Saturday, 24 July 2021

महिलाओं के हित के लिए संगठन ने दी है जिम्मेदारी :-सिद्धि प्रधान अग्रवाल

 


धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

गाजियाबाद। भारतीय जनता पार्टी में अपनी अलग पहचान बनाने वाली भाजपा की कर्मठ जुझारू पूर्व महानगर मंत्री को आज संगठन ने क्षेत्र में स्थान देकर बड़ी जिम्मेदारी थी जिसके लिए नवनियुक्त क्षेत्रीय मंत्री सिद्धि प्रधान अग्रवाल के घर पर बधाई देने वालों का सिलसिला लगातार बना हुआ है इस दौरान भाजपा क्षेत्रीय मंत्री महिला मोर्चा सिद्धि प्रदान अग्रवाल से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व में जो जिम्मेदारी मुझ जैसी छोटी कार्यकर्ताओं को दि है वह में भाजपा के एक सिपाही के रूप में पूर्ण निष्ठा और कर्तव्य के साथ निभाऊंगी और आज गाजियाबाद की बहनों के लिए विश्वास दिलाना चाहती हूं की भाजपा की मेहनत करने वाली और कर्मठ बहनों के लिए भारतीय जनता पार्टी की यह भाजपा सिपाही के रूप में कार्य करने वाली बहन आप सभी बहनों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हर एक समय  खड़ी रहेगी और संगठन के द्वारा दी जाने वाली सभी जिम्मेदारी को हमेशा तत्पर पूर्ण निष्ठा के साथ करने के लिए तैयार रहेगी










नवनियुक्त क्षेत्रीय मंत्री को अजय शर्मा जी ने घर जा कर दी बधाई



धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

गाजियाबाद। बधाई के सिलसिले में भारतीय जनता पार्टी की नवनियुक्त क्षेत्रीय मंत्री महिला मोर्चा सिद्धि प्रदान अग्रवाल को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पूर्व महानगर अध्यक्ष और वसुंधरा मंडल के प्रभारी अजय शर्मा जी ने उनके निवास पर जाकर बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की साथ ही भारतीय जनता पार्टी के सभी वरिष्ठ कार्यकर्ता करता साथ में मौजूद रहे भाजपा की नेत्री सिद्धि प्रधान अग्रवाल ने अजय शर्मा जी को आश्वासन दिया कि संगठन ने जो विश्वास के साथ मुझे जिम्मेदारी दी है वह मैं पूर्ण निष्ठा और कर्मठता के साथ निभाऊंगी इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता लेखराज माहौर  कुंदन शर्मा नरेंद्र हुड्डा एमसी मोदी  जोशना सक्सेना जी कैलाश नागर  और धर्मेंद्र मदन बिष्ट  आदि लोग उपस्थित रहे

पार्षद मनोज गोयल के वार्ड में चला कोरोना वैक्सीनेशन के लिए विशेष अभियान



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। कोरोना वैक्सीनेशन के लिए विशेष अभियान के तहत आज सेक्टर 1 वैशाली वार्ड 72 स्थित प्राथमिक चिकित्सा केंद्र पर क्षेत्रीय पार्षद मनोज गोयल मंडल के अध्यक्ष सुधीर त्यागी उपाध्यक्ष भूपेंद्र और नीरज रावल दौरा किया  पार्षद द्वारा गोद लिए गए सेंटर पर समय-समय पर आने वाली परेशानियों को दूर करने के लिए पार्टी के वहां की संचालिका डॉक्टर रितु वर्मा से बात करके वहां पर और अच्छी व्यवस्था किस तरीके से हो इस विषय में चर्चा की गई  ताकि अधिक से अधिक लोगों को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा फ्री में दी जा रही वैक्सीन सुविधा का लाभ मिले और कोरोना से लड़ रहे हर वासी को इसका लाभ मिल सके इस अवसर पर पवित्रा मोहित रश्मि आदि उपस्थित रहे

भाजपा युवा मोर्चा शुरू करेगा चीयर फॉर इंडिया



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष वरुण गोयल ने प्रेस वार्ता में कहा कि आज पहली बार देश की 127 एथलीट टोक्यो ओलंपिक 2021 में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं जो कि अब तक का सबसे बड़ा प्रतिनिधिमंडल है उन्होंने कहा कि आज भारत में युवाओं की संख्या दुनिया के अन्य देशों की अपेक्षा सबसे अधिक है इसलिए देश के सबसे बड़े राजनीतिक दल के युवा मोर्चा इकाई होने के नाते यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम प्रदेश के हर जिलों के युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित करें उन्होंने कहा कि भाजयुमो हियर फॉर इंडिया अभियान चलाकर युवाओं को अनुशासित और एथलीटों की तरह मजबूत करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे उन्होंने आगे बताया कि 30 जुलाई से 8 अगस्त तक के इस बीच के अभियान को पूरे प्रदेश में युवा मोर्चा चलाएगी प्रेस वार्ता में महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा महानगर अध्यक्ष युवा गौरव चोपड़ा राहुल गिरी गोस्वामी संदीप चौरसिया मोनू त्यागी आदि उपस्थित रहे

वीरेन्द्र यादव एडवोकेट ने शहीद चन्द्र शेखर आजाद की जयंती “सदभाव, भाई-चारा दिवस” के रूप मनाई



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। महान क्रान्तिकारी अदम्य साहसी, विलक्षण प्रतिभावान प्रत्युत्पन्नमति कठोर परिश्रमी, विपरीत परिस्थितियों में पीड़ा झेलने वाले शहीद चन्द्र शेखर आजाद का जन्म दिन समारोह समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव ग़ाज़ियाबाद वीरेन्द्र यादव एडवोकेट के नेतृत्व में “सदभाव, भाई-चारा दिवस” के रूप में ज्ञान पीठ केन्द्र जी0 टी0 रोड साहिबाबाद के प्रांगण में मनाया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के वरिष्ट नेता बाबू सिंह आर्य, पूर्व पार्षद नगर-निगम ने, आयोजन इन्जी0 धीरेन्द्र यादव ने, संचालन संजू शर्मा जिला उपाध्यक्ष महिला सभा ने किया, समाजवादी पार्टी के वरिष्ट नेता राज्य कार्यकारिणी सदस्य उ0 प्र०0 रामदुलार यादव कार्यक्रम में शामिल रहे|

    कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला महासचिव वीरेन्द्र यादव एडवोकेट ने कहा कि निर्भीकता की प्रतिमूर्ति चंद्रशेखर आजाद 14 वर्ष की अवस्था में ही असहयोग आन्दोलन में गिरफ्तार हुए तथा न्यायाधीश ने पूंछा तुम्हारा नाम? आजाद, तुम्हारे पिता का नाम? स्वतंत्रता, तुम्हारा निवास? जेलखाना, उस मुकद्दमे की सुनवाई में उन्हें 15 कोड़े मारने की सजा हुई, वह वेहोश हो गए लेकिन विचलित नहीं हुए “भारत माता की जय, महात्मा गांधी की जय” का उदघोष करते रहे| हिन्दुस्तान सोसलिस्ट रिपब्लिकन एसोशिएशन के प्रमुख कर्ता-धर्ता रहे| क्रांतिकारियों का मकसद भारत के केबल व्रिटिश शासन से मुक्त कराना ही नहीं था बल्कि शोषण विहीन, समता, सम्पन्नता युक्त भारत बनाना था, चंद्रशेखर आजाद हर तरह से शोषण के विरोधी थे, कमजोर वर्गों की सेवा इनका मकसद था, आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव महान बलिदानियों के शोषण विहीन समाज बनाने, सदभाव, भाई-चारा समाज और देश में मजबूत हो, इनके सपनों का भारत बने, देश का हर वर्ग सदभाव, भाई-चारे से रहे तथा हर वर्ग किसान, मजदूर, बेरोजागार नवजवान, छात्र और महिलाओं के कल्याण के लिए संघर्षरत है|  

     रामदुलार यादव ने कहा कि देश की आजादी में हजारों दीवानों ने प्राण न्योछावर कर दिए, उन क्रांतिकारियों ने अपने लहू से देश को स्वतंत्र करवाया, उनका उद्देश्य था कि “देश जब आजाद हो जायेगा, तो शासन भारतवासियों के हाथ में होगा” यहाँ, समता, समानता, न्याय और बंधुत्व की भावना होगी, जिससे पाखण्ड का विनाश होगा, मानव धर्म सर्वोपरि होगा, लेकिन आज उन क्रांतिकारियों के सपनो का भारत हम नहीं बना पाए, यहाँ अशिक्षा, गरीबी, असमानता, शोषण, नफरत का वातावरण है, वैशविक महामारी कोरोना ने देश में बेरोजगारी, बेकारी को उजागर कर दिया, सरकार जनता की आवश्यक आवश्यकता की पूर्ति भी नहीं कर पाई| लोकतंत्र को कमजोर करने की पूरी साजिश है, असहमति का देश द्रोह माना जा रहा है, लोकतंत्र पारदर्शी होता है, वह जितना छुपाया जायेगा, झूठ बोला जायेगा उतना ही लोकतंत्र कमजोर होगा, वर्तमान सरकार न जन आकांक्षाओ का ध्यान रख रही है, न संबैधानिक संस्थाओं के अधिकार की रक्षा कर रही यहाँ तक की लोकतंत्र के चौथे खम्बे पर प्रहार किया जा रहा है, यह देश की गरिमा के प्रतिकूल है| लोकतंत्र की रक्षा के लिए हमें महान क्रांतिकारियों से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है| जिन्होंने यातनांए झेल कर, शहीद हो हमें गुलामी से मुक्त कराया|

   समाजवादी पार्टी के वारिष्ट नेता बाबू सिंह आर्य ने समारोह में शामिल सभी भाई-बहनों का अभिनन्दन करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की| अन्त में फल वितरित किया गया| 

     कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे: बाबू सिंह आर्य, रहमत मियां, सरदार अवततार सिंह काले, अनीता सिंह, संजू शर्मा, विन्दु राय, रेनूपुरी, लक्ष्मी यादव, ज्योतिषाचार्य पंडित विनोदानन्द, दयाल शर्मा, अरशद रिजवी, हाशिम अल्वी, शबाना, आमिर अल्वी, सुहैव आलम, सुमन, सुनीता, कल्पना यादव, धर्मवती, विजय, गायत्री कुमारी, ओम प्रकाश अरोरा, राम करन, मंजू, त्रिभुवन, विमला, सुशीला, राहुल आर्य, रवि परिहार,  हरी किशन, पप्पू सिंह, अखिलेश कुमार शुक्ल, राजीव गर्ग, अंकित राय, अमर बहादुर यादव, राकेश गिरी, प्रेम चन्द पटेल, संजीव मिश्रा, धर्मेन्द्र, अभय राम आदि|




यूथ आइकॉन नीरज सिंह से की मुलाकात, दीर्घायु की कामना की




धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

ग़ाज़ियाबाद। साहिबाबाद से यूथ आइकॉन नीरज सिंह से गाज़ियाबाद की महापौर आशा शर्मा, पार्षद सरदार सिंह भाटी, रवि भाटी दूरसंचार मंत्रालय सलाहकार सदस्य,कालीचरण पहलवान,  कैलाश यादव, दीपक ठाकुर, युगांक यादव,मुन्ना सिंह, सुदीप शर्मा, सोमनाथ चौहान आदि ने स्वास्थ्य की जानकारी ली.

महापौर श्रीमती आशा शर्मा जी, पार्षद श्री सरदार सिंह भाटी जी ने बताया की श्री नीरज सिंह जी का गत दिनों गले का आपरेशन हुआ था, तभी से उनके शुभचिंतक उनके स्वास्थय को लेकर चिंतित थे पर ईश्वर आशीर्वाद से अब श्री नीरज सिंह जी का स्वास्थ्य पहले से उत्तम है, ईश्वर उन्हें अच्छा स्वास्थ्य एवं दीर्घायु प्रदान करें ऐसी प्रभु से प्रार्थना है.

 दूरसंचार सलाहकार समिति सदस्य रवि भाटी ने श्री नीरज सिंह जी के यथाशीघ्र स्वस्थ होकर पुनः युवाओं का मार्गदर्शन कर समाजहित मे कार्य का नेतृत्व करने की प्रार्थना की।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कश्यप का फूलों की वर्षा कर किया अभिनंदन




धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

गाजियाबाद। भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा गाजियाबाद द्वारा एक स्वागत कार्यक्रम का आयोजन विजय नगर कैप्टन गैस एजेंसी ई ब्लॉक पार्क में आयोजित किया गया कार्यक्रम के संयोजक गोपाल कश्यप के द्वारा भव्य स्वागत कार्यक्रम रखा गया जिसमें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कश्यप पूर्व सांसद का स्थानीय लोग एवं पार्टी कार्यकर्ताओं ने माला पटका शॉल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया विजयनगर की जनता के द्वारा प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कश्यप का फूलों की वर्षा कर अभिनंदन किया।

क्षेत्र में प्रथम बार प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा बनने के बाद विजय नगर में प्रताप विहार में जगह जगह फूल मालाओं से प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कश्यप का कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया

इस अवसर पर श्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि आप सभी देव तुल्य कार्यकर्ताओं द्वारा मुझे यह सम्मान दिया गया है उससे मैं आप सभी का सदैव ऋणी रहूंगा और यह भी कहा कि पार्टी द्वारा मुझे जो इस दायित्व को सौंपा गया है मैं इसके लिए राष्ट्रीय नेतृत्व माननीय  जेपी नड्डा जी एवं माननीय स्वतंत्र देव सिंह जी का आभार व्यक्त करता हूं जो उन्होंने मुझे इस दायित्व के लिए समझा और यह दायित्व मुझे सौंपा मैं हमेशा उनके द्वारा दिए गए सभी कार्य को बखूबी पूर्ण करूंगा और पार्टी को मजबूत करने के लिए हर संभव प्रयास पूरे करूंगा।


उन्होंने आगे यह भी कहा कि आगे आने वाला समय भी बहुत उत्तम है सन 2022 में आगामी चुनाव में ओबीसी पिछड़ा मोर्चा अपना जमीनी स्तर पर कार्य कर पार्टी की नीतियां और सरकार द्वारा उपलब्धियां जनता को जागरूक कर और सन 2022 में पहले से भी ज्यादा सीटों पर अपने प्रत्याशियों को विजयी बनाकर विधानसभा में भेजने का काम करेगा।

कार्यक्रम में इस मौके पर बब्बल यादव रॉबिन सागवान सौरभ जायसवाल अनीता कश्यप चमन सेन रतन पटेल महेंद्र कपूर धर्मपाल राधेश्याम त्यागी विपिन शर्मा संतराम यादव पार्षद बृज भूषण चौधरी एडवोकेट गजेंद्र ठाकुर अजय कुमार विजय कुमार प्रदीप जादौन पंडित पवन शर्मा थान सिंह कश्यप ओमप्रकाश कश्यप सुनील कश्यप वीर सिंह प्रजापति छत्रपाल सेन मंडल अध्यक्ष सुधीर शर्मा मंडल महामंत्री गोपाल गौतम पार्षद कृपाल सिंह ललित कश्यप बृजभूषण सिंह नवीन गौतम अशोक बजरंगी दीपक नागर आदि क्षेत्र के गणमान्य लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे

"मानव जीवन मे गुरू का स्थान सर्वोच्च है:- रंजीता धामा "




धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद।  लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने गुरू पूर्णिमा के अवसर पर सोनिया नगर वार्ड 15 के राधा-कृष्ण मन्दिर पर पँहुचकर मन्दिर के पुजारी श्री केशव शर्मा जी का आशीर्वाद लिया । 

गुरुर्ब्रह्मा गुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः।

गुरुः साक्षात्‌ परब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नमः॥

इस अवसर पर रंजीता धामा ने केशव शर्मा जी को शाल ओढ़ाकर व फल भेंट कर आशीर्वाद लिया ।

रंजीता धामा ने सभी गुरू भक्तों को गुरु पूर्णिमा महापर्व की हार्दिक बधाई एवं भक्तिमय शुभकामनाएं देते हुये कहा कि प्रत्येक मनुष्य के जीवन मे गुरू का स्थान सर्वोच्च होता है जब कभी भी हम अपने जीवन मे गलत मार्ग पर चलते हैं तब गुरू ही वो व्यक्ति होते हैं जो हमे ठीक राह दिखाते हैं एवं जीवन मे हमेशा सत्कर्म करने को प्रेरित करते हैं इसलिये हम सभी को अपने जीवन मे किसी ना किसी अच्छे एवं सच्चे व्यक्ति को अपना आदर्श मानकर उसे गुरू की उपाधि देनी चाहिए तथा समय-समय पर उनका मार्गदर्शन लेते रहना चाहिए। 

इस अवसर पर सभासद मुकेश पाल, चिंटू पाल, सागर, नित्ते, अभिषेक, मुकेश पंडित ,रामप्रसाद कुमार उपस्थित रहे ।

शीर्षक : "शिक्षक की महत्ता"


समीक्षा न्यूज नेटवर्क


शिक्षा देने वाला गुरु ही , केवल एक सहारा है।

शिक्षक के चरणों में बसता, यह भूमंडल सारा है।


घर में तो सब कुछ-कुछ सीखें, गुरु विद्या भंडार भरे।

शिक्षक की संगत पा बालक, शिक्षित हो नव कार्य करे।

शिक्षक के सम्मुख नतमस्तक, होता जग यह सारा है।1


अनगढ़ माटी के लोंदे को, गुरु ही ढाले सांचे में।

ज्ञान ध्यान छेनी से छांटे, शिष्य बिठाये खांचे में

दोष न रह जाए शिष्यों में, गुरु ने सदा विचारा है।2


केवल ज्ञान नहीं वो देते, ऊंच नीच भी सिखलाते।

कैसे निर्भय होकर जीना, भेद शिष्य को बतलाते।

बाधाओं से डरे बिना नित, बहती निर्मल धारा है।3


सीख मिली जो शिक्षक गण से, जीवन का उद्धार करे।

अनुभव के बल पर ही मानव, विपदा से दो चार करे।

गुरु के बिना भँवर में हमको, मिलता नहीं किनारा है।4


जन्म मरण में फँसे जीव का, गुरु ही तारन हारा है।

शिक्षक के चरणों में बसता, यह भूमंडल सारा है।




कर्नल  प्रवीण त्रिपाठी, ट्विटर @tripathi_ps, नोएडा

Friday, 23 July 2021

राष्ट्रीय व्यापार मंडल साहिबाबाद की नई कार्यकारिणी गठित




धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। राष्ट्रीय व्यापार मंडल साहिबाबाद द्वारा पत्रकार वार्ता का आयोजन आर्किड बैंक्वेट जी टी रोड श्याम पार्क एक्सटेंशन साहिबाबाद पर किया गया। पत्रकार वार्ता को राष्ट्रीय व्यापार मंडल के उच्च पदाधिकारियों श्री राकेश शर्मा, बाल किशन गुप्ता संजय गोयल अशोक भारतीय प्रदीप चौधरी आदि ने संबोधित किया। बैठक में राष्ट्रीय व्यापार मंडल के साहिबाबाद विधान सभा अध्यक्ष श्री प्रवीन भाटी द्वारा साहिबाबाद कमेटी का विस्तार किया गया। इस अवसर पर नवगठित कार्यकारिणी के सदस्यों को मनोनीत किया गया व पदानुसार जिम्मेदारी सौपी गयी। पत्रकार वार्ता में 25 जुलाई के आई टी एस कॉलेज में होने वाले प्रोग्राम को सफल बनाने का प्रण भी लिया गया।

पत्रकार बंधुओं को आई टी एस मोहन नगर ग़ाज़ियाबाद पर 25 जुलाई से होने वाले कार्यक्रम की कवरेज के लिए अपरान्ह 12:30 बजे आमन्त्रित किया जाता है।

नवगठित कार्यकारिणी पदाधिकारियों की सूची इस प्रकार है।

संरक्षक:

हरि ओम कसाना

पंकज त्यागी

संजीव शर्मा

अध्यक्ष:

प्रवीण भाटी

वरिष्ट महामंत्री: 

राम निवास बंसल

महामंत्री:

विकास चुघ

नरेश चौहान

कोषाध्यक्ष:

बृजेश जादोन

उपाध्यक्ष:

ब्रिज भूषण गुप्ता

देवेंद्र नागर

गौरव श्रीवास्तव

हरदीप बक्शी

महिपाल

सतीश अग्रवाल

ब्रिजेश सिंघ

पंचम चौधरी

मंत्री:

डॉ अमृता सिंघ

दीपक अग्रवाल

जोगिंदर चौधरी

के पी सिंघ

कपिल मावि

मनोज पंडित

सुनील

योगेश चंदेला

बॉबी त्यागी

मनीष वर्मा

प्रतीक माथुर



"ईश्वर प्रेरणा कब?, क्यों?, किसे?और कैसे? करता है पर गोष्ठी सम्पन्न



धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

भय,लज्जा व शंका ही ईश्वरीय चेतावनी है -आचार्य विजय भूषण आर्य

आजाद क्रांतिकारियों के सिरमौर थे -राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य

गाजियाबाद। शुक्रवार को केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में "ईश्वर प्रेरणा कब,क्यों,किसे और कैसे करता है" पर गोष्ठी संपन्न हुई व क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद के जन्मदिन पर उन्हें स्मरण किया गया।यह कोरोना काल में परिषद का 253 वां वेबिनार था।

वैदिक विद्वान आचार्य विजय भूषण आर्य ने कहा कि आर्य समाज का उद्देश्य है शुद्ध ज्ञान का प्रचार प्रसार करना।वेदों को पढ़ने के साथ साथ उन मंत्रों के भावार्थ को भी यदि हम समझें तो समझना चाहिए कि हमारा वेद पढ़ना सार्थक हो गया।ईश्वर के बारे में किसी बात का सम्बन्ध आंख बंद कर के नहीं जोड़ा जा सकता।इसके लिए उचित शब्दों का चुनाव करना और बात को वैदिक सिद्धांतों के अनुसार करने वाले  कुछ विरले लोग ही  होते हैं।सत्यार्थ प्रकाश में महर्षि दयानन्द सरस्वती द्वारा इस विषय पर जो सैद्धांतिक  प्रमाण दिये गये हैं, उनका प्रमाण आचार्य जी ने देते हुए कहा कि ईश्वर आपको स्वयं प्रेरणा नहीं करता।सत्यार्थ प्रकाश के सातवें समुल्लास में ऋषि लिखते हैं  - जब आत्मा मन और मन इन्द्रियों को किसी विषय में लगाता तभी भीतर से बुरा काम करने पर भय,शंका,लज्जा आदि तथा शुभ काम करने पर आनंद उत्साह आदि  उत्पन्न करता है। यह ईश्वर की तरफ़ से है।इसका अर्थ यह हुआ कि पहले कर्म करने की शुरुआत हम करते हैं। इस बात से यही  सिद्ध होता है कि जब हम पहले किसी कार्य को मन में प्रारंभ करते हैं,तब ईश्वर हमें बुरे काम के करने में भय, शंका और लज्जा उत्पन्न करता है।महर्षि दयानन्द जी ने आगे इस बात को और भी स्पष्ट किया है। वे कहते हैं जैसे सेना सेनाध्यक्ष की आज्ञा अथवा प्रेरणा से  सेना अन्यों को मार डाले,तो वह सेना अपराधी सिद्ध नहीं हो सकती। इसका मतलब यही तो है कि जब हम स्वतंत्रता पूर्वक कर्म करते हैं, तभी ईश्वर हमें उस कर्म का फल देने का अधिकारी होता है और यदि ईश्वर ही हमें कर्म करने में प्रेरित करे तो उसका फल भोगने वाला ईश्वर होना चाहिये न कि  जीव।अनेक और भी छोटे छोटे उदाहरण देकर आचार्य जी ने वेद के इस सिद्धांत को समझाते हुए कहा कि यदि आप किसी को शुभ कर्म करने की प्रेरणा देते हैं तो आप भी उस शुभ फल के भागी दार होते हैं इसके विपरीत यदि किसी को अशुभ कर्म  करने में प्रेरित करते हैं तो उसका भी फल प्रेरणा करने वाले को भोगना पड़ता है।ईश्वर कर्म फल से सर्वथा मुक्त है।इसलिए वो किसी को भी प्रेरणा तब तक नहीं  करता,जब तक वह उस कर्म का आरंभ मन में शुरू न कर दे।

केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की 114 वी जयंती पर स्मरण करते हुए महान देशभक्त व क्रांतिकारियों का सिरमौर बताया।उन्होंने कहा कि नई युवा पीढ़ी को ऐसे देश भक्त सेनानियों के बलिदान को सदैव याद रखकर प्रेरणा लेनी चाहिए।

राष्ट्रीय मंत्री प्रवीण आर्य ने पाठ्य पुस्तकों में क्रांतिकारियों की जीवनी पढ़ाने की मांग की।

मुख्य अतिथि डॉ. रमाकान्त गुप्ता व अध्यक्ष रवीन्द्र गुप्ता ने वेद मार्ग अपनाने पर बल दिया।

गायिका प्रवीना ठक्कर,उर्मिला आर्या,ईश्वर देवी,मर्दुल अग्रवाल, सुखवर्षा सरदाना,चंद्रकांता आर्या,किरण शर्मा,कुसुम भंडारी, प्रेम हंस आदि ने मधुर भजन प्रस्तुत किये।

प्रमुख रूप से आनन्द प्रकाश आर्य,महेंद्र भाई, दीप्ति सपरा, जवाहर भाटिया,डॉ सुषमा आर्या,अमरनाथ बत्रा,संध्या पाण्डेय आदि उपस्थित थे ।


आर एस एस कार्यकर्ता नें असामाजिक एंव अपराधियों सें बचाव के लिए मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

 


दीपेन्द्र सिंह—समीक्षा न्यूज  

गौतमबुद्धनगर ।। सुशील गुप्ता पुत्र हीरालाल गुप्ता निवासी शिवम एनक्लेव पुराना हैबतपुर गौतमबुद्धनगर ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को लिखे पत्र में कहां हैं कि वह किराने की दुकान का काम करता है एवं उसकी पत्नी श्रीमती सीमा अपने ही निवास पर कॉस्मेटिक एवं किराने की दुकान में हाथ बंटाती है तथा उनकी दुकान पर महिलाएं एवं लड़कियों का आना - जाना भी लगां रहता है उनके मकान के सामने ही पप्पू पांडे ने एक मकान का निर्माण किया है सुशील गुप्ता की शिकायत है कि इसी मकान के पास असामाजिक नशेड़ी व गुंडे प्रवृति के लोग आते रहते हैं यह लोग पप्पू पांडे को परेशान करते रहे हैं यहीं पर राजकुमार पुत्र बाबूलाल रामकुमार पुत्र बाबूलाल सोनू पुत्र बाबूलाल सुशील, बबलू ,पंकज ,पुत्र राजकिशोर गुप्ता आकाश पुत्र गनौर दास, प्रिंस,ऑफ अंकित पुत्र मृदुला महतो आदि गिरोह बनाकर अपने साथियों के साथ मादक पदार्थो का सेवन एवं धंधा कर रहे हैं जहां पर उनके सामने से महिलाओं और लड़कियों का निकलना मुश्किल हो गया है । असामाजिक तत्वों का यहां पर सुबह में शाम को जमावड़ा लगा रहता हैं विरोध करने पर उन्होनें बताया कि उनका पडोसी राजकुमार पुत्र बाबूलाल उनकी पत्नी सीमा गुप्ता को 3 महीने पहले भी दुकान पर आकर के गंदी गंदी गालियां और अभद्रता व्यवहार किया हैं और शिकायत करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी देता हैं इस पर उन्होंने पुलिस को भी एक बार शिकायत की थी जिसमें 151 सीआरपीसी के तहत राजकुमार को जमानत पर छोड़ दिया गया । 30 जून की रात 12:15 बजे 20:25 लोगों ने मिलकर सुशील गुप्ता और पप्पू पांडे के घर पर पथराव किया जिसमें की सुशील गुप्ता के घर के सीमेंट की चद्दर तोड़ दी और पप्पू पांडे का मोबाइल व उनकी बीवी का मंगलसूत्र लूट कर ले गए।गत 30 जून को भी वहां पर काफी लडाईं झगड़ा हुआ जिसमें बाबूलाल, रामकुमार, द्वारा पप्पू पांडे के साथ मारपीट की गई व साथ ही घर पर पथराव किया गया, इस पर उन्होंने स्थानीय पुलिस को भी शिकायत दी । लेकिन जिस पर कोई कार्रवाई अभी तक नहीं हुईं हैं सुशील गुप्ता ने बताया की उनके साथ आए दिन गलत व्यवहार होता हैं जिस पर पुलिस को शिकायत करने पर भी कोई संग्यान नही लिया जाता इससे दुखी होकर सुशील गुप्ता ने मुख्यमंत्री को पत्र स्पीड पोस्ट द्वारा भेजा है एंव कार्यवाही की गुहार लगाई हैं।

बीजेपी उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष आईएएस (से.नि.) एमएलसी ए.के.शर्मा के अभिनंदन समारोह की तैयारी




धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

गाजियाबाद। शहीद चंद्रशेखर आजाद के जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर केजे 72 कविनगर पर आयोजित बैठक में अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद को नमन करते हुए देशवासियों से उनके पद चिन्हों पर चलने का आह्वान किया गया। 

राष्ट्रीय व्यापार मंडल व लोकप्रहरी के 25 जुलाई दिन रविवार को बीजेपी के उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष आईएएस (से.नि.) एमएलसी ए. के.शर्मा के अभिनंदन समारोह की तैयारी को अमली जामा पहनाते हुए सभी को जिम्मेदारी सौंपी गई तथा सभी से आगामी 25 जुलाई के आईटीएस कॉलेज मोहन नगर  पर प्रातः 11 बजे के अभिनन्दन कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान करते हुए अधिक से अधिक संख्या को लेकर पहुंचने की अपील की गई। इसअवसर पर लोकप्रहरी संस्था के अध्यक्ष डॉक्टर अशोक नागर ने बताया अभिनंदन कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष अरविन्द कुमार शर्मा ग्रेटर नोएडा से निकलकर क्रॉसिंग सिटी - लालकुआं सिलवरसिटी से होते हुए घंटाघर नया बस स्टैंड से होते हुए स्वागत कार्यक्रम स्थल मोहननगर पहुंचेंगे। बैठक के दौरान आयोजित ऐतिहासिक कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रणनीति बनाई गई तथा कोरोना योद्धा सम्मान के लिए प्रमुख नाम का भी चयन किया गया। अभिनन्दन कार्यक्रम में लोकप्रिय सांसद केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह सहित विधायक जनप्रतिनिधि व्यापारियों को संबोधित करेंगे। इस बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष बालकिशन गुप्ता व संचालन प्रदेश महामंत्री प्रदीप चौधरी ने किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय कार्डिनेटर पंडित राकेश शर्मा सदरपुर, क्षेत्रिय उपाध्यक्ष पंडित अशोक भारतीय, मेरठ मंडल अध्यक्ष अजय सिंघल,महानगर अध्यक्ष संजय गोयल, महिला जिलाध्यक्ष डॉक्टर सोनिका शर्मा, विनित शर्मा, संदीप त्यागी रसम, साहिबाबाद विधानसभा अध्यक्ष प्रवीण भाटी, लाइनपार अध्यक्ष सुरेश सिंह, नया गाज़ियाबाद अध्यक्ष हरिओम गुप्ता, शहर अध्यक्ष मुनिंद्र आर्य, विकास चुघ, राजीव त्यागी राज, अमित चौहान, विकास त्यागी,रामनिवास बंसल, कमल शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, प्रशान्त चौधरी, दीपशिखा मलिक, राखी आदि प्रमुखता से उपस्थित रहे।

Thursday, 22 July 2021

सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था (भारत ) द्वारा कार्यक्रम आयोजित



धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

गौतमबुद्धनगर। जनपद गौतमबुद्धनगर में खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था (भारत ) ने सैक्टर 51 (केंद्रीय विहार) नोएडा निवासी श्रीमती सती सुरेश कुमार को अध्यक्ष-खेल एवं संस्कृति प्रकोष्ठ (जनपद- गौतमबुद्धनगर) के पद पर नियुक्त किया। उनकी नियुक्ति करते हुए संस्था के संस्थापक डा राहुल वर्मा ने कहा कि जनपद गौतमबुद्धनगर में खेल एवं सांस्कृतिक क्षेत्र में प्रतिभाओं की भरमार है जिसे निखारकर सामने लाने की आवश्यकता है । इससे पूर्व जनपद की काफी प्रतिभाओं ने कुश्ती, गोल्फ, क्रिकेट, जूडो कराटे, नृत्य, मॉडलिंग,गायन आदि क्षेत्रों राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर पर देश का मान बढ़ाया है। स्वयं जनपद के जिलाधिकारी सुहास एल वाई जी एक बेहतरीन बैडमिंटन खिलाड़ी रहे है  जिनका चयन टोक्यो ओलम्पिक 2021 के लिए हुआ है। इसीलिये जनपद में खेल संस्कृति से जुड़ी प्रतिभाओं को तराशने के उद्देश्य से सती सुरेश कुमार (नृत्यांगना) को अध्यक्ष खेल एवं संस्कृति प्रकोष्ठ गौतमबुद्धनगर नियुक्त किया गया है।नवनियुक्त अध्यक्ष सती सुरेश कुमार ने संस्था द्वारा उन्हें खेल एवं संस्कृति प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी दिए जाने पर धन्यवाद करते हुए कहा कि उनका प्रयास जनपद की प्रतिभाओं को  समुचित अवसर प्रदान करना होगा।

इस दौरान संस्था के राष्ट्रीय महासचिव अनिल भाटी,  श्वेता त्यागी-अध्यक्ष नोएडा महानगर, अलका भट्ट-अध्यक्ष नोएडा देहात, विमलेश शर्मा-अध्यक्ष ग्राम प्रधान संगठन, मनोज झा आदि उपस्थित रहे

Wednesday, 21 July 2021

गुणवत्ता, पारदर्शिता, निष्ठा, समर्पण,भाव संगठन को शक्तिशाली बनाता है बीके शर्मा हनुमान



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। गाजियाबाद चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष  बी के शर्मा हनुमान ने आए हुए सम्मानित प्राइवेट चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए चिकित्सक कार्यकर्ता की गुणवत्ता, पारदर्शिता, निष्ठा, समर्पण की चर्चा की। चिकित्सकों के समर्पण के साथ आपसी समन्वय पर भी चर्चा की। बीके शर्मा हनुमान ने इन सभी बिंदुओं पर विचार रखे। कहा कि किसी भी संगठन की रीढ़ उसका कार्यकर्ता होता है। उसे यह देखना होगा कि किसी तरह से अपने प्राइवेट चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन संगठन को मजबूत करें। इसके लिए अधिक से अधिक प्राइवेट चिकित्सकों  के बीच जाकर देश व प्रदेश के वर्तमान परिस्थितियों के बारे में उन्हें बताना होगा।  देश में ग्रामीण आंचल में बैठे चिकित्सको की क्या स्थिति है वह लोगों तक पहुंचे। प्राइवेट चिकित्सकों  में कैसे एकजुटता आए इसके लिए प्रयास करना होगा। आज  प्राइवेट चिकित्सक के सामने गंभीर संकट है। हनुमान ने कहा की चिकित्सकों के जीवन में संगठन का बड़ा महत्व है। अकेला चिकित्सक  शक्तिहीन है, जबकि संगठित होने पर उसमें शक्ति आ जाती है। संगठन की शक्ति से मनुष्य बड़े-बड़े कार्य भी आसानी से कर सकता है। संगठन में ही प्राइवेट चिकित्सक की सभी समस्याओं का हल है प्राइवेट चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन का मार्ग ही प्राइवेट चिकित्सकों की विजय का मार्ग है। यदि प्राइवेट चिकित्सक किसी गलत उद्देश्य के लिए संगठित हो रहा है तो ऐसा संगठन अभिशाप है, जबकि किसी अच्छे कार्य के लिए प्राइवेट चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन वरदान साबित होता है। प्राइवेट चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन एकता का संदेश देता  हैं। कोई भी  संगठन आपस में बैर करना नहीं सिखाता। इस अवसर पर डॉ डीपी नागर डॉ एके जैन डॉक्टर एनएस तोमर डॉक्टर सुभाष शर्मा डॉक्टर नूर मोहम्मद डॉक्टर संजय कुशवाहा डॉ सुनीता बहल डॉक्टर रुखसाना परवीन डॉक्टर शहनाज परवीन डॉ शीला रानी डॉक्टर बिल्लू प्रजापति डॉक्टर मिलन  मंडल डॉ मनोज कुमार डॉ दिलीप कुमार डॉक्टर फरहा डॉक्टर राशिद सहित सैकड़ों चिकित्सक मौजूद थे

"सरल योग से ईश्वर साक्षात्कार" पर गोष्ठी सम्पन्न



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

मोक्ष की प्राप्ति के लिए अहंकार त्यागना होगा-योगाचार्य श्रुति सेतिया

गाजियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में "सरल योग से ईश्वर साक्षात्कार" विषय पर ऑनलाइन गोष्ठी सम्पन्न हुई। कोरोना काल में यह 252 वां वेबिनार था।

योगाचार्या श्रुति सेतिया ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति दुखों से छूटकर नित्यानंद को प्राप्त करना चाहता है,परंतु ऐसा आनंद योग के बिना संभव नहीं है।योगाभ्यास मनुष्य मात्र को सफलता प्रदान करता है।योग के आठ अंगों का पालन करके ईश्वर साक्षात्कार से नित्यानंद की प्राप्ति तथा समस्त क्लेशों के निवृति होती है। ईश्वर सत्य स्वरूप है,नित्य ईश्वर उपासना व योगाभ्यास करते रहने पर समाधि की अवस्था उत्पन्न होकर ईश्वर साक्षात्कार किया जा सकता है।प्रेम मार्ग ज्ञान मार्ग और योग मार्ग द्वारा ईश्वर साक्षात्कार करने के लिए त्याग आवश्यक है, जिसमें मुख्य रुप से अपने अहंकार का त्याग करने से ईश्वर का स्वरूप नजर आने लगता है।  योग सात्विक और पवित्र मार्ग है जिस पर चलकर साधक आत्मसाक्षात्कार और ईश्वर साक्षात्कार तक पहुंचता है।योग मार्ग पर चलने के लिए साधक को योग मार्ग में आने वाली बाधाओं को समझना चाहिए और बाधाओं को दूर करना चाहिए।जीवन का लक्ष्य ईश्वर साक्षात्कार सहित मोक्ष प्राप्त करना है तो वेद व वैदिक साहित्य के ज्ञान सहित योग व वैदिक उपासना पद्धतियों को अपनाना होगा।

केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि जीवन एक कर्मक्षेत्र है हमें अपना प्रत्येक कर्म निष्ठा पूर्वक करना चाहिए।

मुख्य अतिथि किरण सहगल व अध्यक्ष गायत्री मीना(मंत्री,आर्य समाज नोएडा) ने योग को जीवन शैली में अपनाने पर बल दिया।

गायिका प्रवीना ठक्कर (नासिक),वीना वोहरा (गाजियाबाद),वीना आर्या (हापुड़),ईश्वर देवी(अलवर), सुशांता(अम्बाला),सुषमा बजाज (फरीदाबाद),रवीन्द्र गुप्ता,संतोष धर,प्रेम हंस(ऑस्ट्रेलिया),मृदुला अग्रवाल(कौशाम्बी),प्रतिभा कटारिया,उर्मिला आर्या(गुरुग्राम), प्रतिभा सपरा,दीप्ति सपरा,90 वर्षीय सुमित्रा गुप्ता ने भजन प्रस्तुत किये।

राष्ट्रीय मंत्री प्रवीण आर्य ने ऑनलाइन उपस्थित जनसमूह को धन्यवाद ज्ञापित किया।

प्रमुख रूप से ओम सपरा, राजेश मेहंदीरत्ता, विजय लक्ष्मी आर्या, स्वराज गुप्ता(देहरादून),इंदु बत्रा, अमरनाथ बत्रा,सुनीता आहूजा आदि उपस्थित थे।


आप नेता के पिता की पुण्यतिथि पर शोक व्यक्त करने पहुचे आप प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत



समीक्षा न्यूज संवाददाता

गाज़ियाबाद : विगत कोरोना त्रासदी में  आप जिला उपाध्यक्ष मोहित अग्रवाल के परिजनों के निधन पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष  सभाजीत सिंह शोक व्यक्त करने ग़ाज़ियाबाद आये। 

कविनगर निवासी आप के जिला उपाध्यक्ष व्यापारी नेता मोहित अग्रवाल के पिता स्व : विजेन्द्र गर्ग,माता स्व: सुनीता गर्ग की प्रथम पुण्य तिथि पर शोक व्यक्त करने व शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देने आये आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने बिजेंद्र गर्ग जी व माता सुनीता गर्ग जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की । 

प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहाकि हमारे राजनीतिक साथी मोहित अग्रवाल के लिए यह एक अपूरणीय क्षति है। गर्ग दम्पत्ति का असामयिक निधन से हम सभी अत्यंत आहत व स्तब्ध है। 

इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष चेतन त्यागी,जिला मीडिया प्रभारी अधिवक्ता मनोज प्रकाश त्यागी,रविन्द्र कुमार,अनिल चौधरी, आदित्य चौहान, आदि उपस्थित रहे।

नैगम सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के अंतर्गत हित-धारकों के साथ संवाद बैठक




धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

दादरी। एनटीपीसी दादरी प्रबंधन द्वारा नैगम सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के अंतर्गत हित धारकों के साथ संवाद बैठक का आयोजन 20 जुलाई, 2021 को किया गया। इस बैठक में समूह महाप्रबंधक (दादरी) बीएस राव, मुख्य विकास अधिकारी (गौतम बुद्ध नगर), अनिल कुमार सिंह, ज़िला प्रशासन के अधिकारियों सहित समीपवर्ती गावों के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानगण उपस्थित थे। इस बैठक का उद्देश्य एनटीपीसी प्रबंधन, जिला प्रशासन एवं ग्राम प्रधानों के साथ संवाद स्थापित करते हुए गावों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ विकास कार्य कराया जाना है। 

बैठक के प्रारम्भ में अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) केएस मूर्ति द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों के साथ साथ ग्राम प्रधानों का स्वागत किया गया। इसके उपरांत अपर महाप्रबंधक द्वारा अवगत कराया गया कि एनटीपीसी अपने नैगम सामाजिक दायित्व निति के तहत आस-पास के क्षेत्रों में विभिन्न विकास के कार्य कराती रहती है।  

वरिष्ठ प्रबंधक (सीएसआर) कन्हैया लाल द्वारा नैगम सामाजिक निति के तहत वर्श 2021-21 में कराये गये विभिन्न कार्यो तथा वर्तमान वित्तीय वर्ष 2021-22 में कराये जा रहे विभिन्न विकास कार्यों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी एवं कोविड-19 के दौरान जिला प्रशासन के सहयोग से कराये गये विभिन्न कार्यो के विशय में भी जानकारी दी गयी। 

समूह महाप्रबंधक (दादरी) बीएस राव ने अपने संबोधन में जिला प्रशासन से आये अधिकारियों तथा ग्राम प्रधानों को अस्वस्त किया कि एनटीपीसी हमेशा की तरह सीएसआर निति के तहत विभिन्न विकास कार्य भविष्य में भी जिला प्रशासन के साथ ताल मेल बैठाकर करती रहेगी ताकि आस पास के लोगों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके। साथ ही श्री राव ने ग्राम प्रधानों से ग्रामवासियों को कोविड महामारी के प्रकोप से बचाव करने के उपायों के बारे में जागरूक करने और जन आंदोलन के तहत कोविड प्रोटोकॉल के अंतर्गत आवश्यक रूप से मास्क का प्रयोग, अच्छी तरह हाथों को धोने और सोशल डिस्टेनसिंग जैसे नियमों का पालन सुनिश्चित करने की अपील की।

कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य विकास अधिकारी (गौतम बुद्ध नगर) अनिल कुमार सिंह ने अपने संबोधन में एनटीपीसी दादरी द्वारा नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत कराये गये विभिन्न विकास कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि एनटीपीसी भविष्य में भी इसी प्रकार के विकास कार्य आस- पास के गांवों में कराती रहेगी। मुख्य विकास अधिकारी महोदय ने राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं की जानकारी उपस्थित ग्राम प्रधानों को दी इसके साथ ही विभिन्न प्रकार के सुझाव भी दिये ताकि ज्यादा से ज्यादा इन योजनाओं का लाभ आस पास के ग्रामीणों को मिल सके। 

इस बैठक में मुख्य रुप से जिला पंचायत, राज्य अधिकारी, केपी यादव, चिकित्सा अधीक्षक, सीएचसी (दादरी) डा संजीव सारस्वत, अधिसासी अभियंता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, आरके जैन, अपर माहप्रबंधक (सीएंडएम) एके सिन्हा, अपर महाप्रबंधक (पीएडंएस) केएन ठाकुर, वरिश्ठ कंसल्टेन्ट (एनटीपीसी दादरी), डा कमल पुरुशोत्तम, उप महाप्रबंधक (ओएडंएम-सीविल) एमसी यादव, उप महाप्रबंधक (टीए) केपी गुप्ता, कार्यपालक (सीएसआर) कु पुजा भेले के साथ साथ समीपवर्ती गांवों के ग्राम प्रधान (जैस पटादी, प्यावली, जैतवारपुर, आकिलपुर, चैना, रसुलपुर डासना, सीधीपुर, ततारपुर, खगौडा, सलारपुर, बिसाहडा, रानौली लतीफपुर, बडपुरा, उचाअमीपुर, मुठयानी) ने हिस्सा लिया तथा बैठक में अपने अपने विचार रखे और गांवों में करवाये गए विभिन्न विकास कार्यों के लिए एनटीपीसी दादरी प्रबंधन का आभार व्यक्त किया। 

बैठक का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन अधिकारी (सीएसआर) बीरेन्द्र सिंह द्वारा किया गया।


Tuesday, 20 July 2021

नवनियुक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर भवतोष शंखधर का हुआ स्वागत



धनसिंह—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। गाजियाबाद प्राइवेट चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में गाजियाबाद जनपद के नवनियुक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर भवतोष शंखधर का गाजियाबाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय का चार्ज संभालने  के बाद प्राइवेट चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष बी के शर्मा हनुमान व परमार्थ समिति के चेयरमैन वीके अग्रवाल द्वारा माता की  चुनरी व पुष्पगुच्छ भेंट  कर अभिनंदन कर स्वागत किया बीके शर्मा हनुमान ने उनके बेहतर आगामी कार्यकाल की शुभकामनाएं व मंगलकामनाएं प्रदान की।

ईद –उल –अजहा त्याग, बलिदान कुर्बानी की याद दिलाने वाला त्यौहार है



ईद –उल –अजहा पर 21 जुलाई 2021 पर विशेष :-

भारत विभिन्न विचारधाराओं, भाषाओं बोलियों संस्कृतियों धर्मों का देश है| सभी धर्मों में त्यौहार मनाने की परंपरा है, इसके माध्यम से लोग एक दुसरे से मिलकर खुशियाँ बाँटते है| इसी क्रम में इस्लाम धर्म में ईदुल अजहा, बकरीद का त्यौहार बहुत ही महत्वपूर्ण, समाज को सन्देश देने वाला है| यह त्याग और कुर्बानी का त्यौहार है, अल्लाह के प्रति सम्पूर्ण समर्पण का भाव सबसे प्रिय से प्रिय की कुर्बानी, अजहा का अर्थ ही होता है बलिदान, कुर्बानी, त्याग की भावना, हजरत इब्राहिम एक पैग़म्बर थे| पैगम्बर का अर्थ सर्वशक्तिमान अल्लाह के पैगाम को जन–जन में पहुंचना तथा समाज में प्रेम, सहयोग, सद्भाव और भाईचारा बढ़ाना, नैतिक, आचरण करना, दुसरे के धन का अपहरण न करना नेक कमाई कर जीविका चलाना किसी को मन, वचन, कर्म से चोट न पहुंचना|

अल्लाह ने आपने प्रिय पैगम्बर हजरत इब्राहिम का इम्तिहान इसलिए लेना चाहा  कि क्या वह दूसरों से त्याग, बलिदान और कुर्बानी करने का सन्देश व पैगाम देते है, यह उसका अनुसरण भी करते है | सबसे प्रिय चीज कुर्बानी स्वप्न मांगी, साधारण जनता की तरह हजरत इब्राहीम को पुत्र इस्माइल से अपार मुहब्बत थी क्योंकि वह उनकी इकलौती संतान थे, बेहद मुहब्बत के बाद भी हजरत इब्राहिम ने अपने प्रिय पुत्र की कुर्बानी करने का निर्णय किया| रास्ते में उन्हें उनके निर्णय को गलत ठहराने वाले शैतान मिले तथा कहा कि दुनिया में क्या कोई अपने पुत्र की कुर्बानी करता है जो तुम बेटे को ही शहीद करने जा रहे हो, यह तुम्हारा इकलौता पुत्र है इसकी क़ुर्बानी कर दोगे तुम्हारे सामने भविष्य में जीवन जीने का संकट पैदा हो जायेगा| एक बार हजरत इब्राहिम विचलित हुए कि क्यों न किसी और की कुर्बानी कर दी जाय, लेकिन उन्होंने निर्णय करने में जरा सी देर न कर अपने प्रिय पुत्र की कुर्बानी करने का निर्णय कर आँख पर पट्टी बाँध ली वह समझ गये थे कि अल्लाह की नजरों  में मुझे जो स्वप्न देखा है वही कार्य करना चाहिए| बेटे का मोह त्याग दिया तथा बेटे की कुर्बानी दे दी लेकिन जब हजरत इब्राहिम ने पट्टी खोली तो देखकर आश्चर्य चकित रह गये बेटे के स्थान पर एक बकरा कुर्बान हुआ बेटा इस्माइल सही था इस त्यौहार को बकरीद इसलिए कहते है बकरा, ऊंट, भेड़ जिसकी भी कुर्बानी होती है उसे लोग बहुत ही प्यार से लोग पालते है जिस जानवर की कुर्बानी होती है उसके मांस का एक तिहाई हिस्सा समाज के कमजोर वर्गों में तथा एक तिहाई हिस्सा अपने मित्र, पडोसी, रिशतेदारों में बांटा जाता है शेष भाग अपने घर के लिए रखते है इसलिए यह त्याग बलिदान, क़ुर्बानी का त्यौहार है जरुरत मंद की सेवा करना जिन पर अन्न, वस्त्र नहीं है उनकी मदद करना, मिल बाँट कर खाना इस त्यौहार की विशेषता है दूसरों की भलाई के लिए अपनी प्रिय से प्रिय वस्तुओं का उपयोग करना इस त्यौहार से प्रेरणा मिलती है|

हम इस अवसर पर सभी भाई–बहनों महानुभाओं और बच्चों को ईद–उल–अजहा की बधाई देते हुए कहना चाहते है कि हजरत इब्राहिम ने जो त्याग, तपस्या, बलिदान और कुर्बानी का संदेश दिया है दूसरों के हित में त्याग करने से हम पीछे नहीं हटेंगे, समाज में सद्भाव भाई–चारा सहयोग की भावना पैदा कर सामाजिक बुराइयां तथा धार्मिक पाखण्ड का त्याग करेंगे शैतान के बहकावे में कभी नहीं आयेंगे, जो नफरत का वातावरण समाज में पैदा करते है उन्हें हतोत्साहित करेंगे, यह पर्व सरकार के दिशा निर्देश का पालन करते हुए मनाये| पुन: हार्दिक मुबारकबाद |



लेखक:रामदुलार यादव

संस्थापक/अध्यक्ष 

लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट 

                                    


Monday, 19 July 2021

संजय नगर आवासीय कल्याण परिषद ने खस्ता हाल सड़क ना बनने पर 19 जुलाई से अनिश्चितकालीन धरना शुरू: वीके अग्रवाल



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद संजय नगर आवासीय कल्याण परिषद के तत्वाधान में 19 जुलाई को अनिश्चितकालीन शासन प्रशासन से आमना सामना करने के लिए बिगुल बचाने के लिए अनिश्चितकालीन धरना शुरू  वीके अग्रवाल ने बताया कि संजय नगर वासियों का खबर करने का बांध अब टूटने लगा है संजय नगर के टूटे-फूटे प्रमुख मार्ग पर एक सितंबर 2020 से चलते हुए दो दर्जन से ज्यादा छोटे बड़े वाहन गड्ढों में गिर कर भारी नुकसान का सामना करना पड़ा लेकिन फिर भी इस मार्ग पर कोई भी उचित कार्रवाई न होने पर सब्र का बांध टूटते हुए दिखाई दिया इस बीच संजय नगर आवासीय कल्याण परिषद जी बैठने का फैसला लिया परिषद ने इस बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री से लेकर जिला अधिकारी एवं नगर निगम के उच्च अधिकारियों को अनेक बार लिखित ज्ञापन देकर परेशानियों को साझा किया तथा कई बार परिषद के कार्यकारिणी ने उच्च अधिकारियों से मौखिक वार्ता कर भी समय-समय पर इस परेशानी को अवगत कराया गत वर्ष मुख्य मार्ग हनुमान मंदिर पर एक दिवसीय धरना भी दिया गया था जिसमें संबंधित अधिकारी नगर निगम से पहुंचकर जन समस्याओं को तुरंत निस्तारण कराने हेतु आश्वासन देकर चले गए थे लेकिन फिर भी कोई भी कार्य न होने से क्षेत्र वासियों में भारी रोष है इसलिए मजबूर होकर संजय नगर आवासीय कल्याण परिषद के तत्वाधान में 19 जुलाई दिन सोमवार को संजय नगर हनुमान मंदिर चौक पर अनिश्चितकालीन उपवास में धरना रखने का निर्णय लिया गया है इस संदर्भ में जिला अधिकारी महोदय व नगर आयुक्त महोदय को  दिया गया है ज्ञापन के माध्यम से शासन प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा गया है कि अगर समय रहते संजय नगर की समस्याओं को निस्तारण नहीं किया गया तो 19 जुलाई से धरना देने के लिए बाध्य हो रहे हैं हमारा पुणे आप सभी से अनुरोध है कि संजय नगर की समस्याओं को शीघ्रता शीघ्र निस्तारण करने की कृपा संजय नगर कल्याण परिषद के अध्यक्ष वीके अग्रवाल अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रवक्ता बी के शर्मा हनुमान महामंत्री महामंत्री डॉ हरीश शर्मा कोषाध्यक्ष सुरेंद्र पाल त्यागी वरिष्ठ उपाध्यक्ष यामीन खान हरिओम त्यागी सुरेंद्र गहलोत रामनिवास शास्त्री आर्य सेवा राम त्यागी  प्रेम दत्त त्यागी हरिओम त्यागी अमीर अहमद अंसारी मोहित चौधरी हरेंद्र सिंह नरेंद्र सिंह रितेश मनोज शर्मा नरेंद्र कुमार शर्मा देवेंद्र सिद्धार्थ त्यागी बिल्कुल ब्रजमोहन शर्मा आर एस शर्मा जी अग्रवाल आदि

बहुत-बहुत आभार उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री श्री आदित्यनाथ योगी जी का कावड़ यात्रा स्थगित करने पर



धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

गाजियाबाद। गाजियाबाद विश्व ब्राह्मण संघ के प्रवक्ता बीके शर्मा हनुमान ने प्रसन्नता जताते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी द्वारा कावड़ यात्रा को अनुमति न देने पर मैं उत्तर प्रदेश सरकार व आदित्यनाथ योगी जी का दिल की गहराइयों से बहुत-बहुत वंदन अभिनंदन आभार प्रकट करता हूं बीके शर्मा हनुमान ने बताया कि कुछ समय पूर्व मैंने अनुरोध किया था कि कावड़ यात्रा को अनुमति न दी जाए उत्तर प्रदेश सरकार को कांवड़ यात्रा लोगों की 100 फीसदी उपस्थिति के साथ आयोजित करने की इजाजत नहीं दे सकते। हम सभी भारत के नागरिक हैं। यह स्वत: संज्ञान इसलिए लिया गया है क्योंकि अनुच्छेद 21 हम सभी पर लागू होता है। यह हम सभी की सुरक्षा के लिए है।’’उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा था कि वह कोविड की स्थिति को ध्यान में रखते हुए 'कांवड़ संघों' से बात कर रही है और कांवड़ यात्रा को लेकर सरकार का प्रयास है कि धार्मिक भावनाएं भी आहत न हों और महामारी से बचाव भी हो जाए।हिंदू कैलेंडर के अनुसार श्रावण के महीने की शुरुआत के साथ शुरू होने वाली पखवाड़े की यात्रा अगस्त के पहले सप्ताह तक चलती है और उत्तर प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली सहित पड़ोसी राज्यों से हरिद्वार में कांवड़ियों का एक बड़ा जमावड़ा होता है। पिछले साल कांवड़ संघों ने सरकार के साथ बातचीत के बाद खुद ही यात्रा स्थगित कर दी थी।गौरतलब है कि केंद्र ने न्यायालय से कहा था कि राज्य सरकारों को महामारी के मद्देनजर कांवड़ यात्रा की अनुमति नहीं देनी चाहिए और टैंकरों के जरिए गंगा जल की व्यवस्था निर्दिष्ट स्थानों पर की जानी चाहिए।

उत्तराखंड सरकार ने इस हफ्ते की शुरुआत में इस वार्षिक यात्रा को रद्द कर दिया था जिसमें हजारों शिव भक्त पैदल चलकर गंगाजल लेने जाते हैं और फिर अपने कस्बों, गांवों को लौटते हैं।

उत्तर प्रदेश सरकार माननीय मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी जी ने समय की मांग देखते हुए कोरोना काल की तीसरी लहर को ध्यान रख कर ÷ कांवड़ यात्रा ÷ रद्द करके बहुत ही सराहनीय कार्य किया है आप का स्वागतयोग्य क़दम है । आपका दास बीके शर्मा हनुमान अपने इष्ट मित्रों सहित सभी शिव भक्तों से अनुरोध है कि पूजा-अर्चना घर में ही रहकर करें ।

  विपत्ति काल है, सावधानी बरतें, सुरक्षित रहें ऐसी कामना करता हूँ । बी के शर्मा ने प्रसन्न मुद्रा में कहा कि अगर बिकी तुम्हारी दोस्ती तो पहले खरीदार हम होंगे तुम्हें खबर न होगी तुम्हारी कीमत की पर तुम्हें पाकर सबसे अमीर हम होंगे दोस्त साथ हो तो रोने में भी शान है दोस्त ना हो तो महफिल भी शमशान है सारा खेल दोस्ती का है ऐ मेरे दोस्तों वरना जनाजा और बारात  एक ही समान है

भाजपा ओबीसी मोर्चा गाजियाबाद द्वारा एक स्वागत कार्यक्रम आयोजित



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा गाजियाबाद द्वारा एक स्वागत कार्यक्रम का आयोजन खोड़ा स्थित एसएस इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित किया गया कार्यक्रम के संयोजक देवेंद्र यादव के द्वारा भव्य स्वागत कार्यक्रम रखा गया जिसमें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कश्यप पूर्व सांसद का स्थानीय लोग एवं पार्टी कार्यकर्ताओं ने माला पटका शॉल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया खोड़ा की जनता के द्वारा प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कश्यप का फूलों की वर्षा कर अभिनंदन किया।

इस अवसर पर श्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि आप सभी देव तुल्य कार्यकर्ताओं द्वारा मुझे यह सम्मान दिया गया है उससे मैं आप सभी का सदैव ऋणी रहूंगा और यह भी कहा कि पार्टी द्वारा मुझे जो इस दायित्व को सौंपा गया है मैं इसके लिए प्रदेश नेतृत्व माननीय  जेपी नड्डा जी एवं माननीय स्वतंत्र देव सिंह जी का आभार व्यक्त करता हूं जो उन्होंने मुझे इस दायित्व के लिए समझा और यह दायित्व मुझे सौंपा मैं हमेशा उनके द्वारा दिए गए सभी कार्य को बखूबी पूर्ण करूंगा और पार्टी को मजबूत करने के लिए हर संभव प्रयास पूरे करूंगा।

उन्होंने आगे यह भी कहा कि आगे आने वाला समय भी बहुत उत्तम है सन 2022 में आगामी चुनाव में ओबीसी पिछड़ा मोर्चा अपना जमीनी स्तर पर कार्य कर पार्टी की नीतियां और सरकार द्वारा उपलब्धियां जनता को जागरूक कर और सन 2022 में पहले से भी ज्यादा सीटों पर अपने प्रत्याशियों को विजयी बनाकर विधानसभा में भेजने का काम करेगा।

जिससे हम माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री माननीय योगी जी का सपना साकार करेंगे और उनके हाथ मजबूत करेंगे उन्होंने यह भी बताया कि देश की आजादी के बाद प्रथम बार 27 ओबीसी सांसदों को केंद्र में मंत्री का दायित्व प्राप्त हुआ है उन्होंने यह भी कहा कि मोदी जी का विजन सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास को लेकर पार्टी कार्य कर साकार कर रही है आज के समय में अगर कोई पार्टी पिछड़ी जातियों के लिए कार्य कर रही है तो वह केवल भारतीय जनता पार्टी ही है उन्होंने बताया कि पिछड़ी जातियों के लिए पार्टियों द्वारा अनेकों योजनाएं भी प्रदेश एवं केंद्र सरकार द्वारा दी जा रही हैं ।

कार्यक्रम में इस मौके पर क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पश्चिम मानसिंह गोस्वामी क्षेत्रीय अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा पश्चिम हरबीर मलिक सुनील शर्मा विधायक महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा बब्बल यादव सुरेंद्र त्यागी पूनम कौशिक लक्ष्मण रावत राकेश गुप्ता देवेंद्र गिरी नागेंद्र चौहान रामवीर यादव अवधेश यादव प्रमोद पाल गोपी कश्यप अरुण पाल रॉबिन सागवान सौरभ जयसवाल आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कश्यप का कश्यप समाज ने किया भव्य स्वागत



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। पतला निवाड़ी में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कश्यप का कश्यप समाज ने भव्य स्वागत किया। कश्यप समाज के प्रतिनिधिमंडल द्वारा नरेंद्र कश्यप पूर्व सांसद को प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी पिछड़ा वर्ग बनाए जाने पर समाज के लोगों के द्वारा पगड़ी पटका माला एवं बुके देकर सम्मानित किया इस अवसर पर नरेंद्र कश्यप ने कहा कि आपके द्वारा जो मुझे सम्मान दिया गया है मैं उसका सदैव ऋणी रहूंगा और हमेशा आप सभी की सेवा में तत पर उपस्थित रहूंगा वहीं दूसरी ओर ग्राम प्रधान रवि कश्यप द्वारा उनके बाग में दूध और आम की पार्टी का भी आयोजन किया गया जिसमें सभी ने बड़े आनंद से आम और दूध का लुफ्त उठाया बाग में आम की कई वैरायटी उपस्थित थी दशहरी लंगड़ा सफेदा गुलाब जामुन एवं नाशपाती भी सबको परोसी गई इस अवसर पर बब्बल यादव महानगर अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा 

ड़ा सागर कश्यपसिद्धार्थ कश्यप, ओमप्रकाश कश्यप, थान सिंह कश्यप ,महावीर कश्यप, रवि कश्यप, प्रदीप कश्यप, सुनील कश्यप, मानूँ कश्यप ,राकेश कश्यप (जानी) सोनू कश्यप मीडिया प्रभारी भाजपा नेता सौरभ जायसवाल भी उपस्थित रहे।



उत्तर प्रदेश में साढे चार वर्षों से चल रही है अयोग्य के सरकार: वंशराज दुबे



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। जनपद गाजियाबाद के लोनी विधानसभा में आम आदमी पार्टी की एक महत्वपूर्ण मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें यूपी जोड़ो अभियान के तहत छात्र विंग प्रदेश अध्य्क्ष श्री वंशराज दूबे जी व डॉक्टर सचिन शर्मा जी के नेतृत्व में सेकड़ो लोगो को आम आदमी पार्टी की सदस्यता दिलाई गई 

आम आदमी पार्टी छात्र विंग के प्रदेश अध्य्क्ष श्री वंशराज दुबे जी ने पार्टी की नीतियों को गिनवाते हुए कहा कि अगर उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती हैं तो प्रत्येक वर्ष बीस लाख  बेरोजगार को नोकरी देने का काम आम आदमी पार्टी की सरकार करेगी और वर्धा पेंशन,विकलांग पेंशन, विधवा पेंशन आदि को 2500 रुपये प्रति महीना देना का कार्य आप की सरकार करेगी

वही प्रदेश सचिव मीनाक्षी श्रीवास्तव जी ने कहा अगर उत्तर प्रदेश में आप की सरकार बनती है तो महिलाओं के लिए सरकारी बसों में फ्री यात्रा और महिलाओं की सुरक्षा के लिए सी सी टी वी कैमरे आदि व महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला सुरक्षा कानून बनाया जायेगा

लोनी विधानसभा के प्रभारी डॉ० सचिन शर्मा जी ने अपने शब्दों में कहा कि अगर आप की सरकार बनी तो 300 यूनिट बिजली फ्री ,पानी,अस्पताल, कॉलेज आदि की सुविधाएं आप की सरकार जनता को देना का काम करेगी

आज के कार्यक्रम में छात्र विंग उत्तर प्रदेस उपाध्यक्ष वसीम भारती जी,दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष सन्नी जी,प्रदेश सचिव बंटी फारुख जी, अजय यादव जी, छात्र विंग जिला अध्यक्ष आजाद अंसारी जी, युवा जिलाध्यक्ष अतहर रहमान जी, लोनी विधानसभा महासचिव राशिद सिद्दीकी जी तालिब शाहरुख मुनिरी,हँसबुननिशा,अरविंद जी,रवि जी आदि लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे।




251 वें वेबिनार में लोकगीतों की रही धूम



धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

लोक गीत विभन्नता को एकता में जोड़ते हैं -राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य

गाजियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में ऑनलाइन लोकगीतों का कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

यह कोरोना काल में 251 वां वेबिनार था।

केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि भारत विभिन्न संस्कृतियों का देश है।लोक गीत विभिन्न संस्कृतियों को जोड़ने का कार्य करते हैं।यह अपनी मिट्टी से जुड़ने का सशक्त माध्यम है।

गायिका प्रवीन आर्या ने "बता मेरे यार सुदामा रे घने दिनों में आया", संगीता आर्या ने पंजाबी गीत, ऋषिका शर्मा ने "माय ने मेरिये शिमले दी राही, ईश्वर देवी ने "चन किथां गुजारी हई रात वे" संगीता आर्या ने कंगी वावा व जनक अरोड़ा,दीप्ति सपरा,नरेन्द्र आर्य सुमन,सुदेश आर्या,निताशा कुमार, सुशांता ग्रोवर, रवीन्द्र गुप्ता,किरण सहगल, सुरेंद्र तलवार,वीना वोहरा,प्रवीना ठक्कर,राजकुमार भंडारी,राज सरदाना आदि ने हिंदी,पंजाबी, गुजराती,डोगरी,हिमाचली, पहाड़ी,बंगाली,मुल्तानी के लोकगीत सुनाकर समां बांध दिया।

मुख्य अतिथि राजेश मेहंदीरत्ता ने "लंग आजा पतन चन्ना दा" सुनाया व अध्यक्ष प्रतिभा कटारिया ने "डफली वाले डफली बजा" सुनाकर मनोरंजन किया।

राष्ट्रीय मंत्री प्रवीन आर्य ने "ओ फिरकी वाली" आदि गीत सुनाये।

प्रमुख रूप से वीना आर्या (हापुड),संतोष शर्मा,महेंद्र भाई, सौरभ गुप्ता,उर्मिला आर्या, मोनिका सहगल(डलहौजी), नीलम आर्या(शामली),आस्था आर्या,आशा आर्या,कुसुम भंडारी आदि उपस्थित थे।

Sunday, 18 July 2021

सपनावत स्थित मां वैष्णो धान में भागवत कथा आयोजित





धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। सपनावत स्थित मां वैष्णो धान में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त भागवताचार्य श्री कृष्ण कांत द्विवेदी जी द्वारा प्रवचन में कहा कि हम लोगों को ही समझने की कोशिश मानव जीवन को सार्थक बनाने के लिए तीन चीजों की आवश्यकता है और उन तीनों पर प्रकाश डालते हुए कहा गया कि सबसे महत्वपूर्ण है साधना प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में साधना का कोई कर्म अवश्य होना चाहिए और साधना और निरंतर करें और सत्संग के दौरान यह भी कहा गया कि यदि किसी को कुछ भी नहीं आता हो तो कम से कम भगवान सूर्य को जल देने से साधना का करम है इसी क्रम में बताया गया कि इस सेवा का भी बहुत महत्वपूर्ण स्थान है प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में सेवा को भी स्थान में थोड़ा बहुत सेवा भी करना चाहिए जो संभव हो और किसी को प्रसन्न रखने से बड़ी कोई सेवा हो नहीं सकती इस अवसर पर बीके अग्रवाल बी के शर्मा हनुमान संजीव गुप्ता राजीव गुप्ता राकेश गोयल प्रदीप गुप्ता सौरभ जायसवाल सुबोध गुप्ता आदि गणमान्य व्यक्ति कथा में उपस्थित रहे।

"धूम-धाम से विदा हुई परिवारों की बेटियाँ "

वार्ड 42 में कराया गया 2 कन्याओं का विवाह आशीर्वाद देने पँहुची लोनी की लाडली चैयरमेन रंजीता धामा । 




धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

गाजियाबाद।  श्री पंचवटी दुर्गा मंदिर एनजीओ के द्वारा दो गरीब बेटियों का विवाह धूम-धाम से सम्पन्न कराया । एनजीओ के अध्यक्ष माननीय सभासद अनिल जी के द्वारा दोनों बेटियों के विवाह की जिम्मेदारी को निभाया गया जिसमें उनके द्वारा विवाह का सभी सामान व उनकी टीम के द्वारा आशीर्वाद दिया गया ।

इस अवसर पर रंजीता धामा ने भी नव विवाहिता जोडों को आशीर्वाद दिया तथा सभी को संबोधित करते हुये कहा कि बेटियां साझली होती है आज जिन गरीब परिवारों की बेटियों की शादी को एनजीओ के सभी साथियों ने बेहद ही जिम्मेदारी के साथ कराया है वो बहुत ही काबिले तारीफ काम है समाज के बेटियां हम सभी की जिम्मेदारी है । 

मुझे बेहद खुशी महसूस हो रही है तथा मै समाज के एवं संस्था के सभी जिम्मेदार पदाधिकारीगणों को शुभकामनाएं देती हूं जो इस पावन कार्य मे मुझे भी एक छोटा सा सहयोग आप सभी के माध्यम से करने का शुभ अवसर मिला ।

इस अवसर पर गाजियाबाद जिला के महामंत्री अनूप बैसला, राम विहार मंडल के महामंत्री अंकुश पांचाल, मंडल के उपाध्यक्ष मंटू ठाकुर, मंडल के मंत्री संतोष मिश्रा, पंकज शर्मा, और हरि शरण मौर्य, इंद्रजीत, सतीश, रामराज, कमल देव, संजय ठाकुर, राजेश तिवारी, गुड्डू सौलंकी व अन्य सभी साथी गण इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए और सभी के द्वारा जो श्रद्धा पूर्वक सहयोग हो सकता था सभी ने मिलकर किया इस कार्यक्रम को बड़ी सफलतापूर्वक  संपन्न कराया और सभी ने वर-वधू को अपना आशीर्वाद दिया ।