दीपेन्द्र सिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल और गाजियाबाद राउंडटेबल के संयुक्त तत्वावधान में 116 लोहामंडी डीएनएम स्टील पर एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
रक्तदान शिविर का उद्घाटन गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के अध्यक्ष डॉ.अतुल कुमार जैन और गाजियाबाद राउंडटेबल के अध्यक्ष डॉ. प्रतीक शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया ।
भगवान बुद्ध ब्लड बैंक की ओर से कुशल और अनुभवी चिकित्सकों और टेक्निशियंस द्वारा रक्त दान दाताओं का रक्त एकत्रित किया गया ।
सर्वप्रथम गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सतीश बंसल और लोहा व्यापारी मधुर अग्रवाल द्वारा रक्तदान किया गया, इसके साथ ही कुल 70 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ।
डॉ.अतुल कुमार जैन ने बताया कि रक्तदान महादान है और एक व्यक्ति द्वारा दान किए गए रक्त से तीन व्यक्तियों की जान बच सकती है इसलिए अधिक से अधिक लोगों को स्वैच्छिक रूप से रक्तदान करते रहना चाहिए ।
डॉक्टर प्रतीक शर्मा ने बताया कि जो भी रक्त लिया जाता है कुछ ही समय में नया रक्त बन जाता है और शरीर स्वस्थ रहता है।
रक्तदान शिविर में गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल की ओर से डॉ.अतुल कुमार जैन अध्यक्ष के अलावा पंकज मित्तल,सतीश बंसल, रवीश गोयल ,मधुर अग्रवाल और राउंड टेबल की ओर से डॉ. प्रतीक शर्मा,मोहित गुप्ता अमन गर्ग मनोज जैन इत्यादि उपस्थित रहे।