दीेपेन्द्र सिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। डॉ अतुल कुमार जैन अध्यक्ष गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर आई.ए.एस से मुलाकात करके लोहा मंडी क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के संबंध में ज्ञापन दिया और एक बैठक करके समस्याओं के निराकरण हेतु निवेदन किया लोहा मंडी क्षेत्र की ज्यादातर सड़कें जर्जर अवस्था में है गहरे गहरे गड्ढे हो गए हैं और हेवी लोड के कारण सड़कें जल्दी टूट जाती हैं उसके लिए नगर आयुक्त महोदय से निवेदन किया है कि कंक्रीट की सड़कें बनाने के लिए प्रस्ताव पारित किया जाए, उसके लिए उन्होंने अवगत कराया नगर निगम नए निर्माण करने के लिए सीमित नियमों के अंतर्गत कार्य करती है इसलिए इंडस्ट्री विभाग से बजट लाना आवश्यक है ।
प्रकाश व्यवस्था और सफाई व्यवस्था के लिए उन्होंने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही उचित कार्यवाही की जाएगी और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर दिया जाएगा।
मीटिंग के दौरान डॉ.अतुल कुमार जैन ने निवेदन किया कि लोहा मंडी क्षेत्र में अंधकार रहता है उसके लिए कम से कम 10 हाई मास्ट लाइट्स की अति आवश्यकता है और कुछ पुरानी लगी हुई लाइट्स जल नहीं रही हैं उनकी मरम्मत की जरूरत है ,और कुछ खंभों पर नई लाइट्स लगवाने की भी आवश्यकता है ।
नगर आयुक्त महोदय ने आश्वस्त किया कि शीघ्र ही भौतिक निरीक्षण करवा कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी ।
नगर आयुक्त द्वारा ध्यान से सभी बातों को सुनने के लिए और समाधान की दिशा में मार्गदर्शन करने के लिए गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल की ओर से हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया गया । आज की बैठक में गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के प्रतिनिधिमंडल में डा.अतुल कुमार जैन के अतिरिक्त अमरीश जैन, अविनाश चंद्र,दीपक सिंघल, सतीश बंसल इत्यादि उपस्थित रहे