Tuesday, 14 September 2021

लोहा विक्रेता मंडल के प्रतिनिधि मंडल ने नगर आयुक्त से मुलाकात करके बताई समस्याएं




दीेपेन्द्र सिंह—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। डॉ अतुल कुमार जैन अध्यक्ष गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर आई.ए.एस से मुलाकात करके लोहा मंडी क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के संबंध में ज्ञापन दिया और एक बैठक करके समस्याओं के निराकरण हेतु निवेदन किया लोहा मंडी क्षेत्र की ज्यादातर सड़कें जर्जर अवस्था में है गहरे गहरे गड्ढे हो गए हैं और हेवी लोड के कारण सड़कें जल्दी टूट जाती हैं उसके लिए नगर आयुक्त महोदय से निवेदन किया है कि कंक्रीट की सड़कें बनाने के लिए प्रस्ताव पारित किया जाए, उसके लिए उन्होंने अवगत कराया नगर निगम नए निर्माण करने के लिए सीमित नियमों के अंतर्गत कार्य करती है इसलिए इंडस्ट्री विभाग से बजट लाना आवश्यक है ।

प्रकाश व्यवस्था और सफाई व्यवस्था के लिए उन्होंने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही उचित कार्यवाही की जाएगी और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर दिया जाएगा।

मीटिंग के दौरान डॉ.अतुल कुमार जैन ने निवेदन किया कि लोहा मंडी क्षेत्र में अंधकार रहता है उसके लिए कम से कम 10 हाई मास्ट लाइट्स की अति आवश्यकता है और कुछ पुरानी लगी हुई लाइट्स जल नहीं रही हैं उनकी मरम्मत की जरूरत है ,और कुछ खंभों पर नई लाइट्स लगवाने की भी आवश्यकता है ।

नगर आयुक्त महोदय ने आश्वस्त किया कि शीघ्र ही भौतिक निरीक्षण करवा कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी ।

नगर आयुक्त द्वारा ध्यान से सभी बातों को सुनने के लिए और समाधान की दिशा में मार्गदर्शन करने के लिए गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल की ओर से हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया गया । आज की बैठक में गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के प्रतिनिधिमंडल में डा.अतुल कुमार जैन के अतिरिक्त अमरीश जैन, अविनाश चंद्र,दीपक सिंघल, सतीश बंसल इत्यादि उपस्थित रहे

वार्ड 72 में नए मतदाता पंजीकरण कार्य जोरो पर: पार्षद मनोज गोयल




दीपेन्द्र सिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। वार्ड 72 स्थित सेक्टर 1 प्लॉट नंबर 310 वैशाली में नए मतदाता पंजीकरण तथा किसी भी तरह की त्रुटि वोटर आई कार्ड में थी उसको सही करने के लिए एक कैंप का आयोजन किया गया क्षेत्रीय पार्षद मनोज गोयल तथा वहां की आरडब्ल्यू द्वारा यह कैंप लगाया गया विशेष रुप से सहयोगी संस्था आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के लोगों द्वारा यह कार्य किया गया 220 लोगों ने इस कैंप में लाभ उठाया सभी इस अवसर पर समाजसेवी सुभाष शर्मा भाजपा नेता अवधेश कटिहार शिव शंकर उपाध्याय भूपेंद्र प्रदीप सिसोदिया घनश्याम गुप्ता सुनील सर्राफ श्यामवीर भदोरिया प्रवीण महेश्वरी अभिषेक गजराज सिंह सहित अन्य क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Monday, 13 September 2021

बैठक के दौरान रवीना सिंह ने मंडलों का गठन करवाया



देवेन्द्र तौमर—समीक्षा न्यूज  

मुजफ्फरनगर जिले में प्रभारी रवीना सिंह ने मंडलों का गठन करवाया। मुजफ्फरनगर जिले की सहप्रभारी होने के बाद जिले व मंडलो की सामूहिक प्रथम बैठक ली। इस अवसर पर अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।




जब भी देश अखंडता का सवाल आया , विहिप ने हमेशा आगे बढ़कर देश का गौरव बढ़ाया : विजय शंकर तिवारी

 




धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। जब भी देश की अखंडता और एकता का मुद्दा सामने आया है ।उसमें विश्व हिंदू परिषद ने हमेशा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है ।यही कारण है कि आज इस संगठन का विशाल वटवृक्ष भारत में ही नहीं बल्कि विश्व के 80 देशों में फैल चुका है। यह विचार विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय सह मंत्री और राष्ट्रीय प्रवक्ता विजय शंकर तिवारी ने आज यहां विश्व हिंदू परिषद के 57 वें स्थापना दिवस पर मुख्य वक्ता के रूप में व्यक्त किए। इस समारोह का आयोजन विश्व हिंदू परिषद की महानगर इकाई ने किया था। श्री तिवारी ने कहा कि जब धारा 370 का मामला उठा तो कुछ राष्ट्र विरोधी लोगों ने देश को तोड़ने की धमकी दी थी लेकिन विश्व हिंदू परिषद ने पूरे देश में राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया जिसके चलते देश विरोधियों की जुबान पर लगाम लग गई। इसी प्रकार जब अयोध्या प्रकरण उठा तब भी राष्ट्र विरोधियों ने पूरे देश को धमकाने की कोशिश की थी ।लेकिन विश्व हिंदू परिषद ने यहां भी राम मंदिर निर्माण को लेकर सकारात्मक भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में हिंदू धर्म का प्रचार करने का यह संगठन हृदय से कार्य कर रहा है। जिस के चर्चे आज पूरे विश्व में है। इसी क्रम में दूधेश्वर नाथ मंदिर के महंत और जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय  प्रवक्ता महंत नारायण गिरी ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद हिंदू संस्कृति और राष्ट्रभक्ति की धारा को लगातार भारत ही नहीं पूरे विश्व में फैला रहा है जिसके सकारात्मक परिणाम भी आ रहे हैं ।उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म पूरे विश्व को जोड़ने का काम कर रहा है। विश्व हिंदू परिषद के महानगर अध्यक्ष डॉक्टर आलोक गर्ग ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद की स्थापना को लेकर जो समारोह आयोजित किया गया है ,उसका उद्देश्य लोगों में यह जागरूकता लाना है। हिंदू समाज हमेशा देश को जोड़ने का काम करता है ।जब भी देश पर कोई संकट आता है ,तो इस संगठन का एक-एक कार्यकर्ता अपनी जान की बाजी लगाकर देश के लिए खड़ा हो जाता है। मंच का सफल संचालन विश्व हिंदू परिषद के महानगर मंत्री रवि दत्त कौशिक ने किया। इस मौके पर नीरज सिंह बजरंगी सुभाष बजरंगी नवीन गोतम ज्ञानेंद्र दुर्गेश गुप्ता अनिल रावत धर्मेंद्र कान्हा बजरंगी अमित त्यागी सचिन मित्तल गौरव राजीव गोयल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

"पंच कोष पंच प्राण" पर गोष्ठी सम्पन्न



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

आनंदमय कोष आनंद से परिपूर्ण परमात्मा स्वरुप है-डॉ. सुषमा आर्या आयुर्वेदाचार्या

गाजियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में "पंच कोष पंच प्राण" विषय पर ऑनलाइन गोष्ठी का आयोजन किया गया।यह कोरोना काल में 279 वां वेबिनार था ।

मुख्य वक्ता डॉ. सुषमा आर्या आयुर्वेदाचार्य ने पंचकोष पंच प्राण विषय पर चर्चा करते हुए कहा कि हमारे शरीर के अंदर 7 अव्यव हैं स्थूल शरीर तो दिखाई देता है सूक्ष्म शरीर दिखाई नहीं देता। उन्होंने बताया कि अन्नमय कोष - अन्न तथा भोजन से निर्मित शरीर और मस्तिष्क है।

प्राणमय कोष - प्राणों से बना है।

मनोमय कोष - मन से बना है। ...

विज्ञानमय कोष - अन्तर्ज्ञान या सहज ज्ञान से बना है।आनंदमय कोष - आनन्दानुभूति से बना है।

आत्मा की सर्वाधिक निकटता के कारण आनंद में कोष आनंद से परिपूर्ण परमात्मा स्वरुप है।

मानव शरीर में प्राण को 10 भाग में विभक्त माना गया है इनमें पांच प्राण और पांच उप प्राण है  प्राणमय कोष  इन्हीं 10 के सम्मिश्रण से बनता है।

पांच मुख्य प्राण 1,अपान 2,समान 3, प्राण 4,उदान और 5, व्यान। उपप्राणों को 1,देवदत्त 2,वृकल,3, कूर्म,4 नाग,5,धनंजय नाम दिया गया है। शरीर क्षेत्र में इन प्राणों के क्या क्या कार्य हैं ?इसका वर्णन आयुर्वेद शास्त्र में इस प्रकार किया गया है। अपान मलों को बाहर फेंकने की शक्ति में संपन्न है,वह अपान है। समान जो रसों को ठीक तरह यथा स्थान ले जाता और वितरित करता है, वह समान है। प्राण जो श्वास आहार आदि को खींचता है और शरीर में बल संचार करता है, वह प्राण है। उदान अर्थात जो शरीर को उठाए रहे कड़क रखें गिरने ना दे वह उदान है।व्यान जो संपूर्ण शरीर में सम्व्याप्त है वह व्यान है। रक्त संचार, श्वास प्रश्वास ज्ञान-तंतु आदि माध्यमों से यह सारे शरीर पर नियंत्रण रखता है। पांच उपप्राण इन्हीं पांच प्रमुखों के साथ उसी तरह जुड़े हुए हैं जैसे मिनिस्टरों के साथ सेक्रेटरी रहते हैं प्राण के साथ नाग, अपान के साथ कूर्म, सामान के साथ कृकल, उदान के साथ देवदत्त और व्यान के साथ धनंजय का संबंध है नाग का कार्य वायु संचार, डकार, हिचकी,गुदा वायु कूर्म का नेत्रों के क्रियाकलाप, कृकल का भूख प्यास, देवदत्त का जम्भाई अंगड़ाई, धनंजय को हर अव्यव की सफाई जैसे कार्यों का उत्तरदाई बताया गया है।

केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि गम्भीर विषय को सरल ढंग से समझाया है । 

राष्ट्रीय मंत्री प्रवीण आर्य ने कहा कि अष्टांग योग द्वारा ही अंतर्मन में प्रभु साक्षात्कार सम्भव है।

मुख्य अतिथि प्रेम हंस (ऑस्ट्रेलिया) व अध्यक्ष सोनल सहगल ने भी कहा कि यम,नियम आसन,प्राणायाम,प्रत्याहार, धारणा,ध्यान और समाधि को जीवन में उतारने पर बल दिया।

गायिका प्रवीण आर्या,रजनी गर्ग, रजनी चुघ,दीप्ति सपरा,संतोष चावला, रविन्द्र गुप्ता,ईश्वर देवी, प्रतिभा खुराना, नरेश खन्ना, कुसुम भंडारी, वीरेन्द्र आहूजा,मधु खेड़ा आदि ने मधुर भजन सुनाये।

इस अवसर पर मुख्य रूप से श्री देवेन्द्र हितकारी सांसद प्रतिनिधि डा अनिल अग्रवाल ऑनलाइन उपस्थित रहे।

केशव माधव कॉलेज में शिक्षक सम्मेलन में शामिल हुए डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा




दीपेन्द्र सिंह—समीक्षा न्यूज

गौतम बुद्ध नगर। मनोज तोमर'ग्रेटर नोएडा शिक्षक सम्मेलन' में शामिल हुए डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा,ने कहा- शिक्षा, शिक्षक और विद्यार्थी हमारी प्राथमिकता  उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा रविवार को ग्रेटर नोएडा आए। दादरी के केशव माधव कॉलेज में शिक्षक सम्मेलन का आयोजन हुआ। जिसमें दिनेश शर्मा उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा रविवार को ग्रेटर नोएडा आए। दादरी के केशव माधव कॉलेज में शिक्षक सम्मेलन का आयोजन हुआ। जिसमें दिनेश शर्मा मुख्य अथिति के रूप में शामिल हुए। इस शिक्षक सम्मेलन का आयोजन मेरठ-सहारनपुर शिक्षक सीट से एमएलसी श्रीचंद शर्मा ने करवाया है।देश को सही दिशा दिखने में शिक्षकों का विशेष योगदानडिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने शिक्षकों और लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि "शिक्षकों का इस देश को सही दिशा देने में बहुत बड़ा योगदान है। शिक्षक ही राष्ट्र और बच्चों के भविष्य के निर्माता हैं। शिक्षक ही देश को सर्वोत्तम बनाने का एकमात्र जरिया है।" दिनेश शर्मा ने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी शिक्षकों के समर्थन में खड़ी है। कोरोना काल और लॉकडाउन में बच्चों का भविष्य बर्बाद ना हो, इसके लिए शिक्षकों ने घर बैठे बच्चों को शिक्षा दी है।"शिक्षा, शिक्षक और विद्यार्थी हमारी प्राथमिकता जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि "शिक्षा, शिक्षक और विद्यार्थी हमारी प्राथमिकता में है। शिक्षक को हम वरिष्ठ नेता मौजूद रहे,इस मौके पर गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ महेश शर्मा, जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह, दादरी विधायक तेजपाल नागर, जिला पंचायत अध्यक्ष  आदि सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे

"बढती लोनी सवंरती लोनी" :- रंजीता धामा



दीेपेन्द्र सिंह —समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। भारतीय जनता पार्टी की लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने लोनी नगर पालिका वार्ड 28 डी एल एफ अंकुर विहार की रंजीत विहार कालोनी मे 23 लाख रूपये की लागत से नाली व इंटरलाकिंग रोड के निर्माण कार्य का नारियल फोड़ कर उद्घाटन किया । 

चेयरमैन श्रीमती रंजीता धामा का कॉलोनी की जनता ने लडडू (मिठाई )से तौलकर सम्मान किया व रंजीता धामा जी एवं पार्षद निशा सिंह जी का फूल माला व ढोल नगाड़े से भव्य स्वागत किया ।

चेयरमैन श्रीमती रंजीता धामा जी ने सभी कॉलोनी वासियों का धन्यवाद किया और कहाँ वार्ड 28 डी एल एफ अंकुर विहार मे 95 लाख के विकास कार्य के टेंडर कराए है जिसमें रंजीत विहार मे 23 लाख का कार्य भी है चेयरमैन श्रीमती रंजीता धामा जी ने कहा पार्षद निशा सिंह  वार्ड 28 के विकास कार्य के लिए जो भी प्रस्ताव देती हैं हम उन कार्यो को करा रहे हैं  जल्द ही कई करोड़ के विकास कार्यों के टेन्डर होने वाले है लोनी मे बदलाव देखने को मिल रहा है 

पार्षद निशा सिंह ने लोनी चेयरमैन श्रीमती रंजीता धामा जी का वार्ड मै करोडो़ के विकास कार्य कराने के लिए वार्ड की जनता की तरफ से धन्यवाद किया ओर बताया रंजीत विहार कॉलोनी मे पहले 5 फूट के गड्ढे थे इन्हे भरने का कार्य भी लोनी नगर पालिका के द्वारा 50 लाख की लागत से चेयरमैन श्रीमती रंजीता धामा जी के सहयोग से हमने किया है 

पार्षद निशा सिंह ने कहा वार्ड 28 को अपने कार्यकाल में रहने लायक बनाने का प्रयास कर रही हूं आगे भी कराती रहूंगी।

इस अवसर पर कार्यक्रम में रहे रंजीत विहार के प्रधान जेविदर (मोडल) ठाकुर मनीष सिंह, धीरे भडाना, बोबी चौधरी , एडवोकेट जितेंदर धामा, अनील कौशीक, भगत सिंह वर्मा, अशोक गोयल, प्रेम कुमार ,धर्मेन्दर चोरसिया जी, संतोष मिश्रा, जितेंदर जी, कोमल, संगीता शर्मा, सतेशवरी बिष्ट, राजेश जी, विमल जैन, राकेश, फकरु, आदि सम्मानित कालोनी वासी उपस्थित रहे ।

विश्व हिंदू परिषद् गाजियाबाद महानगर ने मनाया 57 वां स्थापना दिवस



दीपेन्द्र सिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। विश्व हिंदू परिषद् गाजियाबाद महानगर नें नेहरू नगर स्थित विध्या मंदिर में अपना स्थापना दिवस बड़े ही सादगी के साथ मनाया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विहिप केंद्रीय सह मंत्री राष्ट्रीय प्रवक्ता विजय शंकर तिवारी ने शिरकत की तथा उन्होंने अपने संबोधन में कहां की परिषद् लगातार समाज के बीच मे जाकर हिंदू समाज को जगाने का काम मे लगा हुआ चाहे राम मंदिर का निर्माण कार्य हो चाहे रामसेतु सभी मुददो को परिषद् ने हमेशा उठाया है और समाज का भरपूर सहयोग मिला हैं और हमे भरोसा आगे भी समाज का सहयोग मिलता रहेगा इसी तरह , इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मंहत नारायण गिरि नें की साथ इस मोकै पर महानगर अध्यक्ष आलोक गर्ग ने धन्यवाद ज्ञापित  किया कार्यक्रम समापन पर इस मोकै पर प्रांत विभाग महानगर प्रखंड खंड पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे ।।







Sunday, 12 September 2021

पश्चिमी महिला मोर्चा की कार्यकारिणी बैठक सम्पन्न



देवेन्द्र तौमर—समीक्षा न्यूज 

मेरठ/गाजियाबाद। मेरठ क्षेत्रीय कार्यालय पर पश्चिमी महिला मोर्चा की कार्यकारिणी बैठक में प्रदेश सह संगठन महामंत्री कर्मवीर जी एवं क्षेत्रीय महिला मोर्चा अध्यक्ष वर्षा कौशिक के मार्गदर्शन पर सम्पन्न हुई। रवीना सिंह पश्चिमी उत्तर प्रदेश क्षेत्रीय सदस्य महिला मोर्चा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश महिला मोर्चा जिला सह प्रभारी मुजफ्फर नगर ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में आगामी चुनावी कार्यक्रमों एवं मण्डल से बूथ तक की जाने समस्त तैयारियों का भरपूर दिशा निर्देश दिया गया। समस्त क्षेत्रीय टीम की उपस्थिति में संगठनात्मक संरचना व सबके दायित्वों के संदर्भ में विस्तृत चर्चा की गई। इस बैठक में समस्त क्षेत्रीय टीम मौजूद रही।




स्वच्छता एवं विकास कार्यो के लिए बालाजी विहार निवासियों ने दीप सिंह समाजसेवी के नेतृत्व में किया प्रदर्शन



धनसिंह—समीक्षा न्यूज

जगह—जगह है टूटी गलियां, भरा है गंदगी का अम्बार: दीप​सिंह समाजसेवी

गाजियाबाद। साहिबाबाद क्षेत्र के वार्ड नंबर 44 बालाजी विहार कॉलोनी में धरना प्रदर्शन किया गया और नगर निगम से कॉलोनी की गलियों के निर्माण के लिए आवाज उठाई गयी। यह प्रदर्शन दीप​सिंह समाजसेवी के नेतृत्व में किया गया।

दीप​ सिंह समाजसेवी ने बताया कि पहले भी एक बार प्रदर्शन कर चुके थे नतीजा अब तक प्रशासन उस चीज को इतना गंभीरता नहीं ले रही है। हमने लिखित रूप में भी शिकायत दी थी फिर भी निर्माण कार्य नहीं हो पा रहा है। उन्होने आगे बताया कि 20 मार्च 2021 को नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर को फेसबुक लाइव पर पहले भी समस्या के बारे में अवगत कराया था। जिसके उपरांत केवल मुख्य मार्ग ही बने।  मुख्य मार्ग बनने से बहुत से गलिया नीचे पड़ चुकी हैं जिसकी कारण पानी की निकासी नहीं हो पाती है जिससे कारण लोगों के घरों के आगे गंदगी रहती है। तकरीबन ऐसी 7-8 गलियां हैं उन गलियों के पानी का निकासी ना होने के कारण गंदगी बनी रहती है जिससे बीमारी फैलने का डर बना रहता है। बालाजी विहार में एसआरबी पब्लिक स्कूल वाली गली जो शासन प्रशासन द्वारा वार्ड 38 पार्षद राजेश देवी के वार्ड में आती है उसका तो बेहद ही बुरा हाल है। बारिश हो ना हो उस गली में नाली का पानी जो पानी लोगों के सीवर टैंकों से आता है वह भरा रहता है। जिसके कारण स्थानीय लोग इस समस्या को लेकर शासन प्रशासन से से काफी नाराज हैं। लोग अपनी अपनी गलियों से प्रदर्शन करते हुए धरना स्थल पर पहुंचे।

प्रदर्शन करने वालों में छत्रपाल, मुख्तार खान, ओमवीर सिंह, नरेंद्र चौहान, विक्रम चौहान, नथिं सिंह राघव, महिपाल, वीरेंद्र मास्टर, सुभाष, अशोक, महावीर, विक्रम, जटाशंकर, और युवा शक्ति में विशाल, सुनील, दिलकाश अली, सचिन, गुलशन, राजा, अमरजीत, आशीष, अजय, आनंद, मनीष, बेबी शर्मा, रामदुलारी सहित गंदगी के कारण घर के अन्दर रहने को मजबुर बच्चों में कबीर, गीता, सागर, गोलू, दीपक, दीपांशु आदि ने भी प्रदर्शन स्थल पर पहुंचकर अपनी नाराजगी दिखाई।

बच्चों ने शासन प्रशासन से अपील करते हुए कहा है कि अंकल जी, घर में पड़े पड़े परेशान हो रहे हैं, आप हमारी गलियों को जल्द सही करवा दीजिए।


दीप सिंह समाजसेवी

9582907177









—राजेश गिरि, अमरजीत, रोहित, प्रशान्त, नैनसिंह, सचिन, नवीन, भीम, ​अभिषेक,  दीपू, कृष्ण, राजू, राहुल, भाष्कर, रोशन, चौहान जी आदि ने बताया कि एसआरबी पब्लिक स्कूल वाली गली हमेंशा ही ऐसी रहती है और बारिश होने पर पूरी गली में आधा फुट तक पानी भर जाता है।




भविष्य में मुख्यमंत्री से व्यापारियों के हो सकती है चर्चा: जिला अध्यक्ष बालकिशन गुप्ता



दीपेन्द्र सिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। राष्ट्रीय व्यापार मंडल ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री स्वतंत्र देव सिंह जी को सम्बद्ध करते हुए भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष, सेवानिवृत आईएएस व विधानपरिषद सदस्य श्री अरविन्द कुमार शर्मा जी को व्यापारिक आयोग गठन कराने के लिए मांग पत्र सौंपा। श्री ए. के. शर्मा ने कहा आपका यह मांग पत्र यशस्वी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह जी के पास अवश्य पहुंचेगा और भविष्य में प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी जी से भी व्यापारियों के विषय की चर्चा वार्ता होगी। उन्होंने गाजियाबाद राष्ट्रीय व्यापार मंडल की टीम के द्वारा लगातार समाज हित के कार्य करते हुए व्यापारियों के हितार्थ समर्पित भाव की तारीफ़ की व पीठ थपथपाई। उपरोक्त मांग पत्र राष्ट्रीय व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष योगेन्द्र सिंह के आह्वान पर पश्चिम क्षेत्र के प्रभारी व प्रदेश महामंत्री प्रदीप चौधरी की देखरेख गाजियाबाद जिला अध्यक्ष बालकिशन गुप्ता व मेरठ मंडल अध्यक्ष अजय सिंघल के साझा नेतृत्व में सौंपा गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से संगठन के राष्ट्रीय कोर्डिनेटर राकेश शर्मा सदरपुर, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अशोक भारतीय, महानगर अध्यक्ष संजय गोयल, विरेंद्र कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।


Saturday, 11 September 2021

पार्षद मनोज गोयल द्वारा पहचान पत्र सही कराने एवं नये बनवाने के लिए कैम्प आयोजित





दीपेन्द्र सिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। वार्ड 72 स्थित जयपुरिया एनक्लेव सोसाइटी कौशांबी नए मतदाता पंजीकरण तथा किसी भी तरह की त्रुटि वोटर आई कार्ड में थी उसको सही करने के लिए एक कैंप का आयोजन किया गया क्षेत्रीय पार्षद मनोज गोयल तथा वहां की आरडब्ल्यू द्वारा यह कैंप लगाया गया विशेष रुप से सहयोगी संस्था आईडीएफसी फर्स्ट बैंक कौशांबी के लोगों द्वारा यह कार्य किया गया 125  लोगों ने इस कैंप में लाभ उठाया सभी को बैंक की तरफ से पौधे भी वितरण करें गए इस अवसर पर जयपुरिया आरडब्ल्यू के अध्यक्ष एस पी सिंह जी महासचिव शोभारानी बरनवाल जी समाजसेवी एसआर सिंह जी एसके गोयल जी  भाजपा नेता अवधेश कटिहार पूजा मेहरा सहित अन्य  क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

गणेश उत्सव में मची धूम: सिद्धि प्रधान अग्रवाल

 



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। वैशाली सेक्टर 5 की मेन मार्केट में श्री गणेश स्थापना का आयोजन रखा गया जिसमें भक्तजनों ने कोरोना काल को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग और कानून के द्वारा दी गई गार्डलाइन का पालन करते हुए भगवान श्री गणेश की स्थापना धूमधाम के साथ की  गणेश स्थापना के संयोजक भारतीय जनता पार्टी के पश्चिम क्षेत्रीय मंत्री महिला मोर्चा सिद्धि प्रधान अग्रवाल ने सभी भक्तजनों को गणेश चतुर्थी के स्थापना दिवस पर बधाई दी और सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की इस अवसर पर स्थापना करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष श्री संजीव शर्मा जी विशेष रूप से उपस्थित रहे जिन्होंने गणेश समिति के प्रत्येक कार्यकर्ता को कहा गणेश स्थापना करना एक बहुत ही पुण्य और बच्चों के लिए बुद्धि के दाताओं को विराजमान करा कर जो कार्य वैशाली निवासियों ने किया है प्रोत्साहित पूर्ण कार्य है जिससे बच्चों का भगवान के प्रति और बुद्धि के दाता गणेश जी के प्रति लगन और सेवा भाव की भावना बढ़ती है इस अवसर पर वैशाली सेक्टर 5 के सद्भावना रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी के महामंत्री राजपाल यादव जी उपाध्यक्ष धर्मा नेगी जी अनीता शर्मा जी विनय श्रीवास्तव जी विमल जी भाजपा नेत्री स्वीटी रैना जी मधु गोस्वामी जी कामनी भदोरिया जी कविता चौधरी जी योगेंद्र शर्मा जी राजीव शर्मा जी विशेष नागर जी और कई नेता गण उपस्थित रहे

Friday, 10 September 2021

राष्ट्रीय व्यापार मंडल द्वारा कोविशील्ड कोरोना वैक्सीन के कैम्प का आयोजित: पंकज त्यागी




दीपेन्द्र सिंह—समीक्षा न्यूज   

गाजियाबाद। राष्ट्रीय व्यापार मंडल द्वारा गोविंदपुरम आर के पुरम स्थित रेडिएंट पब्लिक स्कूल पर कोविशील्ड कोरोना वैक्सीन के कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प का उद्घाटन मुख्य अतिथि अजय सिंघल अध्यक्ष मेरठ मंडल आर वी एम व इनकी धर्मपत्नी अनीता सिंघल डायरेक्टर चार्म्स केसल सोसायटी के द्वारा किया गया। कैम्प में 650 की संख्या में वैक्सीन लगायी गई । उत्तर प्रदेश सरकार की वैक्सीनेशन की मुहिम को आगे बढ़ाने में सहयोग कर रहे राष्ट्रीय व्यापार मंडल के साथ कंधे से कंधा मिलाकर क्षेत्र के लोगों को तीसरी लहर की चपेट से बचाने के उद्देश्य से रेडिएंट पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल डॉक्टर विनीता त्यागी ने अपने स्कूल के प्रांगण में इस कैम्प का आयोजन किया। उद्घाटन अतिथि अजय सिंघल ने बताया डॉक्टर विनीता त्यागी ने समाज सेवा के लिए आगे आकर महिला सशक्तिकरण के लिए सन्देश भी दिया है कि आप समाज का महत्वपूर्ण अंग हैं हमें आपदा के समय में आगे बढ़कर अपनी शत प्रतिशत भागीदारी निभानी है। 

इस आयोजन में पूरी व्यवस्था को सुनियोजित तरीके से चलाने में स्कूल प्रबंधक विनय त्यागी, पंकज त्यागी, पंडित राकेश शर्मा सदरपुर, प्रदीप चौधरी, पंडित अशोक भारतीय, बालकिशन गुप्ता, जगत यादव,संजय गोयल,डॉक्टर सोनिका शर्मा, पार्षद अमित डबास हरिओम गुप्ता, राहुल कुमार,कमल शर्मा, स्कूल अध्यापिका अरुणिमा, वीना, प्रियंका, आकांक्षा श्रेया,स्वर्णिम त्यागी आदि ने सहयोग प्रदान करते हुए आयोजन में मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।

आत्महत्या की रोकथाम के लिए कार्यवाही के माध्यम से आशा पैदा करनी होगी - डॉ सुनील पांडे



स्नोवर खान—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस मनाया जाता है। प्रतिवर्ष 10 सितंबर को इंटरनेशनल एसोसिएशन फॉर सुसाइड प्रीवेंशन विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस का आयोजन करती है। इस मुहिम में आज दिनांक 10 .9.2021 को मुस्कुराएगा इंडिया के अंतर्गत एक वेविनार का विशेष सत्र आयोजित किया गया। विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस मनाने के पीछे का उद्देश्य विश्व में तेजी से बढ़ती आत्महत्या की प्रवृत्ति पर रोक लगाना है ।अक्सर बदलती लाइफस्टाइल और खुद के लिए समय की कमी लोगों में अवसाद का कारण बन रही है। कई बार बढ़ते अवसाद के कारण लोग आत्महत्या कर लेते हैं। पिछले कुछ सालों में भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में खुदकुशी की घटनाएं तेजी से बढ़ी है। मुस्कुराएगा इंडिया अभियान लोगों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के कार्यक्रमो का आयोजन 10 सितंबर से शुरू कर 10 अक्टूबर तक करेगे। जिसका आगाज आज से हो रहा है। आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ सुनील पांडे स्टेट नोडल आफिसर मेन्टल हेल्थ  उत्तर प्रदेश रहे। डॉ सुनील पांडे ने बताया कि डब्ल्यूएचओ  के अनुसार हर 40 सेकंड में एक व्यक्ति आत्महत्या कर रहा है। प्रत्येक वर्ष न जाने कितने लोग अलग-अलग कारणों के चलते मौत को गले लगा लेते हैं। हमें इस विषय पर गहन चिंतन करना चाहिए ।आज के कार्यक्रम में विशेष वक्ता रहे भाई शैली जी जो c4d स्पेशलिस्ट यूनिसेफ हैं ।आपने बताया कि लोग अलग-अलग तरह के मानसिक अवसाद से गुजरते रहे हैं ।चिंता का विषय यह है कि विश्व में 79 फ़ीसदी आत्महत्या निम्न और मध्यम वर्ग वाले देशों के लोग करते हैं ।आप ने बताया कि जब कोई इंसान मानसिक तनाव से जूझ रहा होता है उसके व्यवहार में पहले की अपेक्षा बदलाव देखने को मिलते जाते हैं। इसी अवसर पर राज्य संपर्क अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना उत्तर प्रदेश डॉ अंशुमाली शर्मा जी ने मुस्कुराएगा इंडिया के माध्यम से अपील की कि हमें युवाओं और सभी वर्गों को इस अवसाद से  निकलने में मदद करनी चाहिए। इस विषय से संबंधित कई कार्यक्रम करेंगे जैसे कुछ प्रतियोगिताओं का आयोजन पोस्टर, स्लोगन ,समूह चर्चा द्वारा लोगों में जागरूकता का प्रचार प्रसार करेंगे ।हम अपने सभी काउंसलर्स के द्वारा एक अच्छे सामाजिक नागरिक होने के दायित्व निर्वहन करते हुए इस अवसाद को रोकने का प्रयास करेंगे ।हम सभी स्वास्थ्य संबंधित कार्यक्रमों को 10 अक्टूबर तक आयोजित करते रहेंगे। इस वेबीनार में डॉ  नीलम बेहरे, डॉ रश्मि सोनी, डॉ प्रकाश चौधरी , एकता चौहान ,डॉ शैलजा दिक्षित ,डॉ संजीव शर्मा ,डॉ संध्या आदि मौजूद रहे।

"10 दिवसीय आयोजित 10 सितंबर विनायक चतुर्थी से 19 सितंबर 2021अनन्त चतुर्दशी तक "




दीपेन्द्र सिंह—उप सम्पादक

समीक्षा न्यूज  

पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुये इस वर्ष भी महोत्सव बहुत भव्यता से नही बल्कि सूक्ष्म रूप से रखा गया है पिछले गत 25 वर्षो से महाराज श्री के अध्यक्षता मे पूर्ण प्रयास से बहुत भव्य रूप से मानना प्रारम्भ हुआ है अभी 2 वर्षो से कोरोनो को देखते हुये सूक्ष्म रूप से मानाया जर हा है परम्पराओं का निर्वहन करते हुये इस वर्ष भी भगवान श्री गणेश का पूजन एवं 11000 लड्डू का भोग लागाया जायेगा जिसमे प्रतिदिन 1100 लड्डू का भोग लगेगा आज श्री दूधेश्वर नाथ मन्दिर प्रांगण मे पूज्य गुरूदेव श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के पावन सानिध्य एवं अध्यक्षता मे  प्रातःकाल 9 बजे भगवान श्री गणेश का मूर्ति प्राणप्रतिष्ठा हुई अभिषेक पूजन हुआ ,1100 लड्डू का भोग लगाया गया गणेश जी के 1008 नामो.से दुर्वा एवं भगवान गणपति बप्पा को अतिप्रिय मोदक से अर्चन किया गया 9 दिवसीय श्री दूधेश्वरनाथ गणपति लड्डू महोत्सव के यजमान श्री दूधेश्वर गण भगवान दूधेश्वर का मन्दिर जीर्णोद्धार कराने वाले सदैव धार्मिक कार्य करने वाले मन्दिर विकास समिति के अध्यक्ष धर्मपाल गर्ग जी ,श्रीमति गिन्नी गर्ग जी ,अनुज गर्ग  आदि महोत्सव के प्रसाद पूजन सभी मे धर्मपाल गर्ग जी के पूर्ण सहयोग से प्रधान व्यवस्था श्रृंगार सेवा समिति के अध्यक्ष विजय मित्तल जी जी द्वारा है ,पूजन मे प्रधानआचार्य डा कैलाश नाथ तिवारी जी पी एच डी इटावा,दूधेश्वर वेद विद्यालय के प्राचार्य तोयराज उपाध्याय जी ,ऋग्वेदाचार्य विकास पाण्डेय जी ,यजुर्वेदाचार्य नित्यानंद आचार्य जी ,सामवेदाचार्य मुकेश शुक्ल जी ,विद्यार्थियों के साथ प्रतिदिन प्रातःकाल 7 बजे से 9 बजे.तक मध्यान्ह 9.बजे से 11 बजे तक स सांकाल 4 बजे से 6 बजे तक त्रिकाल भगवान गणपति बप्पा का पूजन अर्चन होगा ,19 सितंबर छोटा हरिद्वार मुरादनगर श्री दूधेश्वर घाट पर मूर्ति विसर्जन के साथ उतसव सम्पन्न होगा ।

पार्षद मनोज गोयल ने किया सड़कों का निर्माण कार्य प्रारंभ



दीपेन्द्र सिंह—उप सम्पादक

समीक्षा न्यूज   

गाजियाबाद। वार्ड 72 के पार्षद मनोज गोयल द्वारा वैशाली सेक्टर 1 कामना गली नंबर 2 पार्क के आसपास की सड़कों का निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया काफी बरसों के बाद इन सड़कों का निर्माण कार्य हो रहा है इससे पहले यहां पर पानी की पाइप लाइन भी डाली गई ताकि गंदे पानी से यहां के निवासियों को राहत मिले इस कार्य का शुभारंभ समाजसेवी नारायण झा द्वारा  नारियल छोड़कर मिठाई बांटकर किया गया क्षेत्रीय निवासियों द्वारा पार्षद मनोज गोयल जी का फूल माला से स्वागत किया गया  इस कार्य करने से क्षेत्र वासियों में खुशी की लहर है इस अवसर पर डॉक्टर एसएन शर्मा भाजपा नेता अवधेश कटिहार श्याम सुंदर सिंह समाजसेवी के एल शर्मा दुष्यंत गौतम सुरजीत सिंह नेगी महेश कांत शेर सिंह किरण राणा पार्वती नेगी बबीता मनीषा मुन्नी देवी पिंकी सिंह रेखा सीमा जैन सहित क्षेत्र के  निवासी उपस्थित रहे

" लोनी मे पधारे प्रभु श्री गणेश "




दीपेन्द्र सिंह—उप सम्पादक

समीक्षा न्यूज 

आज दिनांक 10/09/2021 को 100फुटा रोड बलराम नगर मे गणेश चतुर्थी के अवसर पर पूर्व सभासद कालीचरण गर्ग के निवास स्थान पर श्री गणेश महाराज की मूर्ति स्थापित की गयी तथा भंडारे का आयोजन किया ।

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी की लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने भी पंडाल मे पँहुचकर पूजा अर्चना की तथा प्रसाद वितरित एवं ग्रहण किया । 

पंडाल मे सभी सदस्यों के दूारा रंजीता धामा का फूल-माला पहनाकर स्वागत किया ।

रंजीता धामा ने बडे ही प्रेम-भाव से विघ्नहर्ता श्री गणेश भगवान की पूजा की तथा ज्योति प्रज्जवलित की तथा सभी के लिये मंगल कामना की ।

इस अवसर पर पूर्व सभासद कालीचरम गर्ग, सभासद रोहित भारद्वाज, विकास गर्ग, डाक्टर कैलाश,विनोद मित्तल, जयवीर, आकाश गौतम, राकेश गुप्ता सहित सैकड़ों की संख्या मे श्रद्धालु उपस्थित रहे ।

"राष्ट्र निर्माण में शिक्षक की भूमिका" पर गोष्ठी सम्पन्न



धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

शिक्षक शिष्यों के माध्यम से भविष्य का निर्माण करता है -आचार्य हरिओम शास्त्री

अंधेरे में प्रकाश की लो जलाता है शिक्षक-हरिचंद स्नेही

गाजियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में "राष्ट्र निर्माण में शिक्षक की भूमिका" पर ऑनलाइन गोष्ठी का आयोजन किया गया।यह कोरोना काल में 278 वां वेबिनार था।

वैदिक विद्वान आचार्य हरिओम शास्त्री ने कहा कि शिक्षक, अध्यापक और आचार्य ये तीनों ही मनुष्य निर्माण का कार्य करते हैं। एक शिक्षक व आचार्य अपने जीवन काल में असंख्य शिष्यों के निर्माण का पुण्य कार्य करता है। सांख्य दर्शनकार महर्षि कपिल कहते हैं कि उपदेश्योपदेष्टृत्वात् तत्सिद्धि:। इतरथान्ध परम्परा।। अर्थात्-जब तक संसार व समाज में योग्य शिक्षक, अध्यापक और आचार्य होते हैं तब तक उपदेश व शिक्षा की सफलता होती है। परन्तु इनके न रहने पर केवल अंधपरंपराएं‌ ही चलती हैं। स्वामी दयानन्द सरस्वती जी ने सत्यार्थ प्रकाश के द्वितीय समुल्लास में शतपथ ब्राह्मण का उदाहरण देकर कहा है -मातृमान् पितृमान् आचार्यवान् पुरुषो वेद।। अर्थात् श्रेष्ठ माता, श्रेष्ठ पिता और श्रेष्ठ आचार्य की आज्ञा पालन करके मनुष्य ज्ञानी और उत्तम बनता है। प्रत्येक सफल और महान् व्यक्तियों की सफलता के पीछे उनकेे श्रेष्ठतम गुरुओं का महान आध्यात्मिक योगदान होता है। जैसे-श्रीराम जी के निर्माण में गुरु वशिष्ठ और विश्वामित्र जी का, श्री कृष्ण जी के निर्माण में गुरु सन्दीपनी जी का, सम्राट चन्द्रगुप्त मौर्य के निर्माण में गुरु विष्णुगुप्त "चाणक्य"का, स्वामी दयानन्द जी के निर्माण में प्रज्ञाचक्षु गुरु विरजानन्द सरस्वती जी का, स्वामी श्रद्धानंद जी के निर्माण में उनके गुरु स्वामी दयानन्द जी का, स्वामी विवेकानन्द जी के निर्माण में गुरु रामकृष्ण परमहंस जी का।

स्वामी दयानन्द जी महाराज ने प्रत्येक व्यक्ति को दैनिक करने योग्य पंच महायज्ञ में चौथा यज्ञ अतिथि यज्ञ रखा है। यह यज्ञ गुरुओं, शिक्षकों व आचार्यों की सेवा शुश्रुषा प्रतिदिन करने की प्रेरणा देता है। इससे शिक्षकों व आचार्यों के साथ गृहस्थी शिष्यों का भी मान-सम्मान बढता है। अपने जीवन में एक माता पिता मिलकर अपने कुछ बच्चों का पालन-पोषण करते हैं परन्तु एक शिक्षक अपने जीवन में अपने त्याग, तपस्या और शिक्षा तथा आचरण से असंख्य शिष्यों का डडबनिर्माण करता है। अतः अथर्ववेद के वाचस्पति सूक्त में प्रार्थना की गई है- पुनरेहि वाचस्पते देवेन मनसा सह। कि "हे वाणी के स्वामी अध्यापक शिक्षक और उपदेशक,आप दिव्य मन के साथ मेरे घर आओ।"

अध्यक्षता करते हुए आर्य नेता हरिचंद स्नेही ने कहा कि शिक्षक अंधकार में प्रकाश की लो जलाता है । वह राष्ट्र का भविष्य तय निश्चित करता है ।

मुख्य अतिथि शिक्षाविद राज गुलाटी ने शिक्षक की त्याग, तपस्या पर प्रकाश डाला कि वह कच्ची मिट्टी को सवांर कर नया रूप प्रदान करता है ।

केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने संचालन करते हुए कहा कि आज शिक्षकों को सम्मान प्रदान करने की आवश्यकता है वही राष्ट्र की नीव के पत्थर है ।

राष्ट्रीय मंत्री प्रवीण आर्य ने कहा कि आदर्श गुरु विरजानंद जी ने महर्षि दयानंद का निर्माण किया।

गायिका रजनी गर्ग, रजनी चुघ, किरण सहगल, ईश्वर देवी,प्रवीना ठक्कर, रवीन्द्र गुप्ता, कुसुम भंड़ारी, जनक अरोड़ा, चंद्र कांता आर्या,प्रतिभा कटारिया ने मधुर भजन सुनाये ।

समाज में चेतना जागृत करने में एन एस एस व पत्रकारिता का अमूल्य योगदान है- प्रो संजय द्विवेदी



स्नोवर खान—समीक्षा न्यूज 

आजादी का अमृत महोत्सव इंडिया @75 के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना, उत्तर प्रदेश ने  स्वतंत्रता  संग्राम की शानदार  विरासत को आत्मसात करने के लिए पांच दिवसीय  विशेष कार्यक्रम आरंभ किया।  महोत्सव के प्रथम दिन "आजादी की कहानी, हिंदी पत्रकारिता की जुबानी " विषय पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा, उत्तर प्रदेश शासन रहे।  श्री सुभाष चंद्र शर्मा का परिचय एवं स्वागत एन एस एस, राज्य संपर्क अधिकारी एनएसएस यू पी, डॉ अंशुमलि शर्मा द्वारा किया गया।

आजादी में पत्रकारिता के योगदान के बारे में बताते हुए श्री शर्मा ने कहा कि समाचार पत्रों द्वारा लोगों में राष्ट्रप्रेम की भावना को बढ़ाने का और समाजिक कुरीतियों के खिलाफ अलख जगाने का कार्य समाचार पत्रों, पत्रिकाओं द्वारा किया गया।  उस समय पत्रकार अपनी बातों को बड़ी बेबाकी से रखते थे । कानपुर के निकट बिठूर स्थित संग्रहालय में संग्रहित  गणेश शंकर विद्यार्थी के प्रतिष्ठित समाचार पत्र प्रताप के पुराने अंको में स्वयं सेवकों को आजादी के संघर्ष की गाथा देखने को मिलेगी। उल्लेखनीय है कि भगतसिंह के कांतिकारी जीवन की शुरुआत प्रताप से हुई थी। आज का दौर सोशल मीडिया का है। हम सभी को सोशल मीडिया का सकारात्मक उपयोग  करना चाहिए । हमें अपने संविधान प्रदत्त अधिकारों के साथ कर्तव्यों का भी ध्यान रखना चाहिए और अपनी आजादी का सम्मान करना सीखना चाहिए।

कार्यक्रम का शुभारंभ एन एस एस उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के क्षेत्रीय निदेशक डॉ अशोक श्रोती के उद्बोधन से हुआ । उन्होंने भारत की आजादी के 75 वर्ष  के अवसर पर अमृत उत्सव के पर्व पर संकल्प लेने का आह्वान किया और भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम "फ्रीडम रन फॉर फिट इंडिया " को सफल बनाने को प्रेरित किया।

भारतीय जनसंचार संस्थान नई दिल्ली के निदेशक प्रोफेसर संजय द्विवेदी का संक्षिप्त परिचय एवं स्वागत डॉ एकता चौहान द्वारा किया गया ।  प्रोफ़ेसर द्विवेदी ने आजादी के आंदोलन में पत्रकारिता के आदर्शो का उल्लेख करते हुएं बंगाल गजट से आरंभ कर स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान प्रकाशित पत्रों की भूमिका को रेखांकित किया।  राम मोहन राय, भारतेंदु हरिश्चंद्र, से लेकर गणेश शंकर विद्यार्थी, माधव  सप्रे के साथ साथ राष्ट्रीय नायकों गांधी, लोकमान्य तिलक आदि का उल्लेख करते हुए स्वतंत्रता आंदोलन में इनके योगदान पर अपना व्यक्तव्य रखा। आज के महत्व पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि अमृत महोत्सव का यह क्षण बहुत ऐतिहासिक है । राष्ट्रीय सेवा योजना और पत्रकारिता के उद्देश्य में काफी समानता है । दोनों का उद्देश्य समाज की सेवा करना, चेतना जगाना व मार्गदर्शन करना है। अब हम सभी को आजाद भारत के 75 साल के बाद आगे आने वाले वर्षों को स्वर्णिम बनाना है।

 प्रश्नोत्तर सत्र में एनएसएस वॉलिंटियर्स मुस्कान,   सनोवर खान, दिग्विजय कुमार ने आज के समय में पत्रकारिता की प्रासंगिकता, प्रिंट मीडिया बनाम सोशल मीडिया ,आजादी से पहले पत्रकारिता की स्थिति आदि से संबंधित प्रश्न पूछे जिनके प्रोफेसर द्विवेदी ने बड़े ही प्रभावशाली व सारगर्भित उत्तर देकर संतुष्ट किया। 

महोत्सव की श्रंखला के क्रम में होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा डॉ संध्या द्विवेदी ने रखी , इसके अंतर्गत क्विज, वेशभूषा प्रतियोगिता एवं अनकही कहानी प्रतियोगिता के बारे में विस्तृत जानकारी दी ।

कार्यक्रम के अंत में डॉ प्रकाश चौधरी ने सभी आगंतुकों ,प्रोग्राम अफसर व वॉलिंटियर्स को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया।

बेरोजगारी और महंगाई ने तोड़ दी मजदूरों की कमर: भारतीय मजदूर संघ



समीक्षा न्यूज संवाददाता

लोनी। कोरोना के महामारी के लगातार फैलने के बाद औद्योगिक गतिविधियों में गिरावट, बढ़ती हुई बेरोजगारी व वेतन कटौती और अब आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में बढ़ोतरी सामान्य जन हो बुरी तरह प्रभावित कर रही है उपभोक्ता महंगाई आम जनता के साथ-साथ श्रम को कर्मचारियों को विशेष तौर पर प्रभावित कर रही है विगत 18 माह से महंगाई दर 6% की सीमा पार कर चुकी है जबकि पिछले 5 वर्षों में महंगाई दर 3 से 5% के बीच रही। खाद पदार्थों एवं दवाइयों के मूल्यों में तीव्र वृद्धि ने जनता एवं श्रमिकों कर्मचारियों का जीवन कठिन बना दिया है अंतर्राष्ट्रीय मूल्यों में बढ़ोतरी के नाम पर देश में खाद तेलों की कीमतें बढ़ाई जा रही है सरकार को यह अनचाही आयातित महंगाई पर नियंत्रण करना चाहिए कंपनियां उपभोक्ताओं को लूटने के लिए कालाबाजारी करके मौके  का अनुचित फायदा उठा रही हैं केंद्र सरकार द्वारा अत्यावश्यक वस्तु अधिनियम के धारा।3,1 मे से खाद्य तेल तिलहन दलहन प्याज और आलू को मुक्त कर दिया गया है सरकार की भावना किसानों की मदद के लिए हो सकती है परंतु इसका लाभ सटोरियों और काला बाजार यो ने उठाया और बाजार के इसकी कृतिम कमी करके मूल्यों में अत्यधिक वृद्धि भी की है

कच्चे तेल धातु आज की कीमतों में बढ़ोतरी आवश्यक वस्तुओं के मूल्यों की बढ़ोतरी का कारण है देश में भवन निर्माण कार्य महंगा होता जा रहा है।

भारतीय मजदूर संघ लोनी गाजियाबाद के जिला मंत्री विजेंद्र, महावीर महतो, दीपक कुमार मीडिया प्रभारी और लोनी नगर अध्यक्ष देवेंद्र कुमार नगर मंत्री नरेश पांचाल कोषाध्यक्ष पिंटू जी कार्यालय मंत्री अच्छे लाल जी संयुक्त मंत्री जीतू कुमार मीडिया प्रभारी अक्षय कुमार अन्य कार्यकर्ताओं के साथ उपस्थित रहे।

कोरोना वैक्सीन के कैम्प का आयोजित



समीक्षा न्यूज संवाददाता

गाजियाबाद। वैश्य धर्मशाला मंदिर के पास नया गंज पर राष्ट्रीय व्यापार मंडल द्वारा कोविशील्ड कोरोना वैक्सीन के कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प का उद्घाटन मुख्य अतिथि राजेंद्र मित्तल मेदीवाले प्रतिनिधि राज्यमंत्री विधायक अतुल गर्ग व भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ महानगर संयोजक अनुज मित्तल के द्वारा किया गया।

कैम्प में 550 की संख्या में वैक्सीन लगायी गई । वैक्सीनेशन को उत्सव की तरह मनाते हुए राष्ट्रीय व्यापार मंडल ने कोरोना से बचाव हेतू वैक्सीन लगवाने का निवेदन किया जनता को डेंगू से बचने के लिए अपने आसपास पानी जमा न होने के प्रति जागरुक करते हुए कूलर गमले आदि का पानी बदलते रहने का निवेदन किया।

इस आयोजन में पूरी व्यवस्था को सुनियोजित तरीके से चलाने में मेडिकल इंचार्ज डॉक्टर पवन कुमारी,पंडित राकेश शर्मा सदरपुर, प्रदीप चौधरी,पंडित अशोक भारतीय, जिलाध्यक्ष बालकिशन गुप्ता, मुनींद्र आर्य, संजय गोयल,डॉक्टर सोनिका शर्मा, संदीप त्यागी रसम, वरिष्ठ समाज सेवी डॉक्टर विनीता त्यागी,अनिल सिंघल,भरत वत्स, सुरेश सिंह, विनोद सर्वोदय, नीरज भारद्वाज, अरूण सिंह, विपुल शर्मा, कमल शर्मा , अजीत गौतम,विपिन मित्तल, लवी गर्ग, प्रमोद गुप्ता, निखिल भंडारीआदि ने सहयोग प्रदान करते हुए आयोजन में मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।

अनुसूचित मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य बने प्रबल प्रताप



दीपेन्द्र सिंह—उप सम्पादक

समीक्षा न्यूज  

गौतमबुद्धनगर। नोएडा महानगर बीजेपी में मंडल में उपाध्यक्ष रहे बाद मे अनुसूचित मोर्चा के जिला महामंत्री रहे अब प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनुसूचित मोर्चा भाजपा उत्तर प्रदेश में दायित्व मिलने पर बीजेपी नेता प्रबल प्रताप ने शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया और कहां जो हमें जिम्मेदारी मिली है पार्टी की ओर से हम उसका निर्वाह बड़े ही नैतिकता से भरपूर करने के कटिवध है स्थानीय जनता ने भी खुशी व्यक्त की अपने नेता के प्रति जिसमे उन्होनें अपने नेता को बधाई व शुभकामनायें दी ।।

यतेंद्र नागर को प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा में कार्यसमिति सदस्य नियुक्त




दीपेन्द्र सिंह—उप सम्पादक

समीक्षा न्यूज   

गाजियाबाद। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कद्दावर वरिष्ठ भाजपा नेता यतेंद्र नागर को प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा में कार्यसमिति सदस्य के रूप महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दे कर उत्तरप्रदेश प्रदेश में किसान राजनीति को नई धार देने का प्रयास है।

वरिष्ठ भाजपा नेता यतेंद्र नागर दो बार भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य रहे हैं एवं मुंबई, उत्तराखंड, चंडीगढ़, जम्मू एवं कश्मीर एवं अंडमान निकोबार में प्रभारी के रूप में संगठन को मजबूत किया है।

पूर्व में भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग ठाकुर एवं पूनम महाजन भी यतेंद्र नागर की ज़मीन पर उतर कर संगठन के विस्तार की सांगठनिक कुशलता के कायल रहे हैं।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गरमा रही किसान राजनीति में यतेंद्र नागर भाजपा का एक मजबूत चेहरा हैं जो कि प्रदेश की किसान राजनीति के समीकरण में सकारात्मक बदलाव में सक्षम हैं।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से 30 वर्षों की परिपक्व राजनैतिक पारी की शुरुआत करने वाले यतेंद्र नागर एम एम एच कॉलेज ग़ाज़ियाबाद छात्र संघ अध्यक्ष रहे हैं औऱ लंबे समय से युवाओं ,किसानों ,गरीबों की लड़ाई लड़ते रहे हैं।

यतेंद्र नागर गुर्जर जागृत मिशन एवं दुधेश्वर सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप  समाजसेवा के क्षेत्र.में लंबे समय से अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं।

शिवपुरी चौड़ा खरंजा शिव डेरी पर नवनियुक्त उत्तर प्रदेश किसान मोर्चा कार्यसमिति सदस्य   भाजपा के कर्मठ जुझारू नेता यतेंद्र नागर को नए दायित्व मिलने पर भव्य स्वागत किया गया। 

स्वागत में श्री जतन भाई डेरी वाले , अनिल शर्मा जी  राजकिशोर हिन्दू ,अशोक कुमार राणा वरिष्ठ समाज सेवी , पवन तोमर , राकेश शिशोदिया,अनमोल चौधरी, महेंद्र यादव ,भोला पंडित ,सतीश दीक्षित, बॉबी भइया, संजय प्रजापति, रवि ठाकुर, बंटी ,

सूर्या पंडित, विकाश सैनी, तरुण राजपूत ,हिन्दू रोहित,सचिन, पुनित, राजू,करण, हर्ष, गौरव पंडित, मनीष भाटी, मन्नू ठाकुर मयंक आदि लोग उपस्थित रहे

यतेंद्र नागर ने शीर्ष नेतृत्व एवं संगठन को नई जिम्मेदारी के लिए आभार व्यक्त किया दिया एवं  शीर्ष नेतृत्व एवं संगठन की उम्मीदों पर खरे उतरने के लिए पूरी ऊर्जा के साथ सकारात्मक परिणाम के लिए आश्वत किया।

श्रीदुधेश्वरनाथ मन्दिर में गणपति लड्डू महोत्सव प्रारम्भ



दीपेन्द्र सिंह— उप सम्पादक

समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। गाजियाबाद स्थित श्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मंदिर में शुक्रवार से गणेश उत्सव मे कोविड-19 कि तीसरी लहर के हालत देखते हुए  सुक्ष्म रुप से मनाया जायेगा तथा लोगों को ज्यादा इकट्ठा नहीं होने दिया जायेगा कल भाद्रपद कि शुक्ल चतुर्थी के दिन सर्वप्रथम श्री गणेश महाराज की स्थापना से किया जायेगा जिसमें गणेश महाराज की  की स्थापना मन्दिर श्रीमहन्त नारायणगिरी जी महाराज एवं मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष धर्म पाल गर्ग एवं पत्नी गिन्नी देवी गर्ग जी द्वारा की जायेगी ।

 मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष  धर्मपाल गर्ग जी ने बताया कि  गणेश चतुर्थी पर अगर सिद्धि विनायक की पूजा की जाए, तो ज्यादा लाभकारी होता है. सिद्धि विनायक की चार भुजाएं हैं. उनके दोनों पत्नियां  रिद्धि-सिद्धि  भी विराजमान हैं. सिद्धि विनायक के ऊपर हाथ में कमल और अंकुश होता है. वहीं, नीचे के हाथ में मोतियों की माला होती है. दूसरे हाथ में मोदक  से भरा पात्र होता है. धार्मिक मान्यता है कि सिद्धि विनायक की पूजा से लोगों के सभी विघ्न दूर हो जाते हैं. इतना ही नहीं, घर में सुख, समृद्धि और शांति स्थापित होती है. 

इस मौके पर मंदिर परिसर में गणपति महाराज की सोशल डिस्टेंस के साथ पुजा अर्चना की  जायेगी एवं प्रतिदिन लड्डू का भोग लगाया जायेगा इस दौरान एक एक भक्त भगवान गणेश की पूजा अर्चना कर पुण्य की प्राप्ति करेंगे

श्रीमहंत नारायण गिरिजी महाराज अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीपचंदशनाम जूना अखाड़ा ने बताया कि श्रीदुधेश्वरनाथ मन्दिर में  गणेश चतुर्थी पर महाराष्ट्र कि तरह हर वर्ष कि भाति इस वर्ष सूक्ष्म रूप से मनाया जायेगा  दूधेश्वर मे भी गणपति कि विशेष पुजा अर्चना के साथ गणेश जी कि स्थापना 10 सितंबर को प्रातःकाल 11 बजे कि जायेगी एवं शाम 4बजे से 6 बजे तक  जिसमे गणेश जी का पुजन एवं भोग लगाने के लिए 11000 लडडूयो का भोग लगाया जायेगा जो कि जिसमे आटा ,चीनी ,देस घी,बूरादा,खोपरा,बेसन,गोद,पंचमेवा,गोंद,इलाईची ,आदि से तैयार किया जायेगा। मन्दिर के पीठाधीश श्रीमहन्त नारायणगिरि जी महाराज एवं मन्दिर विकास समिति के अध्यक्ष श्री धर्मपाल गर्ग व दुधेश्वर वेद विध्यापीठ के आचार्य कैलाश नाथ तिवारी जी इटावा एवं छात्रों द्वारा मन्त्रोच्चारण साथ स्थापना  प्रतिदिन सुबह 8 बजे से 11बजे तक मन्त्रोच्चार के साथ दुर्बा सहस्त्रनाम  से पुजन अर्चना कर लडडू का भोग लगाया जायेगा  यह कार्यक्रम नौ दिन तक चलेगा 10तारीख से प्रारंभ होकर 19 सितम्बर को सम्पूर्ण होगा जो प्रतिदिन 1100 सुबह शाम  लडडू का भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया जायेगा  एवं 19 सितम्बर को सवेरे मूर्ति का विर्सजन किया जायेगा  जिसमे     विजय मित्तल अध्यक्ष श्रुगार सेवा समिति  कार्यकर्ताओं द्वारा व्यवस्था कि जायेगी  जिसमे प्रतिदिन गणपति लडडू का भोग लगाया जायेगा एवं प्रसाद वितरण किया जायेगा ।