Tuesday, 7 September 2021

पार्षद पिंटू सिंह कार्यालय पर वैक्सीनेशन कैंप आयोजित, 500 लोगों को लगा टीका





दीपेन्द्र सिंह—उप सम्पादक

समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। नगर निगम पार्षद वार्ड नंबर 35 पिंटू सिंह ने अपने कार्यालय पर वैक्सीनेशन कैंप लगवाया जहां पर 500 लोगों को कोविड का टीका लगा ,इसके बाद निगम पार्षद ने बालाजी एनक्लेव मे 14 लाख से निर्मित रोड़ का शिलान्यास किया जिस पर स्थानीय लोगों ने उनका फूल मालाऔं द्वारा स्वागत व अभिनंदन आभार व्यक्त किया।

Monday, 6 September 2021

संस्कृत पुरोहितों द्वारा ऑनलाइन शिक्षक संगोष्ठी संपन्न



समीक्षा न्यूज संवाददाता    

गाजियाबाद। "उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान लखनऊ" द्वारा चल रहे "त्रय मासिक" पौरोहित्य प्रशिक्षणार्थियों ने शिक्षक दिवस पर पौरोहित्य प्रशिक्षक के सानिध्य में एक संगोष्ठी ऑनलाइन संपन्न किया।

जिसमें सर्वप्रथम वेद पाठी देशराज ने वैदिक मंत्रों का उच्चारण किया।

वक्ता गण में आचार्य विवेक शास्त्री ने कहा कि शिक्षक अज्ञान को दूर करता है आदर्श शिक्षक व्यक्ति के अवगुणों को निकालता है,गुरु का ना होने पर हमारा जीवन अंधकार युक्त हो जाता है गुरु विद्यार्थियों के व्यक्तित्व को सजाता है गुरु का संकल्प राष्ट्र को उत्तम बनाता है।

 गुरु द्वारा दिया गया ज्ञान हमारे जीवन का निर्माण करता हैं, गुरु का ज्ञान कभी समाप्त होने वाला नहीं है।

प्रशिक्षणार्थी जितेंद्र कुमार ने कहा कि अच्छा शिक्षक जीवन भर छात्र बना रहता है सीखता है और दूसरों को सिखाता है।

ऑनलाइन शिक्षक संगोष्ठी में आचार्य ओमदेव ने कहा विद्या ऐसा धन है जो भाई नहीं बांट सकता चोर नहीं चुरा सकता तथा विदेश में जहां कोई ना हो वहां विद्या मित्र होता है सभी धन में विद्या धन उत्तम धन है।

कार्यक्रम का कुशल संचालन कर रहे सीताराम शास्त्री ने संचालन में कहा कि पिता और शिक्षक अपने पुत्र एवं शिष्य को अपने से ऊपर ऊंचा  उठता हुआ  देखना चाहते हैं।

विद्वान पुरोहित राजीव शास्त्री ने "तमसो मा ज्योतिर्गमय "सूक्ति से सबके मंगल मय की कामना की।

अंत में प्रशिक्षक आचार्य अग्निदेव शास्त्री ने शिक्षक दिवस पर अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पुरोहित आदर्श शिक्षक के रूप में परिवार समाज एवं उत्तम राष्ट्र कल्याण की कामना करता है।


Sunday, 5 September 2021

"ममता की छांव सेवा ट्रस्ट" द्वारा शिक्षक दिवस पर शिक्षक व शिक्षिकाएं सम्मानित



धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

गाजियाबाद। शिक्षक दिवस के अवसर पर "ममता की छांव सेवा ट्रस्ट ( पंजी.)" द्वारा  संत रविदास कालोनी, पुराना विजय नगर में संचालित  "इन्दू शिशु विद्या सदन" स्कूल के शिक्षक और शिक्षिकाओं को ट्रस्ट की चेयरमैन श्रीमती इंदु बाला अरोड़ा  ने  अपने सैक्टर-9 विजय नगर स्थित आवास पर  आयोजित सादे समारोह में सम्मानित किया। कार्यक्रम में ट्रस्ट की चेयरमैन इंदु बाला अरोड़ा ,अध्यक्ष जगदीश ढोडियाल,संरक्षक  मेघ राज  अरोड़ा, कोषाध्यक्ष एम. एल. त्रिपाठी,संरक्षक श्याम बाबू,संरक्षक स्वरुप नारायण, स्कूल समिति के प्रबन्धक आर. के. आर्या,अध्यक्ष लखमी चन्द गोयल ,उपाध्यक्ष मंजू त्रिपाठी, उपाध्यक्ष सुधा रानी, सह-प्रबन्धक अर्चना शर्मा ,ट्रस्ट की सचिव और स्कूल की प्रधानाचार्या सीमा शर्मा कार्यक्रम में उपस्थित रहे। शिक्षक राजेश, शिक्षिका मंजू मल्होत्रा,बबीता,गीता , योग शिक्षिका  अर्चना शर्मा व प्रधानाचार्या सीमा शर्मा को सम्मानित किया गया।  कार्यक्रम में रितिका शर्मा और नेहा भी उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कक्षा 1 से 5 तक संचालित इस स्कूल में कमजोर व गरीब वर्ग के बच्चों से मात्र फीस ली जाती है। बच्चों को गर्मी-सर्दी की ड्रेस,बस्ता व किताबें भी ट्रस्ट ही मुहैया कराता है। ट्रस्ट से जुड़े परिवार अपने बच्चों के जन्मदिन और अपनी विवाह वर्षगांठ की खुशियां भी इन बच्चों के साथ ही मनाते हैं।

पप्पू पहलवान ने की बूथ सत्यापन को लेकर अलग अलग सेक्टरों की बैठक आयोजित





धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद।  भाजपा महानगर महामंत्री पप्पु पहलवान के द्वारा पूरी मेहनत के साथ अपना पूरा समय देते हुए बीजेपी की तरफ से बूथ सत्यापन को लेकर अलग अलग सेक्टरों की बैठक आयोजित की गई । बैठकों मे महानगर महामंत्री श्री पप्पु पहलवान जी ने बताया की बूथ अध्यक्षों का पार्टी मे एक विशेष स्थान है । बूथ मजबूत होंगे , तभी पार्टी मजबूत होगी बैठक मे बूथ की अहमियत व हर कार्यकर्ता की भागीदारी के बारे में विस्तृत जानकारी दी और कार्यकर्ताओं से आगामी विधान सभा चुनाव के लिए बूथ स्तर पर कार्य करने और कार्यकर्ताओं से लोगों के घर-घर जाकर केंद्र व राज्य की लाभकारी योजनाओं का प्रचार करने के लिए कहा गया । बैठक में मंडल के कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श भी किया गया । चुनाव आने वाले हैं कार्यकर्त्ता  तैयारियों मे जोर-शोर से जुट जाएं । वे पोलिंग बूथ पर जाकर बीएलओ से मिलकर लोगों के वोटर कार्ड बनवाने मे मदद करें । 15 सितंबर को सभी बूथ समितियों का ब्योरा प्रदेश कार्यालय को भेजा जाएगा। मतदाता सूची आते ही पन्ना प्रमुख बनाए जाएंगे। 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर पन्ना प्रमुखों का मंडलों पर सम्मेलन होगा। यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम के दिन सुबह 10 बजे सब बूथों पर बूथ समिति की बैठक होगी। सुबह 11 बजे से मन की बात कार्यक्रम को सभी बूथ अध्यक्ष अपनी टीम के साथ बैठकर सुनेंगे । पप्पु पहलवान जी द्वारा सभी कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि कोई भी चुनाव कार्यकर्ताओं के बिना नहीं जीता जा सकता। सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह है कि पूर्ण मनोयोग से 2022 के चुनाव की तैयारी में जुट जाएं । कार्यक्रम मे मंडल महामंत्री हरीश गौड़ डी एन कौल प्रभारी  सेक्टर संयोजिका (13 ,14, 19 ) सुमन सती अंजू घनशाला साधना पाण्डेय बूथ अध्यक्ष  प्रतीक माथुर आरपी सिंह शिव शर्मा राणा विरदी सुनील त्यागी मनोज राघव भूषण लाल प्रशांत ठाकुर आशा पवार अलका नेगी शत्रुघ्न लाल सुनील शर्मा राज जैन राजेन्द्र कोकारिया गणेश गौतम धर्मेंदर भदोरिया आदि कार्यकर्ताओं सहित उपस्थित रहे । 

पार्षद मनोज गोयल ने पार्क के सौंदर्य करण के कार्य का किया उद्घाटन





दीपेन्द्र सिंह—उप सम्पादक

समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। वार्ड 72 के पार्षद मनोज गोयल द्वारा सेक्टर एक प्राथमिक चिकित्सा केंद्र हाउस नंबर सेक्टर 1345 वैशाली के सामने वाले पार्क के सौंदर्य करण के कार्य का उद्घाटन किया गया इस अवसर पर वहां की प्रबंधक डॉ ऋतु वर्मा द्वारा नारियल फोड़कर इस कार्य का शुभारंभ किया गया पार्क में घूमने के लिए पटरी का निर्माण कार्य तथा रंगाई पुताई तथा दीवारों पर पेंटिंग का कार्य होना है इस अवसर पर डॉक्टर रमन समाजसेवी के एल शर्मा भाजपा नेता अवधेश कटिहार राजीव शर्मा अशोक वर्मा योगीआगीचा नवीन सक्सेना किरण आहूजा वीरेंद्र सिंह सचिन युवराज जेएस बख्शी शिव शंकर उपाध्याय श्यामवीर भदोरिया पहलाद सिंह संजय शर्मा आदि क्षेत्र के निवासी उपस्थित रहे

वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन को किया गया सम्मानित



विवेक जैन—समीक्षा न्यूज    

- वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति द्वारा पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए किया गया सम्मानित 

- उत्तर प्रदेश सरकार सहित राष्ट्रीय स्तर की कई संस्थायें पत्रकार विपुल जैन को कर चुकी है सम्मानित

बागपत, उत्तर प्रदेश। नगर के वात्सायन पैलेस में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में बागपत की प्रमुख समाजसेवी संस्था वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति द्वारा वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन को सम्मानित किया गया। विपुल जैन को यह सम्मान पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिये दिया गया। 

कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति बागपत के अध्यक्ष जनक सिंह सोम ने कहा कि हमारी समिति विपुल जैन को पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके बहुमूल्य योगदान के लिये सम्मानित करते हुए स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रही है। उन्होंने पत्रकार के रूप में विपुल जैन की निष्पक्ष कार्यशैली की जमकर प्रशंसा की। राष्ट्रीय स्तर पर ब्राहामण समाज का प्रतिनिधित्व करने वाले बागपत के प्रमुख समाजसेवी और वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के उपाध्यक्ष राजपाल शर्मा ने कहा कि विपुल जैन उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित पत्रकार है और अनेकों राष्ट्रीय स्तर की संस्थाओं द्वारा पत्रकारिता के क्षेत्र में अच्छे कार्यों के लिये सम्मानित किये जा चुके है। समिति के सदस्य और बागपत जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट विजयपाल सिंह तोमर ने कहा कि विपुल जैन दैनिक राष्ट्रीय सहारा, दैनिक हिन्दुस्तान, दैनिक रॉयल बुलेटिन, दैनिक शाह टाईम्स जैसे अनेकों प्रसिद्ध अखबारों में वर्षो तक अपनी सेवायें दे चुके है। वर्तमान में एक स्वतंत्र पत्रकार के रूप में सैंकड़ो मीड़िया प्लेटफार्मो के माध्यम से समाज की सेवा कर रहे है। समिति के महासचिव ब्रहमपाल सिंह रूहेला ने कहा कि विपुल जैन अपनी पत्रकारिता के माध्यम से समाज की विभिन्न समस्याओं को अविलम्ब शासन-प्रशासन तक पहुॅचाने में अहम भूमिका अदा करते है। समिति के कोषाध्यक्ष मोहन गिरी ने कहा कि विपुल जैन द्वारा पत्रकारिता के क्षेत्र में दिये गये बहुमूल्य योगदान को कभी भी भुलाया नही जा सकता। इस अवसर पर बोलते हुए विपुल जैन ने उन सभी प्रिंट, इलैक्ट्रोनिक और सोशल मीडिया के सहयोगियों का आभार व्यक्त किया, जिनके सहयोग से वह समाज की निरंतर सेवा कर रहे है। उन्होंने अपनी उपलब्धियों का श्रेय उन सभी मीड़िया प्लेटफार्मो को दिया, जिन्होंने उनकी खबरों को देश व समाज के हित में प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया। इस अवसर पर राधेश्याम शर्मा, देवेन्द्र आर्य एडवोकेट, कुंवर महा सिंह चौहान, गजेन्द्र सिंह एडवोकेट बली, वेदप्रकाश भारद्वाज, मॉस्टर बशीर अहमद, डॉ सुरेशचन्द कौशिक आदि सैंकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित थे।

अखिल भारतीय ध्यान योग संस्थान द्वारा ऑनलाइन शिक्षक दिवस,योग एवं छटी संम्पन्न



समीक्षा न्यूज संवाददाता  

माता,पिता,गुरु ही सच्चे पथप्रदर्शक - वीना वोहरा

समाज की भावी संरचना की नींव रखते हैं शिक्षक -प्रवीण आर्य

गाज़ियाबाद। अखिल भारतीय ध्यान योग संस्थान के तत्वावधान में शिक्षक दिवस व डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के 133वीं जयंती पर ऑनलाइन गोष्ठी में योग,श्रीकृष्ण छटी पर्व का आयोजन किया गया।

वरिष्ठ योग शिक्षिका वीना वोहरा ने कहा कि माता पिता गुरु हीं सच्चे पथप्रदर्शक हैं सचमुच यदि ये कहा जाए कि माता पिता ईश्वर के समतुल्य है तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी।माता पिता व गुरु ही जीवन जीने की कला का सही मार्गदर्शन प्रदान करते हैं।गुरु ज्ञान के दीपक की बाती होता है जो खुद जलकर संसार को ज्ञान से आलोकित करता है।शिक्षक दिवस के अवसर पर हम सभी को संकल्प लेना होगा कि शिक्षकों को पूरा  सम्मान प्रदान करे तभी शिक्षक दिवस मनाना सार्थक सिद्ध होगा,उन्होंने श्रीकृष्ण के छटी पर्व की सभी साधकों को बधाई दी।

केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय मंत्री एवं योगाचार्य प्रवीण आर्य ने कहा कि शिक्षक समाज की भावी संरचना की नींव रखते हैं।शिक्षक के माध्यम से ही शिक्षित व संस्कारी विद्यार्थी परिवार,समाज और देश के लिए कार्य करना सीखता है।आर्य समाज के संस्थापक महर्षि दयानन्द सरस्वती सच्चे शिक्षक व पथप्रदर्शक थे,उनके द्वारा प्रशस्त मार्ग से आज भी लोग पाखंड व अंधविश्वास से दूर रहते है और समाज की कुरीतियों से लोहा लेने का बल रखते हैं।आज भारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की 132वीं जयंती है।उन्हे बचपन से ही किताबों से बहुत लगाव था।डॉ॰ राधाकृष्णन समूचे विश्व को एक विद्यालय मानते थे।उनका मानना था कि शिक्षा के द्वारा ही मानव मस्तिष्क का सदुपयोग किया जा सकता है।संस्थान उनकी जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित करता है।

योग शिक्षिका मीनाक्षी अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि गुरु के बिना ज्ञान सम्भव नहीं इसलिए गुरुओं का सम्मान करने का संकल्प लें।

योग शिक्षिका सुमन बंसल ने कहा कि शिक्षक समाज को एक नयी दिशा देता है।वह चाहे तो समाज में फैली  कुरीतियों, बुराइयों को मिटा कर संस्कार वान पीढ़ी का निर्माण कर  सकता है।

विशेष आमंत्रित श्रीमती दर्शना मेहता ने कहा कि शिक्षक देश के भविष्य और युवाओं के जीवन को बनाने और उसे आकार देने के लिये सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

श्रीमती वंदना अग्रवाल ने कहा कि शिक्षक केवल वही नहीं होता है जो हमे सिर्फ स्कूल,कॉलेजों में पढ़ाये,शिक्षक वो भी है जो हमे जीवन जीने की कला सिखाता है।

गायिका संतोष चावला,सीमा अग्रवाल आदि ने ओजस्वी गीतों से समा बांध दिया।

केन्द्रीय आर्य युवक परिषद का 44 वाँ राष्ट्रीय अधिवेशन सम्पन्न



समीक्षा न्यूज संवाददाता     

आर्य युवा ही देश की दिशा व दशा बदलेगे -आर्य नेता आनन्द चौहान (निदेशक, एमिटी शिक्षण संस्थान)

चरित्रवान व संस्कारित युवाओं का निर्माण करेंगे-राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य

गाजियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद का 44 वां स्थापना दिवस समारोह ऑनलाइन सोल्लास मनाया गया। कोरोना काल में यह परिषद का 276 वां वेबिनार था। 

मुख्य अतिथि एमिटी शिक्षण संस्थान नोएडा के निदेशक आनन्द चौहान ने कहा कि देश की दिशा व दशा को आर्य युवा ही बदलेगे । चरित्रवान युवक राष्ट्र की धरोहर है जिसके लिए आर्य युवक परिषद सराहनीय कार्य कर रहा है । मै पिछले 42 वर्षों से आर्य युवक परिषद के साथ जुड़ा हुआ हूं। यह संस्था महर्षि दयानंद जी की विचारधारा को नई पीढ़ी में प्रेरित करने का सराहनीय कार्य कर रही है। महर्षि दयानंद जी के आदर्शों पर चलकर ही समाज व देश का नवनिर्माण हो सकता है।राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य जी के नेतृत्व में युवा निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका शिविरों के माध्यम से कर रही है,जिसकी आज महती आवश्यकता है,इस पुनीत कार्य को और अधिक प्रचार प्रसार करने की आज आवश्यकता है।

केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि परिषद चरित्रवान संस्कारित युवा पीढ़ी तैयार करने में तत्पर है इस कार्य को और अधिक तीव्र गति दी जायेगी ।

वैदिक विद्वान आचार्य गवेन्द्र शास्त्री ने गत 43 वर्षों की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए कहा कि आज राष्ट्र भक्ति का जज्बा बढ़ाने की आवश्यकता है,परिषद इसे और अधिक गति से आगे बढ़ायेगी। उन्होंने कहा कि समाज के हर मुद्दे पर परिषद ने अहम भूमिका निभाई है।बहुकुण्डिय यज्ञ,आर्य महासम्मेलन,राष्ट्रीय व सामाजिक मुद्दों पर धरने प्रदर्शन,युवा संस्कार अभियान, चरित्र निर्माण शिविर, गोष्ठियां, वेबिनार आदि मुख्य अंग हैं।

अध्यक्षता करते हुए डॉ. नरेन्द्र आहूजा विवेक (राज्य ओषधि नियन्त्रक हरियाणा सरकार) ने कहा कि आर्य समाज देश भक्त लोगो का समूह है इस राष्ट्रीय विचारधारा को नयी युवा पीढ़ी को ओतप्रोत करने की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय महामंत्री आचार्य महेन्द्र भाई ने परिषद की उपलब्धियों की चर्चा की व आभार व्यक्त किया। 

प्रान्तीय महामंत्री प्रवीण आर्य ने शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए कहा कि गुरु-शिष्य परंपरा भारत की संस्कृति का एक महत्वपूर्ण अंग है।भारत में प्राचीन समय से ही गुरु व शिक्षक परंपरा चली आ रही है,लेकिन जीवन जीने का तरीका हमें शिक्षक ही सिखाते हैं और सही मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं।

गायिका प्रवीन आर्या, दीप्ति सपरा,सुमित्रा गुप्ता,रवीन्द्र गुप्ता, रेखा गौतम, नरेंद्र आर्य सुमन,सुदेश आर्या ने भजन प्रस्तुत किये।

प्रमुख रूप से योगिराज विश्वपाल जयन्त(कोटद्वार),वेदांशु आर्य (जम्मू),भानुप्रताप वेदालंकार (इंदौर),स्वतंत्र कुकरेजा (करनाल, अजेय सहगल (डलहौजी),के के यादव,सुरेश आर्य(गाजियाबाद), यशोवीर आर्य, वेदव्रत बेहरा (उड़ीसा),रामानन),ईश आर्य (हिसार),शंकर देव आर्य (खण्डवा), दुर्गेश आर्य, ओम सपरा,धर्मपाल आर्य,देवेन्द्र भगत,डॉ. सौरभ आर्य (यमुनानगर), योगेंद्र शास्त्री (जींद), अशोक जंगड(रोहतक), के एल राणा, अरुण आर्य आदि ने भी अपने विचार रखे।


समीक्षा न्यूज संवाददाता     

आर्य युवा ही देश की दिशा व दशा बदलेगे -आर्य नेता आनन्द चौहान (निदेशक, एमिटी शिक्षण संस्थान)

चरित्रवान व संस्कारित युवाओं का निर्माण करेंगे-राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य

गाजियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद का 44 वां स्थापना दिवस समारोह ऑनलाइन सोल्लास मनाया गया। कोरोना काल में यह परिषद का 276 वां वेबिनार था। 

मुख्य अतिथि एमिटी शिक्षण संस्थान नोएडा के निदेशक आनन्द चौहान ने कहा कि देश की दिशा व दशा को आर्य युवा ही बदलेगे । चरित्रवान युवक राष्ट्र की धरोहर है जिसके लिए आर्य युवक परिषद सराहनीय कार्य कर रहा है । मै पिछले 42 वर्षों से आर्य युवक परिषद के साथ जुड़ा हुआ हूं। यह संस्था महर्षि दयानंद जी की विचारधारा को नई पीढ़ी में प्रेरित करने का सराहनीय कार्य कर रही है। महर्षि दयानंद जी के आदर्शों पर चलकर ही समाज व देश का नवनिर्माण हो सकता है।राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य जी के नेतृत्व में युवा निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका शिविरों के माध्यम से कर रही है,जिसकी आज महती आवश्यकता है,इस पुनीत कार्य को और अधिक प्रचार प्रसार करने की आज आवश्यकता है।

केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि परिषद चरित्रवान संस्कारित युवा पीढ़ी तैयार करने में तत्पर है इस कार्य को और अधिक तीव्र गति दी जायेगी ।

वैदिक विद्वान आचार्य गवेन्द्र शास्त्री ने गत 43 वर्षों की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए कहा कि आज राष्ट्र भक्ति का जज्बा बढ़ाने की आवश्यकता है,परिषद इसे और अधिक गति से आगे बढ़ायेगी। उन्होंने कहा कि समाज के हर मुद्दे पर परिषद ने अहम भूमिका निभाई है।बहुकुण्डिय यज्ञ,आर्य महासम्मेलन,राष्ट्रीय व सामाजिक मुद्दों पर धरने प्रदर्शन,युवा संस्कार अभियान, चरित्र निर्माण शिविर, गोष्ठियां, वेबिनार आदि मुख्य अंग हैं।

अध्यक्षता करते हुए डॉ. नरेन्द्र आहूजा विवेक (राज्य ओषधि नियन्त्रक हरियाणा सरकार) ने कहा कि आर्य समाज देश भक्त लोगो का समूह है इस राष्ट्रीय विचारधारा को नयी युवा पीढ़ी को ओतप्रोत करने की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय महामंत्री आचार्य महेन्द्र भाई ने परिषद की उपलब्धियों की चर्चा की व आभार व्यक्त किया। 

प्रान्तीय महामंत्री प्रवीण आर्य ने शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए कहा कि गुरु-शिष्य परंपरा भारत की संस्कृति का एक महत्वपूर्ण अंग है।भारत में प्राचीन समय से ही गुरु व शिक्षक परंपरा चली आ रही है,लेकिन जीवन जीने का तरीका हमें शिक्षक ही सिखाते हैं और सही मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं।

गायिका प्रवीन आर्या, दीप्ति सपरा,सुमित्रा गुप्ता,रवीन्द्र गुप्ता, रेखा गौतम, नरेंद्र आर्य सुमन,सुदेश आर्या ने भजन प्रस्तुत किये।

प्रमुख रूप से योगिराज विश्वपाल जयन्त(कोटद्वार),वेदांशु आर्य (जम्मू),भानुप्रताप वेदालंकार (इंदौर),स्वतंत्र कुकरेजा (करनाल, अजेय सहगल (डलहौजी),के के यादव,सुरेश आर्य(गाजियाबाद), यशोवीर आर्य, वेदव्रत बेहरा (उड़ीसा),रामानन),ईश आर्य (हिसार),शंकर देव आर्य (खण्डवा), दुर्गेश आर्य, ओम सपरा,धर्मपाल आर्य,देवेन्द्र भगत,डॉ. सौरभ आर्य (यमुनानगर), योगेंद्र शास्त्री (जींद), अशोक जंगड(रोहतक), के एल राणा, अरुण आर्य आदि ने भी अपने विचार रखे।


पुलिस ने पांच शातिर लूटेरे किए गिरफ्तार

 


प्रमोद मिश्रा—संवाददाता

समीक्षा न्यूज   

गाजियाबाद। थाना लोनी पुलिस ने शनिवार को पांच शातिर लूटेरे गिरफ्तार किए हैं। जिनके कब्जे से लूट व चोरी के 16 मोबाइल फोन, दो तमंचा व कारतूस , तीन चाकूगाजियाबाद

थाना लोनी पुलिस ने शनिवार को पांच शातिर लूटेरे गिरफ्तार किए हैं। जिनके कब्जे से लूट व चोरी के 16 मोबाइल फोन, दो तमंचा व कारतूस , तीन चाकू घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल बरामद की गई है। 

थाना लोनी की चिरौडी चौकी प्रभारी राम प्रताप राघव ने बंथला चौकी पर तैनात उप निरीक्षक राजीव यादव, विक्रम सिंह, हेड कांस्टेबल सतीश कुमार, कृष्ण कुमार, ओम प्रकाश हरेंद्र, सत्यपाल के साथ चेकिंग के दौरान बंथला चिरोड़ी रोड स्थित नैन सिंह मार्केट के पास से दो मोटरसाइकिल पर सवार पांच संदिग्ध युवकों को रोक कर तलाशी ली तलाशी के दौरान उनके कब्जे से हथियार बरामद हुए पुलिस ने पांचों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने लूट के इरादे से घूमने की बात स्वीकार की। गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर इनके द्वारा चोरी व  लूटे गए 16 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान गौरव, मनीष, राजन, राहुल, गौरव के रूप में हुई पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेज दिया है।  चिरोड़ी चौकी प्रभारी रामप्रताप राघव की पुलिस टीम के साथ की गई यह कार्रवाई सराहनीय है निश्चित ही इससे क्षेत्र में मोबाइल लूट की घटनाओं पर अंकुश लगेगा। घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल बरामद की गई है। 

थाना लोनी की चिरौडी चौकी प्रभारी राम प्रताप राघव ने बंथला चौकी पर तैनात उप निरीक्षक राजीव यादव, विक्रम सिंह, हेड कांस्टेबल सतीश कुमार, कृष्ण कुमार, ओम प्रकाश हरेंद्र, सत्यपाल के साथ चेकिंग के दौरान बंथला चिरोड़ी रोड स्थित नैन सिंह मार्केट के पास से दो मोटरसाइकिल पर सवार पांच संदिग्ध युवकों को रोक कर तलाशी ली तलाशी के दौरान उनके कब्जे से हथियार बरामद हुए पुलिस ने पांचों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने लूट के इरादे से घूमने की बात स्वीकार की। गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर इनके द्वारा चोरी व  लूटे गए 16 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान गौरव, मनीष, राजन, राहुल, गौरव के रूप में हुई पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेज दिया है।  चिरोड़ी चौकी प्रभारी रामप्रताप राघव की पुलिस टीम के साथ की गई यह कार्रवाई सराहनीय है निश्चित ही इससे क्षेत्र में मोबाइल लूट की घटनाओं पर अंकुश लगेगा।

Saturday, 4 September 2021

एंटी करप्शन इंटरनेशनल काउंसिल टीम ने एसएसपी से की शिष्टाचार भेंट



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

- सेवानिवृत्ति डीएसपी विनोद शर्मा बने संस्था के संरक्षक

गाजियाबाद। भ्रष्टाचार मुक्त भारत अभियान के लिए कार्य कर रही संस्था एंटी करप्शन इंटरनेशनल काउंसिल की टीम ने आज राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकुल शर्मा के नेतृत्व में गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पवन कुमार से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर उनका तिरंगा अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर व पुष्प गुच्छ से अभिनंदन किया गया।

शनिवार, 4 सितंबर को एंटी करप्शन इंटरनेशनल काउंसिल के राष्ट्रीय महासचिव जितेन्द्र बच्चन ने एसएसपी पवन कुमार को संस्था के  उद्देश्यों और भविष्य में किए जाने वाले कार्यों से अवगत कराया। एसएसपी ने भी जनहित में कई सुझाव दिए और संस्था के द्वारा किए जा रहे कार्यों को सराहा। साथ ही संस्था को सहयोग देने का भी आश्वासन दिया है। इस अवसर पर संस्था के संरक्षक पं. रवि शर्मा, मुख्य प्रभारी राजिंदर सिंह, संयोजक मोहिंदर डेंग, प्रदेश निदेशक विनय कुमार, गाजियाबाद के मुख्य निदेशक रामानंद सिंह व रिहाना अलवी उपस्थित रहे। इन सभी ने एसएसपी पवन कुमार द्वारा दिए गए सुझावों के लिए धन्यवाद दिया।

सेवानिवृत्त डीएसपी भी संस्था के संरक्षक बने

एंटी करप्शन इंटरनेशनल काउंसिल की राष्ट्रीय टीम ने आज ही सेवानिवृत्त डीएसपी (उत्तर प्रदेश पुलिस) विनोद कुमार शर्मा से उनके निवास पर मुलाकात की। उन्हें तिरंगा अंग वस्त्र पहनाकर व पुष्प गुच्छ भेंट कर संस्था के राष्ट्रीय संरक्षक के रूप में नियुक्त किया है। यह जिम्मेदारी सहर्ष उन्होंने स्वीकार करते हुए अपने कई अनुभवों को साझा किया और पूर्ण सहयोग देने के लिए कहा है। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकुल शर्मा ने उनका आभार जताते हुए कहा कि देश को भ्रष्टाचार मुक्त करने के लिए एंटी करप्शन इंटरनेशनल काउंसिल दृढ़ संकल्पित है और इसमें सभी की भागीदारी प्रार्थनीय है।

वरिष्ठ समाजसेवी नीरज सिंह का किया लोगों ने भव्य स्वागत







दीपेन्द्र सिंह— उपसम्पादक 

समीक्षा न्यूज  

नई दिल्ली। फिक्की यंग लीडर फोरम उत्तर प्रदेश अध्यक्ष बनने पर नीरज सिंह का दिल्ली आवास पर पहुंच कर सैकड़ो की संख्या मे भाजपा समर्पित कार्यकर्त्ताऔ और लोगों ने किया उनका भव्य स्वागत इस अवसर पर नीरज सिंह ने कहां यह जो जिम्मेदारी हमे मिली उसका हम मजबूती से निर्वाहन करने के लिए पूरी तरह कटिवध  है आएं हुए सभी लोगों का उन्होंनें धन्यवाद भी ज्ञापित किया ।।

डॉ.अतुल कुमार जैन की अध्यक्षता में गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल द्वारा 6 सितंबर को होगा वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन



दीपेन्द्र सिंह—उप सम्पादक

समीक्षा न्यूज।

गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के तत्वावधान में कोरोना रोधक टीका लगाने हेतु वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन जिला चिकित्सालय और जिला प्रशासन के सहयोग से 6 सितंबर 2021 को जैन आयरन एंड स्टील कॉरपोरेशन 108 लोहामंडी पर किया जाएगा ।

यह तीसरा कैंप सभी लोहा व्यापारियों,स्टाफ,मजदूर और परिवारों के लिए लगाया जा रहा है ।

गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के अध्यक्ष डॉ.अतुल कुमार जैन ने सभी से आह्वान किया है कि अधिक से अधिक संख्या में कोरोनावायरस से वचाव के लिए वैक्सीनेशन अवश्य करवाएं और निःशुल्क लगने वाले इस वैक्सीनेशन कैंप का लाभ उठाएं ।

पूर्व में आयोजित किए गए दो निःशुल्क वैक्सीनेशन कैंप में भी काफी लोगों ने लाभ उठाया है और आवश्यकता को देखते हुए अतुल जैन के निवेदन पर जिला चिकित्सालय ने अपनी टीम द्वारा सोमवार दिनांक 6 सितंबर 2021को लोहा मंडी में यह तीसरा कैंप आयोजित करने का अनुमोदन किया है।

इस कैंप में कोवीशिल्ड की प्रथम और दूसरी डोज 18 वर्ष से 45 वर्ष और 45 वर्ष से अधिक वर्ष के आयु वर्ग के लिए लगाई जाएगी, जिसके लिए पूर्व रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं है, रजिस्ट्रेशन कैंप स्थल पर आधार कार्ड लाने पर किया जाएगा और उसी समय वैक्सीन लगाई जाएगी।

प्राथमिक चिकित्सा केंद्र पर प्रबंधक डॉक्टर रितु वर्मा और क्षेत्रीय पार्षद मनोज गोयल की हुई बैठक



दीपेन्द्र सिंह—उप सम्पादक

समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। वार्ड 72 स्थित प्राथमिक चिकित्सा केंद्र पर प्रबंधक डॉक्टर रितु वर्मा और क्षेत्रीय पार्षद मनोज गोयल के साथ एक बैठक हुई इस बैठक में कोरोना वैक्सीन क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा लोगों को लगे इसके बारे में विचार विमर्श किया गया तथा बरसात के मौसम में बुखार काफी लोगों को आ रहा है डेंगू मलेरिया चिकनगुनिया फैलने की आशंका है इससे बचाव तथा  क्षेत्र के  लोगों से अपील की गई  जिसको बुखार है वह सेंटर पर आकर अपना इलाज कराएं यहां बुखार से संबंधित हर प्रकार का टेस्ट  हो रहा है इस अवसर पर समाजसेवी प्रवीण महेश्वरी सुमित गौरी पवित्रा मोहित रश्मि कनक राय प्रेमलता ज्योति सर्वेश यादव आदि उपस्थित रहे

नारी को खुद जागरूक होने की जरूरत है: निर्मल मशी



राजेन्द्र सिंह— समीक्षा न्यूज  

पिलखुआ। प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति जागरूकता अभियान के अंतर्गत सामाजिक संस्था नवोदय युवा समिति द्वारा नारी शक्ति नारी सम्मान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया शिवाजी नगर स्थित प्राथमिक विद्यालय में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में कोतवाली उप निरीक्षक निर्मल मशी ने कहा कि नारी को आत्म सुरक्षा के लिए खुद जागरूक होने की जरूरत है वही हेड कॉन्स्टेबल नरेंद्र शर्मा ने नारी सम्मान ,आत्मसम्मान ,व  आत्म बल के लिए प्रेरित किया कॉन्स्टेबल राधा ने हेल्पलाइन नंबर के बारे में विस्तार से जानकारी दी इस मौके पर समिति के अध्यक्ष राजेंद्र राठी ने कहा कि सरकार द्वारा मिशन शक्ति कार्यक्रम नारी सुरक्षा ,नारी शक्ति ,नारी स्वावलंबन हेतु महा अभियान चलाया गया है इसके तहत महिलाओं और बालिकाओं को जागरूक करने और सरकार की हेल्पलाइन के प्रति प्रेरित करने की आवश्यकता पर बल दिया जागरूकता कार्यक्रम में पहुंची एंटी रोमियो पुलिस टीम ने के सदस्य निर्मल मशी ,नरेंद्र शर्मा ,राधा को समिति के सदस्य सौरव बंसल ,महेंद्र सैनी, तरुण बंसल ,राजेंद्र  संजय अग्रवाल आदि ने टीम द्वारा महिलाओं को जागरूक करने पर के लिए  प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया कार्यक्रम में मनोज शर्मा गगन मित्तल ,विनय शर्मा, नरेंद्र टोंक ,निर्मल शर्मा आदि का सहयोग रहा

जन स्वास्थ्य संबंधित योजनाओं को जिले में मजबूती से लागू कराने के कार्य शुरू



समीक्षा न्यूज नेटवर्क    

गाजियाबाद। जन मानव उत्थान समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की मुख्य चिकित्सा अधिकारी से मुलाकात जन स्वास्थ्य संबंधित योजनाओं को जिले में मजबूती से लागू कराने के लिए जिला स्वास्थ्य अधिकारियों से मुलाकात की राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमांशी शर्मा व उनकी संस्था के राष्ट्रीय पदाधिकारियो ने जन मानव उत्थान समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमांशी शर्मा के नेतृत्व में समिति के वरिष्ठ सदस्यों के साथ जिला गाजियाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भवतोष शंखधर से मुलाकात कर शहर में स्वास्थ्य संबंधित परेशानियों के मध्य नजर आज संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने मुलाकात की एवं जिले में महिलाओं एवं बेटियों पर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी ली  तथा उस योजनाओं को महिलाओं व बेटियों तक कैसे पहुंचे सभी पदाधिकारियों ने स्वास्थ्य अधिकारियों से मुलाकात कर इस विषय पर चर्चा की एवं जिले में स्वास्थ्य संबंधित जानकारियां जुटाकर जन जागरूकता कर संस्था आने वाले दिनों में एकजुटता से कार्य करेगी और स्वास्थ्य संबंधित योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएगी इस अवसर पर संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमांशी शर्मा ने बताया कि हमारी संस्था जन मानव  उत्थान समिति का उद्देश्य स्वास्थ्य स्वस्थ भारत स्वच्छ भारत महायोजना पर काम करेगी

"यज्ञ का अर्थ और महत्व" पर गोष्ठी सम्पन्न



समीक्षा न्यूज संवाददाता    

यज्ञ से देव पूजा,संगतिकरण व दान का संदेश वाहक-श्रुति सेतिया

गाजियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में "यज्ञ का अर्थ व महत्व" विषय पर ऑनलाइन गोष्टी का आयोजन किया गया । यह कोरोना काल मे 275 वां वेबिनार था ।

वैदिक विदुषी श्रुति सेतिया ने कहा कि यज्ञ देव पूजा, संगतिकरण व दान देने का संदेश देता है ।  इस वैज्ञानिक प्रक्रिया के माध्यम से वातावरण की शुद्धि होती है , जिसके लिए वेदों में दैनिक यज्ञ करने पर बल दिया गया है । आधुनिक सभ्य मानव के पास समय नहीं है कि वह यज्ञ  कर सके, इसलिए वह अगरबत्ती जलाकर भगवान को प्रसन्न करने का प्रयास करता है और अगरबत्ती के धुएं से कैंसर का खतरा बढ़ सकता है।  आज हर मंदिर में ,दुकान में ,घर में, पूजा पाठ में, धार्मिक अनुष्ठान में, किसी चीज के उदघाटन पर बिना किसी झिझक के अगरबत्ती सुलगायी जाती है । इस का परित्याग करके इसके स्थान पर गौ घृत का दीपक जला ले तो ज्यादा अच्छा रहेगा।  क्योंकि 10 ग्राम गोघृत का दीपक जलाने से अथवा यज्ञ में आहुति डालने से 1 टन प्राणवायु ऑक्सीजन उत्पन्न होती है तथा वायुमंडल में एटॉमिक रेडिएशन का प्रभाव कम हो जाता है।  पदार्थ विद्या का सिद्धांत है कभी कोई वस्तु नष्ट नहीं होती अपितु स्वरूप परिवर्तन होता है । इस सिद्धांत के अनुसार हवन की अग्नि में डाली हुई आहुति सूक्ष्म रूप में परिवर्तित होकर अनेक गुना शक्ति संपन्न हो जाती हैं । सूक्ष्म हुई वे आहुतियां  वायु के साथ फैल कर दूर-दूर तक सुगंध का विस्तार और  दुर्गंध की निवृति करती हैं । और उन आहुतियों से वायु व जल सुगंधित और आरोग्य कारक होकर जीवन को सुख प्राप्त करते हैं । यज्ञ एक चिकित्सा विज्ञान है केवल कर्मकांड की वस्तु नहीं । हवन चिकित्सा अति प्राचीन काल से एक संपूर्ण चिकित्सा पद्धति रही है।  ईश्वर ने संसार को बनाया और ईश्वर की आज्ञा का पालन करना हमारा धर्म है।  स्वामी दयानंद सरस्वती ने अग्निहोत्र से लेकर अश्वमेध पर्यंत यज्ञों की चर्चा की है । अग्निहोत्र के अनेक लाभ भी हैं, रोगों से बचाव, वायु , जल की शुद्धि, औषधि पुष्प फल कंदमूल आदि की पुष्टि ,स्वास्थ्य दीर्घायु ,बल, इंद्रिय सामर्थ्य, पाप मोचन, शत्रु पराजय, तेज, यज्ञ सदाचार, सत्कर्म में प्रेरणा, गृह रक्षा, भद्र भाव कल्याण, सत्य चरित्र सर्वविदित सुख आदि दर्शाए गए हैं।  जो यज्ञमान यज्ञ करेगा वह सन्मार्ग पर चलने की सद्बुद्धि प्राप्त करेगा , पाप कर्मों से बचेगा, सदाचारी बनेगा, तेजस्वी ,यशस्वी होगा और मोक्ष प्राप्ति के अनुरूप कर्म करने की प्रेरणा लेगा तो मुक्ति प्राप्त कर सकता है । 

केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि परोपकार की भावना से किया कार्य यज्ञ है, अग्नि सदैव ऊपर की ओर जाती है नीचे नहीं।यह जीवन में निरंतर ऊपर उठने यानी प्रगति करने का संदेश देती है ।

राष्ट्रीय मंत्री प्रवीण आर्य ने कहा कि यज्ञ सर्वश्रेष्ठ कर्म है हमें दैनिक यज्ञ करना चाहिए ।

मुख्य अतिथि जयसिंह कटारिया (पत्रकार) व अध्यक्ष स्वर्णा सेतिया ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए यज्ञ की महत्ता पर प्रकाश डाला ।

गायिका रजनी गर्ग,रजनी चुघ, प्रवीना ठक्कर, रवीन्द्र गुप्ता, कमलेश चांदना,सुशांता अरोड़ा, जनक अरोड़ा, प्रतिभा कटारिया, अंजू बजाज,ईश्वर देवी,सुनीता आहूजा आदि ने मधुर गीत सुनाये ।

Friday, 3 September 2021

दलित सेना संगठन की एक बैठक का आयोजित



रविदत्त निमेष

समीक्षा न्यूज 

अमरोहा। जिला अमरोहा के ग्राम मिर्जा पूर  में  दलित सेना संगठन की एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष (दलित सेना) सचिदानंद साधु जी  द्वारा नरेंद्र सिंह  जिला अध्यक्ष अमरोहा नियुक्त किया ।बेठक में मोजूद ,  प्रदेश अध्यक्ष बसन्ती देवी (महिला मोर्चा) प्रदेश उपाध्यक्ष हरि राज सिंह केसरी , जिला अध्यक्ष पूनम चौटाला जिला बिजनौर मोनू सिंह प्रदेश संगठन मंत्री जिला मुजफ्फरनगर , जिला अध्यक्ष संभल उर्मिला सागर , जिला उपाध्यक्ष संभल ,, नरेन्द्र कुमार खन्ना जी प्रधानाचार्य दयानंद इन्टर कॉलेज सैद नगली । विधानसभा अध्यक्ष  गोरव वाल्मीकि  ,, अधिक संख्या में दलित सेना के कार्यकर्ता मौजूद रहे।।।।

सिहानी नूरनगर में कभी भी हो सकता है बडा हादसा: पं. गौरव शर्मा



समीक्षा न्यूज नेटवर्क

गाजियाबाद। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा युवा टीम पश्चिमी यूपी के उपाध्यक्ष पं. गौरव शर्मा ने बताया की सीवर लाइन डालने के कार्य पूरा होते ही बारिश होने  पर सडकों पर गहरे गढ्ढे हो गए। इन गढ्ढों में भरा पानी अंदर ही अंदर लोगों के मकानों की नींव तक पहुंच गया है और मकान धंसने भी लगे हैं। इन मकानों के गिरने का भी डर बना हुआ हैं। जल निगम व उसके अधिकारी तो सुनने को तैयार ही नहीं है। गाँव पूरा नर्क बन गया हैं। इनके कर्मचारियों ने गांव की मिटटी तक को बेच दिया गाँव के लोग जब घरों से अपनी गाडियां लेकर निकलते है तो गढ्ढों में गाडी गिरती है गाडियों के बम्पर टूट जाते हैं। हमारे गाँव में रिस्तेदारों ने भी आना जाना बंद कर दिया है, कहते है कि हमारी घाडी में नूकसान हो जायेगा आप कहीं बाहर ही हमसे मुलाकात कर लो, में जल निगम और नगर निगम से कहना चाहता हूँ अपनी आंखें खोले और अधिकारियों व ठेकेदार को जमीनी स्तर पर आकर हमारे गाँव की हालत देखनी चाहिए।

44 वां राष्ट्रीय अधिवेशन ऑनलाइन 5 सितंबर को होगा




समीक्षा न्यूज संवाददाता    

गाजियाबाद। राष्ट्रीय मंत्री प्रवीण आर्य ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि केन्द्रीय आर्य युवक परिषद का 44 वां राष्ट्रीय अधिवेशन आगामी रविवार 5 सितम्बर को प्रातः 11 बजे ऑनलाइन जूम पर आयोजित किया जा रहा है । जिसमें देश विदेश के अनेको आर्य कार्यकर्ता जुड़ेंगे।

उल्लेखनीय है कि परिषद की स्थापना अनिल आर्य जी द्वारा 3 जून 1978 को की गई थी। 

परिषद युवा निर्माण के लिए शिविर,राष्ट्रीय मुद्दों पर धरने प्रदर्शन,युवा संस्कार अभियान व विशाल बहुकुण्डिय यज्ञों आदि का आयोजन करती रहती है । अब कोरोना काल मे भी 23 मार्च 2020 से अब तक 274 वेबिनार आयोजित कर चुकी है।

राष्ट्रीय मंत्री प्रवीण आर्य ने बताया कि राष्ट्रीय अधिवेशन के अवसर पर " राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका" पर गोष्ठी होगी । राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य के नेतृत्व में वैदिक विद्वान आचार्य गवेन्द्र शास्त्री मुख्य वक्ता होंगे व एमिटी शिक्षण संस्थान के निदेशक आनन्द चौहान मुख्य अतिथि रहेंगे। हरियाणा सरकार के राज्य ओषधि नियन्त्रक नरेंद्र आहूजा विवेक अध्यक्षता करेगे।

राष्ट्रीय महामंत्री आचार्य महेन्द्र भी वार्षिक प्रगति विवरण व धन्यवाद ज्ञापन करेंगे ।

समाज व राष्ट्र निर्माण में युवा क्या करें इस पर चिंतन होगा ।


अष्टांगयोग पर गोष्ठी संपन्न



समीक्षा न्यूज संवाददाता

सर्वागीण विकास का मार्ग है अष्टांगयोग -योगाचार्य रजनी चुघ

गाजियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में "अष्टांगयोग का उद्देश्य" विषय पर ऑनलाइन गोष्ठी का आयोजन किया गया । यह कोरोना काल में 274 वां वेबिनार था ।

योगाचार्य रजनी चुघ ने कहा कि अष्टांगयोग व्यक्ति के सर्वांगीण विकास का मार्ग है, इससे ही प्रभु मिलन कि राह आसान होती है । उन्होंने बताया कि महर्षि पतंजलि द्वारा योग के 8 अंगों यम, नियम, आसन, प्राणायाम, प्रत्याहार, धारणा, ध्यान, समाधि की जानकारी दी गई है । यानी कि ध्यान साधना करते हुए स्वस्थ शरीर व अपने व्यवहार को अच्छा बनायें साथ ही अपने कर्तव्य का पालन करें। तभी साधक साधना के उच्च शिखर पर पहुंच सकता है । जिससे सुन्दर व व्यवस्थित समाज की स्थापना हो सके।

केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि वैदिक संस्कृति का ज्ञान सर्वश्रेष्ठ है बस इसे जीवन में धारण करने की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय मंत्री प्रवीण आर्य ने योग गीत सुनाकर प्रेरित किया ।

मुख्य अतिथि दया आर्या व अध्यक्ष संगीता आर्या ने योग की महत्ता पर बल दिया।

गायक रवीन्द्र गुप्ता, उर्मिला आर्या,दीप्ति सपरा,प्रवीन आर्या, प्रवीना ठक्कर,रजनी गर्ग,ईश्वर देवी,सुशांता अरोड़ा,कृष्णा भाटिया, संध्या पांडेय, उषा आहूजा, मृदुला अग्रवाल, सुमित्रा गुप्ता आदि ने मधुर गीत सुनाये ।

हापुड़ से आनन्द प्रकाश आर्य, देवेन्द्र गुप्ता(इंदिरापुरम), महेन्द्र भाई, यशोवीर आर्य,आस्था आर्या,राजेश मेहंदीरत्ता, अमरनाथ बत्रा,डॉ आर के आर्य, के के यादव,सुषमा गुगलानी आदि उपस्थित थे ।

Thursday, 2 September 2021

मनुष्य के जीवन में संगठन का बड़ा महत्व है अकेला मनुष्य शक्तिहीन है: बीके शर्मा हनुमान



समीक्षा न्यूज संवाददाता                              

गाजियाबाद प्राइवेट चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष  बी के शर्मा हनुमान ने कहा मनुष्य के जीवन में संगठन का बड़ा महत्व है। अकेला मनुष्य शक्तिहीन है, जबकि संगठित होने पर उसमें शक्ति आ जाती है। संगठन की शक्ति से मनुष्य बड़े-बड़े कार्य भी आसानी से कर सकता है। संगठन में ही मनुष्य की सभी समस्याओं का हल है। जो परिवार और समाज संगठित होता है वहां हमेशा खुशियां और शांति बनी रहती है और ऐसा देश तरक्की के नित नए सोपान तय करता है। इसके विपरीत जो परिवार और समाज असंगठित होता है वहां आए दिन किसी न किसी बात पर कलह होती रहती है जिससे वहां हमेशा अशांति का माहौल बना रखता है।संगठित परिवार, समाज और देश का कोई भी दुश्मन कुछ नहीं बिगाड़ सकता, जबकि असंगठित होने पर दुश्मन जब चाहे आप पर हावी हो सकता है। संगठन का प्रत्येक क्षेत्र में विशेष महत्व होता है, जबकि बिखराव किसी भी क्षेत्र में अच्छा नहीं होता है। संगठन का मार्ग ही मनुष्य की विजय का मार्ग है। यदि मनुष्य किसी गलत उद्देश्य के लिए संगठित हो रहा है तो ऐसा संगठन अभिशाप है, जबकि किसी अच्छे कार्य के लिए संगठन वरदान साबित होता है। प्रत्येक धर्म ग्रंथ संगठन और एकता का संदेश देते हैं। कोई भी धर्म आपस में बैर करना नहीं सिखाता। सभी धर्मों में कहा गया है कि मनुष्य को परस्पर प्रेमपूर्वक वार्तालाप करना चाहिए। मनुष्य जब एकमत होकर कार्य करता है तो संपन्नता और प्रगति को प्राप्त करता है। संगठन में प्रत्येक व्यक्ति का विशेष महत्व होता है इसलिए जब मनुष्य संगठित होकर कोई कार्य करता है तो उसके परिणाम में विविधता देखने को मिलती है। जिस तरह प्रत्येक फूल अपनी-अपनी विशेषता और विविधता से किसी बगीचे को सुंदर व आकर्षित बना देते हैं उसी तरह मनुष्य भी अपनी-अपनी विशेषता और योग्यता से किसी भी कार्य को नया आयाम प्रदान कर सकते हैं।यह भी संभव नहीं है कि किसी विषय पर सभी व्यक्तियों का मत एक जैसा ही हो, बल्कि प्रत्येक व्यक्ति किसी विषय या समस्या को अपने नजरिये से ही देखता है और इसी आधार पर उसका समाधान भी खोजता है, लेकिन जब बात संगठन की आती है तब मनुष्य को वही करना चाहिए जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों का भला हो। संगठन में प्रत्येक मनुष्य को अपनी व्यक्तिगत भावनाओं पर नियंत्रण करना होता है इसलिए संगठन में व्यक्ति को शारीरिक तौर पर ही नहीं, बल्कि मानसिक व बौद्धिक रूप से भी समर्पित होना पड़ता इस अवसर पर प्राइवेट चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन के संयोजक डॉ एके जैन डॉक्टर एनएस तोमर कोषाध्यक्ष डॉ देवाशीष ओझा सचिव डॉक्टर सुभाष शर्मा महासचिव डॉक्टर आरपी शर्मा सह संयोजक डॉ विनीत कुमार शर्मा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मौजूद थे

Wednesday, 1 September 2021

नियमित योगाभ्यास व स्वास्थ्य पर गोष्ठी सम्पन्न



धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

योग शरीर,आत्मा व स्वास्थ्य का गहरा संबंध है -अनिता रेलन

योग जीवन जीने की कला सिखाता है -राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य

गाजियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में "नियमित योगाभ्यास व स्वास्थ्य"  पर ऑनलाइन गोष्ठी का आयोजन किया गया । यह कोरोना काल में 273 वां वेबिनार था ।

योगाचार्या अनिता रेलन ने कहा कि योग, शरीर, आत्मा का स्वास्थ्य से गहरा संबंध है । परमात्मा को पाने का मार्ग भी योग ही है । अब कोरोना काल में सभी चिकित्सकों ने भी योग प्राणायाम के महत्व को स्वीकार किया है । व्यक्ति को 30 मिनट प्रतिदिन योगाभ्यास करना चाहिए । योग शरीर में निहित ऊर्जा के प्रवाह को व्यवस्थित करने तथा उसे ऊर्जस विथ और अधिक शक्तिशाली बनाए रखने की साधना है ।व्यक्तिगत चेतनता का सार्वभौमिक चेतनता के साथ एकाकार होना है योग

नियमित योग से शारीरिक मानसिक शक्ति का विकास होता है ।  स्वस्थ शब्द अपने में स्थित होने को ही उजागर करता है अपनी आंतरिक सुंदरता को उजागर करें , नियमित योग दवाइयों का विकल्प है ।

योग मानवीय संवेदना को समेटने की अद्भुत कला रखता है।योग शरीर मस्तिष्क तथा आत्मा के मध्य संपर्क को नियमित करता है।

उन्होंने हट योग को  कुछ क्रियाओं के द्वारा भी समझाया पतंजलि योग के आठ सूत्रों जिसे अष्टांग योग के नाम से जाना जाता है जिसमें  यम नियम आसन प्राणायाम प्रत्याहार धारणा ध्यान समाधि के बारे में बताते हुए बताया है जब चेतना अपने आप को इस  मेटल से निर्मित शरीर की चिंता से पूर्णता आजाद कर दें पूर्ण तरह अपने आप को आजाद महसूस करें तब वह अपने वास्तविक स्वरूप जो आनंद से भरपूर है मिश्रित रहती है स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है हमारा शरीर उस कच्चे घड़े की तरह हैं ज्ञानामृत प्राप्त करने के लिए इस घड़े को योग अग्नि मैं तप  कर परिपक्व बनाया जाता है तब शरीर प्राण म्मन की एकता को साध्य कर सकते हैं मन की एकता को साधने में  भूमिका निभाता है योग बल ही सच्चा बल है ,भगवान श्री कृष्ण अर्जुन को कहते हैं तप करने वाले तपस्वी से योगी उत्तम होता है वह ज्ञानी जनों से भी श्रेष्ठ होता है कर्मकांड से भी श्रेष्ठ होता है अतः अर्जुन तो योगी बन योग बिना ब्याज का कर्ज है जिसे चुकाना भी नहीं पड़ता आइए योग अपनाएं अपना जीवन सुंदर और सफल बनाएं ।

केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि योग जीवन जीने की कला सिखाता है क्योंकि स्वस्थ व्यक्ति ही सभी सुखों का आनंद ले सकता है । 

राष्ट्रीय मंत्री प्रवीण आर्य ने कहा कि योग जीवन का आधार है ।

वैदिक विदुषी चंद्र कांता आर्या(बंगलोर) ने भी योग के महत्व पर प्रकाश डाला और पुरातन ऋषि मुनियों का आभार व्यक्त किया ।

गायिका रजनी गर्ग, रजनी चुघ,ईश्वर देवी,रेखा गौतम, अशोक गुलाटी,रवीन्द्र गुप्ता, अनुपमा गुप्ता, सुदेश आर्या, विजय लक्ष्मी आर्या,मृदुला अग्रवाल, प्रवीना ठक्कर आदि के मधुर गीत हुए ।

खेलों में बढ़-चढ़ कर भाग लें युवा साथी, गाज़ियाबाद का नाम करें रोशन: डोली शर्मा




धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

रईसपुर सेवा संस्था के पदाधिकारियों ने श्रीमती डॉली शर्मा एवं उनके समर्थकों का किया जोरदार स्वागत

गजियाबाद। कांग्रेस नेत्री डोली शर्मा ने युवाओं से खेल में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने का आह्वान करते हुए कहा कि खेलों के माध्यम से आपलोग गाज़ियाबाद का नाम रोशन करें। श्रीमती शर्मा स्थानीय रईसपुर सेवा संस्था के द्वारा  आयोजित आठवां वॉलीबॉल टूर्नामेंट 2021 का उद्घाटन मंगलवार को सुबह दस बजे नया शिव मंदिर के पास स्थित नया ग्राउंड रईसपुर में फीता काटकर करने के बाद वहां मौजूद खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों को सम्बोधित कर रही थीं। उन्होंने आमलोगों से अपील की कि अपने बच्चों को पढ़ाने-लिखाने के साथ उनकी खेल सम्बन्धी अभिरुचि को भी प्रोत्साहित करने का कार्य करें। इससे उनके करियर में एक और विकल्प जुड़ जाएगा।

इस मौके पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की सदस्य एवं गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी रहीं श्रीमती डॉली शर्मा का भव्य व जोरदार स्वागत रईसपुर सेवा संस्था के पदाधिकारियों ने फूलमाला पहनाकर किया। इसके अलावा श्रीमती शर्मा को समान प्रतीक चिन्ह देकर भी सम्मानित किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति के प्रदेश सचिव जितेन्द्र गौड़, युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विकाश खारी, महानगर अध्यक्ष अमित यादव, कपिल यादव, जयकिशन, श्रीमती उषा शर्मा, कामिनी शर्मा, रोहित मलिक आदि पार्टी नेता भी मौजूद रहे। इस मौके पर श्रीमती डॉली शर्मा ने अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज गाजियाबाद में रईस पुर सेवा संस्था के पदाधिकारियों ने जो सम्मान किया है, उससे मैं उत्साहित हूं और आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद व्यक्त करते हुए आभार प्रकट करती हूं।


धूमधाम से मनाया आलोकी अस्पताल का तृतीय स्थापना दिवस



संवाददाता—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। प्रताप विहार में आलोकी अस्पताल परिवार ने अपना तृतीय स्थापना दिवस कोवीड गाइडलाइन को मध्य नजर रखते हुए मनाया कार्यक्रम की शुरुआत श्री पडित श्री महेश चंद वशिष्ठ जी ने ज्योति प्रज्ज्वलित कर की कार्यक्रम का संचालन श्री सचिदानंद शर्मा (पोखरियाल) पूर्व राज्य मंत्री उतराखंड सरकार एवं वरिष्ठ समाज सेवी अध्यक्ष उतराखंड समाज गाजियाबाद के सानिध्य में सम्पन्न हुआ 

कार्यक्रम की सफलता के लिए आलोकी अस्पताल परिवार के संस्थापक, डारेक्ट श्री नरेन्द्र शर्मा जी एवं श्रीमती किरण शर्मा जी ने सभी समानित अतिथि गणों एवं आलोकी अस्पताल परिवार के सभी स्टाफ सदस्यों का धन्यवाद कीया साथ ही सभी स्टाफ सदस्यों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ आलोकी अस्पताल परिवार में उनके द्वारा संचालित सेवाओं के लिए धन्यवाद दिया ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री सचिदानंद शर्मा जी ने अपने मंच संचालन के माध्यम से सभी क्षेत्रवासियों को यह संदेश भी दिया की आलोकी अस्पताल इस क्षेत्र में एम्स अस्पताल जेसी सुबिधायें अच्छी सी अच्छी सवास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने में सक्षम है जिसका लाभ सभी गाजियाबाद वासीयों को मिल रहा है 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ राजीव त्यागी जी ने कोरोना काल का जिक्र करते हुए पेरा मेडिकल स्टाफ की भूरी भूरी सराहना की डॉ राजीव त्यागी जी ने अपने सम्बोधन में आलोकी अस्पताल परिवार के संस्थापक श्री नरेन्द्र शर्मा जी की प्रशंसा करते हुए बताया की कोरोना काल में आप ओर आप के सभी स्टाफ सदस्यों ने जिस तरह सेवा भाव से अपने हितों को ना देखते हुए अपना सर्वाधिक समय मरीजों की सेवा में लगा कर रखा इस के लिये भी आप धन्यवाद के पात्र हैं । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री सजीव शर्मा (महानगर अध्यक्ष भाजपा) गाजियाबाद श्री पप्पू पेलवान महामंत्री, श्रीमती चम्पा माहोर पार्षद , श्री राजू शर्मा , बरिष्ठ समाज सेवी  डॉ मीलन गोतम ,श्री के, एन, डंगवाल ,निलकार शर्मा ,निकुंज शर्मा डॉ इमामुल हसन , LHWS अधक्ष ब समाजसेवी डॉ मोबीन, डॉ धर्मबीर सिंह, रीना त्यागी, इसिका चोहान, गोरब जोशी ,डाक्टर रोबीन सिंह, हेमंत सिंह ,सायरा खान, मनमोहन सिंह ,राणा राहुल कुमार, आदील सेफि ,योगिता बाली ,साधना सिंह ,सगीता रावत, वीना जोशी, कंचन रानी ,गुलशन, निषा, हीना, मोसिन ,गिरिराज शर्मा ,सन्तोष ,पुष्पा कंचन ,दयावती ,राजू चोहान,  मुस्कान एबं हेलो की परिवार के सभी सदस्य तथा वरिष्ठ समाजसेवी गण मौजूद रहे।।



अभिनेता सोनू सूद ने “इंटरनेशनल ग्लोरी एवार्ड” इंजी0 धीरेन्द्र यादव को देकर किया सम्मानित, सम्मान समारोह आयोजित




धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

गाजियाबाद। गोवा से गाजियाबाद आकर किसान इंजीनिरिंग वर्क्स एस-52 हर्षा  कम्पाउंड, लोनी रोड, मोहन नगर इंडस्ट्रियल एरिया के प्रोपराइटर इंजी0 धीरेन्द्र यादव ने कहा कि यह गाजियाबाद के लिए गौरव तथा हमारी कम्पनी के लिए गर्व की बात है कि उच्च प्रबंधन, अधिकारियों तथा कर्मचारियों के कठिन परिश्रम के परिणाम स्वरूप गुणवत्ता युक्त कवालिटी की एस0 के0 फोल्डिंग निर्मित कर अति शीघ्र सप्लाई करने तथा सटरिंग मैटेरियल की मांग को समय से पूरा करने के कारण “स्पोंसर्स जी0 मीडिया और वी कनेक्ट इवेंटस द्वारा आयोजित पार्क रिजिंगस होटल, गोवा के प्रांगण में प्रख्यात समाजसेवी, प्रसिद्ध अभिनेता सोनू सूद द्वारा “इंटरनेशनल ग्लोरी एवार्ड” इंजी0 धीरेन्द्र यादव को देकर सम्मानित करते हुए उन्होने कहा कि अच्छी गुणवत्ता का माल बनाना तथा ग्राहक को संतुष्ट करना भी समाज, देश सेवा से कम नहीं है। हमें आप को सम्मानित करते हुए अपार हर्ष हो रहा है तथा मै आशा करता हूँ कि आप  समाज और देश हित में उच्च कोटि का सटरिंग मैटेरियल निर्मित करते रहेंगे।

इंजी0 धीरेन्द्र यादव ने कहा कि मै उच्च कोटि की एस0 के0 फोल्डिंग  सिस्टम और सटरिंग मैटेरियल बनाने के लिए प्रतिबद्ध हूँ तथा हमारी कम्पनी गुणवत्ता से कभी भी समझौता नहीं करेगी और ग्राहक को समय पर सामान पहुंचायेगी, उन्होने कहा है कि यह  “इंटरनेशनल ग्लोरी एवार्ड" कम्पनी के टीम के कठिन परिश्रम का परिणाम है। मै इस अवसर पर सभी साथियों का आभार व्यक्त करता हूँ, बधाई देता हूँ तथा आशा करता हूँ कि इस तरह आप लोग प्रतिष्ठान की साख बढ़ाते रहेंगे।

कार्यक्रम में राम दुलार यादव, इंजी0 धीरेन्द्र यादव, मुकेश शर्मा, सुरेश भारद्वाज, केदार सिंह, अंकित राय, पप्पू सिंह, दिनेश गोयल, प्रेम चंद पटेल, मो0 सलाम, अखिलेश शुक्ला, हरिशंकर यादव, दिलीप यादव, अमर बहादुर, राकेश गोस्वामी, सुभाष यादव, अमरनाथ, तेजन सिंह, भूपेन्द्र शर्मा, इजहार अली, भरत यादव आदि शामिल रहे।

श्री कृष्ण जन्माष्टमी चित्रगुप्त भगवान जी के मंदिर में दीपक प्रज्वलित और पूजन कर मनाई



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर शालीमार गार्डन मे चित्रांश परिवारों के साथ चित्रगुप्त भगवान जी के मंदिर मे दीपक प्रज्वलित और पूजन किया । कोरोना काल मे बहुत समय के बाद  भगवान श्री चित्रगुप्त जी के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ जहां पर सब कायस्थ परिवारों के उज्वल भविष्य की कामना की भगवान चित्रगुप्त जी का आशीर्वाद लिया और मंदिर पर प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया जिसमे प्रतीक माथुर अनिल श्रीवास्तव  केशव सक्सेना  पवन सक्सेना संजय सिन्हा  अमित  किशोर  संजय श्रीवास्तव  विवेक शरण आरके वर्मा कुलदीप सक्सेना प्रकाश सक्सेना विशाल सक्सेना नीरज श्रीवास्तव स्वप्निल श्रीवास्तव रंजन श्रीवास्तव शिवांश श्रीवास्तव प्रियांशु श्रीवास्तव वंदना श्रीवास्तव संध्या श्रीवास्तव पूजा श्रीवास्तव  पूनम श्रीवास्तव गीता सक्सेना नन्दनी श्रीवास्तव पारुल माथुर पियूष सक्सेना युवराज माथुर उपस्थित रहे । 

मानव कल्याण सेवा संस्था के अध्यक्ष धर्मेंद्र त्यागी को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं - जितेंद्र कश्यप



प्रमोद मिश्रा—प्रबंधक

समीक्षा न्यूज   

गाजियाबाद। भाजपा कार्यकर्ता जितेंद्र कश्यप व सहयोगी टीम द्वारा मानव कल्याण सेवा संस्था के अध्यक्ष व व्यापार प्रकोष्ठ के सह संयोजक धर्मेंद्र त्यागी जी का जन्मदिन उनके ऑफिस 100 फुटा रोड राजीव गार्डन पर मिठाई खिलाकर व माला पहनाकर बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया गया।

सभी लोगों द्वारा धर्मेंद्र त्यागी जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उनके उत्तम स्वास्थ्य व दीर्घायु की कामना की।

धर्मेंद्र त्यागी जी ने सभी लोगों का तहे दिल से हार्दिक धन्यवाद व आभार व्यक्त किया और कहा कि आप लोगों का प्यार और भाईचारा इसी प्रकार बना रहे।

इस मौके पर कश्यप समाज के जिलाध्यक्ष जितेंद्र कश्यप,भाजपा युवा नेता आकाश पांचाल, भाजपा कार्यकर्ता अजीत सेन,भाजपा कार्यकर्ता मोनू राघव, भाजपा नेता शकील मलिक, दीपक कुमार, रिजवान सैफी आदि लोग उपस्थित रहे।

यू ही नहीं कोई नीरज सिंह बन जाता ऐसे ही नही कोई यूथ आईकान कहलाता



दीपेन्द्र सिंह—उप सम्पादक

समीक्षा न्यूज  

नई दिल्ली ।। जी हां हम जिस शकशियत की बात कर रहे जो हाल ही मैं एफआई सीसीआई का यंग लीडर चैयरमेन यूपी चैप्टर चुना गया है वह है वरिष्ठ समाजसेवी वरिष्ठ भाजपा नेता नीरज सिंह , नीरज सिंह किसी भी परिचय के मोहताज नहीं यह मे नही सभी की जुबान पर  क्योंकि हीरे की परख जौहरी को होती है और आज के दौर मैं जौहरी आज के युवा पीढ़ी हम कह सकते है जिसके साथ युवा वह आज के दौर का उतना बड़ा समाजसेवी क्योंकि हमारे देश भारत मे युवायों की शक्ति की चर्चा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कर चुके है और आज का युवा वर्ग पीढ़ी का जिस तरह से नीरज सिंह के प्रति लगाव वह देखते ही बनता हैं सच ही किसी ने कहां हैं युवा जिस और होगा वह हर और होगा ।।

Tuesday, 31 August 2021

श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव हर्षोल्लास से मनाया



दीपेन्द्र सिंह—उप सम्पादक 

समीक्षा न्यूज 

नोएडा। यतेंद नागर एनक्लेव जीडीए कालोनी तिगडी में बडे ही धूमधाम के साथ मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव कार्यक्रम ,जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के भांजे अनिल सिंह उपस्थित रहे साथ ही विशिष्ट अतिथियों मे पंकज त्यागी पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रतिनिधि , यतेंद नागर पूर्व  भाजयुमो राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य , सांसद प्रतिनिधि संदीप शर्मा,  कान्हा जी के बाल रूप का आनंद लिया व झूला झुलाया व     गरिमाई उपस्थिती रही ,कार्यक्रम में मनमोहक झांकियों ने सभी का मनमोह लिया सैकड़ो की संख्या में लोगों ने झांकियों का आनंद लिया इस मोकै पर समिति अध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा,  सूरज सिंह, योगेंद्र सिंह चौहान विहिप , दीपेंद्र सिंह विहिप, नरेश ठाकुर, रामकुमार तोमर एन एस यादव ,मुकेश यादव , राजेश पंडित,  मोहित तोमर आदि मौजूद रहे

मां दुर्गा मंदिर शिव पार्क में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव हर्षोल्लास से सम्पन्न


 

दीपेन्द्र सिंह— उप सम्पादक

समीक्षा न्यूज   

नोएडा ।। यतेंद नागर एनक्लेव जीडीए कालोनी तिगडी में बडे ही धूमधाम के साथ मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव कार्यक्रम ,जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के भांजे अनिल सिंह उपस्थित रहे साथ ही विशिष्ट अतिथियों मे पंकज त्यागी पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रतिनिधि , यतेंद नागर पूर्व  भाजयुमो राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ,सांसद प्रतिनिधि संदीप शर्मा, कान्हा जी के बाल रूप का आनंद लिया व झूला झुलाया व गरिमाई उपस्थिती रही ,कार्यक्रम में मनमोहक झांकियों ने सभी का मनमोह लिया सैकड़ो की संख्या में लोगों ने झांकियों का आनंद लिया इस मोकै पर समिति अध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा,सूरज सिंह, योगेंद्र सिंह चौहान विहिप,दीपेंद्र सिंह विहिप,रिंकु शाह समाजसेवी,कृष्णा मंडल अध्यक्ष बबलू यादव,प्रबल प्रताप पूर्व जिला महामंत्री,मोहित गोयल,सुशील गुप्ता,नरेश ठाकुर,रामकुमार तोमर एन एस यादव,मुकेश यादव,राजेश पंडित,मोहित तोमर आदि मौजूद रहे










शिव मंदिर व शनि मंदिर बालाजी विहार में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर भव्य कार्यक्रम आयोजित



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर मटकी फोड़ने का भव्य कार्यक्रम बालाजी विहार में शिव मंदिर व शनि मंदिर पर आयोजित किया गया। 




शिव मंदिर पर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम तथा मटकी फोडने का कार्यक्रम पिछले 18 वर्षों से मनाया जा रहा है। इस बार का कार्यक्रम मंदिर की देख रेख करने वाले अनुज पाण्डेय के नेतृत्व में किया गया और युवाओं ने पूरे उत्साह के साथ कार्यक्रम में हिस्सा लेकर मटकी फोडी। अनुज पाण्डेय ने मटकी फोडने वालों की सुरक्षा के मद्देनजर मटकी को लगभग 15 फीट की उंचाई पर रखा। साथ ही उनके लिए जमीन पर गददे भी बिछायें गये ताकि कोई गिरे तो चोट ना लग पाये। कार्यक्रम के आयोजन में मुख्य रूप से अजय सिंह (मनीष जनरल स्टोर), मुन्ना (ठेकेदार), धनसिंह (सम्पादक समीक्षा न्यूज), संदीप यादव, विक्रम सिंह, राजू सिंह सहित कॉलोनी वासियों ने अपना अहम योगदान ​देते हुए कार्यक्रम को भव्य व आकर्षक बनाया।  कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

वहीं शनि मंदिर पर पहली बार मटकी फोड़ने का कार्यक्रम आयोजित किया गया जो कि दीप सिंह समाजसेवी के नेतृत्व में किया गया और मटकी फोड़ने के अहम किरदार में दीप सिंह रहे। मटकी लगभग 22 फीट उंची थी जिस कारण कई बार प्रयासों के बाद 11वीं बार में मटकी दीप सिंह द्वारा फोडी गयी। 




शनि मंदिर पर हुए कार्यक्रम के संचालन में मुख्य रूप से आशीष, अनुज, पंकज और दिलकश, संजीव, प्रदीप, आकाश, आशीष, मनीष, रिशु, प्रवीण, रिहान, तनु आदि अपने टीम के सहयोगी कार्यकर्ताओं के साथ किया।  कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।