Friday, 18 February 2022

विधायक संगीत सोम पर कार्यवाही करने हेतु दिया ज्ञापन

धनसिंह 

अनुसूचित जाति शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन, उ.प्र. ने विधायक संगीत सोम पर कार्यवाही करने हेतु दिया ज्ञापन



गाजियाबाद। अनुसूचित जाति शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन, उ.प्र. के सदस्यों द्वारा मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी गाजियाबाद को एक ज्ञापन दिया गया जिसमें कहा गया कि "विधानसभा समान्य निर्वाचन 2022" के प्रथम चरण दिनांक 10 फरवरी, 2022 को सम्पन्न हुए विधानसभा चुनाव जनपद मेरठ के सरधना विधानसभा क्षेत्र के गाँव सलांवा बूथ पर करना चाहते है, जहां शिक्षक पीठासीन अधिकारी श्री अश्वनी कुमार की ड्यूटी थी। उक्त चुनाव अवधि में वर्तमान विधायक संगीत सोम द्वारा पीठासीन अधिकारी के साथ अकारण अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए शारीरिक हिंसा (थप्पड़ मारा गया) व धमकी दी गई, जो कि एक सभ्य, जिम्मेदार नागरिक एवं जनप्रतिनिधि द्वारा असंवैधानिक व्यवहार है एवं निर्वाचन आयोग के नियमों में दण्डनीय संज्ञेय अपराधों की श्रेणी में आता है। भारत सरकार की असामान्य ड्यूटी पर आसीन सरकारी सेवक के साथ ऐसी घटना घोर निंदनीय है, जिससे सम्पूर्ण शिक्षक वर्ग में भय व आक्रोश व्याप्त है। अतः उक्त अप्रत्याशित अतिनिंदनीय एवं हिंसक घटना की हमारा संगठन तीव्र निंदा करता है और शीघ्र से शीघ्र अपराधी के विरूद्ध उचित कार्यवाही की मांग करता है, जिससे भविष्य में शिक्षक भयमुक्त होकर चुनाव की ड्यूटी कर सकेंगे।



इस अवसर पर मुख्य रूप से ब्रह्मेव सिंह, देवेन्द्र कुमार, संतोष कुमार, रामसेवक, राजेन्द्र सिंह, राजेन्द्र कुमार, बाबूराम, संजय कुमार सागर, कमल सिंह, ​ऋषिपाल सिंह, रकम सिंह,  करमवीर सिंह, ओम प्रकाश सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता रिषभ राणा ने मनाई अपनी शादी की 13वीं वर्षगांठ



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पीसीसी मेम्बर और प्रदेश महासचिव उत्तर प्रदेश कांग्रेस सेवा दल यंग ब्रिगेड रिषभ राणा और उनकी धर्म पत्नी कोमल राणा जी को उनकी शादी की 13वीं वर्षगांठ पर बधाई देते हुए उनके शुभचिंतक एवं परिजन। समीक्षा न्यूज परिवार की ओर से हार्दिक शुभकामनाऐं।





Tuesday, 18 January 2022

'हम नहीं तो तुम नही'



मै एक वृक्ष हूं, मै मुझसे कह रहा हूं

तुमने मुझ टहनी को काटा है मै तुम्हारी शाख काटूंगा!

धनसिंह

गाजियाबाद। आज जहां देखो वहां चुनावी चर्चाओं का माहौल है। जिधर देखो वह चुनाव की बातें करता हुुआ नज़र आ रहा है चाहे उसे राजनीति से कुछ लेना देना ही ना हो। वहीं जो पार्टी कार्यकर्ता इस बार चुनाव लड़ने के पूरे मुढ़ में थे और उन्हें टिकट नहीं मिला, उनमें से कुछ अपने आपको तुर्रम खां समझते हुए यह समझ बैठे हैं कि 'हम नहीं तो तुम नही'। वहीं कुछ शांति से आगे की सोच कर बैठ गये है। यह तो अपनी अपनी सोच का फेर है। किन्तु हो सकता है कि कोई तुर्रम खां निकल ही जाये और वह अपने कटने का बदला वृक्ष की शाख को काट कर ले ले।

वहीं अगर नये नये पौधों की बात करें तो उन्हें बड़े वृक्ष अपने अपने फायदे के अनुसार प्रयोग या उपयोग में ला रहे हैं और यदि उस पौधे से कुछ फायदा नज़र नहीं आ रहा है तो उसे या तो दरकिनार कर दिया जा रहा है या फिर आगे के लिए 'लोलीपॉप' देकर शांत किया जा रहा है। वहीं कुछ नये पौधे उछाल मार मारकर अपने आप को 'तुर्रम खां' साबित करने की कोशिश करने में लगे हैं। जिससे की उनकी कुछ 'पूंछ' हो सके।





इस बार के चुनावों में ऐसा लग रहा है कि यह कोई छोटा मोटा घोटाला नहीं अपितु बहुत बड़ा घोटाला हुआ है। मुझे लगता है कि उत्तर प्रदेश में पहली और सबसे बड़ी गलती विशेष दो पार्टी हाईकमानों ने की है जिनकी सरकार बननी है और इन गलतियों का खामियाजा भी उन्हें भुगतना पड़ेगा ही। सरकार तो बनेगी ही पर किस किस का सहारा लेना पड़ेगा उसका पता नहीं। चलो एक पार्टी को तो सहारा मिल ही जायेगा किन्तु और दूसरी पार्टी को सहारा लेने की जरूरत पड़ी तो यह बड़ी समस्या हो जायेगी। ऐसे में पार्टी हाईकमानों को चाहिए कि इस बारे में सोच विचार कर अपनी अपनी ट​हनियों को सम्भाले और अपनी शाख कटने से बचाये।

अगर बात वर्तमान में फलहार वृक्ष की कि जाये तो ऐसा लग रहा है कि उसके माली को बड़े वृक्ष के मालियों द्वारा अपने पदों का खतरा देखते हुए उसकी ​टहनियों को काटा गया ताकि उस माली की विफलताओं को दिखाया जा सके जिसे की वह मुख्य माली ना बन सके। यह तो राजनीतिक मामले में जितनी ज्यादा बात कि जाये उतना कम है। खैर जो भी होगा वह आने वाले समय में सामने आ ही जायेगा। 

वहीं जिला गाजियाबाद की स्थिति को देखकर तो ऐसा लग रहा है कि 

चलेगी साईकिल, उड़ेगी धूल

2 पर साईकिल, 2 पर फूल

1 पर रस्साकसी होकर चलेगी ताना—तानी

जनता जानेगी अंत में ईवीएम की जबानी

Tuesday, 11 January 2022

देवभूमि सेना की टीम ने विधायक मदन कौशिक को दी जन्मदिन की शुभकामनाऐं




धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

हरिद्वार। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हरिद्वार के विधायक मदन कौशिक ​का जन्म दिन उनके आवास सहित अनेक स्थानों पर धूमधाम से मनाया गया। उन्हें बधाई देने वालों एवं उनकी लम्बी उम्र की प्रार्थना करने वालों की हजारों की संख्या में भीड़ लगी रही। इस कार्यक्रम में देवभूमि सेना के संस्थापक मिंटू चौहान व देव भूमि सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष कैन्तुरा के नेतृत्व में देवभूमि सेना की टीम ने विधायक मदन कौशिक को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर उन्हे जन्म दिन की शुभकामनाऐं देते हुए उनकी लम्बी उम्र एवं उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर देवभूमि सेना के सचिव संदीप कैंतूरा सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Monday, 10 January 2022

गौ तीर्थ धाम कोटेश्वर में भव्य ज्ञान यज्ञ का समापन



वाचस्पति रयाल— समीक्षा न्यूज   

गौ महात्म्य भारतीय संस्कृति का संवाहक-आचार्य लोकेंद्र

कथा आयोजन के लिए धन सिंह व गिरजा शंकर की क्षेत्रवासियों ने की जमकर प्रशंसा

नरेंद्रनगर। भगवान घंटाकर्ण की चरण स्थली एवं भागीरथी के तट पर कोटेश्वर स्थित गौ तीर्थ धाम में 1 सप्ताह तक चलने वाला ज्ञान यज्ञ हवन पूर्णाहुति के साथ संपन्न हो गया।

प्रसिद्ध कथावाचक लोकेंद्र दत्त बिजल्वाण ने महाभारत,सुख सागर में वर्णित कई प्रसंगों पर आधारित कथाओं को उद्धृत कर श्रद्धालु भक्तजनों को धर्म,कर्तव्य,काम के प्रति निष्ठा तथा समर्पण के अनेकों प्रसंग सुनाकर भक्ति भावना से ओतप्रोत कर दिया।

कथावाचक आचार्य लोकेंद्र बिजल्वाण ने भगवान श्री कृष्ण द्वारा गोवर्धन पर्वत को उंगली पर उठाकर ग्वाल बालों की रक्षा करना तथा कालिया नाग का मर्दन कर उसके विषैले जहर से यमुना को विष मुक्त करना,कालिया नाग को गरुड़ के भय से मुक्त करना आदि अनेकों प्रसंग सुना कर श्रद्धालु भक्तजनों को कथासार से प्रेरित किया।

 ज्ञान यज्ञ में कथावाचकआचार्य ने गौ महात्म्य के अनेकों प्रसंग उद्धृत किए।

उन्होंने गौ माता के महात्म्य पर प्रवचन करते हुए कहा कि स्वप्न में गो अथवा वृषभ के दर्शन से व्याधियों का नाश होता है,जो व्यक्ति गाय की सच्चे मन-इच्छा भाव से लालन-पालन और सेवा करता है, उसके लिए गाय कामधेनु के रूप में सभी इच्छाओं को पूरा करने वाला बताया, प्रवचन करते हुए बताया कि मां शब्द की उत्पत्ति गोवंश से हुई, इसीलिए भारतीय समाज में गाय को गौ माता कहा जाता है। शास्त्रों के अनुसार सृष्टि की रचना के वक्त गाय को ही सबसे पहले ब्रह्मा जी ने पृथ्वी पर भेजा था। गौ पूजा से मनोवांछित फल प्राप्त होते हैं। गौ माता की दुर्दशा पर आचार्य ने चिंता जताई। उन्होंने परिवारों से अनुरोध किया कि घर में गाय का पालन अवश्य करें।



धन सिंह सजवाण तथा गिरजा शंकर की क्षेत्रवासियों ने की जमकर प्रशंसा गौ तीर्थ धाम कोटेश्वर में ज्ञान यज्ञ के आयोजन कराने में संयोजक की अहम भूमिका निभाने वाले प्रधान संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष धन सिंह सजवाण तथा इस कार्य में भरपूर योगदान देने वाले गौ तीर्थ धाम के व्यवस्थापक गिरजा शंकर बिजल्वाण की क्षेत्रवासियों ने जमकर प्रशंसा की है।

कथा श्रवण के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ का ताता हफ्ते भर लगा रहा।

  कार्यक्रम के संयोजक धन सिंह सजवाण तथा गौ तीर्थ धाम के व्यवस्थापक गिरजा शंकर बिजल्वाण ने इस ज्ञान यज्ञ के कथावाचक आचार्य लोकेंद्र दत्त बिजल्वाण की उच्च कोटी के प्रवचन तथा श्रद्धालु भक्त जनों के  सहयोग के लिए सभी का आभार व्यक्त किया है। धन सिंह सजवाण ने क्षेत्र के प्रधानों का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

 उधर प्रधान संगठन के प्रदेश मीडिया प्रभारी तथा भुटली ग्राम पंचायत के प्रधान आशीष रणाकोटी ने कथा आयोजन मंडली को इस कार्य को करने तथा नव वर्ष की बधाई दी है।

  ज्ञान यज्ञ समापन पर विजय प्रकाश  बिजल्वाण,कुलवीर सिंह सजवाण, वीर सिंह रावत,विनोद कपरूवाण,बुद्धि सिंह रावत, घंटाकर्ण मंदिर धाम ट्रस्ट समिति के मीडिया प्रभारी नरेंद्र बिजल्वाण,पूर्णानंद बिजवाण, शिवप्रसाद बिजलवाण,रामलाल गैरोला, सोहनलाल बिजल्वाण,विनोद बिजवाण आदि थे।

ज्ञान यज्ञ मार्गदर्शन समिति 7 दिनों तक चलने वाला यह ज्ञान यज्ञ सुनील भगत, संयोजक धन सिंह सजवाण,गौ तीर्थ धाम के व्यवस्थापक गिरजा शंकर बिजल्वाण,कोषाध्यक्ष नंदा सेमवाल, सहयोगी हर्ष पति बिजल्वाण के अलावा कथा स्थल को चाक-चौबंद और साफ करने में कोटेश्वर बांध परियोजना के सी आई एस एफ के कमांडेंट देवेंद्र दत्त शर्मा, सहित उनके अधीनस्थ जवान तथा टीएचडीसी कोटेश्वर के जीएम अनिल घिल्डियाल को सहयोग के लिए ज्ञान यज्ञ समिति तथा क्षेत्र वासियों ने आभार व्यक्त किया है।

Thursday, 6 January 2022

योजनाओं के धरातल पर उतरने से किसानों की कई गुना बढ़ेगी आय-सुबोध उनियाल

वाचस्पति रयाल—समीक्षा न्यूज 



 उद्यान विभाग की 526 करोड़ की योजनाओं का कृषि-उद्यान मंत्री सुबोध उनियाल ने की ई- लॉन्चिंग



नरेंद्रनगर। किसानों की आय दोगुनी करने का दावा ठोकने वाली प्रदेश सरकार अब इस दिशा में ठोस कदम उठा रही है।

  प्रदेश के कृषि एवं उद्यान मंत्री सुबोध उनियाल ने बृहस्पतिवार को प्रदेश की राजधानी में आयोजित एक बड़े कार्यक्रम में कृषकों के कल्याण के मकसद से बागवानी के क्षेत्र में उद्यान विभाग को कृषकों की आय का उत्तम जरिया बनाने के मकसद से प्रदेश के 4 जिलों में 526 करोड़ की बड़ी योजनाओं की ओन-लाइन ई- लॉन्चिंग की।

  प्रदेश भर के जनपदों में उद्यान विभाग इस ई-लॉन्चिंग कार्यक्रम से जुड़े और जनपद स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेकर दूरदराज से आये कृषकों ने इस कार्यक्रम को देखा और सुना।

  जिला उद्यान अधिकारी डॉ डीके तिवारी के दिशा निर्देशन में यहां स्थित नगर पालिका टाउन हॉल में आयोजित बैठक में दूरदराज के क्षेत्रों से आय कृषक एलटीडी स्क्रीन के जरिए वर्चुअल मीटिंग का हिस्सा बने।

  प्रदेश के कृषि एवं उद्यान मंत्री सुबोध उनियाल ने उद्यान क्षेत्र में 526 करोड़ की लागत से बनने वाली बड़ी योजनाओं की लॉन्चिंग करते हुए कहा कि शुरुआत दौर में इन योजनाओं को नैनीताल, पिथौरागढ़,टिहरी और उत्तरकाशी से शूरू किया जा रहा है।

    कहा कि जल्द ही अन्य जनपदों को भी योजनाओं से जोड़ा जाएगा। प्रदेश के कृषि एवं उद्यान मंत्री सुबोध उनियाल ने विभागीय बड़ी योजनाओं के साथ प्रदेश भर की मंडियों का भी उद्घाटन किया।

  कृषि और ऊर्जा मंत्री ने बताया कि योजनाओं के लागू होने से जनपदों में हाईटेक नर्सरियां,आधुनिक किस्म की मंडियां बनाई जा रही हैं, कुछ बनकर तैयार भी हो चुकी हैं।कीवी, अनानास, हाई डेंसिटी एप्पल रूट वाले पौधों के ऊपर जबरदस्त कार्य योजना गतिमान है। इन योजनाओं के धरातल पर उतरने से कृषकों की आय निश्चित तौर पर दोगुनी से अधिक हो पाएगी।

 उद्यान क्षेत्र की योजनाओं का ई-लॉन्चिंग करते हुए उनियाल ने जापान को सबसे बड़ा मददगार बताया। कहा कि कुछ योजनाएं काफी प्रगति पर हैं,जबकि कुछ को तुरंत लागू किया जाना है।

   उन्होंने कहा कि टिहरी,उत्तरकाशी, नैनीताल और पिथौरागढ़ जनपदों में योजनाओं के निर्माण हेतु 526 करोड रुपए स्वीकृत हुए हैं।

   बागवानी के क्षेत्र में विस्तृत जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि मौन पालन को बढ़ावा देने हेतु मौन चर पौधों का रोपण करने,बागवानी के अलावा आय के स्रोतों का सृजन करने,सेव,अमरूद,नींबू वर्गीय फल लीवी उत्पादन को नवीन तकनीक इस्तेमाल करने,पायलट प्रोजेक्ट के रूप में अनानास की खेती को बढ़ावा देने,कम क्षेत्रफल में अधिक पौधों का रोपण व उत्पादन में वृद्धि करने,नव स्थापित बगीचों में इंटर क्रॉपिंग के माध्यम से अतिरिक्त उत्पादन बढ़ाने, नई फल ड्रैगन फ्रूट एवं अनानास की खेती हेतु कृषकों को जागरूक करने, बाजार आधारित बागवानी को बढ़ावा देने,औद्योगिक उत्पादों के विपणन हेतु स्थानीय स्तर पर बाजार की उपलब्धता कराने,विपणन अवस्थापना सुविधाओं का सृजन करने,सप्लाई चैन के सुदृढ़ीकरण में सहयोग करने, काश्तकारों को उनके उत्पादन का उचित मूल्य दिलाने, बाजार आधारित बागवानी को बढ़ावा देने आदि बिंदुओं पर किए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी दी।

  नरेंद्रनगर पालिका में आयोजित इस कार्यक्रम में उद्यान अधिकारी डॉ डीके तिवारी के अलावा,शील बायोटेक लिमिटेड-नई दिल्ली के वरिष्ठ प्रबंधक जेपी शर्मा व एस एच आई पंकज पटवाल के अतिरिक्त ग्रामीणों में चंदन सिंह,बलवीर सिंह, मनीष,अब्बल सिंह,रविंद्र सिंह पुंडीर, दिग्विजय सिंह,सुरेंद्र सिंह,दिनेश रमोला,जसपाल सिंह,बीना,वीरेंद्र सिंह व दीपक सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण कृषक उपस्थित थे।

विकास कराने में उनियाल का कोई शानी नहीं-अर्जुन

वाचस्पति रयाल—समीक्षा न्यूज 



सुबोध उनियाल ने पट्टी दोगी में 20 करोड़ 62 लाख की विकास योजनाओं का किया शिलान्यास व लोकार्पण

नरेन्द्रनगर। विकास का पर्याय माने जाने वाले क्षेत्रीय विधायक व प्रदेश के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने पट्टी के केंद्रीय स्थल पाव की देवी में आयोजित विकास गोष्ठी में करोड़ों की विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया।

  उक्त संबंध में प्रेस को जारी एक बयान में गढ़वाल सांसद प्रतिनिधि अर्जुन सिंह दंवाण ने क्षेत्रीय विधायक और प्रदेश के कृषि तथा उद्यान मंत्री सुबोध उनियाल को विकास का पर्याय बताते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में क्षेत्र की विभिन्न विकास योजनायें पूर्ण हुई हैं।इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं और क्षेत्रीय जनता उनका आभार व्यक्त करती है। दवाण ने कहा कि श्री उनियाल के वेगवान नेतृत्व में क्षेत्र की  शिक्षा,पेयजल,विद्युत,यातायात के क्षेत्र में आशातीत प्रगति हुई है।

  प्रेस को जारी बयान में अर्जुन सिंह दंवाण ने कहा है पट्टी दोगी की पाव की देवी कालेज प्रांगण में क्षेत्र की ओर से आयोजित विकास गोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे कृषि मंत्री उनियाल ने क्षेत्र में 20 करोड़ 62 लाख की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया।

   दंवाण ने बताया कि इस मौके पर श्री उनियाल ने गूलर में 33 केवी विद्युत उप केंद्र/ बिजली घर,पाव की देवी में निर्मित किसान भवन के साथ माथिसेरा में निर्मित सामुदायिक विकास भवन का लोकार्पण किया।

   जबकि विभिन्न सड़कों में:- घेराधार-भैड़ापतला-बग्वासेरा,बांसकाटल-हिंडोला;,हिंडोला-मुंडाला-से भरवाणी तक मोटर मार्ग निर्माण,बुगाला से गाड नामें तोंक तक सम्पर्क मार्ग,मिंडाथ-पलेसेरा किसान संम्पर्क मार्ग,कुथ्या में संम्पर्क मार्ग निर्माण, पाव की देवी डिग्री कालेज,बल्दियाखान-बिलोगी-भिंगणी-क्यार्खी-जमणी संम्पर्क मार्ग,पाव की देवी से पजैगांव किसान संम्पर्क मार्ग,कौड़ियाला-बडीर किसान संम्पर्क मार्ग सहित प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजनाओं के अलावा मंडी समिति की ओर से 12 विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास मंत्री के हाथों किया गया।

  दंवाण ने बताया कि इस मौके पर कृषि मंत्री द्वारा कृषि क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए ग्रामीणों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।

  इस मौके पर ब्लाक प्रमुख राजेंद्र सिंह भंडारी,मुनीकीरेती-ढालवाला नगर पालिका अध्यक्ष रोशन रतूड़ी, ऋषिकेश कृषि मंडी समिति के अध्यक्ष विनोद कुकरेती, नरेंद्रनगर कृषि मंडी समिति के उपाध्यक्ष सिद्धार्थ राणा,हुक्म सिंह भंडारी,गंगा राफ्टिंग लोटेसन समिति के अध्यक्ष दिनेश भट्ट, पूर्व ब्लाक प्रमुख गुणानंद शर्मा,नरेंद्रनगर भाजपा ग्रामीण मंडल महामंत्री रमेश सिंह पुंडीर, रघुवीर चौहान उर्फ मिन्टू संस्थापक देव भूमि सेना के अलावा राधाकृष्ण रयाल, गजेन्द्र सिंह राणा,यदुवीर सिंह चौहान, मनीष डिमरी आदि मौजूद थे।

  कार्यक्रम का संचालन दिनेश भट्ट ने किया।

Wednesday, 5 January 2022

वीरेन्द्र यादव एडवोकेट ने जरूरतमंदों को बांटे कम्बल




समीक्षा न्यूज संवाददाता

साहिबाबाद। वेलकम पैलेस ईदगाह रोड पसोंडा के प्रांगण में “कम्बल वितरण कार्यक्रम” का आयोजन साहिबाबाद विधान सभा क्षेत्र के समाजवादी पार्टी के नेताओं ने आयोजित किया, यह कार्यक्रम वीरेन्द्र यादव एडवोकेट जिला महासचिव समाजवादी पार्टी जनपद गाजियाबाद के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। समाजवादी पार्टी के वरिष्ट नेता शिक्षाविद राम दुलार यादव भी कार्यक्रम में शामिल रहे, चौधरी फौजुद्दीन, यासीन मुखिया, मोहसिन राना, महिला उत्थान संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिन्दू राय ने विचार व्यक्त किया, माजिद ठाकरान, इलियास प्रधान, रेनूपुरी, राकेश गोस्वामी ने कम्बल वितरित करने में सहयोग किया। जरूरतमंद लोगों में 63 कम्बल बांटे गये।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए वीरेन्द्र यादव एडवोकेट ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव की प्रेरणा से समाज के कमजोर वर्गों की पीड़ा को ध्यान में रखते हुए जरूरतमंद लोगों में कम्बल वितरण किया गया, हमारा उद्देश्य है कि उपेक्षित और वंचित वर्ग को भीषण सर्दी में गर्म कपड़ा अवश्य दिया जाय, हम उत्तर प्रदेश सरकार, शासन, प्रशासन से भी मांग करते हुए आशा करते है कि भयावह ठण्ड को ध्यान में रखते हुए गरीबों, समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े निराश्रित लोगों, सडकों, पुलों और मेट्रो स्टेशनों के नीचे रहने वालों को भी गर्म कपडे और कम्बल वितरित किया जाय। नगर-निगम गाजियाबाद से भी हमारा अनुरोध है कि नगर क्षेत्र में चिन्हित कर अलाव की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। समाजवादी पार्टी कमजोर वर्गों में लगातार कम्बल वितरण करती रहेगी। पहले भी सन्त शिरोमणि रविदास मन्दिर में जरूरतमंद भाइयों, बहनों  को कम्बल वितरित किया जा चुका है। कम्बल प्राप्त करने वालों में सभी वर्ग के जरुरतमंद शामिल रहे| सुमन वाल्मीकि, अमरुनिशा, खुर्शीदा, सोनी, हसीना, नफीसा, मुन्नी देवी, जरिफा, आसरिन, मीना देवी, जमालुद्दीन, शबनम, दादा भाई, अलका, नूरजहाँ, रहीसा, हिना, नाजरिन, खुसरा, मदीना, हासम आदि 63 लोगों ने कम्बल प्राप्त किया।

राहुल यादव की अध्यक्षता में एक विशाल जन-सभा आयोजित, वीरेन्द्र यादव का जोरदार स्वागत




समीक्षा न्यूज संवाददाता    

साहिबाबाद। समाजवादी पार्टी खोड़ा नगराध्यक्ष राहुल यादव की अध्यक्षता में एक विशाल जन-सभा का आयोजन सपा के वरिष्ट नेता रामपाल यादव, शंकर यादव द्वारा बिहारी कालोनी खोड़ा साहिबाबाद विधान सभा क्षेत्र में किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव वीरेन्द्र यादव एडवोकेट रहे, विशिष्ट अतिथि हाजी रफीक भी सभा में शामिल रहे, संचालन अमित यादव ने किया, संजय पटेल महासचिव ने सभा को सफल बनाने में सहयोग किया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए वीरेन्द्र यादव एडवोकेट ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 5 साल की भाजपा सरकार में खोड़ा नगर को न स्वच्छ पानी, न चिकित्सालय, न विद्यालय और मूलभूत सुविधा पानी की निकासी की भी नहीं मिल पायी, जल भराव, सडकों पर गन्दगी से यहाँ का आम नागरिक त्रस्त है, बीमारी का खतरा बढ़ता जा रहा है, जबकि नगर पालिका परिषद् अध्यक्ष, साहिबाबाद विधान सभा सदस्य, सांसद महोदय जो मंत्री भी है, यहाँ की ज्वलंत समस्याओं का निराकरण करने में असफल रहे है, जबकि समाजवादी पार्टी की सरकार ने खोड़ा को नगर पालिका परिषद् बनाने का कार्य किया कि जनता को आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध होंगीं, उन्होंने कहा कि भाजपा की नीति, नीयत में फर्क है, वह समाज के कमजोर वर्गों के लिए काम करना ही नहीं चाहती, वीरेन्द्र यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शासन में विभाजनकारी, रुढ़िवादी, पाखण्डी, सांप्रदायिक शक्तियां समाज में नफरत, असहिष्णुता, असहयोग का वातावरण पैदा कर रही है, समाज और व्यक्ति के साथ अन्याय, अत्याचार, अनाचार तब अधिक बढ़ जाता है जब इन बुराइयों में दम्भी, अहंकारी और सामन्तवादी ताकतें लिप्त हो जाती हैं तथा इनको रोकने का जिम्मा जिन्हें है वह मूकदर्शक हो अपने कर्तव्य से विमुख हो जाते हैं, बात शिक्षा, चिकित्सा और बेरोजगारी की होनी चाहिए कि शिक्षित नवजवानों, छात्रों, मजदूरों, किसानों, जरुरतमंदों का कैसे कल्याण हो यह आस्था के नाम पर आम जनता के जज्बात को उभारते हुए मथुरा, काशी, अयोध्या की बात करते है, बात कानून व्यवस्था की होनी चाहिए, हमारी बहनों, बेटियों की इज्जत कैसे सुरक्षित रहे, बात मुसलमान और पाकिस्तान की करते हैं, उत्तर प्रदेश में माफियाओं, अपराधियों को यदि सरकारी संरक्षण न प्राप्त होता तो क्या वह लखीमपुर, खीरी में शांतिपूर्ण धरने पर बैठे किसानों पर गाड़ी चढ़ा नर संहार कर देते| आज हमें समाज में न्याय और सद्भाव, भाईचारा बढ़ाने के लिए लोकतंत्र की रक्षा के लिए और उत्तर प्रदेश में अभूतपूर्व विकास के लिए श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में सरकार बनाने के लिए पूरी ताकत लगाना है, जनता को जागरुक कर भाजपा को उत्तर प्रदेश से उखाड़ देना है| दिल्ली का दरवाजा उ0प्र0 से होकर गुजरता है वहां से भी यह उखड़ जायेंगें| यह काम समाजवादियों की मेहनत और लगन से सम्भव है| कार्यक्रम में शामिल रहे: मोहिता शर्मा, अबरार चौधरी, विनोद यादव सभासद, प्रेम यादव, मुकेश जायसवाल, राजपाल चौहान, नशीर चौधरी, कैलाश यादव आदि।

Tuesday, 4 January 2022

सपा नेताओं द्वारा विशाल जन-सभा आयोजित, वीरेन्द्र यादव का किया भव्य स्वागत



समीक्षा न्यूज संवाददाता  

गाजियाबाद। समाजवादी पार्टी जनपद गाजियाबाद के साहिबाबाद विधान सभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं, नेताओं और क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने एक विशाल जन-सभा का आयोजन गरिमा गार्डन, मौसम विहार, पसोंडा में आयोजित किया, अध्यक्षता चौधरी ईशब, मुख्य वक्ता अलीमाश किसान नेता, इकबाल पूर्व पार्षद, फौजुद्दीन रहे, आयोजन यासीन मुखिया ने, संचालन माजिद ठाकरान और मोहसिन राना ने किया।



सभा को सम्बोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव वीरेन्द्र यादव एडवोकेट ने कहा कि मेरे साथियों तथा सम्मानित मेरे पूज्य महानुभावों ने जो मेरा दो जगहों पर फूल- मालाओं से स्वागत किया है, मै उनका ऋण कुछ जन-कल्याण करके चुका पाऊं यह मेरा सौभाग्य होगा, जन-समूह को सम्बोधित करते हुए वीरेन्द्र यादव एडवोकेट ने कहा कि आगामी 2022 का उत्तर प्रदेश चुनाव चुनौती भरा हुआ है, एक तरफ विभाजनकारी, दम्भी, अहंकारी, झूठ, पाखण्ड, भ्रम फ़ैलाने वाली ताकतें आस्था के नाम पर जनता की भावनाओं को राजनीतिक लाभ के लिए भड़काने और दोहन करने से बाज नहीं आती, दूसरी ओर समाजवादी पार्टी के एजेंडे में शिक्षा, स्वास्थ्य, विकास, और लोकतंत्र बचाने के लिए संघर्ष करना है, लाखों महापुरुषों की क़ुर्बानी से हमें समता, स्वतंत्रता, न्याय, स्वाभिमान और गरिमामय जीवन जीने का अधिकार मिला, अब इसकी रक्षा उत्तर प्रदेश की जनता 2022 में वर्तमान भाजपा सरकार को शासन से बेदखल कर के कर सकती है, आज कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गयी है, किसानों, व्यापारियों, शिक्षकों, छात्रों, मजदूरों पर उ0प्र0 की पुलिस द्वारा शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन करने पर लाठी-डंडे चला बर्बरतापूर्वक लहूलुहान किया जा रहा है, लोकराज की प्रहरी जनता ही एक मात्र विकल्प है जो उ0प्र0 के कुशासन से मुक्ति दिला सकती है, वीरेन्द्र यादव का सैकड़ों लोगों ने ढोल-नगारों से फूल वर्षा कर दो जगह स्वागत किया। स्वागत करने वाले प्रमुख रहे: हाजी यासीन कुरैशी, प्रधान शब्बीर कुरैशी, यामीन, यासीन मलिक, पप्पू मलिक, चौधरी रोजू, बलेदीन, मा0 अलीशेर, खजान ईलाही, इकबाल, गौहर अली, हकीम, तनवीर, सरदार अवतार सिंह, अवधेश यादव, सुभाष चन्द्र, अंशु ठाकुर, गुड्डू यादव और सैकड़ों लोग शामिल रहे।



Monday, 3 January 2022

वीरेन्द्र यादव के नेतृत्व में मनाया गया सावित्री बाई फूल का जन्मोदिवस




समीक्षा न्यूज संवाददाता

साहिबाबाद। भारत की प्रथम महिला शिक्षिका, प्रसिद्ध समाज सुधारक, चिकित्सा के क्षेत्र में विलक्षण कार्य करने वाली सावित्री बाई फूले का जन्म-दिन कार्यक्रम का आयोजन वीरेन्द्र यादव एडवोकेट जिला महासचिव समाजवादी पार्टी जनपद गाजियाबाद के नेतृत्व में ज्ञानपीठ केन्द्र 1, स्वरुप पार्क जी0टी रोड साहिबाबाद के प्रांगण में धूमधाम से मनाया गया, कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राधा जोली मानवाधिकार संरक्षण संस्था हेड, महिला सेल, एनसीआर, विशिष्ट अतिथि संजू जोली, मुख्य वक्ता राम दुलार यादव वरिष्ट नेता समाजवादी पार्टी रहे। अध्यक्षता अनीता सिंह ने, संचालन सरदार अवतार सिंह काले ने, आयोजन इंजी0 धीरेन्द्र यादव ने किया, अंशु ठाकुर, संजू शर्मा, शबाना ने भी विचार व्यक्त किया, महिला उत्थान संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिन्दू राय ने गीत प्रस्तुत कर महिला सशक्तिकरण पर बल दिया। महिलाओं को समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने की प्रेरणा दी, संजू शर्मा, रेनूपुरी, शशि कश्यप, मुनीव यादव, माजिद ठाकरान, फौजुद्दीन, आशु, गुड्डू यादव आदि शामिल रहे।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के वरिष्ट नेता राम दुलार यादव ने कहा कि विलक्षण प्रतिभा की धनी प्रसिद्ध समाज सुधारक, चिकित्सा, शिक्षा का जन-जन में अलख जगाने वाली प्रथम शिक्षिका सावित्री बाई फूले ने जन्म से रूढ़िवाद, परम्परावाद, बाल विवाह, पाखण्ड और अन्धविश्वास झेला था, 9 वर्ष की उम्र में शिक्षा से वंचित, शादी हो जाना, उनके बाल मन को कचोटता रहा, उनके पति जिन्हें सगुणा बाई ने शिक्षित किया था, उन्होंने भी सावित्री बाई को शिक्षित कर दोनों ने समाज के कमजोर वर्गों, दलितों, महिलाओं, पीड़ितों, उपेक्षित तथा अस्पृश्य वर्गों में शिक्षा का प्रकाश फ़ैलाने का संकल्प लिया और स्कूल की स्थापना की, तथा बच्चों को शिक्षित करना शुरू किया, लेकिन शिक्षा पर एकाधिकार रखने वाले महाराष्ट्र के उच्च वर्गों, पाखंडियों को यह अच्छा नहीं लगा तथा इन्हें और इनके पति को घर से निकाल दिया, भाई उस्मान शेख और बहिन फातिमा जो प्रथम मुस्लिम शिक्षिका ने अपनी जमीन में पाठशाला खुलवाया, यद्यपि इन्हें बहुत ही समाज का कोपभाजन बनना पड़ा, लेकिन इन्होने हार नहीं मानी, कई स्कूल खोल लोगों को शिक्षित किया।

वीरेन्द्र यादव एडवोकेट ने कहा कि सावित्री बाई फूले ने चिकित्सा के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य किया, विधवा विवाह करवाया, विधवा मुंडन का खंडन किया, बाल संरक्षण तथा महिला प्रसूति गृह खोल अपने दत्तक पुत्र डा0 यशवंत को शिक्षित कर जन-सेवा में लगाया, डा0 यशवंत के प्लेग रोगियों के इलाज में सहयोग करती रहीं, तथा प्लेग का शिकार हो गयीं, 1897 में उनका प्राणान्त हो गया, लेकिन जो उन्होंने ज्ञान का प्रकाश आम-जन में प्रचारित-प्रसारित किया देश उनका ऋणी रहेगा, आज 21वीं शदी में भी शिक्षा इतनी महँगी हो गयी है वह आम-जन की पकड़ से बाहर हो गयी है, सरकारी स्कूल शिक्षा देने में असफल हो गये है, मिड डे मील देकर बच्चों में हीन भावना पैदा की जा रही है, उनका स्वाभिमान, सम्मान छीना जा रहा है, शिक्षा का बाजारीकरण हो गया है, विश्व प्रसन्नता रिपोर्ट में हम 156 देशों में 139वें स्थान पर है, यह दुःख और पीड़ा का विषय है, यह रिपोर्ट शिक्षा, स्वास्थ्य, प्रसन्नता, अच्छे भोजन की व्यवस्था है, तैयार की जाती है| आज हम बहुत ही अन्धकार में जी रहे है, इस व्यवस्था को बदलने की आवश्यकता है। उ0प्र0 में 2022 में श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में सरकार बनने पर जनता के दुःख दूर होंगें, उचित शिक्षा और चिकित्सा की व्यवस्था होगी।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शामिल रहे: वीरेन्द्र यादव एडवोकेट, सरदार अवतार सिंह काले, अवधेश यादव, सविता, नीना, इशरत, तेतरी, शशि कश्यप, उषा चौधरी, कमला देवी, दयाल शर्मा, मुनीव यादव, गुड्डू यादव, अंशु ठाकुर, लक्ष्मीनारायण, मुरारी, फौजुद्दीन, आशु, माजिद, रेनूपुरी, शबाना, संजू शर्मा, अनीता सिंह, बिन्दू राय, रहीमुद्दीन, विनोद त्रिपाठी, सुभाष यादव, अखिलेश शुक्ला, पप्पू सिंह, हरिशंकर यादव, सुरेश कुमार भारद्वाज, अंकित राय, राजीव गर्ग, हरिकृष्ण, राकेश गोस्वामी आदि।

वीरेन्द्र यादव के नेतृत्व में “विशाल मोटर साईकिल रैली” आयोजित



समीक्षा न्यूज संवाददाता

साहिबाबाद। समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव वीरेन्द्र यादव एडवोकेट जनपद गाजियाबाद के नेतृत्व में खोड़ा नगर, साहिबाबाद विधान सभा क्षेत्र में “जन-जन में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव द्वारा उ0प्र0 में मुख्यमंत्रित्व काल में किये गये विकास कार्यों को बताने के लिए विशाल मोटर साईकिल रैली” का आयोजन किया गया, पूरे खोड़ा में 4 घन्टे, 25 किमी0 से अधिक सैकड़ों समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मोटर साईकिल चलाई और समाजवादी सन्देश दिया। राहुल यादव नगराध्यक्ष, संजय पटेल महासचिव, हाजी रफीक मलिक, रवीन्द्र पाल बघेल ने आयोजन किया, रामपाल यादव, शंकर यादव ने सभी साथियों का आभार व्यक्त किया।

रैली से पूर्व छात्रों, नवजवानों तथा नगर के गणमान्य जनों को सम्बोधित करते हुए वीरेन्द्र यादव एडवोकेट ने कहा कि खोड़ा की जनता भाजपा राज्य में स्वच्छ पानी के संकट से ग्रस्त, गन्दगी के अम्बार में जीने के लिए मजबूर है, शिक्षा और अस्पताल की कोई व्यवस्था 5 साल में इन्होने नहीं किया, केवल विकास विज्ञापन में हो रहा है, सरकारी धन का झूठ, भ्रम फ़ैलाने में दुरपयोग किया जा रहा है। फिर एक बार उ0प्र0 की जनता को धार्मिक पाखण्ड की अफीम खिलाने की योजना बनाई जा रही है, लेकिन अब उ0प्र0 की प्रबुद्ध जनता इनके ठग विद्या में फंसने वाली नहीं है, वह भाजपा के असली चेहरे को पहचान चुकी है, उ0प्र0 विधान सभा का चुनाव आम-जनता के लिए चुनौती है, लोकतंत्र पर खतरे के बादल मडरा रहे है, 2022 में एक मात्र आशा की किरण जनता के हाथ में है, हम सभी नवजवानों की जिम्मेदारी है कि भाजपा की झूठ, लूट की सरकार तथा समाज में नफ़रत फैला कर विभाजन करवाने के षड्यंत्र से जन-जन को आग्रह करना, सद्भाव और समरसता के लिए कार्य करना तथा लोकतांत्रिक मूल्यों को बचाना है, माननीय अखिलेश यादव ने खोड़ा को नगर पालिका, पुलिस स्टेशन, डाकघर तथा अन्य नागरिक सुविधाएँ प्रदान की तथा खोड़ा को मुख्यधारा में लाने का कार्य किया, समाजवादी सरकार बनने पर हम ही यहाँ स्वच्छ जल, स्कूल, अस्पताल, सडकों का जाल बिछा गन्दगी से मुक्ति दिलाने का कार्य करेंगें। 

प्रमुख लोग रैली में शामिल रहे: राहुल यादव, संजय पटेल, हाजी रफीक मलिक, मुस्तकीम सैफी, रवीन्द्र पाल बघेल, सुरेश कश्यप, विनोद यादव सभासद, रोशन मलिक, राजेश यादव, विनोद यादव, धीरेन्द्र यादव, जगदम्बा, सतीश बघेल, चन्द्र पाल बघेल, रामपाल यादव, शंकर यादव, इमरान, के0पी0 सिंह, अमित यादव, शौक़ीन, गंगा राम, नरेन्द्र पाल, बाबा खान, राहुल पण्डित, लालचन्द, रोहित जाटव, संजेश पाल, बृजेश चौधरी, खुश्बू दास, गौरव पाल, जगदीप पाल, देवराज, रोहताश, कैलाश, जाहिद अली, सतेन्द्र प्रसाद, संजीव शर्मा, मोहित यादव, गौरव शर्मा, मुकेश जायसवाल, सत्यप्रकाश, विनोद बिहारी, डी0पी0 चौधरी, रंजीत सिंह चौहान, प्रेम यादव, भूम सिंह रावत, बृजेश शुक्ला, मोहन पाल, तरुण जाटव, अंकित जाटव, आशु वर्मा, पिंटू वर्मा, आसिफ, सुनीता, एच0आर0 यादव, अंशु ठाकुर, रविन्दर यादव, अवधेश यादव, सरदार अवतार सिंह काले, गुड्डू यादव, शिवानन्द चौबे, नागेन्द्र मौर्य, मुनीव राम यादव, आशीष यादव आदि।




ठहाके लिए बैठे है

 मेरा दिल तोड़ने का यारों ठेका वो लिए बैठे है 

पूछा जो हमनें तो बोले मौका मिला, लिये बैठे है

पूछ ली हमनें की कीमत क्या तय है ठेके की
हुजूर के ख़्वाब ऐसे जैसे खोके लिये बैठे है

ज़ख्म दिखा डाला हमने भी झूठो के शहर में
लोगों को देखा नमक के फाकें लिए बैठे है

आज के बाद दिल टूटेगा तो जुड़ जाये न कही
हमारे दुःख पर लोग तो ठहाके लिए बैठे है

आज के बाद इस दिल मे नहीं रहेगा कोई औऱ
यह कहकर हम सरकार से टोल नाके लिए बैठे है

यह कहकर हम सरकार से ,....
कविता अशोक सपड़ा की


Saturday, 1 January 2022

वीरेन्द्र यादव के नेतृत्व में जरूरतमंद लोगों को कम्बल किये कम्बल वितरित



समीक्षा न्यूज संवाददाता

साहिबाबाद। समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव वीरेन्द्र यादव एडवोकेट जनपद गाजियाबाद द्वारा सन्त शिरोमणि रविदास मन्दिर पसोंडा विधान सभा क्षेत्र साहिबाबाद के प्रांगण में समाज के कमजोर वर्गों, जरूरतमंद, विधवाओं और मन्दिर के सेवादारों को भीषण सर्दी से बचाव के लिए कम्बल वितरण किया गया, सन्त सहदेव महराज ने कार्यक्रम का आयोजन किया, समाजवादी पार्टी के वरिष्ट नेता शिक्षाविद राम दुलार यादव भी कार्यक्रम में शामिल रहे| संजू शर्मा, बिन्दू राय, अनीता सिंह, रेनूपुरी, फौजुद्दीन, माजिद ठाकरान ने कम्बल वितरण में सहयोग किया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट के संस्थापक/अध्यक्ष राम दुलार यादव ने कार्यक्रम में शामिल सभी क्षेत्रवासियों को नववर्ष की बधाई देते हुए कहा कि लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट वीरेन्द्र यादव के नेतृत्व में समय-समय पर समाज के कमजोर वर्गों की सेवा में लगा हुआ है, आज जरूरतमंद लोगों में कम्बल वितरण कर इन्होने समाजवादी विचार को बल दिया है, हमारी संस्था समय-समय पर लोगों में शिक्षा का प्रचार-प्रसार के लिए पुस्तकों का वितरण करती है, कोरोना वैश्विक महामारी में भी हमारी संस्था ने 7000 से अधिक लोगों में खाद्यान्न वितरण, 3000 से अधिक आयुष कवच रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए, बच्चों के लिए फल, दूध, बिस्कुट के साथ 20 हजार से अधिक मास्क वितरित किया, आज भी कोरोना का संकट बढ़ रहा है, ओमीक्रोन के मरीज बढ़ते जा रहे है, हमें बचाव करना है, उचित दूरी और मास्क पहनना है, कार्यक्रम को सम्बोधित करते लोगों को आगाह किया गया कि आज देश, समाज में नफ़रत, असहिष्णुता, असहयोग की भावना बढती जा रही है, विभाजनकारी दम्भी ताकतें व्यक्ति, समाज, देश में जहर घोलने का कार्य कर रहीं हैं, हमें नववर्ष के अवसर पर सद्भाव, भाईचारा, प्रेम और सहयोग बढ़ाने का कार्य कर, समता, सम्पन्नता, न्याय और बंधुता, स्वतंत्रता तथा स्वाभिमान गरिमामय जीवन के लिए अतिआवश्यक है, आज लोकतंत्र को कमजोर किया जा रहा है, हमें लोकतंत्र की रक्षा के लिए जन-जन में निष्ठावान और ईमानदार लोगों को ताकत प्रदान करनी चाहिए, आज कई जगहों पर कम्बल वितरित किया गया। सन्त सहदेव महराज ने शामिल सभी का आभार व्यक्त कर आशीर्वाद दिया।





वीरेन्द्र यादव एडवोकेट के नेतृत्व में लोकबन्धु राज नारायण की 35 वीं पुण्यतिथि मनाई



समीक्षा न्यूज संवाददाता

साहिबाबाद। समाजवादी समाज के प्रबल पक्षधर, पिछड़ों, दलितों की आवाज, स्वतंत्रता सेनानी, संघर्ष के प्रतीक, समाजवादी चिन्तक डा0 राम मनोहर लोहिया के महत्वपूर्ण सहयोगी श्रद्धेय लोकबन्धु राज नारायण की 35 वीं पुण्यतिथि ज्ञानपीठ केन्द्र 1, स्वरुप पार्क जी0टी0 रोड साहिबाबाद के प्रांगण में समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव वीरेन्द्र यादव एडवोकेट जनपद गाजियाबाद के नेतृत्व में आयोजित की गयी, कार्यक्रम में समाजवादी साथियों, गणमान्य विद्वानों ने चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें स्मरण किया तथा अन्याय, शोषण, अन्धविश्वास, पाखण्ड, अहंकार, रूढ़िवाद के समूलनाश के साथ समाज में समता, समानता, स्वतंत्रता, न्याय और बंधुत्व के लिए लड़ाई लड़ लोकबन्धु राज नारायण जी के अधूरे कार्य को पूरा करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सन्त सहदेव गिरी ने किया, आयोजन इंजी0 धीरेन्द्र यादव, संचालन समाजवादी पार्टी विधान सभा अध्यक्ष साहिबाबाद सरदार अवतार सिंह काले ने किया।



इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ट नेता राम दुलार यादव ने कहा कि आज आम जनता, भाजपा राज्य में महंगाई की मार से परेशान है, उसके सामने भोजन का संकट पैदा हो गया, उद्योगों में सामान बन रहा है लेकिन 90 करोड़ लोगो की क्रय-शक्ति कमजोर होने के कारण बाजार में मांग का अभाव है, जब उसकी जेब खाली है , तो वह बहुत ही जरुरी चीजे ही खरीदेगा I भारतीय जनता पार्टी की सरकार 5 किलो आनाज प्राप्त करने वालो को लाभार्थी मानती है, तो इन लाभार्थियों के बैंक खाते में सीधे रुपया कम से कम 1500/= महीना क्यों नहीं डालती, यदि इनके बैंक खाते में सीधे रुपया आयेगा तो यह अपनी जरुरत का अन्य सामान, कपड़ा, बर्तन, बच्चों के लिए जरुरत का सामान खरीदेंगें तभी बाजार में तरलता आयेगी, देश की आर्थिक स्थिति तभी ठीक होगी जब वस्तुओं की मांग में तेजी आयेगी, आज यह सरकार देश में मजबूत मांग की व्यवस्था करने में विफल हो रही है, विकास का ढिढोरा विज्ञापनों द्वारा द्वारा फैलाया जा रहा है, भारतीय जनता पार्टी की सरकार के जुमले से जनता अब आजिज और उकता गयी है, उत्तर प्रदेश में विधान सभा की 300 सीट जीतने की रैलियों में गृहमन्त्री जी द्वारा घोषणा भी इस बार जुमला साबित होगा, इन्हें 30 सीट के लिए भी संघर्ष करना पड़ेगा। उ0प्र0 में इनकी सरकार के 5 साल होने को हैं, विकास शून्य, अन्याय, अत्याचार, बलात्कार का बोलबाला है, सामंती और विभाजनकारी सांप्रदायिक ताकतें आम पीड़ित, शोषित जनता के साथ हर तरह का शोषण कर रही हैं, अब तो इनका राम जी पर भी भरोसा नहीं रहा, भगवान शंकर की शरण में जा रहे है, लेकिन भगवान शिव तो शोषित, पीड़ित, दलित, आदिवासियों, कमजोर वर्गों के रक्षक और कल्याणकारी है,  सर्वश्रेष्ठ समाजवादी है अब तो शिव का डमरू श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने के लिए आकाशवाणी द्वारा आम जनता में बज चुका है, जनता चुनाव का इंतजार कर रही है, उत्तर प्रदेश में अब समाजवादी पार्टी की सरकार बनवाने की ठान लिया है, जनता का स्वाभिमान, सम्मान श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में सुरक्षित है। कार्यक्रम को वीरेन्द्र यादव एडवोकेट, सरदार अवतार सिंह काले, महिला उत्थान संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिन्दू राय, नवजवान नेता रवीन्द्र यादव, सरदार जगतार सिंह भट्टी ने भी सम्बोधित किया, कार्यक्रम के अध्यक्ष नेसभी का आभार व्यक्त किया। सैकड़ों समाजवादी साथियों ने लोक बन्धु राज नारायण के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें स्मरण किया, तथा उनके बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया, प्रमुख रहे: राम दुलार यादव, वीरेन्द्र यादव एडवोकेट, सरदार अवतार सिंह काले, सुमन, धर्मवती, रेनूपुरी, शशि कश्यप, बिन्दू राय, उषा, लीलू, संजू शर्मा, अनीता सिंह, मुनीव राम यादव, बालकरन यादव, सम्राट सिंह यादव, अंजलि, बेबी, गीता, सुनीता, अंशु, ब्रह्मप्रकाश, कृष्ण कुमार दीक्षित, ताहिर अली, यासीन कुरैशी, राम नारायण शर्मा, एम0 के0 मिश्र, ओम प्रकाश अरोड़ा, भीम सिंह चौहान, नीरज सिंह चौहान, लक्ष्मी यादव, अरबिंद शुक्ला, तफसीर आलम, मुख़्तार जी, परम चन्द पटेल, अंकित राय, केदार सिंह, सुरेश कुमार भारद्वाज, हरिशंकर यादव, हरिकृष्ण, पप्पू सिंह, रविदास, दयाचन्द आदि मौजूद रहे।

Friday, 31 December 2021

सीईओ सेमवाल की शानदार विदाई बनी यादगार



वाचस्पति रयाल—समीक्षा न्यूज   

नरेन्द्रनगर। टिहरी जिले के मुख्य शिक्षा अधिकारी शिव प्रसाद सेमवाल का स्थानांतरण हरिद्वार होने पर यहां स्थित शहीद भगत सिंह नेगी राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज में शिक्षा विभाग के अनेकों संगठनों ने उनके सम्मान में एक शानदार विदाई समारोह आयोजित कर यादगार बना दिया।

   शिक्षा के हर क्षेत्र में अपनी विद्वत्ता के लिए पहचाने जाने वाले श्री सेमवाल के सम्मान में यह विदाई समारोह राजकीय शिक्षक संघ,माध्यमिक शिक्षक संघ,मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ की ओर से आयोजित किया गया था।

  समारोह में श्री सेमवाल का फूल-मालाओं से स्वागत करने के साथ ही, विदाई/अभिनंदन पत्र भेंट कर व शाल ओढ़ाकर सम्मानपूर्वक एक चिरस्मरणीय विदाई देकर यादगार बनकर रह गयी।



  इस विदाई समारोह की खास बात यह रही कि शिक्षा से जुड़े जनपद के सभी संगठनों द्वारा अपनी भव्य विदाई समारोह में बोलते हुए जिला मुख्य शिक्षा अधिकारी शिव प्रसाद सेमवाल का यह संबोधित एक बार फिर से सभी के लिए मार्मिक व ज्ञान वर्धक साबित हुआ।

   अपनी विदाई समारोह में श्री सेमवाल ने कहा कि एक दूसरे से सीखने-सिखाने,समझने-समझाने के साथ मनोयोग दृढता से करते -कराते कार्यों पर होने वाली आलोचना का आत्ममूल्यांकन कर चिंतन-मनन करते हुए काम पर आगे बढ़ने की ललक निश्चित ही कार्य दक्षता के साथ कामयाबी की मंजिल तक पहुंचा देती है। श्री सेमवाल ने अपनी भव्य विदाई समारोह आयोजन के लिए शिक्षक संगठनों का आभार व्यक्त किया।

 उन्होंने अधिकारियों व शिक्षकों से कहा कि अपने अधीनस्थों से बेहतर  कार्य जितना बेहत्तर मैत्रीपूर्ण व्यवहार से कराया जा सकता है, उतना आदेशात्मक भाषा से नहीं। उनका कहना था कि विषय में पारंगत होने के साथ काम कराने की कला भी आनी चाहिए।कहा आदेशात्मक भाषा से नहीं,बल्कि मैत्रीपूर्ण व्यवहार से काम लेना कहीं श्रेयस्कर है। श्री सेमवाल का कहना था कि ऐसी कार्रवाई से सदैव बचें जिससे दूसरे में कुंठा के भाव उत्पन्न हों।

   इस मौके पर जिला विज्ञान समन्वयक अलख नारायण दुबे, राजकीय शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष श्याम सिंह सरियाल,जिला मंत्री लक्ष्मण सिंह रावत,मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन के प्रांतीय महामंत्री वीरेंद्र सिंह गुसाईं, प्रधानाचार्य डॉ प्रेम सिंह,प्रधानाचार्य राजकुमारी प्रसाद सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणा,वरिष्ठ पत्रकार वाचस्पति रयाल,शिक्षक संघ गढ़वाल मंडल के अध्यक्ष रविंद्र सिंह राणा, खंड शिक्षा अधिकारी ओ पी वर्मा ने अपने संबोधन में ऐसे जिला मुख्य शिक्षा अधिकारी ,जो हर विषय पर मजबूत पकड़,कार्य के प्रति प्रतिबद्धता,समर्पण,सभी से मैत्रीपूर्ण व्यवहार,इंस्पायर अवार्ड से लेकर जिले की शिक्षा का बेहतर रिजल्ट सहित अनेकों क्रियाकलापों की बेहतरी के लिए लंबे समय तक याद किये जाते रहेंग।सभी का कहना था कि श्री सेमवाल की कार्यकुशलता, दक्षता व उनके कार्य शिक्षा क्षेत्र में काम करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए सदैव प्रेरणादायक साबित होंगे।

  कार्यक्रम का सफल संचालन जिला विज्ञान समन्वयक अलख नारायण दुबे ने किया।

  सचमुच यह बेहतरीन, शानदार व भव्य विदाई समारोह श्री सेमवाल की कार्य के प्रति उच्च कोटि की काबिलियत को प्रदर्शित कर गया। ऐसे ही लोग जीवन में आगे बढ़ने वालों के लिए बनते हैं,आदर्श और प्रेरणा के स्रोत।

पंजाबी सभा ग़ाज़ियाबाद द्वारा शहीदी दिवस का हुआ आयोजन


समीक्षा न्यूज संवाददाता

गाजियाबाद। पंजाबी सभा ग़ाज़ियाबाद ने इंदिरापुरम में गुरु गोबिंद सिंह जी और उनके चार साहिबज़ादों की याद में शहीदी दिवस का आयोजन किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से अध्यक्ष हरमीत बक्शी, महामंत्री मनबिर भाटिया, कोषाध्यक्ष ऋषभ राणा, सचिव नरेश अरोरा, सतीश अरोरा, विनोद भल्ला, तेजिंदर सिंह, परेमपाल सिंह, गीतिका नारंग तरवीन, कोमल आदि मौजूद रहे।






Thursday, 30 December 2021

वीरेन्द्र यादव ने पण्डित महामना मदन मोहन मालवीय नि:शुल्क पुस्तकालय में की पुस्तकें भेंट



समीक्षा न्यूज संवाददाता

साहिबाबाद। जिला महासचिव एडवोकेट वीरेन्द्र यादव समाजवादी पार्टी जनपद गाजियाबाद ने पण्डित महामना मदन मोहन मालवीय नि:शुल्क पुस्तकालय, वाचनालय में एनसीआरटी क्लास 6 से 12 तक की, प्रतियोगी छात्रों के लिए उच्च सरकारी सेवाओं की, उच्च शिक्षा, कानून और न्यायाधीश की तैयारी, क्यूश्चन बैंक की 6, तथा तीन दर्जन से अधिक पुस्तकें 5/65 वैशाली, साहिबाबाद विधान सभा क्षेत्र में भेंट की। और कहा कि “लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट” शिक्षा के क्षेत्र में अनुकरणीय और प्रेरणादायक काम कर रहा है, इस संस्था द्वारा 6 नि:शुल्क पुस्तकालय और वाचनालय संचालित हो रहे हैं। हमारी संस्था का उद्देश्य हर वर्ग में ज्ञान की गंगा का प्रवाह करना है, संस्था चाहे कितनी ही मूल्य की पुस्तक की मांग छात्रों द्वारा की जाती है, समय से अविलम्ब उपलब्ध कराती है, लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट शिक्षा के माध्यम से सामाजिक, राजनैतिक, शैक्षणिक, सांस्कृतिक परिवर्तन की लड़ाई लड़ रहा है। तथा आर्थिक रूप से संवृद्धि प्राप्त लोगों को सन्देश दे रहा कि शिक्षा के प्रचार-प्रसार में अपना अमूल्य योगदान दें। समाज के जिन वर्गों में शिक्षा का प्रसार बहुत ही दयनीय स्थिति में है जो अन्तिम पायदान पर खड़े हैं लेकिन वह पुस्तक के अभाव में सरकारी सेवा की पुस्तकों को न खरीदने की क्षमता वाले लोगों को पुस्तकें उपलब्ध कराने का काम करती है। हमारे यहाँ सभी पुस्तकालयों में सभी प्रकार की सुविधाएँ बच्चों के लिए उच्चकोटि की उपलब्ध कराई जाती है।

वीरेन्द्र यादव एडवोकेट ने कहा कि यह पुस्तकालय समाज और देश में व्याप्त असमानता, नफ़रत, असहिष्णुता को दूर करने के साथ-साथ समाज में सद्भाव, भाईचारा, प्रेम, सहयोग की भावना को बढ़ावा देने का कार्य कर रहा है, देश में जातिवाद, धार्मिक पाखण्ड, दंभ और झूठ बोलकर भ्रम और अन्धविश्वास फैलाया जा रहा है उसे दूर करने का प्रयास भी कर रहा है।



कार्यक्रम में शिक्षाविद प्रमोद कुमार ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हम संस्थापक राम दुलार यादव और वीरेन्द्र यादव एडवोकेट के आभारी हैं, जिन्होंने वैशाली में इतना बड़ा और बेजोड़ पुस्तकालय, वाचनालय की स्थापना की, यहाँ की व्यवस्था छात्रों और वैशाली की जनता के लिए बहुत ही बड़ी उपलब्धि है, यह इस क्षेत्र के लिए गर्व और गौरवपूर्ण है, और वरदान से कम नहीं है।

संस्था के संस्थापक/अध्यक्ष राम दुलार यादव ने शिक्षा के महत्व को छात्रों को समझाते हुए कहा कि जब आप लोगों को स्वर्णिम अवसर प्राप्त हो जाय, कहीं भी उच्च सेवा में आपका चयन हो जाय, तो बिना राग और द्वेश के समता और समानता के साथ शिक्षा समाज के अन्तिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुँचाने की कोशिश करना, मेरा यह विश्वास है आप लोगों में यह गुण विद्यमान है। पुस्तकालय के संचालक उच्च शिक्षित छात्र चक्रधारी दूबे, सोनीत सोम, छात्रा प्रीती बसोर ने पुस्तकालय में प्राप्त उच्चकोटि की सुविधाओं की सराहना की, तथा कहा कि यहाँ चाहे कितनी ही महँगी पुस्तक की मांग छात्रों द्वारा की जाती है अविलम्ब मंगवाई जाती है। 

कार्यक्रम में राम दुलार यादव, वीरेन्द्र यादव एडवोकेट, मुकेश शर्मा, प्रमोद कुमार शिक्षाविद, प्रमोद कुमार निमेष एडवोकेट, संजू शर्मा, बिन्दू राय, चक्रधारी दुबे, अंशु ठाकुर, अवधेश यादव, गुड्डू यादव, सहदेव गिरी महराज ने छात्र, छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की, रेवा, सोनित सोम, फराह, प्रीति, अंकुश, आयुषी, रिचा, अनिल शर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अग्रलिखित पुस्तकें भेंट की गयी: एटलस, 151 निबंध, भारतीय कान्ट्रैक्ट्स एक्ट फैमिली लॉ, भारतीय अर्थव्यवस्था, भारतीय कला एवं संस्कृति, विशिष्ट समसामयिक निबंध, 27 इयर प्रीवियस इयर पेपर, जुडिसियल सर्विस प्रथम व द्वितीय, संविधान, एनसीआरटी 6 से 12 तक की पुस्तकें, अंग्रेजी संवाद, क्विश्चन बैंक, शिक्षा तकनीकी, शिक्षा के दार्शनिक एवं समाजशास्त्रीय परिदृश्य, हिन्दी शिक्षण, समकालीन भारत एवं शिक्षा, सामाजिक विज्ञानं शिक्षण प्रमुख रही।

Tuesday, 28 December 2021

वीरेन्द्र यादव एडवोकेट ने विशाल जन-सभा को किया सम्बोधित



समीक्षा न्यूज संवाददाता

साहिबाबाद। समाजवादी पार्टी जिला महासचिव वीरेन्द्र यादव एडवोकेट ने जवाहर पार्क शहीद नगर में एक विशाल जन-सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता भारतीय जनता पार्टी के शासन में ठगा महसूस कर रही है, सामन्तवादी ताकतें गरीब जनता पर हर तरह का जुल्म कर रही है, माफिया और असामाजिक तत्व खुले घूम रहे है, जनता के साथ अन्याय, अत्याचार कर सद्भाव, भाईचारे को तार-तार कर रहे है, बहन, बेटियों की इज्जत सुरक्षित नहीं है, उत्तर प्रदेश शासन, प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है, जिन पर जनता की सुरक्षा का जिम्मा है वह सरकार के सुरक्षा कवच बने हुए है, चाहे हाथरस की घटना हो या किसानों पर जीप चढ़ा हत्या करने का मामला बचाव में शक्ति लगा रहे है, पाखण्डी, अन्धविश्वासी और झूठ फ़ैलाने वाली ताकतों पर सरकार का नियंत्रण नहीं रहा, संविधान और लोकतंत्र को कमजोर किया जा रहा, उत्तर प्रदेश सरकार की जन विरोधी नीतियों के कारण छात्र, युवा, व्यापारी, मजदूर, किसान, रेहड़ी-पटरी, खोमचे वाले, छोटे दुकानदार संकट का सामना कर रहे है, हद तो तब होती है, जब शांतिपूर्ण प्रदर्शन और धरना देने वाले लोगों पर अब अपनी जायज मांग सरकार से मनवाने के लिए बैठते है उन पर सरकार की पुलिस लाठी-डंडों से आक्रमण कर लहूलुहान कर देती है, उनकी जायज मांग भी इस सरकार में नहीं मानी जाती| विकास के नाम पर जनहित में शून्य, सांप्रदायिक शक्तियों को मजबूत बनाने का कार्य कर रही है, बेरोजगारी, मंहगाई बेतहाशा बढ़ रही है, जातिवाद और धार्मिक पाखण्ड फैलाया जा रहा है, शिक्षा और चिकित्सा पर कोई काम नहीं हो रहा है, आस्था के नाम पर मानसिक गुलाम बनाने की साजिश की जा रही है, राजनीति जन-कल्याण, देश को मजबूत बना व्यक्ति, समाज के उत्थान और सर्वांगीण विकास के लिए है न कि आस्था के नाम पर, जाति धर्म के नाम पर देश की जनता को लड़ाने और बांटने के लिए अब जनता भाजपा के असली चेहरे को पहचान, समाजवादी पार्टी को शीघ्रातिशीघ्र सत्ता में लाने के लिए पूरा मन बना लिया है, अब समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में सरकार बनना तय है, तभी समाजवादी समाज बनेगा, सद्भाव, भाईचारा, न्याय और सहयोग के साथ आस्था नहीं संविधान सर्वोपरि होगा।




कार्यक्रम की अध्यक्षता मास्टर तिलक चन्द ने कर कहा कि अब हमें भूल न कर समाजवादी पार्टी के लिए पूरी ताकत लगा सरकार बनवानी है, उन्हेंने सभा में शामिल सभी का आभार व्यक्त किया, सभा के बाद रोड शो में वीरेन्द्र यादव जिंदाबाद, समाजवादी पार्टी जिंदाबाद, अखिलेश यादव जिंदाबाद के गगन भेदी नारे लगाये, समजवादी पार्टी ने शक्ति प्रदर्शन कर लोकतंत्र का एहसास कराया, सैकड़ों महिलाओं, समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं, भाई, बहनों ने भाग लिया। जवाहर पार्क में प्रमुख रूप से शामिल रहे प्रताप पाल, दिनेश यादव, बाबू पहलवान, उत्सव चौहान, संजय, अब्दुल रजाक, बालेश्वर शर्मा, नरेन्द्र चौहान गगन विहार, कोयल एन्क्लेव विधान सभा साहिबाबाद क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के सचिन, बाबूसिंह आर्य के नेतृत्व में चौधरी मेहर चन्द, जगदीश शर्मा, राम किशन गुप्ता, राजेश यादव, वीरेन्द्र सिंह यादव, राम बरन सिंह बघेल, सोहनवीर जाटव, सोनू चौधरी, पप्पन प्रजापति, राजवीर सैन, करीमुल्ला, सत्यपाल प्रजापति, प्रिंस वर्मा, नरेन्द्र गुर्जर, किरण, पूनम कश्यप, शालू ने भी श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में उ0प्र० में सरकार बनाने का संकल्प लिया।

Monday, 27 December 2021

फौजी अफसर के आदेश पर नरेंद्रनगर-डौर मोटर मार्ग बंद



वाचस्पति रयाल—समीक्षा न्यूज   

नरेन्द्रनगर। नगर के बखरियाणा स्थत आर्मी बटालियन के अधिकारी द्वारा नरेंद्रनगर -डौंर मोटर मार्ग को क्षेत्र के ग्रामीणों की आवा-जाही के लिए बंद किये जाने से गुस्साये ग्रामीणों ने आगामी 30 दिसंबर से आंदोलन की चेतावनी दी है।

 पीढ़ी दर पीढ़ी रोड का उपयोग कर रहे ग्रामीणों का रास्ता आर्मी द्वारा बंद किये जाने से ग्रामीणों की दिक्कतें बेहद बढ़ चुकी हैं।

आर्मी के इस रवैये के खिलाफ चार दिन पहले क्षेत्र के 6 गांव के ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी से मुलाकात कर उक्त रोड खुलवाने की मांग की थी,मगर इसका हल अभी तक नहीं निकल पाया।

बेनतीजा रहे मसले को हल करने के मकसद से अब गुस्साए ग्रामीणों ने आदोलन का रुख अख्तियार करने का मन बना लिया है।

 आगामी 30 दिसंबर को ग्रामीणों ने यहां अनिश्चितकालीन चक्का जाम करने की चेतावनी दे डाली है। इस सम्बन्ध में ग्रामीणों के एक प्रतिनिधिमंडल ने उप जिलाधिकारी नरेंद्रनगर को लिखित रूप से ज्ञापन सौंपा है। 

बता दें कि विगत कई वर्षों से नरेंद्रनगर के समीपवर्ती आधा दर्जन गांव के ग्रामीण नरेंद्रनगर -डौर मोटर मार्ग से अपने गांवों को जाते हैं। जिसमें से 2 दर्जन से अधिक परिवार सैन्य परिवार से भी संबंध रखते हैं।लेकिन विगत कुछ महीनों से आर्मी के द्वारा आर्मी क्षेत्र से लगी सड़क को बंद करने से जहां आम जनता को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं बीमार, बुजुर्ग सहित स्कूली बच्चों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने सड़क को खोलने के लिए जहां प्रशासन को लिखित रूप में अवगत कराया है, वहीं डब्बल इंजन की सरकार से भी सड़क खोलने की गुहार लगाई है। 

 लेकिन अभी तक स्थिति जस की तस बनी हुई है। जिससे ग्रामीणों के हाथ अभी तक हताशा ही लगी है। जिससे आक्रोशित 6 गांव के ग्रामीणों ने उप जिला अधिकारी नरेंद्र नगर को ज्ञापन सौंपकर 30 दिसंबर से पुलिस लाइन मनोरंजन गृह के पास आर्मी रोड पर अनिश्चितकालीन चक्का जाम की चेतावनी दी है।

  कांग्रेस नेता एवं पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणा ने कहा कि जहां एक ओर देश में सैनिकों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मान दिया जा रहा है,वहीं नरेंद्रनगर स्थित आर्मी के व्यवहार से समस्त ग्रामवासी परेशान हैं।इससे बड़ी विडम्बना और क्या हो सकती है कि ग्रामीणों को अपने घर भी नहीं जाने दिया जा रहा है। उन्होंने शासन प्रशासन से शीघ्र ही नरेन्द्रनगर-डौर मोटर मार्ग को खोलने की मांग की है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि आर्मी कैंप यहां पर बाद में स्थापित हुआ है,जबकि यह रोड पहले से ही आम जनता के लिए बनाई गई है ,उन्होंने आर्मी के कर्नल पर तानाशाही का आरोप लगाते हुए कहा कि इससे पूर्व भी आर्मी कैंट में कई कर्नल आए और गये हैं, जिनका जनता के साथ बहुत ही अच्छा व्यवहार था। मगर वर्तमान कर्नल की तानाशाही से क्षेत्रीय लोग परेशान हैं। ज्ञापन देने वालों में ग्राम प्रधान डौंर बीना देवी, ग्राम प्रधान औंणी रविंद्र सिंह, विक्रम सिंह कैंतूरा, अरविंद पुंडीर, प्रवीन रावत, भाग सिंह, राकेश कुमार, वीरेंद्र सिंह, मदन सिंह, मूर्ति राम, सुरेश सिंह आदि कई ग्रामीण शामिल थे। उक्त संबंध में संवाददाता जानकारी के लिए मिलिट्री चैक पोस्ट उच्च अधिकारी से मामले की जानकारी लेने पहुंचे तो बताया गया कि वे काम से बाहर हैं।

वीरेन्द्र यादव के समर्थन में विशाल जन-सभा का आयोजित




समीक्षा न्यूज संवाददाता

साहिबाबाद। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव वीरेन्द्र यादव एडवोकेट भावी प्रत्याशी साहिबाबाद विधान सभा क्षेत्र के समर्थन में विशाल जन-सभा का आयोजन किया, सभा की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के उ0प्र0 सचिव बाबू सिंह आर्य ने की, आयोजन राजेश यादव तथा गणमान्य निवासियों, समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने संचालन साहिबाबाद विधान सभा क्षेत्र अध्यक्ष अवतार सिंह काले ने किया। सभा को अंशु ठाकुर महानगर छात्र सभा, महिला सभा उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष राजदेवी चौधरी, राजेश यादव, अरविंद यादव, ने भी सम्बोधित किया। समाजवादी पार्टी के वरिष्ट नेता शिक्षाविद राम दुलार यादव भी सभा में शामिल रहे।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए वीरेन्द्र यादव एडवोकेट जिला महासचिव समाजवादी पार्टी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमन्त्री जी की जन-विश्वास यात्रा कल गाजियाबाद में थी, मै यह पूछना चाहता हूँ कि आपने उत्तर प्रदेश में ऐसा कौन सा अनुकरणीय कार्य कर दिया कि जनता आप पर विश्वास करे, भारतीय जनता पार्टी ने जनता का पूरी तरह विश्वास खो दिया, कोरोना काल में न जनता को बेड मिला, न आक्सीजन, न दवाई न वेन्टीलेटर, आप की सरकार ने कोई महाविद्यालय या बड़ा हास्पिटल भी नहीं बनवाया, बल्कि आज उत्तर प्रदेश में भय और नफ़रत का वातावरण पैदा कर दिया, किसानों के शांतिपूर्ण सत्याग्रह पर गृह राज्य मंत्री के पुत्र ने गाड़ी चढ़ा मौत के घाट उतार दिया, कोरोना काल में भीषण गर्मी झेलते हुए अपने परिजनों के साथ अपने गृह जनपद जा रहे भूखे, प्यासे लोगों की कोई व्यवस्था तो की नहीं बल्कि प्रशासन द्वारा उनका उत्पीडन भी किया गया। बेरोजगारों, नवजवानों, शिक्षकों और छात्रों, प्रतियोगी छात्रों की मांगों पर तो विचार किया नहीं उन्हें लाठी-डंडों से उत्तर प्रदेश पुलिस ने पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया। गाजियाबाद जनपद में तो कोई भी विकास नहीं हुआ, यहाँ की जनता भाजपा सरकार में ठगी महसूस कर रही है। अब 5 साल पूरे होने को हैं अब जनता उत्तर प्रदेश में श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में सरकार बनाने का मन बना चुकी है, अब जनता जाति-धर्म, पाखण्ड के बहकावे में नहीं आने वाली है।

समाजवादी पार्टी के उत्तर प्रदेश सचिव बाबूसिंह आर्य ने सभी अतिथियों, समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह जुमालेबजों की सरकार ने गाजियाबाद की जनता को छलने का कार्य किया, यहाँ जानत को कोई मूलभूत सुविधा नहीं मिली, वर्षात में पूरा शहर जलमग्न हो जाता है, पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं, महिलाओं के लिए विद्यालय और बच्चों के लिए खेल का मैदान, स्टेडियम का भी निर्माण नहीं किया, जनता अब मन्दिर, मस्जिद, हिन्दू–मुसलमान, गाय, गंगा को भूल विकास और विचार पर अपना समर्थन देगी।

मुख्य शामिल रहे: राम दुलार यादव, वीरेन्द्र यादव एडवोकेट, अवतार सिंह काले, बाबू सिंह आर्य, राजेश यादव, भगवती प्रसाद, पप्पन प्रजापति, जगवीर सिंह, उम्मेदपाल, महेन्द्र कोहली, राकेश कसाना, पप्पू सूर्यवंशी, अनीता सिंह, संजू शर्मा, राजदेवी चौधरी, इमरान, सत्यपाल प्रजापति, अरबिंद यादव, अवधेश यादव, राम प्यारे यादव, नागेन्द्र मौर्य, गुड्डू यादव, रविंदर यादव, अंशु ठाकुर, राकेश गोस्वामी आदि।

Sunday, 26 December 2021

रोशन रतूड़ी ने कृषि मंत्री का जताया आभार



वाचस्पति रयाल—समीक्षा न्यूज   

नरेन्द्रनगर। भारतीय राजनीति के गौरव व भारत को विश्व पटल पर नई पहिचान दिलाने वाले यस्विशी प्रधान मंत्री अटल जी की जयंती के  अवसर पर ढालवाला मुनिकीरेती में आयोजित कार्यकर्म में बतौर मुख्य अतिथि पधारे कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने इस ऐतिहासिक दिन पर ढालवाला मुनी की रेती के लिये विकास की अनेकों सौगात दी हैं। 

उक्त आशय की जानकारी देते हुए ढालवाला मुनिकीरेती पालिका के अध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने बताया कि प्रदेश के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने इस क्षेत्र के विकास के लिए कई सौगातें दी हैं।

 रतूड़ी ने पालिका क्षेत्र में चहुंमुखी विकास कराने के लिए क्षेत्र की जनता की ओर से कृषि मंत्री का आभार जताया है।

   पालिका अध्यक्ष ने बताया कि  कृषि मंत्री ने 1.4 84 करोड़ की धनराशि,ऊपर वाला ढालवाला में बंध के निर्माण का शिलान्यास कर स्वीकृती प्रदान की है,ताकि 14 बीघा कुसुम भारती स्कूल से राजीवग्राम होते हुए ऊपर ढालवाला से एसबीआई बैंक ढालवाला तक एक रिंग रोड का निर्माण किया जा सके।

 पालिका अध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने कहा इससे हमारे इस क्षेत्र का विकास होने के साथ-साथ खास व नया आकर्षक लुक दिखाई देगा,च्यूंकि तीर्थनगरी ऋषिकेश-स्वर्गाश्रम व गीता भवन जैसे विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थानों,जहां वर्ष भर में हजारों की संख्या में पर्यटक व धार्मिक लोगों का तांता लगा रहता है,निश्चित ही ढालवाला व मुनी की रेती एक आकर्षक कलेवर के नये रूप में निखर कर सभी को आकर्षित करेगा।



ऊपरी क्षेत्र में जंगल होने के फलस्वरूप रिंगरोड निर्माण से  जंगली हाथियों व बाढ़ से भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात हो सकेंगेे।

   पालिका अध्यक्ष रतूड़ी ने बताया कि मुनिकीरेती खारास्रोत्र में 3.59 करोड़ रुपये के बंध का निर्माण का शिलान्यास किया गया,इसके बन जाने से खारास्रोत्र की भव्ययता अति दर्शनीय होगी,इस बंधे पर 5 फीट ऊंची जालियों व लाइटों से इसको एक नया स्वरूप प्रदान होगा ।

3. 10 लाख रुपये के ढालवाला राजीवग्राम में राजकीय सेवानिवृत्त कर्मचारियों के सभागार का उद्धघाटन किया गया।ये संम्भवतया समूचे प्रदेश में एक मात्र राजकीय सेवानिवृत्त कर्मचारियों का सभागार निर्मित हुआ है।

     बताया कि क़ृषि मंत्री के प्रयासोंसे 5 करोड़ के विकास योजनाओ का शासनादेश भी जल्द होने की बात भी कृषि मंत्री ने कही है।

 रतूड़ी ने कहा कि अटल जी की जयंती पर कृषि मंत्री ने क्षेत्र को विकास की सौगातें देकर अटल जी के सपनों को साकर करने का काम किया है।विकास के पर्याय बन चुके कृषी मंत्री उनियाल का क्षेत्रवासियों की ओर से आभार।