Wednesday, 13 October 2021

प्रवासी विकास मंच के अध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बनाया पंडित ललित शर्मा का जन्मदिन




धनसिंह—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। प्रवासी विकास मंच के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने संगठन के अध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव के नेतृत्व में युवा नेता पंडित ललित शर्मा जी के जन्म दिवस के मौके पर उनके आवास पर पहुंचकर संगठन के आदर्श स्वामी विवेकानंद जी का चित्र भेंट कर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी, इस मौके पर संगठन के अध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव ने समस्त टीम की तरफ से शुभकामनाएं देते हुए कहा : जिस प्रकार आप लोनी की जनता की सेवा में सदैव तत्पर रहते हैं, लोनी की जनता की समस्या आपको फोन के माध्यम से भी प्राप्त हो जाए तो आप उस समस्या को अपनी समस्या समझते हुए उस परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहते हैं एवं लोनी की जन समस्याओं को लेकर चिंतित रहते हुए लोनी के चौमुखी विकास की दिशा में सदैव कार्य करते रहते हैं, आज आपके जन्मदिवस पर जो सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता आपके आवास पर उपस्थित हुए हैं इस आशा के साथ कि लोनी के चौमुखी विकास को आप एक जनप्रतिनिधि के रूप में करवाते हुए लोनी के देख तो ले जनता का नेतृत्व करने का कार्य करें इस मौके पर उपस्थित प्रवासी विकास मंच के अध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंडित आलोक उपाध्याय, नगर मंत्री दिलीप कुमार, नगर प्रचार प्रमुख अंकित शर्मा, अमित गुप्ता, वार्ड अध्यक्ष अनिल कुमार, ललित बलोदी, अनुज, बबलू झा, विरेंद्र कुमार, गौरव, रवि श्रीवास्तव, सौरभ, राकेश चौहान, नितेश ठाकुर, आकाश राजपूत आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

ख़बर हो रही है—ग़ज़ल




ख़ूब इधर की उधर हो रही है,

सुबह, शाम, दोपहर हो रही है।


जो खुद से ही बेख़बर रहा है, 

उसकी सबको ख़बर हो रही है।


ये जो चेहरा है उतरा-उतरा,

किसी की तो नज़र हो रही है।


वे ही मंहगाई को रोना हैं रोते,

जिनकी अच्छी गुज़र हो रही है।


चुनावी मौसम में वोटर खुश हैं, 

 इन दिनों तो क़दर हो रही है।


'सुदामा' मुख़ालिफ़ परेशां बहुत हैं,

उनकी साजिश बेअसर हो रही है।


-----------------------------------------

सुदामा पाल

(पत्रकार/कवि/लेखक)

ग़ाज़ियाबाद

संपर्क दूरभाष- 09457331400

प्रस्तुत: समीक्षा न्यूज  

पप्पू पहलवान ने चलाया स्वच्छता अभियान




धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा व महानगर महामंत्री पप्पु पहलवान के नेतृत्व मे महात्मा गांधी के स्वच्छ और स्वास्थ्यवर्धक वातावरण वाले भारत के निर्माण के सपने को साकार करने के लिए निवासियो को प्रेरित करने के माध्यम से राधा कृष्णा पार्क, सूर्या पार्क राधा कृष्णा मार्ग के पीछे की सर्विस लाइन सोसाइटी मे सफाई अभियान चलाया गया जिसमे स्वछता अभियान सह संयोजक प्रेम त्यागी राधा कृष्णा पार्क महासचिव देवेन्द्र चौहान आर के गुप्ता शिव शर्मा राकेश तोमर भूषण लाल आरपी सिंह आदित्य सिंह राज जैन सुमन सती ममता झा निशा चौहान  प्रतीक माथुर आदि कार्यकर्त्ता निवासी उपस्थित रहे। 

"अंबे के नौ रूप, दस दोहे"



दिन पहला अर्पित करें, शैल सुता के नाम।

मिल जाये उनकी कृपा, बन जायें सब काम।।1

ब्रह्मचारिणी मातु अब, रखिये सिर पर हाथ।

तप के बल था पा लिया, महादेव का साथ।।2

मातु चंद्रघंटा करें, सुखमय सर्व समाज।

माता सब विपदा धरें, सकल विश्व की आज।।3

कूष्मांडा माँ का सदा, भक्त करें गुणगान।

दिनकर के सम कांति हँस, करती हैं कल्याण।।4

पूजें करद्वय जोड़ के, स्कंद मातु को लोग।

नौ दिन तक जप तप करें, नित्य लगायें भोग।।5

छठवाँ दिन कात्यायनी, बृजमण्डल की शान।

अधिष्टात्रि सम्मुख नमन, भक्त करें गुणगान।।6

कालरात्रि ममता भरीं, सबके लें दिल जीत।

ज्वालामय हर स्वाँस है, करें असुर भयभीत।।7

माता गौरी की कृपा, पा जाते यदि भक्त।

आत्मशक्ति बढ़ती सदा, होते सभी सशक्त।।8

मातु सिद्धिदात्री सदा, रखतीं सबका ध्यान।

आराधन जो भी करे, बढ़ता उसका मान।।9

नौ दिन के नवरात्र में, जो भी करते भक्ति।

माता के नौ रूप तब, भरते उनमें शक्ति।।10


कर्नल प्रवीण त्रिपाठी, नोएडा/उन्नाव, 14 अक्टूबर 2021


प्रस्तुति—समीक्षा न्यूज

ममता की छांव सेवा ट्रस्ट द्वारा अष्टमी पर सभी की सुख शांति के लिए किया हवन कर कन्या पूजन



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। संत रविदास कालोनी,पुराना विजय नगर में कमजोर वर्ग के परिवारों के लिए  "ममता की छांव सेवा ट्रस्ट" द्वारा कक्षा नर्सरी से कक्षा पांच तक संचालित "इन्दू शिशु विद्या सदन" में  अष्टमी के अवसर पर सभी की सुख शांति के लिए हवन किया गया तथा उसके पश्चात लगभग 80 बच्चों को ट्रस्ट के पदाधिकारी, सदस्यों व स्कूल स्टाफ द्वारा कन्या पूजन कर बच्चों को लंच बॉक्स, केले,पेठा, बिस्कुट और फ्रूटी वितरित की गई।हवन व कन्या पूजन में राज कुमार आर्य,बी डी सागर, सुशीला सागर,एम एल त्रिपाठी, मंजू त्रिपाठी, सुशील शर्मा, अर्चना शर्मा, स्वरूप नारायण,आमोद कपूर,नीतान्या अरोडा, स्कूल की प्रिंसिपल सीमा शर्मा व शिक्षक-शिक्षिकाएं राजेश, बबीता, मंजू मल्होत्रा, गीता व शिवानी विशेष रूप से उपस्थित थे। आयोजन के बाद स्कूल में रविवार तक अवकाश की घोषणा की गयी।

विदित हो इस स्कूल में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को शिक्षा दी जाती है। बच्चों के अभिभावकों से केवल फीस ही ली जाती है। जो परिवार बिल्कुल सक्षम नहीं होते उनके बच्चों को पुस्तकें, मौसम के अनुसार ड्रेस व बस्ता  ट्रस्ट उपलब्ध कराता है। विशेष मामलों में ऐसे बच्चों की फीस की जिम्मेदारी भी ट्रस्ट के सदस्य वहन करते हैं।

दुर्गा अष्टमी पर सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था (भारत) ने नवजात बच्चियों को बेबी किट देकर किया स्वागत



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। दुर्गा अष्टमी पर सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था (भारत) द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिसरख पर जन्मी नवजात बच्चियों को बेबी किट देकर उनका स्वागत किया गया। इस अवसर पर संस्था के संस्थापक डा.राहुल वर्मा ने कहा कि नवरात्र के दौरान पूरे देश में आदि शक्ति की उपासना की जाती है जिसमें अष्टमी के दिन कन्या पूजन किया जाता है क्योंकि कन्याओं को धरती पर साक्षात मां दुर्गा का स्वरूप कहा गया है। बेटी बचाओ अभियान के तहत कन्या जन्मोत्सव को लेकर हमारी संस्था समय समय पर नवजात बच्चियों को प्रोत्साहन किट देकर उनका स्वागत करती रही है। वहीं स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी सचिन्द्र मिश्र ने कहा कि बेटियां बोझ नहीं है वो उम्मीद है आने वाले कल की । वो उम्मीद है राष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य की

लोगों को अपनी सोच में बदलाव लाने की आवश्यकता है आज बेटियां हर क्षेत्र में सफलता का परचम लहरा रही है। इस दौरान स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी सुनीता यादव, अनिल भाटी, अरविंद चौधरी, डा संजीव शर्मा और बबीता भाटी आदि लोग उपस्थित रहे।

विश्व का चौथा स्तंभ मीडिया आप सभी मीडिया प्रहरी: दिनेश गोयल



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय, प्रदेश, क्षेत्र, जिला व महानगर पदाधिकारी सूची में अंतिम पायदान पर रहकर संगठन की सभी गतिविधियों में अपनी महत्त्वपूर्ण सहभागिता देते हुए अर्श से फर्श तक सभी कार्यकर्ताओं के क्रियाकलापों, गतिविधियों, महत्त्वपूर्ण अभियानों को प्रमुखता से अपना प्रस्तुतिकरण देकर पार्टी व नेता तथा कार्यकर्त्ता के साथ विश्व के चौथे स्तम्भ की भागीदारी तय करते हैं। अभी हाल ही में आर के जी आई टी कॉलेज में भाजपा संगठन की आठ सत्रीय बैठक एक मेगा प्रेस वार्ता के साथ कराकर कॉलेज के डायरेक्टर एम एल सी विधायक दिनेश गोयल ने भाजपा संगठन के लिए अपने चिर परिचित अंदाज में संगठन के प्रति कार्य और सेवा करने की मिसाल पेश की है। वैसे तो उनके द्वारा पर्दे के पीछे रहते हुए संगठन की सेवा में उनकी तत्परता जग जाहिर है। अभी हाल ही में आयोजित बैठक में पार्टी के अलग अलग जिम्मेदारियों से सम्बंधित वर्तमान व पूर्व के वरिष्ठ व कनिष्क भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेश के सह प्रभारी कैप्टन अभिमन्यु ने आठ सत्रीय बैठक ली थी। उसी कड़ी में पहली बार संगठन की नई योजना के तहत मंडल स्तर तक घोषित मीडिया प्रभारी की 56-57 लोगों की एक कार्यशाला बैठक भी आयोजित की गई। पार्टी संगठन की नई व्यवस्था में मीडिया विभाग की मिशन 2022 की सफलता हेतु प्रथम कार्यशाला अन्य सत्रों सहित कॉलेज के प्रांगण में संपन्न कराने के लिए भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने मीडिया प्रभारी अश्वनी शर्मा के नेतृत्व में पांच लोगों की डेलिगेशन टीम एम एल सी विधायक दिनेश गोयल का आभार व्यक्त करने भेजी। जिसमें महानगर मीडिया विभाग संयोजक प्रदीप चौधरी, सह मीडिया प्रभारी जय कमल अग्रवाल, नीरज गोयल, धीरज अग्रवाल ने साथ रहकर प्रतीक चिन्ह देकर आभार व्यक्त किया। हालांकि दिनेश गोयल ने आभार स्वीकार करने से पहले अपने निस्वार्थ संगठन सेवा भाव का परिचय देते हुए आभार प्रतीक लेने से यह कहकर इंकार कर दिया था कि आगे से कोई बैठक नहीं करानी है तो मैं ये आभार प्रतीक स्वीकार करूंगा। मगर हम सभी का स्नेह आग्रह स्वीकार करते हुए मीडिया विभाग का आग्रह स्वीकार किया। हमारा मार्गदर्शन करते हुए यह भी कहा कि विश्व का चौथा स्तंभ मीडिया है और भाजपा के मीडिया विभाग में आप सभी मीडिया प्रहरी हैं।


प्रदीप चौधरी

महानगर मीडिया संयोजक

मीडिया विभाग भाजपा

गाजियाबाद।

प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र द्वारा एक कार्यक्रम कौशाम्बी में आयोजित




दीपेन्द्र सिंह—उप सम्पादक

समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। आजादी के 75 में साल के अवसर पर अमृत महोत्सव कार्यक्रम मनाया जा रहा है इसी कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र द्वारा एक कार्यक्रम कौशांबी में किया गया इस अवसर पर डॉ प्रीति वर्मा द्वारा जन औषधि से होने वाले लाभ के बारे में बताया गया मुख्य अतिथि क्षेत्रीय पार्षद मनोज गोयल द्वारा 2014 के बाद जिस तरह से माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा जन औषधि का प्रचार किया गया है वह अपने आप बड़ी उपलब्धि है जगह जगह जन औषधि केंद्र खुलवाए गए देश के नागरिकों को  सस्ती दवाई  मिले सस्ता इलाज हो यह हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी महत्वकांक्षी योजना है इस अवसर पर जन औषधि केंद्र के संचालक सुधीर मित्तल जी समाजसेवी एस आर सिंह जी वरिष्ठ भाजपा नेता अवधेश कटियार जी सहित कौशांबी के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे सभी आए लोगों को एक मेडिकल किट बांटी गई जिसमें आवश्यक दवाइयां उपलब्धि थी तथा मेडिकल चेक कैंप का आयोजन किया गया।

विकास विरोधी लोगों को घर बिठाने का काम करेगी जनता : रंजीता धामा



दीपेन्द्र सिंह—उप सम्पादक

समीक्षा न्यूज  

लोनी चेयरमैन ने करोड़ो रुपयों के विकास कार्यों का किया उदघाटन 

लोनी । बुधवार को भारतीय जनता पार्टी की  लोनी नगर पालिका की चेयरमैन रंजीता धामा ने लोनी क्षेत्र को करोड़ो रुपयों के विकास कार्यों की सौगात दी और दर्जनों सामाजिक, राजनैतिक व धार्मिक कार्यक्रमों में शिरकत की । इस दौरान क्षेत्रवासियों ने अपनी चेयरमैन का दर्जनों स्थानों पर आतिशबाजी पुष्पवर्षा व ढोल नगाड़ों से जोरदार स्वागत किया । सर्वप्रथम रंजीता धामा ने वार्ड 25 में स्थानीय सभासद मोनू रूपा चौधरी के साथ 16.35 लाख रुपयों के विकास कार्यों का नारियल फोड़कर उदघाटन किया । तदोपरांत रंजीता धामा वार्ड 18 के इंद्रापुरी कालोनी में सभासद ज्योति सुरेंद्र तंवर को साथ लेकर करीब 70 लाख रुपयों के विकास कार्यों का उदघाटन किया जहां स्थानीय निवासियों ने जोरदार नारे लगाकर रंजीता धामा का स्वागत किया । वहीं वार्ड 9 में सभासद भारती नितिन शर्मा के साथ रंजीता धामा ने करीब 67 लाख रुपयों से बनने वाली गलियों के विकास कार्यों का शुभारंभ किया । तदोपरांत नगर पालिका अध्यक्ष वार्ड ने 8 की स्थानीय सभासद सरिता सुनील कुमार के वार्ड में 22 लाख से शुरू होने वाले विकास कार्यों का शुभारंभ किया और जनता से कुशलक्षेम जाना । जहां जनता ने रंजीता धामा पर पूर्ण विश्वास जताते हुए उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का आश्वासन दिया । इसके बाद रंजीता धामा ने लोनी के डीएलएफ कालोनी स्थित प्राचीन श्रीराम मंदिर में पहुंचकर राधा कृष्ण की मूर्ति स्थापना मंदिर कमेटी के अरुण जैन, मनीष ठाकुर स्थानीय सभासद निशा सिंह, भगत सिंह वर्मा आदि के साथ की और दुर्गाष्टमी के मौके पर आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में भाग लिया । इसके बाद रंजीता धामा ने 30 में सभासद पूनम के साथ वार्ड में 47लाख , वार्ड 26 में सभासद जगत के साथ , 27 में सभासद विजय पाल के साथ 25.51 लाख , वार्ड 29 में सभासद याकीन अली के साथ करीब 75 लाख ,वार्ड 5 में सभासद अंजलि श्रवण चंदेल के साथ मिलकर 22.30 लाख रुपयों से शुरू होने वाले विकास कार्यों का नारियल फोड़कर एवं फीता कांटकर उदघाटन किया और कहा कि आज हमनें लोनी क्षेत्र में करोड़ों रुपयों के विकास कार्यों का उदघाटन किया है, जिसके फलस्वरूप संबंधित वार्डों की जनता को समस्याओं से निजात मिलेगी । हम दिन रात मेहनत कर लोनी को सुंदर और स्वच्छ बनाने के लिए प्रयासरत है लेकिन कुछ लोगों को यह भी रास नहीं आ रहा और वें सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए नगर पालिका के विकास कार्यों को अपना बताकर जनता को गुमराह करने का कार्य कर रहें हैं। लेकिन अब लोनी की जनता इन बहरूपिया किस्म के लोगों को इनकी असली जगह पहुंचाने के लिए तैयार हो चुकी हैं और कुछ ही दिनों में इन्हें सम्मान सहित इन्हें इनके घर छोड़कर आएगी ताकि दोबारा ये लोनी के विकास में बाधा उत्पन्न ना कर सकें। विभिन्न कार्यक्रमों में सभासद मुकेश पाल, अमित तोमर, नितिन शर्मा, सुरेंद्र तंवर, श्रवण चंदेल, मनीष ठाकुर, पंडित राजेंद्र वशिष्ठ, मोनिका जैन, विमला, आकाश जैन,चरण सिंह नागर, राजन स्वामी, मनोनीत सभासद दीवान सिंह गौतम, मीना शर्मा समेत सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहें ।

सोनू वर्मा बने उत्तर प्रदेश स्वर्णकार संघ के पश्चिमी प्रदेश के मीडिया प्रभारी



धनसिंंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बहादुर सिंह वर्मा व राष्ट्रीय महासचिव रवि वर्मा के निर्देशन में प्रदेश अध्यक्ष रवि वर्मा,  बनारस की स्तुति पर प्रदेश महासचिव राहुल वर्मा ने प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार कर दिया जिसमें कई नए चेहरों को स्थान मिला।

जिसमें गाजियाबाद के सोनू वर्मा को पश्चिमी प्रदेश मीडिया प्रभारी पद की जिम्मेदारी दी गई।लखनऊ के सुनील वर्मा को प्रदेश संगठन मंत्री,लखनऊ के रवि वर्मा को प्रचार मंत्री,सहारनपुर के नकुड़ से राकेश कुमार वर्मा को प्रदेश संगठन मंत्री,बिजनौर से अजय वर्मा को जिला अध्यक्ष बिजनौर,कौशांबी से राजू वर्मा को जिला अध्यक्ष कौशांबी,जौनपुर से विनोद सोनी को जिला अध्यक्ष जौनपुर,फतेहपुर से बृजेश सोनी को जिला अध्यक्ष फतेहपुर की जिम्मेदारी दी गई।

शिक्षक संकुल मासिक बैठक का किया आयोजन




मनोज तोमर—समीक्षा न्यूज  

गौतम बुध नगर। न्याय पंचायत ऊंचा अमीरपुर ‌संकुल 'प्रा० वि०सीदीपुर ब्लॉक दादरी , जिला गौतम बुध नगर पर विद्यालयों में मिशन प्रेरणा के सफल कार्यान्वयन पर चर्चा   शिक्षकों के साथ प्रेरणात्मक संवाद एवं उनके स्वागत किया  शिक्षक संकुलों की  मासिक बैठक का आयोजन किया गया, कार्यक्रम की शुरूआत 'सरस्वती वंदना' के साथ की गई। , दादरी ब्लॉक के ए०आर०पी० शौकत अली , प्रमोद शर्मा, उमेश राठी ,महावीर सिंह ,ने सभी शिक्षक साथियों का मार्गदर्शन किया।।इस मौके पर ब्लॉक के शिक्षक संकुल ' ऋषि पाल यादव ,मोहम्मद जाहिद,  इंदू भाटी अंजू रानी शिक्षक परिवार की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।आयोजन स्थल 'प्राइमरी पाठशाला ग्राम सीदीपुर शिक्षा संकुल मीटिंग में मुख्य बिंदुओं पर संवाद मिशन प्रेरणा के अंतर्गत प्रेरणा लक्ष्य प्रेरणा, तालिका प्रेरणा सूची दीक्षा एप प्रेरणा लक्ष्य एप रीड  शिक्षक डायरी प्रिंट रिच पुस्तकालय समय सारणी आदि पर भी चर्चा की गई शिक्षक संकुल मीटिंग में उपस्थित अध्यापक गण अशोक कुमार ,रविंद्र कुमार ,कुलदीप कुमार, जितेंद्र कुमार ,गीता रानी ,रितु बाला, सीमा राघव ,अनिता सैनी ,सोनिका भाटी ,कमलेश ,उदीसा ,अंकिता, स्मृतिरानी, आराधना आदि अध्यापक गण उपस्थित रहे अंत में ऋषि पाल यादव शिक्षक संकुल ने सभी शिक्षक साथियों का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया।

उत्तर प्रदेश स्वच्छता के मामले में नंबर वन पर आया है जिसका श्रेय योगी जी को जाता है :-सिद्धि प्रधान अग्रवाल




धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा जिला गाजियाबाद के मंडल संगम विहार में मंडल अध्यक्ष राखी गुप्ता के द्वारा कार्यसमिति संपन्न कराई गई इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा पश्चिम उत्तर प्रदेश की क्षेत्रीय मंत्री सिद्धि अग्रवाल ने अपने जोशीले भाषण में कार्यकर्ताओं से आने वाली 2022 की तैयारी के लिए अपनी कमर कस के और जूता पहनकर सोने के लिए अपील की और कहा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता बहने योगी जी और मोदी जी की योजनाओं को लाभर्ती बहनो के बीच  साझा करने का कार्य करें,कोरोना के विकराल परिस्थिति के बाद आज हम लोग चैन की सांस ले रहे हैं तो उसका श्रेय भी योगी आदित्यनाथ जी को जाता है जिन्होंने परिस्थितियों को काबू पाने के लिए दिन रात एक कर दिया और फिर से लोग खुली हवा में सांस ले पा रहे है क्षेत्रीय मंत्री सिद्धि प्रधान अग्रवाल ने कहा कि लोगों को घर-घर तक गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने में उत्तर प्रदेश सरकार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और मुख्यमंत्री आवास योजनाओं में हजारों बहनों ने अपना आशियाना योगी जी की सरकार आ जाने के बाद ही प्राप्त कर सका इसलिए योगी जी की सरकार ने जो भी योजनाएं बनाई है वह महिलाओं के हित के लिए ही बनाई गई है, इस अवसर पर मंडल पदाधिकारी बहने जिला महिला मोर्चा उपाध्यक्ष बीना शर्मा जी तारा शर्मा जी और मंत्री शशी जैन आदि उपस्थित रही और लगभग एक सैकड़ा कार्यकर्ता बहनों ने कार्यसमिति में हिस्सा लिया।

Tuesday, 12 October 2021

भारत विकास परिषद गाजियाबाद संवाद शाखा ने नवरात्र में कन्या वंदना कर, एनीमिया एवम कुपोषण मुक्त भारत का लिया संकल्प



सविता निर्वाण—समीक्षा न्यूज    

गाजियाबाद। भारत विकास परिषद गाजियाबाद संवाद शाखा नवरात्र के इस परंपरागत त्यौहार को एक अनूठे अंदाज में मना रहा है। परिषद की संवाद शाखा जिले के विद्यालयों में जाकर जहां कन्या पूजन कर बेटी बचाओ अभियान को बढ़ावा दे रहा है वही एनीमिया मुक्त भारत अभियान को भी परवान चढ़ा रहा है। इस मौके पर स्कूली बेटियों  का हिमोग्लोबिन टेस्ट कर उन्हें स्वस्थ रहने के टिप्स भी दे रहा है ।आज इसी कड़ी में संजय नगर सेक्टर 23 स्थित राम किशन इंस्टीट्यूट परिसर में भारत विकास परिषद गाजियाबाद संवाद शाखा की टीम पहुंची और उसके जुड़े पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने स्कूली कन्याओं का पूजन किया और उनके स्वास्थ्य परीक्षण  संबंधी सभी प्रक्रियाएं पूरी की। इसके अलावा परिसर में ही आम  शिक्षकों और आम लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया और उनके रक्त के नमूने लेकर प्रयोगशाला में भेजे गए ताकि यह पता चल सके उनके  शरीर में क्या  कमियां है ।इस मौके पर भारत विकास परिषद की संवाद शाखा गाजियाबाद के अध्यक्ष प्रमोद गोयल ने कहा परिषद का उद्देश्य एनीमिया एवं कुपोषण मुक्त भारत का निर्माण करना है ।इसलिए इस अभियान को सफल बनाने के लिए हमारी टीम स्कूल स्तर पर कार्य कर रही है। इसी क्रम में महिला संयोजिका निशा गर्ग ने कहा कि  जब बेटियां बचेगी तो आगे की जनरेशन भी बढ़ेगी ,इसलिए बेटियां वंदनीय है और हम अपनी बेटियों का आज पूजन कर रहे हैं।इसी कड़ी में आरकेआई के निदेशक व  विश्व हिंदू परिषद के महानगर अध्यक्ष डॉ आलोक गर्ग ने कहा कि हिंदुत्व परंपरा में कोई भी मिशन तब तक अधूरा है ,जब तक कन्याओं की वंदना न हो। भारत विकास परिषद गाजियाबाद संवाद शाखा का यह अभियान वास्तव में काबिले तारीफ है। अंत में आरकेआई की प्रधानाचार्या डॉ मालती गर्ग ने परिषद के सभी पदाधिकारियों और आयोजकों का आभार व्यक्त किया।



सुषमा गंगवार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित, मुख्य अतिथि के रूप में रवीना सिंह ने की शिरक्त




धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। मेरठ मंडल इंदिरापुरम की कार्यसमिति मे अतिथि के रूप मे क्षेत्रीय कार्यकारिणी सदस्य रवीना सिंह की उपस्थिती मे कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष सुषमा गंगवार ने की। मुख्य वक्ता प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ममता त्यागी रही। महानगर अध्यक्ष बहन पूनम कौशिक, विमला रावत, सोनिया सरूप और नंदिनी शर्मा के साथ ही मंडल की समस्त कार्यकारीणी उपस्थित रही।

समाजसेवी अजय गुप्ता ने पुलिस अधिकारियों को किया सम्मानित





दीपेन्द्र सिंह—उप सम्पादक

समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। सुनील कुमार, थाना अध्यक्ष मधुबन बापूधाम गाजियाबाद, योगेंद्र सिंह थानाध्यक्ष मसूरी गाजियाबाद, रविंद्र सिंह चौकी इंचार्ज गार्डन एनक्लेव, जैसे महत्वपूर्ण पदों पर गाजियाबाद की नागरिकों की सेवा करने के लिए,और उनकी हर समस्या का समाधान करने के लिए,उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं समाजसेवी अजय गुप्ता  ने भारत माता का एक प्रतीक चिन्ह,और पटका बनाकर सम्मानित किया,अधिकारियों ने उन्हें भरोसा दिलाया,वह शहर के हर नागरिक की सेवा करने के लिए तत्पर तैयार रहेंगे,किसी मजलूम व्यक्ति को खाली हाथ नहीं लौट आएंगे,उद्योग व्यापार मंडल के सभी पदाधिकारी और शहर के नागरिक उनको शुभकामनाएं देते हैं,और उनका वंदन अभिनंदन करते हैं।

सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी (सुभास पार्टी) ने मनाई प्रसिद्ध समाजवादी नेता डा0 राममनोहर लोहिया की पुण्य तिथि




धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी (सुभास पार्टी) ने प्रसिद्ध समाजवादी नेता डा0 राममनोहर लोहिया की पुण्य तिथि पर उन्हें याद किया। 

सुभास पार्टी ने अपने पटेल नगर कार्यालय पर ड़ा लोहिया को श्रद्धासुमन अर्पित किए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने कहा डा0 लोहिया एक ऐसे नेता है जिन्होंने पहले स्वतंत्रता संग्राम में देश की आजादी के लिए संघर्ष किया और आजादी के बाद समाज ने आर्थिक और सामाजिक परिवर्तन के लिए संघर्ष किया भारत छोड़ो आंदोलन में तमाम बड़े नेताओ की गिरफ्तारी के बाद डा0 लोहिया ने आंदोलन की लगाम अपने हाथ में ले ली थी उन्हें गिरफ्तारी के बाद लाहोर जेल में रखा गया था जहाँ उन्हें कई दिन तक सोने नहीं दिया गया जिससे उनकी आँखे और दाँत खराब हो गये। 

संस्थापक सतेन्द्र यादव ने कहा ड़ा लोहिया हिंदी भाषा और गरीब आदमी की आवाज को बुलंद किया समाज के सबसे अंतिम पायदान पर खड़े लोगों को सत्ता के शीर्ष पदों पर पहुँचाया उन्होंने उस समय के प्रधानमंत्री पं0 जवाहरलाल नेहरु जो उनके पुराने आजादी की लड़ाई के साथी थे, उनकी सत्ता पर आने के बाद तमाम गलत नितियों का पुरजोर विरोध किया।  

इस अवसर पर मनोज शर्मा एडवोकेट, अशोक यादव एडवोकेट, गोपाल सिंह, सुनील दत्त, हरीश शमी, संजय शर्मा, रिंकू दीक्षित, अनिल सिन्हा, दीपक वर्मा, विवेक राणा, विकास, राम गोपाल, नसरूद्दीन मलिक, जगदीश गोयल, विशाल सक्सेना, राजेश यादव, देवेन्द्र शर्मा, पवन कुमार, आबिद, इरशाद, दीपक कुमार, संजय सिंह, रिंकू, अक्षय, रोहित आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।

Monday, 11 October 2021

"योग से तनाव मुक्त जीवन" पर गोष्ठी सम्पन्न



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

जीवन की परिस्थितियों से संतुलन बनाना ही योग है -योगाचार्य रजनी चुघ

योग सकारात्मक ऊर्जा पैदा करता है -राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य

गाजियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में "योग से तनाव मुक्ति" विषय पर ऑनलाइन गोष्ठी का आयोजन किया गया ।

यह कोरोना काल में 295 वां वेबिनार था ।

योगाचार्य रजनी चुघ ने कहा कि विषम परिस्थितियों में भी संतुलन बनाना ही योग है।योग केवल आसन प्राणायाम तक ही सीमित नहीं है अपितु हमें अपनी जीवन शैली में भी सुधार करना होगा। ईश्वर से साक्षात्कार करवाने का मार्ग योग है और चित की वृत्तियों को रोकना भी योग है।भौतिक विकास के साथ साथ आध्यात्मिक विकास भी जीवन निर्माण के लिए आवश्यक है तभी हम तनाव मुक्त हो सकते हैं।डर, भय,चिन्ता व नकारात्मक विचार योग से समाप्त होते है।दैनिक योग व ध्यान करने से तनाव मुक्त जीवन जी सकते है और बढ़ती आयु में होने वाले रोगों से भी बचाव कर सकते हैं।

केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि योग सकारात्मक ऊर्जा पैदा करता है और निराशा दूर करता है।दिनचर्या ठीक करके आत्म विश्वास में वृद्धि व कई बीमारियों से बच सकते हैं। 

अध्यक्ष विजय चोपड़ा ने भी योग और प्राणायाम के महत्व पर प्रकाश डाला और योग से प्रसन्नचित जीवन बनाने का आह्वान किया।

राष्ट्रीय मंत्री प्रवीन आर्य ने कहा कि योग ही जीवन का आधार है।

नियमित योगाभ्यास वा संतुलित आहार से हमारा बीपी,शुगर भी नॉर्मल रहते हैं,मुस्कुराहट वा हंसने से हम तनावमुक्त रहते हैं।

एक सामान्य व्यक्ति को अपने वजन के हिसाब से पानी पीना चाहिए जैसे बीस किग्रा के बालक को प्रतिदिन एक लीटर पानी सिप सिप करके पीना चाहिए,इसी प्रकार 100 किग्रा वाले को पांच लीटर पानी पीने से व्यक्ति स्वस्थ रहता है,ना इससे कम ना ज्यादा।लेकिन आज व्यक्ति पानी कम पीता है जिसके कारण अनेक रोग उत्पन्न होते हैं।

गायिका संगीता आर्या गीत, प्रवीना ठक्कर,बिंदु मदान, अनुश्री खरबंदा,सुदेश आर्या,रचना वर्मा, विजय लक्ष्मी आर्या,जनक अरोड़ा,ईश्वर देवी,कुसुम भंड़ारी, निर्मल विरमानी आदि के मधुर भजन हुए।

प्रमुख रूप से आंनदप्रकाश आर्य,महेन्द्र भाई, वीना आर्या, राजेश चुघ,अमीरचंद रखेजा, कमलेश चांदना,प्रतिभा कटारिया, आस्था आर्या आदि उपस्थित थे।


स्तन कैंसर से जागरूकता के संगोष्ठी का हुआ आयोजन



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। ब्यूटीफुल टूमारो ट्रस्ट (एक सुखद कल का एहसास)  ने स्तन कैंसर माह के अवसर पर उसकी जागरूकता के लिए आनलाइन एक कार्यक्रम आयोजित किया। यह कार्यक्रम गाज़ियाबाद ऑब्स्ट्रेटिक्स व गायनिकॉलोजिस्ट एसोसिएशन  एवं रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3012 के साथ मिल कर आयोजित किया गया। 

इस कार्यक्रम में डा० एस शान्ताकुमारी मुख्य अतिथि थीं, जो भारतीय स्तर पर गायनिकॉलोजिस्ट एसोसिएशन की फेडरेशन  की  अध्यक्ष हैं।  इनके अतिरिक्त, डा० अर्चना वर्मा जो फैडरेशन की उत्तरी शाखा की उपाध्यक्षा हैं और  अशोक अग्रवाल, जो रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3012 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर हैं, सम्मानीय अतिथि थे। 

कार्याक्रम को शुरू करते हुए डा.मधु गुप्ता, जो ट्रस्ट की मुख्या हैं, ने संक्षिप्त में बताया कि उन्होंने इसकी कल्पना कैसे की और कैसे, कुछ समरुचि डॉक्टर्स और गृहणियों के साथ मिलकर, इसे बनाया तथा यहां तक के सफर में क्या कुछ कार्य किया।  

डा.शांता कुमारी ने और डा.अर्चना वर्मा ने इस ट्रस्ट के कार्यों को सराहा और और अधिक समाज सेवा के कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।  अशोक अग्रवाल ने भी इस ट्रस्ट के साथ किये गए कार्यों की सराहना करते हुए कहा की रोटरी 3012 के साथ किया गया सर्वाइकल कैंसर के बचाव के लिए स्कूली लड़कियों के टीकाकरण समझौता जल्द से जल्द पूरा किये जाने के लिए संकल्पित है। 

मैक्स कैंसर इंस्टिट्यूट ऑफ़ कैंसर केयर की डा० गीता कडायाप्रत्त, जो ब्रैस्ट कैंसर सर्जरी की वरिष्ठ डायरेक्टर हैं, ने बताया कि इस बीमारी के लक्षण जल्दी एवं शुरू में ही कैसे पता कर सकते हैं और अपने को बचा सकते हैं।

इसके बाद एक छोटा सा रंगारंग कार्यक्रम भी हुआ  जिसमें इंडियन व्हीस्टलर्स एसोसिएशन  के कलाकारों ने सीटी द्वारा गानों की धुन निकाली और श्रोताओं को मुग्ध किया। 

इस कार्यक्रम का संचालन डा.स्मिता गोयल एवं ट्रस्ट के अन्य ट्रस्टीज, श्रीमती शशि गोयल, डा.मनीशा अग्रवाल, डा.रेखा लोइवाल और डा.अरुणा दास  ने बखूबी किया।

प्रसपा के जिला अध्यक्ष चौधरी प्रताप सिंह एवं जिला उपाध्यक्ष हर्षवर्धन यादव भाजपा में शामिल




धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के गाजियाबाद जिला अध्यक्ष चौधरी प्रताप सिंह एवं प्रसपा के जिला उपाध्यक्ष हर्षवर्धन यादव भाजपा में शामिल रविवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष  स्वतंत्र देव सिंह एवं संगठन मंत्री सुनील बंसल ने सदस्यता दिलाई।

विधायक सुनील शर्मा व पार्षद शिवानी गौरव सोलंकी ने नारियल तोड़कर किया विकास कार्य का शिलान्यास



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। वार्ड- 76, वैशाली सेक्टर-2ई में विधायक सुनील शर्मा व पार्षद शिवानी गौरव सोलंकी ने नारियल तोड़कर विकास कार्य का शिलान्यास किया।



पार्षद शिवानी गौरव सोलंकी जी के द्वारा सेक्टर 2ई कल्पना व कामना में डलवाई गई सीवर लाइन से क्षतिग्रस्त हुई सड़कों का निर्माण पार्षद कोटे से होना तय हुआ है जिसका उद्घाटन मा॰ विधायक श्री सुनील शर्मा जी व पार्षद शिवानी गौरव सोलंकी जी ने सैकड़ो सम्मानित निवासियों की मौजूदगी में नारियल तोड़कर किया। इस मौक़े पर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गौरव सोलंकी जी ने सफल कार्यक्रम के लिए टीमगौरवसोलंकी को बधाई देते हुए कहा कि मा॰ मुख्यमंत्री आदरणीय योगी आदित्यनाथ जी, मा॰ सांसद श्री वी के सिंह जी, मा॰ मेयर श्रीमती आशा शर्मा जी व मा॰ विधायक श्री सुनील शर्मा जी के आशीर्वाद से वार्ड 76 के सम्पूर्ण विकास के लिए एक योजनाबद्ध तरीक़े से कार्य हो रहा है उसी क्रम में सैक्टर 2E कल्पना व कामना में सीवर लाइन डलवाई गई थी जिससे पूरे सेक्टर में सीवर की समस्या समाप्त हो गई तथा आज पूरे सेक्टर की गलियों का निर्माण इंटर्लाकिंग टाइल द्वारा शुरू हुआ है। उद्घाटन समारोह में विधायक सुनील शर्मा जी ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा की भाजपा के प्रतेक कार्यकर्ता के डी॰एन॰ए॰ में राष्ट्रप्रेम है तथा हमेशा विकास के लिए प्रयासरत रहते हैं। 

वैश्य समाज का अर्थ अग्रणी और महिलाएं आगे रहेंगी तभी होगा अग्रणी का अर्थ संपूर्ण :- रेनू अग्रवाल




धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। वैश्य समाज ट्रांस हिंडन समिति की शाखा ने अग्रसेन जयंती का कार्यक्रम आयोजित किया जिस के मुख्य अतिथि समाजसेवी व भाजपा नेत्री रूबी अग्रवाल और अग्रवालों में अपनी विशेष पहचान बनाने वाले हेमंत सिंघल मुख्य रूप से उपस्थित रहे हेमंत सिंघल ने अपने वक्तव्य में कहा की अग्रवाल समाज के लोगों को अपनी पहचान स्वयं बनानी होगी चाहे वह राजनीति का क्षेत्र हो चाहे वह सामाजिक क्षेत्र हो हमेशा हर एक  क्षेत्र में स्वयं अपनी पहचान बनाने का कार्य प्रत्येक अग्रवाल बंधु को करना चाहिए इस कार्यक्रम के शुभ अवसर पर  वसुंधरा से वैश्य सभा से अनिल अग्रवाल जी की टीम समाज के लिए हमेशा अग्रसर रहने वाले भाई आलोक अग्रवाल जी श्रीमती रेनू अग्रवाल इंदिरापुरम अग्रवाल सभा से उपाध्यक्ष सीमा गुप्ता और इंदिरापुरम वैश्य अग्रवाल सभा से वहां की महासचिव किरण गुप्ता वैश्य समाज ट्रांस हिंडन के सभी सदस्य अध्यक्ष रेनू अग्रवाल महासचिव गौरव अग्रवाल कोषाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण वार्ष्णेय एवं संरक्षक महेश गोयल एवं पूनम गोयल , वैशाली से मनोज गोयल महिम जैन एवं इंद्रपुरम से ही प्रोफेसर जेके मित्तल  इन सभी गणमान्य लोगों ने भाग लिया एवं अग्रसेन जी के ऊपर आधारित फिल्म चलाई गई और गजल गायक कुमार पंकज जी ने एक भजन और ग़ज़ल सुना कर लोगों का न जीता अमित सिंघल जी ने भी भजन सुनाया कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष रेनू अग्रवाल एवं महासचिव गौरव अग्रवाल ने किया कार्यक्रम की विशेष व्यवस्था मे सी ए अमित अग्रवाल उपस्थित रहे,  संस्था में वैश्य समाज हिंडन में सिद्धि प्रधान अग्रवाल जी को समाज का उपाध्यक्ष पद से नियुक्ति की गई जिनका सभी ने तालियां बजाकर स्वागत किया ओर इस अवसर पर नवनियुक्त सिद्धि प्रदान अग्रवाल ने संगठन को भरोसा दिलाया कि वह हमेशा समाज के लिए कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहेंगी

अजय गुप्ता समाजसेवी ने किया थानाध्यक्षों का स्वागत





दिपेन्द्र सिंह—उप सम्पादक

समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। देव पाल पुंडीर, थाना अध्यक्ष सिहानी गेट गाजियाबाद, अमित खारी थानाध्यक्ष कोतवाली घंटाघर मोहम्मद अब्दुल रहमान थाना अध्यक्ष कवि नगर गाजियाबाद महत्वपूर्ण पदों पर गाजियाबाद की नागरिकों की सेवा करने के लिए,और उनकी हर समस्या का समाधान करने के लिए,उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं समाजसेवी अजय गुप्ता ने,भारत माता का एक प्रतीक चिन्ह,और पटका बनाकर सम्मानित किया,अधिकारियों ने उन्हें भरोसा दिलाया,वह शहर के हर नागरिक की सेवा करने के लिए तत्पर तैयार रहेंगे,किसी मजलूम व्यक्ति को खाली हाथ नहीं लौट आएंगे,उद्योग व्यापार मंडल के सभी पदाधिकारी,और शहर के नागरिक उनको शुभकामनाएं देते हैं,और उनका वंदन अभिनंदन करते हैं।

वरिष्ठ आईएएस अधिकारी संतोष कुमार यादव की पदोन्नति होने पर संजीव गुप्ता ने दी बधाई



दीपेन्द्र सिंह—उप सम्पादक

समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी संतोष कुमार यादव की भारत सरकार ने पदोन्नति कर दी है उनके बेहतर कार्य के लिए भारत सरकार ने उन्हें एडिशनल सेक्रेटरी पद पर पदोन्नत किया है इस पद पर गिने-चुने आईएएस अधिकारियों का ही प्रमोशन हुआ है उनके बैच के 12 लोगों में से केवल 6 लोगों को पदोन्नति मिली है जिसमें एक संतोष यादव भी हैं आने वाले समय में वह भारत सरकार में सचिव पद पर भी पहुंचेंगे उनकी पदोन्नति के लिए संजीव गुप्ता (समरकूल वाले) ने ढेर सारी शुभकामनाएं दी।

विश्व हिंदू परिषद् बजरंग दल नें फूका पाकिस्तान का पुतला



दिपेन्द्र सिंह—उप सम्पादक

समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। विश्व हिंदू परिषद् बजरंग दल के कार्यकर्त्ताऔ ने फूका आंतकवाद व जिहादींयो व पाकिस्तान का पुतला और सभी ने संकल्प लिया की यदि कश्मीर मे जो घटना हुई है यदि इस तरह की घटना दोबारा होती है तो बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद् बिल्कुल बर्दाश्त नही करेगा साथ ही कार्यकर्त्ताऔ ने नारे भी लगाये पाकिस्तान मुर्दाबाद, आंतकवाद मुर्दाबाद, हिंदू हित का हन॔न हुआ तो खून बहेगा सडकों पर।



लोनी चेयरमैन रंजीता धामा ने दर्जनों कार्यक्रमों में की शिरकत कहा: जल्द होगा लोनी का कायाकल्प





दिपेन्द्र सिंह—उप सम्पादक

समीक्षा न्यूज  

लोनी । रविवार को भाजपा की लोनी नगर पालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने लोनी क्षेत्र के दर्जनों राजनैतिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों में शिरकत की एवं विकास कार्यों का उदघाटन किया । इस दौरान स्थानीय निवासियों ने रंजीता धामा का जोरदार स्वागत अनेकों स्थानों पर किया । सर्वप्रथम रंजीता धामा ने कांवड़ मार्ग (पाइपलाइन रोड ) पर शुरू होने वाले 67 लाख की लागत से होने वाले निर्माण कार्य का नारियल फोड़कर उदघाटन किया । तदोपरांत लोनी चेयरमैन ने लोनी क्षेत्र के राजीव गार्डन स्थित राममूर्ति पब्लिक स्कूल में भाजपा के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की परिचय बैठक में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और कहा कि आज हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेटियों के लिए जो कल्याणकारी योजनाएं शुरू की है उनकी बदौलत ही बेटियों को भार समझने वाले लोगों की सोच भी परिवर्तित हुई है। प्रधानमंत्री की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, कन्या सुमंगला योजना, नारी सशक्तिकरण जैसी अनेकों लाभदायक योजनाओं के फलस्वरूप आज बेटियां एवं महिलाएं आत्मनिर्भर हुई हैं । पहले लोग सोनोग्राफी का दुरुपयोग कर बेटियों को गर्भ में मारने का पाप कर रहें थे लेकिन आज ऐसा पाप करने वालों की रूह कांपती है और पीएम मोदी की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना को सुचारू एवं पूर्ण मनोयोग से हर घर लागू कराने के लिए हमें अपने घर से ही शुरुआत करनी होगी । आज हरियाणा, राजस्थान जैसे राज्यों में भी लिंग अनुपात लगभग बराबर होने को है, ये जागरूकता का ही असर है । कार्यक्रम को अभियान की क्षेत्रीय संयोजिका सुषमा त्यागी, जिला संयोजिका रुद्रामनी गिरी, सभासद निशा सिंह आदि ने भी संबोधित किया। इसके उपरांत नगर पालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने क्षेत्र के इन्द्रा पुरी कालोनी स्थित मां भगवती पैलेस में आयोजित भाजपा की अनुसूचित मोर्चे की बैठक को भी संबोधित किया। 


लोनी में स्थापित हुई भगवान बुद्ध की प्रथम प्रतिमा,रंजीता धामा रहीं विशिष्ट अतिथि

ट्रोनिका सिटी क्षेत्र के अंसल हाउसिंग बुद्ध एंक्लेव में रविवार को भगवान बुद्ध की प्रथम प्रतिमा का अनावरण किया गया जिसमें लोनी चेयरमैन रंजीता धामा ने विशिष्ट अतिथि के तौरपर पर शिरकत की एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचारक डॉ. इंद्रेश जी का आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन प्राप्त किया । इस दौरान रंजीता धामा ने भगवान बुद्ध  की प्रतिमा पर मोमबत्ती जलाकर एवं प्रार्थना कर आशीर्वाद लिया एवं धर्म संस्कृति संगम द्वारा आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान बुद्ध के दिखाए मार्ग पर चलकर जब दुष्ट प्रवृति के व्यक्ति भी सदमार्ग पर चलकर इतिहास रच सकते है तो हम भी कम से कम एक आदर्श समाज की स्थापना में अपना सहयोग दे सकते हैं। इसके साथ ही नगर पालिका अध्यक्ष ने भगवान बुद्ध के जीवन पर गहराई से प्रकाश डाला और उनके जीवन से जुड़े अनेक प्रेरक प्रसंग सुनाएं। कार्यक्रम के आयोजक सुखबीर सिंह बौद्ध, मनोनीत सभासद दीवान सिंह गौतम, भंते धम्मपाल आदि ने स्मृति चिन्ह देकर चेयरमैन रंजीता धामा का सत्कार किया। साथ ही चेयरमैन रंजीता धामा ने भगवान बुद्ध की प्रतिमा अनावरण के दौरान समिति की आर्थिक सहायता भी की। विभिन्न कार्यक्रमों में मुख्य रूप से सभासद अमित तोमर, मुकेश पाल, निशा सिंह , धर्मेंद्र त्यागी, रजनी, अलका, प्रेम कुमारी दुबे, ठाकुर मनीष सिंह आदि लोग मौजूद रहें ।

Saturday, 9 October 2021

गौ माता को राष्ट्रमाता घोषित करने की मांग, गौ सेवक राहुल गुर्जर के नेतृत्व में गऊ जागरूक पद यात्रा आयोजित



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। गौ माता को राष्ट्रमाता घोषित करने की मांग गो सेवक राहुल गुर्जर के नेतृत्व में गऊ जागरूक पद यात्रा जो की मुजफ्फरनगर से चली है और रविवार को ग्रेटर नोएडा मे समापन होगा यह यात्रा शनिवार को मुरादनगर पहुंची इस मौके पर गौ सेवको वह भाजपा मुरादनगर के पदाधिकारियों ने राहुल गुर्जर व उनकी टीम का भव्य स्वागत किया, और उनके साथ कुछ दूरी तक पैदल चलकर उनका हौसला बढ़ाया, स्वागत मे  मंडल अध्यक्ष नितिन गोयल, पूर्व चेयरमैन श्री राधे कृष्णा अरोड़ा जी लोकेश जाटव जी मोहित त्यागी गुलशन राजपूत विकास त्यागी जी महिला मोर्चा अध्यक्ष मोनिका वर्मा जी नीलम त्यागी जी सचिन त्यागी जी अमित गुर्जर जी सलोनी त्यागी  तरुण गुर्जर जी नितिन कसानाजी  रोहित शर्मा जी जय भगवान सिरोही जी संदीप चोटी जी जितेंद्र शर्मा  जी प्रशांत खटीक जी नरेश कश्यप वह गौ सेवक दीपांशु ब्राह्मण, अमित गुर्जर लेखन गुरु जी,विपिन डॉक्टर, शुभम त्यागी, बिट्टू भदोरिया, शिवा शर्मा, श्रेय अरोड़ा, वह किसान मोर्चा के पदाधिकारी प्रियंका गोस्वामी जी आदि सम्मानित लोग उपस्थित रहे।

"नवरात्रि में नवधा भक्ति नवनिधि का महत्व" विषय पर आर्य गोष्ठी सम्पन्न



धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

नवदिवसीय भक्ति से नवोद्धार -आचार्य चंद्रशेखर

गाजियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान मे नवरात्रि में नवधा भक्ति नवनिधि का महत्व" विषय पर आर्य गोष्ठी का आयोजन किया गया।यह कोरोना काल में 294वां वेबिनार था ।

नवरात्रि में नवधा भक्ति और नवनिधि का महत्त्व इस संप्रेरक विषय पर अपनी ओजस्वी वाणी में बोलते हुए आचार्य चन्द्रशेखर शर्मा ने इस सेमिनार में कहा-

1- "नवरात्रि का विशेष भाव

मानवजीवन में शारदीय नवरात्रि का विशेष महत्त्व है।यह नवरात्रि- नव भावों,नव विचारों,नव संस्कारों,नव भक्ति,नव शक्ति,नव साधना,नव द्वार,नव चक्र,नव निधि,नव देवीनाम,नव देवी महिमा,नव क्रांति,नव चेतना का नव दिवसीय आध्यात्मिक महोत्सव है।

2- "नवदिवसीय भक्ति से नवोद्धार"

नवदिवसीय संकल्प साधना, मंत्रजाप,एकाग्र भक्ति,शुद्ध भाव, शुद्ध आहार आदि व्रत करने से नव उल्लास,नव उमंग,नव विश्वास,नव श्रद्धा का दैवीय संस्कार समुत्पन्न होता है।नव दिवसीय साधना से जीवन में नया प्रेम रंग,नया भक्तिभाव और नया दिव्यता का संस्कार उत्सृजित हो जाता है।

3- " गायत्री मंत्र में नवधा भक्ति एवं नवधा शक्ति "

आचार्य चन्द्रशेखर शर्मा ने गायत्रीमंत्र की अनुपम व्याख्या करते हुए कहा कि इस मंत्र में नव प्रकार से भक्ति एवं शक्ति का भाव है।

" प्रथम-ओ३म् की भक्ति"

साधक ओं की उपासना,जप, भजन आदि से दिव्यता का चिंतन करे। " द्वितीय भूः की भक्ति"

" तृतीय भुवः की भक्ति"

" चतुर्थ-स्वः की भक्ति"

" पंचम-सवितुः की शक्ति"

" षष्ष्ठ-वरेण्यं की वरणीयता"

" सप्तम-भर्गः का तेज"

"अष्टम-देवस्य की दिव्यता का धारण" " नवम-धियः की प्रेरणा" इस तरह से आचार्य जी के मुखारविंद से नवीन भावों की प्रेरणा के साथ प्रवचन सुनकर श्रोतागण भाव-विभोर हो रहे थे।

मुख्य अतिथि आचार्य संजय सत्यार्थी ने आयोजकों का सुंदर आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि ऐसे ज्ञान से ओतप्रोत कार्यक्रम होते रहने चाहिए।

केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कार्यक्रम का कुशल संचालन वा संयोजन किया।

प्रांतीय महामंत्री प्रवीण आर्य ने कहा कि विद्या से विनम्रता आती है, विनम्रता से पात्रता-योग्यता प्राप्त होती है,योज्ञता से धन मिलता है।धन से धर्म-कार्यों का अनुष्ठान होता है और सुख की प्राप्ति होती है!यदि आप भी सुख, शान्ति और आनन्द चाहते हैं,तो विनम्र बनें।

गायिका रजनी चुघ,मृदुला अग्रवाल,कमलेश चांदना,प्रेम सचदेवा,चंद्रकांता आर्या बैंगलोर, ईश्वर देवी,दीप्ति सपरा, राज कुमार भण्डारी,सुदेश आर्या, प्रवीना ठक्कर, प्रवीन आर्या आदि ने मधुर गीत सुनाये ।

प्रमुख रूप से मिथलेश गर्ग, आस्था आर्या,कुसुम भंडारी, करुणा चांदना, रचना वर्मा, सुशांता अरोड़ा, कृष्णा गांधी आदि उपस्थित थे ।

वार्ड 89 में प्रधानमंत्री जी की की गई जमकर प्रशंसा: सिद्धि प्रधानअग्रवाल




धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। मेरा बूथ सबसे मजबूत वाले लक्ष्य को ध्यान में रखकर प्रधानमंत्री जी के कार्यकाल के 20 वर्ष पूरे होने पर पोस्टकार्ड के माध्यम से बूथ के लोगों ने  बधाई दी। भारतीय जनता पार्टी की पश्चिम क्षेत्रीय मंत्री महिला मोर्चा सिद्धि प्रधान अग्रवाल ने अपने वार्ड में बूथ संख्या 650 पर भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री जी के सीएम टो पीएम के 20 वर्ष के  कार्यकाल में  देश की सेवा करते हुए अपने 20 वर्ष पूर्ण करने पर वार्ड के बूथ नंबर 650 पर लोगों से संपर्क कर सरकारी योजनाओं का जिन लोगों ने  या जिनके परिवार ने फायदा उठाया है उनसे चर्चा की और उपभोक्ताओं के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी जी को धन्यवाद पत्र पोस्ट कार्ड के माध्यम से डलवाया और सरकार की योजनाओं का उपभोग करने वाली माताओं बहनों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी जी की जमकर प्रशंसा भी की ।।

अजय गुप्ता ने एडीएम सिटी व सिटी मजिस्ट्रेट का किया स्वागत




दीपेन्द्र सिंह—उप सम्पादक

समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। विपिन कुमार जो पहले सिटी मजिस्ट्रेट जैसे महत्वपूर्ण पद पर कार्य देख रहे थे और कोरोना महामारी के टाइम में जिन्होंने अपनी लगन और मेहनत से नागरिकों की सेवा करी, चाहे वह ऑक्सीजन सिलेंडर का मामला हो, इंजेक्शन का, उन्होंने अपना कर्तव्य बखूबी निभाया,उनकी मेहनत को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने उनको एडीएम सिटी का दायित्व दिया। उनकी जगह पर आए गंभीर सिंह जी, जो सिटी मजिस्ट्रेट जैसे महत्वपूर्ण पद पर अपनी सेवा देने के लिए गाजियाबाद के नागरिकों के लिए हर वक्त तत्पर तैयार हैं। उनका उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं समाजसेवी अजय गुप्ता ने भगवान श्री कृष्ण का स्मृति चिन्ह देकर, और पटका पहनाकर सम्मानित किया। दोनों अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि वह शहर के नागरिकों के प्रति अपना कर्तव्य बखूबी निभाएंगे। उद्योग व्यापार मंडल के सभी पदाधिकारी, एवं,शहर के नागरिक उनका वंदन अभिनंदन करते हैं।

Friday, 8 October 2021

रामदुलार यादव ने कैंडल मार्च निकाल कर दी शहीद किसानों को श्रद्धांजलि




धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

गाजियाबाद। डॉ0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम नि:शुल्क पुस्तकालय, वाचनालय ईदगाह रोड पसोंडा, साहिबाबाद, जनपद गाजियाबाद के प्रांगण में लखीमपुर खीरी में किसान के ऊपर जीप और फारचूनर गाड़ी चढ़ाने 4 किसानों की निर्मम जान ले लेने वाले असामाजिक तत्वों के घिनौने कृत्य की घोर निंदा करते हुए शहीद किसानों को सम्मान और स्मरण करते हुए कैंडल मार्च निकाल उन शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा किसान परिवारों को इस दुख की घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए सर्वशक्ति  मान सत्ता  से प्रार्थना करते हुए शहीद किसानों को प्रकृति अपनी गोद में स्थान दे  2 मिनट का मौन रखा गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राम दुलार यादव ने कहा कि शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करने वाले किसानों के ऊपर जीप, फारचूनर गाड़ी से हमला भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की सामंतवादी सोच का परिचायक है, लोकतंत्र को कुचलने की साजिश है, जब भारत की संसद में 43% दागदार जन प्रतिनिधि, प्रतिनिधित्व करेंगे तो जनहित, राष्ट्रहित की कल्पना करना दिन में तारे नजर आने के समान हैं, इस घटना में केंद्र के मंत्री जी के पुत्र का मुख्य रूप से  शामिल होना, जिस मंत्री जी पर पहले से ही आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, उनसे और उनके परिवार से जनहित की अपेक्षा करना मृग मरीचिका के समान है, इस कार्यक्रम में जघन्य अपराध की घोर निंदा के साथ-साथ अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की गई तथा मंत्री जी को  नैतिकता के आधार पर स्वयं त्यागपत्र देने की भी मांग की गई, तभी निष्पक्ष जांच इस घटना की हो सकती है, अब तक माननीय प्रधानमंत्री जी ने इस घटना पर कोई संवेदना प्रकट नहीं की। इतनी संवेदन शून्यता भगवान बुद्ध, महात्मा गांधी, डॉक्टर अंबेडकर के देश में अन्नदाता के साथ कोरा मजाक है जबकि माननीय प्रधानमंत्री जी विदेशो में यह कहते हैं कि हमारा देश भगवान बुद्ध के ही विचार पर चलने  वाला देश है। किसानों की मांग को न मानना सरकार की हठधर्मिता है, इसका परिणाम सैकड़ों किसान 10 महीने से चल रहे किसान आंदोलन में शहीद हो गए, अब किसानों पर सीधा हमला हो रहा है, यह लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत नहीं है। जन भावनाओं का देश हित में आदर करना लोकराज को मजबूत करेगा मंत्री जी को तत्काल बर्खास्त किया जाना चाहिए।

कार्यक्रम में शामिल रहे पूर्व राज्य कार्यकारिणी सदस्य उत्तर प्रदेश रामदुलार यादव, विधानसभा उपाध्यक्ष माजिद ठाकरान, फौजउद्दीन चौधरी, शाहरुख चौधरी, अंशु ठाकुर महानगर अध्यक्ष छात्र सभा गाजियाबाद, महिला उत्थान संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिंदु राय, सचिव रेनू पुरी, रविंद्र यादव, मोहम्मद इरफान, साजिद चौधरी, जमालुद्दीन, जावेद आदि शामिल रहे।