Friday, 17 September 2021

विश्वकर्मा महाराज की पूजा भारत में ही नहीं पूरे विश्व में की जाती है: रामदुलार यादव





धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

गाजियाबाद। दुर्गा इंटरप्राइजेज जी0 टी0 रोड, साहिबाबाद परिसर में “महिर्ष विश्वकर्मा भगवान” का पूजा कार्यक्रम आयोजित किया गया। राम अवतार ठेकेदार ने आयोजन किया, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राम दुलार यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हो पूजा में भाग लिया, रामविलास पासवान, राजदेव, अमरदीप, रामकरण, संजय पासवान, मंजू पासवान, शोभा पासवान, महिला उत्थान संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिंदु राय ने भी पूजा की। संजीव राय एडवोकेट, अंशु पासवान ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। पूजा के पश्चात भोजन भंडारा प्रसाद सैकड़ों लोगों ने ग्रहण कर भगवान विश्वकर्मा को स्मरण किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सपा के वरिष्ठ नेता पूर्व कार्यकारिणी सदस्य उ0 प्र0 रामदुलार

यादव ने विश्वकर्मा पूजा अर्चना के बाद श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए सभी को बधाई दी तथा सुख, समृद्धि, संपन्नता की कामना की, और कहा कि विश्वकर्मा महाराज की पूजा भारत में ही नहीं पूरे विश्व में जहां भी भारतवासी हैं, बड़े ही धूमधाम से मनाई जाती है, आज स्टील व्यापारी, उद्योगपति अपने इंडस्ट्री में, इन्फ्रास्ट्रक्चर का काम करने वाले बिल्डिंग ठेकेदार तथा मिस्त्री समेत सभी प्रकार के कारीगर जो लोहे से संबंधित कार्य करते हैं, विश्वकर्मा पूजा धूमधाम, हर्षोल्लास से मनाते हैं, भगवान विश्वकर्मा देवताओं के शिल्पकार और वस्तुकार के प्रथम उच्च कोटि के अभियंता रहे। भगवान कृष्ण ने अपने मित्र सुदामा के महल को शीघ्र बनाने और उन्हें समर्पित करने में विश्वकर्मा जी से ही पूर्ण सहायता ली, तथा बहुत कम समय में भव्य भवन बना दिया। आज हमें इस अवसर पर भगवान विश्वकर्मा जी से प्रेरणा लेकर उच्च कोटि की इंडस्ट्रीज लगानी चाहिए तथा भवन निर्माण में उच्च गुणवत्ता पूर्ण सामग्री का प्रयोग कर भव्य भवन निर्मित करना चाहिए। उद्योग धंधे, भवन निर्माण में, लाखों लोगों को रोजगार मिलता, आज आर्थिक मंदी से भवन निर्माण और उद्योग धंधे चौपट हो गए, 12 करोड़ से अधिक लोग वैश्विक महामारी कोरोना में बेरोजगार हो गए, हर वर्ग तबाह हो गया, भगवान विश्वकर्मा जी को आधुनिक टेक्नोलॉजी से प्रेरणा ले सृजन के हर क्षेत्र में अधिक से अधिक काम करने की

आवश्यकता है तभी इस आर्थिक मंदी से निकल सकते हैं। कार्यक्रम में शामिल रहे:- विनोद, दिनेश, तन्नु, लोकेश, सुशीला, मान कुमारी, कुसुम, जुला देवी, सुनीता, इमरत, उर्मिला, राकेश आदि शामिल रहे।

बाल किशन गुप्ता के आह्वान पर राष्ट्रीय व्यापार मंडल ने वैक्सीनेशन को दी रफ्तार




धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। नर सेवा नारायण सेवा को चरितार्थ करते हुए राष्ट्रीय व्यापार मंडल गाजियाबाद द्वारा जिलाध्यक्ष बाल किशन गुप्ता के आह्वान पर प्रदेश महामंत्री प्रदीप चौधरी व पश्चिम उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष अशोक भारतीय के नेतृत्व में 17 सितं. दिन शुक्रवार को जनपद गाजियाबाद में चार जगहों पर अलग-अलग निशुल्क वैक्सीनेशन कैंप लगाए गए । पहला वैक्सीनेशन कैम्प राजनगर सेक्टर पांच स्थित आर्य समाज मंदिर के प्रांगण में विनीत शर्मा व सत्यवीर चौधरी के संयोजन में लगा। दूसरा कैम्प सिहानी मेन रोड स्थित शहीद मैमोरियल विद्या केन्द्र में मदन शर्मा व स्वरूप चंद शर्मा के संयोजन में तीसरा कैम्प राजेंद्र नगर इंड एरिया गली नम्बर तीन में व्यापार मंडल के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष के के शर्मा के कार्यालय पर उनकी व विकास चुघ के संयोजन में तथा चौथा कैम्प वैशाली सेक्टर 3 में पत्रकार अरुण कुमार त्रिपाठी के संयोजन में लगाया गया।

 सभी कैंपो में लगभग 2240 डोज कोविशील्ड वैक्सीन की लगाई गई। राष्ट्रीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय कोर्डिनेटर पंडित राकेश शर्मा सदरपुर के द्वारा प्रदेश महामंत्री प्रदीप चौधरी ,जिलाध्यक्ष बालकिशन गुप्ता, पश्चिम उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक भारतीय,महिला जिलाध्यक्ष डॉक्टर सोनिका शर्मा, साहिबाबाद विधानसभा अध्यक्ष प्रवीण भाटी को साथ लेकर सभी कैम्प में व्यवस्थाओं का जायजा लेकर जनता को सहयोग करने का सराहनीय प्रयास किया गया।

कैम्प की व्यवस्था में स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम के साथ ओम दत्त कौशिक, नवीन शर्मा,विरेंद्र कंडेरे ,अनुज राघव, मनीष मित्तल, नीरज त्यागी, गोल्डी, ओम प्रकाश भोला,अभिजीत मुखर्जी, पार्षद नीलम भारद्वाज,ठाकुर सुखबीर सिंह मोहित शर्मा उमेश चंद हिमांशु शर्मा अनिल शर्मा प्रवीण कसाना शिवकुमार दयाल शर्मा प्रेम प्रकाश त्रिपाठी राजीव कुमार सूर्य प्रकाश अजय कुमार त्रिपाठी , नरेश चौहान,अनिल जुल्का,सुनील कुमार, जुगेंद्र चौधरी, लोकेश गुप्ता, विशाल चौहान आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

पप्पु पहलवान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस स्वच्छता दिवस के रूप में मनाया




धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष संजीव शर्मा महानगर महामंत्री पप्पु पहलवान के द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य मे सेवा सप्ताह के दौरान स्वच्छता अभियान वार्ड 78 मे सद्भावना सोसाइटी की सर्विस लेन 952 से 998 में चलाया गया। जिसमे स्वछता अभियान संयोजक मनोज शर्मा सह संयोजक प्रेम त्यागी सह संयोजक अनिल शर्मा सद्भावना सोसायटी अध्यक्ष विनोद चौधरी जी राजेश शर्मा मुनीश चौधरी निशा चौहान केशव सक्सेना आरपी सिंह आदित्य उदयवीर चौधरी अनिल शर्मा प्रियंका सोलंकी दिनेश माथुर ज्ञानेश गुप्ता पवन सक्सेना प्रतीक माथुर उपस्थित रहे। देश के प्रधानमंत्री के माध्यम से महानगर महामंत्री पप्पु पहलवान के द्वारा क्षेत्र को स्वच्छ और स्वस्थ रखने का बीड़ा उठाया गया है। 

प्रधानमंत्री का जन्मदिन सपा नेता मनमोहन गामा ने महंगाई व वेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया




धनसिंह—समीक्षा न्यूज    

गाजियाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 71 वां जन्मदिन को समाजवादी पार्टी साहिबाबाद महंगाई व वेरोजगारी दिवस के रूप में सपा जिला उपाध्यक्ष प्रभारी साहिबाबाद पं मनमोहन झा गामा के नेतृत्व में  मनाया गया, महंगाई व वेरोजगारी दिवस पर खाली सिलेंडर हाथों में ले पैदल मार्च के दौरान कार्यकर्ताओ ने नारे लगाए बहुत हुई महंगाई की मार, नही चाहिए भाजपा सरकार, प्रदर्शन के दौरान पं मनमोहन  झा गामा ने आदरणीय प्रधानमंत्री जी को 71 वे जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी आपके द्वारा दिए गए सिलेंडर में जादू है,गैस जलाने की आवश्यकता नही पड़ती बस आपके द्वारा दिए गए राशन को सिलेंडर के पास ले जा कर कहना होता है मोदी जी का राशन है बस क्या रोटी तैयार ,धन्यवाद आपको मोदी जी,जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई,आभार,आप हमें युही जुमला सुनाते रहो, मैं रो रो कर आपको बधाई देता रहूँ।।

प्रदर्शन के दौरान मुख्यरूप से रोहित माथुर पंडित दीपक शर्मा मुदस्सिर खान फहीम कसार ,नसीम अहमद टीकाराम वासने,उस्मान मलिक,अजमत मलिक,ज्वाला सिंह,वीरू मिश्रा, राकेश गुप्ता,अमित कुमार,मोनू गुप्ता,रईस अंसारी, आदिल कुरेशी इकराम मंसूरी यूनुस सिद्दीकी, जब्बार मलिक पूर्व मीडिया प्रभारी सपा आदि मौजूद रहे।

भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कश्यप ने किया प्रदेश कार्यसमिति की बैठक कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण




धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

अयोध्या। अवध विश्वविद्यालय में होने वाली भाजपा पिछड़ा मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को ऐतिहासिक बनाने की तैयारियों में भाजपा संगठन जुट गया है। विश्वविद्यालय के संतकबीर सभागार का पिछड़ा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व सांसद नरेन्द्र कश्यप ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने पदाधिकारियों के साथ कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की। मंच, साज सज्जा, स्वागत, भोजन व पार्किंग की जिम्मेदारी सम्हाल रहे पदाधिकारियों से उन्होने कार्यक्रम को लेकर विस्तार से चर्चा किया।

पिछड़ा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र कश्यप ने बताया कि भाजपा पिछड़ा मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में विधानसभा चुनाव में 350 से अधिक सीटें जीतने की व्यापक रणनीति बनायी जायेगी। 18 सितम्बर को उद्घाटन सत्र में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी दयाशंकर सिंह, उत्तर प्रदेश की सह प्रभारी पूनम बजाज, केन्द्रीय मंत्री बीएल वर्मा, पिछड़ा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा के लक्ष्मण, मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री संगमलाल गुप्ता, व पूर्व गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करेंगे। 19 सितम्बर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या, भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल द्वारा पार्टी के पदाधिकारियों को संगठनात्मक व चुनावी गतिविधियों को लेकर विस्तार से जानकारी दी जायेगी।

पिछड़ा मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी सौरभ जायसवाल ने बताया कि पिछड़ा मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में आमंत्रित भाजपा के शीर्ष नेतृत्व व मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री के स्वागत की व्यापक तैयारी की गयी है। कार्यक्रम स्थल को सजाया गया है। इसके साथ होडिंग, बैनर लगाने के साथ द्वार भी बनाये गये है। कार्यक्रम को लेकर पिछड़ा मोर्चा के पदाधिकारियों में उत्साह का माहौल है। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री विनोद यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष चिरंजीव चौरसिया, प्रमेंद्र जांगड़ा, जयप्रकाश कुशवाहा, भास्कर निषाद, शिव नायक वर्मा, प्रदेश मीडिया प्रभारी सौरभ जायसवाल, अयोध्या प्रभारी व मीडिया प्रभारी दिवाकर सिंह ऋषि चौरसिया, विजय गुप्ता ,आरडी विश्वकर्मा मौजूद रहे।

भाजपा ओबीसी मोर्चा उत्तर प्रदेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन सेवा संकल्प दिवस के रूप में मनाया



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

अयोध्या। भाजपा पिछड़ा मोर्चा के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन को सेवा संकल्प दिवस के रुप में मनाया। अवध विश्वविद्यालय में पार्टी के पदाधिकारियों ने मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र कश्यप के नेतृत्व में फल वितरण किया साथ ही सभी पदाधिकारियों के साथ केक काटकर बधाई दी इस अवसर भाजपा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रहित सर्वोपरि के भाव को आत्मसात करते हुए हर जरुरतमंद की यथासम्भव मद्द करने का संकल्प लिया।

पिछड़ा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र कश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार की प्राथमिकताओं में गरीबों वंचितो व पिछड़ो का विकास है। सरकारी योजनाएं गरीबों के उत्थान के प्रति समर्पित है। प्रत्येक पात्र के घर में रसोई गैस व शौचालय उपलब्धता ने गरीबो के मन में आत्मविश्वास का संचार किया है। गरीब अब बारिश के मौसम का आनंद लेते है। क्योंकि सरकार ने उनके लिए पक्के मकान की व्यवस्था की। आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीबों को निःशुल्क इलाज मिल रहा है।

उन्होने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत पूरी दुनिया के लिए पथ प्रदर्शक बन रहा है। आतंकवाद के खिलाफ भारत की मुहिम को वैश्विक स्तर पर समर्थन मिला। आज विश्व की बड़ी शक्तियां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वागत के लिए आतुर रहती है। कोविड काल के दौरान भी सरकार ने लोगो के मनोबल को गिरने नहीं दिया। इस विपरीत परिस्थिति के बाद भी भारत आज आत्मनिर्भर बनने की राह पर निकल पड़ा है।

पार्षद मनोज गोयल ने मनाया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन




दीपेन्द्र सिंह—उप सम्पादक

समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। वार्ड 72 के पार्षद मनोज गोयल द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन प्राथमिक चिकित्सा केंद्र सेक्टर 1 वैशाली में मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा केक कांटा गया तथा वैक्सीन लगवाने आए लोगों को केक बाटा गया पार्षद मनोज गोयल द्वारा प्रधानमंत्री द्वारा किए गए अनेक कार्यों के बारे में विस्तार से बताया गया तथा कैसे देश में हर व्यक्ति को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लग रही है आज यूरोप की आबादी से भी ज्यादा वैक्सीन हमारे देश मैं  लग चुकी है यह माननीय प्रधानमंत्री जी की बड़ी उपलब्धि है उनका कहना है देश का हर नागरिक वैक्सीन से वंचित ना रह जाए क्योंकि वैक्सीन ही कोरोना को रोकने का एक हथियार है  इस अवसर पर वहां की प्रबंधक रितु शर्मा द्वारा प्रधानमंत्री मोदी जी के लिए कुछ शब्द कहे गए

हे युगपुरुष मिट रहे आतंकवाद के लिए, नित जग रहे  राष्ट्रवाद के लिए, कन्या सुमंगला योजना के लिए, प्रधानमंत्री मातृत्व योजना के लिए, देशव्यापी मुफ्त कोविड  वैक्सीनेशन के लिए, आयुष्मान गोल्डन कार्ड के रजिस्ट्रेशन के लिए, आपके द्वारा किए गए हर अच्छे दिन के लिए श्री मोदी जी आपको आपके जन्मदिन के लिए बहुत-बहुत बधाई क्षेत्र के सम्मानित लोग भाजपा नेता अवधेश कटिहार केएल शर्मा भूपेंदर संजय  दादरु विमला भट्ट मंडल मंत्री शुभम सिंह श्याम सुंदर सिंह पवित्रा रश्मि आदि गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित रहे।

डॉ अतुल कुमार जैन के नेतृत्व में लोहा मंडी में जारी है वैक्सीनेशन कैंप




दीपेन्द्र सिंह—उप सम्पादक

समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के तत्वावधान में मंडल के अध्यक्ष डॉ अतुल कुमार जैन के निवेदन पर पांचवा वैक्सीनेशन कैंप एलाइड स्टील ट्रेडर्स लोहा मंडी परिसर में लगाया गया जिसमें व्यापारियों ने परिवारों ,जरूरतमंद मजदूरों इत्यादि को ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन करके कोरोना रोधक वैक्सीन लगाई गई ।

कैवीशील्ड वैक्सीन 18 वर्ष से ऊपर के सभी आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन लगाई गई, जिला प्रशासन और जिला चिकित्सालय के सहयोग से इस कैंप का आयोजन किया गया था और अनुभवी नर्सिंग स्टाफ डॉक्टर्स की देखरेख में इस कैंप का आयोजन किया गया था ।

आज आयोजित कैंप में स्थल पर ही रजिस्ट्रेशन किए गए थे जिसमें एलाइड स्टील ट्रेडर्स के प्रवीण गर्ग और जैन आयरन स्टील कॉरपोरेशन के नमन जैन का तकनीकी प्रबंधन मैं विशेष सहयोग प्राप्त हुआ ।

गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के अध्यक्ष डॉ.अतुल कुमार जैन ने जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ अधिकारियों से निवेदन किया था उसी क्रम में लोहा मंडी क्षेत्र को कोरोनावायरस मुक्त करने के उद्देश्य से वैक्सीनेशन कैंप का अभियान लगातार जारी है, इससे पूर्व 4 कैंप लोहामंडी क्षेत्र में विभिन्न स्थलों पर तारा स्टील पर सूर्या स्टील पर और जैन आयरन स्टील कॉरपोरेशन पर आयोजित किए जा चुके हैं। आज के कैंप में लगभग 300 लोगों को वैक्सीन लगाई गई । गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल की ओर से अध्यक्ष डॉ. अतुल कुमार जैन के अतिरिक्त अमरीश जैन, संजय मित्तल, वीरेश मित्तल ,संदीप गुप्ता,प्रवीण गर्ग,दिनेश गर्ग,राजीव खन्ना सुनील जैन उपस्थित रहे ।

Thursday, 16 September 2021

गणेश जी की रामदुलार यादव, बिंदु राय, नंदन कुमार ने पूजा अर्चना कर किया दीप प्रज्वलित





धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट द्वारा प्रीत विहार, खोड़ा कालोनी, साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र में आयोजित भगवान देवाधिदेव गणेश जी के चित्र पर फूल माला और 15 किलो लड्डू अर्पित कर संस्था के संस्थापक अध्यक्ष रामदुलार यादव, महिला उत्थान संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिंदु राय, नंदन कुमार ने पूजा अर्चना दीप प्रज्वलित कर किया। वहां मातृशक्ति द्वारा कीर्तन का भी आयोजन किया गया। सैकड़ों महिलाओं, बच्चों ने कार्यक्रम में भाग लेकर प्रसाद ग्रहण किया, वैश्विक महामारी कोरोना को ध्यान में रखते हुए 150 मास्क का वितरण भी लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट द्वारा किया गया। पूजा अर्चना करने के बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्था के अध्यक्ष रामदुलार यादव ने कहा कि हमारा देश भगवान गणेश में पूर्णआस्था रखता है। वह देवताओं में सर्व मान्य और अग्रणी है, सर्वप्रथम किसी भी शुभ कार्य में पूजा गजानन की होती है किंबदन्ति के अनुसार उन्होंने अपने माता-पिता को सर्वश्रेष्ठ मानकर उनके सम्मान में उन्हीं की परिक्रमा की अर्थात उनके बताए हुए मार्ग त्याग, तपस्या पर चलकर देवत्व को प्राप्त किया, आज समाज में माता-पिता के प्रति संतान का व्यवहार चिंताजनक होता जा रहा है, हमें इस अवसर पर इतना ही कहना है कि भगवान गणेश जी के आचरण व अपने परिवार से शिक्षा लेकर समाज देश की सेवा पूरी ताकत से  करना चाहिए। आज वातावरण विषाक्त हो रहा है उसे प्रेम और सहयोग से मिलजुल कर अमृत तुल्य बनाया जा सकता है। सभी ने ढोल मजीरा बजा भगवान गणेश का गुणगान किया भास्कर नंदन कुमार ने कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग दिया।

बालकिशन गुप्ता के आह्वान पर राज पब्लिक स्कूल घूकना में रक्तदान शिविर आयोजित




धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद।  भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर सेवा व समर्पण के तहत राष्ट्रीय व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष बालकिशन गुप्ता के आह्वान पर राज पब्लिक स्कूल घूकना गजप्रस्थ मे जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक मे रक्त की कमी की सूचना मिलने पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया रक्तदान का आयोजन राष्ट्रीय व्यापार मंडल के जिला संरक्षक संदीप त्यागी रसम के नेत्रत्व मे गजप्रस्थ नाम परिवर्तन अभियान को समर्पित किया गया 

बरसात के बीच 105 लोगो ने परीक्षण कराया व 21 युनिट रक्त एकत्र किया गया

राष्ट्रीय व्यापार मंडल के पश्चिम क्षेत्र उपाध्यक्ष पंडित अशोक भारतीय ने बोलते हुए प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर शीघ्र नाम परिवर्तन अभियान पर सकारात्मक रुप से निर्णय नहीं किया तो राष्ट्रीय व्यापार मंडल जिले को बंद करने का आह्वान करेगा और सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेगा

रक्तदान शिविर में जिला चिकित्सालय की टीम ने उत्साहपूर्वक रत्तदाताओ को सदैव 3 माह के अंतर पर रक्तदान करने व रक्तदान के स्वास्थ्य संबंधी फायदे जैसे रक्तदाता के शरीर में नये रक्त का बनना रक्त मे लाल कोशिकाओ का बनना जिससे रोग प्रतिरोधक ताकत बढती है व रक्त के पतला होने से ह्रदय संबंधी बीमारी के होने की संभावना न्यूनतम हो जाती है जैसे फायदे बताते हुए प्रेरित किया 

वरिष्ठ व्यापारी नेता भाजपा के वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ के सह संयोजक राष्ट्रीय व्यापार मंडल के स्तम्भ अशोक भारतीय ने रक्तदाताओ का उत्साह वर्धन करते हुए नफरत की प्रतीक नाम गाजियाबाद को शीघ्र बदलकर नफरत के प्रतीक चिंह को मिटाने के लिए प्रशासन से निवेदन किया रक्त दाताओ को रक्तदान के फायदे गिनाते हुए किसी बीमार मरीज की एक बड़ी सेवा करने का पुण्य लाभ कमाने का अवसर बताया युवाओ से अधिक से अधिक रक्तदान करने का आह्वान किया

जिला चिकित्सालय से डॉ उर्वशी गुप्ता डॉ देवव्रत डॉक्टर विनोद कुमार ने कैम्प मे सक्रिय भागीदारी की राज पब्लिक स्कूल घूकना की तरफ से पूरी मैडिकल टीम को माला पहनाकर स्वागत किया गया पंडित अशोक भारतीय संदीप त्यागी रसम व वीरेन्द्र कंडेरे को रक्तदान शिविर आयोजित करने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया

इस अवसर पर मुख्य रूप से राष्ट्रीय व्यापार मंडल के पश्चिम क्षेत्र के उपाध्यक्ष वरिष्ठ व्यापारी नेता पंडित अशोक भारतीय रवि कटारिया प्रदेश महामंत्री प्रदीप चौधरी राजकुमारी त्यागी एम के त्यागी ऋषिक त्यागी विनीता पाल कृष्ण वीर चौधरी वीरेंद्र कंडेरे नीरज त्यागी कपिल गर्ग कमल दीपक कटारिया व संदीप त्यागी रसम उपस्थित रहे 

ओबीसी मोर्चा करेगा 2022 के चुनाव का आगाज, अबकी बार 350 के पार



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

अयोध्या। भारतीय जनता पिछड़ा मोर्चा उत्तर प्रदेश के द्वारा अयोध्या की पावन भूमि पर सर्किट हाउस में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद श्री नरेंद्र कश्यप ने संबोधित करते हुए कहा कि आगामी 18 व 19 सितंबर को भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा मोर्चा अपनी कार्य समिति की बैठक डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय मैं संत कबीर सभागार में करने जा रहा है जिसमें पूरे उत्तर प्रदेश के 98 जिलों के पदाधिकारी गण क्षेत्रीय पदाधिकारी एवं प्रदेश पदाधिकारी इस कार्यसमिति की बैठक में सम्मिलित होंगे आगे उन्होंने यह भी बताया 19 सितंबर को भारतीय जनता पार्टी संगठन के शिल्पी कार माननीय श्री सुनील बंसल जी का प्रथम सत्र में मार्गदर्शन प्राप्त होगा एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्री योगी आदित्यनाथ जी और उपमुख्यमंत्री माननीय श्री केशव प्रसाद मौर्य जी का भी मार्गदर्शन पिछड़ा वर्ग मोर्चा को प्राप्त होगा इसी क्रम में 18 सितंबर को उद्घाटन सत्र में प्रदेश के अध्यक्ष माननीय श्री स्वतंत्र देव सिंह जी साथी प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रदेश के प्रभारी माननीय श्री दयाशंकर सिंह जी उत्तर प्रदेश की सह प्रभारी श्रीमती पूनम बजाज जी केंद्रीय मंत्री माननीय श्री बी एल वर्मा जी भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री माननीय श्री संगम लाल गुप्ता जी सांसद एवं डॉ के लक्ष्मण जी राष्ट्रीय अध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा साथी पूर्व गृह राज्य मंत्री माननीय श्री हंसराज अहीर का समापन सत्र में मार्गदर्शन प्राप्त होगा

भाजपा पिछड़ा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद श्री नरेन्द्र कश्यप का कहना है कि भाजपा आगामी विधानसभा चुनाव में 350 से ज्यादा सीटें जीतने जा रही है। भाजपा पिछड़ा मोर्चा की अयोध्या की पावन भूमि में होने वाली प्रदेश कार्यसमिति में इसके लिए रणनीति बनायी जायेगी। प्रदेश व जिला स्तर के पदाधिकारियों को केन्द्र व प्रदेश सरकार के द्वारा गरीबों, वंचितों व पिछड़ों हक को लेकर किये गये कार्यो की चर्चा करके इसको प्रसारित करने के लिए निदेर्शित किया जायेगा।

उन्होने बताया कि संसद से बिल पास कराकर ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा दिलाना भाजपा सरकार की बड़ी उपलब्धि है। इससे समाज के अंतिम व्यक्ति के उत्थान के संकल्पों को सम्बल मिलेगा। सरकार ने सभी वर्गो की अपेक्षा के अनुसार अपनी योजनाएं दी है। भाजपा संगठन का मूलमंत्र सर्वस्पशी, सर्वग्राही व सर्व समावेशी है। प्रत्येक पात्र व्यक्ति को शत प्रतिशत योजना का लाभ मिलना इसका परिचायक है। केन्द्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं चुनाव में जीत का आधार बनेगी।

उन्होने बताया कि विपक्षी दलों द्वारा भाजपा के समाज के हित रचनात्मक कार्यो में रोड़ा अटकाने के साथ जनता को गुमराह करने का लगातार प्रयास किया जाता रहा है। विपक्ष गुमराह करने की राजनीति को जरा सा भी जनसमर्थन नहीं मिल रहा है। इसके बाद भी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को पार्टी की सम्पर्क, संवाद व प्रवास की नीति को अपनाते हुए लगातार जनता के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी। गरीबों, वंचितों व पिछड़ों के हित में किये गये कार्यो की जानकारी विस्तार से आम जनता के समक्ष रखनी पड़ेगी। इस विषय में बेहतर प्लान के लिए प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में ओबीसी मोर्चा के पदाधिकारियों के साथ चर्चा की जायेगी।

उन्होने कहा कि अयोध्या में होने वाली पिछड़ा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को लेकर गरीबों, वंचितों व पिछड़ों का प्रतिनिधित्व करने वाले पार्टी के नेताओं में उत्साह का माहौल है। पिछले 5 दिनों से प्रदेश अध्यक्ष के साथ अन्य पदाधिकारी जोर शोर से तैयारियों में लगे हुए हैं प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में सभी पदाधिकारी अपनी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं प्रेस वार्ता में स्थानीय विधायक श्री वेद प्रकाश गुप्ता जी प्रदेश महामंत्री विनोद यादव प्रदेश उपाध्यक्ष चिरंजीव चौरसिया प्रमेंद्र जांगड़ा जयप्रकाश कुशवाहा भास्कर निषाद शिव नायक वर्मा प्रदेश मीडिया प्रभारी सौरभ जायसवाल ऋषि चौरसिया विजय गुप्ता आरडी विश्वकर्मा व अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित रहे

Wednesday, 15 September 2021

सुधीर तोमर बने सपा के जिला महासचिव



मनोज तौमर—समीक्षा न्यूज 

गौतम बुद्ध नगर। दादरी समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने सपा के जनपद गौतमबुद्ध नगर इकाई में फेरबदल करते हुए जिला उपाध्यक्ष सुधीर तोमर को जिला महासचिव सचिव मनोनीत किया है । सुधीर तोमर एनटीपीसी क्षेत्र के गांव सीदीपुर निवासी है और समाजवादी पार्टी में पिछले 15 वर्षों से सक्रिय है। वह समाजवादी पार्टी वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष, युवजन सभा जिलाध्यक्ष, लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष सहित कई महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारी संभाल चुके है। एनटीपीसी क्षेत्र में मजबूत पकड़ रखने वाले सुधीर तोमर को जिला महासचिव नियुक्त कर पार्टी में राजपूत समाज को साधने की कोशिश की है। उनके समर्थकों में खुशी की लहर है। जिला महासचिव की जिम्मेदारी मिलने के बाद सुधीर तोमर ने कहा कि पार्टी हाईकमान ने उन पर जो विश्वास जताया है उस उस पर खरा उतरने के लिए वह पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ मेहनत करेंगे अधिक से अधिक संख्या में समाजवादी पार्टी से लोगों को जोड़ने का काम करेंगे।

मनीष गोयल हुए लोक जनशक्ति पार्टी में शामिल





धनसिंह—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। लोकजनशक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष ने बताया कि हमारी पार्टी चिराग पासवान के नेतृत्व में पार्टी मजबूत हो रही है और सभी एक एक कर पार्टी से जुड़ रहे है जनता का रुझान लोजपा की और हो रहा है। इसी कड़ी में एडवोकेट मनीष गोयल ने आज पार्टी में शामिल होकर पार्टी को मजबूत करने का संकल्प लिया।श्री मनीष  गोयल ने बताया ने कि लोजपा की नीतियों से प्रेरणा लेकर आज पार्टी जॉइन की है।और पार्टी की जो भी जिम्मेदारी मिलेगी उसका पूर्ण रूप से पालन करूँगा। पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाकर जनता की सेवा करेंगे। इस मौके पर जिला महासचिव अशोक कुमार, करीमुल्ला जिला महासचिव, हरिचन्द, सहजाद, नरेश, बिबू, छोटू, गौतम मुन्ना सहित सैकड़ों समर्थक उपस्थित थे।

नेहरू युवा केन्द्र गाजियाबाद के तत्वावधान में हिंदी दिवस का आयोजन




स्नोवर खान—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। नेहरू युवा केन्द्र गाजियाबाद के तत्वावधान में जिला युवा अधिकारी  श्री देवेंद्र कुमार और लेखा एवं कार्यक्रम सहायक श्री मुकन्द वल्लभ शर्मा के निर्देश  14 सितंबर 2021 से 28 सितंबर 2021तक चलने वाले हिंदी पखावडे के अन्तर्गत 14 सितंबर 2021 ब्लॉक मुरादनगर के गांव सुराना में नेहरू युवा मंडल द्वारा  हिंदी दिवस का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर युवा मंडल के सदस्यों के द्वारा निबंध प्रतियोगिता, काव्य प्रतियोगिता तथा हिंदी के महत्व पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । नेहरू युवा केन्द्र, गाजियाबाद की तरफ से हिंदी में अधिक से अधिक कार्य करने तथा इसको अपनाने की अपील की गई। भाषण प्रतियोगिता में युवाओं ने बताया कि विदेशों मे भारत की पहचान केवल हिंदी से होती है अन्य दूसरी भारतीय भाषाओं से नही। भाषण प्रतियोगिता मे प्रथम अर्चना, द्वितीय गुंजन तथा शालू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। काव्य प्रतियोगिता मे एकता प्रथम, कोमल द्वितीय तथा प्रेरणा तृतीय स्थान पर रही। निबंध प्रतियोगिता मे  हुमा प्रथम, गुंजन द्वितीय तथा संजू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।  प्रतियोगिता का संयोजन सुप्रिया चौधरी ने किया तथा  लतादेवी तथा रिंकी, अध्यापक का विशेष  सहयोग रहा।

प्राथमिक चिकित्सा केंद्र को क्षेत्रीय पार्षद मनोज गोयल ने लिया गोद




दीपेन्द्र सिंह—उपसम्पादक

समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। वार्ड 72 सेक्टर 1 वैशाली स्थित प्राथमिक चिकित्सा केंद्र जो क्षेत्रीय पार्षद मनोज गोयल द्वारा गोद लिया गया है मैं आज आईडीएफसी बैंक कौशांबी की तरफ से वैक्सीन लगवाने वालों को सैनिटाइजर और मार्क्स बांटे गए इसकी शुरुआत वहां की प्रबंधक डॉ रितु वर्मा उनकी टीम द्वारा की गई बैंक के प्रबंधक आशुतोष सिन्हा और उनके  सहायक कथा भाजपा नेता अवधेश कटिहार इस मौके पर उपस्थित रहे लगभग 200 लोगों को यह सामग्री बांटी गई ताकि करोना की संभावित लहर से बचाव हो सके

हिंदी दिवस व स्वामी विरजानंद जी को दी श्रद्धांजलि




धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

हिंदी हमारे स्वाभिमान का प्रतीक है -आर्य रविदेव गुप्ता

स्वामी विरजानंद ने दयानन्द को दयानंद बनाया-राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य

गाजियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में "हिन्दी दिवस की सार्थकता" व स्वामी विरजानंद जी की 153 वीं पुण्यतिथि पर ऑनलाइन गोष्ठी आयोजित की गई । यह कोरोना काल में 281 वां वेबिनार था ।

आर्य रविदेव गुप्ता ने कहा कि हिन्दी केवल एक भाषा ही नहीं अपितु यह हमारे स्वाभिमान का प्रतीक है । कोई भी राष्ट्र अपनी भाषा,संस्कृति व ध्वज के बिना आगे नहीं बढ़ सकता । उन्होंने कहा कि महर्षि दयानंद सरस्वती ने गुजराती होते हुए भी सब लेखन कार्य हिन्दी में ही किया । स्वामी जी का मानना था कि हिन्दी ही राष्ट्र को एकता के सूत्र में पुरो सकती है ।

केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने स्वामी विरजानंद जी की 153 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि वह व्याकरण के सूर्य थे, उन्होंने ही महर्षि दयानन्द जी को शिक्षा देकर महान विद्वान बनाया जिसका प्रकाश समस्त भूमंडल पर पड़ा और आर्य समाज की स्थापना कर विश्व पर उपकार किया ।

राष्ट्रीय मंत्री प्रवीण आर्य ने कहा कि आज भी सरकारी काम काज में अंग्रेजी का बाहुल्य दिखाई देता है जिसे तोड़ने की आवश्यकता है।

मुख्य अतिथि साहित्यकार सविता चड्डा व अध्यक्ष महावीर सिंह आर्य ने कहा कि सरकारी कार्यालयों में हिन्दी अधिकारी ही हिन्दी में कार्य करता दिखाई देता है इसे आम जन की भाषा व स्वीकार्यता लाने की आवश्यकता है । न्यायालय की भाषा व निर्णय हिन्दी में ही होने चाहिये ।

ओम सपरा,अनिता रेलन,विमल चड्डा(नेरोबी) ने भी अपने विचार रखे । सभी ने हिंदी में कार्य करने व दैनिक जीवन में हिन्दी को अपनाने का संकल्प लिया ।

गायिका रजनी चुघ,प्रवीना ठक्कर, जनक अरोड़ा, चंद्र कांता आर्या,कुसुम भंडारी, अशोक गुगलानी, आशा आर्या,रवीन्द्र गुप्ता आदि ने गीत सुनाये ।

हापुड़ से आनन्द प्रकाश आर्य,राजेश मेहंदीरत्ता, राज गुलाटी, ईश्वर देवी आदि उपस्थित थे ।

Tuesday, 14 September 2021

एनटीपीसी दादरी में हिंदी दिवस एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन




धनसिंह—समीक्षा न्यूज    

गाजियाबाद। एनटीपीसी दादरी में हिंदी दिवस (14 सितंबर, 2021) का शुभारंभ मुख्य महाप्रबंधक (दादरी) श्री बी एस राव एवं विशिष्ट अतिथि अंतराष्ट्रीय हिंदी परिषद के अध्यक्ष, श्री वीरेन्द्र कुमार यादव द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

इस अवसर पर उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री संतोष कुमार उपाध्याय ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। हिंदी दिवस के अवसर पर अपने संबोधन में श्री राव ने संचार एवं कार्यालय के कामकाज में हिंदी की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कर्मचारियों से अपने कामकाज अधिक से अधिक हिंदी में करने का अनुरोध किया।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि श्री वीरेन्द्र कुमार यादव ने अपने संबोधन में हिंदी दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हिंदी के लिए हमें राष्ट्रीय सोच बनाने की आवश्यकता है। हिंदीभाषी लोगों को अनिवार्य रुप से दक्षिण अथवा उत्तर पूर्व की भाषा भी सीखनी चाहिए। इस अवसर पर श्री यादव ने आहवान किया कि हमें भाषा के क्षेत्र में भी आत्मनिर्भर होना पडे़गा।

समारोह में एनटीपीसी दादरी में 1 से 14 सितंबर, 2021 के दौरान हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे हिंदी निबंध, हिंदी भाषण, चित्र अभिव्यक्ति आदि प्रतियोगिताओं के विजेताओं को श्री राव एवं श्री यादव द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में पुरस्कार प्रदान किये गये। पुरस्कार विजेताओं में कर्मचारियों सहित सीआईएसएफ के जवान, गृहिणियां, स्कूली बच्चे भी शामिल रहे। इस कार्यक्रम में महाप्रबंधकगण, सीआईएसएफ कमाण्डेंट सहित एनटीपीसी दादरी के वरिष्ठ अधिकारीगण, महिलाओं, बच्चों एवं विद्युत नगरवासियों की गरिमामयी उपस्थिती रहीं तथा ऑनलाइन माध्यम से भी एनटीपीसी दादरी के कर्मचारीयों ने समारोह में हिस्सा लिया। कार्यक्रम का कुशल संचालन उप प्रबंधक (राजभाषा) श्री आलोक अधिकारी ने किया।

पार्षद ललित कश्यप ने जोगिंदर कुमार जाटव का किया जोरदार स्वागत



दीपेन्द्र सिंह—उपसम्पादक

समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। नगर निगम पार्षद ललित कश्यप नें महानगर महामंत्री अनुसूचित मोर्चा भाजपा जोगिंदर कुमार जाटव का अपने कार्यालय पर जोरदार स्वागत सम्मान अभिनन्दन किया ।।

सांसद, डा.महेश शर्मा व विधायक पंकज सिंह ने किया लाखों के विकास कार्यों का लोकार्पण



दीपेन्द्र सिंह—उप सम्पादक

समीक्षा न्यूज  

गौतमबुद्धनगर।। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्थानीय सांसद, डा.महेश शर्मा नोएडा विधायक पंकज नें ग्राम सुल्तानपुर में 119.52 लाख लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया इस मौके पर जिलाध्यक्ष मनोज गुप्ता सांसद प्रतिनिधि नोएडा संजय बाली मौजूद रहें ।।

विहिप खड़ा हुआ असहाय के साथ



दीपेन्द्र सिंह—उप सम्पादक

समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। सजवान नगर में एक समुदाय विशेष के व्यक्ति द्वारा दूसरे समुदाय विशेष व्यक्ति महिला पीड़ित महिला जिनका 40 गज का प्लाट जालसाजी करके कब्जा किया गया। विश्व हिंदू परिषद् के नेता सुरेंद्र गुप्ता का कहना व आरोप हैं। उन्होनें हमें बताया की सविता देवी से प्रिय उर्फ पिंटू नामक व्यक्ति के द्वारा ठगी किया गया 570000 का और कब्जा दे दिया किसी और को जबकी पक्की रजिस्ट्री है सविता देवी के नाम और जिन पर रू 10 के स्टांप पेपर नोटरी के कागज हैं।इसमें कई भू माफियाऔं का हाथ होने की सम्भावना है। उन्होने कहा कि अगर प्रशासन सही जांच करें तो दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा। जिससे बहुत बड़े जमीन घोटाले का पर्दाफाश होने की संभावना है। हमने जब विहिप के नेता से जानना चाहां क्या आप इस मामलों को अपने संगठन के वरिष्ठों के माध्यम से और भी ऊपर या आगे ले जाऐगे या मुख्यमंत्री तक लेकर जागे। तो उन्होंने कहा बिलकुल यदि स्थानीय प्रशासन नही सुनता तो यह भी करना पडे़ तो हम तैयार और लखनऊ जाने के लिए भी तैयार है।

महफ़िल ए बारादरी में बही गंगा जमुनी रसधार



संवाददाता—समीक्षा न्यूज 

हिन्दी दिवस पर मैत्रेय ने दिया संदेश 

'एक खत हिंदी और उर्दू के नाम लिखता हूं, कर्जदार हूं दोनों का सरेआम लिखता हूं'

'हसीनों से कोई तिजारत ना करना, यह कम नापते हैं यह कम तौलते हैं ,शरफ़ 

गाजियाबाद। महानगर में मीडिया 360 लट्रेरी फाउंडेशन की ओर से आयोजित महफ़िल ए बारादरी को संबोधित करते हुए वरिष्ठ कवि अशोक मैत्रेय ने कहा कि कविता ऐसा संवाद है जो जीवन में छाए कुहासे और सन्नाटे को तोड़ती है। कविता रेशम की ऐसी डोर है जो मानव और प्रकृति को आत्मीय रिश्ते में बांधती है। आज के परिवेश में जब फूल खुशबू के बजाए अंगारे बांटते हों, गमलों में तुलसी की जगह नागफनी पनपती हो, ऐसे हालातों में केवल कविता है जो जीवन को बचा सकती है। निसंदेह यह कहा जा सकता है कि जिंदगी एक घबराया हुआ खरगोश बन गई है, कविता है जो उसे अपने आगोश में लेती है, आश्वस्त करती है, कहती है- मैं हूं ना।नेहरू नगर स्थित सिल्वर लाइन प्रेस्टीज स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में बतौर अध्यक्ष अपने वक्तव्य में श्री मैत्रेय ने कहा कि यह कविता ही है जो हमें पराजित और हतप्रभ नहीं होने देती। विश्व हिंदी दिवस के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि इस मंच पर बह रही गंगा जमुना की रसधार हमारे भाईचारे की मिसाल है। अपनी पंक्तियों पर वाहवाही लूटते हुए उन्होंने कहा 'एक खत हिंदी और उर्दू के नाम लिखता हूं, कर्जदार हूं दोनों का सरेआम लिखता हूं।' कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शरफ़ नानपारवी ने अपने अशआर से महफिल लूट ली। उन्होंने फरमाया 'मोहब्बत का कानों में रस घोलते हैं, यह उर्दू जुबां है जो हम बोलते हैं। फले फूले कैसे यह गूंगी मोहब्बत, न वो बोलते हैं ना हम बोलते हैं। हसीनों से कोई तिजारत ना करना, यह कम नापते हैं यह कम तौलते हैं। हजार आफतों से बचे रहते हैं, जो सुनते ज्यादा हैं कम बोलते हैं। शरफ़ उनसे अब हो मुलाकात कैसे, वह दरवाजा दिन में कम खोलते हैं।'बारादरी की संस्थापक डॉ. माला कपूर 'गौहर' ने कहा 'उसने जब पलकें झुकाई तो हुआ यह एहसास, शायद अब लफ्ज़ ए वफा जान लिया है उसने। बंद दरवाजा किया देखकर उसने मुझको, फिर दरीचे से मगर झांक लिया उसने। उसने ख़त मेरा नहीं पढ़ा तसल्ली है मुझे, मुतमइन हूं मेरा खत पढ़ तो लिया उसने।'बारादरी की संरक्षिका उर्वशी अग्रवाल 'उर्वी' ने कहा 'मैं शबरी हूं राम की चखती रहती बेर, तकती रहती रास्ता हुई कहां पर देख। कितना अचरज भरा शबरी का ये काम, बेरों पर लिखती रही दातों से वो राम।' सुप्रसिद्ध शायर मासूम गाजियाबादी ने फरमाया 'ये ख़राशें तो हाथों की मिट जाएंगी भूल जाऊंगा चाबुक के सारे निशां, टूटी छत,ठंडा चूल्हा,ओ फूटा तवा, मुफ़लिसी की मिसालों के काम आएंगे। मैं हूं मज़दूर लेकिन मेरी नस्ल भी कल को मज़दूर हो ये ज़रूरी नहीं, ज़ुल्म सहकर जो लब आज ख़ामोश हैं कल यक़ीनन सवालों के काम आएंगे।' संस्था के अध्यक्ष गोविंद गुलशन ने फरमाया 'भूल जाता है बशर जिस्म का फ़ानी होना, हमने देखा है मगर बर्फ़ का पानी होना।बहते बहते मैं भी पानी से अलग हो जाऊंगा, एक तिनका हूं रवानी से अलग हो जाऊंगा। लफ़्ज़ हूं तरतीब से मिसरे में मुझको बांध लो, वर्ना में अपने म'आनी से अलग हो जाऊंगा। मीडिया 360 लिट्रेरी फाउंडेशन 'नव दीफ' सम्मान से सम्मानित सरिता जैन ने कहा 'पैंतरे जब हवा के चलते हैं, सब दीए लड़खड़ा के जलते हैं। उनको भी आईने की आदत है, जो मुखौटा लगा के चलते हैं।' वरिष्ठ शायर सुरेंद्र सिंघल ने कहा 'यह उलजलूल बहस है कहीं न पहुंचेगी, जरा सी देर को खामोश होकर देखते हैं। किताब में रहेंगी तो तोड़ देंगी दम, मोहब्बत को जमीनों में बो कर देखते हैं।' कवयित्री  मनु लक्ष्मी मिश्रा ने कहा 'डर से किसी के भला हम लहजा बदल लें क्या, बिल्ली जो रास्ता काट दे तो हम रास्ता बदल दें क्या।' शायरा तरुणा मिश्रा ने फरमाया 'इस तरह दिल में तेरी याद रखी जाती है, जिस तरह चुपके से इमदाद रखी जाती है।' नेहा वैद ने कहा 'उंगलियों के पोर खुरदुरे हुए रुमाल पर, कितनी बार हाथ में सुई चुभी, एक फूल तब खिला रुमाल पर।' रवि पाराशर ने शेर कुछ यूं पढ़े 'दोस्ती का गुमान टूटा है, सर पर एक आसमान टूटा है। फूल अब भी हैं शाख पर लेकिन, फूल का इत्मीनान टूटा है।' निधि सिंह 'पाखी' ने कहा 'खमोशी पहन कर रहा दर्द दिल में, किस तौर गम को जताना नहीं था।' विपिन जैन ने कहा 'भूख जब अपनी जरूरत से आगे बढ़ गई, हमने जहनी तौर पर ही कुछ पका ली रोटियां। मंजू कौशिक ने कहा ऐसे मन में समा से गए हो, चोट नज़रों से यूं दे गए हो, जैसे आकाश में चांद तारे, दीप अनगिन जलाके गए हो।' कीर्ति रतन ने बचपन को संबोधित अपनी कविता में कहा 'करवाई जाती है गणना, जन जन की, रात के दूसरे, चौथे पहर भी, शामिल हो जाता है, हर व्यक्ति, तो फिर कहां ग़ायब हो जाती है, गिनती बचपन की  क़ूड़ा बीनती, सिक्के गिनती, जिसको बचाने की ख़ातिर, बनाए गए हैं कई क़ानून, दोहरे।'

बी.एल. बतरा 'अमित्र' ने कहा 'माटी से क्यूं उलझे बंदे सांसों का ये खज़ाना है, माटी के तू करे है धंधे, माटी तेरा ठिकाना रे।' 

  पारिवारिक और सामाजिक विसंगतियों पर चोट करते हुए डॉ. ईश्वर सिंह तेवतिया ने कहा 'कभी तेरहवीं से पहले जब, पुत्रों में झगडे होते हैं, किसे मिला कम किसको ज्‍यादा, जब अपने दुखडे रोते हैं, खुद पर नाइंसाफी को जब, बढ़ा चढ़ा कर बतलाते हैं, घर के बर्तन भांडे भी जब,

पंचायत में बंटवाते हैं, खाली कुटिया में तब पड़ा, बिछौना अच्छा लगता है जी, कुछ मौकों पर मुझे यकीनन, रोना अच्‍छा लगता है जी।' रिंकल शर्मा ने कहा 'मैं तेरी मोहब्बत को अपने सीने में सजाए बैठी हूं, उम्मीद ए मोहब्बत में तेरी एक दीप जलाए बैठी हूं।' राजीव सिंघल ने कहा 'दिल से कैसी शरारत हुई है, कुछ कहे बिन अदावत हुई है। महफिल में जब आ गया हूं, जाने फिर क्यों सियासत हुई है।' विजय एहसास में अपने एहसास कुछ यूं बयां किए 'सरहदें सारी पार कर देखूं, तुम कहो मैं भी प्यार कर देखूं। रूह पर कितने घाव आए हैं, जिस्म अपना उतार कर देखूं।' नंदिनी श्रीवास्तव ने कहा हो कहां तुम क्या तुम्हें आवाज मेरी दी सुनाई अब तुम्हें आना ही होगा देने मुझे चिर विदाई तूलिका सेठ ने कहा 'खिलौनों की तरह मां-बाप का दिल तोड़ जाते हैं, जवां होकर बुजुर्गों को अकेला छोड़ जाते हैं। वो क्या चारागिरी का फन दिखाएंगे, जो जमाने को, जो अपनी जिंदगी से फर्ज से मुंह मोड़ जाते हैं।' अनिमेष शर्मा ने फरमाया 'तिश्नगी होटों पे आंखों में उजाले होते, इश्क़ होता तो मेरे दिल पे भी छाले होते। इश्क़ होता तो हर एक शेर शरारा होता, शेर कहने के भी अन्दाज़ निराले  होते।' कार्यक्रम का संचालन दीपाली जैन 'ज़िया' ने किया। उन्होंने अपनी नज़्म 'अजनबी रिश्ता' "जाने क्यों अब मुझे सिगरेट की महक भाती है, मय के प्यालों से भी इक ख़ुशबू अलग आती है, तेरे ऐबों में कोई ऐब ही नहीं दिखता, मुझको तो जैसे तेरी लत ही लगी जाती है" पर जमकर दाद बटोरी। महफ़िल में, कुलदीप बरतरिया, अंकुर तिवारी, टेकचंद, आलोक यात्री, प्रताप सिंह, सुभाष चंदर, सुभाष अखिल, अर्चना शर्मा, संजय जैन, श्वेता त्यागी, श्रीबिलास सिंह, आदि ने रचनापाठ किया। इस अवसर पर प्रदीप आवल, रश्मि पाठक, दिनेश दत्त पाठक, सौरभ कुमार, ऋचा सूद, अंजलि, सुशील शर्मा, दीपा गर्ग, निखिल शर्मा, वागीश शर्मा, राकेश सेठ, डॉ. रजत रश्मि मित्तल, सर्वेश मित्तल सुरेश शर्मा अखिल, तिलक राज अरोड़ा, के. के. सिंघल, टी. पी. चौबे, डॉ. नवीन चंद्र लोहनी, अजय पाल नागर, विजेंद्र सिंह, अभिषेक कौशिक, पराग कौशिक, अशहर इब्राहिम, सहित बड़ी संख्या में साहित्य प्रेमी मौजूद थे।








सब जूनियर सॉफ्टबॉल राष्ट्रीय प्रतियोगिता कटक उड़ीसा में दिनांक 19 सितंबर से 23 सितंबर तक



कैफ—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद सॉफ्ट बॉल एसोसिएशन के चेयरमैन संजीव त्यागी से प्राप्त सूचनाओं के अनुसार पूर्ण ज्ञान अंजलि इंटर कॉलेज के प्रांगण में सब जूनियर सॉफ्टबॉल राष्ट्रीय प्रतियोगिता कटक उड़ीसा में दिनांक 19 सितंबर से 23 सितंबर तक होने वाली चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश सॉफ्टबॉल टीम के लिए गाजियाबाद जनपद के चयनित खिलाड़ियों को एवं कोचों को गाजियाबाद जनपद की उप क्रीड़ा अधिकारी  डॉ पूनम विश्नोई एवं श्वेता चौहान पूर्व राष्ट्रीय हॉकी प्लेयर द्वारा किटी वितरित की गई इसमें साझा रूप से उपस्थित रहे गाजियाबाद सॉफ्ट बॉल एसोसिएशन के महासचिव पंकज सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरिराम खारी नेताजी उपाध्यक्ष सुबोध त्यागी चौधरी योगेंद्र सिंह सह सचिव डायरेक्टर पूर्ण ज्ञान अंजलि इंटर कॉलेज फिजियोथैरेपिस्ट डॉ शोभित त्यागी सचिव अरविंद बंसल कोषाध्यक्ष कुलदीप बंसल लायजीन ऑफीसर प्रवीण कुमार ऑफिस सेक्रेटरी ललित कुमार गुप्ता एग्जीक्यूटिव मेंबर मुकेश मिश्रा रोहिता आधाना एवं डॉक्टर पूनम बिश्नोई द्वारा सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं संदेश दिया और सभी खिलाड़ियों के एवं सॉफ्टबॉल खेल के उज्जवल भविष्य की कामनाएं की


दिव्यांग जनों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की मांग



राजेन्द्र सिंह—समीक्षा न्यूज 

पिलखुआ। दिव्यांगों की समस्याओं को हल कराने की मांग को लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के भाजपा प्रांतीय संयोजक धर्म सिंह जाटव से मिले दिव्यांगों की समस्याओं से अवगत कराया तथा दिव्यांगों के आयुष्मान कार्ड बनवाने की मांग की जनपद हापुड़ दिव्यांग प्रकोष्ठ के जिला संयोजक नियुक्त होने के बाद राजेंद्र सिंह दिव्यांगों की समस्याओं के समाधान के लिए मेरठ स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में दिव्यांग प्रकोष्ठ के प्रांतीय संयोजक धर्म सिंह जाटव से मिले सरकार द्वारा पहली बार पार्टी स्तर पर दिव्यांग प्रकोष्ठ का गठन होने के बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रांत संयोजक धर्म सिंह जाटव को बनाए जाने पर शुभकामनाएं व्यक्त की और उनसे मुलाकात करके सरकार द्वारा विशेष अभियान के तहत दिव्यांगों के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने की मांग की ताकि दिव्यांग को आवश्यकता पड़ने पर उसके इलाज में मदद मिल सके राठी ने कहा कि दिव्यांग अनेक चुनौतियों का सामना करते हुए अपने हक के लिए सरकारी दफ्तर में चक्कर लगाता है अधिकारी दिव्यांग की समस्याओं को हल करने में लापरवाही करते हैं इससे दिव्यांग को अपने अधिकार के लिए भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है भाजपा के नवनियुक्त पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रांतीय संयोजक धर्म सिंह जाटव ने दिव्यांगों की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया और दिव्यांगों को उसका अधिकार मिले और लापरवाही करने वाले अधिकारियों को पर कार्यवाही हो इसके लिए जल्द ही एक प्रतिनिधिमंडल योगी जी से मिलेगा जिसमें दिव्यांगों की समस्याओं को जल्द समाधान करने की मांग की जाएगी उन्होंने बताया सरकार ने दिव्यांगों की समस्या जल्द समाधान हो सके इसके लिए दिव्यांग प्रकोष्ठ का गठन किया है अपनी मांगों को लेकर जनपद हापुड़ के पिलखवा से राजेंद्र राठी धौलाना से यशवीर पुंडीर तथा भटियाणा से सत्येंद्र सिंह ने प्रांतीय संयोजक से मिलकर दिव्यांगों की समस्याओं का हल कराने की मांग की

"धर्म रस की वर्षा मे भीग रहे लोनीवासी": रंजीता धामा




दीेपेन्द्र सिंह— समीक्षा न्यूज  

प्राचीन सिद्ध बाबा मंदिर उदासीन समाज सेवा आश्रम समिति ट्रस्ट रामपार्क मे महंत ईश्वर दास जी के सौजन्य से 9 सितंबर से चल रही श्री मद् भागवत कथा मे पँहुची लोनी की नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ।

रंजीता धामा ने मंहत ईश्वर दास जी महाराज को फूल भेंट कर चरण छूकर आशीर्वाद लिया भगवान के चित्रों पर भी माला चढाकर आशीर्वाद लिया।

इस अवसर  पर समाजसेविका भगवती तोमर ने सैकड़ों महिलाओं के साथ लोनी नगरपालिका अध्यक्ष का फूल-माला एवं भगवा पटका पहनाकर स्वागत किया ।

इस अवसर पर रंजीता धामा ने सभी को संबोधित करते हुये कहा कि आज आप सभी के बीच बैठकर जो मैने श्री मद् भागवत का अमृत पान किया है मै सौभाग्यशाली हूं जो मंहत ईश्वर दास जी के मुख से इतने सुन्दर ढंग से अमृत कथा का श्रवण करने का अवसर मिला ।

हम सभी को ये चाहिए कि आपस मे मिल-जुलकर इस तरह के धार्मिक आयोजन कराते रहना चाहिए तथा अपने परिवार के छोटे बच्चों को भी धर्म के प्रति जागरूक करना चाहिए जिससे की उनके व्यक्तित्व का निर्माण हो तथा अपने धर्म के प्रति उनकी आस्था बनी रही । 

इस अवसर पर कलाकारों के दूारा बेहद सुन्दर ढंग से नृत्य करते हुये मनोहर झांकियों से श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया ।

इस अवसर पर सुधीर तोमर ,कपिल मलिक , वेदप्रकाश मुखिया ,विकास ,विशाल त्यागी ,समाजसेविका भगवती तोमर ,शोभा ,बीना ,पूजा सहित सैकड़ों की संख्या मे महिलाएं व पुरुष उपस्थित रहे ।

पार्षद ललित कश्यप ने किया उप—मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा भव्य स्वागत




दीपेन्द्र सिंह—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। भाजपा के द्वारा आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन में नगर निगम पार्षद ललित कश्यप नें उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा का स्वागत व अभिनंदन आभार किया।