Monday, 20 September 2021

वैश्विक महामारी कोरोना में रामदुलार यादव ने की है असली जनसेवा: नंदन कुमार





धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। प्रेम विहार खोड़ा मकनपुर, जनपद गाजियाबाद के सम्भ्रान्त नागरिकों ने समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता, पूर्व राज्य कार्यकारिणी सदस्य उ0 प्र0 का अपने यहां बुलाकर फूल मालाओं तथा शाल ओढ़ाकर जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नंदन कुमार ने किया। उन्होंने कहा की वैश्विक महामारी कोरोना में रामदुलार यादव जी ने 6000 से अधिक लोगों को कच्चा राशन आटा, दाल, चावल, चीनी, सरसों का तेल, 15000 मास्क तथा 3000 रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाला आयुष कवच वितरित किया, कोरोना काल में अपने बच्चों के साथ भूखे-प्यासे पैदल अपने मूल निवास स्थान जाने वाले बेहाल मजदूर भाइयों को हजारों बने भोजन के पैकेट, कोल्ड ड्रिंक, बिस्किट, फल और पानी का प्रबंध किया, हम प्रेम बिहार के निवासी उनका स्वागत करते हैं। लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट द्वारा खोड़ा में, चौधरी चरण सिंह द्वार के पास नेताजी सुभाष चंद्र बोस के नाम से निशुल्क पुस्तकालय और वाचनालय खोल रखा है, जिसमें छात्र-छात्राओं वरिष्ठ नागरिकों के पढ़ने की पुस्तकें उपलब्ध है, प्रतियोगी छात्रों के लिए वहां किसी प्रकार की उच्च शिक्षा की पुस्तकें बच्चों की मांग पर चाहे आई0 ए0 एस, पी0 सी0 एस0, कानून की पुस्तकें पढ़ने के लिए मंगाई जाती हैं। आज दो दर्जन से अधिक आयुष कवच रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने वाली दवा का वितरण भी किया गया। मुख्य अतिथि राम दुलार यादव ने सभी का हार्दिक अभिनंदन किया और कहा कि आप लोगों ने हमें प्रेम-बिहार खोड़ा में बुलाकर जो सम्मान दिया है, हम आपके ऋणी रहेंगे। सामाजिक कार्यकर्ता नंदन कुमार का स्वागत भी माला पहना शाल भेंट कर किया गया। प्रेम बिहार की महिलाओं ने महिला उत्थान संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिंदु राय, महासचिव रेनू पुरी का भी स्वागत फूल मालाओं से किया। कार्यक्रम के अंत में भंडारे में सैकड़ों भाइयों-बहनों और बच्चों ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शामिल रहे रघुनाथ मुखिया, सतीश मिश्रा, जगबीर सिंह, नंदन कुमार, महावीर प्रसाद शर्मा, महेश शर्मा, श्यामा प्रसाद मिश्र, धीरेंद्र शर्मा, सुनील डडवाल, सुभाष मौर्य, विनोद, हीरा कांत, सुशीला देवी, सुषमा देवी, दीपाली विश्वास, प्रभादेवी, कमलेश, गीता देवी, दीपिका, कुसुम, शरबती आदि ने भाग लिया।

बालकिशन गुप्ता के नेतृत्व में निशुल्क कोविशिल्ड वेक्सिनेशन कैम्प आयोजित




धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। राष्ट्रीय व्यापार मंडल रजि० द्वारा गाजियाबाद में चल रहे तीनों निशुल्क वैक्सीनेशन शिविर कविनगर, लाजपत नगर, वैशाली में 1450 लोगों ने टीकाकरण का लाभ उठाया। 

राष्ट्रीय व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष बालकिशन गुप्ता के कार्यालय कविनगर केजे 77 पर आयोजित कैम्प का उद्घाटन व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री प्रदीप चौधरी ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा लोगो को महामारी से बचाने और देश को कोरोना मुक्त कराने के लिए निशुल्क वैक्सीन मुहैया कराने पर जनता मोदी सरकार का कोटि कोटि आभार प्रकट करती हैं साथ ही साथ उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी के द्वारा टीकाकरण अभियान की मुहिम को प्राथमिकता देने के लिए भी आभार व बधाई देती हैं। जिस प्रकार से प्रदेश को योगी सरकार ने आपदा से उभारा है उसी प्रकार से टीकाकरण कराकर तीसरी लहर की रोकथाम का बीड़ा उठाया है। राष्ट्रीय व्यापार मंडल सदैव जनसेवा के कार्य में इसी तरह से योगदान के लिए संकल्प बद्ध है। दूसरा व तीसरा कैम्प जी ब्लॉक 172 लाजपतनगर में व एफ 35 वैशाली सेक्टर तीन में कैंप आयोजित किया गया। जिनका उद्घाटन राष्ट्रीय व्यापार मंडल साहिबाबाद विधानसभा अध्यक्ष प्रवीण भाटी के द्वारा किया गया। उन्होनें बताया गाजियाबाद में राष्ट्रीय व्यापार मंडल ने वैक्सिनेशन को रफ़्तार दिलाने के उद्देश्य से यहां के कैम्प का आयोजन किया है। 

 इस अवसर पर व्यापार मंडल के राष्ट्रीय कोर्डिनेटर पंडित राकेश शर्मा सदरपुर,पश्चिम क्षेत्र उपाध्यक्ष अशोक भारतीय, मेरठ मंडल उपाध्यक्ष जगत यादव, जिला संयोजक गौरव गर्ग,जिलाध्यक्ष बालकिशन गुप्ता बालू भाई,महानगर अध्यक्ष संजय गोयल, राहुल कुमार, सुरेंद्र शर्मा,विरेन्द्र कंडेरे, ठाकुर सुखबीर सिंह,मोहित शर्मा,हिमांशु शर्मा, प्रशांत पटेल, सूर्य प्रकाश, अभय गंगवार, प्रेम प्रकाश त्रिपाठी, पार्षद नीलम भारद्वाज, उमेश चंद गुप्ता, दयाल शर्मा आदि उपस्थित रहे। 

विपक्षी दलों ने जातीय विद्वेष के आधार पर खाई को गहरा करने का काम किया: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

अयोध्या। भाजपा पिछड़ा मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के समापन बोलते हुए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विपक्षी दलों ने जातीय विद्वेष के आधार पर खाई को गहरा करने का काम किया। उन्होने योजनाओं का लाभ वंचितों को नहीं दिया। सत्ता सुख प्राप्त हुआ तो अपने परिवार के विकास के लिए कार्य किया। उनका उद्देश्य कभी सर्वांगीण विकास नहीं रहा। समाज को विभाजित करने का काम विदेशी आक्रांताओं ने किया। क्या महाराणा प्रताप, छत्रपति शिवाजी, रानी लक्ष्मीबाई, झलकारी बाई, रानी दुर्गावती ने स्वयं की रक्षा के लिए काम किया। उनकी लड़ाई  देश व धर्म की रक्षा के लिए थी। वामपंथियों ने इन्हें भी जातीय आधार पर बांटकर उनकी गरिमा को कम करने का प्रयास किया। जिससे कोई इनसे प्रेरणा न प्राप्त कर सके। महाराणा प्रताप की जगह अकबर को महान बता दिया। जिससे आम भारतीय भ्रमित होकर गौरव की अनुभूति न कर सके। 

उन्होने कहा कि दीपोत्सव आज अयोध्या का पर्व बन गया है। लाखों लोग इससे जुड़ते है। पहले 51 हजार दीपक जले थे। इसके बाद माटी कला बोर्ड का गठन किया गया। कुम्हारों को मैनुअल चाक की जगह इलेक्ट्रिक की व्यवस्था की गयी। इस बार 7.5 लाख दीपक अयोध्या में जलेंगे। पहले दीपावाली पर लक्ष्मी गणेश की प्रतिमा के लिए चीन पर निर्भर रहना पड़ता था। इस कोरोना काल में चीन की मूर्तियां नहीं आयी। हमारे कुम्हारों ने चीन से सस्ती व अच्छी मूर्तियां बनाकर दी। इससे रोजगार सृजन हुआ। सपा सरकार में 57678 बच्चों को दशम छात्रवृत्ति के तौर पर 2015-16 में दी गयी थी। हमने उससे दस गुना बढ़ाकर 7 लाख 58 हजार बच्चों को यह छात्रवृत्ति दी। पहले नौकरी निकलती थी तो एक खानदान निकल पड़ता था वसूली के लिए। सरकार ने साढ़े चार लाख लोगो को नौकरी बिना भेदभाव के प्रदान की। 

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि यूपी में सरकार बनाने के बाद गुण्डागर्दी को खत्म किया गया। पहले गुण्डे राईफल बन्दूक लेकर चलते थे। अब वहीं गुण्डाराज लाने का सपना विपक्षी देख रहे है। 2019 में जब सपा बसपा गठबन्धन हुआ तो भी भाजपा को 51 प्रतिशत वोटो के साथ 64 सीटें मिली। जनता अब यूपी में गुण्डागर्दी का शासन नहीं आने देगी। यूपी का कोई भी कार्यकर्ता अपने को उपमुख्यमंत्री से कम न समझे। कार्यकर्ताओं की बदौलत इतनी बड़ी विजय आयी थी। हमें 60 प्रतिशत से अधिक वोट लाना है। सपा बसपा प्राईवेट लिमिटेड कम्पनी है। कम्पनी का मालिक ने जो कहा वह हो गया। भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है। यहां पहली बार विधायक बना व्यक्ति मुख्यमंत्री बन जाता है। चाय बेचने वाला देश का प्रधानमंत्री बन जाता है। जब बड़े बड़े दलों के गठबन्धन कुछ नहीं बिगाड़ पाये अब कह रहे है कि छोटे छोटे दलों से गठबन्धन करेंगे। 

पूर्व केन्द्रीय मंत्री हंसराज अहीर ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सिद्धान्तों पर चलते हुए अंतिम व्यक्ति के उत्थान के लिए सरकार संकल्पित है। सरकारी योजनाओं का लाभ शत प्रतिशत पात्रों को दिया गया है। समाज का हर वर्ग भाजपा की सरकार से काफी प्रसन्न है। इस बार भाजपा पिछली बार से ज्यादा सीटें विधानसभा चुनाव में लायेगी। पिछड़ा मोर्चा के प्रदेश प्रभारी दयाशंकर सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश इस चार वर्षो में सक्षम व समर्थ रुप में देश व दुनिया के समक्ष आया है। कोविड काल में यूपी सरकार के प्रयासों की सराहना वैश्विक स्तर पर की जा रही है। सरकार पूरी तरह से पारदर्शी व जवाबदेह है। भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टालरेंस की नीति के  तहत काम किया गया है। पिछड़ा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र कश्यप ने कहा कि विधानसभा चुनाव में पिछड़ा मोर्चा ने जो लक्ष्य लिया है उसको पूरा करने के लिए मोर्चा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता संकल्पित है। 350 से अधिक सीटे जीतने व 60 प्रतिशत से अधिक वोट हासिल करने में पिछड़ा मोर्चा अपनी बड़ी भूमिका निभायेगा। जनकल्याणकारी योजनाओं का सफल क्रियान्वयन इसका आधार बनेगा। उन्होने प्रदेश कार्यसमिति की सफल बैठक के लिए सभी पिछड़ा मोर्चा के सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया।  इस अवसर पर प्रदेश सह प्रभारी एवं प्रदेश मंत्री पूनम बजाज प्रदेश महामंत्री विनोद यादव, संजय भाई पटेल, रामचंद्र प्रधान चिरंजीव चौरसिया, भास्कर निषाद, जयप्रकाश कुशवाहा, बाबा बालक दास, विमलेश वर्मा, योगेंद्र मावी, प्रदेश मीडिया प्रभारी सौरभ जायसवाल, भरत राजपूत, नानक चद भुर्जी, विजेंद्र कश्यप, विनोद राजभर, रूपेंद्र सिंह, मनीष योगी, यश पाल, गोला ज्योति सोनी, ओम प्रकाश गुप्ता, अंशुमान मित्रा मौजूद रहे।





ब्राह्मण समाज को एकजुट होने की आवश्यकता: बीके शर्मा हनुमान




संवाददाता     

गाजियाबाद। कवि नगर श्री महाराजा अग्रसेन वाटिका में ब्राह्मण धर्म संसद महासम्मेलन का आयोजन संपन्न हुआ कार्यक्रम के मुख्य आयोजक विश्व ब्राह्मण संघ के प्रवक्ता पंडित बीके शर्मा हनुमान ने कहा कि आज समाज के हर एक क्षेत्र में ब्राह्मण अपने सर्वोत्तम प्रयासों से आपने आप को स्थापित कर रहे हैं। ब्राह्मण समाज को एक जुट होने कि आवश्यकता है ताकि वो अपने निर्बल और वंचित ब्राह्मण बंधुओं का उत्थान कर सकें। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान परशुराम के चित्र के सामने ज्योति प्रज्वलन  मुख्य वक्ताओं  ने कहा कि विश्व ब्राह्मण संघ ब्राह्मणों के उत्थान हेतु देश ही नहीं विदेशों में अंतरराष्ट्रीय चेयरमैन परम श्रद्धेय पंडित मांगेराम शर्मा जी के नेतृत्व में काम कर रहा है उन्होंने वहाँ पर मौजूद बिप्र जनों से कहा कि वो जिस भी क्षेत्र में कार्य कर रहे हों वहाँ पर ब्राह्मणों का न्यायोचित सहायता करने का प्रयास करें। साथ ही  ब्राह्मणों को 9 वचनों का पालन अवश्य करना चाहिए। ये 9 वचन हैं नंबर 1 शादी लगन सगाई कुआं पूजन एवं अन्य सभी मांगलिक कार्यक्रम यथासंभव दिन में ही आयोजित करना नंबर 2 डी जे पर पूर्णता पाबंदी एवं बरात में वर पक्ष की ओर से केवल एक बैंड बाजे की व्यवस्था नंबर 3 गोद रसम में लड़की की गोद में एक डिब्बा मिठाई पांच फल एवं अधिकतम 101 रुपए  का शुभ शगुन नंबर 4 किसी भी प्रकार के शुभ शगुन के लिए  101 रुपए अधिकतम 21 सो रुपए नंबर 5 बारातियों की अधिकतम संख्या 100 एवं कन्या पक्ष की ओर से  लगन सगाई पर अधिकतम 50 अतिथियों की अनुमति नंबर 6 लड़की की गोद भराई में अधिकतम संख्या 11 महिला सहित नंबर 7 दहेज  छुछक एवं अन्य किसी  सामान की सूची सार्वजनिक नहीं पढ़ना नंबर 8 रसम पगड़ी में केवल सफेद पगड़ी का प्रयोग तथा पगड़ी की लंबाई अधिकतम 7 गज यदि माता की मृत्यु हुई है तथा पिता जीवित है तो ऐसी स्थिति में पगड़ी रसम का आयोजन न करना नंबर 8 ब्राह्मण परिवार के बच्चे और बच्चियां संस्कारित वस्त्रों का चयन कर प्रयोग करना शिक्षा दीक्षा पर विशेष ध्यान नंबर 9 हम अपने आपसी विवादों को यथा संभव अपने समाज के बड़े एवं प्रभाव शाली बंधुओं कि मध्यस्थता में हल करेंगे। इस बात की हम खुलकर चर्चा करेंगे कि हम एक थे एक है एक रहेंगे, क्योंकि विश्व ब्राह्मण संघ  किसी जाति या धर्म के विरुद्ध नहीं है। ऐसे में यूपी में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर ब्राह्मण वोटों पर सभी की निगाहें लगी हुई हैं, देखना है कि 2022 में ब्राह्मण समुदाय की अंगुली बैलेट मशीन पर किसके चुनाव चिह्न की ओर जाती है.विश्व ब्राह्मण संघ प्रवक्ता बीके शर्मा हनुमान ने कहा कि ब्राह्मणों के स्वाभिमान की रक्षा करने, उनकी सुरक्षा, सहयोग एवं जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में मार्गदर्शन प्रदान करने के उद्देश्य से किया गया है। प्रजातांत्रिक शासन प्रणाली में संगठित समाज की ही आवाज सुनी जाती है। हमारे संगठित नहीं होने के कारण हमारी सर्वत्र उपेक्षा की जा रही है। हमारे पूर्वजों को लक्ष्य कर झूंठ एवं मनगढ़न्त कहानियां गढ़कर हमें निशाना बनाया जा रहा है और विभिन्न जातिवादी संगठन एवं राजनैतिक दल हमारे प्रति घृणा तथा द्वेष की भावना पैदा कर रहे हैं।  राजनैतिक दलों में उपस्थित हमारे स्वजातीय नेता भी इस सम्बन्ध में चुप रहते हैं और प्रायः हमारे विरुद्ध पारित होने वाले नित नये नियम-कानूनों पर अपनी सहमति जताते हैं, क्योंकि वे जातीय गौरव से रहित एवं छुद्र स्वार्थ के लिए अपना स्वाभिमान दांव पर लगाकर राजनीति में आये हैं। जबकि दूसरी जातियों के नेता अपनी जाति एवं वर्ग के साथ खुलकर खड़े होते हैं, उनके सम्मेलनों में जाते हैं, उनकी मांगो के समर्थन में संसद एवं विधान सभाओं में आवाज बुलन्द करते हैं।  इन विडम्बनाओें की समाप्ति हेतु आप सबका आवाहन करती है, कि आईये हम सब मिलकर संगठित होकर एक वृहद् परिवार की धारणा लेकर आगे बढें। जिससे जिस किसी भी क्षेत्र में सहयोग हो सके अपने भाई/बहिन, बच्चों एवं बुजुर्गों का सहयोग करें। अपने ब्राह्मण होने पर गर्व करें, अपनी पहचान पुनः स्थापित करें।  हम कान्यकुब्ज, सरयूपारी, सनाढ्य, जुझौतिया, सारस्वत, मैथिल, बंगाली, मराठी, उड़िया, भट्ट, गिरि, गुसाई, भूमिहार, महापात्र, पंडा, द्रविड़ आदि जो भी अपने को ब्राह्मण मानता, कहता व लिखता है उन सबको बिना किसी गोत्र, क्षेत्र, वेश-भूषा अथवा खान-पान के भेदभाव के एक समान ही परिवार का सदस्य मानते हैं। किसी भी धर्म, जाति, वर्ण या वर्ग के विरुद्ध नहीं है। हमारा उद्देश्य अपने को सुरक्षित, समर्थ एवं सशक्त कर अपने पूर्वजों की तरह ही प्राणी मात्र का कल्याण करना है।  सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया। सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चित् दुःखभाग् भवेत्। भगवान श्री परशुराम विजयते। इस अवसर पर ऋषि पाल शर्मा विनीत कुमार शर्मा सुभाष चंद शर्मा धर्मपाल अनिल कुमार शिवकुमार शर्मा मंचासीन थे कार्यक्रम कार्यक्रम में सैकड़ों विप्र बंधुओं ने भाग लिया कुशल संचालन बीके शर्मा हनुमान ने किया।

कवितालोक सहित्यांगन का हिंदी दिवस पर काव्यगोष्ठी आयोजन



धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

नोएडा। कविता लोक साहित्यांगन द्वारा "हिंदी दिवस"के उपलक्ष्य में "हिंदी" विषय पर आभासी माध्यम से ज़ूम ऐप पर आदरणीय महेश जैन ज्योति और पटल के सचिव कर्नल प्रवीण त्रिपाठी जी के निर्देशन में एक सफल काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता का दायित्व डॉ कैलाश नाथ मिश्रा जी ने सम्हाला। मुख्य अतिथि के रूप में डॉ प्रेमलता त्रिपाठी जी ने मंच की शोभा बढ़ाई। श्री महेश जैन ज्योति जी ने अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत किया। तदोपरांत अध्यक्ष महोदय और मुख्य अतिथि की उपस्थिति में  शंखनाद से कार्यक्रम आरंभ हुआ। दीप प्रज्जवलन के उपरांत व्यंजना आनन्द जी ने सुमधुर स्वर में सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। 

जिसके पश्चात काव्यपाठ का शुभारंभ हुआ। जिसमें सभी सम्माननीय कवि और कवयित्रियों ने हिंदी भाषा के प्रति अपना प्रेम और हिंदी के उद्भव साथ ही हिंदी भाषा के प्रयोग का आह्वान किया साथ ही शिक्षा में हिंदी के काम प्रयोग पर  चिंता भी जताई ।उन्होंने माना कि हिंदी का भविष्य उज्जवल है और देश, विदेशों की सभी भाषाओं में यह बोली समाहित होती जा रही है ।एक से एक सुंदर रचना  और गीतों के प्रस्तुतीकरण से पटल पर  मनमोहक छटा बिखर गई ।सभी सम्माननीय अतिथियों के काव्य पाठ की  प्रस्तुतियां एक से बढ़कर एक थीं ।

विविधता पूर्ण रचनाएं कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण थीं। 

काव्यपाठ में अनिता मंदिलवार 'सपना'- निज भाषा की शान बढ़ाना, मंजरी निधि- कविता हिंदी तुम्हें शत-शत नमन, अनीता मिश्रा 'सिद्धि'- इसको सुगम बनाएं, सब मिल कर इसकी शान बढ़ाएं, रीता सिंह - जनगण मन में जोश जगाया मेरी प्यारी हिंदी ने, मंजू मित्तल- हिंदी हिंदुस्तान की सबसे अधिक महान है, प्रीति मिश्रा- हिंदी से सुंदर कोई नहीं, अभिज्ञान शाकुंतलम- संस्कृत की बेटी हिंदी, सरल सहज इसकी पहचान, महेश जैन 'ज्योति'- अभी अधूरा अभिनन्दन है अपनी प्यारी भाषा का, कर्नल प्रवीण त्रिपाठी- बने राष्ट्रभाषा अब हिंदी, बीड़ा हमें उठाना है, अर्चना गोयल 'माही'- मैं भाषओं की रानी,आई हिंन्दुस्तान से, शेषपाल सिंह 'शेष'- मातृ भाषा का क्षरण होने लगा, व्यथित हिंदी व्याकरण होने लगा, 

डॉ प्रेमलता त्रिपाठी- गूँजे अखिल ब्रह्मांड में यह स्वाभिमान है हिंदी, प्रेमसिंह राजावत- हिंदी की है दुर्दशा, कुंडलिया व दोहे, श्रीमती प्रेम शर्मा -हिंदी का दमन किया विदेशियों ने, व्यंजना आनंद "मिथ्या" - हिंदी भाषा शान है, हिंदी है अभिमान, डाॅ० कैलाश नाथ मिश्र, अध्यक्ष, जय की परिभाषा है हिंदी जैसे विविध विषयों को लेकर उत्कृष्ट काव्यपाठ से न केवल श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर लिया अपितु सार्थक सन्देश देने का भी प्रयास किया।

कार्यक्रम का समापन करते हुए कर्नल प्रवीण त्रिपाठी जी ने अध्यक्ष महोदय डॉक्टर कैलाशनाथ मिश्राऔर मुख्य अतिथि डॉक्टर प्रेमलता त्रिपाठी जी का आभार प्रकट किया और सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इसके अतिरिक्त सफल  संचालन के लिये सुश्री व्यंजना आनन्द जी और मंजरी निधि जी को भी सराहते हुए  धन्यवाद दिया।

गीत संगीत उत्सव सम्पन्न



धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

कोरोना काल मे संगीत ओषधि है -सतीश नागपाल(CEO,IIFCL)

गाजियाबाद। सोमवार को केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के  तत्वावधान में कोरोना काल मे तनाव मुक्त करने के लिए "प्रफुल्लित व उत्साह" के गीतों का कार्यक्रम ऑनलाइन आयोजित किया । यह कोरोना काल में 284 वां वेबिनार था ।

मुख्य अतिथि सतीश नागपाल ने कहा कि संगीत कोरोना काल मे सबसे अच्छी औषधि है, लोग तनावपूर्ण जिंदगी जी रहे हैं किसी के रोजगार चले गए, कई रिश्तेदार मित्र चले गए बहुत दुःखद काल से लोग निकले।संगीत ही सच्चा मित्र है ।

केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि परिषद निरन्तर विभिन्न विषयों पर वेबिनार करके ज्ञान वर्धन व मनोरंजन करके समाज को जोड़ने का कार्य कर रही है ।

राष्ट्रीय मंत्री प्रवीण आर्य ने कहा कि संगीत मानव जीवन के लिए आवश्यक है।

गायक नरेन्द्र आर्य सुमन,प्रवीन आर्या,दीप्ति सपरा, नरेश खन्ना, नताशा कुमार, ऋचा गुप्ता,रजनी गर्ग,कमलेश चांदना, करुणा चांदना, जनक अरोड़ा, दया आर्या, प्रवीना ठक्कर, रवीन्द्र गुप्ता, के एल मल्होत्रा, वीरेन्द्र आहूजा, राजकुमार भंड़ारी, रजनी गोयल आदि ने मधुर गीत सुनाये ।

प्रमुख रूप से उर्मिला आर्या (गुरुग्राम),आस्था आर्या,वीना आर्या,महेंद्र भाई,राजेश मेहंदीरत्ता, सुरेंद्र शास्त्री,संध्या पांडेय, स्नेह अरोड़ा आदि उपस्थित थे ।

Sunday, 19 September 2021

लोकतंत्र को कमजोर करने में लगी हुई है वर्तमान सरकार: वीरेन्द्र यादव



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। ज्ञान पीठ केन्द्र 1, स्वरूप पार्क जी0 टी0 रोड, साहिबाबाद के प्रांगण में वीरेन्द्र यादव एडवोकेट जिला महासचिव समाजवादी पार्टी, गाजियाबाद के नेतृत्व में मतदेय स्थल, सेक्टर प्रभारियों की बैठक आयोजित की गयी, आयोजन साहिबाबाद विधानसभा अध्यक्ष सरदार अवतार सिंह काले समाजवादी पार्टी ने किया, इस अवसर पर सभी समाजवादी पार्टी के प्रमुख नेताओं और कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि हम उ0 प्र0 विधानसभा चुनाव 2022 में अपनी पूरी शक्ति लगाकर विधानसभा सीट जिता कर माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव को पुन: उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे, अभी से जान लगा देंगे| कार्यक्रम की अध्यक्षता राज देवी चौधरी महिला आयोग उ0 प्र0 की पूर्व सदस्य रही, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व जिला महासचिव वरिष्ठ नेता जे0 पी0 कश्यप, संचालन अंशु ठाकुर ने किया, समाजवादी पार्टी पूर्व राज्य कार्यकारिणी सदस्य,उत्तर प्रदेश राम दुलार यादव मुख्य वक्ता के रूप में कार्यक्रम में शामिल रहे|

सपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए वीरेन्द्र यादव एडवोकेट ने कहा कि आज देश और प्रदेश में जिस पार्टी की सरकार है, वह लोकतंत्र को कमजोर करने में लगी हुई है, संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर किया जा रहा है, अपने पक्ष में काम करने का दबाव उन पर है, कार्यपालिका निष्पक्ष काम नहीं कर पा रही, सांसद, विधायक जनहित देश हित में सरकार से सवाल पूछने में घबराते हैं, चारों तरफ भय का वातावरण बन गया, न्यायपालिका को भी प्रभावित किया जा रहा है, आज महंगाई आसमान छू रही है आवश्यक वस्तुओं के दाम आम जनता की पकड़ से बाहर हो गए, कानून व्यवस्था ध्वस्त, महिलाओं की इज्जत सुरक्षित नहीं, नवरत्न कंपनियों को बेचा जा रहा है या पट्टे पर निजी हाथों में सौंपा जा रहा है, शिक्षा और स्वास्थ्य की हालत भयावह है, तीसरी कक्षा का बच्चा पहली कक्षा के दो अंक के जोड़-घटाना करने में असफल हो रहा है| वैश्विक महामारी कोरोना में लाखों लोग असमय सरकार की लचर व्यवस्था से मौत के शिकार हो गए, लाखों विधवा और बच्चे अनाथ हो गए, उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है, इस भयंकर परिस्थिति में सरकार मुफ्त अन्न उत्सव, मुफ्त वैक्सीन उत्सव मना रही है यह शर्मसार करने के लिए काफी है, 90 करोड़ पर भोजन नहीं, वस्त्र नहीं, रहने को घर नहीं फिर भी वैक्सीन उत्सव जनता के साथ मजाक, आजादी के 74 साल बीत गए हमें जाति -धर्म में लड़ाया जा रहा है अब तो हद हो गई है कि पिछड़ों को पिछड़ों से, दलितों को दलितों से, सवर्णों को सवर्णों से लड़ाया जा रहा है, इस भयावह स्थिति में लोकतंत्र और कल्याणकारी राज्य को मजबूत बनाने के लिए जनता ही आशा की किरण है| हमारे वैचारिक मतभेद हो सकते हैं लेकिन अब धर्मनिरपेक्षता, भाईचारे, लोक राज बचाने के लिए हम लोगों को कड़ी मेहनत करनी है, सत्ताधारी बहुत ही धनबल से झूठ, प्रपंच, पाखंड फैलाने का महारथी है, हमें जन-बल से उसके आंतरिक एजेंडे को असफल करना है, उत्तर प्रदेश से इस सरकार को उखाड़ दो, दिल्ली फिर कोसों दूर हो जाएगी| मेरा इस बार मीडिया से भी कहना है कि आप लोकतंत्र के चौथे खंभे हैं आप ही हिल रहे हो, अन्याय, अत्याचार, अनाचार, अलोकतांत्रिक व्यवहार सरकार की नाकामियों को उजागर करें नहीं तो इतिहास आप लोगों को भी माफ नहीं करेगा, देश में गांधी और डॉक्टर अंबेडकर का मार्ग ही सद्भाव, प्रेम, सहयोग पैदा कर सकता है, सांप्रदायिक विचार तो हमेशा फूट डालने का कार्य करता है| देश, समाज कमजोर होता है| कार्यक्रम में शामिल रहे :- राम दुलार यादव, जे0 पी0 कश्यप, तेज राम यादव, राज देवी चौधरी, वीरेन्द्र यादव एडवोकेट, योगेश्वरी गुर्जर, बाबू सिंह आर्य, किरण कालिया, हाजी यासीन कुरेशी, विक्रांत पंडित, अनीता सिंह, राम प्यारे यादव, विककी सिंह, अंशु ठाकुर, हाजी नूर हसन, रवीन्द्र डबास पार्षद, किशन पाल यादव, संजू शर्मा, डॉ अरुणेश यादव, अजय खरखोदिया, मोहिसिन राणा, गौरव महरोलिया, वीरेन्द्र वाल्मीकि, नीरज त्यागी, रवि दत्त निमेष, संजय सैन, कृष्णा नन्द यादव, मजिद ठाकरान, युसुफ चौधरी, फिरोज प्रधान फ़ौजुद्दीन, राहुल यादव, सीमा यादव, गौरव शाकय, जुबेर चौधरी, फूलचंद पटेल, जितेंद्र यादव, विमल यादव, संजय पटेल, भुवन जोशी, मेन पाल सिंह, उपेंद्र यादव, स्वामी नाथ, रेनू पुरी, लक्ष्मी यादव, प्राताप पाल, पुष्पेंद्र सिंह, शिवा नन्द चौबे सहित कार्यक्रम में हजारों लोगों ने भाग लिया तथा वीरेन्द्र यादव एडवोकेट जिला महासचिव समाजवादी पार्टी जनपद गाजियाबाद के नेतृत्व में साहिबाबाद विधान सभा से भारतीय जनता पार्टी को उखाड़ फेकने का संकल्प लिया|




महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा महानगर महामंत्री पप्पु पहलवान ने किया पार्क का उद्घाटन




धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा महानगर महामंत्री पप्पु पहलवान के कर कमलो द्वारा  ग्रीन हाईवे सोसाइटी का पार्क जो बनकर तैयार हो गया है उसका उद्घाटन किया गया। पार्क में बैठने के लिए बेंच और बच्चों के लिए झूले भी लगवाए जा रहे हैं और पैदल चलने वालों के लिए ट्रैक भी बनवाया गया है । क्षेत्र के सभी निवासी माननीय महमंत्री श्री पप्पू पहलवान जी का आभार व्यक्त करते हैं  जिन्होंने एक अदभुत कार्य क्षेत्र के लिए करवाया है । आज ग्रीन हाईवे पर अध्यक्ष सुबोध भडाना  सरंक्षक ग्रीन हाईवे भानु शर्मा महासचिव संजीव गुप्ता शालीमार मंडल अध्यक्ष प्रिंस भडाना कोषाध्यक्ष राजीव गुप्ता चेयरमैन  श्रवण सिंघल वीरपाल चौधरी जय प्रकाश गुप्ता विनोद चौधरी महानगर उपाध्यक्ष पवन सक्सेना कर्नल आर एल सगीर प्रधान वकील अल्वी  राजेश शर्मा मुनीश चौधरी बलबीर भडाना कपिल मावी सुचिर जैन  शिवम डागर प्रशांत राजीव झा मोहित तोमर नीलम वीरमति अंगूरी देवी नीतू पंडित अर्चना सिंह मनीषा प्रेम त्यागी आरपी सिंह भूषण लाल सुनील शर्मा आदित्य सिंह प्रतीक माथुर आदि उपस्थित रहे ।

लाखों रूपये का कार्य का संजीव शर्मा और पप्पू पहलवान ने किया उद्घाटन




धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। भाजपा के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा महानगर महामंत्री पप्पु पहलवान के कर कमलो द्वारा राधा कृष्ण पार्क की चारदीवारी पर पार्क के सौंदर्यीकरण हेतु 20 लाख की लागत से पत्थर लगाने के कार्य का उद्घाटन राधा कृष्ण पार्क मे किया गया जिसमे राधा कृष्णा पार्क के अध्यक्ष श्री महकार कसाना देवेन्द्र सिंह चौहान महासचिव आर के गुप्ता हरचरण गुप्ता कृष्ण पाल सिंह मावी आर एन अग्रवाल प्यार चांद  देवेंद्र राजौरा जगदीश प्रसाद शर्मा गोविंद राकेश कुमार सगीर प्रधान वकील अल्वी भूषण लाल प्रेम त्यागी आरपी सिंह आदित्य सिंह सुनील शर्मा ए पी पाण्डेय मुकेश कसाना अनिता राधा सुनीता दीपिका मीरा लवली सारिका सरला प्रतीक माथुर उपस्थित रहे।

भाजपा के साढ़े चार साल के शासन में प्रदेश का हर बर्ग बेहाल: मनमोहन गामा



धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

गाजियाबाद। समाजवादी पार्टी पिछडाबर्ग उपाध्यक्ष सत्तार मलिक के द्वारा वार्ड 34,90,70 के समाजवादी पार्टी के समर्थकों की बैठक बुलाई गई, बैठक में मुख्यातिथि पं मनमोहन झा गामा प्रभारी साहिबाबाद विधानसभा व जिला उपाध्यक्ष सपा गाजियाबाद ने सम्मानित कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम लोगो का मुकाबला झूठी पार्टी से है, भाजपा के साढ़े चार साल के शासन में प्रदेश का हर बर्ग बेहाल है, परंतु अपनी पीठ खुद थपथपा रही है,बलात्कारी मस्त अधिकारी भाजपा नेता मस्त,हम और आप मिलकर विकास पुरुष अखिलेश यादव जी को 2022 में मुख्यमंत्री बना ,उत्तरप्रदेश को विकास के पथ पर लाएंगे,ये चुनाव बाबा साहब के संविधान को बचाने के लिए है,हमे और आपको एकता भाईचार का परिचय देते हुए इनके झूठे प्रचार का जबाब देना होगा,और रही साहिबाबाद से प्रत्यासी कौन होगा,तो मैं आपसे अपील करता हूँ कि प्रत्यासी मैं हूँ या कोई हो हमे साईकिल चुनाव चिन्ह पर बटन दबाना है एवं लोगो को भी समझना है,राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का निर्णय सर्वो परी रहेगा।

पार्षद दल नेता हाजी मो कल्लन ने कहा कि हम सब चाहते है कि साहिबाबाद से पं मनमोहन झा गामा प्रत्यासी हो,गामा भाई हमे गरीब मजदूरों की लड़ाई लड़ते रहते है,पार्टी के लिए इतनी दीवानगी हमने किसी मे नही देखा,अपना व्यापार,परिवार,सब को छोड़ दिन रात एक ही काम करते देखा जय समाजवाद, जय अखिलेश के अलावा कुछ नही,

बैठक में मुख्यरूप से जब्बार मलिक,विद्यार्थी झा,फेकन झा,नंदकुमार मिश्रा, धीरू राजपूत,सन्तोष झा,परवेज खान,तरबेज अल्वी,चन्दन गुप्ता,अरबाज मलिक,सुहान मलिक,शब्बीर खान,नबाब इदरीसी,अरशद अंसारी, विपिन मिश्रा, सुमित झा,अमित भड़ाना,निशांत यादव,आदि सैकड़ो सम्मानित लोग मौजूद रहे।

जिस राज्य में गुण्डागर्दी समाप्त हो जाय वह राज्य खुशहाली की ओर जाता है: स्वतंत्र देव सिंह





धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

अयोध्या। भाजपा पिछड़ा मोर्चा के दो दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के प्रथम दिन उद्घाटन सत्र को सम्बोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि जिस राज्य में गुण्डागर्दी समाप्त हो जाय वह राज्य खुशहाली की ओर जाता है। पिछली सरकार में पश्चिम उत्तर प्रदेश में कई जगह पांच बजे दरवाजा बंद हो जाता था। लोगो को डर रहता था कि आपराधिक घटना हो जायेगी तो मुकदमा लिखा जायेगा अथवा नहीं। परन्तु योगी सरकार में किसी की हिम्मत है कि खेत में रखा फावड़ा तक उठाकर ले जाये।

उन्होने कहा कि एक समय उत्तर प्रदेश में अक्सर बम गिरता था। कभी अयोध्या तो कभी काशी में। परन्तु योगी सरकार के कार्यकाल में न तो एक भी दंगा हुआ और न कहीं बम गिरा। रेलवे स्टेशन पर एक कुली उनका स्वागत करने आया था। कुली का कहना था कि उसकी बेटी सिपाही हो गयी और एक भी पैसा घूस नहीं लगा। भाजपा में न जातिवाद और न परिवारवाद यहां केवल एक चीज है राष्ट्रवाद।

उन्होने कहा कि मोदी सरकार में 27 ओबीसी के मंत्री है। मंण्डल कमीशन की सिफारिशों को योगी सरकार ने लागू किया। गरीबों को पहली बार शौचालय मिला। आवास, किसान सम्मान निधि के साथ प्रेगनेंट महिला को सुविधा देने से लेकर बेटी की शिक्षा तक की व्यवस्था सरकार कर रही है।

उन्होने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री जब चाईना में उतरते है तो वहां भी भारत की माता की जय के नारे लगते है। स्वतंत्रता सेनानियों को आज गर्व महसूस होता होगा। नेहरु ने राम के नाम को नकार दिया था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राममंदिर की नींव रखी। धारा 370 एक झटके में समाप्त कर दिया।

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह ने कहा कि आजादी मिलने से पहले बनी अंतरिम सरकार सरदार पटेल को प्रधानमंत्री बनाना चाहती थी। परन्तु एक व्यक्ति के कारण वह नहीं बन सके। आजादी के बाद गरीब, शोषित व वंचित व्यक्तियों को मजबूत करने का काम उसने किया जिसका चाय की दुकान व रेलवे प्लेटफार्म पर बीता था। माताए लकड़ी पर खाना बनाती थी तो उसके आंसू निकलते थे जिसे पोछने का काम मोदी सरकार ने किया। यूपी की पिछली सरकार के कार्यकाल में 46 लाख शौचालय बने थे। परन्तु योगी सरकार ने 2 करोड़ 21 लाख शौचालय बनाये। पिछड़ो के नाम पर सपा, कांग्रेस व बसपा केवल राजनीति करते है। महात्मा गांधी, लोहिया व जय प्रकाश जाति व्यवस्था के खिलाफ थे। दूसरी पाटियां दिन भर पिछड़ो के नारे लगाती है। परन्तु शाम होते वह अपने परिवार के नाम हो जाती है। क्रीमी लेयर की सीमा 6 लाख से 8 लाख करने की सिफारिश 1993 में हुई थी। जिसे लागू मोदी सरकार ने 2021 में किया। नीट में आरक्षण देने का निर्णय 1986 में आया था। परन्तु उसे लागू करने में 35 साल लग गये। जिसे नरेन्द्र मोदी ने अपने कार्यकाल में लागू किया।

दूसरे सत्र में ओबीसी मोर्चा के राष्टीय अध्यक्ष के लक्ष्मण ने कहा कि पिछड़ा वर्ग आयोग को एससी एसटी की भांति संवैधानिक दर्जा दिलाने के लिए पिछले संसद सत्रों में भाजपा ने भरपूर प्रयास किया। परन्तु कांग्रेस के असहयोग व विरोध के परिणाम स्वरुप व राज्यसभा में बहुमत न होने के कारण यह पास नहीं हो सका। परन्तु शीतकालीन सत्र में बिल पास करके आयोग को संवैधानिक दर्जा दे दिया गया है। ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र कश्यप ने कहा कि ओबीसी मोर्चे को प्रदेश का सबसे बढ़ा मोर्चा बनाने के लिए हम संकल्पित है। हमारा लक्ष्य है कि इस बार 350 के पार। इस लक्ष्य को पूरा करने में ओबीसी मोर्चा अहम रोल निभायेगा। भाजपा सबका साथ सबका विकास के पथ पर चलते हुए सबका विश्वास हासिल करने के लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ रही है। योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति को दिया गया है। योजनाओं के सफल क्रियान्वयन को लेकर आम जनता में उत्साह है। प्रदेश प्रभारी दयाशंकर सिंह ने कहा कि गरीबों के चेहरे पर खुशी का भाव लाना हमारी प्राथमिकता है। केन्द्र व प्रदेश सरकार की सभी योजनाएं गरीबों के प्रति समर्पित है। गरीबों को निःशुल्क आवास, शौचालय, रसोई गैस व विद्युत कनेशन दिया गया है।

  बैठक को केन्द्रीय मंत्री बीएल वर्मा, राष्ट्रीय महामंत्री संगमलाल गुप्ता, प्रदेश प्रभारी पूनम बजाज ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री विनोद यादव, रामचन्द्र प्रधान, संजय भाई पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष चिरंजीव चौरसिया, प्रमेंद्र जांगड़ा, जयप्रकाश कुशवाहा, भास्कर निषाद, शिव नायक वर्मा, प्रदेश मीडिया प्रभारी ओबीसी मोर्चा सौरभ जायसवाल, प्रवीण कुशवाहा मौजूद रहे।

पार्षद मनोज गोयल ने किया पार्क के सौंदर्यकरण के कार्य का शुभारंभ




दीपेन्द्र सिंह—उप सम्पादक

समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। वार्ड 72 के पार्षद मनोज गोयल की पार्षद निधि से सेक्टर एक प्लॉट एरिया वैशाली गली नंबर एक के पार्क के सौंदर्यकरण के कार्य का शुभारंभ समाजसेवी आर के पांडे जी द्वारा नारियल फोड़कर इस कार्य का शुभारंभ किया गया इस पार्क में दीवारों  पर प्लास्टर पार्क के गेट का निर्माण फुटपाथ पर लगी टायल  का रिपेयर रंगाई पुताई का कार्य होना है इस अवसर पर पार्षद मनोज गोयल द्वारा वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया गया तथा पार्क की देखभाल करने वाले आर के पांडे जी को पार्षद द्वारा नोटों की माला पहना कर सम्मानित किया गया इस अवसर पर वाई के कमोटी केएल शर्मा यशपाल शर्मा सतीश भाजपा नेता अवधेश कटिहार शिव  शंकर उपाध्याय कांति प्रसाद चेतन चेतन कुरियाल अभिषेक भट्टाचार्य एसके उपाध्याय मुकेश बजाज सुभाष राय बिजी सिंह मोहनदास एससी तिवारी हरेंद्र कुमार विश्वकर्मा मनीष पांडे भूपेंदर सुरेंद्र वर्मा चौधरी साहब सहित क्षेत्र के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे

स्वतंत्रता के 75 वर्ष के उपलक्ष में अमृत महोत्सव आयोजित




संवाददाता—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। देश की स्वतंत्रता के 75 वर्ष के उपलक्ष में अमृत महोत्सव की श्रंखला में भारत माता के वीर बलिदानों को समर्पित करते हुए श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के कथा व्यास विष्णु दत्त मिश्र सरस जी ने कहा कि इस कथा का आयोजन परम पवित्र पितृपक्ष में भारत माता की रक्षा के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाली दिव्य आत्माओं के प्रति अर्पण तर्पण व समर्पण के भाव से इस आयोजन का अमृत वर्षा कथा का शुभारंभ राज्यसभा सांसद डॉ अनिल अग्रवाल साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुनील शर्मा उत्तर प्रदेश सरकार के दर्जा राज्यमंत्री प्राप्त बलदेव राज शर्मा समाजसेवी देवेंद्र हितकारी के कर कमलों द्वारा ज्योति प्रजनन कर कथा का शुभारंभ किया व्यासपीठ श्री विष्णु दत्त मिश्र सरस्वती द्वारा भारत व भागवत अंजलि महिमा का वर्णन करते हुए भारत के उन शहीदों को नमन किया जिन्होंने अपनी जान की परवाह न करते हुए इस देश को आजाद कराया हम उनका तक जाग देश के उन जांबाज शहीदों को याद कर नमन कर रहे हैं इस अवसर पर सैकड़ों भक्त मौजूद थे कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी बीके शर्मा हनुमान ने किया।

सांसद अनिल अग्रवाल व पूर्व मंत्री रविकान्त गर्ग ने किया दीप प्रज्वलित




संवाददाता—समीक्षा न्यूज   

गाजियाबाद। कोरोना वायरस के प्रकोप को दृष्टिगत में रखते हुए, 31 वें श्री वैश्य वैवाहिक परिचय सम्मेलन का आयोजन डिजिटली किया गया। यह द्वितीय श्रीवैश्य वैवाहिक युवक-युवती परिचय सम्मेलन 19 सितम्बर, 2021 रविवार को मालीवाड़ा स्थित वोल्गा बैंकट पैलेस में श्री वैश्य समिति द्वारा आयोजित किया गया। समिति के संस्थापक अध्यक्ष वी.के. अग्रवाल ने बताया कि इस बार तीन सौ के लगभग प्रत्याशी युवक-युवतियों के अभिभावकों द्वारा पंजीकरण कराया गया। 

19 सितम्बर को परिचय सम्मेलन के उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता कर रहे पूर्व ऊर्जा मंत्री व उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष रविकान्त गर्ग अतिविशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक सुरेश बंसल, जीडीए बोर्ड सदस्य पवन गोयल व वरिष्ठ भाजपा नेता मयंक गोयल का समिति की स्वागत समिति व सहयोगियों द्वारा पुष्पहार, स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र से अभिनन्दन किया गया तथा सांसद राज्यसभा अनिल अग्रवाल ने महाराजा अग्रसेन जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित किया। 

इस अवसर पर डिजिटली आॅनलाइन 110 प्रत्याशी युवक-युवतियों ने अपनी व्यक्तिगत व पारिवारिक जानकारी साझा की। प्रत्याशी युवक व युवतियों ने अपना नाम, गोत्र, लम्बाई, जन्म तिथि, वार्षिक आय आदि की जानकारी दी। इस जानकारी को समिति द्वारा जूम लिंक पर दी गयी। 

सभी पंजीकृत युवक-युवतियों के सम्पूर्ण विवरण को समाहित करते हुए समिति द्वारा एक परिचय पुस्तिका प्रकाशित की गई, जिसका विमोचन अतिथिगणों के साथ समिति के स्वागत अध्यक्ष अजय गुप्ता, अध्यक्ष सुभाष गर्ग, महामंत्री राजीव मोहन, चेयरमैन अरुण गर्ग, मुख्य सम्पादक वेदप्रकाश गर्ग (खादीवाले), मुख्य संरक्षक संजीव गुप्ता (समरकूल), कोषाध्यक्ष हरिश मोहन गर्ग, मुख्य संयोजक सतीश चन्द्रा, सह सम्पादक अनुराग अग्रवाल, राकेश मित्तल द्वारा किया गया।

अपनी काबिलियत के बल पर एक साथ तीन भारतीय प्रबंन्ध संस्थान (आईआईएम) में प्रवेश पाने में सफल होने वाले सार्थक गर्ग का सांसद अनिल अग्रवाल द्वारा प्रशस्ति पत्र व पुष्पहार भेेंट कर सम्मान किया गया।

जेईई मेंस में पूरे देश में पहली रैंक पाने वाली कु. पल अग्रवाल सुपुत्री डॉ. राखी अग्रवाल का पूर्व ऊर्जा मन्त्री रविकान्त गर्ग द्वारा अभिनन्दन किया गया। इस डिजिटल परिचय सम्मेलन में शामिल प्रत्याशी युवक-युवतियों ने इस प्रयोग को सफल व समाज के लिए लाभकारी बताया।

अतिथियों का स्वागत स्वागत अध्यक्ष अजय गुप्ता, सुभाष गर्ग, राजीव मोहन, संजीव गुप्ता, सतीश चन्द्रा, प्रदीप गर्ग, वेदप्रकाश गर्ग, हरिश मोहन गर्ग, राकेश मित्तल द्वारा किया गया। संचालन समिति के संस्थापक अध्यक्ष वी.के. अग्रवाल ने किया।

इस अवसर पर डॉ. बी.के. शर्मा हनुमान, राजीव गुप्ता, प्रकाश चन्द्र, अनुराग अग्रवाल, लोकेश सिंघल, डॉ. नीरज गर्ग, अखिलेश अग्रवाल, डी.के. मित्तल, बुद्धगोपाल गोयल, अजय अ ग्रवाल, वी.के. सिंह, राम गोपाल गर्ग, देवेन्द्र हितकारी, प्रदीप गर्ग का सराहनीय योगदान रहा।

"शाकाहारी आहार सदा गुणकारी" पर गोष्ठी सम्पन्न



धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

शाकाहारी भोजन मनुष्य के लिए सर्वश्रेष्ठ है -प्रो.करुणा चांदना

गाजियाबाद। रविवार को केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में "शाकाहारी आहार सदा गुणकारी" विषय पर ऑनलाइन गोष्टी का आयोजन किया गया । यह कोरोना काल में 283 वां वेबिनार था ।

प्रो.करुणा चांदना ने कहा कि शाकाहारी आहार वर्षों से एक श्रेष्ठ शैली रही है यद्यपि अब यह शैली बहुत ही प्रचलित हो रही है और डिजिटल वर्ल्ड में इसने तूफान लाकर खड़ा कर दिया है खास करके करोना काल में तो इसका महत्व बहुत बढ़ गया है शाकाहारी आहार में फल, सब्जियां, बींस, नट्स बीज सब चीजें शामिल होती हैं बहुत से लोग यह भी सोचते हैं कि शाकाहारी भोजन संतुलित नहीं है लेकिन यह धारणा गलत है क्योंकि शाकाहारी आहार में 3 मैक्रोन्यूट्रिएंट्स का अनुपात बहुत अच्छी मात्रा में होता है जैसे कार्बोहाइड्रेट प्रोटीन और 

वसा। शाकाहारी आहार नैतिक कारणों धार्मिक मान्यताओं और शुद्ध पर्यावरण के कारण स्वस्थ शैली मानी जाती है।यह शैली शारीरिक मानसिक आध्यात्मिक गुणों से ओतप्रोत है अध्यात्मिक से हमारा मतलब प्राण ऊर्जा जिसको खाने के बाद शरीर एक तो जिसको खाने के बाद मन और आत्मा की संतुष्टि होती है इसके विपरीत जो पशु जनित खाद्य पदार्थ खाते हैं उनके अंदर पशु प्रवृत्ति आक्रोश पैदा होता है। शारीरिक दृष्टि से भी इसके बहुत फायदे हैं जैसे ह्रदय को स्वस्थ रखता है,कोलेस्ट्रोल को कंट्रोल रखता है, मोटापा, डायबिटीज, किडनी की बीमारियों से दूर रखता है।शाकाहारी आहार की USP यू एस पी है कि यह शरीर  को क्षारीय आधार देता है जिससे शरीर में अमल इकट्ठा नहीं होता तथा बाकी विषैले पदार्थ भी शरीर से निकलते रहते हैं।

केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि आध्यात्मिक दृष्टि से, स्वास्थ्य की दृष्टि से,नैतिकता, मानवता व गुणों की दृष्टि से शाकाहारी भोजन सर्वश्रेष्ठ है । मांस अंडे मनुष्य का भोजन नहीं है।बढ़ता वैश्विक पर्यावरण का प्रदूषण का जीव हत्या व मांसाहार भी एक कारण है।

राष्ट्रीय मंत्री प्रवीण आर्य ने कहा कि मांसाहारी भोजन पाप का एक कारण है।

आर्य नेता राजेश मेहंदीरत्ता व पूजा सलूजा ने भी शाकाहारी भोजन अपनाने का आह्वान किया ।

गायिका प्रवीना ठक्कर,प्रवीन आर्या,दीप्ति सपरा,संगीता आर्या, सुदेश आर्या,रवीन्द्र गुप्ता,रजनी चुघ,राज चावला,प्रतिभा कटारिया,जनक अरोड़ा आदि ने  मधुर भजन सुनाये।

हापुड़ से आंनद प्रकाश आर्य,डॉ रचना चावला,आस्था आर्या,आशा आर्या,सुनीता स्नोत्रा,वीना आर्या आदि उपस्थित थे ।

Saturday, 18 September 2021

पार्षद पार्षद पिंटू ने अभी तक 11000 लोगों को लगवाये कोरोना टीके



दीपेन्द्र सिंह—उप सम्पादक

समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। नगर निगम पार्षद वार्ड नंबर 35 पार्षद पिंटू नें अपने कार्यालय पर लगवाया 12 वां वैक्सीनेशन कैंप जिसमें तकरीबन 800 लोगों नें कोरोना वैक्सीन लगवाईं इस तरह पार्षद के अथक प्रयास से तकरीबन पूरे वार्ड और विधानसभा 56 सें 11000 लोगों को अभी तक टीकें का लाभ मिल चुका है यह कहना हैं स्थानीय जनता व लोगों का , जब हमनें निगम पार्षद सें जानना चाहा तो उन्होनें हमें बताया की आगें भी यह कार्यक्रम चलता रहेगा जब तक वार्ड में और विधानसभा 56 एक एक व्यक्ति को कोरोना वैक्सीन ना लग जाऐं हम लोग नहीं रूकेगें क्योंकि कोरोना को हराना हैं यह हम सब नें ठाना हैं यह सभी के सहयोग से होगा साथ सभी का उन्होनें भारत सरकार, राज्य सरकार का धन्यवाद किया ।

मोदी जी राष्ट्रवाद के सच्चे नायक हैं -राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य



धनसिंह—समीक्षा न्यूज    

विश्व पटल पर मोदी जी ने भारत का सम्मान बढ़ाया -राष्ट्रीय मंत्री प्रवीण आर्य

गाजियाबाद। शुक्रवार को केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का 71 वां जन्मोत्सव "राष्ट्रीय एकता दिवस" के रूप में ऑनलाइन मनाया गया और उनकी दीर्घ आयु व स्वस्थ जीवन की प्रार्थना की गई। आज के ही दिन 17 सितम्बर 1948 को सरदार पटेल ने भारतीय सेना भेज कर हैदराबाद के निजाम को हराकर भारत मे विलय करवाया था।

केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि भारत के ओजस्वी  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी भारत ही नहीं अपितु पूरे विश्व की शान है सदियों बाद ऐसा महापुरुष पैदा होता है। हमें उन पर गर्व है। उन्होंने राष्ट्र नायक के रूप में राष्ट्रवाद की नयी अवधारणा लिखी है । चाहे धारा 370 या 35 ए हटाने की बात हो,तीन तलाक जैसे नारी जाति पर अत्याचार की बात हो ,सर्जिकल स्ट्राइक हो और करोड़ो हिन्दुओ के स्वाभिमान का प्रतीक श्री राम मंदिर का शुभ निर्माण कार्य हो सभी असंभव लगने वाले कार्यों को मोदी जी ने अत्यंत कुशलता पूर्वक हल किया है उनकी कर्मठता, सोच, कार्य शैली की जितनी प्रशंसा की जाये वह कम है । उन्होंने लौहपुरुष सरदार पटेल को भी स्मरण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई कि उनके साहस के कारण ही हैदराबाद भारत का हिस्सा बना। भारतीय सेना के आक्रमण के पांच दिन में ही हैदराबाद के निजाम ने घुटने टेक दिए थे और 17 सितम्बर 1948 को शाम 5 बजे भारत में विलय स्वीकार कर लिया। इसलिये यह एकता अखण्डता की रक्षा के संकल्प का दिन है।

राष्ट्रीय मंत्री प्रवीण आर्य ने कहा कि आज मोदी जी के कारण विश्व में भारत का नाम सम्मान के साथ लिया जाता है।योग दिवस के माध्यम से उन्होंने पूरे विश्व को जोड़ने का अदभुत कार्य किया है।

आचार्य गवेन्द्र शास्त्री, आनन्द प्रकाश आर्य, दुर्गश आर्य, धर्म पाल आर्य, ओम सपरा ने भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मोत्सव पर स्वस्थ जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं।

आचार्य महेन्द्र भाई ने कहा कि मोदी जी युवा पीढ़ी के आदर्श है उनकी दिनचर्या, पुरुषार्थ युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत्र है।

गायिका प्रवीण आर्या,गीतकार नरेंद्र आर्य सुमन,दीप्ति सपरा, रवीन्द्र गुप्ता,रजनी चुघ,रजनी गर्ग, वीना वोहरा आदि ने गीत सुनाये।


Friday, 17 September 2021

एनटीपीसी दादरी में श्री विश्वकर्मा पूजा का आयोजन




धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

दादरी। एनटीपीसी दादरी में श्री विश्वकर्मा पूजा का आयोजन 17 सितंबर,2021 को किया गया। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (दादरी) श्री बी एस राव ने गैस स्टेशन में आयोजित श्री विश्वकर्मा पूजा में श्री विश्वकर्मा जी के चित्र के समक्ष पूजा अर्चना की और पावर स्टेशन के सुचारू एवं सुरक्षित रूप से प्रचालन, संयंत्रों के उचित रखरखाव तथा समस्त कर्मचारियों और उनके परिजनों और कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स की सुरक्षा एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। इस अवसर पर महाप्रबंधक (ओएंडएम) श्री सुरेश   वेंकटेश सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पूजा में हिस्सा लिया।

एनटीपीसी दादरी परिसर में विभिन्न कार्यालयों/ साइट कार्यालयों एवं अन्य एजेंसियों द्वारा भी कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सादगीपूर्ण तरीके से श्री विश्वकर्मा पूजा का आयोजन किया गया।

विश्वकर्मा महाराज की पूजा भारत में ही नहीं पूरे विश्व में की जाती है: रामदुलार यादव





धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

गाजियाबाद। दुर्गा इंटरप्राइजेज जी0 टी0 रोड, साहिबाबाद परिसर में “महिर्ष विश्वकर्मा भगवान” का पूजा कार्यक्रम आयोजित किया गया। राम अवतार ठेकेदार ने आयोजन किया, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राम दुलार यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हो पूजा में भाग लिया, रामविलास पासवान, राजदेव, अमरदीप, रामकरण, संजय पासवान, मंजू पासवान, शोभा पासवान, महिला उत्थान संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिंदु राय ने भी पूजा की। संजीव राय एडवोकेट, अंशु पासवान ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। पूजा के पश्चात भोजन भंडारा प्रसाद सैकड़ों लोगों ने ग्रहण कर भगवान विश्वकर्मा को स्मरण किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सपा के वरिष्ठ नेता पूर्व कार्यकारिणी सदस्य उ0 प्र0 रामदुलार

यादव ने विश्वकर्मा पूजा अर्चना के बाद श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए सभी को बधाई दी तथा सुख, समृद्धि, संपन्नता की कामना की, और कहा कि विश्वकर्मा महाराज की पूजा भारत में ही नहीं पूरे विश्व में जहां भी भारतवासी हैं, बड़े ही धूमधाम से मनाई जाती है, आज स्टील व्यापारी, उद्योगपति अपने इंडस्ट्री में, इन्फ्रास्ट्रक्चर का काम करने वाले बिल्डिंग ठेकेदार तथा मिस्त्री समेत सभी प्रकार के कारीगर जो लोहे से संबंधित कार्य करते हैं, विश्वकर्मा पूजा धूमधाम, हर्षोल्लास से मनाते हैं, भगवान विश्वकर्मा देवताओं के शिल्पकार और वस्तुकार के प्रथम उच्च कोटि के अभियंता रहे। भगवान कृष्ण ने अपने मित्र सुदामा के महल को शीघ्र बनाने और उन्हें समर्पित करने में विश्वकर्मा जी से ही पूर्ण सहायता ली, तथा बहुत कम समय में भव्य भवन बना दिया। आज हमें इस अवसर पर भगवान विश्वकर्मा जी से प्रेरणा लेकर उच्च कोटि की इंडस्ट्रीज लगानी चाहिए तथा भवन निर्माण में उच्च गुणवत्ता पूर्ण सामग्री का प्रयोग कर भव्य भवन निर्मित करना चाहिए। उद्योग धंधे, भवन निर्माण में, लाखों लोगों को रोजगार मिलता, आज आर्थिक मंदी से भवन निर्माण और उद्योग धंधे चौपट हो गए, 12 करोड़ से अधिक लोग वैश्विक महामारी कोरोना में बेरोजगार हो गए, हर वर्ग तबाह हो गया, भगवान विश्वकर्मा जी को आधुनिक टेक्नोलॉजी से प्रेरणा ले सृजन के हर क्षेत्र में अधिक से अधिक काम करने की

आवश्यकता है तभी इस आर्थिक मंदी से निकल सकते हैं। कार्यक्रम में शामिल रहे:- विनोद, दिनेश, तन्नु, लोकेश, सुशीला, मान कुमारी, कुसुम, जुला देवी, सुनीता, इमरत, उर्मिला, राकेश आदि शामिल रहे।

बाल किशन गुप्ता के आह्वान पर राष्ट्रीय व्यापार मंडल ने वैक्सीनेशन को दी रफ्तार




धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। नर सेवा नारायण सेवा को चरितार्थ करते हुए राष्ट्रीय व्यापार मंडल गाजियाबाद द्वारा जिलाध्यक्ष बाल किशन गुप्ता के आह्वान पर प्रदेश महामंत्री प्रदीप चौधरी व पश्चिम उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष अशोक भारतीय के नेतृत्व में 17 सितं. दिन शुक्रवार को जनपद गाजियाबाद में चार जगहों पर अलग-अलग निशुल्क वैक्सीनेशन कैंप लगाए गए । पहला वैक्सीनेशन कैम्प राजनगर सेक्टर पांच स्थित आर्य समाज मंदिर के प्रांगण में विनीत शर्मा व सत्यवीर चौधरी के संयोजन में लगा। दूसरा कैम्प सिहानी मेन रोड स्थित शहीद मैमोरियल विद्या केन्द्र में मदन शर्मा व स्वरूप चंद शर्मा के संयोजन में तीसरा कैम्प राजेंद्र नगर इंड एरिया गली नम्बर तीन में व्यापार मंडल के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष के के शर्मा के कार्यालय पर उनकी व विकास चुघ के संयोजन में तथा चौथा कैम्प वैशाली सेक्टर 3 में पत्रकार अरुण कुमार त्रिपाठी के संयोजन में लगाया गया।

 सभी कैंपो में लगभग 2240 डोज कोविशील्ड वैक्सीन की लगाई गई। राष्ट्रीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय कोर्डिनेटर पंडित राकेश शर्मा सदरपुर के द्वारा प्रदेश महामंत्री प्रदीप चौधरी ,जिलाध्यक्ष बालकिशन गुप्ता, पश्चिम उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक भारतीय,महिला जिलाध्यक्ष डॉक्टर सोनिका शर्मा, साहिबाबाद विधानसभा अध्यक्ष प्रवीण भाटी को साथ लेकर सभी कैम्प में व्यवस्थाओं का जायजा लेकर जनता को सहयोग करने का सराहनीय प्रयास किया गया।

कैम्प की व्यवस्था में स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम के साथ ओम दत्त कौशिक, नवीन शर्मा,विरेंद्र कंडेरे ,अनुज राघव, मनीष मित्तल, नीरज त्यागी, गोल्डी, ओम प्रकाश भोला,अभिजीत मुखर्जी, पार्षद नीलम भारद्वाज,ठाकुर सुखबीर सिंह मोहित शर्मा उमेश चंद हिमांशु शर्मा अनिल शर्मा प्रवीण कसाना शिवकुमार दयाल शर्मा प्रेम प्रकाश त्रिपाठी राजीव कुमार सूर्य प्रकाश अजय कुमार त्रिपाठी , नरेश चौहान,अनिल जुल्का,सुनील कुमार, जुगेंद्र चौधरी, लोकेश गुप्ता, विशाल चौहान आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

पप्पु पहलवान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस स्वच्छता दिवस के रूप में मनाया




धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष संजीव शर्मा महानगर महामंत्री पप्पु पहलवान के द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य मे सेवा सप्ताह के दौरान स्वच्छता अभियान वार्ड 78 मे सद्भावना सोसाइटी की सर्विस लेन 952 से 998 में चलाया गया। जिसमे स्वछता अभियान संयोजक मनोज शर्मा सह संयोजक प्रेम त्यागी सह संयोजक अनिल शर्मा सद्भावना सोसायटी अध्यक्ष विनोद चौधरी जी राजेश शर्मा मुनीश चौधरी निशा चौहान केशव सक्सेना आरपी सिंह आदित्य उदयवीर चौधरी अनिल शर्मा प्रियंका सोलंकी दिनेश माथुर ज्ञानेश गुप्ता पवन सक्सेना प्रतीक माथुर उपस्थित रहे। देश के प्रधानमंत्री के माध्यम से महानगर महामंत्री पप्पु पहलवान के द्वारा क्षेत्र को स्वच्छ और स्वस्थ रखने का बीड़ा उठाया गया है। 

प्रधानमंत्री का जन्मदिन सपा नेता मनमोहन गामा ने महंगाई व वेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया




धनसिंह—समीक्षा न्यूज    

गाजियाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 71 वां जन्मदिन को समाजवादी पार्टी साहिबाबाद महंगाई व वेरोजगारी दिवस के रूप में सपा जिला उपाध्यक्ष प्रभारी साहिबाबाद पं मनमोहन झा गामा के नेतृत्व में  मनाया गया, महंगाई व वेरोजगारी दिवस पर खाली सिलेंडर हाथों में ले पैदल मार्च के दौरान कार्यकर्ताओ ने नारे लगाए बहुत हुई महंगाई की मार, नही चाहिए भाजपा सरकार, प्रदर्शन के दौरान पं मनमोहन  झा गामा ने आदरणीय प्रधानमंत्री जी को 71 वे जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी आपके द्वारा दिए गए सिलेंडर में जादू है,गैस जलाने की आवश्यकता नही पड़ती बस आपके द्वारा दिए गए राशन को सिलेंडर के पास ले जा कर कहना होता है मोदी जी का राशन है बस क्या रोटी तैयार ,धन्यवाद आपको मोदी जी,जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई,आभार,आप हमें युही जुमला सुनाते रहो, मैं रो रो कर आपको बधाई देता रहूँ।।

प्रदर्शन के दौरान मुख्यरूप से रोहित माथुर पंडित दीपक शर्मा मुदस्सिर खान फहीम कसार ,नसीम अहमद टीकाराम वासने,उस्मान मलिक,अजमत मलिक,ज्वाला सिंह,वीरू मिश्रा, राकेश गुप्ता,अमित कुमार,मोनू गुप्ता,रईस अंसारी, आदिल कुरेशी इकराम मंसूरी यूनुस सिद्दीकी, जब्बार मलिक पूर्व मीडिया प्रभारी सपा आदि मौजूद रहे।

भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कश्यप ने किया प्रदेश कार्यसमिति की बैठक कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण




धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

अयोध्या। अवध विश्वविद्यालय में होने वाली भाजपा पिछड़ा मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को ऐतिहासिक बनाने की तैयारियों में भाजपा संगठन जुट गया है। विश्वविद्यालय के संतकबीर सभागार का पिछड़ा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व सांसद नरेन्द्र कश्यप ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने पदाधिकारियों के साथ कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की। मंच, साज सज्जा, स्वागत, भोजन व पार्किंग की जिम्मेदारी सम्हाल रहे पदाधिकारियों से उन्होने कार्यक्रम को लेकर विस्तार से चर्चा किया।

पिछड़ा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र कश्यप ने बताया कि भाजपा पिछड़ा मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में विधानसभा चुनाव में 350 से अधिक सीटें जीतने की व्यापक रणनीति बनायी जायेगी। 18 सितम्बर को उद्घाटन सत्र में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी दयाशंकर सिंह, उत्तर प्रदेश की सह प्रभारी पूनम बजाज, केन्द्रीय मंत्री बीएल वर्मा, पिछड़ा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा के लक्ष्मण, मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री संगमलाल गुप्ता, व पूर्व गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करेंगे। 19 सितम्बर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या, भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल द्वारा पार्टी के पदाधिकारियों को संगठनात्मक व चुनावी गतिविधियों को लेकर विस्तार से जानकारी दी जायेगी।

पिछड़ा मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी सौरभ जायसवाल ने बताया कि पिछड़ा मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में आमंत्रित भाजपा के शीर्ष नेतृत्व व मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री के स्वागत की व्यापक तैयारी की गयी है। कार्यक्रम स्थल को सजाया गया है। इसके साथ होडिंग, बैनर लगाने के साथ द्वार भी बनाये गये है। कार्यक्रम को लेकर पिछड़ा मोर्चा के पदाधिकारियों में उत्साह का माहौल है। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री विनोद यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष चिरंजीव चौरसिया, प्रमेंद्र जांगड़ा, जयप्रकाश कुशवाहा, भास्कर निषाद, शिव नायक वर्मा, प्रदेश मीडिया प्रभारी सौरभ जायसवाल, अयोध्या प्रभारी व मीडिया प्रभारी दिवाकर सिंह ऋषि चौरसिया, विजय गुप्ता ,आरडी विश्वकर्मा मौजूद रहे।

भाजपा ओबीसी मोर्चा उत्तर प्रदेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन सेवा संकल्प दिवस के रूप में मनाया



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

अयोध्या। भाजपा पिछड़ा मोर्चा के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन को सेवा संकल्प दिवस के रुप में मनाया। अवध विश्वविद्यालय में पार्टी के पदाधिकारियों ने मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र कश्यप के नेतृत्व में फल वितरण किया साथ ही सभी पदाधिकारियों के साथ केक काटकर बधाई दी इस अवसर भाजपा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रहित सर्वोपरि के भाव को आत्मसात करते हुए हर जरुरतमंद की यथासम्भव मद्द करने का संकल्प लिया।

पिछड़ा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र कश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार की प्राथमिकताओं में गरीबों वंचितो व पिछड़ो का विकास है। सरकारी योजनाएं गरीबों के उत्थान के प्रति समर्पित है। प्रत्येक पात्र के घर में रसोई गैस व शौचालय उपलब्धता ने गरीबो के मन में आत्मविश्वास का संचार किया है। गरीब अब बारिश के मौसम का आनंद लेते है। क्योंकि सरकार ने उनके लिए पक्के मकान की व्यवस्था की। आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीबों को निःशुल्क इलाज मिल रहा है।

उन्होने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत पूरी दुनिया के लिए पथ प्रदर्शक बन रहा है। आतंकवाद के खिलाफ भारत की मुहिम को वैश्विक स्तर पर समर्थन मिला। आज विश्व की बड़ी शक्तियां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वागत के लिए आतुर रहती है। कोविड काल के दौरान भी सरकार ने लोगो के मनोबल को गिरने नहीं दिया। इस विपरीत परिस्थिति के बाद भी भारत आज आत्मनिर्भर बनने की राह पर निकल पड़ा है।

पार्षद मनोज गोयल ने मनाया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन




दीपेन्द्र सिंह—उप सम्पादक

समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। वार्ड 72 के पार्षद मनोज गोयल द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन प्राथमिक चिकित्सा केंद्र सेक्टर 1 वैशाली में मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा केक कांटा गया तथा वैक्सीन लगवाने आए लोगों को केक बाटा गया पार्षद मनोज गोयल द्वारा प्रधानमंत्री द्वारा किए गए अनेक कार्यों के बारे में विस्तार से बताया गया तथा कैसे देश में हर व्यक्ति को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लग रही है आज यूरोप की आबादी से भी ज्यादा वैक्सीन हमारे देश मैं  लग चुकी है यह माननीय प्रधानमंत्री जी की बड़ी उपलब्धि है उनका कहना है देश का हर नागरिक वैक्सीन से वंचित ना रह जाए क्योंकि वैक्सीन ही कोरोना को रोकने का एक हथियार है  इस अवसर पर वहां की प्रबंधक रितु शर्मा द्वारा प्रधानमंत्री मोदी जी के लिए कुछ शब्द कहे गए

हे युगपुरुष मिट रहे आतंकवाद के लिए, नित जग रहे  राष्ट्रवाद के लिए, कन्या सुमंगला योजना के लिए, प्रधानमंत्री मातृत्व योजना के लिए, देशव्यापी मुफ्त कोविड  वैक्सीनेशन के लिए, आयुष्मान गोल्डन कार्ड के रजिस्ट्रेशन के लिए, आपके द्वारा किए गए हर अच्छे दिन के लिए श्री मोदी जी आपको आपके जन्मदिन के लिए बहुत-बहुत बधाई क्षेत्र के सम्मानित लोग भाजपा नेता अवधेश कटिहार केएल शर्मा भूपेंदर संजय  दादरु विमला भट्ट मंडल मंत्री शुभम सिंह श्याम सुंदर सिंह पवित्रा रश्मि आदि गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित रहे।

डॉ अतुल कुमार जैन के नेतृत्व में लोहा मंडी में जारी है वैक्सीनेशन कैंप




दीपेन्द्र सिंह—उप सम्पादक

समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के तत्वावधान में मंडल के अध्यक्ष डॉ अतुल कुमार जैन के निवेदन पर पांचवा वैक्सीनेशन कैंप एलाइड स्टील ट्रेडर्स लोहा मंडी परिसर में लगाया गया जिसमें व्यापारियों ने परिवारों ,जरूरतमंद मजदूरों इत्यादि को ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन करके कोरोना रोधक वैक्सीन लगाई गई ।

कैवीशील्ड वैक्सीन 18 वर्ष से ऊपर के सभी आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन लगाई गई, जिला प्रशासन और जिला चिकित्सालय के सहयोग से इस कैंप का आयोजन किया गया था और अनुभवी नर्सिंग स्टाफ डॉक्टर्स की देखरेख में इस कैंप का आयोजन किया गया था ।

आज आयोजित कैंप में स्थल पर ही रजिस्ट्रेशन किए गए थे जिसमें एलाइड स्टील ट्रेडर्स के प्रवीण गर्ग और जैन आयरन स्टील कॉरपोरेशन के नमन जैन का तकनीकी प्रबंधन मैं विशेष सहयोग प्राप्त हुआ ।

गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के अध्यक्ष डॉ.अतुल कुमार जैन ने जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ अधिकारियों से निवेदन किया था उसी क्रम में लोहा मंडी क्षेत्र को कोरोनावायरस मुक्त करने के उद्देश्य से वैक्सीनेशन कैंप का अभियान लगातार जारी है, इससे पूर्व 4 कैंप लोहामंडी क्षेत्र में विभिन्न स्थलों पर तारा स्टील पर सूर्या स्टील पर और जैन आयरन स्टील कॉरपोरेशन पर आयोजित किए जा चुके हैं। आज के कैंप में लगभग 300 लोगों को वैक्सीन लगाई गई । गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल की ओर से अध्यक्ष डॉ. अतुल कुमार जैन के अतिरिक्त अमरीश जैन, संजय मित्तल, वीरेश मित्तल ,संदीप गुप्ता,प्रवीण गर्ग,दिनेश गर्ग,राजीव खन्ना सुनील जैन उपस्थित रहे ।