Wednesday, 27 October 2021

महापौर आशा शर्मा एवं निगम पार्षद ललित कश्यप ने वार्ड 27 में बनवाया छठ मैया घाट




दीपेन्द्र सिंह—उप सम्पादक

गाजियाबाद। नगर निगम गाजियाबाद महापौर श्रीमती आशा शर्मा के द्वारा वार्ड 27 में छठ मैया घाट बनाया जा रहा है जिसके लिए पूर्वांचल समाज के लोगों ने कहा जो काम हमारे वार्ड में कभी नहीं हुआ वह काम महापौर आशा शर्मा एवं निगम पार्षद ललित कश्यप ने कराया पूर्वांचल समाज ने कहा के भगवान इन दोनों को ऊंचाइयों तक ले जाएंगे सच्चे भारतीय जनता पार्टी के सिपाही हैं इन लोगों ने हम लोगों से वादा किया था कि हम आपको छठ घाट और छठ घाट के चारों तरफ, छठ घाट का सौंदर्यीकरण एवं फुलवारी लगाकर छठ घाट को सुंदर बनाने का कार्य किया जा रहा है इस मौके पर निगम पार्षद ललित कश्यप मंडल महामंत्री जितेंद्र यादव राज पांडे युवा मोर्चा श्रीमान हरीश जी जगदीश जी बलराम जी सतीश जी ज्ञानेंद्र जी रामोजी गुलाबो देवी विनय जी आशा जी सुनीता जी अनीता जी माया जी शैलदेवी किरण जी संध्या पूजा योगेश जी जितेन जी गिलु लाल बहादुर जी अखिलेश यादव जी अरविंद यादव जी सभी लोग मौजूद रहे महापौर और निगम पार्षद का जताया

Tuesday, 26 October 2021

एनबीटीवी भारत न्यूज डिजीटल चैनल का प्रथम स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से सम्पन्न



शोहेब सलमानी—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। एनबीटीवी भारत न्यूज डिजीटल चैनल का प्रथम स्थापना दिवस समारोह ऑप्यूलेंट मॉल में धूमधाम से मनाया गया। समारोह का आकर्षण डांस शो स्टॉर ऑफ एनसीआर व फैशन शो मिस्टर एंड मिस उत्तर प्रदेश रहा जिसमें बडी संख्या में युवाओं ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा दिखाई। कार्यक्रम आयोजन पत्रकार शोहेब सलमानी और पत्रकार विशाल रावत ने किया कार्यक्रम का संचालन सुपर एंकर नीता भार्गव ने किया समारोह का उदघाटन मुख्य अतिथि शहर विधायक एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग के प्रतिनिधि राजेंद्र मित्तल मेदी वाले पूर्व विधायक सुरेश बंसल वरिष्ठ समाजसेवी रामदुलार यादव वरिष्ठ समाजसेवी विकास बंसल वरिष्ठ भाजपा नेता सिकंदर यादव डायरेक्टर हिमांशु राज शर्मा ने किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से जहां बच्चों में छिपी प्रतिभा का विकास होता है, वहीं उनका आत्मविश्वास भी बढता है, जिससे उन्हें अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद मिलती है। एनबीटीवी भारत न्यूज डिजीटल चैनल एक और जहां खबरों के माध्यम से आम जनता की आवाज बनकर उनकी समस्याओं का समाधान कराने का काम कर रहा है, वहीं ऐसे कार्यक्रमों को आयोजन कर प्रतिभाशाली बच्चों व युवाओं को आगे बढने के लिए मंच भी प्रदान कर रहा है। एनबीटीवी भारत न्यूज डिजीटल चैनल का यह प्रयास सराहनीय है और इससे बच्चों व युवाओं में छिपी प्रतिभा को बाहर निकालकर निखारा जा सकेगा। एनबीटीवी भारत न्यूज डिजीटल चैनल को बधाई देने वालों के नाम वीवीआईपी ग्रुप के चेयरमैन प्रवीण त्यागी समरकूल कंपनी के चेयरमैन संजीव गुप्ता हर्ष e.n.t. हॉस्पिटल स्पेशलिस्ट सर्जन डॉक्टर बृजपाल त्यागी वरिष्ठ पत्रकार अजय रावत एनडीटीवी भारत न्यूज़ चैनल के संरक्षक योगेश त्यागी मॉडल एवं एक्टर परी चौधरी व्यापारी नेता संजय बिंदल व्यापारी नेता आकाश कटियार पूर्व कैबिनेट मंत्री दद्दू प्रसाद और विधायक सुरेंद्र कुमार मुन्नी पूर्व पार्षद रियासुदीन सलमानी बिग बॉस विनर आशुतोष कौशिक बॉलीवुड एक्टर रसद दिलावर खान बॉलीवुड सिंगर आशु पंजाबी हरियाणवी एक्टर सोनू सम्राट हरियाणवी एक्टर शिवानी चौधरी समाजसेवी सोनू बग्गा डॉक्टर हारून भाजपा नेता पंकज त्यागी शहर विधानसभा 56 के विधायक प्रत्याशी प्रदीप पाठक एक्टर चिराग चौधरी नितिन शर्मा सुमित मित्तल एडवोकेट जाकिर हुसैन शकील सलमानी मेरिन सलमानी मीडिया प्रभारी नीरज गोयल भाजपा नेता अनुज मित्तल व्यापारी नेता मोहम्मद गालिब व्यापारी नेता वसीम अली समाजसेवी डॉ हारून नदीम खान आसिफ सलमानी सुनील भाई पत्रकार राजकुमार राणा पत्रकार विजय भाटी पत्रकार सचिन त्यागी पत्रकार अब्दुल पत्रकार सुनील पवार पत्रकार कपिल श्रीवास्तव पत्रकार अमित शर्मा शो मैनेजमेंट गजेंद्र रावत व रोहित राजपूत ने देखा आदि लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे सेलिब्रिटी गेस्ट के रुप में अरशद प्रोडक्शन के डायरेक्टर अरशद खान लवि राज गीता कश्यप मीना थापा हर्ष गुर्जर डांस मैं जजमेंट सोनू एस डी, आकाश, सोनू बी बॉय, दीपक गौतम, ने की फैशन शो में जजमेंट डॉ निधि वर्मा , रुचि बिंदल, राकेश वरुण, ने की कार्यक्रम में पत्रकार शोहेब सलमानी के परिवार से उपस्थित शाहिद सलमानी इकराम सलमानी इरफान सलमानी इमरान सलमानी रियासुद्दीन सलमानी अज्जू सलमानी मनीष कुमार अजीम सलमानी अमन सलमानी रिहान सलमानी फरहान सलमानी वसीम सलमानी समद सलमानी आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे फीमेल फैशन डिजाइनर फाएका सलमानी जेंट्स फैशन डिजाइनर सलमान रहे सभी लोगों ने एनडीटीवी भारत न्यूज़ डिजिटल मीडिया को बधाई दी कार्यक्रम में राष्ट्रीय गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया सुपर एंकर नीता भार्गव समाजसेवी विकास बंसल सिंगारीका राहुल मित्तल चिराग चौधरी मिस शिविका को सम्मानित किया गया और पत्रकार सोहेब सलमानी की सराहना की और कहा देश में पहली बार वेब चैनल का स्थापना दिवस इस रूप में बनाया गया है






कैलाश नाथ सिंघल को अखिल भारतीय राष्ट्रीय स्नातक संघ ने दी क्षेत्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। कम्पु वैब कंप्यूटर इंस्टिट्यूट पटेल नगर सेकंड गाजियाबाद में अखिल भारतीय राष्ट्रीय स्नातक संघ द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता में नव मनोनीत अध्यक्ष कैलाश नाथ सिंघल जी का पटका व माला पहनाकर स्वागत किया गया।

प्रेस वार्ता में अखिल भारतीय स्नातक संघ के क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री कैलाश नाथ सिंघल ने कहा कि स्नातक संघ का गठन स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस पर 12 जनवरी 2019 को स्नातकों द्वारा स्नातकों के लिए किया गया। स्नातक संघ का उद्देश्य स्नातकों के मध्य जागरूकता एकजुटता रोजगार और स्वरोजगार विषयों पर संशोधन  सरकारी परीक्षा में आने वाली समस्याओं और परीक्षा शुल्क को देखते हुए उनकी समस्याओं का निराकरण करने के लिए किया गया है। 

उत्तर प्रदेश में स्नातक संघ 65 जिलों में गठित हो चुका है। जिसके पूरे प्रदेश में लगभग 200000 सदस्य बन चुके हैं स्नातक संघ की आगामी योजना स्नातकों के प्रशिक्षण सेमिनार के माध्यम से जागरूकता लाने की होगी।

दीपावली के अवसर पर स्नातकों में जागरूकता लाने के लिए दीप वितरण के कार्यक्रम की घोषणा की गई जिसका संयोजक रमेश चौधरी को बनाया गया।

ब्रज व बरेली क्षेत्र के अध्यक्ष श्री योगेश सिंह सेंगर, जिला अध्यक्ष विनोद कुमार सैंगर,मीडिया प्रभारी सोनू वर्मा,मंत्री राजवीर सिंह, संदीप त्यागी रसम, सुभाष शर्मा,कोषाध्यक्ष रवि वार्शने, अमित शर्मा विकास सिंह सेंगर, मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

तपोवन आश्रम का शरद उत्सव सोल्लास सम्पन्न




धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

यज्ञ परोपकार का संदेश देता है-आचार्य आशीष

राष्ट्र निर्माण में आर्य समाज की अहम भूमिका-राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य

देहरादून।  वैदिक साधन आश्रम, तपोवन, देहरादून का गत 20 अक्टूबर से चल रहा "शरद उत्सव" सोल्लास संम्पन्न हो गया। कार्यक्रम में देश के विभिन्न स्थानों उत्तर प्रदेश,दिल्ली,राजस्थान, पंजाब,बागेश्वर,आसाम,अरुणाचल प्रदेश, हरियाणा,आंध्र प्रदेश, झारखंड आदि से भी श्रद्धालु आर्य जन सम्मिलित हुए।

वैदिक विद्वान आचार्य आशीष ने कहा कि यज्ञ परोपकार की भावना का संदेश देता है।प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है कि वह समाज के लिए कुछ करे।हर व्यक्ति में कोई गुण या विशेषता होती है उसे वह सेवा भावना के साथ उस आम व्यक्ति तक पहुंचानी चाहिए।

केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि आर्य समाज का राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान है, कोरोना काल मे गतिविधियां रुक गई थी अब पुनः कार्य क्षेत्र में जुटने की आवश्यकता है।समाज में बढ़ता अंधविश्वास,पाखण्ड आर्यो के लिए चुनौती है।विश्व में आंतकवाद भी चुनौती है आर्य समाज को फिर से इन चुनोतियो का सामना करना है और देश की एकता अखण्डता की रक्षा का संकल्प लेना है राष्ट्र हित सर्वोपरि है।राष्ट्र रहेगा तो हम सब रहेगे ।

स्वामी मुक्तानंद जी(अहमदाबाद) ने दैनिक यज्ञ करवाया व स्वामी चितेश्वरानंद जी ने योग साधना करवाई।

अमृतसर से प.दिनेश पथिक, प.रुबेलसिंह आर्य(सहारनपुर), मीनाक्षी पंवार,निकिता आर्या, प्रवीण आर्या(दिल्ली),के के पाण्डेय ने मधुर भजन प्रस्तुत किये।

आचार्य विष्णुमित्र वेदार्थी (बिजनोर),आचार्य अन्नपूर्णा जी, आचार्य शैलेश मुनि,साध्वी प्रज्ञा, प्रो.सुखदा सोलंकी,गोबिन्द सिंह भंडारी (बागेश्वर),शत्रुधन मौर्य, मानपाल सिंह आदि ने अपने विचार रखे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता सुखबीर सिंह वर्मा (98 वर्षीय) ने की उन्होंने गौ सेवा पर जोर दिया।

केन्द्रीय आर्य युवक परिषद् उत्तर प्रदेश के प्रांतीय मंत्री प्रवीण आर्य ने अपने संदेश में कहा कि कोरोना काल के बाद आर्य समाज को पुनः चरित्र निर्माण शिविरों के माध्यम से युवा पीढ़ी को सुसंस्कारित करना होगा,युवा पीढ़ी ही राष्ट्र की धरोहर है।

आश्रम के कर्मठ मंत्री प्रेमप्रकाश शर्मा व प्रधान विजय आर्य ने सभी का अभिनंदन किया।

प्रमुख रूप से योगराज अरोड़ा, मंजीत सिंह,वेद मिगलानी,अशोक वर्मा,डॉ. नवदीप,सूरतराम शर्मा, प्रेम सचदेवा,देवेन्द्र सचदेवा,सुरेंद्र बुद्धिराजा,नरेन्द्र कस्तूरिया, सुशील भाटिया, चन्दन सिंह, भगवान सिंह राठौड़,महेन्द्र सिंह चौहान आदि उपस्थित थे ।

खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य कार्यक्रम 31 अक्टूबर को खेतान स्टेडियम




धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान के द्वारा 31 अक्टूबर 2021 को लोह पुरुष सरदार पटेल की जयंती के उपलक्ष्य पर समाधान शक्ति सामाजिक संस्था के तत्वाधान में खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य कार्यक्रम 31 अक्टूबर को खेतान स्टेडियम नजदीक डीएवी स्कूल साहिबाबाद गाजियाबाद में रखा गया है उसी के संदर्भ मे आज खेतान स्टेडियम मे बैठक रखी गई प्ले ग्राउंड का निरीक्षण किया गया जिसमे सभी सदस्यों को कार्यक्रम की जानकारी दी गई दायित्व विभाजित किए गए और कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार के बारे मे अवगत कराया जिससे कि कार्यक्रम को सफल बना सके। सभी से पूर्ण सहयोग की अपेक्षा करते हैं। इस अवसर पर सोशल वेलफेयर सोसाइटी अध्यक्ष डी एन कॉल प्रेम त्यागी हरीश गौड़ सुनील शर्मा शत्रुघ्न लाल मनोज शर्मा किरण पाल मावी हरमीत बक्शी केशव सक्सेना संजय शर्मा  रवि भूषण सुरेंद्र सोलंकी सुरेश सक्सेना रवीन्द्र झा कपिल मावी व्यान मावी गौरव शर्मा किशन ठाकुर जी सुमन सती निशा चौहान प्रतीक माथुर आदि कार्यकर्ता निवासी उपस्थित रहे।

एमआरएफ टायर एंड सर्विस सेंटर "शिवा टायर्स" का हुआ उद्घाटन




धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। काला पत्थर रोड, राजहंस प्लाजा के सामने इंदिरापुरम में एमआरएफ टायर एंड सर्विस सेंटर "शिवा टायर्स" का उद्घाटन कंपनी के जोनल सेल्स मैनेजर  कुरियन जॉन ने फीता काटकर किया। इंदिरापुरम में शिवा टायर्स एमआरएफ टायर एंड सर्विस, एमआरएफ इंडिया के सबसे बडे टायर निर्माता की नवीनतम पेशकश है जहां पर इंदरापुरम गाजियाबाद वासियों को अत्याधुनिक  आयतित मशीनों का उपयोग करके संतुष्ट किया जाएगा, शिवा टायर्स पर अत्याधुनिक मशीन द्वारा ही एलाईमेंट, व्हील बैलेंस,  टायर फिटमेंट जैसे टायर से संबंधित सभी आधुनिक सुविधाएं लोगों को प्रदान की जायेंगी। यहां पर ट्यूब लैस टायर की सभी प्रकार की मेंटेनेंस सुविधा भी उपलब्ध रहेगी, साथ-साथ नाइट्रोजन हवा भी उपलब्ध रहेगी जिससे टायर फटने की दुर्घटनाएं ना घटे। जोनल सेल्स मैनेजर कुरियन जॉन ने बताया कि शिवा टायर्स पर जो स्टाफ कार्यरत रहेगा और जो स्टाफ कार्य कर रहा है उन्हें एमआरएफ के चेन्नई सेंटर पर अत्याधुनिक ट्रेनिंग द्वारा ट्रे़ंड किया गया है, जिस कारण इंदिरापुरम वासियों को इसका एक अलग ही विश्वव्यापी सुखद एहसास होगा। कह सकते हैं शिवा टायर्स पर एमआरएफ द्वारा उपलब्ध कराई गई सभी सुविधाएं लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करेंगी और एक बेहतर सर्विस उपलब्ध होगी।

 शिवा टायर्स के उद्घाटन के अवसर पर मुख्य रूप से शिवा टायर्स के एमडी शिवराज शर्मा, सुबोध शर्मा मैनेजिंग पार्टनर, प्रमोद शर्मा मैनेजिंग पार्टनर, मन्नू कुमार झा,प्रबल शर्मा,सतेन्द्र यादव,मनोज होदिया आदि उपस्थित रहे।

पार्षद आनन्द गुप्ता ने नारियल फोड़ कर किया निर्माण कार्य का शुभारम्भ




धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। वार्ड 86 में हरेकृष्णा पार्क के साइड में इंटर लॉकिंग टाइल्स के निर्माण कार्य का स्थानीय निवासियों के साथ मिलकर पार्षद आनन्द गुप्ता ने नारियल फोड़ कर शुभारंभ किया ।

पन्ना प्रमुखों की बैठक संपन्न, माला और पटका पहनाकर किया स्वागत सम्मान



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान के नेतृत्व में मन की बात कार्यक्रम को एस 25 दयानन्द पार्क शालीमार गार्डन मे सुना गया और उसके तत्पश्चात बूथ 725 और 726 की पन्ना प्रमुखों की बैठक भी संपन्न हुई जिसमें पन्ना प्रमुखों का माला और पटका पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया। 

महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान ने बताया कि पन्ना प्रमुख भाजपा की चुनाव रणनीति का एक मजबूत स्तंभ है। पन्ना प्रमुख एक कार्यकर्ता होता है जिसे मतदाता सूची के एक पन्ने के 30 वोटरों की जिम्मेदारी दी जाती है। वह मतदाता सूची के एक पन्ने का प्रमुख होता है। पन्ना प्रमुख की जिम्मेदारी होती है कि वह अपने 30 वोटर से बात करके उनसे संपर्क करके यह तय करें कि वह सभी मतदान करें और बीजेपी के पक्ष में वोट करें। भाजपा ने पन्ना प्रमुख अभियान को शुरू किया है। इसमे भाजपा के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री से लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भी पन्ना प्रमुख बनाए गए हैं।

सुनील कुमार शर्मा विधायक साहिबाबाद एवं महापौर श्रीमती आशा शर्मा ने किया निर्माण कार्य का शुभारम्भ



दीपेन्द्र सिंह—उप सम्पादक

गाजियाबाद। सुनील कुमार शर्मा विधायक साहिबाबाद एवं महापौर श्रीमती आशा शर्मा के द्वारा वार्ड 38 अर्थला में पाल रोड पर अर्थला गांव की मुख्य मार्ग का निर्माण एवं जल निकासी हेतु नाली निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। 

आशा शर्मा मेयर ने कहा की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में प्रदेश में विकास की गंगा बह रही है रोड हाईवे एक्सप्रेस वे लगातार जनहित में कार्य किए जा रहे हैं

सुनील कुमार शर्मा विधायक साहिबाबाद ने कहा की साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र में जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई है 90% से अधिक सड़कें का निर्माण एवं गड्ढा मुक्त किया जा चुका है। साहिबाबाद में 5 नए फ्लाईओवर, 3 अंडरपास, एलिवेटेड रोड का निर्माण किया। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवम माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश विकास की नई पटकथा लिख रहा है अपराधी प्रदेश छोड़कर भाग रहे हैं या ऊपर यमराज के पास जा रहे हैं। 

इस मौके पर बिजेंद्र चौहान पार्षद, मनोज पाल, कमल पाल, धर्मपाल मास्टर जी, राजकुमार पाल , दीपक राघव, अरविंद शर्मा, नेपाल सिंह, बीएस ठाकुर, महाराज सिंह, विनीत चौधरी, मोनू बाल्मीकि,कुलदीप गोस्वामी, सुभाष शर्मा, सतेंद्र मिश्रा,हरपाल, संतराम पाल, प्रेम तिवारी, मनीराम गोयल, हरीश पाल, रविंद्र पाल, सुमित पाल, आकाश अवस्थी, दीपक पाल, विजय पाल कश्यप, दिनेश पूरी मौजूद रहें।

Monday, 25 October 2021

लोनी के संपूर्ण विकास के लिए तत्पर है प्रवासी विकास मंच प्रत्येक कार्यकर्ता: सुशील श्रीवास्तव



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

लोनी। प्रवासी विकास मंच ने नगरपालिका क्षेत्रों की साफ-सफाई और गली निर्माण के संबन्ध में लोनी विधायक को सौंपा ज्ञापन, विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने समाधान के लिए किया आश्वस्त

रविवार को लोनी के सामाजिक संगठन  प्रवासी विकास मंच के अध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव के नेतृत्व में विधायक नंदकिशोर गुर्जर को नगरपालिका के विभिन्न वार्डों के गली निर्माण और डेंगू के प्रकोप के मद्देनजर नगरपालिका को बेहटा नहर के आसपास स्थित क्षेत्रों में विशेष तौर पर निरंतर फोगिंग और एंटी लार्वा छिड़काव के संबन्ध में ज्ञापन दिया। विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने प्रवासी विकास मंच के अध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव व सन्गठन के पदाधिकारियों द्वारा उठाई समस्याओं के शीघ्र निस्तारण के लिए आश्वस्त किया। इस दौरान प्रवासी विकास मंच ने वर्षों से नगरपालिका के 70 करोड़ से अधिक के रुके हुए टेंडर को जारी करवाने पर विधायक नंदकिशोर गुर्जर का आभार भी जताया। इस दौरान प्रवासी विकास मंच के लिए अध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव, नगर उपाध्यक्ष पं.आलोक उपाध्याय, नगर प्रचार प्रमुख अमित गुप्ता, नारायण दत्त मिश्रा, उत्कर्ष तिवारी, राहुल बजरंगी, मुकेश शर्मा, विक्की नेगी, प्रमोद बिष्ट, राजू भाई, हरपाल, साकेत शरण तिवारी, महेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

लोक जनशक्ति पार्टी के जिलाध्यक्ष संजीव कुमार को मातृ शोक, 29 अक्टूबर को तेरहवीं व शोकसभा



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। लोक जनशक्ति पार्टी के जिलाध्यक्ष संजीव कुमार की माता जी श्रीमती ब्रह्मवती पत्नी सूबेदार परशुराम का 19 अक्टूबर को देवलोक गमन हो गया जिला अध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि हम पांच भाइयों में मनोज चौधरी राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष दिल्ली, एडवोकेट राजीव ,एडवोकेट राजेश ,एडवोकेट निर्मेश सहित हम पांच भाई है और 7 पोत्र को छोड़ कर 70 वर्ष की आयु में माताजी का देवलोक गमन हुआ है उन्होंने बताया 29 तारीख को उनके तेरहवीं व शोक सभा होगी। संजीव कुमार की माताजी के देहावसान पर वरिष्ठ नेताओं एवं समाजसेवियो ने उनके  स्थानीय निवास पर आकर शोक व्यक्त कर उनको सांत्वना दी। इस अवसर पर पूर्व विधायक मदन भैया नरसिंह यादव पूर्व बार अध्यक्ष जिला पंचायत सदस्य पति व भाजपा के वरिष्ठ नेता ईश्वर मावी ग्राम प्रधान राजेश कुमार, राकेश वसल, मनोज प्रधान ,अंकुर बंसल, जितेंद्र भाटी दीपक बंसल सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे 

करवाचौथ के पावन पर्व पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता रिषभ राणा धर्मपत्नी कोमल राणा के साथ



समीक्षा न्यूज   

करवाचौथ के पावन पर्व पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं प्रदेश महासचिव पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रदेश कांग्रेस सेवा दल यंग ब्रिगेड रिषभ राणा अपनी धर्म पत्नी कोमल राणा के साथ।

अखिल भारतीय राष्ट्रीय स्नातक संघ के महानगर एवं जिला की संयुक्त बैठक आयोजित



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। अखिल भारतीय राष्ट्रीय स्नातक संघ के महानगर एवं जिला की संयुक्त बैठक नटखट स्कूल हापुर रोड में हुई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मेंकैलाश नाथ क्षेत्रीय मंत्री एवं माननीय श्री योगेश कुमार सेंगर क्षेत्रीय मंत्री ब्रिज एवं बरेली क्षेत्र उपस्थित रहे। योगेश सेंगर ने विस्तार से संघ के बारे में चर्चा की। महानगर में कुछ नई नियुक्ति की गई उमाशंकर जी ने फूल मालाओं के द्वारा उनका स्वागत किया। विनोद कुमार सेंगर जिला अध्यक्ष गाजियाबाद जी के द्वारा महिला मोर्चा की अध्यक्ष  श्रीमती चंचल सिसोदिया जी को नियुक्ति पत्र देकर उनका स्वागत किया। राजवीर सिंह महामंत्री जिला गाजियाबाद को नियुक्ति पत्र क्षेत्रीय मंत्री कैलाश नाथद्वारा दिया गया। इस अवसर पर मीडिया प्रभारी सोनू वर्मा सहित रीना चौहान ,राजवीर सिंह, निरंजन सिंह यादव, विनोद कुमार सेंगर, योगेश कुमार सेंगर, कैलाश नाथ चंचल सिसोदिया उमाशंकर नरेंद्र, काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

काम के प्रति लगन, निष्ठा व समर्पण की भावना ने यादगार बना दी सुमिता श्रीवास्तव की विदाई



वाचस्पति रयाल

समीक्षा न्यूज 

उच्च शिक्षा प्राप्त सुमिता ने 22 महीनों से भी कम समय में मनवाया अपने काम का लोहा

नरेंद्रनगर। क्वीली पट्टी के पोखरी स्थित बेलमती चौहान राजकीय महाविद्यालय में बतौर प्राचार्य रही प्रो० सुमिता श्रीवास्तव के विदाई समारोह में दृष्टिगोचर हुई झलकियों की बानगी इतना समझने के लिए काफी थी कि महाविद्यालय की आधारशिला रखने से लेकर उच्च शैक्षणिक वातावरण स्थापित करने को उनके भगीरथ प्रयत्न लंबे समय तक याद किए जाते रहेंगे।

  महाविद्यालय की प्राचार्य सुमिता श्रीवास्तव की इस विदाई समारोह में जुटी भारी भीड़ का जमावड़ा मात्र विदाई समारोह का शो नहीं,बल्कि सुमिता श्रीवास्तव द्वारा महा विद्यालय के चहुँमुखी विकास व बच्चों के उज्जवल भविष्य के निर्माण हेतु रखी नींव की प्रति सम्मान व आदर्श को दर्शा रहा था।

  अपने विदाई समारोह में जुटी भीड़ की आत्मीयता व आदर्श भावों को देख प्राचार्य भी गदगद थी।

  बताते चलें कि प्राचार्य सुमिता श्रीवास्तव का समायोजन श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय कैंपस ऋषिकेश होने के फलस्वरूप विदाई समारोह आयोजित किया गया था।

    प्राचार्य सुमिता श्रीवास्तव के विदाई समारोह में जुटी भारी भीड़ व कार्यक्रम की भव्यता बता रही थी कि लग्न, कर्मठता,निष्ठा,संघर्षशीलता व काम के प्रति समर्पण की भावना से लक्ष्य हासिल करने को उद्यत व्यक्ति जहां क्षेत्र के लोगों के दिलों में जगह बना लेता है,वहीं औरों के लिए  प्रेरणा व आदर्श  के रूप में भी पहचाने जाने लगता है।

   जाहिर सी बात है कि महाविद्यालय के समग्र विकास के लिए अपने इन्हीं उक्त विशेषताओं से लैस प्राचार्य सुमिता श्रीवास्तव की विदाई समारोह में जुटी भीड़ उनकी कर्मठता कोे दाद दे रही थी।

   प्राचार्य सुमिता श्रीवास्तव का विदाई समारोह के यादगार बनने के पीछे भी कुछ खास वजहें रही हैं।

   वो ये कि उत्तराखंड आंदोलन में शहीद हुई बेलमती चौहान के नाम से  पट्टी क्वीली के पोखरी में वर्ष 2013-14 में खुले इस महाविद्यालय के लिए जगह तलाशने के विचार निरंतर लोगों के दिलों दिमाग में तैरते ही रह गए।

   मगर दिसम्बर 2019 में बतौर प्राचार्य कार्यभार ग्रहण करते ही सुमिता श्रीवास्तव ने महाविद्यालय स्थापना हेतु भूमि चयन के मसले से लेकर महाविद्यालय की वेबसाइट निर्माण,लाइब्रेरी को ई- ग्रंथालय से जोड़ने,लचर शैक्षणिक व्यवस्था को पटरी पर लाने, वृक्षारोपण कराने, महाविद्यालय के सर्वांगीण विकास में स्टाफ को साथ लेकर चलने,उपयोगी सुझाव लेने, क्रीड़ा मैदान के अभाव में समय-समय पर खेल, सांस्कृतिक व सामान्य ज्ञान जैसी गतिविधियों को प्राथमिकता से कराने, महाविद्यालय को 4G कनेक्टिविटी से जोड़ने जैसे अनेकों कार्य करवाते हुए महाविद्यालय को एक नई दिशा दे डाली।

  अपने इन्हीं कार्यों के बदौलत प्राचार्य सुमिता श्रीवास्तव की क्षेत्र में एक आदर्श छवि निखर कर सामने आई।

महाविद्यालय के लिए किए गए अपने इन्हीं कार्यों की बदौलत सुमिता श्रीवास्तव का यह विदाई समारोह खास रंग में रंग गया।

 अपने विदाई समारोह को संबोधित करते हुए सुमिता श्रीवास्तव ने इन पंक्तियों को उद्धृत कर बता दिया कि कड़ी मेहनत ही सफलता की कुंजी है, उन्होंने कहा-

हौसलों के आगे कोई पर्दा नहीं होता

कड़े परिश्रम का कोई विकल्प नहीं होता।

दिल में हो जज्बा कुछ कर दिखाने का;

 तो जलते दिए को भी आँधियों का डर नहीं होता।




  विदाई समारोह को संबोधित करने वाले वक्ताओं में नरेंद्र बिजल्वाण ने यह कह कर विदाई समारोह को और भी गमगीन व संजीदा बना दिया कि:दस्तूर विदाई के,हैं ये मुद्दतों से पुराने;

आप जहां भी जाओ वहीं, गुनगुनाते रहें,आपके तराने    इस मौके पर डा० वंदना सेमवाल,प्रो०अरुण कुमार सिंह,रचना राणा, सरिता सैनी ,रेखा नेगी आदि ने प्राचार्य सुमिता श्रीवास्तव के उच्च कोटि का व्यवहार,कर्मठ कार्यशैली व महाविद्यालय को ढर्रे पर लाने की उनकी बेजोड़ क्षमताओं की जमकर प्रशंसा की।

महाविद्यालय परिवार की ओर से सुमिता श्रीवास्तव को विदाई पत्र व शॉल भेंटकर सम्मानित किया गया।

 छात्र-छात्राओं सहित महाविद्यालय स्टाफ तथा क्षेत्रवासियों की भारी उपस्थिति ने इस विदाई समारोह को यादगार बना दिया।

  महाविद्यालय में प्राचार्य सुमिता श्रीवास्तव के काम ने बता दिया कि निरंतर परिश्रम से जहां व्यक्ति सफलताओं की सीढ़ियां चढ़ता चला जाता है, वहीं समाज के बीच,उसकी खुद-ब-खुद खास पहचान बनती चली जाती है। अपने काम के दम पर औरों के लिए प्रेरणा बनी सुमिता श्रीवास्तव ने दिखा दिया कि:-

वो काम भी क्या जो इज्जत और शोहरत न दिला सके

धूल से भरी वो हथेली भी क्या,जो माटी में सोना न उगा सके

Sunday, 24 October 2021

श्री बालाजी मंदिर परिसर में महर्षि बाल्मीकि प्रकटोत्सव समारोह संपन्न




धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। विश्व के सबसे बड़े पवित्र ग्रंथ रामायण के रचयिता महर्षि बाल्मीकि सामाजिक समरसता के सबसे बड़े हस्ताक्षर थे,उनके आश्रम में ही माता सीता ने लव कुश को जन्म दिया और  उनकी शिक्षा भी वहीं पर संपन्न हुई। महर्षि के जीवन दर्शन से ही देश में जात पात का भेदभाव समाप्त किया जा सकता है। यह विचार विश्व  हिंदू परिषद के राष्ट्रीय संरक्षक दिनेश ने व्यक्त किए। वह हिंडन विहार स्थित श्री बालाजी मंदिर परिसर में विश्व हिंदू परिषद की गाजियाबाद महानगर इकाई के तत्वावधान में आयोजित महर्षि वाल्मीकि प्रकटोत्सव समारोह में मुख्य वक्ता के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि महर्षि वाल्मीकि का जीवन दर्शन आज के परिवेश में पूरी तरह से प्रसांगिक हो सकता है और हम उन्हीं के जीवन दर्शन से प्रेरित होकर जात पात के भेद को मिटा सकते हैं और सभी जातियों में समरसता का माहौल बना सकते हैं। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए हिंदू विचारक महेश वशिष्ट ने कहा कि महर्षि बाल्मीकि के जीवन और संघर्ष से युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए और जात पात के भेद को खत्म करना चाहिए। विश्व हिंदू परिषद के महानगर अध्यक्ष डॉक्टर आलोक गर्ग ने कहा कि हिंदुत्व की विचारधारा और दर्शन आज के परिवेश में पूरी तरह से प्रासंगिक है यही कारण है कि आज विश्व के 180 देशों में हिंदुत्व की विचारधारा का प्रचार चल रहा है। इस अवसर पर महंत गिरीश आनंद और महंत  मछेद्र पुरी भी मंच पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे। उन्होंने भी हिंदुत्व की विचारधारा को पूरे विश्व में  फैलाने का आह्वान करते हुए कहा कि आज हिंदुत्व की विचारधारा से ही भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर हो रहा है। इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के विभाग अध्यक्ष विनय कक्कड़ प्रांतीय संपर्क प्रमुख पवन अग्रवाल तथा महानगर मंत्री रवि दत कौशिक सहित बड़ी संख्या में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में  सुभाष बजरंगी,नवीन गौतम, डॉ सुरेंद्र गुप्ता, दीपेंद्र सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह किया।

Saturday, 23 October 2021

सतेन्द्र यादव के संचालन में गुर्जर, जाट व यादव समाज की बैठक आयोजित



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। कवि नगर आपका भवन में गुर्जर समाज, जाट समाज, व यादव समाज, के  लोगों ने एक सम्मेलन का आयोजन किया जिसमें गुर्जर जाट यादव को (गजय)नाम दिया गया जिसका उद्देश्य था तीनों बिरादरी का रोटी बेटी विवाह संबंध हेतु विचार गोष्ठी रखी गई । जिसमें बबली कसाना  अध्यक्ष गुर्जर महासभा, अरुण चौधरी भुल्लन अध्यक्ष युवा जाट महासभा गाजियाबाद ,देवेंद्र यादव अध्यक्ष यादव महासभा इस कार्यक्रम के आयोजक रहे । कार्यक्रम के संयोजक रूप चंद नगर रहे ,अध्यक्षता चौधरी देवेंद्र भट्टा पारसोल व संचालन सत्येंद्र यादव द्वारा किया गया इस मौके पर सभी वक्ताओं ने इस कार्यक्रम को सराहा वह सभी ने आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने के लिए अपने विचार रखे जिसमें पूर्व महापौर आशु वर्मा ने बताया यह एक नई क्रांति का आगाज हुआ है  । तीनों जातियां मिलकर इस देश में एक बड़ी ताकत के रूप में खड़ी होंगी। संयोजक रूपचंद नागर ने कहा कि शादी आज परिवार की होती है लड़का लड़की की शादी योग्यता के आधार पर होनी चाहिए उन्होंने गुर्जर जाट यादव सभा (गजय) का अर्थ भी बताया यह शब्द बहुत महत्वपूर्ण है उन्होंने कहा जहा रोटी बेटी का संबंध होता है वह संगठन बहुत मजबूत होता है हमारी ताकत बढ़ेगी हमारा रहन-सहन वेशभूषा आचार विचार हुक्का पानी सब एक है इसलिए हमें एक होना जरूरी है । इस मौके पर युवा जाट समाज के अध्यक्ष अरुण चौधरी भुल्लन ने बताया समाज में जो लोग जोड़ने की बात करते हैं वह श्रेष्ठ होते हैं आज का शिक्षक समाज का युवा जातिवाद का विरोध करता है इस उद्देश्य से हमारी तीनों जातियों के रोटी बेटी के संबंध जरूर होना चाहिए । इस मौके पर बबली कसाना ने सभी आए हुए अतिथियों का स्वागत किया ।  । इस मौके पर सतेंद्र यादव ने कहा कि हम लोग बहुत पहले से इस प्रयास में लगे हुए थे यह बैठक महत्वपूर्ण है तीनों समाज के लोगों को मिलकर इस आगे बढ़ाना चाहिए इस मौके पर सर्वसम्मति से  गुर्जर जाट यादव( गज्य) का रजिस्ट्रेशन कराया जाए। (गजय)महासभा का अध्यक्ष श्री रूप चंद नगर को घोषित किया जाए बाकी पदाधिकारी व कार्यकारिणी के सदस्यों की भी नियुक्ति हो। जल्द ही राष्ट्रीय स्तर पर बड़ा अधिवेशन बुलाया जाए जिसकी घोषणा तीनों सभाए व ग्ज्य के अध्यक्ष महोदय करेंगे । गजे महासभा का प्रधान कार्यालय गाजियाबाद में निश्चित किया जाए । तीनों बिरादरी और से गजे महासभा अनुरोध करती है कि मृत्यु भोज दहेज का दिखावा आदि बुराइयों को दूर करने के लिए अभियान चलाया जाए। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे पर अमल किया जाए। प्रस्ताव पारित किया गया।



इस मौके पर नरेंद्र चौधरी अध्यक्ष जाट महासभा, आशु वर्मा पूर्व मेयर , बबली कसाना, देवेंद्र यादव, प्रदीप चौधरी अजय पाल प्रमुख ,अमरजीत सिंह बीड़ी , सतपाल चौधरी, प्रताप चौधरी, विजेंद्र यादव, सतपाल यादव एडवोकेट , लोकेश चौधरी,  केपी यादव, वंदना चौधरी, अजय खारी, शीशपाल भाटी ,दीपक नागर ,राजकुमार भाटी, डॉक्टर बबली गुर्जर, सुधीर चौधरी, नरेंद्र चौधरी, नवीन चौधरी, रजत कसाना, जगत सिंह नगर ,गजेंद्र चौधरी ,श्यामवीर यादव ,सुंदर भाटी रूपचंद नागर , ललिता चौधरी मनोज यादव सत्य प्रकाश यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

"बच्चों का निर्माण कब और कैसे?" पर गोष्ठी सम्पन्न



धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

योग्य संतान का निर्माण योग्य माता,पिता, गुरु द्वारा सम्भव -आचार्य विजय भूषण आर्य

संस्कारित बच्चों से ही राष्ट्र का भविष्य निश्चित होगा-राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य

गाजियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में "बच्चों का निर्माण कब और कैसे?" पर ऑनलाइन गोष्ठी का आयोजन किया गया।यह कोरोना काल में 301 वाँ वेबिनार था।

वैदिक विद्वान आचार्य विजय भूषण आर्य ने कहा कि बालक का निर्माण माँ के गर्भ से ही शुरू हो जाता है।बच्चों के जीवन के निर्माण  की मुख्य ज़िम्मेदारी सबसे पहले मां,उसके बाद पिता  और इसके बाद गुरु की।सभी अपने बच्चों को सर्वगुण सम्पन्न तो देखना चाहते हैं परन्तु उस के लिये आज माता पिता के पास समय नहीं है।कहलाने को तो बच्चे हमारा असली धन हैं,परन्तु हम इस असली सम्पत्ति के स्थान पर रुपये पैसे वाली सम्पत्ति को अधिक महत्व दे रहे हैं।पहले की माताओं में वीर शिवाजी की, माता जीजा बाई,भगत सिंह की माता विद्यावती,अभिमन्यु की माता सुभद्रा सुभाष चन्द्र बोस की माता प्रभा देवी,माता मदालसा, माता शकुन्तला आदि ने अपने नौनिहालों को तराशा था।उन्हें घुट्टी में संस्कार प्रदान किये थे। जीवन का निर्माण करना कोई हंसी खेल नहीं है।बच्चों को जन्म देना कोई बड़ी बात नहीं है,बड़ी बात है उन्हें बचपन से ही अच्छा इन्सान बनाना।जिस बालक को तीन योग्य और विद्वान् माता,पिता और गुरु मिल गये समझ लो वह बालक धन्य हो गया।स्वामी दयानन्द सरस्वती ने सत्यार्थ प्रकाश में इसीलिए लिखा था- मातृमान् पितृमान् आचार्यवान् पुरुषो वेद।ऐसे बालक और बालिका ही आगे चलकर एक सभ्य और सुसंस्कृत समाज का निर्माण करते हैं और समाज व देश की सेवा कर अपना,अपने माता-पिता और गुरु का नाम रौशन कर जीवन धन्य करते हैं।

 घर परिवार में सुख शान्ति भी बुद्धि मान् माता पिता ही बनाये रख सकते हैं।वे न आपस में लड़ते झगड़ते हैं और न ही एक दूसरे को अपशब्द कहते हैं।बच्चे माता पिता के भाषण से इतना नहीं सीखते जितना उनके व्यवहार से सीखते हैं।आज के भागादौड़ी के युग में हमें अपने बच्चों के लिए समय अवश्य निकालना चाहिए ताकि हम अपने बच्चों  को अच्छा बना सकें ।कहीं ऐसा न हो कि आज की चकाचौंध में फंस कर हम अपने स्टेटस को बनाने में लगे रहें और बच्चों को हम इग्नोर करते रहें। यदि ऐसा हुआ तो कहीं  भविष्य में  हमें पछताना न पड़े।समय निकल जाने पर हमारे हाथ फिर कुछ नहीं लगेगा।

केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि बच्चों को बाल्यकाल में दिये गए संस्कार जीवन में नीव का काम करते हैं।संस्कारित बच्चे ही राष्ट्र का उज्ज्वल भविष्य है। इसलिए नयी पीढ़ी के सर्वांगीण विकास व चरित्र निर्माण पर समय रहते ध्यान देना चाहिए जिससे वह कुल,परिवार, समाज व राष्ट्र के सच्चे प्रहरी बन सके।

मुख्य अतिथि अनुपम आर्य (मंत्री,आर्य समाज हापुड़) ने कहा कि आज शिक्षा में बच्चों के संस्कारों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा यह चिंता की बात है केवल किताबी ज्ञान उसका कल्याण नहीं कर सकते।

अध्यक्षता कर रही आर्य युवा नेत्री दीप्ति सपरा ने कहा कि बचपन में बताई और सिखाई हर छोटी छोटी बात एक एक ईंट का काम करती है।आसपास का वातावरण भी इस निर्माण में सहायक होता है ।

राष्ट्रीय मंत्री प्रवीण आर्य ने कहा कि पुरातन गुरुकुल पद्धति सर्वोत्तम थी जो मानव निर्माण करती थी।

गायिका प्रवीन आर्या,प्रवीना ठक्कर,सुदेश आर्या,उर्मिला आर्या,रजनी चुघ,आशा आर्या, रविन्द्र गुप्ता,रेखा वर्मा,किरण सहगल, बिंदु मदान आदि ने मधुर भजन प्रस्तुत किये।

प्रमुख रूप से आनन्द प्रकाश आर्य,ओम सपरा,सुशांता अरोड़ा, दमयंती गुप्ता,प्रतिभा कटारिया, जनक अरोड़ा,आर पी सूरी आदि उपस्थित थे।

Friday, 22 October 2021

महर्षि वाल्मीकि जयन्ती ऑनलाइन सम्पन्न



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

सामाजिक समरसता के सूत्रधार थे महर्षि वाल्मीकि -आर्य रविदेव गुप्ता

बाल्मीकि रामायण ने श्रीराम को अमर बना दिया-राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य

गाजियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में महर्षि वाल्मीकि जयन्ती का ऑनलाइन समारोह आयोजित किया गया। यह कोरोना काल में परिषद का 300 वां वेबिनार था।

वैदिक विद्वान आर्य रविदेव गुप्ता ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि सामाजिक समरसता के सूत्रधार थे।महर्षि वाल्मीकि के श्रीराम किसी को भी छोटा बड़ा नहीं मानते थे,उन्होंने निषाद,भील, कौल,किरात,बहेलिया,जंगली जातियों को गले लगाया।उन्होंने उच्चतम आदर्श समाज में स्थापित किये।रामायण आदि कालीन सभ्यता का दिग्दर्शन, संस्कार का परिचायक है लेखक जिस समय लिखता है उस समय के काल संस्कृतियों का प्रभाव उसमें दिखाई देता है।भील कुल में जन्म लेकर रत्नाकर बने और साधना तपस्या के बल पर महर्षि वाल्मीकि कहलाये और करुणा, मैत्री,विषाद,मुदिता के रस उड़ेल दिए।आज भी सभी के लिए महर्षि वाल्मीकि आदर्श व अनुकरणीय है।

केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि ने रामायण लिखकर श्रीराम को अमरता प्रदान की ओर घर घर तक पंहुचा दिया।आज भी रामराज्य की कल्पना सबको सुहानी लगती है यानी एक आदर्श राजा,राज्य और जनता।बाल्मीकि जयंती पर आज समाज को ऊंच नीच,जात पात से ऊपर उठकर एक सूत्र में जोड़ने की आवश्यकता है।

मुख्य अतिथि डॉ. सुषमा आर्या ने राजनीतिक दल समाज को जाति पाती में वोटों के कारण बांटती है जो ठीक नहीं है।

अध्यक्ष डॉ. आर के आर्य (निदेशक,स्वदेशी आयुर्वेद, हरिद्वार ) ने कहा कि परिषद समाज में ज्ञान व जागरूकता लाने का सराहनीय कार्य कर रही है वह प्रशसनीय है।

प्रान्तीय महामंत्री प्रवीण आर्य ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि जी संस्कृत भाषा के पहले कवि थे और लव कुश को माता सीता ने बाल्मीकि आश्रम में ही जन्म दिया था।

गायिका प्रतिभा खुराना,प्रवीन आर्या,रजनी गर्ग,रजनी चुघ, कुसुम भंडारी,प्रवीना ठक्कर, रेखा गौतम,रविन्द्र गुप्ता,मृदुला अग्रवाल,सुमित्रा गुप्ता,संध्या पाण्डेय,मधु खेड़ा,जनक अरोड़ा, कमलेश चांदना आदि के मधुर गीत हुए।

प्रमुख रूप से ओम सपरा, राजेश मेहंदीरत्ता,आस्था आर्या,आर पी सूरी,कर्नल विपिन खेड़ा, प्रतिभा कटारिया आदि उपस्थित थे ।

Thursday, 21 October 2021

धूमधाम से मनाया गया आजाद हिन्द सरकार का स्थापना दिवस समारोह



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी (सुभास पार्टी)द्वारा नेताजी सुभाष चन्द्र बोस द्वारा स्थापित आजाद हिन्द सरकार का स्थापना दिवस समारोह सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी के कार्यालय सुभाषिनी आॅफसेट, जगदीश नगर, गाजियाबाद पर मनाया गया। 

समारोह का शुभारम्भ नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के चित्र पर माल्यर्पण कर किया गया। समारोह का शुभारम्भ करते हुए सुभाष युवा मोर्चा संयोजक सतेन्द्र यादव ने कहा कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 को उड़ीसा के कटक के एक सम्पन्न परिवार में हुआ। सुभाष जी के पिताजी का नाम जानकी नाथ बोस व माता का नाम प्रभावती था। नेताजी ने आईसीएस की परीक्षा में चौथा स्थान प्राप्त किया। इसके बाद भी देश की स्वतंत्रता का रास्ता चुना। आजाद हिन्द सरकार की स्थापना 21 अक्टूबर 1943 को सिंगापुर में की गई थी। नेताजी सुभाष चन्द्र बोस द्वारा आजाद हिन्द सरकार की सभी कार्यों योजनाओं का विस्तार पूर्वक वर्णन किया गया, कि किस प्रकार यह सरकार सम्पूर्ण भारतीयों के सर्वांगीण विकास को प्राप्त करेगी।  उन्होने कहा हम सुभाष चन्द्र बोस जी के विचार और संघर्ष को आम जनता तक ले जाने के लिए  पिछले तीस वर्षों से भी अधिक समय से कार्य कर रहे हैं।  सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी (सुभास पार्टी) के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने कहा कि उस समय गठित की गई आजाद हिन्द सरकार की योजनाओं द्वारा ही भारत को एक सूत्र में बांधकर भारत को उच्च शिखर पहुँचाया जा सकता है। सुभाष चन्द्र बोस महात्मा गांधी के अहिंसा के विचारों से सहमत नहीं थे व महात्मा गांधी जी और सुभाष बाबू के विचार भिन्न-भिन्न थे परन्तु मकसद एक था, देश की आजादी। सबसे पहले गांधी जी को राष्ट्रपिता नेताजी ने ही सम्बोधित किया था। साहिबाबाद विधानसभा प्रभारी सुजीत तिवारी ने कहा सुभाष चन्द्र बोस ने कहा ‘तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा’ के जज्बे के साथ लाखों लोग नेताजी की फौज में शामिल हुए। नेताजी ने फौज की ब्रिगेड को महात्मा गांधी जी ब्रिगेड, जवाहर लाल नेहरू ब्रिगेड, अबुल कलाम आजाद ब्रिगेड और सुभाष चन्द्र बोस ब्रिगेड, रानी लक्ष्मी बाई ब्रिगेड नाम दिया। जिसमें रासबिहारी बोस, शाहनवाज खाँ, कैप्टन लक्ष्मी सहगल जैसे हीरो थे। नेताजी जी ने आज ही के दिन 21नवम्बर 1943 आजाद हिन्द सरकार स्थापना की। इस सरकार को 9 देशों ने मान्यता दी। कहा जाता है कि 18 अगस्त 1945 को मंचूरिया जाते वक्त जहाज दुर्घटना में नेताजी की निधन हो गया। लेकिन शव न मिलने के कारण यह आज भी विवाद बना हुआ है। इस अवसर पर रामकुमार शर्मा,मनोज होदिया, यादव युवक युवती परिचय सम्मेलन के अध्यक्ष रामअवतार यादव, मजदूर नेता विरेन्द्र सिरोही,प्रदीप पाठक आदि ने भी सम्बोधित किया।

समारोह को मुख्य  गोपाल सिंह, सुरेश यादव, वागीश शर्मा, राजीव गौतम, सुनील दत्त, दीपक वर्मा,दीपक शर्मा, हरीश शम्मी, डा. अजय चैधरी, नरेन्द्र नागर, बलबीर सिंह, विनीत गौंड, शिव कुमार, जयपाल सिंह, जयवीर पांचाल, दीपक कुमार, रिंकू दीक्षित, उमेद सिंह यादव, विकास भड़ाना, अशोक दुआ, वीरेन्द्र कंडेरा, सन्नी, संजय श्रीवास्तव ,सुभाष ठाकुर, सियाराम यादव ,रमेश श्रीवास्तव, विनोद कुमार अकेला ,  पी के सिंह, विशाल सक्सेना, रिसेत, सोनू गहलोत, राजेंद्र गौतम ,अनुपम श्रीवास्तव, विजय अभिलाषी आदि सैंकड़ों मुख्य रूप से उपस्थित थे।

पार्षद सरदार सिंह भाटी, रवि भाटी व कालीचरण पहलवान ने स्वास्थ्यकर्मी, नर्सिंग स्टाफ का किया स्वागत एवं सम्मान




धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व, दूरदर्शिता एवं वैज्ञानिकों, स्वास्थ्यकर्मियों के परिश्रम की पराकाष्ठा से भारतवर्ष मे 100 करोड़ वैक्सीनेशन पूर्ण होने के उपलक्ष्य मे श्री राममंदिर वैक्सीनेशन केंद्र साहिबाबाद गाजियाबाद मे पार्षद सरदार सिंह भाटी, पश्चिमी युवा मोर्चा कार्यकारिणी सदस्य रवि भाटी, वरिष्ठ भाजपा नेता कालीचरण पहलवान ने स्वास्थ्यकर्मी, नर्सिंग स्टाफ का अंगवस्त्र एवं सम्मान स्वरुप मालाएं पहनकार स्वगात एवं सम्मान किया.

इस अवसर पर पार्षद सरदार सिंह भाटी जी ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व एवं समस्त स्वस्थकर्मियों का अभिनन्दन करते हुए उनके अथक परिश्रम एवं सेवाभाव को नमन करते हुए सभी को हार्दिक आभार व्यक्त करा. 

रवि भाटी ने कहा की कुछ तो बात है की हस्ती मिटती नहीं हमारी, भले हीं लाख दुश्मन रहा हो हमारा, ये भारतीय संस्कृति एवं 135 करोड़ भारतियों के विश्वास की हीं शक्ति है जो हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आज हमारे देश मे 100 करोड़ वैक्सीनेशन पूर्ण हो पाए, जहाँ एक तरफ पूरा विपक्ष स्तिथि को ओर जटिल बनाने मे व्यस्त था वहीं दूसरी ओर हमारे प्रधानमंत्री जी दिन रात वैज्ञानिकों एवं डाक्टर्स की टीम के साथ उनके हर कार्य मे तत्पर एवं सहयोगात्मक रूप मे सकारात्मकता के साथ खड़े थे, माननीय प्रधानमंत्री जी की सकारात्मक सोच का ही परिणाम है की आज पूरा विश्व भारत की ओर देख रहा है. हमें गर्व है की बाल्यकाल से हीं मै अपने पिताजी के मार्गदर्शन मे उस संघठन से जुडा जिसके लिए राष्ट्रहित सर्वोपरि है. मेँ समस्त स्वास्थ्यकर्मी, सामाजिक कार्यकर्ताओं का हार्दिक आभार प्रकट करता हूं जो आमजन की सेवा मेँ हमेशा तत्पर हैं।

इस अवसर पर डॉ गोपाल,, डाक्टर तुषार ,डॉ रजनीश, नर्सिंग टीम से कोमल, जैस्मिन, कृष्णा, निशा हेमंत, सना, डिंपल, नैन सिंह हवलदार जी, हरीश जी, राहुल जी को सम्मानित किया।

इस अवसर पर  कालीचरण पहलवान, रवि भाटी,कैलाश, यादव, मुकेश यादव, अनूप खन्ना,दीपक ठाकुर, सोमनाथ चौहान, सुदीप शर्मा,राज भाई, नंद किशोर सक्सेना, टीनू, गोपाल, समाचार, राजेंद्र चौधरी, मुकेश,मुन्ना सिंह आदि समस्त भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने उपस्तिथ रहकर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।

उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में गाजियाबाद के खिलाड़ियों का रहा दबदबा



गुलशन राजपूत—समीक्षा न्यूज   

अलीगढ़। उत्तर प्रदेश पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन द्वारा तीन दिवसीय राज्य स्तरीय सब- जूनियर, जूनियर एवं मास्टर पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता अतरौली अलीगढ़ में किया गया इस प्रतियोगिता में 28 जिलों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें गाजियाबाद के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। गाजियाबाद के खिलाड़ी अजय कुमार चौधरी ने स्ट्रांग मैन ऑफ उत्तर प्रदेश का टाइटल प्राप्त किया।

74 किलो भार वर्ग में अकुल चौधरी ने प्रथम स्थान, लोकेश कुमार चौधरी ने दूसरा, हेमन्त शर्मा ने तीसरा स्थान  प्राप्त किया।  टेकराम ने 105 किलो केटेगरी में प्रथम स्थान, सोहेल खान ने दूसरा स्थान, हासिल किया। वहीं मास्टर वन के खिलाड़ी एवं गाजियाबाद पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री धीरज कुमार शर्मा जी ने 74 किग्रा भार वर्ग में 495 किलों भार उठा कर दुसरा स्थान प्राप्त किया। इसी मौके पर गाजियाबाद पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन के सचिव श्री अभिषेक शर्मा जी एवं ऐथोर पावरलिफ्टिंग एकेडमी के कोच श्री सन्नी डबास , समाज सेवी श्री गुलशन राजपूत मुरादनगर, प्रबंधक श्री विकास राणा जी,एड० अभिनव चौधरी, दिव्यांशु चौधरी, सोहित चौधरी, हरेंद्र कुमार, मंसूर अली, प्रवेश तेवतिया, भरत चौधरी, अर्जुन त्यागी,भीम त्यागी, मनीष, आदि गणमान्य लोगों ने खिलाड़ियों के जिला गाजियाबाद पहुंचने पर भव्य स्वागत किया एवं विजेता टीम को खेल किट देकर सम्मानित किया। एवं खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

Wednesday, 20 October 2021

अधिवक्ता समाज अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहा: निमेष




धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

हापुड। बार एसोसिएशन हापुड के सचिव रविन्द्र सिंह निमेष के नेतृत्व में अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधि मंडल एसडीएम से मिला। अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को देकर बताया कि देश की आजादी की लड़ाई से लेकर देश के निर्माण में अधिवक्ता समाज का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। लेकिन पिछले कुछ समय से अधिवक्ता समाज अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहा है। आये दिन न्यायालय परिसर में ही अधिवक्तागण की हत्या करना आम बात हो गयी है। सचिव रविन्द्र सिंह निमेष ने कहा कि शाहजहांपुर में भूपेन्द्र सिंह एडवोकेट की न्यायालय परिसर में दिनदहाड़े हत्या कर दी गयी जिसकी हापुड़ बार एसोसिएशन हापुड़ कड़े शब्दों में निन्दा करती है। पूर्व में हापुड़ न्यायालय परिसर में भी बदमाशों द्वारा रिमाण्ड पर आये व्यक्ति की अवैध हथियारों से गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। अधिवक्तागण ऑफिसर ऑफ दा कोर्ट होते हैं लेकिन अधिवक्तागण भयमुक्त वातावरण न मिल पाने के कारण निर्भीकता के साथ न्यायिक कार्य नहीं कर पा रहे है। उन्होंने हापुड बार एसोसिएशन की तरह से मांग करते हुए कहा कि भूपेन्द्र सिंह एडवोकेट के परिवार को 50 लाख रूपये की तत्काल सहायता धनराशि तथा आश्रित को सरकारी नौकरी दी जावे तथा न्यायालय परिसरों की सुरक्षा को चाक चौबन्द करते हुए किसी भी व्यक्ति को न्यायालय परिसर में असलाह ले जाने पर रोक लगायी जावे तथा अधिवक्तागण के हित में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को। लागू किया जावे अधिवकतागण को भयमुक्त वातावरण में निष्पक्षता एवं निर्भीकता से न्यायिक कार्य में भागीदारी सुनिश्चित की जाये।

Tuesday, 19 October 2021

"कह दो दिल की बात" 299 वां वेबिनार सम्पन्न



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

संगीत आत्मविश्वास व तनाव मुक्ति में सहायक -डॉ. रचना चावला

गाजियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में "कह दो दिल की बात" गीत संगीत का ऑनलाइन कार्यक्रम सोल्लास सम्पन्न हुआ।यह कोरोना काल में 299 वां वेबिनार था ।

आर्य नेत्री डॉ. रचना चावला ने कहा कि संगीत मन को शांति देता है।इससे आत्मविश्वास मजबूत होता है और तनाव से मुक्ति मिलती है।उन्होंने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों की बहुत आवश्यकता है ।

केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कुशल संचालन करते हुए कहा कि संगीत पुरातन काल से ही ओषधि का कार्य करता आया है आज के युग में इसका महत्व और अधिक बढ़ गया है।उन्होंने कहा कि पुराने गीतों में जान हुआ करती थी आज के गीतों में वो बात नहीं है।

मुख्य अतिथि राजेश मेहंदीरत्ता व प्रान्तीय मंत्री प्रवीण आर्य ने भी गीत संगीत को बढ़ावा देने पर जोर दिया और कार्यक्रम की सराहना की।लगभग 40 महिला/पुरुषों ने गीत सुनाये।सभी श्रोत्रा मंत्र मुग्ध हो गए ।

गायिका दीप्ति सपरा,नताशा कुमार, प्रवीन आर्या पिंकी,रजनी गर्ग,नरेन्द्र आर्य सुमन,रविन्द्र गुप्ता, सुदेश आर्या,किरण सहगल, ऋचा गुप्ता, रचना वर्मा, वीना वोहरा, सुमन गुप्ता, मर्दुल अग्रवाल,नरेशप्रसाद आर्य,कैप्टन अशोक गुलाटी, वीरेन्द्र आहूजा, प्रतिभा कटारिया, जनक अरोड़ा आदि ने गीत सुनाये।

प्रमुख रूप से सुरेन्द्र शास्त्री,वीना आर्या,सुशांता अरोड़ा, उर्मिला आर्या,संध्या पाण्डेय,शशि सिंघल, सुषमा बजाज,विजय लक्ष्मी आर्या,ईश्वर देवी आदि उपस्थित थे ।

श्री सत्यवीर चौधरी प्रधान निर्विरोध निर्वाचित





धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। आर्य केन्द्रीय सभा महानगर गाजियाबाद का वार्षिक साधारण सभा का अधिवेशन आर्य समाज राजनगर में प्रधान श्री सत्यवीर चौधरी की अध्यक्षता में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जिसमें महानगर के 18 आर्य समाजों  के लगभग 40 प्रतिनिधियों ने भाग लिया और सर्वसम्मति से श्री सत्यवीर चौधरी प्रधान श्री नरेंद्र पांचाल मंत्री व श्री संतलाल मिश्रा को  कोषाध्यक्ष  निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।

स्वामी दयानंद सरस्वती निर्वाण दिवस 4 नवंबर 2021 को आर्य समाज नया आर्य नगर में मनाने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया।

स्वामी श्रद्धानंद बलिदान दिवस  का आयोजन आर्य समाज कवि नगर में करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया।

 सभा में विशेष रूप से सर्वश्री श्रद्धानंद शर्मा,इंद्रजीत सिंह भदोरिया,सुरेश कुमार गर्ग, डॉ वी एन सरदाना,जगबीर सिंह, दिग्विजय सिंह,रोहतास सोलंकी, नरेंद्र कुमार पांचाल,रामनिवास शास्त्री,प्रदीप गुप्ता,संतलाल मिश्रा इत्यादि उपस्थित रहे।


Monday, 18 October 2021

अंडा शाकाहारी नहीं अपितु मांसाहारी है



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

केन्द्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला व संजीव बालियान माफी मांगें-राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य

गाजियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि गत 8 अक्टूबर को हापुड़ में आयोजित कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला ने "अब फल के समान है अंडा" कह कर करोड़ों शाकाहारी हिन्दुओ की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाई है,साथ ही डॉ संजीव बालियान द्वारा समर्थन करना दुर्भाग्यपूर्ण है।अनिल आर्य ने कहा कि अंडा खाने को शाकाहारी कहकर प्रेरित करने का आर्य समाज कड़ा विरोध करता है।वैदिक धर्म में जीव हत्या व  मांसाहार महापाप है।यह भारतीय संस्कृति का अपमान है, दोनों मंत्री धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए माफी मांगें व अपना वक्तव्य वापिस लें अन्यथा प्रधानमंत्री जी  से अनुरोध है कि इन्हें पदमुक्त करें ।

वैदिक विद्वान डॉ. विवेक आर्य ने कहा कि जो वस्तु पेड़ पौधे से प्राप्त होती है वह शाकाहारी एवम् गर्भ से पैदा होने वाली चीज मांसाहार ही कहलायेगी।मनुष्य स्वाभाविक व प्राकृतिक रूप से शाकाहारी ही है।उन्होंने कहा कि चिकित्सा विज्ञान के अनुसार शाकाहार मनुष्य के स्वास्थ्य के लिए सर्वोत्तम है और मांसाहार बीमारियों का घर है ।

परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री महेन्द्र भाई, प्रान्तीय अध्यक्ष आनन्द प्रकाश आर्य व महामंत्री प्रवीण आर्य, देवेन्द्र भगत ने भी केन्द्रीय मंत्रियों के वक्तव्य को भारतीय संस्कृति पर कड़ा प्रहार बताया ।


सेवा सदन एवंम अखिल भारतीय ध्यान योग संस्थान जानकी वाटिका नेहरू नगर के संयुक्त तत्वाधान में आ दो दिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर का शुभारंभ



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। II-E  जानकी वाटिका नेहरूनगर में आयुर्वेदिक स्वास्थ्य जांच शिविर के मौके पर नेहरू नगर के सम्मानित सदस्यों ने संयुक्त रूप से मशीनों द्वारा  ब्लडप्रेशर, मधुमेह  एवंम शरीर की सम्मपूर्ण जाँच कराई,इस मौके पर अखिल भारतीय ध्यान योग संस्थान की वरिष्ठ योग शिक्षिका वीना वोहरा जी ने बताया की सेवा सदन के द्वारा मिशन 125 वर्ष स्वस्थ जीवन स्वस्थ भारत  मिशन के अंतर्गत स्वास्थ के लिए  किये जा रहे कार्य प्रशंसनीय हैं।सेवा सदन के माध्यम से मशीनों के द्वारा सॉफ्टवेयर नब्ज देख कर करीब शरीर की पैंतालीस तरह  की जांच कर रहे हैं,इन जांचों के द्वारा हमारे शरीर की  बहुत सारी कमियों का पता चल जाता है,उस कमी को ठीक करके आयुर्वेद के द्वारा असाध्य से असाध्य रोगों का इलाज भी संम्भव है,परंतु रोगी को आयुर्वेदिक दवा के प्रति अपना विश्वास और सकारात्मक दृष्टिकोण रखना होगा।जिससे वे मानसिक रूप से स्वस्थ रहेगा और मन स्वस्थ होने पर शरीर दवा के द्वारा स्वस्थ होता जाएगा पर दवा के साथ-साथ रोगी को कुछ आयुर्वेद के नियम भी अपनाने होंगे,जैसे स्वस्थ स्वांस प्रक्रिया,एल्कालाइन जल और ऑर्गेनिक भोजन तो मूल अंग है ही इसके साथ-साथ आयुर्वेद में शरीर के तीन दोषों को मुख्य रूप से परिभाषित किया गया है वात, पित्त और कफ इन तीन दोषों का मुख्य कार्य है पूरे शरीर में बच्चे हुए खाद्य पदार्थों के प्रतिफल को ले जाना जो शरीर के ऊत्तकों के निर्माण में मदद करता है अतः इन दोषों में असंतुलन भी बीमारी का कारण बनता है अतः इन तीन दोषों में संतुलन होना शरीर के लिए अनिवार्य है जिससे शरीर स्वस्थ रहे।इसके साथ-साथ रोगी को एक स्वस्थ दिनचर्या का भी पालन करना होता है जिससे शरीर प्रकृति के द्वारा उपलब्ध साधनों द्वारा प्राकृतिक रूप से स्वस्थता की दिशा में अग्रसर हो। अतः हमें आयुर्वेद को अपने जीवन का एक अभिन्न अंग बनाना होगा।

इस अवसर पर सदन के महामंत्री चौधरी मंगल सिंह जी ने सदन द्वारा निर्मित आयुर्वेदिक अमृत गोक्षुरादि चूर्ण नि:शुल्क वितरित किया।

शिविर में उपस्थित समान्नित सदस्य सतीश गर्ग, सुमन बंसल, रीतू  सिंघल,विमला देवी,विना वोहरा, मुकेश रॉय, मुस्कान रॉय, प्रीति अग्रवाल,दयावती शर्मा, अंशू, मधु जी विमला देवी, केवल जी ,शशि, एस सी गुप्ता, सुदर्शन, सुदेश खन्ना, कोमल आर्या,  संजय कटारिया, राहुल आर्या, आशा आर्या,एस सी गर्ग, राज रानी, मिथलेश गोयल, सावित्री, रूपेश गर्ग,सोनाली, जितेंद्र गोयल,सिमरन जी आदि

सभी ने अमृत गोक्षुरादि चूर्ण,गिलोय अमृत ,गैस हर चूर्ण, अमृत मधुयाश्ठियादि चूर्ण ,अमृत शीतोफलादी चूर्ण, प्राप्त कर लाभ उठाया।

इस इस मौके पर सदन के सभी सदस्य रेणु तौमर,अनमोल शिंदे, गीता चौधरी रूपेश गर्ग,सोनाली, जितेंद्र,रचना कपूर,विजय कपूर सिमरन,प्रवीण आर्य आदि  उपस्थित थे।

Saturday, 16 October 2021

दशहरे पर ध्यान योग शिविर का किया आयोजन



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

ध्यान योग द्वारा विनाशी शरीर से अविनाशी को अनुभूत किया जा सकता है-नवनीत प्रिय दास

ध्यान करने वाले साधक को ध्यान योग से आश्चर्यजनक लाभ होते हैं-मनमोहन वोहरा

गाजियाबाद। अखिल भारतीय ध्यान योग संस्थान पंजीकृत द्वारा राज नगर सेक्टर -4,स्थित मानव ओषधि पार्क में दशहरे (विजयदशमी) के पर्व पर ध्यान योग शिविर का आयोजन किया गया। श्री देवेंद्र बिष्ट जी ने ओम की ध्वनि और गायत्री मंत्र से सत्र को प्रारंभ किया।

योग शिक्षक राजेश शर्मा ने साधकों को सूक्ष्म व्यायाम का अभ्यास कराया और उसके लाभों की चर्चा की।

संस्थान के बौद्धिक प्रमुख आदरणीय श्री नवनीत प्रिय दास जी ने दशहरे के इतिहास एवं महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इन पर्वों के मनाने के पीछे वैज्ञानिक कारण हैं। वर्ष में नवरात्र दो बार आते हैं चैत्र मास और आश्विन मास में,इन मासों में ऋतुओं का परिवर्तन होता है सेंसिटिव लोग इससे प्रभावित होते हैं इसलिए आयुर्वेदाचार्यों ने कहा है कि इन दिनों में अल्पाहार लेंगे तो प्रभावित नहीं होंगे।दशहरा असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक है भारत योगियों का देश है,पर्यावरण का देश है,यहां चित्र की पूजा नहीं अपितु चित्र के पीछे छिपे चरित्र की पूजा करनी चाहिए उन्होंने कहा कि स्वार्थ लिपत्ता मनुष्य को पाप की ओर धकेल देती है और निस्वार्थ लिपत्ता सेवा पुण्य की ओर ले जाती है इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज भीतर के रावण को दहन करने की आज आवश्यकता है।आज के दिन यह संकल्प लें कि हम किसी से बदला ना लें अपितु अपने विचारों से उसको बदल दें सत्संग की महिमा का बखान करते हुए उन्होंने कहा कि इससे जीवन में परिवर्तन आता है। आज हमें राम बनना है। उनके आदर्श को जीवन में अपनाना है। अच्छे संग से जवानी महक जाती है और बुरे संग से पतन की ओर चली जाती है।संस्कारित युवा पीढ़ी ही राष्ट्र की धरोहर है। योगी योग मार्ग पर चलकर मोक्ष की प्राप्ति करते हैं। योगी से देश का कल्याण निश्चित होता है।ध्यान योग द्वारा विनाशी शरीर से अविनाशी को अनुभूत किया जा सकता है इसलिए सदा समय का सदुपयोग कर अविनाशी प्रभु की और बढें।

संस्थान के उपाध्यक्ष श्री मनमोहन वोहरा ने साधकों को ध्यान मुद्रा मे बैठाकर शांत मन से ईश्वर का मुख्य और निजनाम ओम का श्वांस प्रश्वांस गुंजार कराया और आठों चक्रों पर शनेः शनेः ध्यान करने के लिए कहा जिससे सभी को परम शांति का अनुभव हुआ।

उन्होंने कहा कि ध्यान करने वाले साधक को ध्यान से आश्चर्यजनक लाभ होते हैं।हृदय संबंधी समस्याओं से जूझ रहे लोगों के लिये नियमित ध्यान बेहद मददगार साबित होता है।

मानसिक चंचलता और अस्थिरता पर नियंत्रण होता है।मानसिक तनाव,चिंता,भय और हीनभावना से छुटकारा मिलता है।कमजोर दिमाग और याद्दाश्त की समस्या से मुक्ति मिलती है।

संस्थान के अध्यक्ष के के अरोड़ा ने आगामी कार्यक्रमों की सूचना दी और सभी को हास्यासन कराया।

संरक्षक डा आर के पोद्दार ने सभी साधकों का विजय दशमी पर्व समारोह में भाग लेने पर आभार व्यक्त किया और कहा कि योग हमारे मन मस्तिष्क को ठीक करता है,इससे हम तनाव मुक्त रहते हैं।

मंच संचालक प्रदीप त्यागी ने सभी को दशहरा पर्व की बधाई दी और कहा कि जिस तरह से आज हम इस पर्व पर इकठ्ठे हुए हैं यह समन्वय शरीर आत्मा आसान को तैयार करता है,ध्यान साधना से एकाग्रता आती है।

कार्यक्रम को सफल बनाने में सर्वश्री अशोक शास्त्री,सुभाष गर्ग,डी०एन०शर्मा,मनमोहन वोहरा एवं ओषधिपार्क के सभी योग शिक्षक- शिक्षिकाओं तथा साधकों ने भाग लेकर अपना भरपूर सहयोग प्रदान किया।

संस्थान की महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा श्रीमती प्रमिला सिंह ने वैदिक प्रार्थना व शांतिपाठ के साथ कार्यक्रम सम्पन्न कराया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से सर्वश्री रतन लाल गुप्ता,सीए के के कोहली,राजेश शर्मा,हरिओम, एवं श्रीमती सीमा गोयल,वीना वोहरा,प्रवीण आर्य आदि उपस्थित रहे।

Friday, 15 October 2021

पार्षद सरदार सिंह भाटी को विधायक सुनील शर्मा सहित अन्य गणमान्यों ने दी जन्मदिन की शुभकामनाऐं



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। विजय दशमी के पावन पर्व एवं वार्ड 37 के पार्षद सरदार सिंह भाटी जी के जन्मदिन के अवसर पर जवाहर पार्क, भाटी पैलेस साहिबाबाद गाजियाबाद मे सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया.   

इस अवसर पर साहिबाबाद विधायक श्री सुनील शर्मा जी,पश्चिमी भारतीय जनता पार्टी उपाध्यक्ष श्रीमान मान सिंह गोस्वामी, रवि भाटी क्षेत्रीय सदस्य भाजयुमो, कालीचरण पहलवान, शालीमार गार्डन मण्डल अध्यक्ष राजन आर्य, कैलाश यादव, दीपक ठाकुर, सुदीप शर्मा एवं समस्त शुभएच्छुक उपस्तिथ रहे एवं सुंदरकांड का पुण्य लाभ लिया एवं शुभकामनायें देकर पार्षद जी के मंगल, उज्जवल भविष्य एवं अच्छे स्वास्थ्य की शुभकामनायें दीं.

इस अवसर पर पार्षद सरदार सिंह भाटी ने सभी को विजय दशमी की शुभकामनायें देते हुए सभी के मंगल एवं अच्छे स्वास्थ्य की कामना करी, पार्षद सरदार सिंह भाटी ने कहा की परम राम भक्त हनुमान जी के सदैव उन पर कृपा रही, उनके आशीर्वाद एवं कृपा से ही आज मे यहाँ पंहुचा हूं, आगे भी प्रभु कृपा से समाजहित के कार्य करता रहूँगा, एक बार पुनः आप सभी के प्यार, आशीर्वाद एवं शुभकामनाओं के लिए कोटि कोटि नमन एवं धन्यवाद.   

इस मौके पर रवि भाटी क्षेत्रीय सदस्य भाजयुमो, कालीचरण पहलवान, हरिचंद्र शर्मा, कैलाश यादव, दीपक ठाकुर, सुधीर मलिक,रामजीवन सिंह, अशोक भाटी, मयूर पराशर, आकाश भाटी, छुट्टन तोमर, अजीत यादव, प्रदीप त्यागी, सुधीर मलिक, आदेश तिवारी, सुदीप शर्मा, ममता,मीरा भाटी, बबली चौहान, पूजा, पाबला जी, तेजवीर सिंह, पवन चौहान, रोहित, मुकेश, राहुल, मेहताब, रामचंद्र प्रधान जी, मोनू सेंगर,अशोक शिशोदिया, पंडित राम किशोर शास्त्री जी, अरुण पाल, पुनीत पवार, वीरपाल कटारिया, राहुल सिंह राजपूत, रोहित पहलवान, मुकेश सिंह राजपूत, ज्ञानेंद्र सिंह राजपूत, आकाश भाटी, रवि हिंदुस्तानी, अंकित गिरी, ज्योति चौहान,प्रमोद कुमार, मदन सिंह, सुरेंद्र सिंह ठाकुर, डॉक्टर देवेंद्र कुमार, विजय पाल सिंह, हरि सिंह सोलंकी, राकेश भाटी,श्याम पाल सिंह भाटी, सूरज राघव, राहुल राघव, आंचल भाटी, प्रियंका भाटी, ललित, सुधीर भाटी, त्रिलोक चौधरी, राहुल चौधरी, विजेंद्र दास, अजयचन्द्र प्रधान, मुकेश यादव,एस के शर्मा, डीके चंद्रलोक, रिया गोस्वामी, मोनिका राघव, आयुष भाटी, विशा, सीमा देवी, सिमरन, रामावती , नीतू वर्मा, अनीता, काजल, सुधा सिंघानिया, सपना, अनीता, कुलदीप, विद्या, विमला त्रिपाठी, बबलू वर्मा, अशोक राघव, रूपवती, मास्टर वी सी सिंह, अनुज पंडित, सुरेश तिवारी,बबीता भाटी, आदि हजारों लोगों ने पार्षद सरदार सिंह भाटी के जन्मदिन पर उन्हे बधाई एवम शुभकामनाएं दी।






विजय दशमी शौर्य पर्व पर गोष्ठी सम्पन्न



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

शास्त्र के साथ शस्त्र के वरण करने वाले बने -विमलेश बंसल दर्शनाचार्य

चित्र नहीं अपितु चरित्र की पूजा करें-राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य

गाजियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में "विजय दशमी शौर्य पर्व" पर ऑनलाइन गोष्ठी सम्पन्न हुई।यह कोरोना काल में 298 वां वेबिनार था ।

दर्शनाचार्या विमलेश बंसल ने कहा की शास्त्र की रक्षा के लिए शस्त्र आवश्यक है।उन्होंने कहा कि हमारा देश ऋषि - मुनियों का तथा सभी छहों ऋतुओं का सुख दिलाने वाला कृषि प्रधान देश है।यहां की संस्कृति सत्य सनातन वैदिक़ संस्कृति है।यहां प्रतिक्षण, प्रतिदिन,प्रतिमाह,प्रति वर्ष को एक उत्सव की तरह आशावादी हो मनाने अर्थात् आनन्द से जीने व मिलजुल कर परस्पर सहयोग कर शुभकामना बधाई देने की परंपरा आदि काल से चलती आ रही है।वर्ष में मुख्यतया जो बड़े पर्व मनाए जाते हैं वे चार हैं श्रावणी,विजयादशमी,दीपावली और होली,जिनमें चारों वर्ण चारों पर्वों का प्रतिनिधित्व करते हैं।

उन्हीं में से विजयादशमी पर्व क्षत्रियों में क्षत्र शक्ति जगाने, वीरता का प्रदर्शन करने का पर्व है।किसी भी राष्ट्र को समृद्ध व सुख शांति से भरने,शक्ति की उतनी ही आवश्यकता है जितनी ज्ञान की।बिना शक्ति के ज्ञान की रक्षा कभी नहीं हो सकती। अय,आय,अध्याय जिस राष्ट्र में न्यायोचित हैं वही राष्ट्र सुखी है। कोई भी न्याय शक्ति के बिना नहीं हो सकता,उसका आधार क्षत्रिय की शक्ति है। जिस राष्ट्र का राजा शक्तिशाली है वही राष्ट्र सुखी होता है। सम्यक न्याय करने के लिए ज्ञानबल-आत्मबल, मानसिक बल- बौद्धिक बल के साथ शारीरिक बल की भी बहुत आवश्यकता होती है।

इतिहास गवाह है ब्रह्म शक्ति और क्षत्र शक्ति के बल पर ही त्रेता में रामराज्य हो या द्वापर में पांडव राज्य सभी जगह ज्ञान और शक्ति के बल पर ही भारत- महान भारत, अखंड भारत बना। दुर्जन शक्ति को परास्त करने सज्जन शक्ति को संगठित करने वेदमय जीवन बनाना ही होगा। वेद कहता है-  ओ३म् यत्र ब्रह्म च क्षत्रं च--यजु0-२०-२५,  अतः एक बार अपने हाथ में शस्त्र उठाकर तो देखो तब आपको अनुभव होगा शत्रु चींटियों के समान है शस्त्र का होना ही आत्मविश्वास वर्धक महान औषधि है। अतः प्राकृतिक,सामाजिक,सांस्कृतिक,धार्मिक- विजय पर्व शक्ति पर्व- विजया दशमी पर हम सभी शास्त्रों के साथ शस्त्रों को भी वरण करने वाले बनें,जिससे हमारे वेद संस्कृति,सभ्यता, धर्म,राष्ट्र में सुरक्षित हो राष्ट्र को सुखी समृद्ध उन्नत कर सकें।

केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि यह दिन वीर पर्व के रूप में मनाया जाता है,इस दिन शस्त्र पूजन की पुरातन परंपरा है। हिन्दुओं के सभी देवी देवता शस्त्र धारी है वह शक्ति का संदेश देते हैं ।आर्य समाज महापुरुषों के चित्र को नही अपितु चरित्र को जीवन में अपनाने पर बल देता है ।

मुख्य अतिथि नरेन्द्र अरोड़ा ने विजय दशमी की शुभकामनाएं देते हुए हिन्दू समाज को एक जुट होने का आह्वान किया ।

अध्यक्षता करते हुए परिषद के गाजियाबाद के जिला मंत्री सुरेश आर्य ने कहा कि भारत वीरों का देश है हमें अपनी गौरव शाली परंपरा को अपनाना होगा और अपनी संस्कृति पर गर्व करना सीखें।

राष्ट्रीय मंत्री प्रवीण आर्य ने कहा कि असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक दशहरा, विजयदशमी पर्व सिखाता है कैसे आप शक्ति के साथ भी मर्यादित रहें, धर्मनिष्ठ जीवन जियें।

गायिका प्रवीन आर्या,प्रतिभा खुराना, वीना वोहरा, नरेंद्र आर्य सुमन,विमला आहूजा, प्रतिभा कटारिया, जनक अरोड़ा,रजनी गर्ग,रजनी चुघ,आदि ने मधुर गीत सुनाये।

प्रमुख रूप से महेन्द्र भाई, आनन्द प्रकाश आर्य,ओम सपरा,आस्था आर्या,ईश्वर देवी,विजय चोपड़ा आदि उपस्थित थे।


Wednesday, 13 October 2021

विधायक सुनील शर्मा और पार्षद विनोद कसाना ने किया निर्माण कार्य का शुभारम्भ




धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

साहिबाबाद। विधानसभा के लोकप्रिय विधायक सुनील शर्मा ने मोहननगर वज़ीराबाद रोड पर चार यूँ टर्न निर्माण के कार्यों का उद्घाटन नारियल फोड़कर किया । विधायक ने बताया कि भोपुरा लाल गेट से लेकर  हिंडन सिवल टर्मिनल तक चार यूँ टर्न बनायें जाएँगे । जिसकी लागत लगभग दो करोड़ है ।लोक निर्माण विभाग द्वारा ये कार्य होगा ।इस रोड से लाखों की आबादी का आवागमन होता है कई वर्षों से लोग यहाँ भयंकर जाम में फँस जाते थे यूँ टर्न बनने से काफ़ी राहत जाम से मिलेगी लोगों का आवागमन सुचारू रूप से अच्छा रहेगा । क्षेत्र की सम्मानित जनता के लिए हमेशा पूर्ण रूप से समर्पित भाव मेरा रहता है । क्षेत्रीय पार्षद विनोद कसाना ने अपनी व क्षेत्र  की सम्मानित जनता की ओर से विधायक जी का आभार जताते हुए बताया कि यूँ टर्न बनने से वर्षों से भयंकर जाम से जूझ रहे हम लोगों बहुत राहत मिलेगी । लाखों लोग इस रोड रोज़ाना सफ़र करते है । विधायक जी लगातार साहिबाबाद विधानसभा को नित नए विकास की ओर बढ़ाने का काम कर रहे है ।पार्षद विनोद कसाना ,चतरसिंह प्रजापति ,हरबीर प्रधान ,कुलदीप कसाना ,डब्बी पहलवान ,चंदरसिंह कसाना ,राजकुमार ,बृहमपाल ,डॉक्टर कमल ,अशोक ,चंचल प्रजापति जितेन्दर सेन ,रामवीर ,विजय मिश्रा विपिन डागर ,हरीश कसाना ,राजू आकाश चटवाल ,चंद्रपाल ,अमित कल्याणी ,सुमित चंदेला ,योगेश ,प्रवीण ,मनोज ,गणेश हरीशचंद्र शर्मा , लोक निर्माण विभाग के  अधिशासी अभियंता राजीव कुमार राय,सहायक अभियंता एस के सारस्वत ,अवर अभियंता गुलाब सिंह भाटी आदि थे।