Sunday, 26 September 2021

पं० दीनदयाल उपाध्याय जी की 105 वीं जयंती पर "बूथ विजय अभियान" की बैठक सम्पन्न, रवि भाटी रहे मुख्य वक्ता




धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। पं० दीनदयाल उपाध्याय जी की 105 वीं जयंती की पूर्व संध्या के अवसर पर जनपद गाजियाबाद के शालीमार गार्डन मंडल में "बूथ विजय अभियान" के अंतर्गत सेक्टर 08 के बूथ न० 194-200 (एकता कॉलोनी शक्ति केंद्र) विकास मॉर्डन पब्लिक स्कूल पर आयोजित हुई जिसमे मुख्य वक्ता के रूप मे क्षेत्रीय सदस्य भाजयुमो रवि भाटी का रहे।

 "बूथ समिति बैठक" में  पं० दींनदयाल उपाध्याय जी की 105 वी जयंती के पूर्व संध्या पर सत्यापन अधिकारी के रूप मे पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी व सभी बूथ अध्यक्षों  ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के मार्ग पर चलते रहने की शपथ ली। कार्यक्रम मे विकास मावी, सेक्टर संयोजक कौशल गोस्वामी, सेक्टर संयोजक सुदीप शर्मा,विपिन कुमार पटेल, अरुण पाल, बबलू, विशाल, गिरीश, प्रवीण कुमार, शैलेश सिंह, उमेश प्रसाद, सतीश कुमार, राजू शर्मा, शकील, सुशील, आशु, वियान मावी आदि उपस्तिथ रहे l शक्ति केंद्र सत्यापित अधिकारी रवि भाटी ने सभी कार्यकर्ताओ से संगठनात्मक चर्चा की व देश के यशस्वी मा० प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के #आत्मनिर्भर_भारत के लक्ष्य प्राप्ति हेतु ,,बूथ सत्यापन अधिकारी, शक्ति केंद्र सयोजक,बूथ अध्यक्षों  के साथ #संकल्प लिया गया

प्रदीप पाठक बने जन मानव उत्थान समिति के कार्यकारणी सदस्य



धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

गाजियाबाद। जन मानव उत्थान समिति ने गाजियाबाद निवासी प्रदीप पाठक को संस्था का कार्यकारणी सदस्य बनाया।

यह नियुक्ति जन मानव उत्थान समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमांशी शर्मा ने की ओर आशा की कि श्री पाठक जी जन कल्याण व महिलाओं व बेटियों के लिए उनके जन कल्याण व हाइजेनिक कार्य की जन जागरूकता कार्यक्रम में अपना व अपनी टीम के साथ  सहयोग करेंगे । श्री पाठक जी को संस्था का कार्यकारणी सदस्य बनने पर संस्था के सभी सदस्यों व सभी पदाधिकारियों ने प्रदीप पाठक जी को बधाई दी । 

श्री प्रदीप पाठक जी ने सदस्यता ग्रहण करने के बाद कहा कि संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमांशी शर्मा जी ने मेरे पर जो विस्वास किया है में उनके विस्वास पर खरा उतर कर जन कल्याण के लिए पूरी ईमानदारी व निष्ठा से कार्य करूँगा  ।

पितृपक्ष के पावन अवसर पर पौधारोपण करें: अध्यक्ष डाँ रश्मि शुक्ला




धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

प्रयागराज में सामाजिक सेवा एवम् शोध संस्थान ने पितृपक्ष के पावन अवसर पर पौधारोपण किया। आम,अमरूद,बरगद,नीम, पीपल, तुलसी के साथ कई प्रकार के फूल के पौधो का वितरण किया। राम बहादुर माली ने कई प्रकार के पौधो को लगाकर बच्चो को लगाने की विधी बताई। बच्चो को कार्यशाला आयोजित कर पर्यावरण का महत्व,पर्यावरण संरक्षण एवम पेड़ का जीवन मे महत्व के साथ कई प्रकार की उपयोगी जानकारी दी गई। 

मानव के साथ सभी जीव जन्तु के लिए पेड़ जरूरी है।अतः पितरो को पौधारोपण कर सच्ची श्रद्धा अर्पित करें। हम सब को वही अच्छे कार्य करने चाहिए जो पूर्वजो को पसंद थे।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर सी ए सुधीर कुमार शुक्ला ने कि

जिन पूर्वजोँ से हमें पहचान मिली और नाम मिला

कहते उन्हें हम पितृ हैं अपने,ईश्वर का जिन्हें धाम मिला

भले दूर हो गए वे हमसे,हृदय में हमारे बसते  हैं

उनके संग बिताये पल बन याद उन्हें हम करते हैं

पितृपक्ष के पावन दिनों में करते हम श्राद्ध और तर्पण करे।

श्रद्धा व् प्रेम से करते याद उन्हें,बनाते उनके मनपसंद व्यंजन का भोग लगाकर समाज की सभी प्रकार से सेवा कर लिजिए। 

याद उन्हें कर कहते उनसे,आकर भोग लगा जाना

सदा रखना आशीष अपने बच्चों पर और सही राह हमें दिखलाया।इस समय वर्षा हो रही है जिससे पौधे असानी से पनप जाते है इसलिए पौधारोपण किजिए। सामाजिक सेवा एवम् शोध संस्थान को बहुत बहुत शुभ कामनाऐ सभी प्रकार के समाजिक सेवा कार्य करने लिए। 

सामाजिक सेवा एवम् शोध संस्थान की अध्यक्ष डॉक्टर रश्मि शुक्ला ने कहा की वर्तमान कोरोना महामारी के समय हमारे अपने आक्सीजन के अभाव मे मृत्यु को प्राप्त हो गए।उन सब की स्मृति मे हम सब को पौधारोपण करना चाहिए। श्राद्ध मे हम सब कौआ को खोज रहे हैं।पौधा पेड़ बन कौआ का निवास स्थान बन जाएगा। कौआ को खोजने का प्रयास नही करना होगा । वर्तमान मे कौआ को खोजना पढ़ रहा है। हमारी सामाजिक सेवा एवम् शोध संस्थान अनवरत विगत कई वर्षो से पौधारोपण वितरण कर रही है साथ में पौधारोपण भी कर रही है।मास्क, सीनेटाईजर, साबुन, कपड़े से बने थैलो का वितरण भी हो रहा है।समाज के सभी के हित तथा कल्याण के लिए यह संस्था काम कर रही है।निशुल्क सेवा हर वर्ग के लिए कल्याण कार्यक्रम कर रही है।

कार्यक्रम मे अनुश्री शुक्ला, चित्रांगद शुक्ला, गौरीका मेहता,कुसुम, सुहानी,शरणया, अर्चना, अरुणिमा आदि उपस्थित रहे। धन्यवाद ज्ञापन सोनम पांडेय ने दिया।कार्यक्रम के अन्त में सब ने कविता,भजन, कीर्तन ,नृत्य की प्रस्तुती हुई।

"हड्डियों में घिसावट" पर आर्य गोष्ठी सम्पन्न



धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

धूप व दूध हड्डियों के लिए अत्यंत आवश्यक -डॉ. रमाकांत गुप्ता(हड्डी रोग विशेषज्ञ)

गाजियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में "हड्डियों की घिसावट" पर ऑनलाइन आर्य गोष्ठी सम्पन्न हुई।यह कोरोना काल में 288 वां वेबिनार था।

डॉ. रमाकांत गुप्ता(पूर्व विभागाध्यक्ष,हिंदूराव अस्पताल) ने कहा कि 50 वर्ष की आयु के बाद हड्डियों का भुरना या घिसावट प्रारंभ हो जाती है। व्यक्ति को उठते बैठते पता ही नहीं चलता कब हड्डी टूट जाती है व्यक्ति दूसरों पर निर्भर हो जाता है यह स्थिति कष्ट दायक हो जाती है।इससे बचाव के लिए आवश्यक है कि दूध प्रतिदिन पीयें इसमें कैल्शियम की कमी पूरी हो जायेगी।हरी सब्जियों का सेवन, पनीर,प्रतिदिन हल्का व्यायाम, बचपन की स्कूल वाली पीटी लाभकारी रहेंगे।सुबह 7 से 11 के बीच धूप अवश्य ले इनसब से हड्डियों को मजबूती मिलेगी। पुरानी गाड़ी है मेंटिनेंस का ध्यान तो स्वयं रखना ही होगा तभी लंबे समय तक चल पायेंगे।

केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि कोई समस्या आते ही डॉक्टर के परामर्श से ही दवाइयों का सेवन करना चाहिए।

राष्ट्रीय मंत्री प्रवीण आर्य ने कहा कि दैनिक योगाभ्यास और सन्तुलित आहार करने से हम शरीर को स्वस्थ रख सकते हैं,इसके लिए आप प्रतिदिन प्रातः 5-30 से 7 बजे तक निःशुल्क ऑनलाइन योग सत्र से जुड़कर लाभान्वित हो सकते हैं।

मुख्य अतिथि ओमप्रकाश नागिया व अध्यक्ष गोपाल आर्य ने जीवन शैली सुधारने पर बल दिया उन्होंने कहा कि गाय का दूध सर्वोत्तम है।

गायिका प्रवीन आर्या,प्रवीना ठक्कर(मुंबई),रजनी चुघ,रजनी गर्ग,रचना वर्मा (अमृतसर), सुखवर्षा सरदाना(देहरादून),मधु खेड़ा,डॉ. रचना चावला आदि ने मधुर भजन सुनाये।

प्रमुख रूप से ओम सपरा,करुणा चांदना,कर्नल विपिन खेड़ा,महेन्द्र भाई,गोपाल जैन,कैप्टन अशोक गुलाटी,दया आर्या आदि उपस्थित थे।

Saturday, 25 September 2021

पार्षद पिंटू सिंह ने नारियल तोडकर किया नाली इंटरलाकिंग टाइल्स का निर्माण कार्य शुरू



दीपेन्द्र सिंह—उप सम्पादक

समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। नगर निगम पार्षद वार्ड नंबर 35 पार्षद पिंटू नें ग्रीन होटल गली नंबर 4 एवं गली नंबर 7 में भारत सरकार परिवहन राज्य मंत्री जनरल विजय कुमार सिंह के माध्यम से डूडा सुडडा विभाग के माध्यम से पार्षद पिंटू सिंह ने नारियल तोडकर इन गलियों का नाली इंटरलाकिंग टाइल का निर्माण कार्य शुरू कराया इस अवसर पर मौजूद सभी लोगों ने पिंटू सिंह  जिंदाबाद के नारे लगाए इस मोकै पर पिंटू राय, रवि उर्फ सुरजीत सिंह,  जितेंद्र कुमार, मोहित , नौशाद, अमन कुमार, कुंदन छाया ,अजय सागर , मोहम्मद शमीम आदि उपस्थित रहें ।।

वरिष्ठ भाजपा नेता पंकज त्यागी ने कहा यह विपक्ष की हवा हवाईं बातें



दीपेन्द्र सिंह—उप सम्पादक

समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रतिनिधि पंकज त्यागी नें आज समीक्षा न्यूज के उप संपादक दीपेंद्र सिंह से खास विशेष बातचीत में कहां की आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की इतिहासिक जीत होगीं उन्हें पूरा भरोसा सरकार दुबारा बननें जा रही हैं योगी जी के नेतृत्व मे जब हमनें उनसे गाजियाबाद के बारे में जानना चाहां तो उन्होंने कहां सभी विधानसभा सीट हम लोग जीतनें जा रहें विपक्ष की बातें सिर्फ और सिर्फ हवा हवाईं जब हमनें कहां जैसा मीडिया में एक चर्चा की कुछ विधायकों से जनता ना खुश और उनका विरोध तो उन्होनें बडें ही धैर्य के साथ कहां की विपक्ष के पास और कोई मुद्दा नहीं इसलिए उनकें द्वारा बीजेपी विधायकों की आलोचना के सिवाय कोई रास्ता बचा नहीं इसलिए तरह तरह की बातें की जा रही मीडिया के माध्यम सें हमें पूरा भरोसा गाजियाबाद की जनता हमारे साथ और सभी सीट हम लोग जीतनें जा रहे यह हम लोगों को पूरा भरोसा ।

पूर्व अधिकारी दिल्ली सी0पी0 सिंह ने बुके देकर किया इंजीनियर धीरेन्द्र यादव को सम्मानित



धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

साहिबाबाद। ज्ञानपीठ केन्द्र 1, स्वरूप पार्क  जी0टी0 रोड साहिबाबाद के प्रांगण में वैश्विक महामारी कोरोना में खाद्यान्न का वितरण व आर्थिक मदद करने तथा दूसरी कोरोना लहर में जरूरतमंद लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराने व समय, समय पर जरूरतमन्द बच्चों में दूध, फल, पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने व समाज के कमजोर वर्गों के साथ मृदु व्यवहार तथा हर तरह से उनकी मदद करने में पूर्ण समर्पण के लिए और उच्चकोटि का स्ट्रक्चर बनाने जो कि बड़ी, बड़ी इमारतों मे काम आता है, पूर्व अधिकारी दिल्ली सी0पी0 सिंह ने बुके देकर इंजीनियर धीरेन्द्र यादव को सम्मानित किया, वह लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष भी हैं, आशीर्वाद दिया कि इसी तरह समाज के जरूरतमंदों की सेवा करते रहें| इस अवसर पर प्रियदर्शनी सिंह, प्रियंका सिंह ने प्रथम श्रेणी में परास्नातक किया, उन्हें भी सभी ज्ञानपीठ के सदस्यों ने बधाई दी, प्रमुख लोग उपस्थित रहे रामदुलार यादव संस्थापक/अध्यक्ष लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट, सी0पी0 सिंह, शिक्षाविद मुकेश शर्मा, प्रेम चंद पटेल, लक्ष्मी यादव, अंकित राय, केदार सिंह, हरिशंकर यादव, मुनीव यादव, सुरेश भारद्वाज, मोहम्मद सलाम, सुभाष यादव, ताहिर अली, हरिकृष्ण यादव, अखिलेश कुमार शुक्ला, अमर बहादुर आदि स्वागत में शामिल रहे|

भाजपा महिला मोर्चा सभा में पदाधिकारियों का हुआ सम्मान





धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

मुजफ्फरनगर भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की जिला कार्यसमिति बैठक में सहप्रभारी के रूप में रहना हुआ मुख्य वक्ता के रूप में प्रदेश मंत्री महिला मोर्चा श्रीमति नूतन शर्मा एवं जिला अध्यक्ष  विजय शुक्ला, महिला मोर्चा जिलाअध्यक्ष श्रीमति कविता सैनी जी भी उपस्थित रही ।

पार्षद पिन्टू सिंह के वार्ड में विकास कार्यो में तेजी और कोरोना वैक्सीनेशन कैंप जारी



दीपेन्द्र सिंह—उप सम्पादक

समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। नगर निगम पार्षद पिंटू सिंह अपने वार्ड को लगातार स्वच्छ वार्ड बनाने मे लगे हुए इसी क्रम में उन्होनें यूनिवन सोसायटी को समस्यामुक्त कर दिया साथ ही अपने कार्यालय पर कोरोना वैक्सीनेशन कैंप भी लगवाया जिसमें 400 लोगों ने कोरोना वैक्सीनेशन डोज ली ।।





श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान' यज्ञ अमृत वर्षा का छठवा दिन: बीके शर्मा हनुमान



दीपेन्द्र सिंह—उप सम्पादक

समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। कृष्ण लीला छठवां दिन देश की स्वतंत्रता के 75 वर्ष अमृत महोत्सव की श्रंखला में भारत माता के वीर बलिदानी को समर्पित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान' यज्ञ अमृत वर्षा के कथा व्यास विष्णु दत्त मिश्र सरस जी के मुखारविंद से भारत माता के चित्र को पुष्प अर्पित कर कथा का शुभारंभ किया कथा व्यास विष्णु दत्त मिश्र सरस जी ने कहा जिसके अनेक रूप और हर रूप की लीला अद्भुत। प्रेम को परिभाषित करने वाले, उसे जीने वाले इस माधव ने जिस क्षेत्र में हाथ रखा वहीं नए कीर्तिमान स्थापित किए।

माँ के लाड़ले, जिनके संपूर्ण व्यक्तित्व में मासूमियत समाई हुई है। कहते तो लोग ईश्वर का अवतार हैं, पर वे बालक हैं तो पूरे बालक। माँ से बचने के लिए कहते हैं- मैया मैंने माखन नहीं खाया। माँ से पूछते हैं- माँ वह राधा इतनी गोरी क्यों है, मैं क्यों काला हूँ? शिकायत करते हैं कि माँ मुझे दाऊ क्यों कहते हैं कि तू मेरी माँ नहीं है। 'यशोदा माँ' जिसे अपने कान्हा से कोई शिकायत नहीं है? उन्हें अपने लल्ला को कुछ नहीं बनाना, वह जैसा है उनके लिए पूरा है।    मैया कबहुँ बढ़ैगी चोटी।

किती बेर मोहि दूध पियत भइ यह अजहूँ है छोटी।'

यहाँ तक कि मुख में पूरी पृथ्वी दिखा देने, न जाने कितने मायावियों, राक्षसों का संहार कर देने के बाद भी माँ यशोदा के लिए तो वे घुटने चलते लल्ला ही थे जिनका कभी किसी काम में कोई दोष नहीं होता। सूर के पदों में अनोखी कृष्ण बाल लीलाओं का वर्णन है। सूरदास ने बालक कृष्ण के भावों का मनोहारी चित्रण प्रस्तुत किया जिसने यशोदा के कृष्ण के प्रति वात्सल्य को अमर कर दिया। यशोदा के इस लाल की जिद भी तो उसी की तरह अनोखी थी 'माँ मुझे चाँद चाहिए।'

श्रीकृष्ण के व्यक्तित्व के अनेक पहलू हैं। वे माँ के सामने रूठने की लीलाएँ करने वाले बालकृष्ण हैं तो अर्जुन को गीता का ज्ञान देने वाले योगेश्वर कृष्ण। इस व्यक्तित्व का सर्वाधिक आकर्षक पहलू दूसरे के निर्णयों का सम्मान है। कृष्ण के मन में सबका सम्मान है। वे मानते हैं कि सभी को अपने अनुसार जीने का अधिकार है।

अपनी बहन के संबंध में लिए गए अपने दाऊ (बलराम) के उस निर्णय का उन्होंने प्रतिकार किया जब दाऊ ने यह तय कर लिया कि वह बहन सुभद्रा का विवाह अपने प्रिय शिष्य दुर्योधन के साथ करेंगे। तब कृष्ण ही ऐसा कह सकते थे कि 'स्वयंवर मेरा है न आपका, तो हम कौन होते हैं सुभद्रा के संबंध में फैसला लेने वाले।' समझाने के बाद भी जब दाऊ नहीं माने तो इतने पूर्ण कृष्ण ही हो सकते हैं कि बहन को अपने प्रेमी के साथ भागने के लिए कह सके।राजसूय यज्ञ में पत्तल उठाने वाले, अपने रथ के घोड़ों की स्वयं सुश्रूषा करने वाले कान्हा के लिए कोई भी कर्म निषिद्ध नहीं है।

महाभारत युद्ध, जिसके नायक भी वे हैं पर क ितनी अनोखी बात है कि इस युद्ध में उन्होंने शस्त्र नहीं उठाए! इस अनूठे व्यक्तित्व को किस ओर पकड़ो कि यह अंक में समा जाए पर कोशिश हर बार अधूरी ही रह जाती है। महाभारत एक विशाल सभ्यता के नष्ट होने की कहानी है। इस घटना के अपयश को श्रीकृष्ण जैसा व्यक्तित्व ही शिरोधार्य कर सकता है।कितनी बड़ी प्रतीक कथा है जिसमें श्रीकृष्ण ने तय किया कि अब सुधार असंभव है। जब राजभवन में ही स्त्रियों की यह स्थिति है तो बाकी समाज का क्या हाल होगा। राज-दरबार में ही राजवधू का चीरहरण सारे कथित प्रबुद्ध लोगों के सामने हो सकता है तब ऐसे समाज में कोई सुरक्षित भी नहीं है, साथ ही ऐसे समाज को खड़े रहने का कोई अधिकार भी नहीं। इसलिए उन्होंने संदेश दिया- हे अर्जुन उठा शस्त्र! तू तो मात्र निमित्त होगा! कार्यक्रम का संचालन मीडिया प्रभारी बीके शर्मा हनुमान ने किया

Friday, 24 September 2021

रामदुलार यादव के नेतृत्व में परेशान गृह स्वामियों ने दिया ज्ञापन, किया जोरदार प्रदर्शन

 




धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

गाजियाबाद। राजीव कालोनी रेलवे रोड साहिबाबाद के 115 गृह स्वामियों ने नगर-निगम गाजियाबाद के संपत्ति विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा मकानों पर क्रास चिन्ह लगाने की घोर निंदा करते हुए नगर-निगम जोनल कार्यालय मोहन नगर पर धरना दिया तथा महापौर, नगरायुक्त के नाम ज्ञापन जोनल प्रभारी मोहन नगर द्वारा प्रेषित किया तथा एक स्वर में कहा कि जिस जमीन और मकानों पर संपत्ति विभाग के अधिकारी ने चिन्ह लगाया है वह नगर-निगम की है ही नहीं। कई बार नगर-निगम ने इसकी जांच कर ली है तथा उन्होंने बाबा हरदेव सिंह के कार्यकाल में भी कोई भी अनुचित कार्यवाही नहीं की, संपत्ति विभाग के अधिकारियों का कहना है कि स्थानीय पार्षद से मिलकर समझौता कर लो क्या कोई विभाग जो जनता के मौलिक अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है वह समझौते की बात करता है तो कहीं न कहीं दाल में कुछ काला है, राग-द्वेष से प्रेरित है, जबकि हम लोग 1980 से यहां रहते हैं, हाउस टैक्स देते हैं, हमारी दो पीढ़ी यहां गुजर-बसर कर रही है। हमने नगरायुक्त, संपत्ति विभाग के अधिकारी को निर्देशित कर और कार्यवाही को निरस्त करने की मांग की है धरने का नेतृत्व समाजसेवी, पूर्व सिटी बोर्ड सदस्य रामदुलार यादव ने किया, छात्र नेता अंशु ठाकुर ने ज्ञापन सभी के बीच पढ़कर सुनाने के साथ जोनल प्रभारी जी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने सभी को आश्वस्त करते हुए कहा कि हम आपका ज्ञापन सक्षम अधिकारियों तक पहुंचा कर हर संभव मदद करेंगे। प्रमुख लोग ज्ञापन देने में उपस्थित रहे प्रमोद गुप्ता, बृज भूषण मित्तल, अनिल कुमार, दिलीप दुबे, नितिन गुप्ता, किशोरी देवी, संजय गुप्ता, विनय गुप्ता, कालीचरण, सविता गुप्ता, संतोष कुमार गुप्ता, अमरजीत सिंह, रामप्यारी, रामकृष्ण गुप्ता, किरन पाल भड़ाना, सरस्वती सिसोदिया, गोविंद सिंह भदौरिया, सीमा यादव, जितेंद्र सिंह भड़ाना, राजपाल, अवधेश कुमार, दीपक कुमार, रविंद्र सिंह, राम अवध, राजेश यादव, जिलाजीत, सूरज प्रसाद सैन, उमेश कश्यप, राजकुमारी पांडे, देवकीनंदन आदि।

बिजली विभाग में हो रही अनियमितताओ को लेकर आप पूर्वांचल प्रकोष्ठ ने किया जिला मुख्यालय प्रदर्शन



दीपेन्द्र सिंह—उप सम्पादक

समीक्षा न्यूज   

ग़ाज़ियाबाद। आम आदमी पार्टी गाजियाबाद की पूर्वांचल प्रकोष्ठ ने आज जिला मुख्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया।

जिलाधिकारी को प्रेषित ज्ञापन में जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा ने कनावनी निवासी लोगो की समस्या को उठाते हुए कहा कि आपके संज्ञान में लाना चाहते है कि मोहिउद्दीनपुर कनावनी गाजियाबाद में हजारों की संख्या में लोग निवास कर रहे है। जिसमें से कुछ घरों में बिजली विभाग द्वारा मीटर लगाने का कार्य किया गया है। परन्तु ज्यादातर घरों को मीटर देने से बिजली विभाग डूब क्षेत्र का हवाला देते हुए कनेक्शन देने से इंकार कर देते है। जिससे कालोनीवासी समस्या से जुझ रहे है। और बिजली लेने के लिए बिजली विभाग को अनियमित रूप से पैसा देने में मजबूर हैं

जिलाध्यक्ष चेतन त्यागी ने कहा कि कालोनीवासियों द्वारा पूर्व में विभाग के सभी अधिकारियों सहित मुख्य मंत्री के संज्ञान में लाने का कार्य किया गया है परन्तु आज तक कोई भी कार्यवाही नहीं हुई है।

अतः महोदय से निवेदन है कि इस विषय में गम्भीरता से संज्ञान लेने की कृपा करें और कालोनीवासियों को मूलभूत सुविधा प्रदान करने का कष्ट करें। इस अवसर पर उपस्थित प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्वांचल प्रकोष्ठ पंकज झा ने भी जिलाधिकारी को उक्त प्रकरण में रुचि लेकर स्थानीय लोगो की समस्या का निराकरण करने की अपील की।इस अवसर पर उपस्थित

युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष ललित चौधरी, मण्डल अध्यक्ष भारत भूषण त्यागी,मुकेश प्रजापति, राहुल कनोजिया, राजकुमार, धर्मेंद्र ,सौरभ,विजय सिंह,लोकेश त्यागी,सुमन देवी,आदि रहे।

"कोरोना के बाद जटिलताएं" पर गोष्ठी सम्पन्न



धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

दूध,पनीर,हल्का व्यायाम व हरी सब्जियां रहेगी लाभकारी- डॉ. सुनील रहेजा

गाजियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में "कोरोना के बाद की जटिलताएं" पर ऑनलाइन गोष्ठी का आयोजन किया गया । यह कोरोना काल में 287 वां वेबिनार था।जी बी पंत अस्पताल नई दिल्ली के एम एस डॉ. सुनील रहेजा ने कहा कि कोरोना के बाद समस्याए व परेशानियां देखने में आ रही है । कमजोरी,चक्कर आना,नींद न आना व बालो का गिरना जैसी समस्याएं आयी हैं।रोगी को ठीक होने के बाद 6 महीने तक सावधानी बरतने की आवश्यकता है।रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए हरी सब्जियां,दूध,पनीर लाभकारी है।योग व हल्का व्यायाम भी,घर मे सैर भी सहायक रहेगी।अभी आपातस्थिति न हो तो अभी बच्चों को स्कूल नहीं भेजना चाहिए यह विस्फोटक हो सकता है।हमें तीसरी लहर से बचने के लिए मास्क का प्रयोग,हाथ धोते रहना व 6 फुट की दूरी का पालन सख्ती से करना है।उपचार से सावधानी अधिक आवश्यक है।

मुख्य अतिथि लॉयन प्रमोद सपरा व अध्यक्ष रमेश मदान ने कहा कि कोरोना काल में डॉक्टरों की सेवा का धन्यवाद करते है।वरिष्ठ नागरिकों व रोगियों के भोजन व्यवस्था में हमें सहयोग करना चाहिए व रक्तदान को प्रोत्साहित करना चाहिए।

केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने संचालन करते हुए कहा कि हमने 287 वेबिनार के माध्यम से लोगो को तनाव मुक्त व ज्ञान वर्धन का पुनीत कार्य किया है।

राष्ट्रीय मंत्री प्रवीण आर्य ने कहा कि हमने योग और प्राणायाम ऑनलाइन व फिजिकली पार्को में कक्षाओं द्वारा स्वस्थ समाज का निर्माण किया है।

गायिका रजनी गर्ग,प्रवीना ठक्कर,प्रवीन आर्या,रजनी चुघ, रवीन्द्र गुप्ता,विजय लक्ष्मी आर्या, रचना सहदेव,निर्मल विरमानी आदि ने मधुर भजन प्रस्तुत किये।

प्रमुख रूप से डॉ रचना चावला, करुणा चांदना,महेन्द्र भाई,ओम सपरा,ज्योति ओबेरॉय,आस्था आर्या,अमरनाथ बत्रा,गोपाल जैन, डॉ आर के आर्य,डॉ रमाकांत गुप्ता, डॉ विपिन खेड़ा आदि उपस्थित थे ।

एंटी करप्शन इंटरनेशनल काउंसिल ने डीएम सुहास एलवाई को किया सम्मानित



दीपेन्द्र सिंह—उप सम्पादक

समीक्षा न्यूज

ग्रेटर नोएडा। भ्रष्टाचार मुक्त भारत अभियान के लिए प्रशस्त संस्था ‘एंटी करप्शन इंटरनेशनल काउंसिल’ ने गुरुवार को जिलाधिकारी सुहास एलवाई का अभिनंदन करते हुए उनको संस्था का प्रीतक चिन्ह देकर सम्मानित किया। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकुल शर्मा ने उन्हें जहां बधाई दी, वहीं राष्ट्रीय महासचिव व वरिष्ठ पत्रकार जितेन्द्र बच्चन ने डीएम को शुभकामनाएं देते हुए कहा, “आपने अपने असाधारण खेल प्रदर्शन की बदौलत पूरे देश को गौरवान्वित किया है। समूचे देश को हर्षाने वाली यह अविस्मरणीय उपलब्धि अनेकानेक खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी।”

उल्लेखनीय है कि भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी और गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी सुहास एल यथिराज ने 5 सितम्बर को टोक्यों पैरालंपिक में रजत पदक जीतकर इतिहास रच दिया। वह ओलंपिक में पदक जीतने वाले देश के पहले डीएम हैं। उनका सम्मान करना एंटी करप्शन इंटरनेशनल काउंसिल के लिए गौरव की बात है। इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव जितेन्द्र बच्चन ने संस्था के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। डीएम ने संस्था के उद्देश्य पर खुशी जताते हुए अपना पूर्ण सहयोग देने के लिए कहा है। इस अवसर पर राष्ट्रीय मुख्य संयोजक मोहिंदर डेंग, राष्ट्रीय मुख्य प्रभारी राजिंदर सिंह, राष्ट्रीय संरक्षक पं• रवि शर्मा, राष्ट्रीय निदेशक आरिफ खान मौजूद रहे। इन सभी ने संस्था की अब तक की उपलब्धियों के बारे में बताया। साथ ही गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर की पूरी टीम ने जिलाधिकारी की जीत पर उन्हें बधाई दी।

राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकुल शर्मा का मनाया जन्मदिन 23 सितम्बर को संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकुल शर्मा का जन्मदिन भी मनाया गया। जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने शर्मा को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। जबकि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इस मौके पर संस्था के आगे के कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के लिए टीम को सकारात्मक रहने का संदेश दिया। साथ ही पं. रवि शर्मा व मोहिंदर डेंग ने जिला टीम को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया। उनकी हौसलाअफजाई करते हुए कहा कि प्रदेश निदेशक विनय कुमार, गाजियाबाद उप प्रमुख राजकुमार, गाजियाबाद मुख्य निदेशक रामानंद सिंह, निदेशक रिहाना अल्वी, गौतमबुद्ध नगर प्रभारी देवेन्द्र भाटी व अन्य साथियों ने संस्था का मान बढ़ाया है।

गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल की मीटिंग सम्पन्न




दीपेन्द्र सिंह—उप सम्पादक

समीक्षा न्यूज    

गाजियाबाद। गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल की कार्यकारिणी की बैठक कार्यालय के सभागार 108 लोहामंडी पर आहूत की गई थी संस्था के अध्यक्ष डॉ. अतुल कुमार जैन द्वारा सभी को सूचित किया गया कि आगामी 25 सितंबर 2021 को संस्था की आम सभा और वार्षिक अधिवेशन होटल डायमंड पैलेस कवि नगर इंडस्ट्रियल एरिया गाजियाबाद में आयोजित किया जाएगा ,उपस्थित सभी पदाधिकारियों से सुझाव मांगे गए और गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल द्वारा होने वाली इस संवैधानिक सभा में एजेंडा के अनुसार विभिन्न विषयों पर चर्चा होगी और सभी सदस्यों के बहुमूल्य सुझाव आमंत्रित करके उन पर विचार विमर्श द्वारा प्रस्ताव पारित किए जाएंगे ।

जैसा कि सभी को ज्ञात है गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल सभी लोहा व्यापारियों की एक सशक्त संस्था है जिसकी स्थापना वर्ष 1983 में की गई थी और स्थापना दिवस हाल ही में 8 मार्च 2021 को मनाया गया था । वर्तमान में गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के सभी पदाधिकारी और सदस्य गण अध्यक्ष डॉ.अतुल कुमार जैन के कुशल नेतृत्व में व्यापारियों के हित की तथा क्षेत्र के विकास हेतु सेवा में संलग्न रहते हुए सतत प्रयास कर रहे हैं जिसमें सभी लोहा व्यापारियों का और सदस्यों का सहयोग प्राप्त रहता है । आगामी आम सभा में पूर्व अध्यक्ष गण,संरक्षक गण, सलाहकार मंडल और सभी पदाधिकारी सदस्यों को आमंत्रित किया गया है व्यापारी गण भी उपस्थित रहकर इसमें अपना बहुमूल्य सुझाव रखेंगे ,और पूर्व निर्धारित एजेंडा के अनुसार कार्यवाही संपन्न की जाएगी । आय-व्यय का विवरण और संविधान में आंशिक संशोधन,ऑडिटर की नियुक्ति आदि विषय के साथ-साथ सभापति महोदय  की अनुमति से अन्य जरूरत के विषयों पर भी चर्चा की जाएगी ।

आज की कार्यकारिणी की बैठक में डा.अतुल कुमार जैन अध्यक्ष गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के अतिरिक्त जय कुमार गुप्ता, राजकुमार अग्रवाल,इंद्रमोहन कुमार,अमरीश जैन,सुबोध गुप्ता,अविनाश चंद्र,दीपक सिंघल,सुशील जैन,सतीश बंसल,महेश कुमार गुप्ता, सुधीर जैन,अनुराग अग्रवाल,  मोहनलाल अग्रवाल, सुरेश चंद गुप्ता,संजय मित्तल,विजय कुमार गुप्ता, विकास जैन,विनीत अग्रवाल, सौरभ गोयल, सुशील जैन,और शरद जैन इत्यादि उपस्थित रहे।

पार्षद ललित कश्यप सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने किया निर्माण कार्य का निरीक्षण




दीपेन्द्र सिंह—उप सम्पादक

समीक्षा न्यूज      

गाजियाबाद। निगम पार्षद ललित कश्यप नीलम धर्म कांटे से लेकर अंडरपास तक टाइल्स एवं नाली निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे एक्शन देशराज श्रीकांत राणा बबलू धर्मेंद्र योगेश शर्मा सेंड वीर देशराज राज पांडे पवन आदि लोग मौजूद रहे। मौसम साफ होते ही तेजी से चलेगा करें मिट्टी हटाकर मलवा फैलाया जाएगा ताकि सड़क बनाने में कोई दिक्कत ना हो नाले की प्रॉपर सफाई की जाएगी ठेकेदार को किए सख्त आदेश पार्षद जी का कहना है पिछले काफी दिनों से बारिश का मौसम है आए दिन बारिश आ जाती है बहुत दिक्कत हो रही है, निगम पार्षद ललित कश्यप ने जताया महापौर जी का आभार कहां महापौर जी की ही कृपा से हो रहे हैं

दीपेंद्र सिंह राजपूत का किया समरकूल के चैयरमैन संजीव गुप्ता ने स्वागत



दीपेन्द्र सिंह—उप सम्पादक

समीक्षा न्यूज  

नई दिल्ली/गाजियाबाद। समीक्षा न्यूज के उप सम्पादक दीपेंद्र सिंह राजपूत का देश की जानमानी कूलर पंखा बनानें वाली कंपनी समरकूल के चैयरमेन एमडी संजीव गुप्ता ने किया स्वागत व सम्मान पटका शोल उढाकर आपको बताते चले आज समरकूल कंपनी का 30 वां स्थापना दिवस था जिसमें शहर के सभी गणमान्य पत्रकार बंधु व सम्मानित जन मौजूद रहे समरकूल आज किसी भी परिचय का मोहताज नहीं वह देश का जाना पहचाना ब्रांड बन चुका है समरकूल कंपनी का व्यापार भारत सहित अन्य देशों में भी फैला हुआ इस मोकै पर पत्रकार दीपेंद्र सिंह राजपूत व उनकी टीम ने उधोगपति संजीव गुप्ता को कंपनी के स्थापना दिवस पर बधाईं व शुभकामनायें दीं।

नगरायुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने पार्षद शिवानी गौरव सोलंकी के वार्ड 76 का किया औचक निरीक्षण



धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

गाजियाबाद। नगर निगम गाजियाबाद के नगरायुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने पार्षद शिवानी गौरव सोलंकी के आग्रह पर वार्ड 76 वैशाली क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नगरायुक्त जी ने पाया कि वास्तव में कर्मचारी लापरवाही कर रहे थे, जगह-जगह गंदगी थी, अतिक्रमण की भरमार है, लोग अपनी मूलभूत समस्याओं के लिए जूझ रहे हैं, नगरायुक्त जी ने मौके पर ही सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को बुलाकर फटकार लगाई एवं जल्द ही सभी व्यवस्थाएं ठीक करने के आदेश दिए।

निरीक्षण के दौरान प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं पार्षद पति गौरव सोलंकी व नगरायुक्त की अनेक विषयों पर चर्चा हुई। जिनमें वार्ड में गंगाजल पानी की सप्लाई दूषित व कम होने के सम्बंध में, वार्ड में पार्को के सौन्दर्यीकरण के हुए टेंडर का कार्य जल्द शुरू कराने के सम्बंध में।, वार्ड में सडको के सुधारीकर्ण के हुए टेंडर का कार्य जल्द शुरू कराने के सम्बंध में।, वार्ड में पीएनबी रोड पर शौचालय बनवाने व पूर्व में जीडीए मार्केट में बने शौचालय की सफाई के सम्बंध में।, वार्ड में कूड़े की गाड़ी की संख्या बढाने के सम्बंध में।, वार्ड में सफाई ठीक प्रकार से न होने के सम्बंध में।, वार्ड में पेड़ों की छटाई के सम्बंध में।, वार्ड में स्ट्रीट लाइट ठीक कराने के सम्बंध में।, वार्ड में बंदरो की बढती संख्या के सम्बंध में।, वार्ड में सीवर के कर्मचारियों द्वारा सीवर समस्या सही प्रकार से अटेंड न करने के सम्बंध में।, वार्ड में मगध के सामने से सेक्टर 2ई व सेक्टर 2डी होते हुए सेक्टर 2सी तक बहने वाले नाले को आरसीसी द्वारा नवनिर्मित करने के सम्बंध में आदि विषय थे। इस अवसर पर स्थानीय लोगों की भीड़ लगी रही।





Thursday, 23 September 2021

भारत माता के वीर बलिदानी को समर्पित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान' यज्ञ में हुई अमृत वर्षा




दीपेन्द्र सिंह—उप सम्पादक

समीक्षा न्यूज   

गाजियाबाद। राम जन्म पंचम दिवस देश की स्वतंत्रता के 75 वर्ष अमृत महोत्सव की श्रंखला में भारत माता के वीर बलिदानी को समर्पित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान' यज्ञ अमृत वर्षा के कथा व्यास विष्णु दत्त मिश्र सरस जी के मुखारविंद से भारत माता के चित्र को पुष्प अर्पित कर कथा का शुभारंभ किया

कथा व्यास विष्णु दत्त मिश्र सरस जी ने कहा महाराजा दशरथ ने पुत्र प्राप्ति हेतु यज्ञ आरंभ करने  छुड़वा दिया गया। महाराज दशरथ ने समस्त मनस्वी, तपस्वी, विद्वान ऋषि-मुनियों तथा वेदविज्ञ प्रकाण्ड पण्डितों को यज्ञ सम्पन्न कराने के लिये बुलावा भेज दिया। निश्‍चित समय आने पर समस्त अभ्यागतों के साथ महाराज दशरथ अपने गुरु वशिष्ठ जी तथा अपने परम मित्र अंग देश के अधिपति लोभपाद के जामाता ऋंग ऋषि को लेकर यज्ञ मण्डप में पधारे। इस प्रकार महान यज्ञ का विधिवत शुभारंभ किया गया। सम्पूर्ण वातावरण वेदों की ऋचाओं के उच्च स्वर में पाठ से गूंजने तथा समिधा की सुगन्ध से महकने लगा।

समस्त पण्डितों, ब्राह्मणों, ऋषियों आदि को यथोचित धन-धान्य, गौ आदि भेंट कर के सादर विदा करने के साथ यज्ञ की समाप्ति हुई। राजा दशरथ ने यज्ञ के प्रसाद चरा(खीर) को अपने महल में ले जाकर अपनी तीनों रानियों में वितरित कर दिया। प्रसाद ग्रहण करने के परिणामस्वरूप तीनों रानियों ने गर्भधारण किया।

जब चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को पुनर्वसु नक्षत्र में सूर्य, मंगल शनि, वृहस्पति तथा शुक्र अपने-अपने उच्च स्थानों में विराजमान थे, कर्क लग्न का उदय होते ही महाराज दशरथ की बड़ी रानी कौशल्या के गर्भ से एक शिशु का जन्म हुआ जो कि नील वर्ण, चुंबकीय आकर्षण वाले, अत्यन्त तेजोमय, परम कान्तिवान तथा अत्यंत सुंदर था। उस शिशु को देखने वाले देखते रह जाते थे। इसके पश्चात् शुभ नक्षत्रों और शुभ घड़ी में महारानी कैकेयी के एक तथा तीसरी रानी सुमित्रा के दो तेजस्वी पुत्रों का जन्म हुआ।सम्पूर्ण राज्य में आनन्द मनाया जाने लगा। महाराज के चार पुत्रों के जन्म के उल्लास में गन्धर्व गान करने लगे और अप्सराएं नृत्य करने लगीं। देवता अपने विमानों में बैठ कर पुष्प वर्षा करने लगे। महाराज ने उन्मुक्त हस्त से राजद्वार पर आए भाट, चारण तथा आशीर्वाद देने वाले ब्राह्मणों और याचकों को दान दक्षिणा दी। पुरस्कार में प्रजा-जनों को धन-धान्य तथा दरबारियों को रत्न, आभूषण प्रदान किए गए। चारों पुत्रों का नामकरण संस्कार महर्षि वशिष्ठ के द्वारा किया गया तथा उनके नाम रामचन्द्र, भरत, लक्ष्मण और शत्रुघ्न रखे गए।

आयु बढ़ने के साथ ही साथ रामचन्द्र गुणों में भी अपने भाइयों से आगे बढ़ने तथा प्रजा में अत्यंत लोकप्रिय होने लगे। उनमें अत्यन्त विलक्षण प्रतिभा थी जिसके परिणामस्वरू अल्प काल में ही वे समस्त विषयों में पारंगत हो गए। उन्हें सभी प्रकार के अस्त्र-शस्त्रों को चलाने तथा हाथी, घोड़े एवं सभी प्रकार के वाहनों की सवारी में उन्हें असाधारण निपुणता प्राप्त हो गई। वे निरन्तर माता-पिता और गुरुजनों की सेवा में लगे रहते थे।उनका अनुसरण शेष तीन भाई भी करते थे। गुरुजनों के प्रति जितनी श्रद्धा भक्ति इन चारों भाइयों में थी उतना ही उनमें परस्पर प्रेम और सौहार्द भी था। महाराज दशरथ का हृदय अपने चारों पुत्रों को देख कर गर्व और आनन्द से भर उठता था इस अवसर पर परमार्थ समिति के चेयरमैन वीके अग्रवाल उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के ओबीसी मोर्चा के मीडिया प्रभारी सौरभ जयसवाल जगदीश साधना सैकड़ों की संख्या में भक्त मौजूद थे कार्यक्रम का संचालन बी के शर्मा हनुमान ने किया।

113 वी जयंती पर राष्ट्रीय कवि रामधारी सिंह दिनकर को किया नमन



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

वैचारिक क्रांति,सांस्कृतिक चेतना व राष्ट्रीयता के  प्रचारक थे 'दिनकर' -राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य

गाज़ियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की 113 वीं जयंती पर ऑनलाइन गोष्ठी का आयोजन किया गया। उल्लेखनीय है कि श्री दिनकर का जन्म बिहार के बेगूसराय में 23 सितम्बर  1908  को हुआ था । वह तीन बार राज्य सभा के सदस्य रहे,उन्हें पदमविभूषण से सम्मानित किया गया व 1999 में सम्मानार्थ भारत सरकार द्वारा डाक टिकट भी जारी किया गया ।

केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने राष्ट्र कवि रामधारी सिंह दिनकर की 113 वीं जयन्ती पर कहा की ओजस्विता, राष्ट्रीयता,वैचारिक प्रखरता और सांस्कृतिक चेतना  के आधार स्तम्भ थे रामधारी सिंह दिनकर। स्वतंत्रता पूर्व उन्हें विद्रोही कवि की उपमा दी गई ।ओज,वीर रस व राष्ट्रीय भावनाओं से ओतप्रोत अपनी कविताओं से ‘दिनकर’ जी ने राष्ट्रीयता की भावना जन जन तक पहुंचाने का कार्य किया था।उन्होंने आर्य समाज के लिए कहा था कि आर्य समाज ने आर्यावर्त के साधारण से भी साधारण जनमानस को भी अपनी ओर आकर्षित किया है। उनकी कालजयी कविताएं साहित्य प्रेमियों को ही नही अपितु समस्त देशवासियों को निरंतर प्रेरित करती रहेंगी। आज की कविता श्रंगार रस व चापलूसी की कविता बनती जा रही हैं, उनके लिये दिनकर जी प्रेरणा का स्रोत्र हो सकते है।आज के कवियों को दिनकर जी से प्रेरणा लेकर राष्ट्र व आम जन के लिए लिखना चाहिए और स्वाभिमानी रहना चाहिए ।

राष्ट्रीय मंत्री प्रवीण आर्य ने कहा  राष्ट्रकवि रामधारी सिंह 'दिनकर' ने अपनी ओजस्वी रचनाओं से राष्ट्रीय चेतना का सृजन किया।उनकी जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके द्वारा रचित कविताओं व उनके कार्यों को स्मरण करना चाहिए ।  

गायिका प्रवीन आर्या,रजनी गर्ग,रजनी चुघ,प्रवीना ठक्कर वीना वोहरा,प्रतिभा कटारिया, दीप्ति सपरा आदि ने गीत सुनाये।

डॉ नरेन्द्र आहूजा विवेक, ओम सपरा, राजेश मेहंदीरत्ता, महेन्द्र भाई, देवेन्द्र भगत ने भी अपने विचार रखे ।

432 लोगों ने कैंप में वैक्सीनेशन का लाभ उठाया, बालकिशन गुप्ता ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित



धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

गाजियाबाद। राज पब्लिक स्कूल घूकना गजप्रस्थ में निशुल्क कोविशिल्ड वेक्सिनेशन कैम्प का आयोजन किया गया कैंप का उद्घाटन बालकिशन गुप्ता के द्वारा किया गया इस अवसर पर डॉ संगीता सिंह ने वैक्सीनेशन का महत्व बताते हुए सभी को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया

कैंप बालकिशन गुप्ता जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय व्यापार मंडल के आह्वान पर संदीप त्यागी रसम जिला संरक्षक राष्ट्रीय व्यापार मंडल द्वारा गाजियाबाद नाम परिवर्तन का निवेदन करते हुए लगाया गया

मोदी योगी सरकार की निशुल्क टीकाकरण अभियान के तहत व्यापारी भाईयों व आम नागरिकों को अधिकाधिक कोविड वैक्सीनेशन कराने के उद्देश्य व महानगर को कोरोना मुक्त बनाने और तीसरी कोराना लहर के कहर से बचने में सहयोग करते हुए 18 वर्ष और उससे अधिक आयु के व 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों ने इसका लाभ उठाया। जेपी मौर्य द्वारा रजिस्ट्रेशन कराने की जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन किया गया वीरेंद्र कंडेरे द्वारा कैंप को व्यवस्थित करने में सहयोग किया गया। 432 लोगों ने कैंप में वैक्सीनेशन का लाभ उठाया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से पंडित अशोक भारतीय कमल शर्मा राजकुमारी त्यागी सावन कुमार नीलम शर्मा प्रीति पाल तन्नु कुमारी  हिमांशु कविता ऋषिक त्यागी राहुल सिंह एडवोकेट संदीप त्यागी रसम प्रबंधक राज पब्लिक स्कूल घूकना प्रदीप चौधरी प्रदेश महामंत्री राष्ट्रीय व्यापार मंडल

संजय गोयल महानगर अध्यक्ष राष्ट्रीय व्यापार मंडल वीरेंद्र कंडेरे मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

सुशील कुमार निर्वाण किसान प्रकोष्ठ आप के प्रदेश सचिव व भूषण त्यागी मेरठ मंडल अध्यक्ष मनोनीत


धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

गाजियाबाद। गुरूवार को आम आदमी पार्टी (किसान प्रकोष्ठ) के प्रदेश अध्यक्ष महेश त्यागी ने संगठन का विस्तार करते हुये गाजियाबाद के वरिष्ठ समाजसेवी सुशील कुमार निर्वाण को किसान प्रकोष्ठ का प्रदेश सचिव एवं भूषण त्यागी को मेरठ मंडल अध्यक्ष मनोनीत किया। महेश त्यागी ने संगठन का विस्तार करते हुये कहा कि अब उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी का जनाधार बढ रहा है। उत्तर प्रदेश की जनता मौजूदा सरकार के कार्यों एवं नीतियों से दुखी हो चुकी है और आम आदमी पार्टी को एक विकल्प के रूप में देख रही है। 

नवनियुक्त प्रदेश सचिव सुशील कुमार निर्वाण ने शीर्ष नेतृत्व व प्रदेश अध्यक्ष महेश त्यागी का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि आम आदमी पार्टी की नीतियों व कार्यों को देखते हुये उत्तर प्रदेश की जनता आप की सरकार बनाने का अपना पूरा मन बना चुकी है। उत्तर प्रदेश में पूर्ण बहुमत से आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी। इस अवसर पर गाजियाबाद के जिलाध्यक्ष चेतन त्यागी, जिला मीडिया प्रभारी मनोज त्यागी, जिलाध्यक्ष (युवा) ललित चौधरी, जिला सचिव हापुड जोगेन्द्र दास, किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव शाहिद मिर्जा ने सुशील कुमार निर्वाण को फूल माला पहनाकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। साथ ही आप कार्यकर्ताओं में पार्टी को जिताने का जोश भी दिखा। इस अवसर पर अनेक पत्रकार साथी मौजूद रहे।



धूमधाम से मनाया गया समरकूल का 30 वां स्थापना दिवस






दीपेन्द्र सिंह—उप सम्पादक

समीक्षा न्यूज     

गाजियाबाद। समरकूल का 30 वां स्थापना दिवस तीसरी पीढ़ी को समर्पित गाजियाबाद इंडस्ट्रियल एरिया मेरठ रोड 29 वर्ष की अमृत यात्रा से प्रफुल्लित होकर समरकूल के चेयरमैन श्री संजीव गुप्ता ने बताया कि 29 वर्ष पूर्व यह कारोबार परमपिता परमात्मा के आशीर्वाद से शुभारंभ किया गया था आज इस यात्रा को तीसवी अमृत यात्रा साल में प्रवेश करने जा रहे हैं कंपनी के कूलर आज देश भर में अपनी पहचान बना चुके हैं और समरकूल देश का जाना माना ब्रांड बन चुका है हर्ष का विषय तो यह भी है कि नरेंद्र मोदी द्वारा आत्मनिर्भर भारत के मिशन में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है कंपनी की सफलता में उनके सभी प्रांत उत्तर प्रदेश ही नहीं दुनिया में आज अपनी पहचान का मोहताज नहीं रहा उत्तर प्रदेश उत्तराखंड राजस्थान बिहार झारखंड मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ पंजाब उड़ीसा के डीलरों का बहुत बड़ा योगदान है उनके इस योगदान को सलाम करने व उनको सम्मानित करने के लिए हर वर्ष डीलर मीट का आयोजन किया जाता है इस वर्ष भी डीलर मीट का आयोजन किया जा रहा है इस अवसर पर प्रेस वार्ता का आयोजन कर कंपनी की भावी योजनाओं व नए प्रोडक्ट के बारे में भी जानकारी दी इस अवसर पर कंपनी ने प्रतिस्पर्धा को देखते हुए कूलर की श्रंखला को और बढ़ाया है जिसमें मेरी कूल आईकॉन स्लीक और भी कई दर्जनों मॉडल लांच किए हैं तथा इसके साथ-साथ पेडेस्टल फैन की  श्रंखला को बड़ा किया है जिसमें शक्ति शक्ति गोल्ड वायु कैंडी हवा हवाई जैसे कई दर्जनों मॉडल का भी विस्तार किया गया है कंपनी का हर प्रोडक्ट आई एस आई मार्क तथा लोकल फॉर वोकल मोदी जी के मिशन में भी बड़ा योगदान है कंपनी यूपी के नंबर वन ब्रांडों में शामिल है इस अवसर पर समरकूल के एमडी राजीव गुप्ता एवं अभिषेक गुप्ता आशुतोष गुप्ता तुषार गुप्ता तनुज गुप्ता नरेश बत्रा इस अवसर पर प्रमुख समाज सेवी बीके अग्रवाल सौरभ जायसवाल प्रदीप गर्ग ने कंपनी के डायरेक्टर संजीव गुप्ता जी का स्वागत किया कार्यक्रम का संचालन बीके शर्मा हनुमान ने किया।

Wednesday, 22 September 2021

सपा कार्यालय पर श्रीमती संजू शर्मा का जन्मदिन समारोह आयोजित






धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

गाजियाबाद। ज्ञानपीठ केंद्र 1, स्वरूप पार्क जी0 टी0 रोड साहिबाबाद के प्रांगण में समाजवादी पार्टी विधानसभा अध्यक्ष महिला सभा अनीता सिंह ने जिला उपाध्यक्ष महिला सभा जनपद गाजियाबाद श्रीमती संजू शर्मा का जन्मदिन समारोह आयोजित किया, कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला उत्थान संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिंदु राय ने किया, कार्यक्रम में शामिल जिला महासचिव समाजवादी पार्टी वीरेन्द्र यादव एडवोकेट, शिक्षा विद मुकेश शर्मा, सरदार अवतार सिंह काले, अवधेश यादव, मोहम्मद सलाम, रेनू पुरी, लक्ष्मी यादव, कल्पना यादव, अनीता, अरशद अल्वी, हाशिम अल्वी, सुरेंद्र यादव, गुड्डू यादव, शिवानंद चौबे, वीरेंद्र यादव बिन्नू, अंशु ठाकुर अध्यक्ष छात्र सभा महानगर गाजियाबाद, समीर, आमिर, हरिशंकर यादव, हरि किशन, सुभाष यादव, प्रेम चंद पटेल, सुरेश भारद्वाज, राजीव गर्ग, केदार सिंह, अंकित राय, राकेश गोस्वामी, अमर बहादुर आदि ने उनके दीर्घायु और उज्जवल भविष्य की कामना की तथा कहा कि आप पूरे मन से महिलाओं को जनपद में समाजवादी पार्टी की नीतियों और सिद्धांतों से अवगत कराते हुए श्री अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी ने उन्हें निष्ठा पूर्वक जोड़ने का कार्य करेगी|

कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामदुलार यादव ने भी भाग लेकर आशीर्वाद देते हुए कहा कि आज 21वीं सदी में भी महिलाएं अत्याचार, अनाचार तथा हर तरह के शोषण और घरेलू हिंसा की शिकार है| संजू शर्मा जैसी महिलाएं राजनीति में आ रही हैं, यह गर्व और गौरव की बात है, यह अपने व्यवहार, लगन और मेहनत से महिलाओं के उत्पीड़न के खिलाफ संघर्ष कर उन्हें न्याय दे सकती हैं| मुझे खुशी है वह हमेशा महिलाओं के अधिकारों की रक्षा में लगी है, हम उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हैं आशीर्वाद देते हैं कि वह अपने मिशन में सफल हो इसी तरह लगन से अपने दायित्व का निर्वहन करें|

वीरेन्द्र यादव एडवोकेट ने साहिबाबाद क्षेत्र में अनेक पदों पर की पदाधिकारियों की नियुक्ति




धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। जिला महासचिव समाजवादी पार्टी जनपद गाजियाबाद वीरेन्द्र यादव एडवोकेट के कार्यालय ज्ञानपीठ केंद्र,1, स्वरूप पार्क जी0 टी0 रोड साहिबाबाद, के परिसर में साहिबाबाद विधानसभा अध्यक्ष समाजवादी पार्टी अवतार सिंह काले ने अरशद अल्वी को उपाध्यक्ष, समीर और हाशिम अल्वी को विधानसभा साहिबाबाद सचिव, आमिर को कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया, इन सभी पदाधिकारियों का फूल-मालाओं से स्वागत किया गया| कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राम दुलार यादव ने भी भाग लेकर कहा कि समाजवादी पार्टी की नीतियों, सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचा, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव को पुनः मुख्यमंत्री बनाने में आप अपना पूरा योगदान दें| जातिवादी, साम्प्रदायिक शक्तियों को हतोत्साहित कर श्री अखिलेश यादव द्वारा अपने मुख्यमंत्रित्त्व काल में बहुमुखी विकास को जनता में बताने का कार्य करेंगे|

कार्यक्रम में शामिल रहे सरदार अवतार सिंह काले, संजू शर्मा, बिंदु राय, रेनू पुरी, अनीता सिंह, अनीता, कल्पना यादव, लक्ष्मी यादव, कासिम चौधरी, आमिर चौधरी, आसिफ सलमान, आमिर मेवाती आदि ने नए पदाधिकारियों को बधाई देते हुए श्री अखिलेश यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष को सम्मान दिया|

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन सेवा एवं समर्पण अभियान के रूप में मनाया




धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा के महानगर अध्यक्ष मनोज यादव के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन सेवा एवं समर्पण अभियान के रूप में मनाया जा रहा है अभियान के तहत अनाथालय  व वृद्ध आश्रम में फल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया और भाजपा कार्यकर्ताओं ने अनाथालय वृद्ध आश्रम में जाकर फल वितरण किए

भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा के महानगर अध्यक्ष मनोज यादव जी ने बताया की सेवा एवं समर्पण अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा साथ ही जरूरतमंदों की सेवा की जाएगी और उनकी हर संभव मदद की जाएगी उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है और देश की पूरी विश्व में एक मजबूत देश के रूप में पहचान बनी है आज दुनिया के हर मंच पर भारत को सम्मान दिया जा रहा है ओबीसी मोर्चा के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे विनोद चौधरी इंदर बजरंगी प्रयांक विकल धर्मेंद्र कुमार मनोज पाल डॉ विजय उपाध्याय जोगी नरेश कश्यप सुरेश प्रजापति काफी लोग उपस्थित रहे