Thursday, 23 September 2021

432 लोगों ने कैंप में वैक्सीनेशन का लाभ उठाया, बालकिशन गुप्ता ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित



धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

गाजियाबाद। राज पब्लिक स्कूल घूकना गजप्रस्थ में निशुल्क कोविशिल्ड वेक्सिनेशन कैम्प का आयोजन किया गया कैंप का उद्घाटन बालकिशन गुप्ता के द्वारा किया गया इस अवसर पर डॉ संगीता सिंह ने वैक्सीनेशन का महत्व बताते हुए सभी को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया

कैंप बालकिशन गुप्ता जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय व्यापार मंडल के आह्वान पर संदीप त्यागी रसम जिला संरक्षक राष्ट्रीय व्यापार मंडल द्वारा गाजियाबाद नाम परिवर्तन का निवेदन करते हुए लगाया गया

मोदी योगी सरकार की निशुल्क टीकाकरण अभियान के तहत व्यापारी भाईयों व आम नागरिकों को अधिकाधिक कोविड वैक्सीनेशन कराने के उद्देश्य व महानगर को कोरोना मुक्त बनाने और तीसरी कोराना लहर के कहर से बचने में सहयोग करते हुए 18 वर्ष और उससे अधिक आयु के व 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों ने इसका लाभ उठाया। जेपी मौर्य द्वारा रजिस्ट्रेशन कराने की जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन किया गया वीरेंद्र कंडेरे द्वारा कैंप को व्यवस्थित करने में सहयोग किया गया। 432 लोगों ने कैंप में वैक्सीनेशन का लाभ उठाया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से पंडित अशोक भारतीय कमल शर्मा राजकुमारी त्यागी सावन कुमार नीलम शर्मा प्रीति पाल तन्नु कुमारी  हिमांशु कविता ऋषिक त्यागी राहुल सिंह एडवोकेट संदीप त्यागी रसम प्रबंधक राज पब्लिक स्कूल घूकना प्रदीप चौधरी प्रदेश महामंत्री राष्ट्रीय व्यापार मंडल

संजय गोयल महानगर अध्यक्ष राष्ट्रीय व्यापार मंडल वीरेंद्र कंडेरे मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

सुशील कुमार निर्वाण किसान प्रकोष्ठ आप के प्रदेश सचिव व भूषण त्यागी मेरठ मंडल अध्यक्ष मनोनीत


धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

गाजियाबाद। गुरूवार को आम आदमी पार्टी (किसान प्रकोष्ठ) के प्रदेश अध्यक्ष महेश त्यागी ने संगठन का विस्तार करते हुये गाजियाबाद के वरिष्ठ समाजसेवी सुशील कुमार निर्वाण को किसान प्रकोष्ठ का प्रदेश सचिव एवं भूषण त्यागी को मेरठ मंडल अध्यक्ष मनोनीत किया। महेश त्यागी ने संगठन का विस्तार करते हुये कहा कि अब उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी का जनाधार बढ रहा है। उत्तर प्रदेश की जनता मौजूदा सरकार के कार्यों एवं नीतियों से दुखी हो चुकी है और आम आदमी पार्टी को एक विकल्प के रूप में देख रही है। 

नवनियुक्त प्रदेश सचिव सुशील कुमार निर्वाण ने शीर्ष नेतृत्व व प्रदेश अध्यक्ष महेश त्यागी का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि आम आदमी पार्टी की नीतियों व कार्यों को देखते हुये उत्तर प्रदेश की जनता आप की सरकार बनाने का अपना पूरा मन बना चुकी है। उत्तर प्रदेश में पूर्ण बहुमत से आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी। इस अवसर पर गाजियाबाद के जिलाध्यक्ष चेतन त्यागी, जिला मीडिया प्रभारी मनोज त्यागी, जिलाध्यक्ष (युवा) ललित चौधरी, जिला सचिव हापुड जोगेन्द्र दास, किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव शाहिद मिर्जा ने सुशील कुमार निर्वाण को फूल माला पहनाकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। साथ ही आप कार्यकर्ताओं में पार्टी को जिताने का जोश भी दिखा। इस अवसर पर अनेक पत्रकार साथी मौजूद रहे।



धूमधाम से मनाया गया समरकूल का 30 वां स्थापना दिवस






दीपेन्द्र सिंह—उप सम्पादक

समीक्षा न्यूज     

गाजियाबाद। समरकूल का 30 वां स्थापना दिवस तीसरी पीढ़ी को समर्पित गाजियाबाद इंडस्ट्रियल एरिया मेरठ रोड 29 वर्ष की अमृत यात्रा से प्रफुल्लित होकर समरकूल के चेयरमैन श्री संजीव गुप्ता ने बताया कि 29 वर्ष पूर्व यह कारोबार परमपिता परमात्मा के आशीर्वाद से शुभारंभ किया गया था आज इस यात्रा को तीसवी अमृत यात्रा साल में प्रवेश करने जा रहे हैं कंपनी के कूलर आज देश भर में अपनी पहचान बना चुके हैं और समरकूल देश का जाना माना ब्रांड बन चुका है हर्ष का विषय तो यह भी है कि नरेंद्र मोदी द्वारा आत्मनिर्भर भारत के मिशन में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है कंपनी की सफलता में उनके सभी प्रांत उत्तर प्रदेश ही नहीं दुनिया में आज अपनी पहचान का मोहताज नहीं रहा उत्तर प्रदेश उत्तराखंड राजस्थान बिहार झारखंड मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ पंजाब उड़ीसा के डीलरों का बहुत बड़ा योगदान है उनके इस योगदान को सलाम करने व उनको सम्मानित करने के लिए हर वर्ष डीलर मीट का आयोजन किया जाता है इस वर्ष भी डीलर मीट का आयोजन किया जा रहा है इस अवसर पर प्रेस वार्ता का आयोजन कर कंपनी की भावी योजनाओं व नए प्रोडक्ट के बारे में भी जानकारी दी इस अवसर पर कंपनी ने प्रतिस्पर्धा को देखते हुए कूलर की श्रंखला को और बढ़ाया है जिसमें मेरी कूल आईकॉन स्लीक और भी कई दर्जनों मॉडल लांच किए हैं तथा इसके साथ-साथ पेडेस्टल फैन की  श्रंखला को बड़ा किया है जिसमें शक्ति शक्ति गोल्ड वायु कैंडी हवा हवाई जैसे कई दर्जनों मॉडल का भी विस्तार किया गया है कंपनी का हर प्रोडक्ट आई एस आई मार्क तथा लोकल फॉर वोकल मोदी जी के मिशन में भी बड़ा योगदान है कंपनी यूपी के नंबर वन ब्रांडों में शामिल है इस अवसर पर समरकूल के एमडी राजीव गुप्ता एवं अभिषेक गुप्ता आशुतोष गुप्ता तुषार गुप्ता तनुज गुप्ता नरेश बत्रा इस अवसर पर प्रमुख समाज सेवी बीके अग्रवाल सौरभ जायसवाल प्रदीप गर्ग ने कंपनी के डायरेक्टर संजीव गुप्ता जी का स्वागत किया कार्यक्रम का संचालन बीके शर्मा हनुमान ने किया।

Wednesday, 22 September 2021

सपा कार्यालय पर श्रीमती संजू शर्मा का जन्मदिन समारोह आयोजित






धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

गाजियाबाद। ज्ञानपीठ केंद्र 1, स्वरूप पार्क जी0 टी0 रोड साहिबाबाद के प्रांगण में समाजवादी पार्टी विधानसभा अध्यक्ष महिला सभा अनीता सिंह ने जिला उपाध्यक्ष महिला सभा जनपद गाजियाबाद श्रीमती संजू शर्मा का जन्मदिन समारोह आयोजित किया, कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला उत्थान संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिंदु राय ने किया, कार्यक्रम में शामिल जिला महासचिव समाजवादी पार्टी वीरेन्द्र यादव एडवोकेट, शिक्षा विद मुकेश शर्मा, सरदार अवतार सिंह काले, अवधेश यादव, मोहम्मद सलाम, रेनू पुरी, लक्ष्मी यादव, कल्पना यादव, अनीता, अरशद अल्वी, हाशिम अल्वी, सुरेंद्र यादव, गुड्डू यादव, शिवानंद चौबे, वीरेंद्र यादव बिन्नू, अंशु ठाकुर अध्यक्ष छात्र सभा महानगर गाजियाबाद, समीर, आमिर, हरिशंकर यादव, हरि किशन, सुभाष यादव, प्रेम चंद पटेल, सुरेश भारद्वाज, राजीव गर्ग, केदार सिंह, अंकित राय, राकेश गोस्वामी, अमर बहादुर आदि ने उनके दीर्घायु और उज्जवल भविष्य की कामना की तथा कहा कि आप पूरे मन से महिलाओं को जनपद में समाजवादी पार्टी की नीतियों और सिद्धांतों से अवगत कराते हुए श्री अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी ने उन्हें निष्ठा पूर्वक जोड़ने का कार्य करेगी|

कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामदुलार यादव ने भी भाग लेकर आशीर्वाद देते हुए कहा कि आज 21वीं सदी में भी महिलाएं अत्याचार, अनाचार तथा हर तरह के शोषण और घरेलू हिंसा की शिकार है| संजू शर्मा जैसी महिलाएं राजनीति में आ रही हैं, यह गर्व और गौरव की बात है, यह अपने व्यवहार, लगन और मेहनत से महिलाओं के उत्पीड़न के खिलाफ संघर्ष कर उन्हें न्याय दे सकती हैं| मुझे खुशी है वह हमेशा महिलाओं के अधिकारों की रक्षा में लगी है, हम उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हैं आशीर्वाद देते हैं कि वह अपने मिशन में सफल हो इसी तरह लगन से अपने दायित्व का निर्वहन करें|

वीरेन्द्र यादव एडवोकेट ने साहिबाबाद क्षेत्र में अनेक पदों पर की पदाधिकारियों की नियुक्ति




धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। जिला महासचिव समाजवादी पार्टी जनपद गाजियाबाद वीरेन्द्र यादव एडवोकेट के कार्यालय ज्ञानपीठ केंद्र,1, स्वरूप पार्क जी0 टी0 रोड साहिबाबाद, के परिसर में साहिबाबाद विधानसभा अध्यक्ष समाजवादी पार्टी अवतार सिंह काले ने अरशद अल्वी को उपाध्यक्ष, समीर और हाशिम अल्वी को विधानसभा साहिबाबाद सचिव, आमिर को कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया, इन सभी पदाधिकारियों का फूल-मालाओं से स्वागत किया गया| कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राम दुलार यादव ने भी भाग लेकर कहा कि समाजवादी पार्टी की नीतियों, सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचा, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव को पुनः मुख्यमंत्री बनाने में आप अपना पूरा योगदान दें| जातिवादी, साम्प्रदायिक शक्तियों को हतोत्साहित कर श्री अखिलेश यादव द्वारा अपने मुख्यमंत्रित्त्व काल में बहुमुखी विकास को जनता में बताने का कार्य करेंगे|

कार्यक्रम में शामिल रहे सरदार अवतार सिंह काले, संजू शर्मा, बिंदु राय, रेनू पुरी, अनीता सिंह, अनीता, कल्पना यादव, लक्ष्मी यादव, कासिम चौधरी, आमिर चौधरी, आसिफ सलमान, आमिर मेवाती आदि ने नए पदाधिकारियों को बधाई देते हुए श्री अखिलेश यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष को सम्मान दिया|

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन सेवा एवं समर्पण अभियान के रूप में मनाया




धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा के महानगर अध्यक्ष मनोज यादव के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन सेवा एवं समर्पण अभियान के रूप में मनाया जा रहा है अभियान के तहत अनाथालय  व वृद्ध आश्रम में फल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया और भाजपा कार्यकर्ताओं ने अनाथालय वृद्ध आश्रम में जाकर फल वितरण किए

भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा के महानगर अध्यक्ष मनोज यादव जी ने बताया की सेवा एवं समर्पण अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा साथ ही जरूरतमंदों की सेवा की जाएगी और उनकी हर संभव मदद की जाएगी उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है और देश की पूरी विश्व में एक मजबूत देश के रूप में पहचान बनी है आज दुनिया के हर मंच पर भारत को सम्मान दिया जा रहा है ओबीसी मोर्चा के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे विनोद चौधरी इंदर बजरंगी प्रयांक विकल धर्मेंद्र कुमार मनोज पाल डॉ विजय उपाध्याय जोगी नरेश कश्यप सुरेश प्रजापति काफी लोग उपस्थित रहे

प्रदेश उपाध्यक्ष एवं एमएलसी एके शर्मा पहुंचे कैलाश मानसरोवर भवन



दीपेन्द्र सिंह—उप सम्पादक

समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। प्रदेश के उपाध्यक्ष एवं एमएलसी एके शर्मा  इंदिरापुरम स्थित कैलाश मानसरोवर भवन पहुंचे और वहां पूजा अर्चना की इस मौके पर वार्ड 27 के पार्षद ललित कश्यप के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया स्वागत समारोह को देखकर गदगद हुए एके शर्मा जी और कहा कि इसी प्रकार से आप सभी 2022 के विधानसभा चुनावों में मेहनत करो जिससे एक बार पुणे भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत से सरकार बन सके इस मौके पर कैलाश आचार्य उदय कोशिक जी एवं निगम पार्षद एवं पश्चिम प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं कैलाश मानसरोवर भवन में चल रहे वैक्सीन सेंटर के सेंट्रल प्रमुख श्री बलराम  जी, राज पांडे जी, सत्येंद्र जी वरुण जी जगदीश जी विनोद त्यागी जी राकेश जी पवन जी संजीव जी कुंदन मिश्रा जी  पप्पन जी नितिन जी आदि लोग मौजूद रहे




आम आदमी पार्टी की समीक्षा बैठक आयोजित, महानगर अध्यक्ष मुकेश प्रजापति व युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बने ललित चौधरी



दीपेन्द्र सिंह—उप सम्पादक

समीक्षा न्यूज  

गाज़ियाबाद। आम आदमी की समीक्षा बैठक हरनन्दी फ़िल्म सिटी में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष चेतन त्यागी ने की तथा संचालन जिलामीडिया प्रभारी,प्रवक्ता एडवोकेट मनोज त्यागी ने किया ।

समीक्षा सभा मे मुख्य अतिथि समीक्षाकर्ता मीनाक्षी श्रीवास्तव ने कार्यकर्ताओं को आपसी मनमुटाव से दूर रहने तथा विधानसभा की जीत सुनिश्चित करने में जुटने का आह्वान किया। श्रीमती श्रीवास्तव ने जिला टीम की प्रशंसा करते हुए समस्त प्रकोष्ठों कार्यकताओं पदाधिकारीजनो का धन्यवाद आभार प्रकट किया। 

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मुरादनगर प्रत्याशी महेश त्यागी ने अपने सम्भोधन मे दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया व आप यू पी प्रभारी सांसद संजय सिंह द्वारा किसानों के लिए मुफ्त बिजली की घोषणा का स्वागत किया तथा उत्तरप्रदेश में आप की सरकार बनाने के लिए समस्त प्रकोष्ठों को अथाह परिश्रम के साथ जुट जाने का आह्वान किया।

जिलाध्यक्ष चेतन त्यागी ने जनपद की समस्त विधानसभा से आये पदाधिकारीगणों का धन्यवाद ज्ञापित कर नवनियुक्त पदाधिकारीगणो का पुष्प गुच्छ देकर अभिनन्दन किया। नवनियुक्त पदाधिकारीयो की घोषणा प्रदेश सचिव मीनाक्षी श्रीवास्तव ने करते हुए मुकेश प्रजापति  ग़ाज़ियाबाद महानगर अध्यक्ष ,ललित चौधरी युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष,भूषण त्यागी पंचायत प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष, सभी का स्वागत किया।

सभा का संचालन कर रहे अधिवक्ता मनोज प्रकाश त्यागी ने कार्यक्रम की आयोजक पत्रकार अपूर्वा चौधरी का आभार व्यक्त किया तथा आगन्तुक समस्त पदाधिकारी गणो का भी आभार व्यक्त कर विधानसभा की तैयारियों में जुटने की अपील की।

मुख्य वक्ताओ में वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सचिन तेवतिया, कुलदीप कुमार, अलीगढ़ प्रभारी अक्षय आर्य,पूर्वांचल प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा,अधिवक्ता श्रीकांत शुक्ला,कल्पना वर्मा जिलाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, मुजीब सैफी रहे।

इस अवसर पर उपस्थित वरिश्ठ नेता दिलशाद अहमद,पंकज झा प्रदेश सचिव पूर्वांचल प्रकोष्ठ, जतिन शर्मा प्रदेश सचिव व्यापार प्रकोष्ठ,हरमीत कौर,पूनम चौधरी,अपूर्वा चौधरी,सुनीताराज,प्रशान्त सिंह,सन्नी यादव,ओमप्रकाश सागर,राकेश सिंह,राजीव कुमार, मनोज सपड़ा,आदि रहे।



गोहांड के कैमोखर का शवदाह गृह चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट, भाजपा नेता ने की जांच करा कर कार्यवाही की मांग



दीपेन्द्र सिंह—उप सम्पादक

समीक्षा न्यूज  

गोहांड, हमीरपुर। बीते करीब पांच साल पहले गोहांड ब्लाक के कैमोखर गांव में बनाये गए शवदाह गृह में हुई बड़ी धांधली के कारण उसकी दीवालें दरक गईं तो साथ में अधूरे बने शवदाह गृह की छत भी टूट गयी। गाँव के भाजपा नेता ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से पत्र भेज शवदाह गृह में हुए घोटाले की जांच कराने व दोषियों पर कार्यवाही कराने की मांग की है। 

वैसे तो गोहांड ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में हो रही धांधली का मामला कोई नया नहीं है। इस विकास खण्ड के अनेकों गांवों में सचिवों व प्रधानों की मिलीभगत से प्रतिवर्ष लाखों की धांधली कर सरकारी धन का बंदरबांट किया जाता है। 

मुख्यमंत्री को लिखे हुए पत्र के माध्यम से भाजपा नेता विष्णु कुमार द्विवेदी ने बताया कि 2014-15 में ग्राम प्रधान दृगपाल यादव व तत्कालीन सचिव द्वारा गांव में शवदाह गृह का निर्माण कराया गया था। आरोप लगाया कि जिसका निर्माण होते ही उसका पिलर धंस गया था। इसके अलावा शवदाह ग्रह अधूरा बनवाया गया था। आरोप लगाया कि शवदाह गृह का का पूरा पैसा आ जाने के बावजूद भी उसका निर्माण पूरा नहीं कराया गया है। जबकि उस पैसे का तत्कालीन सचिव व प्रधान द्वारा बंदरबांट कर दिया गया। बताया कि क्षतिग्रस्त शवदाह गृह की छत टूट चुकी है। ग्रामीण मौत के मुंह में जाकर अपने परिजनों के शव का अंतिम संस्कार करते हैं। आरोप लगाया कि पूर्व प्रधान के दबंग होने के कारण पूर्ववर्ती सरकारों में की गई शिकायतों का कोई निस्तारण नहीं किया गया। भाजपा नेता ने प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। इस सम्बंध में उपजिलाधिकारी सरीला अजीत परेश का कहना है कि प्रार्थना पत्र मिलने पर जांच करायेंग।

सुनील कुमार शर्मा विधायक ने आवास वसुंधरा में की पत्रकार वार्ता




दीपेन्द्र सिंह—उप सम्पादक

समीक्षा न्यूज   

गाजियाबाद। सुनील कुमार शर्मा विधायक साहिबाबाद द्वारा अपने आवास वसुंधरा में एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। 

सुनील कुमार शर्मा विधायक साहिबाबाद ने उत्तर प्रदेश सरकार के साढ़े 4 वर्ष पूर्ण होने पर प्रदेश सरकार एवं अपना रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत किया सुनील शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार साढ़े 4 वर्ष का एक विकास उत्सव मना रही है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देश और प्रदेश विकास की एक नई पटकथा लिख रहे हैं। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश आज भयमुक्त हो चुका है बड़े-बड़े अपराधी या तो जेल में है या ऊपर यमराज के पास हैं। कानून व्यवस्था की स्थिति सुधरने से आज यूपी के बारे में देश दुनिया के लोगों की धारणा बदली है, कानून व्यवस्था के लिहाज से यह स्मरणीय काल माना जाएगा। सपा शासन में पहले पेशेवर अपराधी और माफिया सत्ता के संरक्षण में दहशत फैलाते थे दंगा प्रवृत्ति बन गई थी, माफिया और अपराधियों के खिलाफ बिना जाति व मजहब देखे सख्त कार्यवाही की गई अट्ठारह सौ करोड रुपए की संपत्ति है जबकि कई अवैध निर्माण पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई।

भाजपा की सरकार में एक भी सरकारी भर्ती की प्रक्रिया रोकने के लिए न्यायालय से स्टे नहीं मिला है पहले भर्तियां निकालने पर पूरा खानदान प्रदेश में वसूली के निकल पड़ता था।  उत्तर प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था बेहतर होने से बड़ी संख्या में निवेशक आ रहे हैं कारोबारी सुगमता में यूपी 14वे स्थान से दूसरे नंबर पर आ गया कोरोना काल में चीन ने तक अपनी डिस्प्ले यूनिट लगाने के लिए यूपी को चुना। वर्ष 2017 से पहले प्रदेश में ट्रांसफर पोस्टिंग एक बड़ा उद्योग था लेकिन माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के कार्यकाल में एक भी व्यक्ति बताया कि इस काम के लिए विभाग में लेनदेन हुआ हो। 

2017 से पहले लोग हमारी पार्टी के नारे राम लला हम आएंगे मंदिर वहीं बनाएंगे पर मजाकिया लहजे में कहते थे कि 'पर, तारीख नहीं बताएंगे।' आज अयोध्या में भव्य राम मंदिर की शुरुआत हो चुकी है मिशन शक्ति के तहत महिला सशक्त हो रही है। 

हमारी सरकार आने के बाद वर्षों से विकास की राह तक रहे साहिबाबाद को योगी जी की भाजपा सरकार में नए पंख लगे अरसे से अधर में लटकी लंबित योजनाएं पूरी हुई नई परियोजनाओं से विकास का कार्य प्रशस्त हुआ कोरोना महामारी के कारण कुछ कठिनाइयां आई लेकिन माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं  माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में कुशलता से उसका सामना किया यदि कोरोना काल को अलग किया जाए तो मात्र 3 साल में ऐतिहासिक विकास कार्य किए गए। 

हमारी सरकार आने के बाद विकासवाद की राजनीति की ओर नए आयाम दिए गए देश का पहला कैलाश मानसरोवर साहिबाबाद में बना वर्षों से लटकी और अधर्म में पड़ी और भ्रष्टाचार में फंसे परियोजनाओं को हमारी सरकार ने पूरा किया साहिबाबाद में जाम की भयावह स्थिति थी जिसे जाम मुक्त बनाने के लिए विगत 4 वर्षों में 5 नई फ्लाईओवर एवं 4 अंडरपास का निर्माण हुआ और अधर्म में पड़ी एलिवेटेड रोड को रिकॉर्ड समय में पूरा किया गया 24 घंटे बिजली आपूर्ति का सपना सच कर दिखाया देश की राजधानी से सटे होने के बावजूद साहिबाबाद में सड़कों की खस्ता हालत थी 2000 किलोमीटर सड़कों को सुगम बनाया गया 90% से अधिक सड़कों को युद्ध स्तर पर गड्ढा मुक्त किया गया हल्की बारिश में पूरे साहिबाबाद में जलभराव हो जाता था हमने प्राथमिकता से नालो और सड़कों का निर्माण कर जल निकासी की व्यवस्था की सार्वजनिक शौचालयों का अभाव था और अब 40 से अधिक सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण हुआ खोड़ा कॉलोनी एक बहुत दयनीय स्थिति में पहुंच गया था ना सड़के थी ना बिजली थी, ना पानी था, अब खोड़ा विकास की नहीं गाथा कहता है पक्की सड़कें जगमग गलियां घर-घर से कूड़ा उठना और पेयजल हेतु सरकार वचनबद्ध है क्षेत्र की सभी मलिन बस्तियों का विकास किया गया साहिबाबाद देश की विधानसभा क्षेत्र है  जहां मेट्रो, हवाई अड्डा, हाई स्पीड ट्रेन जैसी आधुनिक यातायात की सुविधा उपलब्ध है।

हमने वर्षों से गरीबों को हो रहे आर्थिक शोषण से मुक्ति के लिए साप्ताहिक बाजारों से वसूली बंद कराई, कौशांबी बस स्टैंड का जीर्णोद्धार किया, उत्तर प्रदेश का पहला दिव्यांग पार्क इंदिरापुरम में बनाया, 5 करोड़ की लागत से सिटी फॉरेस्ट का जीर्णोद्धार किया,  विधानसभा क्षेत्र के सभी 7 थानों में महिला हेल्प डेस्क की शुरुआत कराई, 3 नए पुलिस थानों का निर्माण कराया, 78 करोड़ की लागत से 56 एमएलडी के साथ राजनगर एक्सटेंशन में एसटीपी प्लांट का निर्माण कराया, 49.42 लाख की लागत से कुटी मंदिर एवं समाधि का सौंदर्य करण कोयल एंक्लेव में 4 करोड की लागत से छठ घाट का जीर्णोद्धार कराया, स्ट्रीट लाइट, वर्षों से जलभराव समस्या से निदान दिला कर ज्ञानी बॉर्डर रोड का निर्माण कराया राजनगर एक्सटेंशन में 85 करोड़ की लागत से जीटी रोड नाला मुख्य एवं सर्विस रोड का निर्माण कराया, भोपुरा वजीराबाद रोड का निर्माण कराकर साहिबाबाद को जाम मुक्त कराया। सरकारी अस्पताल हेतु इंदिरापुरम मकनपुर में जमीन चिन्हित की गई और नगर निगम की बोर्ड बैठक में स्वास्थ्य विभाग को निशुल्क जमीन हस्तांतरण हेतु प्रस्ताव पास कराया। 

2017 में भाजपा सरकार आने के बाद खोड़ा नगर में अद्भुत विकास कार्य हुए कुछ राजनीतिक दलों और उनके नेताओं ने अपने स्वार्थ के चलते खोड़ा को गुंडाराज और भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा दिया था आज वही खोड़ा योगी सरकार में उत्तर प्रदेश से तेजी से विकास की तरफ बढ़ रही नगर पालिका है खोड़ा नगर पालिका में जहां 183 किलोमीटर की सड़के एवं 366 किलोमीटर की नाली एवं नालों का निर्माण कार्य हुए उसी के साथ खोड़ा अंधकार से निकलकर उजाले की तरफ अग्रसर हुआ है हर घर को अपनी पहचान मिली है घर-घर से कूड़ा उठना शुरू हुआ है खोड़ा पर आज अपना नगर पालिका भवन एवं वार्ड डिपो है वही स्वतंत्र सेनानियों एवं देश भक्तों के नाम खोड़ा के मुख्य चौराहे में प्रवेश द्वार है सार्वजनिक शौचालयों के साथ महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट की व्यवस्था है खोड़ा बदल चुका है आगे बढ़ रहा है।

विगत साढ़े 4 वर्ष में प्रति व्यक्ति आय दुगनी हुई है सरकार एवं विधानसभा की उपलब्धियों से संबंधित पुस्तिका का विमोचन किया जिसमे प्रदेश सरकार में दूरदर्शी योजना तैयार कर उन्हें धरातल पर उतारा बीते 54 माह में राज्य के माथे से बीमारू राज्य का धब्बा हट गया और समृद्धिशीलता का टीका लग गया ।

इतना विकास कार्य तभी संभव हो पाया क्योंकि केंद्र और राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है मैं माननीय प्रधानमंत्री माननीय मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करता हूं।

पार्षद मनोज गोयल ने लिखा गाजियाबाद विकास प्राधिकरण को पत्र




दीपेन्द्र सिंह—उप सम्पादक

समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। वार्ड 72 के पार्षद मनोज गोयल द्वारा एक चिट्ठी गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उद्यान प्रभारी आलोक रंजन जी को दी गई जिसमें हिंडन नहर के बगल में जो रोड जा रही है जो  इंदिरापुरम वैशाली वसुंधरा होते हुए गाजियाबाद की तरफ जा रही है उस पर  बढ़े हुए पेड़ पौधों की है ट्रीमिंग के लिए कहां गया इस जगह पर हर रोज लोग पैदल तथा साइकिल से भी घूमते हैं  इन पेड़ पौधों की वजह से जंगली जानवर निकलते रहते हैं तथा दुर्घटना होने की संभावना भी बनी रहती है असामाजिक तत्व इसका लाभ उठा लेते हैं आज जीडीए के उद्यान स्पेक्टर संजीव कुमार जी द्वारा यह कार्य कराया जा रहा है मैं जीडीए के उद्यान प्रभारी आलोक रंजन  जी का आभार प्रकट करता हूं जिन्होंने तुरंत एक्शन लेते हुए इस कार्य को प्रारंभ किया इस अवसर पर भाजपा नेता अवधेश कटिहार भी उपस्थित रहे

योगी सरकार के चार साल स्वर्णीय युग: अजय गुप्ता



दीपेन्द्र सिंह—उप सम्पादक

समीक्षा न्यूज       

गाजियाबाद। वरिष्ठ भाजपा नेता अजय गुप्ता ने की योगी सरकार के चार वर्ष पूरे होने पर जमकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा व प्रधानमंत्री का साधुवाद व धन्यवाद किया। साथ ही कहां जिस तरह से अभी तक सरकार ने जो काम किए वह सभी जनता के हितों से जुडें चाहे फिर प्रधानमंत्री आवास योजना हो, मुद्रा योजना हो , फ्री कोरोना वैक्सीनेशन हो , किसान सम्मान निधी हो ,कोरोना काल में चाहे फ्री राशन हो ,सडको का जाल हो ,यह सभी अन्य गिनत कार्य जिसका सीधा लाभ आम जन को मिला रहा और मिलता रहेगा , श्री गुप्ता नें  कहां आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में फिर एक बार कमल खिलेगा योगी और मोदी के व भाजपा कार्यकर्ताओं के सहयोग व जनता के आशीर्वाद से सरकार बनेगीं यह उन्हें पूरा विश्वास इसके लिए पार्टी कार्यकर्ता लग भी गयें हैं जब हमनें उनसे गाजियाबाद के बारे में पूछा तो उन्होंने कहां गाजियाबाद में सारी की सारी विधानसभायों में बीजेपी का परचम लहरायेगा और फिर एक बार कमल खिलेगा यह हमें पूण विश्वास ।।

राष्ट्रीय लोक दल गाजियाबाद द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजित, हिमांशु नागर महानगर युवा अध्यक्ष नियुक्त



दीपेन्द्र सिंह—उप सम्पादक

समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। राष्ट्रीय लोक दल गाजियाबाद के उडुपी रेस्टोरेंट में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि परविंदर तोमर (क्षेत्रीय अध्यक्ष) रहे, प्रेस वार्ता में हमारे क्षेत्रीय अध्यक्ष परविंदर तोमर ने जयंत चौधरी राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय लोक दल के आदेशानुसार हिमांशु नागर को गाजियाबाद महानगर का युवा का अध्यक्ष नियुक्त किया गया, प्रेस वार्ता में संचालन महानगर अध्यक्ष अरुण चौधरी ने किया प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र राठी, युवा के जिला अध्यक्ष कपिल चौधरी, अजय प्रमुख पूर्व प्रत्याशी मुरादनगर विधानसभा, रेखा चौधरी प्रदेश प्रवक्ता, अमरजीत सिंह बिड्डी चेयरमैन गन्ना विकास परिषद, भूपेंद्र डबास, विनीत चौधरी, डॉ अजय, श्री प्रीतम लाल अध्यक्ष व्यापार मंडल, भूपेंद्र चौधरी बॉबी, रॉकी चौधरी, राजीव तालान, रजत धीमान, दीपक नागर,विशाल सिरोही, अरुण तेवतिया, आशीष, रवि डागर, आशीष चौधरी, मोहित नागर, अंकुर नागर, अभिषेक त्यागी, हर्ष चौधरी, विकास प्रधान, बबली तोमर, अमित तोमर, सभी का स्वागत करते हुए सभी वरिष्ठ आदमियों ने अपने विचार रखे और माननीय जयंत चौधरी जी की नीतियों पर चलने का संकल्प लिया।

कविता गोयल व पुष्पा गुप्ता ने किया रवीना सिंह का सम्मान




धनसिंह—समीक्षा न्यूज    

गाजियाबाद। वैशाली महानगर कार्यवाही का एवं मातृशक्ति संगठन की संयोजिका कविता गोयल तथा सेवा भारती की पूर्व प्रांत अधिकारी श्रीमती पुष्पा गुप्ता द्वारा सूर्य नगर श्री राम मंदिर में सम्मान समारोह में श्रीमति रवीना सिंह द्वारा समाज में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया।

"वेदों में पर्यावरण" पर गोष्ठी सम्पन्न



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

जल,वायु,अग्नि व पर्यावरण की शुद्धि आवश्यक -अनिता रेलन

स्वस्थ व दीर्घ जीवन का आधार शुद्ध पर्यावरण -राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य

गाजियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में "वेदों में पर्यावरण"  विषय पर ऑनलाइन गोष्ठी का आयोजन किया गया। यह कोरोना काल में 286 वां वेबिनार था।

मुख्य वक्ता अनिता रेलन ने कहा कि वेदों में जल,वायु,पृथ्वी, आकाश को शुद्ध रखने की बात की गई है।यज्ञ से वायुमंडल शुद्ध होता है।यज्ञ में उच्च कोटि की सामग्री व घी का प्रयोग करना चाहिए।उन्होंने  बताया की भारत एक आध्यात्मिक राष्ट्र जिसकी संस्कृति वेदों पर आधारित है और वेद भारत के प्राचीन ग्रंथों में से एक हैं जिनकी रचना चार ऋषियों अग्नि,वायु,आदित्य व अंगिरा ने की थी वेद  चार हैं ऋग्वेद, यजुर्वेद, सामवेद,अथर्ववेद इन बातों को आधार बनाते हुए पर्यावरण पर चर्चा की गई ऋग्वेद जो की प्राचीनतम वेद ग्रंथ है अग्नि सूर्य इंद्र वरुण देवताओं की आराधना का वर्णन है इसमें गायत्री मंत्र जो चारों वेदों का सर्वश्रेष्ठ मंत्र कहा जाता है जिसमें 24 अक्षर है उस पर जोर दिया गया उन 24 अक्षरों जोकि हमारी 24 शिक्षा के प्रतीक हैं।वेद शास्त्र उपनिषद के माध्यम से जो शिक्षाएं मनुष्य को दी जाती हैं वह इन 24 अक्षरों में निहित है यजुर्वेद कर्मकांड प्रधान वेद 

सामवेद संगीत जिसमें समाहित हैं और अथर्ववेद में रोग निवारण  विज्ञान कृषि विज्ञान मंत्र तंत्र को खोजा जा सकता है आदि का वर्णन किया गया है।इसमें पृथ्वी पर शुद्ध जल रहने की कामना की गई है  सब मिलाकर वेदों में जल पृथ्वी वायु अग्नि वनस्पति अंतरिक्ष के प्रति असीम श्रद्धा भाव रखा गया है इन तत्वों से मानव शरीर निर्मित शरीर में एक भी तत्व का संतुलन बिगड़ जाए तो शरीर अस्वस्थ हो जाता है वही हाल प्रकृति का है धरती पर जीवन पालन के लिए पर्यावरण प्रकृति का उपहार है पर्यावरण अपने आप में वह प्रकृति तत्व है जिसे हम प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से जाने अनजाने चारों ओर से उपभोग करते हैं और वेदों में मूलत इन पांचों भूतों को देवी शक्ति के रूप में स्वीकारा गया है पर्यावरण संबंधित रिचा अधिकतर यजुर्वेद में मिलती हैं और पर्यावरण को देखते हुए अपना एक अलग महत्व यजुर्वेद में पृथ्वी को ऊर्जा देने वाली कहां गया है और मंत्र और प्रार्थना की गई है कि पृथ्वी का दोहन उतना ही किया जाए जितना वह सह सके पृथ्वी के क्षत-विक्षत करने पर उसके मर्म स्थान को चोट ना पहुंचे ऐसा अथर्ववेद कहता है अथर्व वेद में यह भी कहा गया कि अग्नि से धूम उत्पन्न होता है धूम से बादल और बादल से वर्षा वेदों में अग्नि तत्व को अधिक शक्तिशाली और व्यापक माना गया है इन सबके साथ जब बात जल की आती है तो कहा जा सकता है जल के सही संतुलन से ही विदेशों में और विधाओं में यज्ञ द्वारा वर्षा के उदाहरण बहुतायत से मिलते हैं जिन वर्षों में वर्षा नहीं होती गांव वाले यज्ञ द्वारा ही हवन द्वारा ही इंद्र देवता को प्रसन्न करते हैं वैदिक रिचा द्वारा प्रार्थना की जाती है ऋग्वेद में वनस्पतियों को लगाकर वन्य क्षेत्र को बढ़ाने की बात की गई है और वायु को जीवनदायिनी शक्ति कहा गया है इसलिए वायु का स्वच्छ होना पर्यावरण की अनुकूलता के लिए परम अपेक्षित है ।वेदों में वायु की स्तुति की गई है जब तक सांस तब तक आस शुद्ध वायु  प्राणों के लिए औषधि है वायु को दूषित ना होने दिया जाए ।

केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि मनुष्य के स्वस्थ व दीर्घ जीवन का आधार शुद्ध पर्यावरण ही है।आज की सबसे बड़ी चुनौती शुद्ध वायु,शुद्ध जल,शुद्ध आहार है,तभी मानव जीवन सुरक्षित रह सकता है।

अध्यक्ष डॉ कल्पना रस्तोगी ने ऑनलाइन उपस्थित वक्ताओं और गायकों का हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त करते हुए आयोजकों से कहा की ऐसे सुन्दर,सारगर्भित कार्यक्रम निरंतर होते रहने चाहिए ताकि जनमानस में पर्यावरण के प्रति जागरूकता आए।

राष्ट्रीय मंत्री प्रवीण आर्य ने पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए घर घर यज्ञ,हर घर यज्ञ के साथ ही वृक्षारोपण की प्रेरणा दी। 

गायिका रजनी चुघ,प्रेम हंस, रवीन्द्र गुप्ता,काशीराम,संतोष चावला (लुधियाना),रचना, प्रतिभा कटारिया, जनक अरोड़ा, प्रवीना ठक्कर,रेखा गौतम आदि के मधुर भजन हुए।

एसआरसीए सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस (जूनियर्स) ने एसआरसीए सीनियर्स एकादश पर 216 की बढ़त हासिल की




धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

नॉएडा वेस्ट : एसआरसीए क्रिकेट ग्राउंड मे चल रहे दो दिवसीय टू-डेज मैच मे एसआरसीए सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस (जूनियर्स) एवं एसआरसीए सीनियर्स एकादश के बीच खेला गया, जिसमे एसआरसीए जूनियर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया जिसमे एसआरसीए जूनियर्स की पूरी टीम 65 ओवर मे 335 रनो पर ऑल आउट हो गयी, जिसमे सर्वाधिक रन पंचदेव शर्मा 117 एवं सचिन राघव ने 84 एवं  अर्जुन यादव ने 22 रनो का योगदान दिया, विरोधी टीम की तरफ से गेंदबाजी मे सुमित सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पाच विकेट लिए ऋषि शर्मा एवं कुनाल राजपूत ने सयुक्त रूप से दो-दो विकेट प्राप्त किये!

दूसरी पारी मे एसआरसीए सीनियर्स एकादश ने दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट के नुकसान पर 25 ओवर मे 119 रना लिए, जिसमे दीपांशु सिंह 35 नाबाद एवं अली हसन 27 रनो के साथ नाबाद बने हुए है विरोधी टीम की तरह से गेंदबाजी मे मयंक भाटी को दो यश यादव को एक विकेट मिला, एसआरसीए सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस (जूनियर्स) ने एसआरसीए सीनियर्स एकादश पर 216 की बढ़त हासिल की हुई है पहले दिन का खेल बल्लेबाज पंचदेव शर्मा एवं स्पिनर सुमित सिंह के नाम रहा!

पार्षद विनोद कसाना ने प्रधानमंत्री जी का जन्म दिन सेवा दिवस के रूप में मनाया



धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

गाजियाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी के 71 वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में अपने वार्ड 20 भोपुरा सेवा दिवस के रूप में मनाया गया । पार्षद विनोद कसाना ने बताया कि आप सेवा दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत क्षेत्र की सम्मानित जनता को केम्प के माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भोपुरा पर 400 लोगों को वेक्सीन टीकाकरण हुआ । लोगों ने मोदी जी का धन्यवाद किया । मोदी जी ने देश के भारत को राष्ट्रीय स्तर पर बहुत सम्मान बढ़ाया है । कोरोना महामरी में देश की जनता का होसला बढ़ाए रखा ओर फ़्री टीकाकरण , फ़्री राशन लगातार दिया जा रहा है।



71 कोरोना वरियर्स महिलाओं का किया सम्मान




धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

मुजफ्फरनगर। भाजपा द्वारा संपूर्ण देश में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म सप्ताह के अवसर पर सेवा ही समर्पण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत भाजपा जिला कार्यालय मुजफ्फरनगर पर 71 कोरोना वरियर्स महिलाओं का सम्मान कराया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर उत्तर प्रदेश सरकार मंत्री एवं मुजफ्फरनगर सदर से विधायक कपिल देव अग्रवाल एवं विशिष्ट अतिथि, जिला सह प्रभारी रवीना सिंह क्षेत्रीय कार्यकारिणी सदस्य महिला मोर्चा, अंजली चौधरी प्रदेश सदस्य,जिला पंचायत सदस्य वंदना वर्मा, गीता जैन, मुजफ्फरनगर जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा कविता कार्यक्रम में कोविड कॉल में समाज सेवा में अपना योग दान दे चुकी 71 बहनों का सम्मान किया गया।

यूपीसीसी में प्रदेश प्रवक्ता बनाई गईं जुझारू कांग्रेस नेत्री डोली शर्मा



दीपेन्द्र सिंह—उप सम्पादक

समीक्षा न्यूज    

गाजियाबाद। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की सदस्य एवं गाजियाबाद लोकसभा की पूर्व प्रत्याशी रही श्रीमती डोली शर्मा को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी का प्रवक्ता नियुक्त किया गया है। साथ ही उन्हें गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर मंडल का प्रदेश प्रभारी प्रवक्ता बनाया गया है। इस बात की जानकारी उत्तरप्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया एवं कम्युनिकेशन विभाग के प्रमुख नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने उन्हें प्रेषित पत्र के माध्यम से दी। वहीं, श्रीमती शर्मा को दिल्ली एनसीआर के दो प्रमुख उपनगरों गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर का मंडल प्रभारी प्रदेश प्रवक्ता बनाये जाने पर गाजियाबाद व गौतमबुद्धनगर के कांग्रेसियों में हर्ष व्याप्त है, क्योंकि उनके नेत्री को पार्टी ने एक बड़ा ब्रेक दी है। जुझारू कांग्रेस नेत्री  डोली शर्मा की इस नई नियुक्ति पर उत्तर प्रदेश के कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी एवं सर्व समाज में ख़ुशी की लहर दौड़ गई है और उनके निवास पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। 

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी  अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश सचिव जितेंद्र गौड़ धोबी ने बताया कि यह नियुक्ति अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी, राष्ट्रीय सचिव सह प्रदेश सह प्रभारी धीरज गुर्जर, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देश पर विभागीय प्रमुख द्वारा की गई है। उन्होंने बधाई देने वालों में किसान कांग्रेस मेरठ मंडल के अध्यक्ष अमित शर्मा,  विकास खारी,मुस्लिम चौहान, जय किशन, राजेन्द् ढिल्लो, अजय हितैषी, राहुल शर्मा, अनुज भारद्वाज, मनिंदर सिंह बिल्ला अमित यादव, कपिल यादव, प्रदीप यादव उमेश यादव  राहुल शर्मा, कामिनी शर्मा, आयुष शर्मा, काजी अकरम, वीरेन्द्र कौशिक, शिव कुमार वर्मा, डॉ राजकुमार आनंद, श्रीमती उषा   देवी शिवम ठाकुर, जसवीर यादव, महेश गुप्ता, मनोज अग्रवाल, अजय गॉड, अरुण कुमार, कमल जाटव, फिरोज इदरीसी, सिराजुद्दीन, इमरान खान , नसीर  सैफी, गजेंद्र गौड़, जफीर आलम , रोहित मलिक , रूप सिंह, आदि प्रमुख हैं।


पूर्व मंत्री दिलीप राजपाल ने राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन सरदार इकबाल सिंह लालपुरा से की शिष्टाचार मुलाकात




धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

दिल्ली। मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री दिलीप राजपाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली सीजीओ कंपलेक्स में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन सरदार इकबाल सिंह लालपुरा से एक शिष्टाचार मुलाकात की

पूर्व मंत्री दिलीप राजपाल ने मध्य प्रदेश के जैन समाज ईसाई समाज मुस्लिम  समाज बंजारा समाज सिख समाज की समस्याओं से चेयरमैन को अवगत कराया।

चेयरमैन समस्याओं का हल करने का आश्वासन दिया तथा पूर्व मंत्री दिलीप राजपाल ने सरदार इकबाल सिंह लालपुरा को मध्य प्रदेश इंदौर आने का भी न्योता दिया

इस मौके पर मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री दिलीप राजपाल ने राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन  सरदार इकबाल सिंह लालपुरा को फूलों का गुलदस्ता देकर उनका हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत किया।

दिलीप राजपाल के साथ संत गाडगे रजक सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेंद्र गौड़ उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश महासचिव अरुण कुमार एडवोकेट प्रदेश सचिव कमल  जाटव संत गाडगे रजक सेना के राष्ट्रीय महासचिव रूप सिंह शामिल रहे ।

पार्षद सरदार सिंह भाटी ने किया लाखों के विकास कार्य का शिलान्यास





दीपेन्द्र सिंह—उप सम्पादक

समीक्षा न्यूज     

गाजियाबाद। वार्ड 37 शालीमार गार्डन साहिबाबाद गाज़ियाबाद के स्वामी विवेकानंद एन्क्लेव में 30 लाख की लागत से आरसीसी रोड का शिलान्यास पार्षद सरदार सिंह सिंह भाटी के द्वारा किया गया.

पार्षद सरदार सिंह भाटी जी ने बताया की संपूर्ण विवेकानंद ब्लॉक मे आरसीसी रोड का निर्माण कार्य होना है, आज जो शिलन्यास हुआ है वो भारत माता चौक से प्लाट न 536 तक की रोड के निर्माण कार्य का हुआ है, जिसका निर्माण कार्य निम्ननुसार होगा, लम्बाई 220 मीटर, 6 मीटर चोड़ी, साइड मे 2 मीटर इंटरलोकिंग टाइल लगेंगी. कार्य की लागत अनुमानित 30 लाख है. इस अवसर पर पश्चिमी युवा मोर्चा सदस्य रवि भाटी, वरिष्ठ भाजपा नेता कालीचरण पहलवान,सेक्टर संयोजक सुदीप शर्मा,ठेकेदार सोमपाल सिंह जी, मीडिया प्रभारी महिला मोर्चा प्रियंका जी, सोमनाथ चौहान, कैलाश यादव, दीपक ठाकुर,रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन से एच. के शर्मा जी, वेद प्रकाश शर्मा जी, अमर सिंह जी, बत्रा जी,डी. के रावत जी आदि समस्त निवासी उपस्तिथ रहे.

हिमांशी शर्मा ने वृद्धा आश्रम में खाद्य सामग्री का किया वितरण




धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। जन मानव उत्थान समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमांशी शर्मा व पदाधिकारियो ने द्वारका दिल्ली में वृद्ध आश्रम में खाद्य सामग्री वितरण की। जन मानव उत्थान समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमांशी शर्मा के नेतृत्व में संस्था के पदाधिकारियों ने द्वारका में स्थित देवी संस्था वृद्ध आश्रम में जा कर 124 वृद्ध बुजुर्ग महिला व पुरुषों को खाद्य व स्वास्थ्य सामग्री का वितरण किया एवं उनकी  परेशानीयो को सुन उनको दूर करने का कार्य किया इस अवसर पर जन मानव उत्थान समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमांशी शर्मा व सभी पदाधिकारियों ने आश्रम की संचालिका जी से मिल बुजुर्गों के खान पान व उनकी दवाइयों के समस्याओं को दूर करने के लिए समय समय पर आश्रम में कैम्प लगाने की अनुमति ली 

इस अवसर जन मानव उत्थान समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि वृद्ध आश्रम में रह रहे बुजुर्गों को दवाइयां ,कपड़े व हाइजेनिक के प्रोडक्ट्स की बहुत जरूरत है  हमारी संस्था जन मानव उत्थान समिति की कोशिश होगी कि हम सब मिल कर इस आश्रम को गोद लेकर इसमे सुविधाओं के लिए व्यवस्था करेगे ही साथ में हम ओर हमारी संस्था सभी समाजसेवियो व सरकार से मांग करेगी कि इस आश्रम में बुजुर्गों के लिए सभी व्यवस्था  स्थापित करने के इस कार्य में सहयोग करेगे। इस अवसर पर कविता माथुर, कुष्मलता, अमित शर्मा खुशी शर्मा, राहुल, मनोज, मोनू शर्मा, बबिता चौधरी, नीतू सिंह, प्रेम पाल सिंह, एसपी सिंह आदि उपस्थित रहे।

पार्षद आनंद गुप्ता बुद्धा पार्क के चारदिवारी, फ़ुटपाथ व सौंदर्यकरण सहित 34 लाख के निर्माण कार्य का किया शुभारम्भ




धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

गाजियाबाद। महापौर आशा शर्मा के निर्देशन पर पार्षद आनंद गुप्ता ने अपने वार्ड 86 के बहुप्रतीक्षित राजेन्द्र नगर सैक्टर 2 के बुद्धा पार्क के चारदिवारी, फ़ुटपाथ व सौंदर्यकरण इत्यादि का 34 लाख के निर्माण कार्य का स्थानीय निवासी व वरिष्ठ समाजसेवी डॉक्टर जे०पी० अग्रवाल और भीमसेन द्वारा नारियल फोड़कर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर आसपास के गणमान्य लोग बडी संख्या में शामिल हुए और सभी ने आदरणीय मेयर साहिबा और पार्षद जी के जनहित के कार्यों की सराहना की।

अखिल भारतीय अमन कमेटी ने अनिल कुमार तेवतिया को गाजियाबाद का जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। अखिल भारतीय अमन कमेटी ने अनिल कुमार तेवतिया को गाजियाबाद से जिला उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया । 

अखिल भारतीय अमन कमेटी के प्रदेश कार्यालय इंद्रापुरी पर उत्तर प्रदेश अध्यक्ष डॉ आर के सक्सेना जी द्वारा श्री अनिल कुमार तेवतिया जी को गाजियावाद क्षेत्र से जिला उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष श्री ओम प्रकाश कन्नौजिया जी प्रदेश मुख्य महासचिव दीपांशु राय प्रदेश महासचिव श्री राजेंद्र सक्सेना जी जिला उपाध्यक्ष श्री मनीष माथुर जी समाज सेवक श्री हिमांशु जी उपस्थित रहे । 

पार्टी को नवनियुक्त जिला उपाध्यक्ष श्री अनिल कुमार तेवतिया जी को पद सोपते हुए बड़ा हर्ष हो रहा है और पार्टी श्री अनिल जी से पार्टी को संगठित करके आगे बढ़ाने की कामना करती है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करती है । 

रोटरी क्लब ने योग गुरु अर्चना शर्मा व शिक्षिका ईरा सालवान व मोनिका कौशल को सम्मानित किया

 


धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। शनिवार आरडीसी स्थित एडीआर होटल के सभागार में रोटरी क्लब आफ गाजियाबाद चिरंजीव विहार व आईसीआईसीआई प्रोडेंशियल म्यूचुअल फंड्स के  संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इंवेस्टर अवेयरनेस सेमिनार के प्रथम सत्र में  योग गुरु अर्चना शर्मा, शिक्षिका  ईरा सालवान व मोनिका कौशल का शिक्षक दिवस के अवसर पर शाल ओढा कर   व सम्मान पत्र देकर क्लब की अध्यक्ष रोटेरियन श्वेता गुप्ता व सचिव रोटेरियन स्मृति खुराना द्वारा सम्मानित किया गया। सेमिनार की मुख्य वक्ता  दिल्ली से पधारी ज्योति कपूर(डायरेक्टर-एडवांटेजिस इंडिया एलएलपी) थी। जिन्होंने बड़ी संख्या में उपस्थित प्रबुद्ध वर्ग से  एक घंटे से अधिक समय तक धाराप्रवाह में प्रश्नोत्तर के माध्यम से वार्ता की। उन्होंने बताया कि किस तरह हम  सीमित आय में भी अपने परिवार और बच्चों का भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं।  कार्यक्रम का संचालन रोटेरियन डॉ.अजय कुमार (संस्थापक-वर्ल्ड आफ विसडम ) ने किया।

सेमिनार में आगामी वर्ष के सहायक गवर्नर रोटे.सुरेन्द्र अरोडा, रोटरी अध्यक्ष संजय गर्ग,रोटे. गुलशन भाम्बरी,रोटे. अतुल खुराना (वेल्थ प्लानर /आर्गेनाइजर आफ इवेंट),गौरव गुप्ता,रोटे.संजय गुप्ता, पूनम गुप्ता, सुरेन्द्र मोहन कौशल तथा वरिष्ठ पत्रकार सुशील शर्मा  की उपस्थिति विशेष रूप से रही।

सिद्धि प्रधान अग्रवाल के पंडाल के गणेश जी ढोल नगाड़ों के साथ हुए विसर्जित




धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। वैशाली सेक्टर 5 में स्थापित गणेश विसर्जन का गणेश जी का विसर्जन भारतीय जनता पार्टी की क्षेत्रीय मंत्री महिला मोर्चा ने सैकड़ों की तादाद में ढोल नगाड़ों के साथ भगवान श्री गणेश जी का विसर्जन किया सुबह 9:00 बजे से हवन प्रारंभ कर लगभग 1500 लोगों का भंडारा भोजन वितरण करवा के भगवान श्री गणेश जी का विसर्जन गुलाल और ढोल धमाकों के साथ किया, इस अवसर पर भाजपा के तमाम वरिष्ठ नेताओं ने अपनी शिरकत की और सद्भावना वेलफेयर सोसाइटी के पदाधिकारियों ने भगवान श्री गणेश जी के विसर्जन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई इस दौरान सद्भावना वेलफेयर सोसायटी के उपाध्यक्ष धर्मा नेगी महामंत्री राजपाल यादव जी अनीता शर्मा जी वाहिद खान जी राहुल चतुर्वेदी जी भाजपा नेता एनजीओ प्रकोष्ठ के संयोजक योगेंद्र शर्मा जी कविता चौधरी जी कामिनी भदोरिया जी राजीव शर्मा जी और अनीता सिंह जी अनुराधा जी बिना श्रीवास्तव विनय भाई प्रॉपर्टी वाले आदि लोग उपस्थित रहें।