Saturday, 4 September 2021

नारी को खुद जागरूक होने की जरूरत है: निर्मल मशी



राजेन्द्र सिंह— समीक्षा न्यूज  

पिलखुआ। प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति जागरूकता अभियान के अंतर्गत सामाजिक संस्था नवोदय युवा समिति द्वारा नारी शक्ति नारी सम्मान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया शिवाजी नगर स्थित प्राथमिक विद्यालय में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में कोतवाली उप निरीक्षक निर्मल मशी ने कहा कि नारी को आत्म सुरक्षा के लिए खुद जागरूक होने की जरूरत है वही हेड कॉन्स्टेबल नरेंद्र शर्मा ने नारी सम्मान ,आत्मसम्मान ,व  आत्म बल के लिए प्रेरित किया कॉन्स्टेबल राधा ने हेल्पलाइन नंबर के बारे में विस्तार से जानकारी दी इस मौके पर समिति के अध्यक्ष राजेंद्र राठी ने कहा कि सरकार द्वारा मिशन शक्ति कार्यक्रम नारी सुरक्षा ,नारी शक्ति ,नारी स्वावलंबन हेतु महा अभियान चलाया गया है इसके तहत महिलाओं और बालिकाओं को जागरूक करने और सरकार की हेल्पलाइन के प्रति प्रेरित करने की आवश्यकता पर बल दिया जागरूकता कार्यक्रम में पहुंची एंटी रोमियो पुलिस टीम ने के सदस्य निर्मल मशी ,नरेंद्र शर्मा ,राधा को समिति के सदस्य सौरव बंसल ,महेंद्र सैनी, तरुण बंसल ,राजेंद्र  संजय अग्रवाल आदि ने टीम द्वारा महिलाओं को जागरूक करने पर के लिए  प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया कार्यक्रम में मनोज शर्मा गगन मित्तल ,विनय शर्मा, नरेंद्र टोंक ,निर्मल शर्मा आदि का सहयोग रहा

जन स्वास्थ्य संबंधित योजनाओं को जिले में मजबूती से लागू कराने के कार्य शुरू



समीक्षा न्यूज नेटवर्क    

गाजियाबाद। जन मानव उत्थान समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की मुख्य चिकित्सा अधिकारी से मुलाकात जन स्वास्थ्य संबंधित योजनाओं को जिले में मजबूती से लागू कराने के लिए जिला स्वास्थ्य अधिकारियों से मुलाकात की राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमांशी शर्मा व उनकी संस्था के राष्ट्रीय पदाधिकारियो ने जन मानव उत्थान समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमांशी शर्मा के नेतृत्व में समिति के वरिष्ठ सदस्यों के साथ जिला गाजियाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भवतोष शंखधर से मुलाकात कर शहर में स्वास्थ्य संबंधित परेशानियों के मध्य नजर आज संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने मुलाकात की एवं जिले में महिलाओं एवं बेटियों पर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी ली  तथा उस योजनाओं को महिलाओं व बेटियों तक कैसे पहुंचे सभी पदाधिकारियों ने स्वास्थ्य अधिकारियों से मुलाकात कर इस विषय पर चर्चा की एवं जिले में स्वास्थ्य संबंधित जानकारियां जुटाकर जन जागरूकता कर संस्था आने वाले दिनों में एकजुटता से कार्य करेगी और स्वास्थ्य संबंधित योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएगी इस अवसर पर संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमांशी शर्मा ने बताया कि हमारी संस्था जन मानव  उत्थान समिति का उद्देश्य स्वास्थ्य स्वस्थ भारत स्वच्छ भारत महायोजना पर काम करेगी

"यज्ञ का अर्थ और महत्व" पर गोष्ठी सम्पन्न



समीक्षा न्यूज संवाददाता    

यज्ञ से देव पूजा,संगतिकरण व दान का संदेश वाहक-श्रुति सेतिया

गाजियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में "यज्ञ का अर्थ व महत्व" विषय पर ऑनलाइन गोष्टी का आयोजन किया गया । यह कोरोना काल मे 275 वां वेबिनार था ।

वैदिक विदुषी श्रुति सेतिया ने कहा कि यज्ञ देव पूजा, संगतिकरण व दान देने का संदेश देता है ।  इस वैज्ञानिक प्रक्रिया के माध्यम से वातावरण की शुद्धि होती है , जिसके लिए वेदों में दैनिक यज्ञ करने पर बल दिया गया है । आधुनिक सभ्य मानव के पास समय नहीं है कि वह यज्ञ  कर सके, इसलिए वह अगरबत्ती जलाकर भगवान को प्रसन्न करने का प्रयास करता है और अगरबत्ती के धुएं से कैंसर का खतरा बढ़ सकता है।  आज हर मंदिर में ,दुकान में ,घर में, पूजा पाठ में, धार्मिक अनुष्ठान में, किसी चीज के उदघाटन पर बिना किसी झिझक के अगरबत्ती सुलगायी जाती है । इस का परित्याग करके इसके स्थान पर गौ घृत का दीपक जला ले तो ज्यादा अच्छा रहेगा।  क्योंकि 10 ग्राम गोघृत का दीपक जलाने से अथवा यज्ञ में आहुति डालने से 1 टन प्राणवायु ऑक्सीजन उत्पन्न होती है तथा वायुमंडल में एटॉमिक रेडिएशन का प्रभाव कम हो जाता है।  पदार्थ विद्या का सिद्धांत है कभी कोई वस्तु नष्ट नहीं होती अपितु स्वरूप परिवर्तन होता है । इस सिद्धांत के अनुसार हवन की अग्नि में डाली हुई आहुति सूक्ष्म रूप में परिवर्तित होकर अनेक गुना शक्ति संपन्न हो जाती हैं । सूक्ष्म हुई वे आहुतियां  वायु के साथ फैल कर दूर-दूर तक सुगंध का विस्तार और  दुर्गंध की निवृति करती हैं । और उन आहुतियों से वायु व जल सुगंधित और आरोग्य कारक होकर जीवन को सुख प्राप्त करते हैं । यज्ञ एक चिकित्सा विज्ञान है केवल कर्मकांड की वस्तु नहीं । हवन चिकित्सा अति प्राचीन काल से एक संपूर्ण चिकित्सा पद्धति रही है।  ईश्वर ने संसार को बनाया और ईश्वर की आज्ञा का पालन करना हमारा धर्म है।  स्वामी दयानंद सरस्वती ने अग्निहोत्र से लेकर अश्वमेध पर्यंत यज्ञों की चर्चा की है । अग्निहोत्र के अनेक लाभ भी हैं, रोगों से बचाव, वायु , जल की शुद्धि, औषधि पुष्प फल कंदमूल आदि की पुष्टि ,स्वास्थ्य दीर्घायु ,बल, इंद्रिय सामर्थ्य, पाप मोचन, शत्रु पराजय, तेज, यज्ञ सदाचार, सत्कर्म में प्रेरणा, गृह रक्षा, भद्र भाव कल्याण, सत्य चरित्र सर्वविदित सुख आदि दर्शाए गए हैं।  जो यज्ञमान यज्ञ करेगा वह सन्मार्ग पर चलने की सद्बुद्धि प्राप्त करेगा , पाप कर्मों से बचेगा, सदाचारी बनेगा, तेजस्वी ,यशस्वी होगा और मोक्ष प्राप्ति के अनुरूप कर्म करने की प्रेरणा लेगा तो मुक्ति प्राप्त कर सकता है । 

केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि परोपकार की भावना से किया कार्य यज्ञ है, अग्नि सदैव ऊपर की ओर जाती है नीचे नहीं।यह जीवन में निरंतर ऊपर उठने यानी प्रगति करने का संदेश देती है ।

राष्ट्रीय मंत्री प्रवीण आर्य ने कहा कि यज्ञ सर्वश्रेष्ठ कर्म है हमें दैनिक यज्ञ करना चाहिए ।

मुख्य अतिथि जयसिंह कटारिया (पत्रकार) व अध्यक्ष स्वर्णा सेतिया ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए यज्ञ की महत्ता पर प्रकाश डाला ।

गायिका रजनी गर्ग,रजनी चुघ, प्रवीना ठक्कर, रवीन्द्र गुप्ता, कमलेश चांदना,सुशांता अरोड़ा, जनक अरोड़ा, प्रतिभा कटारिया, अंजू बजाज,ईश्वर देवी,सुनीता आहूजा आदि ने मधुर गीत सुनाये ।

Friday, 3 September 2021

दलित सेना संगठन की एक बैठक का आयोजित



रविदत्त निमेष

समीक्षा न्यूज 

अमरोहा। जिला अमरोहा के ग्राम मिर्जा पूर  में  दलित सेना संगठन की एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष (दलित सेना) सचिदानंद साधु जी  द्वारा नरेंद्र सिंह  जिला अध्यक्ष अमरोहा नियुक्त किया ।बेठक में मोजूद ,  प्रदेश अध्यक्ष बसन्ती देवी (महिला मोर्चा) प्रदेश उपाध्यक्ष हरि राज सिंह केसरी , जिला अध्यक्ष पूनम चौटाला जिला बिजनौर मोनू सिंह प्रदेश संगठन मंत्री जिला मुजफ्फरनगर , जिला अध्यक्ष संभल उर्मिला सागर , जिला उपाध्यक्ष संभल ,, नरेन्द्र कुमार खन्ना जी प्रधानाचार्य दयानंद इन्टर कॉलेज सैद नगली । विधानसभा अध्यक्ष  गोरव वाल्मीकि  ,, अधिक संख्या में दलित सेना के कार्यकर्ता मौजूद रहे।।।।

सिहानी नूरनगर में कभी भी हो सकता है बडा हादसा: पं. गौरव शर्मा



समीक्षा न्यूज नेटवर्क

गाजियाबाद। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा युवा टीम पश्चिमी यूपी के उपाध्यक्ष पं. गौरव शर्मा ने बताया की सीवर लाइन डालने के कार्य पूरा होते ही बारिश होने  पर सडकों पर गहरे गढ्ढे हो गए। इन गढ्ढों में भरा पानी अंदर ही अंदर लोगों के मकानों की नींव तक पहुंच गया है और मकान धंसने भी लगे हैं। इन मकानों के गिरने का भी डर बना हुआ हैं। जल निगम व उसके अधिकारी तो सुनने को तैयार ही नहीं है। गाँव पूरा नर्क बन गया हैं। इनके कर्मचारियों ने गांव की मिटटी तक को बेच दिया गाँव के लोग जब घरों से अपनी गाडियां लेकर निकलते है तो गढ्ढों में गाडी गिरती है गाडियों के बम्पर टूट जाते हैं। हमारे गाँव में रिस्तेदारों ने भी आना जाना बंद कर दिया है, कहते है कि हमारी घाडी में नूकसान हो जायेगा आप कहीं बाहर ही हमसे मुलाकात कर लो, में जल निगम और नगर निगम से कहना चाहता हूँ अपनी आंखें खोले और अधिकारियों व ठेकेदार को जमीनी स्तर पर आकर हमारे गाँव की हालत देखनी चाहिए।

44 वां राष्ट्रीय अधिवेशन ऑनलाइन 5 सितंबर को होगा




समीक्षा न्यूज संवाददाता    

गाजियाबाद। राष्ट्रीय मंत्री प्रवीण आर्य ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि केन्द्रीय आर्य युवक परिषद का 44 वां राष्ट्रीय अधिवेशन आगामी रविवार 5 सितम्बर को प्रातः 11 बजे ऑनलाइन जूम पर आयोजित किया जा रहा है । जिसमें देश विदेश के अनेको आर्य कार्यकर्ता जुड़ेंगे।

उल्लेखनीय है कि परिषद की स्थापना अनिल आर्य जी द्वारा 3 जून 1978 को की गई थी। 

परिषद युवा निर्माण के लिए शिविर,राष्ट्रीय मुद्दों पर धरने प्रदर्शन,युवा संस्कार अभियान व विशाल बहुकुण्डिय यज्ञों आदि का आयोजन करती रहती है । अब कोरोना काल मे भी 23 मार्च 2020 से अब तक 274 वेबिनार आयोजित कर चुकी है।

राष्ट्रीय मंत्री प्रवीण आर्य ने बताया कि राष्ट्रीय अधिवेशन के अवसर पर " राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका" पर गोष्ठी होगी । राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य के नेतृत्व में वैदिक विद्वान आचार्य गवेन्द्र शास्त्री मुख्य वक्ता होंगे व एमिटी शिक्षण संस्थान के निदेशक आनन्द चौहान मुख्य अतिथि रहेंगे। हरियाणा सरकार के राज्य ओषधि नियन्त्रक नरेंद्र आहूजा विवेक अध्यक्षता करेगे।

राष्ट्रीय महामंत्री आचार्य महेन्द्र भी वार्षिक प्रगति विवरण व धन्यवाद ज्ञापन करेंगे ।

समाज व राष्ट्र निर्माण में युवा क्या करें इस पर चिंतन होगा ।


अष्टांगयोग पर गोष्ठी संपन्न



समीक्षा न्यूज संवाददाता

सर्वागीण विकास का मार्ग है अष्टांगयोग -योगाचार्य रजनी चुघ

गाजियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में "अष्टांगयोग का उद्देश्य" विषय पर ऑनलाइन गोष्ठी का आयोजन किया गया । यह कोरोना काल में 274 वां वेबिनार था ।

योगाचार्य रजनी चुघ ने कहा कि अष्टांगयोग व्यक्ति के सर्वांगीण विकास का मार्ग है, इससे ही प्रभु मिलन कि राह आसान होती है । उन्होंने बताया कि महर्षि पतंजलि द्वारा योग के 8 अंगों यम, नियम, आसन, प्राणायाम, प्रत्याहार, धारणा, ध्यान, समाधि की जानकारी दी गई है । यानी कि ध्यान साधना करते हुए स्वस्थ शरीर व अपने व्यवहार को अच्छा बनायें साथ ही अपने कर्तव्य का पालन करें। तभी साधक साधना के उच्च शिखर पर पहुंच सकता है । जिससे सुन्दर व व्यवस्थित समाज की स्थापना हो सके।

केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि वैदिक संस्कृति का ज्ञान सर्वश्रेष्ठ है बस इसे जीवन में धारण करने की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय मंत्री प्रवीण आर्य ने योग गीत सुनाकर प्रेरित किया ।

मुख्य अतिथि दया आर्या व अध्यक्ष संगीता आर्या ने योग की महत्ता पर बल दिया।

गायक रवीन्द्र गुप्ता, उर्मिला आर्या,दीप्ति सपरा,प्रवीन आर्या, प्रवीना ठक्कर,रजनी गर्ग,ईश्वर देवी,सुशांता अरोड़ा,कृष्णा भाटिया, संध्या पांडेय, उषा आहूजा, मृदुला अग्रवाल, सुमित्रा गुप्ता आदि ने मधुर गीत सुनाये ।

हापुड़ से आनन्द प्रकाश आर्य, देवेन्द्र गुप्ता(इंदिरापुरम), महेन्द्र भाई, यशोवीर आर्य,आस्था आर्या,राजेश मेहंदीरत्ता, अमरनाथ बत्रा,डॉ आर के आर्य, के के यादव,सुषमा गुगलानी आदि उपस्थित थे ।

Thursday, 2 September 2021

मनुष्य के जीवन में संगठन का बड़ा महत्व है अकेला मनुष्य शक्तिहीन है: बीके शर्मा हनुमान



समीक्षा न्यूज संवाददाता                              

गाजियाबाद प्राइवेट चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष  बी के शर्मा हनुमान ने कहा मनुष्य के जीवन में संगठन का बड़ा महत्व है। अकेला मनुष्य शक्तिहीन है, जबकि संगठित होने पर उसमें शक्ति आ जाती है। संगठन की शक्ति से मनुष्य बड़े-बड़े कार्य भी आसानी से कर सकता है। संगठन में ही मनुष्य की सभी समस्याओं का हल है। जो परिवार और समाज संगठित होता है वहां हमेशा खुशियां और शांति बनी रहती है और ऐसा देश तरक्की के नित नए सोपान तय करता है। इसके विपरीत जो परिवार और समाज असंगठित होता है वहां आए दिन किसी न किसी बात पर कलह होती रहती है जिससे वहां हमेशा अशांति का माहौल बना रखता है।संगठित परिवार, समाज और देश का कोई भी दुश्मन कुछ नहीं बिगाड़ सकता, जबकि असंगठित होने पर दुश्मन जब चाहे आप पर हावी हो सकता है। संगठन का प्रत्येक क्षेत्र में विशेष महत्व होता है, जबकि बिखराव किसी भी क्षेत्र में अच्छा नहीं होता है। संगठन का मार्ग ही मनुष्य की विजय का मार्ग है। यदि मनुष्य किसी गलत उद्देश्य के लिए संगठित हो रहा है तो ऐसा संगठन अभिशाप है, जबकि किसी अच्छे कार्य के लिए संगठन वरदान साबित होता है। प्रत्येक धर्म ग्रंथ संगठन और एकता का संदेश देते हैं। कोई भी धर्म आपस में बैर करना नहीं सिखाता। सभी धर्मों में कहा गया है कि मनुष्य को परस्पर प्रेमपूर्वक वार्तालाप करना चाहिए। मनुष्य जब एकमत होकर कार्य करता है तो संपन्नता और प्रगति को प्राप्त करता है। संगठन में प्रत्येक व्यक्ति का विशेष महत्व होता है इसलिए जब मनुष्य संगठित होकर कोई कार्य करता है तो उसके परिणाम में विविधता देखने को मिलती है। जिस तरह प्रत्येक फूल अपनी-अपनी विशेषता और विविधता से किसी बगीचे को सुंदर व आकर्षित बना देते हैं उसी तरह मनुष्य भी अपनी-अपनी विशेषता और योग्यता से किसी भी कार्य को नया आयाम प्रदान कर सकते हैं।यह भी संभव नहीं है कि किसी विषय पर सभी व्यक्तियों का मत एक जैसा ही हो, बल्कि प्रत्येक व्यक्ति किसी विषय या समस्या को अपने नजरिये से ही देखता है और इसी आधार पर उसका समाधान भी खोजता है, लेकिन जब बात संगठन की आती है तब मनुष्य को वही करना चाहिए जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों का भला हो। संगठन में प्रत्येक मनुष्य को अपनी व्यक्तिगत भावनाओं पर नियंत्रण करना होता है इसलिए संगठन में व्यक्ति को शारीरिक तौर पर ही नहीं, बल्कि मानसिक व बौद्धिक रूप से भी समर्पित होना पड़ता इस अवसर पर प्राइवेट चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन के संयोजक डॉ एके जैन डॉक्टर एनएस तोमर कोषाध्यक्ष डॉ देवाशीष ओझा सचिव डॉक्टर सुभाष शर्मा महासचिव डॉक्टर आरपी शर्मा सह संयोजक डॉ विनीत कुमार शर्मा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मौजूद थे

Wednesday, 1 September 2021

नियमित योगाभ्यास व स्वास्थ्य पर गोष्ठी सम्पन्न



धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

योग शरीर,आत्मा व स्वास्थ्य का गहरा संबंध है -अनिता रेलन

योग जीवन जीने की कला सिखाता है -राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य

गाजियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में "नियमित योगाभ्यास व स्वास्थ्य"  पर ऑनलाइन गोष्ठी का आयोजन किया गया । यह कोरोना काल में 273 वां वेबिनार था ।

योगाचार्या अनिता रेलन ने कहा कि योग, शरीर, आत्मा का स्वास्थ्य से गहरा संबंध है । परमात्मा को पाने का मार्ग भी योग ही है । अब कोरोना काल में सभी चिकित्सकों ने भी योग प्राणायाम के महत्व को स्वीकार किया है । व्यक्ति को 30 मिनट प्रतिदिन योगाभ्यास करना चाहिए । योग शरीर में निहित ऊर्जा के प्रवाह को व्यवस्थित करने तथा उसे ऊर्जस विथ और अधिक शक्तिशाली बनाए रखने की साधना है ।व्यक्तिगत चेतनता का सार्वभौमिक चेतनता के साथ एकाकार होना है योग

नियमित योग से शारीरिक मानसिक शक्ति का विकास होता है ।  स्वस्थ शब्द अपने में स्थित होने को ही उजागर करता है अपनी आंतरिक सुंदरता को उजागर करें , नियमित योग दवाइयों का विकल्प है ।

योग मानवीय संवेदना को समेटने की अद्भुत कला रखता है।योग शरीर मस्तिष्क तथा आत्मा के मध्य संपर्क को नियमित करता है।

उन्होंने हट योग को  कुछ क्रियाओं के द्वारा भी समझाया पतंजलि योग के आठ सूत्रों जिसे अष्टांग योग के नाम से जाना जाता है जिसमें  यम नियम आसन प्राणायाम प्रत्याहार धारणा ध्यान समाधि के बारे में बताते हुए बताया है जब चेतना अपने आप को इस  मेटल से निर्मित शरीर की चिंता से पूर्णता आजाद कर दें पूर्ण तरह अपने आप को आजाद महसूस करें तब वह अपने वास्तविक स्वरूप जो आनंद से भरपूर है मिश्रित रहती है स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है हमारा शरीर उस कच्चे घड़े की तरह हैं ज्ञानामृत प्राप्त करने के लिए इस घड़े को योग अग्नि मैं तप  कर परिपक्व बनाया जाता है तब शरीर प्राण म्मन की एकता को साध्य कर सकते हैं मन की एकता को साधने में  भूमिका निभाता है योग बल ही सच्चा बल है ,भगवान श्री कृष्ण अर्जुन को कहते हैं तप करने वाले तपस्वी से योगी उत्तम होता है वह ज्ञानी जनों से भी श्रेष्ठ होता है कर्मकांड से भी श्रेष्ठ होता है अतः अर्जुन तो योगी बन योग बिना ब्याज का कर्ज है जिसे चुकाना भी नहीं पड़ता आइए योग अपनाएं अपना जीवन सुंदर और सफल बनाएं ।

केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि योग जीवन जीने की कला सिखाता है क्योंकि स्वस्थ व्यक्ति ही सभी सुखों का आनंद ले सकता है । 

राष्ट्रीय मंत्री प्रवीण आर्य ने कहा कि योग जीवन का आधार है ।

वैदिक विदुषी चंद्र कांता आर्या(बंगलोर) ने भी योग के महत्व पर प्रकाश डाला और पुरातन ऋषि मुनियों का आभार व्यक्त किया ।

गायिका रजनी गर्ग, रजनी चुघ,ईश्वर देवी,रेखा गौतम, अशोक गुलाटी,रवीन्द्र गुप्ता, अनुपमा गुप्ता, सुदेश आर्या, विजय लक्ष्मी आर्या,मृदुला अग्रवाल, प्रवीना ठक्कर आदि के मधुर गीत हुए ।

खेलों में बढ़-चढ़ कर भाग लें युवा साथी, गाज़ियाबाद का नाम करें रोशन: डोली शर्मा




धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

रईसपुर सेवा संस्था के पदाधिकारियों ने श्रीमती डॉली शर्मा एवं उनके समर्थकों का किया जोरदार स्वागत

गजियाबाद। कांग्रेस नेत्री डोली शर्मा ने युवाओं से खेल में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने का आह्वान करते हुए कहा कि खेलों के माध्यम से आपलोग गाज़ियाबाद का नाम रोशन करें। श्रीमती शर्मा स्थानीय रईसपुर सेवा संस्था के द्वारा  आयोजित आठवां वॉलीबॉल टूर्नामेंट 2021 का उद्घाटन मंगलवार को सुबह दस बजे नया शिव मंदिर के पास स्थित नया ग्राउंड रईसपुर में फीता काटकर करने के बाद वहां मौजूद खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों को सम्बोधित कर रही थीं। उन्होंने आमलोगों से अपील की कि अपने बच्चों को पढ़ाने-लिखाने के साथ उनकी खेल सम्बन्धी अभिरुचि को भी प्रोत्साहित करने का कार्य करें। इससे उनके करियर में एक और विकल्प जुड़ जाएगा।

इस मौके पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की सदस्य एवं गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी रहीं श्रीमती डॉली शर्मा का भव्य व जोरदार स्वागत रईसपुर सेवा संस्था के पदाधिकारियों ने फूलमाला पहनाकर किया। इसके अलावा श्रीमती शर्मा को समान प्रतीक चिन्ह देकर भी सम्मानित किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति के प्रदेश सचिव जितेन्द्र गौड़, युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विकाश खारी, महानगर अध्यक्ष अमित यादव, कपिल यादव, जयकिशन, श्रीमती उषा शर्मा, कामिनी शर्मा, रोहित मलिक आदि पार्टी नेता भी मौजूद रहे। इस मौके पर श्रीमती डॉली शर्मा ने अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज गाजियाबाद में रईस पुर सेवा संस्था के पदाधिकारियों ने जो सम्मान किया है, उससे मैं उत्साहित हूं और आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद व्यक्त करते हुए आभार प्रकट करती हूं।


धूमधाम से मनाया आलोकी अस्पताल का तृतीय स्थापना दिवस



संवाददाता—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। प्रताप विहार में आलोकी अस्पताल परिवार ने अपना तृतीय स्थापना दिवस कोवीड गाइडलाइन को मध्य नजर रखते हुए मनाया कार्यक्रम की शुरुआत श्री पडित श्री महेश चंद वशिष्ठ जी ने ज्योति प्रज्ज्वलित कर की कार्यक्रम का संचालन श्री सचिदानंद शर्मा (पोखरियाल) पूर्व राज्य मंत्री उतराखंड सरकार एवं वरिष्ठ समाज सेवी अध्यक्ष उतराखंड समाज गाजियाबाद के सानिध्य में सम्पन्न हुआ 

कार्यक्रम की सफलता के लिए आलोकी अस्पताल परिवार के संस्थापक, डारेक्ट श्री नरेन्द्र शर्मा जी एवं श्रीमती किरण शर्मा जी ने सभी समानित अतिथि गणों एवं आलोकी अस्पताल परिवार के सभी स्टाफ सदस्यों का धन्यवाद कीया साथ ही सभी स्टाफ सदस्यों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ आलोकी अस्पताल परिवार में उनके द्वारा संचालित सेवाओं के लिए धन्यवाद दिया ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री सचिदानंद शर्मा जी ने अपने मंच संचालन के माध्यम से सभी क्षेत्रवासियों को यह संदेश भी दिया की आलोकी अस्पताल इस क्षेत्र में एम्स अस्पताल जेसी सुबिधायें अच्छी सी अच्छी सवास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने में सक्षम है जिसका लाभ सभी गाजियाबाद वासीयों को मिल रहा है 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ राजीव त्यागी जी ने कोरोना काल का जिक्र करते हुए पेरा मेडिकल स्टाफ की भूरी भूरी सराहना की डॉ राजीव त्यागी जी ने अपने सम्बोधन में आलोकी अस्पताल परिवार के संस्थापक श्री नरेन्द्र शर्मा जी की प्रशंसा करते हुए बताया की कोरोना काल में आप ओर आप के सभी स्टाफ सदस्यों ने जिस तरह सेवा भाव से अपने हितों को ना देखते हुए अपना सर्वाधिक समय मरीजों की सेवा में लगा कर रखा इस के लिये भी आप धन्यवाद के पात्र हैं । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री सजीव शर्मा (महानगर अध्यक्ष भाजपा) गाजियाबाद श्री पप्पू पेलवान महामंत्री, श्रीमती चम्पा माहोर पार्षद , श्री राजू शर्मा , बरिष्ठ समाज सेवी  डॉ मीलन गोतम ,श्री के, एन, डंगवाल ,निलकार शर्मा ,निकुंज शर्मा डॉ इमामुल हसन , LHWS अधक्ष ब समाजसेवी डॉ मोबीन, डॉ धर्मबीर सिंह, रीना त्यागी, इसिका चोहान, गोरब जोशी ,डाक्टर रोबीन सिंह, हेमंत सिंह ,सायरा खान, मनमोहन सिंह ,राणा राहुल कुमार, आदील सेफि ,योगिता बाली ,साधना सिंह ,सगीता रावत, वीना जोशी, कंचन रानी ,गुलशन, निषा, हीना, मोसिन ,गिरिराज शर्मा ,सन्तोष ,पुष्पा कंचन ,दयावती ,राजू चोहान,  मुस्कान एबं हेलो की परिवार के सभी सदस्य तथा वरिष्ठ समाजसेवी गण मौजूद रहे।।



अभिनेता सोनू सूद ने “इंटरनेशनल ग्लोरी एवार्ड” इंजी0 धीरेन्द्र यादव को देकर किया सम्मानित, सम्मान समारोह आयोजित




धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

गाजियाबाद। गोवा से गाजियाबाद आकर किसान इंजीनिरिंग वर्क्स एस-52 हर्षा  कम्पाउंड, लोनी रोड, मोहन नगर इंडस्ट्रियल एरिया के प्रोपराइटर इंजी0 धीरेन्द्र यादव ने कहा कि यह गाजियाबाद के लिए गौरव तथा हमारी कम्पनी के लिए गर्व की बात है कि उच्च प्रबंधन, अधिकारियों तथा कर्मचारियों के कठिन परिश्रम के परिणाम स्वरूप गुणवत्ता युक्त कवालिटी की एस0 के0 फोल्डिंग निर्मित कर अति शीघ्र सप्लाई करने तथा सटरिंग मैटेरियल की मांग को समय से पूरा करने के कारण “स्पोंसर्स जी0 मीडिया और वी कनेक्ट इवेंटस द्वारा आयोजित पार्क रिजिंगस होटल, गोवा के प्रांगण में प्रख्यात समाजसेवी, प्रसिद्ध अभिनेता सोनू सूद द्वारा “इंटरनेशनल ग्लोरी एवार्ड” इंजी0 धीरेन्द्र यादव को देकर सम्मानित करते हुए उन्होने कहा कि अच्छी गुणवत्ता का माल बनाना तथा ग्राहक को संतुष्ट करना भी समाज, देश सेवा से कम नहीं है। हमें आप को सम्मानित करते हुए अपार हर्ष हो रहा है तथा मै आशा करता हूँ कि आप  समाज और देश हित में उच्च कोटि का सटरिंग मैटेरियल निर्मित करते रहेंगे।

इंजी0 धीरेन्द्र यादव ने कहा कि मै उच्च कोटि की एस0 के0 फोल्डिंग  सिस्टम और सटरिंग मैटेरियल बनाने के लिए प्रतिबद्ध हूँ तथा हमारी कम्पनी गुणवत्ता से कभी भी समझौता नहीं करेगी और ग्राहक को समय पर सामान पहुंचायेगी, उन्होने कहा है कि यह  “इंटरनेशनल ग्लोरी एवार्ड" कम्पनी के टीम के कठिन परिश्रम का परिणाम है। मै इस अवसर पर सभी साथियों का आभार व्यक्त करता हूँ, बधाई देता हूँ तथा आशा करता हूँ कि इस तरह आप लोग प्रतिष्ठान की साख बढ़ाते रहेंगे।

कार्यक्रम में राम दुलार यादव, इंजी0 धीरेन्द्र यादव, मुकेश शर्मा, सुरेश भारद्वाज, केदार सिंह, अंकित राय, पप्पू सिंह, दिनेश गोयल, प्रेम चंद पटेल, मो0 सलाम, अखिलेश शुक्ला, हरिशंकर यादव, दिलीप यादव, अमर बहादुर, राकेश गोस्वामी, सुभाष यादव, अमरनाथ, तेजन सिंह, भूपेन्द्र शर्मा, इजहार अली, भरत यादव आदि शामिल रहे।

श्री कृष्ण जन्माष्टमी चित्रगुप्त भगवान जी के मंदिर में दीपक प्रज्वलित और पूजन कर मनाई



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर शालीमार गार्डन मे चित्रांश परिवारों के साथ चित्रगुप्त भगवान जी के मंदिर मे दीपक प्रज्वलित और पूजन किया । कोरोना काल मे बहुत समय के बाद  भगवान श्री चित्रगुप्त जी के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ जहां पर सब कायस्थ परिवारों के उज्वल भविष्य की कामना की भगवान चित्रगुप्त जी का आशीर्वाद लिया और मंदिर पर प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया जिसमे प्रतीक माथुर अनिल श्रीवास्तव  केशव सक्सेना  पवन सक्सेना संजय सिन्हा  अमित  किशोर  संजय श्रीवास्तव  विवेक शरण आरके वर्मा कुलदीप सक्सेना प्रकाश सक्सेना विशाल सक्सेना नीरज श्रीवास्तव स्वप्निल श्रीवास्तव रंजन श्रीवास्तव शिवांश श्रीवास्तव प्रियांशु श्रीवास्तव वंदना श्रीवास्तव संध्या श्रीवास्तव पूजा श्रीवास्तव  पूनम श्रीवास्तव गीता सक्सेना नन्दनी श्रीवास्तव पारुल माथुर पियूष सक्सेना युवराज माथुर उपस्थित रहे । 

मानव कल्याण सेवा संस्था के अध्यक्ष धर्मेंद्र त्यागी को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं - जितेंद्र कश्यप



प्रमोद मिश्रा—प्रबंधक

समीक्षा न्यूज   

गाजियाबाद। भाजपा कार्यकर्ता जितेंद्र कश्यप व सहयोगी टीम द्वारा मानव कल्याण सेवा संस्था के अध्यक्ष व व्यापार प्रकोष्ठ के सह संयोजक धर्मेंद्र त्यागी जी का जन्मदिन उनके ऑफिस 100 फुटा रोड राजीव गार्डन पर मिठाई खिलाकर व माला पहनाकर बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया गया।

सभी लोगों द्वारा धर्मेंद्र त्यागी जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उनके उत्तम स्वास्थ्य व दीर्घायु की कामना की।

धर्मेंद्र त्यागी जी ने सभी लोगों का तहे दिल से हार्दिक धन्यवाद व आभार व्यक्त किया और कहा कि आप लोगों का प्यार और भाईचारा इसी प्रकार बना रहे।

इस मौके पर कश्यप समाज के जिलाध्यक्ष जितेंद्र कश्यप,भाजपा युवा नेता आकाश पांचाल, भाजपा कार्यकर्ता अजीत सेन,भाजपा कार्यकर्ता मोनू राघव, भाजपा नेता शकील मलिक, दीपक कुमार, रिजवान सैफी आदि लोग उपस्थित रहे।

यू ही नहीं कोई नीरज सिंह बन जाता ऐसे ही नही कोई यूथ आईकान कहलाता



दीपेन्द्र सिंह—उप सम्पादक

समीक्षा न्यूज  

नई दिल्ली ।। जी हां हम जिस शकशियत की बात कर रहे जो हाल ही मैं एफआई सीसीआई का यंग लीडर चैयरमेन यूपी चैप्टर चुना गया है वह है वरिष्ठ समाजसेवी वरिष्ठ भाजपा नेता नीरज सिंह , नीरज सिंह किसी भी परिचय के मोहताज नहीं यह मे नही सभी की जुबान पर  क्योंकि हीरे की परख जौहरी को होती है और आज के दौर मैं जौहरी आज के युवा पीढ़ी हम कह सकते है जिसके साथ युवा वह आज के दौर का उतना बड़ा समाजसेवी क्योंकि हमारे देश भारत मे युवायों की शक्ति की चर्चा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कर चुके है और आज का युवा वर्ग पीढ़ी का जिस तरह से नीरज सिंह के प्रति लगाव वह देखते ही बनता हैं सच ही किसी ने कहां हैं युवा जिस और होगा वह हर और होगा ।।

Tuesday, 31 August 2021

श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव हर्षोल्लास से मनाया



दीपेन्द्र सिंह—उप सम्पादक 

समीक्षा न्यूज 

नोएडा। यतेंद नागर एनक्लेव जीडीए कालोनी तिगडी में बडे ही धूमधाम के साथ मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव कार्यक्रम ,जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के भांजे अनिल सिंह उपस्थित रहे साथ ही विशिष्ट अतिथियों मे पंकज त्यागी पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रतिनिधि , यतेंद नागर पूर्व  भाजयुमो राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य , सांसद प्रतिनिधि संदीप शर्मा,  कान्हा जी के बाल रूप का आनंद लिया व झूला झुलाया व     गरिमाई उपस्थिती रही ,कार्यक्रम में मनमोहक झांकियों ने सभी का मनमोह लिया सैकड़ो की संख्या में लोगों ने झांकियों का आनंद लिया इस मोकै पर समिति अध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा,  सूरज सिंह, योगेंद्र सिंह चौहान विहिप , दीपेंद्र सिंह विहिप, नरेश ठाकुर, रामकुमार तोमर एन एस यादव ,मुकेश यादव , राजेश पंडित,  मोहित तोमर आदि मौजूद रहे

मां दुर्गा मंदिर शिव पार्क में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव हर्षोल्लास से सम्पन्न


 

दीपेन्द्र सिंह— उप सम्पादक

समीक्षा न्यूज   

नोएडा ।। यतेंद नागर एनक्लेव जीडीए कालोनी तिगडी में बडे ही धूमधाम के साथ मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव कार्यक्रम ,जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के भांजे अनिल सिंह उपस्थित रहे साथ ही विशिष्ट अतिथियों मे पंकज त्यागी पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रतिनिधि , यतेंद नागर पूर्व  भाजयुमो राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ,सांसद प्रतिनिधि संदीप शर्मा, कान्हा जी के बाल रूप का आनंद लिया व झूला झुलाया व गरिमाई उपस्थिती रही ,कार्यक्रम में मनमोहक झांकियों ने सभी का मनमोह लिया सैकड़ो की संख्या में लोगों ने झांकियों का आनंद लिया इस मोकै पर समिति अध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा,सूरज सिंह, योगेंद्र सिंह चौहान विहिप,दीपेंद्र सिंह विहिप,रिंकु शाह समाजसेवी,कृष्णा मंडल अध्यक्ष बबलू यादव,प्रबल प्रताप पूर्व जिला महामंत्री,मोहित गोयल,सुशील गुप्ता,नरेश ठाकुर,रामकुमार तोमर एन एस यादव,मुकेश यादव,राजेश पंडित,मोहित तोमर आदि मौजूद रहे










शिव मंदिर व शनि मंदिर बालाजी विहार में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर भव्य कार्यक्रम आयोजित



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर मटकी फोड़ने का भव्य कार्यक्रम बालाजी विहार में शिव मंदिर व शनि मंदिर पर आयोजित किया गया। 




शिव मंदिर पर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम तथा मटकी फोडने का कार्यक्रम पिछले 18 वर्षों से मनाया जा रहा है। इस बार का कार्यक्रम मंदिर की देख रेख करने वाले अनुज पाण्डेय के नेतृत्व में किया गया और युवाओं ने पूरे उत्साह के साथ कार्यक्रम में हिस्सा लेकर मटकी फोडी। अनुज पाण्डेय ने मटकी फोडने वालों की सुरक्षा के मद्देनजर मटकी को लगभग 15 फीट की उंचाई पर रखा। साथ ही उनके लिए जमीन पर गददे भी बिछायें गये ताकि कोई गिरे तो चोट ना लग पाये। कार्यक्रम के आयोजन में मुख्य रूप से अजय सिंह (मनीष जनरल स्टोर), मुन्ना (ठेकेदार), धनसिंह (सम्पादक समीक्षा न्यूज), संदीप यादव, विक्रम सिंह, राजू सिंह सहित कॉलोनी वासियों ने अपना अहम योगदान ​देते हुए कार्यक्रम को भव्य व आकर्षक बनाया।  कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

वहीं शनि मंदिर पर पहली बार मटकी फोड़ने का कार्यक्रम आयोजित किया गया जो कि दीप सिंह समाजसेवी के नेतृत्व में किया गया और मटकी फोड़ने के अहम किरदार में दीप सिंह रहे। मटकी लगभग 22 फीट उंची थी जिस कारण कई बार प्रयासों के बाद 11वीं बार में मटकी दीप सिंह द्वारा फोडी गयी। 




शनि मंदिर पर हुए कार्यक्रम के संचालन में मुख्य रूप से आशीष, अनुज, पंकज और दिलकश, संजीव, प्रदीप, आकाश, आशीष, मनीष, रिशु, प्रवीण, रिहान, तनु आदि अपने टीम के सहयोगी कार्यकर्ताओं के साथ किया।  कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।





त्रिदिवसीय वेद प्रचार एवं धर्मसंस्थापक योगेश्वर कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से संपन्न





धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

आर्य समाज सदैव राष्ट्र हित के कार्यों में अग्रणी भूमिका में दिखाई देता है-देवेन्द्र पाल वर्मा

जातिवाद के बंधनों को तोड़कर सर्व समाज को एकता के सूत्र में पिरो कर देश हित के कार्य करने की आवश्यकता- विनय आर्य

गाजियाबाद। आर्य समाज राजनगर सेक्टर 5 के तत्वावधान में त्रिदिवसीय वेद प्रचार,ऋग्वेदीय यज्ञ एवं धर्मसंस्थापक योगेश्वर कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

ऋग्वेदीय यज्ञ के  ब्रह्मा एवं मुख्य वक्ता वैदिक विद्वान आचार्य विष्णु मित्र वेदार्थी ने बताया योगीराज श्रीकृष्ण का चरित्र अति उत्तम है उन्होंने जीवन में  कोई ऐसा कार्य नहीं किया जो बुरा कार्य हो आज हमें उनके जीवन से उनके गुण कर्म स्वभाव को अपनाने का व्रत लेना चाहिए।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री देवेंद्र पाल वर्मा प्रधान आर्य प्रतिनिधि सभा उत्तर प्रदेश एवं विशिष्ट अतिथि श्री विनय आर्य मंत्री दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा का जिला गाजियाबाद के सभी आर्य समाजों के पदाधिकारियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया 

आर्य प्रतिनिधि सभा उत्तर प्रदेश के यशस्वी प्रधान श्री देवेन्द्र पाल वर्मा ने अपने उद्बोधन में बताया कि आर्य समाज सदा से ही देश हित के कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेता रहा है। चाहे वह पाखंड का खंडन करना हो, या देश को दासता की बेड़ियों से स्वतंत्र कराना हो, या स्त्री शिक्षा को बढ़ाना हो, समाज के हर वर्ग प्रत्येक इकाई को वेद पढ़ने के अधिकार की लड़ाई को लड़ना हो, छुआछूत जातिवाद के दंश से देश को बचाना हो, बाल विवाह सती प्रथा आदि कुरीतियों का खंडन करना हो, युवाओं को नशे से मुक्त करा कर मुख्यधारा में लाने के आंदोलन चलाना हो, चाहे गोरक्षा का आंदोलन हो, आर्य समाज सदैव ही समाज एवं राष्ट्र हित के कार्यों में अग्रणी भूमिका में दिखाई देता है। वर्मा जी ने प्रत्येक घर को यज्ञ से जोड़ने का आह्वान समाज से किया। उन्होंने आर्य समाज की आगामी गतिविधियों की चर्चा करते हुए बताया कि "घर-घर यज्ञ, हर घर यज्ञ" का बीड़ा हम सभी को उठाना होगा। आपसी सहयोग एवं बंधुत्व की भावना से समाज को आगे लेकर चलना होगा। 

आर्य प्रतिनिधि सभा दिल्ली के महामंत्री श्री विनय आर्य  ने देश एवं विदेश में हो रहे घटनाक्रम पर प्रत्येक भारतीय को चिंता एवं चिंतन करने की प्रेरणा दी। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि आज समाज को श्री कृष्ण जी के जीवन चरित्र को जानकर उनके गुण, कर्म, स्वभाव को अपनी जीवनशैली में उतारने की आवश्यकता है। उन्होंने श्री कृष्ण और सुदामा की मित्रता का वर्णन करते हुए समाज से आह्वान किया कि हमें भी ऊंच-नीच, छूत-अछूत, अमीरी-गरीबी व जातिवाद के बंधनों को तोड़कर सर्व समाज को एकता के सूत्र में पिरो कर देश हित के कार्य करने की आवश्यकता है।

सुप्रसिद्ध भजनोपदेशक पंडित योगेश दत्त ने श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर उनके जीवन पर सुन्दर सारगर्भित भजनों को सुनाया जिससे श्रोता भाव विभोर हो गए।

आर्य समाज राजनगर के संरक्षक श्रद्धानंद शर्मा जी ने सभी आगंतुकों का का हार्दिक स्वागत किया और बताया की योगीराज श्री कृष्ण के सचरित्रता  मित्रता की भावना वीरता और विपत्ति में धैर्य के गुणों को धारण करने का आज यह दिन है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रसिद्ध उद्योगपति व समाजसेवी श्री ओम प्रकाश आर्य जी ने की। 

आर्य समाज राजनगर के यशस्वी प्रधान श्री सुभाष चंद गुप्ता ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया

कार्यक्रम का कुशल संचालन समाज के यशस्वी मंत्री सत्यवीर चौधरी जी ने किया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से सर्वश्री राम निवास शास्त्री,गौरव आर्य,प्रमोद चौधरी,प्रवीण आर्य  राजेन्द्र त्यागी, पार्षद हरवीर सिंह  सुमन,सुषमा शर्मा,सुभाष चन्द गर्ग,शिल्पा गर्ग,कौशल गुप्ता मगंन सिंह त्यागी वीरेंद्र नाथ सरदाना सुरेश कुमार गर्ग शशि बल गुप्ता शंकर लाल शर्मा  रविंद्र आत्रे आर्य केंद्रीय सभा के प्रधान श्री नरेंद्र कुमार पांचाल आदि उपस्थित रहे।



लोनी मे रही श्री कृष्ण जन्माष्टमी की धूम: रंजीता धामा



दीपेन्द्र सिंह—उप सम्पादक

समीक्षा न्यूज    

देर रात श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर लोनी क्षेत्र मे जगह-जगह पर मन्दिर सजाये गये एवं कालोनियों मे श्री कृष्ण जन्माष्टमी बडे ही हर्षोल्लास से मनायी गयी ।

लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने क्षेत्र की टीला गांव स्थित मोनू धाम, बेहटा हाजीपुर, रामेश्वर पार्क, बलराम नगर, लाल बाग C ब्लाक, लाल बाग पार्क, 2नं, संगम विहार वार्ड 19, वार्ड 22, सोनिया नगर, विकास कुंज, डाबर तालाब सहित कई कालोनियों में पँहुचकर लोनीवासियों के साथ जन्माष्टमी मनायी ।

इस अवसर पर रंजीता धामा का महिलाओं ने फूल -माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया ।

इस अवसर पर रंजीता धामा ने सभी को संबोधित करते हुये कहा आज देश भर मे श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व बडे ही धूम-धाम से मनाया जा रहा है छोटे-छोटे बच्चों को राधा-कृष्ण के रूप मे सजाया जा रहा है मंदिरों को लाइटों व फूलों से सजाया गया है बहुत ही सुन्दर- सुन्दर झांकियों का प्रदर्शन कलाकारों के दूारा किया जा रहा है बडा ही मनोहर दृश्य चारों तरफ दिखायी दे रहे हैं । 

भगवान श्री कृष्ण के बाल रूप में छोटे-छोटे बच्चे बहुत ही सुन्दर लग रहे हैं सभी लोग एकजुट होकर भजन कीर्तन कर रहे हैं तथा प्रेम-भाव से बहुत ही हर्षोल्लास के साथ पावन पर्व मनाया जा रहा है ।

लोनी नगरपालिका अध्यक्ष ने बताया की आज मथुरा मे सूबे के मुख्य मंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी स्वयं आम जन के बीच उपस्थित हैं तथा श्री कृष्ण  जन्माष्टमी के अवसर पर मथुरा क्षेत्र को दुल्हन की तरह सजाया गया है आम जन के साथ -साथ भव्य समारोह आयोजित किये जा रहे हैं । 

इस अवसर पर मन्दिर की कमेटियों के दूारा रंजीता धामा को पटका पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।

इस अवसर पर सभासद मुकेश पाल, अमित तोमर, रोहित भारदूाज, मोनू गुरूजी, कपिल मलिक, सुधीर तोमर, विकास गर्ग, मुकेश पंडितजी सहित सैकड़ों की संख्या मे कालोनीवासी महिलाएं व पुरूष उपस्थित रहे ।




सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था (भारत) ने किया स्वीटी अग्रवाल को प्रदेश अध्यक्ष पद पर नियुक्त



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। प्रदेश में महिला सशक्तिकरण को लेकर प्रयासरत सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था (भारत) द्वारा इंदिरापुरम गाजियाबाद निवासी समाजसेवी स्वीटी अग्रवाल को प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश के पद पर नियुक्त किया। उनकी नियुक्ति करते हुए संस्था के मुख्य संरक्षक जितेंद्र बच्चन ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण को लेकर मिशन शक्ति अभियान चलाया जा रहा है जिसकी सफलता के लिए जनभागीदारी आवश्यक है और इसमें स्वयं सेवी संस्थाएं कारगर भूमिका निभा रही है महिलाओं को जागरूक करने के लिए शिक्षित और सशक्त महिलाओं की जरूरत है इसके लिए स्वीटी अग्रवाल को प्रदेश की कमान सौंपी गई है। वहीं इंदु गोयल ने कहा कि स्वीटी अग्रवाल पिछले काफी समय से महिलाओं की आवाज उठाती रही है साथ ही महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का कार्य करती रही है  उनके इस अनुभव को देखते हुए संगठन द्वारा उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है जिससे महिलाओं को सशक्त और स्वावलंबी बनाने का कार्य किया जा सके। इस अवसर पर नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष स्वीटी अग्रवाल ने संगठन द्वारा उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपे जाने पर संगठन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि महिलाओं की शिक्षा सुरक्षा और स्वावलम्बन को लेकर बहुत कार्य किये जाने की जरूरत है तभी महिला सशक्तिकरण का सपना साकार हो सकता है आज संगठन द्वारा प्रदेश अध्यक्ष जो महत्वपूर्ण जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गयी है उसे वह पूर्ण ईमानदारी से निर्वहन करने का आस्वासन देती है।इस दौरान संस्थापक डा राहुल वर्मा मनोज झा गीता भाटी देवेंद्र चंदीला अनिल भाटी डा ओमवीर बघेल रविन्द्र होलकर संजीव अग्रवाल विकास सक्सेना और आदि लोग मौजूद रहे।

पार्षद सरदार सिंह भाटी व रवि भाटी ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर लिया आशीर्वाद





संवाददाता समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव पर वार्ड नंबर 37 और वार्ड नंबर 82 में पार्षद सरदार सिंह भाटी जी रवि भाटी जी सदस्य टेलीफोन एडवाइजर कमेटी भारत सरकार कालीचरण पहलवान जी कैलाश यादव ब्यूरो चीफ गाजियाबाद जिला अध्यक्ष गाजियाबाद यदुवंशी महासंघ गाजियाबाद अरून चौधरी जी वार्ड में जाकर प्रभू श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव पर प्रभू श्री कृष्ण जी के दर्शन किए और रंगारंग कार्यक्रम में भाग लिया।

विक्रम ईन्कलेब शालीमार गार्डन मेंन साहिबाबाद में समीर जी ने कार्यक्रम में प्रभु श्री कृष्ण जी की बहुत सुंदर झांकी मनमोहक, बच्चों को देशभक्ति गीत हिन्दुस्तान को मजबूत करने के लिए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया कमेटी के सभी महानुभावों ने पार्षद श्री सरदार सिंह भाटी जी रवि भाटी जी सदस्य टेलीफोन एडवाइजर कमेटी भारत सरकार कालीचरण पहलवान जी कैलाश यादव का सम्मान किया।

छाबड़ा कालोनी में महिलायों ने कीर्तन कर मन्दिर सजाया और कान्हा जी बहुत ही सुन्दर पालने में मन मोहिनी रुप में सजाया विवेकानन्द ब्लॉग के आर डब्ल्यू ऐ के सभी पदाधिकारी महानुभावों ने मिलकर इस वर्ष मन्दिर बनवाया और महिलाओं ने भजन कीर्तन कर मनाया जवाहर पार्क में मन्दिर में जवाहर पार्क वासीयों ने बहुत सुन्दर मन्दिर को सजाया गया और जवाहर पार्क महिला मंडल अध्यक्ष श्री मति राजकुमारी यादव ने महीला टीम के साथ सांस्कृतिक भजन कीर्तन कर श्री कृष्णा जन्माष्टमी महोत्सव मनाया साथ में विजय गुप्ता जी अमर सिंह जी मनोज चौहान जी अशोक भाटी जी रोहित जी भोपाल यादव जी तिलक चन्द्र मास्टर जी लोग मौजूद रहे 

प्राचीन श्री राम मंदिर विक्रम ईन्कलेब शालीमार गार्डन मेंन में मुकेश भाटी जी अध्यक्ष श्री राम मंदिर कमेटी जी ने मन्दिर को बहुत ही सुन्दर सजवाया और भजन कीर्तन का आयोजन किया गया और मन्दिर में आरती कर प्रसाद वितरण किया गया रवि भाटी जी सदस्य टेलीफोन एडवाइजर कमेटी भारत सरकार और पार्षद सरदार सिंह भाटी जी कालीचरण पहलवान जी कैलाश यादव सभी ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व की सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दी।

पार्षद मनोज गोयल ने रोड के दोनों तरफ साइट पटरी के कार्य का किया शुभारंभ




दीपेन्द्र सिंह—उप सम्पादक

समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। वार्ड 72 के पार्षद मनोज गोयल द्वारा वैशाली सेक्टर 1 गली नंबर 2 में रोड के दोनों तरफ साइट पटरी के कार्य का शुभारंभ किया गया समाजसेवी केएल शर्मा द्वारा नारियल फोड़कर मिठाई बांटकर इस कार्य का शुभारंभ किया पार्षद मनोज गोयल द्वारा वरिष्ठ लोगों का सम्मान भी किया गया यह कार्य लगभग 12 लाख रुपए की लागत से होना है इस अवसर पर सुभाष राय नरेंद्र वर्मा भाजपा नेता  अवधेश कटियार श्याम सुंदर सिंह शिव शंकर उपाध्याय भूपेंदर  प्रहलाद सिंह कैलाश चंद गोयल अमरजीत सिंह दुग्गल एसके अग्रवाल एनके चौहान संदीप पांडे एससी शर्मा दीपक सचिन अशोक अग्रवाल अमन श्रीवास्तव एके द्विवेदी एस के मिश्रा करतार सिंह सहित क्षेत्र के अन्य निवासी उपस्थित रहे

जरूरतमंदों की सहायता करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं रोटरी सदस्य: सुधीर गोयल



राजेन्द्र सिंह

समीक्षा न्यूज 

पिलखुवा।  रोटरी क्लब ऑफ  पिलखुवा सिटी के तत्वाधान में हेल्थ चेकअप शिविर लगाया गया नेशनल हाईवे स्थित मुद्गल आयुर्वेदिक भवन में लगाए गए हेल्थ चेकअप कैंप में सर्जन .हृदय रोग. मेडिसन से संबंधित विशेषज्ञ डॉक्टर टीम द्वारा मरीजों का चेकअप करा कर परामर्श दिया गया आवश्यकता अनुसार मरीजों को निशुल्क दवाई वितरण की गई कैंप संयोजक डॉक्टर संजीव गोयल ने बताया कि कैंप के माध्यम से 75 लोगों को दवा वितरित की गई जिन्हें आवश्यकता थी उनका ईसीजी भी कराया गया टीम में आए डॉ बीवी सिंह ने मरीजों के ब्लड प्रेशर .शुगर आदि की जांच कर उन्हें उचित  चिकित्सा परामर्श दिया वहीं डॉ मुकेश शर्मा ने मरीजों  का चेकअप कर होम्योपैथिक दवाई वितरित की क्लब द्वारा लगाए गए शिविर को रोटरी क्लब के पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर दीपक गुप्ता सचिन     शर्मा .विपिन प्रताप .शिवकुमार शर्मा आदि ने  आधिकारिक स्तर पर पधार कर  कैंप का निरीक्षण किया तथा मरीजों  की जांच कर चिकित्सा परामर्श देने वाले डॉक्टरों की सराहना की इस अवसर पर क्लब द्वारा उनका आभार प्रकट किया गया इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष सुधीर गोयल ने बताया कि  रोटरी दिवस के मौके पर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से लगाए गए शिविर में विभिन्न रोगों से संबंधित डॉक्टरों द्वारा परामर्श दिया गया उन्होंने इस अवसर पर कहा कि क्लब के सदस्यजरूरतमंदों के लिए के लिए हमेशा तैयार रहते हैं इस मौके पर गौरव बिंदल राजीव मित्तल विजय खंडेलवाल आशीष गर्ग राजेंद्र राठी मनीष बंधन प्रवीण गोयल विशाल सिंह सिंघल गोविंद गर्ग नितिन गोयल महेंद्र सैनी प्रेम कुमार डॉक्टर अनिल अग्रवाल गौरव गोयल डॉक्टर केके मुद्गल आदि उपस्थित थे



Monday, 30 August 2021

योगीराज श्री कृष्ण का 5223 वां जन्मोत्सव सोल्लास सम्पन्न



धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

कुशल राजनेता,कूटनीतिज्ञ व शस्त्र-शास्त्र से परिपूर्ण थे श्री कृष्ण -राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य

श्री कृष्ण ने जीवन पर्यन्त कोई बुरा कार्य नहीं किया -हरिओम शास्त्री

गाजियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान योगीराज श्रीकृष्ण जी का 5223 वां जन्मोत्सव ऑनलाइन सोल्लास मनाया गया । यह कोरोना काल में 272 वां वेबिनार था ।

वैदिक विद्वान आचार्य हरिओम शास्त्री ने कहा कि आज से लगभग 5222 वर्ष पहले द्वापर युग की समाप्ति पर भारत वर्ष के मथुरा में महात्मा योगीराज   श्रीकृष्ण जी का जन्म हुआ था। योगीराज श्रीकृष्ण जी ने वैदिक मर्यादाओं की रक्षा करने हेतु समस्त दुष्टों और अत्याचारी राजाओं का नाश किया, इस क्रम में उन्होंने अपने सगे मामा कंस का भी विनाश कर डाला।

योगीराज भगवान श्रीकृष्ण जी ने "आपत्काले मर्यादा नास्ति" के अपूर्व सिद्धांत का प्रतिपादन किया। उन्होंने वैदिक शास्त्रों के अनुसार श्रीमद्भगवद्गीता जैसे महान आध्यात्मिक ज्ञान ग्रन्थ का उपदेश अत्यंत कठिन समय में युद्धक्षेत्र से पलायन करते हुए अर्जुन को देकर उसे धर्मयुद्ध हेतु प्रेरित किया। अपने उपदेश का महत्व बताते हुए वे कहते हैं कि- सर्वोपनिषदो गाव:,दोग्धा गोपालनन्दन:।

 पार्थो वत्सो सुधीर्भोक्ता, दुग्धं गीतामृतं महत्।।

अर्थात्-सारी उपनिषदें गायें हैं और उनको दुहने वाला कृष्ण है।उत्तम और तीक्ष्ण बुद्धि वाला अर्जुन उस उपदेश का पान करने वाला बछड़ा है तथा उन उपनिषदों का ज्ञान ही गीता का अमृत दूध है, इसी उपदेश के द्वारा भगवान श्रीकृष्ण ने आत्मा, परमात्मा, मुक्ति, कर्तव्य -अकर्तव्य, बन्धन, जन्म, मृत्यु, ईश्वर की शरणागति आदि का विस्तृत विवेचन किया है। वे श्री राम जी की तरह पूर्वजों के द्वारा बनाए हुए पथ पर नहीं चलते बल्कि समय और परिस्थितियों के अनुसार स्वयं पथ का निर्माण करते हैं और उस पर चलते और चलने की प्रेरणा देते हैं। इसीलिए अन्त में वे कहते हैं कि हे अर्जुन! सर्वधर्मान् परित्यज्य ममेकं शरणं व्रज।

 अहं त्वां सर्वपापेभ्यो मोक्षिष्यामि मा शुच:।।

तुम सभी संशयों को छोड़कर मेरी बात मानो मैं तुम्हें सभी समस्याओं से छुड़ा दूंगा, तुम परेशान न हो। योगीराज श्रीकृष्ण जी के लिए देश और समाज पहले हैं व्यक्ति और सम्बन्ध बाद में हैं।

आज के परिप्रेक्ष्य में भारत और भारतीयों के लिए श्री कृष्ण जी महाराज के उपदेश बहुत अधिक उपयोगी और लाभप्रद हैं। अतः उनका पालन करने में ही देश का कल्याण है।

केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि श्री कृष्ण योगी थे,साथ ही शस्त्र व शास्त्र का पूर्ण ज्ञान था । वह कूटनीतिज्ञ व कुशल राजनेता भी थे । उन्होंने अपने बुद्धि कौशल से राजनीति की नई अवधारणा लिखी । आर्य समाज के संस्थापक महर्षि दयानंद सरस्वती ने श्री कृष्ण के गुणों का वर्णन किया है, वह कहते है कि श्री कृष्ण ने जीवन से मृत्यु पर्यन्त कोई बुरा कार्य नहीं किया । उन्होंने विवाह के बाद 12 वर्ष तक पत्नी रुक्मिणी के साथ ब्रह्मचर्य का पालन किया और एक संतान हुई जिसका नाम प्रद्युम्न था । उनके साथ राधा का नाम जोड़ना घोर अन्याय है । आज श्री कृष्ण जी के सच्चे स्वरूप को जन जन तक पहुचाने की आवश्यकता है ।

मुख्य अतिथि देवेन्द्र सचदेवा व अध्यक्ष आचार्य अभय देव शास्त्री ने कहा कि उस महान योगी जैसा इतिहास में नहीं हुआ है ।

राष्ट्रीय मंत्री प्रवीण आर्य ने श्री कृष्ण जी को महान मित्र,योगी की संज्ञा दी ।

गायिका प्रवीन आर्या,दीप्ति सपरा, प्रवीना ठक्कर,बिंदु मदान,रेखा गौतम, वेदिका आर्या,रवीन्द्र गुप्ता, नरेन्द्र आर्य सुमन,जनक अरोड़ा, प्रतिभा कटारिया, सरदार तरनजीत सिंह भसीन,सोनल सहगल आदि ने मधुर गीत गाये ।

आचार्य महेन्द्र भाई, राजेश मेहंदीरत्ता, कुसुम भंड़ारी, आशा आर्या,उर्मिला आर्या,आस्थाआर्या आदि उपस्थित थे ।

Sunday, 29 August 2021

अशोक भारतीय बने भाजपा में वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ के महानगर सह संयोजक

 


धनसिंह—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। व्यापारी नेता पंडित अशोक भारतीय को भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा के द्वारा वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ का सह संयोजक महानगर गाजियाबाद बनाया गया। राष्ट्रीय व्यापार मंडल ने जिलाध्यक्ष बालकिशन गुप्ता के कार्यालय केजे 77 पर अशोक भारतीय के मनोनयन पर भाजपा अध्यक्ष संजीव शर्मा का आभार प्रकट करते हुए स्वागत अभिनंदन किया। अशोक भारतीय राष्ट्रीय व्यापार मंडल में पश्चिम क्षेत्र के उपाध्यक्ष हैं। स्वागत के दौरान अशोक भारतीय ने कहा वे भाजपा द्वारा दी गई जिम्मेदारी का पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी के साथ निर्वहन करेंगे। इस अवसर पर व्यापार मंडल के राष्ट्रीय कोर्डिनेटर पंडित राकेश शर्मा सदरपुर, प्रदेश महामंत्री प्रदीप चौधरी, प्रदेश मंत्री अनुज शर्मा,पश्चिम क्षेत्र उपाध्यक्ष अशोक भारतीय, मेरठ मंडल अध्यक्ष अजय सिंघल, जिलाध्यक्ष बालकिशन गुप्ता बालू भाई,महानगर अध्यक्ष संजय गोयल, विरेन्द्र कंडेरे, योगेंद्र त्यागी आदि उपस्थित रहे।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुना "मन की बात कार्यक्रम"



समीक्षा न्यूज संवाददाता

गाजियाबाद। शालीमार गार्डन मंडल के सेक्टर 9 शक्ति केंद्र वार्ड 82 जवाहर पार्क में यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंदर मोदी जी के 80वें "मन की बात कार्यक्रम "सुनने के बाद बूथ संख्या: 698, 699, 700, 701, 702, 703, 704 के सभी बूथ अध्यक्षों को बूथ सत्यापन किट मंडल के प्रभारी योगेश त्रिपाठी द्वारा दी। सभी बूथो सत्यापन किया। मंडल समन्वयक विनय चौधरी महानगर उपाध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष राजन आर्य बाल्मिकि, सेक्टर 9 के संयोजक पूर्व पार्षद विनय चौधरी, गजेंदर व सभी बूथ अध्यक्ष उपस्तिथ रहे।