Tuesday, 17 August 2021

लोहा मंडी में लगाया गया वैक्सीनेशन कैंप


दिपेन्द्र सिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निशुल्क वैक्सीनेशन अभियान के अंतर्गत जिला चिकित्सालय के सहयोग से गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के अध्यक्ष डॉ.अतुल कुमार जैन के निवेदन पर लोहा मंडी में कॉविड से बचाव हेतु वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया ।

यह आयोजन सी 72 सूर्या स्टील्स पर किया गया जिसमें व्यापारियों, कर्मचारियों और मजदूर भाइयों को बिना किसी पूर्व रजिस्ट्रेशन के ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन करके कोवीशील्ड की प्रथम या दूसरी डोज 18 वर्ष से 45 वर्ष और 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए लगाई गई ।

आज आयोजित किए गए कैंप में लगभग 300 लोगों ने वैक्सीन लगवाई इस  वैक्सीनेशन कैंप जो कि गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के तत्वावधान में किया गया था सूर्य स्टील्स के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया गया और जय कुमार गुप्ता, राजीव गुप्ता और दीपक गुप्ता और ने कैंप को बहुत ही सुचारू ढंग से चलाया उसके लिए अध्यक्ष ने उनका भी धन्यवाद ज्ञापित किया ।

जिला चिकित्सालय की प्रदीप त्यागी के नेतृत्व में आई टीम का भी धन्यवाद ज्ञापित किया गया । आज आयोजित हुए कैंप में डॉ. अतुल कुमार जैन के अतिरिक्त जय कुमार गुप्ता, राजकुमार अग्रवाल, सुबोध गुप्ता,राजीव मंगल,अमरीश जैन,सतीश बंसल,सुशील जैन, मुकेश जैन,संजय गोयल,राजीव गुप्ता,कपिल जैन के अतिरिक्त काफी पदाधिकारियों और व्यापारियों की उपस्थिति और सहयोग रहा ।



पूर्व महानगर अध्यक्ष नरेंद्र भारद्वाज के आवास पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित




दिपेन्द्र सिंह —समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। स्वतंत्र दिवस के उपलक्ष पर पूर्व महानगर अध्यक्ष नरेंद्र भारद्वाज के आवास पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं गाजियाबाद लोकसभा सांसद प्रत्याशी रही श्रीमती डॉली शर्मा रही वंदे मातरम देश के  शहीदों की जय हो है हिंदुस्तान की जय भारत माता की जय के नारों से प्रांगण गूंज उठा राष्ट्रीय गान का आयोजन किया गया उसके बाद सभी लोगों ने अपने विचार रखे की और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी एन गर्ग उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग प्रदेश सचिव  जितेन्द्र गौड़ धोबी डोली शर्मा पूर्व सांसद प्रत्याशी सदस्य सुशील उपाध्याय वीरेंद्र कौशिक कामिनी शर्मा विकास खारी अमित यादव दिलशाद मलिक कपिल यादव सरदार मेहर सिंह राजेंद्र ढिल्लो अजय हितेषी रिंकू बाल्मिकी इंद्रपाल प्रधान संदीप चौहान पवन कुमार शर्मा गंगा प्रसाद दुबे उमाशंकर शर्मा आशुतोष गुप्ता अनुज चौधरी पूजा मेहता राकेश लोधी विजय तिवारी विनोद कुमार गोला रूपचंद देवेंद्र वेद बाल्मीकि मनोज भारद्वाज नितिन  भारद्वाज वासुदेव शर्मा सचिन चौधरी दिलशाद मलिक एस पी भारद्वाज जसवीर यादव अनीश खान  डॉक्टर जफर आलम आसाराम प्रजापति नसीम खान शहजाद खान अरविंद गौतम संदीप भाटी शाहिद चौधरी रविंद्र गोस्वामी   सुशील उपाध्याय वीरेंद्र कौशिक कामिनी शर्मा विकास खारी अमित यादव दिलशाद मलिक कपिल यादव सरदार मेहर सिंह राजेंद्र ढिल्लो अजय हितेषी रिंकू प्राची इंद्रपाल प्रधान

संदीप चौहान पवन कुमार शर्मा गंगा प्रसाद दुबे उमाशंकर शर्मा आशुतोष गुप्ता अनुज चौधरी पूजा मेहता राकेश लोधी विजय तिवारी विनोद कुमार गोला रूपचंद देवेंद्र वेद बाल्मीकि मनोज भारद्वाज नितिन  भारद्वाज वासुदेव शर्मा सचिन चौधरी दिलशाद मलिक एसपी भारद्वाज जसवीर यादव अनीश खान अमित गॉड डॉक्टर जफर आलम आसाराम प्रजापति नसीम खान शहजाद खान अरविंद गौतम संदीप भाटी शाहिद चौधरी रविंद्र गोस्वामीवरिष्ठ कांग्रेस नेता पीएन गर्ग उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश सचिव जितेंद्र गौड़ धोबी सुशील उपाध्याय वीरेंद्र कौशिक कामिनी शर्मा विकास खारी अमित यादव दिलशाद मलिक कपिल यादव सरदार मेहर सिंह राजेंद्र ढिल्लो अजय हितेषी रिंकू प्राची इंद्रपाल प्रधान संदीप चौहान पवन कुमार शर्मा गंगा प्रसाद दुबे उमाशंकर शर्मा आशुतोष गुप्ता अनुज चौधरी पूजा मेहता राकेश लोधी विजय तिवारी विनोद कुमार गोला रूपचंद देवेंद्र वेद बाल्मीकि मनोज भारद्वाज नितिन  भारद्वाज वासुदेव शर्मा सचिन चौधरी दिलशाद मलिक एसपी भारद्वाज जसवीर यादव अनीश खान अमित गौड़ डॉक्टर जफर आलमआयुष शर्मा और जसवीर यादव प्रशांत नगर प्रशांत नगर जी मनोज शर्मा जी आसाराम प्रजापति नसीम खान शहजाद खान अरविंद गौतम संदीप भाटी शाहिद चौधरी रविंद्र गोस्वामी सुशील उपाध्याय जी पूर्व व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष उत्तर प्रदेश आदि सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Monday, 16 August 2021

आर्य समाज ने अनेकों स्थानों पर मनाया स्वतंत्रता दिवस



धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

गाजियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में 75 वां स्वतंत्रता दिवस विभिन्न स्थानों पर यज्ञ, यज्ञोपवीत, झंडारोहण, गीत संगीत कार्यक्रम करके सोल्लास मनाया गया और आर्य जनों ने राष्ट्रीय एकता व अखंडता की रक्षा का संकल्प लिया ।

आर्य समाज नंदग्राम में आयोजित कार्यक्रम में प्रान्तीय महामंत्री प्रवीण आर्य ने यज्ञ करवाया और राष्ट्र की रक्षा के लिए आहुतियां चढ़ाई। 

केंद्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि आज राष्ट्र विषम परिस्थितियों से गुजर रहा है, राष्ट्र विरोधी ताकते सिर उठा रही हैं । ऐसे समय में युवाओं का दायित्व बढ़ जाता है अतः युवा राष्ट्रीय एकता और अखंडता का संकल्प लें । उन्होंने कहा कि कश्मीर का लाल चौक आज तिरंगे झंडों से सजा हुआ राष्ट्र भक्ति में सरोबार दिखाई दे रहा है यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का करिश्मा है जो आजादी से आज तक नहीं हो पाया वह उनकी दृढ़ इच्छाशक्ति का ही परिणाम है । अलगाववादी व आंतकवादी घटनाओं को और अधिक मजबूती से कुचलना होगा । हमें भारतीय सेना पर गर्व है जो देश की रक्षा निर्भीकता पूर्वक कर रही है ।

सुरेश प्रसाद गुप्ता, नरेश प्रसाद आर्य,सौरभ गुप्ता ने भी अपने विचार रखे ।

आर्य समाज वृंदावन गार्डन, साहिबाबाद में सुरेश आर्य ने यज्ञ करवाया व के के यादव,प्रमोद चौधरी मुख्य यजमान बने।

"जरा याद करो कुर्बानी" ऑनलाइन गीत संगीत का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें संगीता आर्या, नरेंद्र आर्य सुमन,प्रवीन आर्या,दीप्ति सपरा, नताशा कुमार,पुष्पा चुघ,प्रेम हंस, मधु खेड़ा,वीना वोहरा सुदेश आर्या,सुरेन्द्र तलवार,कमलेश भाटिया,निर्मल विरमानी, प्रवीना ठक्कर आदि ने देशभक्ति गीत सुनाये ।

आर्य नेता सुनील गुप्ता, राजेश मेहंदीरत्ता, रीता जयहिंद ने अपने विचार रखे।

आर्य समाज सूर्य निकेतन, सुल्तान पुरी,वजीर पुर जे जे कॉलोनी,नरेला,कबीर बस्ती, संदेश विहार,मोहन गार्डन,किशन गंज,सुभद्रा कॉलोनी नौरोजी नगर में यज्ञ करके यज्ञोपवीत धारण किये गए।

75 वें स्वतंत्रता दिवस पर सेवा सदन ने फहराया ध्वज और बच्चों की सामान्य-ज्ञान प्रतियोगिता का किया आयोजन




धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। सेवा सदन के प्रांगण में 75 वें स्वतंत्रता दिवस पर सेवा सदन ने फहराया ध्वज और गाया  राष्ट्रीय गान पश्चात बच्चों  की सामान्य-ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में गौरव,सौरभ तथा प्रियांशी ने प्रथम द्वितीय एवंम तृतीय स्थान पाया जिन्हें क्रमशः गोल्ड,सिल्वर,एवंम ब्रॉन्ज मैडल देकर सम्मानित किया गया , सभी प्रतिभागियों को प्रशस्त्री पत्र देकर सम्मानित किया गया।

केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय मंत्री प्रवीण आर्य ने कहा कि पराधीन भारत को स्वाधीन करने में जिन अमर क्रान्तिकारियों ने अपने जीवन की आहुतियां दे देश के लिये महान् यज्ञ किया था, 75 वें स्वाधीनता दिवस के इस अवसर पर उन सभी क्रान्तिकारियों को कृतज्ञ राष्ट्र का सश्रद्ध नमन किया व उपस्थित लोगों को हार्दिक शुभकामनायें दीं।उन्होंने आगे कहा कि सम्प्रति देश पराधीन तो नहीं है किन्तु जिन्होंने देश का बंटवारा किया था वे मुस्लिम आदि साम्प्रदायिक शक्तियां अब इसे अनधीन व तत्पश्चात् पुनः पराधीन करने में तत्पर हैं।आइये उनका विनाश व राष्ट्रोन्नति करने में हम सदा दृढोत्साही बने रहें।

इस अवसर पर सर्वश्री एम के सेठ,जी ने बच्चों को हमेशा खुश रहने के गुरु बताए,प्रमोद बंसल जी ने कहा कि हमें अपने के वीरों को जिन्होंने अपनी जान की कुर्बानी देकर देश को आजाद कराया हमेशा याद रखना चाहिए ,डॉ विवेचना शर्मा (वैद्य) एवं रीना व संजय गुप्ता जी  ने देशभक्ति के गीतों से समा बांध दिया।

मुख्य रूप से चौ मंगल सिंह, प्रमोद बंसल, मोहित कंसल, रजनी गुप्ता, कृष्णेन्दु गुप्ता,सुरेश सिंह राणा, जगबीर सिंह, गीता चौधरी, प्रिया रानी, रेनु तोमर, संजय गुप्ता,रीना, मोनिका खेन्थवाल, विनीता पाल,स्मिता समानता रॉय,रीना त्यागी,रीना शर्मा,माला शर्मा, डोली प्रिया सुमित्रा,ललित शर्मा आशा कौर आदि उपस्थित रहे।

75 वें स्वतंत्रता दिवस पर एनडीआरएफ कैंपस में किया राष्ट्रीय व्यापार मंडल ने पौधारोपण





समीक्षा न्यूज संवाददता 

गोविंदपुरम गाजियाबाद गोविंदपुरम स्थित एनडीआरफ आठवीं बटालियन के कैंपस में राष्ट्रीय व्यापार मंडल के पश्चिमी उपाध्यक्ष पंडित अशोक भारतीय ने अपनी राष्ट्रीय व्यापार मंडल के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ एवं कमांडेंट पीके तिवारी जी के सानिध्य में जवानों के साथ प्रांगण में आम का पौधा रोपित किया तथा कविता पाठ के साथ जवानों को को बहुत-बहुत बधाई शुभकामनाएं प्रदान करने के बाद कमांडेंट पीके तिवारी का सम्मान किया इस शुभ अवसर पर कमांडेंट पीके तिवारी ने सभी राष्ट्रीय व्यापार मंडल के वरिष्ठ पदाधिकारियों का स्वागत किया तथा इस शुभ अवसर पर एक बहुत ही सुंदर केक कटवा कर पंडित अशोक भारतीय जी का 66 वां जन्मदिन मनाया तथा सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों ने अपनी हार्दिक बधाई हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान की प्रशासनिक अधिकारी नरेश चौहान ने सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों का आभार प्रकट किया इस शुभ अवसर पर कोऑर्डिनेटर पंडित राकेश शर्मा, जिला अध्यक्ष बालकिशन गुप्ता, महामंत्री प्रदीप चौधरी, डॉक्टर सोनिका शर्मा, संजय गोयल कपिल गर्ग, संदीप त्यागी मनीष गोयल, मनीष सैनी,  अजय सिंघल, राजीव त्यागी 'राज' प्रभारी एवं  पर्यावरणविद, चिंटू भैया जी, वीरेंद्र कंडेरा आदि का सानिध्य प्राप्त हुआ। 

ऑल इण्डिया कायस्थ काउंसिल ने स्वतंत्रता दिवस पर कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित



समीक्षा न्यूज संवाददाता

गाजियाबाद। ‘ऑल इण्डिया कायस्थ काउसिंल’ नई दिल्ली के द्वारा आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर 36 कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया। इसमें दिल्ली-एनसीआर के 15 डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ और दो सामाजिक संस्थाएं ‘महिला उन्नति संस्था’ (भारत) और ‘नया सवेरा सोसायटी’ भी शामिल रहीं। इसके अलावा दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा व जम्मू-कश्मीर से आए पांच समाजसेवियों को ‘समाज रत्न’ तथा कई पत्रकारों को ‘प्रतिभा सम्मान’ से नवाजा गया।

विजयनगर अंतर्गत प्रताप विहार सेक्टर 11 के जी ब्लॉक स्थित फ्लोरेस अस्पताल के सहयोग से रविवार, 15 अगस्त, 2021 को आयोजित ‘कोरोना योद्धा’ सम्मान समारोह में कई जानी-मानी हस्तियां मौजूद रहीं। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं संस्था के राष्ट्रीय संरक्षक ए. सी. भटनागर, विशिष्ट अतिथि व सुभास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव, फ्लोरेस अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ एम. के. सिंह और ‘ऑल इण्डिया कायस्थ काउंसिल’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार जितेन्द्र बच्चन ने भगवान श्री चित्रगुप्त की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। अशोक श्रीवास्तव ने इस अवसर पर कहा कि कोरोनाकाल में चिकित्सकों और मेडिकल स्टाफ ने जान जोखिम में डालकर दिन-रात समाज की सेवा की है। उनके इस योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा।

इससे पहले संस्था के राष्ट्रीय संरक्षक एसी भटनागर, विशिष्ट अतिथि व सुभास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव, ऑल इण्डिया कायस्थ काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेन्द्र बच्चन और फ्लोरेस अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ एमके सिंह को ‘समाज रत्न’ सम्मान से नवाजा गया। इन सभी का फूल-माला पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर स्वागत-सत्कार किया गया। इसके बाद ऑल इण्डिया कायस्थ काउंसिल द्वारा कोरोना संक्रमण काल में पीड़ित लोगों की सेवा एवं अनुकरणीय योगदान देने वाले कर्मवीरों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में जम्मू कश्मीर से आईं समाजसेवी श्रीमती सुनीता शर्मा, महिला उन्नति संस्था के प्रमुख डॉ. राहुल वर्मा के नेतृत्व में उपस्थित पूरी टीम, नया सवेरा सोसायटी की अध्यक्ष डॉ. कमलेश भारद्वाज व कोषाध्यक्ष प्रीतिका बच्चन, वरिष्ठ समाजसेवी रूप चंद नागर, डॉ. गौरव गुप्ता, डॉ. हेमेन्द्र शर्मा, डॉ. प्रदीप कुमार, डॉ. उगन चौधरी, डॉ. ए. जमाल, डॉ. ज्ञान गौरव, डॉ. मोहम्मद अकरम खान, डॉ. अशोक श्रीवास्वत, डॉ. अखलाक अहमद, डॉ. अभिनव गुप्ता, डॉ. आशीष श्रीवास्तव, डॉ. सुजीत और डॉ. अशोक कुमार को कोरोना योद्धा सम्मान से नवाजा गया। इनके अलावा हिन्दी दैनिक ‘हिन्द आत्मा’ के प्रधान संपादक अशोक कौशिक, ‘राष्ट्रीय जनमोर्चा’ के प्रबंध संपादक मुकुल शर्मा, ‘सत्ता बंधु’ के संपादक मुकेश गुप्ता, ‘गंगा न्यूज नेशनल’ के प्रधान संपादक डॉ अशोक कुमार, एबीपी न्यूज के टीवी पत्रकार अजय भटनागर, गाजियाबाद के वरिष्ठ पत्रकार फरमान अली, नोएडा के पत्रकार शत्रुघ्न त्रिपाठी को उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए ‘प्रतिभा सम्मान’ दिया गया।

ऑल इण्डिया कायस्थ काउंसिल ने 15 अगस्त के शुभ अवसर पर अन्य जिन लोगों को ‘प्रतिभा सम्मान’ दिया है, उनमें संस्था के राष्ट्रीय सचिव विकास सक्सेना, फरीदाबाद (हरियाणा) की जिलाध्यक्ष प्रणीता प्रभात, वरिष्ठ सदस्य डॉ आरके श्रीवास्वत, गाजियाबाद टीम के मुख्य अतिथि सुधीर श्रीवास्तव, महासचिव नरेन्द्र सक्सेना, नोएडा महानगर के अध्यक्ष प्रवीन सक्सेना, पूर्वी दिल्ली टीम के अध्यक्ष सुधांशु श्रीवास्तव, संजीव श्रीवास्तव, अनुराग सक्सेना, नरेश सक्सेना, प्रिया वर्मा, सरिता श्रीवास्तव, सुनील सक्सेना, शुभांसु श्रीवास्तव, रंजीत वर्मा शामिल रहे। इनके अलावा व्यापार मंडल के युवा नेता वसीम अली, गाजियाबाद के आदर्श गुप्ता और ग्रेटर नोएडा के सफाई नायक राजपाल सिंह को भी कोरोना कर्मवीर के रूप में सम्मानित किया गया।

भारत अमृत महोत्सव के अवसर पर आयोजित इस समारोह में फ्लोरेस अस्पताल का पैरामेडिकल स्टाफ और अन्य जो गणमान्य उपस्थित रहे, उनमें पार्षद विकास खारी, संजय श्रीवास्तव, आकाश कुमार, गौरव शर्मा, पिंकी, मोनिका, अविनाश यादव, नाजिम सैफी, तनु भारद्वाज, उमा चौधरी, श्याम कुमार, जयेश कुमार शर्मा, सावित्री, अभिषेक शर्मा, रविराज शर्मा, कौरव शर्मा, अभिषेक तिवारी, सोनी गुप्ता, प्रेमवीर चौधरी, योगिता, साहस प्रियदर्शी, स्वति त्यागी, आरती पाल, सौरभ शर्मा, इरम कादरी, मीनू बेदी, संजय जायसवाल, राकेश कुमार चौधरी, एसएन वर्मा, रितेश राज, संदीप, नीलम, सुनील कुमार, मनोज उपाध्याय, संदीप मित्तल आदि शामिल हैं। अंत में ऑल इण्डिया कायस्थ काउंसिल के राष्ट्रीय सचिव विकास सक्सेना, फ्लोरेस अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एमके सिंह और डॉ. गौरव गुप्ता ने सभी अतिथियों के प्रति आभार जताते हुए कार्यक्रम का समापन किया।





आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित




धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर ‘ऑल इण्डिया कायस्थ काउसिंल’ नई दिल्ली के द्वारा 36 कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया। इसमें दिल्ली-एनसीआर के 15 डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ और दो सामाजिक संस्थाएं शामिल रहे। इसके अलावा दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा व जम्मू-कश्मीर से आए पांच समाजसेवियों को ‘समाज रत्न’ और कई पत्रकारों को भी प्रतिभा सम्मान से नवाजा गया।

विजयनगर स्थित प्रताप विहार के सेक्टर 11 में स्थित फ्लोरस अस्पताल के सहयोग से रविवार को आयोजित कोरोना योद्धा सम्मान समारोह में कई जानी-मानी हस्तियां मौजूद रहीं। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं संस्था के राष्ट्रीय संरक्षक ए. सी. भटनागर, विशिष्ट अतिथि सुभास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव, फ्लोरेस अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ एम. के. सिंह और ‘ऑल इण्डिया कायस्थ काउंसिल’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेन्द्र बच्चन ने भगवान श्री चित्रगुप्त की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। अशोक श्रीवास्तव ने इस अवसर पर कहा कि कोरोनाकाल में चिकित्सकों और मेडिकल स्टाफ ने जान जोखिम में डालकर दिन-रात समाज की सेवा की। उनके इस योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा।

संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष बच्चन ने कोरोना संक्रमण काल में पीड़ित लोगों की सेवा एवं अनुकरणीय योगदान देने वाले कर्मवीरों को फूल माला पहनाकर, शॉल ओढ़ाकर और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में जम्मू कश्मीर से आईं समाजसेवी श्रीमती सुनीता शर्मा, महिला उन्नति संस्था के प्रमुख डॉ राहुल भारद्वाज, वरिष्ठ समाजसेवी रूप चंद नागर, नया सवेरा सोसायटी की अध्यक्ष डॉ कमलेश भारद्वाज, काउंसिल के राष्ट्रीय सचिव विकास सक्सेना, सुधीर श्रीवास्तव, डॉ मुकुल शर्मा, पत्रकार अशोक कौशिक, मुकेश गुप्ता, अशोक कुमार, नरेश राजपूत, सुधांशु श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।


रामकिशन इंस्टिट्यूट में निशुल्क कोविशिल्ड वैक्सीन कैंप का आयोजन



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आव्हान पर आज संजय नगर सेक्टर 23 स्थित राम किशन इंस्टीट्यूट परिसर में निशुल्क वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन संपन्न हुआ। इस कैंप में सभी को निशुल्क कोविशिल्ड वैक्सीनेशन लगाई गई ।उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग की प्रेरणा से इस कैंप का आयोजन किया गया। यह विशेष कैंप प्रातः 9:00 बजे से शुरू हुआ और अपराहन 2:00 बजे तक संपन्न हो गया। खास बात यह है कि इस विशेष  वैक्सीनेशन कैंप का उद्घाटन आरकेआइ के निदेशक डॉक्टर आलोक गर्ग ने किया । इस अवसर पर उन्होंने अपने संक्षिप्त भाषण में कहा कि सभी लोगों को कोविड-19 से लड़ने के लिए वैक्सीन अवश्य लगवानी चाहिए। उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों के बहकावे में भ्रमित ना हो कि इस वैक्सीन से किसी भी प्रकार का कोई नकारात्मक प्रभाव शरीर पर नहीं पड़ता है।इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी भवतोष शंखधर  वैक्सीनेशन अधिकारी डॉक्टर नीरज अग्रवाल व मेडिकल इंचार्ज डॉ प्रियंका राजीव शर्मा , सरोज व मीनाक्षी सामान्य आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।





पार्षद विनोद कसाना ने लगवाया वैक्सीन केम्प, 390 लोगों ने लगवाया टीका



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। साहिबाबाद क्षेत्र नगर निगम गाजियाबाद के पार्षद विनोद कसाना के आग्रह पर वार्ड 20 भोपुरा कोरोना की रोकथाम हेतु वेक्सीन केम्प द्वारा क्षेत्र के 390 का टीकाकरण हुआ ।पार्षद ने मोदी सरकार योगी सरकार  का आभार व्यक्त करते हुए बताया की मेरे क्षेत्र में लगातार केम्पो के माध्यम से टीकाकरण हो रहा है लोग भी बहुत जागरूक है काफ़ी संख्या में केम्प पर आकर टीकाकरण करा रहे है । पार्षद विनोद कसाना ,डॉक्टर कमल ,नीरज अधाना ,जय कसाना ,डॉक्टर श्वेता शशि ,सुनील ,ऋतु सरीन ,विनोद देविराम ,गगन ,राहुल बंसल आदि उपस्तिथि रही



राज नगर एक्सटेंशन यूनिनव हाइट्स सोसायटी में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस




समीक्षा न्यूज संवाददाता

गाजियाबाद। राज नगर एक्सटेंशन यूनिनव हाइट्स सोसायटी में देश का 75 वां स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में सोसाइटी के बच्चों द्वारा कई रंगारंग व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। रंगारंग व सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी बच्चों को मेडल व पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कुछ खेलों का भी आयोजन  किया गया। जिसमे सोसायटी के बच्चों व बड़ो ने बहुत संख्या में भाग लेकर खेलों का आनंद लिया।ध्वजारोहण सोसाइटी के बुजुर्ग निवासी श्री ओम प्रकाश पँवार जी के द्वारा किया गया। 

कार्यक्रम में कोरोना की दूसरी लहर में सोसाइटी में बनाये गए अस्थायी कोरोना हॉस्पिटल में नि:स्वार्थ भाव से कोरोना मरीजों की देखभाल करने के लिए बनी सीआरटीएफ टीम में शामिल सदस्यों के द्वारा किए गए कार्यों के सम्मान में टीम के सदस्यों को कोरोना वारियर्स सम्मान से सम्मानित किया गया।समारोह में सोसाइटी के हित में भी कुछ निर्णय लिए गए जिसका सभी सोसाइटी वालों ने स्वागत किया।

कार्यक्रम में ए ओ ए अध्यक्ष श्री प्रदीप त्यागी, उपाध्यक्ष श्री सर्वेश पवार ,सचिव श्री ललित गोयल, सह सचिव श्री अतुल गुप्ता, कोषाध्यक्ष श्री सत्यपाल सिंह ,कार्यकारिणी सदस्य श्री विवेक राणा, श्री गौरव गोसाई, श्रीमती नेहा त्यागी, श्री आशीष पाल सिंह, एवं स्विंकी अग्रवाल के साथ साथ बड़ी संख्या में सोसाइटी के लोग व बच्चे भी मौजूद रहे।

महानगर महामंत्री पप्पु पहलवान द्वारा मनाया गया भव्य स्वतंत्रता दिवस




धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। वार्ड 78 शालीमार गार्डन साहिबाबाद में महानगर महामंत्री पप्पु पहलवान के द्वारा 75 स्‍वतंत्रता दिवस के अवसर पर शालीमार गार्डन मे शहीद स्थल पर भव्य स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां पर शहीदों को माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई एवं छोटे-छोटे बच्चों ने बहुत ही सुंदर देशभक्ति के गीत गाए और वरिष्ठ नागरिकों के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। महानगर महामंत्री श्री पप्पू पहलवान जी के द्वारा नगर निगम के कर्मचारियों का शॉल उड़ाकर सम्मान किया गया और छोटे बच्चों को ट्रॉफी देकर उनका उत्साह बढ़ाया  । शहीद स्थल कमेटी के द्वारा स्वतंत्र दिवस पर बहुत ही सुंदर आयोजन किया गया जिसमे आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष पदाधिकारी निवासी कार्यकर्ता छोटे बच्चे आदि सम्मिलित हुए । उक्त जानकारी प्रतीक माथुर सह संयोजक सोशल मीडिया महानगर गाजियाबाद द्वारा दी गयी।

क्षेत्रीय प्रबंधक उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने कार्यालय पर किया ध्वजारोहण




देवेन्द्र तोमर—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय, उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम, गाजियाबाद में ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रम में सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक प्रबंधक, सहायक विधि अधिकारी विक्रांत पंवार सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक कौशांबी एनके गंगवार सहायक प्रवर्तन अधिकारी आस मोहम्मद खान सुधीर कुमार संजीव चौधरी यशपाल सिंह संजय गौड़ आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।

रवि भाटी को विधायक सुनील शर्मा ने किया कोरोना वारियर्स अवार्ड देकर सम्मानित



धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

गाजियाबाद। कोरोना काल की विषम परिस्थितियों मे सामाजिक कार्यों मे सहभागिता के लिए रवि भाटी(दूरसंचार सलाहकार समिति सदस्य, पश्चिमी क्षेत्र युवा मोर्चा सदस्य) को साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा जी ने कोरोना वारियर्स अवार्ड देकर सम्मानित किया.

 इस अवसर पर रवि भाटी ने कहा की नर सेवा नारायण सेवा का मूल मंत्र ही सामजिक कार्य एवं मानव कल्याण का महामंत्र है. ये मेरा परम सौभाग्य है की बाल्यकाल से ही संघ की शाखा मे निरंतर जाने से जो संस्कार शाखा से मिले हैं वही मेरी प्रेरणा स्त्रोत है. जो संतुष्टी जन सेवा मे है उसका वर्णन शब्दों मे नही अपितु आत्मिक रूप से महसूस करने वाली चीज़ है. सभी स्वस्थ्य रहें, प्रसन्न रहें ऐसी ही ईश्वर से कामना है.सुन्दर कार्यकर्म पार्षद पवन रेड्डी द्वारा आयोजित किया साथ मे पार्षद सरदार सिंह भाटी, मण्डल अध्यक्ष राजन आर्या, कालीचरण पहलवान, कैलाश यादव, सुदीप शर्मा आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे





पालिका के रामलीला मैदान में अमृत महोत्सव का भव्य आयोजन




वाचस्पति रयाल—समीक्षा न्यूज   

नरेंद्रनगर।  पालिका के रामलीला मैदान में देश का 75 वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पालिका अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार ने ध्वजारोहण के साथ पालिका के रामलीला मैदान में आयोजित सामूहिक झंडारोहण से कार्यक्रम की शुरुआत की।  देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चीयर्स ऑफ इंडिया कार्यक्रम के तहत जिला युवा मोर्चा उपाध्यक्ष विवेक उनियाल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में एकत्रित हुए युवाओं द्वारा एक ही आकर्षक पोशाक में 3 किलोमीटर दौड़ का कार्यक्रम सभी में जोश,उत्साह और उमंग भरने वाला था।  इस मौके पर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार ने देश की आजादी के इतिहास को दोहराते हुए कहा कि देश पर प्राण न्योछावर करने वाले वीर सपूतों की अमर गाथा हमें अपनी माटी की सुरक्षा के लिए मर मिटने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि यह दिन देश की हिफाजत में शहीद हुए वीर सपूतों,सरहदों पर अपनी जान की परवाह किए बिना,अपनी मातृभूमि की आन-बान और शान की रक्षा में तत्पर मातृभूमि के रणबांकुरों के जज्बे को सलाम करने का है।  उन्होंने शहर को सुंदर और साफ रखने, विकास योजनाओं को अमलीजामा पहनाने के लिए सभी से रचनात्मक सहयोग की अपील की। इस मौके पर पूर्व पालिका अध्यक्ष व शहर के जाने-माने एडवोकेट सोवन सिंह नेगी निधि सारगर्भित विचार रखे।  उधर दूरदराज क्षेत्रों से भी 75 वें स्वतंत्रता दिवस को धूमधाम से मनाये जाने की समाचार प्राप्त हुए हैं। धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्रनगर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रीति कुमारी ने ध्वजारोहण किया। छात्र छात्राओं ने देशभक्ति से ओतप्रोत नाटक तथा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया। इस मौके पर प्राचार्य प्रीति कुमारी,व०प्राध्या०डा० अनिल कुमार नैथानी, डा०ईरा सिंह ने अपने सारगर्भित वक्तव्यों को रखते हुए कहा, देश रक्षा में शहीद व सीमा पर तैनात जवानों के जज्बे को पूरा देश सलाम करता है।कहा कि मातृभूमि के विकास के लिए जो जहां जिस ओहदे पर भी है, अपने-अपने कार्यों का सही निर्वहन से ही राष्ट्र प्रगति की ओर अग्रसर होता है। उधर बेलमति चौहान रा०महा वि० पोखरी(क्वीली) की प्राचार्य सुमिता श्रीवास्तव ने झंडारोहण किया। प्राचार्य सुमिता श्रीवास्तव, भूगोल विभाग अध्यक्ष एके सिंह, प्रो० विवेकानंद,डॉ राम भरोसे,डॉ मुकेश सेमवाल व छात्र-छात्राओं में आकाश,राजवीर तथा कुमारी प्रीति ने आजादी के अमृत महोत्सव पर सारगर्भित विचार रखे। कॉलेज के एनएसएस इकाई के स्वयंसेवकों ने देशभक्ति से ओतप्रोत नाटक व गीतों की प्रस्तुतियों से उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया। छात्रा-प्रीति,शिवानी,कविता, प्रियंका,आंचल,प्रेरणा,अंजलि, प्राची,सुमन,सिमरन व किरणदीप अंजवाल ने शानदार लघु नाटिकाओं सहित देशभक्ति से ओतप्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस मौके पर महाविद्यालय की डॉक्टर सरिता,रचना राणा, अंकित कुमार, रेखा नेगी,सुनीता असवाल,दीवान सिंह,मूर्ति लाल, नरेश रावत व राजेंद्र आदि उपस्थित थे।

राघव स्वरूप को कॉरोना वॉरियर्स अवार्ड से नवाजा गया



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

मुजफ्फरनगर। पीसीएमए डॉक्टर्स एसोसिएशन के तरफ से मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज के निदेशक श्री राघव स्वरूप को कॉरोना वॉरियर्स अवार्ड से नवाजा गया। पीसीएमए के सहारनपुर एवं मुजफ्फरनगर एरिया के उपाध्यक्ष और मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर मंगतराम पासी ने आवाज देकर श्री राघव स्वरूप को सम्मानित किया। डॉ एस के शर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष पीसीएमए डॉक्टर एसोसिएशन ने बताया कि कोरोनावायरस तमाम मरीजों के लिए मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज ने मरीजों को बचाने के लिए बहुत जद्दोजहद किया और मुजफ्फरनगर, सहारनपुर क्षेत्र में यह अनोखा करोना अस्पताल रहा जहां हर तरह के मरीज को सुविधा प्रदान की गई। 12 अगस्त 2021 को  350 डॉक्टर्स का कॉन्फ्रेंस भी मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में करोना वारियर्स के विचार विमर्श पर बहुत बड़ा कॉन्फ्रेंस रखा गया जिसमें मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, देहरादून, आगरा, नागालैंड, बिहार, झारखंड, बिजनौर, कोलकाता, राजस्थान, गाजियाबाद, मेरठ, हिंदुस्तान के मुख्तलिफ इलाकों से लोग तशरीफ लाएं और मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में विशेष प्रबंध किया गया।




लोहा मंडी में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस पर्व




दिपेन्द्र सिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। भारतवर्ष की आजादी का 75 वां स्वतंत्रता दिवस अमृत महोत्सव के रूप में पूरे देश में मनाया जा रहा है, उसी क्रम में गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के तत्वावधान में भी इस स्वतंत्रता दिवस को सभी लोहा व्यापारियों ने हर्षोल्लास के साथ लोहा मंडी में तारा स्टील चौक पर मनाया ।

गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के अध्यक्ष डॉ.अतुल कुमार जैन ने ध्वजारोहण किया सभी साथियों ने सहयोग किया उसके उपरांत मिष्ठान वितरण किया गया। और इस अवसर पर देश को आजाद कराने के लिए अमर शहीदों की कुर्बानी को याद किया गया तथा सभी शहीदों को नमन किया साथ ही डॉ.अतुल कुमार जैन ने सभी व्यापारियों से निवेदन किया कि यह त्योहार बहुत बड़ा राष्ट्रीय पर्व है इसको सपरिवार हर्षोल्लास से मनाना चाहिए देश और प्रदेश प्रगति के पथ पर अग्रसर है उसमें व्यापारियों की सहभागिता बहुत ही महत्वपूर्ण होती है और सभी लोग देश और प्रदेश को आर्थिक मजबूती प्रदान करते हैं, इसी तरह मेहनत और ईमानदारी से कार्य करते रहे तो देश अवश्य ही विश्व गुरु के रूप में उभर कर आएगा ।

कोरोना महामारी से संपूर्ण देश जूझ रहा है और अभी संकट टला नहीं है तीसरी लहर की आशंका व्यक्त की  जा रही है उसके लिए सभी से निवेदन किया कि कोरोना महामारी से बचाव के सभी उपायों का पालन करते रहें मास्क का प्रयोग करें 2 गज की दूरी बनाकर रखें और वैक्सीनेशन जरूर कराएं, वैक्सीनेशन से ही बहुत बड़ा बचाव इस कोरोना महामारी से संभव है । केंद्र और राज्य सरकार द्वारा पूरे देश और प्रदेश में वैक्सीनेशन का अभियान बहुत सफलतापूर्वक चल रहा है इस कोरोनावायरस से बचाव हेतु  वैक्सीनेशन का लाभ सभी को उठाना चाहिए ।

विश्व हिंदू परिषद् द्वारा मनाया गया अखंड भारत संकल्प दिवस कार्यक्रम



दिपेन्द्र सिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद । विश्व हिंदू परिषद् गाजियाबाद महानगर की और से अखंड भारत संकल्प दिवस कार्यक्रम बुद्ध विहार प्रखंड के अंतर्गत मनाया गया जिसमे विभाग महानगर व प्रखंड खंड पदाधिकारी कार्यकर्त्ताऔ ने हिस्सा लिया साथ ही संकल्प लिया गया की हम सबको फिर से   भारत जो खंड खंड मे बटा है उसे पुनः अखंड बनाना है इससे पहले एक भव्य यात्रा का भी विहिप गाजियाबाद महानगर के और बुद्ध विहार मे ही आयोजन किया गया जिसमें अनेको कार्यकर्त्ता मौजूद रहे साथ कोरोना गाईड लाईन का पालन भी किया गया यह यात्रा 20 फुटा 25 फुटा ग्रीन होटल होते हुए गुप्ता कार्यालय पर इसका समापन हुआ ।।

भारतीय मजदूर संघ लोनी शाखा की टीम ने धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस




धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। भारत अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। 15 अगस्त 1947 को हमें अंग्रेजों के चंगुल से आजादी मिली थी। 15 अगस्त के दिन हर साल भारत के प्रधानमंत्री दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले पर तिरंगा फहराने के बाद देश को संबोधित करते हैं।

स्वतंत्रता सेनानियों के विद्रोह और आंदोलन से हारकर अंग्रेजों ने भारत मुक्त कर दिया। 15 अगस्त 1947 की आधी रात भारत को अंग्रेजों से आजादी मिली। तभी से इस दिन को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसके साथ ही 15 अगस्त का दिन युवा पीढ़ी को आजादी का महत्व और देश के प्रति अपना कर्तव्य समझाने का भी दिन है। भारतीय मजदूर संघ लोनी शाखा की टीम ने कई जगहों पर मजदूरों के साथ ध्वजारोहण किया और 15 अगस्त के दिन स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया भारत माता की जय,, वंदे मातरम,, जय हिंद,, जिसमें गाजियाबाद जिले के अधिकारी विजेंद्र जी अनिल चौधरी महावीर महतो लोनी शाखा टीम से लोनी नगर अध्यक्ष देवेंद्र कुमारनगर मंत्री नरेश कोषाध्यक्ष पिंटू कार्यालय मंत्री अच्छे लाल, संयुक्त मंत्री जीतू व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

पार्षद मनोज गोयल ने किया ​विभिन्न कार्यक्रमों में ध्वजारोहण




धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। 75 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद मनोज गोयल द्वारा वार्ड 72 में वैशाली सेक्टर 1 और कौशांबी में गंगा उदयगिरि ए ब्लॉक सहित 10 जगहों पर झंडा जाकर इस उत्सव को मनाया गया इस अवसर पर प्रमुख रूप से संचालक मक्खन लाल जी कोरोना योद्धा डॉ रितु वर्मा हिमाचल की प्रमुख गायिका ज्योति वर्मा अवधेश कटिहार शिव शंकर उपाध्याय विनोद डॉक्टर एसएन शर्मा विमला भट्ट पवित्रा गौरी नीतू जैन दीप्ति रावत सहित क्षेत्र के अन्य लोग उपस्थित रहे

एम.एम.एच. कॉलेज, गाजियाबाद की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। भारतीय स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर संपूर्ण भारतवर्ष में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इसी क्रम में आज एम.एम.एच. कॉलेज, गाजियाबाद की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने इसे बड़े उत्साह के साथ मनाया। कार्यक्रम का संचालन डा. ईशा शर्मा के द्वारा किया गया। डा. यूसी शर्मा, डीन स्टूडेंट वेलफेयर ने महाविद्यालय में अमृत महोत्सव पर उच्च शिक्षा निदेशक, उत्तर प्रदेश का संदेश पढ़ कर सभी को सुनाया। महाविद्यालय के प्राचार्य डा. मुकेश कुमार जैन द्वारा तिरंगा फहराया गया और सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कोविड के दौर में एन.एस.एस. और एन.सी.सी. स्वयंसेवकों द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों को सराहा।एनसीसी कैडेट द्वारा ड्रिल की गई।एन.एस.एस. स्वयंसेवक कैफ खान ने महाविद्यालय में अमृत महोत्सव पर अपने विचार रखे तथा स्वयंसेवक करुणा, काजल, भूपेंद्र, कंचन, ज्योति कश्यप और करुण द्वारा देशभक्ति गीत पर नृत्य की प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम का समापन स्वयंसेवकों द्वारा फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 की शुरुआत कर के किया गया। कार्यक्रम में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डा. गौतम बनर्जी, डा. संजीत प्रताप सिंह, डा अनुपमा गौड़ तथा आरती सिंह ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।शाम के वक्त महाविद्यालय स्तरीय ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें महाविद्यालय के 70 से अधिक छात्र-छात्रओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ 6 स्थान क्रमशः सतीश कुमार,ज्योति, करुणा सिंह,शिवप्रताप यादव,अनुज,भारती प्राप्तकर्ता रहे।सभी प्रतिभागियों को ई -प्रमाणपत्र प्रदान किये गए।सर्वश्रेष्ठ 6 को महाविद्यालय में पुरस्कृत किया जाएगा।प्रतियोगिता का सयोंजन श्रीमती आरती सिंह द्वारा किया गया तथा प्रतियोगिता को आयोजित करने में डॉ० आभा दुबे का सहयोग रहा। साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद,एमएमएच कॉलिज की संयोजिका डॉ ईशा शर्मा द्वारा सभी विजेताओं को एवं प्रतिभागियों को बधाई दी।

देश की एकता और अखण्डता के लिये राष्ट्रभाव का मान जरूरी":- रंजीता धामा



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। भारतीय जनता पार्टी की लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने लोनी क्षेत्र मे भारत देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विभिन्न संगठनों व आरडब्लूए के द्वारा आयोजित कार्यक्रमों मे पँहुचकर ध्वजारोहण किया । 

1:-सर्वप्रथम नगरपालिका कार्यालय पर ध्वजारोहण ।

2:- कासिम विहार मे मदरसे पर ध्वजारोहण ।

3:- लालबाग बी ब्लाक विपिन त्यागी के यँहा पार्क मे ध्वजारोहण ।

4:- सी ब्लाक लालबाग मंदिर वाले पार्क मे ध्वजारोहण ।

5:- रामलीला पार्क डीएलएफ मे ध्वजारोहण ।

6:- अंकुर विहार डी-8 वार्ड 28 मे आरडब्लूए के दूारा आयोजित कार्यक्रम मे ध्वजारोहण ।

7:- सरस्वती विहार वार्ड नं 22 मे कालोनीवासियों के दूारा आयोजित कार्यक्रम मे ध्वजारोहण ।

इस अवसर पर कालोनीवासियों व आरडब्ल्यूए के पदाधिकारीगणों दूारा लोनी की लाडली चैयरमेन रंजीता धामा का फूल-माला पहनाकर व बुके देकर ढोल-नगाडों के साथ जोरदार स्वागत किया । 

लोनी नगरपालिका अध्यक्ष ने सभी कार्यक्रमों मे मुख्य अतिथि के रूप मे शिरकत की तथा ध्वजारोहण किया । 

इस अवसर पर लोनी नगरपालिका अध्यक्ष ने सभी को संबोधित करते हुये कहा कि आप सभी को देश के 75वें स्वतन्त्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा सभी से अपने राष्टध्वज व राष्ट्रीय प्रतीकों के प्रति आदर भाव रखते हुये केवल वर्ष मे दो दिन 26 जनवरी व 15 अगस्त को ही देशभक्ति व राष्ट्भक्ति ना दिखाकर जीवन भर अपने ह्रदय मे अपने राष्ट्र के प्रति हमेशा सम्मान रखने के लिये कहा  क्यूंकि ये देश भारत ही है जंहा हम पैदा हुये हैं एवं अपना जीवन हर तरह की आजादी के साथ जी रहे हैं हर जाति धर्म व समाज के लोगों के मिलने से हमारा देश बना है जो कश्मीर से लेकर कन्या कुमारी तक एक है हमारे देश मे हर 50 कोस पर वाणी व पानी का बदलाव होता है जो हमारे देश की सामाजिक समरसता को दर्शाता है कि हमारे देश मे विभिन्न प्रकार की बोलियाँ बोली जाती है हर राज्य की अलग भाषा है लेकिन हम सभी किसी भी जाति धर्म व समाज का हिस्सा होते हुये भी प्रथमत: व अनतत: केवल भारतीय हैं ।

यही भारतीय होने का गौरव हम भारतवासियों को बनाये रखने की आवश्यकता है आज हमारा देश विकासशील देशों की श्रेणी से आगे निकलकर तरक्की की राह पर दौड रहा है ये सब हमारी वर्तमान सरकारों की दूरदर्शिता से संभव हो पाया है । 

इस अवसर पर रंजीता धामा ने सभी के साथ लेकर कहा कि "भरा नहीं जो भावों से बहती जिसमें रसधार नहीं।

वह हृदय नहीं है पत्थर है जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं।

लोनी नगरपालिका अध्यक्ष ने सभी को साथ लेकर राष्ट्रगीत गाया एवं 

"जय हिन्द" 

"जय जवान जय किसान"

"भारतीय सेना के सम्मान मे जोरदार नारेबाजी की" तथा देश की स्वतंत्रता व अखण्डता के लिये अपने जीवन का सर्वोच्च न्यौछावर करने वाले सभी वीरों को याद किया कि किस प्रकार से आपके और हमारे परिवारों के युवा साथी देश की सरहद पर वीरता के साथ डटे हुये हैं ।

रंजीता धामा ने देश की स्वतंत्रता के लिये अपने प्राणों का बलिदान देकर हम भारतीयों की आजादी के लिये जिन महापुरुषों ने तथा योद्धाओं ने अपना योगदान दिया सभी को याद किया ।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी शुभांगी शुक्ला,तहसीलदार शिव 

नरेश सिंह, अधिशासी अधिकारी शालिनी ,अधिशासी अभियंता पकंज गुप्ता,एस एन सिंह, प्रणव बाबू, समस्त सम्मानित सभासदगण नगरपालिका लोनी, कर्मचारीगण नगरपालिका




लोनी, विपिन त्यागी, मोनू चौधरी, धर्मेन्द्र, कारी फरमान, कारी वकील, ब्रहमेश तिवारी, विजय मिश्रा, संजय चौहान, भगत सिंह वर्मा,डा शकील, अनीता जैन, अजूं अरोडा, वैशाली सिंह, नीलम चौधरी, नमिता वर्मा, अँजली ठाकुर सहित सैकड़ों की संख्या मे कालोनी के लोग उपस्थित रहे ।


सिलाई केंद्र की सफल प्रशिक्षणार्थियों को रोटरी क्लब ने वितरित किए डिप्लोमा




धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

गाज़ियाबाद।,स्थानीय संजय नगर सेक्टर 23 स्थित राम किशन इंस्टीट्यूट परिसर में रोटरी क्लब गाजियाबाद सफायर के तत्वावधान में सिंगर सिलाई केंद्र में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली महिलाओं को आज डिप्लोमा सर्टिफिकेट वितरित किए गए और सभी सफल प्रशिक्षणार्थियों को सहायक मंडल अध्यक्ष एके जैन ने डिप्लोमा सर्टिफिकेट वितरित किए। वरिष्ठ रोटेरियन डॉक्टर आलोक गर्ग ने रोटरी क्लब द्वारा संचालित सिलाई केंद्र की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह बड़ी खुशी की बात है कि यहां से सफल प्रशिक्षणार्थी अब अपने पैरों पर खड़ी हो जाएंगी बल्कि अपने जीवन को भी स्वाबलंबी बना सकेंगी। इस अवसर पर 

छाता एवं फूड पैकेट भी वितरित किए गए ।खास बात यह है कि इस केंद्र पर गरीब और बेसहारा महिलाओं को निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण दिया जाता है।इस मौके पर स्कूल परिसर में प्रशिक्षण के लम्हे को यादगार बनाने के लिए औषधीय और फलदार पौधे भी रोपित किए गए। रोटरी क्लब गाजियाबाद सफायर की अध्यक्षा आशिमा जैन और रोटेरियन निशा गर्ग ने बताया कि इस सिलाई केंद्र का उद्देश्य महिलाओं को स्वावलंबी बनाना है ताकि भविष्य में उन्हें किसी भी प्रकार की कोई आर्थिक कठिनाई न हो। इस अवसर पर रोटेरियन रिया गोयल ,दीपा गर्ग, अनीता सिंघल ,अलका गर्ग ,अमिता गर्ग ,राधा गोयल ,पूर्ति बंसल, राखी गर्ग  अंजू डंग, रिंकी अग्रवाल,रचना चावला, सुनीता अग्रवाल, अंजली गुप्ता, मनीषा गुप्ता, उपस्थिति रहे।

किसान यूनियन के कार्यकर्ता रखें संयम सिसौली जैसे घटना न दोराही जाऐ-अमित पंवार



समीक्षा न्यूज नेटवर्क

भाजपा नेता अमित पंवार ने सिसौली की घटना पर दुख व्यक्त किया उन्होंने बताया की में स्वयं भी मुजफ्फरनगर का निवासी ही पुर्व में हुवे दंगों से अभी शहर उबर नहीं पाया है। कोई भी जनप्रतिनिधि कभी भी कहीं भी जा सकता है। आप इस तरह से दुर्व्यवहार नहीं कर सकते भाजपा कार्यकर्ता हमेशा से शान्त स्वभाव के लिऐ जाने जाते हैं। इसका मतलब ये नहीं कोई भी कहीं भी दुर्व्यवहार करें अभी कुछ दिन पहले दिल्ली गाजीपुर बोर्डर पर भी ऐसा ही हूवा था जिस पर भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं अब मुजफ्फरनगर में भी यही है। फेसबुक पर कुछ लोग संजीव बालियान जी की तुलना ओवैसी से कर रहे हैं। में इन लोगों से कहना चाहता हूं में उनकी तुलना भगत सिंह चंद्रशेखर आजाद सुभाष चन्द्र बोस से करता हूं आप सभी शान्ति बनाए रखें ताकि शहर में आवाम चैनो अमन से रह सके हमारे शहर में पवित्र शुक्रताल है। में चाहता हूं हमारे शहर तुलना हरिद्वार से हो ना कि मुजफ्फराबाद से हो