वाचस्पति रयाल—समीक्षा न्यूज
इंटर कॉलेज के प्रांगण में आयोजित की गई ग्राम पंचायत ओडाडा,पसर व तमियार की संयुक्त विकास गोष्ठी
42 लाख से अधिक विकास कार्यों को मंत्री की स्वीकृति,अधिकारियों को धरातल पर उतारने को दिए निर्देश
नरेंद्रनगर। जन अपेक्षाओं पर खरा उतरते हुए विकास योजनाओं को स्वीकृत कराकर उन्हें सही तौर पर धरातल पर उतारने के लिए कटिबद्ध रहना ही मेरा मुख्य लक्ष्य है। विकास से अछूता रहने वाला क्षेत्र लकवा ग्रस्त शरीर के उस अंग के समान है,जिसका उपचार बेहद आवश्यक है। ये बात क्षेत्र के विधायक व प्रदेश के कृषि तथा उद्यान मंत्री सुबोध उनियाल ने 3 ग्राम पंचायतों के केंद्रीय स्थल राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज ओडाडा के मैदान में आयोजित 3 ग्राम पंचायतों (ग्राम पंचायत ओडाडा,पसर व तमियार) की संयुक्त विकास गोष्ठी को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कही।
कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने तीनों ग्राम पंचायतों से आये विभिन्न विकास कार्यों के प्रस्तावों पर स्वीकृति की मुहर लगाते हुए,कहा कि जल्द ही सभी प्रस्तावों को धरातल पर कार्य रूप में परिणत करने की कार्रवाई शुरू की जाएगी। मगर उन्होंने कहा कि मिनी बैंक इस क्षेत्र के एक दर्जन ग्राम पंचायतों का केंद्रीय स्थल बेरनी में ही खोला जाएगा। सुबोध उनियाल ने गजा में माली ट्रेनिंग सेंटर खोलने, खाड़ी में महाविद्यालय खोले जाने, नरेंद्र नगर में केंद्रीय विद्यालय खोलने की बात कहते हुए कहा कि जाजल में रेलवे स्टेशन प्रस्तावित है। कहा कि क्षेत्र को चौमुखी विकास की गति देना मेरा लक्ष्य है,और इसके लिए मैं जन सहयोग तथा सहभागिता की अपेक्षा करता हूं।
इस मौके पर उनियाल ने अटल आयुष्मान, उज्ज्वला, हर घर जल-नल जैसी सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं को गिनाते हुए गोष्ठी में मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रामीण काश्तकारों को सरकार की सभी जनहित योजनाओं से अवगत कराया जाए, ताकि पात्र व्यक्ति उनका लाभ ले सके।
इस मौके पर उन्होंने 14 वर्षों की अपनी विधायकी कार्यकाल की शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, विद्युत, यातायात आदि क्षेत्रों में की गई विकास योजनाओं का भी जिक्र किया। वर्ष 2019-20 व 20-21 में हाई स्कूल/ इंटर परीक्षा में उत्तीर्ण सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले 40 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया।
मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में सम्मानित होने का अर्थ जिम्मेदारियों का बढ़ना व बेहतर करके दिखाना है।
कृषि के क्षेत्र में ओडाडा के जैविक समूह द्वारा बेहतर काम करने पर मंत्री द्वारा उन्हें एक लाख का चेक भेंट किया गया।
मंत्री सुबोध उनियाल ने तीनों ग्राम पंचायतों में विभिन्न विकास कार्यों को करवाने हेतु 42 लाख 15 हजार की स्वीकृति प्रदान की है। और कहा कि इन कार्यों को तुरंत धरातल पर उतारने का कार्य शुरू किया जाएगा।
इस मौके पर ब्लाक प्रमुख राजेंद्र सिंह भंडारी ने सुबोध उनियाल को विकास का पर्याय बताया और कहा कि ब्लाक प्रमुख होने के नाते विकासखंड स्तर के विकास कार्य करवाने को वह हर वक्त कृत संकल्प हैं।
इस मौके पर पसर की प्रधान नीलम रावत,वीर सिंह रावत, नगर पालिका ढालवाला के अध्यक्ष रोशन रतूड़ी, नगर पंचायत गजा की अध्यक्ष मीना खाती,पूर्व प्रधानाचार्य व उक्राँद से भाजपा में शामिल हुए किशन सिंह रावत, भाजपा के जिला प्रवक्ता गजेंद्र सिंह खाती, सिद्धार्थ राणा,शूरवीर सिंह भंडारी, हुकम सिंह भंडारी आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
ये थी प्रमुख मांगे
1980 में निर्मित- जर्जर हुए राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज ओडाडा का भवन का नव निर्माण किए जाने,चोपड़ियाल खाल से ग्राम अमोला तक 4 किलोमीटर पेयजल पाइप लाइन का निर्माण किए जाने, अमोला से ओडाडा तक 4 किलोमीटर सड़क का निर्माण किए जाने, सिंचित भूमि पर खेती को जंगली जानवरों से बचाने के लिए तार बाड़ किए जाने,पसर डाँडा से बंधाण-तिमली तक 5 किलोमीटर सड़क निर्माण,अद्वाणी-बेरनी-पुनगड्डू मोटर मार्ग तलाई मल्ली तक 2 किलोमीटर सड़क निर्माण किए जाने,अद्वाणी तल्ली-पुनगड्डू से जाजल-शिवपुरी मोटर मार्ग तक 6 किलोमीटर निर्माण की स्वीकृति दिलाई जाने सहित कई मांगे शामिल थीं।
वर्ष 2019-20 की बोर्ड परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले राइका ओडाडा के छात्र-छात्राएं
इंटर स्तर की-कुमारी अंजना, हरीश सिंह, बंदना, पूर्णिमा, विनीता,गीता,संगीता, प्रवीण राणा, प्रियंका,रविंद्र सिंह,
हाई स्कूल स्तर- आशीष राणा, नीलम,रीना, अंजलि, प्रीति,मनीषा,हरेंद्र सिंह,मंजू, नरेंद्र सिंह व अंकित नेगी।
वर्ष 2020-21 की बोर्ड परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले ओडाडा कॉलेज के छात्र-छात्राएं
इंटर स्तर:- नीलम, मेघा,राधा,आशा,महेश राणा,वीरेंद्र सिंह,किरण,विकास भंडारी, संदीप सिंह व कुलवीर सिंह।
हाईस्कूल स्तर- विजय सिंह, योगिता,हिमांशु नेगी,पूनम, आशीष भंडारी,आरती,सूरज पंवार,रिकिता,सोनी व जितेंद्र सिंह।
इस मौके पर राम सिंह नेगी, बचन सिंह रावत, मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी, उत्तम सिंह रावत व अनूप भंडारी आदि थे। जबकि अधिकारियों में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता मोहम्मद आरिफ खान,तहसीलदार गजा रेनू सैनी, अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई राजू अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी डॉ० डीके तिवारी, भूमि संरक्षण अधिकारी सुधांशु गुप्ता, उपेंद्र सिंह राणा आदि शामिल थे।
कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र सिंह रावत व विजेंद्र सिंह रावत ने संयुक्त रूप से किया।