Wednesday, 17 November 2021

लोहा मंडी में लगा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर




दीपेन्द्र सिंह—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल और गाजियाबाद राउंडटेबल के संयुक्त तत्वावधान में 116 लोहामंडी डीएनएम स्टील पर एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

 रक्तदान शिविर का उद्घाटन गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के अध्यक्ष डॉ.अतुल कुमार जैन और गाजियाबाद राउंडटेबल के अध्यक्ष डॉ. प्रतीक शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया ।

भगवान बुद्ध ब्लड बैंक की ओर से कुशल और अनुभवी चिकित्सकों और टेक्निशियंस द्वारा  रक्त दान दाताओं का रक्त एकत्रित किया गया ।

सर्वप्रथम गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सतीश बंसल और लोहा व्यापारी मधुर अग्रवाल द्वारा रक्तदान किया गया, इसके साथ ही कुल 70 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ।

 डॉ.अतुल कुमार जैन ने  बताया कि रक्तदान महादान है और एक व्यक्ति द्वारा दान किए गए रक्त से तीन व्यक्तियों की जान बच सकती है इसलिए अधिक से अधिक लोगों को स्वैच्छिक रूप से रक्तदान करते रहना चाहिए ।

डॉक्टर प्रतीक शर्मा ने बताया कि जो भी रक्त लिया जाता है कुछ ही समय में नया रक्त बन जाता है और शरीर स्वस्थ रहता है।

 रक्तदान शिविर में गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल की ओर से डॉ.अतुल कुमार जैन अध्यक्ष के अलावा पंकज मित्तल,सतीश बंसल, रवीश गोयल ,मधुर अग्रवाल और राउंड टेबल की ओर से डॉ. प्रतीक शर्मा,मोहित गुप्ता अमन गर्ग मनोज जैन इत्यादि उपस्थित रहे।

लोहा मंडी में व्यापारी जागरुकता और पंजीयन शिविर का हुआ आयोजन



दीपेन्द्र सिंह—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। राज्य कर विभाग खंड 17 द्वारा गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के तत्वावधान में 108 लोहामंडी पर व्यापारी जागरूकता और पंजीयन शिविर का आयोजन किया जिसके अंदर जिसमें वाणिज्य कर विभाग से डिप्टी कमिश्नर खंड 17 आरके सिंह टिंकर और असिस्टेंट कमिश्नर खंड 17 हरेंद्र प्रताप सिंह उपस्थित हुए ।



हरेंद्र प्रताप सिंह ने व्यापारियों को जीएसटी के पंजीयन से होने वाले लाभ के संबंध में अवगत कराया कि जीएसटी पंजीयन व्यापारी सम्मान का प्रतीक है देश एवं प्रदेश की विकास योजनाओं में जीएसटी के अंतर्गत पंजीकृत व्यक्तियों की सक्रिय भागीदारी होती है, जीएसटी पंजीयन व्यापारिक उन्नति की संभावनाओं का प्रथम सोपान है, जीएसटी कर प्रणाली में समस्त कार्य घर बैठे ऑनलाइन हो जाते हैं, जीएसटी से संबंधित किसी भी कार्य हेतु सरकारी कार्यालय में आने की आवश्यकता नहीं है, देश के किसी भी राज्य से खरीदे गए माल पर आईटीसी की निर्बाध सुविधा मिलती है, डेढ़ करोड़ वार्षिक कारोबार सीमा तक के छोटे एवं मझोले व्यापारियों के लिए समाधान योजना है, उत्तर प्रदेश राज्य में पंजीकृत व्यापारियों के लिए 10 लाख रुपए की व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना है बीमा योजना के लिए कोई प्रीमियम नहीं है, छोटे एवं मझोले व्यापारियों के लिए अत्यंत सरल रिटर्न फॉर्म सहज एवं सुगम है , शून्य खरीद बिक्री से संबंधित रिटर्न एसएमएस के माध्यम से दाखिल करने की सुविधा है, 5 करोड़ रुपए तक की वार्षिक कारोबार सीमा तक के व्यापारियों के लिए तिमाही रिटर्न भरनी है, केंद्र सरकार द्वारा संचालित पेंशन योजना का लाभ मिलता है, 40 लाख या उससे अधिक वार्षिक कारोबार करने वाले समस्त व्यापारियों को जीएसटी में पंजीयन कराने का प्रावधान है परंतु उपरोक्त लाभ लेने हेतु उससे भी कम वार्षिक टर्नओवर वाले व्यापारियों को जीएसटी में पंजीयन करा लेना चाहिए ।

डिप्टी कमिश्नर आर.के. सिंह किंकर में व्यापारियों की विभिन्न शंकाओं का समाधान किया ।

गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के अध्यक्ष डॉ.अतुल कुमार जैन ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा अधिक से अधिक संख्या में जिसमें पंजीकरण कराने हेतु आह्वान किया गया है उसी अभियान के अंतर्गत वाणिज्य कर विभाग से पधारे हुए दोनों अधिकारियों का लोहा मंडी में पधारने के लिए स्वागत किया और व्यापारियों को जागरूक करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया ।

आज के कार्यक्रम में अध्यक्ष डॉ.अतुल कुमार जैन के अतिरिक्त सुबोध गुप्ता, अमरीश जैन, मोहनलाल अग्रवाल,आलोक मित्तल, अनिल कुमार जैन, सतीश बंसल,विनय शर्मा,मुकेश मित्तल,गौरव मिगलानी,रजत कौशिक,नरेश गुप्ता और पवन अग्रवाल इत्यादि के अतिरिक्त काफी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे।

Tuesday, 16 November 2021

अमर शहीद करतारसिंह सराबा के 106 वें बलिदान दिवस पर नमन

 


समीक्षा न्यूज संवाददाता

क्रांतिकारियों के बलिदान को नई पीढ़ी याद रखे -राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य

गाजियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में सुप्रसिद्ध क्रांतिकारी करतारसिंह सराबा के 106 वें बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।उल्लेखनीय है कि केवल 19 वर्ष की आयु में 16 नवम्बर 1915 को लाहौर की केन्द्रीय जेल में छह साथियों के साथ फांसी दी गई थी।

केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने देश भक्त क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि आज की पीढ़ी को उनके जज्बे व बलिदान से परिचित करवाने की आवश्यकता है जिससे वह आजादी के महत्व को समझ सकें। यह आजादी कोई भीख या दया से नहीं मिली अपितु नोजवान क्रांतिकारियों के बलिदान से मिली है।आज नई पीढ़ी को गुलामी क्या होती है यह  नहीं मालूम, शहीद भगत सिंह ने भी सराबा को अपना बड़ा भाई व प्रेरणा स्रोत्र कहा था।भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के यह सबसे कम आयु के क्रांतिकारी थे।लाला हरदयाल जी की ग़दर पार्टी ने अनेको नोजवानो को प्रेरणा दी ।

राष्ट्रीय मंत्री प्रवीण आर्य ने कहा कि कंगना रनौत का वक्तव्य दुर्भाग्यपूर्ण है यह आजादी चरखे तकली से नहीं मिली थी बल्कि हजारों नोजवानों ने बलिदान दिया और आर्य समाज के सबसे अधिक व्यक्ति जेलों में गए थे। आज सारा इतिहास फिर से पढ़ने की आवश्यकता है।

गायिका प्रवीना ठक्कर, प्रवीन आर्या,रविन्द्र गुप्ता,रजनी गर्ग, दीप्ति सपरा,रजनी चुघ,दीप्ति सपरा आदि ने देशभक्ति गीत सुनाये ।

यूपीएससी में कार्यरत लोगों को किया सम्मानित




दीपेन्द्र सिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। हॉलीवुड ड्रीम्स वैशाली के प्रबंधक दीपक गुप्ता द्वारा यूपीएससी वैशाली सेक्टर 1 की प्रबंधक डॉ रितु वर्मा और उनकी टीम को कोरोना वारियर्स अवार्ड देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर पार्षद मनोज गोयल द्वारा यूपीएससी में कार्यरत सभी लोगों को उनके बेहतर काम के लिए अवार्ड दिया गया 2020 या 2021 के कोरोना काल में इन लोगों दिन रात मेहनत की चाहे वैक्सीन हो या घर घर जाकर टेस्टिंग हो इन्होंने बहुत अच्छे तरीके से काम किया  जिसकी वजह से यह सेंटर फर्स्ट डोज में गाजियाबाद में प्रथम भी आया यह सेंटर क्षेत्रीय पार्षद मनोज गोयल द्वारा गोद लिया गया हुआ है हॉलीवुड ड्रीम के प्रबंध  दीपक गुप्ता जी द्वारा भी इस सेंटर में बड़ी मदद की गई  इस अवसर पर अमित जैन कौशांबी सेंटर पार्क मंदिर कमेटी से गुलशन सदाना नरेश कोहली मनीष अग्रवाल व्यापार मंडल वैशाली  से संजय रस्तोगी अनिरुद्ध वशिष्ट भाजपा नेता श्याम सुंदर सिंह आरडब्ल्यू कौशांबी से सुधीर गुप्ता तथा हरिओम गुप्ता कनक राय प्रेमलता अंशु कविता रावत मोहित सर्वेश सहित क्षेत्र के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे

पार्षद पिंटू सिंह ने किया 12 लाख लागत के निर्माण कार्य का उद्घाटन




दीपेन्द्र सिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। गाजियाबाद नगर निगम पार्षद पिंटू सिंह वार्ड नंबर 35 अकबरपुर बहरामपुर नें अपने वार्ड में बनने वाली सड़क का उद्घाटन किया। लगभग यह सडक 100 मी लंबी संदीप एनक्लेव के अंतर्गत आती है और इसकी लागत 12 लाख बताई जा रहीं हैं इस मोकै पर साहिल, पिंटू राय, नथुनी सिंह नरेश जाटव, संजय चौधरी आदि मौजूद रहें।

5 दिसम्बर को होगा गुलमोहर एन्क्लेव में कार्यकारिणी चुनाव



समीक्षा न्यूज संवाददाता

गाजियाबाद। महानगर के राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव आरडब्लूए की कार्यकारिणी समय सीमा पूरी होने पर भंग हो गई। नई कार्यकारिणी के गठन के लिए रविवार को सोसायटी में आम सभा बुलाई गई। आम सभा के दौरान सोसायटी के उन लोगों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई जिनका कोरोना महामारी की चपेट में आने के कारण निधन हो गया था। आम सभा में सचिव जीसी गर्ग द्वारा वर्ष 2020-21 का आय व्यय का ब्यौरा पेश किया गया जिसे सभी लोगों ने सर्वसम्मति से पास कर दिया। साथ ही आम सभा में आगामी 5 दिसम्बर को होने वाले कार्यकारिणी चुनाव के लिए चुनाव अधिकारी भी नियुक्त किये गए। चुनाव अधिकारी के तौर पर राजीव चतुर्वेदी, रेखा विजय, राजीव अग्रवाल व एसएल शर्मा को नियुक्त किया गया। पूर्व अध्यक्ष मनवीर चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव तक वर्तमान कार्यकारिणी ही कार्यवाहक के रूप में कार्य करेगी। कार्यवाहक अध्यक्ष सुरेन्द्र राजपूत ने जानकारी देते हुए बताया कि सोसायटी में फ्लैट के स्वामी ही चुनाव लड़ सकेंगे। आम सभा का संचालन पूर्व अध्यक्ष मनवीर चौधरी ने किया। इस मौके पर सुरेंद्र राजपूत मनवीर चौधरी जी सी गर्ग एके जैन पूनम जैन सुनीता भाटिया अमित सिंघल बी दयाल विनम्र जैन गौरव बंसल एमएन भार्गव वीके जैन आर जी मित्तल यशपाल खुराना राहुल शुक्ला अनिल गुप्ता आलोक मिश्रा कन्हैयालाल बी के दुबे राहुल त्यागी आदि मौजूद रहे।

मेयर आशा शर्मा व पार्षद ओमवती देवीे ने किया निर्माण कार्य का उद्घाटन

 


समीक्षा न्यूज संवाददाता

साहिबाबाद। वार्ड 78 शालीमार गार्डन साहिबाबाद गाजियाबाद में महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा  महानगर महामंत्री पप्पु पहलवान के द्वारा शालीमार गार्डन में मेयर आशा शर्मा पार्षद ओमवती देवी के द्वारा राधा कृष्णा मार्ग प्लॉट नंबर 446 मे प्लाट नम्बर 851 से लेकर 352 तक दोनों तरफ टाईल और नाली निर्माण के कार्य का उद्घाटन किया गया । इस शुभ अवसर पर मयंक देव, विनोद सिंह, तरुण जैन हेमू डीसी पांडे सौरभ अरोड़ा रजनी जैन पारुल जैन अनामिका सिंह श्वेता अरोड़ा उमा बिषट डी एन कौल, भूषण लाल  प्रियंका देव मनोज मिश्रा देवेंद्र चौधरी सुशील भसीन शत्रुघ्न लाल राज जैन सुमन सती प्रियंका सोलंकी ममता झा निशा चौहान केशव सक्सेना श्याम शर्मा राहुल शर्मा सागिर प्रधान विकास मावी प्रतीक माथुर गणमान्य निवासी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 


लाल बहादुर शास्त्री स्कूल में बालदिवस पर खेल प्रतियोगिताऐं आयोजित




धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। बाल दिवस के उपलक्ष्य में भरतपुरिया शिक्षा समिति द्वारा संचालित लाल बहादुर शास्त्री बाल आश्रम, घरौंदा बाल आश्रम, लाल बहादुर शास्त्री बाल वाटिका स्कूल एवं स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल के बीच खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों को प्रथम, द्वतीय व त्रतिया पुरस्कार जीते जिनमें फ्रोग रेस में प्रथम सीमा, द्वितीय अमन, तृतीय जाकिर आये इसी प्रकार लंगड़ी टांग में तनवय, अंश, मोना, लेमन रेस में रूकमणि, खुशबू, सिद्धि, बैलून रेस में प्रदीप व साहिल, शिवम, अमन व ​कपिल, मटकी रेस में  आयुष, अवनीश, अभिनव प्रथम, द्वितीय व तृतीय आये। कबड्डी प्रतियोगिता में ​स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल की टीम विजेता रही। 

इस शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि नरेंद्र कश्यप, पर्व सांसद एवं प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी, ओंकार सिंह, संस्थापक भरतपुरिया शिक्षा समिति,  श्रीमती कुसुमलता, सह संस्थापक भरतपुरिया शिक्षा समिति, हरेन्द्र कुमार, अधीक्षक, श्रीमती अनुपम शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता, श्रीमती गीता सिसोदिया, केयर टेकर, डॉ प्रियंका जैन, मंजु गुप्ता, विष्णुप्रिया, सुनील कुमार, गुड्डी, स्वेता गुप्ता, कैलाश चंद्र, जोगेंद्र सिसोदिया आदि लोग उपस्थित रहे।

डबल रोड को जोड़ने वाले मार्ग का निर्माण का हुआ पूर्ण, जनता को समर्पित: शिवानी गौरव सोलंकी




धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

गाजियाबाद। वार्ड- 76, वैशाली सेक्टर-3 में माल के सामने डबल रोड को जोड़ने वाले मार्ग का निर्माण पूर्ण कराकर पार्षद शिवानी गौरव सोलंकी ने उक्त मार्ग को वैशालिवासियो को समर्पित किया।

पार्षद शिवानी गौरव सोलंकी के कोटे से थापर अर्था व एपेक्स के मध्य स्थित सड़क पर जल निकासी हेतु नाली व आर॰सी॰सी सड़क का निर्माण पूर्ण होने पर भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गौरव सोलंकी  ने नारियल तोड़कर व रिबन काटकर सम्मानित निवासियों की मोजूदगी में वैशाली के निवासियों को सड़क समर्पित की। इस मौक़े पर गौरव सोलंकी ने बताया वार्ड 76 के सम्पूर्ण विकास के लिए एक योजनाबद्ध तरीक़े से काम हो रहा है उसी क्रम में यह सड़क व नाली के निर्माण का कार्य पूर्ण कराया है। इस मोके पर वैशाली जैन मन्दिर के अध्यक्ष महीम जैन, भाजपा एससी मोर्चा के महानगर उपाध्यक्ष राहुल कनौजिया, भाजयुमो मंडल उपाध्यक्ष नवीन चौहान, मंडल मंत्री राकेश पाण्डेय, बूथ अध्यक्ष पंकज सिंह, बूथ अध्यक्ष राहुल दीक्षित, योगेश गम्भीर जी, अंकुर जैन, पंकज यादव, वारीश जैन, विकास पहिवाल, साहिल खान, नीरज पाण्डेय,  गुड्डू, राहुल कुमार आदि निवासी उपस्थित रहे। 

रक्तदान शिविर का आयोजित




समीक्ष न्यूज संवाददाता  

लोनी। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा बजरंग दल हुतात्मा दिवस के अवसर पर वेव हॉस्पिटल में भारत सेवा चैरिटेबल ब्लड बैंक द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

जिसका उद्घाटन जिला अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल, भोपाल प्रधान द्वारा किया गया कार्यक्रम प्रमुख जिला संयोजक बजरंग दल हरदीप सिंह रहे जिला अध्यक्ष भोपाल प्रधान जी द्वारा कार्यकर्ताओं को अवगत कराया गया कि अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर कार सेवा के दौरान हुए गोलीकांड में बलिदान देने वाले कोठारी बंधुओं की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है जो इस बार रक्तदान शिविर का आयोजन कोषाध्यक्ष अंकित नागर जी संचालक वेव हॉस्पिटल मैं किया गया है, जिस का संचालन नीरज मावी द्वारा किया गया

कार्यक्रम के प्रमुख बजरंग दल के जिला संयोजक हरदीप सिंह द्वारा कार्यकर्ताओं का अवगत कराया गया कि 2 नवंबर सन 1992 में विवादित ढांचा विध्वंस मामले में कारसेवकों पर गोलियां चलाई गई थी जिसमें हजारों कारसेवकों का जीवन बलिदान हुआ था उनकी स्मृति में तब से लेकर बजरंग दल इस दिन को हुतात्मा दिवस के रूप में मनाता आ रहा है जिसमें किसी भी परिवार को रक्त की कमी के कारण परेशान ना होना पड़े इसके लिए 2 नवंबर को बजरंग दल द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है तथा जिसमें विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल समस्त पदाधिकारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जिसमें मुख्य रुप से जिला मंत्री पंडित जय भोले जी, जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र खेड़ा, जिला सह मंत्री प्रशांत पंडित, जिला विद्यार्थी प्रमुख अनुराग जी, टीटू भगत जी, राजेश जी, नीरज जी, शिव शंकर जी, राहुल नागर जी, शिवम मावी जी, इंद्रजीत जी, मनीष जी डॉ जे एम खान, गजेंद्र जी रोबिन जी कृष्ण कुमार जी रोनक जी आदि सभी कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

वार्ड 86 में पार्षद आनन्द गुप्ता के प्रयासों से हो रहा निरंतर विकास



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। वार्ड 86 में पार्षद आनन्द गुप्ता के प्रयासों से उनके वार्ड में निरंतर विकास कार्य हो रहा है। पार्षद आनन्द गुप्ता ने ​बताया कि लगभग 99 प्रतिशत सभी सड़के व सर्विस लाइन बना दी गई है बाक़ी 1 प्रतिशत सड़क कार्य प्रक्रिया में है जल्दी ही वह भी बना दी जाएँगी.

पार्षद जी सम्मानित जनता की अपनी सड़को को सिविल लाइन, राजपथ व चाणक्य पूरी की सड़के इत्यादि की उपाधि दे रहे है। ऐसा तभी सम्भव हो पाता है जब एक एक सड़क पर हज़ारों समस्या के लिए निरंतर निरीक्षण व हमेशा उपलब्ध रहना होता है। पार्षद जी ने कहा कि '' होता है विकास मिलता है विश्वास'' इसी के लिए करता रहता हूं हमेशा मै प्रयास।

वाणिज्य कर विभाग व व्यापारी कल्याण बोर्ड के संयुक्त प्रयासों से बैठक आयोजित

 


समीक्षा न्यूज संवाददाता

गाजियाबाद। क्लासिक कारपेट रमते राम रोड गाजियाबाद पर गुंजन चौधरी वाणिज्य कर अधिकारी अंजलि अग्रवाल असिस्टेंट कमिश्नर खंड 10 गाजियाबाद ने रमते राम रोड पर व्यापारियों के साथ बैठक की जिसमें जीएसटी से संबंधित परेशानियों को उठाया गया वह अधिकारियों ने मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों के संबंध में बताया कि मुख्यमंत्री जी अधिक से अधिक व्यापारियों का पंजीकरण चाहते हैं जिससे उनको मुख्यमंत्री व्यापारी दुर्घटना बीमा का लाभ मिल सके यह बैठक वाणिज्य कर विभाग व व्यापारी कल्याण बोर्ड के संयुक्त प्रयासों से आयोजित की गई

बैठक में पवन जैन राजेश बंसल व पंडित अशोक भारतीय ने व्यापारियों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया

बैठक में मुख्य रूप से पंडित अशोक भारतीय राजेश बंसल अशोक गुप्ता अभिषेक बंसल जयप्रकाश दीपक गर्ग अमित अग्रवाल प्रमोद गुप्ता अमित मित्तल लवि गर्ग प्रवीण बत्रा सलील डांग उपस्थित रहे

राष्ट्रीय व्यापार मंडल ने पूर्व महापौर आशु वर्मा को दी जन्मदिन की बधाई


समीक्षा न्यूज संवाददाता

गाजियाबाद। पूर्व महापौर आशु वर्मा का जन्मदिन शहर के तमाम व्यक्तियों के साथ राष्ट्रीय व्यापार मंडल की टीम ने भी जोरदार तरीके से मनाया। संगठन के प्रदेश महामंत्री प्रदीप चौधरी ने सभी व्यापारी पदाधिकारियों के साथ जिलाध्यक्ष बालकिशन गुप्ता के नेतृत्व में पूर्व महापौर आशु वर्मा के राजनगर स्थित 9/11 आवास पर जाकर जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर  व्यापारियों द्वारा शॉल ओढ़ाकर, बुके देकर जन्मदिन की बधाई दी गई। जन्मदिन की बधाई देने में व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष संजय गोयल मेरठ मंडल अध्यक्ष अजय सिंघल पश्चिम क्षेत्र उपाध्यक्ष अशोक भारतीय संदीप त्यागी रसम वीरेंद्र कंडेरे वीरेंद्र सारस्वत आदि उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय व्यापार मंडल ने की पाक चीन समर्थित आतंकवादी हमले की निंदा



समीक्षा न्यूज संवाददाता

गाजियाबाद। राष्ट्रीय व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष बालकृष्ण गुप्ता बालू भाई के आह्वान पर एक बैठक आहुत की गई। बैठक में सेना के जवानों पर हुए कायराना हमले की कड़े शब्दों में निंदा की गई। जिलाध्यक्ष बालकिशन गुप्ता ने बताया मणिपुर में पाक और चीन समर्थित आतंकवादियों द्वारा सेना के जवानों पर हुए हमले की राष्ट्रीय व्यापार मंडल कठोर शब्दों में निंदा करते हुए जबाबी कार्यवाही की मांग करता है। राष्ट्रीय व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने बैठक में आतंवादियों की दर्दनाक घटना पर अपना आक्रोश जताते हुए सेना के शहीद जवानों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर राकेश शर्मा सदरपुर, प्रदीप चौधरी, अशोक भारतीय, बालकिशन गुप्ता, संजय गोयल, मनोज गुप्ता, विरेन्द्र कंडेरे उपस्थित रहे।

Monday, 15 November 2021

आर्य नेता,समाजसेवी अनिल आर्य का जन्मोत्सव सोल्लास सम्पन्न




समीक्षा न्यूज संवाददाता   

अनिल आर्य का व्यक्तित्व सबको आकर्षित करता है - योगेश वर्मा(नेता सदन एन एम सी डी)

अनिल आर्य की कर्मठता अविरल निरंतर है -डॉ. महेन्द्र नागपाल(पूर्व विधायक)

सोमवार। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद नई दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा नई दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनिल आर्य के जन्मोत्सव पर आर्य समाज अशोक विहार फेज-1,दिल्ली में भव्य समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता आर्य नेता प्रेम सचदेवा ने की ।

पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने अपने संदेश में कहा कि समाजसेवा और परहित की भावना के साथ आप कार्य कर रहे हैं आपके सद प्रयासों को नमन है ।

बीजीपी नेता योगेश वर्मा (नेता सदन,एन एम सी डी) ने कहा कि अनिल आर्य जी को मै पिछले 30 वर्षो से देख रहा हूँ उनकी कार्य करने की शैली बेमिसाल है,आपका व्यक्तित्व सबको अपना बना लेता है ।

पूर्व विधायक डॉ. महेन्द्र नागपाल ने कहा कि आपकी कर्मठता लोगो को जोड़ने की कला अदभुत है । जिस कार्य को संभालते है उसे सफल करते है ।

राष्ट्रीय मंत्री प्रवीण आर्य ने कहा कि अनिल आर्य जी से सामाजिक कार्य करने की हम सब प्रेरणा लेते हैं।निगम पार्षद मंजू खंडेलवाल व आजादपुर सब्जी मंडी के नेता सुरेंद्र कोहली ने भी बेजोड़ व्यक्तित्व का धनी बताया । 

आर्य गायक नरेन्द्र आर्य सुमन व प्रवीन आर्या के मधुर संगीत पर सब झूम रहे थे । कार्यक्रम का कुशल संचालन दुर्गेश आर्य ने किया ।

आर्य नेता जीवन लाल आर्य,धर्मपाल परमार(पी एम ओ),ओम सपरा, लायन प्रमोद सपरा, नरेंद्र गांधी,वेद प्रकाश,विनोद कालरा, संजीव महाजन,अरुण आर्य,सुरेश आर्य,के के सेठी,गोपाल आर्य,वेदप्रकाश आर्य,यशोवीर आर्य,देवमित्र आर्य,उषा आहूजा,राजकुमार भंडारी, सोहन लाल आर्य,सतीश नागपाल, महेंद्र नागपाल, नेत्रपाल आर्य,सत्यपाल गांधी,डिम्पल भंडारी,संजय आर्य,वेद खट्टर, हरिओम दलाल,बृजमोहन गर्ग,समीर सहगल,राजरानी अग्रवाल, राकेश आर्य ,कविता आर्या आदि ने अपनी शुभकामनाओ के साथ दीर्घ आयु व स्वस्थ जीवन के लिए कामना की । एमिटी शिक्षण संस्थान नोएडा के अध्यक्ष डॉ अशोक कुमार चौहान ने भी शुभकामनाएं प्रदान की । वैदिक विद्वान आचार्य नरेन्द्र मैत्रेय, आचार्य गवेन्द्र शास्त्री,आचार्य सतीश शास्त्री के प्रवचन हुए ।

कर्मठ कार्यकर्ता देवेन्द्र भगत,विक्रांत चौधरी, अरुण आर्य,माधवसिंह, शिवम मिश्रा, वरुण आर्य,प्रदीप आर्य,संतोष शास्त्री,संजय शर्मा,वंदना कोहली,सुनील खुराना,सुदेश भगत,रामचंद्र सिंह आदि व्यवस्था संभाल रहे थे । "कोरोना गो उत्सव" के रूप में कार्यक्रम अत्यंत उत्साह के साथ संम्पन्न हुआ । दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा के दूर दूर से सैकड़ों लोगों ने पहुंच कर कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया ।

Sunday, 14 November 2021

32 वें वार्षिकोत्सव पर सामवेद पारायण यज्ञ धूमधाम से संपन्न





समीक्षा न्यूज संवाददाता

प्रत्येक नागरिक राष्ट्र रक्षा के काम में लगे तब कहीं राष्ट्र की रक्षा होगी---माया प्रकाश

राष्ट्र रक्षा करने का दायित्व भी उनका है जो इसे माता मानते हैं-वीरेंद्र शास्त्री

गाजियाबाद। रविवार को आर्य समाज नया आर्य नगर मेरठ रोड के 32 वें वार्षिकोत्सव पर सामवेद पारायण यज्ञ सहारनपुर से पधारे वैदिक विद्वान श्री वीरेन्द्र कुमार शास्त्री के ब्रह्मत्व में धूमधाम से संपन्न हुआ,वेद पाठ आचार्य रामा शंकर,सत्य प्रकाश शास्त्री एवं कु.प्रियंका आर्या ने किया।

बिजनौर से पधारे सुप्रसिद्ध भजनोपदेशक श्री कुलदीप आर्य, कविता आर्या एवं साथी कला कारों ने ईश्वर भक्ति,दयानंद गुणगान एवं राष्ट्रभक्ति गीतों से समाबांध दिया जिसे सुनकर श्रोता झूम उठे।

राष्ट्र रक्षा सम्मेलन श्री श्रद्धानंद शर्मा की अध्यक्षता में प्रारंभ हुआ वेद वक्ता श्री माया प्रकाश त्यागी (कोषाध्यक्ष सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा दिल्ली) ने अपने उद्बोधन में कहा कि राष्ट्र का सम्मेलन तो आर्य समाज शुरू से करता आ रहा है। राष्ट्र के पुरोहित हम बनें और राष्ट्र रक्षा के लिए हमेशा तैयार रहें प्रत्येक नागरिक राष्ट्र रक्षा के काम में लगे तब कहीं राष्ट्र की रक्षा होगी चारों वर्ण ब्राह्मण,क्षत्रिय,वैश्य और शूद्र ।चारों को अपने शरीर में घटाया और बताया कि मुख् मंडल ब्राह्मण, बाजू क्षत्रिय,उदर वैश्य और पैर शूद्र यदि पैर ना हों तो तीनों नहीं ठहर सकते हैं शूद्र अछूत नहीं है ऋषि दयानंद इन्हें ऊंचा उठाया और आर्य समाज को आदेश दिया कि इन्हें हेयदृष्टि से मत देखना वेद ने मनुष्य को चार भागों में बांटा है।ब्राह्मण सही दिशा ना देगा तो लोग भटक जाएंगे क्षत्रिय रक्षा ना करें तो लोग लड़ लड़ के मर जाएंगे राष्ट्र की रक्षा चारों मिलकर करें। जनता को राष्ट्र कहते हैं सभी को साथ लेकर चलना है हम अपने लिए ना जिएं अपितु सब के कल्याण के लिए जिएं।

यज्ञ के ब्रह्मा एवं मुख्य वक्ता वैदिक विद्वान श्री वीरेंद्र शास्त्री ने कहा की आर्य समाज अट्ठारह सौ सत्तावन की क्रांति से राष्ट्र रक्षा सम्मेलन कर रहा है जब स्वतंत्रता नहीं थी तो भी यही कहते थे कि  राष्ट्र रक्षा करो उन्होंने बताया कि ऋषि दयानंद ने 1874 में 3-5 महीने में सत्यार्थ प्रकाश लिखा था। स्वतंत्रता के आंदोलन के मूल में ऋषि दयानंद की विचारधारा थी उन्होंने कहा था कि विदेशी राजा से स्वदेशी राजा अच्छा होता है लोकमान्य तिलक ने कहा था स्वतंत्रता मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है मनुष्य का दूध पीना जन्मसिद्ध अधिकार है लेकिन मांस खाना नहीं मनुष्य जन्म से स्वतंत्र रहना चाहता है गुलामी नहीं भारत में मांडलिक राजा भी स्वतंत्र थे परंतु चक्रवर्ती राजा से केवल परतंत्र थे प्राचीन इतिहास में भी कोई गुलाम नहीं थे देश स्वतंत्र तो हुआ परंतु बलिदानियों की भावना अनुकूल नहीं बन पाया दो टुकड़ों में भारत माता बंट गई भारत की सीमाएं तो सुरक्षित है। परन्तु भीतरघात से खतरा है।वेद कहता है धरती मेरी माता है और मैं इसका पुत्र इस नाते भारत हमारी माता है।दूसरा वर्ग डायन कहता है और भारत माता की जय नहीं बुलाएंगे कहता है।राष्ट्र रक्षा करने का दायित्व भी उनका है जो इसे माता मानते हैं इक्ष्वांकु कुल हमारे पूर्वज हैं जिस धरती पर तुम रहते हो उससे माता का संबंध है दुनियां का पहला राष्ट्र और आर्यव्रत था सारे देशों का निर्माण भारतवर्ष ने किया। महाभारत पर्यंत आर्यों का एकछत्र राज्य था जब तक संस्कृति को पढ़ेंगे नहीं तो संस्कृति की रक्षा नहीं हो पाएगी वेद कहता है मनुष्य बनो। राम ने रावण को क्यों मार दिया क्योंकि रावण  वैदिक संस्कृति को नष्ट करने वाला था इसलिए वध करा संस्कृति की रक्षा करने से राष्ट्र की रक्षा हो जाएगी राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना से हमें कार्य करना होगा।

समारोह के मुख्य अतिथि माननीय दिनेश गोयल जी एमएलसी विधायक ने आयोजकों का सुंदर आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि जब भी देश में कोई समस्या आती है तो आर्य समाज मिलकर उसका समाधान खोजता है। ऋषि दयानंद कृत सत्यार्थ प्रकाश को पढ़कर मैंने देखा कि इसे पढ़ने से देश के प्रति समर्पण की भावना जाती है।

अध्यक्षीय उद्बोधन में श्री श्रद्धानंद शर्मा ने कहा कि देश की सत्ता सात आठ वर्षो से ऐसे लोगों के हाथ में है जो देश की सीमाओं को सुरक्षित करने में लगे हैं आधुनिक टेक्निक से सीमाओं पर काम हो रहा है ड्रैगन हो या कोई और इधर हिम्मत नहीं पड़ेगी आंख उठाकर देखने की समृद्धि शक्ति भी विश्व में हमारी सर्वोपरि है पश्चिमी सीमा हमारी और आंख उठा कर देख नहीं सकती अब वह चालाकी से आतंकवादियों को भेजती है वह बात एक अलग है सरकार सजग है सैन्य शक्ति जागरूक है। अंदर से जो आक्रमण हो रहा है उस पर विचार करने की आवश्यकता है अन्यथा आज नहीं तो 50 साल बाद देश हाथ से निकल जाएगा बाहर से पैसा मताअंतरण के लिए खर्च हो रहा है जो कि हमारे लिए घातक है। आज हमें अपने गौरवशाली इतिहास को अपनी नई जनरेशन को पढ़ाने की आवश्यकता है, बच्चों को संस्कारित करने की आवश्यकता है तभी राष्ट्र सुरक्षित रह पाएगा।

मंच का कुशल संचालन आर्य केंद्रीय सभा के महामंत्री श्री नरेंद्र पंचाल ने किया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से सर्वश्री सत्यवीर चौधरी,संतलाल मिश्रा,केके यादव,संजीव मल्होत्रा,इंद्रसेन सोलंकी,सुभाष चंद गुप्ता,सत्येंद्र त्यागी,प्रवीण आर्य,जयपाल सिंह त्यागी,डॉ प्रतिभा सिंघल,फूलारानी मल्होत्रा,कौशल गुप्ता,आशा आर्या, बालमुकुंद विश्वकर्मा, रोहताश सोलंकी, तेजपाल आर्य आदि उपस्थित रहे।

"ऋतु परिवर्तन में स्वास्थ्य रक्षा" पर गोष्ठी सम्पन्न



समीक्षा न्यूज संवाददाता

ऋतु परिवर्तन में सावधानी आवश्यक है -डॉ. सुषमा आर्या

निष्काम कर्म योगी है अनिल आर्य-प्रवीन आर्य

गाजियाबाद। रविवार को केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में "ऋतु परिवर्तन में स्वास्थ्य रक्षा" पर ऑनलाइन गोष्टी का आयोजन किया गया।यह कोरोना काल मे 312 वां वेबिनार था।

मुख्य वक्ता डॉ.सुषमा आर्या (आयुर्वेदाचार्य) ने कहा कि बदलते मौसम में सावधानी रखना आवश्यक है।ऋतु परिवर्तन होने पर विशेषत: शीत ऋतु के आगमन पर उत्तम स्वास्थ्य बनाए रखने के लिए विशेष प्रयास करने पड़ते हैं आयु के साथ कमजोर हुआ शरीर सर्दी के कारण उच्च रक्तचाप, कर्ण रोग, शुगर, हृदय रोग,कब्ज रोग, मानसिक तनाव, नींद की समस्या,नशा आदि करने का शिकार हो सकता है।उससे भी भयानक बीमारियां असावधानी से  जकड़ सकती हैं । सर्दियों में अत्यंत सावधान रहने की आवश्यकता है खान-पान पर विशेष ध्यान, नियमित व्यायाम, 40 वर्ष के बाद रूटीन चेकअप ,चारों आश्रमों का पालन करने से व्यक्ति दीर्घायु को पा सकता है।अलसी के तेल से मालिश और सेवन, कलौंजी के तेल का सेवन,भीगे हुए काले अंकुरित चने,कच्ची हल्दी,अदरक  आदि का सेवन प्रतिदिन करना चाहिए एक बहुत लाभदायक पाउ डर है जो घर में बना कर रखना चाहिए।ढाई सौ ग्राम मेथी दाना, 100 ग्राम अजवाइन, 50 ग्राम काली जीरी इनको हल्का भून कर पाउडर बनाकर रख लेना चाहिए

रात को सोते समय आधा चम्मच गर्म पानी के साथ पाउडर लेना चाहिए इससे गठिया, झुर्रियां पड़ना आंखों के रोग, वात रोग, कब्ज से मुक्ति ,दांत मजबूत, शुगर आदि बीमारियों को नियंत्रित किया जा सकता है सावधानी जो दवाई आपकी पहले चल रही है उसे बंद नहीं करना है अतिरिक्त औषधि के रूप में यह पाउडर अवश्य सहायक सिद्ध होगा।नींबू, बथुआ,पालक अर्थात मौसमी फल और सब्जियों के सूप जीवन रक्षक हो सकते हैं। चेहरा इन दिनों खुश्क हो जाता है चेहरे और त्वचा की देखभाल के लिए विटामिन ई अथवा सी के 4 कैप्सूल अथवा गोली ,दो चम्मच ग्लिसरीन, दो चम्मच गुलाब जल और एलोवेरा का जैल मिलाकर रख लें इसे चेहरे पर लगाएं। चेहरा खिला रहे गा प्रतिदिन स्नान अवश्य  करें और ठंडे पानी के सेवन से बचें।

राष्ट्रीय मंत्री प्रवीण आर्य ने परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य के जन्मदिन पर हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि उनका जीवन समाज सेवा का एक उदाहरण है, उन्होंने युवा निर्माण शिविर, बहुकुण्डिय विराट यज्ञ,राष्ट्रीय मुद्दों पर धरने प्रदर्शन कर एक जागरूकता का नया।इतिहास लिखा है।

आर्य नेत्री प्रेम नरूला ने अनिल आर्य को कर्म योगी की उपाधि दी और प्रेरणा स्रोत बताया।आर्य नेता भारत सचदेवा ने अध्यक्षता की ।

गायिका नताशा कुमार, दीप्ति सपरा,प्रवीन आर्या, रजनी गर्ग,रजनी चुघ,प्रवीना ठक्कर, नरेन्द्र आर्य सुमन,सुनीता बग्गा,वेद प्रकाश, नरेश खन्ना, नरेशप्रसाद, बिंदु मदान,ईश्वर देवी,जनक अरोड़ा, प्रतिभा कटारियाआशा आर्या आदि ने मधुर भजन सुनाये ।


चित्रकला तथा रंग भरो प्रतियोगिता आयोजित



राजेन्द्र सिंह—समीक्षा न्यूज  

पिलखुआ। नवोदय युवा समिति द्वारा बाल दिवस के मौके पर रंग भरो प्रतियोगिता के माध्यम से देशभक्तों तथा संतो को याद किया  बाल दिवस के मौके पर समिति के तत्वाधान में रामपुरा रोड स्थित आर डी पब्लिक स्कूल मैं चित्रकला तथा रंग भरो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया  प्रतियोगिता में 48 बच्चों ने भाग लिया प्रतियोगिता 3 ग्रुप में आयोजित की गई कार्यक्रम के संयोजक तरुण बंसल ने बताया कि प्रतियोगिता जूनियर सब जूनियर तथा सीनियर ग्रुप के आधार पर कराई गई जिसमें देशभक्तों तथा संतो पर आधारित चित्रों में प्रतियोगियों द्वारा बहुत सुंदर रंग भरे इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्य ममता तोमर ने कहा कि नवोदय समिति द्वारा बाल दिवस पर देशभक्तों के तथा संतों के चित्रों पर आधारित रंग भरो प्रतियोगिता एक सराहनीय कदम है इसके माध्यम से बच्चों को हमारे देशभक्त और संतो के त्याग और समर्पण की जानकारी मिलती है तथा उन्हें याद करने का अफसर भी मिलता है संस्था के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राठी ने कहा कि प्रतियोगिताओं के द्वारा प्रतिभाओं को प्रोत्साहन तथा  आगे बढ़ने का मौका मिलता है स्कूल के प्रबंधक संजय सिंह तोमर ने  रंग भरो प्रतियोगिता भाग लेने वाले  आयुष, सुरभि, दीपांशु हर्ष ,वर्षा ,सुहानी, मनीष ,सपना ,पायल ,वंशिका बंसल लक्षिका बंसल ,दीक्षा, चारु आदि  को प्रशंसा पत्र देकर प्रोत्साहित किया इस मौके पर तरुण बंसल, शोभित कुमार, काजल, सत्यम तोमर, विशाल ,विशाखा ,मनोज शर्मा निकिता सिंह ,सौरभ बंसल ,विनय आदि का विशेष सहयोग रहा

Saturday, 13 November 2021

पार्षद पिन्टू सिंह के नेतृत्व में धूमधाम से मनाया गया छठ पूजा पर्व



दीपेन्द्र सिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। वार्ड 35 अकबरपुर बहरामपुर में बडें ही धैर्य के साथ मनाया गया 10 वां भव्य छठ महोत्सव कार्यक्रम जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी पूर्व डीआईजी (आर) सच्चिदानंद राय नें शिरकत की ,साथ ही सभी कोरोना नियम का पालन किया गया कार्यक्रम में , इस अवसर पर  पूर्व डीआईजी नें कार्यक्रम के अध्यक्ष और संयोजक नगर निगम पार्षद पिंटू सिंह की भूरी भूरी प्रशंसा की और कहां छठ भैया की क् पा और जनता के स्नेह से जिस तरह से वह वार्ड नंबर 35 के पार्षद बनें थें इसी तरह आगामी विधानसभा चुनाव में आप सब का स्नेह रहा और छठी मैया का आशीर्वाद तो उन्हें पहले से प्राप्त , तो उनके लिए लखनऊ दूर नहीं पूर्व डीआईजी यहीं नहीं रूके उन्होने कहां छठी मैया के आशीर्वाद से आज जो तीन नयें छठ घाट बनें मेयर आशा शर्मा और पिंटू सिंह व नगर निगम के सहयोग से आगामी दो घाट भी जल्द बनेगें यहां की मेयर ने कहां , यह हम सब पूर्वांचल वासियों के लिए बढी ही गर्व की बात साथ पूर्वांचल भवन जो बनना है जिसकी नींव स्थानीय सांसद और मेयर ने रखी थी जिसमें पिंटू सिंह ने कार्यक्रम संयोजक की भूमिका निभाई थी वह कार्य भी जल्द पूरा होगा , इसके साथ ही पिंटू सिंह ने पूर्व डीआईजी का शोल और मोमेंटों देकर सम्मान किया और कहां बड़े भैया का हमेशा उनको मार्गदर्शन व आशीर्वाद मिलता रहता और उन्हें आशा की आगे भी मिलता रहेगा विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम चंपा माहोर और पार्षद सुरेंद्र जैन व पूनम गुप्ता उपाध्यक्ष महिला मोर्चा का स्वागत सम्मान  भी किया पार्षद पिंटू सिंह नें, साथ ही पत्रकार दीपेंद्र सिंह, पंकज शर्मा, अमित शर्मा, अन्य का सम्मान किया पार्षद पिंटू सिंह द्वारा , कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी संपादक दीपेंद्र सिंह राजपूत नें किया इस मोकै पर पिंटू राय, मीडिया सलाहकार पत्रकार दीपेंद्र सिंह, मीडिया प्रभारी पत्रकार अमित शर्मा, संजय चोधरी, नथुनी सिंह मौजूद रहें ।।

वार्ड 27 में धूमधाम से मनाया गया छठ पर्व




दीपेन्द्र सिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। वार्ड 27 में छठ मैया का प्रोग्राम गाजियाबाद की महापौर श्रीमती आशा शर्मा ने छठ घाट का किया शुभारंभ वार्ड 27 में गाजियाबाद की महापौर आशा शर्मा ने वहां पहुंचकर छठ मैया की सभी क्षेत्रवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं संदेश दिया और इस मौके पर निगम पार्षद ललित कश्यप हरीश सतीश मंडल के महामंत्री श्रीमान जितेंद्र यादव रामू जगदीश अखिलेश यादव सुनील गुप्ता अरविंद यादव लालजीत यादव लाल बहादुर अरुण डॉ पूरन भूत अध्यक्ष नरेंद्र भूत अध्यक्ष मोंटी श्रीमान रामपाल पंकज संध्या आशा प्रीति मीणा विभा यादव गुलशन यादव विजय शंकर मोरिया किशन मौर्या दिलीप जी गीता यादव जी सुनील पवन कश्यप धर्मेंद्र कश्यप तनवीर देसाई पीके मुकेश जी बृजेश मिश्रा जी उपेंद्र बिहारी जी आदि लोग मौजूद रहे।

सुनील चौधरी ने विभिन्न छठ घाटों का दौरा कर देशवासियों को दी छठ पूजा की शुभकामनाएं




दीपेन्द्र सिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व प्रत्याशी सुनील चौधरी छठ पूजा के शुभ अवसर पर आज नोएडा के विभिन्न छठ घाटों का दौरा किया और लोगों से मिलकर उनको छठ पूजा की शुभकामनाएं दी, इसी क्रम में वह सेक्टर 71 के छठ घाट पर पहुंचे, सुनील चौधरी ने कहा कि शिव शक्ति अपार्टमेंट सेक्टर 71 में विगत 21 सालों से जहां पर छठ पूजा का आयोजन होता था जहां नोएडा के लगभग 100000 लोगों की आस्था जुड़ी हुई थी उस स्थान को नोएडा प्राधिकरण ने वर्तमान भाजपा सरकार के निर्देशानुसार निजी बिल्डर को बेचकर लोगों के भावना के साथ खिलवाड़ किया है वर्तमान सरकार जिस प्रकार धर्म के नाम पर वोटों का व्यापार करती है फिर भी उन्होंने लोगों की धार्मिक भावना को नहीं समझा और 21 साल से जिस स्थान पर लोगों की आस्था जुड़ी हुई थी उसको निजी बिल्डर को बेचने का काम किया वही नोएडा ग्रामीण के पूर्व अध्यक्ष रेशपाल अवाना ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में लोग इसका जवाब वर्तमान सरकार को जरूर देंगे, वर्तमान सरकार सिर्फ पूंजीपतियों के साथ हैं गरीब, मजदूर ,किसान ,व्यापारी ,छात्र सब लोग वर्तमान सरकार की नीतियों से परेशान है वही मीडिया प्रभारी व प्रवक्ता गौरव कुमार यादव ने कहा कि जहां-जहां घाटों पर सुनील चौधरी गए वहां पर लोगों ने बड़े दिल से उनका स्वागत किया सम्मान किया और सभी लोगों ने एक सुर में कहा कि इस बार हम समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को भारी बहुमत से नोएडा विधानसभा 61 से जिताने का काम करेंगे, वर्तमान सरकार के विधायक ने सिर्फ लोगों को चलने का काम किया कहीं पर कोई विकास नहीं किया गया पूरे 5 साल बीतने को हैं लेकिन नोएडा का प्रत्येक गांव वर सेक्टर विकास से कोसों दूर है, आज शामिल मुख्य सुनील चौधरी ,रेशपाल अवाना, सुमित अंबावत ,कवित गुर्जर, अमित भाटी ,गौरव कुमार यादव, वीर बहादुर, सुशीला भारती , अतुल यादव, राजेश ,मुमताज मुख्य रूप से मौजूद रहे

प्रेषक.... 

गौरव कुमार यादव (मीडिया प्रभारी व प्रवक्ता समाजवादी पार्टी नोएडा महानगर)9990377365

मामूरा गांव व नवादा गांव में सपा ने विशेष फागिंग अभियान चला लोगों को किया जागरूक



दीेपेन्द्र सिंह—समीक्षा न्यूज 

नोएडा। जिले में डेंगू के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए समाजवादी पार्टी की ओर से फॉगिंग अभियान चलाया जा रहा है। सपा नेता सुनील चौधरी के नेतृत्व अभियान चलाया जा रहा है। सपा नेता ने बताया कि 

फॉगिंग सरकारी की नाकामी से डेंगू फैल रहा है। सीमित इलाके में ही फॉगिंग कराई गई है। मलेरिया के अधिकारी और अन्य जिम्मेदार अधिकारी एक बार भी किसी के घर नहीं गए हैं। सभी वार्डों के प्रत्येक मोहल्ले-गली की जिम्मेदारी पार्टी के कार्यकर्ता फॉगिंग कर रहे हैं। सवाल पूछा है कि कितनी फीसदे शहर के अंदर फॉगिंग हो चुकी है और कितनी बार हो चुकी है, इसका प्रमाण दें ? जनता, आरडब्लूए, मार्केट एसोसिएशन, एनजीओ और सभी गैर सरकारी संस्थाओं से अपील करेंगे कि वह भी इस महाअभियान के अंदर पार्टी का साथ दें। जिले के जनप्रतिनिधि लोगों के साथ धोखा कर रहे है। सपा नोएडा महानगर मीडिया प्रभारी व प्र‌वक्ता गौरव यादव ने कहा कि फॉगिंग अभियान की शुरुआत करते हुए कहा कि डेंगू की रोकथाम के लिए फॉगिंग की जिम्मेदारी मलेरिया विभाग की है। लेकिन विभाग जिम्मेदारी को निभाने से पीछे हट गई। शहर को साफ करने और मच्छर मुक्त करने में सरकार की कोई रुचि नहीं है। इसलिए हमने यह बेड़ा उठाया है। यह हमारी कानूनी जिम्मेदारी नहीं बनती है। आज के अभियान में मौजूद मुख्य लोगों में सुनील चौधरी, सुमित अंबावत गुर्जर, गौरव कुमार यादव, श्रीपाल प्रधान, शमशाद, सतपाल यादव, वीर बहादुर मुख्य रूप से मौजूद रहे

प्रेषक.....

गौरव कुमार यादव (मीडिया प्रभारी व प्रवक्ता समाजवादी पार्टी नोएडा महानगर)9990377365

पार्षद मनोज गोयल ने खंभों पर लगवाई डबल लाइट



दीपेन्द्र सिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। वार्ड 72 के पार्षद मनोज गोयल द्वारा सेक्टर 1 वैशाली मॉडल स्कूल से पीएसी रोड तक अंधेरा होने की वजह से सभी खंभों पर डबल लाइट लगा दी गई अंधेरा कम से कम हो सर्दी के कारण रात में कोई अप्रिय घटना ना घटे इसके लिए यह कार्य कराया गया इस अवसर पर महानगर कार्यकारिणी सदस्य अवधेश कटिहार जी भाजपा नेता श्याम सुंदर भी उपस्थित रहे

गेझा गांव सेक्टर 93 में किसान के घर तोड़ने पहुंचे प्राधिकरण की टीम का सपा व किसान नेताओं ने किया जमकर विरोध





दीपेन्द्र सिंह—समीक्षा न्यूज  

नोएडा। सेक्टर-93 स्थित गेझा गांव में शुक्रवार को नोएडा प्राधिकरण की टीम अनिल पाल नामक किसान के घर तोड़ने पहुंची। जैसे ही यह जानकारी किसान नेताओं और सपा नेताओं को पहुंची वह अनिल पाल के घर पहुंचेऔर तोड़फोड़ का काम रुकवाया। किसान नेता सुखबीर खलीफा, सुधीर चौहान , गौतम अवाना,और सपा के वरिष्ठ नेता और निवर्तमान विधानसभा प्रत्याशी सुनील चौधरी ने, कवित गुर्जर, सुमित अंबावत, योगेश भाटी, अतुल यादव, शमशाद और अमित भाटी मौके पर पहुंचे और प्राधिकरण के कार्य का विरोध किया। पआाधिकर को पीछे हटना पड़ना। पुलिस जो किसान नेता और पकड़कर ले गई उसे भी छोड़ना पड़ा। एक तरफ प्राधिकरण किसानों से वार्ता की बात करती है। कुछ मांगों को मान लिया गया है। वहीं किसानों के घर तोड़े जा रहे है। सपा नेता सुनील चौधरी ने कहा कि प्राधिकरण की गुंडा गर्दी सपा नहीं चलने देगी। जरूरत पड़ेगी तो सड़क पर उतरकर आंदोलन किया जाएगा। किसानों के साथ सपा हमेशा खड़ी है। जहां प्राधिकरण का बिल्डोजर पहुंचे। वह और पार्टी बिल्डोजर के आगे- आगे आने का काम करेंगे। आगामी चुनाव में किसान, जनता, बेरोजगार और महिलाएं भाजपा को सबक सिखाने का काम करेंगे। भाजपा  झूठों की पार्टी है। इस सरकार में जहां युवा बेरोजगार है। वही किसान सड़कों पर है। मगर सरकार सिर्फ उद्योगपतियों की मांग पूरा करने में लगी है। पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने से महंगाई चरम पर है। खाद्य पदार्थों के दाम बढ़े हैं। इससे लोग भूखों मरने पर मौजूद हैं। मगर सरकार सिर्फ हाथ पर हाथ धरे बैठी है सरकार।

प्रेषक......

गौरव कुमार यादव (मीडिया प्रभारी व प्रवक्ता समाजवादी पार्टी नोएडा महानगर)9990377365

Thursday, 11 November 2021

प्रवासी विकास मंच ने कई स्थानों पर मनवाई छठ पूजा




समीक्षा न्यूज संवाददाता

लोनी। लोक आस्था के महापर्व पर प्रवासी विकास मंच ने छठ व्रतधारियों की सुविधा के लिए तैयार किया लोनी नगर पालिका क्षेत्र के कई वार्डों में अस्थाई छठ घाट, संगठन के वॉलंटियरों ने संभाली छठ घाटों की व्यवस्था।

बुधवार को लोनी में छठ पूजा को लेकर सभी तैयारियां सरकारी व गैर सरकारी घाटों पर पूरी कर ली गई है। प्रवासी विकास मंच द्वारा लोनी के विभिन्न स्थानों पर दर्जनों अस्थाई छठ घाट का निर्माण कर छठ व्रतधारियों को सुविधा प्रदान की गई। सन्गठन के अध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव ने बताया कि संगठन हर वर्ष लोनी में पूर्वांचल, मिथिलांचल और भोजपुरी समाज समेत पूरे देश के लोकआस्था के महापर्व पर पूर्व की भांति ही लोनी  के पुनीत एनक्लेव भाग-2, वार्ड नंबर 34 शिव शक्ति मंदिर,  लाल शिव दुर्गा मंदिर बुध विहार,  मां भगवती वाली गली नंबर 5 नसीब विहार इलाइचीपुर, आदेश नगर शिव मंदिर के पास वार्ड नंबर 27 आदि में छठ घाटों की स्थापना की गई जिससे लोनी में रहने वाले बड़ी संख्या में छठ व्रतधारियों की सुविधा का ख्याल रखते हुए सभी प्रकार की व्यवस्था की गई। सभी घाटों पर प्रवासी विकास मंच के कार्यकर्ताओं को व्रतधारियों के सहयोग और व्यवस्था में लगाया गया है। मैं विशेष तौर पर संगठन के संरक्षक पूर्व प्रधान बच्चू प्रधान जी, लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर जी, भाजपा उपाध्यक्ष पं ललित शर्मा जी का विशेष आभार व्यक्त करते है जिनके सहयोग से सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त हो पाई है, छठ घाटों की व्यवस्था का कार्य लोनी नगर उपाध्यक्ष पंडित आलोक उपाध्याय, नगर प्रचार प्रमुख अंकित झा, राकेश चौहान, विवेक कश्यप, सोनू शर्मा, बबलू, पप्पू सिंह, शिव नरेश मिश्रा, दयाशंकर तिवारी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

"स्वराज्य का अर्चन" पर गोष्ठी सम्पन्न



समीक्षा न्यूज संवाददाता

स्वराज्य अर्चन से प्राचीन गौरव को प्राप्त करे -नरेन्द्र आहूजा विवेक

महर्षि दयानन्द स्वराज्य के प्रथम उदघोषक थे-राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य

गाजियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद् के तत्वावधान में "स्वराज्य का अर्चन" विषय पर ऑनलाइन गोष्ठी का आयोजन किया गया। यह कॅरोना काल मे 311 वॉं वेबिनार था।

मुख्य वक्ता हरियाणा के राज्य औषधि नियन्त्रक व हरियाणा केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के प्रदेश प्रभारी आचार्य नरेन्द्र आहूजा विवेक ने  ऋग्वेद के मन्त्र की व्याख्या करते हुए स्वराज्य शब्द का अर्थ बताया कि अपनी देह अपनी भूमि अपने राष्ट्र पर अपना अधिकार अपना राज्य ही स्वराज्य है।स्वराज्य अपना जन्म सिद्ध अधिकार ही नहीं अपितु ईश्वर प्रदत्त अधिकार है।वेद दास्ता या गुलामी का पोषण नहीं करता।स्वाधीनता के अमृत महोत्सव पर हम स्वराज्य का अर्चन वेद की ऋचाओं से करें और अपने प्राचीन वैभव को प्राप्त करें।अर्चन शब्द में पूजन वन्दन वर्धन समर्पण सत्कार यश प्रतिष्ठा मान सम्मान गौरव एवं बल की वृद्धि सब आता है। हम स्वराज्य के अर्चन में शारिरिक आत्मिक सामाजिक उन्नति,सर्वांगीण विकास आत्मविश्वास साहस शौर्य से बाधाओं को दूर करते हुए दृढ संकल्प स्थिर बुद्धि से निर्भय होकर लक्ष्य पाना अपनी आर्थिक स्थिति को सुधारना और असुरों दुष्टों एवं दुष्ट मनोवृत्ति का हनन  करते हुए प्रजा पर नियंत्रण रख कर राष्ट्रीय प्रगति में प्रेरित करना ही स्वराज्य का अर्चन कहलाता है।राष्ट्र की रक्षा के लिए आयुद्ध राफेल विमान चिनूक हेलीकॉप्टर पनडुब्बी आदि लेना स्वराज्य का अर्चन कहलाता है।

केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि महर्षि दयानंद स्वराज्य के प्रथम उदघोषक थे,महर्षि दयानन्द ने कहा था कि कोई कितना भी करे परंतु स्वदेशी राज्य सर्वोत्तम है।आज हमे राष्ट्र रक्षा का संकल्प लेना है और राष्ट्र विरोधी ताकतों को मुंह तोड़ जवाब देना है।

मुख्य अतिथि आर्य नेता संजीव बजाज व अध्यक्ष कुँवरपाल श्री ने कहा कि राष्ट्र सर्वोपरि है।

राष्ट्रीय मंत्री प्रवीण आर्य ने कहा कि युवाओं में राष्ट्र समर्पण की भावना जाग्रत करने की आवश्यकता है।

गायिका प्रवीना ठक्कर,दीप्ति सपरा,रजनी गर्ग,रजनी चुघ,बिंदु मदान,रेखा वर्मा,ईश्वर देवी,सुदेश आर्या,जनक अरोड़ा,प्रतिभा कटारिया,रविन्द्र गुप्ता,किरण सहगल, कुसुम भंडारी आदि ने मधुर भजन सुनाये ।

कैंप के माध्यम से क्षेत्रीय मंत्री ने बनाए भाजपा के सक्रिय सदस्य




समीक्षा न्यूज  संवाददाता

गाजियाबाद। भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय मंत्री महिला मोर्चा सिद्धि प्रधान अग्रवाल ने वैशाली सेक्टर 5 में स्थित कार्यालय पर कैंप लगाकर भारतीय जनता पार्टी की सक्रिय कार्यकर्ताओं का रजिस्ट्रेशन किया भाजपा नेत्री सिद्धि प्रधान अग्रवाल ने भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता बनने पर लोगों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की इस अवसर पर लोगों में मोदी जी और योगी जी के प्रति समर्थन का भाव दिखाई दिया क्षेत्रीय मंत्री सिद्धि प्रधान अग्रवाल ने कहा की एक बार फिर  योगी जी की सरकार 2022 में भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ताओ का विशाल रूप में बनना निश्चित करता है और आने वाली 2022 में एक बार फिर इसका जीता जागता सबूत भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता बन रहे लोगों उत्साह साक्षात परिणाम है  सक्रिय कार्यकर्ता कैंप के अवसर पर भाजपा नेत्री सुधा शर्मा श्री प्रीति सिंह सीमा सक्सेना आशा सक्सैना प्रीति खंडूरी लक्ष्मी रावत पिंकी शर्मा पूर्व बूथ अध्यक्ष आदेश त्यागी  एमसी मोदी रविंद्र त्यागी योगेंदर खंडूरी पीयूष शर्मा रविंद्र रावत आदि लोग उपस्थित थे।।

सुबह 6:00 बजे से लेकर रात को 8:00 बजे तक हेलमेट बैंक 365 दिन खुला रहेगा: हेलमेट मैन




समीक्षा न्यूज  संवाददाता

नोएडा। नोएडा वासियों की सुरक्षा के लिए हेलमेट बैंक बना रहे हैं हेलमेट मैन. जिले का कोई भी व्यक्ति अपनी आईडी दिखा कर गाड़ी नंबर के साथ निशुल्क बीएसआई ब्रांड हेलमेट का लाभ ले सकता है. यह सुविधा सिर्फ 7 दिनों के लिए रहेगी उसके बाद फिर वापस करना होगा हेलमेट आवश्यकता पड़ने पर दोबारा भी ले सकता है. सुबह 6:00 बजे से लेकर रात को 8:00 बजे तक हेलमेट बैंक 365 दिन खुला रहेगा. पहली शाखा ग्रेटर नोएडा के परी चौक से शुरुआत होगी और जिस क्षेत्र में दुर्घटना ज्यादा होगी या फिर हेलमेट लगाने वालों की संख्या कम रहेगी उस क्षेत्र में हेलमेट बैंक की शाखाएं बढ़ती रहेंगी. हेलमेट बैंक में बड़ों से लेकर छोटे 4 साल की उम्र तक के बच्चों के लिए भी हेलमेट की उपलब्धता रहेगी. हेलमेट मैन के कार्यों की सराहना करते हुए हेलमेट बैंक की पहल को पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह, जिला अधिकारी सुहास एलवाई, ने ट्रैफिक विभाग डीसीपी गणेशा साहा और प्राधिकरण को पत्र भेजकर यातायात माह के भीतर ही इस योजना को शुभारंभ करने को कहा है.वही प्राधिकरण से जगह मिलने की अनुमति का इंतजार है.

हेलमेट मैन का असली नाम राघवेंद्र कुमार है लेकिन अब इन्हें दुनिया हेलमेट मैन के नाम से जानती हैं. गौतम बुद्ध ने धर्म चक्र का विस्तार किया वही हेलमेट मैन सुरक्षा चक्र का विस्तार कर रहे हैं. फर्क सिर्फ इतना है पहला गौतम बुद्ध जन्म से राजा था और अभी का गौतम बुध जन्म से ही गरीब है.उद्देश्य सिर्फ एक ही है लोगों की जान बचाना मानव धर्म का पालन करना. अपने कार्यों के प्रति समर्पित होकर अपनी संपत्तियों को बेचकर पिछले 7 साल से भारत के अलग-अलग राज्यों में 50 हजार हेलमेट बांट चुके हैं. और 8 लाख जरूरतमंद बच्चों को निशुल्क किताबें पहुंचा चुके हैं. पढ़े लिखे लोगों से उनकी पढ़ी हुई पुस्तक मांगते हैं और बदले में हेलमेट देते हैं उन पुस्तक को लाइब्रेरी और जरूरतमंद बच्चों को फ्री बांट देते हैं.इनका मानना है भारत की सड़कें तभी सुरक्षित हैं जब उन सड़कों पर गाड़ी चलाने वाले लोग साक्षर हो. देश 75 साल आजादी के बाद 100% साक्षर नहीं हो पाया जिस रफ्तार से भारत की सड़कें विदेशी तकनीकी से विकास कर रही है विदेशी टेक्नोलॉजी वाली गाड़ियां फर्राटे भर रही हैं. उसका दुखद परिणाम भी सड़क दुर्घटनाओं में भारत की जनता भुगत रही है इसी कारण भारत में सड़क दुर्घटना बहुत बड़ी महामारी का रूप ले चुकी है.

विश्व में सबसे ज्यादा मौत सड़क दुर्घटनाओं से भारत में हो रही है. सड़क पर गाड़ी चलाने वाला व्यक्ति सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक होकर यातायात नियमों का अगर पालन करें तो मौत की रफ्तार अपने आप रुक जाएगी. लेकिन भारत में यह संभव नहीं है क्योंकि सड़क पर निर्दोष लोगों की जान लेने वाले जो लोग सजा काट रहे हैं उनमें से अधिकतर लोग पढ़े लिखे नहीं हैं. कुछ लोग सिर्फ पांचवी पास है भारत में अधिक पढ़े लिखे नहीं होने की वजह से लोग ड्राइवर बन जाते हैं. जो सड़क पर गाड़ी चलाते समय यातायात निर्देशों को नहीं समझ पाते हैं और सड़कों पर गाड़ी चलाते वक्त उनकी सोच दूसरों की सुरक्षा के प्रति बहुत कम होती है और दूसरों की लापरवाही की वजह से भारत में प्रतिवर्ष लाखों लोगों की जान चली जाती है. इनमें से कुछ पढ़े लिखे लोग भी हैं जो सड़कों पर चलते वक्त यातायात नियमों का पालन ना करना अपनी आदत बना लिए हैं जो भविष्य की दुर्घटनाओं से अनजान रहते हैं.

'वोटर बने जिम्मेदार बने' कार्यक्रम आयोजित



राजेन्द्र सिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। वोटर बने जिम्मेदार बने कार्यक्रम के द्वारा वोटर बनने के लिए प्रेरित किया गया भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचन नियमावलिओं के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 7 नवंबर 13 नवंबर 21 नवंबर और 28 नवंबर को विशेष कैंप लगाने का कार्यक्रम चलाया जा रहा है इस अभियान के तहत 18 वर्ष की आयु होने पर आप वोटर बन सकते हैं चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत नए वोटरों को जागरूक करने के उद्देश्य से नवोदय युवा समिति के तत्वाधान में वोटर बने जिम्मेदार बने जागरूक अभियान चलाया गया है समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राठी ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचन नियमावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत  18 वर्ष पूरे करने वाले युवाओं को वोटर बनाया  जा सके जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर प्रत्येक मतदान बूथ पर लगने वाले कैंप की जानकारी आम लोगों को देने के लिए जागरूकता अभियान शुरू किया गया इस कार्यक्रम में दिव्यांग प्रकोष्ठ के  हापुड़ जिला संयोजक राजेंद्र सिंह विनय शर्मा गगन मित्तल गौरव बंसल विशाल कौशिक आदि ने जागरूकता अभियान के तहत लोगों को जागरूक कर आगामी 13 नवंबर को लगने वाले विशेष कैंप के जानकारी दी तथा 18 वर्ष पूरी करने वाले युवाओं को मतदान स्थल पर पहुंचकर फार्म भर कर के वोटर बनने के लिए प्रेरित किया

अनुसूचित जाति शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उ.प्र. द्वारा शैक्षिक संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह आयोजित



धनसिंह-समीक्षा न्यूज   

गाजियाबाद। अनुसूचित जाति शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उ.प्र. (पंजीकृत) द्वारा शम्भू दयाल इण्टर कालेज, गाजियाबाद में शैक्षिक संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें नवनियुक्त शिक्षकों एवं प्रधानाचार्याें को सम्मानित किया गया।



कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिजेन्द्र भारतीय राष्ट्रीय अध्यक्ष भीम सेना एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में डॉ.सुशील कुमार प्राचार्य अग्रसेन पी.जी. कालेज सिकन्दराबाद, भूपेश दिनकर खण्ड शिक्षा अधिकारी गाजियाबाद, श्रीमती कुसुम सिंह खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं दीपक कुमार खण्ड शिक्षा अधिकारी आदि ने कार्यक्रम में शिरक्त की।

डॉ.सुशील कुमार ने अपने सम्बोधन में शिक्षा की गुणवत्ता पर जोर दिया। भूपेश दिनकर, कुसुम सिह एवं दीपक कुमार ने प्राथमिक शिक्षा के सुधार पर जोर देते हुए अपने विचार रखे। प्रधानाचार्यों में श्रीमती सुषमा नूरपुर, श्रीमती कविता सिंह दुहाई, मुकुट सिंह गौतमबुद्धनगर, राजेश कुमार गौतमबुद्ध नगर, योगेन्द्र कुमार गढ़, श्रीमती सारिका एवं मुन्नी देवी आदि ने शिक्षा के महत्व एवं जागरूकता पर विचार रखे।

मुख्य अतिथि बिजेन्द्र भारतीय संगठन के अध्यक्ष ब्रह्मदेव सिंह एवं महासचिव देवेन्द्र ने संगठन की मजबूती पर बल देते हुए अपने विचार रखे।

एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। 

समारोह की अध्यक्षता प्रेमपाल सिंह पिलखुआ हापुड़ ने की और अंत में शिक्षकों, प्रधानाचार्यों एवं अतिथियों का धन्यवाद करते हुए समाप्ति की घोषणा की।



उक्त जानकारी अनुसूचित जाति शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उ.प्र. (पंजीकृत) के महासचिव देवेन्द्र कुमार ने दी।

... कौन करेगा साइकिल की सवारी?

 साहिबाबाद विधानसभा टिकट पर है मारामारी किस्मत किसका देगी साथ कौन करेगा साइकिल की सवारी?

धनसिंह—समीक्षा न्यूज   



गाजियाबाद। जनपद गाजियाबाद की पांचों विधानसभा सीटों में जिसमें इस बार साहिबाबाद विधानसभा सीट पर सभी दलों की प्रत्याशियों की नज़र है। 

भाजपा विधानसभा भावी प्रत्याशी के लिए भी अनेक चेहरे सामने आ रहे है अब देखना यह है कि भाजपा किसे अपना उम्मीदवार बनाती है। देखते है इस बार मोदी लहर या योगी लहर भाजपा प्रत्याशियों को साहिबाबाद सीट दिलवाती है या नहीं।

वहीं इस बार आम आदमी पार्टी के युवा नेता ​ललित चौधरी भी अपनी पार्टी का जोर शोर से प्रचार प्रसार कर रहे हैं। साथ ही उनकी मीडिया सहित अनेक संस्थाओं, संघों एवं संगठनों में भी अच्छी पकड़ है। जिसका उनकी पार्टी को फायदा मिलेगा। देखा जाये तो उन्हीं के नेतृत्व में साहिबाबाद व गाजियाबाद विधान सभा में आम आदमी पार्टी का नाम हो रहा है। साहिबाबाद से डॉ.छवि यादव विधानसभा प्रत्याशी है।

कांग्रेस पार्टी व साहिबाबाद क्षेत्र से उनके प्रत्याशी अभी तक ठंडे बस्ते में नज़र आ रहे हैं ना तो किसी विधानसभा प्रत्याशी का नाम आ रहा है और पार्टी या कार्यकर्ताओं द्वारा कोई खास प्रचार प्रसार किया जा है।

अब बात करते हैं समाजवादी पार्टी ​की जिसका साहिबाबाद विधानसभा खूब प्रसार प्रसार हो रहा है। जगह जगह आपको साहिबाबाद सपा विधानसभा भावी प्रत्याशी के बोर्ड नज़र आ जायेगे गली गली, कूचें कूचें में छोटे बड़े बोर्ड लगे हुए हैं। किन्तु समाजवादी पार्टी किसे टिकट देगी इसका पता नहीं। वैसे तो मुख्य नामों में मनमोहन झा गामा, शहाबुद्दीन सैफी, वीरेन्द्र यादव व अमरपाल शर्मा मुख्य है। अब इन प्रत्याशियों के बारे में बात करें तो

मनमोहन झा गामा पिछले कुछ सालों से लगातार गैस, पेट्रोल, टूटी सड़कों, मंहगाई, गंदगी सहित अनेक मामलों को लेकर राज्य सरकार और केन्र्द सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए नज़र आ रहे थे किन्तु कोरोना काल से वे बहुत कम ही मीडिया में नज़र आये। चर्चा ए आम है कि वे विधानसभा ​टिकट के लिए मुख्य दावेदारों में से एक हैं।

शाहबुद्दीन सैफी पार्टी में एक कर्मठ और जूझारू नेता हैं और पार्टी के मुख्य कार्यक्रमों में मौजूद रहत है और हाइकमान द्वारा दिये गये आदेशों को पूरी निष्ठा के साथ पालन करते हैं। भावी विधानसभा चुनावों के लिए उन्होने साहिबाबाद क्षेत्र की अधिकतर कॉलोनियों में सड़को पर मेन रोड़ पर आदि जगहों पर अपने विधानसभा सपा प्रत्याशी के बोर्ड लगा रखे है। जाहिर सी बात है कि उन्हे टिकट मिलने की उम्मीद है इसीलिए वे अपना प्रचार प्रसार कर रह है।

वीरेन्द्र यादव एडवोकेट जिला महासचिव समाजवादी पार्टी गाजियाबाद हैं जो कि सपा वरिष्ठ नेता रामदुलार यादव के सुपुत्र है। रामदुलार यादव समाजवार्दी के कर्मठ, कर्तव्य परायण, जूझारू, सामाजिक, मिलनसार एवं पार्टी हितैशाी नेता हैं और उनके दोनो पुत्र वीरेन्द्र यादव और धीरेन्द्र यादव भी युवा सपा नेता है। वीरेन्द्र यादव लगातार किसी न किसी कार्यक्रम के माध्यम से मीडिया में छाये रहते है शायद ही कोई ऐसा सप्ताह जाता होगा जिस दिन इनकी खबरें आपकों मी​डिया में न मिले। वीरेन्द्र यादव ने भी सपा विधानसभा प्रत्याशी के बैनर पूरे साहिबाबाद क्षेत्र में लगवा रहे हैं साथ ही साथ वे लगातार पार्टी का प्रचार प्रसार भी कर रहे हैं। गाजियाबाद समाजवार्दी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं के साथ वे मिलनसार एवं भाईचारे पूर्ण रहते है। उनके कार्रालय पर लगातार कोई ना कोई कार्यक्रम होता रहता है।

अमरपाल शर्मा पूर्व विधायक साहिबाबाद क्षेत्र है। अमरपाल शर्मा बसपा से साहिबाबाद क्षेत्र के पूर्व विधायक रह चुके है। पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस गठनबंधन के बाद कांग्रेस से मिली टिकट पर वे पिछली विधानसभा सीट हार गये ​थे। अब अमरपाल शर्मा समाजवादी पार्टी में हैं और समाजवादी पार्टी में साहिबाबाद विधानसभ सीट के प्रबल दावेदार भी हैं। साथ ही उनके पास साहिबाबाद क्षेत्र से अपनी सीट का निकालने का भी पुराना तर्जूबा है। 

अब देखना है कि इस बार साहिबाबाद सीट से कितने दावेदार मैदान में आते है।

Tuesday, 9 November 2021

सहारनपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से श्रीमहंत नारायण गिरिजी महाराज ने की मुलाकात



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। श्री दूधेश्वर नाथ मंदिर के मठाधीश, प्रवक्ता श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा श्रीमहंत नारायण गिरी जी महाराज ने आज सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आकाश तोमर जी से भेंट कि एवं दीपावली, गोवर्धन पूजा भैया दूज की बधाई एवं शुभकामना दी  इस अवसर श्रीमहंत नारायण गिरी जी महाराज बताया कि वह एक ईमानदार एवं दबंग पुलिस अधिकारी है वो जब से वो गाजियाबाद में एसपी सिटी थे जब से लगातार उनसे सम्पर्क रहता है आज सहारनपुर  जाना हो तो आकाश तोमर जी से मुलाकात कर विशेष भेंट कि इस अवसर  पर साथ मे  महंत कन्हैया गिरी भैरों मंदिर गाजियाबाद महंत गिरिशा नन्दगिरि देवी मंदिर दिल्ली गेट आदि साधु सन्तों ने उनको आशीर्वाद दिया ।