Friday, 10 September 2021

दीपेन्द्र सिंह को स्वतंत्र देव सिंह ने किया सम्मानित



समीक्षा न्यूज—संवाददाता

नई दिल्ली-एनसीआर। प्रबुद्ध सम्मेलन में भाजपा के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में दीपेन्द्र सिंह एक मीडिया कर्मी के तौर पर सह सम्मान आमंत्रित हुए। उन्होने उत्तर प्रदेश बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह से एक खास मुलाकात की। साथ ही उन्होंने सभी से परिचय भी लिया जो भी प्रबुद्ध सम्मेलन में सह सम्मान आमंत्रित थे चाहे वह सम्मानित इंजीनियर हो चाहे डॉक्टर वकील मीडिया कर्मी या समाजसेवी।

Thursday, 9 September 2021

01 अभियुक्त को 02 किलो गांजा सहित गिरफ्तार किया: एसआई विजय कुमार यादव



साजिद खान—समीक्षा न्यूज   

गाजियाबाद। एसएसपी पवन कुमार द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध जिले में हर जगह सख़्ती के साथ अभियान चलाया जा रहा है एसएसपी पवन कुमार के आदेशों पर कार्यवाही करते आ रहे थाना लोनी कोतवाली क्षेत्र के तेज तरार रूप नगर चौकी प्रभारी विजय कुमार यादव ने दिनांक 08/09/2021 को एसआई प्रमोद कुमार, हैड कांस्टेबल देवेंद्र सिंह व कॉन्सटेबल जयवीर के साथ रात्रि गश्त व चैकिंग के दौरन अभियुक्त मोनू उर्फ साजिद पुत्र रहीमुद्दीन निवासी गली न0 8 मोहल्ला पठानकोट थाना बड़ौत जिला बागपत हाल पता शमीम पुत्र यामीन के मकान में किराएदार प्रशान्त विहार थाना लोनी गाजियाबाद को 02 किलो गांजा नाजायज के साथ प्रकाश विहार चौकी क्षेत्र रूप नगर से गिरफ्तार किया!

पार्षद पिंटू सिंह ने किया पक्की नालियों व पक्की सड़क के निर्माण कार्य का शुभारम्भ



दीपेन्द्र सिंह—उप सम्पादक

समीक्षा न्यूज   

गाजियाबाद। नगर निगम पार्षद वार्ड नंबर 35 पिंटू सिंह ने सिकंदर यादव के मकान से बंगाली स्वीट तक पक्की नालियों व पक्की सड़क के निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया । इस मोकै पर पूर्व डिप्टी मेयर सुनील यादव , इंदर यादव , सिकंदर यादव ,लोकेश यादव , पार्षद सुरेंद्र सैन , आदी उपस्थित रहें स्थानीय निवासियों द्वारा पार्षद पिंटू सिंह का स्वागत किया गया , इस दौरान मान सिंह,  ललन सिंह, विकास राय , अनिल कुमार , अरविंद कुमार , सुनील सिंह, नवल किशोर, नथुनी , नरेश जाटव , नवसाद , साहिल आदि उपस्थित रहें ।।


वरिष्ठ भाजपा नेता पंकज त्यागी ने किया डब्ल्यूबीसी एशिया कॉन्टिनेंटल खिताब जीतने वाले सागर नरवत को सम्मानित



दीपेन्द्र सिंह—उप सम्पादक      

समीक्षा न्यूज     

गाजियाबाद/साहिबाबाद। फरीदाबाद के गांव खेड़ी के मध्यम वर्ग परिवार से संबंध रखने वाले सागर नरवत हाल ही में डब्ल्यूबीसी एशिया कॉन्टिनेंटल खिताब की लड़ाई में राहुल थापा को पटखनी देते हुए इस किताब पर अपनी जीत सुनिश्चित की। सागर की इस जीत के बाद ना केवल परिवार बल्कि पूरा खेड़ी गांव हर्ष उल्लास मना रहा है। सागर के पिता आराम सिंह जी बताते हैं की बेशक दिवाली आने में अभी 2 माह का समय है परंतु उनके परिवार और पूरे गांव में दिवाली जैसा जश्न का माहौल है। यह ना केवल सागर की जीत है बल्कि हर उस शख्स की जीत है जिसने किसी भी प्रकार से सागर को इस जीत के लिए तैयार किया और उसके लिए प्रार्थना की। ज्ञात हो कि सागर नरवत और राहुल थापा के बीच चली इस फाइट में 8 राउंड हुए थे जिसमें से यू एन स्कोर के आधार पर सागर को विजेता घोषित किया गया। अपनी जीत के बाद खासे उत्साहित सागर नरवत बताते हैं कि यह उनके सपने की पहली सीढ़ी थी अब उनकी नजर प्रो बॉक्सिंग में वर्ल्ड चैंपियनशिप खिताब पर है और वह इसके लिए पूरी तरह से अपने आप को तैयारियों में झोंक देना चाहते हैं। वो वह बताते हैं की भारत से आज तक भी कोई प्रो बॉक्सिंग में वर्ल्ड चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम नही कर पाया है और वह भारत के लिए यह खिताब लेकर आना चाहते हैं। गाजियाबाद जनपद के साहिबाबाद में सुमित प्रताप गुर्जर के निवास पर बॉक्सर सागर नरवत का जोरदार स्वागत किया गया जिसमें युवाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। 

इस दौरान बॉक्सर सागर ने युवाओं को बोक्ससिंग में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने को प्रोत्सहित किया व अपने अनुभव साजा किये और देश मे बढ़ रहे खेल के महत्व के बारे में युवाओं को बताया। इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता एवं प्रयागराज के सांसद डॉ रीता बहुगुणा जोशी के बेहद करीबी पंकज त्यागी, विराट सिंह ठाकुर, संजीव कुमार, विनीत चौधरी, सुमित प्रताप गुर्जर, अनुज ठाकुर, अजय चौहान, कपिल मावी, अशीष त्यागी, संस्कार नागर, ललित गुर्जर, हर्ष गुर्जर, गीतेश गुर्जर, पंकज सिंह, गौरब पांचाल आदि युवा साथी मौजूद रहे।

महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान के लिए करेंगे हरसंभव सहयोग: मुनेश सिंह चौकी इंचार्ज



धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

गाजियाबाद। नारी शक्ति, नारी सम्मान एवं नारी स्वालम्बन को लेकर योगी आदित्यनाथ की महत्वकांक्षी योजना मिशन शक्ति का मुनेश सिंह ( चौकी इंचार्ज, शालीमार गार्डन पुलिस चौकी), मनोज शर्मा (सब-इंस्पेक्टर, शालीमार गार्डन पुलिस चौकी), ज्योति माँगत ( सब इंस्पेक्टर) थाना साहिबाबाद एवं मिशन शक्ति प्रभारी) के नेतृत्व मे श्री राम मंदिर (सत्संग भवन ) शालीमार गार्डन साहिबाबाद गाज़ियाबाद मे मिशन शक्ति कार्यक्रम, थाना साहिबाबाद का आयोजन किया गया. 

सब इस्पेक्टर श्रीमान मुनेश सिंह ने महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान को लेकर प्रतिबद्धता जताते हुए, साहिबाबाद पुलिस टीम का हरसंभव सहयोग देने का संकल्प दोहराया.

सब इंस्पेक्टर ज्योति माँगत जी ने महिलाओं के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रारम्भ की गई मिशन शक्ति कार्यक्रम की महत्वता पर बल देते हुए समस्त नारी शक्ति को भय मुक्त वातावरण देने का संकल्प लिया एवं नारी शक्ति को किसी भी प्रकार का अत्याचार ना सहते हुए अपने अधिकारों के लिए मिशन शक्ति के अंतर्गत अपने समस्याओं के लिए साहिबाबाद पुलिस का सदैव सहयोग देने का संकल्प दोहराया.

मंच पर शालीमार गार्डन पुलिस चौकी इंचार्ज मुनेश सिंह, सब इंस्पेक्टर मनोज शर्मा जी, सब इंस्पेक्टर ज्योति माँगत, मीनू कास्टेबल, कॉस्टेबल राजेंद्र कटारिया एवं पार्षद सरदार सिंह भाटी ने क्षेत्र की सुरक्षा सम्भंदित आमजन की समस्याओं को सुना एवं क्षेत्र मे गस्त एवं चेकिंग बढ़ाने पर बल दिया

मंच का संचालन पश्चिमी उत्तर प्रदेश युवा मोर्चा सदस्य एवम मंदिर समिति के सदस्य रवि भाटी ने किया. कार्यक्रम मे समाजसेवी कालीचरण पहलवान, कैलाश यादव,दीपक ठाकुर, सोमनाथ चौहान, अशोक, अरुण पाल महिला शक्ति से नीता मिश्रा, रश्मि जी, ग्रेस्सी जी, पावला जी,सरस्वती गुप्ता जी, राजकुमारी यादव, ब्रजवती, पूजा भारद्वाज, सुदेश, विमलेश, निर्मला देवी, मनोरमा, सुदेश, जैदेवी, हरजीत कौर, गीता, मुन्नी देवी, संतोष, अनीता वर्मा, बबली चौहान, उमा खंडेलवाल, शीला, अंगूरी देवी, केसर, सीमा एवं समस्त मातृ शक्ति उपस्तिथ रही.






डॉ.अतुल जैन ने रजत पदक विजेता सुहास एल.यतीराज को दी बधाई



दीपेन्द्र सिंह—उप सम्पादक

समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। डॉ.अतुल कुमार जैन महासचिव टेक्निकल इंस्टीट्यूशंस फाउंडेशन ऑफ उत्तर प्रदेश एवं अध्यक्ष गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल ने संस्थाओं की ओर से हाल ही में पैरालंपिक गेम्स टोक्यो में फाइनल मैच को बड़े ही अच्छे तरीके से खेलते हुए कड़े संघर्ष के बाद रजत पदक जीता। सेमीफाइनल के विजेता होने के उपरांत फाइनल में उनको लुकास के खिलाफ गेम खेलना था जिसमें बड़े ही कड़े मुकाबले में उनको रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा।

संपूर्ण भारत वर्ष के लिए यह गौरव की बात है ,उत्तर प्रदेश की सभी तकनीकी संस्थाओं और गाजियाबाद के लोहा व्यापारियों की ओर से आज  जिलाधिकारी के कार्यालय में  जाकर बधाई और शुभकामनाएं दी। सुहास एल.यतीराज आई.ए.एस. जिलाधिकारी गौतम बुध नगर ने बताया कि बचपन से ही उनके पिता जी ने बहुत ही उत्साहवर्धन किया था और संघर्ष और हिम्मत के साथ डटे रहना सिखाया था, उन्होंने युवाओं के लिए यह संदेश दिया है कि कभी भी हिम्मत नहीं हारनी चाहिए मेहनत करते हुए लक्ष्य की ओर बढ़ना चाहिए।

 आज बधाई देने वालों में डॉ. अतुल कुमार जैन के साथ लर्नरस इंटरनेशनल स्कूल के मालिक श्रीराम लूथरा भी उपस्थित रहे। भारतवर्ष में पैरालंपिक गेम्स में मेडल जीतने वाले सुहास एल.यती राज आई.ए.एस. प्रथम आईएएस अधिकारी हैं उनको इस उपलब्धि के लिए पुनः हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।

"धर्म की पताका फहरा रहे लोनीवासी": रंजीता धामा




दीपेन्द्र सिंह—उप सम्पादक

समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। भारतीय जनता पार्टी की लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा इंद्रापुरी कालोनी मे सतीश भगतजी के यँहा पर चल रहे हवन-कीर्तन कार्यक्रम मे पँहुची तथा गुरूजी का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर कालोनीवासियों ने लोनी नगरपालिका अध्यक्ष का फूल-माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर लोनी नगरपालिका अध्यक्ष ने सतीश भगतजी को नारियल भेंट कर चरण छूकर आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम मे लोनी नगरपालिका अध्यक्ष ने सभी को अपने हाथों से भण्डारा वितरण किया। कार्यक्रम के आयोजकों द्वारा रंजीता धामा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सतीश भगतजी, मुकेश शर्मा, प्रवीन ढाका, अशोक कुमार, गौतम, केला देवी, लक्ष्मी देवी, नेहा पूर्वानी, विजयता देवी, रजनी शर्मा, मोना तोमर सहित सैकड़ों की संख्या मे श्रद्धालु उपस्थित रहे।

एनटीपीसी दादरी के मुख्य महाप्रबंधक बीएसराव ने रजत पदक विजेता सुहास एलवाई को किया सम्मानित




दीपेन्द्र सिंह—उप सम्पादक

समीक्षा न्यूज  

गौतम बुद्ध नगर। दादरी जिलाधिकारी कार्यालय में शिष्टाचार भेंट के दौरान एनटीपीसी दादरी की ओर से मुख्य महाप्रबंधक बी एस राव द्वारा जिलाधिकारी, गौतम बुद्ध नगर और टोक्यो पैरालंपिक खेलों बैडमिंटन के रजत पदक विजेता सुहास एल वाई का सम्मान शॉल एवं पुष्प गुच्छ देकर किया गया। मुख्य महाप्रबंधक  राव ने  सुहास को टोक्यो पैरालंपिक खेलों में बैडमिंटन खेल के लिए रजत पदक जीतने और देश और जिले का नाम रोशन करने के लिये उन्हें बधाई दी।इस अवसर पर एनटीपीसी दादरी के विभागाध्यक्ष मानव संसाधन के एस मूर्ति ,उप महाप्रबंधक सीएसआर ए के घिल्डियाल और अधिकारी सीएसआर बीरेन्द्र सिंह भी उपस्थित थे।

धर्मेंद्र चौहान बने जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा



दीपेन्द्र सिंह—उप सम्पादक

समीक्षा न्यूज  

नोएडा। नोएडा के धमेंद्र चौहान (बरौला) को ज़िला उपाध्यक्ष का दायित्व दिया गया है. धर्मेंद्र चौहान भाजयुमो के उपाध्यक्ष बनने से पहले भी पार्टी में कई अहम पदों पर रहे हैं. बीजेपी से सन 2012 से जुड़े हुए हैं युवा नेता धर्मेन्द्र.

साल 2014 में लोकसभा चुनाव के दौरान उन्हें सुरक्षा प्रकोष्ठ का ज़िला संयोजक नोएडा महानगर बनाया गया था. जिस दौरान उन्होंने पार्टी का प्रचार करते हुए मजबूती दिलाने का काम किया.इसके अतिरिक्त भाजपा ने आजीवन सहयोग निधि को लेकर जिला स्तर की ज़िम्मेदारी भी सौंपी थी जिसको धर्मेन्द्र ने बखूबी निभाया था.

साल 2017 के यूपी विधानसभा चुनाव में नोएडा सीट पर लग्नशीलता और कर्मठता को देखते हुए पार्टी ने उन्हें कई बड़ी ज़िम्मेदारी दी हैं.

योगिराज में प्रदेश अपराध और भ्रष्टाचार मुक्त: स्वतंत्र देव सिंह





दीपेन्द्र सिंह—उप सम्पादक

समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने मोहन नगर स्थित कृष्णा इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रबुद्घ वर्ग सम्मेलन को संबोधित करते हुए सपा व कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि प्रदेश अब अपराध व भ्रष्टाचार मुक्त है।

बुधवार को आयोजित महानगर प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने कांग्रेस व सपा को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि सपा ने रामभक्तों पर गोलियां चलवाई। यह गोलियां भारत की संस्कृति व राष्ट्रवाद की विचारधारा पर चली थी।

उन्होंने कहा कि पूरे भारत की राम में आस्था है। यहां कण कण में राम है। आजादी के बाद बनी कांग्रेस सरकार ने राम के अस्तित्व को नकार दिया। कांग्रेस सरकार के दौरान सोनिया गांधी ने रामसेतु को नहीं माना। आजादी के बाद शंकराचार्य की गिरफ्तारी हुई। यह सब वोट बैंक के कारण होता है। इसी कारण से अभी कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि देने व तेरहवीं संस्कार से भी सपा का कोई नेता नहीं गया।

उन्होंने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जब कश्मीर जा रहे थे तो लोगों ने उन्हें रोका था। कश्मीर पहुंचने पर उनकी गिरफ्तारी हुई और शहादत भी हुई। इसके बाद जिम्मेदारी पंडित दीनदयाल उपाध्याय के कंधों पर आई। उनकी हत्या हो गई। अटल जी ने  जब 1980 में भाजपा की नींव रखी तथा इसके बाद चुनाव में पार्टी की दो सीटें आई तो उन्होंने कहा कि अंधेरा छटेगा, कमल खिलेगा।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश अपराध व भ्रष्टाचार मुक्त हो गया है। अब अगर कोई गरीब की झोपड़ी पर कब्जा करने का प्रयास करता है तो उसके घर पर बुलडोजर चलता है। जेल में रहने वाले गुंडे भी अब डरते है। यूपी में अब साम्प्रदायिक दंगे नहीं होते। 

योगी की तप, तपस्या के कारण ही प्रदेश में दंगा नहीं

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साढ़े चार साल में एक भी छुट्टी नहीं ली। यहां तक की पिता के देहांत पर भी नहीं गए। उनकी तप, तपस्या के कारण ही प्रदेश में एक भी दंगा नहीं हुआ।

सम्मेलन को क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि राम मंदिर के मुद्दे पर विपक्षी हमारे खिलाफ अनर्गल प्रचार किया करते थे लेकिन जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में मंदिर का भूमि पूजन कर रहे थे तो एक भी पत्ता नहीं हिला। सरकार अगर हिन्दू को मकान देती है तो मुस्लिम को भी। हम दोनों मिलकर इस देश का विकास करें। दंगे की बात नहीं सौहार्द की बात करें।

सम्मेलन की अध्यक्षता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मुनीष त्यागी तथा संचालन महानगर मंत्री संजीव झा ने किया।

सम्मेलन में प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा महापौर आशा शर्मा लज्जा रानी गर्ग विधायक सुनील शर्मा खोड़ा नगर पालिका चेयरमैन रीना भाटी महामंत्री पप्पू पहलवान गोपाल अग्रवाल सुशील गौतम राजेश त्यागी प्रबुद्ध वर्ग से जेपी सिंह शैलेंद्र त्यागी बलराम त्यागी वीके राव हेमंत शर्मा आदित्य गुप्ता करण पुनीत शत्रुघ्न लाल राजेश चौधरी जेके तेवतिया डॉक्टर सर्वेश वशिष्ठ डॉ विपुल त्यागी डॉक्टर युवराज शर्मा उपस्थित रहे।

Wednesday, 8 September 2021

बॉक्सिंग में डब्लू बीसी एशिया कॉन्टिनेंटल का खिताब जीतने पर सागर नरवत का साहिबाबाद में हुआ जोरदार स्वागत



चेतन सिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। फरीदाबाद के गांव खेड़ी के मध्यम वर्ग परिवार से संबंध रखने वाले सागर नरवत ने ना केवल अपने शहर का बल्कि अपने बॉक्सिंग के दम पर पूरे देश का नाम रोशन किया है। सागर नरवत ने हाल ही में डब्ल्यूबीसी एशिया कॉन्टिनेंटल खिताब की लड़ाई में राहुल थापा को पटखनी देते हुए इस किताब पर अपनी जीत सुनिश्चित की। सागर की इस जीत के बाद ना केवल परिवार बल्कि पूरा खेड़ी गांव हर्ष उल्लास मना रहा है। ज्ञात हो कि सागर नरवत और राहुल थापा के बीच चली इस फाइट में 8 राउंड हुए थे जिसमें से यू एन स्कोर के आधार पर सागर को विजेता घोषित किया गया।  अपनी जीत के बाद खासे उत्साहित सागर नरवत बताते हैं कि यह उनके सपने की पहली सीढ़ी थी अब उनकी नजर प्रो बॉक्सिंग में वर्ल्ड चैंपियनशिप खिताब पर है और वह इसके लिए पूरी तरह से अपने आप को तैयारियों में झोंक देना चाहते हैं। वो वह बताते हैं की भारत से आज तक भी कोई प्रो बॉक्सिंग में वर्ल्ड चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम नही कर पाया है और वह भारत के लिए यह खिताब लेकर आना चाहते हैं। 

गाजियाबाद जनपद के साहिबाबाद में सुमित प्रताप गुर्जर के निवास पर बॉक्सर सागर नरवत का सुमित प्रताप गुर्जर, मोहित शर्मा महामंत्री लाजपत नगर व्यापार मण्डल, प्रवीन कसाना सचिव लाजपत नगर व्यापार मण्डल, चेतन ठाकुर सचिव लाजपत नगर व्यापार मण्डल ने जोरदार स्वागत किया गया। बॉक्सर सागर ने युवाओं को बोक्सिंग में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने को प्रोत्सहित किया व अपने अनुभव साजा किये और देश मे बढ़ रहे खेल के महत्व के बारे में युवाओं को बताया। इस अवसर पर प्रवीण कसाना, पंकज त्यागी, विराट सिंह ठाकुर, संजीव कुमार, विनीत चौधरी, अनुज ठाकुर, अजय चौहान, कपिल मावी, आशीष त्यागी, संस्कार नागर, ललित गुर्जर, हर्ष गुर्जर ,गीतेश गुर्जर, पंकज सिंह, गौरब पांचाल आदि युवा साथी मौजूद रहे।



"बाजीगर का बांदरा" पर गोष्ठी सम्पन्न



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

निर्णयात्मक बुद्धि से मन को काबू किया जा सकता है -दर्शनाचार्य विमलेश बंसल

मन को नियंत्रित करने में दैनिक योगाभ्यास सहायक है- प्रवीण आर्य

गाजियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में "बाजीगर का बांदरा" विषय पर ऑनलाइन गोष्ठी का आयोजन किया गया।यह कोरोना काल में 277 वा़ वेबिनार था।

वैदिक विदुषी विमलेश बंसल ने कहा कि यह मन बड़ा चंचल है, इसे बड़ी कुशलता से बुद्धिपूर्वक काबू रखना होता है।उन्होंने मन व मन के क्रिया कलाप पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह मन क्या है? कैसे इसे मनुष्य वश में कर सकता है? आज हर व्यक्ति की समस्या यही है मन वश में नहीं होता। उन्होनें मदारी के खेल के रूपक द्वारा इस बात को एकदम सरलता से समझाने का प्रयास किया,जैसे- एक मदारी डमरू और एक छोटी सी रस्सी के द्वारा बंदर और बन्दरिया को वश में कर नृत्य करा जुटी दर्शक जनता को आनन्द दिलाता है और अपने प्रतिभा कौशल द्वारा अपनी आजीविका चला सुख से रहता है ठीक वैसे ही यह मनुष्य भी अपने मन रूपी बंदर को वश में निर्णयात्मक बुद्धि और शिवत्व से भरे शिवसंकल्प सूक्त रूपी डोरी से कर सकता है और वह मदारी जैसे अपनी प्रतिभा कला कौशल से सब दर्शक जनता को आनन्दित करता है वैसे ही मनुष्य का कर्तव्य है अपनी चेतन शक्ति को पहिचान, इस जड़ मन द्वारा प्रकृति का समुचित उपभोग करते हुए प्रकृति से परमात्मा में जोड़ स्वयं तो आनन्दित रहे ही अन्यों को भी आनन्दित करने वाला बने।क्योंकि यह मन ही बन्धन और मोक्ष का कारण है मन एव मनुष्याणां कारणं बन्ध मोक्षयोः व्यक्ति मन के द्वारा ही इस संसार में आता है और मन के द्वारा ही संसार को छोड़ परमपति के परमानन्द को प्राप्त करता है। आवश्यकता है ईश्वर की शिवमय वाणी शिवसंकल्प सूक्त को जीवन में आत्मसात कर, मन को पूर्णतया वश में कर एक कुशल मदारी बनने की व ईश्वर की वाणी का श्रवण मनन निदिध्यासन करते हुए प्रभु साक्षात्कार करने की।

केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि मन के हारे हार है,मन के जीते जीत।व्यक्ति को मन को नियंत्रित रखकर कार्य करने चाहिए तभी वह सफलता प्राप्त कर सकता है।

मुख्य अतिथि रजनी गर्ग ने मन के क्रियाकलापों पर प्रकाश डाला और कहा कि सब समस्याओं की जड़ ये मन ही है इसे ध्यान और योग से एकाग्र कर संतुलित किया जा सकता है।

राष्ट्रीय मंत्री प्रवीण आर्य ने कहा कि मन को नियंत्रित करने में दैनिक  योगाभ्यास सहायक है।अतः नियमित ध्यान योग साधना द्वारा मन को नियंत्रित करना चाहिए।

गायिका प्रवीना ठक्कर,प्रवीन आर्या,रजनी चुघ,सुमित्रा गुप्ता, रवीन्द्र गुप्ता,जनक अरोड़ा, कुसुम भंड़ारी, सुषमा गुगलानी, डॉ कल्पना रस्तोगी, संतोष चावला (लुधियाना),निर्मल विरमानी, विजय चोपड़ा आदि ने मधुर भजन सुनाये।

आचार्य महेन्द्र भाई, देवेन्द्र गुप्ता, देवेन्द्र भगत,राजेश मेहंदीरत्ता, प्रकाशवीर शास्त्री, प्रतिभा कटारिया, विजय लक्ष्मी आर्या, स्वीटी गर्ग,डॉ रचना चावला, करुणा चांदना,आस्था आर्या आदि उपस्थित थे।

एनटीपीसी दादरी ने जीता सर्वश्रेष्ठ पर्यावरण पुरस्कार



धनसिंह—समीक्षा न्यूज

दादरी। एनटीपीसी दादरी को मिशन एनर्जी फाउंडेशन द्वारा एनटीपीसी दादरी में पर्यावरण के लिए उठाये गये महत्वपूर्ण कदमो के लिए सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार से नवाजा गया। एनटीपीसी दादरी द्वारा पर्यावरण के लिए उठाये गये ये कदम एनटीपीसी के विकास में पूर्ण समर्थन कर रहे है।  एनटीपीसी दादरी ने निम्नलिखित दो श्रेणियों सबसे अच्छा पानी कुशल संयंत्र और नए पर्यावरण मानदंडों के कार्यान्वयन में उत्कृष्टता इन पुरस्कारों को जीता है।

यह पुरस्कार 07 सितंबर, 2021 को महाप्रबंधक (ओएंडएम) श्री सुरेश वेंकटेश, अपर महाप्रबंधक (ईएमजी) श्री एस एस ककक्ड, और उप महाप्रबंधक (ईएमजी) श्री बीएस मीना द्वारा मुख्य महाप्रबंधक (दादरी) श्री बी एस राव को सौंपा गया।

यतेंद्र नागर प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा में कार्यसमिति सदस्य के महत्वपूर्ण पद पर नियुक्त



दीपेन्द्र सिंह—उप सम्पादक

समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कद्दावर वरिष्ठ भाजपा नेता यतेंद्र नागर को प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा में कार्यसमिति सदस्य के रूप महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देकर उत्तरप्रदेश में किसान राजनीति को नई धार देने का प्रयास है।

वरिष्ठ भाजपा नेता यतेंद्र नागर दो बार भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य रहे हैं एवं मुंबई, उत्तराखंड, चंडीगढ़, जम्मू एवं कश्मीर एवं अंडमान निकोबार में प्रभारी के रूप में संगठन को मजबूत किया है !

पूर्व में भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग ठाकुर एवं पूनम महाजन भी यतेंद्र नागर की ज़मीन पर उतर कर संगठन के विस्तार की सांगठनिक कुशलता के कायल रहे हैं !

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गरमा रही किसान राजनीति में यतेंद्र नागर भाजपा का एक मजबूत चेहरा हैं जो कि प्रदेश की किसान राजनीति के समीकरण में सकारात्मक बदलाव में सक्षम हैं !

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से 30 वर्षों की परिपक्व राजनैतिक पारी की शुरुआत करने वाले यतेंद्र नागर एम एम एच कॉलेज ग़ाज़ियाबाद छात्र संघ अध्यक्ष रहे हैं औऱ लंबे समय से युवाओं ,किसानों ,गरीबों की लड़ाई लड़ते रहे हैं !

यतेंद्र नागर गुर्जर जागृत मिशन एवं दुधेश्वर सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप  समाजसेवा के क्षेत्र.में लंबे समय से अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं !

यतेंद्र नागर ने शीर्ष नेतृत्व एवं संगठन को नई जिम्मेदारी के लिए आभार व्यक्त किया दिया एवं  शीर्ष नेतृत्व एवं संगठन की उम्मीदों पर खरे उतरने के लिए पूरी ऊर्जा के साथ सकारात्मक परिणाम के लिए आश्वत किया !

लोहा विक्रेता मंडल के तत्वावधान में लोहा मंडी में लगा चौथा वैक्सीनेशन कैंप



दीपेन्द्र सिंह—उप सम्पादक

समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। 7 सितंबर 2021 को चौथा वैक्सीनेशन कैंप लोहा मंडी में गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के तत्वावधान में कार्यालय 108 जैन आयरन एंड स्टील कारपोरेशन परिसर में लगाया गया। बड़े ही सुनियोजित ढंग से वैक्सीन लगवाने के लिए आए हुए सभी लोगों का रजिस्ट्रेशन कैंप स्थल पर ही हुआ और वैक्सीनेशन कार्य भी तेजी से किया गया ।

लगभग 500 लोगों कोवीशील्ड की पहली और दूसरी डोज 18 वर्ष से 45 वर्ष और 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए लगाई गई। आज के कैंप में  के. के.शर्मा सोशल चौकीदार ने भी पधार कर  का भ्रमण किया और सभी लोहा व्यापारियों द्वारा वैक्सीनेशन के इस पुनीत कार्य की प्रशंसा करते हुए एक सूक्ष्म बैठक करके बहुत सारी कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से बताया।  वैक्सीनेशन कैंप में लोहा मंडी क्षेत्र के लोहा व्यापारियों उनके परिवारों के साथ-साथ स्टाफ कर्मचारियों और मजदूर भाइयों और उनके परिवारों ने वैक्सीन लगवा कर इस कैंप का लाभ लिया इस कैंप में उन लोगों को वैक्सीन लगाई गई जिनके लिए वैक्सीन लगवाना अन्यथा मुश्किल होता अतुल कुमार जैन ने जिला चिकित्सालय से आई टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया ।

कैंप में गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के संरक्षक भूपेंद्र बंसल और सलाहकार आनंद प्रकाश की विशेष उपस्थिति रही ।

गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल की ओर से अध्यक्ष डॉ. अतुल कुमार जैन के अतिरिक्त सुबोध गुप्ता, राजीव मंगल,इंद्र मोहन कुमार,दीपक सिंघल,सतीश बंसल,मोहनलाल अग्रवाल, सुरेश गुप्ता राजीव खन्ना राजेश मित्तल,सुनील जैन विकास जैन, के अतिरिक्त काफी संख्या में लोहा व्यापारी उपस्थित रहे।




बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए पेड़ पौधे बहुत जरूरी: पार्षद मनोज गोयल



दीपेन्द्र सिंह—उप सम्पादक

समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए पेड़ पौधे बहुत जरूरी है इसी कार्यक्रम के तहत वार्ड 72 के पार्षद मनोज गोयल तथा जयपुरिया एनक्लेव सोसायटी आरडब्ल्यू की तरफ से आज जयपुरिया में वृक्षारोपण कार्यक्रम हुआ 50 पौधे इस अवसर पर लगाए गए इस अवसर पर जयपुरिया के अध्यक्ष एसपी सिंह महासचिव शोभारानी बरनवाल समाजसेवी एसआर सिंह राज लर्निंग भाजपा नेता अवधेश कटिहार इस अवसर पर मौजूद रहे

विश्व हिंदू परिषद् गाजियाबाद महानगर द्वारा 57 वां स्थापना दिवस हर्ष के साथ सम्पन्न





दीपेन्द्र सिंह—उप सम्पादक

समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। विश्व हिंदू परिषद् गाजियाबाद महानगर ने अपना 57 वां स्थापना दिवस बड़े ही हर्ष के साथ मनाया । जिसमें केंद्रीय महामंत्री विहिप वाई राघवैलू नें कार्यकर्त्ताऔं को संबोधित करते हुए कहां की हम सब की यह नैतिक जिम्मेदारी बनती है राष्ट्र हित मे देश हित मै हम सब लगातार हिंदू समाज को जो जगाने का काम करते है वह निरंतर युध्द स्तर पर करते रहे , कार्यक्रम बुद्ध विहार प्रखंड के अंतर्गत रखा गया, इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष विहिप आलोक गर्ग ने की , इस मोकै पर प्रांत, विभाग, महानगर, प्रखंड, खंड, उप खंड, के पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Tuesday, 7 September 2021

10 खिलाड़ियों ने किया बेल्ट एग्जाम पास




समीक्षा न्यूज नेटवर्क   

गाजियाबाद। 5 सितम्बर को रणजीत मिक्सड मार्शल आर्ट्स अकैडमी लाल कुआं गाजियाबाद में आयोजित बेल्ट एग्जाम में 10 खिलाड़ी चंदन चौधरी, शगुन  नागर, जिया शर्मा, सूरज चौधरी व अरविंद कुमार ने ऑरेंज बेल्ट का एग्जाम पास किया।  प्रिंस चौहान, भावना गुप्ता, चिराग चौहान, अंशुल शर्मा, लवी शर्मा ने रेड बेल्ट पास किया।  

 रणजीत मिक्सड मार्शल आर्ट्स एंड सेल्फ डिफेंस अकैडमी ऑफ इंडिया के संस्थापक व अध्यक्ष रेंशी तरुण शर्मा ने बताया कि बेल्ट एग्जाम में खिलाड़ियों का फिजिकल, मौखिक, लिखित ,डिसिप्लिन व इस्टेमिना का एग्जाम लिया गया। जिसमें सभी में 100 नंबर में से पास होने के लिए 60 नंबर लाना  जरूरी था। उक्त एग्जाम में चंदन चौधरी ने 400 में से 365.5 मार्क्स ला कर ऑरेंज बेल्ट में प्रथम स्थान प्राप्त किया , वहीं प्रिंस चौहान ने 341 मार्क्स रेड बेल्ट में ला कर प्रथम स्थान प्राप्त किया । खिलाड़ियों का बेल्ट एग्जाम अंतराष्ट्रीय स्वर्ण पदक  विजेता केशव शर्मा, संतोष कुमार मिश्रा व मोनू सैन ने लिया। सभी खिलाड़ियों को पास होने पर अकैडमी में प्रमाणपत्र व बेल्ट देकर सम्मानित किया गया। और आगे की बेल्ट एग्जाम के लिए शुभकामनाएं दी गई। 

बता दें कि ऑरेंज बेल्ट और रेड बेल्ट की एग्जाम में टॉप करने वाले खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाना था जिसमें चंदन चौधरी ने ऑरेंज बेल्ट में टॉप किया व प्रिंस चौहान ने रेड बेल्ट में टॉप किया और ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। 

शिक्षक राष्ट्र के निर्माता हैं, उनके चयन व प्रशिक्षण में सावधानी जरूरी: डोली शर्मा



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

शिक्षकों व छात्रों के बीच पनपती व्यावसायिक भावनाओं से सबका अहित होगा, सजग हो जाइए: नरेंद्र भारद्वाज

गाजयाबाद। वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री डोली शर्मा ने कहा कि किसी भी राष्ट्र व वहां के निवासियों के निर्माता शिक्षक ही होते हैं, इसलिए उनके चयन और प्रशिक्षण में सावधानी बरतनी चाहिए। उन्हें वह सभी सुविधाएं प्रदान की जानी चाहिए, ताकि समाज में उनका स्थान सबसे ऊंचा बना रहे।यदि इसमें हमलोग कोताही बरतेंगे तो राष्ट्र के साथ यह विश्वासघात होगा। शिक्षक हमारे पूजनीय हैं और हमेशा रहेंगे। उनके निरादर का हक किसी को भी नहीं मिलना चाहिए। उनकी बहाली अनुबंध पर नहीं, बल्कि स्थायी रूप से होनी चाहिए, ताकि राष्ट्र की उन्नति में वो अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दे सकें। 

श्रीमती शर्मा उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी शिक्षक प्रकोष्ठ के तत्वावधान में पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ सर्वपल्ली राधा  कृष्णन की जयंती पर परमहंस पब्लिक स्कूल एम ब्लॉक निकट साईं मंदिर संजय नगर सेक्टर 23 राजनगर गाज़ियाबाद में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह को मुख्य अतिथि की हैसियत से सम्बोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति में वक्त के हिसाब से आमूलचूल परिवर्तन करने में भाजपा सरकार विफल रही है। इससे छात्रों व शिक्षकों दोनों का अहित होगा।

इस समारोह में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की सदस्य एवं गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र की पूर्व पार्टी प्रत्याशी श्रीमती डॉली शर्मा का जोरदार स्वागत उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी शिक्षक प्रकोष्ठ की प्रदेश महासचिव कामिनी शर्मा व उनकी टीम ने फूल मालाओं के साथ किया। कार्यक्रम में डॉली शर्मा के द्वारा शिक्षकों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन इंद्रपाल प्रधान ने किया तथा समारोह की अध्यक्षता गाजियाबाद नगर निगम के पूर्व पार्षद नरेंद्र चौधरी ने की।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गाज़ियाबाद महानगर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र भारद्वाज ने कहा कि शिक्षक व छात्रों के बीच व्यावसायिक भावनाओं का पनपना किसी के भी हित में नहीं है। इससे सम्मान और प्यार दोनों का क्षरण हो रहा है। इस स्थिति को बदलना होगा। इसके लिए देश-प्रदेश में कांग्रेस को मजबूती देनी होगी, ताकि हमारी सरकारें सभी जगहों पर बन सके।समारोह में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं पूर्व मेयर प्रत्याशी विजय चौधरी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता 

पी एन गर्ग, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश सचिव जितेंद्र गौड़, मुनीन्द्र सिंह बिल्ला, युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विकास खारी, महानगर अध्यक्ष अमित यादव, पार्षद मनोज चौधरी, पूर्व पार्षद नरेंद्र चौधरी, पार्षद अजय शर्मा, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव डॉ संजीव शर्मा, कपिल यादव, राजेंद्र ढिल्लो, जय किशन, श्रीमती उषा देवी, शिव कुमार वर्मा, वीरेंद्र कौशिक, आयुष शर्मा, महेश गुप्ता, सिराजुद्दीन, रोहित मलिक, अमित शर्मा सहित अनेक वरिष्ठ कांग्रेस जन एवं कार्यकर्ताओं व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं।

भगवान श्री कृष्ण जी के जन्मोत्सव के उपरान्त, छठी में भंडारा का किया आयोजन



समीक्षा न्यूज संवाददाता

गाजियाबाद। श्री कृष्ण आध्यात्मिक संस्थान टृष्ट के तत्वाधान मे सभी के सहयोग से सिद्ध पीठ माता मन्दिर सुन्दर पुरी गाजियाबाद में बड़ी धूम धाम से छठी महोत्सव मनाया और आयोजन में बड़े बड़े गणमान्य लोगों पार्षद सुनील यादव, वरिष्ठ समाजसेवी मयंक गोयल, राजीव शर्मा, तथा सभी सम्मानित समाजसेवी गण ने आकर आयोजन की शोभा बढ़ाई और भगवान का आशीर्वाद एवं प्रसाद प्राप्त किया और और धर्म मार्ग पर चलने का संकल्प लेते हुए आध्यात्मिक पर चलने का अनुसरण किया।

इस अवसर पर सम्मानित समाजसेवी संजय शर्मा , पिंकी ठाकुर, डॉ बृजमोहन, डॉ मोबीन खान, राजीव मल्होत्रा, राजू ( केबल वाले ) राजीव , ठाकुर विशाल चौधरी अंकित शुक्ला  विनय गौतम जी अरविंद गौतम, राजवीर गौतम, कालीचरण, संजय सिंह, ठा निरंजन सिंह ,तुलसी गौतम, कमल गौतम,राजीव शर्मा, बृजमोहन शर्मा, श्रीमती ऋतू तिवारी ,राकेश शर्मा , सुरेंद्र चौधरी, मनोज यादव [ पप्पी] ,सुनील चौधरी, लक्की ठाकुर, विकास ठाकुर ,आकाश गुप्ता, अभिषेक गौतम, चेतन साहू, पियूष शर्मा , नरेश कुमार, विनोद सिशोदिया ,नवीन चंदेल,एहसान भारती तथा सभी भक्त ब समाजसेवी गण मौजूद रहे।





जो किसी को अछूत मानता है, वह हिन्दू कहलाने के लायक नहीं: विश्व हिन्दू परिषद



दीपेन्द्र सिंह—उप सम्पादक

समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। विश्व हिंदू परिषद के 57 वें स्थापना दिवस व श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव भाऊराव देवरस सरस्वती विद्या मंदिर सेक्टर 12 नोएडा में सम्पन्न हुआ। 

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता विश्व हिन्दू परिषद के केन्द्रीय संयुक्त महामंत्री डा सुरेन्द्र जैन ने कहा कि आज सोया राष्ट्र जाग चुका है,  हमारा राम मंदिर ही नहीं, राष्ट्र मंदिर भी बनने जा रहा है. दिसंबर 2023 तक रामलला अपने गर्भ गृह पर स्थापित मंदिर में विराजमान हो जाएंगे. राममंदिर आंदोलन 500 वर्षों से चल रहा है. 37 वर्षों का जन जागरण अभियान विश्व हिंदू परिषद ने चलाया, जिसके परिणामस्वरूप आज देश का हिन्दू जागृत हो गया है.

लोग पूछते हैं कि राममंदिर के बाद काशी मथुरा का क्या होगा. हम कहते हैं कि राम मंदिर का निर्माण कब होगा यह भगवान राम ने तय किया था. जिस दिन भगवान कृष्ण, बाबा विश्वनाथ तय करेंगे, उस दिन दुनिया की कोई ताकत काशी और मथुरा में भव्य मंदिर निर्माण रोक नहीं सकती.

रामराज्य का अर्थ किसी धर्म विशेष का राज्य नहीं, रामराज्य का अर्थ यह भी नहीं कि धर्म विशेष के लोगों को बाहर भेज देना. रामराज्य का अर्थ है लव जिहाद, गौ हत्या, तालिबान की प्रशंसा, बागपत में जैन शिकंजी के नाम से छल करना, हिंदू के नाम पर हाईवे पर ढाबा खोलना और मेरठ में थूक लगाकर रोटी बनाना बंद करना होगा.

संतो के सम्मान की रक्षा करना, गौ रक्षा करना, हिंदू में अस्पृश्यता दूर कर सामाजिक समरसता लाना, धर्मांतरण को रोकना विश्व हिन्दू परिषद का कार्य हे.

पश्चिम बंगाल में ममता सरकार ने जब हिन्दुओं पर अत्याचार किया तो सबने पूछा विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल कहाँ है. विश्व हिंदू परिषद वहाँ हिन्दुओं के साथ खड़ा हुआ. आज विश्व हिन्दू परिषद हिंदू समाज का सुरक्षा कवच बन गया है.

विश्व हिन्दू परिषद की स्थापना के पश्चात, 1966 में प्रयागराज में सभी संत एक मंच पर आये, पूरी दुनिया को पता चल गया कि अब हिंदू संगठित होंगे, क्योंकि सबको पता है कि हिन्दू समाज संतो के मार्गदर्शन में चलता है.

राम राज्य में निषाद राज को मुख्य अतिथि बनाते हैं किसी हिन्दू की उपेक्षा से रामराज्य नहीं आ सकता. छुआछूत का समर्थन हिंदू समाज नहीं करता है. सभी संतो ने उडुपी के मंच पर कह दिया हिंदू हिंदू भाई भाई हैं, कोई हिन्दू पतित नहीं है. चींटी, कौआ, कुत्ते आदि के लिए ग्रास निकालने की व्यवस्था करने वाला हिंदू कैसे अपने भाई को अछूत मानेगा. जो छुआछूत करता है, वह हिन्दू कहलाने लायक नहीं है. हिन्दू तो आत्मवत सर्वभूतेषु की भावना लेकर चलता है.

नोएडा उत्तर प्रदेश का प्रवेश द्वार है, जिस प्रवेश द्वार के प्रहरी मजबूत है, उसे कोई छू नहीं सकता. हम लोग प्रण करें कि अपने जिले महानगर को आदर्श जिला बनाएंगे, हमारा जिला छुआछूत से मुक्त होगा. भारत में यदि रामराज्य लाना है तो समरसता लानी ही पड़ेगी और इसकी शुरुआत अपने जिले से करनी होगी.

कुछ ही दिनों में पूरा भारत भगवा रंग में रंगने वाला है. पश्चिम उत्तर प्रदेश से भगवा क्रांति का आगाज हो गया है, पश्चिम उत्तर प्रदेश बदलेगा तो भारत बदलेगा.

कार्यक्रम में बोलते हुये जिलाध्यक्ष लालमणि पाण्डेय ने नोएडा महानगर को आदर्श बनाने का संकल्प लिया.

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उद्योगपति नरेश गर्ग, कार्यक्रम अध्यक्ष टायर शापी के श्री सुनील जैन सहित प्रान्त, विभाग एवं नोएडा महानगर के विहिप कार्यकर्ताओं सहित 1400 से अधिक हिन्दू जन सम्मिलित रहे.




नये पहचान पत्र व त्रुटि पहचान पत्रों को सही कराने के लिए कैम्प का किया आयोजन



दीपेन्द्र सिंह—उप सम्पादक

समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। वार्ड 72 स्थित सेक्टर 1 एक्सप्रेस ग्रीन टावर में नए मतदाता पंजीकरण तथा किसी भी तरह की त्रुटि वोटर आई कार्ड में थी उसको सही करने के लिए एक कैंप का आयोजन किया गया क्षेत्रीय पार्षद मनोज गोयल तथा वहां की आरडब्ल्यू द्वारा यह कैंप लगाया गया विशेष रुप से सहयोगी संस्था आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के लोगों द्वारा यह कार्य किया गया 198 लोगों ने इस कैंप में लाभ उठाया  सभी को बैंक की तरफ से पौधे भी वितरण करें गए इस अवसर पर  प्रवीण महेश्वरी भाजपा नेता अवधेश कटिहार  शिव शंकर उपाध्याय सुमित प्रभात भट्टाचार्य गिरधर  अनतूना बनर्जी सर्वेश हेमंत क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

वार्ड 72 में मेगा वैक्सीन कैंप का आयोजन



दीपेन्द्र सिंह—उप सम्पादक

समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा मेगा वैक्सीन कैंप का आयोजन किया गया वार्ड 72 क्षेत्रीय पार्षद मनोज गोयल तथा प्राचीन सनातन धर्म मंदिर कौशांबी और एक्सप्रेस ग्रीन आरडब्ल्यू के सहयोग से दोनों जगह पर कैंप लगाया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में वैक्सीन लगाई गई प्राथमिक चिकित्सा केंद्र सेक्टर 1 की प्रबंधक रितु वर्मा जी द्वारा अपनी टीम को भेज करके वैक्सीन लगाई गई इस अवसर पर दीपक गुप्ता आशीष गौड़ गुलशन सदाना प्रवीण महेश्वरी सुमित अनतूना बनर्जी शैलेंद्र गर्ग गिरिधर नितिन कपूर भाजपा नेता अवधेश कटिहार कार्तिकेय सहित क्षेत्र के अन्य लोगों ने इस कार्य के लिए सहयोग किया

लोहा मंडी में लगा वैक्सीनेशन कैंप, सैकड़ों लोगों ने लगवाई वैक्सीन



दीपेन्द्र सिंह—उप सम्पादक

समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। भारतवर्ष के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निःशुल्क वैक्सीनेशन अभियान के अंतर्गत जिला प्रशासन और जिला चिकित्सालय के सहयोग से गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के अध्यक्ष डॉ.अतुल कुमार जैन के निवेदन पर आज दिनांक 6 सितंबर 2021 को गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के तत्वावधान में जैन आयरन स्टील कॉरपोरेशन 108 लोहामंडी पर स्थित गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल कार्यालय के परिसर में वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया जिसके उद्घाटन के लिए मुख्य अतिथि के रुप में उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास प्राधिकरण के उप महाप्रबंधक राकेश कुमार झा और श्रम विभाग के अपर श्रमायुक्त रवि श्रीवास्तव पधारे हुए थे, गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल की ओर से अध्यक्ष डॉ. अतुल कुमार जैन और अन्य पदाधिकारियों ने दोनों अतिथियों का स्वागत और सम्मान किया।

 राकेश झा उप महाप्रबंधक उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल द्वारा आयोजित किए गए इस वैक्सीनेशन कैंप की सराहना करते हुए कहा कि यह बहुत ही अच्छा सेवा का कार्य किया गया है इससे कोरोना के बचाव में व्यापारियों,कर्मचारियों, स्टाफ,गरीब,मजदूर और जरूरतमंद को बहुत मदद मिलेगी साथ ही गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के पदाधिकारियों के साथ एक सूक्ष्म बैठक में उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास प्राधिकरण की योजनाओं के विषय पर भी चर्चा की।

अपर श्रमायुक्त रवि श्रीवास्तव ने भी वैक्सीनेशन के कार्य को एक पुण्य का कार्य बताते हुए लोहा व्यापारियों और लोहा विक्रेता मंडल की प्रशंसा करते हुए उन्होंने भी बैठक के दौरान श्रमिकों और मजदूरों के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के विषय में चर्चा की।

बैठक से पूर्व दोनों अतिथियों ने बड़े ही व्यवस्थित ढंग से लगाए गए कैंप का भ्रमण किया और जिला जिला चिकित्सालय की टीम का गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल की ओर से स्वागत सम्मान भी किया गया। आज के वैक्सीनेशन कैंप में सभी को बिना किसी पूर्व रजिस्ट्रेशन के प्रथम और दूसरी डोज 18 से 45 वर्ष और 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए कोवी शील्ड वैक्सीन लगाई गई । रजिस्ट्रेशन कैंप स्थल पर ही किया गया उसके लिए जिला चिकित्सालय की टीम के साथ-साथ गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के परिवार के सदस्यों ने काफी योगदान दिया चार रजिस्ट्रेशन काउंटर बनाए गए थे और रजिस्ट्रेशन के लिए लोहा व्यापारियों के स्टाफ सूर्य स्टील से दीपक कुमार जैन आयरन एंड स्टील कॉरपोरेशन से नमन जैन विकास जैन तथा डॉ.जे.एस.तोमर के साथ-साथ व्यवस्था बनाने में सुशील कुमार जैन का विशेष सहयोग रहा इसी तरह चार ही वैक्सीन के लिए टेबल लगाई गई थी जिससे कि एक ही समय में 4 व्यक्तियों को बिना किसी अधिक भीड़ लगाए सुगमता से अधिक इंतजार ना करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करके वैक्सीन का कार्य किया गया । जिला चिकित्सालय की ओर से डॉ.दीप्ति यादव के नेतृत्व में प्रदीप त्यागी की उपस्थिति में और अन्य स्टाफ विक्की सिंघानिया, कंचन सिंह,स्नेह लता,निर्मल, प्रियाऔर हिमानी के सहयोग से सफल कैंप हुआ । जिला चिकित्सालय के उपरोक्त सभी अनुभवी नर्सिंग स्टाफ ने अच्छे से आज वैक्सीन लगाई ।

लगभग, 500 से अधिक लोगों को आज वैक्सीन लगाई गई।

लोहा विक्रेता मंडल के पदाधिकारियों ने इसमें काफी सहयोग किया और सभी लोहा व्यापारियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया सभी का हार्दिक धन्यवाद ।

गाजियाबाद लोहा विक्रेता की मंडल की ओर से आज के कैंप मैं अध्यक्ष डॉ.अतुल कुमार जैन के अतिरिक्त जय कुमार गुप्ता,राजकुमार अग्रवाल,सुबोध गुप्ता, इंद्रमोहन कुमार,अमरीश जैन, दीपक सिंघल, सुशील जैन,राजीव अग्रवाल,अनुराग अग्रवाल, सतीश बंसल,गौरव मिगलानी,राजेश गोयल, विशाल अग्रवाल,प्रवीण गोयल,अनिल सिंघल ,मुकेश कुमार जेवर,सचिन जैन,और रेशू जैन इत्यादि के अतिरिक्त काफी संख्या में लोहा व्यापारी उपस्थित रहे।

लोहा मंडी क्षेत्र की मांग को देखते हुए जिला चिकित्सालय से निवेदन किया गया है उन्होंने कल दिनांक 7 सितंबर 2021 को एक और कैंप लगाने की अनुमति दे दी है, कल वैक्सीनेशनकैंप दोबारा उसी स्थान पर 108 लोहामंडी पर लगाया जाएगा ।

डॉ.अतुल कुमार जैन ने मुख्य अतिथियों का जिला चिकित्सालय की समस्त टीम,लोहा विक्रेता मंडल के समस्त पदाधिकारियों और व्यापारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।





पंकज मौर्या एवं राकेश कुमार को नवनियुक्ति पर दी बधाई



दीपेन्द्र सिंह—उप सम्पादक

समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। क्रासिंग मंडल से राष्ट्र सदस्यता अभियान का संयोजक पंकज मौर्या एवं सह संयोजक राकेश कुमार को बनने पर निगम पार्षद ललित कश्यप, राज पांडे, मंडल महामंत्री जितेंद्र यादव, मंत्री पवन कश्यप, नीलेश मिश्रा एवं कार्यकर्त्ताओं ने बधाई दी ।।


महापौर व नगर आयुक्त ने निगम कर्मचारियों को किया जूतों का वितरण



दीपेन्द्र सिंह—उप सम्पादक

समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। नगर निगम मुख्यालय में गाजियाबाद नगर निगम के चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को जूतों का वितरण किया गया।

उद्यान विभाग प्रकाश विभाग टैक्स विभाग निर्माण विभाग के चतुर्थ श्रेणी के लगभग ढाई सौ कर्मचारियों को शरद ऋतु हेतु वर्दी दी गई थी तथा कर्मचारियों के निवेदन पर वर्दी के उपरांत जूतों को भी गाजियाबाद नगर निगम द्वारा माननीय महापौर जी की अध्यक्षता में वितरित किया गया ताकि कर्मचारियों का सर्दी से बचाव हो सके और मन लगाकर कर्मचारी निगम हित में कार्य करें।

माननीय महापौर आशा शर्मा जी द्वारा उपस्थित कर्मचारियों के कार्यों की प्रशंसा की गई तथा कर्मचारियों को निगम का महत्वपूर्ण हिस्सा बताते हुए उनको सरहाया गया गया।

नगर आयुक्त महोदय द्वारा समस्त कर्मचारियों को उत्साहित करते हुए कहा कि गाजियाबाद नगर निगम संस्था को समस्त कर्मचारियों के कार्य से ही मजबूती मिलती है तथा कर्मचारियों को संस्था का महत्वपूर्ण अंग बताते हुए उत्साहित किया गया।

कार्यक्रम में नगर निगम गाजियाबाद कर्मचारी संघ के अध्यक्ष नैन सिंह द्वारा समस्त कर्मचारियों की तरफ से गाजियाबाद नगर निगम हित में कार्य करने के लिए माननीय महापौर और नगर आयुक्त महोदय के समक्ष पूर्ण विश्वास से बात रखी समस्त कर्मचारीगण द्वारा संस्था के प्रति पूरी मेहनत से कार्य करने के लिए वचन दिया गया, कार्यक्रम में सोमवीर सोनी जी सहित माननीय पार्षद ललित कश्यप अभिनव जैन मोहम्मद आसिफ खान उपस्थित रहे।

महापौर ने किया 36 लाख की लागत से पार्क के सौन्दर्यकरण का उद्घाटन





दीपेन्द्र सिंह—उप सम्पादक

समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। साई एन्क्लेव सोसाइटी नन्दग्राम में पंडित दिनदयाल उपाध्याय पार्क के सौन्दर्यकरण का उद्घाटन महापौर आशा शर्मा जी के कर कमलों द्वारा किया गया, जिसकी लागत लगभग 36 लाख है, जिसके लिए साई एन्क्लेव सोसाइटी में महापौर जी का भव्य स्वागत कर धन्यवाद प्रकट किया गया साथ ही स्थानीय लोगो द्वारा बताया गया कि हमारी कालोनी में केवल महापौर जी के कोटे द्वारा ही कार्य कराया गया है जिसका हम तहे दिल से आभार प्रकट करते है और इसी प्रकार पूरे शहर में कार्य चल रहा है हर तरफ विकास हो रहा है जिसका सारा श्रय केवल महापौर जी को जाता है।

इस दौरान महापौर जी ने बताया कि ये भाजपा सरकार की कार्य प्रणाली है कि हर तरफ विकास हो रहा है उसी रास्ते पर चलकर हम भी विकास करा रहे है 100 वार्ड है सभी मे बराबर कार्य किया जा रहा है अब से पहले इतने कार्य कभी नही हुए और ये जनता भी जानती है इसी प्रकार आगे भी इसी गति से विकास किया जाएगा।

उद्घाटन के दौरान राज शर्मा अध्यक्ष साई एन्क्लेव सोसाइटी,प्रदीप पुण्डीर RWA सचिव साई एन्क्लेव सोसाइटी,सुरेन्द्र शर्मा,अभिषेक अस्थाना जी कोषाध्यक्ष साई एन्क्लेव,बादल,दीपक राघव, गौरव सक्सेना, सौरभ शर्मा,पीयूष सिंघल कोषाध्यक्ष साई एन्क्लेव सोसाइटी,विपिन त्यागी,ब्राह्मण भूमिहार परिवार ट्रस्ट के अध्यक्ष सतेन्द्र कुमार राय,लोहिया विहार के RWA अध्यक्ष प्रवीण कुमार,छट पूजा के अध्यक्ष पूर्णन्दू जी, श्रीमती शारदा शर्मा,श्रीमती प्रिया ठाकुर, दीप्ति शर्मा,आरती शर्मा, रूबी सिंघल, अफसाना जी एवं अन्य लोग शामिल रहे।