुएं, तालाबों व जलाशयों आदि में सुरक्षित रखना है।हम ईश्वर से प्रार्थना करके, वर्षा आदि की इच्छा करके, यज्ञ करके, वर्षा में सहायक यज्ञ का वैज्ञानिक रीति से अनुसंधान करके निकामे निकामे अर्थात् जब जब जहां जहां चाहें वर्षा कराने में समर्थ हो सकते है वर्षा कामना यज्ञ में आचार्य पंडित  सुरेंद्र तिवारी शास्त्री जी द्वारा यज्ञ को विधि विधान से पूर्ण कराया गया इस शुभ अवसर पर अपनी आहुति देते हुए का समाजसेवी ऑफिस चितकारा लोकेश सिंघल अमरपाल सिंह कालूराम जितेंद्र भटनागर आदि थे।

श्री वैष्णो धाम मंदिर में श्रीमद्भागवत गीता के सुंदर व्याख्यान




धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। सपनावत स्थित श्री वैष्णो धाम मंदिर में श्रीमद्भागवत गीता के सुंदर व्याख्यान अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त स्वामी श्री कृष्ण जी के मुखारविंद से किया गया जिसमें व्याख्यानमाला के तहत कर्म योग पर व्याख्यान देते हुए आज के प्रवचन श्रीमद् भागवत गीता के माध्यम से यह बताया कि जो भी व्यक्ति गीता का नित्य पाठ करता है नित्य श्रवण करता है गीता सुनने मात्र से ही उसको मोक्ष की प्राप्ति होती है ऐसे व्यक्ति के भीतर दृष्टि तो जन्म लेती है गीता में भगवान कृष्ण ने अर्जुन को सारे संसार को देखते हैं दृष्टि का ज्ञान भी है हम भी अपने घर में किसी विद्यार्थी को चाहते हैं की वह बड़ी यूनिवर्सिटी से ज्ञान प्राप्त करें लेकिन गीता दृष्टि यानी ज्ञान तो देती है दृष्टि यानी एक लक्ष्य तो देती है लेकिन व्यक्ति के जीवन में ज्ञान हो लक्ष्य हो ज्ञान और लक्ष्य तो बहुतों के पास है लेकिन बहुत से लोग जीवन में सफल तो नहीं हो पाते इसका सूत्र क्या है और जब आप ध्यान देंगे तब आपको पता चलेगा इस का सूत्र तो बस तू तो यही है कि हममें से बहुतों के पास दृष्टि तो है ज्ञान तो है और हम कहां जाना चाहते हैं कदाचित हमारे आपके जीवन में है फिर समस्या यह है कि हम पहुंच क्यों नहीं पा रहे हम पहुंच इसलिए नहीं पा रहे कि हमारे पास दृष्टि तो है लेकिन हमारे पास दर्पण नहीं है भगवान ने अर्जुन से कहा की जैसे आप संसार को देख सकते हो लेकिन उसी दृष्टि से आप स्वयं अपने आप को नहीं देख सकते अपने को देखने के लिए तो आपको दर्पण की भी जरूरत पड़ती है यदि दर्पण ना हो तो व्यक्ति अपने आप को नहीं देख पाएगा तो दृष्टि मानो यह बताती है कि आपको जाना कहां है और दर्पण यह बताता है कि आप हो कहां दृष्टि यह बताती है कि आपके भीतर क्षमता क्या है तो दर्पण यह बताता है कि आपने कमजोरी क्या है दृष्टि यह बताती है कि आप हो कौन सी चीजें हैं जिनको कर पाने में अक्षम हो तो दर्पण यह बता देता है कि ऐसी कौन सी चीजें हैं जो आप नहीं कर सकते जिसमें आप अक्षम हो और जब व्यक्ति के जीवन में या दृष्टि और दर्पण दोनों आ जाता है तो व्यक्ति के जीवन में जीने का आनंद प्राप्त होता है और एक्स सूत्र यह दिया कि भगवान श्रीकृष्ण ने यह भी हम को समझाने की कोशिश की कि हमारा संबंध और संपर्क कैसा किसी पात्र में जल भर कर के उसके ऊपर तेल की कुछ बूंदे डाल दें तो तेल की बूंदे जल पर रहेंगे महीनों पड़ी रहेंगे फिर भी वह तेल की बूंद और जल का हमेशा ही संपर्क होगा संबंध नहीं होगा लेकिन यदि आप दूध में जल डाल दे तब क्या होगा फिर वह जल्द दूध के संपर्क में आ जाता संबंध में आ जाता है और जैसे ही वह जल दूध के संबंध में आ जाता है तो जो कुछ भी घटना दूध के साथ घटती है वह जल के साथ लगती है संकेत क्या है जब आपका संबंध किसी से बन जाता है ना तो जो आपका और यदि संबंध गहरा हो तो जिससे आपका संबंध है जो कुछ भी उसके पास है वह सब आपके पास भी आ जाता है भगवान कृष्ण और अर्जुन का ऐसा ही अद्भुत संबंध है हमारी स्थिति उल्टी है हम क्या है हम संसार के संबंध में हैं और भगवान के संपर्क में हैं और गीता आपको यह कहती है कि इसी क्रम को आप उल्टा कर दो संसार के संपर्क में रहो और भगवान के संबंध में रहो और जिस दिन आप भगवान के संबंध बन गए ना तो फिर जो कुछ भी भगवान के पास है वह सब कुछ आपके पास आ जाता है इतना सुंदर व्याख्यान सुनने के पश्चात श्रोता गण भी भाव विभोर हो गए इस अवसर पर राज्यसभा से सांसद अनिल अग्रवाल भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे जिनका व्यास गद्दी से स्वामी जी के द्वारा पटका माला देकर आशीर्वाद दिया गया मंदिर के संस्थापक संजीव गुप्ता एवं राजीव गुप्ता के द्वारा सांसद अनिल अग्रवाल को स्मृति चिन्ह एवं बुके भेंट करके स्वागत किया गया कार्यक्रम में देवेंद्र हितकारी सौरभ जायसवाल राकेश गोयल प्रदीप गुप्ता बसंत अग्रवाल जेवेंद्र गुप्ता आदि प्रमुख भक्तगण मौजूद रहे।

घर—घर जाकर लगाया जाये कोविड टीका: अमित पंवार



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। भाजपा नेता अमित पंवार ने कोविड के टीके की पहले डोज जीवन आशा हास्पिटल मुरादानगर में ली उन्होंने आम जन मानस से अपील की अपनी बारी में टीका अवश्य लगवाऐ इसके को साईड इफेक्ट नहीं है। कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है। टीकाकरण को और अधिक गति देने के लिऐ गांव गांव शहर शहर नित्य कैम्प लगाऐ जाऐ क्योंकि एक बड़ी आबादी आज भी इन्टरनेट से दूर है। जिस कारण वह स्लोप बुक करने में असमर्थ हैं। और अब इस टीके को मेडिकल स्टोरों पर भी भेज देना चाहिए ताकि यह टीका सब को  आसानी ये उपलब्ध हो गये आज भी कुछ लोगों के पास टीकाकरण केन्द्र पर पहुंच के साधन नहीं है। कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। और उन्होंने आगे बताया है। जिस दिन टीकाकरण हो उस दिन उस व्यक्ति को एक दिन का अवकाश भी मिलना चाहिए क्योंकि अधिक भीड़ टीकाकरण पर होने से उसका पुरा दिन सा ही समाप्त हो जाता है। गांव में प्रधान शहरों में पार्षद सभासदों को जिम्मेदार सौंप देने चाहिए टीकाकरण की गति को बूथ स्तर तक पहुंचाने की जरूरत है।

पूर्व सांसद स्व. शरद त्रिपाठी की तेहरवी पर रवि भाटी ने की श्रद्धांजलि अर्पित





धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

ग़ाज़ियाबाद। साहिबाबाद से दूरसंचार मंत्रालय सलाहकार समिति सदस्य रवि भाटी ने  पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भाजपा व देवरिया से सांसद रमापति राम त्रिपाठी के पैतृक ग्राम झुडिया, खजनी (गोरखपुर ) जाकर उनके पुत्र व पूर्व सांसद स्व. शरद त्रिपाठी की तेहरवी पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। सरल, सौम्य व्यवहार के धनी स्व. शरद त्रिपाठी का असमय हम सब को छोड़ कर जाना संघठन, कार्यकर्ताओं एवं देवरिया, संतकबीर नगर क्षेत्र के निवासियों के लिए अपूरणीय क्षति है. दुख के इस समय ईश्वर दिवंगत आत्मा को मोक्ष एवं परिवार को इस दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करे, ऐसी हम परमात्मा से प्रार्थना करते हैं। साथ मे दीपक ठाकुर, अंकुर भाटी, युगाक यादव ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।

बच्चों को इससे बचाव के लिए दी जा रही है दवाइयों की किट: मनोज गोयल




धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

गाजियाबाद। कोरोना की तीसरी लहर की आशंका व्यक्त की जा रही है। डॉक्टर द्वारा इसकी चेतावनी भी दी जा रही है और यह भी कहा जा रहा है इसका असर बच्चों को ज्यादा होगा इसी संभावना को समझते हुए उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा हर जिले में बच्चों को इससे बचाव के लिए दवाइयों की किट दी जा रही है जिन बच्चों को बुखार सूखी खांसी गले में दर्द बदन में दर्द की शिकायत हो वह दवाई ले सकता है आज वार्ड 72 के पार्षद मनोज गोयल द्वारा सेक्टर 1 वैशाली कामना में दो परिवारों को दवाइयों की गई इनके बच्चों को 2 दिन से बुखार आ रहा है कोरोना ना हो जाए इसके लिए यह किट मांगने पर दी जा रही है।

चाचा सुमेर सिंह जी नेक इन्सान, मिलनसार, समाज में सद्भाव, भाई-चारा, सहयोग की भावना को आगे बढ़ाने वाले उदात्त गुणों से परिपूर्ण थे: रामदुलार यादव



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

साहिबाबाद। श्रद्धेय सुमेर सिंह जाटव प्रसिद्ध समाजसेवी की पुण्यतिथि का आयोजन श्याम पार्क मेन मार्किट साहिबाबाद में समाज के गणमान्य नागरिको की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ, कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज सेवी हरी सिंह शर्मा ने, संचालन वीरसिंह सैन ने किया, लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट के संस्थापक/अध्यक्ष रामदुलार यादव मुख्यवक्ता के रूप में कार्यक्रम में शामिल रहे| वीरेन्द्र जाटव जी जिलाध्यक्ष बसपा ने चाचा सुमेर सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर स्मृति दिवस का शुभारम्भ किया, ओमपाल सिंह, जयपाल सिंह, राजू लाहोरिया ने कार्यक्रम में आये सभी भाई–बहनों, शुभ चिंतकों का आभार ब्यक्त किया| भोजन भंडारा का आयोजन किया गया, शामिल लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया|

    कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए लोक शिक्षण आयोजन ट्रस्ट के संस्थापक/अध्यक्ष रामदुलार यादव ने कहा कि चाचा सुमेर सिंह जी नेक इन्सान, मिलनसार, समाज में सद्भाव, भाई-चारा, सहयोग की भावना को आगे बढ़ाने वाले उदात्त गुणों से परिपूर्ण थे, वे विरोधी विचारधारा वाले लोगो के प्रति भी उतना ही सम्मान जनक व्यवहार रखते थे जितना अपने लोगो के प्रति, हमें और हमारे साथियों को कहा करते थे कि जो विरोधी हो उनका काम पहले करो, उनसे प्रेम और उनके दुःख–सुख में पहले काम आओं| आज स्मृति दिवस पर उन्हें याद कर गर्व और गौरव का अनुभव होता है, डॉ0 अम्बेडकर पार्क सत्योदय बुद्ध विहार बनवाने में जो थाना साहिबाबाद लाजपत नगर जी0 टी0 रोड पर है, महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, हम स्मृति दिवस पर पुष्पांजलि  चित्र पर अर्पित करते हुए उन्हें स्मरण करते है| 

    स्मृति दिवस भण्डारे में प्रसाद ग्रहण करने वाले में प्रमुख रहे रामदुलार यादव, वीरेन्द्र जाटव, हरीसिंह शर्मा, रामपाल त्यागी, वीरसिंह सैन, श्रीपाल चौधरी, एस0 पी0 सिंह चौहान पत्रकार, रमेश गौतम, श्याम अरोड़ा, अमन, मुरारी लाल शर्मा, श्री राम, रोहित, रामजन्म यादव, आदि रहे|




Monday, 12 July 2021

रिषभ राणा ने दी महानगर कांग्रेस ​कमेटी नवनियुक्त अध्यक्ष लोकेश चौधरी को बधाई



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। महानगर कांग्रेस कमेटी गाजियाबाद के नवनियुक्त अध्यक्ष लोकेश चौधरी के पदभार ग्रहण समारोह में उनको बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। जिनमें मुख्य रूप से रिषभ राणा जिला अध्यक्ष कांग्रेस सेवा दल गाजियाबाद यंग ब्रिगेड ने शुभकामनाऐं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।



Sunday, 11 July 2021

गज़ल से बान्धा समा



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गज़ल दिल दिमाग को सकून देती है-राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य

गाजियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में "गज़ल" का ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित किया गया।यह कोरोना काल मे 247 वां वेबिनार था।

केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि कोरोना काल में लोग घरों में बंद हैं अकेलापन, उदासीनता का वातावरण है ऐसे समय में गज़ल मन को शांति प्रदान करती है।जगजीत सिंह जी,पंकज उदास,अनूप जलोटा आदि ने लोगो को जीने का रास्ता बताया है।

नरेन्द्र आर्य सुमन,प्रवीन आर्या,नताशा कुमार,दीप्ति सपरा, सुदेश आर्या,किरण सहगल,नरेश खन्ना,रवीन्द्र गुप्ता,वीना वोहरा आदि ने रंजिश ही सही,ओठो से छुलो तुम,तुम इतना जो मुस्कुरा रहे हो,दिल के अरमान आंसुओ, तुम तसल्ली न दो सिर्फ बैठे रहो आदि से वातावरण आकर्षक बना दिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता अंजू मेहरोत्रा(कालका ग्रुप ऑफ एजुकेशन) ने की।

राष्ट्रीय मंत्री प्रवीण आर्य ने गायक कलाकारों को धन्यवाद ज्ञापित किया और एक गजल प्रस्तुत की।

केन्द्रीय आर्य युवक परिषद द्वारा कोरोना काल में भिन्न भिन्न विषयों पर 247 वेबिनार कर चुका है।


दीप सिंह समाजसेवी ने युवाओं के साथ मिलकर किया वृक्षारोपण



समीक्षा न्यूज संवाददाता

गाजियाबाद। रविवार को गाजियाबाद के हिंडन नदी रेलवे पुल के निकट बालाजी विहार के युवाओं ने वृक्षारोपण किया। दीप सिंह सोनी समाजसेवी ने बताया कि उन्होने वार्ड 44 बालाजी विहार के युवाओं के साथ मिलकर हिंडन नदी के किनारे कई सारे पौधे लगाए। युवाओं ने जोश के साथ वृक्षारोपण की इस मुहिम में अपना सहयोग दिया। जिसमें मुख्य रूप से दीप सिंह, सचिन, जितेंद्र अजय, अंकुश, हैप्पी, हिमांशु आदि ने अपना सहयोग देकर सराहनीय कार्य किया।



Saturday, 10 July 2021

नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष ममता त्यागी का हुआ स्वागत




धनसिंह—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। कृष्णा त्यागी (जिला मंत्री युवा मोर्चा) के निवास स्थान ग्राम मन्डोला में नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मति ममता बसंत त्यागी जी एवं श्री बसंत त्यागी ( क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पश्चिमी उत्तर प्रदेश), लोनी नगर पालिका चेयरमैन श्रीमती रंजीता धामा,श्री मति उदिता त्यागी जी,श्री राजेन्द्र वाल्मीकि जी ( जिला महामंत्री), एडवोकेट सुनील गुर्जर (जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा) जी का स्मृति चिन्ह ,शाल एवं फूल मालाओं से भव्य स्वागत समारोह हुआ!

इस अवसर पर ग्रामीणों के दूारा रंजीता धामा का भी फूल-माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया । 

कार्यक्रम मे लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने अपने विचार रखते हुये कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो महिलाओं को जीवन मे आगे बढने के बडे अवसर दे रही है अपने जिले मे मेयर पद से लेकर विधायक, चैयरमेन, जिला पंचायत अध्यक्ष भी पार्टी के दूारा महिलाओं का सम्मान बढाते हुये दिये गये हैं ।

आज मुझे यँहा कार्यक्रम मे आकर बहुत ही खुशी हो रही है कि आज हमारी जिला पंचायत अध्यक्ष का सम्मान समारोह आप सभी ग्रामवासियों ने रखा है एवं मेरा भी सम्मान आप सभी ने किया ।

मंडोला गांव मेरा अपने परिवार के लोगों का गांव है हमारे परिवार के बेहद ही मधुर रिश्ते आप सभी के साथ हैं । 

मै अपनी बहन ममता त्यागी को शुभकामनाएं देते हुये बस आज एक ही बात कहना चाहती हूं कि आपका और मेरा एक ही लक्ष्य है "विकास" ।

ये विकास का पहिया अब हमको लोनी के हर कोने तक पँहुचाना है बिना किसी भेद-भाव के हर व्यक्ति की परेशानी को अपनी परेशानी समझते हुये अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ अपने क्षेत्रवासियों को मिले विकास कार्य पहले से अधिक गति से चले इसी लक्ष्य को लेकर मै आपके उज्जवल भविष्य की कामना करती हूं । 

कार्यक्रम मे सतवीर त्यागी जी, श्री श्याम कोशिक जी, कृष्ण दत्त शर्मा जी,श्री सुभाष त्यागी, हरि शंकर शर्मा जी, ओम प्रकाश त्यागी जी ,विनोद त्यागी जी,  सोनु त्यागी जी, रितिक त्यागी, युगल त्यागी, अमित सैनी, शिवम त्यागी, अक्षिता त्यागी, हर्ष त्यागी, अनुराग त्यागी, विशाल शर्मा ,इन्द्रेश त्यागी, बिना सैनी, सरला शर्मा,  आदि समस्त कार्यकर्ता एवं ग्राम वासी उपस्थित रहे।