Tuesday, 28 September 2021

राम दुलार यादव ने राजा राम मोहन राय व शहीदे आजम भगत सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित किये





धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। ज्ञानपीठ केंद्र स्वरूप पार्क जी0 टी0  रोड साहिबाबाद के प्रांगण में जिला महासचिव वीरेन्द्र यादव एडवोकेट के नेतृत्व में महान समाज सुधारक, विलक्षण व्यक्तित्व राजा राममोहन राय की पुण्यतिथि, एवं शहीदे आजम भगत सिंह के जन्म-दिवस कार्यक्रम का आयोजन महिला सभा साहिबाबाद विधानसभा अध्यक्ष अनीता सिंह ने, अध्यक्षता, पूर्व सदस्य महिला आयोग उत्तर प्रदेश राज देवी चौधरी ने संचालन, संजू शर्मा महिला सभा उपाध्यक्ष जनपद गाजियाबाद ने किया। कार्यक्रम को सी0 एल0 आनंद, पतिराम पंकज ने भी संबोधित किया।

इस अवसर मुख्य वक्ता समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राम दुलार यादव ने राजा राम मोहन राय व शहीदे  आजम भगत सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर, इन महान विभूतियों को स्मरण करते हुए कहा कि राजा राममोहन राय महान समाज सुधारक सती प्रथा, बाल विवाह, जातिवाद को समूल नाश करने में अपना सारा जीवन लगा दिया। वह धार्मिक पाखंड और मूर्ति पूजा के घोर विरोधी एकेश्वरवाद के प्रबल पक्षधर रहे। इन्होंने ब्रह्म-समाज की स्थापना कर जन जागरण किया तथा सती प्रथा को समाप्त करने के लिए कानून बनवाया। हमें उनके द्वारा बताए मार्ग पर चलकर देश, समाज में व्याप्त जातिवाद, धार्मिक पाखंड, रूढ़िवाद को खत्म करने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए। आज 21वीं सदी भी हम इन सामाजिक बुराइयों को दूर नहीं कर पाए।

रामदुलार यादव ने कहा कि शहीदे आजम भगत सिंह विलक्षण प्रतिभा के धनी, अनवरत अध्ययनरत, महान क्रांतिकारी रहे, उनका मानना था कि “क्रान्ति विचार की शान पर तेजधार होती है, वैचारिक क्रांति के पक्षधर व  खून बहाने के विरोधी रहे, नौजवानों में क्रान्ति की ज्वाला भड़के 23 वर्ष की अवस्था में ही फांसी के फंदे को हंसते-हंसते चूम लिया, उनका मानना था कि जब भारत आजाद होगा यहाँ अवसर की असमानता समाप्त होगी, शोषण विहीन, जाति, धर्म, पाखंड विहीन समाज बनेगा, लोगों में सद्भाव, भाई-चारा, प्रेम और सहयोग बढ़ेगा, लेकिन आज आजादी के 74 साल बाद भी हम नाम तो भगत सिंह का लेते हैं, लेकिन उनके विचार पर एक कदम नहीं चलना चाहते, आज लोकतंत्र को कमजोर किया जा रहा है, असमानता बढ़ती जा रही है, सौ करोड़ पर ना रोटी है,  न मकान, न वस्त्र, शिक्षा, स्वास्थ्य, गरहित अवस्था में पहुंच गई है, भाई-चारा, प्रेम कमजोर पड़ गया है, नफरत का  वातावरण है, शहीदे आजम भगत सिंह का असली स्मरण उनके विचार पर यदि एक कदम चलकर हो सकता है।

कार्यक्रम में शामिल रहे:- राज देवी चौधरी, किरण कालिया, अनीता सिंह, संजू शर्मा, बिंदु राय, छेदीलाल, पी0 आर0 बंसल, रेनू पुरी, राधा देवी, सरिता देवी, कमला देवी, कल्पना यादव, शबाना, मनीष राम यादव, केदार सिंह , हरि शंकर यादव, अंकित राय, प्रेम चंद पटेल, अंजू, अमरीकन सैफी,  आरती, धर्म वती, सुरेश भारद्वाज, गायत्री देवी, विमला देवी, पूनम, मंजू, नेहा आदि शामिल रहे।

उत्तर प्रदेश में सद्भाव, भाईचारा, सहयोग कायम करेंगे: रामदुलार यादव



धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

गाजियाबाद। समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष राहुल यादव के नेतृत्व में इंदिरा बिहार खोड़ा विधानसभा साहिबाबाद में सभा का आयोजन किया गया। अध्यक्षता शिव बहादुर यादव आयोजन सुरेश यादव, संचालन संजय पटेल महासचिव नगर खोड़ा ने किया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता रामदुलार  यादव समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल रहे, महिला उत्थान संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष विन्दु राय, अमरनाथ ने भी संबोधित किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के पूर्व राज्य कार्यकारिणी सदस्य उत्तर प्रदेश रामदुलार यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश की वर्तमान सरकार की नफरत की राजनीति का जवाब हम उत्तर प्रदेश में सद्भाव, भाईचारा, सहयोग और एक दूसरे के दुख- सुख में शामिल हो प्रेम से देना है, उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश माननीय अखिलेश यादव की सरकार में चौमुखी विकास हुआ, बेजोड़ आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे बनाना 18लाख  लैपटॉप वितरण, पंडित जनेश्वर मिश्र पार्क  एशिया का सबसे बड़ा पार्क, मुफ्त दवाई, मुफ्त पढ़ाई का इंतजाम, 89 हजार छात्राओं को कन्या विद्याधन वितरण, 7 जिलों में मेडिकल कॉलेज की स्थापना, 23 करोड़ रिकॉर्ड वृक्षारोपण किया। साहिबाबाद विधानसभा मैं ही सिटी फॉरेस्ट, हिंडन नदी पर तीन पुल एलिवेटेड रोड, डॉ राम मनोहर लोहिया पार्क का विकास, दिलशाद गार्डन से नया बस अड्डा तक मेट्रो रेल  विकास की कहानी स्वयं बयान कर रहे हैं, वही हिंडन के ऐतिहासिक ध्वस्त पुल को साढ़े चार साल में भाजपा सरकार नहीं बना पाई,  इनका विकास में विश्वास ही नहीं है, यह झूठ, धर्म, पाखंड फैला आस्था के नाम पर जन भावनाओं का दोहन कर कामयाब होना चाहते हैं, शिक्षा स्वास्थ्य में असफल हो गए, वैश्विक महामारी कोरोना में न दवाई मिली, न ऑक्सीजन असमय लाखों लोग प्राण त्याग दिए, पवित्र गंगा यमुना में लाशें तैरती रही, इतनी दुर्गति मानव समाज की कभी नहीं हुई, जनता इस बार जान गई है, अवसर आने पर इन्हे सत्ता से उखाड़ देगी|

नगर अध्यक्ष समाजवादी पार्टी राहुल यादव ने कहा कि खोड़ा  का विकास पानी की समस्या को समाधान के लिए हमारी पार्टी ने नगर परिषद खोड़ा पर प्रदर्शन किया, भाजपा सरकार खोड़ा में साफ पानी देने में असफल रही, चारों ओर गंदगी का अंबार लगा है, चेयरमैन भाजपा विधायक सांसद इन्हीं के है।  खोड़ा के लोग नारकीय जीवन जीने पर मजबूर हैं पुलिस स्टेशन, डाकघर, नगर पालिका परिषद जो विकास हुआ या हो रहा है, वह समाजवादी पार्टी की सरकार की देन है, हमें इस बार बड़ा  परिवर्तन लाने के लिए तैयार रहना है, तभी खोड़ा का बहुमुखी विकास होगा।

कार्यक्रम में शामिल रहे:- रामबरन यादव, रमेश यादव, कमलनाथ पाल, राकेश यादव, वासुदेव यादव, बृजेश शुक्ला, गंगाराम यादव, नरेंद्र पाल, वीरेंद्र, कृष्णचंद, राजबहादुर यादव, रवि बसंत यादव, राजीव, जयप्रकाश, अमर बहादुर, सुभाष, अनिल कुमार, शिवा यादव, पंकज, ओमकार यादव, राजउद्दीन, बृजेश, छोटेलाल, साधु राम, ओम प्रकाश पाल, सूरज नेगी, दीपक यादव, अनुराग यादव आदि  ने कार्यक्रम में भाग लिया।



इंजीनियर प्रदीप तोमर का जन्मदिन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर मनाया




मनोज तोमर—समीक्षा न्यूज  

हापुड। धौलाना राजकुल फार्म हाउस खेड़ा पिलखुआ  में धूमधाम के साथ इंजीनियर प्रदीप तोमर का जन्मदिन मनाया गया इस अवसर पर  ब्लाक प्रमुख निशांत सिसोदिया के द्वारा केक काटने का कार्यक्रम किया गया व इंजीनियर प्रदीप तोमर  को शॉल उड़ाकर सम्मानित भी किया गया इस मौके पर निशांत शिशोदिया ब्लॉक प्रमुख वार्ड नम्बर 16 से जिलापंचायत सदस्य सुरेश तोमर, संजू राणा ,गौरव राणा दुष्यंत राणा, धीरेंद्र चौहान, मोहित राणा, कैलाश तोमर, गोल्डी तोमर, पंकज राणा मोहित तोमर , अंकित राणा समाना ,अनुज् शिशोदिया राहुल राणा संजू ठाकुर, भूपेंदर तोमर अंकुर कौशिक, तरुण तोमर अंकित राणा, दीपक तोमर आशु तोमर, उपेंद्र राणा हिमांशु मतनवाली अमित राणा, करण तोमर, विचित्र तोमर ,धर्मवीर तोमर ,कृष्ण ,दिनेश तोमर  ,कलुआ तोमर ,विकास कुशवाहा ,सुशील  ,राहुल सिसोदिया  ,ठाकुर दुष्यंत तोमर , रोबिन ,  दुष्यंत तोमर ,बंटी तोमर रामनरेश सिसोदिया बिसाडा सुमित तोमर निशांत चौहान मनोज राघव अभिषेक तोमर रवि राणा कैलाश भाटी नोयडा, हर्षित बिसहड़ा, पंकज बिसाड़ा व एडवोकेट अजय,राहुल राणा,,दीपक राणा खेड़ा, रिंकू खेड़ा, धीरेंद्र चौहान मोहित चौहान ,पूर्व जिलाध्यक्ष भाजयुमो उपेन्द्र राणा जीपंकज चौहान, लछमण राणा,शंकर ठाकुर व ठाट सिंह व सैकड़ो भाईयो ने  राजकुल फार्म हाउस खेड़ा में  पहुंचकर उन्हें जन्मदिन की बधाई और  शुभकामनाएं दी तथा उनकी दीर्घायु एवं उत्तम स्वास्थ्य  कामना की गई

मदर टेरेसा फाउंडेशन टीम साहिबाबाद ने की अरशद खान से मुलाकात



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

पूर्व विधायक व राष्ट्रीय सचिव अरशद खान से मुलाकात कर 2022 चुनाव को लेकर चर्चा की व समाजवादी विचारधारा को जन जन तक पोचाने के लिए अरशद खान जी ने मदर टेरेसा फाउंडेशन टीम साहिबाबाद  का मार्गदर्शन किया 

इस मौके पर मौजूद रहे बाबा खान साहिबाबाद विधानसभा अध्यक्ष मदर टेरेसा फाउंडेशन,राहुल पंडित जी ,आदित्या यादव जिला सचिव जी मौ0नियाज जिलासचिव जी आदि लोग मौजूद रहे

पार्षद मनोज गोयल द्वारा चलाया जा रहा है महा मेगा वैक्सीन अभियान



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। महा मेगा वैक्सीन अभियान के वार्ड  72 स्थित प्राथमिक चिकित्सा केंद्र  सेक्टर 1 वैशाली जिसे क्षेत्रीय पार्षद मनोज गोयल जी द्वारा गोद लिया गया है आज  वैशाली कौशांबी भोवापुर मैं नर्सिंग होम तथा मॉल सहित 11 जगहों पर कैंप लगाकर 3200 लोगों को वैक्सीन लगाई गई  सेंटर की प्रबंधक डॉ रितु वर्मा जी का और उनकी टीम का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने बड़ी मेहनत करके इस कार्य में सहयोग किया।

पार्षद शिवानी गौरव सोलंकी ने लगवाया वैक्सीनेशन कैम्प




धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

गाजियाबाद। वार्ड-76 की पार्षद शिवानी गौरव सोलंकी द्वारा सेक्टर-3ए स्थित सोलंकी मेडिकल स्टोर एवं वैशाली सेक्टर-2 स्थित श्री शिव मंदिर में निशुल्क कोविड-19 कैंप का आयोजन किया गया।  कैंप में लगभग 740 लोगों को वैक्सीन लगाए गए। स्थानीय नागरिकों ने निशुल्क कोविड-19 कैंप की बहुत ही प्रशंसा की और स्थानीय पार्षद जी का आभार व्यक्त किया। 

पार्षद शिवानी सोलंकी जी ने डॉ रितु वर्मा और उनके साथ आए नर्सिंग स्टाफ ज्योति बिष्ट, दिव्यांशी आदि की सराहना करते हुए बताया कि वैक्सीनेशन कैंप में टीम गौरव सोलंकी, भाजपा पदाधिकारियों तथा स्थानीय समाजसेवी कार्यकर्ता बंधुओं का बड़ा योगदान रहा सभी ने अपने अपने स्तर से कैंप को सफल बनाने के लिए विशेष सहयोग किया।

नगर निगम पार्षद पिंटू का हुआ जोरदार स्वागत व सम्मान




दीपेन्द्र सिंह—उप सम्पादक

समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। यूनिवन सोसायटी के लोगों ने किया पार्षद पिंटू सिंह का जोरदार स्वागत व सम्मान क्योंकि सोसायटी के अंतर्गत जलभराव की निकासी को लेकर पार्षद पिंटू ने जाम सीवर लाइन को जलकल विभाग की गाडियां बुलाकर सीवर लाइन को साफ क्लीन कराया जेसीबी से युनिवन सोसायटी के सभी गडडे को बराबर करवाया गया सोसायटी की समस्या से निजात दिलवाया, साथ ही सरकार की उपलब्धियां गिनवाईं। इस मोकै पर सुनील शर्मा, पिंटू राय, रवि, सुजीत कुमार सिंह, शिव शंकर सिंह, संजय चौधरी, जितेंद्र कुमार, नीतीश कुमार, रोहित कुमार, विकास राय, अनिल कुमार, अरूण कुमार, नौशाद, अमन कुमार, मीडिया बंधु दीपेंद्र सिंह राजपूत, अमित शर्मा, संजीव पांडे, वैभव शर्मा, भी उपस्थित रहें।



शहीद-ए-आजम भगत सिंह का जन्मोत्सव मनाया



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

मुरादनगर। देश को आजाद कराने में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीद भगत सिंह जी की 114 वीं जयंती  राधेश्याम स्थित कृष्णा विद्या निकेतन स्कूल मे मनाई गई। इस दौरान शहीद भगत सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया। लोगों ने शहीद भगत सिंह के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। विद्यालय के मैनेजर विकास राणा ने  सम्बोधित करते हुए कहा कि युवाओं को शहीदों के आदर्शो से प्ररेणा लेकर कुछ कर दिखाने का जज्बा रखना चाहिए, इस मौके पर गुलशन राजपूत ने कहा की पूर्व समय के युवा जो हिम्मत रखते थे, वो अब नही दिख रही है। नशा, अपराध के कारण युवा भटक रहा है, इसलिए शहीदो के आदर्शो को अपनाना आवश्यक है इस मौके पर विकास राणा, गुलशन राजपूत, आदित्य रजौरा, हरित कुमार, गौरव रावल, सचिन त्यागी,अक्षय कपूर, वंश शर्मा, दिपान्शु त्यागी,अक्षय कपूर  क्षितिज सिंह आदि लोग मौजूद रहे

भाजपाईयों द्वारा राजनगर मंडल में दी टीकाकरण को रफ़्तार, सेवा ही संगठन की पेश की मिशाल



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा के आह्वान पर शहीद भगत सिंह की जयंती के अवसर पर भाजपा के महानगर मीडिया संयोजक प्रदीप चौधरी की देख रेख में तथा राजनगर मंडल व आर्य समाज मंदिर कमेटी के द्वारा मंडल अध्यक्ष विनीत शर्मा व आर्य समाज मंदिर मंत्री सत्यवीर सिंह के नेतृत्व में राजनगर सेक्टर पांच स्थित आर्य समाज मंदिर के प्रांगण में कोविशील्ड कोरोना वैक्सीन के कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प का उद्घाटन मुख्य अतिथि भाजपा युवा मोर्चा महानगर अध्यक्ष सचिन डेढ़ा व पूर्व महानगर मंत्री पप्पु नागर

के द्वारा किया गया। इनके साथ नितिन शर्मा महामंत्री महानगर युवा मोर्चा आशीष चौधरी महानगर उपाध्यक्ष युवा मोर्चा सुमित मावी मंडल अध्यक्ष वसुंधरा ओबीसी मोर्चा नरेश भाटी, अशोक भारतीय,डॉक्टर सोनिका शर्मा ,आदि साथ में रहे।

उत्तर प्रदेश सरकार की वैक्सीनेशन की मुहिम को आगे बढ़ाने में सहयोग कर रहे  भाजपा राजनगर मंडल के साथ कंधे से कंधा मिलाकर क्षेत्र के लोगों को तीसरी लहर की चपेट से बचाने के उद्देश्य से आर्य समाज मंदिर के मंत्री सत्यवीर सिंह ने अपने मन्दिर के प्रांगण में इस कैम्प का आयोजन किया। उद्घाटन अतिथि  सचिन डेढ़ा ने बताया भाजपा कार्यकर्ताओं ने समाज सेवा के लिए आगे आकर सेवा ही संगठन का सन्देश दिया है। उन्होनें कहा मानव सृष्टि और समाज का महत्वपूर्ण अंग हैं इसलिए हमें आपदा के समय में आगे बढ़कर अपनी शत प्रतिशत भागीदारी निभानी चाहिए। 

इस आयोजन में पूरी व्यवस्था को सुनियोजित तरीके से चलाने में 

 महानगर मीडिया संयोजक प्रदीप चौधरी, पूर्व महानगर मंत्री पप्पू नागर,राजनगर मंडल अध्यक्ष विनीत शर्मा, आर्य समाज मंदिर के मंत्री सत्यवीर सिंह, ओम दत्त कौशिक, नीरज त्यागी, अनुज राघव, मनीष मित्तल, नवीन शर्मा, गोल्डी, ओमप्रकाश भोला, विरेंद्र सारस्वत, मंडल मीडिया प्रभारी योगेश शर्मा, युवा अध्यक्ष सागर मिश्रा,डॉक्टर आकाश सैनी , राहुल कुमार आदि ने सहयोग प्रदान करते हुए आयोजन में मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।


114 वें जन्मदिन पर शहीद भगत सिंह को किया नमन

 


धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

भगतसिंह का बलिदान युवाओं का मार्ग प्रशस्त करता रहेगा-राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य

गाजियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में महान स्वतंत्रता सेनानी शहीद भगत सिंह के 114 वें जन्मदिन पर ऑनलाइन श्रद्धांजलि अर्पित की गई।उल्लेखनीय है कि भगत सिंह का जन्म 27 सितम्बर 1907 को लायलपुर(पाकिस्तान) में हुआ था।

केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि सदियों तक शहीद भगत सिंह का बलिदान युवाओं का मार्ग प्रशस्त करता रहेगा।आपने शक्तिशाली ब्रिटिश शासन की नींव हिला डाली इस 23 वर्ष के नोजवान से ब्रिटिश सरकार घबराती थी।साइमन कमीशन के बहिष्कार के प्रदर्शन में लाला लाजपतराय के बलिदान से आहत युवकों ने बदला लेने का निश्चय किया और लाहौर में 17 सितम्बर 1928 को जे पी सांडर्स की गोली मारकर हत्या कर दी।केन्द्रीय संसद में 8 अप्रैल 1929 को बटुकेश्वर दत्त के साथ बम और पर्चे फेंके और भागे नहीं उनका मानना था कि बहरे कानों को सुनाने के लिए धमाके की आवश्यकता होती है।गांधी जी के असहयोग आंदोलन स्थगित करने के कारण वह क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद,सुखदेव, राजगुरु के साथ जुड़ गए।आज भगत सिंह के जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्र रक्षा का संकल्प प्रत्येक भारतीय को लेना होगा तभी हम अपने परिवार,घर,फैक्टरियों व संस्कृति की रक्षा कर पायेगे।

राष्ट्रीय मंत्री प्रवीण आर्य ने कहा कि क्रांतिकारियों के जीवन चरित्र को पाठ्यक्रम में पढ़ाने की आवश्यकता है जिससे वह राष्ट्र के महान क्रांतिकारियों से परिचित हो सकें जिनके कारण हम आजादी की सांस ले रहे हैं।

आचार्य महेन्द्र भाई ने कहा कि भगत सिंह का पूरा परिवार ऋषि दयानन्द का भक्त था जिसके कारण परिवार में स्वतंत्रता के लिए बीज बौने के संस्कार मिले।

गायिका रजनी गर्ग,प्रवीन आर्या, रजनी चुघ, दीप्ति सपरा,जनक अरोड़ा,रवीन्द्र गुप्ता,प्रवीना ठक्कर,नरेश खन्ना,नरेंद्र आर्य सुमन के गीत हुए।

प्रमुख रूप से आनन्द प्रकाश आर्य(हापुड़),वीना आर्या,आर पी सूरी,वेदप्रकाश आर्य,देवेंद्र भगत, ओम सपरा,आस्था आर्या आदि उपस्थित थे।


रक्षक जन मोर्चा पार्टी ने​ चलाया जनसम्पर्क अभियान



प्रमोद मिश्रा—समीक्षा न्यूज   

रक्षक जन मोर्चा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिववीर सिंह " शिवाजी ने महाराजपुर विधानसभा कानपुर नगर के प्रत्याशी दीपक शुक्ला के समर्थन में जनसंपर्क किया और लोगो के बीच रक्षक जन मोर्चा पार्टी एक विकल्प के रूप में आई है लोगो के बीच पार्टी को लेकर बहुत उत्साह है की कोई हमारे सुख दुख को समझने वाली पार्टी आ गई  महाराजपुर विधानसभा के सम्मानित सदस्यों ने श्री दीपक शुक्ला को जीत दिलाने का आश्वासन दिया।

Monday, 27 September 2021

गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल की आम सभा और वार्षिक अधिवेशन संपन्न






दीपेन्द्र सिंह—उप सम्पादक

समीक्षा न्यूज   

१-लोहा मंडी की टूटी सड़कों को बनवाने की नाले नालियों और प्रकाश व्यवस्था ठीक करने  की मांग उठाई गई।

२-पूर्व महामंत्री मधुकर सिंघल द्वारा किए गए कार्यों की हुई निंदा फर्जी तरीके से उनके द्वारा किए गए संविधान संशोधन, बिना कार्यकारिणी ने पास कराए किए गए भुगतान, फर्जी तरीके से बैंक खाता खोलना और वर्तमान कार्यकारिणी को पुराने कार्यवाही के रजिस्ट्रर इत्यादि ना देने की घोर निंदा की गई।

३-मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य एमएलसी दिनेश गोयल द्वारा सभी व्यापारियों को वार्षिक अधिवेशन की बधाई के साथ साथ आश्वासन दिया कि किसी भी तरह के सहयोग के लिए हमेशा तैयार रहेंगे और अध्यक्ष डॉ.अतुल कुमार जैन के साथ अन्य पदाधिकारियों सहित गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल की प्रगति रिपोर्ट की पुस्तिका का विमोचन किया।

४- वर्तमान प्रबंध समिति का लगभग 1 वर्ष पूर्ण होने पर अगले वर्ष के लिए भी उसी कार्यकारिणी को जारी रखने के लिए और प्रबंध समिति के कार्यकाल 3 वर्ष तक बढ़ाया गया संविधान में संशोधन का प्रस्ताव आम सभा में सर्वसम्मति से पास किया गया।

५-गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के अध्यक्ष डॉ.अतुल कुमार जैन को गत वर्षो में उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यो के लिए व्यापारियों की सेवा और क्षेत्र के विकास हेतु उठाए गए कदम तथा गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल  की गरिमा बढ़ाने की दिशा में सभी कार्यों की सराहना करते हुए लोहा व्यापारियों के समर्पण ग्रुप और अन्य सभी उपस्थित लोहा व्यापारियों ने माल्यार्पण द्वारा शॉल ओढ़ाकर और एक अभिनंदन पत्र भेंट करके अतुल कुमार जैन को सम्मानित किया।

६-गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के पूर्व पदाधिकारी स्वर्गीय कमल जैन को याद किया गया और उनको श्रद्धांजलि अर्पित की तथा उपस्थित व्यापारियों ने कमल जैन की मूर्ति स्थापना की मांग रखी।

आज दिनांक 25 सितंबर 2021 को पूर्व निर्धारित गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल की पूर्व निर्धारित आम सभा और वार्षिक अधिवेशन संस्था के अध्यक्ष डॉ.अतुल कुमार जैन की अध्यक्षता में संपन्न हुआ आम सभा का प्रारंभ दीप प्रज्वलन कर के और राष्ट्रगान के साथ शुरू हुआ अध्यक्ष डॉ.अतुल कुमार जैन ने सभी लोहा व्यापारियों अतिथियों और समस्त कार्यकारिणी का स्वागत किया और अपने स्वागत भाषण में आज की इस महत्वपूर्ण संवैधानिक और भव्य आमसभा में पधारने पर लोहा  व्यापारियों का अभिनंदन किया उसके उपरांत महामंत्री राजकुमार अग्रवाल द्वारा एजेंडा के अनुसार आम सभा की कार्यवाही प्रारंभ की ,प्रथम बिंदु पिछली आम सभा की कार्यवाही की पुष्टि के संबंध में महामंत्री महोदय ने  सभा को अवगत कराया कि क्योंकि पूर्व महामंत्री ने पिछली कार्यवाही के कोई भी रजिस्टर बार-बार मांगने के उपरांत और डिप्टी रजिस्ट्रार महोदय के निवेदन के बाद भी वर्तमान कार्यकारिणी को उपलब्ध नहीं कराए हैं इसलिए पिछली आम सभा की कार्यवाही की पुष्टि नहीं हो सकी परंतु पूर्व महामंत्री द्वारा डिप्टी रजिस्ट्रार महोदय के यहां जमा कराए गए संविधान संशोधन जो कि पिछली आमसभा में दर्शाए गए थे  उसकी सभी उपस्थित व्यापारियों ने एकमत से असहमति व्यक्त की और पुष्टि ना करते हुए बाद में बढ़ाई गई लाइन की निंदा की।

अगले प्रस्ताव को लेते हुए गाजियाबाद लोहा मंडी अध्यक्ष डॉ.अतुल कुमार जैन ने पिछले वर्षों में लोहा मंडी क्षेत्र और लोहा व्यापारियों के लिए किए गए कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया जिसका पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन किया गया और सभी व्यापारियों को विभिन्न अधिकारियों जनप्रतिनिधियों इत्यादि से मिलकर सड़क नाले और लाइट इत्यादि की प्रगति के बारे में बताया और उसके उपरांत कार्यों के विवरण की प्रगति रिपोर्ट की पुस्तक का विमोचन मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य एमएलसी दिनेश गोयल गोयल के साथ-साथ मंचासीन सभी पदाधिकारियों द्वारा किया गया ,आय-व्यय का विवरण कोषाध्यक्ष इंदर मोहन कुमार द्वारा  पढ़कर सभी उपस्थित लोहा व्यापारियों को बताया गया और उसको सभी ने पास किया।

 27 नवंबर 2020 को हुए निर्वाचन से पूर्व के आय-व्यय के विवरण को जो पूर्व महामंत्री द्वारा बिना कार्यकारिणी और अध्यक्ष के अनुमोदन खर्चा किया गया था उस पर बिना नियम के कुछ किए गए प्रस्तावों का विरोध के साथ निंदा की गई । मुख्य अतिथि दिनेश कुमार गोयल ने अपने संबोधन में सभी व्यापारियों को आश्वासन दिया कि मैं लोहा व्यापारियों के परिवार का ही एक सदस्य हूं मुझे अतिथि ना माना जाए और किसी भी तरह की समस्या के लिए मैं हमेशा तत्पर हूं और पूरा सहयोग प्रदान करूंगा ।

इस अवसर पर संस्थापक कोषाध्यक्ष और पूर्व महामंत्री श्री अशोक कुमार जैन ने भी लोहा विक्रेता मंडल की स्थापना के आगे के इतिहास के बारे में अवगत कराया, जांबाज लोहा व्यापारी और गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के पूर्व पदाधिकारी स्वर्गीय कमल जैन को भी याद किया गया उनको श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नमन किया गया ।

पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान सलाहकार ब्रिज मोहन सिंघल ने भी इस अवसर पर बहुत खुशी व्यक्त करते हुए सभी को बधाई दी और वर्तमान कार्यकारिणी की प्रशंसा की ।

आनंद प्रकाश पूर्व अध्यक्ष ने भी अपने भाषण में पिछले वर्षों के तानाशाही रवैया की निंदा करते हुए अध्यक्ष डॉ अतुल कुमार जैन के नेतृत्व में वर्तमान कार्यकारिणी द्वारा किए जा रहे कार्यों और उनकी कार्य करने की प्रणाली की सराहना करते हुए उपस्थित सभी लोहा व्यापारियों को वार्षिक अधिवेशन की बधाई दी और वर्तमान प्रबंध समिति का कार्यकाल बढ़ाने हेतु सभी को बधाई दी।

लोहा मंडी की टूटी हुई सड़कों की समस्या बहुत जोर शोर से आम सभा में उठाई गई और नालों का निर्माण तथा प्रकाश व्यवस्था हेतु भी काफी व्यापारियों ने मुद्दा उठाकर समुचित स्तर से शीघ्र इस समस्या के निराकरण हेतु अध्यक्ष से और समस्त कार्यकारिणी से अनुरोध किया ।

डॉ अतुल कुमार जैन ने अध्यक्षीय भाषण के दौरान पधारे हुए सभी व्यापारियों का स्वागत के साथ-साथ धन्यवाद ज्ञापित किया मुख्य अतिथि का धन्यवाद दिया और सभी व्यापारियों के सहयोग के लिए भी धन्यवाद किया तथा कार्यकारिणी के सहयोग से किए गए कार्यों का सूक्ष्म विवरण भी प्रस्तुत किया आगामी योजनाओं के विषय में भी बताया कि व्यापारियों के हित के कार्य विवादों का निपटारा और मूलभूत ढांचा किस उद्धरण संरचना हेतु ठोस कदम उठाए जाएंगे साथ ही कमल जैन को याद करते हुए उन्हें नमन किया श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए आम व्यापारियों की जो मूर्ति लगाने की मांग है उस पर भी शीघ्र ही क्रियान्वयन किया जाएगा ‌।

संस्थापक उपाध्यक्ष ब्रज मोहन सिंघल और संस्थापक सदस्य सुरेंद्र कुमार गर्ग को माल्यार्पण द्वारा शॉल ओढ़ाकर और अभिनंदन पत्र भेंट करके सम्मानित किया गया।

डॉ.अतुल कुमार जैन अध्यक्ष द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया और आम सभा का समापन किया गया सभा के बाद सभी को रात्रि भोज पर आमंत्रित किया गया।

आम सभा और वार्षिक अधिवेशन में डॉ.अतुल कुमार जैन के अतिरिक्त जय कुमार गुप्ता,भूपेंद्र बंसल ब्रजमोहन सिंघल,आनंद प्रकाश,राजकुमार अग्रवाल,इंद्र मोहन कुमार,सुबोध गुप्ता,अमरीश जैन(बंटू), राजीव मंगल,अनुराग अग्रवाल,अविनाश चंद्र दीपक सिंघल,राधेश्याम सिंघल, सुशील जैन,सतीश बंसल,महेश कुमार गुप्ता, सुधीर जैन,अनिल गुप्ता, संजय गोयल,मोहनलाल अग्रवाल,सुरेश चंद गुप्ता, संजय मित्तल,विजय कुमार गुप्ता,गौरव मिगलानी, विकास जैन,वीरेश मित्तल, विनीत अग्रवाल,सौरभ गोयल,पंकज अग्रवाल,मुकेश मित्तल, राजीव खन्ना , सुशील जैन राजीव खंडेलवाल सुनील जैन सुभाष गर्ग सुरेंद्र तेवतिया आलोक मित्तल सुरेश गर्ग बाबूलाल सेन के साथ-साथ काफी बड़ी संख्या में लोहा व्यापारी पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे।

जैन समाज ने किया संजीव शर्मा व पप्पु पहलवान का भव्य स्वागत




धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा महानगर महामंत्री पप्पु पहलवान का गायत्री भवन पर शालीमार गार्डन जैन समाज के आयोजन में पहुंचने पर जैन समाज ने हर्ष और उल्लास के साथ भव्य स्वागत और सम्मान किया। भाजपा से मनोज शर्मा संयोजक स्वछता अभियान प्रतीक माथुर सह संयोजक सोशल मीडिया का भी पटका पहनाकर सम्मान किया गया। बहुत ही सुन्दर कार्यक्रम का आयोजन शालीमार गार्डन जैन समाज द्वारा किया गया। इस दौरान नन्हें बच्चों ने मनमोहन गीत और नृत्य की प्रस्तुति दी। वरिष्ठ लोगों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन दीपक जैन जी ने किया साथ मे नीरज जैन अनिल जैन मोहित जैन तरुण जैन  मनीष जैन सेविंदेर जैन आदि जैन समाज के लोग जिनमे महिलाएं वरिष्ठ बच्चे उपस्थित रहे। 

Sunday, 26 September 2021

तेजपाल राणा को राजपूत करणी सेना ने किया सम्मानित




आशीष सिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। तेजपाल सिंह राणा ( निगम पार्षद) साहिबाबाद विधानसभा -55 को राजपूत करणी सेना के सदस्यों ने कैम्प कार्यालय पहुँचकर सम्मानित किया और क्षत्रिय सम्राट मिहिरभोज प्रतिहार जी की प्रतिमा सप्रेम भेंट की इस खास मौके पर नितिन चौहान, हरीश चौहान, अंकित पुंडीर, दुष्यंत तोमर, बाबा ठाकुर, प्रदीप तोमर, दीपक सिंह ,नरेंद्र सिंह राणा, केशव राणा, अनुभव तोमर, अंकित है सोलंकी, सागर परिहार, आदि काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

विधायक अजीत पाल त्यागी के नेतृत्व में सुनी "मन की बात" कार्यक्रम




धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। महानगर में मुरादनगर विधानसभा के विधायक अजीत पाल त्यागी गोविंदपुर मण्डल में बूथ न० 241 पर देश के  मा० प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के "मन की बात" कार्यक्रम को सभी पदाधिकारियों के साथ सुनने पहुंचें। उन्होनें कार्यक्रम से पूर्व पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र पर पुष्पांजलि भी अर्पित की। उन्होनें यू पी सरकार के चार साल बेमिसाल पुस्तक का वितरण क्षेत्र के लोगों में किया तथा फिर एक बार योगी सरकार का नारा लगाते हुए क्षेत्र के लोगों से अपील की। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अमित रंजन, प्रदीप चौधरी,धीरज शर्मा, पूर्व पार्षद सतपाल चौधरी, नवल चौधरी, मीनू चौधरी, रामकिशन चौधरी, मोनू त्यागी, कृष्णा त्यागी, अशोक आदि उपस्थित रहे।

पूरी सब्जी खिला पाप के भागीदार ना बने - गुलशन राजपूत



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

मुरादनगर- हिंदू समाज में गौ माता को माता का दर्जा दिया गया है, आजकल देखने में आ रहा है श्राद्ध वह नवरात्रों में लोग पूरी सब्जी ज्यादा मात्रा में बनाकर गौमाता को खिलाते हैं चाहे गौमाता पूरे साल भूखी रहे लेकिन श्राद्ध में पितरों वह नवरात्रि में देवी मां को खुश करने के चक्कर में गौ माता को पूरी खिलाते हैं ज्यादा मात्रा में पूरी खाने से गौ माता के पेट में गैस बन जाती है, जिसे अफारा भी बोलते हैं और फ़ूड पोइज़निंग हो जाती है  जिस कारण संभवत गौ माता की मृत्यु हो जाती है इसलिए सभी से हाथ जोड़कर निवेदन है कि अपने पितरों को खुश करने के चक्कर में जाने अनजाने में पाप के भागीदार ना बने, गौ सेवक गुलशन राजपूत की लोगों से अपील है कि गौ माता को पूरी खिलाने से अच्छा है मात्र 20 - 30 रूपये का हरा चारा लेकर गौ माता को खिलाएं

आईआईटी रुड़की एल्यूमिनी एसोसिएशन ने काव्योत्सव के जरिए मनाया आजादी का जश्न



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

"मेले से हम बगैर खिलौने क्यों आ गए, इक मां की रात चंद सवालों में कट गई" : मासूम

गाजियाबाद। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर आईआईटी रुड़की एल्यूमिनी एसोसिएशन (नोएडा चैप्टर) एवं "कथा रंग" द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित अंतर्राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में देश और दुनिया के कई रचनाकारों ने आयोजन को यादगार बना दिया। कार्यक्रम अध्यक्ष गोविंद गुलशन ने कहा कि यह आयोजन सीधी रेखाओं और टेढ़ी रेखाओं के बीच एक नए पुल जैसा है। उन्होंने सीधी रेखाएं खींचने वाले इंजीनियर की रचनाओं की भरपूर सराहना की। उन्होंने कहा कि तकनीक की उन्नति से निर्मित हथियारों और वायरस ने मानवता के खिलाफ जंग छेड़ रखी है। इस धरती को सिर्फ प्रेम से ही बचाया जा सकता है।

  गौतमबुद्ध विश्व विद्यालय सभागार में ऑफ लाइन और ऑन लाइन दोनों प्रारूपों में प्रस्तुत आयोजन को संबोधित करते हुए श्री गुलशन ने कहा "दिल है उसी के पास, हैं सांसे उसी के पास, देखा उसने तो रह गईं आंखें उसी के पास। बुझने से जिस चिराग ने इंकार कर दिया, चक्कर लगा रही हैं हवाएं उसी के पास।" एक और ग़ज़ल के शेरों में उन्होंने कहा "गिरफ़्तार तुम हुए जिसमें वह जाल था ही नहीं, वह हुस्न का था नजर का कमाल था ही नहीं। करीब जाकर समंदर के प्यासे लौट आए, हमारी प्यास का उसको ख्याल था ही नहीं।" कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और मशहूर शायर सुरेंद्र सिंघल ने कहा "हमेशा सोचती रहती हैं फायदे-नुकसान, ये कैसा इश्क सा करती हैं लड़कियां जो हैं। तेरे लबों पे खिले हैं जो फूल नकली हैं, तो इनका क्या करूं मुझमें ये तितलियां जो हैं।" अपने गीत की पंक्तियों "उंगलियों के पोर खुरदुरे हुए, फूल काढ़ते हुए रूमाल पर। कितनी बार हाथ में सुई चुभी, एक फूल तब खिला रुमाल पर। रेशमी छुअन से भी डरा हुआ घाव हर क़दम पे यूं हरा हुआ, सिसकियों ने होंठ सी लिए मगर, दिल में था गुबार-सा भरा हुआ,

तुम नहीं मिले तो देर तक चला आंसुओं का सिलसिला रुमाल पर। कितनी बार हाथ में सुई चुभी, एक फूल तब खिला रुमाल पर" जमकर वाहवाही बटोरी।

  कार्यक्रम का सफल संचालन करने वाली दीपाली जैन 'ज़िया' ने फ़रमाया "सोच रही हूं क्यों अपने से लगते हो, साइड फेस से उसके जैसे दिखते हो, बालों को रंगने की उम्र में आ पहुंची, सच बतलाना, अब भी मुझपे मरते हो?" "हाईवे पर साइकिल" जैसी मार्मिक कविता के माध्यम से प्रख्यात व्यंग्यकार सुभाष चंदर ने श्रोताओं को झकझोर कर रख दिया। उन्होंने कहा "ऐसे ही हाईवे पर डरती, कांपती उतरती है साइकिल, और रोज रोती है, और रोज ही रात को फैसला लेकर सोती है साइकिल, कि बस... बहुत हुआ, कल से छुट्टी, कल से वह हाईवे पर नहीं जाएगी, पर यह कल नहीं आता, साइकिल अगले दिन फिर हाईवे पर आ जाती है, डरने, सहमने और कांपने। उसे जाना पड़ता है, क्योंकि वह जानती है कि अगर वह हाईवे पर नहीं जाएगी तो मुन्ना के स्कूल की फीस नहीं जाएगी, बीबी की पैबंद लगी धोती नहीं बदली जाएगी, बाबूजी की दवा नहीं आएगी, सच कहूं साइकिल को पैर नहीं जरूरतें चलाती हैं।"

  प्रख्यात शायर मासूम ग़ाज़ियाबादी ने अपने शेरों से महफिल लूट ली। उन्होंने फरमाया "ग़ज़ल में बेकसों का दर्द अक्सर बांध लेता हूं, ख़ुशी ग़म जो भी हो जाए मयस्सर बांध लेता हूं। मैं अपनी आदतों के बाज़ को क़ाबू में रखता हूं, वो उड़ना चाहता भी है तो मैं पर बांध लेता हूं। शराफ़त भूक के बदले में जब घुंगरू पहनती है, छलकता तो है आंखों का समंदर बांध लेता हूं।" अगली ग़ज़ल में उन्होंने कहा "वो खुश हैं जिनकी चाहने वालों में कट गई, मैं खुश हूं मेरी उम्र क़सालों में कट गई। मेले से हम बगैर खिलौने क्यूं आ गए, इक मां की रात चंद सवालों में कट गई। कार्यक्रम में आलोक यात्री, डॉ. राहुल जैन तथा सपना अहसास ने भी काव्यपाठ किया। कथा रंग के अध्यक्ष शिवराज सिंह ने अतिथियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर आनंद प्रकाश, नारायण सिंह राव, विनोद कुमार सिंह, कुशल पाल सिंह, सुशील कुमार, राजेश कुमार सहित बड़ी संख्या में श्रोता और अतिथि उपस्थित थे।












अखिल भारतीय राष्ट्रीय स्नातक संघ की जिला कार्यकारणी की बैठक का आयोजन




धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। पटेल नगर सेकंड कंप्यूटर वेब कॉलेज में अखिल भारतीय राष्ट्रीय स्नातक संघ जिला गाजियाबाद की जिला कार्यकारणी की बैठक का आयोजन किया गया  जिसमे मुख्य अथिति के रूप में श्री प्रतीक कंसल जी प्रदेश मंत्री श्री महेंद्र सिंह नागर जी क्षेत्रीय उपाध्यक्ष   और  डॉक्टर नीलम कुमारी जी क्षेत्रीय महामंत्री पश्चिमी उत्तर प्रदेश उपस्थित रहे जिला अध्यक्ष श्री विनोद कुमार सेंगर द्वारा उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया गया तथा  राष्ट्रीय स्नातक संघ  के बारे में  सभी पदाधिकारियों को जानकारी दी गई  और भविष्य में आगे सभी को मिलकर कार्य कार्य करना है उस विषय के बारे में जानकारी दी गई  सभी अथितियो ने भी  कार्य कारिणी के सभी नव मनोनीत पदाधिकारियों का  स्वागत करते हुए मार्गदर्शन किया।

संदीप त्यागी रसम ने संगठन के अध्यक्ष विनोद सिंह सहित उपस्थित सभी पदाधिकारियों से गाजी शब्द को देश निकाला हो अभियान के लिए समर्थन मांगते हुए सहयोग करने का निवेदन किया जिस पर सब ने अपनी सहमति व्यक्त करते हुए समर्थन किया वह शीघ्र ही इस संबंध में एक पत्र माननीय मुख्यमंत्री को भेजने का आश्वासन दिया।

आज की सभा में श्री विनोद कुमार सेंगर जिला अध्यक्ष,सोनू वर्मा मीडिया प्रभारी, महेंद्र दत्त, नवीन गौतम, संदीप त्यागी रसम, राजवीर सिंह,  नवीन गौतम, शिवम, रवि वाष्णेय, विकास सेंगर संजय त्यागी, विजय अवस्थी, सुभाष चंद शर्मा, अरूण, दीपक कुमार शर्मा, सुभाष चंद, अमित शर्मा, सुरेन्द्र , नवनीत, निम्मी, आयुष सेंगर प्रदीप सोम शेखर कुमार अमित शर्मा रोहन रावत ,प्रदीप सोम ,गजेंद्र भाटी , शनि कुमार , कुसुम ,शशि जादौन ,प्रांजुल जादौन , मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

डॉली शर्मा को जितेंद्र गौड धोबी ने दी जन्मदिन की बधाई



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की सदस्य एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रदेश प्रवक्ता एवम गाजियाबाद लोकसभा की पूर्व प्रत्याशी रही श्रीमती डॉली शर्मा उनके निवास पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश सचिव जितेंद्र गौड धोबी ने सूर्य नगर गाजियाबाद पर जाकर को फूलों का गुलदस्ता देकर जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

केला भट्टा में उमड़ा जनसैलाब, आरिफ मलिक का किया शानदार स्वागत




धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। केला भट्टा में आरिफ मलिक पूर्व प्रदेश सचिव यूथ ब्रिगेड ने शानदार स्वागत व मीटिंग का आयोजन किया जिसमें जनसैलाब उमड़ा । समाजवादी पार्टी यूथ के मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिग्रेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सिद्धार्थ सिंह ने आज आओ चलो बूथ पर चौपाल करें कार्यक्रम के तहत गाजियाबाद केला भट्टा वार्ड नंबर 93  में बूथ पर उपस्थित लोगों ने बूथ भी जिताएंगे वोट भी बढाएंगे एवं अखिलेश जी को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनायेगे का संकल्प लिया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से राशिद मलिक जिला अध्यक्ष राहुल चौधरी महानगर अध्यक्ष हारून चौधरी हिमांशु पाराशर एहसान कुरेशी आशु चौधरी रोहिल युवा अखलाक भाई शाहनवाज खान नईम कुरैशी जावेद कुरेशी साजिद सैफी

संचारी रोगों की रोकथाम के लिए वार्ड 72 कौशांबी के पार्षद मनोज गोयल की तैयारी जोरों पर



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। संचारी रोगों की रोकथाम के लिए वार्ड 72 कौशांबी के पार्षद मनोज गोयल के प्रयासों द्वारा  नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग ने आज कौशांबी में जगह जगह पर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया बरसात के कारण जगह-जगह पानी रुका हुआ है जिसकी वजह से डेंगू मलेरिया चिकनगुनिया अन्य संचारी रोग फैलने की संभावना बनी हुई है इन बीमारियों की रोकथाम के लिए कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव कौशांबी में जगह-जगह करवाया गया

वार्ड 72 में पार्षद मनोज गोयल द्वारा जारी है नए मतदाता पंजीकरण कार्य



धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

गाजियाबाद। वार्ड 72 स्थित सेक्टर 1 क्लाउड 9 वैशाली में  नए  मतदाता पंजीकरण तथा किसी भी तरह की त्रुटि वोटर आई कार्ड में थी उसको सही करने के लिए एक कैंप का आयोजन किया गया क्षेत्रीय पार्षद मनोज गोयल तथा वहां की आरडब्ल्यू द्वारा यह कैंप लगाया गया विशेष रुप से सहयोगी संस्था आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के लोगों द्वारा यह कार्य किया गया  240 लोगों ने  इस कैंप में लाभ उठाया   इस अवसर पर मुख्य रूप से समाज सेवी नरेश उपाध्याय संजीव तनेजा धरमवीर अनिल तिवारी नरेंद्र बहुगुणा प्रदीप कुमार महंता राकेश जैन भाजपा नेता अवधेश कटिहार शिव शंकर उपाध्याय श्यामवीर भदोरिया ने इस  कार्य मैं सहयोग किया

आम आदमी पार्टी की समीक्षा बैठक आयोजित




धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

जनपद के प्रभारी के रूप आये विवेक सिंह गुर्जर का किया गया सम्मान 

ग़ाज़ियाबाद। विधानसभा की चुनावो में जुटी जिला आम आदमी पार्टी  की एक समीक्षा बैठक करहेड़ा में आयोजित की गई। 

बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष चेतन त्यागी ने की तथा संचालन पूर्वांचल प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा ने किया। 

बैठक में पूर्व प्रभारी विवेज शर्मा प्रत्याषी बुलन्दशहर विधानसभा का सभी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। श्री शर्मा ने अपने 3 वर्ष के कार्यकाल में सभी पदाधिकारियों के सहयोग का धन्यवाद किया।

मुख्य अतिथि विवेक सिंह गुर्जर ने समस्त कार्यकर्ताओं को एकजुटता के साथ चुनाव में जुट जाने का आह्वान किया। अपनी पूर्व की विधानसभाओ के अनुभव को साझा किया विवेक सिंह ने कहा कि आपसी टीम में समन्वय जरूरी है।  समस्त प्रकोष्ठ पूरी तमन्यता से चुनाव में जुड़ जाए समस्तप्रकोष्ठ व टीमों का मूल्यांकन कर जिला सचिव रिपोर्ट आगे देंगी। जिलाध्यक्ष जिले की समस्त इकाइयों को समन्वय के साथ चलेंगे तथा टीम का बी नैतिक दायित्व है कि वो अपने जिलाध्यक्ष के कुशल नेतृत्व में कार्य करे। कही किसी कार्य मे कोई बाधा आती है तो मुझ से सीधा संवाद स्थापित कर सकते है। अनुशासन हीनता बिल्कुल स्वीकार नही होगी ।

मोदीनगर  विधानसभा के लिए सम्भावित प्रत्याशी के रूप में हरेन्द्र शर्मा के नाम की घोषणा भी विवेक सिंह गुर्जर ने की।

बैठक में उपस्थित,किसान प्रकोष्ठ प्रदेश अध्य्क्ष महेश त्यागी,प्रदेश सचिव सुशील निर्वाण, प्रदेश प्रवक्ता तरुणिमा श्रीवास्तव, दिलशाद अहमद, जिला महासचिव सुजाता शर्मा,जिलामीडिया प्रभारी अधिवक्ता मनोज त्यागी, जिला संघटन अभिषेक सीकरी,वरिश्ठ उपाध्यक्ष विजय शर्मा, जिला उपाध्यक्ष भावना बिष्ट, जिलाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ कल्पना वर्मा,सुनीता राज,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष मुकेश प्रजापति, युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष ललित चौधरी, संजय यादव,विधानसभा अध्यक्ष देव वर्मा,हरमीत कौरअध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ,ज्योतिचार्य दीपक वर्मा सहित सैकडों कार्यकर्ता मोजूद रहे।

पप्पु पहलवान भाजपा महानगर महामंत्री के नेतृत्व में सुनी 'मन की बात'






धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

गाजियाबाद। भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा महानगर महामंत्री पप्पु पहलवान के नेतृत्व मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात के कार्यक्रम को मुख्य अतिथि क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रमेश गौड़ के साथ शालीमार मंडल के अध्यक्ष पदाधिकारी सेक्टर संयोजक सेक्टर प्रभारी बूथ अध्यक्ष बूथ समिति कार्यकर्तों निवासियों द्वारा देखा गया । 

इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा महानगर महामंत्री श्री पप्पु पहलवान राजन आर्य शालीमार मंडल अध्यक्ष हरीश गौड़ मंडल महामंत्री विनोद चौधरी ओबीसी मोर्चा महानगर उपाध्यक्ष  प्रमोद राघव संयोजक  राज जैन महानगर उपाध्यक्ष सुमन सती महानगर मंत्री बूथ अध्यक्ष शत्रुघन लाल जी बूथ अध्यक्ष सुनील शर्मा बूथ अध्यक्ष शिव शर्मा बूथ अध्यक्ष प्रशांत ठाकुर बूथ अध्यक्ष आरपी सिंह बूथ अध्यक्ष साधना पांडे शालीमार मंडल महामंत्री महिला मोर्चा  निशा चौहान शालीमार मंडल उपाध्यक्ष महिला मोर्चा प्रियंका सोलंकी शालीमार मंडल मीडिया प्रभारी महिला मोर्चा मनोज शर्मा महानगर स्वच्छ्ता अभियान संयोजक प्रेम त्यागी सह संयोजक स्वछता अभियान भूषण लाल वार्ड 78 अध्यक्ष केशव सक्सेना संयोजक व्यापार प्रकोष्ठ  संजय शर्मा बूथ अध्यक्ष आर एन झा गोपाल एस डी शर्मा आरपी सिंह बूथ अध्यक्ष ए न सिंह पंकज नीरज राम सिंह तिवारी राजेश शर्मा जय नारायण मंडल प्रिंस भडाना मंडल अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा विकास मावी शालीमार मंडल युवा मोर्चा अध्यक्ष धर्मेंदर भदौरिया बूथ अध्यक्ष  सुनील राम अवतार मित्तल राजेश शर्मा चौधरी  शालीमार मंडल मुनेश कसाना कार्य प्रभारी शालीमार मंडल अमनप्रीत कौर इंदिरा धामा जगजीत कौर राधा अनिता राना सारिका अग्रवाल भूपेंदर शर्मा प्रतीक माथुर पदाधिकारी कार्यकर्त्ता निवासी आदि उपस्थित रहे । 


30 सितम्बर को होगा हिन्दी भवन में कवि सम्मेलन: बालकिशन गुप्ता





धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। राष्ट्रीय व्यापार मंडल के द्वारा कविनगर में आयोजित प्रेस वार्ता में संगठन जिला अध्यक्ष बालकिशन गुप्ता ने हिंदी भवन में 30 सितम्बर को आयोजित होने वाले कवि सम्मेलन के विषय में जानकारी दी जिसमें प्रमुख कवि गण दिनेश रघुवंशी मुमताज नसीम राज कौशिक द्वारा मंच संचालन सुदीप भोला मुकेश शर्मा अमित शर्मा डॉक्टर श्वेता त्यागी व कुशल कुशवाहा उपस्थित रहेंगे।

कवि सम्मेलन की शोभा जिले भर के समस्त सम्मानित जनप्रतिनिधि वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी गण कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे व गणमान्य नागरिक गण के उपस्थिति रहने की जानकारी दी गई। 

बालकिशन गुप्ता द्वारा मनोज गुप्ता को जिला महामंत्री मनोनीत करने की घोषणा की गई व उनसे संगठन को मजबूती देने व व्यापारी हित में कार्य करने की अपेक्षा की गई।

मनोज गुप्ता के साथ प्रमुख व्यापारी गण अमित मित्तल अंकुर गोयल बंटी अरुण गोयल आशु वर्मा जतिन सिंघल घनश्याम गोयल शरद जैन नंदकिशोर बबलू अंकुर गर्ग सौरभ गोयल मोहित गोयल संजय भैया राष्ट्रीय व्यापार मंडल परिवार में शामिल होकर संगठन को मजबूती देने पर व्यापारी हित में काम करने का निर्णय लिया।

कवि सम्मेलन में राष्ट्रीय व्यापार मंडल के सभी सम्मानित पदाधिकारी गण उपस्थित रहेंगे

पंडित राकेश शर्मा प्रदीप चौधरी पंडित अशोक भारतीय बालकिशन गुप्ता संजय गोयल डॉक्टर सोनीका शर्मा संदीप त्यागी रसम उपस्थित रहे।