Monday, 2 August 2021

"ज्ञान, कर्म, उपासना" विषय पर गोष्ठी सम्पन्न



धनसिंह—समीक्षा न्यूज      

ज्ञान पूर्वक कर्म ही श्रेष्ठ गति देगा-आचार्य गवेन्द्र शास्त्री

जीवन स्वयं एक कर्म क्षेत्र है -ओम सपरा

गाजियाबाद। केंद्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में "ज्ञान, कर्म, उपासना"पर गोष्ठी का आयोजन किया गया।यह कोरोना काल में  258 वां वेबीनार था।

वैदिक विद्वान आचार्य गवेंद्र शास्त्री ने कहा ज्ञान कर्म उपासना त्रिवेणी है।ऋग्वेद के द्वारा आलस्य को छोड़ दो, क्योंकि ज्ञान अग्नि हमेशा आगे बढ़ाती है यजुर्वेद कर्म का वेद है।सब की सेवा करना सबसे उत्तम कर्म है सामवेद वाणी का वेद हमेशा मीठी वाणी बोलो ईश्वर की उपासना है।अथर्ववेद मन का संयम और सहनशील सिखाता है ज्ञान कर्म और उपासना मुक्ति के साधन है त्रिवेणी हैं।मनुष्य जिस भी स्थिति में रहे ज्ञान कर्म उपासना के साथ रहे तो निश्चित ही जीवन की नौका पार हो जाएगी ज्ञान पूर्वक न्याय त्याग पूर्वक संसार का भोग करना चाहिए।अपने आप को पहचानो यह मानव जीवन बड़ा अमूल्य है अपने धर्म तथा कर्तव्य का पालन करो आपके द्वारा किया गया ज्ञान पूर्वक कर्तव्य ही जीवन को श्रेष्ठ गति प्रदान कराएगा।

अध्यक्ष आर्य नेता ओम सपरा ने कहा कि जीवन स्वयं एक कर्म क्षेत्र है जो हर पल जीना सिखाता है ।

मुख्य अतिथि डॉ श्वेतकेतु शर्मा(अध्यक्ष,वेद प्रचार मंडल बरेली) ने कहा कि वेद मार्ग सर्वश्रेष्ठ है व्यक्ति को पुरूषार्थी होना चाहिए।

केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि पुरुषार्थ ही इस दुनियां में सब कामना पूरी करता है।

राष्ट्रीय मंत्री प्रवीण आर्य ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

गायिका प्रवीना ठक्कर, रवीन्द्र गुप्ता, संध्या पांडेय,ईश्वर देवी, सुखवर्षा सरदाना, जनक अरोड़ा, आशा आर्या ने भजन प्रस्तुत किये ।


Sunday, 1 August 2021

प्रदेश मीडिया प्रभारी सौरभ जायसवाल का हुआ अभिनंदन स्वागत





धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। भाजपा शहर मंडल के द्वारा महर्षि बाल्मीकि पार्क नवयुग मार्केट में व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक  पवन गोयल ओबीसी मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी सौरभ जायसवाल का अभिनंदन स्वागत किया गया जिसमें शहर मंडल के अध्यक्ष नवनीत गुप्ता ने माला पटका शाल एवं स्मृति चिन्ह भेंट करके स्वागत किया इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता पवन गोयल ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया और कहा कि जो मुझे आपने सम्मान दिया है उसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा

इस अवसर पर शहर मंडल के प्रभारी कामेश्वर त्यागी मंडल अध्यक्ष  पार्षद राकेश त्यागी  वरिष्ठ भाजपा नेता राकेश पंडित राकेश मित्तल  गौरव भारद्वाज  आजाद बाल्मीकि  पंकज भारद्वाज  शरद शर्मा कलुआ कश्यप  सुशील जांगिड़  चिराग गोयल पूर्व पार्षद  लवली कोर  चांद भारती  सुलेमान अली  मुख्य रूप से उपस्थित रहे कार्यक्रम का सुंदर संचालन पार्षद बड़े भाई प्रदीप चौहान  ने किया ।

भारतीय सैन युवा मोर्चा की मीटिंग गांव खानपुर ग्रेटर नोएडा में सम्पन्न




धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

गाजियाबाद। भारतीय सैन युवा मोर्चा की मीटिंग गांव खानपुर ग्रेटर नोएडा में सम्पन्न हुई जिसमें सर्वसम्मति से पंकज ठाकुर निवासी गाजियाबाद को प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश मनोनीत किया गया संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नरेंद्र सैन जी उनकी घोषणा की ओर प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट श्री सुमित ठाकुर, प्रदेश महासचिव श्री हिमांशु ठाकुर, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री मनोज ठाकुर एव मेरठ मण्डल अध्यक्ष श्री रविन्दर बंसल को बनाया गया इस दौरान राष्ट्रीय महासचिव अंकित बच्चस ओर राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री हिमांशु कौशिक जी ने अपने अपने विचार रखे कि संगठन को कैसे आगे बढ़ाया जाय इस दौरान संगठन के सैकड़ो पदाधिकारी उपस्थित रहे जिनमे सन्दीप सैन सिक्का, हरिओम इमलिया, सन्नी कौशिक, सूबे कौशिक, दीपक राजोरिया, जगभूषन सैन, गौरव सैन, अमित चौहान, पवन सैन, कपिल सैन, विपिन सैन, जगदीश सैन, मुकेश ठाकुर आदि इस दौरान संगठन के संस्थापक श्री संजय सैन जी ने सभी को शुभकामनाएं दी और समाज व संगठन को मजबूत बनाने पर जोर दिया तथा सभी युवाओ को राजनीतिक भागीदारी में बढ़चढ़कर हिस्सा लेने के लिए जोर दिया।

आरएसएस का गुरु दक्षिणा कार्यक्रम संपन्न



गुलशन—समीक्षा न्यूज   

मुरादनगर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का रविवार को राधे श्याम विहार स्थित कृष्णा विद्या निकेतन स्कूल में  गुरु दक्षिणा कार्यक्रम संपन्न हुआ।

स्वयंसेवकों ने ध्वज प्रमाण कर गुरु दक्षिणा की रस्म निभाई। वक्ताओं ने कहा कि विश्व में गुरु ही सबसे बड़ा है। गुरु ही है, जो हमें शिक्षा, दीक्षा देकर सामाजिक प्राणी बनाता है। देश में अनेक गुरु हुए, जिन्होंने ऐसे शिष्य बनाए, जिनके अच्छे कार्यों से पूरा संसार लाभान्वित हुआ।  संघ अपनी शाखा के माध्यम से अपने स्वयंसेवकों के जिन गुणों को उतारना चाहती है, उसमें यह धरती हमारी मां है, इस पर बसने वाले जितने भी लोग हैं सभी हमारे बंधु बांधव हैं। इस दौरान विकास राणा, गुलशन राजपूत, गोपाल अग्रवाल, विकास त्यागी, के पी पुंढीर, सचिन त्यागी, दीपक कुमार, बिट्टू भदोरिया, डा. निर्भय प्रताप सिंह, चेतन चौधरी, अमित शर्मा, गौरव रावल, रमन त्यागी समेत 200 लोगों ने गुरु दक्षिणा किया। 

कोरोना महामारी के चलते सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखा गया।

"आनंदमय जीवन" पर आर्य गोष्ठी सम्पन्न



धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

प्राकृतिक जीवन शैली से होगा आनंदमय जीवन -डा.मदन मानव

सत्य के पथ पर चलना मनुष्य के लिए हितकर -राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य

गाजियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद् के तत्वावधान में आयोजित 257 वें राष्ट्रीय बेबिनार में मुख्य वक्ता डा.मदन मानव (भिवानी)  ने कहा कि योगमय प्राकृतिक जीवन शैली अपनाने से ही आनंदमय जीवन सम्भव है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति सदा सुख और आनंद में रहना चाहता है लेकिन वह नहीं जानता कि सुख और आनंद कहां से मिल सकता है।आज लगभग हर व्यक्ति आह आह करते हुए कराहते हुए जीने को मजबूर है जबकि वाह वाह करते हुए हमें जीना चाहिए यह वाह वाह हमारे जीवन में आ सकता है प्रकृति के सानिध्य से,परमात्मा के  सानिध्य से,प्रकृति सुखदायक है परमात्मा आनंददायक है।प्राकृतिक जीवन शैली को अपनाते हुए नियमित रूप से योग साधना करते हुए हम स्वयं सुखी और आनंदित रहते हुए दूसरों को सुख और आनंद देने का प्रयास करते हुए मोक्ष की ओर बढ़ सकते हैं यही मनुष्य जीवन का परम लक्ष्य है इसे हमें यथा संभव अपने जीवन में सम्मिलित करना चाहिए।

केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि हम आजकल तथाकथित आधुनिक जीवन शैली के चक्कर में फंस कर के हमारे ऋषियों ने जो मार्ग हमें बताया था उससे दूर होकर के समस्याओं से ग्रस्त हो रहे हैं अब  हम सब की आवश्यकता है कि हमारे ऋषियों के बताए हुए मार्ग पर चलें सत्य यही है और सत्य का पथ सर्वोत्तम होता है देर सवेर हर व्यक्ति को ही सत्य समझ में आएगा और उस पर चलना ही मनुष्य के लिए हितकर रहेगा। योगमय प्राकृतिक जीवन जीते हुए हम लोग आनंदमय जीवन जी सकते हैं आकाश वायु अग्नि जल और पृथ्वी पांच तत्वों से यह मनुष्य शरीर और ब्रह्मांड बना है और इन्हीं तत्वों के प्रयोगों से यह सबसे ज्यादा सरल ढंग से,सस्ते ढंग से सर्वोत्तम ढंग से स्वस्थ रह सकता है हमें आवश्यकता है की हम इस सत्य को समझ करके इस पर चलें।हमें जानना चाहिए कि श्वास लेने का सही तरीका क्या है? पानी पीने का सही तरीका क्या है? भोजन करने का तरीका क्या है? उठना बैठना खाना पीना का तरीका क्या है? और यह सब  ऋषियों ने पहले  हमें गुरुकुल परंपराओं में सब सिखाया था लेकिन आधुनिक शिक्षा प्रणाली में यह सब चीजें नहीं हैं और इसी का परिणाम है कि मनुष्य कहने के लिए आर्थिक रूप से समर्थ हो रहा है आधुनिक साधनों से समर्थ हो रहा है लेकिन उसके जीवन से सुख और आनंद गायब हो रहा है साधन बढ़े हैं लेकिन साधनों से सुख नहीं बढ़ा समस्याएं बढ़ी हैं हमें लगता है कि सुख बढ़ रहा है लेकिन इससे बिल्कुल विपरीत है तो आइए हम सत्य को स्वीकार करें और इसे अपने आचरण में लाएं। 

अध्यक्षता करते हुए आशु कवि सत्य प्रकाश भारद्वाज ने कहा कि नई पीढ़ी के लिए योग,यज्ञ और वेद के रुचिकर कार्यक्रम लाने की आवश्यकता है जिससे वह अपनी वैदिक संस्कृति से जुड़े रहें। 

राष्ट्रीय मंत्री प्रवीण आर्य ने कहा कि योग ही जीवन का आधार है। हम स्वयं से प्रेम करें,स्वयं से जुड़े, पश्चात अष्टांग योग अपनाकर प्रभु से जुडें तभी मोक्ष सम्भव होगा।

गायिका प्रवीना ठक्कर,रवीन्द्र गुप्ता,जनक अरोड़ा,चंद्र कांता अरोड़ा,सुखवर्षा सरदाना,सुमित्रा गुप्ता,सुनीता बनर्जी,बेदराम शर्मा, विजयलक्ष्मी आर्या,मृदुला अग्रवाल,रेखा गौतम आदि ने भजन सुनाये।

प्रमुख रूप से आनंद प्रकाश आर्य,प्रेम सचदेवा,राजेश मेहंदीरत्ता,कैप्टन अशोक गुलाटी, सुदेश डोगरा,ओम सपरा,प्रेमलता गुप्ता,वेद भगत आदि उपस्थित थे।

श्री बांके बिहारी परिवार ग़ाज़ियाबाद द्वारा श्रद्धांजलि सभा व कोरोना वारियर्स सम्मान कार्यक्रम आयोजित





धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

गाजियाबाद। श्री बांके बिहारी परिवार ग़ाज़ियाबाद द्वारा कोरोना काल में काल कवलित हुए शहर के नागरिकों एवं साहित्यकारों एवं गणमान्य व्यक्तियों के लिए श्रद्धांजलि सभा व कोरोना काल में समाजसेवा के लिए आगे बढ़ चढ़कर अपना पूर्ण योगदान देकर शहर के अनेक लोगों के प्राणों की रक्षा करने वाले शहर के कोरोना वारियर्स का सम्मान किया गया।

कार्यक्रम में अतिथि के रूप में महापौर आशा शर्मा मयंक गोयल संजय पांडे मासूम ग़ाज़ियाबादी अरविंद भाई ओझा आदि रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता बी एन अग्रवाल ने व संचालन मनमोहन मित्तल ने किया।

कार्यक्रम में गुरुद्वारा इंदिरापुरम कमेटी का सम्मान कवियत्री रूपा राजपूत वीना मित्तल दीपाली जैन कवि स्वदेश यादव दुर्गेश तिवारी कुशल कुशवाहा अंकुर चौधरी मुकेश कंसल मनीष गोयल योगेश कंसल अरुण गर्ग रितेश कसाना प्रेम प्रकाश चीनी आयुष उपाध्याय रोहित उपाध्याय डॉ ओपी अग्रवाल जल शक्ति संस्था अम्बरीष गोयल आदि अनेक कोरोना वारियर्स का सम्मान किया गया।

Saturday, 31 July 2021

नगर निगम आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर संजीव शर्मा और पप्पू पहलवान सहित अन्य लोगों के साथ किया पौधारोपण



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

साहिबाबाद। वार्ड 78 शालीमार गार्डन मे हमारे आदरणीय  महानगर अध्यक्ष श्री संजीव शर्मा जी महानगर महामंत्री माननीय श्री पप्पू पहलवान जी के माध्यम से पौधारोपण का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि नगर निगम आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर जी के साथ नगर निगम अधिकारी अपर नगर आयुक्त श्री आर एन पांडे श्री प्रमोद कुमार श्री शिवपूजन यादव मुख्य कर निर्धारण अधिकारी डॉक्टर संजीव सिन्हा नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश कुमार जोनल स्वास्थ्य अधिकारी श्री दिनेश कुमार अग्रवाल जोनल प्रभारी श्री राजवीर सिंह कर निर्धारण अधिकारी श्री अनिल कुमार अरुण कर अधीक्षक श्री बनारसी दास मुख्य अभियंता श्री  मोइनुद्दीन अधिशासी अभियंता श्री देशराज महाप्रबंधक जल श्री योगेश कुमार अधिशासी अभियंता श्री देशराज सहायक अभियंता श्री ओम प्रकाश पशु चिकित्सा कल्याण अधिकारी डॉ अनुज जोनल प्रभारी श्री सुनील राय जोनल प्रभारी श्री सुधीर शर्मा जोनल प्रभारी श्री हरी किशन गुप्ता कर अधीक्षक श्री झमन सिंह कर अधीक्षक श्रीमती शीतल गुप्ता कर अधीक्षक गजेंद्र सिंह उद्यान निरीक्षक अजय हरित कर अधीक्षक भोलानाथ मुख्य सफाई निरीक्षक पवन कुमार सफाई निरीक्षक नरेश कुमार अशोक कुमार नरेंद्र कुमार संदीप कुमार संजीव कुमार कर राजस्व निरीक्षक श्रीमती शालिनी त्रिपाठी श्रीमती पूजा सिंह कयामुद्दीन राजू पाल अजय कुमार आदि एवं क्षेत्र की समस्त गणमान्य आरडब्लूए पदाधिकारी  सामाजिक संस्थाओं तथा अति सम्मानित समाजसेवी लोगों के द्वारा वृक्षारोपण किया गया जिसका शहीद स्थल कमेटी द्वारा बहुत सुन्दर तरीके से कार्यक्रम का आयोजन किया गया । 



"इंडियन फेडरेशन ऑफ यूनाइटेड नेशंस अवार्ड" से प्रीतम सिंह हुए सम्मानित



वाचस्पति रयाल  

समीक्षा न्यूज  

नरेन्द्रनगर। उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व वर्तमान में नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह को चंडीगढ़ में आयोजित एक भव्य समारोह में "इंडियन फेडरेशन ऑफ यूनाइटेड नेशंस अवार्ड"  से सम्मानित किया गया। बताते चलें कि उक्त संस्था किसी भी क्षेत्र अथवा समाज में असाधारण प्रतिभा दिखाने,उत्कृष्ट अथवा जोखिम भरा कार्य करने वाले चयनित शख्सियतों को प्रतिवर्ष सम्मानित करती है। संस्था ने प्रीतम सिंह को यह सम्मान कोरोना काल में किए गए उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए दिया है। यह भी बताते चलें कि "इंडियन फेडरेशन ऑफ यूनाइटेड नेशंस(IFUNA)"  संस्था द्वारा पिछले वर्ष विश्व प्रसिद्ध स्टार क्रिकेटर हरभजन सिंह को अवार्ड देकर नवाजा गया था। अवार्ड से सम्मानित होने के बाद प्रीतम सिंह ने संस्था का आभार जताते हुए कहा कि वे इस सम्मान को उत्तराखंड कांग्रेस के एक-एक कार्यकर्ता को समर्पित करते हैं। उन्होंने कहा कि इस सम्मान के असली हकदार वे कांग्रेस कार्यकर्ता हैं-जिन्होंने कोरोना महामारी के दौरान अपनी जान की परवाह किए बिना दिन-रात जरूरतमंद लोगों की मदद की। प्रीतम यह बात कहने में भी नहीं चूके कि कोरोना महामारी के दौरान जहां उत्तराखंड सरकार लोगों की मदद करने में नाकाम रही,वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के शहरों से लेकर दूर-दराज के गांवों में पहुंच कर लोगों की हरसंभव मदद की।



  उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा प्रदान किया गया यह सम्मान कांग्रेस कार्यकर्ताओं के  समर्पण और सेवाभाव का सम्मान है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि वे इसी तरह निरंतर जनसमस्याओं के निराकरण करने और दुख-दर्द बांटने और समझने में उनके बीच तत्पर और मौजूद रहें। प्रीतम सिंह के जनहित कार्यों की सराहना करते हुए संस्था ने कहा कि यह सम्मान उनके उत्कृष्ट कार्यों को परिलक्षित करता है। टिहरी जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश सिंह राणा ने प्रीतम सिंह को इंडियन फेडरेशन ऑफ यूनाइटेड नेशंस द्वारा सम्मानित करने पर कहा कि कोरोना काल में समाज सेवा के क्षेत्र में मिला यह अवार्ड प्रीतम सिंह के लिए बड़ी उपलब्धि है। वे प्रदेश के पहले राजनेता हैं जिन्हें इस सम्मान से नवाजा गया है।

रिटायर्ड कैप्टन गब्बर सिंह नेगी बने कांग्रेस पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष, बधाइयों का लगा तांता



वाचस्पति रयाल  

समीक्षा न्यूज    

नरेंद्रनगर।कांग्रेस के पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के प्रांतीय अध्यक्ष कैप्टन बलबीर सिंह नेगी द्वारा रिटायर्ड कैप्टन  गब्बर सिंह नेगी को टिहरी जिले का सैनिक प्रकोष्ठ  जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर क्षेत्रवासियों और पूर्व सैनिकों ने खुशी जाहिर की है।

चंबा में निवासरत सेवानिवृत्त कैप्टन गब्बर सिंह नेगी मूल रूप से विकासखंड जाखणीधार के निवासी हैं।

बताते चलें कि उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के प्रांतीय अध्यक्ष कैप्टन बलबीर सिंह नेगी ने रिटायर्ड कैप्टन गब्बर सिंह नेगी को टिहरी जिले का पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है।

अपने को जिला अध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर गब्बर सिंह नेगी ने प्रांतीय अध्यक्ष बलवीर सिंह नेगी का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि जिस उम्मीद और विश्वास के साथ मुझे टिहरी के जिला अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया है,उस पद की गरिमा रखते हुए मैं एक निष्ठावान फौजी के वसूलों पर चलते हुए संगठन की मजबूती व जनता के हितों के लिए अपने काम में खराब उतरने का प्रयास करूंगा।

  रिटायर्ड कैप्टन गब्बर सिंह नेगी कोे पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश सिंह राणा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि श्री नेगी जी ने देश की सरहदों पर रहकर देश रक्षा में जिस तरह से अपना पराक्रम और काम का लोहा मनवाया है,उसी जज्बे के साथ काम करते हुए संगठन में वे अपनी विशेष पहचान बनाने में कामयाब होंगे।

 कैप्टन नेगी के अध्यक्ष बनने पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश राणा के अलावा प्रताप नगर के पूर्व विधायक विक्रम सिंह नेगी, पीसीसी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, पूर्व विधायक बलबीर सिंह नेगी, जोत सिंह बिष्ट, कैप्टन निहाल सिंह रावत, पूर्व प्रमुख विजय गुनसोला ,पूर्व प्रमुख जगदंबा प्रसाद रतूड़ी ,पूर्व जिलाध्यक्ष सूरज राणा ,पूर्व जिला अध्यक्ष शांति प्रसाद भट्ट नरेंद्र चंद रमोला, नरेंद्र राणा ,विजय लक्ष्मी थलवाल, दर्शनी रावत ,देवेंद्र नौटियाल, शक्ति प्रसाद जोशी, उत्तम सिंह नेगी, राजेंद्र प्रसाद डोभाल, मान सिंह रौतेला, सबल सिंह राणा, कपिल जोशी ,हरिओम भट्ट ,डॉक्टर प्रकाश लाल ,आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।

राम किशन इंस्टीट्यूट सीनियर सेकेंडरी स्कूल का परिणाम शत-प्रतिशत



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद।  सीबीएसई बोर्ड की हाल में संपन्न हुई 12वीं कक्षा की परीक्षा में संजय नगर सेक्टर 23 स्थित राम किशन इंस्टीट्यूट सीनियर सेकेंडरी स्कूल का परिणाम इस बार भी शत प्रतिशत रहा। खास बात यह है कि विज्ञान वर्ग में छात्रा पलक शर्मा  96.6 प्रतिशत, खुशबू जोशी 94.4 प्रतिशत, व प्रांजल कुशवाह ने 93 प्रतिशत, वाणिज्य वर्ग में विदुषी शर्मा 94.4 प्रतिशत ,गति अग्रवाल 94.2 प्रतिशत तथा विधि  ने 94 प्रतिशत प्राप्त कर अपना दबदबा बनाया।,वही कला वर्ग में  वैष्णवी दुबे 95 प्रतिशत ,कनक मिश्रा 88.4 प्रतिशत तथा श्रेया चौधरी ने 86 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सफलता का झंडा गाडा। राम किशन इंस्टीट्यूट के निदेशक डॉ आलोक गर्ग ने कहा कि कोरोना संक्रमण जैसी महामारी में भी  विद्यार्थियों ने अच्छे अंक प्राप्त कर  स्कूल का नाम रोशन किया है । उन्होंने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आगे भी सफलता की इस राह को जारी रखने का आह्वान किया। इसी क्रम में स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ मालती गर्ग ने सभी विद्यार्थियों को अच्छे अंक प्राप्त करने की बधाई दी।

पत्रकार हितों के लिए एनआई महासचिव डॉ० गौड़ ने मुख्यमंत्री को दिया ज्ञापन



अश्वनि अरोड़ा 

देहरादून। न्यूज पेपर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महासचिव विपिन गौड़ ने  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर  पत्रकारों के हित के लिए एक ज्ञापन सौंपा। 

ज्ञापन में श्री गौड़ ने मांग की है , कि उत्तराखंड राज्य में जो भी श्रमजीवी पत्रकार हैं उनके लिए राज्य पेंशन स्कीम  लागू करते हुए   पत्रकारों के लिए एक्सीडेंटल सुरक्षा कवच पॉलिसी दी जाय। जिससे कभी भी किसी पत्रकार के साथ कोई हादसा हो जाय तो उसके परिवार को पॉलिसी द्वारा मदद मिल सके तथा घायल होने की स्थिति में किसी भी प्राइवेट अस्पताल में पत्रकार का इलाज हो सके। ज्ञापन में  आगे उन्होंने मांग करते हुए कहा कि  राज्य में पत्रकार सुरक्षा कानून बनाया जाय, जिससे कि पत्रकारों पर हो रहे अत्याचारों की घटनाओं को रोका जा सके। उत्तराखंड राज्य में छोटे व मझोले समाचार पत्रों के लिए भी विज्ञापन नीति बनाई जाय, जिससे सभी छोटे और मझौले  समाचार पत्रों को विज्ञापन मिलें और उनको अपना समाचार पत्र चलाने में सरकार द्वारा मदद मिले।उत्तराखंड राज्य में श्रमजीवी पत्रकारों को परिवहन पास दिए जांय, जिससे राज्य में किसी भी खबर की कवरेज के लिए जाने वाले पत्रकार को एक जिले से दूसरे जिले में आने जाने की मुफ्त सुविधा मिल सके ।

ज्ञापन में उन्होंने आगे लिखा कि राज्य में वेब पोर्टल को भी सरकार मान्यता दे, जिससे कि पोर्टल में काम कर रहे रिपोर्टर्स , पत्रकारों को राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त पत्रकार के रूप में कार्य करने का मौका मिले। सरकार द्वारा देहरादून में एक बड़ा मीडिया सेंटर बनाया जाय, जहाँ पत्रकारों को कंप्यूटर प्रिंट आउट सहित इंटरनेट की सुविधा मिल सके, जिससे कि उन्हें खबरों का आदान - प्रदान करने के लिए कोई समस्या ना हो। 

मुख्यमंत्री ने न्यूज पेपर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया  के महासचिव डॉ० विपिन गौड़ को भरोसा दिलाया कि  राज्य में पत्रकारों के हित के लिए हर संभव प्रयास, सरकार द्वारा किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने एसोसिएशन की मांगों के सन्दर्भ में  सूचना महानिदेशक रणवीर सिंह के साथ तत्काल बैठक भी कराई, जिस पर सूचना महानिदेशक ने  कुछ मांगों को राज्य में जल्द से जल्द लागू करने का आश्वासन दिया।

मनोज गोयल द्वारा कौशांबी के ए ब्लॉक में वैक्सीन कैंप का किया आयोजन




धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगवानी बहुत जरूरी है इसी कार्यक्रम के तहत  वार्ड 72 के पार्षद मनोज गोयल द्वारा कौशांबी के ए ब्लॉक मैं एक वैक्सीन कैंप का आयोजन किया गया  कोई भी व्यक्ति जिसकी उम्र 18 से ऊपर और 45 से ऊपर बिना बुकिंग कराएं वैक्सीन लगा सकता था उनके लिए यह सुविधा विशेष कैंप के तहत  उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा कराई जा रही है ऐसे लोग जो अपने फोन से कोविड एप रजिस्टर्ड नहीं हो पा रहे थे उन लोगों को इस कैंप से काफी लाभ मिल रहा है लगभग 495 लोगों ने इसे कैंप पर वैक्सीन लगवाई सेंटर के प्रबंधक डॉ रितु वर्मा की टीम जिसमें रश्मि कनक राय  मोहित पवित्रा सर्वेश यादव आदि ने सहयोग किया के ए  आरडब्ल्यू कौशांबी तथा रोटरी क्लब इंदिरापुरम का  विशेष सहयोग रहा कोरोना वारियर डॉ रितु वर्मा और उनकी टीम का पार्षद मनोज गोयल और वहां की अध्यक्ष नीतू जैन द्वारा  पौधों का गमला देकर स्वागत किया गया  इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता अवधेश कटिहार वार्ड के अध्यक्ष मुरारीलाल सेठ शालू सिंगला प्रशांत वशिष्ठ मिहिर वशिष्ठ रत्नेश जैन संजय सिंगला दीपक गोयल पूजा मेहरा रंजना झा पराग सिंगल श्वेता शर्मा कंचन बहल रेनू जैन निमेष जैन श्यामवीर भदोरिया शिव कुमार गुप्ता रीना गोयल अजय जैन ममता सेगर अन्य क्षेत्र वासियों ने इस कार्यक्रम में सहयोग दिया

Friday, 30 July 2021

मुंशी प्रेमचंद ने सामाजिक बुराइयों पर प्रहार कर इन्हें दूर करने का प्रयत्न किया: रामदुलार यादव



धनसिंह—समीक्षा न्यूज     

धनपत राय श्रीवास्तव से नबाब राय, मुंशी प्रेमचंद तक

साहित्यिक-यात्रा जन्म-दिवस 31 जुलाई 2021 पर विशेष:-

भारत ही नहीं विश्व पटल पर उपन्यासकार, कहानीकार, नाटककार, विभिन्न विधाओं में हिंदी और उर्दू साहित्य को समृद्धि प्रदान करने वाले बेजोड़ लेखक मुंशी प्रेमचंद, धनपत राय, नबाब राय नाम से साहित्य सृजन करते रहे| उन्होंने समाज में व्याप्त विषमता, गरीबी, बेबसी, लाचारी, रुढ़िवाद, परम्परावाद, कुप्रथाओं, रीतिरिवाजों, शोषण, अन्याय, भ्रम, पाखण्ड को नजदीक से देखा था तथा अनुभव के आधार पर अपने उपन्यासों, कहानियों में उसे उजागर करने तथा इन सामाजिक बुराइयों पर प्रहार कर इन्हें दूर करने का प्रयत्न किया| उन्होंने प्रगतिशील लेखक संघ के सम्मेलन की अध्यक्षता भी की| आप का जन्म 31 जुलाई 1880 में वाराणसी के नजदीक लमही नामक ग्राम में कायस्थ परिवार में हुआ था| इनका बचपन संघर्षमय रहा, इनकी शादी भी जब संपन्न हुई, उसके एक साल बाद पिता का साया भी छूट गया, माँ का निधन आपके बाल्यकाल में ही हो गया था| आपका पूरा जीवन संघर्षों का इतिहास है, लेकिन आप कभी भी निराश नहीं हुए, लगन और मेहनत करते हुए अध्ययनरत रहे| ट्यूशन करते हुए वे अपने परिवार तथा पढाई का खर्च खुद वहन कर रहे थे| 

मुंशी प्रेमचंद में सरलता, उदारता, करुणा, गरीबों, बन्चितों, एवं पीड़ितों के प्रति अपार-स्नेह कूट-कूट कर भरा था, वह प्रतिभाशाली, विचारवान, उदात्त गुणों से संपन्न महामानव थे| वह शहरों की चमक-दमक से दूर ग्रामीण जीवन से अधिक लगाव रखते थे, वे एक साल मुम्बई में रहे, लेकिन वहां का वातावरण रास नहीं आया, वे पुन: बनारस लौट आये उनका सारा जीवन बनारस और लखनऊ में बीता| वे एक सफल साहित्यकार hiही नहीं कुशल वक्ता, संपादक और संवेदनशील रचनाकार थे, वे देश भक्त नागरिक के रूप में स्वतंत्रता आन्दोलन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहे, उनकी एक कृति “सोजे-वतन” को अंग्रेजों ने प्रतिबंधित कर दिया, तभी से वह प्रेमचंद नाम से लेखन कार्य संपन्न करते रहे| वह सर्वगुण संपन्न, विलक्षण प्रतिभावान साहित्यकार थे, उनकी रचनाओं में तत्कालीन इतिहास की झलक मिलती है| उन्होंने 15 उपन्यास, 300 कहानियां, 3 नाटक, अनेंकों अनुवाद, बाल साहित्य का सृजन किया तथा पूरे विश्व में ख्याति अर्जित की| वे सामाजिक असमानता तथा रुढ़िवाद पर बराबर चोट करते रहे| महान साहित्यकार, मूर्धन्य आलोचक डा0 हजारी प्रसाद द्विवेदी ने मुंशी प्रेमचंद के बारे में कहा है कि “जनता के आचार-विचार, व्यवहार, रहन-सहन, दुःख-सुख और सूझ-बूझ को जानना है, तो प्रेमचंद को पढो”| उन्होंने ग्रामीण भारत को न केवल नजदीक से देखा Tथा बल्कि जिया भी था| उन्होंने अपनी रचनाओं में जिन पात्रों को स्थान दिया चाहे उनके नाम वह न हों लेकिन वह घटनाएँ ग्रामीण भारत में किन्हीं न किन्हीं नामों से जरुर घटित हुई है, वास्तविक रूप से कहा जाय तो मुंशी प्रेमचंद की रचनाओं  में जो चित्र प्रस्तुत किया गया है वह हुबहू गांवों में देखने, समझने को मिल जायेगा| 

उंच-नीच की खांiई, सामंतवाद की झलक, जातिवाद, महाजनी अत्याचार, सूदखोरों का अन्याय और शोषण से उनका साहित्य-समाज का दर्पण बन जाता है| मानव, मानव का कितना शोषण करता है तथा उसके किये का भी पूरा प्रतिफल उसे नहीं देता बल्कि उसे दुतकारता है, उन्होंने जन साधारण की भावनाओं, उनकी समस्याओं को समझा तथा उसका मार्मिक चित्रण किया है, इसलिए प्रेमचंद देश-विदेश में आदर के पात्र रहे हैं| प्रगतिशील लेखक संघ के लोग प्रेमचंद को प्रथम प्रगतिशील लेखक मानते हैं, वे साम्राज्यवाद, पूंजीवाद और सामंतवाद से लड़ने के लिए उनकी कृतियों को प्रेरणा स्रोत मानते हैं, तथा उसे पढ़कर उपरोक्त बुराईयों को दूर करने में लगे हुए हैं| मुंशी प्रेमचंद ने कफ़न कहानी में सामाजिक बुराईयों का चित्रण बहुत ही मार्मिक ढंग से किया है, धीसू, माधव और बुधिया पात्र के माध्यम से यह बताने की कोशिश की है कि जब जरूरतमंद को आवश्यकता है तो समाज उसकी मदद नहीं करता तथा अंतिम यात्रा में करुणा और दया से लबरेज हो जाता है, इसी कहानी में उन्होंने कामचोरी, नशे की लत पर भी प्रहार किया है| इस कहानी में यथार्थवाद की झलक मिलती है, पूर्ण संवेदना भी तथा सामंती व्यवस्था पर चोट भी की है| समाज के असामाजिक तत्वों को  लोक-लाज का भी डर नहीं है| 



मुंशी प्रेमचंद महात्मा गाँधी के विचार-दर्शन से प्रभावित थे| वे समाज के अंतिम व्यक्ति के जीवन में नया सबेरा आये प्रयत्नशील रहे तथा अपने लेखन का आधार बनाया, उन्होंने लाशें नहीं ढोई, वर्तमान परिस्थितियों पर लिखा, वे अनमेल, बाल विवाह के विरोधी तथा विधवा विवाह के पक्षधर रहे, उन्होंने महाजनी प्रथा को सामाजिक कोढ़ तथा शोषण का हथियार माना, आज भी समाज में सूदखोर आर्थिक दृष्टि से कमजोर, जरूरतमंद, रेहड़ी, पटरी वाले, छोटा-मोटा कारोबार करने वालों का उसी तरह से शोषण और दोहन कर रहे हैं जैसे पहले करते थे| उन्हें जरा भी संवेदना नहीं है, उनके साथ जोर-जबरदस्ती भी करते है व असम्मान जनक भाषा का प्रयोग करते है, सरकार भी जरुरतमंदों के लिए बैंकों से व्यवस्था करने में असफल सिद्ध हो रही है, सरकार को गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वालों के लिए उचित व्यवस्था करनी चाहिए, तभी मुंशी प्रेमचंद के सपनों का भारत बन सकता है, 1936 में आप इस संसार को छोड़कर चले गये, आप की साहित्य सृजन की कला, सामाजिक असमानता, शोषण, सामंती व्यवस्था पर कड़ा प्रहार जन-जन का मार्ग दर्शन करते रहेंगें|

लेखक: राम दुलार यादव (शिक्षाविद) 

लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट 

संस्थापक/अध्यक्ष 

भारत संचार निगम लिमिटेड, दूरसंचार की सलाहकार समिति की बैठक का आयोजित




धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। भारत संचार निगम लिमिटेड, दूरसंचार जिला ग़ाज़ियाबाद द्वारा सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन किया।

बैठक का मुख्य विषय दूरसंचार विकास सम्बंधित योजनाओं, दूरसंचार सेवाओं की उन्नति एवं बेहतर अनुरक्षण आदि विषयों पर केंद्रित रहा.

रवि भाटी दूरसंचार सलाहकार समिति सदस्य भारत सरकार ने अधिकारियों से अपने विचार रखते हुए बीएसएनएल की 4G सुविधा जल्द आरम्भ करने का सुझाव रखा, जिससे ज्यादा से ज्यादा उपभोक्ता बीएसएनएल से जुड़े एवं लाभ प्राप्त करें, रवि भाटी ने अपने प्रस्ताव मे अधिकारियों से उपलब्ध संसाधनों का उपयोग करते हुए ग्राहकों को ज्यादा से ज्यादा बेहतर एवं संतोषजनक सुविधा प्रदान करने का आग्रह किया.

बैठक मे महाप्रबंधक श्रीमान सुखदेव जी,उप-महाप्रबंधक अजीत नागर जी, रमेश चन्द्र जी, मण्डल अभियंता आर. के जुनेजा, राजेश सिंह जी, सहायक निदेशक देवेश जी, शने महमूद जी, अवर दूरसंचार अधिकारी वंदना मालिक जी, अल्पना जी, वाणिज्य अधिकारी रेखा जी, अवर-दूरसंचार अधिकारी रामभूल सिंह जी एवं दूरसंचार सलाहकार समिति सदस्य रवि भाटी जी, मनोज प्रधान जी,जाहिद अली, सतीश शर्मा जी एवं प्रतिमा जायसवाल जी का रहना हुआ.

 बैठक का आयोजन कोरोनाकाल को देखते हुए गूगल मीट पर सम्पन्न हुआ. बीएसएनएल के विकास, विस्तार एवं जन जन तक बीएसएनएल की सुविधाएं पहुंचें के भाव के साथ सभी उपस्तिथ सदस्यों ने भविष्य मे भी ऐसे ही संवाद के आयोजन का संकल्प लिया.

जिलाधिकारी सहित पुलिस अधिकारियों ने की व्यापारियों के साथ बैठक



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। जिलाधिकारी व पुलिस उप-महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,गाजियाबाद द्वारा पुलिस लाइन स्थित परमजीत बहुउद्देशीय हॉल में जनपद के प्रमुख व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों के साथ गोष्ठी आयोजित कर उनसे सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध मे वार्ता की गई एंव उनकी समस्याओ को सुनकर उनके निस्तारण हेतु अधीनस्थो को निर्देशित किया गया । इस अवसर पर गाजियाबाद के लगभग सभी व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों ने अपने स्तर से सुझाव देते हुए गाजियाबाद के समस्याओं के बारे में अवगत कराया तथा साथ ही साथ व्यापारिक सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा और पुख्ता इंतजाम करने का आग्रह किया। व्यापारियों की ओर से पुलिस प्रशासन को यह आश्वासन दिया गया कि उनके संगठनों द्वारा बहुत जल्द बाजार क्षेत्र को बहुत जल्द कैमरे की निगरानी से लैस कर दिया जायेगा। डीआइजी अमित पाठक व डीएम राकेश कुमार सिंह , एस पी सिटी निपुण अग्रवाल ने व्यापारियों के द्वारा सुरक्षा की पहल में सार्थक व महत्वपूर्ण सहयोग करने का आश्वसन देने पर सभी व्यापार मंडल का आभार जताया। इस अवसर पर जिसमें अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष संदीप बंसल महानगर अध्यक्ष संजय बिंदल युवा महानगर अध्यक्ष हेमंत सिंगल जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेंद्र कुमार, पश्चिम उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महासचिव तिलक राज अरोड़ा, उत्तर प्रदेश व्यापार प्रतिनिधि मंडल महानगर अध्यक्ष गोपीचंद जिलाध्यक्ष राम किशोर अग्रवाल,राष्ट्रीय व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री प्रदीप चौधरी ,पश्चिम उपाध्यक्ष पंडित अशोक भारतीय, जिलाध्यक्ष बालकिशन गुप्ता, महानगर अध्यक्ष संजय गोयल के अलावा अन्य व्यापारिक संगठनों से अशोक चावला, प्रीतम लाल सुभाष छाबड़ा ,संजीव मित्तल, राकेश स्वामी, अमित, राजदेव त्यागी ,उदित मोहन, डॉ नमित वार्ष्णेय, प्रह्लाद दुआ, प्रदीप गर्ग डॉ हरीश शर्मा आदि प्रमुख व्यापारी पदाधिकारी उपस्थित रहे।





पीसीएमए के पदाधिकारियों ने नवनियुक्त सीएमओ का किया सीएमओ जोरदार स्वागत

 



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। जिला गाजियाबाद के नए सीएमओ डॉ भवतोष शंखधर का पीसीएमए के पदाधिकारियों ने सीएमओ कार्यालय पहुंचकर किया सीएमओ साहब का जोरदार स्वागत।

स्वागत करने वालों में राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एस के शर्मा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ आर के शर्मा राष्ट्रीय महासचिव डॉ जमील अहमद खान राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ आरके वर्मा नेशनल प्रमोटर डॉ जुबेर त्यागी डॉ सुनील वशिष्ठ जिला प्रभारी राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी डॉ शाह आलम डॉ वाईएस राठौर डॉ विनय डॉ  प्रवीण चौहान डॉक्टर बी पी शर्मा डॉ लकी राघव डॉ ताराचंद मिंटू सिंह डॉ संजय वर्मा आदि उपस्थित रहे।

पार्षद विनोद कसाना ने नारियल फोड़कर किया विभिन्न गलियों के विकास कार्य का उद्घाटन




धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

साहिबाबाद। वार्ड 20 भोपुरा की राजीव नगर कालोनी में क्षेत्रीय पार्षद विनोद कसाना ने नारियल फोड़कर विभिन्न गलियों का उद्घाटन किया । जिसकी लागत 28,60,000/ है ।पार्षद ने बताया की राजीव नगर की नागर मार्केट से मस्जिद वाला रोड ओर उसके साथ में एक नम्बर कांति वाली गलियों की हालत बहुत ख़स्ता हालत थी लोगों का निकलना भी दूभर था रोड पर पानी बहता रहता था इन गलियों की शुरुआत की गयी है पिछले 20 वर्षों से ये गालियाँ बनी नही थी यहाँ के लोग लम्बे समय से माँग कर रहे थे स्थानीय लोगों ने अपने पार्षद का आभार प्रकट किया । वार्ड अध्यक्ष डॉक्टर कमल नरेश चौधरी ,राजवीर चौहान ,डॉक्टर सतेंदर ,सुमित चौधरी ,कांति प्रसाद सचिन याधुवंशी ,चंदरपाल कसाना नीरज अधाना ,पंडित हरिदत ,हाजी शौक़ीन ,हाजी मकीम ,साजिद सलमानी ,राईस भाई ,ऋतिक ,वर्मा जी जावेद ,बिजेन्दर ,मोहित आदि उपस्थित रहे ।

कोरदी गांव की दुकान को अनजान ने किया आग के हवाले

3 लाख का सामान जलकर हुआ राख, राकेश राणा ने की जांच की मांग 



वाचस्पति रयाल

नरेन्द्रनगर।आए दिन गांव क्षेत्र में भी असामाजिक तत्व कई तरह की वारदातों को अंजाम देने से नहीं चूक रहे हैं। घटना टिहरी जनपद के प्रतापनगर विकासखंड स्थित कोरदी गांव की है। कोरदी गांव के शूरवीर सिंह नेगी की गांव में ही दुकान है। खबर है कि दुकान के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल से किसी अज्ञात व्यक्ति ने पेट्रोल निकालकर दुकान में आग लगा दी और 3 लाख से अधिक का सामान जलकर राख हो गया।

उक्त मामले की जानकारी देते हुए जनपद टिहरी के कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश सिंह राणा ने बताया कि विगत रात्रि को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा शूरवीर सिंह नेगी की दुकान को पेट्रोल छिड़क कर आग के हवाले कर दिया गया। बताया कि दुकान के अंदर रखा परचून का सामान, बेकरी,फास्ट फूड,4 गैस सिलेंडर व फर्नीचर सहित लगभग 3 लाख से अधिक का सामान जलकर खाक हो गया। 

जिला अध्यक्ष राणा ने बताया कि आज सुबह उठने के बाद ही परिजनों को घटना का पता चला। राणा ने बताया कि शूरवीर के पिता वाहन दुर्घटना में 10 वर्ष पूर्व गुजर गए थे। गरीबी और विकट परिस्थितियों का सामना करते हुए माँ ने किसी तरह कर्ज लेकर अपने बच्चे को अपने पैरों पर खड़े होने की हिम्मत बंधाई थी,जो आज दुकान के सहारे परिवार के भरण-पोषण के लिए 2 जून की रोटी कमा रहा था।

मगर स्वावलंबी बनने के  उनके सपने आज उस वक्त चकनाचूर हो गए,जब सुबह-सुबह उठ कर वे दुकान खोलने को चौखट पर पहुंचे। देखा तो दुकान राख की ढेर में तब्दील हो चुकी थी। शूरवीर सिंह नेगी के पास परिवार पालने का जरिया मात्र यह दुकान थी।राख में तब्दील हुई दुकान का मंजर देख शूरवीर सिंह और उसके परिवार के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।

कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष राकेश सिंह राणा ने जिला व पुलिस प्रशासन सहित थाना लम्बगांव को घटना की जानकारी देतेे हुए, तत्काल जांच कर आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की है।

पुलिस और प्रशासन को अवगत कराते हुए राकेश राणा ने कहा है कि इस तरह की यह पहली घटना नहीं है। क्षेत्र में चोरी की अन्य भी कई घटनाएं हो चुकी हैं। जिससे क्षेत्र के लोगों में दहशत है।

उन्होंने कहा कि विडंबना ये है कि दोषियों के पकड़ में ना आने के कारण उनके हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। यही वजह है कि शरारती तत्व ऐसी घटनाओं को क्षेत्र में अंजाम देते जा रहे हैं।राकेश राणा ने उम्मीद जताई है की तृप्ति भट्ट जैसी दबंग वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में पुलिस इस घटना की तह तक जाएगी और दोषी को ऐसी सजा दिलाने में कामयाब होगी जिससे भविष्य में असामाजिक तत्व इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने की हिम्मत न कर सकें।

प्रमोद मिश्रा ने दी प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमेंद्र सिंह जांगड़ा को बधाई



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

लोनी। भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए जाने पर डॉक्टर प्रमेंद्र सिंह जांगड़ा को बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। इसी दौरान प्रमोद मिश्रा अध्यक्ष लोनी पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन लोनी ने उनसे शिष्टाचार भेंट कर उन्हें बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Thursday, 29 July 2021

वार्ड-76 नि:शुल्क कोविड-19 कैंप में लगभग 430 लोगों ने लगवाई वैक्सीन




धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। वार्ड-76 की पार्षद शिवानी गौरव सोलंकी द्वारा वैशाली सेक्टर-2 स्थित श्री शिव मंदिर में नि:शुल्क कोविड-19 कैंप का आयोजन किया गया। भाजपा कार्यकर्ता गौरव सोलंकी जी ने कैंप का उद्घाटन किया,  कैंप में लगभग 430 लोगों को वैक्सीन लगाए गए। स्थानीय नागरिकों ने निशुल्क कोविड-19 कैंप की बहुत ही प्रशंसा की और स्थानीय पार्षद जी का आभार व्यक्त किया। 

गौरव सोलंकी जी ने डॉ रितु वर्मा और उनके साथ आए नर्सिंग स्टाफ की सराहना करते हुए बताया कि वैक्सीनेशन कैंप में टीम गौरव सोलंकी, भाजपा पदाधिकारियों तथा स्थानीय समाजसेवी कार्यकर्ता बंधुओं का बड़ा योगदान रहा सभी ने अपने अपने स्तर से कैंप को सफल बनाने के लिए विशेष सहयोग किया।

महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए ग्राम पंचायत बुगाला में खुला सिलाई प्रशिक्षण केंद्र



वाचस्पति रयाल

नरेंद्रनगर/पावकी देवी। पुनरुथान रूरल डेवलपमेंट एंड सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के मकसद से जगह-जगह सिलाई प्रशिक्षण कैंप आयोजित किए जा रहे हैं।

पट्टी दोगी क्षेत्र की ग्राम  पंचायत बुगाला में उक्त संस्था द्वारा स्थानीय महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए 3 माह का सिलाई प्रशिक्षण कैंप प्रारंभ किया गया था। इसका उद्घाटन सेवानिवृत्त शिक्षक व क्षेत्र के जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता हर्ष पति रयाल ने किया था। 

गांव क्षेत्र में महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के मकसद से इस तरह के प्रशिक्षण केंद्रों की शुरुआत करने के लिए उन्होंने स्वयंसेवी संस्था के पदाधिकारियों की प्रशंसा की।

 प्रशिक्षण समापन के मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्था के अध्यक्ष ज्योति प्रसाद रयाल ने कहा कि इस प्रशिक्षण का मकसद महिलाओं को स्वावलंबी बनाना है।

प्रशिक्षण कैंप में महिलाओं द्वारा बढ़-चढ़कर भाग लेने पर खुशी जाहिर करते हुए रयाल ने कहा कि इससे साफ जाहिर होता है कि महिलायें स्वावलंबी बनना चाहती हैं। यही वजह है कि वे निष्ठा पूर्वक काम को सीखने में दिलचस्पी दिखा रही हैं।

 इस मौके पर विपिन कुलियाल उपाध्यक्ष,विकास सिंह राणा कोषाध्यक्ष,रजनीश उनियाल संस्था सचिव,प्रवीन रयाल,अनूप रयाल,गिरीश हरीश,विकास, सोनम रयाल, सृस्टि आदि संस्था के सदस्य  उपस्थित थे।

भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा गाजियाबाद द्वारा स्वागत समारोह में प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कश्यप सम्मानित



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा गाजियाबाद द्वारा एक स्वागत कार्यक्रम का आयोजन लोनी स्थित संगम विहार कार्यक्रम के संयोजक जीत पाल कश्यप के द्वारा भव्य स्वागत कार्यक्रम रखा गया जिसमें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कश्यप पूर्व सांसद का स्थानीय लोग एवं पार्टी कार्यकर्ताओं ने माला पटका शॉल ओढ़ाकर एवं पगड़ी पहनकर स्वागत किया लोनी की जनता के द्वारा प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कश्यप का फूलों की वर्षा कर अभिनंदन किया और बड़ी माला से स्वागत किया । जिसमें जगह जगह टीला मोड़ गोल चक्कर एवं ग्राम निठोड़ा में जनता के द्वारा भव्य स्वागत ढोल नगाड़ों के साथ किया गया । ग्राम वासियों में बहुत ही भारी उत्साह देखने को मिला ग्राम की सैकड़ों महिलाओं के द्वारा पारंपरिक लोकगीत के माध्यम से आगमन पर प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेंद्र कश्यप जी का स्वागत किया गया

इस अवसर पर श्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि आप सभी देव तुल्य कार्यकर्ताओं द्वारा मुझे यह सम्मान दिया गया है उससे मैं आप सभी का सदैव ऋणी रहूंगा और यह भी कहा कि पार्टी द्वारा मुझे जो इस दायित्व को सौंपा गया है मैं इसके लिए प्रदेश नेतृत्व माननीय  जेपी नड्डा जी एवं माननीय स्वतंत्र देव सिंह जी का आभार व्यक्त करता हूं जो उन्होंने मुझे इस दायित्व के लिए समझा और यह दायित्व मुझे सौंपा मैं हमेशा उनके द्वारा दिए गए सभी कार्य को बखूबी पूर्ण करूंगा और पार्टी को मजबूत करने के लिए हर संभव प्रयास पूरे करूंगा।

उन्होंने आगे यह भी कहा कि आगे आने वाले समय में बहुत उत्तम है सन 2022 में आगामी चुनाव में ओबीसी पिछड़ा मोर्चा अपना जमीनी स्तर पर कार्य कर पार्टी की नीतियां और सरकार द्वारा उपलब्धियां जनता को जागरूक कर और सन 2022 में पहले से भी ज्यादा सीटों पर अपने प्रत्याशियों को विजयी बनाकर विधानसभा में भेजने का काम करेगा। और जिससे हम माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री माननीय योगी जी का सपना साकार करेंगे और उनके हाथ मजबूत करेंगे उन्होंने यह भी बताया कि देश की आजादी के बाद प्रथम बार 27 ओबीसी सांसदों को केंद्र में मंत्री का दायित्व प्राप्त हुआ है उन्होंने यह भी कहा कि मोदी जी का विजन सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास को लेकर पार्टी कार्य कर साकार कर रही है भाजपा की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है आज के समय में अगर कोई पार्टी पिछड़ी जातियों के लिए कार्य कर रही है तो वह केवल भारतीय जनता पार्टी ही है उन्होंने बताया कि पिछड़ी जातियों के लिए पार्टियों द्वारा अनेकों योजनाएं भी प्रदेश एवं केंद्र सरकार द्वारा दी जा रही हैं । उन्होंने यह भी बताया कि माननीय मोदी जी के द्वारा ओबीसी आयोग लागू किया गया है जिसमें पिछड़े समाज के लोग जो प्रताड़ित हुए हैं अपनी बात इस ओबीसी आयोग के माध्यम से न्याय पा सकते हैं।

कार्यक्रम में इस मौके पर विधायक नंदकिशोर गुर्जर प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ प्रमेंद्र जांगड़ा योगेंद्र मावी प्रदेश मीडिया प्रभारी सौरभ जायसवाल क्षेत्रीय सदस्य देवेंद्र यादव कृष्ण वीर सत्तू प्रधान ईश्वर मावी सतपाल प्रधान डॉ सुदेश भारद्वाज अजय खारी पप्पू मुखिया विजय धामा अजय चौधरी अविनाश चौधरी धनंजय खारी नितिन मावी चौधरी चैन पाल गजे पाल मावी आदि पार्टी के प्रमुख एवं कार्यकर्ता कार्यक्रम में उपस्थित रहे।




क्षेत्रीय पदाधिकारियों ने दी क्षेत्रीय अध्यक्षा को जन्मदिन की बधाई




धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। नवनियुक्त भारतीय जनता पार्टी पश्चिम क्षेत्र की महिला मोर्चा क्षेत्रीय मंत्री सिद्धि प्रधान अग्रवाल ने पश्चिमी क्षेत्रीय अध्यक्ष श्रीमती वर्षा कौशिक जी के जन्मदिन पर उनके मेरठ निवास स्थान पर जाकर जन्मदिन की बधाई दी इस दौरान वर्षा कोशिकजी ने अपने सभी टीम के पदाधिकारियों से बड़े सरल व रोचक अंदाज में जन्मदिन की बधाई लेते  हुए कहा कि जिस तरह का उल्लास मेरे जन्मदिन के अवसर पर आप सभी पदाधिकारियों के अंदर दिखाई दे रहा है वही जोश और अंदाज मेरी टीम के अंदर आने वाले समय में कार्य के समय दिखाई देना चाहिए इस दौरान भाजपा की क्षेत्रीय मंत्री सिद्धि प्रधान अग्रवाल जी के साथ नीरू शर्मा मीडिया प्रभारी उदिता त्यागी क्षेत्रीय मंत्री, मोनिका पंडिता क्षेत्रीय उपाध्यक्ष,  अंचला सिंह , अल्पना चौहान क्षेत्रीय उपाध्यक्ष, प्रमोद देवी क्षेत्रीय सदस्य आदि बहन उपस्थित रही ।।

उत्कृष्ट कार्य करने वाले पूर्व एवं वर्तमान राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवको को किया सम्मानित




स्नोवर खान

समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। कोरोना महामारी एवं टोकियो ओलंपिक मे खिलाड़ियों को प्रेरित करने मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले पूर्व एवं वर्तमान राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवकों को नेहरू युवा केंद्र, गाजियाबाद द्वारा सम्मान प्रतीक  एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

नेहरू युवा केंद्र,गाजियाबाद के जिला युवा समन्वयक श्री देवेंद्र कुमार  ने बताया कि युवा ही देश का भविष्य होते है, हमे युवाओ को सह़ी मार्ग एवं सह़ी दिशा दिखाने की जरूरत है,जो नेहरू युवा केंद्र करता आ रहा है, उसी के चलते नेहरू युवा केंद्र युवाओ को समाज सेवा के क्षेत्र से जोड़ते हुए देश भावना के लिए प्रेरित करता है। नेहरू युवा केंद्र गाजियाबाद के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक श्री मुकुंद वल्लभ शर्मा ने बताया युवाओ के द्वारा कोरोना महामारी मे अपनी जान की परवाह किए बिना अतुल्य कार्य किया  है। ऐसे युवाओँ को नेहरू युवा केंद्र हमेशा ही सम्मानित करता रहा है और करता रहेगा। ऐसे सम्मान से युवाओ मे ऊर्जा का संचार होता है,और युवा पूरी लगन से कार्य करते है।

आज पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक विकास, नीतीश, पवन, एवं चेतन को 2 वर्ष राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक के  पद पर कार्य पूर्ण करने का अनुभव प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। वहीं नेहरू युवा केंद्र के वर्तमान स्वयसेवको को उनके उत्कृष्ट कार्यो के लिए प्राची को प्रथम, शिवम एवं श्रीमती भानु को द्वितीय, तालिब को तीसरा एवं गौरव और रेणु को सांत्वना पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया।

पुलिस मुठभेड़ में 50000 रु0 का इनामी बदमाश गिरफ्तार



प्रमोद मिश्रा

लोनी। बंथला नहर के पास चौकी चिरोड़ी थाना लोनी क्षेत्र में 50000 रु0 के इनामी बदमाश सोनू डेढा निवासी डीएलएफ अंकुर विहार के साथ थाना लोनी पुलिस और एसपी देहात एसओजी की टीम के साथ मुठभेड़ हुई है। पुलिस मुठभेड़ में बदमाश सोनू डेढा के गोली लगने से घायल हो गया जिसको उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुठभेड़ के दौरान एक कांस्टेबल विजय राठी भी घायल हुऐ हैं। । सोनू डेढा लगभग 8 माह से हत्या के मामले में वांछित था। इसके अलावा रंगदारी के भी मामले इसके विरुद्ध दर्ज हैं । गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से 32 बोर का पिस्टल कारतूस और एक मोटर साईकल भी बरामद हुई है । गिरफ्तार बदमाश का एक अन्य साथी बदमाश अनिल फरार हो गया तलाश की जा रही है। गिरफ्तार बदमाश के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

"मानव जीवन में दिव्य शक्ति के उपाय" पर गोष्ठी सम्पन्न



धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

मानव प्रभु की सर्वोत्कृष्ट रचना -आचार्य चंद्र शेखर शर्मा

गाजियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद् के तत्वावधान में आयोजित 256 वें राष्ट्रीय बेबिनार में मुख्य वक्ता आचार्य चन्द्रशेखर शर्मा ने कहा कि "मानवजीवन प्रभु की सर्वोत्तम कृति" आचार्य जी ने कहा कि विधाता की अनुपम सृष्टि-संरचना में मानवजीवन की रचना,निर्माण, संपोषण,संरक्षणऔर संवर्धन परम श्रेयस्कर है।"न हि मानुषात् किञ्चितरं हि श्रेष्ठम्" अर्थात् मानवजीवन ही समस्त प्राणियों में सर्वश्रेष्ठ है।परमात्मा की प्राकृतिक कृतियों में मानव शरीर के अंगों का निर्माण,कार्य-विभाजन, परस्पर संगतिकरण,सुनिश्चित स्थान का चयन और अनेकता में एकता का अनुभव कराना ही प्रभु की महान कृति का परिचायक है। उन्होंने कहा कि "मानवजीवन की दिव्यता एवं दिव्यशक्ति" दिव्य भावों,दिव्य शक्तियों,दिव्य संकल्पों,दिव्य मनोरथों,दिव्य कार्यों और दिव्य प्रेरणाओं का पावनतम महासंगम यह दिव्यता पूर्ण शरीर है।साथ ही "जन्म कर्म चमे दिव्यम् "मेरा जन्म और कर्म दोनों दिव्यतामय हों व" मानवजीवन में दिव्यता का महाचक्र" हो।आचार्य चन्द्रशेखर शर्मा ने अपनी सरस,सरल एवं रसमयी वाणी में व्याख्यान देते हुए कहा हमारे शरीर के निर्माण में पांच महाभूतों का योगदान, आकाश -कान और शब्दग्रहण, वायु-त्वचा और शीतोष्ण का बोधन,अग्नि-नेत्र और रूप का दर्शन,जल -जीभ और स्वाद का अनुभव,पृथ्वी-नाक और गंध का ग्रहण,पाँच ज्ञानेन्द्रियों और पाँच कर्मेन्द्रियों का विभाजन तथा कार्य,मन की संकल्प शक्ति,बुद्धि की विलक्षणता,प्राण की अनवरत गति,हृदय का अबाधगति स्पन्दन, सप्त धातुओं का निर्माण,जाग्रत्- स्वप्न,सुषुप्ति की त्रिविध अवस्था, पंचकोशों का विज्ञान,मूलाधार चक्र से सहस्रारचक्र पर्यन्त दिव्यशक्ति का ऊर्ध्वगमन, अष्टांगयोग की सिद्धि,अपने में अपना दर्शन,अपने में अपना बोध,अपने से अपना उत्थान और अपने बंधनों से अपनी मुक्ति यही सत्यपूर्ण दिव्यता का और परम कैवल्य का पूर्णानन्दमय महापथ है।

अध्यक्षता करते हुए मुम्बई आर्य प्रतिनिधि सभा के महामंत्री अरुण अबरोल ने कहा कि नई पीढ़ी के लिए सरल वेद मंत्रों की व्याख्या व रुचिकर कार्यक्रम लाने की आवश्यकता है जिससे वह अपनी वैदिक संस्कृति से जुड़े रहे । 

केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि मानव कर्म करने में स्वतंत्र व फल भोगने में परतन्त्र है।

राष्ट्रीय मंत्री प्रवीण आर्य ने आभार व्यक्त करते हुए समापन किया।

कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश,दिल्ली, हरियाणा,पंजाब,राजस्थान,दार्जलिंग,मेघालय,मध्यप्रदेश,कर्नाटक,बंगाल,आसाम आदि अनेक राज्यों के आध्यात्मिक श्रोताओं ने भाग लिया।

गायिका प्रवीना ठक्कर,रवीन्द्र गुप्ता,जनक अरोड़ा,चंद्र कांता अरोड़ा,सुखवर्षा सरदाना,सुमित्रा गुप्ता,सुनीता बनर्जी,बेदराम शर्मा, विजय लक्ष्मी आर्या,मृदुला अग्रवाल,प्रतिभा सपरा आदि ने भजन सुनाये।

प्रमुख रूप से आनंद प्रकाश आर्य,प्रेम सचदेवा,राजेश मेहंदीरत्ता,कैप्टन अशोक गुलाटी, सुदेश डोगरा,ओम सपरा,प्रेम लता गुप्ता, वेद भगत आदि उपस्थित थे ।

एसपी सिटी एवं एसएचओं की व्यापारियों के साथ हुई बैठक






धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

गाजियाबाद। कोतवाली घंटाघर गाजियाबाद में एसपी सिटी एवं कोतवाल साहब के साथ एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें सभी व्यापार मंडल वालों ने हिस्सा लिया जिसमें व्यापारी सुरक्षा शहर में अतिक्रमण यातायात शहर में कैमरों की व्यवस्था आदि के विषय में चर्चा हुई। इस बैठक में संदीप बंसल प्रेमप्रकाश चीनी रजनीश बंसल अनिल सांवरिया अशोक भारती राकेश स्वामी मूलचंद गर्ग मुकेश प्रजापति राकेश लाहोरिया राजू चावड़ा गौरव गर्ग आदि व्यापारी मौजूद रहे।

Wednesday, 28 July 2021

पार्षद मनोज गोयल द्वारा बाल स्वास्थ्य पोषण माह का शुभारंभ



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। वार्ड 72 स्थित सेक्टर 1 प्राथमिक चिकित्सा केंद्र में क्षेत्रीय पार्षद मनोज गोयल द्वारा बाल स्वास्थ्य पोषण माह का शुभारंभ किया गया इसके तहत  विटामिन ए की खुराक बच्चों को दी गई इस अवसर पर वहां की संचालिका डॉ रितु वर्मा इस कार्य को उत्सव के रूप में मनाया गया उनके सहयोगी रश्मि प्रेमलता मोहित पवित्रा तथा भाजपा नेता अवधेश कटिहार इस अवसर पर उपस्थित है।

आईसीएसई बोर्ड में दसवीं क्लास टॉप करने पर नेहल जैन को किया सम्मानित



धनसिंह—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। आईसीएसई बोर्ड में दसवीं क्लास टॉप करने पर समाजसेवी ने दी बधाई गाजियाबाद अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के तत्वाधान में आईसीएसई बोर्ड में दसवीं क्लास टॉप करने पर नेहल जैन को उनके निवास स्थान जीडी 61 संजय नगर पहुंच कर अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीके अग्रवाल के नेतृत्व में दसवीं क्लास की बिटिया नेहल जैन उनके पिता नरेंद्र जैन बड़ी बहन अनुष्का जैन वह माता मीनू जैन जी को अंग वस्त्र चुनरी पगड़ी पुष्पों का हार पहना कर मनोबल बढ़ाया और शुभकामना देकर साधुवाद की कामना की इस अवसर पर विश्व ब्राह्मण संघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता बी के शर्मा हनुमान व प्रदीप गर्ग चेयरमैन संजय नगर सेक्टर 23  रितेश गुप्ता नरेंद्र सिंह एवरग्रीन प्रकाश गुप्ता अतुल जैन ज्योति प्रकाश सुभाष चंद जैन सुभाष चंद जैन बीना गुप्ता चित्र कंचन मिश्रा ब्रह्मगुप्ता ललित गुप्ता बीके गुप्ता आदि मौजूद थे।

सौरभ जायसवाल को गुलदस्ता पटका माला देकर किया सम्मानित



धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

गाजियाबाद। पूर्व सांसद एवं उत्तर प्रदेश ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष नरेंद्र कश्यप द्वारा गाजियाबाद के वरिष्ठ समाजसेवी सौरभ जायसवाल को ओबीसी मोर्चा का प्रदेश मीडिया प्रभारी मनोनीत किया गया। इस अवसर पर सौरभ जायसवाल को गुलदस्ता पटका माला देकर उसका सम्मान किया गया सम्मान करने वालों में विश्व ब्राह्मण संघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ बीके शर्मा हनुमान अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीके अग्रवाल , जनशक्ति एक आवाज के संस्थापक अध्यक्ष डॉ हरीश शर्मा संजय नगर व्यापार मंडल के चेयरमैन प्रदीप गर्ग संजय नगर आवासीय कल्याण परिषद के कोषाध्यक्ष सुनील पाल त्यागी सचिव हरिओम त्यागी मोहितचौधरी फईम खान आदि लोग मौजूद थे