Monday, 20 December 2021

उत्तराखंड की सतरंगी छटा को बिखेरते हुए कौथिग मेला भव्यता के साथ सम्पन्न



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। उत्तराखंड की कला,संस्कृति,साहित्य और संगीत की सतरंगी छटा बिखेरता हुआ कौथिग इंदिरापुरम-2021 उत्तराखंड की सभ्यता और अपनी भव्यता के साथ समपन्न हुआ। तीन दिन तक चले इस उत्तराखंडी मेले के आखिरी दिन कड़ाके की ठंड के बावजूद भारी जनसैलाब शिप्रा माॅल के मैदान में पहाड़ी गीतों के बोल और ढोल-दमौ की थाप पर जमकर थिरकता रहा,मस्ती से झूमता रहा।  कार्यक्रम का शुभारंभ दूधेश्वरनाथ मठ के पीठाधीश्वर महंत नारायण गिरि महाराज ने किया। इस अवसर पर महाराज ने उत्तराखंड से जुड़े अपने संस्मरण सुनाए। आखिरी के दिन के सांस्कृतिक कार्यक्रम का खास आकर्षण उत्तराखंड की मशहूर गायिका डाॅक्टर कुसुम भट्ट के गीतों का रमछौल रीमिक्स रहा। अपने स्वरचित गीतों के जरिए युवाओं के दिलों में बहुत जल्दी अपना मुकाम बना चुकी डाॅक्टर कुसुम भट्ट ने जब दर्शकों के सामने लोक की बात रखते हुए मैणा घसियारी का बहुत पुराना गीत गाया तो मैदान में मदमस्त होकर नाच रहे दर्शकों को मानों सर्दी में गर्मी का अहसास होने लगा। कुसुम ने लोकगायक स्वर्गीय चंद्र सिंह राही के सदाबहार नगमें गाकर लोगों का खूब मनोरंजन किया। डाॅक्टर कुसुम भट्ट ने कहा कि अगर आज आप जैसे अच्छा सुनने और समझने वाले श्रोता और दर्शक हैं तो स्वर्गीय राही जी और स्वर्गीय गोपाल बाबू गोस्वामी जी जैसे अच्छे लिखने और गाने वाले कलाकार आज भी उत्तराखंड में हैं बशर्ते उन्हें मौका मिलना चाहिए।जी रै उत्तराखंड, जागी रै देश अखंड के संदेश के साथ कौथिग इंदिरापुरम-2021 का समापन ठेड उत्तराखंडी रीति-रिवाज के साथ हुआ। कौथिग के संयोजक और उत्तराखंड सरकार में पूर्व राज्यमंत्री सच्चिदानंद शर्मा पोखरियाल ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड भारत का भाल है और भारतीय संस्कृति में विश्व कल्याण की कामना की गई है। कौथिग इंदिरापुरम 2021की समस्त टीम कोरोना मुक्त विश्व की कामना बाबा केदार से करती है। कौथिक इंदिरापुरम 2021 के तीसरे और अंतिम दिन के प्रायोजित वासुकी फाउंडेशन के अध्यक्ष और कौथिग के संरक्षक पी एन शर्मा ने कहा कि साल 2022 में इंदिरापुरम कौथिग का आयोजन तीन से ज्यादा दिन का किया जाएगा जिसमें वासुकी फाउंडेशन दो दिन के मेला प्रयोजक की भूमिका अदा करेगा। कौथिग के अध्यक्ष सागर रावत ने पर्वतीय प्रवासी जनकल्याण समिति के इस पहले कौथिग को इतना भव्य आयोजन का स्वरूप देने के लिए स्थानीय जनता और कलाकारों का आभार व्यक्त किया। तीन दिन तक चले इस उत्तराखंडी मेले को सफल बनाने में कौथिग इंदिरापुरम-2021 के संरक्षक विनोद कबटियाल, जगत रावत,इंद्र सिंह नेगी,मेहरबान सिंह रावत,सौरव कबटियाल,सुनीता शर्मा,उषा ममगाईं,निर्मला रावत नेगी ने अहम भूमिका निभाई।इंदिरापुरम कौथिग-2021 के तीसरे और आखिरी दिन उत्तराखंड की साहित्यि और संस्कृति का अनूठा संगम देखने को मिला। मंच पर जहां थडिया,चौंफला, तांदी और झुमेलों की धूम रही तो वही साहित्यिक गतिविधियों की हलचल भी रही। इस मौके पर उत्तराखंड सरकार में पूर्व राज्यमंत्री सच्चिदानंद शर्मा पोखरियाल की पुस्तक का लोकार्पण उत्तराखंड मूल के साहित्यकारों के सानिध्य में हुआ। पुस्तक का लोकार्पण उत्तराखंड हिन्दी संस्थान से पुरस्कृत साहित्यिक प्रदीप कुमार वेदवाल, उपन्यासकार प्रीति रमोला गुसाईं 'मृणालिनी', लेखिका बीना नयाल, रंजना भारद्वाज ममगाईं,लेखिका सुनीता शर्मा,गढ़वाली गीतकार डाॅक्टर सतीश कालेश्वरी के हाथों हुआ। साहित्यिकार प्रदीप कुमार वेदवाल ने आर्य संस्कृति एवं साहित्य पुस्तक को लेखक बौद्धिक प्रतिभा की अमूल्य निधि बताते हुए कहा कि यह पुस्तक आर्य संस्कृति पर शोध कर रहे शोधार्थियों के लिए बहुत उपयोगी होगी।

महापौर आशा शर्मा , भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा,  भाजपा महानगर महिला मोर्चा अध्यक्ष पूनम कौशिक ने कोथिग में पहुंचकर अपनी शुभकामनाएं दी।  अति आवश्यक मीटिंग के कारण कोथिग में न पहुंच पाने पर केंद्रीय मंत्री डॉ जनरल वीके सिंह ने  वीडियो कॉलिंग के माध्यम से अपना वक्तव्य दिया।




Saturday, 18 December 2021

ब्रह्माकुमारिज जोशीमठ के सौजन्य से विद्यालयों में व्यसन मुक्ति कार्यक्रम



समीक्षा न्यूज नेटवर्क

जोशीमठ।  नशा मुक्त उत्तराखंड करने के लिए प्रजापिता ब्रह्माकुमारिज ईश्वरीय विश्व विद्यालय, जोशीमठ गढ़वाल ने  "मेरा उत्तराखंड, व्यसन मुक्त उत्तराखंड" अभियान के द्वारा समस्त गढ़वाल के जोशीमठ क्षेत्र को जागरूक करने हेतु सरकार द्वारा जनहित में पारित Covid-19 के सभी निर्देशों का पालन करते हुए मोबाइल वैन द्वारा प्रोजेक्टर शो से आज हुई सेवााओं का पूरा व्योरा इस प्रकार से है। जोशीमठ में 16/12/2021 को नशा मुक्ति जागरूकता की एक रिपोर्ट।

1. शंकराचार्य स्वामी माधवाश्रम निकेतन हाई स्कूल, जोशीमठ में व्यसनमुक्ति शिविर में सहयोग देते हुए 120 छात्रों एवं शिक्षकों को जागरूक किया।          

2. राजकीय इंटर कॉलेज बड़ागांव के 150 छात्र एवं छात्राओं को नशामुक्ति के प्रति जागरूक किया गया।

 विशेषज्ञ - बी. के. राजीव ने बताया कि राजयोग व्यक्ति के मन को सकारात्मक दिशा में ले जाने वाली एक विधि है। राजयोग तत्व दर्शन का सार यही है कि आप अपने मन बुद्धि एवं संस्कारों के स्वयं नियंता है राजयोग का केवल कुछ ही महीनों का अभ्यास व्यक्ति के मन को काफी अधिक नियंत्रित कर सकता है ऐसा व्यक्ति कभी भी बुरी आदतों का दास नहीं बन सकता, जिसको ब्रह्माकुमारीज द्वारा निशुल्क सिखलाया जाता है।

प्रिंसिपल प्रभारी महोदय ने बच्चों को प्रेरित किया कि शादी फंक्शन में शराब आदि नशीले पदार्थों के सेवन की कुप्रथा को बंद करने में अपनी सहभागिता निभायें। व्यसनमुक्ति जागृति के इस नेक कार्य को युवा पीढ़ी के लिए वरदान बताया।

   ब्रह्माकुमारीज की तरफ से इन कार्यक्रमों को सफल बनाने में राजयोगिनी बी. के. अमनदीप कौर बहन, बी के. विनय, बी. के.नीतीश और बी. के. राधेश्याम  ने सहयोग दिया।

उप्र: सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी नें जारी किया 81 विस प्रतिशयों की सूची



समीक्षा न्यूज—धनसिंह    

ग़ज़ियाबाद। सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी की ओर कमिइटी की बैठक पार्टी मुख्यालय पटेल नगर मे आयोजित हुई। जिसमे उत्तर प्रदेश विधानसभा 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी की ओर से चुनाव लड़ रहे प्रतिशयों की प्रथम सूची जारी की गई।


बैठक मे पार्टी के प्रतिशयों की सूची जारी करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव नें कहा की पार्टी पूरे उत्तर प्रदेश मे पुरे दमखन के साथ चुनाव लड़ेगी। प्रथम सूची के तहत आज 81 प्रथाशियों के नामो की सूची जारी की गई। पार्टी अन्य विधानसभा के प्रथाशियों की सूची जल्द ही जारी करेंगी।

मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय सयोजक सतेंद्र यादव नें कहा वर्तमान समय मे देश और प्रदेश की जनता केंद्र और प्रदेश सरकार से त्रस्त है। वह सरकारों के चुंगल से निकलना चाहती है। ऐसे मे प्रदेश की जनता के लिए सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी उत्तम विकल्प है। हमारी पार्टी की सरकार देश हित मे और देश की जनता के हित मे हमेशा कार्यस्त थी और रहेगी। वर्तमान समय मे पार्टी के लोग जहाँ भी जा रहे है उन्हें प्रदेश की जनता का भरपूर प्यार और समतरान मिल रहा है। जिसका असर आगामी विधानसभा चुनाव 2022 मे दिखाई देगा।

इस अवसर पर मुख्य रूप के बीएम  वर्मा, शायमवीर सिंह यादव, मनोज कुमार शर्मा होदिया, सुजीत तिवारी, प्रदीप पाठक, तीर्थराज दुबे, बीरेंद्र सिंह सिरोही, संजय श्रीवास्तव, राम अवतार यादव, रणजीत कुशवाहा, सुभाष ठाकुर, पवन कुमार, कुमारी खुशबू, अनुपम अग्रवाल, अर्जुन सिंह, वेदप्रकाश शर्मा, विनोद अकेला, कमल बाबू, अनिल मिश्रा, श्रीकांत गिरी, उमेश पांडेय, संजय श्रीवास्तव, डिवीजय सिंह, सियाराम यादव, रमेश श्रीवास्तव, दीपक शर्मा, विशाल सक्सेना, रिकेश, सोनू, राजेंद्र गौतम, विजय अभिलाषी, दीपक वर्मा, विवेक राणा, विकास, राम गोपाल, नसरूदिन मालिक, जगदीश गोयल, विशाल सक्सेना, राजेश यादव, देवेंद्र शर्मा, पवन कुमार, आबिद इरशाद, कुमार, संजय सिंह, सुनील यादव, रिंकू, अक्षय, रोहित उपस्तित थे।

Friday, 17 December 2021

देव भूमि सेना पूरे भारतवर्ष की सेना: राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष कैन्तुरा

धूमधाम से मनाया गया देवभूमि सेना के संस्थापक मिन्टू चौहान का जन्म दिन, सुबोध उनियाल ने दी बधाई




धनसिंह—समीक्षा न्यूज

देहरादून। देवभूमि सेना के संस्थापक मिन्टू चौहान का जन्मोदिवस धूमधाम से मनाया गया। ​मिन्टू चौहान के जन्मदिन पर उन्हें राजनैतिक सहित अन्य गणमान्य लोगों से ढेरों शुभकामनाऐं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य व लम्बी उम्र की कामना की। उत्तराखण्ड कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने उन्हे जन्मदिन की शुभकामना देते हुए शुभाशीष दिया। इस अवसर पर देवभूमि सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष कैन्तुरा ने उन्हें बुके भेंट कर जन्मदिन की शुभकामनाऐं दी। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष कैन्तुरा ने कहा कि मिन्टू चौहान द्वारा बनाई गयी देवभूमि सेना को बहुत जल्द ही पूरे देश में ही नहीं अपितू पूरे विश्व में फैलायेगे। श्री कैंतुरा ने कहा कि यह देवभूमि सेना जनसेवा, जीवसेवा और प्रकृति सेवा के लिए बनाई गयी है। जहां भी किसी भी असहाय, निर्बल या मजबूर को हमारी जरूरत होगी हम उनकी सेवा एवं मदद के लिए सदैव तैयार रहेंगे। यह देव भूमि सेना पूरे भारतवर्ष की सेना है। जिस किसी को भी हमसे जुड़ना हो या हमारी जरूरत हो तो हमसे सम्पर्क कर सकते है।



मिन्टू चौहान को बधाई देने वालों में मुख्य रूप से सचिव संदीप कैन्तुरा उर्फ सैंडी, महामंत्री चेतन कैन्तुरा, उपाध्यक्ष रणवीर चौहान सहित सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद रहे।




पार्षद विनोद कसाना ने नारियल फोड़कर किया विकास कार्य का शुभारम्भ




धनसिंह समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। नगर निगम गाजियाबाद के साहिबाबाद क्षेत्र वार्ड 20 भोपुरा गाँव के लाल गेट वाले मैन रोड का उद्घाटन क्षेत्रीय पार्षद विनोद कसाना ने नारियल फोड़कर विकास कार्य की शुरुआत की । पार्षद विनोद कसाना ने बताया की भोपुरा गाँव ये मैन रास्ता है जिसकी हालत बहुत ख़राब थी जल भराव होता था यह रास्ता पंद्रह वर्ष के बाद बन रहा है आरसीसी के नालियाँ ओर डेन्स वाला रोड बनेगा जिसकी लागत एक करोड़ तेरह लाख है जिसकी लम्बाई क़रीब पाँच सो मीटर है । सम्मानित ग्राम वासियों में ख़ुशी का माहौल है सभी ने पार्षद को आशीर्वाद देते हुए आभार व्यक्त किया । भाजपा सरकार ने पिछले साढ़े चार वर्षों में लगातार विकास की गंगा बह रही है हम उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का आभार करते है । सूबेदार भीम सिंह ,महीपाल सिंह ,चंदर सिंह कसाना ,डब्बी पहलवान ,अशोक मंडार ,सुभाष कसाना ,बृहमपाल चंदेला ,अजीत दरोग़ा ,महीपाल कसाना ,विनोद डॉक्टर कमल ,विजय रावत ,पप्पू मुखिया ,प्रवेश कसाना ,गजराज कसाना ,करनसिंह ,जयपाल जाटव करमचंद जाटव, देविराम ,विरेंदर कसाना ,टीटू कसाना ,नीटू कसाना अभिषेक ,हर्ष चौधरी ,अंकित ,जय कसाना ,नीरज अधाना, किशन कोहली चतरु ,नरेश चौधरी ,रवि कसाना मनोज कसाना ,निमेश चंदेला ,नरेश चंदेला ,सुनील कसाना ,अशोक दरोग़ा ठेकेदार जयवीर मावी ,बबली कसाना आदि उपस्थिति रही।

17-19 दिसम्बर सुबह 10 से 8 बजे तक शिप्रा मॉल में होगा कौथिग मेला का आयोजन: सच्चिदानंद शर्मा



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। पर्वतीय प्रवासी जन कल्याण समिति एवं गाजियाबाद एनसीआर में बस रहे उत्तराखंड के प्रवासी जनों के सहयोग से शिप्रा मॉल अभय खण्ड इंदिरापुरम में आयोजित किए जा रहे उत्तराखंड मेला कौथिग इंदिरापुरम - 2021 की प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मुख्य संयोजक पंडित सच्चिदानंद पोखरियाल ने कहा कि जैसे प्रकृति स्वयं गाती गुनगुनाती है ऐसे ही धरती के हर हिस्से पर बस रहे वहां के मूल निवासियों की नैसर्गिक जीवन शैली, रहन-सहन, रीति-रिवाज, खान-पान वेशभूषा, बोली भाषा, गीत संगीत कला-कौशल धर्म-दर्शन और साहित्य की मूल मणियों से निर्मित माला ही लोक संस्कृति कहलाती है। लोक संस्कृति कभी भी बनावटी शिष्ट समाज पर आश्रित नहीं रही,प्रत्येक शिष्ट समाज अपनी लोक संस्कृति से प्रेरणा प्राप्त करता रहता है। लोक संस्कृति किसी व्यक्ति विशेष की धरोहर नहीं वरन युगो युगो से समाज की साधना का परिणाम है।

सच्चिदानंद शर्मा ने कहा कि दिनांक 17,18, 19 दिसंबर को आयोजित किए जा रहे उत्तराखंड महोत्सव के मंच से उत्तराखंड की मौलिक संस्कृति को उकेरने का काम किया जाएगा। आयोजकों ध्येय भव्यता व बनावटी भौतिकता नहीं वरन अपने मौलिक स्वरूप की प्रस्तुति करने का हैl

उन्होंने अपील की, कि यदि उत्तराखंडी प्रवासी जन अपनी पारंपरिक वेशभूषा पहनकर आएं तो यही मेले की भव्यता को प्रदर्शित करेगा। उन्होंने इस बात पर भी जोर देकर कहा कि भले ही इसका आयोजन किसी संस्था की देखरेख में किया जा रहा  हो किंतु इसका  आयोजक वह प्रत्येक उत्तराखंडी है जो इस कौथिग मेले में भाग लेने आ रहे हैं। यह हम सब उत्तराखंडी प्रवासियों का मेला है साथ ही साथ उन्होंने  आगंतुको से कोविड  नियम पालन करने की अपील की है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में संरक्षक श्री जगत सिंह रावत ,पी एन शर्मा ,चंदन सिंह गुसाईं विनोद कबटियाल, विजय रावत, जगदीश रावत, डॉ.सतीश कालेश्वरी, अध्यक्ष-सागर रावत, महासचिव- इंदर सिंह बिष्ट, उपाध्यक्ष -आनंद पांडे, सुनील कोठारी, संजय उनियाल, मोहन सिंह नेगी,  सौरभ कप्टियाल, दिलबर सिंह नेगी, कुलदीप रावत, सुबोध कोटनाला भोपाल सिंह बिष्ट, राजेश रावत, हरीश कड़ाकोटि, मन्नू रावत, प्रदीप बेदवाल, दिनेश बडोला, मोहन सिंह रावत, यमन डबराल, आशीष नेगी, राजकिशोर डोबरियाल, मेहरबान सिंह रावत, राकेश गौड़ आदि पदाधिकारी एवं सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद रहे।

ईडीएम मॉल के खिलाफ स्थानीय लोगों ने किया धरना प्रदर्शन, पार्षद ने मॉल का कटवाया चालान



समीक्षा न्यूज संवाददाता

गाजियाबाद। कौशांबी में जयपुरिया एनक्लेव निवासियों ने ईडीएम मॉल द्वारा हर रोज रोड पर पानी गिरने के खिलाफ गेट पर धरना दिया इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद मनोज गोयल द्वारा नगर निगम द्वारा गंदगी फैलाने और रोड काटने पर एडीएम माल का चालान कटवाया और भविष्य में ऐसी गलती ना करने की चेतावनी दी ईडीएम माल  के पानी के वजह से नगर निगम द्वारा बनाई रोड भी कट गई है कई बार बोला गया है मगर एडीएम माल के मालिक सुनने को तैयार नहीं है आज जयपुरिया के लिए निवासियों द्वारा  ईडीएम मॉल के गेट पर विरोध प्रदर्शन किया गया इस अवसर पर जयपुरिया के अध्यक्ष एस पी सिंह महासचिव सोवारानी बरनवाल समाजसेवी एचएसआर सिंह भाजपा नेता अवधेश कटिहार मंजू बिलोनिया एच पी श्रीवास्तव राजीव मेहरा महेंद्र बाबूलाल जितेंद्र सहित क्षेत्र के अन्य निवासी उपस्थित रहे।

गंदगी, टूटे नाली—खंडजे, खराब स्ट्रीट लाईटों से परेशान वार्ड—44 के निवासी, जिम्मेदार कौन...?




समीक्षा न्यूज नेटवर्क

गाजियाबाद। साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर 44 बालाजी विहार कॉलोनी में नगर निगम के स्वच्छता जैसे व्यापक अभियान के नाम पर कॉलोनीवासियों के लिए स्वच्छता के नाम पर धब्बा है। अर्थला स्थित बालाजी विहार कॉलोनी में नगर निगम के द्वारा प्रदत्त सुविधाओं के नाम पर भी धब्बा है। भावी कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी दीप​ सिंह ने बताया कि कॉलोनी वासियों के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था नहीं है।  कॉलोनी में अधिकतर जगह मुख्यता गलियों में नाली सड़कों की हालत खस्ताहाल है। जिसके कारण नाली के गंदे पानी की निकासी नहीं हो पाती है और गंदगी के कारण हमारे स्थानीय निवासियों को डेंगू मलेरिया भी हुआ है। अधिकतर जगह खंभों पर स्ट्रीट लाइट नहीं है जिसके लिए नगर निगम को 3-4 महीने पहले 10-12 नहीं लाइटों लगवाने के लिए नगर आयुक्त जी के नाम शिकायत पत्र लिखकर भी दिया है। लेकिन अभी तक नई लाइट नहीं लगी है। नाली सड़क के निर्माण को लेकर 4 बार नगर निगम को लिखित में शिकायत पत्र भी दे दिया। लेकिन फिर भी नाली सड़क के निर्माण को लेकर कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा है। बालाजी विहार कॉलोनी के स्थानीय निवासियों के सभी लोगों ने मिलकर राशन कोटा खुलवाने के लिए भी लिखित में खाद्य एवं रसद विभाग, जिला पूर्ति अधिकारी के नाम शिकायत को संज्ञान में डाला गया। लेकिन उस पर भी कोई भी संज्ञान नहीं लिया गया। दीप सिंह ने बताया कि हमारे द्वारा इन सभी मामलों से पार्षद, विधायक, नगर निगम सहित उन सभी गणमान्य लोगों को इस मामले से अवगत कराया गया जिनके कार्य क्षेत्र में यह काम आता है। किन्तु नगर निगम और जिला प्रशासन हम लोगों को सुविधाएं पहुंचाने के लिए विफल होता नजर आ रहा है। प्रदर्शन में दीप सिंह, रामसेवक पाल, संजय भगत, मनोज, अरविंद दीक्षित, महिलाओं में 

मीना दीक्षित, सपना, किरण देवी, मधु, सुमन, निर्मला देवी आदि मौजूद रहे।

ब्रह्माकुमारिज जोशीमठ द्वारा आइटीबीपी जवानों के लिए मेडिटेशन प्रशिक्षण का तीसरा चरण एवं महाविद्यालय में व्यसन मुक्ति कार्यक्रम आयोजित




समीक्षा न्यूज नेटवर्क

जोशीमठ। नशा मुक्त उत्तराखंड करने के लिए प्रजापिता ब्रह्माकुमारिज ईश्वरीय विश्व विद्यालय, जोशीमठ गढ़वाल ने  "मेरा उत्तराखंड, व्यसन मुक्त उत्तराखंड" अभियान के द्वारा समस्त गढ़वाल के जोशीमठ क्षेत्र को जागरूक करने हेतु सरकार द्वारा जनहित में पारित Covid-19 के सभी निर्देशों का पालन करते हुए मोबाइल वैन द्वारा प्रोजेक्टर शो से आज हुई सेवााओं का पूरा व्योरा इस प्रकार से है। 

1. राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जोशीमठ में प्रधानाचार्य डॉ वी. एन. खली जी श्री सुमन राणा श्री आनंद कुमार ने व्यसन मुक्त शिविर में सहयोग दियाव्यसनमुक्ति शिविर में सहयोग देते हुए 40 छात्रों एवं शिक्षकों को जागरूक किया।

2. डॉ राजकिशोर प्रिंसिपल राजकीय इंटर कॉलेज जोशीमठ ,आर .जी. अभिनव आवासीय विद्यालय ने व्यसन मुक्त शिविर में सहयोग दीया

 व्यसनमुक्ति शिविर में सहयोग देते हुए 220 छात्रों एवं शिक्षकों को जागरूक किया।

3. आईटीबीपी  के 150 से अधिक जवानों एवं अधिकारियों को राजयोग प्रशिक्षण और स्वास्थ्य संबंधी संगीत के साथ एक्सरसाइज करवाई गई।

उपरोक्त कार्यक्रमों में नशा मुक्ति विशेषज्ञ बी.के. राजीव ने बताया कि आधुनिक समय मैं स्वयं को शरीर मान लेने की गलती से व्यक्ति बाहरी वस्तुओं से अस्थाई शांति तथा आनंद प्राप्त करने का भरसक प्रयास करता है जो कि उसके नियंत्रण से बाहर है और इस प्रकार की बाह्य वस्तुओं को पा लेने के प्रयास में व्यक्ति नशीली दवाओं के चंगुल में फंस जाता है। राजयोग सीखलाता है कि हम विवेकशील स्वयं प्रकाशवान एवं अमर आत्मा है तथा अपने इंद्रियों की स्वामी है। जब व्यक्ति में यह चेतना आ जाती है तो वह दवाओं पर निर्भर नहीं रहता और व्यसनी नशे की बुरी आदत को छोड़ देता है। राजयोग की शिक्षा से वह नशे के दुष्चक्र से मुक्त हो जाता है।             महाविद्यालय के प्राचार्य जी कार्यक्रम से प्रभावित होकर अपने कॉलेज कैंपस को नशा मुक्त करने का बात कही तथा उपस्थित सभी  छात्रों ने व्यसन न करने का संकल्प लिया।

राजकीय इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल ने  नशा मुक्ति कार्यक्रम अभियान से प्रभावित होकर इसकी सराहना की और बताया कि व्यसन की प्रवृत्ति आज दिनों दिन बढ़ती जा रही है और इसे रोकने का उचित माध्यम यह स्वर्णिम भारत रथ ब्रह्माकुमारिज द्वारा की गई एक पहल है जो आने वाले समय में अधिक प्रभावशाली एवं कारगर सिद्ध होगी ।  ब्रह्माकुमारीज की तरफ से इन कार्यक्रमों को सफल बनाने में राजयोगिनी बी. के. अमनदीप कौर बहन, बी के. विनय, बी. के.नीतीश और बी. के. राधेश्याम  ने सहयोग दिया।

"परमानन्द की ओर" पर आर्य गोष्ठी सम्पन्न



समीक्षा न्यूज संवाददाता    

जीवन में तप से ही कुछ पाया जा सकता है-विमलेश बंसल दर्शनाचार्य

गाजियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में "परमानन्द की ओर" विषय पर ऑनलाइन गोष्ठी का आयोजन किया गया । यह कोरोना काल में 328 वा वेबिनार था ।

वैदिक विद्वान विमलेश बंसल दर्शनाचार्य ने कहा कि बिना तपे कुछ नहीं मिलता, जीवन में कुछ पाने के लिए तप व साधना करनी पड़ती है । उन्होंने कहा कि - ईश्वर के परमानन्द को पाने में तप का महत्त्वपूर्ण योगदान है तपः स्वाध्यायः ईश्वर प्रणिधानानि क्रिया योग: क्रिया योग का महत्त्वपूर्ण घटक तप है बिना तपे कोई भी व्यक्ति सफल नहीं हो सकता, सूरज तप कर ही सबको प्रकाश से भर रहा है, वृक्ष तप कर ही पथिकों को छाया विश्राम शीतलता फल फूल दे रहे हैं। स्वयं ईश्वर तप कर ही सारे ब्रह्मांड को ऋत और सत्य से उत्पन्न कर पालन पोषण रक्षण कर रहा है फिर मानव का भी कर्तव्य हो जाता है वह भी तपस्वी बन कर नर सेवा नारायण सेवा करते हुए परमानंद की ओर बढ़े। सभी जड़ चेतन आदि ईश्वरीय प्रजा को सम्यक सेवन करे और अपनी सेवा दे, सेवा देने में जो भी स्वयं को कष्ट आते हों उनको प्रसन्न होकर सहना सीखे, जो भी व्यक्ति इस तरह तप करते हुए जप करता है वही समझो परमानन्द की ओर बढ़ रहा है गीता में महर्षि व्यास ने वाणी के लिए मधुर बोलना, श्रुति अनुकूल- सत्य प्रिय व हितकर बोलना, मन के लिए हमेशा प्रसन्न रहना, शान्त रहना, मोन अर्थात् ईश्वर में ओन रहना, आत्मद्रष्टा बनकर रहना, स्वाध्याय व विवेक वैराग्य का अभ्यास करते हुए रहना और शरीर का तप- देव, द्विज, गुरु, प्राज्ञ का सत्कार करना, शुचिता में जीना, विनम्र होना, ब्रह्म के अनुकूल विचरण करना,अहिंसा का पालन करना यह तीन प्रकार के तपों के बारे में श्लोकों द्वारा बताया है आओ हम सब भी यह ईश्वर व उसके जगत से तप की शिक्षा ले तपस्वी बनकर उस तपमय परमात्मा के परमानन्द को पाने के लिए उसकी ओर बढ़ें तभी मानव जन्म साफल्य है।।

केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि कुछ ईंटे अपना वजूद नीव में खोती है, तब जाकर कोई इमारत खड़ी होती है । कर्मशील मनुष्य ही जीवन में कुछ पा सकता है । है कर्मशील मनुष्य कर्म कर । तप, साधना, पुरुषार्थ जीवन का आधार है ।

राष्ट्रीय मंत्री प्रवीण आर्य ने कहा कि सभी महापुरुषों का जीवन पढ़ लो सभी ने पाने के लिए अपना सर्वस्व होम किया है ।

अध्यक्ष आर्य नेता ओमप्रकाश अरोड़ा ने कहा कि पुरुषार्थ से कभी दिल न चुरायें ।

आर्य नेता मनजीत सिंह चौहान (बहनोई डॉ.अशोक कुमार चौहान,संस्थापक अध्यक्ष, एमिटी विश्वविद्यालय,नोएडा) के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया ।

गायक रविन्द्र गुप्ता,नरेन्द्र आर्य सुमन,सुदेश आर्या,रजनी चुघ, ईश्वर देवी,रजनी गर्ग,विजय खुल्लर, वीना आर्या,जनक अरोड़ा, कमला हंस,कमलेश चांदना, राज श्री यादव, सुशांता अरोड़ा आदि ने मधुर भजन प्रस्तुत किये ।

प्रेमचंद गुप्ता ने लिया कथा में पहुंचकर आशीर्वाद



धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

गाजियाबाद। सेकंड एफ नेहरू नगर में कथा का आयोजन हुआ जिसमें पहुंचकर प्रेमचंद गुप्ता जिला अध्यक्ष व्यापार मंडल गाजियाबाद ने पहुंचकर आशीर्वाद लिया। श्री गुप्ता ने कहा कि इस कथा में आने का मुझे सौभाग्य प्राप्त हुआ, मैं भगवान से यही दुआ करता हूं,कि मुझे ऐसे ही कथा में जाने का अवसर मिलता रहे और मैं सभी को  एक बात कहना चाहता हूं,जितना हो सके आप भी कथा में जाने का सौभाग्य प्राप्त करें जहां भी हो रही हो। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्यां में श्रदालु उपस्थित रहे।





अंशु ठाकुर महानगर अध्यक्ष सपा छात्र सभा के नेर्तत्व में एमएमएच कॉलेज पर चलाया छात्र संवाद कार्यक्रम



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। समाजवादी छात्र सभा महानगर अध्यक्ष अंशु ठाकुर के नेर्तत्व में ग़ाज़ियाबाद के एमएमएच कॉलेज पर छात्र संवाद का कार्यक्रम चलाया गया इस दौरान अंशु ठाकुर ने छात्रों से बताया कि पिछली सरकार में समाजवादी पार्टी द्वारा छात्रों के हितों में किए गए कामों को बताया जिस तरह पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी ने मेधावी छात्रों को लैपटॉप ,साइकिल, कन्या विद्या धन, छात्र वृति जैसे सुविधा दी गई उन सभी चीजों को बताया और अगर सपा सरकार बनते ही युवाओं के सुनहरे भविष्य के लिए सपा सरकार लगातार काम करेगी इस दौरान अखिलेश यादव की नीतियों से प्रभावित होकर शेखर कुमार जो पहले एनएसयूसीआई  में ग़ाज़ियाबाद महानगर के उपाध्यक्ष रहे हैं उन्हें अंशु ठाकुर ने समाजवादी छात्र सभा महानगर मे उपाध्यक्ष बनाया गया इस दौरान शेखर कुमार ने संकल्प लिया कि समाजवादी नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का काम करेंगे इस दौरान, सन्नी पंचाल, गुड्डू यादव, आशीर्वाद चौधरी, गौरव शाक्य, इस्तकार अली आदि युवा उपस्थित रहें

जिला महासचिव वीरेन्द्र यादव एडवोकेट ने पुस्तकालय को की नि:शुल्क पुस्तकें भेंट



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

साहिबाबाद। ज्ञानपीठ केन्द्र 1, स्वरुप पार्क जी0टी0 रोड साहिबाबाद के प्रांगण में समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव वीरेन्द्र यादव एडवोकेट ने ए०पी0जे0 अब्दुल कलाम नि:शुल्क पुस्तकालय, वाचनालय ईदगाह रोड पसोंडा के संचालक फौजुद्दीन को उच्च शिक्षा तथा प्रतियोगी छात्रों के अध्ययन की पुस्तकें भेंट की। लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट के संस्थापक/अध्यक्ष राम दुलार यादव ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि संस्था का उद्देश्य उच्च शिक्षा तथा सभी प्रकार की प्रतियोगिता के लिए प्रतियोगी छात्रों को पुस्तकें उपलब्ध कराना है। संस्था नेताजी सुभाषचंद्र बोस नि:शुल्क पुस्तकालय, वाचनालय खोड़ा में, पण्डित मदन मोहन मालवीय के नाम वैशाली में, सन्त कबीर के नाम पर श्याम पार्क मेन में, भगवान बुद्ध के नाम पर नंदग्राम में, डा0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम के नाम नि:शुल्क पुस्तकालय, वाचनालय संचालित कर रही है, उपरोक्त सभी पुस्तकालय में सी0पी0एम0टी0, पी0एम0टी0, आई0ए0एस0, पी0सी0एस0, एम0बी0ए0, इंजीनियरिंग, कानून की पुस्तकों के साथ सामान्य ज्ञान, प्रतियोगिता दर्पण, प्रतियोगिता किरण, कम्पटीशन सक्सेस रिव्यू, इतिहास, भूगोल, राजनीति शास्त्र, अर्थशास्त्र, सम्पूर्ण साहित्य, राजनीतिक चिंतकों और विद्वानों की पुस्तकें उपलब्ध है, इन पुस्तकालयों में अध्ययन कर बहुत से छात्र-छात्राएँ लाभान्वित हो रही है, वरिष्ट नागरिकों के लिए पुस्तकों की व्यवस्था है।

लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट इन पुस्तकालयों के माध्यम से समाज में व्याप्त आडम्बर, भ्रम, पाखण्ड, रूढ़िवाद को दूर करने के लिए भी संकल्पित है, छात्र, छात्राओं में भी आधुनिक भारत के निर्माण में लगने को प्रेरित करने का कार्य किया जाता है, आज आस्था के नाम पर अन्धविश्वास, अन्धश्रद्धा, पाखण्ड, फैलाकर जो जनता को मानसिक गुलाम बनाने का कार्य हो रहा है, समाज को संस्था जागरूक करने का भी काम कर रही है, अन्धकार में फंसी भोली-भाली जनता के मन में प्रकाश की किरण फ़ैलाने का काम शिक्षा ही कर सकती है, संस्था प्रयासरत है। यहाँ पर सन्त शिरोमणि रविदास मन्दिर के सन्त सहदेव गिरी जी से तथा सभी सन्त-महात्माओं से हम अनुरोध करना चाहते है कि आस्था के नाम पर जो भोली-भाली जनता को मानसिक गुलाम बनाने की साजिश चल रही है उसे नाकाम करें। आप लोगों ने समाज, देश और व्यक्ति के भले के लिए अपना परिवार, घर-बार छोडा, आप  पूजा-पाठ भी करें लेकिन समाज में व्याप्त अहंकार, विषमता, नफ़रत, असहिष्णुता, गरीबी, भूख, पीड़ा, बेबसी, लाचारी, पाखण्ड, जातिवाद के विरुद्ध भी देश वासियों को जागरूक करने का भागीरथी प्रयास करें, शिक्षा के प्रचार-प्रसार का भी कार्य करें। तभी देश, समाज, व्यक्ति मानसिक गुलामी से बच स्वतंत्रता, न्याय और बंधुता, समता, और सहयोग से अपने अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरुक हो सकेगा। 

कार्यक्रम में सन्त सहदेव जी महराज, राम दुलार यादव, वीरेन्द्र यादव एडवोकेट, हारून चौधरी, विजय मिश्र, फौजुद्दीन, प्रेम चन्द पटेल, हरिकृष्ण, पप्पू सिंह, अमर बहादुर, राकेश गोस्वामी आदि शामिल रहे।

Thursday, 16 December 2021

पार्षद दिलशाद मलिक ने किया रक्तदान



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। नगर निगम गाजियाबाद के वार्ड—44 के पार्षद दिलशाद मलिक कार्यकारिणी सदस्य ने रक्तदान किया और सभी से रक्तदान करने की अपील की।

Wednesday, 15 December 2021

सरदार बल्लभ भाई पटेल ने देश को एकता, अखंडता के सूत्र में बाँधने में पूरा जीवन लगा दिया: वीरेन्द्र यादव




धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

साहिबाबाद। भारत के प्रथम गृहमन्त्री, स्वतंत्रता सेनानी, एकता-अखंडता के प्रेरणा पुरुष, भारत रत्न, लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि, ज्ञानपीठ केन्द्र 1, स्वरुप पार्क जी0 टी0 रोड साहिबाबाद के प्रांगण में समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव वीरेन्द्र यादव एडवोकेट के नेतृत्व में आयोजित की गयी, कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज सेवी एस0 पी0 छिब्बर ने, मुख्य अतिथि जय नारायण शर्मा रहे, आयोजन सरदार अवतार सिंह काले अध्यक्ष साहिबाबाद विधान सभा क्षेत्र, संचालन संजू शर्मा ने किया, समाजवादी पार्टी के वरिष्ट नेता राम दुलार यादव कार्यक्रम में शामिल रहे, सभी ने सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें स्मरण किया तथा उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला, कार्यक्रम के अन्त में फल वितरित किया गया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला महासचिव समाजवादी पार्टी जनपद गाजियाबाद वीरेन्द्र यादव ने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल ने देश को एकता, अखंडता के सूत्र में बाँधने में पूरा जीवन लगा दिया, वह स्वतंत्रता से पहले खेडा किसान आन्दोलन और बारदौली में ब्रिटिश सरकार को किसानों की मांगें मनवाने पर मजबूर कर टैक्स माफ़ करवाने का कार्य किया, वह देश में शान्ति, सद्भाव, भाईचारे के पक्षधर रहे, उनका मानना था धार्मिक पाखण्ड से मानसिक गुलामी पैदा होती है, लोकतंत्र कमजोर होता है, उन्होंने विघटनकारी, फासिस्ट ताकतों को हतोत्साहित करने के लिए आर0एस0एस0 पर प्रतिबन्ध लगाया था, आज भी देश में भय, भ्रष्टाचार, लूट और पाखण्ड का वातावरण बनाया जा रहा है, दिखावा ज्यादा, धरातल पर काम  न के बराबर हो रहा है, मंहगाई, बेरोजगारी चरम सीमा पर पहुँच गयी है, रोजगार के अवसर प्रदान करने वाले छोटे कारोबार चौपट हो रहे है, महगाई के कारण जनता की क्रयशक्ति कमजोर पड गयी है, देश की 73% पूँजी चन्द हाथों में पहुँच गयी है, 50% भारतीय 6% पूँजी पर गुजर-बसर करने को मजबूर है, देश में घोर आर्थिक असमानता है, सामाजिक और आर्थिक असमानता लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत नहीं है, इसी का परिणाम है कि नेशनल क्राइम रिकार्ड व्यूरो के आकडे के अनुसार 2019 के मुकाबले 2020 में आत्महत्या की वृद्धि दर 10% है, जिनमे दिहाड़ी मजदूर, छात्र, नवजवान, किसान, छोटा व्यापारी शामिल है, इससे अधिक शर्म की बात क्या हो सकती है, सरदार पटेल जैसे महा पुरुषों ने क्या ऐसे ही  भारत का सपना देखा था, लोकतंत्र महिला और पुरुषों के जीवन को बेहतर बनाने की व्यवस्था है लेकिन वैश्विक फ्रीडम हाउस की ताजा रिपोर्ट के आधार पर भारत का नागरिक पूर्ण नहीं, आंशिक स्वतंत्र है। आज यदि भारत की एकता और अखंडता तथा सरदार पटेल जी के सपनों का भारत बनाना है तो उनके बताये मार्ग पर चलने की आवश्यकता है।

कार्यक्रम को बाबू सिंह आर्य, जय नारायण शर्मा, एस0 पी0 छिब्बर, राजदेवी चौधरी, राम दुलार यादव वरिष्ट नेता समाजवादी पार्टी ने भी सम्बोधित किया। 

कार्यक्रम में शामिल सभी साथियों ने लौह पुरुष सरदार बल्लभ पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें स्मरण करते हुए उनके बताये सत्य, अहिंसा, सत्यग्रह, सद्भाव, सहयोग, एकता के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया, प्रमुख रहे: राम दुलार यादव, सरदार अवतार सिंह काले, वीरेन्द्र यादव एडवोकेट, एस0 पी0 छिब्बर, जय नारायण शर्मा, बाबू सिंह आर्य, माजिद ठाकरान, डा0 देवकर्ण चौहान, भीम सिंह चौहान, एस0 एन0 जायसवाल, संजू शर्मा, राजदेवी चौधरी, सीमा यादव, बिन्दू राय, रेनूपुरी, धर्मवती, कल्पना, उषा, वैजन्ती, मीना, कृष्णानंद, विनोद, अखिलेश शुक्ला, विजय, कमला, सरिता देवी, अनीता, मुनीव राम यादव, समरथ सिंह यादव, राकेश गोस्वामी, विजय गौतम, हासिम अल्वी, गौरव, दयाल शर्मा, राहुल आर्य, सतीश कुमार, हारून बनत, यासीन चौधरी, फौजुद्दीन, लक्ष्मी यादव, हरिशंकर यादव, हरिकृष्ण, प्रेम चन्द पटेल, केदार सिंह, अमर बहादुर, विजय मिश्र, नीरज चौहान, राहुल यादव आदि।

स्वीप कार्यक्रम के तहत गीत/ कविता प्रतियोगिता हुई संपन्न



समीक्षा न्यूज संवाददाता

गाजियाबाद। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम 'स्वीप' के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों की श्रंखला में आज एम.एम.एच. कॉलेज गाज़ियाबाद में 'मतदान' शीर्षक पर गीत/ कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में करीब 20 छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया। सभी प्रतिभागियों ने एक लिखित प्रति सहित अपनी रचना प्रस्तुत की। स्वीप टीम की संयोजिका डॉ. दीप्ति रानी ने विजेताओं को बधाई दी। टीम के सदस्य डॉ. गौतम बैनर्जी एवं आरती सिंह ने प्रतियोगिता आयोजित करने में भूमिका निभाई। आज भूपेंद्र सिंह ने प्रथम, नकुल जादौन ने द्वितीय एवं अमानी मलिक ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। स्वीप का मुख्य उद्देश्य नये मतदाताओं को पंजीकृत करने के साथ साथ मतदान देने की अनिवार्यता के प्रति लोगों को जागरूक करना है। जानकारी के आभाव में आज भी एक बड़ा तबका मतदान का उद्देश्य नहीं समझ पा रहा है। मतदाता को यह जानकारी आवश्यक है कि हमारे मत से ही देश और राज्य के साथ साथ गाँव की सरकार बनती है। मतदाता लोकतंत्र की रीढ माना जाता है लेकिन अपने मत की ताकत को नहीं जानने के कारण मतदाता स्वतंत्र मतदान नही कर पा रहे हैं। जरूरी जागरूकता से आने वाले समय में मतदाता निर्भीक होकर बिना लालच से मत प्रयोग करें।


Tuesday, 14 December 2021

खुले आम चल रहा है प्रतिबंधित मछली के पालन का कारोबार



दीपेन्द्र सिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। नंद ग्राम नंदी गौशाला के पास खुलेआम धड़ल्ले से चल रहा है मागुर मछली का पालन का कार्य। आपको बताते चलें की यह मछली भारत सरकार द्वारा पूरे भारत वर्ष मे प्रतिबंधित है। उसके बाद भी बड़े ही धड़ल्ले से गाजियाबाद के नंदी गोशाला के पास यह कार्य खुलेआम धड़ल्ले से चल रहा है। गाजियाबाद प्रशासन कुंभकर्ण की नींद सो रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंगसूत नामक व्यक्तिगत इसे संचालित करता हैं आपको बताते चले यह मछली स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है इसलिए भारत सरकार ने पूरे भारत में इसको प्रतिबंधित कर रखा हैं परंतु गाजियाबाद में मछली का पालन भी हो रहा और यहीं से मछली अन्य एरिया मैं भैजीं भी जा रही सूत्र तो यहीं भी बता रहे की मछली के सौदागर को सीधे मछली इसी स्थान से शाम को वाहन के माध्यम से सीधे भैजीं भी जाती है रात्रि के समय यह सब कार्य होता हैं।



नवोदय युवा समिति के तत्वाधान में चित्रकला के माध्यम से जल का समझाया महत्व



राजेन्द्र सिंह—समीक्षा न्यूज 

हापुड़। जल संरक्षण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से नवोदय युवा समिति द्वारा आर डी पब्लिक स्कूल मैं चित्रकला  के माध्यम से छात्रों को जल का महत्व समझाया जो जल बचाएगा समझदार कहलाएगा तथा जल ही जीवन है जल बचाएं और अपना कल बचाएं के महत्व को बताते हुए छात्रों को जागरूक किया इस मौके पर विद्यालय के संस्थापक संजय तोमर ने कहा कि नवोदय समिति द्वारा छात्रों को जल के प्रति जागरूक करने  का अभियान एक सराहनीय कदम है छात्रों को पानी कैसे बचाना है इस छोटे से प्रयास से छात्र भी जल संरक्षण  कर सकते हैं क्योंकि छोटे बच्चों को जल के महत्व की जानकारी नहीं होती है लेकिन इस प्रकार के जागरूक कार्यक्रम के माध्यम से उन्हें भी जानकारी होती है कि अगर स्कूल में कहीं टोटी खुली है  पानी बह रहा है तो वह बंद करके पानी बचा सकता  इस मौके पर समिति अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राठी ने कहा कि जल सिर्फ मनुष्य के लिए ही नहीं बल्कि पशु पक्षियों और पेड़ पौधों के लिए भी जरूरी होता है हमें पानी का उपयोग सोच समझ कर करना चाहिए हमें व्यर्थ रूप से पानी खर्च नहीं करना चाहिए अगर कभी भी बिना वजह नल खुला हुआ दिखाई दे तो उसे तुरंत बंद कर देना चाहिए पानी की एक-एक बूंद के लिए लोग तरसते हैं जितना आवश्यक हो उतना ही जल का इस्तेमाल करना चाहिए इस अवसर पर छात्र प्रिंस ने चित्रकला में भाग लेकर जल संरक्षण का संदेश दिया उन्होंने छात्रों के बीच अपनी बात रखते हुए कहा जल का  सही  मोल वह इंसान जानता है जो कई किलोमीटर चलकर जल मटके में भर कर लाता है वहीं छात्रा अदिति ने जो जल बचाएगा समझदार कहलायेगा का  पोस्टर बनाया इस अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता में पलक प्रशांत ,निधि ,विवेक ,लव कुश ,सपना, अदिति तथा प्रिंस आदि ने भाग लिया इस मौके पर चित्रकला में भाग लेने वाले छात्र छात्राओं को तरुण बंसल ,देवदत्त शर्मा ,हरेंद्र चौहान ,अंजलि ,ज्योति आदि के द्वारा पुरस्कृत किया गया।

Monday, 13 December 2021

तेजपाल सिंह राणा का हुआ जोरदार स्वागत




धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

साहिबाबाद। विधानसभा-55 के अंतर्गत नंदग्राम के सम्मानित गणमान्यों और मातृशक्तियों ने तेजपाल सिंह राणा (निगम पार्षद)साहिबाबाद विधानसभा-55 का जोरदार स्वागत किया और अपनी शुभकामनाएं और आर्शीवाद दिया इस मौके पर मुख्य रूप से राधा शर्मा, मुनेश, जानकी,  नीलम, रेखा, पल्लवी, उर्मिला, गीता, बबिता, जसवंती, पंकज शर्मा, मंजेश पांडेय, अनिल, जितेंद्र प्रसाद, विजय भारती, राजकुमार त्यागी आदि काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।


तेजपाल सिंह राणा ने दी विधायक पंकज सिंह को जन्मदिन की बधाई



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  


नोएडा विधायक व प्रदेश उपाध्यक्ष श्री पंकज सिंह जी को नोएडा स्थित आवास पर पहुंचकर जन्मदिन की बधाई दी।

रणजीत मिक्स्ड मार्शल आर्ट एंड सेल्फ डिफेंस अकैडमी ऑफ इंडिया के 11 खिलाड़ियों ने किया बेल्ट एग्जाम पास



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। लाल कुआं स्थित रणजीत मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स अकैडमी में आयोजित बेल्ट एग्जाम में ब्लू बेल्ट पास करने वालों में चंदन चौधरी, वंशिका यादव, अरविंद कुमार, शगुन नागर, शुभ नागर । ऑरेंज बेल्ट में रेशम शर्मा। रेड बेल्ट में अश्मिता सिंह, आरव चौधरी, मेघनिशा गुप्ता, रेशम , रिदित गुप्ता।

रणजीत मिक्सड मार्शल आर्ट्स एंड सेल्फ डिफेंस अकैडमी ऑफ इंडिया के संस्थापक व अध्यक्ष रेन्शी तरुण शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बेल्ट एग्जाम में फिजिकल, लिखित, मौखिक व अनुशासन का एग्जाम लिया गया जिसमें सभी में 100 नम्बर में से पास होने के लिए 60 नम्बर लाना आवश्यक था। इसके साथ ही पास होने वाले जिस खिलाड़ी का नम्बर सबसे अधिक था उसे बेल्ट प्रमाणपत्र के साथ ट्रॉफ़ी देकर सम्मानित किया गया। ब्लू बेल्ट में चन्दन चौधरी 389 नम्बर के साथ प्रथम स्थान । वंशिका यादव  321.5 नम्बर के साथ द्वितीय स्थान। अरविंद कुमार 309 नम्बर के साथ तृतीय स्थान पर रहे। ऑरेंज बेल्ट में रेशम शर्मा 319 नम्बर के साथ प्रथम स्थान। रेड बेल्ट में अश्मिता सिंह 347.5 नम्बर के साथ प्रथम स्थान। आरव चौधरी 341.5 नम्बर के साथ द्वितीय स्थान। मेघनिशा गुप्ता 290 नम्बर के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। 

पास होने वाले सभी खिलाड़ियों को बेल्ट व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। 

पार्षद मनोज गोयल ने करवाया प्लॉट एरिया में सड़क सौंदर्य करण का कार्य


समीक्षा न्यूज संवाददाता

गाजियाबाद। वार्ड 72 कौशांबी वैशाली के पार्षद मनोज गोयल द्वारा सेक्टर 1 वैशाली प्लॉट एरिया में सड़क सौंदर्य करण का कार्य करवाया गया का जिसका शुभारंभ समाजसेवी केएल शर्मा एवं श्रीमती संतोष रस्तोगी द्वारा नारियल फोड़कर किया गया पार्षद द्वारा सीनियर सिटीजन का माला पहनाकर स्वागत किया गया सड़क पर थर्मोप्लास्ट तथा कैट आई कार्य किया जाएगा ताकि रात में भी चलने में किसी को असुविधा ना हो और दुर्घटना से भी बचाव हो सके इस अवसर पर महानगर कार्यकारिणी सदस्य अध्यक्ष कटिहार दिनेश  शर्मा नरेंद्र वर्मा श्याम सुंदर सिंह सत्येंद्र मिश्रा सरदार जगतार सिंह एस एल मिश्रा बिजी सिंह नरेंद्र चौहान भूपेंदर कैलाश चंद गोयल पहलाद सिंह शिव शंकर उपाध्याय डॉ अशोक आर्य सचिन हितेश आर्य मुकेश सहित क्षेत्र के अन्य निवासी उपस्थित रहे।

रवि भाटी ने दी विधायक पंकज सिंह को जन्मदिन की बधाई



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

नोएडा। नोएडा विधायक व प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा पंकज सिंह के जन्मदिन के अवसर पर गाजियाबाद के भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके निवास पर पहुंचकर पुष्प गुच्छ एवम पटका पहनाकर जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएँ दी।

सभी ने प्रभु श्रीराम जी से उनके उत्तम स्वास्थ्य व दीर्घायु की कामना की इस मौके पर पार्षद सरदार सिंह भाटी ,पश्चिमी युवा मोर्चा कार्यकारिणी सदस्य रवि भाटी जी ने जन्मदिन की शुभकामनायें देते हुए पंकज सिंह जी के उत्तम स्वास्थ्य एवं मंगलमय की शुभकामनायें दीं।

इस अवसर पर पार्षद सरदार सिंह भाटी जी, रवि भाटी,कालीचरण पहलवान,कैलाश यादव,दीपक ठाकुर, रामजीवन सिंह,सोमनाथ चौहान, मोनू ठाकुर, सुदीप शर्मा,आदि समस्त कार्यकर्त्ताओ ने शुभकामनायें एवम बधाई दी।

विधायक सुनील कुमार शर्मा ने किया होली तक दोगुना मुफ्त राशन वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ




धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

साहिबाबाद। सुनील कुमार शर्मा विधायक साहिबाबाद द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के अंतर्गत प्रदेश के 15 करोड़ गरीबों को होली तक दोगुना मुफ्त राशन वितरण कार्यक्रम न्याय खंड 3 इंदिरापुरम में आज शुभारंभ किया।

अब इस योजना के तहत गरीबों को दाल, नमक, चीनी और तेल भी दिया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने न्याय खंड 3 इंदिरापुरम स्थित सरकारी राशन की दुकान पर खुद भी लोगों को राशन के पैकेट दिए। 

इस अवसर पर सुनील कुमार शर्मा विधायक साहिबाबाद ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के समय इस योजना का प्रारंभ किया गया था। जिसके बाद रामनवमी से दिवाली तक लगभग सात महीने गरीबों को मुफ्त आनाज दिया गया और अब दिवाली से होली तक अनाज का वितरण किया जाएगा। 

सुनील शर्मा विधायक साहिबाबाद ने कहा कि यह डबल इंजन सरकार की सफलता है कि भाजपा सरकार ने कोरोना के मुश्किल समय में भी किसी गरीब को भूखे पेट नहीं सोने दिया। सुनील शर्मा विधायक ने कहा कि सबको सुरक्षा सबको सम्मान भूखा न रहे कोई इंसान इसी मूल सिद्धांत के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा व नेतृत्व में निशुल्क राशन वितरण का महाभियान चलाया जा रहा है। 2017 से पहले यह खाद्यान्न गरीब की पहुंच से दूर था। 2015 में प्रदेश में खाद्यान्न घोटाला हुआ था और गरीबों की मौत हुई थी और जब हमारी सरकार आई तो हमने पूरी पारदर्शिता के साथ राशन वितरण का काम करने का संकल्प लिया और उसे पूरा कर रहे हैं। 

सुनील शर्मा विधायक साहिबाबाद ने कहा कि आपने देखा होगा कि दिवाली में महंगाई बढ़ी और दाल और तेल के दाम बढ़े तो हमने कहा कि अगर महंगाई होगी तो राज्य सरकार उसके दामों में छूट देने का कार्य करेगी, उसका परिणाम यह हुआ कि पहले केवल खाद्यान्न मिलता था अब हर गरीब को तेल, दाल, नमक व चीनी भी उपलब्ध करवा रहे हैं। 

इस मौके पर अजय शुक्ला मंडल अध्यक्ष इंदिरापुरम, प्रियंका राय पूर्ति निरीक्षक, अभिषेक त्यागी, नकुल, शैंकी त्यागी, निखिल यादव, अखिलेश भट्ट, राजू, नीलू, अंकित, विक्की तोमर, प्रदीप उनियाल, सलेक चंद त्यागी आदि  मौजूद रहें।

सुनील शर्मा विधायक सहित जनप्रतिनिधियों द्वारा सभी कार्ड धारियों को किया निशुल्क राशन वितरण



धनसिंह—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। शासन की मंशा के अनुरूप समस्त राशन कार्ड लाभार्थियों को माह दिसंबर 2021 में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत होने वाले निशुल्क खाद्यान्न वितरण का शुभारम्भ जनपद गाजियाबाद में आज दिनांक: 12/12/2021 को मा0 राज्यमंत्री चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण मातृ एवं शिशु कल्याण अतुल गर्ग जी के द्वारा मै0 राजेश कुमार उचित दर विक्रेता नगर क्षेत्र प्रथम गाज़ियाबाद पर किया गया। इस अवसर पर मा0 राज्यमंत्री जी ने कहा कि प्रत्येक विक्रेता माह मार्च 2022 तक वितरण होने वाली आवश्यक वस्तुओं की मात्रा सहित सूचना अपनी दुकान के आगे पेंट कर लिखायेंगे जिससे की कार्डधारक को पता हो कि क्या-क्या आवश्यक वस्तुएँ वितरित की जा रही है और जनता में भ्रम की स्थिति पैदा न हो। उन्होंने बताया कि प्रति राशन कार्ड अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी पर 01 किलो दाल/साबुत चना, 01 किलो नमक, 01 लीटर खाद्य तेल एवं पूर्व माह की भांति अंतोदय कार्ड पर 20 किलो गेहूं एवं 15 किलो चावल तथा पात्र गृहस्थी राशन कार्ड पर 03 किलो गेहूं एवं 02 किलो चावल प्रति यूनिट निशुल्क वितरण किया जायेगा। साथ ही वन नेशन वन राशन कार्ड के अन्तर्गत पोटेबिलिटी केवल गेहूं एवं चावल पर ही अनुमन्य होगी एवं अतिरिक्त चना, नमक एवं खाद्य तेल पर पोर्टबिलिटी अनुमन्य नहीं होगी एवं अतिरिक्त चना, खाद्य तेल एवं नमक मूल दुकान से ही प्राप्त किया जाएगा। एनएफएसए के अंतर्गत निशुल्क खाद्यान्न वितरण दिनांक: 12/12/2021 से 20/12/2021 तक किया जाएगा। इसी के साथ मा0 राज्यमंत्री जी ने सभी कार्ड धारियों को सोयाबीन तेल, चना, गेहूं, चावल व नमक का निशुल्क वितरण किया। इसी प्रकार मा0 महापौर आशा शर्मा जी के द्वारा मै0 उदय भान यादव उचित दर विक्रेता नगर क्षेत्र द्वितीय, मा0 विधायक लोनी नंदकिशोर गुर्जर जी के द्वारा मै0 जयप्रकाश बघेल एवं मैसेज जयपाल सिंह उचित दर विक्रेताओं लोनी, मा0 विधायक मुरादनगर अजीत पाल त्यागी जी के द्वारा मै0 जॉनी उचित दर विक्रेता मोरटी, मा0 विधायक मोदीनगर मंजू सिवाच जी के द्वारा मै0 आदेश शर्मा मोदीनगर, मा0 विधायक सुनील शर्मा जी के द्वारा मै0 अखिलेश भट्ट नगर क्षेत्र ट्रांस हिंडन, मा0 चेयरमैन रीना भाटी जी के द्वारा मैसर्स रजनी तिवारी खोड़ा व मा0 नगर पालिका अध्यक्ष रंजीता धामा जी के द्वारा मैसर्स सतीश शर्मा लोनी में निशुल्क खाद्यान्न के वितरण का शुभारंभ किया गया। 









आम आदमी पार्टी ने लोनी में निकाली विशाल तिरंगा संकल्प यात्रा, उमड़ा जन सैलाब



धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

भाजपा नेता आएं तो दरवाजाा बंदकर के कहना क‍ि हमारे घर के आगे 144 लगी है : संजय स‍ि‍ंह  



संजय स‍िंह ने कहा- जल्‍द ही केजरीवाल से युवाओं को तीन हजार रुपये बेेेेेेेेेेरोजगारी भत्‍ता और हर गृहण‍ी के ल‍िए एक हजार प्रत‍िमाह देने की गारंटी द‍िलाएंगे

आप के प्रदेश प्रभारी बोले-  जो प्रभु श्रीराम के नाम पर चंदा चोरी करते हैं उनको इस बार सत्‍ता से हटाना है

लोनी। व‍िधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी राज्‍यसभा सदस्‍य संजय स‍िंंह ने प्रदेश अध्‍यक्ष सभाजीत स‍िंह के साथ रव‍िवार को योगी सरकार पर एक बार फ‍िर करारा हमला बोला। गाज‍ियाबाद की लोनी व‍िधानसभा क्षेत्र में त‍िरंगा संकल्‍प यात्रा का नेतृत्‍व करते हुए संजय स‍िंंह ने भाजपा के नकली राष्‍ट्रवाद की बख‍िया उधेड़ते हुए आम आदमी पार्टी के असली राष्‍ट्रवाद को रेखांक‍ित क‍िया। इस मौके पर उन्‍होंने सरकार बनने पर युवाओं के ल‍िए तीन हजार रुपये प्र‍त‍िमाह बेरोजगारी भत्‍ता और माताओ-बहनों को हर महीने एक हजार रुपये देने की बात कही। 

संजय स‍िंह ने कहा क‍ि जो प्रभु श्रीराम के नहीं हुए वो आप के क्‍या होंगे। दो करोड़ की जमीन पांच म‍िनट में साढ़े अट्ठारह करोड़ में खरीदने का काम करते हैं भाजपाई। जो प्रभु श्रीराम के नाम पर चंदा चोरी करते हैं उनको इस बार सत्‍ता से हटाना है। जो कोरोना की महामारी में आठ सौ का आक्‍सीमीटर पांच हजार में खरीदते हैं, जो 16 सौ का थर्मोमीटर 13 हजार में खरीदतेे हैंं, जो आपके बच्‍चों को म‍िड डे मील में नमक रोटी खाने को देते हैं और इस ठ‍िठुरती ठंड में स्‍वेटर नहीं देते, जूता नहीं देते, ड्रेस नहीं देते, मोजा नहीं देते, बैग नहीं देते। ऐसी सरकार को इस बार आपको हटाना है। 

संजय स‍िंह ने कहा क‍ि आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता आंदोलन करने जाता है तो ये कहते हैं क‍ि 144 लगी है। इस बार जब वोट मांगने आपके दरवाजे पर भाजपा नेता आएं तो दरवाजाा बंदकर के कहना क‍ि हमारे घर के आगे 144 लगी है। इसल‍िए अब ज‍ितना भी द‍िन बचा है झाड़ू लेकर प्रचार के ल‍िए न‍िकल जाओ। अपने बच्‍चों की अच्‍छी श‍िक्षा के नाम पर, बेहतर अस्‍पताल के नाम पर, तीन सौ यूनिट मुफ्त ब‍िजली, बकाया ब‍िजली ब‍िल माफी के नाम पर इस सरकार को हटाने में जुट जाएं। संजय स‍िंंह ने कहा क‍ि जल्‍द ही केेेेेेेेजरीवाल के द्वारा उत्‍तर प्रदेश में सरकार बनने पर युवाओं को तीन हजार रुपये बेरोजगारी  भत्‍ता की घोषणा कराएंगे। पंजाब की तरह यहां भी केजरीवाल माताओं बहनों को प्रति‍माह एक हजार रुपये देने की घोषणा करेंगे। पार्टी के यूपी प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि तिरंगा हमें भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद करने की प्रेरणा देता है। संजय स‍िंंह ने यात्रा में मौजूद अपार जनसमूह को देख कर भरोसा जताया कि 2022 में जनता प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाएगी। आप की सरकार बनने के बाद किसी भी ऑफिस में कोई भी कर्मचारी रिश्वत नहीं ले पाएगा। घोटालेबाजों की जगह जेल में होगी।


योगी सरकार ने दिया गुंडाराज को बढ़ावा

संजय स‍िंह ने कहा कि योगी सरकार ने गुंडाराज को बढ़ावा दिया है। सरकार को हाथरस की बलात्कार पीड़ित बच्ची के परिवार के साथ खड़ा होना था, लेकिन योगी सरकार बलात्कारियों के साथ खड़ी रही। 2 दिन पहले शादी करके आई नाबालिग खुशी दुबे के साथ जो है वह पूरा प्रदेश देख रहा है। बिकरू कांड में गरीब नौकरानी और उसके बच्चों तक को जेल में सड़ाया जा रहा है। रोज अखबारों में यूपी से छोटी-छोटी बच्चियों के साथ बलात्कार की खबरें पढ़ने को मिलती है, मगर महिला सुरक्षा की बात कह कर सरकार में आने वालों को इन्हें पढ़कर शर्म नहीं आती।


सचिन शर्मा को जिताने की अपील

लोनी विधानसभा के प्रभारी/ उम्मीदवार सचिन शर्मा को जिताने की अपील करते हुए संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी जीती जनता के बुनियादी समस्याओं को लेकर सचिन शर्मा सड़क से सदन तक संघर्ष करेंगे लोनी विधानसभा की समस्याओं का समाधान करेंगे।

तिरंगा संकल्प यात्रा पार्टी के प्रदेश के अध्यक्ष सभाजीत सिंह महासचिव दिनेश पटेल गाजियाबाद के जिला अध्यक्ष चेतन त्यागी प्रदेश के उपाध्यक्ष मोहम्मद हैदर पंचायत प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विनय पटेल छात्र इनकी प्रदेश के अध्यक्ष बंसराज दुबे  प्रदेश उपाध्यक्ष छवि यादव प्रदेश प्रवक्ता तरुणिमा श्रीवास्तव मीनाक्षी श्रीवास्तव सुजाता शर्मा ,महेश त्यागी नीलम यादव अंकुश चौधरी इमरान लतीफ मोहम्मद काशिफ खान फैसल वारसी विकास शर्मा शकील मलिक, शैलेंद्र गौड़, रेखा जयसवाल सानिया मिर्जा मोहित अग्रवाल भूपेंद्र जादौन पंकज अवाना पूनम सिंह आदि प्रमुख लोग मौजूद थे।

Sunday, 12 December 2021

आर्य नगर लोनी गाजियाबाद में अमृत महोत्सव का हुआ आयोजन



समीक्षा न्यूज संवाददाता

लोनी। वार्ड नंबर 31 आर्य नगर लोनी गाजियाबाद में आजादी के 75 वर्ष के उपलक्ष में अमृत महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें एक कुंडली यज्ञ  के माध्यम से हमारे देश के शहीदों को एक आहुति देकर विनम्र श्रद्धांजलि दी गई जिसमें स्थानीय महिलाएं और युवाओं ने बढ़ चढ़कर भागीदारी दिखाइए पूरा समाज एकजुट होकर हवन में शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए उमड़ पड़ा और शहीदों के लिए शांति पाठ किया हवन के उपरांत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक श्रीमान प्रवीण जी भाई साहब ने सभी का मार्गदर्शन किया जिसमें उन्होंने हमारे देश और संस्कृति के इतिहास के बारे में चर्चा की उन्होंने हमारे भारत को आजादी दिलाने में उन भूले बिसरे शहीद देशभक्तों के बारे में बताया जिन हो को हमारी पूर्व की सरकारों ने इतिहास में जगह नहीं दी और अपने भारत को अखंड बनाने के लिए सभी को एकजुट होकर अपने भारत और राष्ट्र के प्रति एक रहने का मंत्र दिया कार्यक्रम के अध्यक्ष माननीय संचालक श्रीमान शिवकुमार जी के द्वारा आशीर्वाद वचन दिया गया कार्यक्रम में उपस्थित अनेक कार्यकर्ता जैसे कुलदीप जी अशोक जी चेतन जी दीपक जी ध्रुव जी गुप्ता जी आदि सैकड़ों कार्यकर्ता रहे।

Friday, 10 December 2021

देवभूमि सेना के संस्थापक रघुवीर सिंह चौहान के नेतृत्व शहीदों को दी श्रद्धांजलि


समीक्षा न्यूज—धनसिंह

देहरादून। देश के प्रथम सीडीएस जनरल विपिन रावत और उनकी धर्मपत्नी सहित 13 जवानों के निधन पर खदरी श्यामपुर वासियों ने राजकीय इंटर कालेज खदरी से मन्नत एसोशिएट खदरी तक देवभूमि सेना के संस्थापक रघुवीर सिंह चौहान 'मिन्टू' के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाला और सभी दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की। कैंडल मार्च के बाद सभी ग्रामीण मन्नत एसोशिएट खदरी में एकत्र हुए और वहां पर सीडीएस जनरल विपिन रावत, उनकी पत्नी और अन्य सभी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की सभी ने दो मिनट का मौन रखा। 



इस मौके पर रघुवीर सिंह चौहान मिंटू सहित श्यामपुर ग्राम प्रधान विजयपाल रावत, समाज सेवी शांति प्रसाद थपलियाल व्यापार मंडल अध्यक्ष जयपाल सिंह चौहान महावीर उपाध्याय रणवीर सिंह जेठूड़ी शैलेंद्र सिंह देवेंद्र रयाल रणवीर सिंह चौहान संदीप कैंतूरा आशीष कैंतुरा जयप्रकाश गैरोला रामचंद्र रतूड़ी कमला नेगी विवेक चौहान कृष्ण चौहान गब्बर सिंह नेगी भजगोविंद व्यास प्यार सिंह पुंडीर सुरेश रतूड़ी आदि मौजूद थे।