धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। भारतीय जनता पार्टी की लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने लोनी क्षेत्र मे भारत देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विभिन्न संगठनों व आरडब्लूए के द्वारा आयोजित कार्यक्रमों मे पँहुचकर ध्वजारोहण किया ।
1:-सर्वप्रथम नगरपालिका कार्यालय पर ध्वजारोहण ।
2:- कासिम विहार मे मदरसे पर ध्वजारोहण ।
3:- लालबाग बी ब्लाक विपिन त्यागी के यँहा पार्क मे ध्वजारोहण ।
4:- सी ब्लाक लालबाग मंदिर वाले पार्क मे ध्वजारोहण ।
5:- रामलीला पार्क डीएलएफ मे ध्वजारोहण ।
6:- अंकुर विहार डी-8 वार्ड 28 मे आरडब्लूए के दूारा आयोजित कार्यक्रम मे ध्वजारोहण ।
7:- सरस्वती विहार वार्ड नं 22 मे कालोनीवासियों के दूारा आयोजित कार्यक्रम मे ध्वजारोहण ।
इस अवसर पर कालोनीवासियों व आरडब्ल्यूए के पदाधिकारीगणों दूारा लोनी की लाडली चैयरमेन रंजीता धामा का फूल-माला पहनाकर व बुके देकर ढोल-नगाडों के साथ जोरदार स्वागत किया ।
लोनी नगरपालिका अध्यक्ष ने सभी कार्यक्रमों मे मुख्य अतिथि के रूप मे शिरकत की तथा ध्वजारोहण किया ।
इस अवसर पर लोनी नगरपालिका अध्यक्ष ने सभी को संबोधित करते हुये कहा कि आप सभी को देश के 75वें स्वतन्त्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा सभी से अपने राष्टध्वज व राष्ट्रीय प्रतीकों के प्रति आदर भाव रखते हुये केवल वर्ष मे दो दिन 26 जनवरी व 15 अगस्त को ही देशभक्ति व राष्ट्भक्ति ना दिखाकर जीवन भर अपने ह्रदय मे अपने राष्ट्र के प्रति हमेशा सम्मान रखने के लिये कहा क्यूंकि ये देश भारत ही है जंहा हम पैदा हुये हैं एवं अपना जीवन हर तरह की आजादी के साथ जी रहे हैं हर जाति धर्म व समाज के लोगों के मिलने से हमारा देश बना है जो कश्मीर से लेकर कन्या कुमारी तक एक है हमारे देश मे हर 50 कोस पर वाणी व पानी का बदलाव होता है जो हमारे देश की सामाजिक समरसता को दर्शाता है कि हमारे देश मे विभिन्न प्रकार की बोलियाँ बोली जाती है हर राज्य की अलग भाषा है लेकिन हम सभी किसी भी जाति धर्म व समाज का हिस्सा होते हुये भी प्रथमत: व अनतत: केवल भारतीय हैं ।
यही भारतीय होने का गौरव हम भारतवासियों को बनाये रखने की आवश्यकता है आज हमारा देश विकासशील देशों की श्रेणी से आगे निकलकर तरक्की की राह पर दौड रहा है ये सब हमारी वर्तमान सरकारों की दूरदर्शिता से संभव हो पाया है ।
इस अवसर पर रंजीता धामा ने सभी के साथ लेकर कहा कि "भरा नहीं जो भावों से बहती जिसमें रसधार नहीं।
वह हृदय नहीं है पत्थर है जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं।
लोनी नगरपालिका अध्यक्ष ने सभी को साथ लेकर राष्ट्रगीत गाया एवं
"जय हिन्द"
"जय जवान जय किसान"
"भारतीय सेना के सम्मान मे जोरदार नारेबाजी की" तथा देश की स्वतंत्रता व अखण्डता के लिये अपने जीवन का सर्वोच्च न्यौछावर करने वाले सभी वीरों को याद किया कि किस प्रकार से आपके और हमारे परिवारों के युवा साथी देश की सरहद पर वीरता के साथ डटे हुये हैं ।
रंजीता धामा ने देश की स्वतंत्रता के लिये अपने प्राणों का बलिदान देकर हम भारतीयों की आजादी के लिये जिन महापुरुषों ने तथा योद्धाओं ने अपना योगदान दिया सभी को याद किया ।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी शुभांगी शुक्ला,तहसीलदार शिव
नरेश सिंह, अधिशासी अधिकारी शालिनी ,अधिशासी अभियंता पकंज गुप्ता,एस एन सिंह, प्रणव बाबू, समस्त सम्मानित सभासदगण नगरपालिका लोनी, कर्मचारीगण नगरपालिका
लोनी, विपिन त्यागी, मोनू चौधरी, धर्मेन्द्र, कारी फरमान, कारी वकील, ब्रहमेश तिवारी, विजय मिश्रा, संजय चौहान, भगत सिंह वर्मा,डा शकील, अनीता जैन, अजूं अरोडा, वैशाली सिंह, नीलम चौधरी, नमिता वर्मा, अँजली ठाकुर सहित सैकड़ों की संख्या मे कालोनी के लोग उपस्थित रहे ।