राजेन्द्र सिंह—समीक्षा न्यूज
महिला स्पेशल तीज उत्सव कार्यक्रम में सास बहू मां बेटी के बीच टैलेंट मुकाबला कार्यक्रम में महिलाओं ने उत्साह के साथ भाग लिया मोहल्ला साकेत स्थित वेद क्रिएटिव स्कूल में नवोदय समिति द्वारा आयोजित तीज उत्सव कार्यक्रम कॉविड गाइडलाइन के चलते बहुत ही साधारण रूप में मनाया गया रविवार को देर शाम तक चले कार्यक्रम में रोचक व मनोरंजक गेम शो कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र रहा जिसमें बहु बबीता ने सास से तो बेटी आशी ने मां से गेम में बाजी जीती नवोदय समिति द्वारा आयोजित गेम शो कार्यक्रम में महिलाओं ने हिस्सा लेकर उपहार जीते इस क्रम में दर्शक भाग्य पुरस्कार दिनेश नामदेव और पूजा शर्मा ने प्राप्त किया नवोदय समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राठी ने बताया कि समिति महिलाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से पिछले 20 वर्षों से तीज उत्सव कार्यक्रम का आयोजन करती आ रही है उन्होंने कहा कि इस त्यौहार के मौके पर महिलाओं द्वारा भगवान शंकर और पार्वती की विशेष पूजा करने की परंपरा है और इस मौके पर महिलाएं विशेष शृंगार करती हैं इसी विशेष श्रृंगार के आधार पर तीज क्वीन को चुन कर सम्मानित किया जाता है सामाजिक क्षेत्र में अग्रणी संस्था द्वारा आयोजित तीज उत्सव कार्यक्रम की इस कड़ी में 21वां तीज क्वीन का खिताब अंजलि सिंगल और बबीता सिंहवाल ने प्राप्त किया निर्मल शर्मा व अनिता सैनी ने उपहार देकर के तीज क्वीन का खिताब जीतने वाली को सम्मानित किया इस अवसर पर बतौर अतिथि पधारे स्वाति कंसल ने समिति द्वारा आयोजित टैलेंट प्रतियोगिता के आयोजन पर बधाई दी उन्होंने कहा कि महिलाओं को प्रोत्साहित करने वाले इस कार्यक्रम से महिलाओं में छुपी हुई प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने का अवसर मिलता है इस अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता में है वंशिका. लक्षिका बंसल तथा निकिता सिंह को स्वाति कंसल ने पुरस्कृत किया कार्यक्रम को सफल बनाने में निर्मल शर्मा .महेंद्र सिंह सैनी सौरव बंसल .विशाल कौशिक संजय अग्रवाल. तरुण बंसल विक्की सिंह .विनय शर्मा .ओम प्रकाश शर्मा. गगन मित्तल. मनोज शर्मा .सुशील कुमार .नरेंद्र टोंक दिनेश नामदेव .रामअवतार वर्मा विकास टॉक. अनुराधा शर्मा उर्मिला शर्मा .शिवानी तोमर अंजलि .बबीता टॉक .का सहयोग रहा समिति द्वारा मुख्य अतिथि स्वाति कंसल को निर्मल शर्मा उर्मिला शर्मा .अनिता सैनी. ऋतु सिंह ने प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया