Wednesday, 25 August 2021

उत्तर प्रदेश में ‘जल जीवन मिशन’ में हुए हजारों करोड़ों रुपए के घोटाले की हो निष्पक्ष जांच



समीक्षा न्यूज नेटवर्क

ग़ाज़ियाबाद : राज्य सभा सांसद व यू पी प्रभारी संजय सिंह के आह्वान पर आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष चेतन त्यागी के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पर जल जीवन  मिशन योजना में हुई गडबडी को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौपा गया।

आप जिलाध्यक्ष चेतन त्यागी ने कहा कि सांसद श्री संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश में जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन में हजारों करोड़ों रुपए के घोटाले का भण्डाफोड़ किया है। केंद्र सरकार द्वारा शुरू किए गए ‘जल जीवन मिशन’ के अंतर्गत वर्ष 2020-21 में राज्यों को ₹1 लाख 20 हजार करोड़ का आवंटन किया गया था। किंतु, इस योजना के क्रियान्वयन में उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री डॉ महेंद्र सिंह एवं अन्य अधिकारियों के द्वारा किए गए लगभग हजारों करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। उत्तर प्रदेश में ‘जल जीवन मिशन’ के अंतर्गत हर घर पानी पँहुचाने हेतु पाइप सप्लाई का कार्य ‘रश्मि मटेलिक्स’ नामक कंपनी को दिया गया है। इस कंपनी का भ्रष्टाचार एवं निकृष्ट पाइप बनाने में लिप्त रहने का इतिहास रहा है, जिससे सम्बंधित विभिन्न तथ्य निम्न प्रकार है -

केंद्रीय आर्थिक सूचना ब्यूरो (CEIC) ने अपनी जाँच में पाया था कि यह कंपनी फ़र्जी निवेश तथा फ़र्जी शेल कंपनियाँ बनाने में भी लिप्त है।

मध्य प्रदेश, पंजाब तथा प. बंगाल समेत देश के 8 राज्यों तथा सेना के द्वारा इस कंपनी को भ्रष्टाचार एवं निम्न गुणवत्ता के कारण ब्लैक लिस्टेड किया हुआ है।

जिला उपाध्यक्ष भावना बिष्ट ने कहा कि उत्तर प्रदेश राज्य में योजना के कार्यकारी निदेशक, यूनिट कोऑर्डिनेटर, परियोजना प्रबंधक तथा पूर्व मुख्य अभियंता ने अपनी रिपोर्ट्स में कहा है कि इस कंपनी द्वारा बनाए गए पाइप मानकों के अनुरूप नहीं है।

प्रदेश प्रवक्ता तरुणिमा श्रीवास्तव ने कहा कि सब तथ्यों के बावजूद भी राज्य जल शक्ति मंत्री द्वारा नियमों को ताक पर रखकर ‘रश्मि मटेलिक्स’ कंपनी को पाइप सप्लाई का कार्य दे दिया गया है ।

जिला महासचिव सुजाता शर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में ‘जल जीवन मिशन’ के क्रियान्वयन में भारी आर्थिक अनियमिततायें सामने आयी है, जो कार्य उत्तर प्रदेश जल निगम द्वारा लगभग ₹1580 एवं ₹1501 में संपन्न हो जाता है, वही कार्य जल जीवन मिशन के अंतर्गत लगभग ₹2065 एवं ₹2100 में करवाया जा रहा है। इस तरह भ्रष्टाचार के कारण राज्य में मिशन के हर कार्य के लागत सामान्य से 30% से 40% तक बढ़ गई है। वहीं थर्ड पार्टी इन्स्पेक्शन के लिए भी यूपी सरकार ने 1.33% धन खर्च किया है जबकि केरल ने 0.04% और चेन्नई ने 0.15% में ही इसे संपन्न कर लिया। इस तरह से उत्तर प्रदेश में ‘जल जीवन मिशन’ के अंतर्गत भारी आर्थिक अनियमितता एवं भयानक भ्रष्टाचार सामने आया है ।

जिला मीडिया प्रभारी अधिवक्ता मनोज त्यागी ने कहा कि इस अतिगंभीर मामले को सीबीआई को सौंप कर जांच करवाएं, जिससे पारदर्शिता के साथ दूध का दूध पानी का पानी होकर दोषियों को सख्त सजा मिले । 

इस अवसर पर जिला सचिव सुजाता शर्मा,वरिश्ठ जिला उपाध्यक्ष विजय शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष साहिबाबाद विधानसभा प्रभारी छवि यादव,एस पी सिसोदिया, जिला मीडिया प्रभारी अधिवक्ता मनोज त्यागी, दिलशाद खान,जिला उपाध्यक्ष भावना बिष्ट जिला उपाध्यक्ष शिव बाबू पाठक महिला प्रकोष्ठ कल्पना वर्मा,सचिन तेवतिया, हरेंद्र शर्मा,बाबा चौधरी, अधिवक्ता इरफान अहमद,शरदेन्दु शर्मा,रजनीश तेवतिया,देव वर्मा, अभिषेक सीकरी, मिश्रा,राशिद सिद्दकी,जतिन शर्मा,शैलेष कुमार,पंकज झा,आर बी सैनी,सोढ़ी सिंह,मोनू सिंह,रजनीश सिंह, ज्योतिषाचार्य दीपक वर्मा,संजय सिंह,संजय उपाध्याय,फ़ाज़िल अहमद,आदि उपस्थित रहे।

राठ विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष सहित अन्य ने शोक सभा में पहुंच कर पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कल्याण सिंह को दी श्रद्धांजलि



दीपेन्द्र सिंह—समीक्षा न्यूज  

हमीरपुर। राठ विधायक मनीषा अनुरागी, जिला पंचायत अध्यक्ष जयंती राजपूत, पूर्व मंत्री चौधरी राजेंद्र लोधी, चैयरमेन राठ श्रीनिवास बुधोलिया नें शोक सभा में पहुंच कर पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व राज्यपाल स्वर्गीय कल्याण सिंह जी के प्रति अपनी भावना प्रकट , छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रध्दांजलि अर्पित की ।





रक्षक जन मोर्चा पार्टी की बैठक संपन्न



प्रमोद मिश्रा—समीक्षा न्यूज 

जालौन। नियामतपुर जालौन में रक्षक जन मोर्चा पार्टी की बैठक संपन्न हुई ।राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य दिग्विजय सिंह के सानिध्य में किसान सभा सचिव लखपत सिंह के आवास पर चौपाल सभा हुई जिसमें 2022 चुनाव के मुद्दों पर खास चर्चा हुई पार्टी को मजबूत करने के लिए ब्लॉक स्तर पर लोगों को जोड़ने की अपील की गई ।

एसआरएमआईएसटी के कुलाधिपति एवं सांसद डॉ टी आर पारिवेंद्र का 80 वां जन्मदिन युवा उत्सव से मनाया

 


धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

मोदी नगर। एसआरएम आई एस टी के कुलाधिपति व निर्वाचन क्षेत्र  पैरांबुलर (तामिलनाडु) से सांसद डॉ  डॉक्टर टी आर पारिवेंद्र का 80 वा जन्म दिवस युवा उत्साह दिवस के रूप में मनाया गया।

17 वी लोकसभा से सांसद डॉक्टर टी आर पारिवेंद्र ने 1969 में स्कूल से शुरुआत करके अपनी लगन कठिन परिश्रम वह दूर दृष्टि से आज एसआरएम को एक नए मुकाम तक पहुंचा दिया है। एसआरएम आज शिक्षा व मेडिकल के क्षेत्र में एक जाना पहचाना नाम है कार्यक्रम के अवसर पर बोलते हुए एसआरएम के डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ एस विश्वनाथन ने बताया कि इस करोना के अवसर में भी 1000 से ज्यादा छात्र विभिन्न विभिन्न पाठ्यक्रमों में छात्रवृत्ति से लाभान्वित हुए हैं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ विपुल वशिष्ट सह संस्थापक व सीईओ लेगोजोन टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड ने संस्थान के डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ एस विश्वनाथन, डीन डॉ डीके शर्मा, डीन एडमिशन डॉक्टर आरपी महापात्रा, डीन मैनेजमेंट डॉ एस एन मिश्रा,  डीन केंपस लाइफ डॉक्टर नवीन अहलावत, बबलू वशिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता, पंडित सुमरेश शर्मा ग्राम प्रधान सीकरी कला, प्राचार्य सीकरी कला श्रीमती उमा ने 80 से ज्यादा गरीब बच्चों को बैग बांटकर उनको प्रोत्साहित किया। डॉ विपुल वशिष्ट ने बच्चों से सपने देख कर उनको पूरा करने पर विचार व्यक्त किए वह बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित

 किया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर आंचल मिश्रा ने किया इस दौरान डॉक्टर धोम्या भट्ट, मीडिया प्रभारी नितिन धामा व चंद्रशेखर त्यागी एवं सभी विभागों के विभागाध्यक्ष और शिक्षक गण उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह द्वारा क्षय रोग से ग्रस्त उपचाराधीन दो बच्चो को गोद लेकर दिया पुष्टाहार




धनसिंह-समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। महामहिम राज्यपाल महोदया उ0 प्र0 के आह्वान पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह द्वारा क्षय रोग से ग्रस्त उपचाराधीन दो बच्चो को भावनात्मक और सामाजिक सहयोग के लिए गोद लेकर पुष्टाहार दिया गया। महामहिम राज्यपाल द्वारा प्रदेश के सभी अधिकारियों व स्वय सेवी संस्थाओ से अपील की गई है कि वे क्षय रोग से ग्रसित बच्चो को सामाजिक एवं भावनात्मक सहयोग के लिए गोद लेने के लिए आगे आये ताकि पीड़ित बच्चों को उपचार की अवधि के दौरान उचित आहार एवं भावनात्मक समर्थन प्राप्त हो सके। इसी क्रम में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा जनपद मे कार्यरत विभिन्न संस्थाओं, संगठनो व अधिकारियों द्वारा कुल 1236 क्षय रोग ग्रस्त बच्चो को उपचार अवधि के लिए गोद लिया गया है जिसमें जिलाधिकारी द्वारा 02 बच्चे, मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल द्वारा 02 बच्चे, अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु सुहास द्वारा 02 बच्चे, अपर जिलाधिकारी वि0 एवं रा0 यशवर्धन श्रीवास्तव द्वारा 02 बच्चे, अपर जिलाधिकारी भू0 अ0 श्याम अवध चौहान द्वारा 02 बच्चे, नगर मजिस्ट्रेट विपिन कुमार द्वारा 02 बच्चे, एसडीएम लोनी व मोदीनगर द्वारा 02-02 बच्चो को, तीनो जिला चिकित्सालयों के सीएमएस द्वारा 02-02 बच्चों, उप जिला क्षय रोग अधिकारी द्वारा 02 बच्चे इसके अतिरिक्त केमिस्ट एसोसिएशन द्वारा 493 बच्चों, रोटरी क्लब द्वारा 474 बच्चों, रेड क्रॉस सोसायटी गाजियाबाद द्वारा 94 बच्चों, व्यापार मंडल के अजय गुप्ता द्वारा 49 बच्चों, आई0एम0ड़ी0टी0 संस्था द्वारा 39 बच्चों, अमान डिस्पेंसरी लोनी द्वारा 25 बच्चों, सतमोला ग्रुप के सीएमडी अनिल मित्तल द्वारा 12 बच्चों व अन्य अधिकारियों द्वारा 50 बच्चो को गोद लिया गया है। इस सराहनीय कार्य के लिए जिला क्षय रोग अधिकारी डा0 आर0के0 यादव ने सभी को सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहाँ कि देश को टी0बी0 मुक्त बनाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के संकल्प को पूर्ण करने के लिए हम सभी को पूर्ण सामर्थ्य से कार्य करने की वचनबद्धता को दोहराते हुए समाज के सभी वर्गों का इस कार्य मे सहयोग एवं समर्थन की आवश्यकता है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ भावतोष शंखधार, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ आर0के0यादव तथा अपर जिला अधिकारी शैलेन्द्र सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

नेहरू युवा केन्द्र गाजियाबाद ने स्वतंत्रता दौड के बाद नुक्कड़ नाटक से बताया आजादी का महत्व




धनसिंह-समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में नेहरू युवा केन्द्र गाजियाबाद के तत्वावधान में जिला युवा अधिकारी देवेंद्र कुमार और लेखा एवं कार्यक्रम सहायक मुकन्द वल्लभ शर्मा के निर्देश पर आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत राम विहार लोनी में सबसे पहले स्वतंत्रता दौड का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन जिला युवा अधिकारी देवेन्द्र कुमार ने किया। इसके उपरांत राग नृत्य कला मंच बडौत के समन्वय से आजादी की लड़ाई और आजादी का महत्व विषय पर नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की गई। इस अवसर पर कलाकारों द्वारा देश भक्ति के गाने प्रस्तुत किये तथा नृत्य की भी प्रस्तुति दी गई।कार्यक्रम का संयोजन लोनी ब्लाक के एनवाईवी तालिब के द्वारा किया गया। इस अवसर पर नुक्कड़ नाटक की टीम में अनिल कुमार, हर्ष वर्मन, रजनी, मधू, पूनम की प्रस्तुति सराहनीय रही।कार्यक्रम में जिला युवा अधिकारी देवेन्द्र कुमार ने सपथग्रहण करायी और अंत में राष्ट्रीय गान के साथ समापन किया गया। कार्यक्रम में महिला मण्डल अध्यक्ष राम विहार मानसी, बबीता, अंजली आदि का विशेष सहयोग रहा।

तीन दिवसीय प्रशिक्षण के लिए भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान दिल्ली, हरी झंडी दिखाकर किया रवाना



धनसिंह-समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल द्वारा नाबार्ड के सहयोग से अयूरवेट रिसर्च फाउंडेशन द्वारा गाजियाबाद जिले के 25 किसानो को कृषि की नयी तकनीक अपनाने के लिये तीन दिवसीय प्रशिक्षण के लिए नाबार्ड के प्रौद्योगिकी को अपनाने के लिए क्षमता निर्माण (ब्।ज् टप्ैप्ज्) कार्यक्रम के तहत भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, दिल्ली हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल द्वारा किसानो को कार्यक्रम मे उपयोग होने वाली सामाग्री भी वितरित की गई। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 24 अगस्त से 26 अगस्त तक के इस कार्यक्रम के दौरान किसान फूलों से सम्बंधित आधुनिक तकनीक, उत्तम गुणवत्ता के बीज एवं अन्य खेती के इंपुटस, फूलों का प्रसंस्करण एवं मार्केटिंग इत्यादि के विषय मे जानकारी लेंगे। इस अवसर पर नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक सी0 के0 गौतम, जिला कृषि अधिकारी डां0 मनवीर सिंह, औद्यानिकी विभाग के अधिकारी एवं अयूरवेट रिसर्च फाउंडेशन से डॉ0 दीप्ति राय प्रधान वैज्ञानिक, सहायक प्रबंधक प्रावीण शुक्ला एवं शुश्री आभा सक्सेना उपस्थित रहे।

जिला कारागार का वर्चुअल निरीक्षण एवं विधिक साक्षरता शिविर का किया आयोजन




धनसिंह-समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजियाबाद नेहा रूंगटा ने जानकारी देते हुए बताया कि मा0उच्चतम न्यायालय के दिशानिर्देश व राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ एवं मा0 जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजियाबाद जितेन्द्र कुमार सिन्हा के सरंक्षण एवं अनुमति से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में दिनांक 24-08-2021 को जिला कारागार का वर्चुअल निरीक्षण एवं विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डिप्टी जेलर शिवानी यादव द्वारा बताया गया कि वर्तमान में कुल 4286 बन्दी निरूद्ध है जिसमें 3975 पुरुष तथा महिलाएं 164 व किशोर (18 से 21 बर्ष, 147 व 09 बच्चे हैं। निरीक्षण के दौरान जेलर द्वारा अवगत कराया गया की 16 अगस्त तक 100 प्रतिशत बन्दियों को वैक्सीन लग चुकी है जिनमें 5577 प्रथम डोज़ तथा 845 दूसरी डोज़ लग चुकी है तथा आज वैंकसीन का कार्यक्रम भी चल रहा है। सचिव द्वारा प्रतिदिन सेनीटाईजेशन के लिए निर्देशित किया गया। हाई पॉवर कमेटी के तहत अभी तक 773 एवं पैरोल पर 47 बंदियों को रिहा किया जा चुका है। सचिव द्वारा पुरूष विक्रान्त मिथुन, सफीक से बातचीत की गई व उनकी समस्यों को सुना गया तथा उनके निस्तारण हेतु डिप्टी जेलर को आवश्यक निर्देश दिये गये। जिला कारागार में तैनात लीगल एड के सदस्यों से वार्तालाप की गई। लीगल एड के तहत करीब 194 बन्दियों को विधिक सहायता प्रदान की जा चुकी है। इस अवसर पर डिप्टी जेलर को निर्देशित किया गया कि वे जिला कारागार में स्थित जेल लीगल क्लिनिक पर विशेष रूप से ध्यान दे ताकि जेल में निरुद्ध बंदियों को समय से व समुचित विधिक सहायता प्राप्त हो सके।

जनजीवन की स्वास्थ्य समस्याओं पर रोकथाम हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में अहम बैठक संपन्न




धनसिंह-समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में  कलेक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में खाद्य पदार्थों में मिलावट और नकली दवाओं के प्रचलन से जनजीवनए स्वास्थ्य समस्याओं पर महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहां की खाद्य पदार्थों में मिलावट और नकली दवाओं के प्रचलन से जनजीवन के स्वास्थ्य समस्याओं पर गहरा असर पड़ता है। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि खाद्य पदार्थों में मिलावट और नकली दवाओं के प्रचलन से जनजीवन की स्वास्थ्य समस्याओं पर रोकथाम के उद्देश्य से विभागीय अधिकारियों के द्वारा शासन द्वारा निर्धारित किए गए अधिनियमों का पालन सुनिश्चित करते हुए जनपद में निरंतर स्तर पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए ताकि जनपद में सभी जनमानस को शुद्ध खाद्य सामग्री एवं मानकों के अनुरूप दवाइयां उपलब्ध हो सके। उन्होंने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के कार्यों की गहन समीक्षा करते हुए कहा कि विभागीय अधिकारियों के द्वारा खाद्य पदार्थों की शुद्धता को लेकर सैंपलिंग के कार्य की कार्रवाई निरंतर स्तर पर की जाए। सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों के द्वारा गाजियाबाद जैसे विशेष स्थान पर जहां पर विभिन्न खाद्य पदार्थों से संबंधित इकाइयां संचालित हैं नियमित स्तर पर सैंपलिंग का कार्य सुनिश्चित किया जाए ताकि मानकों के अनुरूप जनमानस को खाद्य सामग्री उपलब्ध हो सके। इसी प्रकार उन्होंने औषधि निरीक्षक को निर्देश देते हुए कहा कि निरंतर स्तर पर दवाइयों की सेंपलिंग का कार्य सुनिश्चित कराया जाए ताकि जनपद में सभी नागरिकों को मानकों के अनुरूप दवाइयां उपलब्ध हो सकें। जिलाधिकारी ने कहा कि सुधार के लिए अधिक से अधिक नोटिस जारी कराई जाए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि मिठाई की दुकानए किराना व्यापारीए नमकीन व्यापारीए डेयरी व्यापारी फुटकर दूध विक्रेता आदि का लगातार निरीक्षण करें ओर खाध पदार्थाे के  साथ ही औषधियो को लेकर भी पूरी निगरानी रखें। मिलावट रोकने के लिए छापामार अभियान चलाया जाए तथा खाद्य कारोबार कर्ता को अधिक से अधिक सुधार सूचना नोटिस जारी करें जिससे उनके प्रतिष्ठान में गुणात्मक सुधार हो सके। समस्त संबंधित विभाग अपनी इंटेलीजेंस के माध्यम से सूचना एकत्र कर नकली औषधि व अधोमानक खाद्य पदार्थाे के व्यापारियों पर नियमानुसार कार्यवाही कराना सुनिश्चित कराएं। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर शैलेंद्र कुमार सिंहए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारी गण एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।


विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी में मनमुटाव बढ़ रहा है



दीपेन्द्र सिंह—उप सम्पादक

समीक्षा न्यूज  

जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव पास आ रहे हैं उत्तर प्रदेश के प्रमुख विपक्षी दल समाजवादी पार्टी गाजियाबाद में आपसी मनमुटाव बढ़ रहा है शहर विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी का कोई भी प्रमुख प्रत्याशी चुनाव लड़ने के लिए तैयार ही नहीं है मुरादनगर विधानसभा में समाजवादी पार्टी की तरफ से कई लोगों ने आवेदन किया है ज्यादातर लोग मुरादनगर विधानसभा से चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं जिनमें प्रमुख नाम हैं महानगर अध्यक्ष राहुल चौधरी पूर्व विधायक सुरेंद्र कुमार मुन्नी व्यापारी नेता अभिषेक गर्ग एवं कारोबारी पंकज शर्मा राहुल चौधरी और सुरेंद्र कुमार मुन्नी की जोड़ी सबके सामने प्रसिद्ध है लेकिन जब से राहुल चौधरी ने दावेदारी पेश की है इस जोड़ी में थोड़ी दरार आ गई है अगर यह दरार बड़ी तो समाजवादी पार्टी को बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है यह भी हो सकता है कि मुरादनगर विधानसभा की सीट गठबंधन में राष्ट्रीय लोकदल के पास चली जाए और पूर्व लोकसभा चुनाव में पुराने फार्मूले के आधार पर समाजवादी पार्टी का कोई नेता राष्ट्रीय लोक दल के निशान पर चुनाव लड़े मुरादनगर विधानसभा में लगभग 40% भाग शहरी क्षेत्र का है शहरी क्षेत्र में रहने वाले समाजवादी पार्टी के नेता इस समय हाशिए पर हैं संगठन की तरफ से उनको साथ लेकर चलने की कोई कोशिश नहीं की जा रही जिसका खामियाजा चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी को उठाना पड़ सकता है अब हम बात करते हैं सबसे बड़ी विधानसभा की साहिबाबाद विधानसभा की  बसपा छोड़कर समाजवादी में शामिल हुए पूर्व विधायक अमरपाल शर्मा बड़ा नाम है अमरपाल शर्मा तैयारी भी कर रहे हैं साहिबाबाद विधानसभा से चुनाव लड़ने की उनका जन संपर्क भी जोरों शोरों से क्षेत्र में चल रहा है क्षेत्र में लोकप्रिय समाजसेवी और ब्राह्मण नेता के नाम पर अमरपाल शर्मा को जाना जाता है वहीं दूसरी ओर जिला महासचिव वीरेंद्र यादव जोर शोर से विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं वह भी लगा कर जनसंपर्क कर रहे हैं वीरेंद्र यादव के साथ समाजवादी पार्टी के युवा नेताओं की टीम है जो लगातार वीरेंद्र यादव के साथ दिखाई देती है उस टीम के कुछ नेताओं द्वारा कुछ ऐसी टिप्पणियां प्रकाश में आ रही है जिस से साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी में फूट पड़ती दिखाई दे रही है आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र से जिला उपाध्यक्ष मनमोहन गामा भी उम्मीदवारी की दौड़ में शामिल हैं मनमोहन गामा लगातार सुर्खियों में रहते हैं वर्तमान सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में समाजवादी पार्टी शाहबाद विधानसभा क्षेत्र में उनका स्थान प्रथम रहता है अपने पूर्वांचल बिरादरी के दम पर वह मैदान में उतरने की तैयारी में है अगर साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी को सफलता हासिल करनी है तो इतना मनमुटाव आपस में ना बढ़ाएं कि आने वाले समय में जिसको पार्टी उम्मीदवार बनाए उसका अंदरुनी विरोध ना हो इतनी कड़वाहट पैदा नहीं होनी चाहिए जिसकी चुनाव में भरपाई ना हो सके और भारी नुकसान उठाना पड़े ।  जारी....................

Tuesday, 24 August 2021

"माँ के दूध का महत्व" पर गोष्ठी व राजगुरु को याद किया



धनसिंह—समीक्षा न्यूज    

माँ का दूध जीवन दायिनी अमृत है -प्रो.करुणा चांदना

शहीद राजगुरु का बलिदान अविस्मरणीय रहेगा -राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य

गाजियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में "माँ के दूध का महत्व" पर गोष्ठी व अमर शहीद राजगुरु की 113 वीं जयन्ती पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई । यह कोरोना काल में 269 वां वेबिनार था ।

प्रो. करुणा चांदना ने कहा कि माँ का दूध नवजात शिशु के लिए सर्वोत्तम आहार है, यह अमृत शिशु का नवजीवन प्रदान करता है । उन्होंने कहा कि माँ के दूध में कोलेस्ट्रम का उत्पादन होता है जिसमे विभिन्न एंटी बॉडी मिनरल और सभी पौष्टिक तत्व होते है । इससे पानी की भरपूर मात्रा होती है । यह रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है ।  नवजात शिशु की पाचन क्षमता कमजोर होती है जिसे दूध बेहतर बनाता है । यदि बच्चा बीमार भी हो जाये तो माँ के दूध से शीघ्र स्वस्थ हो जाता है । दुग्धपान करवाने वाली महिलाएं भी स्वस्थ रहती हैं । वास्तव में माँ का दूध शिशु के लिए ईश्वरीय वरदान है ।

केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि शहीद राजगुरु ने राष्ट्र की बलवेदी पर अपना बलिदान दिया और शहीद भगत सिंह व सुखदेव के साथ 23 मार्च 1931 को फांसी के फंदे पर झूल गए । उनका जन्म 24 अगस्त 1908 को हुआ था । आज आवश्यकता है कि नयी पीढ़ी को इनके बलिदान के बारे में पढ़ाया जाए ।

आर्य नेत्री अनिता ग्रोवर व डॉ. संतोष कपूर ने मा के महत्व, तपस्या, समर्पण, बलिदान की चर्चा करते हुए नारी शक्ति को पूरा सम्मान देने का आह्वान किया । राष्ट्रीय मंत्री प्रवीण आर्य ने कहा कि आज नारी सम्मान प्रदान करने की अत्यंत आवश्यकता है ।

गायिका प्रवीन आर्या, दीप्ति सपरा, प्रवीना ठक्कर,रवीन्द्र गुप्ता,सुशांता अरोड़ा (अम्बाला), विजय लक्ष्मी आर्या,रजनी चुघ, सुषमा गुगलानी, बिंदु मदान, डॉ. रचना चावला,ईश्वर देवी, कृष्णा गांधी,चंद्र कांता आर्या आदि ने मधुर गीत सुनाये ।

प्रमुख रूप से महेन्द्र भाई, धर्म पाल आर्य,राजेश मेहंदीरत्ता, प्रेम सचदेवा, आस्था आर्या,सुषमा बजाज,वीना आर्या आदि उपस्थित थे ।

Monday, 23 August 2021

आशारामजी बापू के आश्रम मे मनाया गया रक्षा बंधन का त्योहार



दीपेन्द्र सिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। संत श्री आशारामजी बापू के आश्रम मे मनाया गया रक्षा बंधन का त्योहार वैदिक रक्षासूत्र के माध्यम से आश्रम में पूज्य बापूजी के स्वास्थ्य व रिहाई हेतु हवन, श्री पादुका जी आगमन व पूजन,पाठ, वीडियो सत्संग व पूज्य गुरूदेव भगवान् के स्वास्थ्य हेतु मंत्र का सामूहिक जप , भजन कीर्तन, आरती व चरणामृत, महाप्रसाद वितरण हुआ।





बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामनें



दीपेन्द्र सिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। नगर निगम वार्ड 35 में बिजली विभाग की लापरवाही के कारण गई एक नंदी और गाय की जान बजरंग के कार्यकर्ता जितेंद्र नें हमें बताया इसके लिए यहां के जेई पंकज जिम्मेदार है इस बिजली विभाग की लापरवाही के लिए उन्होंने कहां हम लोग जेई के ऊपर कार्यवाही के लिए एक लिखित शिकायत भी बहुत जल्द देंगें आपको बताते एक के बाद एक घटना हुईं ऐसा कहना है जितेंद्र का उन्होंने हमे बताया की हम सब कार्यकर्ता जैसी ही नंदी महाराज को दफना कर आए वैसे ही वहीं हमें गऊ माता थोड़ी देर बाद मृत्य अवस्था मैं मिली इससे पहले नंदी महाराज भी यहीं इसी जगह मृत्य अवस्था मे मिले थे यहां कहना है जितेंद्र का यह पूरा घटना क्रम ग्रीन होटल के पास का बताया जा रहा हैं

पार्षद मनोज गोयल ने किया मैक्स लैब का उद्घाटन



दीपेन्द्र सिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। वार्ड 72 के पार्षद मनोज गोयल द्वारा कौशांबी जयपुरिया एनक्लेव मार्केट में मैक्स लैब का उद्घाटन किया गया इस अवसर पर लैब के प्रबंधक  हितेश आर्य  और दीप्ति द्वारा फ्री मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन किया गया क्षेत्र गणमान्य व्यक्ति समाजसेवी एसआर सिंह जयपुरिया की जनरल सेक्रेटरी शोभा रानी बरनवाल भाजपा नेता अवधेश कटिहार नवीन उप्पल सहित अन्य व्यक्ति उपस्थित रहे।



आर्य युवा यज्ञोपवीत संस्कार समारोह संम्पन्न




धनसिंह—समीक्षा न्यूज    

यज्ञोपवीत माता,पिता व गुरु ऋण से उऋण होने का संदेश देता है - आचार्य महेन्द्र भाई

चरित्र निर्माण राष्ट्र की सबसे बड़ी आवश्यकता - डा आर के आर्य

गाजियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद एवं वेद प्रचार परिषद् के संयुक्त तत्वावधान में ज्ञान खण्ड-1,इंदिरापुरम में श्रावणी पर्व के उपलक्ष्य में "युवा यज्ञोपवीत संस्कार समारोह" का आयोजन किया गया। 51 बच्चों ने दुर्व्यसन त्यागने की प्रतिज्ञा ली और संकल्प लिया कि माता पिता गुरु जनों का सम्मान करेंगे। 

यज्ञ के ब्रह्मा आचार्य महेन्द्र भाई जी ने यज्ञ करवाया और यज्ञोपवीत धारण करवाया आज के मुख्य यजमान श्री प्रवेश गुप्ता एवं श्रीमती रीना गुप्ता रहे।

आचार्य महेंद्र भाई जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि  यज्ञोपवीत हमारी पुरातन आर्य संस्कृति का प्रतीक हैं इसकी रक्षा के लिए वीर हकीकत राय ने अपना बलिदान दे दिया था परन्तु हिन्दू धर्म नहीं छोड़ा।यज्ञोपवीत के तीन तार माता,पिता व गुरु जनों के ऋण को स्मरण कराते रहते हैं हमे इनके उपकारों को याद रखते हुए एक आदर व सम्मान करना चाहिए।आज देश मे बढ़ते वृद्ध आश्रम चिन्ता का प्रश्न है यह नयी युवा पीढ़ी में घटते संस्कारों के कारण हो रहा है । हमें संस्कार वान और संस्कारित युवा पीढ़ी का निर्माण करना है ।

विशेष आमंत्रित डा आर के आर्य निदेशक स्वदेशी आयुर्वेद हरिद्वार ने कहा कि हिंदू समाज संगठित हो तभी समाज सुरक्षित रह सकता है। चरित्रवान युवा ही राष्ट्र विरोधी ताकतों का मुकाबला कर सकते हैं क्योंकि चारित्रिक बल ही सबसे बड़ा बल होता है।युवकों को जीवन में समयबद्धता, अनुशासन माता पिता के आज्ञाकारी,आत्मविश्वास, संकल्पवान और देशभक्त होना चाहिए। ऐसे देशभक्त युवकों का परिषद निर्माण करती है। चरित्र निर्माण राष्ट्र की सबसे बड़ी आवश्यकता है।

समारोह के मुख्य अतिथि प्रवीण आर्य (प्रांतीय महामंत्री केन्द्रीय आर्य युवक परिषद उ प्र) ने ऑनलाइन अपने संदेश में कहा कि आर्य समाज बच्चों को चरित्र वान व धार्मिक,देश भक्त बनाने का कार्य करता है।

समारोह के अध्यक्ष सुप्रसिद्ध समाजसेवी श्री विनोद त्यागी ने कहा व्यक्ति का निज जीवन समाज के लिए आदर्श होना चाहिए आपके जीवन को देखकर ही व्यक्ति आप के अनुगामी बनेंगे उपनयन का अर्थ है समिपता को प्राप्त करना आचार्य की सामिप्यता को प्राप्त करके बालक अपने जीवन को समुन्नत करता है। शिक्षा व्यक्ति को काम करने में समर्थ बनाती है।उपनयन संस्कार मानव निर्माण की आधार शिला है।यज्ञोपवीत के तीन धागे स्व जीवन को समुन्नत बनाना तथा राष्ट्र के लिए भावी संतति को समुन्नत बनाकर देने के व्रत के प्रतीक हैं।प्रत्येक भारतीय का यह संस्कार होना चाहिए।

समारोह का कुशल संचालन श्री यज्ञवीर चौहान व ममता चौहान ने किया।उन्होंने समारोह में दूर दूर से पधारे श्रोताओं का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से सर्वश्री देवेंद्र प्रकाश गुप्ता,वेद प्रकाश आर्य,राष्ट्रीय सचिव के आ यु प,कृष्ण त्यागी भाजपा नगर अध्यक्ष,शोभा राम शर्मा व प्रदीप उनियाल आरडब्लूए आस्था लेन , राजीव कुमार,ओमकार सेन बजरंग दल,देवव्रत चौहान संजीव श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।

Saturday, 21 August 2021

मुख्यमंत्री योगी जी का रविवार लॉकडाउन हटाने का सराहनीय कार्य: अजय गुप्ता



दीपेन्द्र सिंह—समीक्षा न्यूज   

उत्तर-प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी जी ने, भाई बहन के स्नेह के प्रतीक रक्षाबंधन के त्यौहार पर, पूरे उत्तर प्रदेश में रविवार को भी लॉकडाउन हटाने की सराहनीय काम किया,पर कुछ चंद लोग इसका श्रेय शहर के जनप्रतिनिधि को दे रहे हैं......?

शुक्रवार को माननीय योगी जी ने बुलाई बैठक मैं,एक सराहनीय काम किया,जो हर आदमी के दिलों दिमाग पर,उनका यह कदम सराया गया,माननीय योगी जी ने भाई-बहन के स्नेह के प्रतीक रक्षाबंधन,जो कि रविवार को हैं,रविवार को लॉकडाउन हटाने का पूरे प्रदेश में सराहनीय काम किया,यह साप्ताहिक लॉकडाउन पूरे उत्तर प्रदेश में हटाया गया है,योगी जी ने अपनी दूरदर्शिता से व्यापारियों की तकलीफों को जाना,भारतीय उद्योग व्यापार मंडल,योगी जी को नमन करते हुए,धन्यवाद देते हैं,पर कुछ चंद लोग इस सराहनीय कार्य के लिए जनप्रतिनिधि की तारीफों के पुल पर पुल बांधे जा रहे हैं,सोशल मीडिया पर यह तारीफ लगातार अलग-अलग नामों से जनता के सामने प्रसारित की जा रही है,लेकिन शहर की जनता यह ध्यान रखें,माननीय योगी जी ने जो सराहनीय काम किया है,उस पर पानी ना फिर जाए,क्योंकि अभी कोरोना वायरस का आतंक खत्म नहीं हुआ है,कोविड-19 का आतंक हम पिछले दिनों देख चुके हैं,कि हमारी कितनी जान माल की हानि हुई है, कितने घरों में चिराग बुझ गए हैं,इसलिए सोशल डिस्टेंसिंग,मास्क,और 2 गज की दूरी लगाकर,हमें योगी जी के सपनों को साकार बनाना है,वैक्सीन जरूर लगवाएं,ताकि हम कोरोना वायरस के चुंगल में आने से बच सकें,आने वाले 2 दिन त्योहारों के हैं,रक्षाबंधन के पवित्र त्योहार पर सभी बहनों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं,प्रशासन की दी हुई गाइडलाइन पर जरूर ध्यान रखें,बेवजह बाजारों में भीड़ ना लगाएं,खुशी-खुशी रक्षाबंधन का त्योहार मनाएं,क्योंकि शहर के नागरिक बहुत बड़ी त्रासदी से गुजर चुके हैं,कृपया समझदारी दिखाएं।

जय-हिंद अजय गुप्ता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उद्योग व्यापार मंडल एवं समाजसेवी

Friday, 20 August 2021

लालजी देसाई के नेतृत्व में लोकतंत्र बचाओं देश बचाओं तिरंगा मार्च निकाला



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रतन स्व. राजीव गांधी की जयंती पर उनको श्रद्धांजलि दी गई। हजारों के संख्या में कांग्रेसियों ने स्व.राजीव गांधी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर आॅल इंथ्डया कांग्रेस सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई के नेतृत्व में लोकतंत्र बचाओं देश बचाओं तिरंगा मार्च निकाला गया जो कि एआईसीसी आॅफिस 24 अकबर पुर रोड़ नई दिल्ली से शुरू होकर पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी की समाधि स्थल वीर भूमि पर उनका श्रद्धांजलि देकर समाप्त किया। इस मौके पर हजारों के संख्या में कांग्रेसियों ने भाग लिया।







रिषभ राणा ने दी स्व.राजीव गांधी को श्रद्धांजलि



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रतन स्व. राजीव गांधी की जयंती पर उनको श्रद्धांजलि दी गई। रिषभ राणा जिलाध्यक्ष कांग्रेस सेवादल गाजियाबाद यंग ब्रिगेड ने उनके चित्र पर एआईसीसी आॅफिस 24 अकबर पुर रोड़ नई दिल्ली में पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें तहेदिल से श्रद्धांजलि दी। इस अवसर हजारों के संख्या में कांग्रेसियों ने स्व.राजीव गांधी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।


संयुक्त अभियान चलाकर नागरिकों को जहरीली शराब के संबंध में किया जागरूक



दीपेन्द्र सिंह—समीक्षा न्यूज 

गौतम बुद्ध नगर। आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेशों के क्रम में पुलिस आयुक्त आलोक सिंह एवं जिला अधिकारी सुहास एलवाई के नेतृत्व में जनपद गौतम बुद्ध नगर में  अवैध शराब के विरूद्ध  चलाये जा रहे  प्रवर्तन अभियान में आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 1,2,3,4,5, 7 और जेवर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा जनपद अलीगढ़ के सीमावर्ती क्षेत्रों में सघन सर्च अभियान चलाकर अवैध/जहरीली की बिक्री/परिवहन रोकने के लिए  दबिश की गई। इसी क्रम में लाउडस्पीकर द्वारा जेवर थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर अवैध शराब का सेवन न करने और उसके होने वाले नुक्सान के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही वहाँ की जनता से स्थानीय आबकारी दुकानो से बिकने वाली वैध शराब ही पीने की  और किसी भी अवैध शराब के बारे में जानकारी मिलने पर आबकारी विभाग, पुलिस अथवा जिला प्रशासन को तत्काल सूचना देने की अपील की गई। अलीगढ़ के सीमावर्ती क्षेत्रों में गौतमबुद्धनगर की आबकारी दुकानो का निरीक्षण भी किया गया। कही से कोई अवैध शराब बरामद नहीं हुई । यह जानकारी जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह के द्वारा दी गई है। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार जनपद के अन्य स्थानों पर भी अवैध शराब को लेकर जागरूकता कार्यक्रम संचालित किया जाएगा।

विहिप के नव नियुक्त महानगर अध्यक्ष आलोक गर्ग का किया जोरदार स्वागत



दीपेन्द्र सिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। विहिप गाजियाबाद महानगर के नव नियुक्त महानगर अध्यक्ष आलोक गर्ग का महानगर व प्रखंड कार्यकर्त्ताऔ ने विहिप कार्यालय पर पटका पहनाकर जोरदार स्वागत व सम्मान किया इस अवसर पर नव नियुक्त महानगर अध्यक्ष आलोक गर्ग ने सभी कार्यकर्त्ताऔं से आह्वान किया आगामी कार्यक्रम के लिए सभी कार्यकर्त्ता अभी से लग जाऐ क्योंकि हिंदू समाज की हमसे बहुत उम्मीद जिस तरह हमने समाज की पहले सेवा की उसी प्रकार हमे अब भी करनी हैं।




वैक्सीनेशन केंद्र में कार्यरत बहन निशु सिंह का मनाया जन्मदिवस, सरदार सिंह भाटी, रविभाटी आदि ने की शुभकामनाऐं




दीपेन्द्र सिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। प्राचीन श्री राम मंदिर(सत्संग भवन) विक्रम एन्क्लेव साहिबाबाद गाज़ियाबाद के वैक्सीनेशन केंद्र मे कार्यरत मेडिकल टीम में से बहन निशु सिंह का जन्मदिवस श्रीराम मंदिर समिति के सदस्यों एवम पार्षद सरदार सिंह भाटी, रवि भाटी क्षेत्रीय सदस्य भाजयुमो, कालीचरण पहलवान, कैलाश यादव ने केक काटकर उन्हें पुष्पगुच्छ देकर बहुत हर्षोल्लास से बनाया.   

पार्षद सरदार सिंह भाटी जी ने बताया की जब से श्री राम मंदिर सत्संग भवन मे वैक्सीनेशन केंद्र प्रारम्भ हुआ है तब से जरूरतमंदों के लिए छोटे 2 अंतराल पर राशन सामग्री एवं अन्य आवश्यक सामग्रीयों का वितरण तो हो ही रहा है परन्तु हमारे द्वारा ये भी निरंतर प्रयास किया जा रहा की हमारी मेडिकल  टीम जो पूर्ण रूप से समर्पण के भाव से कार्य कर रही है उनके लिए भी हमारे तरफ से किसी प्रकार की कमी ना रह जाये, बहन निशु सिंह जी का जन्मदिवस कार्यक्रम भी उनके द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यों के प्रति धन्यवाद स्वरुप बनाया गया है, आगे भी हम इसी प्रकार समाजहित मे तत्पर मेडिकल टीम, निगम सफाई कर्मचारियों का मनोबल बनाये रखेंगे.

श्रीराम मंदिर सदस्य एवम क्षेत्रीय सदस्य भाजयुमो रवि भाटी ने श्रीराम मंदिर मे जनसेवा मे समर्पित संपूर्ण मेडिकल टीम को उनके द्वारा किया जा रहे सेवा कार्यों के लिए बहुत 2 शुभकामनायें एवं धन्यवाद प्रकट किया,आपके सेवा भाव से ही आज भारतवर्ष मे कुल वैक्सीनेशन का आकड़ा 50 करोड़ के पास पहुंच चुका है, इसी गति से अगर समाज एवं चिकित्सा विभाग के कर्मचारी सकारात्मकता से कार्य करते रहे तो भारतवर्ष बहुत जल्दी पूर्ण वैक्सीनेटेड देश बन जाएगा.

इस अवसर पर रवि भाटी क्षेत्रीय सदस्य भाजपा, कालीचरण पहलवान, कैलाश यादव,डॉ हरेंद्र कुशवाह , डॉ रजनीश , डॉ तुषार , नर्सिंग स्टाफ से निशा, कृष्णा, जैस्मिन, कोमल हेमंत, वरिष्ठ स्वयंसेवक वेद प्रकाश शर्मा जी, भाग विद्यार्थी प्रमुख हरीश , लाजपत नगर विद्यार्थी प्रमुख करन, अशोक भाटी, सेक्टर संयोजक सुदीप शर्मा,दीपक ठाकुर, सोमनाथ चौहान, मोनू सेंगर, अरुण चौधरी, राहुल  एवं श्रीराम मंदिर सदस्यों ने अपनी शुभकामनाओं से संपूर्ण स्टाफ को धन्यवाद दिया.

वार्ड-76 की पार्षद शिवानी गौरव सोलंकी ने लगवाया नि:शुल्क वै​क्सीन कैम्प




धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। वार्ड-76 की पार्षद शिवानी गौरव सोलंकी द्वारा वैशाली सेक्टर-2 स्थित श्री शिव मंदिर में निशुल्क कोविड-19 कैंप का आयोजन किया गया। भाजपा कार्यकर्ता गौरव सोलंकी जी ने कैंप का उद्घाटन किया, कैंप में लगभग 430 लोगों को वैक्सीन लगाए गए। स्थानीय नागरिकों ने निशुल्क कोविड-19 कैंप की बहुत ही प्रशंसा की और स्थानीय पार्षद जी का आभार व्यक्त किया। 

गौरव सोलंकी जी ने डॉ रितु वर्मा और उनके साथ आए नर्सिंग स्टाफ की सराहना करते हुए बताया कि वैक्सीनेशन कैंप में #टीमगौरवसोलंकी, भाजपा पदाधिकारियों तथा स्थानीय समाजसेवी कार्यकर्ता बंधुओं का बड़ा योगदान रहा सभी ने अपने अपने स्तर से कैंप को सफल बनाने के लिए विशेष सहयोग किया।

" सबको वैक्सीन मुफ्त वैकसीन": रंजीता धामा




दीपेन्द्र सिंह—समीक्षा न्यूज   

गाजियाबाद। बेहटा हाजीपुुर गांव मे वैक्सीन का कैंप लगाया गया। इस अवसर पर गांव वासियों ने रंजीता धामा के अथक प्रयास से लगवाये गये कैंप का भरपूर लाभ उठाया तथा 450 से अधिक ग्रामीण व कालोनी की महिलाओं व पुरूषों ने वैक्सीन का टीका लगवाया ।

वैक्सीन का टीका लगवाकर ग्रामवासियों ने रंजीता धामा का धन्यवाद दिया तथा उनके दूारा गांव वासियों के लिये लगवाये गये कोरोना रोधी टीके के दो दिवसीय कैंप मे सभी ने बढ -चढकर हिस्सा लिया ।

इस अवसर पर रंजीता धामा ने सभी को संबोधित करते हुये कहा कि हम सभी को हमारी सरकार का सहयोग करना चाहिए तथा जल्द से जल्द वैक्सीन लगवानी चाहिए जिससे कोरोना के खिलाफ जंग मे हम सभी मिलकर अपनी सरकार के हाथों को मजबूत करे तथा अपनी बारी आने पर टीका जरूर लगवाये । 

इस अवसर पर रणबीर सिंह, ओमप्रकाश धामा, हरबीर धामा, सोनू नांगल, बबलू खलीफा,सेठ दर्शनलाल,  कालू धामा, राजीव शर्मा, योगेन्द्र भारदूाज, कमला देवी, कांति धामा, पुष्पा, उर्मिला, सदाकौर, प्रेमवती, मीनाक्षी, मंजू, शोभा, रानी, बबीता सहित सैकड़ों की संख्या मे महिलाओं व पुरूषों ने वैक्सीन लगवायी ।

राष्ट्रीय व्यापार मंडल के लगाया आठवां निशुल्क वैक्सीन शिविर

 


दीपेन्द्र सिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। योगी सरकार के आह्वान पर जिला चिकित्सा विभाग व राष्ट्रीय व्यापार मंडल गाजियाबाद के द्वारा निशुल्क कोविशील्ड वैक्सीन शिविर का आयोजन जिलाध्यक्ष बालकिशन गुप्ता के कार्यालय केजे 77 कविनगर पर किया गया। जिसमें 18 वर्ष से अधिक आयु तथा 45 वर्ष से अधिक आयु के प्रथम व द्वितीय डोज के सभी लोगों ने उत्साह पूर्वक वेक्सिनेशन कराकर टीकाकरण का लाभ उठाया। 

निशुल्क वैक्सीन शिविर का उदघाटन के दौरान जिला चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर भवतोश शंखधर ,एनडीआरएफ गाजियाबाद कमांडेंट पी के तिवारी द्वारा किया गया। इनके साथ एनडीआरएफ पूर्व पीआरओ बसंत पांवड़े भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर पी के तिवारी ने राष्ट्रीय व्यापार मंडल की समाज सेवा की इस मुहिम की सराहना की। शंखधर ने बताया जिले के सभी नागरिकों को बिना भय के टीकाकरण कराकर कोरीना की तीसरी लहर से खुद को बचाने का काम करना चाहिए। अतिथियों के आगमन पर राष्ट्रीय कोर्डिनेटर पंडित राकेश, प्रदेश महामंत्री प्रदीप चौधरी, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पंडित अशोक भारतीय, जिलाध्यक्ष बालकिशन गुप्ता,महानगर अध्यक्ष संजय गोयल, महिला जिलाध्यक्ष डॉक्टर सोनिका शर्मा के साथ अभिनंदन करते हुए आभार प्रकट किया गया। 

वेक्सिनेशन का कार्य सुबह 9 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक चला। जिसमें 600 लोगों को वेक्सीन लगाई गई।

राष्ट्रीय व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष बालकिशन गुप्ता ने अपने कार्यालय पर आयोजित शिविर में उपस्थित मेडिकल ऑफिसर इंचार्ज डॉक्टर दीप्ति यादव ,सुरेंद्र शर्मा ,स्टाफ नर्स दीक्षा सिंह ,स्नेहलता, पूनम यादव, लता कुमारी द्वारा जनसेवा का कार्य करते हुए वैक्सिनेशन कैंप की सफलता में महत्त्वपूर्ण योगदान करने के लिए आभार जताया।   

इस अवसर पर कविनगर पार्षद हिमांशु मित्तल,विनीत शर्मा,जिला सरक्षक डॉक्टर प्रतीक शर्मा, युवा जिलाध्यक्ष मनीष गोयल,संदीप त्यागी रसम, जिला मंत्री मदन शर्मा, विशाल चौधरी,विजय नगर अध्यक्ष सुरेश सिंह,कमल शर्मा, विरेंद्र कंडेरे, लवी गर्ग,राहुल कुमार , हरीश, दीपक शर्मा,अनिका, ऋषांक, राहुल शर्मा, राकेश, अमित त्यागी,आदेश,मनीष यादव आदि का सहयोग सराहनीय रहा।

वैदिक सिद्धांत सर्वोपरि पर गोष्ठी सम्पन्न



मनुष्य की आत्मा कर्म करने में स्वतंत्र है -आचार्य विजय भूषण आर्य

गाजियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद् के  267 वें आर्य वेबिनार  में " वैदिक सिद्धांत सर्वोपरि " भाग - 5 में आचार्य विजय भूषण आर्य ने उन सिद्धांतों को प्रस्तुत किया गया जिस पर अधिकांश लोग ध्यान नहीं देते । जो कुछ भी कहता है उसे स्वीकार कर लेते हैं और यह अज्ञान परम्परा के रूप में आगे चलने लगता है।उन्होंने कहा कि ईश्वर त्रिकालदर्शी है अथवा नहीं इस विषय को सत्यार्थ प्रकाश में महर्षि दयानन्द सरस्वती ने जो लिखा है उसका हवाला देते हुए कहा कि ईश्वर को त्रिकालदर्शी कहना या मानना मूर्खता का काम है।ईश्वर भूतकाल भी जानता है कि हमने कौन से कर्म किये और ईश्वर यह भी जानता है कि वर्तमान में हम कौन से कर्म कर रहे हैं परन्तु ईश्वर यह नहीं जानता कि हम भविष्य में क्या करेंगे।यहां अनेक लोग शंका करने लगते हैं कि ईश्वर को ही नहीं पता,तो वह काहे का ईश्वर  ? उसमें इतनी भी शक्ति नहीं है? ये भोले लोग वैदिक सिद्धांत को नहीं  जानते,तभी ऐसा कहते हैं ।वैदिक सिद्धांत यह है कि  हमारा आत्मा कर्म करने में स्वतंत्र है ।ईश्वर की विशेषता यह है कि जैसे ही हमने सोचा, ईश्वर ने तुरन्त जान लिया । परन्तु  दूसरा कोई नहीं  जान सका । हम जो विचार करना  शुरू करते हैं और उसे कार्यान्वित भी कर देते हैं  तब भी अन्य मनुष्यों को उसका ज्ञान नहीं  होता।अतः ईश्वर को ऐसा कहने का साहस करना अपने आप को बहुत बड़ा विद्वान् समझने की भूल करना है ।

ईश्वर कभी भी किसी प्रकार की इच्छा नहीं करता क्योंकि इच्छा होती है अप्राप्त पदार्थ की, जिसकी प्राप्ति से सुख विशेष होवे।अतः ईश्वर इच्छा नहीं करता। हां ,ईक्षण अवश्य करता है जिसका अर्थ है जब सृष्टि की रचना का समय आता है तब वह सृष्टि को रचने का जो कार्य करता है,इसे ईक्षण कहते हैं ।इसके अतिरिक्त आचार्य जी ने मुक्ति से जीवात्मा क्यों लौटता है, दाने दाने पर ईश्वर ने पहले से किसी का भी नाम नहीं  लिख रखा है,भगवान् के घर देर है, अंधेर नहीं--- यह बोलना भी ईश्वर पर दोष लगाने के समान है । क्योंकि देर करना गुण नहीं है,देर करना दोष कहलाता है।ईश्वर के बारे में यह कहना उसके घर देर है,अंधेर नहीं यह सिद्ध कर रहा है कि ईश्वर  !आप गलती तो करते हो ,पर सुधार कर लेते हो । ऐसा कहना अपने आप को ईश्वर से ज़्यादा अपने आप को बुद्धि मान् मानना है जो उचित नहीं है । ईश्वर कैसा है,कैसी है उसकी योग्यता  ? यज्ञ में पूर्णाहुति से पूर्व      ""ओ३म् पूर्णमदः पूर्णमिदं पूर्णात् पूर्ण मुदच्यते।पूर्णस्य पूर्णमादाय पूर्णमेवावशिष्यते।यह मंत्र ईश्वर की पूर्णता को और उसकी शक्तियों का बखान कर रहा है और हम उसकी गलतियाँ निकालने का प्रयास कर रहे हैं? ऐसा कभी नहीं करना चाहिए ।

आचार्य विजय भूषण आर्य जी ने इन वैदिक सिद्धांतों को जीवन में अपनाने का संदेश दिया।हम सभी वैदिक ज्ञान का प्रचार प्रसार करें न कि अवैदिक बातों का । हम सही अर्थों में आर्य बनें तभी हमारे जीवन का कल्याण संभव है।

केंद्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि वेद ज्ञान सृष्टि के प्रारंभ से व सर्वकालिक है, सार्वभौमिक है और मानवमात्र के लिए है ।

मुख्य अतिथि झारखंड राज्य आर्य प्रतिनिधि सभा के महामंत्री पूर्ण चंद आर्य व आर्य केन्द्रीय सभा फरीदाबाद के महामंत्री आचार्य रघुवीर शास्त्री ने कहा कि यज्ञ सर्वकल्याण की भावना से किया जाता है और इसका लाभ सबको बराबर बिना पक्षपात के सबको मिलता है अतः यज्ञीय भावना सर्वश्रेष्ठ है ।

राष्ट्रीय मंत्री प्रवीण आर्य ने कहा कि वेद मार्ग पर चलकर ही विश्व में शांति हो सकती है ।

गायिका प्रवीना ठक्कर(नासिक), प्रवीन आर्या, बिंदु मदान,रजनी गर्ग, रजनी चुघ,ईश्वर देवी,कुसुम भंडारी, सुखवर्षा सरदाना (देहरादून), प्रतिभा कटारिया, रवीन्द्र गुप्ता, आदर्श मेहता, सुमित्रा गुप्ता(90 वर्षीय) ने मधुर भजन प्रस्तुत किये ।

प्रमुख रूप से आचार्य महेन्द्र भाई, राजेश मेहंदीरत्ता,प्रेम सचदेवा, डॉ. सुषमा आर्या, आशा आर्या,डॉ. रचना चावला, डॉ, विपिन खेड़ा,आस्था आर्या आदि उपस्थित थे ।


वन विभाग के द्वारा हिंडन नदी के किनारे वृक्षारोपण करते हुए किया जाएगा सौंदर्य करण: जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह




धनसिंह—समीक्षा न्यूज    

गाजियाबाद। जनपद गाजियाबाद में हिंडन नदी जहां से प्रवेश कर रही है और गाजियाबाद जनपद में अंतिम छोर है वहां तक हिंडन नदी के किनारे जो गांव बसे हैं और वहां पर विभिन्न मदों में जो सरकारी भूमि दर्ज है तथा जिन पर वृक्षारोपण का कार्य करते हुए हिंडन नदी को सौंदर्य रूप

प्रदान किया जा सकता है। इस योजना को अंतिम रूप प्रदान करने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में डीएम राकेश कुमार सिंह के द्वारा एक अहमं बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर उन्होंने संबंधित उप जिलाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि

उनके द्वारा संबंधित ग्राम प्रधानों के माध्यम से इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए ग्राम सभा के प्रस्ताव तैयार कराकर वन विभाग को उपलब्ध कराए जाएं ताकि वन विभाग संबंधित सरकारी भूमि पर वृहद स्तर पर वृक्षारोपण सुनिश्चित करते हुए हिंडन नदी का सौंदर्य करण संभव

किया जा सके। उन्होंने इस अवसर पर उप जिलाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि सभी ग्रामों में राजस्व टीम लगाकर संबंधित भूमि का चिन्हांकन करते हुए करते हुए संबंधित भूमि का वृक्षारोपण के लिए ग्राम सभा का प्रस्ताव तत्काल तैयार कराते हुए डीएफओ को उपलब्ध कराया जाएगा। वन विभाग के द्वारा वृक्षारोपण सुनिश्चित कराते हुए हिंडन नदी का सौंदर्य करण किया जाएगा। यह कार्य होने के उपरांत हिंडन नदी के सौंदर्यकरण को लेकर अन्य कार्य सुनिश्चित

किए जाएंगे। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अन्य विभागीय अधिकारियों को भी निर्देश देते हुए कहा कि हिंडन नदी के सौंदर्य करण को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों के द्वारा कार्य

योजना बनाकर कार्य किया जाना सुनिश्चित करें ताकि हिंडन नदी का सौंदर्यकरण जनपद गाजियाबाद में सुनिश्चित किया जा सके। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु सुहास, डीएफओ दीक्षा भंडारी, जिला विकास अधिकारी बी सी त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी सदर डीपी सिंह तथा अन्य संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे। 

एनटीपीसी दादरी में सद्भावना दिवस पर शपथ समारोह आयोजित




धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

दादरी। विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार एनटीपीसी दादरी में सद्भावना दिवस शपथ समारोह 19 अगस्त, 2021 को आयोजित किया गया। कोविड-19 प्रोटोकॉल के अंतर्गत सद्भावना दिवस शपथ समारोह का आयोजन ऑनलाइन प्लेटफार्म पर किया गया।

इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (दादरी) बी श्रीनिवास राव ने अपने कार्यालय मे ही सद्भावना दिवस प्रतिज्ञा ली। साथ ही महाप्रबंधक (प्रचालन) बिधान कुमार चट्टोपाध्याय, महाप्रबंधक (फ्यूल मैनेजमैंट) जी के मोहंती सहित विभागाध्यक्षों, वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों ने सद्भावना दिवस प्रतिज्ञा ली।

इस सद्भावना दिवस प्रतिज्ञा के माध्यम से कर्मचारियों को संदेश दिया गया कि वे जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भारत वासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करेंगे और हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझायेंगे।