धनसिंह—समीक्षा न्यूज
जगह—जगह है टूटी गलियां, भरा है गंदगी का अम्बार: दीपसिंह समाजसेवी
गाजियाबाद। साहिबाबाद क्षेत्र के वार्ड नंबर 44 बालाजी विहार कॉलोनी में धरना प्रदर्शन किया गया और नगर निगम से कॉलोनी की गलियों के निर्माण के लिए आवाज उठाई गयी। यह प्रदर्शन दीपसिंह समाजसेवी के नेतृत्व में किया गया।
दीप सिंह समाजसेवी ने बताया कि पहले भी एक बार प्रदर्शन कर चुके थे नतीजा अब तक प्रशासन उस चीज को इतना गंभीरता नहीं ले रही है। हमने लिखित रूप में भी शिकायत दी थी फिर भी निर्माण कार्य नहीं हो पा रहा है। उन्होने आगे बताया कि 20 मार्च 2021 को नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर को फेसबुक लाइव पर पहले भी समस्या के बारे में अवगत कराया था। जिसके उपरांत केवल मुख्य मार्ग ही बने। मुख्य मार्ग बनने से बहुत से गलिया नीचे पड़ चुकी हैं जिसकी कारण पानी की निकासी नहीं हो पाती है जिससे कारण लोगों के घरों के आगे गंदगी रहती है। तकरीबन ऐसी 7-8 गलियां हैं उन गलियों के पानी का निकासी ना होने के कारण गंदगी बनी रहती है जिससे बीमारी फैलने का डर बना रहता है। बालाजी विहार में एसआरबी पब्लिक स्कूल वाली गली जो शासन प्रशासन द्वारा वार्ड 38 पार्षद राजेश देवी के वार्ड में आती है उसका तो बेहद ही बुरा हाल है। बारिश हो ना हो उस गली में नाली का पानी जो पानी लोगों के सीवर टैंकों से आता है वह भरा रहता है। जिसके कारण स्थानीय लोग इस समस्या को लेकर शासन प्रशासन से से काफी नाराज हैं। लोग अपनी अपनी गलियों से प्रदर्शन करते हुए धरना स्थल पर पहुंचे।
प्रदर्शन करने वालों में छत्रपाल, मुख्तार खान, ओमवीर सिंह, नरेंद्र चौहान, विक्रम चौहान, नथिं सिंह राघव, महिपाल, वीरेंद्र मास्टर, सुभाष, अशोक, महावीर, विक्रम, जटाशंकर, और युवा शक्ति में विशाल, सुनील, दिलकाश अली, सचिन, गुलशन, राजा, अमरजीत, आशीष, अजय, आनंद, मनीष, बेबी शर्मा, रामदुलारी सहित गंदगी के कारण घर के अन्दर रहने को मजबुर बच्चों में कबीर, गीता, सागर, गोलू, दीपक, दीपांशु आदि ने भी प्रदर्शन स्थल पर पहुंचकर अपनी नाराजगी दिखाई।
बच्चों ने शासन प्रशासन से अपील करते हुए कहा है कि अंकल जी, घर में पड़े पड़े परेशान हो रहे हैं, आप हमारी गलियों को जल्द सही करवा दीजिए।
दीप सिंह समाजसेवी
9582907177
—राजेश गिरि, अमरजीत, रोहित, प्रशान्त, नैनसिंह, सचिन, नवीन, भीम, अभिषेक, दीपू, कृष्ण, राजू, राहुल, भाष्कर, रोशन, चौहान जी आदि ने बताया कि एसआरबी पब्लिक स्कूल वाली गली हमेंशा ही ऐसी रहती है और बारिश होने पर पूरी गली में आधा फुट तक पानी भर जाता है।