Friday, 20 August 2021

उत्तराखंड मुख्यमंत्री से मिला अखिल भारतीय क्षत्रिय सेना का प्रतिनिधि मंडल,दी बधाई



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। अखिल भारतीय क्षत्रिय सेना के राष्ट्रीय प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री उत्तराखंड से शिष्टाचार भेट कर प्रदेश में राजपूत समाज को मजबूत करने के लिए सौंपा मांग पत्र। मुख्यमंत्री को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित।

अखिल भारतीय क्षत्रिय सेना राष्ट्रीय संगठन के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर गौरव सिंह राणा व राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ प्रदीप रघुवंशी के नेतृत्व में संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने देहरादून में मुख्यमंत्री के कैम्प कार्यालय पर पहुंच कर देवभूमि उत्तराखंड प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री बनने पर उन्हें अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर बधाई दी।साथ ही संगठन के राष्ट्रीय प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी जी को क्षत्रिय समाज के उत्थान के लिए अपना मांग पत्र देते हुए मुख्यमंत्री से व्यापक चर्चा भी की।इस दौरान प्रतिनिधिमंडल में राष्ट्रीय प्रभारी योगेंद्र सिंह,राष्ट्रीय प्रवक्ता बहन कल्पना सिंह राठौर, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी दीपेश सिंह भदौरिया,राष्ट्रीय महासचिव संजीव सिंह ,प्रदेश उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश सुरजीत सिंह भदौरिया,प्रदेश संगठन मंत्री उत्तर प्रदेश प्रशांत सिंह चौहान शामिल रहे।

"सुन्दर कालोनी सुन्दर लोनी":- रंजीता धामा



दीपेन्द्र सिंह—समीक्षा न्यूज

लोनी। भारतीय जनता पार्टी की लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने वार्ड 29 सरस्वती विहार मे कूड़े की हरी व नीली बाल्टी वितरित की ।

कार्यक्रम के आयोजकों दूारा लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा का फूल-माला पहनाकर स्वागत किया ।

इस अवसर पर लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने सभी को हरी व नीली बाल्टी वितरित की जिससे कि सभी कालोनीवासी गीला कूडा व सूखा कूडा अलग-अलग इक्ट्ठा करे तथा नगरपालिका के दूारा कूडा उठाने वाली गाडियों मे डाल दे जिससे कि आस-पास साफ-सफाई रहे तथा किसी भी प्रकार की बीमारी के संक्रमण का खतरा ना रहे तथा सभी स्वस्थ रहे ।

लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने सभी को साफ-सफाई को लेकर भी जागरूक किया तथा सभी को सफाई का महत्व बताया कि यदि हम अपने घर व मोहल्ले पडोस मे साफ -सफाई बनाये रखते हैं तो किस प्रकार से संक्रमण से होने वाली बिमारियों से बचे रह सकते हैं तथा सफाई को लेकर हमारे देश मे जो एक बडा अभियान सरकार ने चलाया हुआ है सरकार के साथ मिलकर देश को भी साफ रख सकते हैं । 

इस अवसर पर सभासद याकीन अली, समाजसेवी मोनू मुण्डे , राम सिंह, अनीश अली, जाहिद अली, लालमन हलवाई, पृथ्वी सिंह,नौमान अली, नसीमा बेगम, सुनीता देवी, आसमा, जया, ईश्वरी देवी, नेहा देवी सहित सैकड़ों की संख्या मे कालोनी की महिलाएं व पुरुष उपस्थित रहे ।

राष्ट्रीय व्यापार मंडल का हुआ विस्तार, मदन शर्मा बने जिला मंत्री व विशाल चौधरी बने नन्द ग्राम इकाई के अध्यक्ष



दीपेन्द्र सिंह—समीक्षा न्यूज   

गाजियाबाद। राष्ट्रीय व्यापार मंडल के द्वारा नंदग्राम रेत मंडी मेन रोड पर स्थित चौधरी प्रॉपर्टीज के कार्यालय पर संगठन विस्तार हेतु एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जिलाध्यक्ष बालकिशन गुप्ता बालू भाई के द्वारा जिला सचिव के रूप में नंद ग्राम के व्यापारी मदन शर्मा को शामिल किया गया। इस अवसर पर मदन शर्मा ने कहा कि मुझे राष्ट्रीय व्यापार मंडल की जिले की टीम से जोड़ने पर जिला अध्यक्ष बालकिशन गुप्ता व शीर्ष नेतृत्व का बहुत बहुत आभार। मैं विश्वास दिलाया हूं कि सदैव व्यापारियों के लिए संघर्षशील रहते हुए संगठन में अपनी जिम्मेदारियों का पूर्ण निष्ठा के साथ निर्वहन करूंगा। बैठक में नन्द ग्राम अध्यक्ष के लिए विशाल चौधरी की घोषणा की गई। बैठक के दौरान राष्ट्रीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर पंडित राकेश शर्मा(सदरपुर), प्रदेश महामंत्री व पश्चिमक्षेत्र के प्रभारी प्रदीप चौधरी, पश्चिम क्षेत्र उपाध्यक्ष पंडित अशोक भारतीय, युवा जिला अध्यक्ष मनीष गोयल, विधान सभा अध्यक्ष प्रवीण भाटी, विकास चुग, जगत यादव,रामनिवास बंसल, विजय चौधरी, वासु त्यागी, प्रवीण चौधरी , अमरपाल चौधरी आदि शामिल रहे। बैठक के उपरांत युवा जिलाध्यक्ष मनीष गोयल का जन्मदिन सभी व्यापारियों ने केक काटकर हर्षोल्लास के साथ मनाया बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Thursday, 19 August 2021

वर्ल्ड फोटोग्राफी डे के मौके पर फोटो प्रदर्शनी का आयोजन




राजेन्द्र सिंह— समीक्षा न्यूज  

हापुड। नवोदय युवा समिति द्वारा वर्ल्ड फोटोग्राफी डे के मौके पर फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया मंडी स्थित समिति कार्यालय में लगाई गई फोटो प्रदर्शनी मैं देशभक्तों के चित्र लगाए गए इस मौके पर शिक्षिका उर्मिला शर्मा ने कहा कि देशभक्तों पर आधारित फोटो प्रदर्शनी का आयोजन सराहनीय कदम है इस प्रकार के आयोजन से हमारे देश के लिए जिन्होंने कुर्बानी दी उनके विषय में युवा वर्ग को जानकारी तो मिलती है उन्हें नमन करने का अवसर भी मिलता है नवोदय युवा समिति व नवोदय फोटोग्राफिक  क्लब के संयुक्त तत्वाधान में लगाई गई फोटो प्रदर्शनी में शामिल फोटो को देखकर अनिता सैनी ने कहा कि वर्ल्ड फोटोग्राफी दिवस पर आयोजित फोटो प्रदर्शनी एक अच्छी पहल है इसके माध्यम से युवा पीढ़ी को प्रेरणा मिलती है फोटोग्राफी डे के मौके पर देशभक्तों पर आधारित फोटो प्रदर्शनी देखने पहुंचे क्षेत्रवासियों ने प्रदर्शनी की सराहना की कार्यक्रम संयोजक छायाकार  राजेंद्र राठी ने जानकारी दी कि देशभक्तों पर आधारित फोटो प्रदर्शनी में धौलाना क्षेत्र के क्रांतिवीरो के साथ राजगुरु ,भगत सिंह, सुखदेव रानी लक्ष्मीबाई ,लाला हरदयाल ,राव तुला राम ,गुरु राम सिंह ,फतेह अली टीपू ,मंगल पांडे सहित अनेकों देशभक्तों के चित्र फोटो प्रदर्शनी में लगाए गए कार्यक्रम के सह संयोजक महेंद्र सिंह सैनी ,सौरव बंसल, तरुण बंसल ,ने प्रदर्शनी देखने पहुंचे दर्शकों का आभार प्रकट किया इस आयोजन को सफल बनाने में विकी सिंह ,निर्मल शर्मा, बबीता शिवानी तोमर ,विशाल कौशिक विनय शर्मा ,संजय अग्रवाल, गगन मित्तल ,आलोक गर्ग, नरेंद्र कुमार ,मनोज शर्मा ,आदि का सहयोग रहा

रक्षक कल्याण ट्रस्ट अराजपत्रित पुलिस वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिजेन्द्र सिंह यादव की संस्तुति पर राष्ट्रीय महासचिव तारकेश्वर सिंह ने की ओम प्रकाश सिंह सदस्यता समाप्त



प्रमोद मिश्रा—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद/वाराणसी। रक्षक कल्याण ट्रस्ट अराजपत्रित पुलिस वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिजेन्द्र सिंह यादव की संस्तुति पर ओमप्रकाश सिंह की सदस्यता समाप्त की गयी। संस्था विरोधी गतिविधयों में संलिप्त अन्य छ: को बाहर का रास्ता दिखाया। राष्ट्रीय महासचिव तारकेश्वर सिंह  ने एक पत्र जारी करते हुए बताया कि 1/8/2021 को श्रीनिवास सिंह पुत्र श्री कुबेर नाथ सिंह मोहल्ला बद्री नगर कॉलोनी भुल्लनपुर  जनपद वाराणसी के निवास पर मा. बृजेन्द्र सिंह यादव संस्थापक / अध्यक्ष रक्षक कल्याण ट्रस्ट अराजपत्रित पुलिस वेलफेयर एसोसिएशन  एवं राष्ट्रीय कमेटी को संज्ञान में दिए बगैर संस्था की बैठक आयोजित की गई जिसमें संस्था के गैर सदस्यों द्वारा प्रस्ताव पारित करके अवैध तरीके से खुद को प्रदेश अध्यक्ष रक्षक कल्याण ट्रस्ट का घोषित किया गया और संस्था के सदस्यों एवं पदाधिकारियों को भ्रमित करने के उद्देश्य से संस्था की गैर सदस्य दंगल सिंह यादव द्वारा सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार किया गया है

 रक्षक कल्याण ट्रस्ट अराजपत्रित पुलिस वेलफेयर एसोसिएशन के संविधान व नियमों व विनियमों के विपरीत अपनी स्वेच्छाचरिता करते हुए खुद अवैध तरीके से  प्रदेश अध्यक्ष घोषित करके संस्था विरोधी गतिविधियां की गई है इस तरह आप संस्था विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाए गए है इसी परिपेक्ष में आपसे दिनांक 2/8/2021 को कारण बताओ नोटिस जारी करके जवाब भी मांगा गया था लेकिन कारण बताओ नोटिस का समय से जवाब आपके द्वारा प्रस्तुत नहीं किया गया बल्कि कारण बताओ नोटिस के बावजूद भी सोशल मीडिया पर मनमाना पूर्ण तरीके से वीडियो बनाकर अपने को अवैध तरीके से प्रदेश अध्यक्ष मनमाना पूर्ण तरीके से घोषित करके संस्था विरोधी गतिविधियों की चरम सीमा पार कर दी गई है

 अतः  आपके द्वारा संस्था विरोधी गतिविधियां अपनाए जाने के फलस्वरूप आपकी रक्षक कल्याण ट्रस्ट अराजपत्रित पुलिस वेलफेयर एसोसिएशन की प्रारंभिक सक्रिय सदस्यता समाप्त की जाती है तथा पूर्व में दिए गए सभी पदों को निरस्त किया जाता है अब श्री ओम प्रकाश सिंह का इस संस्था से कोई लेना देना नहीं है अब वो अपनी कथनी व करनी के स्वयं जिम्मेदार होंगे।

संजीव गुप्ता ने की प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह से शिष्टाचार भेंट



दीपेन्द्र सिंह—समीक्षा न्यूज  

दिल्ली। भाजपा उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह से दिल्ली में कोषा अध्यक्ष संजीव गुप्ता ने शिष्टाचार मुलाकात की। मुलाकात के दौरान संजीव गुप्ता ने अनेक सामाजिक व राजनीतिक मुद्दों पर स्वतंत्र देव सिंह से वार्ता की। 

केंद्रीय राज्यमंत्री भारत सरकार भानु प्रताप सिंह का प्रीतम सिंह किसान ने किया स्वागत





दीपेन्द्र​ सिंह—समीक्षा न्यूज  

हमीरपुर ।। केंद्रीय राज्यमंत्री भारत सरकार भानु प्रताप सिंह का पूर्व लोकसभा प्रत्याशी हमीरपुर महोबा तिंदवारी लोकसभा सीट प्रीतम सिंह किसान ने किया स्वागत व सम्मान इस मोकै पर राष्ट्रीय मंत्री किसान मोर्चा भाजपा राजेश सिंह सेंगर सांसद पुसपेंद सिंह चंदेल , क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह,  जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह सेंगर उपस्थित रहे ।।

जन आशीर्वाद यात्रा में पार्षद पिंटू सिंह व पार्षद ललित कश्यप ने दिया अपने साथियों सहित सहयोग




दीपेन्द्र सिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। नगर निगम पार्षद पूर्वांचल समाज संयोजक गाजियाबाद पार्षद पिंटू सिंह व नगर निगम जुझारू पार्षद ललित कश्यप कार्यकारिणी सदस्य पश्चिम उत्तर प्रदेश ओबीसी मोर्चा ने जन आशीर्वाद यात्रा मे अपने समर्थकों के साथ जाकर यात्रा मे सहयोग किया व समर्थन दिया साथ ही उन्होनें कहां यह यात्रा ऐतिहासिक होने जा रही है और हम लोग आगामी विधानसभा चुनाव उत्तर प्रदेश मे लगभग 350 से ज्यादा सीटे जितने जा रहे है आगे कहां सभी कार्यकर्त्ता योगी जी मोदी जी के इस लक्ष्य को जरूर पूरा करेगें साथ ही लक्ष्य को पूरा करने के लिए आज से लग भी गयें।

Wednesday, 18 August 2021

स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए की जाएं प्रतियोगिताएंः उप जिला निर्वाचन अधिकारी ऋतु सुहास



धनसिंह-समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु सुहास द्वारा अपने कार्य कक्ष में मतदाता जागरूकता के अंतर्गत जनपद के कॉलेजों के प्रबंधकों के साथ बैठक आहूत की गई। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने सभी का परिचय प्राप्त करते हुए मतदाता सूची में 18 वर्ष के आयु पूर्ण कर चुके छात्र-छात्राओं के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित करने के लिए निर्देशित किया साथ ही स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने के लिए भी निर्देशित किया। उन्होंने मतदाता जागरूक कार्यक्रम कराने के लिए कॉलेज स्तर पर कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए कहा साथ ही कुछ कार्यक्रम एवं मतदाता जागरूकता के अंतर्गत होने वाले कार्यक्रमों के संबंध में वीडियो फोटो आदि को एकत्र कर उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया एवं अच्छा कार्य करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए प्रमाण पत्र एवं पुरस्कृत करने के लिए कहा। इस अवसर पर उन्होंने निर्देशित किया कि प्रतियोगिताएं कॉलेज स्तर से प्रारंभ होकर जनपद स्तर तक की जाएं तथा स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत होने वाले कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाए। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अच्छे स्लोगन राइटिंग निबंध आदि को संकलित करने के निर्देश दिए ताकि जनपद स्तर पर दिनांक 25 जनवरी 2022 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के दिन पुरस्कृत किया जा सके। बैठक के अंत में अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु सुहास द्वारा जनपद के कॉलेजों के प्रबंधकों को धन्यवाद करते हुए मीटिंग की समाप्ति की गई।

जन शिकायतों का निस्तारण करना प्राथमिकताः डी0एम0 राकेश कुमार सिंह



धनसिंह-समीक्षा न्यूज   

गाजियाबाद। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में जन सुनवाई पोर्टल एकीकृत शिकायत निवारण प्रणाली (आई0जी0आर0एस0) पर लम्बित शिकायतों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों की शिकायतें लम्बित होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने निर्देशित किया कि शिकायतो का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करे। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा कार्यालयाध्यक्षों को उनके पोर्टल पर लम्बित शिकायतों के बारे में अवगत कराया गया, जिसमें कई विभागों में विभिन्न सन्दर्भाे के मामले लम्बित पाये गये।शिकायतों का निस्तारण नहीं होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर करते हुए सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को उनके निस्तारण करने के कड़े निर्देश दिये। साथ ही चेतावनी दी कि शिकायतों का निस्तारण करने के बाद अवगत भी कराया जाये। उन्होंने कहा कि सभी कार्यालयाध्यक्ष तथा विभागाध्यक्ष शिकायतों का निस्तारण समय से करें तथा इस बात का विशेष ध्यान रखें कि शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण तरीके से हो और निस्तारण करने से पूर्व यदि सम्भव हो तो शिकायतकर्ता को अवश्य सुना जाये। उन्होंने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता होने पर शासन स्तर से सम्बन्धित अधिकारी के विरूद्ध सीधे कार्यवाही की जायेगी, जिसके लिए वह स्वयं जिम्मेदार होंगे। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर विभिन्न सन्दर्भाे से प्राप्त शिकायतों के बारे में सभी उपस्थित अधिकारियों को अवगत कराया गया। उन्होंने बताया कि पोर्टल पर विभिन्न विभागों के संदर्भाे से शिकायतें प्राप्त होती रहती हैं, जिसके तहत इन शिकायतों का पोर्टल पर प्रदर्शन समयावधि के उपरान्त लम्बित, समयावधि के अन्तर्गत  लम्बित, उच्च स्तर पर आख्या प्रेषित, निस्तारित, अनमार्क, समस्त के रूप में होता है। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी अधिकारीगण सभी संदर्भाे से प्राप्त शिकायतों का प्रतिदिन अपनी आई0डी0 एवं पासवर्ड से लॉगइन कर उनका ससमय निस्तारण करें। उन्होंने निर्देशित किया कि आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों की समीक्षा शासन स्तर से की जाती है। इसलिए इन शिकायतों का समय से निस्तारण अत्यन्त आवश्यक है। समीक्षा में जिलाधिकारी ने पाया कि नगर निगम एवं जी0डी0ए0 से आइ0जी0आर0एस0 पोर्टल के अंतर्गत काफी शिकायतें लंबित  हैं जिसके लिए उन्होंने अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम खालिद अंजुम को निर्देशित किया कि वह उनके माध्यम से नगर आयुक्त एवं उपाध्यक्ष जी0डी0ए0 को पत्र प्रेषित करें जिसमें एक वरिष्ठ अधिकारी को उत्तरदाई अधिकारी नामित किया जाए जो जन शिकायतों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम खालिद अंजुम सहित जिला स्तरीय अधिकारी गण उपस्थित रहे।



जर्जर खंभों और जर्जर तारों के सम्बंध में डॉ.अतुल कुमार जैन ने दिया ज्ञापन




दीपेन्द्र सिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। बिजली के जर्जर खंभों और जर्जर तारों के सम्बंध में डॉ.अतुल कुमार जैन अध्यक्ष गाजियाबाद लोहा मंडल ने अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग से मुलाकात की और उनको लोहामंडी क्षेत्र में बिजली के जर्जर खंभों, टेढ़े मेढ़े खंभों, जर्जर तारों के बारे में एक ज्ञापन दिया। जिसमें निवेदन किया गया कि नए खंभे लगाए जाएं टेढ़े मेढ़े खंबे हटाए जाएं और जो गले हुए खंभे हैं उनको बदला जाए। श्री जैन के पत्र का तुरंत ही अधिशासी अभियंता ने संज्ञान लिया है उन्हीं के सामने एसडीओ को फोन कर दिया। डॉ.अतुल कुमार जैन ने इस सहयोग के लिए अधिशासी अभियंता का आभार व्य​क्त करते हुए धन्यवाद दिया। डॉ.अतुल कुमार जैन ने लोहा मण्डी के सभी लोगों से निवेदन है के उपरोक्त के संबंध में अवगत कराने की कृपा करें जिससे के समुचित कार्यवाही करके लोहा मंडी क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त कराया जा सके।

जल्द शुरू होगा कांवड़ मार्ग (पाइपलाइन मार्ग ) का निर्माण कार्य : रंजीता धामा



दीेपेन्द्र सिंह—समीक्षा न्यूज  

लोनी । बुधवार को लोनी नगरपालिका परिषद की चेयरमैन रंजीता धामा ने लोनी बॉर्डर क्षेत्र के पाइपलाइन मार्ग मार्ग का निरीक्षण किया और 15 दिनों के भीतर मार्ग का निर्माण कार्य शुरू कराए जाने का आश्वासन क्षेत्रवासियों को दिया । इस दौरान भाजपा की लोनी चेयरमैन रंजीता धामा के साथ उत्तर प्रदेश जल निगम के सहायक अभियंता संजय सिंह भी मौजूद रहें । संजय सिंह ने इस दौरान जनता को जानकारी देते हुए बताया कि लोनी बॉर्डर से बंद फाटक तक के करीब 1.20 किमी के इस मार्ग के निर्माण के लिए पूर्व में नगर पालिका परिषद लोनी एवं उत्तर प्रदेश जल निगम कई बार प्रयास कर चुका था । लेकिन दिल्ली जल बोर्ड के साथ सामंजस्य ना बैठ पाने के कारण कुछ अड़चने आ रही थी, जिनको दूर कर दिया गया है । इसी क्रम में दिल्ली जल बोर्ड द्वारा 67.18 लाख का टेंडर नगर पालिका लोनी के चेयरमैन व अधिकारियों के प्रयास से स्वीकृत कर दिया गया है, जिसके तहत कार्य को एक माह की अवधि में पूर्ण करने की समय सीमा निर्धारित की गई है । वहीं लोनी चेयरमैन रंजीता धामा ने बताया कि शुरुआत में इस मार्ग को अस्थाई तौर पर डामर का बनाया जाएगा, जिससे फिलहाल आवागमन सुचारू रूप से चल सके । जबकि इस वर्ष के अंत तक 22 करोड़ की लागत से इस मार्ग को आरसीसी एवं नाली निर्माण का कार्य पूरा कर दिया जाएगा । इस दौरान स्थानीय लोगों ने लोनी चेयरमैन का आभार जताया एवं जोरदार तालियों से उनका धन्यवाद किया । मुख्य रूप से सोमपाल मास्टर जी, पवन मलिक, सुभाष पंडित जी, सुरेश, तेजपाल, करण सिंह, ओमपाल राठी, कृष्णपाल मलिक, ऋषिपाल चौधरी, राजकुमारी, सपना मालिक, निर्मला, गीता,ओमवती आदि मुख्य रूप से मौजूद रहें ।



पार्षद मनोज गोयल और आरडब्ल्यू की तरफ से वैक्सीन कैंप आयोजित



दीपेन्द्र सिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। वार्ड 72 स्थित कौशांबी राधा कृष्णा लेन हाउस नंबर बी 49 में क्षेत्रीय पार्षद मनोज गोयल और आरडब्ल्यू की तरफ से एक वैक्सीन कैंप का आयोजन किया गया इस कैंप में 465 लोगों ने वैक्सीन की पहली या दूसरी डोज लगवाई प्राथमिक चिकित्सा केंद्र सेक्टर 1 वैशाली की प्रबंधक डॉक्टर रितु वर्मा तथा उनकी टीम जिसमें प्रेमलता कनक राय रश्मि मोहित पवित्रा सर्वेश यादव द्वारा वैक्सीन लगाने में सहयोग क्या किया कोरोना  योद्धा के रूप में क्षेत्रीय पार्षद मनोज गोयल और डॉ रितु वर्मा की टीम का सम्मान किया गया इस अवसर पर समाजसेवी अजीत सिंह नारंग जी का विशेष सहयोग रहा क्षेत्रीय निवासी एसके गोयल बीएस चौहान अनीता खंडेलवाल जीडी शर्मा राकेश कुमार सुशील चावला प्रशांत वशिष्ठ विकास छावड़ा गुलशन सदाना सहित क्षेत्र के अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने इस कार्य में सहयोग दिया।

नीरज सिंह ने दी स्वर्गीय राजवती देवी को श्रद्धांजलि



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

पार्षद सरदार सिंह भाटी, रवि भाटी, पिन्टू सिंह पार्षद, पार्षद आलोक शर्मा ने किया शोक प्रकट

गाजियाबाद। श्रीमती स्वर्गीय राजवती देवी धर्मपत्नी गुरु दयाल सिंह की तेहरवी एवं रसम पगड़ी में नीरज सिंह ( सुपुत्र माननीय राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री, भारत सरकार) ने महाराजा अग्रसेन भवन, राजेंदर नगर, ब्लॉक 7, सेक्टर 5, साहिबाबाद, ग़ाज़ियाबाद मे उपस्थित रहकर शोकाकुल परिवार को सांत्वना एवं दुख प्रकट किया। नीरज सिंह ने असामयिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए पूरे परिवार को इस दुख की घड़ी में अपना साथ देने का वादा किया। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहन करने का संबल प्रदान करें। मेरी तरफ से माता जी को विनम्र श्रद्धांजलि। शोक व्यक्त करने वालो मे पार्षद सरदार सिंह भाटी, रवि भाटी क्षेत्रीय सदस्य भाजपा, पिन्टू सिंह पार्षद वार्ड—35, कालीचरण पहलवान, पार्षद आलोक शर्मा, पूर्व डिप्टी मेयर राजेश्वर प्रसाद, एसपी सिंह पूर्व पार्षद, दीपक ठाकुर, कैलाश यादव, मुन्ना सिंह, टिंकू अरुण पंडित, अशोक भाटी, संजीव झा, दीपक पाराशर, सोमनाथ चौहान, राहुल सिंह, मोनू सेंगर, सुधीर, आकाश भाटी, सूरज सोमवंशी, ललित, कर्मवीर पंडित, संतोष, विनीत चौधरी, हेमंत त्यागी, पुष्पेंद्र,मोहित गहलोत, सन्नू, प्रेम सागर, हमीद आदि परिवार के सदस्य प्रकाश सिंह, चंदर प्रताप, सूरज प्रताप आदि उपस्थित् रहे।








पार्षद मनोज गोयल ने पार्क में वाटर हार्वेस्टिंग के काम का किया शुभारंभ



समीक्षा न्यूज संवाददाता

गाजियाबाद। क्षेत्रीय पार्षद मनोज गोयल द्वारा कौशांबी ए बी ब्लॉक के पार्क में वाटर हार्वेस्टिंग के काम का शुभारंभ किया गया पानी की एक-एक बूंद कीमती है आने वाले समय में शायद पानी के लिए हम लोगों को तरसना पड़ सकता है इसके लिए जहां पानी इकट्ठा होता हो वहां पर वाटर हार्वेस्टिंग की बहुत आवश्यकता है केंद्र की सरकार उत्तर प्रदेश की सरकार इस विषय से चिंतित है हमारी महापौर आशा शर्मा जी के प्रयासों हर वार्ड में एक वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाया जा रहा है  बरसात के मौसम में यहां काफी पानी इकट्ठा हो जाता था स्थानीय निवासियों की मांग पर यह कार्य कराया जा रहा है समाजसेवी जीडी शर्मा जी द्वारा नारियल फोड़कर इस कार्य का शुभारंभ किया इस अवसर पर अजीत सिंह नारंग एसके गोयल बीएस चौहान अनीता खंडेलवाल भाजपा नेता अवधेश कटिहार बीएस चौहान मुनेश चौहान आरके गुप्ता नीलू मित्तल किरण दुआ उपस्थित रहे।

"जोड़ो के दर्द" पर आर्य गोष्ठी सम्पन्न



समीक्षा न्यूज संवाददाता     

हल्का व्यायाम, सैर, दूध पनीर का सेवन रहेगा लाभकारी -डॉ. रमाकान्त गुप्ता

नेताजी सुभाष का स्वतंत्रता संग्राम में अमूल्य योगदान-राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य

गाजियाबाद। बुधवार को केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में "जोड़ो के दर्द" पर ऑनलाइन गोष्ठी का आयोजन किया गया।यह कोरोना काल में 266 वां वेबिनार था ।

हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ.रमाकान्त गुप्ता (पूर्व विभागाध्यक्ष,हिंदू राव अस्पताल) ने कहा कि बदलती जीवन शैली के कारण कई प्रकार की समस्याएं सामने आ रही है, कोरोना के इफ़ेक्ट भी सामने आ रहे हैं इसलिए सजक रहने की आवश्यकता है । हल्का व्यायाम और सैर प्रतिदिन आवश्यक है, धूप का आधा घंटा सेवन हड्डियों को मजबूत बनाता है । दूध-पनीर सेवन करने से कैल्शियम की कमी पूरी होती है । समय समय पर बीपी शूगर चेक करवाते रहना चाहिए । पानी भरपूर मात्रा में पीना चाहिये । यदि हम छोटी छोटी सावधानियां व उपाय करेगे तो कई रोगों से बचाव हो सकता है ।

केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस का स्वतंत्रता आंदोलन में अमूल्य व अतुलनीय योगदान रहा।उन्होंने आजाद हिंद फौज की स्थापना की । उनके स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को इतिहास सदैव याद रखेगा । उल्लेखनीय है कि 18 अगस्त 1945 को जहाज दुर्घटना में उनकी ताइवान में मृत्यु हो गई थी ।

मुख्य अतिथि आर्य नेता महेश गुप्ता व अध्यक्ष डॉ. गजराज सिंह आर्य ने कहा कि पुरानी आदतों को अपनाए कुछ मेहनत करे पसीना निकाले तो बीमारियों से बच सकते हैं ।

राष्ट्रीय मंत्री प्रवीण आर्य ने ऑनलाइन उपस्थित जनसमूह का आभार व्यक्त किया और शांतिपाठ के साथ सभा संपन्न की।

गायिका दीप्ति सपरा, प्रवीन आर्या,रवीन्द्र गुप्ता, निर्मल विरमानी, प्रवीना ठक्कर, कुसुम भंडारी, वेदिका आर्या,आशा आर्या,सुमित्रा गुप्ता आदि ने भजन प्रस्तुत किये ।

प्रमुख रूप से राजेश मेहंदीरत्ता, अंजू बजाज, प्रतिभा कटारिया, सुखवर्षा सरदाना,आर पी सूरी,उर्मिला आर्या,डॉ. रचना चावला, करुणा चांदना आदि उपस्थित थे ।

व्यापारियों ने विनय कुमार सिंह एसीएम गाजियाबाद को मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। बुधवार एक ज्ञापन विनय कुमार सिंह एसीएम गाजियाबाद को मुख्यमंत्री के नाम प्रेषित ज्ञापन दिया गया। कोरोना संकट का विश्व स्तरीय स्तर पर मुकाबला करके उत्तर प्रदेश की जनता को महामारी से बचाने के लिए राष्ट्रीय व्यापार मंडल आपको बधाई देता है तथा आपसे साप्ताहिक बंदी का दिन रविवार की बजाय पूर्व की तरह मंगलवार को करने की राष्ट्रीय व्यापार मंडल आपसे मांग करता है रविवार की साप्ताहिक बंदी होने से सरकारी कर्मचारी अपनी खरीदारी से वंचित रह जाते हैं तथा सरकारी कर्मचारी या आम ग्राहक दिल्ली नजदीक होने की वजह से दिल्ली से खरीदारी करने के लिए मजबूर हो जाते हैं जिससे कि जनपद गाजियाबाद का व्यापार कोरोना संकट से पहले ही दयनीय स्थिति से गुजर रहा है ग्राहकों के दिल्ली पलायन से आर्थिक नुकसान झेलने के लिए यहां का व्यापारी वर्ग मजबूर है बिजली बिल बैंक किस्त कर्मचारियों का वेतन जीएसटी दुकान व मकान का किराया समय पर देने के लिए मजबूर दुकानदार इन सब को देने में दयनीय स्थिति से गुजर गुजर जाता है तथा आत्महत्या के लिए मजबूर हो जाता है राष्ट्रीय व्यापार मंडल आपसे रविवार की साप्ताहिक बंदी को समाप्त करके पहले की तरह मंगलवार करने की करबद्ध प्रार्थना करता है। बालकिशन गुप्ता जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय व्यापार मंडल गाजियाबाद, प्रदीप चौधरी प्रदेश महामंत्री उत्तर प्रदेश, पंडित अशोक भारतीय, हिमांशु शर्मा, सुखबीर सिंह, मोहित शर्मा, दयाल शर्मा, वीरेंद्र कंडेरे, हरीश वर्मा आदि व्यापारी गण मौजूद रहे।

प्रेमचंद गुप्ता की अगुवाई में जिलाधिकारी से मिला सपा व्यापार सभा


धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

गाजियाबाद। रक्षा बंधन के उपलक्ष में बाजार खोलने की मांग को लेकर मंगलवार को सपा व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष प्रेमचंद गुप्ता के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल जिला मुख्यालय पहुंचा। जहां उन्होंने जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जिला अध्यक्ष प्रेमचंद गुप्ता ने कहा कि रक्षाबंधन पर रविवार होने की वजह से बाजार बंद रहेंगे। लेकिन इससे कोरोबरियों को बहुत नुकसान होगा। इसलिए थोड़े समय के लिए ही सही बाजार खोलने की अनुमति मिले, जिससे लोगों को सहूलियत हो और कारोबारियों को भी नुकसान ना उठाना पड़े। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश सचिव व मेरठ मंडल प्रभारी मधुकर सिंघल, जिला महासचिव नदीम खान, महानगर अध्यक्ष मनीष मित्तल, मो. गालिब, विष्णु कुमार दत्ता आदि व्यापार सभा के पदाधिकारी मौजूद रहे।

अफगानिस्तान काबुल से 150 से ज्यादा भारतीय नागरिकों को बचाकर लाया आइटीबीपी : कमांडेंट रविकांत गौतम



समीक्षा न्यूज संवाददाता

गाजियाबाद। अफगानिस्तान की खूनी संघर्ष से भारत का टाइगर कमांडेंट रविकांत गौतम भारत की भूमि पर 150 से अधिक भारतीय नागरिकों को सुरक्षित बिना किसी हानि के  बचाकर अपने परिवार से मिलाने का कार्य किया जो कि वास्तव में बहुत ही प्रोत्साहित कर देने वाला कार्य है जिसने देश का नाम रोशन करने का कार्य किया ऐसे देवदूत रविकांत गौतम को भाजपा की उत्तर पश्चिम क्षेत्रीय मंत्री सिद्धि प्रधान अग्रवाल हिंडन एयर फोर्स के एयरपोर्ट पर मध्य प्रदेश की व उनके परिवार की ओर से रिप्रेजेंट करने पहुंची तब कमांडेंट रविकांत गौतम ने उनको अपनी जूनियर होने व सरस्वती शिशु मंदिर शिवपुरी से होने के नाते अपने साथ ही कमांडर कार में बैठा कर अपने स्कूल के समय के बारे में यादगार पलों को याद किया और अफगानिस्तान के संघर्ष के बारे में चर्चा की और बताया कि किस तरह 56 घंटे ना सोए ना खाया तालिबान से सामना हुआ तो बंदूकें  भी तनी और चार बार कोशिश के बाद पांचवी कोशिश में  16 अगस्त की रात 3:30 बजे एयरबेस तक पहुंचे और फिर 5:30 बजे उड़ान भरी तब जाकर सुबह 11:15 पर गुजरात मैं लैंड किया अपने वतन लौट कर लोगों को सुरक्षित उनके परिवारों को सौंप कर आज 56 घंटे बाद चैन की सांस ली और आज वास्तव में बहुत ही सुखद का क्षण महसूस कर रहा हूं इस अवसर पर  भाजपा नेत्री सिद्धि प्रधान अग्रवाल ने आइटीबीपी के कमांडेड रविकांत गौतम को अपने होमटाउन होने के नाते मध्य प्रदेश  शिवपुरी जिले की ओर से स्वागत कर मिठाई खिलाई और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

वरिष्ठ भाजपा सतीश शर्मा की माता श्रीमती अंगुरी देवी की तेहरवीं में भाजपा नेताओं ने की श्रद्धांजलि अर्पित



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। गाजियाबाद सांसद जनरल वीके सिंह के विशेष सहयोगी व वरिष्ठ भाजपा सतीश शर्मा की माता श्रीमती अंगुरी देवी का विगत दिनों निधन हो गया था। इसी को लेकर उत्सव भवन में सतीश शर्मा की माता जी का तेरहवीं का कार्यक्रम रखा गया जिसमें भाजपा महानगर अध्यक्ष सहित तमाम गणमान्य हस्तियों ने शामिल होकर स्वर्गीय अंगुरी देवी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनको श्रद्धाजंलि अर्पित की व सतीश शर्मा व उनके पूरे परिवार को हिम्मत प्रदान करायी। सतीश शर्मा की माता जी को श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान, वार्ड 35 अकबरपुर बहरामपुर के पार्षद पिंटू सिंह, पार्षद धर्मेन्द्र चौधरी, भाजपा के विजय नगर मण्डल अध्यक्ष देवेन्द्र त्रिपाठी, सुनील यादव पार्षद, पार्षद सुरेन्द्र नागर, पार्षद सुरेन्द्र सेन, पार्षद चम्पा माहौर, पिंटॅ राय, पार्षद संतराम यादव, आरडब्ल्यूए अध्यक्ष वीरेन्द्र गुप्ता सहित भारी मात्रा में लोगों ने सतीश शर्मा की माता जी को श्रद्धाजंलि अर्पित की। 

पार्षद पिंटू सिंह ने किया पक्की सड़क व नालियों के निर्माण कार्य का शुभारम्भ



धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

गाजियाबाद। वार्ड 35 अकबरपुर बहरामपुर के संदीप एन्क्लेव में गली नंबर 4 हनुमान मंदिर के पीछे वाली गली में पक्की सड़क व नालियों के निर्माण कार्य का शुभारम्भ पार्षद पिंटू सिंह द्वारा पूजा अर्चना करके किया गया। इस दौरान निगम के ठेकेदार सहित भारी मात्रा में स्थानीय निवासी मौजूद रहे। पार्षद पिंटू सिंह ने सबसे पहले विधिवत तरीके से पूजा अर्चना की और इसके बाद नारियल फोड़कर निर्माण कार्य का शुभारम्भ कराया। पार्षद पिंटू सिंह ने बताया कि जल्द ही यह निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा और यहां जर्जर हालत में पड़ी गली पूरी तरह विकसित हो जाएगी। बता दें कि पार्षद पिंटू सिंह ने अपना लक्ष्य बनाया हुआ है कि विधानसभा चुनाव से पहले पूरे वार्ड कच्ची गलियों को पक्का करना है और सड़कों पर चहुंओर दूधिया रोशनी की जगमगाहट करनी है जिसके लिए पार्षद पिंटू सिंह बिना रुके विकास कार्य कराए जा रहे हैं। पिंटू सिंह के इन कार्याें की सराहना पूरे शहरी विधानसभा 56 में जोर शोर से हो रही है। इस दौरान संजय चौधरी, पिंटू राय, अमन, सुरजीत कुमार सहित भारी मात्रा में स्थानीय निवासी मौजूद रहे।


विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी में मनमुटाव



दीपेन्द्र सिंह—उप सम्पादक

समीक्षा न्यूज 

गा​जियाबाद।  विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी में मनमुटाव बढ़ रहा है     जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव पास आ रहे हैं उत्तर प्रदेश के प्रमुख विपक्षी दल समाजवादी पार्टी गाजियाबाद में आपसी मनमुटाव बढ़ रहा है शहर विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी का कोई भी प्रमुख प्रत्याशी चुनाव लड़ने के लिए तैयार ही नहीं है मुरादनगर विधानसभा में समाजवादी पार्टी की तरफ से कई लोगों ने आवेदन किया है ज्यादातर लोग मुरादनगर विधानसभा से चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं जिनमें प्रमुख नाम हैं महानगर अध्यक्ष राहुल चौधरी पूर्व विधायक सुरेंद्र कुमार मुन्नी व्यापारी नेता अभिषेक गर्ग एवं कारोबारी पंकज शर्मा राहुल चौधरी और सुरेंद्र कुमार मुन्नी की जोड़ी सबके सामने प्रसिद्ध है लेकिन जब से राहुल चौधरी ने दावेदारी पेश की है इस जोड़ी में थोड़ी दरार आ गई है अगर यह दरार बड़ी तो समाजवादी पार्टी को बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है यह भी हो सकता है कि मुरादनगर विधानसभा की सीट गठबंधन में राष्ट्रीय लोकदल के पास चली जाए और पूर्व लोकसभा चुनाव में पुराने फार्मूले के आधार पर समाजवादी पार्टी का कोई नेता राष्ट्रीय लोक दल के निशान पर चुनाव लड़े मुरादनगर विधानसभा में लगभग 40% भाग शहरी क्षेत्र का है शहरी क्षेत्र में रहने वाले समाजवादी पार्टी के नेता इस समय हाशिए पर हैं संगठन की तरफ से उनको साथ लेकर चलने की कोई कोशिश नहीं की जा रही जिसका खामियाजा चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी को उठाना पड़ सकता है अब हम बात करते हैं सबसे बड़ी विधानसभा की साहिबाबाद विधानसभा की  बसपा छोड़कर समाजवादी में शामिल हुए पूर्व विधायक अमरपाल शर्मा बड़ा नाम है अमरपाल शर्मा तैयारी भी कर रहे हैं साहिबाबाद विधानसभा से चुनाव लड़ने की उनका जन संपर्क भी जोरों शोरों से क्षेत्र में चल रहा है क्षेत्र में लोकप्रिय समाजसेवी और ब्राह्मण नेता के नाम पर अमरपाल शर्मा को जाना जाता है वहीं दूसरी ओर जिला महासचिव वीरेंद्र यादव जोर शोर से विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं वह भी लगा कर जनसंपर्क कर रहे हैं वीरेंद्र यादव के साथ समाजवादी पार्टी के युवा नेताओं की टीम है जो लगातार वीरेंद्र यादव के साथ दिखाई देती है उस टीम के कुछ नेताओं द्वारा कुछ ऐसी टिप्पणियां प्रकाश में आ रही है जिस से साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी में फूट पड़ती दिखाई दे रही है आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र से जिला उपाध्यक्ष मनमोहन गामा भी उम्मीदवारी की दौड़ में शामिल हैं मनमोहन गामा लगातार सुर्खियों में रहते हैं वर्तमान सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में समाजवादी पार्टी शाहबाद विधानसभा क्षेत्र में उनका स्थान प्रथम रहता है अपने पूर्वांचल बिरादरी के दम पर वह मैदान में उतरने की तैयारी में है अगर साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी को सफलता हासिल करनी है तो इतना मनमुटाव आपस में ना बढ़ाएं कि आने वाले समय में जिसको पार्टी उम्मीदवार बनाए उसका अंदरुनी विरोध ना हो इतनी कड़वाहट पैदा नहीं होनी चाहिए जिसकी चुनाव में भरपाई ना हो सके और भारी नुकसान उठाना पड़े अगले अंक में जारी रहेगा विधानसभा चुनाव पर,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

Tuesday, 17 August 2021

112 वें बलिदान दिवस पर किया नमन


समीक्षा न्यूज संवाददाता   

गाजियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में महान क्रांतिकारी  मदनलाल ढींगरा के 112 वें बलिदान दिवस पर ऑनलाइन श्रद्धांजलि अर्पित की गई । उल्लेखनीय है कि 1 जुलाई 1909 को इंडियन नेशनल एसोसिएशन के कार्यक्रम में लंदन में उन्होंने विलियम हट कर्जन वायली की गोली मारकर हत्या कर दी थी तथा 17 अगस्त 1909 को लंदन के पेंट विले जेल में मदनलाल ढींगरा को फांसी दी गई ।

केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि मदनलाल ढींगरा जैसे हजारों नोजवानो ने अपने रक्त से  भारत को स्वतंत्र करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । राष्ट्र उनके बलिदान को सदियों तक याद रखेगा । उन्होंने बताया कि लंदन का इंडिया हाउस भारत के स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों का गढ़ था । श्यामजी कृष्ण वर्मा व वीर सावरकर से प्रेरणा लेकर नोजवान देश की आजादी के लिए तैयार होते थे । आज युवाओँ को ढींगरा के बलिदान से प्रेरणा लेकर देश की रक्षा का संकल्प लेना चाहिए ।

राष्ट्रीय मंत्री प्रवीण आर्य ने कहा कि आजादी की लड़ाई में भाग लेने हेतु  श्यामजी कृष्ण वर्मा ने महर्षि दयानंद से प्रेरणा ली तथा हजारों युवाओँ को आजादी के आंदोलन से जोड़ा ।

गायक नरेंद्र आर्य सुमन,प्रवीन आर्या,संगीता आर्या,सुदेश आर्या, दीप्ति सपरा, देवेन्द्र गुप्ता आदि ने देशभक्ति पूर्ण गीत सुनाये ।

प्रमुख रूप से ओम सपरा, आर पी सूरी,महेंद्र भाई, अरुण आर्य, वीना वोहरा आदि उपस्थित थे।

पार्षद पिन्टू सिंह ने किया स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किया ध्वजारोहण



दिपेन्द्र सिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। 75वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर नगर निगम पार्षद व पूर्वांचल समाज संयोजक गाजियाबाद पार्षद पिंटू सिंह नें अपने कार्यालय पर ध्वजारोहण किया। उन्होने कार्यक्रम के दौरान स्थानीय जनता को भी संबोधित किया व साथ सभी को शुभकामनायें भी दी। उन्होने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के साथ ही आजादी का अमृत महोत्सव भी मनाना है साथ ही उन्होने प्रधानमंत्री जी का आह्वान किया। उन्होन कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी व मुख्यमंत्री योगी जी के नेतृत्व में की देश और प्रदेश उन्नति की बु​लंदियों को चूम सकता है। इस अवसर पर अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। 

लोहा मंडी में लगाया गया वैक्सीनेशन कैंप


दिपेन्द्र सिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निशुल्क वैक्सीनेशन अभियान के अंतर्गत जिला चिकित्सालय के सहयोग से गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के अध्यक्ष डॉ.अतुल कुमार जैन के निवेदन पर लोहा मंडी में कॉविड से बचाव हेतु वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया ।

यह आयोजन सी 72 सूर्या स्टील्स पर किया गया जिसमें व्यापारियों, कर्मचारियों और मजदूर भाइयों को बिना किसी पूर्व रजिस्ट्रेशन के ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन करके कोवीशील्ड की प्रथम या दूसरी डोज 18 वर्ष से 45 वर्ष और 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए लगाई गई ।

आज आयोजित किए गए कैंप में लगभग 300 लोगों ने वैक्सीन लगवाई इस  वैक्सीनेशन कैंप जो कि गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के तत्वावधान में किया गया था सूर्य स्टील्स के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया गया और जय कुमार गुप्ता, राजीव गुप्ता और दीपक गुप्ता और ने कैंप को बहुत ही सुचारू ढंग से चलाया उसके लिए अध्यक्ष ने उनका भी धन्यवाद ज्ञापित किया ।

जिला चिकित्सालय की प्रदीप त्यागी के नेतृत्व में आई टीम का भी धन्यवाद ज्ञापित किया गया । आज आयोजित हुए कैंप में डॉ. अतुल कुमार जैन के अतिरिक्त जय कुमार गुप्ता, राजकुमार अग्रवाल, सुबोध गुप्ता,राजीव मंगल,अमरीश जैन,सतीश बंसल,सुशील जैन, मुकेश जैन,संजय गोयल,राजीव गुप्ता,कपिल जैन के अतिरिक्त काफी पदाधिकारियों और व्यापारियों की उपस्थिति और सहयोग रहा ।



पूर्व महानगर अध्यक्ष नरेंद्र भारद्वाज के आवास पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित




दिपेन्द्र सिंह —समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। स्वतंत्र दिवस के उपलक्ष पर पूर्व महानगर अध्यक्ष नरेंद्र भारद्वाज के आवास पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं गाजियाबाद लोकसभा सांसद प्रत्याशी रही श्रीमती डॉली शर्मा रही वंदे मातरम देश के  शहीदों की जय हो है हिंदुस्तान की जय भारत माता की जय के नारों से प्रांगण गूंज उठा राष्ट्रीय गान का आयोजन किया गया उसके बाद सभी लोगों ने अपने विचार रखे की और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी एन गर्ग उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग प्रदेश सचिव  जितेन्द्र गौड़ धोबी डोली शर्मा पूर्व सांसद प्रत्याशी सदस्य सुशील उपाध्याय वीरेंद्र कौशिक कामिनी शर्मा विकास खारी अमित यादव दिलशाद मलिक कपिल यादव सरदार मेहर सिंह राजेंद्र ढिल्लो अजय हितेषी रिंकू बाल्मिकी इंद्रपाल प्रधान संदीप चौहान पवन कुमार शर्मा गंगा प्रसाद दुबे उमाशंकर शर्मा आशुतोष गुप्ता अनुज चौधरी पूजा मेहता राकेश लोधी विजय तिवारी विनोद कुमार गोला रूपचंद देवेंद्र वेद बाल्मीकि मनोज भारद्वाज नितिन  भारद्वाज वासुदेव शर्मा सचिन चौधरी दिलशाद मलिक एस पी भारद्वाज जसवीर यादव अनीश खान  डॉक्टर जफर आलम आसाराम प्रजापति नसीम खान शहजाद खान अरविंद गौतम संदीप भाटी शाहिद चौधरी रविंद्र गोस्वामी   सुशील उपाध्याय वीरेंद्र कौशिक कामिनी शर्मा विकास खारी अमित यादव दिलशाद मलिक कपिल यादव सरदार मेहर सिंह राजेंद्र ढिल्लो अजय हितेषी रिंकू प्राची इंद्रपाल प्रधान

संदीप चौहान पवन कुमार शर्मा गंगा प्रसाद दुबे उमाशंकर शर्मा आशुतोष गुप्ता अनुज चौधरी पूजा मेहता राकेश लोधी विजय तिवारी विनोद कुमार गोला रूपचंद देवेंद्र वेद बाल्मीकि मनोज भारद्वाज नितिन  भारद्वाज वासुदेव शर्मा सचिन चौधरी दिलशाद मलिक एसपी भारद्वाज जसवीर यादव अनीश खान अमित गॉड डॉक्टर जफर आलम आसाराम प्रजापति नसीम खान शहजाद खान अरविंद गौतम संदीप भाटी शाहिद चौधरी रविंद्र गोस्वामीवरिष्ठ कांग्रेस नेता पीएन गर्ग उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश सचिव जितेंद्र गौड़ धोबी सुशील उपाध्याय वीरेंद्र कौशिक कामिनी शर्मा विकास खारी अमित यादव दिलशाद मलिक कपिल यादव सरदार मेहर सिंह राजेंद्र ढिल्लो अजय हितेषी रिंकू प्राची इंद्रपाल प्रधान संदीप चौहान पवन कुमार शर्मा गंगा प्रसाद दुबे उमाशंकर शर्मा आशुतोष गुप्ता अनुज चौधरी पूजा मेहता राकेश लोधी विजय तिवारी विनोद कुमार गोला रूपचंद देवेंद्र वेद बाल्मीकि मनोज भारद्वाज नितिन  भारद्वाज वासुदेव शर्मा सचिन चौधरी दिलशाद मलिक एसपी भारद्वाज जसवीर यादव अनीश खान अमित गौड़ डॉक्टर जफर आलमआयुष शर्मा और जसवीर यादव प्रशांत नगर प्रशांत नगर जी मनोज शर्मा जी आसाराम प्रजापति नसीम खान शहजाद खान अरविंद गौतम संदीप भाटी शाहिद चौधरी रविंद्र गोस्वामी सुशील उपाध्याय जी पूर्व व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष उत्तर प्रदेश आदि सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Monday, 16 August 2021

आर्य समाज ने अनेकों स्थानों पर मनाया स्वतंत्रता दिवस



धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

गाजियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में 75 वां स्वतंत्रता दिवस विभिन्न स्थानों पर यज्ञ, यज्ञोपवीत, झंडारोहण, गीत संगीत कार्यक्रम करके सोल्लास मनाया गया और आर्य जनों ने राष्ट्रीय एकता व अखंडता की रक्षा का संकल्प लिया ।

आर्य समाज नंदग्राम में आयोजित कार्यक्रम में प्रान्तीय महामंत्री प्रवीण आर्य ने यज्ञ करवाया और राष्ट्र की रक्षा के लिए आहुतियां चढ़ाई। 

केंद्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि आज राष्ट्र विषम परिस्थितियों से गुजर रहा है, राष्ट्र विरोधी ताकते सिर उठा रही हैं । ऐसे समय में युवाओं का दायित्व बढ़ जाता है अतः युवा राष्ट्रीय एकता और अखंडता का संकल्प लें । उन्होंने कहा कि कश्मीर का लाल चौक आज तिरंगे झंडों से सजा हुआ राष्ट्र भक्ति में सरोबार दिखाई दे रहा है यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का करिश्मा है जो आजादी से आज तक नहीं हो पाया वह उनकी दृढ़ इच्छाशक्ति का ही परिणाम है । अलगाववादी व आंतकवादी घटनाओं को और अधिक मजबूती से कुचलना होगा । हमें भारतीय सेना पर गर्व है जो देश की रक्षा निर्भीकता पूर्वक कर रही है ।

सुरेश प्रसाद गुप्ता, नरेश प्रसाद आर्य,सौरभ गुप्ता ने भी अपने विचार रखे ।

आर्य समाज वृंदावन गार्डन, साहिबाबाद में सुरेश आर्य ने यज्ञ करवाया व के के यादव,प्रमोद चौधरी मुख्य यजमान बने।

"जरा याद करो कुर्बानी" ऑनलाइन गीत संगीत का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें संगीता आर्या, नरेंद्र आर्य सुमन,प्रवीन आर्या,दीप्ति सपरा, नताशा कुमार,पुष्पा चुघ,प्रेम हंस, मधु खेड़ा,वीना वोहरा सुदेश आर्या,सुरेन्द्र तलवार,कमलेश भाटिया,निर्मल विरमानी, प्रवीना ठक्कर आदि ने देशभक्ति गीत सुनाये ।

आर्य नेता सुनील गुप्ता, राजेश मेहंदीरत्ता, रीता जयहिंद ने अपने विचार रखे।

आर्य समाज सूर्य निकेतन, सुल्तान पुरी,वजीर पुर जे जे कॉलोनी,नरेला,कबीर बस्ती, संदेश विहार,मोहन गार्डन,किशन गंज,सुभद्रा कॉलोनी नौरोजी नगर में यज्ञ करके यज्ञोपवीत धारण किये गए।

75 वें स्वतंत्रता दिवस पर सेवा सदन ने फहराया ध्वज और बच्चों की सामान्य-ज्ञान प्रतियोगिता का किया आयोजन




धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। सेवा सदन के प्रांगण में 75 वें स्वतंत्रता दिवस पर सेवा सदन ने फहराया ध्वज और गाया  राष्ट्रीय गान पश्चात बच्चों  की सामान्य-ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में गौरव,सौरभ तथा प्रियांशी ने प्रथम द्वितीय एवंम तृतीय स्थान पाया जिन्हें क्रमशः गोल्ड,सिल्वर,एवंम ब्रॉन्ज मैडल देकर सम्मानित किया गया , सभी प्रतिभागियों को प्रशस्त्री पत्र देकर सम्मानित किया गया।

केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय मंत्री प्रवीण आर्य ने कहा कि पराधीन भारत को स्वाधीन करने में जिन अमर क्रान्तिकारियों ने अपने जीवन की आहुतियां दे देश के लिये महान् यज्ञ किया था, 75 वें स्वाधीनता दिवस के इस अवसर पर उन सभी क्रान्तिकारियों को कृतज्ञ राष्ट्र का सश्रद्ध नमन किया व उपस्थित लोगों को हार्दिक शुभकामनायें दीं।उन्होंने आगे कहा कि सम्प्रति देश पराधीन तो नहीं है किन्तु जिन्होंने देश का बंटवारा किया था वे मुस्लिम आदि साम्प्रदायिक शक्तियां अब इसे अनधीन व तत्पश्चात् पुनः पराधीन करने में तत्पर हैं।आइये उनका विनाश व राष्ट्रोन्नति करने में हम सदा दृढोत्साही बने रहें।

इस अवसर पर सर्वश्री एम के सेठ,जी ने बच्चों को हमेशा खुश रहने के गुरु बताए,प्रमोद बंसल जी ने कहा कि हमें अपने के वीरों को जिन्होंने अपनी जान की कुर्बानी देकर देश को आजाद कराया हमेशा याद रखना चाहिए ,डॉ विवेचना शर्मा (वैद्य) एवं रीना व संजय गुप्ता जी  ने देशभक्ति के गीतों से समा बांध दिया।

मुख्य रूप से चौ मंगल सिंह, प्रमोद बंसल, मोहित कंसल, रजनी गुप्ता, कृष्णेन्दु गुप्ता,सुरेश सिंह राणा, जगबीर सिंह, गीता चौधरी, प्रिया रानी, रेनु तोमर, संजय गुप्ता,रीना, मोनिका खेन्थवाल, विनीता पाल,स्मिता समानता रॉय,रीना त्यागी,रीना शर्मा,माला शर्मा, डोली प्रिया सुमित्रा,ललित शर्मा आशा कौर आदि उपस्थित रहे।

75 वें स्वतंत्रता दिवस पर एनडीआरएफ कैंपस में किया राष्ट्रीय व्यापार मंडल ने पौधारोपण





समीक्षा न्यूज संवाददता 

गोविंदपुरम गाजियाबाद गोविंदपुरम स्थित एनडीआरफ आठवीं बटालियन के कैंपस में राष्ट्रीय व्यापार मंडल के पश्चिमी उपाध्यक्ष पंडित अशोक भारतीय ने अपनी राष्ट्रीय व्यापार मंडल के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ एवं कमांडेंट पीके तिवारी जी के सानिध्य में जवानों के साथ प्रांगण में आम का पौधा रोपित किया तथा कविता पाठ के साथ जवानों को को बहुत-बहुत बधाई शुभकामनाएं प्रदान करने के बाद कमांडेंट पीके तिवारी का सम्मान किया इस शुभ अवसर पर कमांडेंट पीके तिवारी ने सभी राष्ट्रीय व्यापार मंडल के वरिष्ठ पदाधिकारियों का स्वागत किया तथा इस शुभ अवसर पर एक बहुत ही सुंदर केक कटवा कर पंडित अशोक भारतीय जी का 66 वां जन्मदिन मनाया तथा सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों ने अपनी हार्दिक बधाई हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान की प्रशासनिक अधिकारी नरेश चौहान ने सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों का आभार प्रकट किया इस शुभ अवसर पर कोऑर्डिनेटर पंडित राकेश शर्मा, जिला अध्यक्ष बालकिशन गुप्ता, महामंत्री प्रदीप चौधरी, डॉक्टर सोनिका शर्मा, संजय गोयल कपिल गर्ग, संदीप त्यागी मनीष गोयल, मनीष सैनी,  अजय सिंघल, राजीव त्यागी 'राज' प्रभारी एवं  पर्यावरणविद, चिंटू भैया जी, वीरेंद्र कंडेरा आदि का सानिध्य प्राप्त हुआ। 

ऑल इण्डिया कायस्थ काउंसिल ने स्वतंत्रता दिवस पर कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित



समीक्षा न्यूज संवाददाता

गाजियाबाद। ‘ऑल इण्डिया कायस्थ काउसिंल’ नई दिल्ली के द्वारा आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर 36 कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया। इसमें दिल्ली-एनसीआर के 15 डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ और दो सामाजिक संस्थाएं ‘महिला उन्नति संस्था’ (भारत) और ‘नया सवेरा सोसायटी’ भी शामिल रहीं। इसके अलावा दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा व जम्मू-कश्मीर से आए पांच समाजसेवियों को ‘समाज रत्न’ तथा कई पत्रकारों को ‘प्रतिभा सम्मान’ से नवाजा गया।

विजयनगर अंतर्गत प्रताप विहार सेक्टर 11 के जी ब्लॉक स्थित फ्लोरेस अस्पताल के सहयोग से रविवार, 15 अगस्त, 2021 को आयोजित ‘कोरोना योद्धा’ सम्मान समारोह में कई जानी-मानी हस्तियां मौजूद रहीं। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं संस्था के राष्ट्रीय संरक्षक ए. सी. भटनागर, विशिष्ट अतिथि व सुभास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव, फ्लोरेस अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ एम. के. सिंह और ‘ऑल इण्डिया कायस्थ काउंसिल’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार जितेन्द्र बच्चन ने भगवान श्री चित्रगुप्त की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। अशोक श्रीवास्तव ने इस अवसर पर कहा कि कोरोनाकाल में चिकित्सकों और मेडिकल स्टाफ ने जान जोखिम में डालकर दिन-रात समाज की सेवा की है। उनके इस योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा।

इससे पहले संस्था के राष्ट्रीय संरक्षक एसी भटनागर, विशिष्ट अतिथि व सुभास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव, ऑल इण्डिया कायस्थ काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेन्द्र बच्चन और फ्लोरेस अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ एमके सिंह को ‘समाज रत्न’ सम्मान से नवाजा गया। इन सभी का फूल-माला पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर स्वागत-सत्कार किया गया। इसके बाद ऑल इण्डिया कायस्थ काउंसिल द्वारा कोरोना संक्रमण काल में पीड़ित लोगों की सेवा एवं अनुकरणीय योगदान देने वाले कर्मवीरों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में जम्मू कश्मीर से आईं समाजसेवी श्रीमती सुनीता शर्मा, महिला उन्नति संस्था के प्रमुख डॉ. राहुल वर्मा के नेतृत्व में उपस्थित पूरी टीम, नया सवेरा सोसायटी की अध्यक्ष डॉ. कमलेश भारद्वाज व कोषाध्यक्ष प्रीतिका बच्चन, वरिष्ठ समाजसेवी रूप चंद नागर, डॉ. गौरव गुप्ता, डॉ. हेमेन्द्र शर्मा, डॉ. प्रदीप कुमार, डॉ. उगन चौधरी, डॉ. ए. जमाल, डॉ. ज्ञान गौरव, डॉ. मोहम्मद अकरम खान, डॉ. अशोक श्रीवास्वत, डॉ. अखलाक अहमद, डॉ. अभिनव गुप्ता, डॉ. आशीष श्रीवास्तव, डॉ. सुजीत और डॉ. अशोक कुमार को कोरोना योद्धा सम्मान से नवाजा गया। इनके अलावा हिन्दी दैनिक ‘हिन्द आत्मा’ के प्रधान संपादक अशोक कौशिक, ‘राष्ट्रीय जनमोर्चा’ के प्रबंध संपादक मुकुल शर्मा, ‘सत्ता बंधु’ के संपादक मुकेश गुप्ता, ‘गंगा न्यूज नेशनल’ के प्रधान संपादक डॉ अशोक कुमार, एबीपी न्यूज के टीवी पत्रकार अजय भटनागर, गाजियाबाद के वरिष्ठ पत्रकार फरमान अली, नोएडा के पत्रकार शत्रुघ्न त्रिपाठी को उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए ‘प्रतिभा सम्मान’ दिया गया।

ऑल इण्डिया कायस्थ काउंसिल ने 15 अगस्त के शुभ अवसर पर अन्य जिन लोगों को ‘प्रतिभा सम्मान’ दिया है, उनमें संस्था के राष्ट्रीय सचिव विकास सक्सेना, फरीदाबाद (हरियाणा) की जिलाध्यक्ष प्रणीता प्रभात, वरिष्ठ सदस्य डॉ आरके श्रीवास्वत, गाजियाबाद टीम के मुख्य अतिथि सुधीर श्रीवास्तव, महासचिव नरेन्द्र सक्सेना, नोएडा महानगर के अध्यक्ष प्रवीन सक्सेना, पूर्वी दिल्ली टीम के अध्यक्ष सुधांशु श्रीवास्तव, संजीव श्रीवास्तव, अनुराग सक्सेना, नरेश सक्सेना, प्रिया वर्मा, सरिता श्रीवास्तव, सुनील सक्सेना, शुभांसु श्रीवास्तव, रंजीत वर्मा शामिल रहे। इनके अलावा व्यापार मंडल के युवा नेता वसीम अली, गाजियाबाद के आदर्श गुप्ता और ग्रेटर नोएडा के सफाई नायक राजपाल सिंह को भी कोरोना कर्मवीर के रूप में सम्मानित किया गया।

भारत अमृत महोत्सव के अवसर पर आयोजित इस समारोह में फ्लोरेस अस्पताल का पैरामेडिकल स्टाफ और अन्य जो गणमान्य उपस्थित रहे, उनमें पार्षद विकास खारी, संजय श्रीवास्तव, आकाश कुमार, गौरव शर्मा, पिंकी, मोनिका, अविनाश यादव, नाजिम सैफी, तनु भारद्वाज, उमा चौधरी, श्याम कुमार, जयेश कुमार शर्मा, सावित्री, अभिषेक शर्मा, रविराज शर्मा, कौरव शर्मा, अभिषेक तिवारी, सोनी गुप्ता, प्रेमवीर चौधरी, योगिता, साहस प्रियदर्शी, स्वति त्यागी, आरती पाल, सौरभ शर्मा, इरम कादरी, मीनू बेदी, संजय जायसवाल, राकेश कुमार चौधरी, एसएन वर्मा, रितेश राज, संदीप, नीलम, सुनील कुमार, मनोज उपाध्याय, संदीप मित्तल आदि शामिल हैं। अंत में ऑल इण्डिया कायस्थ काउंसिल के राष्ट्रीय सचिव विकास सक्सेना, फ्लोरेस अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एमके सिंह और डॉ. गौरव गुप्ता ने सभी अतिथियों के प्रति आभार जताते हुए कार्यक्रम का समापन किया।





आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित




धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर ‘ऑल इण्डिया कायस्थ काउसिंल’ नई दिल्ली के द्वारा 36 कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया। इसमें दिल्ली-एनसीआर के 15 डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ और दो सामाजिक संस्थाएं शामिल रहे। इसके अलावा दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा व जम्मू-कश्मीर से आए पांच समाजसेवियों को ‘समाज रत्न’ और कई पत्रकारों को भी प्रतिभा सम्मान से नवाजा गया।

विजयनगर स्थित प्रताप विहार के सेक्टर 11 में स्थित फ्लोरस अस्पताल के सहयोग से रविवार को आयोजित कोरोना योद्धा सम्मान समारोह में कई जानी-मानी हस्तियां मौजूद रहीं। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं संस्था के राष्ट्रीय संरक्षक ए. सी. भटनागर, विशिष्ट अतिथि सुभास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव, फ्लोरेस अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ एम. के. सिंह और ‘ऑल इण्डिया कायस्थ काउंसिल’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेन्द्र बच्चन ने भगवान श्री चित्रगुप्त की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। अशोक श्रीवास्तव ने इस अवसर पर कहा कि कोरोनाकाल में चिकित्सकों और मेडिकल स्टाफ ने जान जोखिम में डालकर दिन-रात समाज की सेवा की। उनके इस योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा।

संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष बच्चन ने कोरोना संक्रमण काल में पीड़ित लोगों की सेवा एवं अनुकरणीय योगदान देने वाले कर्मवीरों को फूल माला पहनाकर, शॉल ओढ़ाकर और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में जम्मू कश्मीर से आईं समाजसेवी श्रीमती सुनीता शर्मा, महिला उन्नति संस्था के प्रमुख डॉ राहुल भारद्वाज, वरिष्ठ समाजसेवी रूप चंद नागर, नया सवेरा सोसायटी की अध्यक्ष डॉ कमलेश भारद्वाज, काउंसिल के राष्ट्रीय सचिव विकास सक्सेना, सुधीर श्रीवास्तव, डॉ मुकुल शर्मा, पत्रकार अशोक कौशिक, मुकेश गुप्ता, अशोक कुमार, नरेश राजपूत, सुधांशु श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।