Sunday, 29 August 2021

विश्व सनातन रक्षक द्वारा उदगम दिवस एवम प्रतीक चिन्ह फरसा वितरण समारोह आयोजित




धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

गाजियाबाद। विश्व सनातन रक्षक ने स्थानीय आई टी. एस कॉलेज मोहन नगर, ग़ज़ियाबाद में उदगम दिवस एवम प्रतीक चिन्ह फरसा वितरण समारोह मनाया जिसका उद्घाटन अतुल गर्ग राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने किया अति विशिष्ठ अतिथि दिनेश गोयल विधायक , महामंडलेश्वर देवेंडरानंद जी महाराज, ज्योतिवाले गुरुजी महामंडलेश्वर राज पाल जी, उदय कौशिक जी चेयरमैन मानसरोवर भवन, जे पी पांडेय, श्री बी एल बत्रा अधिवक्ता, आदि थे

पहला फरसा वेद पाल जी को प्रदान किया गया, दूसरा फरसा पवन खरब को, तीसरा फरसा बबलू सिंह  वर्मा, चौथा फरसा सुनील शुक्ला, तथा राजस्थान के विकाश शर्मा तथा यश कंडेल को प्रदान किया गया।

अतिथि की रूप में डॉ बी के शर्मा ( हनुमान) , श्री नरेन्द्र शर्मा, रकम सिंह, टेक चंद प्रधान, सुक्खन सिंह, बाबू लाल, सतीश ( जूडो खिलाड़ी), सुनील शुक्ला, सनी कश्यप, आदि थे

आयोजन समिति में 

अनिल कौशिक राष्ट्रीय अध्यक्ष के अनुसार

बबलू वर्मा, राज कुमार वर्मा, राज कुमार चौहान, राज कुमार, राजीव प्रकाश गौर, अंश अनिल कौशिक, सारिका शुक्ला, रोहताश, नरेश कौशिक, तेजा, पप्पू प्रधान जामण्ड, यश वर्धन, मोनू तोमर, शैलेन्द्र राणा, सृस्टि शुक्ला, पवन खरब, विजय ठाकुर, डॉक्टर हरीश, चमन, नरेंद्र सिंह, अलका, रमेश, तेजवीर जुडो कोच थे

मंच का संचालन सचिन त्यागी तथा अनिल कौशिक ने किया

"जपुजी साहिब" पर गोष्ठी सम्पन्न



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

जपुजी महान अवस्था प्राप्त करने का ज्ञान है-अस्तिन्दर कौर

गुरुनानक देव जी महान संत थे-हरभजन सिंह देयोल

गाजियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में "जपुजी साहिब" पर गोष्ठी का आयोजन किया गया । यह कोरोना काल में 270 वां वेबिनार था ।

मुख्य वक्ता अस्तिन्दर कौर ने कहा कि महान अवस्था प्राप्त करने का ज्ञान है जपुजी साहिब।श्री गुरु नानक देव जी महान संत हुए उन्होंने यह रचना लिखी है । उनका महान व्यक्तित्व इस रचना में झलकता है । इसमें 38 पौडीया व 2 शलोक हैं और मूलतंत्र में ईश्वर का सार है । जीव बालक रूप में संसार में विचरण कर रहा है ।  गुरु नानक देव जी के जीवन और शिक्षाओं पर प्रकाश डाला, वहीं उन्होंने  जपुजी साहिब की भी व्याख्या की।साथ ही जपुजी साहिब की पक्तियों के अर्थ किये व शब्द का गायन किया।

एडवोकेट डॉ.तरनजीत सिंह भसीन ने शब्द गायन किया और उसकी व्याख्या की। 

गायक प्रवीन आर्या,संगीता आर्या,सुदेश आर्या,  ईश्वर देवी, नरेंद्र आर्य सुमन ने बहुत ही सुंदर ढंग से भजनों व शब्द गायन करके वातावरण को सुगंधमयी बना दिया। 

कार्यक्रम  का बहुत ही सुंदर संचालन केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के अध्यक्ष अनिल आर्य  ने किया। इस अवसर पर उन्होंने  कहा कि गुरु नानक जी पूरी मानवता के गुरु हैं। डॉ. तेजिन्द्र सिंह,प्रवीन आर्य,राजेश मेहंदीरत्ता ने भी अपने विचार रखे ।

कार्यक्रम के अध्यक्ष सरदार  हरभजन सिंह दिओल ने सबका धन्यवाद किया व  गुरु नानकदेव जी के उपदेशों को जीवन में अपनाने पर बल दिया।


"पांच तत्त्वों को कैसे संतुलित बनाये" गोष्ठी सम्पन्न



धनसिंह—समीक्षा न्यूज     

स्वस्थ जीवन के लिए पाँच तत्वों का संतुलन आवश्यक -टीना कपूर

गाजियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में "पाँच तत्वों को कैसे संतुलित बनायें" पर गोष्ठी का आयोजन किया गया।यह कोरोना काल में 270 वां वेबिनार था ।

मुख्य वक्ता 'रोटेरियन टीना कपूर', जो एक माइंडफुलनेस तथा हॉलिस्टिक  कोच हैं ने बहुत ही सरल विधि से अग्नि, वायु, पृथ्वी, जल,आकाश पांच तत्वों को संतुलित करना सिखाया ।  टीना जी ने 'मंत्र ध्यान 'और 'मुद्रा ध्यान ' के माध्यम से सबको अवगत कराया । उन्होंने कुछ योग की क्रियाएं,प्रार्थना एक्सरसाइज,  खाने के पदार्थ , और बीज ध्यान प्राणायाम भी बताए,  जिनसे हम अपने शरीर के  पांच तत्त्वों ( जल,पृथ्वी, वायु,अग्नि और आकाश) को एक्टिवेट,बैलेंस और हील कर सकते हैं, और अपने मन तथा मस्तिष्क की शक्ति को बढ़ा सकते हैं।  उनके रोचक व ज्ञान वर्धक सत्र का सभी लोगों ने बहुत  लाभ उठाया। उन्होंने कहा कि हम कोई भी पदार्थ ग्रहण करे तो परमात्मा का धन्यवाद कर ही सेवन करे इससे आनंद और लाभ बढ़ जाएगा ।

केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि जिसने यह जगत रचाया है उसका सदैव धन्यवादी रहना चाहिए इससे प्रसन्नता का अनुभव, सुख व शांति मिलेगी ।

मुख्य अतिथि डॉ. रचना चावला ने कहा कि आध्यात्मिक व्यक्ति ईश्वर के प्रति समर्पण भाव से कार्य करता हुआ सुख प्राप्त करता है । 

आर्य प्रतिनिधि सभा उत्तर प्रदेश की प्रान्तीय मंत्री शशि चोपड़ा ने कहा कि महर्षि दयानंद सरस्वती ने सत्यार्थ प्रकाश में ईश्वर के गुणों की चर्चा की है उन्हें ही स्वीकार करना चाहिए ।

राष्ट्रीय मंत्री प्रवीण आर्य ने ऑनलाइन उपस्थित श्रोताओं का आभार व्यक्त किया और कहा कि जब जब भी आपको ऐसे सुन्दर ज्ञानवर्धक कार्यक्रमों की जानकारी मिले आप इसी प्रकार स्नेह बनाए रखें और अपने साथियों को भी लिंक भेजें ताकि वह भी लाभान्वित हो सकें।

गायिका सुदेश आर्या,रजनी चुघ,प्रवीना ठक्कर,मृदुला अग्रवाल, दीप्ति सपरा, सुशांता अरोड़ा, ईश्वर देवी,बिंदु मदान, रवीन्द्र गुप्ता, कुसुम भंड़ारी, विजय लक्ष्मी आर्या आदि ने मधुर भजन सुनाये ।

प्रमुख रूप से आचार्य महेन्द्र भाई, वीरेन्द्र आहूजा, संतोष धर, आस्था आर्या,कर्नल अनिल आहूजा,कर्नल विपिन खेड़ा,सुदेश भगत आदि उपस्थित थे ।

सभी को उच्च शिक्षा दिलवाने के साथ-साथ राजनैतिक रूप से एक जुट होने की आवश्यकता: रामदुलार यादव




धनसिंह—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। उदयांचल यदुवंश कल्याण समिति द्वारा “पिछड़ा वर्ग परिवर्तन यात्रा” का स्वागत और विचार गोष्ठी का आयोजन एस-52 लोनी रोड, मोहन नगर इंडस्ट्रियल एरिया, महात्मा गांधी हाल में आयोजित किया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट के संस्थापक/अध्यक्ष राम दुलार यादव ने किया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चौधरी विकास पटेल अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा रहे, संचालन एस0 एस0 प्रसाद अध्यक्ष उदयांचल यदुवंश कल्याण समिति ने, आयोजन कृष्णानंद यादव महासचिव ने किया, गोष्ठी में मौलाना अब्बास, सिद्धार्थ मौर्य, राम शरण गौतम, सुभाष चंद एडवोकेट, राम अवतार एडवोकेट, राम प्यारे यादव, मदन सिंह, जितेन्द्र सिद्धार्थ, किशन पाल यादव, हाजी नूर हसन, भानु प्रकाश यादव, डॉ0 अवनीश यादव, डॉ0 अरुणेश यादव, राजेन्द्र यादव एडवोकेट,लक्ष्मी यादव (महासचिव) महिला सभा, डॉ0 अंबेडकर जन कल्याण पारिषद  उ0 प्र0 के अध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद ने अपने विचार व्यक्त किए। महिला उत्थान संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिन्दु राय ने देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया लोगों ने बहुत सराहना की, शिव शंकर यादव ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि पिछड़े, अति पिछड़े, भाई-बहनों को, बच्चों को उच्च शिक्षा दिलवाने के साथ-साथ राजनैतिक रूप से एक जुट होने की आवश्यकता है, तभी आप को हक मिल सकता है, उन्होने केंद्र सरकार से मांग की जन-गणना करवा कर पिछड़ों की गिनती जाति के आधार पर होनी चाहिए, जिससे 52% आबादी से यह पता लग सके कि मेरी जाति के लोगों की कितनी आबादी है इस आधार पर ही जितनी जिसकी संख्या भारी, उतनी उसकी भागीदारी के आधार पर सरकार से हर-तरह की मांग पिछड़ों के कल्याण में रख कर उसका लाभ ले सकते हैं, सरकार पिछड़ों को  जाति आधारित गिनती में आना-कानी कर रही, इस परिवर्तन यात्रा का उद्देश्य पिछड़ों की एक जुट कर जागरुकता पैदा कर, राजनैतिक ताकत हासिल कर, उनके अधिकारों की रक्षा कर उन्हें हर क्षेत्र में न्याय दिलवाना है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट के संस्थापक/अध्यक्ष राम दुलार यादव ने कहा कि हम संत कबीर, भगवान बुद्ध डॉ0 राम मनोहर लोहिया, जगदेव बाबू कुशवाहा, कर्पूरी ठाकुर, ज्योतिराव फ़ूले, छत्रपति शाहू जी महराज, पेरियार रामा स्वामी, नारायण गुरु बाबा, संत गाडगे, ललई सिंह यादव, राम स्वरूप वर्मा, के विचार से प्रेरणा ले समाज के कमजोर वर्गों के सर्वांगीण विकास के लिए काम करना चाहिए तथा राजनैतिक ताकत हासिल करने के लिए एक जुट होकर कार्य करना चाहिए जब सत्ता मध्यम वर्ग और कमजोर वर्ग के पास आएगी तभी आपका भला संभव हो सकता है क्योंकि राजनीतिक ताकत से ही आपका भला होगा मास्टर चाभी से ही सारे ताले खोले जा सकते है, उदासीनता को त्याग, कठिन परिश्रम कर सफलता को प्राप्त किया जा सकता है। 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से शामिल रहे देवमन यादव, रेनू पुरी, शबाना, इशरत जहां, विनोद यादव, रघुवीर यादव, ठाकुर प्रसाद यादव, राम दुलार, राम नारायण, रहमुद्दीन, रमेश गौतम, गोपाल यादव, विश्वनाथ यादव, राजेश, विजय यादव, फ़ूलचंद पटेल, अली खां, फ़ौजुद्दीन, शमशेर सिंह, सुभाष यादव, रामबृक्ष मौर्य, प्रेम चंद पटेल, हरि किशन, अजय यादव आदि।

संगठन मजबूत करने को लेकर की गई बैठक




दीपेन्द्र सिंह—उप सम्पादक

समीक्षा न्यूज   

गाज़ियाबाद। रविवार को  को गांव मेनापुर स्थित  एक बैठक  राष्टीय सवर्ण वाहिनी के  राष्टीय संगठन मंत्री सचिन शर्मा अध्यक्षता  में संपन्न हुई।  बैठक को राष्टीय अध्य्क्ष आचार्य गीतेश वत्स, राष्टीय प्रवक्ता मोहन लाल गोड़, प्रदेश अध्य्क्ष हरिकिशन शर्मा,दिल्ली प्रदेश अध्य्क्ष दिलीप शर्मा,राष्टीय महासचिव एस के शर्मा,पश्चिमी प्रभारी सतेंद्र कौसिक, राष्टीय सचिव पंकज शर्मा, पवन चौधरी, राष्टीय महासचिव भूपेंद्र चौधरी, व कुलदीप शर्मा ने संबोधित किया ।

राष्टीय सवर्ण वाहिनी राष्टीय अध्य्क्ष आचार्य गीतेश वत्स ने कहा कि संगठन का विस्तार तभी होगा जब सभी संगठन का कार्यकर्ता सामंजस्य से कार्य करेंगे। संगठन मंत्री  ने कहा संगठन में जो भी सहयोग की आवश्यकता होगी संगठन मजबूती के लिए पूरा प्रयासरत रहूंगा। पूरे जनपद व प्रदेश व देश मे संगठन मजबूत हो यह प्रयास किया जाएगा।

क्षेत्रीय पार्षद मनोज गोयल ने पार्षद निधि से कराया सुधार कार्य




दीपेन्द्र सिंह—उप सम्पादक

समीक्षा न्यूज   

गाज़ियाबाद। कौशांबी थाने के साथ लगी रोड जो एंजेल माल होते हुए सीमांत विहार की तरफ जाती है उस रोड का सुधार कार्य क्षेत्रीय पार्षद मनोज गोयल की पार्षद निधि से कराया जा रहा है इस कार्य का शुभारंभ नारियल फोड़कर मिठाई बांटकर कौशांबी थाना अध्यक्ष महेंद्र सिंह जी द्वारा किया गया लगभग ₹27 लाख की लागत से यह कार्य होना है इस अवसर पर समाजसेवी प्रमोद जैन भाजपा नेता अवधेश कटिहार रोहित सरीन एसके गोयल श्यामवीर भदोरिया पूजा मेहरा श्याम सुंदर सिंह आनंद सिंह रावत मनोज आहूजा अनूप रावत संजीव यादव गर्ग साहब सहित क्षेत्र के अन्य क्षेत्रवासी उपस्थित रहे

रोटरी दिवस के उपलक्ष्य में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन




दीपेन्द्र सिंह—उप सम्पादक

समीक्षा न्यूज   

गाज़ियाबाद। रोटरी दिवस  के अवसर पर रोटरी क्लब गाज़ियाबाद रॉयल एवम रोटरी क्लब गेल्लोर के द्वारा जेकेजी स्कूल विजय नगर पर मेगा मल्टीस्पेशलिटी हेल्थ चेक अप कैंप का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन  मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ईलेक्ट रो0 ललित खन्ना जी एवम विशिष्ठ अतिथि  राजकिशोरशर्मा  जी के द्वारा फीता काटकर किया गया ।इस अवसर परडीडी जेड अजय साधना जी,दी5दी जेड मनिनदर बत्रा  जी सहित   आई स्पेशलिस्ट श्री शैलेंदेर मेघवानीजी,यशोदा हॉस्पिटल के सीनियर चिकित्सक  परमजीतसिंह(cardio) डॉक्टर अगिलेश सहित सारी   टीम उपस्थित थी इस अव्सार पर सभी प्रकार के टेस्ट जैसे ई सी जी ,ब्लड शुगर,ब्लड प्रेशर, आई चेकअप आदि कराया गया । करीब 200व्यक्तियों को मुफ्त चेकअप एवम कंसल्टेंसी प्रदान की गयी । इस अवसर पर रोटेरियन नीलम त्यागी ने सम्मानित मुख्य अतिथि रोटेरियंन ललितखन्ना जी  के  द्वारा 04नये सदस्यों का पिन पहनाकर स्वागत करवाया । इस मौके पर  प्रोजेक्ट चेयर रोटेरीयन  करुण  गौड एवम रोटेरियन नरेंद्र सिंह सहित  क्लब ट्रेनर नीलम त्यागी, राधा भारद्वाज प्रेसिडेंट  गाजियाबाद रॉयल और  प्रतीक भार्गव  इंदिरापुरम गैलोर ,  यशोदा हॉस्पिटल के सभी डॉक्टर सपोर्टस्टाफ राजीव ,हिमांशु, राघिवअली,अन्जली,विजय नगर जेके जी का स्टाफ और भारी मात्रा में सभी लोग उपस्थित हुए।

प्रोजेक्ट चेयर रो0  एवम जेकेजी विजय नगर के डायरेक्टर करुण गौड ने कहा कि  भविष्य में भी समाज सेवा भाव से भरे हुए एस प्रकार के कार्यक्रम समय समय पर आयोजित किए जाते रहेंगे।

लोहा व्यापारी के खाते से 32 लाख रुपए का फर्जी तरीके से गवन



दीपेन्द्र सिंह—उप सम्पादक

समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। लोहा मंडी गाजियाबाद के लोहा व्यापारी सुनील कुमार अग्निहोत्री ने गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल को अवगत कराया है कि उनके बचत खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मुख्य शाखा नवयुग मार्केट गाजियाबाद से 21 अगस्त और 26 अगस्त 2021 के मध्य फर्जी तरीके से बहुत सारी ट्रांजैक्शन कर के लगभग 32 लाख रुपया ट्रांसफर कर लिया गया है, उन्होंने यह भी अवगत कराया कि वह शहर से बाहर गए हुए थे और 26 अगस्त 2021 को जब स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा नवयुग मार्केट पहुंचे और अपने खाते से पैसा ट्रांसफर करने के लिए चेक काटा तो ज्ञात हुआ कि उनके खाते में केवल रू5000 बकाया है इस सूचना से उनको भारी सदमा लगा कि बैलेंस तो अधिक होना चाहिए कैसे रू5000 केवल खाते में बचा है । तब बैंक से स्टेटमेंट ली तो ज्ञात हुआ कि किसी ने कुछ जालसाजी करके पेटीएम, एटीएम और एनईएफटी इत्यादि के द्वारा बहुत सारे ट्रांजैक्शन किए हैं, जिसकी सूचना सुनील कुमार अग्निहोत्री को नहीं मिली ।

उपरोक्त की सूचना पुलिस विभाग के साइबर सेवा केंद्र को दे दी गई है और पुलिस विभाग को भी सूचित किया गया है बैंक में भी सूचना दे दी गई है, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा नवयुग मार्केट में गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के अध्यक्ष डॉ.अतुल कुमार जैन और प्रतिनिधि मंडल ने मिलकर मुख्य प्रबंधक से निवेदन किया है कि शीघ्र ही जांच करके शिकायतकर्ता की धनराशि वापस कराने की कृपा की जाए, बैंक अधिकारी और पुलिस विभाग समुचित कार्यवाही में लगे हुए हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पवन कुमार ने लोहा मंडी में गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के पदाधिकारियों से की मुलाकात




दीपेन्द्र सिंह—उप सम्पादक

समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। जनपद गाजियाबाद के नवनियुक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पवन कुमार आई.पी.एस.ने गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के आमंत्रण पर लोहा मंडी स्थित गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल कार्यालय के सभागार में पहुंचकर समस्त पदाधिकारियों और व्यापारियों  के साथ मुलाकात करके एक बैठक की ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  पवन कुमार आई.पी.एस.के आगमन पर सर्वप्रथम गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के अध्यक्ष डॉ.अतुल कुमार जैन और अन्य सभी पदाधिकारियों ने शॉल ओढ़ाकर माल्यार्पण करके और बुके भेंट करके वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय का स्वागत सम्मान किया और गाजियाबाद जनपद पर पधारने के लिए तथा उनके सफलतम कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं और बधाई प्रेषित की ।

गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के अध्यक्ष डॉ.अतुल कुमार जैन ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का परिचय बताते हुए और उनकी कार्यशैली अपराध नियंत्रण की सोच और हर समय समाज सेवा में तत्पर रहने के संकल्प की  सराहना करते हुए सभी उपस्थित पदाधिकारियों और सदस्यों के साथ परिचय कराया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आज के कार्यक्रम में उनका स्वागत करने पर सभी व्यापारियों का धन्यवाद देते हुए आश्वस्त किया कि कानून व्यवस्था का पूरा ध्यान रखा जाएगा साथ ही उन्होंने यह भी अवगत कराया कि समाज और जनता के सहयोग से पुलिस प्रशासन बेहतर सेवा कर सकता है और इसकी आवश्यकता भी है । सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित उन्होंने महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए और आजकल तेजी से बढ़ते हुए साइबर क्राइम से बचाव रखने हेतु बहुत सारे सुझाव दिए कि सभी व्यापारियों को बैंकिंग करते समय बहुत सतर्क रहने की आवश्यकता है उस कार्य के लिए एक मोबाइल फोन अलग रखने का भी बहुत महत्वपूर्ण सुझाव उन्होंने दिया।

 सभी उपस्थित पदाधिकारियों और व्यापारियों ने करतल ध्वनि से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय का धन्यवाद ज्ञापित किया और उनको आश्वासन दिया कि गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल का सहयोग और तालमेल सदैव पुलिस प्रशासन के साथ बना रहेगा।

आज के कार्यक्रम में डॉ. अतुल कुमार जैन के अतिरिक्त बृजनंदन गुप्ता,जय कुमार गुप्ता, राजकुमार अग्रवाल,सुबोध गुप्ता,इंद्र मोहन कुमार, अमरीश जैन, राजीव मंगल, सुशील जैन,अविनाश चंद्र,महेश कुमार गुप्ता,अनुराग अग्रवाल, मोहनलाल अग्रवाल,सुरेश चंद गुप्ता, प्रदीप बंसल संजय मित्तल,संजय गोयल, गौरव मिगलानी,गिरीश  मेहंदीरत्ता,विकास जैन,वीरेश मित्तल,राजीव अग्रवाल,कपिल जैन,सतीश चंद बंसल,विनीत अग्रवाल, सौरभ गोयल और मुकेश मित्तल इत्यादि के साथ-साथ काफी संख्या में उपस्थित रहे।


आरोग्य मित्र प्रशिक्षण योजना के तहत समाज को प्रशिक्षित कर रहा संघ



दीपेन्द्र सिंह—उप सम्पादक

समीक्षा न्यूज 

गौतमबुद्ध नगर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कोविड-19 महामारी के दौरान लगातार समाज सेवा कर रहा है। कोरोना की पहली और दूसरी लहर में समाज ने काफी कठिन परिस्थितियों का सामना किया। समाज महामारी से डरा हुआ था और विषम परिस्थितियों में समाज ने बहुत कुछ खोया। डब्ल्यूएचओ ने समय-समय पर नई नई गाइडलाइन जारी कीं।  सरकारों ने भी सभी गाइडलाइंस का पालन सख्ती के साथ करने के लिए लॉकडाउन लगाया। लेकिन अभी तक कोरोना के साथ समाज की जंग जारी है। डब्ल्यूएचओ द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार कोरोनावायरस की संभावित तीसरी लहर भी आने वाली है। इसी को ध्यान में रखते हुए आरएसएस व अन्य संगठनों ने मिलकर समाज को जागरूक करने और कोविड-19 के लिए प्रशिक्षित करने का बीड़ा उठाया। 28 अगस्त, शनिवार को ग्रेटर नोएडा के सिग्मा-1 स्थित ग्रेटर नोएडा वर्ल्ड स्कूल में संघ ने आरोग्य मित्र प्रशिक्षण योजना के तहत एक कार्यशाला का आयोजन किया।  जिसमें कोविड-19 की आने वाली संभावित तीसरी लहर से बचाव संबंधी बिंदुओं पर बात की गई। प्रशिक्षण का कार्य सुबह 10:00 बजे से शाम 3:00 बजे तक चला। चार सत्रों में कार्यक्रम संपन्न कराया गया। इस दौरान कुल 80 समाजसेवियों ने प्रशिक्षण कार्यशाला में भाग लिया। 

प्रशिक्षण में चिकित्सक अविनाश अग्निहोत्री ने लोगों को कोविड-19 क्या है? और कोविड-19 के लक्षणों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लोगों को पर्याप्त जानकारी ना होने के कारण भय हो जाता है और वह अस्पतालों के चक्कर काटना शुरु कर देते हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को पहले से ही जागरूक रहना चाहिए और  साथ ही सभी को पहले से ही घरेलू उपचार के साथ-साथ सावधानियां बरतनी चाहिए। डॉक्टर अग्निहोत्री ने प्रयोग के जरिए शरीर में ऑक्सीजन मात्रा को बढ़ाने और काबू करने का भी तरीका बताया। डॉक्टर अग्निहोत्री ने पल्स ऑक्सीमीटर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर व ऑक्सीजन सिलेंडर जैसे उपकरणों को सही तरीके से प्रयोग करना सिखाया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में गलगोटिया विश्वविद्यालय से पत्रकारिता विभाग अध्यक्ष श्रीमान आज्ञाराम पांडे जी ने कोविड-19 गाइडलाइंस के बारे में लोगों को समझाया और पूर्ण सावधानी बरतने की बात कही। वहीं अंत में विश्व हिंदू परिषद के मेरठ प्रांत के प्रचार प्रमुख श्रीमान अवधेश पांडे जी ने सभी लोगों को प्रशिक्षण में मिली जानकारी के जरिए समाज जागरूक करने और समाज को अपने स्तर पर प्रशिक्षित करने की बात कही।  

कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवा भारती के जिला अध्यक्ष रिटायर्ड कर्नल लाखम सिंह ने की। कार्यक्रम का संचालन हितेश शर्मा ने किया तथा कार्यक्रम में डॉक्टर सुनील गोस्वामी , संघ के पूर्व जिला प्रचारक राजेश कुमार, जिला प्रचार प्रमुख विनीत पाण्डेय व अन्य संघ कार्यकर्ता तथा विश्व हिंदू परिषद व सेवा भारती व अन्य संगठनों के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।




भानु प्रताप सिंह

प्रचार विभाग

आरोग्य मित्र प्रशिक्षण योजना

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, जिला गौतमबुद्ध नगर

संपर्क सूत्र:- 7531962506

Saturday, 28 August 2021

प्रीतम सिंह किसान ने स्व कल्याण सिंह को दी श्रद्धां​जलि



दीपेन्द्र सिंह—उप सम्पादक

समीक्षा न्यूज  

हमीरपुर ।। पूर्व लोकसभा प्रत्याशी हमीरपुर महोबा तिंदवारी लोकसभा सीट प्रीतम सिंह किसान नें अलीगढ पहुंच स्व कल्याण सिंह जी पूर्व मुख्यमंत्री पूर्व राज्यपाल को उनके छाया चित्र पर पुष्प अर्पित किए साथ ही राजवीर सिंह सें मुलाकात कर संतावना दी ।।



पूरी लगन से कार्य करने की आवश्यकता है : रामदुलार यादव






धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

साहिबाबाद : समाजवादी पार्टी द्वारा जिला महासचिव समाजवादी पार्टी जनपद गाजियाबाद वीरेन्द्र यादव एडवोकेट के नेतृत्व में महान संत, नोबुल पुरस्कार पद्म श्री, भारत रत्न से सम्मानित, करुणा, दया की प्रति मूर्ति "मदर टेरसा" का जन्म दिन “सेवा सद्भाव दिवस” के रूप में ज्ञान पीठ केन्द्र 1, स्वरूप पार्क जी0 टी0 रोड साहिबाबाद के प्रांगण में आयोजित किया गया| 

समारोह की अध्यक्षता विधान सभा अध्यक्ष साहिबाबाद अनीता सिंह, संचालन समाजवादी महिला सभा जिला गाजियाबाद की उपाध्यक्ष संजू शर्मा, आयोजन इंजी0 धीरेन्द्र यादव ने किया, लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट के संस्थापक/अध्यक्ष रामदुलार यादव मुख्य रूप से कार्यक्रम में शामिल रहे, समारोह मे शामिल सभी महानुभावों, विद्वानों, महिला कार्यकर्ताओं ने मदर टेरेसा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके द्वारा किये गये सराहनीय कार्यों को याद करते हुए पुष्प अर्पित किया, महिला उत्थान संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिन्दु राय ने उनके सम्मान मे गीत प्रस्तुत किया,

साहिबाबाद विधान सभा की महासचिव लक्ष्मी यादव, गरिमांजलि स्कूल के प्रबन्धक राम प्यारे यादव ने भी विचार व्यक्त किया| कार्यक्रम में वैश्विक महामारी कोरोना के बचाव के लिए ईमूनिटी बूस्टर क्वाद का वितरण किया गया|

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राम दुलार यादव ने कहा कि मानवता के कल्याण के लिए मदर टेरेसा द्वारा किये गये कार्य प्रसंशनीय और प्रेरणा दायक है| 

26 अगस्त 1910 मे जन्मी 1948 मे इन्होने भारत की स्वेच्छा से नागरिकता ली तथा 1950 मे ही मिशनरी ऑफ चैरिटी नामक संस्था की कलकत्ता मे स्थापना किया, 45 साल तक गरीब, अनाथ, पीड़ित, बीमार की सेवा करते हुए 123 देशों मे 610 स्थानों का दायित्व संभाला, साथ-साथ संस्था का प्रचार-प्रसार किया तथा कहा कि शब्दों से मानवजाति की सेवा नहीं होती उसके लिए पूरी लगन से जुटने की आवश्यकता होती है, उनका मानना था प्रेम और सद्भाव की भूख रोटी की भूख से अधिक महत्वपूर्ण है| आज सेवा कम नफरत ज्यादा समाज मे व्याप्त है तथा मानवता के कल्याण का झूठा प्रचार किया जा रहा है, देश की तीन चौथाई जनता पर न पूरी रोटी और कपड़ा है, चिकित्सा और शिक्षा बदतर हालत मे है, सामाजिक संस्थाओं के संचालकों को मदर टेरेसा से प्रेरणा लेनी चाहिए तभी उस महान संत का सपना साकार होगा| उन्हे पॉप जॉन पॉल द्वितीय ने कलकत्ता की धन्य की उपाधि से अलंकृत किया|

समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव वीरेन्द्र यादव एडवोकेट ने कहा कि मदर टेरेसा का मानना था कि सेवा कठिन कार्य है, इसके लिए पूर्ण समर्पण की आवश्यकता है, वही लोग सेवा कर सकते हैं जो प्यार और सांत्वना दे सकते है, भूखों के लिए भोजन, बीमार के लिए दवा, बेघर के लिए घर तथा अपाहिजों को हृदय की गहराईयों से गले लगाये, उनकी सेवा से प्रभावित अमेरिका के कैथोलिक विश्वविद्यालय ने डाक्टरेट तथा बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय ने उन्हे डी0 लिट0 की उपाधि से सम्मानित किया, उन्हे विश्व के सबसे बड़े नोबल पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया, नोबल पुरस्कार ने भारतीयों को गौरवान्वित किया, वंचित, शोषित, पीड़ित, बेबस लोगों मे खुशी की लहर दौड़ पड़ी| उन्हे संत की उपाधि से भी अलंकृत किया| आज गरीबों के साथ ऐसा मज़ाक हो रहा है कि एक सौ रुपये के खाने का सामान 150/= के थैले मे दिया जा रहा, जितनी मदद नहीं, उससे अधिक प्रचार पर खर्च किया जा रहा, कहा जा रहा है कि मुफ्त वैक्सीन उत्सव, मुफ्त अन्न कल्याण उत्सव जबकि जनता अप्रत्यक्ष कर के साथ-साथ रसोईं गैस, हर प्रकार के तेल, आवश्यक वस्तुओं की बढ़ी कीमत से बेहाल है, हम जाति-धर्म की दीवार को 21वीं शदी मे भी नहीं तोड़ पा रहे हैं, हमे जन-कल्याण के लिए बहुत कुछ करने की आवश्यकता है, नहीं तो हमें इतिहास माफ नहीं करेगा

कार्यक्रम में प्रमुख लोग शामिल रहे राम दुलार यादव, वीरेन्द्र यादव एडवोकेट, ओम प्रकाश अरोड़ा, संजू शर्मा, बिन्दु राय, इंजी0 धीरेन्द्र यादव, अनीता सिंह, लक्ष्मी यादव, कल्पना यादव, इशरत, शबाना, रेनूपुरी, ममता, आरती, आयुषी, शोभा देवी, उर्मिला शर्मा, कृष्ण कान्त सिंह, राम प्यारे यादव, जगपाल, करमुला, रवि, अशरफ, राजेंद्र यादव, रहमुद्दीन, पुष्पेंद्र सिंह, संजय, जाऊरहमान, अमर बहादुर, राकेश गोस्वामी, सुभाष यादव, पप्पू सिंह, हरिकिशन, अखिलेश कुमार शुक्ल, प्रेम चंद पटेल, राजीव गर्ग, केदार सिंह, अंकित राय, सुरेश कुमार भारद्वाज, मो0 हीरा, हाजी मो0 सलाम, अनवर, मोनार, जब्बार, शमशेर, रिकू, फूलहसन आदि|

विदेशी प्रतिनिधिमंडल ने एनटीपीसी दादरी विद्युत स्टेशन का किया भ्रमण



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

दादरी। एनटीपीसी लिमिटेड के इंटरनेशनल बिजनेस डेवलपमैंट (आईबीडी) विभाग द्वारा विदेशी प्रतिनिधिमंडल का एनटीपीसी दादरी विद्युत स्टेशन का भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को किया गया।

इस विदेशी प्रतिनिधिमंडल में भारत में उगांडा की उच्चायुक्त महामहिम मैडम ग्रेस एकेलो, भारत में ताजिकिस्तान के राजदूत महामहिम श्री लुकमॉन बोबोकालोनजोडा, ताजिकिस्तान दूतावास के सेकण्ड सेक्रेटरी श्री मुरोडबेक असलमजोडा, उगांडा हाई कमीशन के अटैची श्री टोनी किकोमिको गलबुजी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों सहित दादरी विद्युत स्टेशन का भ्रमण किया।

एनटीपीसी दादरी आगमन पर मुख्य महाप्रबंधक (दादरी) बी एस राव एवं मुख्य महाप्रबंधक (आईबीडी) एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने इस विदेशी प्रतिनिधिमंडल के विशिष्ट सदस्यों का स्वागत किया। इस अवसर पर विदेशी प्रतिनिधिमंडल के साथ चर्चा के दौरान मुख्य महाप्रबंधक(दादरी) राव ने एनटीपीसी दादरी प्लांट की विशेषताओं के बारे में जानकारी दी। इस दौरान विदेशी प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों को एनटीपीसी दादरी पर बनी एक लघु फिल्म भी दिखाई गयी।

अपने दादरी भ्रमण के दौरान विदेशी प्रतिनिधिमंडल ने कोल स्टेज-2 कंट्रोल रुम, गैस स्टेशन कंट्रोल रुम, सोलर प्लांट और एश माउण्ड का अवलोकन किया। इस अवसर पर  महाप्रबंधक (ओएंडएम-थर्मल) सुरेश  वेन्कटेश, महाप्रबंधक (प्रचालन) बिधान चट्टोपाध्याय, महाप्रबंधक (एफएम) जी के मोहंती सहित वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Friday, 27 August 2021

मार्शल आर्ट गेम्स 2021 का आयोजन 27 अगस्त से 30 अगस्त तक



स्नोवर खान  

समीक्षा न्यूज    

भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन से संबंध दिल्ली ओलंपिक एसोसिएशन के तत्वाधान में दिल्ली मार्शल आर्ट गेम्स 2021 का आयोजन मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन के उपलक्ष में खेल दिवस पर आगामी 27 अगस्त से 30 अगस्त तक नई दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है।

कुराश एसोसिएशन ऑफ दिल्ली के सचिव लाल सिंह ने बताया की दिल्ली ओलंपिक एसोसिएशन से प्राप्त पत्र में मार्शल आर्ट खेलों में इस वर्ष से कुराश खेल को भी सम्मिलित किया गया है। पंख हौसलों की उड़ान संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्षा व कुराश एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश की महासचिव भावना शर्मा को इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए तकनीकी निर्णायक के रूप में आमंत्रित किया गया है। उत्तर प्रदेश के लिए यह गर्व का विषय है इसके लिए भावना शर्मा ने दिल्ली ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं भारतीय ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष कुलदीप वत्स, मार्शल आर्ट गेम्स के सचिव दीपक अग्रवाल, कुराश एसोसिएशन ऑफ दिल्ली के अध्यक्ष चंद्रपाल सैनी तथा तकनीकी निर्णायक रविंदर दहिया को धन्यवाद ज्ञापित किया है। भावना शर्मा के एल इंटरनेशनल स्कूल में जूडो और कुराश की कोच है तथा पिछले कई वर्षों से खिलाड़ियों को राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर पर कुराश में प्रतिभाग करा रही हैं जिसमे खिलाड़ियों ने अनेक प्राप्त कर विद्यालय तथा प्रदेश का नाम रोशन किया है। भावना शर्मा की इस उपलब्धि पर के एल इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक श्री तेजेंद्र खुराना, प्रधानाचार्य सुधांशु शेखर, कुराश एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष डॉ जे वी चिकारा, दक्षिण विधायक सोमेंद्र तोमर, अजय पुंडीर, राजपाल, सुनील धामा, आशीष शर्मा, पवन सिरोही, शिराज अहमद, राहुल आदि ने बधाई दी।

धूमधाम से मनाया गया भाजपा नेता नीरज सिंह के जन्म उत्सव






दीपेन्द्र सिंह—उप सम्पादक   

समीक्षा न्यूज     

लखनऊ। वरिष्ठ भाजपा नेता नीरज सिंह के जन्म उत्सव की पूर्व संध्या पर काली माता मंदिर श्री राम मैरिज हाॅल के सामने डांडिया बाजार अलीगंज लखनऊ में विजय मिश्रा रिंकू द्वारा सुंदरकांड का आयोजन किया गया । इस अवसर पर  बीजेपी वरिष्ठ नेता नीरज सिंह उपस्थित रहे व प्रसाद वितरण किया तथा समस्त कार्यकर्त्ताऔं का धन्यवाद ग्यापित किया ।।

पार्षद पिंटू सिंह के कार्यालय पर कोरोना वैक्सीनेशन कैंप आयोजित




दीपेन्द्र सिंह—उप सम्पादक

समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद ।। नगर निगम पार्षद वार्ड 35 अकबरपुर बहरामपुर पार्षद पिंटू सिंह नें अपने कार्यालय पर कोरोना वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से करवाया जिसमें आज लगभग 450 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाईं गई कैंप मे आए हुए सभी लोगों ने कोरोना गाइडलाईंस का पालन भी किया साथ ही पिंटू सिंह ने सभी कालोनी वासियों से निवेदन किया कि सभी लोग कोरोना का टीका जरूर लगवायें व कोरोना को हरायें ।।

सुधीर तोमर बने समाजवादी पार्टी से तीसरी बार जिला उपाध्यक्ष



दीपेन्द्र सिंह—उप सम्पादक

समीक्षा न्यूज 

गौतम बुध नगर: - सुधीर तोमर बने समाजवादी पार्टी से तीसरी बार जिला उपाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया है,गुरुवार को समाजवादी पार्टी की नई जिला कार्यकारिणी की घोषणा जिलाध्यक्ष इन्दर प्रधान द्वारा की गई। जिसमें एनटीपीसी क्षेत्र के गांव सीदीपुर निवासी सुधीर तोमर को लगातार तीसरी बार जिला उपाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया है। सुधीर तोमर पूर्व में समाजवादी पार्टी के कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे है और लगातार 15 वर्षों से पार्टी को मजबूत बनाने के लिए कार्य कर रहे है। उनके पद पर नियुक्त होने से उनके समर्थकों में खुशी की लहर है।

राष्ट्रीय व्यापार मंडल ने लगाया लाजपत नगर में निशुल्क वैक्सीनेशन कैंप




धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। मोदी योगी सरकार की निशुल्क टीकाकरण अभियान के तहत उत्तर प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री माननीय अतुल गर्ग के आह्वान पर जिला गाजियाबाद स्वास्थ विभाग टीम की देखरेख में राष्ट्रीय व्यापार मंडल रजि० गाजियाबाद द्वारा जिला अध्यक्ष बालकिशन गुप्ता व महानगर अध्यक्ष संजय गोयल के नेतृत्व में साहिबाबाद विधानसभा के अध्यक्ष प्रवीण भाटी की देखरेख में अपना 9 वां कैंप लाजपत नगर में एल -36, नियर सरदार पटेल चौक साहिबाबाद क्षेत्र में लाजपत नगर व्यापार मंडल की ईकाई के अध्यक्ष ठाकुर सुखबीर सिंह के कुशल प्रबंधन में लगाया गया।

शिविर का उद्घाटन राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल के द्वारा किया गया तथा शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के ऊर्जावान अध्यक्ष संजीव शर्मा व महामंत्री पप्पू पहलवान उपस्थित रहे। उदघाटन कर्ता डॉक्टर अनिल अग्रवाल ने कहा जान है तो जहान है। किसी के बहकावे में न आएं, भ्रम में न रहें कोरोना के भय से बचने के टीकाकरण कराएं। कैम्प में मुख्य अतिथि संजीव शर्मा ने कहा हम इस निशुल्क टीकाकरण अभियान के लिए कोविशील्ड- कोवेक्सीन उपलब्ध कराने के लिए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त करते हैं और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में स्वास्थ विभाग की कार्यकुशलता को बधाई देते हैं जिन्होंने टीकाकरण अभियान को महामेधा टीकाकरण अभियान बनाकर चलाया और अव्वल बनकर उभरे। उन्होंने कहा जिस प्रकार लगातार गाजियाबाद में राष्ट्रीय व्यापार मंडल इस मुहिम में गति प्रदान करने के लिए अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं इसके लिए इनकी पूरी टीम बधाई की पात्र है। कैम्प में विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य चिकित्सा अधिकारी भवतोश शंखधर पहुंचे और उन्होंने कहा गाजियाबाद की जागरुक जनता ही टीकाकरण अभियान की सफ़लता की द्योतक है।इस अवसर पर प्रमुख रूप से राष्ट्रीय व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री प्रदीप चौधरी, पश्चिम क्षेत्र उपाध्यक्ष अशोक भारतीय, महामंत्री हिमांशु शर्मा, भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष,आलोक शर्मा ,पूर्व पार्षद प्रत्याशी दिव्या हिमांशु शर्मा,लाजपत नगर ईकाई चेयरमैन प्रशांत पटेल, अध्यक्ष ठाकुर सुखबीर सिंह, महामंत्री मोहित शर्मा (पत्रकार ),उमेश चंद गुप्ता, पंकज गोयल,प्रवीण कसाना,आदित्य सिंह,दयाल शर्मा पत्रकार आदि उपस्थित रहे।

Thursday, 26 August 2021

रक्षक जन मोर्चा पार्टी प्रदेश अध्यक्षा महिला सभा श्रीमति सुरमिला देवी द्वारा महिला सभा आयोजित



प्रमोद मिश्रा—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। रक्षक जन मोर्चा पार्टी प्रदेश अध्यक्ष महिला सभा श्रीमति सुरमिला देवी द्वारा उनके आवास पर महिला सभा आयोजित की गई जिसमें मुख्य अतिथि रही राष्ट्रीय महासचिव पारुल यादव जी थी जिसमें पार्टी की सक्रीय महिलाओं द्वारा स्वागत किया गया तथा आगामी 2022 के विधान सभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई जिसमें राष्ट्रीय महासचिव पारुल यादव जी ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि रक्षक जन मोर्चा पार्टी 2022 के विधान सभा चुनाव में अपने प्रत्याशी उतारेगी और देश एवं प्रदेश में एक नया राजनीतिक परिवर्तन लेकर आएगी, रक्षक जन मोर्चा पार्टी महिलाओं के साथ हो रहे अन्याय, अत्याचार, शोषण के विरुद्ध अपनी आवाज़ बुलंद करेंगी और उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर कराएगी ।।

Wednesday, 25 August 2021

उत्तर प्रदेश में ‘जल जीवन मिशन’ में हुए हजारों करोड़ों रुपए के घोटाले की हो निष्पक्ष जांच



समीक्षा न्यूज नेटवर्क

ग़ाज़ियाबाद : राज्य सभा सांसद व यू पी प्रभारी संजय सिंह के आह्वान पर आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष चेतन त्यागी के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पर जल जीवन  मिशन योजना में हुई गडबडी को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौपा गया।

आप जिलाध्यक्ष चेतन त्यागी ने कहा कि सांसद श्री संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश में जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन में हजारों करोड़ों रुपए के घोटाले का भण्डाफोड़ किया है। केंद्र सरकार द्वारा शुरू किए गए ‘जल जीवन मिशन’ के अंतर्गत वर्ष 2020-21 में राज्यों को ₹1 लाख 20 हजार करोड़ का आवंटन किया गया था। किंतु, इस योजना के क्रियान्वयन में उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री डॉ महेंद्र सिंह एवं अन्य अधिकारियों के द्वारा किए गए लगभग हजारों करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। उत्तर प्रदेश में ‘जल जीवन मिशन’ के अंतर्गत हर घर पानी पँहुचाने हेतु पाइप सप्लाई का कार्य ‘रश्मि मटेलिक्स’ नामक कंपनी को दिया गया है। इस कंपनी का भ्रष्टाचार एवं निकृष्ट पाइप बनाने में लिप्त रहने का इतिहास रहा है, जिससे सम्बंधित विभिन्न तथ्य निम्न प्रकार है -

केंद्रीय आर्थिक सूचना ब्यूरो (CEIC) ने अपनी जाँच में पाया था कि यह कंपनी फ़र्जी निवेश तथा फ़र्जी शेल कंपनियाँ बनाने में भी लिप्त है।

मध्य प्रदेश, पंजाब तथा प. बंगाल समेत देश के 8 राज्यों तथा सेना के द्वारा इस कंपनी को भ्रष्टाचार एवं निम्न गुणवत्ता के कारण ब्लैक लिस्टेड किया हुआ है।

जिला उपाध्यक्ष भावना बिष्ट ने कहा कि उत्तर प्रदेश राज्य में योजना के कार्यकारी निदेशक, यूनिट कोऑर्डिनेटर, परियोजना प्रबंधक तथा पूर्व मुख्य अभियंता ने अपनी रिपोर्ट्स में कहा है कि इस कंपनी द्वारा बनाए गए पाइप मानकों के अनुरूप नहीं है।

प्रदेश प्रवक्ता तरुणिमा श्रीवास्तव ने कहा कि सब तथ्यों के बावजूद भी राज्य जल शक्ति मंत्री द्वारा नियमों को ताक पर रखकर ‘रश्मि मटेलिक्स’ कंपनी को पाइप सप्लाई का कार्य दे दिया गया है ।

जिला महासचिव सुजाता शर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में ‘जल जीवन मिशन’ के क्रियान्वयन में भारी आर्थिक अनियमिततायें सामने आयी है, जो कार्य उत्तर प्रदेश जल निगम द्वारा लगभग ₹1580 एवं ₹1501 में संपन्न हो जाता है, वही कार्य जल जीवन मिशन के अंतर्गत लगभग ₹2065 एवं ₹2100 में करवाया जा रहा है। इस तरह भ्रष्टाचार के कारण राज्य में मिशन के हर कार्य के लागत सामान्य से 30% से 40% तक बढ़ गई है। वहीं थर्ड पार्टी इन्स्पेक्शन के लिए भी यूपी सरकार ने 1.33% धन खर्च किया है जबकि केरल ने 0.04% और चेन्नई ने 0.15% में ही इसे संपन्न कर लिया। इस तरह से उत्तर प्रदेश में ‘जल जीवन मिशन’ के अंतर्गत भारी आर्थिक अनियमितता एवं भयानक भ्रष्टाचार सामने आया है ।

जिला मीडिया प्रभारी अधिवक्ता मनोज त्यागी ने कहा कि इस अतिगंभीर मामले को सीबीआई को सौंप कर जांच करवाएं, जिससे पारदर्शिता के साथ दूध का दूध पानी का पानी होकर दोषियों को सख्त सजा मिले । 

इस अवसर पर जिला सचिव सुजाता शर्मा,वरिश्ठ जिला उपाध्यक्ष विजय शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष साहिबाबाद विधानसभा प्रभारी छवि यादव,एस पी सिसोदिया, जिला मीडिया प्रभारी अधिवक्ता मनोज त्यागी, दिलशाद खान,जिला उपाध्यक्ष भावना बिष्ट जिला उपाध्यक्ष शिव बाबू पाठक महिला प्रकोष्ठ कल्पना वर्मा,सचिन तेवतिया, हरेंद्र शर्मा,बाबा चौधरी, अधिवक्ता इरफान अहमद,शरदेन्दु शर्मा,रजनीश तेवतिया,देव वर्मा, अभिषेक सीकरी, मिश्रा,राशिद सिद्दकी,जतिन शर्मा,शैलेष कुमार,पंकज झा,आर बी सैनी,सोढ़ी सिंह,मोनू सिंह,रजनीश सिंह, ज्योतिषाचार्य दीपक वर्मा,संजय सिंह,संजय उपाध्याय,फ़ाज़िल अहमद,आदि उपस्थित रहे।

राठ विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष सहित अन्य ने शोक सभा में पहुंच कर पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कल्याण सिंह को दी श्रद्धांजलि



दीपेन्द्र सिंह—समीक्षा न्यूज  

हमीरपुर। राठ विधायक मनीषा अनुरागी, जिला पंचायत अध्यक्ष जयंती राजपूत, पूर्व मंत्री चौधरी राजेंद्र लोधी, चैयरमेन राठ श्रीनिवास बुधोलिया नें शोक सभा में पहुंच कर पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व राज्यपाल स्वर्गीय कल्याण सिंह जी के प्रति अपनी भावना प्रकट , छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रध्दांजलि अर्पित की ।





रक्षक जन मोर्चा पार्टी की बैठक संपन्न



प्रमोद मिश्रा—समीक्षा न्यूज 

जालौन। नियामतपुर जालौन में रक्षक जन मोर्चा पार्टी की बैठक संपन्न हुई ।राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य दिग्विजय सिंह के सानिध्य में किसान सभा सचिव लखपत सिंह के आवास पर चौपाल सभा हुई जिसमें 2022 चुनाव के मुद्दों पर खास चर्चा हुई पार्टी को मजबूत करने के लिए ब्लॉक स्तर पर लोगों को जोड़ने की अपील की गई ।

एसआरएमआईएसटी के कुलाधिपति एवं सांसद डॉ टी आर पारिवेंद्र का 80 वां जन्मदिन युवा उत्सव से मनाया

 


धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

मोदी नगर। एसआरएम आई एस टी के कुलाधिपति व निर्वाचन क्षेत्र  पैरांबुलर (तामिलनाडु) से सांसद डॉ  डॉक्टर टी आर पारिवेंद्र का 80 वा जन्म दिवस युवा उत्साह दिवस के रूप में मनाया गया।

17 वी लोकसभा से सांसद डॉक्टर टी आर पारिवेंद्र ने 1969 में स्कूल से शुरुआत करके अपनी लगन कठिन परिश्रम वह दूर दृष्टि से आज एसआरएम को एक नए मुकाम तक पहुंचा दिया है। एसआरएम आज शिक्षा व मेडिकल के क्षेत्र में एक जाना पहचाना नाम है कार्यक्रम के अवसर पर बोलते हुए एसआरएम के डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ एस विश्वनाथन ने बताया कि इस करोना के अवसर में भी 1000 से ज्यादा छात्र विभिन्न विभिन्न पाठ्यक्रमों में छात्रवृत्ति से लाभान्वित हुए हैं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ विपुल वशिष्ट सह संस्थापक व सीईओ लेगोजोन टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड ने संस्थान के डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ एस विश्वनाथन, डीन डॉ डीके शर्मा, डीन एडमिशन डॉक्टर आरपी महापात्रा, डीन मैनेजमेंट डॉ एस एन मिश्रा,  डीन केंपस लाइफ डॉक्टर नवीन अहलावत, बबलू वशिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता, पंडित सुमरेश शर्मा ग्राम प्रधान सीकरी कला, प्राचार्य सीकरी कला श्रीमती उमा ने 80 से ज्यादा गरीब बच्चों को बैग बांटकर उनको प्रोत्साहित किया। डॉ विपुल वशिष्ट ने बच्चों से सपने देख कर उनको पूरा करने पर विचार व्यक्त किए वह बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित

 किया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर आंचल मिश्रा ने किया इस दौरान डॉक्टर धोम्या भट्ट, मीडिया प्रभारी नितिन धामा व चंद्रशेखर त्यागी एवं सभी विभागों के विभागाध्यक्ष और शिक्षक गण उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह द्वारा क्षय रोग से ग्रस्त उपचाराधीन दो बच्चो को गोद लेकर दिया पुष्टाहार




धनसिंह-समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। महामहिम राज्यपाल महोदया उ0 प्र0 के आह्वान पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह द्वारा क्षय रोग से ग्रस्त उपचाराधीन दो बच्चो को भावनात्मक और सामाजिक सहयोग के लिए गोद लेकर पुष्टाहार दिया गया। महामहिम राज्यपाल द्वारा प्रदेश के सभी अधिकारियों व स्वय सेवी संस्थाओ से अपील की गई है कि वे क्षय रोग से ग्रसित बच्चो को सामाजिक एवं भावनात्मक सहयोग के लिए गोद लेने के लिए आगे आये ताकि पीड़ित बच्चों को उपचार की अवधि के दौरान उचित आहार एवं भावनात्मक समर्थन प्राप्त हो सके। इसी क्रम में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा जनपद मे कार्यरत विभिन्न संस्थाओं, संगठनो व अधिकारियों द्वारा कुल 1236 क्षय रोग ग्रस्त बच्चो को उपचार अवधि के लिए गोद लिया गया है जिसमें जिलाधिकारी द्वारा 02 बच्चे, मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल द्वारा 02 बच्चे, अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु सुहास द्वारा 02 बच्चे, अपर जिलाधिकारी वि0 एवं रा0 यशवर्धन श्रीवास्तव द्वारा 02 बच्चे, अपर जिलाधिकारी भू0 अ0 श्याम अवध चौहान द्वारा 02 बच्चे, नगर मजिस्ट्रेट विपिन कुमार द्वारा 02 बच्चे, एसडीएम लोनी व मोदीनगर द्वारा 02-02 बच्चो को, तीनो जिला चिकित्सालयों के सीएमएस द्वारा 02-02 बच्चों, उप जिला क्षय रोग अधिकारी द्वारा 02 बच्चे इसके अतिरिक्त केमिस्ट एसोसिएशन द्वारा 493 बच्चों, रोटरी क्लब द्वारा 474 बच्चों, रेड क्रॉस सोसायटी गाजियाबाद द्वारा 94 बच्चों, व्यापार मंडल के अजय गुप्ता द्वारा 49 बच्चों, आई0एम0ड़ी0टी0 संस्था द्वारा 39 बच्चों, अमान डिस्पेंसरी लोनी द्वारा 25 बच्चों, सतमोला ग्रुप के सीएमडी अनिल मित्तल द्वारा 12 बच्चों व अन्य अधिकारियों द्वारा 50 बच्चो को गोद लिया गया है। इस सराहनीय कार्य के लिए जिला क्षय रोग अधिकारी डा0 आर0के0 यादव ने सभी को सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहाँ कि देश को टी0बी0 मुक्त बनाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के संकल्प को पूर्ण करने के लिए हम सभी को पूर्ण सामर्थ्य से कार्य करने की वचनबद्धता को दोहराते हुए समाज के सभी वर्गों का इस कार्य मे सहयोग एवं समर्थन की आवश्यकता है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ भावतोष शंखधार, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ आर0के0यादव तथा अपर जिला अधिकारी शैलेन्द्र सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

नेहरू युवा केन्द्र गाजियाबाद ने स्वतंत्रता दौड के बाद नुक्कड़ नाटक से बताया आजादी का महत्व




धनसिंह-समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में नेहरू युवा केन्द्र गाजियाबाद के तत्वावधान में जिला युवा अधिकारी देवेंद्र कुमार और लेखा एवं कार्यक्रम सहायक मुकन्द वल्लभ शर्मा के निर्देश पर आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत राम विहार लोनी में सबसे पहले स्वतंत्रता दौड का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन जिला युवा अधिकारी देवेन्द्र कुमार ने किया। इसके उपरांत राग नृत्य कला मंच बडौत के समन्वय से आजादी की लड़ाई और आजादी का महत्व विषय पर नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की गई। इस अवसर पर कलाकारों द्वारा देश भक्ति के गाने प्रस्तुत किये तथा नृत्य की भी प्रस्तुति दी गई।कार्यक्रम का संयोजन लोनी ब्लाक के एनवाईवी तालिब के द्वारा किया गया। इस अवसर पर नुक्कड़ नाटक की टीम में अनिल कुमार, हर्ष वर्मन, रजनी, मधू, पूनम की प्रस्तुति सराहनीय रही।कार्यक्रम में जिला युवा अधिकारी देवेन्द्र कुमार ने सपथग्रहण करायी और अंत में राष्ट्रीय गान के साथ समापन किया गया। कार्यक्रम में महिला मण्डल अध्यक्ष राम विहार मानसी, बबीता, अंजली आदि का विशेष सहयोग रहा।

तीन दिवसीय प्रशिक्षण के लिए भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान दिल्ली, हरी झंडी दिखाकर किया रवाना



धनसिंह-समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल द्वारा नाबार्ड के सहयोग से अयूरवेट रिसर्च फाउंडेशन द्वारा गाजियाबाद जिले के 25 किसानो को कृषि की नयी तकनीक अपनाने के लिये तीन दिवसीय प्रशिक्षण के लिए नाबार्ड के प्रौद्योगिकी को अपनाने के लिए क्षमता निर्माण (ब्।ज् टप्ैप्ज्) कार्यक्रम के तहत भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, दिल्ली हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल द्वारा किसानो को कार्यक्रम मे उपयोग होने वाली सामाग्री भी वितरित की गई। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 24 अगस्त से 26 अगस्त तक के इस कार्यक्रम के दौरान किसान फूलों से सम्बंधित आधुनिक तकनीक, उत्तम गुणवत्ता के बीज एवं अन्य खेती के इंपुटस, फूलों का प्रसंस्करण एवं मार्केटिंग इत्यादि के विषय मे जानकारी लेंगे। इस अवसर पर नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक सी0 के0 गौतम, जिला कृषि अधिकारी डां0 मनवीर सिंह, औद्यानिकी विभाग के अधिकारी एवं अयूरवेट रिसर्च फाउंडेशन से डॉ0 दीप्ति राय प्रधान वैज्ञानिक, सहायक प्रबंधक प्रावीण शुक्ला एवं शुश्री आभा सक्सेना उपस्थित रहे।

जिला कारागार का वर्चुअल निरीक्षण एवं विधिक साक्षरता शिविर का किया आयोजन




धनसिंह-समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजियाबाद नेहा रूंगटा ने जानकारी देते हुए बताया कि मा0उच्चतम न्यायालय के दिशानिर्देश व राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ एवं मा0 जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजियाबाद जितेन्द्र कुमार सिन्हा के सरंक्षण एवं अनुमति से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में दिनांक 24-08-2021 को जिला कारागार का वर्चुअल निरीक्षण एवं विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डिप्टी जेलर शिवानी यादव द्वारा बताया गया कि वर्तमान में कुल 4286 बन्दी निरूद्ध है जिसमें 3975 पुरुष तथा महिलाएं 164 व किशोर (18 से 21 बर्ष, 147 व 09 बच्चे हैं। निरीक्षण के दौरान जेलर द्वारा अवगत कराया गया की 16 अगस्त तक 100 प्रतिशत बन्दियों को वैक्सीन लग चुकी है जिनमें 5577 प्रथम डोज़ तथा 845 दूसरी डोज़ लग चुकी है तथा आज वैंकसीन का कार्यक्रम भी चल रहा है। सचिव द्वारा प्रतिदिन सेनीटाईजेशन के लिए निर्देशित किया गया। हाई पॉवर कमेटी के तहत अभी तक 773 एवं पैरोल पर 47 बंदियों को रिहा किया जा चुका है। सचिव द्वारा पुरूष विक्रान्त मिथुन, सफीक से बातचीत की गई व उनकी समस्यों को सुना गया तथा उनके निस्तारण हेतु डिप्टी जेलर को आवश्यक निर्देश दिये गये। जिला कारागार में तैनात लीगल एड के सदस्यों से वार्तालाप की गई। लीगल एड के तहत करीब 194 बन्दियों को विधिक सहायता प्रदान की जा चुकी है। इस अवसर पर डिप्टी जेलर को निर्देशित किया गया कि वे जिला कारागार में स्थित जेल लीगल क्लिनिक पर विशेष रूप से ध्यान दे ताकि जेल में निरुद्ध बंदियों को समय से व समुचित विधिक सहायता प्राप्त हो सके।

जनजीवन की स्वास्थ्य समस्याओं पर रोकथाम हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में अहम बैठक संपन्न




धनसिंह-समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में  कलेक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में खाद्य पदार्थों में मिलावट और नकली दवाओं के प्रचलन से जनजीवनए स्वास्थ्य समस्याओं पर महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहां की खाद्य पदार्थों में मिलावट और नकली दवाओं के प्रचलन से जनजीवन के स्वास्थ्य समस्याओं पर गहरा असर पड़ता है। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि खाद्य पदार्थों में मिलावट और नकली दवाओं के प्रचलन से जनजीवन की स्वास्थ्य समस्याओं पर रोकथाम के उद्देश्य से विभागीय अधिकारियों के द्वारा शासन द्वारा निर्धारित किए गए अधिनियमों का पालन सुनिश्चित करते हुए जनपद में निरंतर स्तर पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए ताकि जनपद में सभी जनमानस को शुद्ध खाद्य सामग्री एवं मानकों के अनुरूप दवाइयां उपलब्ध हो सके। उन्होंने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के कार्यों की गहन समीक्षा करते हुए कहा कि विभागीय अधिकारियों के द्वारा खाद्य पदार्थों की शुद्धता को लेकर सैंपलिंग के कार्य की कार्रवाई निरंतर स्तर पर की जाए। सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों के द्वारा गाजियाबाद जैसे विशेष स्थान पर जहां पर विभिन्न खाद्य पदार्थों से संबंधित इकाइयां संचालित हैं नियमित स्तर पर सैंपलिंग का कार्य सुनिश्चित किया जाए ताकि मानकों के अनुरूप जनमानस को खाद्य सामग्री उपलब्ध हो सके। इसी प्रकार उन्होंने औषधि निरीक्षक को निर्देश देते हुए कहा कि निरंतर स्तर पर दवाइयों की सेंपलिंग का कार्य सुनिश्चित कराया जाए ताकि जनपद में सभी नागरिकों को मानकों के अनुरूप दवाइयां उपलब्ध हो सकें। जिलाधिकारी ने कहा कि सुधार के लिए अधिक से अधिक नोटिस जारी कराई जाए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि मिठाई की दुकानए किराना व्यापारीए नमकीन व्यापारीए डेयरी व्यापारी फुटकर दूध विक्रेता आदि का लगातार निरीक्षण करें ओर खाध पदार्थाे के  साथ ही औषधियो को लेकर भी पूरी निगरानी रखें। मिलावट रोकने के लिए छापामार अभियान चलाया जाए तथा खाद्य कारोबार कर्ता को अधिक से अधिक सुधार सूचना नोटिस जारी करें जिससे उनके प्रतिष्ठान में गुणात्मक सुधार हो सके। समस्त संबंधित विभाग अपनी इंटेलीजेंस के माध्यम से सूचना एकत्र कर नकली औषधि व अधोमानक खाद्य पदार्थाे के व्यापारियों पर नियमानुसार कार्यवाही कराना सुनिश्चित कराएं। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर शैलेंद्र कुमार सिंहए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारी गण एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।


विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी में मनमुटाव बढ़ रहा है



दीपेन्द्र सिंह—उप सम्पादक

समीक्षा न्यूज  

जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव पास आ रहे हैं उत्तर प्रदेश के प्रमुख विपक्षी दल समाजवादी पार्टी गाजियाबाद में आपसी मनमुटाव बढ़ रहा है शहर विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी का कोई भी प्रमुख प्रत्याशी चुनाव लड़ने के लिए तैयार ही नहीं है मुरादनगर विधानसभा में समाजवादी पार्टी की तरफ से कई लोगों ने आवेदन किया है ज्यादातर लोग मुरादनगर विधानसभा से चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं जिनमें प्रमुख नाम हैं महानगर अध्यक्ष राहुल चौधरी पूर्व विधायक सुरेंद्र कुमार मुन्नी व्यापारी नेता अभिषेक गर्ग एवं कारोबारी पंकज शर्मा राहुल चौधरी और सुरेंद्र कुमार मुन्नी की जोड़ी सबके सामने प्रसिद्ध है लेकिन जब से राहुल चौधरी ने दावेदारी पेश की है इस जोड़ी में थोड़ी दरार आ गई है अगर यह दरार बड़ी तो समाजवादी पार्टी को बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है यह भी हो सकता है कि मुरादनगर विधानसभा की सीट गठबंधन में राष्ट्रीय लोकदल के पास चली जाए और पूर्व लोकसभा चुनाव में पुराने फार्मूले के आधार पर समाजवादी पार्टी का कोई नेता राष्ट्रीय लोक दल के निशान पर चुनाव लड़े मुरादनगर विधानसभा में लगभग 40% भाग शहरी क्षेत्र का है शहरी क्षेत्र में रहने वाले समाजवादी पार्टी के नेता इस समय हाशिए पर हैं संगठन की तरफ से उनको साथ लेकर चलने की कोई कोशिश नहीं की जा रही जिसका खामियाजा चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी को उठाना पड़ सकता है अब हम बात करते हैं सबसे बड़ी विधानसभा की साहिबाबाद विधानसभा की  बसपा छोड़कर समाजवादी में शामिल हुए पूर्व विधायक अमरपाल शर्मा बड़ा नाम है अमरपाल शर्मा तैयारी भी कर रहे हैं साहिबाबाद विधानसभा से चुनाव लड़ने की उनका जन संपर्क भी जोरों शोरों से क्षेत्र में चल रहा है क्षेत्र में लोकप्रिय समाजसेवी और ब्राह्मण नेता के नाम पर अमरपाल शर्मा को जाना जाता है वहीं दूसरी ओर जिला महासचिव वीरेंद्र यादव जोर शोर से विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं वह भी लगा कर जनसंपर्क कर रहे हैं वीरेंद्र यादव के साथ समाजवादी पार्टी के युवा नेताओं की टीम है जो लगातार वीरेंद्र यादव के साथ दिखाई देती है उस टीम के कुछ नेताओं द्वारा कुछ ऐसी टिप्पणियां प्रकाश में आ रही है जिस से साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी में फूट पड़ती दिखाई दे रही है आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र से जिला उपाध्यक्ष मनमोहन गामा भी उम्मीदवारी की दौड़ में शामिल हैं मनमोहन गामा लगातार सुर्खियों में रहते हैं वर्तमान सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में समाजवादी पार्टी शाहबाद विधानसभा क्षेत्र में उनका स्थान प्रथम रहता है अपने पूर्वांचल बिरादरी के दम पर वह मैदान में उतरने की तैयारी में है अगर साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी को सफलता हासिल करनी है तो इतना मनमुटाव आपस में ना बढ़ाएं कि आने वाले समय में जिसको पार्टी उम्मीदवार बनाए उसका अंदरुनी विरोध ना हो इतनी कड़वाहट पैदा नहीं होनी चाहिए जिसकी चुनाव में भरपाई ना हो सके और भारी नुकसान उठाना पड़े ।  जारी....................