Monday, 9 August 2021

महिला स्पेशल तीज उत्सव कार्यक्रम में सास बहू मां बेटी के बीच टैलेंट मुकाबला आयोजित



राजेन्द्र सिंह—समीक्षा न्यूज  

महिला स्पेशल तीज उत्सव कार्यक्रम में सास बहू मां बेटी के बीच टैलेंट मुकाबला कार्यक्रम में महिलाओं ने उत्साह के साथ भाग लिया  मोहल्ला साकेत स्थित वेद क्रिएटिव स्कूल में नवोदय समिति द्वारा आयोजित तीज उत्सव कार्यक्रम कॉविड गाइडलाइन के चलते बहुत ही साधारण रूप में मनाया गया रविवार को देर शाम तक चले कार्यक्रम में  रोचक व मनोरंजक गेम शो कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र रहा जिसमें बहु बबीता ने सास से तो बेटी  आशी ने मां से गेम में बाजी जीती नवोदय समिति द्वारा आयोजित  गेम शो कार्यक्रम में महिलाओं ने हिस्सा लेकर उपहार जीते इस क्रम में दर्शक भाग्य पुरस्कार दिनेश नामदेव और पूजा शर्मा ने प्राप्त किया नवोदय समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राठी ने बताया कि समिति महिलाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से पिछले 20 वर्षों से तीज उत्सव कार्यक्रम का आयोजन करती आ रही है उन्होंने कहा कि इस त्यौहार के मौके पर महिलाओं द्वारा भगवान शंकर और पार्वती की विशेष पूजा करने की परंपरा है और इस मौके पर महिलाएं विशेष शृंगार करती हैं इसी विशेष श्रृंगार के आधार पर तीज क्वीन को चुन कर सम्मानित किया जाता है सामाजिक क्षेत्र में अग्रणी संस्था द्वारा आयोजित तीज उत्सव कार्यक्रम की इस कड़ी में 21वां तीज क्वीन का खिताब अंजलि सिंगल और बबीता सिंहवाल ने प्राप्त किया निर्मल शर्मा व अनिता सैनी ने उपहार देकर के तीज क्वीन  का खिताब जीतने वाली को सम्मानित किया इस अवसर पर बतौर अतिथि पधारे स्वाति कंसल ने समिति द्वारा आयोजित  टैलेंट प्रतियोगिता के आयोजन पर बधाई दी उन्होंने कहा कि महिलाओं को प्रोत्साहित करने वाले इस कार्यक्रम  से महिलाओं में छुपी हुई प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने का अवसर मिलता है इस अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता में है वंशिका. लक्षिका बंसल तथा निकिता सिंह को स्वाति कंसल ने पुरस्कृत किया कार्यक्रम को सफल बनाने में निर्मल शर्मा .महेंद्र सिंह सैनी सौरव बंसल .विशाल कौशिक संजय अग्रवाल. तरुण बंसल विक्की सिंह .विनय शर्मा .ओम प्रकाश शर्मा. गगन मित्तल. मनोज शर्मा .सुशील कुमार .नरेंद्र  टोंक दिनेश नामदेव .रामअवतार वर्मा विकास टॉक. अनुराधा शर्मा उर्मिला शर्मा .शिवानी तोमर अंजलि .बबीता टॉक .का सहयोग रहा समिति द्वारा मुख्य अतिथि स्वाति कंसल को निर्मल शर्मा उर्मिला शर्मा .अनिता सैनी. ऋतु सिंह ने प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया




Sunday, 8 August 2021

"जन्म और मृत्यु" पर गोष्ठी सम्पन्न



धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

जन्म और मृत्यु के बंधन से छुटकारा ही मुक्ति है -रमा चावला

गाजियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में "जन्म और मृत्यु" विषय पर ऑनलाइन वेबिनार आयोजित किया गया। यह कोरोना काल में 261 वाँ वेबिनार था।

वैदिक विदुषी रमा चावला ने कहा कि जन्म और मृत्यु के बंधन से छूट जाना ही मुक्ति कहलाता है। मानव जीवन बहुत दुर्लभ जीवन है बड़ी कठिनाई से हमें मिलता है जन्म और मृत्यु एक ही सिक्के के दो पहलू हैं।जन्म और मृत्यु  एक दूसरे से बंधे हुए हैं और एक दूसरे के पूरक भी हैं।जन्म ही दुख का कारण है जन्म होगा तो मृत्यु निश्चित ही है भले बुरे कर्म ही जन्म का कारण है। मृत्यु परमात्मा का अटल नियम है जैसे संयोग के साथ वियोग जुड़ा हुआ है।मृत्यु बहुत बड़ा पहरेदार है जो हमें एक पल के लिए भी अपने से अलग नहीं करता सब के गले में मृत्यु का फंदा पड़ा हुआ है ना जाने मृत्यु का कब बुलावा आ जाए मृत्यु को तो विद्वान और योगी भी नहीं टाल सके हैं ढलती हुई उम्र के साथ मृत्यु की सोच तथा तैयारी करनी चाहिए क्योंकि मृत्यु का भय हमें परमात्मा से प्रीति करवाता है मृत्यु का चिंतन हमें पाप अपराध अधर्म बुराइयों से सन्मार्ग तथा प्रभु भक्ति की ओर ले जाता है। साकाम कर्म से बंधन तथा निष्काम कर्म से हमें मोक्ष प्राप्त होता है अतः अंत में यही कहना चाहूंगी कि जो परमात्मा रूपी धुरी के पास पहुंच जाता है वह जन्म और मृत्यु के बंधन से छूट जाता है।

केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि जिसकी यश कीर्ति जीवित है वह जीवित है व्यक्ति को सदैव अच्छे कर्म करने चाहिए।

मुख्य अतिथि उर्मिला आर्या व अध्यक्ष आशु कवि राज सरदाना ने कहा कि मृत्यु एक अटल सत्य है उसे हंस कर स्वीकार करना चाहिए । 

राष्ट्रीय मंत्री प्रवीण आर्य ने कहा कि योग से हम मृत्यु को सुगम बना सकते हैं।स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा को हार्दिक बधाई दी गई।

गायिका प्रवीना ठक्कर,कुसुम भंडारी,संगीता आर्या,वीरेन्द्र आहूजा, रवीन्द्र गुप्ता, सुमित्रा गुप्ता, कमलेश हसीजा, प्रतिभा कटारिया, ईश्वर देवी,संध्या पांडेय आदि ने भजन सुनाये ।

प्रमुख रूप से प्रो.करुणा चांदना, डॉ. रचना चावला, पूरन चंद आर्य (रांची),आर पी सूरी,राजेश मेहंदीरत्ता, अभिमन्यु चावला, अमरनाथ बत्रा,धर्मदेव खुराना, आस्था आर्या आदि उपस्थित थे ।

वसुंधरा मंडल कार्यसमिति की बैठक का आयोजित



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। संगठन के निर्देशानुसार वसुंधरा मंडल कार्यसमिति की बैठक का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में महानगर प्रभारी महेंद्र धनोरिया एवं मुख्यवक्ता के रूप में राजेश्वर प्रसाद व महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा मौजूद रहे। महानगर कमेटी से भाई पप्पू पहलवान, संजीव झा, विनय चौधरी, बॉबी त्यागी, कुलदीप त्यागी उपस्थित रहे। इस दौरान मंडल अध्यक्ष सत्येंद्र चौधरी, मंडल के सभी पदाधिकारी,सभी पार्षद गण ,वर्तमान व पूर्व में क्षेत्रीय के सभी पदाधिकारी, वार्ड अध्यक्ष एवं वार्ड सचिव, सभी मोर्चों के अध्यक्ष , बूथ अध्यक्ष एवं प्रभारी व भारतीय जनता पार्टी के सभी सम्मानित वरिष्ठ कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे। गौरव सोलंकी ने वार्ड 76 वैशाली से पहुँचे सभी सेक्टर संयोजक, सेक्टर प्रभारी व बूथ अध्यक्षों का हृदय से धन्यवाद किया।

पुलिस की मनमानी के खिलाफ पत्रकारों ने किया प्रदर्शन



अश्वनी अरोड़ा

हरिद्वार। अपने पड़ोसी के साथ हुई मामूली सी घटना को लेकर हरिद्वार कोतवाली पुलिस ने साजिशन वरिष्ठ पत्रकार और उनके पत्रकार बेटे के खिलाफ पोस्को में केस दर्ज कर उनके खिलाफ कारवाई कर दी और उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस की इस द्वेषपूर्ण करवाई से हरिद्वार के पत्रकारों में गुस्सा है। प्रेस क्लब के आव्हान पंर जिले भर से पत्रकार इकट्ठा हुए और हरिद्वार पुलिस के खिलाफ सड़को पर उतर कर प्रदर्शन किया। आज पत्रकारों ने देवपुरा स्थित प्रेस क्लब से कोतवाली तक मार्च निकाला और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सभी पत्रकार कोतवाली के सामने धरने पर बैठ गए। धरनास्थल पर भी पत्रकारों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की  और  दोषी अधिकारियों को निलंबित किये जाने की मांग की। 

पिछले दिनों 4 अगस्त को वरिष्ठ पत्रकार वेदप्रकाश चौहान का अपने पड़ोसियों के साथ मामूली सी मारपीट की घटना हो गई थी। वेदप्रकाश के पड़ोसी  ने अपने और अपनी नाबालिग पुत्री के साथ मारपीट की शिकायत हरिद्वार कोतवाली में की थी। पुलिस ने इस घटना की रिपोर्ट दर्ज करते हुए वेदप्रकाश चौहान और उनके परिजनों के खिलाफ गालीगलौच और मारपीट के साथ साथ पोस्को अधिनियम जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने वेदप्रकाश और उनके बेटे संजय चौहान को बयान देने के बहाने घर से कोतवाली बुलाया और वंहा उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। हरिद्वार के पत्रकारों में पुलिस की इस कारवाई से भारी रोष है। पत्रकारों का कहना है कि मामूली से विवाद में पोस्को जैसी गंभीर धारा लगाया जाना गलत है इससे साफ जाहिर होता है कि पुलिस ने वेदप्रकाश और उनके परिजनों के खिलाफ द्वेषपूर्ण तरीके से की है। क्योंकि पिछले दिनों लॉक डाउन के दौरान वेदप्रकाश का पुलिस से विवाद हो गया था जिसके बाद से ही पुलिस उन्हें फर्जी मामले के में फंसाने की साजिश कर रही थी। जब वेदप्रकाश की गिरफ्तारी की सूचना  मिलने पर कुछ पत्रकार कोतवाली पंहुचे तो कोतवाल और विवेचना अधिकारी ने पत्रकारों के साथ भी अभद्रता की और उनके खिलाफ भी सरकारी काम मे बाधा डालने का मुकदमा दर्ज करने की धमकी भी दी। प्रेस क्लब के अध्यक्ष और महामंत्री के नेतृत्व में जिले के पत्रकारों के सभी संगठनों से जुड़े पत्रकारों ने हरिद्वार कोतवाली पुलिस के खिलाफ संघर्ष का एलान कर दिया है। जिले भर के पत्रकारों ने एकजुट होकर  पत्रकार परिवार उत्पीड़न के दोषी अधिकारियों को तत्काल हटाने की मांग की है। इसी के साथ पत्रकारों ने माम्तले कि उच्चस्तरीय जांच कराए जाने की भी मांग की। दोषी अधिकारियों को हटाए जाने तक पत्रकारों का आंदोलन जारी रहेगा।


Saturday, 7 August 2021

एक दिवसीय स्वास्थ् जांच व परामर्श केंद्र का किया आयोजन



धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

कीटनाशकों का प्रयोग बन्द करो नहीं तो अगले दस वर्षों में आधी जनता मरेगी कैंसर से- चौ मंगल सिंह

गाजियाबाद। आधुनिक जीवन में और खास तौर पर कोरोना काल में होने वाली मानसिक व शारीरिक क्षति को देखते हुए व तीसरी लहर के खिलाफ लोगों को सशक्त करने के लिए ऑर्गेनिक सेवा सदन एवं श्रीराम प्रॉपर्टी के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय स्वास्थ् जांच व परामर्श केंद्र का आयोजन पंचवटी कॉलोनी में किया गया, जिसका भारी संख्या में लोगों ने लाभ उठाया इस शिविर में रोगियों को अमृत गिलोय निःशुल्क भेंट स्वरूप दी गई,इस मौके पर सेवा सदन के  महामंत्री मंगल सिंह चौधरी ने कहा कि हम अपने मिशन 125 वर्ष स्वस्थ जीवन- स्वस्थ भारत की ओर अग्रसर है  स्वस्थ जीवन जीने के लिए तीन चीजों की आवश्यकता है,

1-सांसें (शुद्ध हवा)

2- पानी ( क्षआरीय)

3- भोजन (कच्चा सात्विक भोजन)आपने आगे कहा कि आदतन सांसें हम बहुत ही छोटी लेते है जिस की वजह से हमारे शरीर को आवश्यक ऑक्सीजन की पूर्ति नही हो पाती,जिसकी बजह से हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता प्रभावित होती है।

2 - जहां तक पानी की बात करें मगर विडम्बना ये है कि हम पूरी जिंदगी पीने वाले पानी को चेक ही नहीं करते, प्राकृतिक रूप से हमारे शरीर की प्रकृति क्षारीय (ऐल्कलाइन)होती है प्राकृतिक खाने की वस्तुऑ की प्रकृति भी क्षारीय होती है जैसे कि ककड़ी,खीरा है तरबूज है आदि  , तो हमको स्वस्थ रहने के लिए क्षारीय पानी की आवश्यकता है वैसे पानी प्रकृति में स्वभावतः क्षारीय होता है,मगर आर. ओ.मशीनों ने पानी का टी ड़ी एस बहुत कम करने के चक्कर मे इसे एसिडिक बना दिया है,जो कि हमारे शरीर की पेनक्रिया को, लिवर को तथा किडनी को प्रभावित करके हमारे स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा रहा है,दूसरे कम पानी पीने की वजह से भी हमारे शरीर से टॉकसिन बाहर नहीं निकल पाते,तथा शरीर में जहां भी जगह मिलती है जमा हो जाते हैं और बाद में शिष्ट या  केंसर के रूप में विकसित होने के चांस रहते है 

3,- स्वस्थ जीवन जीने के लिए तीसरा स्थान है शुद्ध व पोष्टिक भोजन, 

मान्यवर,किसानों द्वारा कीट नाशकों का बहुत अधिक प्रयोग करने की वजह से हमारा भोजन भी विषाक्त हो गया है,या ये कहें कि भोजन के साथ साथ हम धीमा जहर ही खा रहे हैं जिसकी वजह से हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता प्रभावित होती है,जिस से कोई भी वायरस हमें जल्दी से अटैक कर प्रभावित कर देता है,हमें किसानों द्वारा प्रयोग में लाने वाला कीटनाशक तुरन्त बन्द कराना होगा नहीं तो अगले दस वर्षोँ में लगभग साठ करोड़ लोग केंसर जैसी बीमारी से ग्रसित होंगे,हम आने वाली पीढ़ी को क्या देकर जा रहे है यह भी एक विचार करने वाला विषय है,सेवा सदन के माध्यम से स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर रहे हैं।लोगों की बढ़ती मांग  व संख्या को देखते हुए यह स्वास्थ्य जांच शिविर करोना के समाप्त होने तक विभिन्न जगहों पर लगाते रहेंगे ,,इस से पहले पांच दिन का कैम्प नेहरूनगर  क्रिकेट स्टेडियम ,तीन दिन लोहिया  पार्क साहिबाबाद व दों दिन  संजय नगर ,तीन दिन सेंट्रल पार्क राजनगर गाजियाबाद, पांच दिन सेवा सदन के स्वस्थ केंद्र गाजियाबाद, दो दिनआर डी सी राजनगर गाजियाबाद,एक दिन न्यू पंचवटी गाजियाबाद आदि में, स्वस्थ कैम्प का सफल आयोजन किया जा चुका है जहां पर काफी संख्या में  लोगों ने  स्वास्थ्य जांच शिविर

में जांच करा के लाभ उठा चुके हैं 

इस मौके पर परम् आदरणीय विजय एंथोनी,(राष्ट्रीय सचिव नामदेव सभा) नई दिल्ली,हरबीर सिंह, अनिल मिश्र विरिष्ठ समाज सेवी एवंम भाजपा नेता,बहादुर -एवंम समाज सेवी श्वेता शर्मा, विनोद वर्मा,विपिन कुमार, अरविंद  जी अनिता शुक्ला  ,मोनिका खेन्थवाल, रेणु चौहान,प्रिया एवंम नजमा जी, ,प्रभारी  गीता चौधरी, मोनिका खंतवाल चौधरी मंगल सिंह,,,डॉ संजय कुमार,,अनमोल शिंदे आदि सम्मिलित रहेंगे।


प्रदेश में जिला अव्वल आने पर सीएमओ का किया सम्मान



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। प्रदेश सरकार के मुखिया योगी के आह्वान पर जिलाधिकारी और चिकित्सा अधिकारी की देखरेख में महा टीकाकरण अभियान पूरे जोशो खरोश के साथ चलाया गया जिसमें स्वास्थ विभाग की टीम ने पूरी जिम्मेदारी के तहत टीकाकरण शिविर में अधिकाधिक नागरिकों का टीकाकरण किया। जिसके परिणाम स्वरूप गाजियाबाद जिला वैक्सिनेशन के क्षेत्र में प्रदेश में अव्वल स्थान पर आया। जिला चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर भवतोश शंखधार ने गाजियाबाद में अपना पद भार संभालते ही अपने प्रथम गौरव को हासिल किया। इस मुकाम को हासिल करने पर राष्ट्रीय व्यापार मंडल रजि० के पदाधिकारियों ने सीएमओ डॉक्टर भवतोश शंखधर को संजय नगर स्थित जिला चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पहुंचकर पटका पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। व्यापार मंडल की टीम ने एसीएमओ डॉक्टर सुनील कुमार त्यागी का भी सम्मान किया। इस अवसर पर सीएमओ डॉक्टर भवतोश शंखधर ने कहा यह मुकाम जनता की जागरुकता, स्वास्थ्य कर्मियों के अथक परिश्रम और आप जैसे समाज के लिए आगे बढ़कर कार्य करने वाले व्यक्तियों की वजह से हासिल हुआ है मैं सभी का दिल से आभार प्रकट करता हूं। इस अवसर पर राष्ट्रीय व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री प्रदीप चौधरी, पश्चिम क्षेत्र उपाध्यक्ष पंडित अशोक भारतीय, मेरठ मंडल अध्यक्ष अजय सिंघल, जिलाध्यक्ष बालकिशन गुप्ता बालू भाई, महिला जिलाध्यक्ष डॉक्टर सोनिका शर्मा , कल्पना गौड़ आदि उपस्थित रहे।

तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन



प्रमोद मिश्रा—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। लोनी में तहसील दिवस के मौक़े पर जनता की समस्याओं का निस्तारण तेजी से कराने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।  इस दौरान गाजियाबाद के जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह और एस एस पी अमित पाठक ने लोनी तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस पर पहुंच कर लोगों की शिकायतें सुनी और जनता की समस्याओं को बहुत ही गंभीरता के साथ सुनने के बाद विभागीय अधिकारियों के माध्यम से मौके पर ही उनका निराकरण करने के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। लोनी तहसील में कुल 85 शिकायतों आयी जिसमें से 17  शिकायतों का निस्तारण अधिकारियों द्वारा मौके पर कराया गया।  इस दौरान गाजियाबाद जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक, उप जिलाधिकारी लोनी शुभांगी शुक्ला, पुलिस के अधिकारी गण, तहसीलदार शिव नरेश तथा अन्य जिला स्तरीय अधिकारी गण भी मौके पर मौजूद प्रमोद मिश्रा पत्रकार लोनी जिला गाजियाबाद उत्तर प्रदेश रहे।

दुर्गा माता सेवा समिति ने किया विशाल भंडारे का आयोजन




धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। शनिवार को शिव चौदस के शुभ मौके पर श्रावण मास की शुभ बेला में लोनी नगर पालिका के वार्ड नंबर 19 संगम विहार में दुर्गा माता सेवा समिति के अध्यक्ष राकेश कश्यप व समिति के सभी लोगो द्वारा हर वर्ष की भांति इस बार भी विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।

जिसमें अनेकों गणमान्य लोगों की गरिमायी उपस्थिति रही व हजारों की संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

समिति के अध्यक्ष राकेश कश्यप ने दुर्गा माता सेवा समिति के सभी सदस्यों का हार्दिक धन्यवाद व्यक्त किया।

इस मौके पर मुख्य रूप से चित्रानंद सरस्वती स्वामी जी व समस्त गुरु महाराज संजीव कश्यप जितेंद्र कश्यप सचिन जांगिड़ अंकुश पांचाल लोकेश कश्यप मोहित कश्यप बिरसैन कश्यप बसंत गोस्वामी रोबिन कश्यप रोहन कश्यप सतीश वर्मा रजनीश कश्यप संतोष तोमर मोहित शर्मा राजकुमार शर्मा वीरेंद्र कश्यप जीतपाल कश्यप विपिन शर्मा अजय जाटव राधे जाटव मनीष कुमार सुरेंद्र कश्यप डॉक्टर महेश कश्यप आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Friday, 6 August 2021

"स्वास्थ्य क्या है-?" पर गोष्ठी सम्पन्न



धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

शरीर और मन से क्रियाशील रहें - योगाचार्या श्रुति सेतिया

गाजियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में "स्वास्थ्य क्या है-?" पर ऑनलाइन गोष्ठी का आयोजन किया गया।यह कोरोना काल में 260 वां वेबिनार था।

मुख्य वक्ता योगाचार्या श्रुति सेतिया ने कहा कि केवल शारीरिक नहीं अपितु मानसिक रूप से स्वस्थ होना आवश्यक है। प्रत्येक मानव चाहता है कि वह कभी भी रोग ग्रस्त ना हो,सदैव स्वस्थ, चुस्त तंदुरुस्त रहे।भरपूर सुख ,शांति, ऐश्वर्य प्राप्त करें । ऐसा तभी हो सकता है जब वह स्वास्थ्य के नियमों का यथावत पालन करें । सुमार्ग  का अवलंबन करें, धर्म -अधर्म,पाप -पुण्य , अच्छाई -बुराई के भेद को जानकर सदैव धर्म परायण बने । व्यक्ति तभी अपने जीवन का पूरा आनंद उठा सकता है  जब वह  शारीरिक और मानसिक दोनों तरह से स्वस्थ रहे । स्वास्थ्य का सीधा संबंध क्रियाशीलता से है । जो व्यक्ति शरीर और मन से पूरी तरह क्रियाशील है उसे ही पूर्ण स्वस्थ कहा जा सकता है।  हमें अपने स्वास्थ्य की रक्षा करनी होगी ताकि हमारे जीवन की यात्रा शुरू से ही सही दिशा में जा सके।  छोटी आयु से हमें प्रयास करने होंगे।  हमारी आदतें , हमारी मनोवृति , हमारे विचार और संस्कार वैसे ही स्थिति में डालने लगेंगे जैसी स्थिति स्वास्थ्य की रक्षा करने के लिए आवश्यक होती है।एलोपैथिक दवाइयों पर ही निर्भर ना रहे।दवाइयों का मतलब स्वास्थ्य नहीं होता। स्वास्थ्य का मतलब सुबह जल्दी उठना ,पेट व  दांत साफ करके प्राणायाम ,योग अभ्यास करना ,संतोषी जीवन जीना,  नियमित संध्या करना परमात्मा का धन्यवाद करना, किसी से ईर्ष्या ना करना , किसी का अपकार ना करना  । इन नियमों का पालन करने से ही मिलता है उत्तम स्वास्थ्य।

केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि केवल बाहरी या दिखावटी प्रसन्नता नहीं अपितु आंतरिक भी होनी चाहिये । प्रसन्नचित व्यक्ति को देखकर मन स्वयं ही आहादित हो जाता है और मन को सुख व शांति मिलती है । हमे अपने जीवन को ही सुगंधित बनाना चाहिए ।

अध्यक्ष योग शिक्षक शांता तनेजा व मुख्य अतिथि सोहन लाल आर्य ने स्वस्थ रहने और प्रसन्न रहने के कई लाभ व कारण समझाये ।

राष्ट्रीय मंत्री प्रवीण आर्य ने हास्य योग का महत्व बताया । योगाचार्य सौरभ गुप्ता के जन्मदिन पर बधाई दी गई ।

गायिका संगीता आर्या,बिंदु मदान, प्रवीना ठक्कर,राजश्री यादव, दीप्ति सपरा,रेखा गौतम, ईश्वर देवी,जनक अरोड़ा, सुखवर्षा सरदाना, नरेन्द्र आर्य सुमन,रवीन्द्र गुप्ता,नरेश प्रसाद आर्य,अशोक गुगलानी आदि ने मधुर गीत सुनाये ।

प्रमुख रूप से राजेश मेहंदीरत्ता, अमरनाथ बत्रा,वीरेन्द्र आहूजा, उर्मिला आर्या,प्रकाशवीर शास्त्री, आस्था आर्या आदि उपस्थित थे ।

भाजपा सरकार ने सभी सामने आर्थिक संकट पैदा कर दिया है: रामदुलार यादव



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामदुलार यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना द्वारा प्रति यूनिट 3 किलो गेंहू, 2 किलो चावल जिसकी कुल बाज़ार मे कीमत 110 /= से अधिक नहीं, वाह-वाही लूटनी तथा अन्न महोत्सव बताना जनता के साथ मजाक से ज्यादा नहीं है| इस अन्न योजना के प्रचार- प्रसार पर सरकारी धन का खर्च तथा इस महोत्सव के आयोजन पर जो धन व्यय हो रहा है वह अप्रत्यक्ष कर के रूप मे जनता द्वारा ही प्रतिदिन भुगतान किया जा रहा है| यह कहना कि नि : शुल्क राशन वितरण किया जा रहा है कहाँ तक उचित है| वैश्विक महामारी कोरोना ने पहले ही छोटे व्यापारियों, निम्न वर्ग, निम्न मध्यम वर्ग, रेहड़ी, पटरी, खोमचे वाले के सामने आर्थिक संकट पैदा कर दिया है, कमर तोड़ दी है, इनकी आर्थिक स्थिति चौपट हो गई है| पेट्रोल, डीजल के दाम बढ्ने से माल भाड़ा बढ़ जाने के कारण सब्जी, सरसों का तेल तथा सभी खाद्य सामग्री महंगी हो गयी है, रसोई गैस के दाम बढ़ने से महिलाओं के घर का वजट बिगड़ गया है| वर्तमान सरकार जन-कल्याण पर कम प्रचार तन्त्र पर अधिक धन व्यय  कर रही है| देश की आर्थिक स्थिति भयावह हो गई है |

हमने पहले भी सरकार से मांग की है कि जरूरत मंद छोटे व्यापारियों, रेहड़ी, पटरी, खोमचे वालों, छोटे दुकानदारों, मजदूर भाइयों को चिन्हित कर तथा जिन्हें यह नि : शुल्क राशन दिया जा रहा उन सब के खाते मे कम से कम 15000 /=(पन्द्रह हजार रुपये) डाले जाए जब इनके जेब मे रुपया आएगा तो यह बाजार जाएंगे सामान खरीदेंगे तो बाजार मे तरलता आएगी, आज लोहे का दाम तथा हर प्रकार की सामग्री जो कन्स्ट्रकशन मे प्रयोग होती है,आसमान छू रही है, मजदूर तबाह है प्रतिदिन उसे काम नहीं मिल रहा है| उसके सामने घोर संकट और निराशा है, इसका समाधान केवल जरूरत मंद के खाते  मे नकद धन डालने से सम्भव है, हमारी सरकार से मांग कि नि : शुल्क अन्न महोत्सव भी मनाए साथ में बहुत बड़ी संख्या उन लोगों की है जो अन्न योजना से लाभान्वित नहीं होंगे| उनकी ओर भी ध्यान देने की आवश्यकता है, वाह-वाही में ज्यादा धन न खर्च कर सरकार गरीबों को सीधा धन उपलब्ध कराये जिससे जो  दूसरी उनकी आवश्यकता है उसकी पूर्ति हो सके| डीजल, पेट्रोल,रसोई गैस के दाम अबिलम्ब कम कर जनता को राहत दी जा सकती है| सरकार उसकी व्यवस्था तत्काल करे| तभी खाद्यान्न के दाम उचित मूल्य पर जनता को मिल सकता है | जनता का संकट दूर हो सकता है|  

सहयोग करने के लिए हमेशा आगे रहते हैं और रोटरी सदस्य: अशोक अग्रवाल




राजेन्द्र सिंह—समीक्षा न्यूज  

रोटरी क्लब ऑफ पिलखुआ सिटी ने रोटरी गवर्नर अशोक अग्रवाल  को सम्मानित किया इस अवसर पर रोटरी गवर्नर ने कहा कि रोटरी सदस्य है सामाजिक कार्य में सहयोग करने के लिए हमेशा आगे रहते हैं रोटरी क्लब ऑफ पिलखुआ सिटी द्वारा बृहस्पतिवार को यूनिक फार्म निजामपुर में आभार कार्यक्रम का आयोजन किया गया देर रात तक चले कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पधारे रोटरी क्लब के गवर्नर अशोक अग्रवाल ने इस मौके पर कहा कि रोटरी के सदस्य त्याग भावना से समाज सेवा के कार्य करते हैं उन्होंने रोटरी के सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया इस मौके पर 2021-22 के लिए अध्यक्ष सुधीर गोयल सचिव गौरव बिंदल को क्लब गवर्नर द्वारा रोटरी क्लब का कॉलर पहनाकर पद की जिम्मेदारी सौंपी गई नवनियुक्त अध्यक्ष और सचिव ने आगामी वर्ष की प्रस्तावित योजनाओं को पूरा करने के लिए सदस्यों से सहयोग की अपील की इस मौके पर विशिष्ट अतिथि दीपक गुप्ता ललित खन्ना, परितोष गुप्ता विपिन प्रताप गुप्ता ने अपने विचार प्रकट किए क्लब की ओर से नवनियुक्त अध्यक्ष सुधीर गोयल व  सचिव गौरव बिंदल ,डॉ अनिल अग्रवाल ,महेंद्र सिंह सैनी ने रोटरी गवर्नर अशोक अग्रवाल को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित  गया कार्यक्रम में क्लब के डॉक्टर बी ,बी सिंह संजीव मित्तल ,राजीव मित्तल ,सिंपल गोयल ,शिवकुमार शर्मा ,गौरव गर्ग प्रेम प्रकाश गुप्ता ,विभोर मित्तल नितिन गोयल ,प्रवीण गोयल राजीव अग्रवाल ,अजय गोयल सचिन जैन ,निपुण जैन, मनीष बिंदल ,डॉक्टर के के मुद्गल, शक्ति गुप्ता, संजीव गोयल विशाल सिंगल आदि ने कार्यक्रम में पधारे हापुड़ ,जिंदल ,गाजियाबाद , नोएडा के  रोटरी  क्लब पदाधिकारियों  का आभार प्रकट किया।

Thursday, 5 August 2021

आने वाले दस वर्षों में साठ करोड़ से अधिक लोग प्रभावित होंगे केंसर से-चौ. मंगल सिंह



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। सेवा सदन द्वारा साप्ताहिक स्वास्थ्य जांच शिविर सत्यम प्लाज़ा बिल्डिंग,अंसल कांप्लेक्स राज नगर में लगाया गया जांच शिविर के तृतीय दिवस पर  परम् आदरणीय वरिष्ठ समाज सेवी श्री भारत भूषण के द्वारा जरूरत बंदों को गिलोय अमृत भेँट करके मिशन 125 वर्ष स्वस्थ जीवन -स्वस्थ भारत को सफल बनाने का संकल्प लिया,उन्होंने इस मौके पर अन्य गणमान्य लोगों को भी मिशन से जुड़ने के लिय प्रेरित करते हुए कहा कि हम सभी को मिशन 125 वर्ष स्वस्थ जीवन -स्वस्थ भारत के लिए कार्य  करना चाहिए।

इस अवसर पर चौ. मंगल सिंह ने  कहा कि किसानों द्वारा खेतों में इस्तेमाल किया जाने वाला कीटनाशक बन्द नहीं किया तो आने वाले दस वर्षों में साठ करोड़ से अधिक लोग केंसर से प्रभावित होंगे क्यों कि कीटनाशकों के अधिक उपयोग से हमारा खाना ही जहरीला हो गया है हम खाने के रूप में धीमा जहर भी खा रहे हैं।

 इस अवसर पर सर्वश्री एन के सिंघल,राधेश्याम जी,गीता चौधरी मोनिका खंतवाल,अनमोल शिंदे, रेणु चौहान,सौरभ,संजय कुमार गुप्ता,करणपाल सिंह,ओ पी रावत,प्रिय एवंम नजमा आदि उपस्थित रहे।

"कुशल शासन संकट मे सरकार खडी आमजन के संग":- रंजीता धामा




धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

लोनी। भारतीय जनता पार्टी की लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने प्रधान मंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को सुचारू रूप से आम जन को पँहुचाते हुये लोनी नगरपालिका क्षेत्र की विभिन्न कोटेदारों की दुकान पर पँहुचकर जायजा लिया । 

इस अवसर पर वार्ड 15 राजू भारदूाज, वार्ड नं 6 सतीश पंडितजी,अमित विहार, बबली, पूनम आदि कोटेदारों की दुकान पर पँहुची तथा लोनी की जनता को सरकार के दूारा जो राशन मुहैया कराया जा रहा है वो ठीक प्रकार से मिल रहा है । 

इस अवसर पर कालोनीवासियों ने लोनी नगरपालिका अध्यक्ष का फूल-माला पहनाकर स्वागत किया तथा नगरपालिका अध्यक्ष ने सतीश पंडितजी कोटेदार की दुकान पर ही मोदी जी के मन की बात का कार्यक्रम को सभी समर्थकों के साथ सुना ।

रंजीता धामा ने अपने हाथों से आम जन को राशन बांटा तथा सरकार के दूारा चलायी जा रही इस योजना के बारे मे जानकारी भी दी कि किस प्रकार से सरकार कोरोना काल मे भी अपने देश की जनता के लिये फिक्रमंद है तथा सभी को मुफ्त वैक्सीन के साथ -साथ मुफ्त राशन भी उपलब्ध करा रही है । 

कार्यक्रम के समापन पर लोनी नगरपालिका अध्यक्ष ने सभी को संबोधित करते हुये कहा कि हमारी सरकार का शासन कुशलता के साथ चल रहा है " कुशल शासन संपूर्ण राशन स्वस्थ परिवार " की योजना के साथ हमारी केन्द्र व प्रदेश सरकार योजनाबद्ध तरीके से काम कर रही है । सबका साथ सबका विकास के नारे को साथ लेकर चल रही हमारी सरकार बेहद ही अच्छे तरीके से अंतिम पायदान पर खडे हर व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ बिना किसी भेद-भाव के पँहुचा रही है एवं प्रत्येक देशवासी सरकार के दूारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ ले रहा है । 

सरकार के दूारा आमजन के लिये विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं चला रही है जिसमे समाज के हर वर्ग का ध्यान रखा जा रहा है । 

सरकार के दूारा चलायी जा रही प्रधान मंत्री नि:शुल्क अन्न योजना का लाभ लेकर आम जन के चेहरे पर खुशी नजर आयी तथा सभी ने सरकार का आभार प्रकट किया ।

इस अवसर पर सभासद मुकेश पाल, अमित तोमर, मोनू चौधरी, रूपा चौधरी, प्रेम शंकर दुबे, सतीश पंडितजी, मंडल अध्यक्ष राजीव शर्मा, राजू भारदूाज सहित सैकड़ों की संख्या मे कालोनीवासी उपस्थित रहे ।

भारत के शानदार प्रदर्शन पर युना​इटेड श्रृष्टि रेजिडेंटस ग्रुप ने बच्चों को बांटी मिठाई



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। टोक्यो आॅलम्पिक 2020 खेलों में भारतीय दल के शानदार प्रदर्शन एवं हॉकी, बॉक्सिंग, वेट लिफि​टिंग, बैटमिंटन, कुश्ती में भारतके मेडल जितने की खुशी में शिप्रा श्रृष्टि सोसाइटी इं​दिरापुरम में युना​इटेड श्रृष्टि रेजिडेंटस ग्रुप द्वारा बच्चों को मिठाई, चॉकलेट, जूस ओर पॉपकॉन बांटे। इस अवसर पर रिषभ राणा वरिष्ठ समाज सेवी, पल्लवी कुमार, राहुल बंसल, संजय कुमार, अमित जैन, सुरेन्द्र नारंग, कोमल राणा, मनोज गुप्ता, सुरेन्द्र मित्तल सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।




उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा ने ली वार्डनो की बैठक




धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। नव नियुक्त उप नियंत्रक,नागरिक सुरक्षा गाजियाबाद ने कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय के सभागार में गाजियाबाद डिविजन के समस्त वार्डन के साथ बैठक की। बैठक से पूर्व सभी वार्डन ने अशोक गौतम का पुष्प गुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया। बैठक का मुख्य उद्देश्य सभी अवैतनिक वार्डन से परिचय प्राप्त कर आपसी समन्वय स्थापित करना तथा वार्डन पोस्ट स्तर पर नागरिक सुरक्षा के मूलभूत कार्यों में गतिशीलता लाने हेतु आपसी विचार विमर्श करना था।

अशोक गौतम ने आगे कहा की कार्यालय स्तर पर प्रशिक्षण कार्य को पुनः सुचारु रुप से चलाने की व्यवस्था शीघ्र होगी। उन्होंने सभी पोस्ट वार्डन को निर्देशित किया कि वे अपनी पोस्टों पर नियमित मासिक बैठक आयोजित करें जिसमें वरिष्ठ वार्डन को भी सम्मिलित किया जाए तथा जिन पोस्टों में वार्डन की कमी है उसमे नए वार्डन भर्ती किए जाएं।

बैठक में सभी वार्डन ने कोविड नियमों का पालन किया। अन्त में डिविजनल वार्डन राजेन्द्र शर्मा ने उपस्थित वार्डन का बैठक में आने के लिए धन्यवाद किया तथा सभी से अपील की कि वे नागरिक सुरक्षा के प्रशिक्षण में अपना सहयोग दें।

बैठक में सहायक उप नियंत्रक संजय गर्ग, डिविजनल वार्डन, राजेन्द्र शर्मा, कृपाल सिंह, डिप्टी डिविजनल वार्डन, स्टाफ ऑफिसर टू चीफ वार्डन गोपाल बंसल, स्टाफ ऑफिसर सुजीत कुमार प्रसाद, सुनील गर्ग, पंकज बंसल, मनोज अग्रवाल, अनुज जैन, सुधीर कुमार, घटना नियंत्रण अधिकारी श्रीमती भारती गर्ग, नवीन कुमार राणा, शशिकांत भारद्वाज, निरंजन सिंह राघव व   राजकुमार तोमर तथा सभी पोस्टों के पोस्ट वार्डन व सैक्टर वार्डन उपस्थित रहे।

Wednesday, 4 August 2021

पार्षद मनोज गोयल ने चलाया विशेष वैक्सीनेशन अभियान




धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगवानी बहुत जरूरी है इसी कार्यक्रम के तहत वार्ड 72 के पार्षद मनोज गोयल द्वारा विशेष वैक्सीनेशन अभियान के तहत सेक्टर 1 वैशाली कामना शिव शक्ति मंदिर मैं वैक्सीन कैंप का आयोजन किया गया  कोई भी व्यक्ति जिसकी उम्र 18 से ऊपर और 45 से ऊपर बिना बुकिंग कराएं वैक्सीन लगा सकता था उनके लिए यह सुविधा विशेष कैंप के तहत  उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा कराई जा रही है ऐसे लोग जो अपने फोन से कोविड एप रजिस्टर्ड नहीं हो पा रहे थे उन लोगों को इस कैंप से काफी लाभ मिल रहा है लगभग 525 लोगों ने इसे कैंप पर वैक्सीन लगवाई सेंटर के प्रबंधक डॉ रितु वर्मा की टीम जिसमें अंशु रश्मि मोहित पवित्रा ज्योति कालरा  ने सहयोग किया क्षेत्रीय पार्षद महोदय द्वारा डॉक्टर वर्मा और उनकी टीम को फूलों का गुलदस्ता देकर तथा मंदिर के पुजारी द्वारा मंत्रोच्चारण तथा  चुनरी  पहनाकर कर इस टीम का  स्वागत किया वैक्सीन लगवाने आए  लोगों को लव केयर फाउंडेशन की तरफ से न्यू  टैरेट  सप्लीमेंट बांटे गए इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता अवधेश कटिहार कार्तिकेय मंडल मंत्री शुभम सिंह श्याम सुंदर सिंह लव केयर फाउंडेशन के डायरेक्टर संजय दादरू  विमला भट्ट उमेश गोस्वामी ममता त्रिपाठी अन्नू विमला चौधरी पीके तुली मंगल सिंह बबीता आदि अन्य क्षेत्र वासी उपस्थित रहे

नि:शुल्क कोविशिल्ड वैक्सीन शिविर सम्पन्न




धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। योगी सरकार के आह्वान पर जिला चिकित्सा विभाग व राष्ट्रीय व्यापार मंडल गाजियाबाद व वार्ड 8 मालीवाड़ा के पार्षद राजेन्द्र तितौरिया के द्वारा निशुल्क कोविशील्ड वैक्सीन शिविर का आयोजन गाज़ियाबाद पब्लिक स्कूल, नेहरूनगर में किया गया। जिसमें 18 वर्ष से अधिक आयु तथा 45 वर्ष से अधिक आयु के प्रथम व द्वितीय डोज के सभी लोगों ने वेक्सिनेशन  कराकर उत्साह पूर्वक लाभ उठाया। जिला चिकित्सा विभाग का सहयोग करते हुए राष्ट्रीय व्यापार मंडल द्वारा अपने शहर के व्यापारियों सहित आम नागरिकों को तीसरी लहर के विनाशकारी प्रकोप से बचाने व प्रदेश के मुखिया योगी द्वारा प्रदेश के अधिकाधिक नागरिकों को वेक्सीन लगाए जाने के लक्ष्य को पूरा करने में अपना नैतिक योगदान करने के उद्देश्य से इस शिविर का आयोजन किया गया। 

निशुल्क वैक्सीन शिविर का उदघाटन सीएमओ डॉक्टर भवतोश शंखधर के द्वारा किया गया। उन्होंने शिविर का निरीक्षण भी किया तथा कहा शिविर की व्यवस्था में राष्ट्रीय व्यापार मंडल व स्कूल प्रबंधक की भूमिका सराहनीय है। यहां की व्यवस्था के कारण ही यहां टीकाकरण का कार्य बड़े सुचारु ढंग से चल रहा है। जिलाध्यक्ष बालकिशन गुप्ता बालू भाई के द्वारा सीएमओ के आगमन पर पूरी टीम के साथ अभिनंदन करते हुए आभार प्रकट किया। 

वेक्सीन लगवाने के प्रति लोगों की जागरूकता देखते बन रही थी। सुबह 8 बजे ही लोग अपने वेक्सिनेशन के लिए शिविर पर पहुंच गए थे। वेक्सिनेशन का कार्य दोपहर 3:30 बजे तक चला। जिसमें 650 लोगों को वेक्सीन लगाई गई।

जीपीएस स्कूल प्रबन्धक डॉक्टर सागर यादव ने कहा राष्ट्रीय व्यापार मंडल द्वारा आयोजित वेक्सिनेशन कैंप की समस्त व्यवस्थाओं व सुविधाओं से पूर्ण सेवा कार्य को देखकर इससे प्रेरणा स्वरूप सभी को सरकार के जनकल्याणारी लक्ष्य को पूरा करने में तत्पर रहना चाहिए जिससे कि समय रहते सभी आम जन को लाभान्वित किया जा सके। इस सेवा कार्य के लिए स्कूल का प्रांगण उपलब्ध कराकर हम खुद को सौभाग्य शाली समझते हैं। आगे भी हम समाज सेवी कार्यों के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।

राष्ट्रीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय कार्डिनेटर पंडित राकेश शर्मा सदरपुर ने कोरोनावायरस के कहर से बचने का सरल उपाय सरकारी गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए अति शीघ्र वैक्सिनेशन कराना बताया। मेरठ मंडल अध्यक्ष अजय सिंघल ने कहा अपने  आप को, परिवार को, शहर को, प्रदेश को व देश को सुरक्षित करने के लिए ऐसे अवसर पर सभी को जागरूकता का प्रमाण देना चाहिए।

पार्षद राजेन्द्र तितौरिया ने कहा अपने शहर को कोरोना मुक्त बनाने के लिए ढिलाई न बरतें अपितु जागरुक रहें सुरक्षित रहें।

राष्ट्रीय व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री प्रदीप चौधरी ने शिविर में उपस्थित मेडिकल ऑफिसर इंचार्ज डॉक्टर दीप्ति यादव ,सुरेंद्र शर्मा ,करुणा सिंह, सुमन यादव व उनके समस्त स्टाफ द्वारा जनसेवा का कार्य करते हुए वैक्सिनेशन कैंप की सफलता में महत्त्वपूर्ण योगदान करने के लिए आभार जताया। गाज़ियाबाद पब्लिक स्कूल के प्रबंधक डॉक्टर सागर यादव के द्वारा कैंप के लिए उपयुक्त स्थान उपलब्ध कराने पर राष्ट्रीय व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष संजय गोयल व पश्चिम क्षेत्र उपाध्यक्ष पंडित अशोक भारतीय द्वारा आभार व्यक्त किया गया तथा जिलाध्यक्ष महिला डॉक्टर सोनिका शर्मा के द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया। 

कैंप को सफलता का जामा पहनाने के लिए राष्ट्रीय व्यापार मंडल के सभी पदाधिकारियों ने वैक्सिनेशन कैंप में पधारे सभी जनों को सहयोग करते हुए सहूलियत के साथ वैक्सिनेशन कराने में टोकन व्यवस्था करते हुए वरिष्ठ नागरिकों , महिलाओं, युवाओं को सरल व्यवस्था के साथ वैक्सीन लगवाने में मदद की। जिनमें जगत यादव, मुनिंद्र आर्य,सुरेश सिंह,कमल शर्मा ,राजीव शर्मा, महेश शर्मा, अमित वर्मा, राहुल कुमार,प्रदीप पाठक,जयप्रकाश प्रजापति, सोनू सैनी,अनिल सैनी, शिवकुमार आदि प्रमुखता से उपस्थित रहे।

नगर विकास मंत्री आशुतोष टण्डन का किया स्वागत



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। जल निगम गेस्ट हाउस गाज़ियाबाद पर नगर विकास मंत्री आशुतोष टण्डन का गाज़ियाबाद आगमन पर पुष्पगुच्छ देकर गाज़ियाबाद की महापौर श्रीमति आशा शर्मा जी के नेतृत्व मे भाजपा कार्यकर्ताओ ने स्वागत किया। साथ मे पार्षद सरदार सिंह भाटी, रवि भाटी दूरसंचार मंत्रालय सलाहकार सदस्य, कालीचरण पहलवान, दीपक ठाकुर, सोमनाथ चौहान, कैलाश यादव आदि कार्यकर्ताओ ने स्वागत किया।

"तनाव प्रबंधन" पर गोष्ठी सम्पन्न



धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

योग,संगीत व डांस करके रहे तनाव मुक्त -डॉ. सुनील रहेजा

नियमित दिनचर्या व समय प्रबंधन आवश्यक-राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य

गाजियाबाद। केंद्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में "तनाव प्रबंधन"पर गोष्ठी का आयोजन किया गया।यह कोरोना काल में  259 वां वेबीनार था।

मुख्य वक्ता जी बी पंत अस्पताल के एम एस डॉ. सुनील रहेजा ने कहा कि आज तनाव मनुष्य के जीवन की सबसे बड़ी समस्या बन गया है।काम का दबाव,आर्थिक समस्या,स्टेटस सिंबल,पारिवारिक वातावरण कई इसके कारण हो सकते हैं।हम संगीत को अपनाकर तनाव कम कर सकते है।योगा स्वस्थ जीवन व तनाव को दूर करता है।डांस करना बहुत कारगर हो सकता है।हरी सब्जियां,पौष्टिक व सन्तुलन ले इससे हम तनाव से बच सकते हैं।

केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि अच्छा व स्वच्छ भोजन व नियमित व संयमित दिनचर्या बनाना आवश्यक हो गया है।तभी हम स्वस्थ जीवन जी सकते हैं। अच्छी पुस्तकें भी ज्ञान व मनोरंजन,व्यस्तता में सहायक है।

आर्य नेता डालेश त्यागी ने कहा कि महापुरुषों के जीवन हमें सही मार्ग प्रशस्त करते हैं,मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम व स्वामी दयानंद हमारे आदर्श हो सकते है।

अध्यक्ष डॉ. साधना मित्तल ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए प्राकृतिक जीवन शैली अपनाने पर जोर दिया। 

राष्ट्रीय मंत्री प्रवीण आर्य ने योग का महत्व व धन्यवाद ज्ञापन किया।

गायिका प्रवीना ठक्कर, रवीन्द्र गुप्ता, संध्या पांडेय,ईश्वर देवी, नरेंद्र आर्य सुमन,कविता आर्या, जनक अरोड़ा,प्रेम हंस,कुसुम भंडारी आदि ने भजन प्रस्तुत किये।

पंडित जिनेश्वर मिश्र जातिवाद, पाखंड, रुढ़िवाद, अंधविश्वास और परंपरावाद के घोर विरोधी थे: रामदुलार यादव



समाजवाद के ध्वजवाहक श्रद्धेय पंडित जनेश्वर मिश्र के जन्मदिन 5 अगस्त 2021 पर विशेष:- 



पंडित जिनेश्वर मिश्र जातिवाद, पाखंड, रुढ़िवाद, अंधविश्वास और परंपरावाद के घोर विरोधी, सापेक्ष बराबरी के प्रबल पक्षधर थे, वे सच्चे मानवतावादी थे तथा कहा करते थे कि “धर्म स्थलों के सामने भिखारियों की कतारें अनुभव कराती है कि उनका कल्याण कोई भगवान भी क्यों नहीं कर रहा है, इनके जीवन में नया सवेरा आए”, सत्ता में बैठे लोगों को सोचना चाहिए| तथा उनके लिए रोटी, कपड़ा और मकान की व्यवस्था होनी चाहिए, तभी हम महात्मा गांधी, डॉक्टर राम मनोहर लोहिया, डॉक्टर अंबेडकर के अंतिम व्यक्ति तक विकास गति पहुंचे तथा सापेक्ष बराबरी के सपनों को साकार कर सकते हैं, समता मूलक समाज बना सकते हैं, समाजवादी नेता राज नारायण ने इन्हें “छोटे लोहिया” का नाम दिया, वह इसी नाम से जाने, जाने लगे, वह समावेशी, समतामूलक समाज बनाने के लिए जीवन भर संघर्ष करते रहे, उनका मानना था कि देश के संसाधनों पर सभी का हक है अवसर की असमानता को दूर कर समान अवसर मजदूरों, किसानो, पिछड़ों, अति पिछड़ों और समाज के आर्थिक दृष्टि से कमजोर वर्गों को मिलना चाहिए| देश में आर्थिक असमानता बढ़ती जा रही है, जरूरतमंद लोगों को शिक्षा और चिकित्सा मुफ्त मिलनी चाहिए, वे खाद्यान्न और आवश्यक वस्तुओं को सस्ता से सस्ता करने के पक्षधर थे, जिससे आम आदमी सम्मान पूर्वक जीवन बसर कर सके, वे समाजवादी पार्टी के उन नेताओं के तथा असामाजिक तत्वों के विरोधी थे, जिनके कारण समाजवादी विचार कमजोर होता है, उनका जीवन सरलता, सादगी पूर्ण रहा, वह तड़क-भड़क, आडंबर के खिलाफ रहे| 

    आपका जन्म 5 अगस्त 1933 में बलिया के  शभनथही गांव में हुआ, प्राथमिक शिक्षा स्थानीय स्तर पर पूर्ण हुई, उसके बाद आप इलाहाबाद आ गए तथा छात्र राजनीति से देश की राजनीति में अपना महत्वपूर्ण स्थान बनाया, आपको इलाहाबाद से बहुत ही गहरा लगाव रहा, जीवन पर्यंत आपकी इलाहाबाद ही राजनीति की कर्मभूमि रही| छात्रों के सवालों को आपने जोरदार धार दी, उनके भाषण में अद्भुत पैनापन था कि जो एक बार सुन लेता वह उनका प्रशंसक बन जाता था| 1967 में आपने छात्र राजनीति से देश की राजनीति में प्रवेश किया, 1969 में लोकसभा के लिए सोशलिस्ट पार्टी फूलपुर से उम्मीदवार घोषित हुए तथा कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार को हरा लोकसभा के सदस्य बने, कई बार सांसद रहे| इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र से आपने विश्वनाथ प्रताप सिंह को पराजित किया, यह सिद्ध करता है कि वह जन-जन में कितने लोकप्रिय थे, वह केंद्र सरकार में मोरारजी देसाई, चौधरी चरण सिंह, चंद्रशेखर, एचडी देवगौड़ा, इंद्र कुमार गुजराल सरकार में विभिन्न मंत्रालयों में सफलतापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन किया| उनके निवास स्थल “लोहिया के लोग” का दरवाजा पार्टी के कार्यकर्ताओं, नेताओं तथा आम जनता के लिए हमेशा खुला रहता था, विशेषता यह  कि वहां कोई सुरक्षाकर्मी किसी को रोकता नहीं था उनसे बेरोकटोक कोई भी अपनी समस्या के लिए मिल सकता था| वे कई बार राज्यसभा के सदस्य समाजवादी पार्टी से निर्वाचित हुए, वह मुलायम सिंह यादव के बेहद करीब रहे तथा 1992 में समाजवादी पार्टी के गठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई| आप समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य रहे, कई बार लोकसभा के सदस्य तथा महत्वपूर्ण मंत्रालयों में कार्यरत रहने के बाद भी न निजी मकान था न स्वयं की गाड़ी, निजी जीवन खुली किताब रहा है| वह मिठाई के बहुत ही शौकीन थे, जो भी उनके निवास पर भेंट स्वरूप मिष्ठान देता वह उसे वही सभी को खिला देते थे| कार्यकर्ताओं से बेहद प्यार करना उनका उदात्त गुण था, इलाहाबाद में पंडित जनेश्वर मिश्र ने जीवन के अंतिम क्षण तक जनता के सवालों के लिए रैली का नेतृत्व करते हुए सरकार की नाकामियों, महंगाई, भ्रष्टाचार के विरुद्ध जोरदार भाषण किया, वहां उनकी तबीयत बिगड़ गई, 22 जनवरी 2010 में उन्होंने अंतिम सांस ली|

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने अपने मुख्यमंत्रित्व काल में पंडित जनेश्वर मिश्र के सम्मान में एशिया का सबसे बड़ा पार्क लखनऊ में बनवाया, जो समाजवादी समाज बनाने वाले हर भारतवासी के लिए प्रेरणा दायक है| वे अखिलेश यादव को बेहद प्यार करते थे| हम सभी प्रखर समाजवादी चिंतक विलक्षण व्यक्तित्व के धनी, प्रखर वक्ता बाबा जनेश्वर मिश्र को उनकी जयंती पर नमन करते हैं, वंदन करते हैं| उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लेते हैं|

लेखक”: रामदुलार यादव शिक्षाविद, समाजवादी पार्टी के पूर्व राज्य कार्यकारिणी सदस्य रहे हैं|


Tuesday, 3 August 2021

पार्षद—86 आनंद गुप्ता द्वारा आयोजित कैम्प में 500 लोगों को लगी वैक्सीन



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। पार्षद—86 आनंद गुप्ता के सौजन्य से सनराइज़ पब्लिक स्कूल सेक्टर 3 में गुरुदीक्षाल,जनसेवा समिति व रोबिन हुड आर्मी के विशेष सहयोग से निशुल्क 18+ वाले सभी व्यक्तियों को फ़र्स्ट व सेकंड डोज़ बिना स्लॉट बुक कराये 500 वैक्सीन लगाई गई ।



पार्षद शिवानी गौरव सोलंकी द्वारा निशुल्क कोविड-19 कैंप का आयोजन



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। वार्ड-76 की पार्षद शिवानी गौरव सोलंकी द्वारा वैशाली सेक्टर-3 स्थित पंचशील पेबल्स सोसाईटी व सेक्टर 2 स्थित नेशनल विक्टर स्कूल में निशुल्क कोविड-19 कैंप का आयोजन किया गया। भाजपा कार्यकर्ता गौरव सोलंकी ने दोनों कैंप का उद्घाटन किया, दोनों कैंप में लगभग 1080 लोगों को वैक्सीन लगाए गए। स्थानीय नागरिकों ने निशुल्क कोविड-19 कैंप की बहुत ही प्रशंसा की और स्थानीय पार्षद जी व भाजपा सरकार का आभार व्यक्त किया। 

शत प्रतिशत रहा राम किशन इंस्टीट्यूट सीनियर सेकेंडरी स्कूल का परीक्षा परिणाम



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। सीबीएसई बोर्ड की हाल ही में संपन्न हुई कक्षा दसवीं की परीक्षा में संजय नगर सेक्टर 23 स्थित राम किशन इंस्टीट्यूट सीनियर सेकेंडरी स्कूल का परीक्षा परिणाम इस बार भी शत प्रतिशत रहा। खास बात यह है कि  स्कूल के परीक्षा परिणाम में  छात्रा इशिका शर्मा ने 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर  प्रथम स्थान प्राप्त किया, द्वितीय स्थान अवनीश निषाद  96.4 प्रतिशत  वही तृतीय स्थान सोनम झा ने 94.2 प्रतिशत  अंक प्राप्त कर सफलता का परचम लहराया।इसी क्रम में रामकिशन इंस्टीट्यूट के निदेशक डॉ आलोक गर्ग ने  कहा कि इस कोरोना काल जैसी  महामारी में विद्यार्थियों ने अपनी मेहनत, लगन और ईमानदारी से सफलता हासिल कर यह साबित कर दिया है कि मेहनत के बल पर मुश्किल से मुश्किल मुकाम को हासिल किया जा सकता है। स्कूल की प्रधानाचार्या डॉक्टर मालती गर्ग ने विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि विद्यार्थियों ने स्कूल और अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है।




Monday, 2 August 2021

सोसायटी के पदाधिकारियों ने किया सिद्धि प्रधान अग्रवाल का स्वागत




धन​सिंह—समीक्षा न्यूज   

गाजियाबाद। वर्तमान में स्वागत की बेला में भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा उत्तर पश्चिम क्षेत्रीय मंत्री सिद्धी प्रधान अग्रवाल का वैशाली सेक्टर 5 के सुपरटेक सोसाइटी के पदाधिकारियों ने जोशीला स्वागत किया और अपनी ओर से क्षेत्रीय मंत्री सिद्धि प्रधान अग्रवाल के उज्जवल भविष्य की कामना की साथ में भाजपा नेत्री से चर्चा विभिन्न विषयों पर लोगों की समस्याओं से भी अवगत कराया जिसके लिए क्षेत्रीय मंत्री ने लोगों को पूर्ण रूप से आश्वासन दिया और कहा कि आपके जो भी समस्याएं रहेंगी उसके लिए मैं हमेशा तत्पर तैयार खड़ी रहूंगी स्वागत श्रंखला में समाज सेवी व भाजपा गाजियाबाद की पूर्व महानगर महिला मोर्चा अध्यक्ष और वैश्य समाज ट्रांस हिंडन समिति की वर्तमान अध्यक्ष श्रीमती रेनू अग्रवाल,सचिव गौरव अग्रवाल, उपाध्यक्ष नवीन गुप्ता,अंकुर अग्रवाल, के के रस्तोगी,श्रीधर सुब्रमण्यम,आशु बजाज,राहुल,अलका गुप्ता,प्रीति अग्रवाल, नीलिमा मित्तल,सोनल जवाहर गुप्ता,दीपा गुप्ता, ममता जी आदि लोग उपस्थित रहे।।

अखिल भारतीय क्षत्रिय सेना- राष्ट्रीय संगठन ने किया देशव्यापी विस्तार

समीक्षा न्यूज नेटवर्क

गाजियाबाद। राष्ट्रीय संगठन अखिल भारतीय क्षत्रिय सेना ने देश के कई राज्यो में अपना विस्तार किया,शीर्ष नेतृत्व ने संगठन परिवार में शामिल हुए सभी नवनियुक्त पदाधिकारियो को दी बधाई।

क्षत्रिय एवम सामाजिक राष्ट्रीय संगठन अखिल भारतीय क्षत्रिय सेना युवा प्रकोष्ठ का संगठन संस्थापक/अध्यक्ष ठाकुर गौरव सिंह राणा से परामर्श कर युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप रघुवंशी  दीपू भैया के निर्देशानुसार राष्ट्रीय प्रभारी योगेंद्र सिंह ने देश के कई राज्यो में विस्तार किया है जिसमे बिहरा प्रदेश से ओपी सिंह को वरिष्ठ बराष्ट्रीय सलाहकार,उत्तर प्रदेश से सोनू राणा को राष्ट्रीय सचिव,जालौन से राष्ट्रीय नियुक्ति प्रभारी निक्की सिंह,झारखंड से राष्ट्रीय सचिव श्रीमती सुधा सिंह,राष्ट्रीय प्रवक्ता बहन कल्पना सिंह, झारखंड से प्रदेश अध्यक्ष सिकन्दर सिंह,झारखंड प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती विभा सिंह,सहारनपुर से प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश सोमनाथ राणा,उत्तराखंड प्रभारी गोविंद रावत,हरियाणा प्रदेश प्रभारी अजय शेखावत, मध्य प्रदेश प्रभारी देशराज सिंह,प्रदेश महामंत्री उत्तर प्रदेश विकास सिंह,सहारनपुर मण्डलध्क्ष मनोज सिंह,जिलाध्यक्ष सहारनपुर रजत सिंह,जिलाध्यक्ष देहरादून प्रीतम सिंह,जिलाध्यक्ष कानपुर हरदेव सिंह,मनोनीत किया गया।संगठन संस्थापक अध्यक्ष ठाकुर गौरव सिंह राणा ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियो को वाट्सएप के माध्यम से बधाई संदेश कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की साथ ही युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप रघुवंशी ने सभी पदाधिकारियों से आशा करते हुए कहा कि आप सभी अपने कार्यक्षेत्र में संगठन को गतिमान रखते हुए उच्च शिखर पर ले जाने में सहयोग करेंगे।














कुपोषण से बचाने के लिए परिवारों को न्यूटैरेंट सप्लीमेंट बांटे



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। पोस्टिक आहार न मिलने के कारण कुछ लोग कुपोषण के शिकार हो जाते हैं ऐसे लोगों को कुपोषण से बचाने के लिए लव केयर फाउंडेशन द्वारा पार्षद—72 मनोज गोयल द्वारा गोद लिए हुए  सेक्टर 1 वैशाली प्राथमिक चिकित्सा केंद्र पर क्षेत्रीय पार्षद मनोज गोयल और वहां की प्रबंधक डॉ रितु वर्मा लव केयर फाउंडेशन के डायरेक्टर संजय दादरू तथा रीमा द्वारा बच्चों और उनके परिवारों को न्यूटैरेंट सप्लीमेंट बांटे गए लगभग 100 परिवारों को यह सप्लीमेंट बांटे गए हैं इस अवसर पर भाजपा नेत्री पूजा मेहरा रश्मि कनक राय प्रेमलता अंशु पवित्रा मोहित आदि वहां स्टाफ ने इस सप्लीमेंट को बांटने में  मदद की