Tuesday, 9 November 2021

"मिशन शक्ति" के तहत शारदा यूनिवर्सिटी में विचार गोष्ठी का आयोजन




धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। महिला सुरक्षा स्वावलंबन और उनके अधिकारों को लेकर महिला उन्नति संस्था (भारत) द्वारा "मिशन शक्ति" के तहत ग्रेटर नोएडा स्थित शारदा यूनिवर्सिटी में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में बोलते हुए शारदा यूनिवर्सिटी के नर्सिंग विभाग की प्राचार्या उर्मिला भारद्वाज ने कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में सफलता का परचम लहरा रही है उन्हें जरूरत है अवसर की और अब समय आ गया है जब महिलाओं को आगे बढ़ने के अवसर देने होंगे जिसके लिए जरूरी है लोग महिलाओं को लेकर अपनी रूढ़िवादी सोच में बदलाव लाये। हमें अपनी बहन बेटियों को उच्च शिक्षित कर उन्हें स्वावलंबी बनाना होगा। वहीं संस्था के संस्थापक डा राहुल वर्मा ने कहा कि किसी भी देश के विकास के लिए जरूरी है कि उस देश की महिलाएं पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करें तभी स्त्री पुरूष की समानता के लिए बेहद जरूरी है। महिलाएं जब अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होंगी तो कोई उनका उत्पीड़न नहीं कर सकता इसके लिए संस्था मिशन शक्ति के माध्यम से शहर-गांव और शिक्षण संस्थानों में जागरूकता कार्यक्रम चला रही है गोष्ठी में निर्णय लिया गया कि महिला उन्नति संस्था द्वारा चलाये जा रहे महिला सुरक्षा-हमारी जिम्मेदारी अभियान के अंतर्गत संस्था और शारदा यूनिवर्सिटी के छात्रों द्वारा संयुक रूप से नुक्कड़ नाटक के माध्यम से गांव-शहर और कस्बों में जाकर लोगों में जागरुकता लाने का कार्य किया जाएगा।  इस अवसर पर संस्था द्वारा चलाये जा रहे महिला सुरक्षा-हमारी जिम्मेदारी एक सर्वेक्षण अभियान के तहत महिला सुरक्षा पर महिलाओं से उनके विचार एवं सुझाव भी लिए गए । गोष्ठी में डा ओमवीर बघेल, डा शांति ईडा, प्रोफेसर शिल्पी मित्तल, रेखा पुरी शालिनी गोस्वामी, अमृता सिंह, सुनैना भारती, लवलीन कौर और माधुरी चौहान आदि वक्ताओं ने "मिशन शक्ति" को लेकर गोष्ठी में अपने विचार व्यक्त किये।

सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी ने शुरु की उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारी



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के लिये  जनसम्पर्क अभियान शुरू कर दिया है इस कडी में साहिबाबाद प्रत्याशी सुजीत तिवारी ने करहैडा कालोनी मे एक जनसभा का आयोजन किया जिसमें सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने जनता को सम्बोधित करते हुए बताया की साहिबाबाद विधानसभा दिल्ली के इतने नजदीक होने के बाद भी अभी तक विकास को तरस रही है, यँहा लडकियों के लिये अभी तक कोई डिग्री कालिज नही है, सरकारी अस्पताल नही है।अगर आप लोग सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुजीत तिवारी का साथ देगे, तो हम यँहा की आवाज युपी विधानसभा में पहुँचायेंगे।




सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी के संस्थापक सतेन्द्र यादव ने लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि युपी की पुर्ववर्ती सरकारो ने इस विधानसभा के लिये कुछ भी नही किया है, स्थिति पहले से बदतर हुई है, अगर आप यँहा का समुचित विकास चाहते है, तो सुजीत तिवारी को भारी मतो से जिताकर विधानसभा में पहुँचाईये।

जनसभा को सम्बोधित करते हुए सुभाषवादी प्रत्याशी सुजीत तिवारी ने भी जनसभा को सम्बोधित किया,और छठ पुजा से सम्बंधित समस्याओं को सुना, सुजीत तिवारी जी ने इन समस्याओं के संदर्भ मे तुरन्त कार्यवाही करने के लिये पुर्वाचल समाज के लोगो को पुर्ण आश्वासन दिया।

ज्ञात रहे सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अशोक श्रीवास्तव द्वारा कुछ दिन पुर्व ही सुजीत तिवारी को साहिबाबाद विधानसभा का प्रत्याशी घोषित किया गया था, जिसके बाद पूर्वांचल समाज के लोगो का रूझान सुजीत तिवारी की तरफ दिखाई दिया है।इसके बाद पूर्वाचंल समाज के लोगो द्वारा उन्हे आशान्वित किया गया, कि सम्पूर्ण पूर्रवांचल समाज उनके साथ है। और आगामी विधानसभा चुनाव मे उन्हे भारी मतो से जिताने की कोशिश करेगा।

जनसभा के दौरान लोगो ने सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष श्री अशोक श्रीवास्तव और साहिबाबाद विधानसभा प्रत्याशी सुजीत तिवारी का फूल- माला पहनाकर भव्य स्वागत किया।

इस सभा मे मुख्य रुप से राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव, संस्थापक सतेन्द्र यादव,  अवधेश कुमार, कमल यादव बाबु, अनिल सिन्हा, संजय श्रीवास्तव, रूमा झा, सुनीता चौहान, बाला देवी, डोली संजय श्रीवास्तव, सुरेन्द्र भारती, अशोक मिश्रा, कामाख्या मिश्रा, यति गिरी, राजेश श्रीवास्तव समेत सैकडो लोग जनसभा में मौजुद रहे।

विजय नगर जोन में सभी छट घाटों का कार्य पूरा



दीपेन्द्र सिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। विजयनगर जोन, जोनल प्रभारी बनारसी लाल नें कहां व हमे बताया विशेष बातचीत में की जोन के 12 के 12 छठ घाट पूरी तरह तैयार हो चुकें व सभी मूलभूत सुविधाएं से सभी घाट लैश हो चुकें हैं जिसमें मुख्यत बिहारी पुरा, सुदामा पुरी छठ घाट, न्यू शांति नगर छठ घाट, न्यू अंबेडकर नगर, सै 9 विजय नगर सै 11 प्रताप विहार ए ब्लॉक, रामलीला मैदान सै 11 वार्ड नं 15 केऐ ब्लाक अकबरपुर बहरामपुर, साथ ही प्रदूषण को नियंत्रण हेतु लगातार पानी का छिड़काव किया जा रहा हैं व जोनल प्रभारी ने सभी छठ पर्व भक्तो से निवेदन व अनुरोध किया की सभी लोग कोविड नियम का भी पालन कर छठ पर्व मनायें।

गजा में कृषि मंत्री सुबोध ने उत्तराखंड आँदोलनकारियों को किया सम्मानित




वाचस्पति रयाल—समीक्षा न्यूज  

नरेंद्र नगर। मंगलवार को राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर क्षेत्र के विधायक और प्रदेश के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल गजा पहुंचे। गजा चौराहे पर स्थित शहीद बेलमती चौहान स्मारक पहुंचने पर उन्होंने शहीद की मूर्ति पर फूल मालाएं अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने गजा स्थित माली प्रशिक्षण केंद्र का नाम जम्मू-कश्मीर के पुंछ राजौरी में शहीद हुए बिमाण गांव के राइफलमैन विक्रम सिंह नेगी के नाम पर रखे जाने की घोषणा की। कृषि मंत्री सुबोध उनियाल का क्षेत्र में पहुंचने पर गजा भाजपा मंडल कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने उत्तराखंड आंदोलन में शहीद हुए शख्सियतों को याद करते हुए कहा कि राज्य निर्माण में उनकी भूमिका और संघर्ष सदैव याद किया जाता रहेगा। इस मौके पर उन्होंने सरकार की विकास परक योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि केंद्र और प्रदेश की सरकारें  सबका साथ सबका विकास की नीति पर विकास परक योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम कर रही है। जो साफ दृष्टिगोचर हो रहा है। इस मौके पर कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने उत्तराखंड आंदोलनकारियों में शुमार गजा के कुंवर सिंह चौहान, विजय सिंह राणा तथा शशि भूषण भट्ट को माल्यार्पण कर सम्मानित किया। श्रद्धांजलि सभा में नगर पंचायत गजा के अध्यक्ष मीना खाती, भाजपा मंडल अध्यक्ष अरविंद उनियाल, जिला मीडिया प्रभारी गजेंद्र सिंह खाती, जोत सिंह चौहान, भगवान सिंह चौहान,गिरीश बंठवाण सहित बड़ी संख्या में लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। इससे पूर्व हुए एक अन्य कार्यक्रम में देवप्रयाग व नरेंद्रनगर के जिला अध्यक्ष हिमांशु बिजल्वाण,नगर पंचायत गजा की अध्यक्ष मीना खाती, उपाध्यक्ष टंखी सिंह नेगी, प्रगतिशील जन विकास संगठन गजा के अध्यक्ष दिनेश उनियाल, उत्तराखंड आंदोलनकारी कुंवर सिंह चौहान, विजय सिंह राणा, तहसीलदार गजा-रेनू सैनी, कानूनगो उपेंद्र राणा, वीरेंद्र सिंह चौहान, श्रीमती उषा चौहान, राजस्व निरीक्षक विनोद राणा, ग्राम प्रधान सुशील कोठारी,विजय सिंह रावत सहित बड़ी संख्या में लोगों ने गजा चौराहे पर स्थित उत्तराखंड आंदोलन में शहीद हुए बेलमती चौहान स्मारक पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर शहीद को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर उत्तराखंड आंदोलनकारी कुंवर सिंह चौहान व विजय सिंह राणा का फूल-मालाओं से स्वागत करते हुए शाल ओढ़ा कर उनका अभिनंदन एवं स्वागत किया गया।

शिव धनुष तोड़ सीता हुई राम की, परशुराम-लक्ष्मण संवाद का प्रभावपूर्ण मंचन देख तालियों से गूंज उठा पांडाल



वाचस्पति रयाल—समीक्षा न्यूज  

नरेंद्र नगर। पालिका की रामलीला मैदान में प्रभु राम की 63 वीं लीला के मंचन के दूसरे दिन राम-लक्ष्मण का जनकपुरी भ्रमण,मारीच,सुभाऊ व ताड़का वध,सीता स्वयंवर, धनुष-खंडन, परशुराम लक्ष्मण संवाद के मार्मिक दृश्यों का बेहतरीन मंचन व कलाकारों के उत्कृष्ट प्रदर्शन देख जहां दर्शक खूब उत्साहित नजर आए वहीं लीला के कलाकारों में भी नए उत्साह का संचार नजर आया। लीला समिति के अध्यक्ष द्वारिका प्रसाद जोशी,निर्देशक रमेश असवाल,दिनेश कर्णवाल व शैलेंद्र नौटियाल के दिशा निर्देश व मार्गदर्शन में चल रही लीला के बेहतरीन मंचन को देख  ठंड के बावजूद दर्शकों की भारी भीड़ से लीला समिति भी उत्साहित थी। आज की लीला के मंचन में प्रभु राम के हाथों ताड़का,सुभाऊ व मारीच का मारा जाना रावण सहित उसके साम्राज्य को नेस्तनाबूद करने की ओर पहला कदम था। ताड़का के पात्र में पंकज ड्यूँडी ने जहां पहले ही दृश्य में रंग जमाया,वहीं राम -लक्ष्मण का जनकपुरी भ्रमण का मनोहारी दृश्य दर्शकों को प्रभावित कर गया। सीता स्वयंवर के लिए राजा जनक देश-विदेश के राजा-महाराजाओं को आमंत्रित करते हैं।

गुरु विश्वामित्र के साथ राम और लक्ष्मण भी जनकपुरी को प्रस्थान करते हुए रास्ते में अहिल्या का तारण करते हैं। सीता स्वयंवर में राजा-महाराजाओं के बीच लंकेश रावण भी स्वयंवर में पहुंच जाते हैं, मगर बहन को मधु दैत्य के उठाकर ले जाने की आकाशवाणी सुनकर रावण स्वयंवर में माता सीता को एक दिन लंका दिखाने की चुनौती दे कर यह लौट जाता है। राजाओं से जब शिव धनुष नहीं तोड़ा जा सका तो श्री राम भोलेनाथ का स्मरण कर धनुष का खंडन कर देते हैं। अपने गुरु शिव का धनुष टूटने की सूचना पाते ही परशुराम जनकपुरी पहुंचते हैं। खंडित धनुष और दृश्य को देख परशुराम क्रोधित हो उठते हैं। लक्ष्मण-परशुराम संवाद का बेहतरीन मंचन देख दर्शक रोमांचित हो उठे। परशुराम की भूमिका में गौरव बिष्ट के बेहतरीन संवाद और प्रदर्शन ने तो लीला में समा बाँध दिया।पांडाल बार-बार तालियों से गूंज उठा।उधर लक्ष्मण की भूमिका में गौरव रावत भी कहीं परशुराम के सामने 19 नहीं पड़े। परशुराम जी को यह पता चलने पर कि श्रीराम ही साक्षात विष्णु हैं तो वे राम के चरणों में नतमस्तक हो जाते हैं।राजा जनक,राजा दशरथ को निमंत्रण पत्र भेजने की तैयारी करते हैं। राम की भूमिका में हितेश जोशी,लक्ष्मण की भूमिका में गौरव रावत,परशुराम की भूमिका में गौरव बिष्ट,रावण की भूमिका में धूम सिंह नेगी, ताड़का की भूमिका में पंकज ड्यूँडी,दशरथ की भूमिका में पवन ड्यूँडी, जनक की भूमिका में दिनेश कर्णवाल,जनकपुरी में मंत्री की भूमिका में द्वारिका प्रसाद जोशी, मारीच-शिवम ड्यूँडी,सुभाऊ-अखिलेश भंडारी की कला का दर्शकों ने खूब प्रशंसा की। इस दौरान प्रकाश ड्यूँडी,मनोज गंगोटी, सरिता जोशी, सभासद मनवीर सिंह नेगी,सुरेंद्र थपलियाल,रमेश राणा सहित पांडाल में भारी संख्या में मौजूद दर्शकों ने लीला का आनंद उठाया। मंच संचालन शिक्षक महेश गुसाईं व रितुराज सिंह नेगी ने संयुक्त रूप से किया।

प्रेमचंद गुप्ता जिला अध्यक्ष व्यापार सभा समाजवादी पार्टी गाजियाबाद ने जरूरतमंद बच्चों के साथ दिवाली मनाई।

धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

प्रेमचंद गुप्ता जिला अध्यक्ष व्यापार सभा समाजवादी पार्टी गाजियाबाद ने जरूरतमंद बच्चों के साथ दिवाली मनाई।
 

Monday, 8 November 2021

ललित चौधरी के नेतृत्व में लापरवाह नगर निगम के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने किया धरना प्रदर्शन




धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

गाजियाबाद। सोमवार को आम आदमी पार्टी गाजियाबाद के युवा जिला अध्यक्ष ललित चौधरी के नेतृत्व में नगर आयुक्त नगर निगम गाजियाबाद को एक ज्ञापन के माध्यम से यह अवगत कराया कि शहर में जगह-जगह सड़कों के किनारे, घरों के सामने गंदगी के बड़े-बड़े ढेर लग गए हैं। जिस कारण शहरवासियों का गंदगी से बुरा हाल हो गया है । बदबू और गंदगी के कारण लोगों का घर से निकलना भी दूभर हो गया है । और इस बदलते मौसम में बीमारियों का खतरा और भी अधिक बढ़ गया है। अगर जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो शहरवासियों का जीवन मुश्किल में पड  जाएगा। युवा जिला अध्यक्ष ललित चौधरी ने बताया कि नगर निगम गाजियाबाद में लगातार करीब 20 वर्षों से भारतीय जनता पार्टी का राज रहा है लेकिन आज तक सिवाय घोटालों और भ्रष्टाचार के शहर में विकास के लिए कोई कार्य भारतीय जनता पार्टी के इन नेताओं ने नहीं किया है। अगर भारतीय जनता पार्टी के नेता शहर के विकास के लिए कोई कार्य करते तो आज शहर वासियों को इस प्रकार की समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता। वर्तमान में भी भारतीय जनता पार्टी की महापौर साहिबा ने अपने 4 साल के कार्यकाल में केवल दुकानों और शोरूमों के फीता काटने के अलावा कोई अन्य विकास कार्य नहीं किया है। अगर किया होता तो आज कूड़े का जगह-जगह इस प्रकार से ढेर लगा हुआ ना होता।

शहरवासियों ने लगातार भारतीय जनता पार्टी पर अपना विश्वास जताया लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने शहर वासियों के साथ विश्वासघात ही किया है। 

नगर की महापौर को नगर का प्रथम नागरिक माना जाता है जिसकी जिम्मेदारी शहर के विकास, साफ-सफाई एवं शहरवासियों को सभी प्रकार की सुख-सुविधाओं का ध्यान भी रखना होता है, जिसके लिए शहरवासी नगर निगम को टैक्स के रूप में सहयोग भी करते हैं। लेकिन सुविधाएं और विकास कराना तो दूर महापौर की इस गैर जिम्मेदारी के कारण आज शहर वासियों का जीवन खतरे में पड़ गया है। हमारा शहर की महापौर से यह आग्रह है कि शहरवासियों ने जिस विश्वास के साथ आप को महापौर बनाया आप उस विश्वास पर खरे नहीं उतर पाए, इसलिए आपको जनता के बीच आकर शहरवासियों से माफी मांगते हुए इस्तीफा देना चाहिए। इसके साथ ही नगर आयुक्त महोदय से हम यह आग्रह भी करना चाहते हैं कि जल्द से जल्द कूडे के निस्तारण की कोई व्यवस्था कराएं अन्यथा हम सभी शहरवासी नगर-निगम प्रशासन की इस घोर लापरवाही के विरोध में आंदोलन करने पर विवश होंगे।

इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के संगठन अध्यक्ष अभिषेक सीकरी युवा जिला महासचिव मनोज गोयल, मुकेश प्रजापति, युवा जिला उपाध्यक्ष कुलदीप शर्मा, गाजियाबाद विधानसभा उपाध्यक्ष रितिक शर्मा, युवा महानगर अध्यक्ष वसीम मलिक, अतुल, दीप, देवेंद्र कुमार वैद्य विधानसभा सचिव लोनी पूर्वांचल विंग, सुनील राजपूत, शिवानी, पल्लवी, अंजना सहित दर्जनो कार्यकर्ता  उपस्थित रहे।

मोदी नगर विकास के लिए उन्हें समाज का सहयोग चाहिए- उमेश कुमार मोदी




धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

मोदी नगर। स्थानीय लक्ष्मी नारायण मोदी मन्दिर प्रांगण में स्थित राम लीला मैदान में गत रात्रि में वैश्य सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसअवसर पर मोदी इंडस्ट्रीज लिमिटेडके चेयरमैन सेठ उमेश कुमार मोदी मुख्य अतिथि एवं सम्मेलन का सफल संचालन कार्यक्रम आयोजक डॉ पवन सिंघल व वैश्य सभा के महामंत्री डॉ मुकेश गर्ग ने किया। सम्मेलन की अध्यक्षता अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन राष्ट्रीयअध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग व अभिमन्यु ने संयुक्त रूप की । 

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। दीप प्रज्वलित में मुख्यअतिथि सेठउमेश कुमार मोदी , राज्य सभा सांसद अनिल अग्रवाल, विधायक दिनेश गोयल, ने किया।

सम्मेलन मुख्य अतिथि सेठउमेश कुमार मोदी ने आयोजकों की प्रशंसा करते हुए सर्व प्रथम मोदीनगर के विकास पर विस्तार से प्रकाश डाला और उन्होंने मंच से आह्वान किया कि मोदी नगर विकास के लिए उन्हें समाज का सहयोग चाहिए एवं वैश्य बिरादरी के होने के बावजूद आज पहली बार वह वैश्यों के मध्य वह अपनी बात रख रहे हैं । इस अवसर सेठउमेश कुमार मोदी के साथ एन पी बंसल मौजूद थे।

सम्मेलन के मुख्य वक्ता प्रतापगढ़ के सांसद व पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय महासचिव संगम लाल गुप्ता रहे।

वक्ताओं ने सम्मेलन को अभूतपूर्व बताते हुए आयोजकों की सराहना की। सम्मेलन में अस्सी वैश्य मेधावी छात्र -छात्रों चांदी का मेडल देकर सम्मानित किया गया ।

सम्मेलन में सपा सरकार में दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री रामकिशोर अग्रवाल , कांग्रेस उत्तर प्रदेश के पूर्व उपाध्यक्ष प्रदीप कंसल,बुद्ध प्रकाश, महेश तायल, पंकज गर्ग,मौजूद थे।

पालिका के रामलीला मैदान में प्रभु राम की 63 वीं लीला का भव्य मंचन शुरू




वाचस्पति रयाल—समीक्षा न्यूज  

लीला के भव्य मंचन को कमेटी को दिया जाएगा पूरा सहयोग-पंवार

दर्शकों का सहयोग बढ़ाता है कलाकारों का आत्मविश्वास-जोशी

नरेंद्र नगर। यहां स्थित पालिका के रामलीला मैदान में प्रभु राम की 63 वीं लीला का भव्य मंचन रविवार से प्रारंभ हो गया है। लीला मंचन के प्रथम दिन पंडित हितेश जोशी द्वारा विधि-विधान पूर्वक पूजा-अर्चना व बाल कलाकारों द्वारा आरती-वंदना कर लीला का शुभारंभ किया गया। लीला के शुभारंभ के मौके पर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार ने अपने संबोधन में लीला कमेटी के प्रयासों और एक माह तक कलाकारों द्वारा किए गए रिहर्सल की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रभु राम की लीला अनूठी है,वे भारतीय सभ्यता और संस्कृति के आदर्श हैं। उन्होंने कहा जो मन में मर्यादा बसा ले, राम उसी के जीवन में बसते हैं।राम भारतीय मूल्यों के प्रतीक हैं। पंवार ने कहा प्रभु राम की लीला के मंचन से बड़ा कोई और यज्ञ नहीं हो सकता। उन्होंने लीला कमेटी/कलाकारों व श्रद्धालुओं को प्रभु राम की लीला के सफल मंचन की शुभकामनाएं देते हुए,इस कार्य में कमेटी को पूर्ण सहयोग देने का वचन दिया है। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष द्वारिका प्रसाद जोशी ने नगर पालिका सहित कमेटी के समस्त पदाधिकारियों/सदस्यों,कलाकारों तथा दर्शकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी के सहयोग से प्रभु राम की लीला का मंचन बरसों से निरंतर जारी है। श्रद्धालु दर्शकों की बढ़ती भीड़ कमेटी और कलाकारों का उत्साहवर्धन करती है। उन्होंने श्रद्धालु दर्शकों से अपील की है कि वे प्रभु राम की लीला का मंचन देखने ज्यादा से ज्यादा संख्या में आएं और प्रभु राम के चरित्र से प्रेरणा लें। लीला कमेटी को सहयोग का वचन देने पर उन्होंने  पालिका अध्यक्ष पंवार का भी आभार जताया। रामायण के पारखी ऋतुराज सिंह नेगी ने श्रद्धालु दर्शकों  को पहले दिन की लीला को सविस्तार समझाते हुए कहा कि प्रभु राम की महिमा इतनी अपार है कि मुस्लिम देश होने के बावजूद इंडोनेशिया में प्रभु राम की लीला का मंचन बड़े उत्साह व सद्भाव के साथ किया जाता है। लीला के प्रथम दिन नारद मोह, रावण तप, पृथ्वी विचार, रावण राज्य व कैलाश लीला से लेकर राम-सीता जन्म के दृश्यों का मार्मिक मंचन किया गया। नारद की भूमिका में आशीष बिजल्वाण,विष्णु की भूमिका में हितेश जोशी, शिव की भूमिका में पवन ड्यूँडी, रावण की भूमिका में धूम सिंह नेगी,पार्वती की भूमिका में रिया सजवाण तथा लक्ष्मी के भूमिका में अभिनव पुंडीर आदि पात्रों की शानदार अभिनय का दर्शकों ने जमकर प्रशंसा की है। इस मौके पर रमेश असवाल,नरपाल सिंह भंडारी, दिनेश कर्णवाल,पूर्व पालिका सभासद सरिता जोशी,भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष रेखा राणा ,सुरेन्द्र थपलियाल,महेश गुसाईं,दर्शन लाल शाह,प्रकाश ड्यूँडी,मनोज गंगोटी, सभासद मनवीर सिंह नेगी, राकेश बहुगुणा,जय सिंह आदि थे। लीला का संचालन शिक्षक महेश गुसाईं ने किया।

सिल्वर लाइन प्रेस्टीज स्कूल में बही गंगा-जमनी काव्य रसधार


हिन्दी संस्थान के अध्यक्ष राजनारायण शुक्ल ने महफ़िल-ए-बारादरी को बताया महानगर की आत्मा 

"खुदाई चल रही है दिल जमीन की, पुराना शहर जिंदा हो रहा है" : रहमान मुसव्विर

धनसिंह—समीक्षा न्यूज   





गाजियाबाद। महफ़िल-ए-बारादरी को संबोधित करते हुए कार्यक्रम अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश भाषा संस्थान के अध्यक्ष राज नारायण शुक्ल ने कहा कि कोई भी शहर शरीर की तरह होता है। जबकि वहां होने वाले साहित्यिक व सांस्कृतिक आयोजन उसकी आत्मा होते हैं। वही शहर जीवंत होते हैं जिनमें साहित्यिक आयोजनों की आत्मा बसती है। अपने संबोधन में श्री शुक्ल ने कहा कि बारादरी और मीडिया 360 लिट्रेरी फाउंडेशन की बिरादरी ‌साहित्य, कला और संस्कृति को पोषित करने के साथ निरंतर समृद्ध कर रही है। जिसके चलते कंक्रीट के जंगल की साहित्यिक भूमि दिनों दिन उर्वरक हो रही है।

  नेहरू नगर स्थित सिल्वर लाइन प्रेस्टीज स्कूल में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री शुक्ल ने कहा कि महफ़िल-ए-बारादरी में आकर उनका मन, मस्तिष्क, आत्मा और शरीर चारों तृप्त हो गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और मशहूर शायर जनाब रहमान मुसव्विर ने अपने अशआरों पर दाद बटोरते हुए फरमाया "खुदाई चल रही है दिल जमीन की, पुराना शहर जिंदा हो रहा है।" "मेरे कमरे में भरा रहता है दस्तकों का गुबार, यह वो घुन है जो किवाड़ों को खा जाता है। रात करती है खामोशी से हिफाजत दिन की, दिन मगर चांद सितारों को भी खा जाता है। ये तो पानी पर है कि दरिया से बना कर रखे, वर्ना सैलाब तो किनारों को भी खा जाता है।" महफ़िल-ए-बारादरी की संस्थापक अध्यक्ष डॉ. माला कपूर 'गौहर' ने अपने शेरों "रंग जुल्फों के सुनहरे क्यूं हैं, इतने रंगीन अंधेरे क्यूं हैं। उसको शिकवा है मेरी आंखों से, अर्थ बातों के इकहरे क्यूं हैं। आंखें गूंगी तो नहीं हैं 'गौहर', सिर्फ आवाजों पर पहरे क्यूं हैं" पर खूब वाहवाही बटोरी। संस्था के अध्यक्ष गोविंद गुलशन ने मशहूर शायर जनाब कृष्ण बिहारी नूर साहब के जन्म दिवस की पूर्व संध्या को समर्पित महफिल में उन्हें याद करते हुए उनके चुनिंदा शेर यूं कहे "लब क्या बताएं कितनी अजीम उसकी जात है, सागर के सीपियों से उलचने की बात है।" अपने अशआर पेश करते हुए उन्होंने कहा "आंखें जब खामोशी गाने लगती हैं, दर्पण से आवाजें आने लगती हैं। दिल में कैद तमन्नाओं को मत करना, दीवारों से सर टकराने लगती हैं।" मीडिया 360 लिट्रेरी फाउंडेशन के "नवदीप" सम्मान से पुरस्कृत माधवी शंकर ने कहा "किसी ने पूछ लिया उसका नाम तब आया, नहीं तो इतने बरस अपना ध्यान कब आया? मिटा के सारे निशां कल के बढ़ चुके आगे, उसे ख़याल भी आया मेरा तो अब आया, ज़रूर काम कोई मुझसे पड़ गया होगा, नहीं तो कैसे उसे बात का ये ढब आया"। सुरेन्द्र सिंघल ने कहा "तेरी चुटकी में जो तितली फंसी हुई है दोस्त, सोच कुछ सोच जो इस पर गुजर रही है दोस्त।" मासूम गाजियाबादी ने कहा "जो हम से बच गई बच्चों तुम ही गिरा देना, तास्सुब की यह दीवारें हिला तो हम ही जाएंगे।" " बही की लाश को नेकी के दरिया में बहा दीजे, फिर उसके बाद अच्छे बुरे का मशवरा दीजिए।" अनिमेष शर्मा ने कहा "धोखा खाकर भी हम ही शर्मिंदा रहते हैं, इस उस पर इल्जाम लगाना छोड़ दिया हमने।" रवि पाराशर ने कहा "सेठ के घर की दुधारू गाय है बापू, तब कहीं जाकर हमारी चाय है बापू।" तारीफ़ नियाजी ने भी अपने शेरों "कभी कभी उन्हें करना करम भी आते हैं, सितम के वक्त सही, याद हम ही आते हैं। मोहब्बतों में दिल की ख़ुशी तो मिलती है, मगर कहीं से दबे पांव गम भी आते हैं" पर दाद बटोरी। 

  कार्यक्रम का सफल संचालन करने वाली तरुणा मिश्रा ने फरमाया "इश्क वो भी सोच कर हमशे नहीं हो पाएगा, यानी किस्सा मुख्तसर हमसे नहीं हो पाएगा।" मनु लक्ष्मी मिश्रा ने कविता में कहानी कुछ यूं बयान की "वह तोते की कहानी, वह मैना के किस्से, वह राजा और रानी संग रोटी के गस्से, शबो रोज लोरी गुनगुना कर सुलाना तुमको, या फिर गुदगुदा कर हंसाना तुमको।" नेहा वैद के गीत की पंक्तियों "कह तो देता मैं अपना दुख लेकिन चंद्र-मुखी! मेरे दुख से तेरा सुंदर मुख कुम्हला जाता" और इंद्रजीत सुकुमार के गीत की पंक्तियां "रिश्तों की सीमा से आगे उर से कोई रिश्ता जागे, संबंधों की उड़े पतंगें, उलझ रहे रिश्तों के धागे, फिर भी हमको बांध रही एक अंजानी सी डोर, संभाले आओ मन के छोर हवाएं पागल हैं मुंहजोर" भरपूर सराही गईं। तूलिका सेठ की पंक्तियों "दिए बन कर जो तूफ़ानों में जलना सीख जाते हैं, वो हर हालत में मुश्किल से निकलना सीख जाते हैं, जहांं बचपन में छिन जाता है साया मां के आंचल का, वो बच्चे धूप की गर्मी में पलना सीख जाते हैं" और सोनम यादव की पंक्तियों "उल्फत के चांद ने फिर आवाज़ दी फलक से,

चंदा की चांदनी में देखेंगे आज जल के। गुंचे गुलों से मिलकर करते हैं गुफ्तगू सी, अफसाने बन रहे हैं सोनम तेरी ग़ज़ल के" को श्रोताओं की भरपूर दाद मिली। सुभाष चंदर, आलोक यात्री, सिनीवाली शर्मा, रूपा राजपूत, आशीष मित्तल, अशोक पंडिता आदि के गीत, गजल और कविताएं भी सराही गईं। कार्यक्रम में डॉ. रमा सिंह, रविन्द्रकांत त्यागी, डॉ. ज्ञान प्रकाश गर्ग, डॉ. वी.के. रस्तौगी, वागीश शर्मा, अक्षयवर नाथ श्रीवास्तव, नरेश वत्स, तिलकराज अरोड़ा, राममूर्ति शर्मा, राकेश सेठ, रवि शंकर पांडेय, सुशील शर्मा, अशहर इब्राहिम, ललित चौधरी, सोनिया चौधरी, तुलिका गुप्ता, संजय कश्यप, टेक चंद, राकेश मिश्रा, पी.पी. पांडेय, इंदू पांडेय, शशि, कविता अरोड़ा, निरंजन शर्मा, आशीष मैत्रेय सहित बड़ी संख्या में श्रोता उपस्थित थे।

श्री चित्रगुप्त कायस्थ सेवा समिति द्वारा पूजा का आयोजन एवं मेधावी छात्रों का किया सम्मान




धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

गाजियाबाद। श्री चित्रगुप्त कायस्थ सेवा समिति (रजि.),प्रताप विहार, गाज़ियाबाद एवं राष्ट्रीय कायस्थ विचार फाउन्डेशन,गाजियाबाद जिला इकाई द्वारा यम द्वितीय के अवसर पर श्री चित्रगुप्त कथा, कलम दवात पूजा एवं हवन श्री चित्रगुप्त मंदिर, प्राचीन शिवमंदिर कुटी, सेक्टर-11,प्रताप विहार,विजयनगर, गाजियाबाद में सुबह 10 बजे से दिन में अपराहन 2 बजे तक पूजा एवं भंडारा का आयोजन किया गया। इसमें मेधावी बच्चों मे श्री अथर्व यश श्रीवास्तव 12 वीं  में 91.4 % एवं रियांश श्रीवास्तव 10 वीं  में 83.8 % तथा श्री आकाश शरण 10 वीं  में 95% को मेधावी छात्र सम्मान प्रमाणपत्र एवं पेन दे कर सम्मानित किया गया साथ मे अंय बच्चों को भी कलम बाटा गया। इस पूजा के लिए निम्नलिखित आयोजन समिति का गठन किया गया है । पूजा में संरक्षक श्री भगवती प्रसाद श्रीवास्तव सपत्नी सम्मिलित हुये। पुजारी पंडित राजेन्द्र चतुर्वेदी ने चित्रगुप्त पूजा एवं हवन को विधिवत कराया एवं इस पूजा के मुख्य जजमान रतन श्रीवास्तव एवं उपस्थित कायस्थ परिवार जजमान थे । पूजा में समिति के अध्यक्ष  वी.पी .श्रीवास्तव एवं महामन्त्री सी.के .श्रीवास्तव , कोषाध्यक्ष अरुण प्रकाश श्रीवास्तव तथा मिडिया प्रभारी जय प्रकाश श्रीवास्तव, आयोजन कमेटी के सदस्य आनंद श्रीवास्तव, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, आनंद वर्मा, रतनकुमारश्रीवास्तव, राजीव रंजन, मुकेश श्रीवास्तव आदि अन्य चित्रांश समाज के लोग सपरिवार सम्मिलित हुये ।

पट्टी क्वीली की न्याय पंचायत मण गांव में आज भी जिंदा है सदियों पुरानी परंपरा

14 से 22 नवंबर तक बमण गांव में होगा नौरता(मंडाण) का यह विशाल आयोजन

वाचस्पति रयाल—समीक्षा न्यूज  




नरेंद्र नगर। देवभूमि के नाम से विश्व भर में विख्यात  उत्तराखंड अपने खास रीति-रिवाजों के लिए जाना जाता है। हालांकि बदलते वक्त और परिस्थितियों के चलते पहाड़ की पौराणिक परंपराएं दम तोड़ती नजर आ रही हैं, मगर आज भी कई क्षेत्र और गांव अपनी इन पौराणिक परंपराओं को जिंदा रखे हुए हैं।

इन्हीं पौराणिक परंपराओं को आज भी संवर्धित और जिंदा रखने का काम कर रही है विकासखंड नरेंद्र नगर में स्थित पट्टी क्वीली की न्याय पंचायत मणगांव। मणगांव न्याय पंचायत के एक दर्जन से अधिक गांव केंद्रीय स्थल बमण गांव में हर तीसरे वर्ष 9 दिनों तक पाँडव नृत्य(नौरता-मंडाण) का आयोजन सदियों से करते चले आ रहे हैं।

 बताते चलें कि पिछले 600 वर्षों से चली आ रही यह परंपरा बमण गांव में हर 3 साल के बाद पांडव नृत्य के साथ अपने कुल/ईष्ट देवी-देवताओं का स्मरण व आह्वान करते हुए ढोल-दमाऊं की थाप पर एक विशेष तरह का नौरता-मडाण लगाया जाता है।जिसमें इस आयोजन करने वाले गाँवों के अलावा क्षेत्र के लोग चढ़कर हिस्सा लेते हैं। घंटाकर्ण धाम की चरणस्थली में बसे गांवों की ग्रामीणों की सदियों से चली आ रही यह आस्था ना शिर्फ़ पौराणिक संस्कृति,सभ्यता व रीति-रिवाजों की ध्वजवाहक है बल्कि हर आने वाली पीढ़ी इस बहुमूल्य विरासत से रूबरू होते चली जा रही है।  इन्हीं खास परंपराओं को लेकर इस क्षेत्र ने आज भी अपनी एक खास व अलग पहचान बनाई हुई है।  यहां यह भी बताते चलें कि गांव क्षेत्र की प्रसिद्धि के बारे में भगवान घंटाकर्ण धाम ट्रस्ट मंदिर समिति के अध्यक्ष विजय प्रकाश बिजल्वाण ने बताया कि बमण गांव-पोखरी में डिग्री कॉलेज,इंटरमीडिएट कॉलेज,अस्पताल,पोस्ट ऑफिस जैसे संस्थानों के होने तथा ठीक इसके ऊपर समुद्र तल से 8  हजार फिट की ऊंचाई पर विराजमान भव्य-दिव्य नवनिर्मित भगवान घंटाकर्ण मंदिर धाम में इसी माह की 12 नवंबर को प्रदेश के मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी के कर कमलों द्वारा पूजा अर्चना कर मंदिर भवन का लोकार्पण किया जाएगा। 

बमन गांव में 9 दिनों तक चलने वाले पंडों के नाम से विख्यात नौरता-मंडाण के आयोजन के लिए पंडित मनोहरी लाल की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में नौरता-मंडाण संरक्षण मंडल तथा संचालन समिति का गठन किया गया। संरक्षण समिति में पीतांबर दत्त बिजल्वाण,मूर्ति सिंह रावत,भक्ति प्रसाद बिजल्वाण,दर्शन लाल बिजल्वाण आदि को सर्वसम्मति से चयन किए जाने के साथ इनके दिशा निर्देशन में संचालन समिति का गठन कर दिया गया है।

संचालन समिति में पू०जेष्ठ प्रमुख ईश्वरी प्रसाद बिजल्वाण को अध्यक्ष, ग्राम पंचायत बमणगांव के प्रधान दिनेश बिजल्वाण को सचिव तथा मुख्यमंत्री के पूर्व जनसंपर्क अधिकारी बुद्धि सिंह रावत को कोषाध्यक्ष चयनित करने के साथ ही नरेंद्र दत्त बिजल्वाण को मीडिया प्रभारी का दायित्व सौंपने के साथ ही कार्यकारिणी का गठन कर दिया गया है। संरक्षक मंडल और कार्यकारिणी ने अभी से पांडव नृत्य(नौरता-मंडाण) आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी हैं।

इस पौराणिक परंपरा के आयोजन में ये गांव हैं शामिल सदियों से चली आ रही पौराणिक परंपरा (पांडव नृत्य; नौरता-मंडाण) आस्था के साथ निभाने वाले गांवों में भटोली,दंदेली,बमण गांव, खुणकीधार,अंदरफी गांव, कंडारी गांव, पल़ोगी,पोखरी,ब्राह्मण खोला,मण गांव व सौंटियाल गांव आदि शामिल हैं। संचालन समिति के मीडिया प्रभारी नरेंद्र दत्त बिजल्वाण ने बताया कि आगामी 14 नवंबर से यज्ञ का शुभारंभ होगा, पंचम दिवस 18 नवंबर को (ध्वज,कुन्ती माता, पंडों का आह्वान) अष्टम दिवस 21 नवंबर को तीर्थ स्नान हेतु निशानों का प्रस्थान तथा 22 नवंबर को पंडित विनोद बिजवान के दिशा निर्देशन में यज्ञ की पूर्णाहुति होगी।

क्या गाजियाबाद में होगी झाडू साफ 'आप' की!


आप दिल्ली में जगते—जगते, गाजियाबाद आकर सो गयी

क्या ऐसे में जीत पायेगी आम आदमी पार्टी एनसीआर की एक भी सीट?

धनसिंह—समीक्षा न्यूज   



गाजियाबाद। आम आदमी पार्टी जिसे जनता की पार्टी कहा जाता है जो अन्ना हजारे के आन्दोलन से निकलकर आज दिल्ली में पूर्ण बहुमत से काबिज है या यह भी कह सकते हैं कि दिल्ली में पूर्णतय काबिज है। अरविन्द केजरीवाल मुख्यमंत्री के नेतृत्व में दिल्ली का चहुंमुखी विकास करने बाद अब आम आदमी पार्टी पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड सहित अन्य राज्यों में अपनी सरकार बनाने की तैयारी करने में जुटी है। अरविन्द केजरीवाल के दिशा निर्देशन पर कार्यकर्ताओं एवं उनके पदाधिकारियों द्वारा एक ही बात कही जा रही है कि दिल्ली की तर्ज पर ही सरकार बनने के बाद इन राज्यों का चहुंमुखी विकास कराया जायेगा। सरकार प्रत्येक नागरिक को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचायेगी। जिसक प्रकार दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने प्रत्येक व्यक्ति के घर घर जाकर उनकी परेशानियों को सुनकर उन्हें उन परेशानियों से उबारा है उसी प्रकार हम अन्य राज्यों में भी कार्य करेंगे और जनता का विश्वास हासिल कर पूर्ण बहुमत से सरकार बनाकर जनता की सेवा करेंगे। 

कैसा होगा चहुंमुखी विकास, जब....!

सूत्रों की माने तो दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद में 5 विधासभा सीट है जिसमें से आम आदमी पार्टी ने 4 विधानसभा सीट के प्रत्याशी घोषित कर दिये है। जिनमें लोनी से डॉ.सचिन शर्मा, साहिबाबाद से डॉ.छवि यादव, मुरादनगर से महेश यादव व मोदीनगर से महेन्द्र शर्मा आने वाले विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी के सम्भावित प्रत्याशी है जिसमें गाजियाबाद की सीट पर अभी किसी प्रत्याशी का नाम नहीं खोला गया है। 

पूर्व में डॉ.प्रगति त्यागी मेयर प्रत्याशी आम आदमी पार्टी एवं मेयर पद जीतने के लिए काफी जद्दोजहद की फिर वह जीत नहीं पाई और चौथे नम्बर पर आई इतनी मेहनत के बाद भी वह गाजियाबाद में आम आदमी पार्टी की कोई खास छाप नहीं छोड़ पाई। 

हम वर्तमान में आम आदमी पार्टी के विधानसभा प्रत्याशियों की बात करे तो ऐसा लग रहा है कि उन्हें विधानसभा चुनावों में अपनी हार जीत से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है शायद यह भी हो सकता है कि वे सिर्फ अपने नाम के साथ पूर्व विधानसभा प्रत्याशी लिखवाने के लिए ही चुनाव के लिए आगे आये हो। क्योंकि उक्त विधानसभा प्रत्याशियों द्वारा ना तो विशेष कोई जनता मिलन कार्यक्रम, ना ही चुनाव की तैयारी जैसे कोई कार्य और न ही मीडिया से सम्पर्क कर कोई प्रेस मीटिंग करवाई जा रही है। उन प्रत्याशियो में से कुछ तो आराम फरमा रहे हैं और कुछ सोशल मीडिया पर टैगिंग और चैटिंग और शेयरिंग खेलकर प्रचार प्रसार कर रहे और जैसे ही कोई बड़ा नेता आता है तो वैसे ही यह दिखाते हैं कि वे अपनी पार्टी के प्रति कितने जुझारू, कर्मठ, ईमानदार, कर्तव्यनिष्ठ और जागरूक है। सूत्रों की माने तो अभी तक आम आदमी पार्टी द्वारा जो प्रेस कांफ्रेंस कराई गयी है उनमें भी पार्टी के उच्च पदाधिकारियों द्वारा पत्रकारों के साथ बदसलूकी से पेश आ गया है। जिसका दुष्परिणाम शायद आने वाले चुनावों में पार्टी पर पड़ सकता है, पार्टी हाई कमान को इस ओर भी ध्यान देना चाहिए। सीधी भाषा में कहा जाये तो दिल्ली की आप पार्टी दिल्ली में जागते जागते गाजियाबाद में आकर सो गयी। जब यहां दिल्ली के समीप ही ऐसा हाल है तो अन्य क्षेत्रों में क्या होगा?

वीरेन्द्र यादव या अमरपाल शर्मा कौन किसकी राह का रोड़ा?

 किसी झोली में गिरेगा सपा विधानसभा प्रत्याशी टिकट?



धनसिंह—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। जनपद गाजियाबाद की पांच विधानसभा सीटों में से एक साहिबाबाद विधानसभा सीट है जिसको लेकर आजकल चर्चा—ए—आम है। साहिबाबाद क्षेत्र एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें गांव, देहात, शहरी, स्थानीय, बाहरी, अमीर—गरीब सभी लोगो की वोट है। जिसके लिए जरूरी है कि एक जिम्मेदार, मिलनसार, सभी के सुख—दु:ख में काम आने वाला, जो गरीब अमीर और जात—पात को न मानने वाला हो, ऐसा ही व्यक्ति साहिबाबाद से अपनी सीट निकाल सकता है। पिछले चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी की लहर के चलते गाजियाबाद की सभी पांचों सीट बीजेपी की झोली में गिर गयी थी। जबकि इस बार ऐसा होना मुश्किल है फिर भी सपा हाईकमान इस पर सोच विचार कर ही अपना दावेदार चुनेगी। वहीं अगर देखा जाये तो ये भी हो सकता है कि सपा अपने उम्मीदवारों पर ज्यादा विश्वास ना दिखाते हुए गठबंधन कर दूसरे प्रत्याशी को भी टिकट दे सकत है। क्योंकि पूर्व 2017 विधान सभा चुनावों में सपा ने कांग्रेस के साथ गठबंधन कर अमरपाल शर्मा कांग्रेस प्रत्याशी को टिकट दे दिया था। जानकारी के अनुसार बताते चले कि उत्तर प्रदेश के बनने के बाद आज तक समाजवादी पार्टी का कोई भी प्रत्याशी साहिबाबाद सीट पर कब्जा नहीं कर पाया। अब देखना यह है कि इस बार सपा किसे अपना प्रत्याशी बनायेगी। जबकि इस बार रालोद, प्रगतिशील सपा, आम आदमी पार्टी, एआईएमएआईएम, सुभास पार्टी आदि सभी पार्टियों की साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र पर विशेष नज़र है और सपा, बसपा, भाजपा और कांग्रेस तो मुख्य पार्टी हैं ही।

अगर सपा गठबंधन नहीं करती है तो वह टिकट किसे देगी:— वीरेन्द्र यादव, अमरपाल शर्मा, शाहबूद्दीन सैफी, मनमोहन झा गामा आदि प्रत्याशी मैदान में है। 

अगले अंक में हम देंगे आपको प्रत्याशियों की जनता और पार्टी में पकड़ के कुछ अंश

Friday, 5 November 2021

कांग्रेस नेता मौहम्मद नौशाद ने दीपावली पर बांटे उपहार, दिया भाईचारे का संदेश



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। साहिबाबाद क्षेत्र के नगर निगम गाजियाबाद वार्ड 44 निवासी मौहम्मद नौशाद वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने दीपावली के पर्व पर आम जनता सहित अपने कार्यकर्ताओं को उपहार भेंट कर दीपावली का त्यौहार मनाया। उन्होने हिन्दू—मुस्लिम भाई—भाई के संदेश देते हुए कहा कि हम सभी भातर माता के बच्चे है और हमें ईद दीवाली आदि सभी त्यौहारों को मिलजुलकर मनाया चाहिए। इससें ही हमारे अन्दर प्रेम, सौहार्द और एकता की भावना आयेगी। गणमान्य लोगों ने नौशाद जी के इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि हम सभी को उनके जैसा होना चाहिए। जिससे सिर्फ हमारी कॉलोनी में ही नहीं अ​पितु पूरे भारत वर्ष सहित सम्पूर्ण विश्व में भाईचारे की भावना हो। मौहम्मद नौशाद ने मिठाई के डिब्बे और कंबल का सेट और कुछ पैसे उपहार स्वरूप बांट और सभी से एकता और शांति के साथ जीवन यापन करने की अपील की।

उपस्थित सभी लोगों एवं सभी कार्यकर्ताओं ने मोहम्मद नौशाद दीपावली की शुभकामनाऐं दी और उन्हे कोटि ​कोटि धन्यवाद दिया और उनके विचारों की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए उनके स्वास्थ्य एवं उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर दीप सिंह, रिशु, परवेज आलम, शमशाद सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।




Wednesday, 3 November 2021

दिव्यांगों, जरूरतमंद, विधवाओं में राशन किट की वितरित





धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। आशादीप फाऊंडेशन डी-81 शहीद नगर, शालीमार गार्डन, साहिबाबाद के प्रांगण में दिव्यांगों, जरूरतमंद, विधवाओं में राशन किट 5 किलो आटा, 3 किलो चावल, 1 किलो दाल, 1 लीटर सरसों तेल, चाय की पत्ती, मसाले का वितरण निदेशक एच0 के0 चेट्टी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती ज्योति चेट्टी द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामदुलार यादव, महिला उत्थान संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष विंदू राय, सपा महिला सभा जिलासचिव शबाना भी शामिल रहे, वितरण में सहयोग कर कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्था के निदेशक एच0 के0 चेट्टी ने कहा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण जन-साधारण की क्रय शक्ति कमजोर हो गई है, लोगों के सामने भोजन का संकट पैदा हो गया है, आशादीप फाउंडेशन शिक्षा और स्वास्थ्य पर काम कर रही है’ जरूरतमंद की सहायता, समाज के कमजोर वर्गों में प्रकाश की किरण पहुंचाना हमारा प्रयास है, महिलाएं इस संस्था में आकर खुले मन से अपनी बात रख सकती है, संस्था समाधान करने का पूर्ण प्रयास करेगी, हम बाल शोषण पर भी काम कर रहे हैं, संस्था का दायित्व है वह बाल कल्याण समिति के साथ मिलकर बच्चों की हर संभव मदद कर सके।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सपा के वरिष्ठ नेता रामदुलार यादव ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित कमजोर वर्ग के बच्चे और महिलाएं रही हैं, भारत में कुपोषण एक जटिल समस्या है, यहां आहार में पोषक तत्वों की कमी के कारण बच्चों और महिलाओं को बीमारी का दंश झेलना पड़ रहा है, भारत में हर दूसरा बच्चा कुपोषण का शिकार है तथा महिलाओं में खून की कमी की समस्या व्याप्त है, संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के अनुसार 10 लाख  बच्चों में 5 लाख असमय दम तोड़ देते हैं, विश्व में भूख में 116 देशों मंब भारत का स्थान 101 है, और हम आजादी के 75 वर्ष पूरे करने जा रहे हैं, मेरी इस मंच के माध्यम से यह मांग है कि भोजन के अधिकार को मौलिक अधिकारों में शामिल किया जाय, रामदुलार यादव ने आशादीप फाउंडेशन के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों का धन्यवाद किया कि 50 दिव्यांगों, 50 जरूरतमंद विधवा महिलाओं को राशन किट देकर दीपावली की शुभकामना संदेश दिया। महिला उत्थान संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिन्दू राय ने कहा कि 21वीं सदी में महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का परिचय दे रही है, आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रही है, आप लोग अपनी बात को निर्भीकता पूर्वक सामाजिक संस्थाओं के सामने रखेंगे, शासन-प्रशासन से मांग करेंगे, तभी आपकी समस्या का निराकरण होगा, कार्यक्रम में सैकड़ों लोग लाभान्वित हुए।

"दीप से दीप जले" आर्य गोष्ठी सम्पन्न



धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

परोपकार व पुण्य कार्यो से प्रकाश का दीप जलाये -विमलेश बंसल दर्शनाचार्य

व्यक्ति के जीवन से दीप जलना चाहिए-राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य

गाजियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में "दीप से दीप जले" विषय पर ऑनलाइन गोष्ठी का आयोजन किया गया। यह कोरोना काल में 307 वां वेबिनार था ।

वैदिक विदुषी दर्शनाचार्या विमलेश बंसल ने पँच दिवसीय प्रकाश पर्व "दीपावली" पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम सभी ईश्वर प्रदत्त मनुष्य रूप में माटी के दीप है जिसमें आत्मा रूपी ज्योति जल रही है किन्तु उस ज्योति का जलना तभी तक है जब तक दीया मजबूत और सुरक्षित है अर्थात् तन स्वस्थ हैं किन्तु स्वस्थ शरीर को प्राप्त करके भी यदि मन को शिवमय विचारों से और आत्मा को ध्यान उपासना से बलिष्ठ नहीं किया तब तक ज्योति जलती हुई भी धुआंदार है अर्थात् अप्रकाशित है।अतः आत्मा को विवेक के घृत से प्रज्वलित रख वैराग्य के अभ्यास से पुष्ट कर योगी बन अनेक अविद्या में रत, अभाव में रत,अन्याय से पीड़ित, शोषित,मनुष्य रूपी दीपों को प्रखर जलाने अर्थात् प्रकाशित करने ही आया है यह दीपावली का पर्व।महर्षि दयानन्द की जलाई मशाल को अर्थात् परोपकार के कार्यों को हाथ में लेकर पुण्य कार्यों  को तब तक लेकर आगे बढ़ना होगा,जब तक हम सभी दीप प्रदीप्त न हो जाएँ, चारों ओर प्रकाश न फैल जाए। हमारी भूमि हमारे मन्दिर, हमारा स्वास्थ्य, हमारी सम्पदा, हमारी संस्कृति हमारी गौ माता, इत्यादि सब ही तो हमारे धन हैं इन सभी धनों से हम सभी सुख- सौभाग्य, समृद्धि,शांति आनन्द को प्राप्त करें,सभी को भौतिक और आध्यात्मिक ऐश्वर्य प्राप्त हो, कहीं भी अन्न, रूप, ज्ञान, बल आनन्द रूपी धन की कोई कमी न हो यही शुभकामना बधाई व प्रेरणा देने आया है यह प्रकाश पर्व दीपावली।आओ दिया जलाएं- प्रेम का,करुणा का,मैत्री का,ज्ञान का।

केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि व्यक्ति के जीवन में उसके कर्मो से सुगंध आनी चाहिए।यदि आपकी उपस्थिति मात्र से किसी को प्रसन्नता मिले यही आदर्श जीवन है।जो आपके पास है उसे समाज के लिए समर्पित कर देना चाहिए।

मुख्य अतिथि आर्य नेत्री इंदुबाला सिंह ने कहा कि यदि महर्षि दयानंद न आते तो महिलाओं को सम्मान न मिलता। नारी शक्ति के उत्थान में उनका उल्लेखनीय योगदान रहाहै।

अध्यक्ष राजेश मेहंदीरत्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया ।

राष्ट्रीय मंत्री प्रवीण आर्य ने महर्षि दयानंद जी के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया ।

गायिका दीप्ति सपरा, रजनी गर्ग,रजनी चुघ,प्रवीना ठक्कर, वीरेन्द्र आहूजा, मिथिलेश गौड़, ईश्वर देवी,जनक अरोड़ा,रामदेवी मदान आदि ने मधुर भजन सुनाये।

प्रमुख रूप से महेन्द्र भाई,ओम सपरा,प्रतिभा कटारिया,सुरेंद्र शास्त्री,आस्था आर्या,कमलेश चांदना,विमला आहूजा आदि उपस्थित थे ।


"ममता की छांव सेवा ट्रस्ट" द्वारा हवन कर शिक्षिकाओं व बच्चों को दीपावली उपहार देकर शुभकामनाएं दीं



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। धन तेरस के अवसर पर "ममता की छांव सेवा ट्रस्ट ( पंजी.)" द्वारा  संत रविदास कालोनी, पुराना विजय नगर में संचालित  "इन्दू शिशु विद्या सदन" स्कूल के प्रांगण में हवन के साथ सुक्ष्म रूप से धन तेरस कार्यक्रम मनाया गया। ट्रस्ट के मंत्री आमोद कपूर के सुपुत्र अनुकूल कपूर के गम्भीर रूप से अस्वस्थ होने के कारण सुक्ष्म रूप से हवन करके स्कूल के अध्यापक और अधयापिकाओं को दिपावली की शुभकामनाएं दी गई और बच्चों को मिठाई। स्कूल समिति के संरक्षक  राजकुमार आर्य ने विधि विधान से मंत्रोच्चारण कर हवन  ने सम्पन्न कराया। उन्होंने अपने संबोधन में  हवन से  बच्चों और बडों को समय और नियमित रूप से कार्य करने का महत्व समझाया। हवन में  ट्रस्ट व स्कूल के संरक्षक  मेघ राज  अरोड़ा, कोषाध्यक्ष एम. एल. त्रिपाठी, मिडिया प्रभारी सुशील कुमार शर्मा ,एस. के. नन्दा, स्कूल समिति के अध्यक्ष लखमी चन्द गोयल ,  सह-प्रबन्धक अर्चना शर्मा ,ट्रस्ट की सचिव और स्कूल की प्रधानाचार्या सीमा शर्मा कार्यक्रम में उपस्थित रहे। शिक्षक राजेश, शिक्षिका मंजू मल्होत्रा,बबीता,गीता, शिवानी, योग शिक्षिका  अर्चना शर्मा व प्रधानाचार्या सीमा शर्मा को मिठाई के साथ भेंट देकर दिपावली की शुभकामनाएं दी। सभी ने एक दूसरे को दिपावली की शुभकामनाएओं के साथ-साथ अनुकूल कपूर के स्वास्थ्य के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।  कार्यक्रम में चन्द्रकान्ता गोयल और नितान्या अरोड़ा भी उपस्थित थीं। 

उल्लेखनीय है कक्षा नर्सरी से 5 तक संचालित इस स्कूल में कमजोर व गरीब वर्ग के बच्चों से मात्र फीस ली जाती है। बच्चों को गर्मी-सर्दी की ड्रेस,बस्ता व किताबें भी ट्रस्ट ही मुहैया कराता है। ट्रस्ट से जुड़े परिवार अपने बच्चों के जन्मदिन और अपनी विवाह वर्षगांठ की खुशियां भी इन बच्चों के साथ ही मनाते हैं।

मेरा पहाड़ बिक रहा है प्रदेशियों के हाथों



धनसिंह   


क्या मेरे उत्तराखण्डी भाई सिर्फ भैजी बोलने का ही काम करेंगे!


क्या भविष्य में भी देवभूमि उत्तराखण्ड से नाम से जाना जायेगा उत्तराखण्ड!


गाजियाबाद/टिहरी गढ़वाल।

देवी भूमि यानि उत्तराखण्ड।

देव भूमि यानि भारत।

देव भूमि यानि जम्मू द्वीप।

आज 21वीं सदी चल रही है हमने पुराने लोगों से कहानियों में सुना था कि पहले जम्मू द्वीप को देव भूमि कहा जाता था। धीरे-धीरे देव भूमि भारत कहा जाने लगा। लेकिन आज यदि आप पूरे विश्व में कहीं भी हो तो आप यदि देव भूमि को जाने की बात कहेंगे तो सामने वाला सिर्फ और सिर्फ एक ही राज्य का नाम लेगा और वह है उत्तराखण्ड़। ऐसा क्यों हुआ? आज देव भूमि जम्मू द्वीप नहीं कहते, देव भूमि भारत नहीं कहते सिर्फ देवभूमि उत्तराखण्ड ही रह गया है। 

उत्तराखण्ड में 33 कोटि देवताओं की पूजा होती है। यहां तक की भूत, प्रेत, पिशाच आदि शैतानी शक्तियों जो किसी के परिवार का नुकसान करने आती है उनको भी पूज कर शांति से भेजा जाता है। उत्तराखण्ड के वो हर जिले जो आज भी पहाड़ी क्षेत्र कहलाये जाते हैं या गढ़वाली क्षेत्र हैं वहां हर घर परिवार, गांव का अपने देवता है जैसे पितृ देव, कुल देवता, ग्राम देवता, स्थान देवता, वास्तु देवता, ईष्ट देवता, पंच देवता सहित अन्य। हर परिवार अपने पितृ देवता को पूजता है, हर कुल अपने कुल देवता को पूजता है, हर ग्राम अपने ग्राम देवता, स्थान देवता, वास्तु देवता, ईष्ट देवता आदि को पूजता है। इसी प्रकार हर एक पहाड़ी अपने अपने देवताओं को पूजते हुए 33 कोटि देवी देवताओं का स्मरण करते हुए उन्हे अपने अन्दर समाहित करता है। जिसके चलते उत्तराखण्ड के लोग साल भर में अनेकों बार परिवार के साथ, कुल के साथ, ग्राम के साथ एवं ईष्ट देवता की पूजा के लिए अन्य कई ग्राम सभाओं के साथ पूजा करते हैं। जिससे पूजा के दौरान होने वाले हवन, ध्वनि, वातावरण, गंगाजल आदि से शु​​द्धि होती है और जहां शुद्धि होती है वहीं देवता वास करते हैं। हमारी नज़र में पहले यह पूरे जम्मूदीप में होता था। समय के साथ भारत में ही रह गया और आज यह उत्तराखण्ड में ही सीमटता जा रहा है।

वर्तमान समय में उत्तराखण्ड में प्रदेशी भूमाफियों ने जमीन की खरीद फरोख्त का तूफान सा ला दिया है और मेरे भोले उत्तराखण्डवासी ओने पौने दामों में देवता की इस भूमि को बेक रहे है। कुछ लोग विकास के नाम पर खरीद रहे है तो कुछ लालच दिखा कर। आज हमारे बुर्जग और युवा भाईयों को रूपयों की चकाचौंध नज़र आ रही है जिसने उनकी आंखों पर पर्दा डाल दिया है। जिससे वे अपनी भावी पीढ़ी के भविष्य के बारे में नहीं सोच रहे हैं। उन लोगों के दिमाग में सिर्फ इतना है कि जो पैसे मिलेगे जिन्दगी मौज से कटेगी, कुछ जमीन समतल क्षेत्र में ले लेगे ताकि बच्चे उच्च शिक्षा ग्रहण कर सके और बाकि तो गांव में रहने के लिए हमारे पास काफी जमीन है। मोदी सरकार राशन दे ही रही है जिससे खेती करने की जरूरत नहीं है। कुछ पैसे की जरूरत है तो वो भी मोदी सरकार पैंशन के रूप में महीने महीने खाते में डलवा रही है। और भी दिक्कत हो तो किसानों की खेती करने के नाम पर भी पैसे आ रहे है। कुल मिलाकर मोदी सरकार ने उनका खाने का, पीने का, दवा का सहित सभी चीजों का ठेका ले लिया है। तो जमीन की और भविष्य की किसे चिंता है। और अगर यह सरकार नहीं भी रहती है तो दूसरी सरकार भी देगी थोड़ा ज्यादा देगी या कम देगी पर देगी।

अ​ब ऐसे में मुझे एक किस्सा जैसा याद है, बताते हुए मै अपनी बात आगे रखता हूं कि एक बार गुरू नानक देव अपने शिष्यो के साथ भ्रमण पर थे जिसके अन्तर्गत वे एक गांव में गये जहां उनका सत्कार तो दूर गांव वालों ने उन्हें गांव से निकाल दिया जिसके कारण वे गांव के बाहर ही एक जगह पर भूखे प्यासे रूके। तो गुरू नानक देव ने कहा कि हे प्रभू इस गांव के लोगों को सदा संगठित रखना। उसके बाद वे दूसरे गांव गये जहां उनका खूब आदर सत्कार हुआ। वहां गुरू नानक देव ने कहा कि हे प्रभू इन लोगों को चारों तरफ बेखर देना। इस पर उनके शिष्य ने कहा कि गुरू देव यह आपकी कैसे प्रार्थना है जो लोग बुरे हैं उन्हे संगठित रहने की प्रार्थना कर रहे है और जो अच्छे हैं उन्हे बिखरने की। तब गुरू नानक देव ने कहा कि यदि अच्छे लोग बिखरेंग तो अच्छाई फैलायेंगे और बुरे बिखरेंग तो बुराई। यह सुनकर उनका शिष्य संतुष्ट हो गया।

किन्तु देवभूमि का हाल उनकी दुआ से अलग ही हुआ जब जम्मूदीप देव भूमि था तो बुरी शक्तियों ने उसे देवभूमि नहीं रहने दिया, जब भारत देवभूमि था तब भी बुरी शक्तियों ने उसे देव भूमि नहीं रहने दिया। तब जो समस्या रही हो, वह होगी...। लेकिन आज जब देश प्रदेश में हिन्दुव कही जाने वाली भाजपा सरकार है तो ऐसा क्यों? सरकार की इस प्रकार की अनदेखी से और उत्तराखण्डवासियों के इस कच्चे लालच से देवभूमि कही जाने वाली उत्तराखण्ड भूमि क्या देवभूमि रह पायेगी। जहां मंदिरों में पूजा-पाठ, हवन, देव गीत, श्लोक, मंत्र आदि से देवताओं सहित हमें तन-मन की शांति मिलती थी क्या वो रहेगी। उत्तराखण्ड वासी जिन्हें जमीन बेच रहे है जब वहां बाहर से पिकनिक आदि की मौज मस्ती करने वाले चंचल युवा आदि आयेगे तो क्या वे अपनी बहु बेटियों की सुरक्षा कर पायेंगे? विकास के नाम पर पहाड़ी क्षेत्र में बनने वाले उद्योग और होटलों में स्थानीय लोगों को कैसा रोजगार मिलेगा। क्या मेरे उत्तराखण्डी भाई सिर्फ भैजी बोलने का ही काम करेंगे?

इस मामले को लेकर हमारी अखिल भारतीय पंचायत विकास संगठन उत्तराखण्ड के प्रदेश प्रवक्ता वाचस्पति रयाल से बातचीत हुई जिसमें उन्होने कहा कि उत्तराखण्ड के अन्दर किसी भी प्रकार का कोई भी भू सशक्त कानून नहीं है। जिसकी जनता मांग कर रही है। सरकार को चाहिए कि हिमाचल प्रदेश वाला भूकानून उत्तराखण्ड में भी लागू किया जाये।

Tuesday, 2 November 2021

पुलिस की वर्दी रॉब गाँठने को नहीं-जनसेवा की द्योतक है: एसएसपी तृप्ति भट्ट




वाचस्पति रयाल 

समीक्षा न्यूज   

नरेंद्र नगर। मंगलवार को टिहरी जिले की एसएसपी तृप्ति भट्ट की अध्यक्षता में जिले के एकमात्र बालमित्र पुलिस थाना नरेंद्र नगर में छात्र- छात्राओं के साथ एक महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन किया गया।

  बालमित्र थाना नरेन्द्र नगर में आयोजित इस कार्यशाला में स्थानीय बालक व बालिका इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

  कार्यशाला में छात्र-छात्राओं को चिल्ड्रन अगेंस्ट सेक्शन आफेंसेज़,विधिक कानूनी जानकारी,हेल्पलाइन नंबर, पुलिस कार्यप्रणाली, घरेलू हिंसा, यौन शोषण,गौरा शक्ति एप,एंबुलेंस,रोड एक्सीडेंट्स आदि के बारे में विस्तृत जानकारियां दी गई।

  इस मौके पर एसएसपी तृप्ति भट्ट ने छात्र-छात्राओं से कहा कि जो भी जानकारियां उन्हें दी जा रही हैं,उन्हें समझने में कोई शंका हो तो वे बेहिचक प्रश्न पर सकते हैं।

  इस पर छात्र-छात्राओं ने बेहिचक कई प्रश्न किए और एसएसपी तृप्ति भट्ट द्वारा जवाब देते हुए छात्र-छात्राओं को समझाया गया।

  एसएसपी ने छात्र-छात्राओं से कहा कि वे पुलिस की खाकी से कतई भी घबराएं अथवा डरें नहीं।

  उन्होंने कहा आज की पुलिस खाकी रौब गांठने को नहीं,जनसेवा की द्योतक है।

   एसएसपी तृप्ति भट्ट ने यह भी समझाया कि बालमित्र थानों की आवश्यकता क्यों पड़ी है।

  उन्होंने कहा आज के बच्चे कल के देश के भविष्य हैं। कहा कि अच्छे संस्कारों की शुरुआती नींव पर जिसके कदम ऊंचे हौसलों के के साथ लक्ष्य की ओर आगे बढ़ते चले जाते हैं वे ही सफलता की चोटी पर पहुंचते हैं।

   उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि सामाजिक दायित्व को निभाते हुए वे जीवन के उच्च शिखर पर कैसे पहुंच सकते हैं।

  उन्होंने कहा किसी भी घटना का निपटारा दंड नहीं है। शुरुआती दौर में भ्रांतियों को दूर कर,समझा-बुझाकर मामलों को निपटाना न सिर्फ पुलिस का काम है, बल्कि घरेलू सामाजिक परिवेश में भी मामलों का निराकरण होता आया है। और पुलिस भी यही चाहती और करती आई है। मगर जब समझाने से फर्क ना पड़े तो फिर दंडात्मक कार्रवाई बेहद आवश्यक हो जाती है।

  इस मौके पर उन्होंने बालमित्र थाने का निरीक्षण किया सभी कुछ संतोषजनक पाये जाने पर प्रसन्नता जाहिर की।

  इस मौके पर प्रोबेशन अधिकारी अविनाश भदोरिया ने बताया कि ऐसे बच्चे जिन्होंने अपने माता-पिता करोना कॉल में खो दिए, उन्हें मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के तहत मदद दी जा रही है, उन्होंने बताया कि जिले में ऐसे 482 बच्चे चिन्हित किए गए हैं। ऐसे बच्चों को प्रतिमाह ₹3000 की मदद की जाएगी।

  कार्यशाला में पुलिस उपाधीक्षक नरेंद्र नगर रविंद्र कुमार चमोली, थाना अध्यक्ष प्रदीप पंत,चाइल्ड वेलफेयर के प्रतिनिधि सुशील बहुगुणा, छात्रा कोमल मेहरा, शिक्षक सूर्य प्रकाश जोशी तथा अन्य बच्चों ने भी परिचर्चा में हिस्सा लिया। इस मौके पर अग्निशमन अधिकारी प्रताप सिंह राणा,उप निरीक्षक शांति प्रसाद डिमरी, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह गुसाईं, नवनीत उनियाल सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम के पर्चे बांट कर किया जागरूक



समीक्षा न्यूज संवाददाता

गाजियाबाद। स्वीप योजनांतर्गत एमएमएच कॉलेज गाज़ियाबाद की स्वीप टीम ने आज सुबह मतदाता जागरूकता के लिए गांधी नगर और तुराब नगर मार्केट में आमजन और दुकानदारों को भारत निर्वाचन आयोग के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम) के बारे में पर्चे बांट कर जागरूक किया। स्वीप टीम की संयोजिका डा. दीप्ति रानी ने कहा कि युवाओं की जिम्मेदारी है कि वे न सिर्फ खुद अपना मतदाता पहचान पत्र बनवाएं बल्कि दूसरों को भी यह बनवाने के लिए जकरूक करें। हम सबकी जिम्मेदारी है कोई मतदाता ना छूटे। महाविद्यालय से शुरू होकर स्वीप टीम के सदस्य डा. संजीत प्रताप सिंह, आरती सिंह और डा. शैलेंद्र गंगवार ने कई विद्यार्थियों के साथ आमजन को 1 नवंबर से शुरू हो रहे मतदान केंद्रों पर पंजीकरण हेतु विशेष अभियान के बारे में जागरूक किया। आप 7, 13, 21 और 28 नवंबर 2021 को अपने निकटतम पोलिंग बूथ पर जा कर पंजीकरण करवा सकते हैं। डा. संजीत ने कहा कि यदि आप 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं तो आप मतदाता सूची में पंजीकरण करवा सकते हैं। जागरूकता रैली को सफल बनाने में स्वयंसेवक ज्योति यादव, राहुल सैनी, मुमताज, अभय, करुणा आदि का योगदान रहा।

"त्यौहारों में खान पान" पर गोष्ठी सम्पन्न



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

स्वाद के साथ सेहत का ध्यान रखें -प्रो.करुणा चांदना

घर का बना पकवान स्वास्थ्य वर्धक रहेगा-अनिल आर्य

गाजियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में "त्यौहारों में खान पान" पर ऑनलाइन गोष्ठी का आयोजन किया गया।जिससे आने वाले त्यौहारों में स्वस्थ रह कर पर्व का आनन्द ले सकें।

प्रो.करुणा चांदना ने कहा कि त्यौहारों का हमारे जीवन में विशेष महत्व है!बिना त्यौहार के हमारा जीवन नीरस बन जाता है। त्यौहार हमारे जीवन में उत्साह प्रसन्नता लाते हैं। हमारा जीवन उमंग से भर जाता है ।भारत को पर्व और त्यौहारों का देश कहा जाता है क्योंकि यह अनेकता में एकता का देश है। इसकी झलक हमें त्यौहारों के अवसर पर मिलती है। बात त्यौहारों की हो तो मन में बरबस ही भव्य आयोजन की छवि बन जाती है। परंतु करोना काल में त्यौहार मनाना एक चुनौती के समान है। जैसा कि भारतीयों के अनुसार त्यौहार का मतलब यानी मौज-मस्ती और ढेर सारे पकवान, मिठाई ,तला चटपटा भोजन। लेकिन जब आप जुबान के चटकारे भरने लगते हैं तो सेहत का  मिजाज बिगड़ने लगता है नतीजा त्यौहार की खुमारी तो उतर जाती है। पर अफसोस रह जाता है तो क्यों ना इस बारी उत्सव के इस उत्साह में सतर्कता का दामन ना छोड़े। भीड़भाड़ वाले इलाकों में कोविड-एप्रोप्रियेट बिहेवियर का पालन करें। खाने पीने पर नियंत्रण रखें, डिटॉक्स करें। बाहर की मिठाइयों और चॉकलेट, मीठे बंद डिब्बे वाले जूस ना पिए। इसकी जगह इस बार घर में ही मिठाई और पकवान बनाकर पोषण का तड़का लगाएं। आप देखेंगे कि सेहत और स्वाद की जुगलबंदी करने से त्यौहार की खुशियां दुगनी हो गई हैं।

केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि हम अपने पर्वो को सदभावना, स्नेह से मनाये, इसकी पवित्रता का ध्यान रखें और घर के पकवानों का आनंद लें।

मुख्य अतिथि आर्य नेता आर पी सूरी व अध्यक्ष रचना वर्मा ने कहा कि खान पान की शुद्धता से  जीवन को सुखी व स्वस्थ बनायें।

राष्ट्रीय मंत्री प्रवीण आर्य ने कहा कि शराब,मांसाहारी भोजन,नशा स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।

गायिका रजनी चुघ,कमलेश चांदना,मधु खेड़ा,विमला आहूजा, विजय खुल्लर, प्रतिभा कटारिया, विजयलक्ष्मी आर्या,रेणु घई, वीरेन्द्र आहूजा, जनक अरोड़ा, कुसुम भंडारी, बिन्दु मदान, रजनी गर्ग,ईश्वर देवी,दीप्ति सपरा,राज चावला आदि ने मधुर गीत प्रस्तुत किये ।

अखिल भारतीय राष्ट्रीय स्नातक संघ ने किए दीप वितरित



धनसिंह—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। अखिल भारतीय राष्ट्रीय स्नातक संघ के बैनर तले आत्मनिर्भर स्नातक से आत्मनिर्भर भारत तक, जिला महामंत्री राजवीर सिंह ने बताया कि दीप वितरण अभियान 18 अक्टूबर से 2 नवंबर 20 21 तक 200000 मिट्टी के दीप वितरण अभियान के तहत जिला गाजियाबाद के विभिन्न क्षेत्रों के मोदीनगर में नगर अध्यक्ष निकुंज मुरादनगर, में अमित शर्मा, नंद ग्राम में अध्यक्ष विनोद कुमार सैंगर जी ,पटेल नगर, सेवा नगर में जिला महामंत्री राजवीर सिंह, घुकना, राकेश मार्ग पर कोषाध्यक्ष रवि वाष्ण्रेय व शहर के स्कूलों कॉलेजों व घर घर तक 200000 से अधिक मिट्टी के दीप को का वितरण स्नातक संघ के माध्यम से किया गया। दीप वितरण संयोजक आदरणीय रमेश चौधरी के द्वारा इसका जिला गाजियाबाद में प्रचार प्रसार व दीप वितरण में बड़ा योगदान रहा इस अवसर पर जिला कार्यकारिणी के मुख्य सदस्य व जिला अध्यक्ष विनोद कुमार सैंगर जी ,जिला महामंत्री राजवीर सिंह जी ,रवि वाष्ण्रेय ,रमेश चौधरी जी आदि उपस्थित रहे।

हनुमान मंदिर पर दिपावली मंगल मिलन समारोह आयोजित




धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। श्री बांके बिहारी परिवार गाजियाबाद द्बारा घंटा घर हनुमान मंदिर पर दिपावली मंगल मिलन समारोह आयोजित किया गया जिसमें माता लक्ष्मी जी का यज्ञ व पुजन का कार्यक्रम रखा गया जिसमें देवी म़ंदिर मठ के महंत श्री गिरिशा नंद महाराज शिव मंदिर पटेल नगर के महंत श्री विजय गिरी माहाराज ने सभी को आशीर्वाद दिया तथा यज्ञ  को पुर्ण पंडित श्निलेश मिश्रा द्बारा किया गया यज्ञ के मुख्य यजमान  उतम कुमार गाडिया रहे तथा स्वागत अध्यक्ष रत्न प्रकाश गोयल  रहे मुख्य अतिथि मंयक गोयल भाजपा नेता ,व वेद प्रकाश खादी बाले रहे कार्यक्रम मे 31 जोडो ने माता लक्ष्मी जी का परिवार सहित पुजन किया कार्यक्रम का सयोजक मनमोहन मितल रहे कार्यक्रम को सफल बनाने मे बी० एन० अग्रवाल , मनीष गोयल , अबधेश मितल , प्रेम प्रकाश चीनी , शयाम सुनदर गुप्ता , आदि का सहयोग रहा ।

सरकारी उचित गल्ले की दुकान खुलवाने के संबंध में किया धरना प्रदर्शन



समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। नगर निगम गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाली वार्ड नंबर 44 बालाजी विहार कॉलोनी के लोगों ने सरकारी उचित राशन के गले की दुकान खुलवाने के संबंध में प्रदर्शन किया। बालाजी विहार कॉलोनी के राशन कार्ड धारक राशन लेने के लिए दूसरे क्षेत्र में जाते हैं। माताओं बहनों ने बताया कि कि उनको भारी मात्रा में अपने सिर पर सामान उठाकर दूसरे क्षेत्र से अपने क्षेत्र में लाना पड़ता है जिसके कारण उनको काफी तकलीफ होती है

बालाजी विहार कॉलोनी वासी की मांग है की एक सरकारी उचित गल्ले की दुकान खोली जाए। जिससे हमारे क्षेत्र वासियों को अपने ही बालाजी विहार कॉलोनी में सुविधा मिल सके। 

स्थानीय निवासी दीप सिंह समाजेसवी ने बताया कि जितने भी हमारी कॉलोनी में राशन कार्ड धारक है सब की यह मांग है कि हमारे बालाजी विहार कॉलोनी में सरकारी राशन की दुकान खुले जिससे सभी लोगों को सुविधा मिल सके। 

बालाजी विहार कॉलोनी के लोगों ने इसलिए धरना प्रदर्शन किया जिसमें दीप सिंह,फरीदा, अफरोज, गुलशन ,नाजरा बेगम ,सना, खातून, जन्नत बेगम, सितारा, अफसाना, गुड्डू, मुजम्मिल, मुन्नी,नजमा,खातून मोमिना, राबिया, गुड्डी देवी, मुस्तक, शबाना,साहिन , यासमीन बेगम, तरुनम, बेगम, नसरीन , नसीम, नजमा,शबाना खातून, तस्लीम, आदि मौजूद रहे।

रॉयल किड्स स्कूल में श्री दुर्गा शक्ति सम्मान समारोह एवं किड्स फैशन व डांस शो आयोजित




धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। शहर में भविष्य एजूकेशन एण्ड परफ़ॉरमिंग आर्ट फाऊंडेशन(रजि0) ने राजनगर स्थित रॉयल किड्स स्कूल में श्री दुर्गा शक्ति सम्मान समारोह एवं किड्स फैशन व डांस शो का आयोजन किया।

संस्था के फाऊंडर एडवोकेट दीपक गुप्ता जी ने ब्ताया कि संस्था समय समय पर समाज के लिये कार्यरत समाजसेवियों को प्रोत्साहन के उद्देश्य से इस तरह के आयोजन करती रहती हैं। संस्था ने पिछ्ले साल कोरोना में किये कार्यों एवं आने वाले समय में किये जाने वाले कार्यों का विवरण भी साझा किया।

इस समारोह की शुरुआत शिखर पब्लिक स्कूल से आई छात्राओं ने नृत्य के साथ की।

समारोह में गाजियाबाद शहर की कई सामाजिक हस्तियों को सम्मानीत किया गया। इनमें प्रवीण बत्रा, सीमा कुशवाहा, सविता शर्मा, डॉ प्रशांत जैन, मोनिका सिंह, आयुषी शर्मा, वंदना चौधरी, महेश शहाय, डॉ सुधा शर्मा, डॉ अपूर्वा, सीमा सैनी, मिथिलेश सक्या, नवीन कुमार, मनोज शाक्या, रीना त्यागी, डॉ आर पी सिंह, अंजू शर्मा, रेनू चंदेला, डॉ सोनिका सिंह, डॉ सौरभ, मीनाक्षी निमेष, नीता भर्गवा, ज्योति त्यागी, ममता गुप्ता एवं कवि वंदना कुंवर प्रमुख रहे।

मंच संचालन में नीतू चौधरी रही। अतिथि विशेष में डॉ तारा गुप्ता, अमित गर्ग, तरुण गोयल, स्मिता सामंता, डॉ निमेश, प्रिया तिवारी आदी रहे।

शो में बच्चों ने भी खूब जमकर आनंद किया ।  शो को जज के तौर पर सोनू एसडी एवं लक्षणा शर्मा ने अपना सहयोग दिया।

पूरे कार्यक्रम में पूजा गिल्होत्रा जी ने सरक्षक की भूमिका निभाई एवं शाँति सिंह, सुधा सिंह, सन्जुक्ता, कानन शुक्ला आदी ने सहयोग किया।

सभी बच्चों को पुरुष्कारों से सम्मानित किया गया।

Monday, 1 November 2021

हिमांशु व वीरेंद्र के मार्गदर्शन में हुआ भव्य कार्यक्रम आयोजित




वाचस्पति रयाल—समीक्षा न्यूज 

कांग्रेस पार्टी द्वारा लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल और आयरन लेडी इंदिरा गांधी की स्मृति में राष्ट्रीय एकता दिवस एवं शौर्य सम्मान दिवस पर आगराखाल में भव्य आयोजन

 

दोनों महान विभूतियों की स्मृति में आयोजित भव्य कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों, स्वतंत्रता संग्राम एवं शहीदों की वीरांगनाओं को शाल ओढ़ाकर किया सम्मानित


नरेंद्र नगर।भारत की अंतरिम सरकार में देश के उप प्रधानमंत्री व गृह मंत्री रहे लोह पुरुष के नाम से विश्वभर में जाने जाने वाले सरदार बल्लभ भाई पटेल की 146 वीं जयंती तथा आयरन लेडी के नाम से विख्यात देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री की 37 वीं पुण्यतिथि पर नरेंद्र नगर विधानसभा के कांग्रेस संगठन ने जिला अध्यक्ष हिमांशु बिजल्वाण तथा कार्यक्रम के संयोजक व पूर्व ब्लाक प्रमुख विरेंद्र कंडारी के नेतृत्व में आगरा खाल स्थित कंडारी लॉज में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया।

  राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में पटेल जी की जयंती व शौर्य सम्मान दिवस के रूप में  इंदिरा जी की बलिदान पुण्य तिथि पर आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में क्षेत्र के भूतपूर्व सैनिकों,स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों,शहीदों की वीरांगनाओं तथा राज्य आंदोलनकारियों को शाल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया।

   इंदिरा जी व पटेल जी के चित्रों के अनावरण के साथ दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ हुए इस कार्यक्रम में क्षेत्र के अन्य लोगों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

  इस मौके पर कार्यक्रम के संयोजक वीरेंद्र सिंह कंडारी, देव प्रयाग व नरेंद्र नगर के कांग्रेस जिला अध्यक्ष हिमांशु बिजल्वाण, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जगमोहन सिंह भंडारी तथा पूर्व राज्य मंत्री रमेश उनियाल के हाथों 25 भूतपूर्व सैनिकों, 8 स्वतंत्रता सेनानी के आश्रितों, 5 शहीद के परिजनों तथा तीन राज्य आंदोलनकारियों सहित 63 लोगों को शॉल ओढ़ाकर  सम्मानित किया गया।

  इस भव्य कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों और क्षेत्रवासियों का उत्साह देखते ही बनता था।

   पूर्व सैनिक सम्मान समारोह के इस मौके पर सरदार वल्लभभाई पटेल, श्रीमती इंदिरा गांधी,पूर्व सैनिकों, शहीदों तथा भारतीय सेना के समर्थन में जोरदार नारेबाजी की गई।

  कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए संयोजक वीरेंद्र कंडारी ने उपस्थित भूतपूर्व सैनिकों, वीरांगनाओं व राज्य आंदोलनकारियों सहित उपस्थित जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज हम देश की दो महान विभूतियों,देश के लिए प्राण न्योछावर करने वाले शहीद सैनिकों को याद करते हुए पूर्व सैनिकों,वीरांगनाओं और शहीदों के परिजनों को सम्मानित करते हुए गौरवान्वित हैं।

   कंडारी ने कहा सरदार पटेल देश की एकता,अखंडता व बेजोड़ संगठन क्षमता के लिए सदैव याद किए जाते रहेंगे।

  पुरुषों के बराबर महिलाओं को आगे बढ़ाने,बैंकों का राष्ट्रीयकरण करवाने,पाक से अलग कर बांग्लादेश को नया राष्ट्र बनाने, प्रिवी पर्स जैसे राज भत्ते को खत्म करवाने जैसे देशहित के अद्भुत कार्यों के लिए देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी को याद किया जाता रहेगा।

  इस मौके पर देवप्रयाग व नरेंद्र नगर के कांग्रेस जिला अध्यक्ष हिमांशु बिजल्वाण ने कहा कि पटेल व इंदिरा जी के राष्ट्र हित में किए गए अभूतपूर्व कार्य हमें सदैव देशहित में कार्य करने और आगे बढ़ने को प्रेरित करते रहेंगे।

  हिमांशु बिजल्वाण अपने संबोधन में राष्ट्रवाद से ओतप्रोत व्यक्तित्व भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व० अटल बिहारी वाजपेयी को भी नहीं भूले, बिजल्वाण ने कहा राष्ट्रहित में इंदिरा जी के कार्यों की प्रशंसा करते हुए अटल जी ने इंदिरा जी को दुर्गा का अवतार कहा था।

  बिजल्वाण ने सैनिकों के सम्मान को राष्ट्र सम्मान बताते हुए कहा कि उन्हीं की बदौलत देश की सीमाएं और हम सब सुरक्षित हैं।

  वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जगमोहन सिंह भंडारी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि राष्ट्र पर मर मिटने वालों की वीर गाथा कभी भुलाई नहीं जा सकती,वे सदा-सदा के लिए अजर-अमर हो जाते हैं।

  भूतपूर्व सैनिक वीर सिंह रमोला ने अपने ओजपूर्ण भाषण में इन पंक्तियों को उद्धृत कर:-

जो भरा नहीं है भावों से,बहती जिसमें रसधार नहीं;वह हृदय नहीं पत्थर है,जिसको सैनिकों से प्यार नहीं कार्यक्रम में नई जान फूंक दी।

  इस मौके पर पूर्व राज्य मंत्री रमेश उनियाल,पूर्व पालिका अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणा, दुर्गा राणा,राजवीर सिंह भंडारी, उत्तम सिंह चौहान, वीर सिंह रमोला,मोहन सिंह रमोला, भरत सिंह,कमल सिंह नेगी, सत्येंद्र सिंह नेगी, बलबीर सिंह भंडारी,आगर के प्रधान आदि ने विचार व्यक्त किए।

  इस मौके पर कांग्रेस के जिला मंत्री विजय धमांदा, सुरेंद्र सिंह कंडारी,नरेंद्र नगर शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनवीर सिंह नेगी व गम्भीर सिंह धमाँदा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

  कार्यक्रम का सफल संचालन पूर्व ब्लाक प्रमुख वीरेंद्र सिंह कंडारी ने किया।

Sunday, 31 October 2021

महानगर अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल के नेतृत्व में गाजियाबाद से चली प्रसपा की परिवर्तन यात्रा



दीपेन्द्र सिंह— उप सम्पादक   समीक्षा न्यूज   

राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव थपथपा गए जयप्रकाश अग्रवाल की पीठ

31 अक्टूबर प्रसपा  (लोहिया) की सामाजिक परिर्वतन यात्रा तीसरे चरण में गाजियाबाद में समाप्त हुई थी और अब यहां से नोएडा, बुलन्दशहर, अलीगढ़ के लिए प्रस्थान कर रही है भारत सरकार के तेल, रेल, गैस, (देश) बेचने के विरुद्ध, मंहगाई विरुद्ध, कानूनी व्यवसारत के विरुद्ध के किसानों पर जबरदस्ती योघे गये कानूनों के विरुद्ध पीलीभीत में किसानों की दिल्या के विरुद्ध तथा गृह राज्य मंत्री भारत सरकार को गिरफ्तार ना करने के विरुद्ध तथा प्रदेश में बिगडी कानूनी व्यवस्था के विरुद्ध प्रसपा की लडाई जारी है उसी क्रम में प्रेस कॉन्फ्रेन्स में महानगर अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल ने कहा कि देश में जब भी चुनाव होता है मोदी अमित शाह देश को विश्व गुरु बनाने की बात करते हैं क्या विश्व गुरू भ्रष्टाचार में बनाना चाहते हैं, क्या विश्व गुरू भुखमरी मे बनाना चाहते है, क्या विश्व गुरु महगाई मे बनाना चाहते है, क्या विश्व गुरू देश मे सम्प्रदायिकता फैला कर बनाना चाहते हैं, देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बयान की कठोर शब्दों में निन्दा करते हुए कहा कि उन्हें पाकिस्तान, हिन्दुस्तान व पाकिस्तान को सबक सिखाने के बयान देने के अलावा कुछ कहने के लिए नहीं हैं और आंतकवादी तालीबानो को मान्यता देते हैं पिछले दो वर्षों से चीन द्वारा लगातार भारत पर हमला किया जा रहा है, सैकेडो किलोमीटर जमीन उसने कब्जा कर लिया है पिछले वर्ष करीब 30-40 सैनिकों की हत्या कर दी है, जून 21 में लददाख में भारतीय सीमा में चीन की फौज घुसकर पुल तोड़कर चली गयी है क्या भारत का प्रधान मंत्री, गृह मंत्री, रक्षा मंत्री चीन के नाम से डरते है और यदि उनमे हिम्मत है, बहादुरी है तो चीन पर ऐयर स्टराईक करके दिखाये भारत की समस्त जनता व समस्त "राजनैतिक दल कन्धे से कन्धे मिलाकर खड़े होने को तैयार है वरना हिन्दु मुस्लिम का राग अलापना उनके साथ छोडे, प्रदेश सचिव सेवाराम कसाना ने कहा कि महाराजा मीहिर भोज के नाम पर योगी महाराज प्रदेश में जातिय वमन्स फैलाना चाहते है क्योकि प्रदेश में अब हिन्दू मुस्लिम चलने वाला नहीं है। बढ़ायी जा रही है जिससे जनता तंग व परेशान हो चुकी है। राष्ट्रीय महासचिव श्री चक्रपानी ने कहा कि प्रदेश में बिना शिवपाल जी के नेतृत्व के किसी भी दल की सरकार बनना सम्भव नहीं है प्रत्येक कार्यकर्ता चुनाव मे तन, मन धन से प्रदेश में सत्ता की भागीदारी के लिए काम करेगा। प्रेस कोन्फेफेन्स में प्रदेश अध्यक्ष सुन्दर लाल लोधी राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव वीरपाल यादव, पूर्व एम०पी० अभिषेक सिंह आशू प्रदेश प्रमुख महा सचिव, ठा० रणवीर सिंह मण्डल प्रभारी, जे०पी० अग्रवाल महानगर अध्यक्ष शमशाद अली, करतार सिंह, नौशाद सैफी जिला सचिव योगेन्द्र यादव युवजन सभा महानगर अध्यक्ष, दीपक त्यागी जिलाध्यक्ष लोहिया वाहिनी, बुद्ध प्रकाश त्यागी जिला महासचिव, नीलम श्रीवास्तव एडवोकेट पूर्व सदस्य राष्ट्रीय कार्यकारिणी, दिग्विजय कश्यप, हबीब खा छात्र सभा अध्यक्ष आदि सभी पदाधिकारीगण मौजूद रहे सभी ने राष्ट्रीय नेताओं व प्रदेशीय नेताओं का प्रवर्तन रैली में गाजियाबाद पहुंचने पर आभार व्यक्त किया।





डॉ अतुल कुमार जैन ने दी डॉ अनिल अग्रवाल राज्यसभा सांसद को जन्मदिन की बधाई



दीपेन्द्र सिंह—उप सम्पादक

डॉ अतुल कुमार जैन अध्यक्ष गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल और महासचिव टेक्निकल इंस्टीट्यूशंस फाउंडेशन उत्तर प्रदेश में डॉ अनिल अग्रवाल राज्यसभा सांसद को जन्मदिन के अवसर पर बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की