Friday, 8 October 2021

पार्क के सौंदर्यीकरण के कार्य का किया शिलान्यास



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। वार्ड- 76, वैशाली सेक्टर 2ए स्थित राधा पार्क के सौंदर्यीकरण के कार्य का  शिलान्यास बूथ अध्यक्ष पंकज सिंह व रेटायअर्ड कैप्टन सीपी सिंह ने नारियल तोड़कर किया। भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गौरव सोलंकीने बताया की पार्षद शिवानी गौरव सोलंकी के कोटे से पार्कों के सौंदर्यीकरण के कार्य प्रारम्भ हो गये हैं जल्द ही अन्य सभी पार्कों पर भी काम शुरू होंगे। आज के निर्माण के कार्य का शुभारम्भ गली की आरडब्लूए की मोजूदगी में हुआ।

"सेवा सदन " के मिशन 125 वर्ष स्वस्थ जीवन -स्वस्थ भारत,मिशन के अंतर्गत सेवा सदन द्वारा तहसील गाजियाबाद के प्रांगण में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। सेवा सदन द्वारा" मिशन 125 वर्ष स्वस्थ जीवन स्वस्थ भारत "  तहसील गाजियाबाद   में एक दिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में समाज के विभिन्न वर्गों ने भाग लिया एवं आसपास के क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोगों ने जांच कराकर लाभ प्राप्त किया,इस मौके पर लोगों को आयुर्वेद उपचार पद्धति के द्वारा  किस प्रकार शरीर को स्वस्थ रखा जा सकता है, जानकारी दी गई, सेवा सदन के महामंत्री चौधरी मंगल सिंह जी ने बताया कि आयुर्वेद एक ऐसी प्राचीन चिकित्सा पद्धति है जिसका शाब्दिक अर्थ है जीवन का विज्ञान अर्थात हम अपने जीवन के विज्ञान को समझ कर आयुर्वेद के द्वारा पूर्णतया आजीवन निरोगी रह सकते हैं आयुर्वेद पद्धति के द्वारा हम अपने आप को ना केवल मानवीय शरीर के उपचार तक ही सीमित करते हैं वरन मनुष्य के मन व आत्मा के परिवेश पर भी उपचार संभव है जिससे मनुष्य एक पूर्णतया स्वस्थ एवं संतुलित जीवन जी सकता है इस उद्देश्य को पूर्ण करने में सेवा सदन द्वारा निर्मित अमृत त्रिफला एक रामबाण औषधि का कार्य करता है।

 इस अवसर पर आयोजित शिविर में सेवा सदन द्वारा निर्मित अमृत त्रिफला चूर्ण निशुल्क वितरित किए गए जिसका बड़ी संख्या में शिविर में भाग लेने वाले लोगों ने लाभ उठाया इस अवसर पर सेवा सदन में पधारे अतिथियों ने चौधरी मंगल सिंह जी के स्वस्थ जीवन अभियान की प्रशंसा करते हुए उनके कार्यों की प्रशंसा की एवं उन्हें एक उच्च आयुर्वेद चिकित्सक बताया आयोजित शिविर में मनीष शर्मा, नमन सक्सेना,विमलेश गुप्ता, मनोज शर्मा, प्रदीप कुमार, एनके वर्मा ने भाग लेकर अमृत त्रिफला चूर्ण दवा का लाभ प्राप्त किया,

इस अवसर पर गीता चौधरी ,रेणु तौमर प्रिया, नज़मा ,अनमोल शिन्दे, मोनिका खेंतवाल आदि उपस्थित रहे ।

देवराज स्पोर्ट्स ने एसआरसीए को छ: विकेट से हराया



अंकित यादव—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद : तिगरी गोल चक्कर स्थित विशाल इंटरनेशनल स्कूल के मैदान पर 6th लेट श्री इन्दर पहलवान मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का मुकाबला श्रीराम क्रिकेट एकेडमी (एसआरसीए) तथा देवराज स्पोर्ट्स क्लब के बीच खेला गया, श्रीराम क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, एसआरसीए की पूरी टीम 28 ओवर मे 141 रनो पर ऑल आउट हो गयी, जिसमे शुभ तोमर 42 एवं समीर कुमार 36 रनो का योगदान दिया, विरोधी टीम की तरफ से गेंदबाजी मे सार्थक चेची तीन अभिनव कुमार एवं पार्थ कुमार ने सयुक्त रूप से दो-दो विकेट प्राप्त किये, लक्ष्य का पीछा करने उतरी देवराज स्पोर्ट्स क्लब ने 28 ओवर मे चार विकेट के नुकसान पर विजय प्राप्त कर ली, जिसमे तन्मय सिंह ने 76 एवं हर्ष बोरा ने 45 रनो का योगदान दिया, एसआरसीए की तरफ से गेंदबाजी मे समीर कुमार ने दो सुमित सिंह एवं मनीषा शर्मा ने एक-एक विकेट प्राप्त किये!

देवराज स्पोर्ट्स क्लब ने एसआरसीए को छ: विकेट से हराया मैंन ऑफ़ दा मैच के पुरुस्कार से तन्मय सिंह एवं फाइटर ऑफ़ दा मैच के पुरुस्कार से समीर कुमार को सम्मानित किया गया!

टूर्नामेंट का अगला मुकाबला अक्टूबर 2021 को खेला जायेगा।

मुख्यमंत्री जी से मिले अखिल भारतीय क्षत्रिय सेना के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर गौरव सिंह राणा टीटू भईया, वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा अनावरण को लेकर की चर्चा



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

देहरादून। मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार से अखिल भारतीय क्षत्रिय सेना के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर गौरव सिंह राणा टीटू भईया के साथ प्रतिनिधि मंडल ने शिष्टाचार भेट कर महाराणा प्रताप की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम को लेकर की चर्चा। मुख्यमंत्री जी ने प्रतिमा स्थापित करने में पूर्ण सहयोग करने का दिया अश्वासन।शुक्रवार को अखिल भारतीय क्षत्रिय सेना पंजीकृत संगठन के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर गौरव सिंह राणा टीटू भईया अखिल भारतीय क्षत्रिय सेना उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश की संयुक्त टीम ने संगठन के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर गौरव सिंह राणा टीटू भईया की अगुवाई में उत्तराखंड सरकार में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी से शिष्टाचार भेट कर उनके शानदार कार्यकाल को लेकर शुभकामनाएं ज्ञापित की। इस दौरान संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर गौरव सिंह राणा टीटू भईया ने आगामी 15 दिसम्बर को सहारनपुर के गनेशपुर गांव में होने वाले वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम की मु्ख्यमंत्री के साथ विस्तृत चर्चा की।जिस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी ने संगठन की टीम को प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में उपस्थित रहने का आश्वासन दिया है। साथ ही देहरादून के राजपुर में भी वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा लगवाने की बात कही।इस मौके पर राष्ट्रीय प्रभारी युवा योगेंद्र सिंह राष्ट्रीय महासचिव प्रदीप राणा प्रदेश अध्यक्ष आईटी सेल तुषार राणा प्रदेश प्रवक्ता उत्तराखंड नवनीत राणा,प्रदेश सचिव अंकित राणा,जिलाध्यक्ष सहारनपुर रविन्द्र राणा व जिलाध्यक्ष फतेहपुर रिशू सिंह मौजूद रहे।

पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कानून बनाने की मांग के साथ पत्रकार रमन कश्यप को अनेक सामाजिक संगठनों ने श्रद्धांजलि दी



राजेन्द्र सिंह—समीक्षा न्यूज  

पिलखुआ। लखीमपुर खीरी में गत दिनों पत्रकार की हत्या करने पर रोष जताया तथा पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कानून बनाने की मांग को लेकर अनेक सामाजिक संगठन  आगे आए पिलखुआ के अनेक सामाजिक  संगठनों के प्रतिनिधियों ने लखीमपुर खीरी की घटना में शहीद हुए पत्रकार रमन कश्यप को श्रद्धांजलि दी नवोदय युवा समिति के आव्हान पर नगर के अनेक संगठनों के पदाधिकारी जवाहर बाजार में एकत्रित होकर पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कानून बनाने की मांग की वही लखीमपुर खीरी में रमन कश्यप को खबर की कवरेज करते हुए  हत्या कर दी गई थी  शहीद पत्रकार की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा प्रदेश सरकार से पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कानून बनाने की मांग की गई समिति के अध्यक्ष व पत्रकार राजेंद्र सिंह राठी ने इस अवसर पर कहा कि पत्रकार फ्रंट पर रहकर समाज की जागरूकता के लिए हर खबर को कवरेज करने का कार्य करता है और फिर भी उसकी सुरक्षा के लिए कोई कानून नहीं है उन्होंने प्रदेश सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार से पत्रकारों की सुरक्षा के लिए नियम पूर्वक कानून पास करने की मांग की इस मौके पर ओमप्रकाश शर्मा ने कहा कि पत्रकार चौथा स्तंभ है और हर चुनौती का सामना करते हुए समाज को सच्चाई का आईना दिखाने का कार्य करता है उन्होंने पत्रकार की  हत्या करने की निंदा की इस मौके पर नगर पत्रकार परिषद से राजेंद्र सिंह नवोदय समिति के तरुण बंसल नामदेव सेवा समिति से रामअवतार वर्मा दिव्यांग प्रकोष्ठ से यशवीर फोटोग्राफिक क्लब से महेंद्र सिंह सैनी सौरव बंसल तरुण विक्की सिंह मनोज शर्मा सुशील कुमार  ओम प्रकाश शर्मा रामअवतार वर्मा गगन मित्तल उदित गुप्ता राजकुमार डॉक्टर वसीम रविंद्र सिंह सत्यम सहित अनेक संगठनों के प्रतिनिधियों ने अपने श्रद्धांजलि अर्पित की।

महाराज अग्रसेन जी की 5145 वी जयंती पर एक विचार गोष्ठी आयोजित



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। अग्रवाल एकता मंच के जिला अध्यक्ष संदीप बंसल ने मुख्य कार्यालय 50 नया गंज पर शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन महाराज अग्रसेन जी की 5145 वी जयंती पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया और महाराज अग्रसेन जी के चित्र पर सभी ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए इस अवसर पर संदीप बंसल अनिल गर्ग दीपक गर्ग मोहित गोयल सुमित मित्तल सचिन गर्ग गौरव गर्ग गौरव कंसल आर्यन गोयल दीपक अग्रवाल विनोद अग्रवाल विपुल अग्रवाल शरद गोयल मुकेश कुमार अमन कुमार जगमोहन प्रेमप्रकाश चीनी आदि उपस्थित थे

महर्षि वाल्मीकि ने सदैव अच्छाइयों को ग्रहण करने का आह्वान किया: सिकंदर यादव




धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। महर्षि वाल्मीकि के प्रकटोत्सव पर भगवान महर्षि वाल्मीकि प्रकटोत्सव प्रबंधन समिति महानगर गाजियाबाद द्वारा नवयुग मार्किट स्थित वाल्मीकि पार्क में उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्यातिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी एवम बसपा नेता श्री सिकंदर यादव ने फीता काटकर उद्घाटन कर, लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भगवान वाल्मीकि एक समाज के नहीं बल्कि सर्वजन समाज के संत थे, उनकी सोच समाज को एक सूत्र में पिरोने की थी। उन्होंने सदैव समाज से बुराइयों से दूर रहने व अच्छाइयों को ग्रहण करने का आह्वान किया। श्री यादव ने कहा कि हम सभी को अपने अंदर की बुराइयों को त्यागकर अच्छाइयों को अपनाना चाहिए और समाजहित में अपना योगदान देना चाहिए। समाज में फैली कुरीतियों को दूर करना और समाज को एकता के सूत्र में पिरोना उनका मुख्य ध्येय था। भगवान वाल्मीकि का जीवन अनुसरणीय है। उन्होंने हमेशा भाईचारे का संदेश दिया और सच्चाई के रास्ते पर चलने का पाठ पढ़ाया। इस अवसर पर नेमपाल पार्चा , नरेश चारण, आशु सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे। 

वीरेंद्र यादव एडवोकेट, जिला महासचिव ने जिला महिला सभा की कार्यकारिणी की घोषित




धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

साहिबाबाद। जिला महिला सभा समाजवादी पार्टी श्रीमती कमलेश चौधरी के नेतृत्व में, ज्ञानपीठ केंद्र 1, स्वरूप पार्क जी0 टी0 रोड साहिबाबाद वीरेंद्र यादव एडवोकेट, जिला महासचिव, गाजियाबाद कार्यालय पर जिला महिला सभा समाजवादी पार्टी जिला सचिव, कार्यकारिणी के सदस्यों की घोषणा की गयी।  कार्यक्रम समाजवादी पार्टी के पूर्व राज्य कार्यकारिणी सदस्यों  रामदुलार यादव ने भी भाग लिया। फूल-मालाओं से मनोनीत पदाधिकारियों तथा कार्यकारिणी सदस्य का स्वागत किया गया। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला महिला सभा समाजवादी पार्टी जनपद गाजियाबाद कमलेश चौधरी ने कहा कि हमें मिलकर समाजवादी पार्टी की नीतियों, सिद्धांतों तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव द्वारा उत्तर प्रदेश में किए गए अभूतपूर्व विकास कार्यों के बारे में जन-जन को बताना चाहिए, उन्होंने महिलाओं से संकल्प दिलवाया कि 2022 में समाजवादी पार्टी को उत्तर प्रदेश सरकार बने भागीरथ प्रयास करना चाहिए, हमें  श्री अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए रात दिन समाजवादी पार्टी के लिए काम करना चाहिए। आज उत्तर प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार में महिलाओं का उत्पीड़न और शोषण हो रहा है, महिलाएँ  घर में भी सुरक्षित नहीं है, बहनों-बेटियों के साथ बलात्कार की घटनाएं इस सरकार में आम हो गई है, सामंतवादी सोच महिलाओं के साथ अनाचार कर रही हैं। महाभारत में चीर हरण द्रौपदी का हुआ था, इनकी सरकार में सत्ता के लिए महिलाओं का चीर हरण किया गया और किया जा रहा है, हमें भारतीय जनता पार्टी की विफलताओं को भी जन-जन में बताना है तथा इनकी झूठ, पाखंड, नफरत फैला कर बनी सरकार को उखाड़ फेंकना है, प्रदेश में सद्भाव, भाई-चारा, प्रेम और सहयोग को हमें बढ़ाना है। महिलाओं को समान अवसर दिलाने के लिए प्रयत्नशील रहना है।

कार्यक्रम में शबाना सैफी, सन्नो कुरेशी, कमला देवी, रोजी लिना को जिला सचिव महिला सभा जनपद गाजियाबाद, सरिता, पुष्पा देवी, जैनम, रेशमा को जिला कार्यकारिणी सदस्य साहिबाबाद विधानसभा महिला सचिव, मनोज कुमार, बूथ प्रभारी सीमा गुप्ता, सुदामा देवी, कैश मोहम्मद को साहिबाबाद विधानसभा में पदाधिकारी बनाया गया। इस अवसर पर रामदुलार यादव, कमलेश चौधरी, संजीव शर्मा, सरदार अवतार सिंह काले, शशि कश्यप, सोनिया सिंह, अनीता सिंह अध्यक्ष साहिबाबाद विधानसभा महिला, सीमा यादव, खोड़ा नगर अध्यक्ष उषा देवी, अनीता, गौरव गुप्ता, रहमुद्दीन सिंको देवी,आदि मौजूद रहे।

Thursday, 7 October 2021

प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के जनप्रतिनिधि के रूप में 20 वर्ष पूरे होने पर स्वच्छता अभियान :- सिद्धि प्रधान अग्रवाल



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की टीम ने हिंडन नदी पर स्वच्छता स्वच्छता अभियान चलाकर मोदी जी के स्वच्छता अभियान को और अधिक बल देने के लिए क्षेत्रीय व प्रदेश की पदाधिकारी बहनों ने हिंडन नदी के तट नदी व तालाबों को स्वच्छ रखने के लिए के लिए शपथ ली और इस अवसर पर महिला मोर्चा प्रदेश मंत्री रुचि गर्ग जी ने कहा  कि नहीं तो हम किसी को नदी तालाबों में कूड़ा डालने देंगे और ना ही डालेंगे, नदियों को स्वच्छ और सुंदर रखना कचरा मुक्त रखना हमारा दायित्व है स्वच्छता में सामूहिक भागीदारी की जरूरत होती है

कार्यक्रम की संयोजिका और पश्चिम क्षेत्रीय महिला मोर्चा सिद्धि प्रधान अग्रवाल कहां की अगर हम अपने जिलों की नदियों को भी साफ सुथरा रख लेते हैं तो वह दिन दूर नहीं जब नदियों और तालाबों के घाट पर सुंदरता और स्वच्छता के दर्शन दूर से दिखाई देंगे और नमामि गंगे का जो सपने हैं वह पूर्ण होता दिखाई देगा और मोदी जी के योगी जी के कार्यकाल में नमामि गंगे की मुहिम चलाई गई है वह वास्तव में नमन  करने योग्य है सेवा ही सर्मपण अभियान के तहत 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक "सेवा ही समर्पण" कार्यक्रम अपने यशस्वी मोदी जी के 20 वर्ष कार्यकाल के पूर्ण होने पर गाजियाबाद महानगर में हिंडन नदी के पास मैदान को अवरूद्ध करने वाली गंदगी साफ की ।सेवा ही सर्मपण अभियान के तहत 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक "सेवा ही समर्पण" कार्यक्रम अपने यशस्वी मोदी जी के 20 वर्ष कार्यकाल के पूर्ण होने पर गाजियाबाद महानगर में हिंडन नदी के पास मैदान को अवरूद्ध करने वाली गंदगी साफ की ।

वहां सेवादार बहनो में प्रदेश मंत्री बड़ी बहन रुचि गर्ग, क्षेत्रीय मंत्री कविता जी, क्षेत्रीय सदस्य कादम्बरी दीदी, मंडल मंत्री पूजा जी, बड़ी बहन किरण सिंह जी नीतू अग्रवाल जी मीना गांधीजी वसुंधरा मंडल स्वच्छता अभियान संयोजक मीना कौशिक जी आदि बहनो ने भी इस कार्य में सहयोग किया।

"निशुल्क नेत्र निदान शिविर" का हुआ आयोजन




दीपेन्द्र सिंह—उप सम्पादक

समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। साईं रेटीना फाउंडेशन, दिलशाद कॉलोनी, पूर्वी दिल्ली के एक बहुत ही प्रमुख स्थान पर एक उन्नत नेत्र देखभाल केंद्र ने आगामी विश्व दृष्टि दिवस के अवसर पर 6 अक्टूबर 2021 को एक निशुल्क नेत्र जाचं शिविर "निशुल्क नेत्र निदान शिविर" का आयोजन किया | इस अवसर पर इस कार्यक्रम मे पदंश्री अवार्ड विजेता जितेंदर सिंह शन्टी ( संस्थापक, शहीद भगत सिंह सेवा दल) के साथ  पश्चिमी युवा मोर्चा कार्यकारिणी समिति सदस्य रवि भाटी का मुख्य अतिथि के रूप मे रहने का अवसर प्राप्त हुआ. लगभग 64 रोगियों की निशुल्क जाचं की गई, जे. एस गुहा वरिष्ठ रेटीना सर्जन एवं उनकी टीम द्वारा सभी नेत्र गतिविधियों का नेतृत्व किया गया. इस अवसर पर रवि भाटी ने कहा की वरिष्ठ विट्रो रेटिना सर्जन जे. एस गुहा एवं उनकी समस्त टीम को इस सामाजिक कल्याण कार्यक्रम आयोजन के लिए हार्दिक शुभकामनायें, भविष्य मे भी निरंतर सामजिक कार्यक्रमों मे साईं रेटीना फाउंडेशन कार्य करता रहेगा ऐसी अपेक्षा है.

Wednesday, 6 October 2021

जन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारना ही मुख्य लक्ष्य-सुबोध उनियाल



वाचस्पति रयाल—समीक्षा न्यूज  

इंटर कॉलेज के प्रांगण में आयोजित की गई ग्राम पंचायत ओडाडा,पसर व तमियार की संयुक्त विकास गोष्ठी

42 लाख से अधिक विकास कार्यों को मंत्री की स्वीकृति,अधिकारियों को धरातल पर उतारने को दिए निर्देश

नरेंद्रनगर। जन अपेक्षाओं पर खरा उतरते हुए विकास योजनाओं को स्वीकृत कराकर उन्हें सही तौर पर धरातल पर उतारने के लिए कटिबद्ध रहना ही मेरा मुख्य लक्ष्य है।  विकास से अछूता रहने वाला क्षेत्र लकवा ग्रस्त शरीर के उस अंग के समान है,जिसका उपचार बेहद आवश्यक है। ये बात क्षेत्र के विधायक व प्रदेश के कृषि तथा उद्यान मंत्री सुबोध उनियाल ने 3 ग्राम पंचायतों के केंद्रीय स्थल राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज ओडाडा के मैदान में आयोजित 3 ग्राम पंचायतों (ग्राम पंचायत ओडाडा,पसर व तमियार) की संयुक्त विकास गोष्ठी को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कही।

कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने तीनों ग्राम पंचायतों से आये विभिन्न विकास कार्यों के प्रस्तावों पर स्वीकृति की मुहर लगाते हुए,कहा कि जल्द ही सभी प्रस्तावों को धरातल पर कार्य रूप में परिणत करने की कार्रवाई शुरू की जाएगी। मगर उन्होंने कहा कि मिनी  बैंक इस क्षेत्र के एक दर्जन ग्राम पंचायतों का केंद्रीय स्थल बेरनी में ही खोला जाएगा। सुबोध उनियाल ने गजा में माली ट्रेनिंग सेंटर खोलने, खाड़ी में महाविद्यालय खोले जाने, नरेंद्र नगर में केंद्रीय विद्यालय खोलने की बात कहते हुए कहा कि जाजल में रेलवे स्टेशन प्रस्तावित है। कहा कि क्षेत्र को चौमुखी विकास की गति देना मेरा लक्ष्य है,और इसके लिए मैं जन सहयोग तथा सहभागिता की अपेक्षा करता हूं।

  इस मौके पर उनियाल ने अटल आयुष्मान, उज्ज्वला, हर घर जल-नल जैसी सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं को गिनाते हुए गोष्ठी में मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रामीण काश्तकारों को सरकार की सभी जनहित योजनाओं से अवगत कराया जाए, ताकि पात्र व्यक्ति उनका लाभ ले सके।

  इस मौके पर उन्होंने 14 वर्षों की अपनी विधायकी कार्यकाल की शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, विद्युत, यातायात आदि क्षेत्रों में की गई विकास योजनाओं का भी जिक्र किया। वर्ष 2019-20 व 20-21 में हाई स्कूल/ इंटर परीक्षा में उत्तीर्ण सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले 40 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया।

  मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में सम्मानित होने का अर्थ जिम्मेदारियों का बढ़ना व बेहतर करके दिखाना है।

कृषि के क्षेत्र में ओडाडा के जैविक समूह द्वारा बेहतर काम करने पर मंत्री द्वारा उन्हें एक लाख का चेक भेंट किया गया।

  मंत्री सुबोध उनियाल ने तीनों ग्राम पंचायतों में विभिन्न विकास कार्यों को करवाने हेतु 42 लाख 15 हजार की स्वीकृति प्रदान की है। और कहा कि इन कार्यों को तुरंत धरातल पर उतारने का कार्य शुरू किया जाएगा।

 इस मौके पर ब्लाक प्रमुख राजेंद्र सिंह भंडारी ने सुबोध उनियाल को विकास का पर्याय बताया और कहा कि ब्लाक प्रमुख होने के नाते विकासखंड स्तर के विकास कार्य करवाने को वह हर वक्त कृत संकल्प हैं।

इस मौके पर पसर की प्रधान नीलम रावत,वीर सिंह रावत, नगर पालिका ढालवाला के अध्यक्ष रोशन रतूड़ी, नगर पंचायत गजा की अध्यक्ष मीना खाती,पूर्व प्रधानाचार्य व उक्राँद से भाजपा में शामिल हुए किशन सिंह रावत, भाजपा के जिला प्रवक्ता गजेंद्र सिंह खाती, सिद्धार्थ राणा,शूरवीर सिंह भंडारी, हुकम सिंह भंडारी आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

ये थी प्रमुख मांगे

1980 में निर्मित- जर्जर हुए राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज ओडाडा का भवन का नव निर्माण किए जाने,चोपड़ियाल खाल से ग्राम अमोला तक 4 किलोमीटर पेयजल पाइप लाइन का निर्माण किए जाने, अमोला से ओडाडा तक 4 किलोमीटर सड़क का निर्माण किए जाने, सिंचित भूमि पर खेती को जंगली जानवरों से बचाने के लिए तार बाड़ किए जाने,पसर डाँडा से बंधाण-तिमली तक 5 किलोमीटर सड़क निर्माण,अद्वाणी-बेरनी-पुनगड्डू मोटर मार्ग तलाई मल्ली तक 2 किलोमीटर सड़क निर्माण किए जाने,अद्वाणी तल्ली-पुनगड्डू से जाजल-शिवपुरी मोटर मार्ग तक 6 किलोमीटर निर्माण की स्वीकृति दिलाई जाने सहित कई मांगे शामिल थीं।

वर्ष 2019-20 की बोर्ड परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले राइका ओडाडा के छात्र-छात्राएं

इंटर स्तर की-कुमारी अंजना, हरीश सिंह, बंदना, पूर्णिमा, विनीता,गीता,संगीता, प्रवीण राणा, प्रियंका,रविंद्र सिंह,

हाई स्कूल स्तर- आशीष राणा, नीलम,रीना, अंजलि, प्रीति,मनीषा,हरेंद्र सिंह,मंजू, नरेंद्र सिंह व अंकित नेगी।

वर्ष 2020-21 की बोर्ड परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले ओडाडा कॉलेज के छात्र-छात्राएं

  इंटर स्तर:- नीलम, मेघा,राधा,आशा,महेश राणा,वीरेंद्र सिंह,किरण,विकास भंडारी, संदीप सिंह व कुलवीर सिंह।

 हाईस्कूल स्तर- विजय सिंह, योगिता,हिमांशु नेगी,पूनम, आशीष भंडारी,आरती,सूरज पंवार,रिकिता,सोनी व जितेंद्र सिंह।

इस मौके पर राम सिंह नेगी, बचन सिंह रावत, मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी, उत्तम सिंह रावत व अनूप भंडारी आदि थे। जबकि अधिकारियों में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता मोहम्मद आरिफ खान,तहसीलदार गजा रेनू सैनी, अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई राजू अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी डॉ० डीके तिवारी, भूमि संरक्षण अधिकारी सुधांशु गुप्ता, उपेंद्र सिंह राणा आदि शामिल थे।

कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र सिंह रावत व विजेंद्र सिंह रावत ने संयुक्त रूप से किया।




भाजपा नेत्रियों ने सेवा सप्ताह के रूप में मनाया प्रधानमंत्री का जन्मदिन




धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। भाजपा द्वारा प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन को सेवा सप्ताह रूप मे मनाए जाने के लिए सेवा समर्पण  के अंतर्गत स्वच्छता अभियान की कडी मे इंदिरापुरम मंडल से पार्षद बहन सुनीता नागपाल, क्षेत्रीय सदस्य पश्चिम महिला मोर्चा रवीना सिंह, मंडल उपाध्यक्ष प्रिया बिष्ट, पार्षद भाई संजय सिंह, हेमा गुप्ता के साथ की बहनो ने हिंडन नदी के तट पर सफाई अभियान चलाकर अपनी नदी नालो को सदैव साफ रखने का संदेश दिया।

Tuesday, 5 October 2021

रिषभ राणा पश्चिम उत्तर प्रदेश कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड के प्रदेश महासचिव चुनाव प्रबंधन पद पर नियुक्त




धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। कांग्रेस पार्टी के विरिष्ठ नेता और पार्टी में विभिन्न पदों पर रहे रिषभ राणा को पश्चिम उत्तर प्रदेश कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड का प्रदेश महासचिव चुनाव प्रबंधन बनाया गया है। उनके यह पद मिलने से उनके सहयोगी साथियों सहित अन्य लोगों में खुशी की लहर छा गयी। श्री राणा को बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।

स्व.श्री नसीब पठान को रिषभ राणा ने दी श्रद्धांजलि





धनसिंहन—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। स्व.श्री नसीब पठान पूर्व एमएलसी नेता विधान परिषद यूपी की पहली पुण्यतिथि पर उनको श्रद्धांजलि देते देने पहुंचे रिषभ राण जिलाध्यक्ष कांग्रेस सेवा दल गाजियाबाद यंग ब्रिगेड और सुनील शर्मा कांग्रेस नेता सहित अनेक गणमान्य लोगों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।


लखीमपुर में कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे चार किसानों की हत्या को लेकर आम आदमी पार्टी का जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन




दीपेन्द्र सिंह—उप सम्पादक 

समीक्षा न्यूज

गाज़ियाबाद : आम आदमी पार्टी की जिला इकाई के नेतृत्व जिला मुख्यालय पर लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर जमकर प्रदर्शन हुआ।जिला संघटन संयोजक अभिषेक सीकरी ने कहा कि पिछलेे 10 महीने से देश का अन्‍नदाता क‍िसान धरने पर बैठा हुआ है। 650 क‍िसानों ने या तो आत्‍महत्‍या की है या गोल‍ियों से भून द‍िया गया है। देश की सरकार उनकी एक ही मांग है क‍ि इन तीनों काले कानूनों को वापस ल‍िया जाए। दरअसल, ये काले कानून क‍िसानों की मौत का फरमान है। इसमें पूजी पतियों को फसलों के असीमित भंडारण के अधिकार दिए गए हैं। इसके चलते जमाखोरी और कालाबाजारी बढ़ेगी और आम अन्नदाता किसानों की स्थिति सुधारने की जगह पूंजीपतियों के खजाने में वृद्धि होगी। इन कानूनों के तहत की गई कांट्रैक्ट फार्मिंग की व्यवस्था से एक तरह से जमीदारी प्रथा की फिर से वापसी हो जाएगी। किसान चाह कर भी अपने खेतों पर अपने मनमाफिक खेती नहीं कर सकेगा। इन कानूनों के आलोक में किसानों को अपनी फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य मिल पाना भी संभव नहीं दिख रहा। इन्हीं आशंकाओं को लेकर देशभर में अन्नदाता इन कानूनों का विरोध कर रहे हैं। 

वरिश्ठ जिला उपाध्यक्ष सचिन तेवतिया ने कहा कि किसान अपने अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लड़ रहे हैं, लेक‍िन केंद्र सरकार इन क‍िसानों के संघर्ष का सम्मान करने की जगह उन्हें खाल‍िस्‍तानी, पाक‍िस्‍तानी, गुंडा और मवाली कहकर लगातार अपमानित करने का काम कर रही है। कभी उनके सामने कंटीले तार लगाए जाते हैं, तो कभी लाठियां बरसा कर उनके आंदोलन को दबाने की कोशिश हो रही है। 

जिलाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ कल्पना वर्मा ने कहाकि कुछ द‍िन पहले केंद्रीय राज्य मंत्री अजय म‍िश्र टेनी का एक आपत्तिजनक बयान आया, जिसमें उन्होंने आंदोलनकारी किसानों को चेतावनी देते हुए आंदोलन खत्म करने के लिए कहा था। केंद्रीय मंत्री की धमकी से गुस्साए क‍िसानों ने उनके गांव में आयोजित उपमुख्यमंत्री के कार्यक्रम के मौके पर शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन करने की घोषणा की थी। किसान विरोध जताने के लिए जब जमा थे तभी केंद्रीय राज्य मंत्री के समर्थकों की गाड़ियों का काफिला उनके बीच से गुजरा जिसमें एक वाहन द्वारा दुस्साहसिक ढंग से प्रदर्शनकारियों को कुचल दिया गया। सूचना म‍िल रही है क‍ि केंद्रीय राज्य मंत्री का बेटा उस गाड़ी में सवार था और उक्त वाहन द्वारा रौंदकर 4 आंदोलनकारी क‍िसानों की हत्या में उसकी संलिप्तता है। यह घटना अंग्रेजी शासन की जुल्म ज्यादती को भी पीछे छोड़ने वाली है। 

मोदीनगर विधानसभा प्रत्याशी हरेन्द्र शर्मा ने कहाकि आजादी के 75 साल बाद भारतीय जनता पार्टी के शासन में घटी इस घटना ने पूरे लोकतंत्र को शर्मसार कर दिया है। लग रहे आरोपों के मुताबिक 4 क‍िसानों को केंद्रीय मंत्री के बेटे द्वारा अपनी गाड़ी से रौंदकर मार देना, उसकी न‍िगाह में क‍िसान की कीमत जानवर से भी कमतर होने का बोध कराता है। ऐसा प्रतीत होता है कि उसकी नजरों में देश के अन्‍नदाताओं की कीमत क‍िसी भुनगे से ज्‍यादा नहीं है। इस दिल दहला देने वाली घटना से पूरा देश सन्न है।ऐसे में आम आदमी पार्टी इस मामले का संज्ञान लेकर आपसे उचित कार्रवाई सुनिश्चित करने की अपील करती है। हमारी मांग है कि इस घटना की उच्चस्तरीय जांच कराते हुए आप दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाएं। चूंकि प्रकरण में आरोप केंद्रीय राज्य मंत्री के बेटे पर लग रहे हैं ऐसे में आमजन के संवैधानिक अधिकारों के रक्षक के रूप में आप इस प्रकरण का संज्ञान लेकर यह सुनिश्चित करें कि आम जनता का विश्वास लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति बना रहे। मारे गए किसानों के आश्रितों को उचित मुआवजा दिलाने के साथ आप उनके आश्रितों को न्याय दिलाएं। किसानों की मौत का वारंट बन गए तीनों काले कानूनों की वापसी के लिए केंद्र सरकार पर दबाव भी बनाएं। मामले में हत्‍यारों को ग‍िरफ्तार करके सख्‍त से सख्‍त सजा दी जाए, इसके लिए आम आदमी पार्टी आपसे प्रकरण की सीबीआई जांच कराने की सिफारिश भी करती है। इस अवसर पर एस पी सिसोदिया,अभिषेक सीकरी संगठन अध्य्क्ष  जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सचिन तेवतिया मोदीनगर विधानसभा प्रत्याशी हरेंद्र शर्मा युवा अध्य्क्ष ललित चोधरी महिला अध्य्क्ष कल्पना वर्मा,शैलेश कुमार,दिलशाद अहमद,जतिंन शर्मा, संजय उपाध्याय बाबा चौधरी वरिष्ठ महिला नेत्री पुष्पा चौहान ,हरमीत कौर,देवानन्द वर्मा,दीपक वर्मा,मुकेश प्रजापति, वीणा मुल्तानी,कुलदीप शर्मा,अरविंद मेहता,आकाश चन्देल,बाबूराम बागड़ी,अशोक तोमर,,रितिक शर्मा,सोनू सूद,किशोर कुमार जाटव,मनोज कुमार,राकेश,सतीश कुमार,राजेन्द्र धिंगान आदि थे।


पार्षद पिंटू सिंह की मध्यस्थता व मेहनत लाईं रंग



उप संपादक समीक्षा न्यूज दीपेंद्र सिंह राजपूत 

गाजियाबाद। नगर निगम पार्षद वार्ड नंबर 35 पार्षद पिंटू सिंह के अथक प्रयास व धैर्य व मध्यस्थता से सुलझा यूनिवन सोसायटी का मामला यूनिवन सोसायटी मे काफी दिनो से थर्ड पार्टी का मामला चल रहा था यूनिवन सोसायटी निवासियो से , परंतु पार्षद पिंटू सिंह की कोशिश रंग लाई और मामले को सुलझा लिया गया, इसके लिए स्थानीय पार्षद ने काफी दिनो सें कडी मशक्कत की जब जाकर कामयाबी मिली समन्वय बन पाया , इसको लेकर सभी लोगों ने निगम पार्षद पिंटू सिंह की सराहना की ।।

घर के मुखिया पर पूरे परिवार को संभालने की जिम्मेदारी होती है: अजय गुप्ता



दीपेन्द्र सिंह—उप सम्पादक

समीक्षा न्यूज   

करे-कोई,भरे-कोई यह कहावत सिद्ध हो रही है,उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया माननीय योगी जी के लिए,कुछ असामाजिक तत्व और उनकी नरआत्मक सोच ने,फिर योगी जी के लिए एक समस्या खड़ी कर दी,पर योगी जी का दावा नहीं बख्शा जाएगा कोई भी असामाजिक तत्व


घर के मुखिया पर पूरे परिवार को संभालने की जिम्मेदारी होती है,ऐसे ही प्रदेश के मुखिया माननीय योगी नाथ जी पर पूरे प्रदेश को संभालने की जिम्मेदारी है,पर करता कोई है भरता पड़ता है सरकार को,लखीमपुर खीरी की घटना एक बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण हैं,जिसका पूरा देश,पूरा समाज निंदा करता है,चाहे वह गोरखपुर में वैश्य समाज के एक कुलदीपक के साथ हुआ हो,चाहे मुरादनगर श्मशान घाट पर,सरकार को कानून बनाना चाहिए,जो असामाजिक तत्व कानून व्यवस्था को बिगड़ता है,उसका हर्जाना उससे वसूल किया जाए ना,कि सरकारी खजाने से,गोरखपुर मैं जो भी मनीष गुप्ता के साथ हुआ, बहुत गलत हुआ,पर उस वक्त एक भी विपक्षी दल ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर नहीं की,आज पूरा विपक्ष अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने के लिए लखीमपुर खीरी की तरफ भाग रहा है,योगी जी का दावा है किसी भी मुलजिम को बख्शा नहीं जाएगा,उस पर सख्त कार्यवाही की जाएगी,चाहे वह किसी भी पार्टी का हो,पर आम नागरिक को यह सोचने की जरूरत है,ऐसे लोगों की मानसिकता से प्रशासनिक और शासनिक अधिकारियों की कितनी परेशानियां बढ़ जाती है,इस पर हर देशवासी को मंथन करना पड़ेगा,जय-हिंद अजय गुप्ता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उद्योग व्यापार मंडल एवं समाजसेवी

Monday, 4 October 2021

वीरेन्द्र यादव एडवोकेट के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं का विशाल सम्मेलन आयोजित



धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

गाजियाबाद। शांति फार्म हाउस, नंदग्राम सिहानी के प्रांगण में समाजवादी पार्टी 55, विधानसभा साहिबाबाद के सेक्टर प्रभारियों, बूथ सदस्यों का विशाल सम्मेलन जिला महासचिव जनपद गाजियाबाद वीरेन्द्र यादव एडवोकेट के नेतृत्व में आयोजित किया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता धर्मवीर डबास ने किया। मुख्य अतिथि पूर्व महानगरअध्यक्ष जे0 पी0 कश्यप रहे। आयोजन साहिबाबाद विधानसभा के अध्यक्ष सरदार अवतार सिंह काले ने, संचालन युवा नेता मनोज पंडित ने किया, कार्यक्रम को मोहम्मद अब्बास, विक्रांत पंडित, रामप्यारे यादव, अंशु ठाकुर, विक्की सिंह, राज देवी चौधरी, प्रेमचंद गुप्ता, तफ्सीर आलम ने भी संबोधित किया, बेगम सन्नो, नीरज उपाध्याय, राजेंद्र विश्वकर्मा, अमरीकन सैफी, अजय खरखोदिया, राजेंद्र कश्यप,एस0 एस0 प्रसाद, सतीश सोनी, रामपाल राजौरा, मंचाशीन रहे। महिला उत्थान संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिंदु राय ने समाजवादी पार्टी के लिए गीत प्रस्तुत किया। सपा कार्यकर्ताओं में इतना जोश था कि पूरे पंडाल में पैर रखने की जगह नहीं थी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वीरेन्द्र यादव एडवोकेट ने कहा कि नन्द ग्राम, सिहानी, राज नगर एक्सटेंशन में 125 बूथ है, हम सभी समाजवादी भारी तादाद मैं यहां मौजूद हैं, आज ही हम यहां से संकल्प लेकर जाएं कि हम हर घर-घर जाकर समाजवादी पार्टी की नीतियों, सिद्धांतों तथा माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव द्वारा उनके मुख्यमंत्रितत्व काल में उत्तर प्रदेश में किए गए अभूतपूर्व विकास कार्यों को बताने का कार्य करेंगे है, जनता श्री अखिलेश यादव जी के नेतृत्व में उत्तर-प्रदेश में सरकार बनाना चाहती है, हमें भगीरथ प्रयास कर सरकार बनवानी है, आज यहा महंगाई आसमान छू रही है ,आवश्यक वस्तुएं आम जनता की पकड़ से बाहर हो गई है, बेरोजगारी बेकारी का आलम है, सवाल शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार पर होना चाहिए, बात जाति, धर्म, मंदिर, मस्जिद, मुसलमान और पाकिस्तान की करके जनता को भरमाया जा रहा है, इस सरकार में देश का हर वर्ग किसान, मजदूर, छात्र, नौजवान, व्यापारी, कर्मचारी, रेहड़ी, पटरी, तह बाजारी, खोमचे वाले सभी बदहाल हैं, सरकार, उत्सव महोत्सव मना रही है, सैकड़ों किसान की जान 10 महीने के किसान आंदोलन में चली गई, संवेदनहीन सरकार ने किसान के पक्ष में एक शब्द भी नहीं कहा। नोटबंदी, जी0 एस0 टी0 की मार से व्यापारी उबरा नहीं था कि वैश्विक महामारी कोरोना ने उसकी कमर तोड़ दी, लाखों लोग दवाई, बेड, वेंटीलेटर, ऑक्सीजन के अभाव में असमय काल के गाल में चले गए, संवेदन शून्य सरकार ने उनका अंतिम संस्कार भी विधिवत नहीं कर पाई, लाशों को पवित्र गंगा, यमुना में लावारिस फेंक दिया गया, इससे ज्यादा शर्मनाक घटना क्या हो सकती है, लोकतंत्र खतरे में है संवैधानिक संस्थाओं को प्रभावित किया जा रहा है, डॉक्टर अंबेडकर के संविधान को यह सरकार कमजोर करने पर लगी है, अब आशा की किरण आपमें निहित है, इस अहंकारी सरकार को हटाने का काम आपके कंधों पर है, हम मिलकर जरूर सफल होंगे तथा उत्तर प्रदेश और केंद्र से इन्हें उखाड़ने का कार्य करेंगे। मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता जे0 पी0 कश्यप ने कहा कि अत्याचार, अनाचार, दंभ अधिक दिन नहीं चलता है, महाभारत में कृष्ण ने पांडवों का साथ दिया और कौरवों के शासन को समाप्त कर दिया, हमें आपको भगवान कृष्ण के बताए मार्ग का अनुसरण करते हुए उत्तर-प्रदेश देश से इस सरकार को अपदस्थ करना है यह आपकी मेहनत, लगन से संभव है। कार्यक्रम के अध्यक्ष पूर्व महानगर अध्यक्ष धर्मवीर डबास ने कहा कि श्री अखिलेश यादव ने हिंडन नदी गाजियाबाद में अपने मुख्यमंत्रित्व काल में 3 पुल का निर्माण करवाया जिससे जन-मानस को जाम से राहत मिली भाजपा साढ़े चार साल में टूटे हुए ऐतिहासिक हिंडन पुल को आज तक नहीं बनवा पाई। इनके विकास की कहानी झूठ,पाखंड से लबालब भरी है। रामदुलार यादव पूर्व राज्य कार्यकारिणी सदस्य समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता बेलगाम हो गए हैं, मठाधीश मुख्यमंत्री जी असफल मुख्यमंत्रियों की कतार को सुशोभित कर रहे हैं, जितनी बलात्कार की घटनाएं इस सरकार में हुई हैं, यह घटना पूरे देश को शर्मसार करने के लिए काफी है। 45 से अधिक साधुओं की हत्या इनकी सरकार में हुई उससे संत समाज आहत है।

कार्यक्रम में संजू शर्मा जिला उपाध्यक्ष महिला सभा , अनीता सिंह साहिबाबाद विधानसभा अध्यक्ष,बिंदु राय महिला उत्थान संस्था राष्ट्रीय अध्यक्ष, शबाना, शशि कश्यप, जिला उपाध्यक्ष, रेखा आचार्य विधानसभा सचिव साहिबाबाद, शिव यादव, विजेंद्र यादव, मुरलीधर यादव, ऋषिराज रवि चतुर्वेदी, राज पाल यादव, डॉ सुनीता त्रिपाठी, महेन्द्र यादव, देवमन यादव, पदारथ झा, राम मिलन, मो0 अली, राम सिंह, के0 के0 त्रिपाठी, विश्व कर्मा, लीलाधार, उदय राज, मुरलीधर यादव, अवधेश यादव, फुल तिवारी, शीला गिरी, लाडली, आशा कुशवाहा एडवोकेट, वीर सिंह, चंद्रपाल प्रधान, सुरेश गुप्ता, अख्तर खान, रोहित, बॉबी, दिलशाद, जमील भाई, अतुल चौहान,सुरेन्द्र यादव, मुनताज भाई, फूल तिवारी, उपेंद्र यादव सुनीता त्रिपाठी, विनोद वर्मा, रामचंद्र तिवारी, गुड्डू यादव, कन्हैया, कपिल, आसिफ, मदन, सोनू, मंगल, राजू, राजा, रमेश, इंद्रजीत सिंह, कृष्णा नन्द यादव, सुनीत आदि शामिल रहे।





जमीयत उलेमा ए हिन्द के कार्यकर्ताओ ने मौलाना कलीम सिद्दीकी की रिहाई को लेकर लोनी उपजिलाधिकारी शुभांगी शुक्ला को ज्ञापन सौंपा





साजिद खान

जमीयत उलेमा ए हिन्द के कार्यकर्ताओं ने मौलाना कलीम सिद्दीकी की रिहाई को लेकर लोनी उपजिलाधिकारी शुभांगी शुक्ला को ज्ञापन सौंपा जमीयत उलेमा ए हिन्द के जनरल सेकेट्री मौलाना फैज़ुद्दीन आरिफ ने लोनी उपजिलाधिकारी को बताया की मौलाना कलीमुद्दीन सिद्दीकी साहब न केवल मुस्लिम समुदाय के लोगो के बीच खास पहचान रखते है बल्कि अन्य समुदाय के लोगो के मध्य भी काफ़ी खास लोकप्रिय है समाज का हर वर्ग के लोगों के मध्य मौलाना साहब को आपसी भाईचारे को क़याम करने व इस्लामिक शिक्षा ज्ञान रखने उसके लिए रात दिन बिना किसी लालच के कार्य करने के लिए जाने जाते है मौलाना साहब ने जहाँ एक और इस्लाम की शिक्षा को आपसी भाईचारे एवं मोहब्त से फैलाने का कार्य किया है वही दूसरी औऱ समाज के हर वर्ग की विभिन्न समस्याओं को भी उजागर कर उनमें सुधार का कार्य किया है  इसलिए मौलाना साहब समाज के हर वर्ग के लिए एक आदर्श है मुस्लिम समुदाय के अलावा भी अन्य सभी समुदाय के लोग भी इस बात के गवाह है कि मौलाना साहब ने अपने पूरे जीवन मे कभी किसी भी समुदाय के खिलाफ न तो तीखी टिप्पणी की और न ही कभी किसी समाजिक बुराई में शामिल रहे मौलाना साहब का पूरा जीवन एक आदर्श व बेदाग जीवन रहा है अगर मौलाना साहब ने भारतीय सविधान के अनुच्छेद 25 ( अंत करण की औऱ धर्म को अबाध रूप से मानने आचरण करने प्रचार करने की स्वंतत्रता के अंतर्गत रहकर अपने इस्लाम धर्म के प्रति आस्था रखते हुए इसके प्रचार प्रसार व सेवार्थ भाव से का काम किया है तो मौलाना साहब ने कोई अनैतिक कार्य नही किया बल्कि भारतीय सविधान द्वारा अपने अधिकारों का ही उपयोग किया है जिसके लिए उन्हें मुस्लिम होने के कारण अथवा प्रचार प्रसार करने से रोका जाना साफ़ साफ़ भारतीय सविधान के अनुच्छेद 25 का उलंघन करना है व मौलाना साहब के खिलाफ ए-टी- एस द्वारा की गई कार्यवाही गलत है मौलाना साहब के गिरफ्तारी से मुस्लिम ही नही बल्कि अन्य कई समुदाय के लोगों   में भारी रोष है जिसके चलते आज हम सभी कार्यकर्ताओ ने आपको मौलाना साहब की रिहाई के लिए ज्ञापन सौपा है लोनी उपजिलाधिकारी शुभांगी शुक्ला ने सभी बातों को सुनकर ज्ञापन स्वीकार किया और जमीयत उलेमा ए हिन्द के सभी कार्यकर्ताओ को आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द कार्यवाही कर मौलाना साहब को रिहा किया जाएगा।

साभार—साजिद खान

Sunday, 3 October 2021

लोनी पुलिस ने बचाई नाबालिक छात्रा की इज्जत और जान, आरोपी गिरफ्तार



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

लोनी। थाना लोनी बॉर्डर गाजियाबाद में एक छात्रा जिसकी उम्र 8 वर्ष जो कक्षा 4 की छात्रा है पिता का नाम संतोष मौर्य पुत्र सोमारो मौर्य निवासी रामा एनक्लेव राहुल गार्डन द्वारा शिकायत दर्ज कराई गयी जिसमें कहा गया कि उनकी पुत्री शाम के समय नजदीक स्थित सौरभ की दुकान से रबर और पेंसिल खरीदने गई थी रास्ते में रोहित पुत्र सुखबीर उम्र करीब 25 वर्ष निवासी मकान नंबर सी 9 बटा 27 धामा एनक्लेव राहुल गार्डन लोनी बॉर्डर गाजियाबाद जो कि आवारा टाइप का व्यक्ति है पूर्व में दो शादी कर चुका है दोनों पत्नियां छोड़ कर चली गई है आज इसके द्वारा इस बच्ची को जबरन खींच कर रेलवे स्टेशन बहटा के पीछे सब्जी के खेत में ले गया और बच्ची के वस्त्र उतारकर तथा अपने भी वस्त्र उतार कर बलात्कार करने का प्रयास किया तभी मौके पर कुछ लोग आ गए और उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

जिस पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए बच्ची को सकुशल बचाकर तथा अभियुक्त को साथ लेकर थाने आए थाने पर आकर बच्ची के 161 के बयान कराकर मेडिकल कराया जा रहा है तथा अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 887/21 धारा 376 511 आईपीसी वह 7 बटे 8 पोक्सो अधिनियम पंजीकृत किया गया है मौके पर शांति व्यवस्था है आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

कैविनेट मंत्री से मिले अखिल भारतीय क्षत्रिय सेना के पदाधिकारी, राणा प्रताप की प्रतिमा अनावरण को लेकर की चर्चा



समीक्षा न्यूज—संवाददाता

शाहजहांपुर।उत्तराखंड सरकार के मंत्री से अखिल भारतीय क्षत्रिय सेना के उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों ने शिष्टाचार भेट कर महाराणा प्रताप की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम को लेकर की चर्चा।मंत्री ने प्रतिमा स्थापित करने में पूर्ण सहयोग करने का दिया अश्वासन।

रविवार को अखिल भारतीय क्षत्रिय सेना पंजीकृत संगठन के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव सिंह राणा व युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप रघुवंशी के निर्देशन में अखिल भारतीय क्षत्रिय सेना उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश की संयुक्त टीम ने संगठन के राष्ट्रीय प्रभारी योगेंद्र सिंह की अगुवाई में उत्तराखंड सरकार में कैविनेट मंत्री गणेश जोशी से शिष्टाचार भेट कर उनके शानदार कार्यकाल को लेकर शुभकामनाएं ज्ञापित की।इस दौरान राष्ट्रीय प्रभारी योगेंद्र सिंह ने आगामी दिसम्बर में सहारनपुर के गनेशपुर गांव में होने बाले महाराणा प्रताप की प्रतिमा आवरण कार्यक्रम की कैविनेट मंत्री के साथ विस्तृत चर्चा की।जिस पर कैविनेट मंत्री गणेश जोशी ने संगठन टीम को प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में उपस्थित रहने के साथ ही क्षत्रिय शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापित करने में पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया।साथ ही देहरादून के राजपुर में भी राणाप्रताप की प्रतिमा लगवाने की बात कही।इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता उत्तराखंड नवनीत राणा,प्रदेश सचिव अंकित राणा,जिलाध्यक्ष सहारनपुर रविन्द्र राणा व जिलाध्यक्ष फतेहपुर रिशू सिंह मौजूद रहे।

वैश्य जनप्रतिनिधियों के साथ चाय पर चर्चा का कार्यक्रम आयोजित




धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। आई०ए०एम०आर कालेज दुहाई पर वैश्य परिवार गाजियाबाद संस्था द्बारा महाराजा अग्रसेन जी की जयंती से पूर्व व महात्मा गांधी जी की जयंती पर वैश्य जनप्रतिनिधियों के साथ चाय पर चर्चा का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सांसद राज्यसभा अनिल अग्रवाल,विधायक दिनेश गोयल व रेलवे बोर्ड के सदस्य उज्जवल गर्ग , जनप्रतिनिधि के रुप मे शामिल रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता संजय बंसल कालेज चेयरमैन  ने की कार्यक्रम का संचालन मनमोहन मितल  ने किया कार्यक्रम को सफल बनाने व सभी अतिथियो का स्वागत  बी० एन० अग्रवाल , महेश हापुड़ बाले , मनीष गोयल , अमरीश गोयल , वीपिन अग्रवाल व प्रेम प्रकाश चीनी ने किया इस अवसर पर सैंकड़ों वैश्य परिवार गाजियाबाद से उपस्थित थे।

मूर्धन्य आर्य संन्यासी स्वामी चन्द्रवेश जी की प्रेरणा सभा गाजियाबाद में आयोजित की गई



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

यज्ञ व व्याकरण के सूर्य थे स्वामी चन्द्रवेश जी -स्वामी आर्यवेश

गाजियाबाद। शम्भू दयाल वैदिक संन्यास आश्रम,गाजियाबाद के प्रधान,स्वामी इन्द्रवेश विद्यापीठ टिटौली के मुख्य आचार्य, गुरुकुल कालवा के संस्थापक स्वामी चन्द्रवेश जी की स्मृति में प्रेरणा सभा गाजियाबाद संन्यास आश्रम में आयोजित की।स्वामी आर्यवेश  ने कार्य्रकम की अध्यक्षता की। 

सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रधान स्वामी आर्यवेश ने कहा कि स्वामी चंद्रवेश जी व्याकरण के सूर्य थे।वह महर्षि दयानंद के अनन्य भक्त व संघर्ष शील व्यक्तित्व के धनी रहे।आज ऐसा लग रहा है जैसे व्याकरण का सूर्य अस्त हो गया है। स्वामी जी के नाम से राष्ट्र स्तर का सम्मान हर वर्ष करने की घोषणा भी की गई।

वैदिक विद्वान आचार्य जयेंद्र ने कहा कि स्वामी चंद्रवेश जी आर्य समाज की शान थे।सतीप्रथा के खिलाफ आंदोलन तथा नशाखोरी के विरुद्ध जन जागरण में हमेशा नेतृत्व वर्ग के साथ रहे।

आश्रम के आचार्य सत्यपति ने कहा कि गाजियाबाद संन्यास आश्रम आर्य समाज के सन्यासियों व विद्वानों के लिए सदैव समर्पित रहेगा।जो आदेश होगा हम आगे बढ़ कर इसका पालन करेंगे।

आश्रम के सदस्य सत्यकेतु सिंह ने कहा कि स्वामी चन्द्रवेश जी वेदों के प्रकांड विद्वान थे।वे बड़े बड़े यज्ञों के ब्रह्मा पद को सुशोभित करते थे।उनके जाने से आर्य समाज की अपार क्षति हुई है।स्वामी जी अत्यंत सरल स्वभाव के व्यक्ति रहे जिसको मिलते थे अपना बना लेते थे ।

युवा सन्यासी स्वामी आदित्यवेश ने कहा कि हम स्वामी चन्द्रवेश के अधूरे कार्यों को पूरा करेंगे। 

आर्य केन्द्रीय सभा के प्रधान सत्यवीर चौधरी ने कहा कि ऐसे साधु विरले होते हैं। उनके कार्य ही उनकी पहचान हैं। कार्यक्रम का आरंभ यज्ञ से हुआ जिसके ब्रह्मा डा जयेंद्र आचार्य रहे।

सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा नई दिल्ली के कोषाध्यक्ष माया प्रकाश त्यागी जी ने कहा कि ऐसे विद्वान व तपस्वी कभी कभी जन्म लेते हैं।

इस अवसर पर आर्य समाज के गणमान्य लोगों डा प्रतिभा सिंघल ने कहा कि स्वामी जी का चरित्र बहुत ऊंचा था,इसके अतिरिक्त प्रेम पाल शास्त्री,पूर्व शिक्षा मंत्री बालेश्वर त्यागी,महापौर आशा शर्मा,डा जयेंद्र आचार्य,वेद व्यास,प्रेम देव,जितेंद्र आर्य, उदयवीर एवं प्रवीण आर्य ने श्रद्धासुमन अर्पित किए।

वीरेन्द्र यादव एडवोकेट के नेतृत्व में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी का जन्मदिन समारोह आयोजित

 




धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

साहिबाबाद। ज्ञानपीठ केंद्र 1 स्वरूप पार्क जी0 टी0 रोड साहिबाबाद के प्रांगण में समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव वीरेन्द्र यादव एडवोकेट के नेतृत्व में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी का जन्मदिन समारोह आयोजित किया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती अनीता सिंह अध्यक्ष साहिबाबाद महिला सभा ने आयोजन, इंजीनियर धीरेंद्र यादव, संचालन शिक्षाविद मुकेश शर्मा ने किया, महिला उत्थान संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिंदु राय, रहमत जी प्रभारी गांधी विचार मंच उत्तर प्रदेश पत्रकार रहमुद्दीन, ज्योतिषाचार्य विनोद त्रिपाठी ने देश प्रेम से ओतप्रोत गीत सुना सभी को आत्म विभोर कर दिया, सैकड़ों साथियों ने महात्मा गांधी जी तथा लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें स्मरण किया| कार्यक्रम को रामप्यारे यादव, योगेंद्र शर्मा, अंशु ठाकुर, सरदार अवतार सिंह काले ने भी संबोधित किया| समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राम दुलार यादव मुख्य वक्ता ने भी विचार व्यक्त किया| कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव वीरेन्द्र यादव एडवोकेट ने कहा कि महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी के व्यक्तित्व और कृतित्व से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए तथा उनके द्वारा देश समाज, व्यक्ति के सर्वांगीण विकास में किए गए कार्यों को जन-जन में पहुंचाना चाहिए आज देश राजनीतिक, आर्थिक संकट में है, 12 करोड़ से अधिक लोग वैश्विक महामारी कोरोना में बेरोजगार हो गए, हम लगातार मांग कर रहे हैं कि जब तक जरूरतमंद लोग के खाते में सीधा 15000 रुपये नहीं डाला जाएगा बाजार में तरलता नहीं आएगी ना इन महापुरुषों का सपना साकार होगा| आज हम आजादी के 74 साल बाद भी महात्मा गांधी जी, लाल बहादुर शास्त्री के सपनों का भारत नहीं बना पाए, उनका मानना था कि सत्य अहिंसा, नैतिक आचरण वह कुंजी है जिससे मानवता का विकास संभव है, उनका सपना था कि जब भारत आजाद होगा और अपनी सरकार होगी, तो समाज के अंतिम व्यक्ति को समान अवसर और न्याय मिलेगा, उसके जीवन में प्रकाश की किरण फैलेगी, लेकिन आज भीषण असमानता है, सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक, सांस्कृतिक और शैक्षणिक असमानता का पूरा देश शिकार है, 90 करोड़ पर न पूरी रोटी है, न कपड़ा, मकान तो उनके लिए दिवा स्वपन है, आज राजनीतिक चाटुकारिता हावी है, निजी स्वार्थ के लोग नैतिक कर्तव्यों को भूल रहे हैं, महिलाओं, बच्चों के साथ अन्याय अत्याचार हो रहा है, व्यवस्थापिका, कार्यपालिका पर निर्भर हो गई है, इस कारण आम जन न्याय से वंचित हो रहा है, उत्तर प्रदेश भी इन उपरोक्त कमजोरियों का शिकार है, गांधी जी, लाल बहादुर शास्त्री जी के विचार आज और भी महत्वपूर्ण हैं, जब विश्व में अशांति और भय का वातावरण है, यदि हम गांधी जी के सपनों का भारत बनाना चाहते हैं, तो हमें सद्भाव भाई-चारा, प्रेम सहयोग की भावना समाज में पैदा करनी होगी| जाति धर्म से ऊपर उठकर अच्छे ईमानदार लोगों के मार्गदर्शन में काम करना होगा, तभी हम देश समाज व्यक्ति के कल्याण का रास्ता निकाल सकते हैं इन दोनों महापुरुषों ने कठिन परिस्थितियों में देश का मार्गदर्शन किया हम नमन करते हैं, वंदन करते हैं| कार्यक्रम में शामिल रहे तथा श्रद्धा सुमन अर्पित किया| नीरज चौहान, शहाबुद्दीन, अमरपाल, डी0 के0 सिंह, ओम प्रकाश, अमृतलाल चौरसिया, मीना ठाकुर, श्री राम सिंह यादव, रामप्यारे यादव, ब्रह्म पाल, मनीराम यादव, देवमणि यादव, धर्मेंद्र यादव, बबलू यादव, कविता, अशोक, हरेंद्र यादव, विक्की, अनीता सिंह, लक्ष्मी यादव, वीरेंद्र गोस्वामी, संजू शर्मा, अनिता, कल्पना, सुरेंद्र यादव, राजेंद्र प्रसाद, अखिलेश शुक्ला, उपेंद्र यादव, दयाल शर्मा, रघुवीर, हरीश ठाकुर, राजपाल यादव, केदार सिंह, प्रेम चंद पटेल, सुरेश भारद्वाज, राजीव गर्ग, हरिशंकर यादव, हरी किशन यादव, अखिलेश आदि|

स्वर्गीय तिलक राज शर्मा का साहित्य प्रेम अद्भुत रहा है: रामदुलार यादव



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। रामदुलार यादव समाजसेवक गाजियाबाद ने कहा कि 11/81 निवासी श्रद्धेय स्वर्गीय तिलक राज शर्मा रेलवे में कार्यरत रहे, वह मेरे बहुत ही नजदीकी रहे, उनका साहित्य प्रेम अद्भुत रहा है, उन्होंने अपने जीवन काल में विज्ञान, साहित्य, पाश्चात्य विचारको, भारतीय मनीषियों, विद्वानों कवियों लेखकों द्वारा लिखित पुस्तकों का संग्रह किया हुआ था। उपन्यास, कहानी, कविता, राजनीति शास्त्र, इतिहास, दर्शनशास्त्र से अंग्रेजी, हिंदी, उर्दू के उदभट विद्वानों की 210 पुस्तकें उनके परिवार ने लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट को सप्रेम भेंट करते हुए कहा कि आदरणीय तिलक राज शर्मा जी के मन में यह भाव रहा कि इन पुस्तकों को वहां पर भेट किया जाए जहां छात्र, छात्राएं तथा प्रबुद्ध जन इसे पढ़कर ज्ञान अर्जित कर समाज में प्रेरणा दे। उनके विचार के अनुरूप आज उनके द्वारा संग्रहित पुस्तक नेता श्री सुभाष चंद्र पुस्तकालय, नि :शुल्क वाचनालय खोड़ा मकनपुर गाजियाबाद महामना मदन मोहन मालवीय नि :शुल्क पुस्तकालय 5/65 वैशाली सेक्टर संत कबीर पुस्तकालय नि:शुल्क रेलवे रोड साहिबाबाद, डॉ0 ए0 पी0 जे0 अब्दुल कलाम नि:शुल्क पुस्तकालय में लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट द्वारा प्रेषित की गई, है छात्रों ने मुझे बताया कि सारी ही पुस्तके उच्च कोटि की है तथा महान मनीषियों और विद्वानों द्वारा लिखी गई है, संस्था ने स्वर्गीय तिलक राज शर्मा जी के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए उनके परिवार के प्रति आभार व्यक्त करती है कि उन्होंने पुस्तक भेंट कर सराहनीय और प्रेरणादायक कार्य किया है, सप्रेम भेंट करने वाले प्रमुख रहे संजीव शर्मा, नीतू शर्मा, मानव शर्मा, विशाखा शर्मा, मानवी शर्मा, केशव मित्तल, मनी मित्तल, वाणी मित्तल के प्रति आभार व्यक्त किया है। आभार व्यक्त करने वाले प्रमुख रहे लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट के संस्थापक /अध्यक्ष राम दुलार यादव, समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव वीरेन्द्र यादव एडवोकेट, धीरेंद्र यादव, महिला उत्थान संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिंदु राय, विभूति नारायण उपाध्याय, चक्रधारी दुबे, विजय भाटी, राजू यादव, फौजू उद्दीन, सुभाष यादव, सुनील, सुधा, आदि।

सुनील कुमार शर्मा विधायक ने किया सड़क निर्माण के कार्य का शुभारंभ




दीपेन्द्र सिंह—उप सम्पादक

समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। सुनील कुमार शर्मा विधायक साहिबाबाद द्वारा वार्ड 44 संजय कॉलोनी में जीटी रोड से लेकर राधा कृष्ण मंदिर के कोने तक काली सड़क निर्माण के कार्य का शुभारंभ किया

सुनील कुमार शर्मा विधायक साहिबाबाद ने कहा कि जितने विकास कार्य भारतीय जनता पार्टी की सरकार में उत्तर प्रदेश में हुई है उतने विकास कार्य पिछली सरकारों में कभी नहीं हुए साहिबाबाद आज जाम मुक्त 2017 के बाद हमारी सरकार ने साहिबाबाद में 2000 किलोमीटर से अधिक सड़कों का निर्माण एवं गड्ढा मुक्त की साहिबाबाद देश की पहली विधानसभा है जहां एयरपोर्ट मेट्रो और अब रैपिड रेल का भी काम 50% से भी अधिक पूर्ण हो चुका है हमारी सरकार ने पांच नए फ्लाईओवर एवं तीन नए अंडरपास का निर्माण कराया मैं यह कह सकता हूं कि माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में आज बदमाश या तो परदेस छोड़कर भाग रहे हैं या ऊपर जा चुके हैं कानून व्यवस्था के लिए हादसे साहिबाबाद में हमने 3 नए थानों का निर्माण कराया। 

इस मौके पर हरीश चंद शर्मा कार्यालय प्रभारी, नीरज वर्मा मंडल अध्यक्ष, अशोक कैलाश सोलंकी, रूबी मलिक, प्रमोद सिंघल,राजू भटनागर राकेश नितिन अर्थला मोनू वाल्मीकि मनोज पाल दीपक मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा मंडल अर्थला दीपक राघव प्रदीप राम सिंह बचन सिंह छोटेलाल पंडित जी विजयपाल अरविंद शर्मा सौदान सिंह राजू भटनागर ऋषि पाल फौजी भगत जी बब्बल, बिजेंदर बालकिशन गुप्ता विजयपाल आतिश शर्मा, चंद्रपाल डबास आदि मौजूद रहे।

राजेश सिंह उर्फ़ मुन्ना सिंह का जन्मदिन पार्षद सरदार सिंह भाटी के कार्यालय पर मनाया



दीपेन्द्र सिंह—उप सम्पादक

समीक्षा न्यूज   

गाजियाबाद। भाजपा वरिष्ठ कार्यकर्ता, समाजसेवी, राजेश सिंह उर्फ़ (मुन्ना सिंह )का जन्मदिन पार्षद सरदार सिंह भाटी जी के कार्यालय मे केक काटकर बड़े हर्षोल्लास से बनाया गया.

पश्चिमी युवा मोर्चा कार्यकारिणी सदस्य रवि भाटी जी ने जन्मदिन की शुभकामनायें देते हुए राजेश जी के उत्तम स्वास्थ्य एवं मंगलमय की शुभकामनायें दीं.

इस अवसर पर पार्षद सरदार सिंह भाटी, वरिष्ठ भाजपा नेता कालीचरण, रवि भाटी, कैलाश यादव, दीपक ठाकुर, सोमनाथ चौहान, मोनू ठाकुर, सुदीप शर्मा, स्वास्तिक, कियांश भाटी, दीपक दिवाकर, साहिल कपूर आदि समस्त कार्यकर्त्ताओ ने शुभकामनायें एवम बधाई दी।

आम आदमी पार्टी का युवा प्रकोष्ठ संगठन का आधार स्तम्भ : फैसल वारसी





धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

प्रदेश अध्यक्ष (युवा प्रकोष्ठ) फैसल वारसी के गाजियाबाद आगमन पर ललित चौधरी ने अपनी नवगठित कार्यकारिणी के साथ किया भव्य स्वागत 

गाजियाबाद : आम आदमी पार्टी युवा प्रकोष्ठ के एक कार्यक्रम का आयोजन करहेड़ा स्थित हरनन्दी फिल्म सिटी मे जिलाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ ललित चौधरी के नेतृत्व में किया गया। इस कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी (युवा प्रकोष्ठ) के प्रदेश अध्यक्ष फैसल वारसी मुख्य अतिथि एवं प्रदेश सचिव मीनाक्षी श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष चेतन त्यागी, मोदीनगर के विधानसभा प्रत्याशी हरेन्द्र शर्मा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

युवा प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं ने सभी सम्मानित अतिथियों का फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया।

वक्ताओं के रूप में मोदीनगर प्रत्याशी हरेंद्र शर्मा ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ ललित चौधरी को शुभकामनाएं देते हुए युवा इकाई को आम आदमी पार्टी का एक अभिन्न अंग बताया। जिला अध्यक्ष चेतन त्यागी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यूथ विंग के जिला अध्यक्ष ललित चौधरी के नेतृत्व में गाजियाबाद में आम आदमी पार्टी को एक नई दिशा मिलेगी उन्होंने ललित चौधरी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे अपने नेतृत्व में युवा इकाई को मजबूत करने का कार्य करें और युवाओं को एकजुट करें।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फैसल वारसी ने कार्यक्रम के आयोजक एवं नवनियुक्त जिला अध्यक्ष ललित चौधरी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि युवा प्रकोष्ठ आम आदमी पार्टी का एक अभिन्न अंग है और यह अभिन्न अंग हमेशा पार्टी का एक मजबूत आधार सतंभ बनकर कार्य करता है। उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में यूथ विंग बड़ी मजबूती के साथ कार्य कर रहा है और हमें उम्मीद है कि ललित चौधरी के नेतृत्व में गाजियाबाद यूथ विंग मजबूत होगी। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता गाजियाबाद के जिला अध्यक्ष चेतन त्यागी ने की एवं मंच संचालन वरिष्ठ उपाध्यक्ष सचिन तेवतिया ने किया।

अन्त में जिला कार्यकारिणी का विस्तार करते हुये कई युवा साथियों को प्रदेश अध्यक्ष फैसल वारसी के द्वारा फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया।

इस मौके पर युवा प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव प्रियंका गगन,जिला संगठन संयोजक अभिषेक सीकरी, किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव सुशील निर्वाण, जिलामीडिया प्रभारी प्रवक्ता,अधिवक्ता मनोज त्यागी, ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष गुडडू यादव, प्रदेश सचिव यूथ तरून तंवर, अजय, दिलशाद अहमद, देवानंद वर्मा गाजियाबाद विधानसभा अध्यक्ष,सतीश चन्द्र गहलोत महासचीव गाजियाबाद विधानसभा,राकेश सचिव गाजियाबाद विधानसभा ओम प्रकाश सागर सचिव गाजियाबाद विधानसभा,मनोज कुमार उपाध्यक्ष गाजियाबाद विधानसभाकुलदीप शर्मा, अविनाश कुमार, अनमोल पाल, गिरीश कुमार, प्रशांत कुमार दीप, एडवोकेट तकदीर सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रसम द्वारा लाल बहादुर शास्त्री व मोहनदास करमचंद गांधी के जन्म दिवस के अवसर पर वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री व मोहनदास करमचंद गांधी के जन्म दिवस के अवसर पर रसम द्वारा राज पब्लिक स्कूल घूकना गजप्रस्थ में वाद विवाद प्रतियोगिता के आयोजन में बच्चों को दोनों महापुरुषों के बारे में जानकारी दी गई

कार्यक्रम का शुभारंभ दोनों महापुरुषों के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि माल्यार्पण द्वारा किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ के महानगर सह संयोजक पंडित अशोक भारतीय पधारे उन्होंने बोलते हुए कहा कि लाल बहादुर शास्त्री जैसे वास्तविक बहादुर व कर्मठ नेता जो अपनी सादगी ईमानदारी और कर्तव्य निष्ठा के लिए सदैव याद किए जाते रहेंगे उन्होंने जिस प्रकार सभी देशवासियों सहित सेना का मनोबल बढ़ाया भारत-पाकिस्तान के 1965 के युद्ध में और उसके परिणाम स्वरूप भारतीय सेना ने लाहौर के निकट जाकर राष्ट्रध्वज फहराया कार्यक्रम का संचालन करते हुए संदीप त्यागी रसम ने आगंतुक अतिथि गण का गाजियाबाद नाम परिवर्तन अभियान को समर्थन देने व हर स्तर पर सहयोगी बनने के लिए आभार व्यक्त किया आयोजन को व्यवस्थित करने में वीरेंद्र कंडेरे ने सहयोग किया भाजपा नेता महानगर मीडिया संयोजक प्रदीप चौधरी ने कहा कि हम रसम के हर अभिक्यान के साथ है  किसी भी व्यक्ति या व्यक्तित्व के निर्णयों का आकलन सही और गलत के रूप में इतिहासकार करते हैं आज मोहनदास करमचंद गांधी जी का जन्मदिन है इस अवसर पर उनको भावपूर्ण नमन करते हुए गांधी जी को क्यों मारा गया इस पर समाज में आज तक चर्चा नहीं हो रही है आखिर नाथूराम गोडसे की और गांधीजी की कोई व्यक्तिगत दुश्मनी थी क्या हम किसी हत्या को जायज नहीं कह रहे लेकिन कारण का निवारण हो गया क्या जब तक इस पर स्वस्थ मन से सार्थक चर्चा नहीं होगी तब तक समाज कहीं अंधेरे में यूं ही भटकता रहेगा और इतिहास में आई परिस्थितियां फिर से अगली पीढ़ियों के सामने विकराल रूप में खड़ी होंगी अगली पीढ़ियों को उन विकराल परिस्थितियों से बचाने के लिए स्वस्थ और सार्थक चर्चाएं एक ढाल का काम करती हैं एक रक्षक का काम करती हैं इनका सदुपयोग किया जाना चाहिए घूकना व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमित चौधरी ने रसम के नाम परिवर्तन अभियान का समर्थन करते हुए कहा कि घूकना व्यापार मंडल अपनी सभी 950 दुकानों पर 10  अक्टूबर दिन रविवार को गजप्रस्थ लिखेगा इस अवसर पर बच्चों ने भाव विभोर करते हुए कविता पाठ गए भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया